जय श्री राम
सादर निमंत्रण
आप सभी जानते हैं कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हमारे प्रभु श्री राम अपने बाल रूप में गर्भ गृह में विराजमान होने जा रहे हैं। उसी के उपलक्ष्य में राम जन्म भूमि अयोध्या से पूजित अक्षत झज्जर आ चुके हैं। पावन अक्षत की झज्जर नगर परिक्रमा और भव्य कलश यात्रा के लिए आपको आमंत्रित किया जाता है। इस यात्रा का आयोजन पूज्य साधु-संतों के पावन सानिध्य में बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद संयोजक की भूमिका निभा रहा है। इस भव्य कलश यात्रा में 1100 से भी अधिक महिलाएं भाग लेंगी। यह भव्य कलश यात्रा 17 दिसंबर 2023 दिन रविवार श्री राम मंदिर से प्रातः 10 बजे शुरू होकर सिलानी गेट, यादव धर्मशाला, अंबेडकर चैक, मेन बाजार और चैपटा बाजार से होती हुई सिद्ध बाबा प्रसाद गिरि मंदिर में संपन्न होगी।
आपसे विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रभु श्री राम के इस कार्यक्रम में भाग लेकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने जीवन को सफल बनाएं।
निवेदक एवं संयोजक
विश्व हिंदू परिषद
मोदी के गारंटी वाले रथों ने देश में पैदा किया नया जज्बा – धनखड़
कुंजियां में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
ग्रामीणों संग सुना पीएम मोदी का प्रेरक लाइव संबोधन
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का लाभ लें पात्र नागरिक -बोले धनखड़
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- पीएम मोदी के गारंटी वाले रथों ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नागरिकों में नया जज्बा पैदा किया है। मोदी का सपना है कि अमृत काल के आगामी 25 वर्षों में भारत दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनकर उभरे। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव कुंजिया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने ग्रामीणों संग पीएम मोदी का प्रेरक लाइव संबोधन सुना। संबोधन सुनने उपरांत उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सतत प्रयास है कि हर पात्र को उनके गांव या वार्ड में ही योजनाओं का लाभ मिले। पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के पात्र नागरिकों की जरूरत को पूरा करने का संकल्प लिया हुआ है और उनके संकल्प को मोदी के गारंटी वाले रथ गांव-गांव जाकर पूरा कर रहे हैं। इससे देश व प्रदेश में उत्साह और प्रेरणा का एक नया माहौल बना है।
युवा नये जज्बे के साथ संकल्प लेकर जुटें
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनने में आने वाली चुनौतियों को दूर करने में युवा वर्ग की महती भूमिका होगी। धनखड़ ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी और अगली युवा पीढ़ी को अपना कौशल निखार कर विकसित भारत के निर्माण में संकल्प के साथ जुटना होगा। मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। दवाई निर्माण में एक नंबर पर, वाहन और मोबाइल निर्माण में भारत तीसरे नंबर है और आईटी में क्षेत्र में हमारे युवाओं की धाक दुनिया मान रही है। आने वाले दिनों में जर्मनी व जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। धनखड़ ने कहा कि युवा वर्ग को धरती की सेहत और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, वहीं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में महती भूमिका निभानी होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा पीएम मोदी की अनोखी पहल है जिसकी वह स्वयं निगरानी कर रहे हैं और आज चैथी बार यात्रा से सीधे जुड़े हैं।
हर पात्र तक पहुंचेगा मोदी की गारंटी वाला रथ
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बादली हलके के गांव कुंजिया लाभार्थियों से सीधा संवाद करते कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव -गांव पंहुच रही है। पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। मोदी के सेवाकाल में अधिकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए गांव-गांव आ रहे हैं। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। धनखड़ ने कार्यक्रमों में मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम उज्जवला योजना से देशभर की करोड़ों माताओं-बहनों के आंखों से निकलने वाले आंसुओं को पोंछने का काम मोदी ने किया है। जिन पात्र माताओं व बहनों को रसोई गैस नहीं मिला है, उन सभी को गांव गांव जाकर रसोई गैस दिए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत चिरायु योजना से जरूरतमंद लोगों को ईलाज की चिंता नहीं रही। योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। किसानों के हित में बीज से बाजार तक नीतियां बनाकर लागू की जा रही हैं। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने लोक हितैषी कार्यों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई और सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष संदीप हसनपुर सहित ग्राम पंचायत, गांव के मौजिज लोग, लाभार्थी और प्रशासन की ओर से एसडीएम विशाल कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बीजेपी सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति पर खड़े परिवार को योजनाओं का लाभ पहुंचाना- नवीन बंटी’
प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने वार्ड 25 में चलाया डोर टू-डोर जनसंपर्क अभियान’
प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने वार्ड वासियों को बीजेपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी’
बहादुरगढ़। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने शनिवार को वार्ड 25 में डोर टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड 25 में पहुंचे प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी का वार्ड वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। नवीन बंटी ने वार्ड वासियों को केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं तथा पार्टी की सर्वहितकारी विचारधारा से अवगत कराया। उन्होंने सरकार की योजनाओं से संबंधित पंपलेट भी वार्डवासियों को भेंट किए। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने वार्ड 25 की जनता को 9 साल में हरियाणा व केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। नवीन बंटी ने वार्डवासियों से संवाद करते हुए बताया कि बीजेपी सरकार ने किसान, युवा, गृहणी, महिलाएं, छोटा दुकानदार, कर्मचारी, श्रमिक, व्यापारी सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की है जिनका लाभ सभी वर्गों को समान रूप से मिल रहा है। नवीन बंटी ने कहा कि बीजेपी सरकार का एक ही लक्ष्य है की सरकारी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे परिवार व व्यक्ति तक पहुंचे। जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि सामान्य कार्यकर्ता और पंक्ति में बैठे अंतिम कार्यकर्ता को भी मुख्यमंत्री जैसे पद पर विराजमान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार किसी चर्चा में शामिल नहीं होने पर भी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री जैसे बड़े पद पर बैठाया जा रहा है, इस तरह भाजपा की नीति है कि लाभार्थियों की पंक्ति में अंतिम पायदान पर खड़े परिवार व व्यक्ति को पहले योजनाओं का लाभ दिया जाए और ऐसा हो भी रहा है। नवीन बंटी ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार की पारदर्शिता, ईमानदारी नीति का अनुसरण अन्य प्रदेश भी कर रहे हैं। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि 2024 में होने वाले चुनावों में भी प्रदेश व केंद्र में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी। नवीन बंटी ने कहा कि उनके द्वारा बहादुरगढ़ हलके के गांव-गांव व शहरी क्षेत्र के वार्डों में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी की नीतियों व सरकार की योजनाओं को प्रचार- प्रसार करके लोगों को पार्टी से जोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इस अवसर पर वार्ड 25 के निवासी दीपक,विकास,मनीष दलाल,विकास दलाल, दीपक दलाल,प्रमोद कुमार,मंदीप, देवेंद्र, अमित, सन्नी, सचिन, संजीत डागर, मोनू, राहुल, मोहित, सुखबीर, अरुण, सचिन, विक्रम, जगबीर, वेदपाल,पप्पू,दीपक, वंश, अंशुल, उषा देवी, सरोज देवी, राज, धन्नों देवी, राजेश देवी, गीता,बीरमती, रामरती,प्रेम, कैलाश, कमला, सुमन, सुदेश, रेखा, पूनम देवी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा जनसंपर्क अभियान के दौरान अलावा नवीन बंटी के साथ भाजयुमो शहरी मंडल अध्यक्ष जितेश सेठी, मोनू पहलवान (मंडोठी), संदीप छिकारा, जयनारायण थानेदार, महेश, रिंकू, काला, धोला, सतीश सरपंच, अमित राठी, महेश कुमार सराय गांव, धनदीप, आदि राठी, मोनू पहलवान, मुकेश बनिया, सुखबीर काजला, सुनील लाला, विकास, ललित शर्मा, सुनील,शील प्रधान, विकास काजला, शिवांक, चप्पा, पंकज गहलावत, अर्जुन, नितिन, यतिन, जतिन, अजय दुहन, जॉनी, राजू आदि कार्यकर्ता साथ रहे।
देश की रक्षा में झज्जर के सैनिकों का अमुल्य योगदान – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने विजय दिवस पर युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को किया नमन
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- भारत की वर्ष 1971 में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत की वर्षगांठ विजय दिवस के अवसर पर झज्जर जिला में शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शनिवार की सुबह सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के कार्यालय परिसर में युद्ध स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कैप्टन शक्ति सिंह ने शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए देश की अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय सेना की अतुलनीय उपलब्धि को पूरा देश विजय दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद देश की अमूल्य धरोहर होते हैं। शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अमृतकाल में उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि हरियाणा प्रदेश वीरों की भूमि है और देश की रक्षा में तैनात सैनिकों में झज्जर जिले की उल्लेखनीय भागीदारी है। उन्होंने कहा कि देश के अमर शहीदों ने हमारे लिए जो बलिदान दिया है हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे।
सैनिकों ने पाकिस्तान को 1971 की लड़ाई में दिया मुंह तोड़ जवाब
डीसी ने कहा कि 1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और उनकी करारी हार हुई। सैन्य इतिहास में आज के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि देश की युवा पीढ़ी को अपने गौरवमयी इतिहास का ज्ञान बेहतर ढंग से कराया जा सके। उन्होंने देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों व पूर्व सैनिकों को सलाम और शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया है जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है।
रणबांकुरों की बदौलत हर भारतीय सुरक्षित
उन्होंने कहा कि देश की आन-बान-शान के लिए सीमाओं पर तैनात हमारे रणबांकुरों की बदौलत आज हम सुरक्षित हैं। साथ ही युद्ध के दौरान शहादत देने वालों को वे नमन करते हैं जिन्होंने हमारे कल के लिए अपना आज न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि वे भी पूर्व सैनिक हैं और देश की जल-थल व वायु सेना हर परिस्थिति से निपटने के लिए और भारत देश की एकता व अखंड़ता को बनाए रखने के लिए सजग प्रहरी के रूप में अपना योगदान दे रही हैं। इस अवसर पर स्कवार्डन लीडर शेर सिंह कादयान, सुुबेदार सुरेंद्र सिंह व सोमबीर सिंह, रणबीर सिंह, बिजेंद्र सिंह, सुबेदार सत्यनारायण, वेदप्रकाश, रामबीर सिंह, सतबीर सहित अनेक पूर्व सैनिक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
झज्जर स्थित युद्ध स्मारक पर शनिवार को पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
लाल डोरा प्रोपर्टी धारकों के लिए 31 दिसंबर तक चलेेगा विशेष अभियान – डीसी
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- सरकार द्वारा प्रदेशभर में लाल डोरा प्रॉपर्टी धारकों के लिए 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में भू मालिक पोर्टल पर संपति का डाटा स्वयं सत्यापित करने व त्रुटि के निवारण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि स्वामित्व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसके तहत कानूनी दस्तावेज उपलब्ध करवाकर आधुनिक तकनीकी से गांवों में विकास सुनिश्चित किया जाएगा। यदि लाल डोरा स्थित ग्रामीण को उनके मकान का संपति कार्ड नहीं मिला है या पोर्टल पर विवरण उपलब्ध नहीं है तो वे अपना नाम,मोबाइल अथवा फोन नंबर,पूर्ण पता एवं विवरण सहित पर ंचचसल-वित-ेअंउपजअं/ीतल.हवअ.पद पर ई मेल करें। साथ ही अगर संपति को लेकर किसी की शिकायत है तो उसे पोर्टल पर दर्ज करें।
जन-जन की आवाज बन रही विकसित भारत संकल्प यात्रा – विक्रम कादयान
भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने शनिवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव वजीरपुर और शेरिया में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ’
योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
बेरी, 16 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव वजीरपुर और शेरिया पहुंची,जहां ग्रामीणों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र मलिक विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि विक्रम कादयान ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की सार्थक पहल की गई है। जनसंवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। केंद्र सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है,जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 नवंबर 2023 को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खूंटी से किया था। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई। गांव शेरिया में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वचुअल संवाद का प्रसारण हुआ,जिसे उपस्थित ग्रामीणों ने ध्यान से सुना। मुख्य अतिथि ने गांव वजीरपुर और शेरिया में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम में अपने वाले पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से गरीब व पिछड़े लाभार्थी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। सरकार का मानना है कि अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास के बिना ‘आत्मनिर्भर व विकसित भारत की कल्पना संभव नहीं। देश तभी आत्मनिर्भर व विकसित’ बनेगा जब इसके नागरिक आत्मनिर्भर व विकसित’ होंगे। सरकार समाज के अंतिम व वंचित वर्ग को विकास में बराबर का भागीदार बना रही है। इस बीच उन्होंने ग्रामीणों को भारत देश को 2047 तक विकसित बनाने की शपथ दिलाई। श्री कादयान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी विजन के साथ देश व प्रदेश दिन-दोगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि समाज का अंतिम व वंचित व्यक्ति खुशहाल बने, जिसको पूरा करने के लिए वे लगातार लोगों के हक में ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का समाधान कराया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनैक्शन व सिलेंडर वितरित किए।
कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर सांसद डा अरविंद शर्मा के निजी सचिव सुनील लाकड़ा, अमित डीघल, गांव की सरपंच नीलम रानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, चंद्र सिंह, मा विरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गांव-गांव पहुंचकर लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दे रही ‘मोदी की गारंटी वैन’
गांवों में पहुंचने पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का किया जा रहा जोरदार स्वागत
सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए उमड़ रहे लाभार्थी
जन-जन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव एमपी माजरा, फतेहपुरी, झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव झांसवा और सुंदरेहटी में कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ शनिवार को बादली और झज्जर विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में पहुंची। यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव एमपी माजरा और झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव झांसवा में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना,सुंदरेहटी गांव में महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान,गांव फतेहपुरी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बूथ पालक कमल यादव ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं। कार्यक्रमों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद का प्रसारण हुआ,जिसे ग्रामीणों ने ध्यानपूर्वक सुना।
समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति का विकास ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का परम लक्ष्य – कप्तान सिंह
गांव एमपी माजरा और झांसवा में जिप चैयरमैन कप्तान ङ्क्षसह बिरधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करने का जो दृढ़ संकल्प लिया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राजनीति में राष्ट्र धर्म का विषेष महत्व होता है। राष्ट्र धर्म कहता है कि राष्ट्र की रक्षा, संप्रभुता, एकता, और सर्वांगीण विकास के लिए यह आवश्यक है कि राजा को अपने परिवार का मोह छोडकर सम्पूर्ण प्रजा की समान रूप से चिंता करनी चाहिए। इस विचार को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सही मायनों में साकार किया है। समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति का विकास ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का परम लक्ष्य है। सभी नागरिक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महती भूमिका निभाए। हमेशा भाईचारे को बरकरार रखे। छोटे-मोटे मतभेद भुलाकर समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लें।
किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही केंद्र और प्रदेश सरकार – कमल यादव
गांव फतेहपुरी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बूथ पालक कमल यादव ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। बीज से बाजार तक अवधारणा के अनुरूप सरकार किसानों को उत्तम बीजों के वितरण से लेकर उनकी फसल खरीद हेतु बाजार तक पहुंच की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं एक किसान परिवार से हैं, वे किसानों का संघर्ष और उनकी समस्याओं से भलि-भांति अवगत हैं। इसलिए वे निरंतर किसानों के कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि किसान कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके। राज्य सरकार ने किसानों को उचित दर पर गुणवत्ता प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं।
लाभार्थी अपनी ‘जुबानी सुना रहे अपनी कहानी
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों के दौरान जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ के पास आकर ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। लाभार्थी अपने अनुभव बता रहे हैं जोकि औरों के लिए प्रेरणास्पद हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, निरूशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्यातिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में गांव एमपी माजरा और गांव झांसवा में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, सुंदरेहटी गांव में महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान, गांव फतेहपुरी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बूथ पालक कमल यादव ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। सूचना जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत की शानदार प्रस्तुति दी,जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा।
यह रहे मौजूद
इन गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सुबाना मंडल अध्यक्ष संदीप हसनपुर, सरपंच ईश्वर सिंह, रमेश पहलवान कासनी, पिन्नू डावला, जिला पार्षद वीरभान, झांसवा की सरपंच सरोज देवी, गांव एमपी माजरा में सांसद डा अरविंद शर्मा के पीए सुनील लाकड़ा, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों का सुचारू संचालन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता – डीसी
हरेक पात्र व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुंचे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। ऐसे में संबंधित विभागों के अधिकारी कार्यक्रमों में योजनाओं का लाभ प्रदान करने की दिशा में आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। डीसी शनिवार को लघु सचिवालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की वीसी उपरांत अधिकारियों की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा -जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
योजना से वंचित लाभार्थी तक पहुंचकर लाभ प्रदान करना जरूरी
डीसी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की केंद्र और प्रदेश सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल समय समय पर इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं,कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें,ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुगमता के साथ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित ना रहने पाए। सरकार का मुख्य मकसद यही है कि योजना के लाभ से वंचित व्यक्ति तक पहुंचते हुए उन्हें लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोड़ा जाए,जिन गांवों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं,वहां एक दिन पूर्व मुनादी करवाकर लोगों को जागरूक किया जाए। गांवों में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की स्टालों पर ही संबंधित लाभार्थी को मौके पर ही लाभ प्रदान किया जाए। अगर किसी प्रकार की कोई अड़चने आती हैं,तो लाभार्थी को कार्यवधि समझाते हुए संतोषजनक जवाब दिया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि एनीमिया,टीबी जांच के साथ ही नागरिकों की जांच करते हुए आवश्यक उपचार प्रदान किया जाए। अगर जांच के दौरान दवाओं की उपलब्धता नहीं है,तो संबंधित व्यक्ति के घर स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से दवा प्रदान की जाए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, नगराधीश परवेश कादियान, डीआईओ अमित बंसल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, नपा बेरी के कनिष्ठ अभियंता रोहित लोहचब सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थेे।
लघु सचिवालय स्थित सभागार में शनिवार को आयोजित अधिकारियों की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार और प्रशासन सजग – डीसी
गांव वाजिदपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया प्रेरित
गांव वाजिदपुर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने ध्यान से सुना प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद का प्रसारण
कार्यक्रम में जिला पार्षद रविंद्र बराही ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को किए निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित
बादली, 16 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहने पाए और उसे मौके पर ही लाभ प्रदान किया जा सके। डीसी शनिवार की शाम झज्जर उपमंडल के गांव वाजिदपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, जिला पार्षद रविंद्र बराही,सीटीएम परवेश कादियान का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद का प्रसारण प्रसारित हुआ,जिसे ग्रामीणों ने मन लगाकर सुना। उन्होंने कहा कि गांवों में शैडयूल के अनुरूप संकल्प यात्राएं पहुंच रही हैं,अगर किसी कारणवश कोई पात्र व्यक्ति उनके गांव में आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाता है,तो ऐसे व्यक्ति नजदीकी गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। डीसी ने उपस्थित ग्रामीणों का आहवान किया कि वे कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध स्टालों पर योजनाओं की जानकारी अवश्य लें,साथ ही अपने परिवारजनों, पड़ौसी और मित्रगण को सूचित करें। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है। उन्होंने कहा कि सरल हरियाणा पोर्टल पर 485 आनलाइन सेवाएं चलाई गई हैं,जिनका घर बैठे नागरिक लाभ ले सकते हैं।
मात्र 20 रूपए में प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से दो लाख रूपए का बीमा
डीसी ने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना,आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी सांझा करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं विपति में व्यक्ति का बड़ा सहारा बनती हैं। कोई भी व्यक्ति मात्र 20 रूपए का भुगतान के साथ दो लाख रूपए का बीमा करवा सकते हैं,साथ केवल 436 रूपए जमा करवाते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंनेे कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को पांच लाख रुपए तक कैशलैश इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का विस्तार करते हुए एक लाख 80 हजार रूपए से तीन लाख रूपए तक आय वाले परिवारों को मात्र पंद्रह सौ रूपए के भुगतान के साथ चिरायु योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे पात्र परिवार राशि के भुगतान के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने ‘अंत्योदय’ जैसी योजनाएं लागू कर हरियाणा प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान किया है जो समाज की स्ट्रीम लाइन से टूटे हुए व कटे हुए हैं। सरकार योजनाओं के सरलीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास – रविंद्र बराही
गांव वाजिदपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पार्षद रविंद्र बराही ने कहा कि सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास है।
सरकार ने अविवाहितों व विदुरों के लिए लागू की पेंशन योजना
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय योजनाओं के तहत गरीबों के लिए एक और योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि 3 लाख रुपए की सालाना आमदनी तथा 40 से 60 वर्ष वाले विदुरों को 2750 रुपए मासिक तथा 1 लाख 80 हजार की आमदनी वाले 45 से 60 वर्ष वाले अविवाहित व्यक्तियों को 2750 रुपए मासिक पेंशन की शुरुआत की गई है जो कि 1 दिसंबर से लागू हो गई है। इस दौरान जिला पार्षद ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थियों और खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों अमरजीत और तनिष्क को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में यह गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर नगराधीश परवेश कादियान,भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ के कार्यालय सचिव नरेंद्र जाखड़, गांव वाजिदपुर के सरपंच आनंद सिंह, मंडल अध्यक्ष बसंत गुलिया, मा सुनील गुलिया, सत्यवान गुलिया, बीडीपीओ पूजा शर्मा, डीईओ राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, एसईपीओ अशोक कुमार, सचिव अजीत सिंह सहित अनेक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
केंद्रीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- केंद्रीय विद्यालय, झज्जर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 60वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के एलुमनी सहदेव सिंह बालियान ने किया। बच्चों ने मार्च पास्ट निकाला और मशाल दौड़ के साथ खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। विद्यालय की प्राचार्या मीता अधिकारी ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल वितरित किए। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्र रहे प्राचार्य डॉ. रवि किरण मदान, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जगदीश राहड़, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राकेश गर्ग, रविंद्र राज्याण, मनजीत सिंह और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने विद्यालय गीत प्रस्तुत किया। सीनियर वर्ग की छात्राओं ने पंजाबी समूह नृत्य प्रस्तुत किया। ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा अभिलाषा ने केंद्रीय विद्यालय के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया और दसवीं कक्षा की छात्रा अंजू ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के महत्व और उन्नत शैक्षणिक स्तर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्व स्तर पर किस तरह केंद्रीय विद्यालय संगठन अपनी छाप छोड़ रहा है। खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी बालिका वर्ग एवं कबड्डी बालक वर्ग का मैच और 100 मीटर रेस आयोजित की गई। बच्चों ने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को समृद्ध बनाने के लिए संकल्प लिया। विद्यालय के सीसीए इंचार्ज एस. एन. राम ने सभी शिक्षकों, अतिथियों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में चैकी एवं भंडारा आज
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- शहीद रमेश कुमार माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास रविवार को सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में चैकी एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी सेवकानंद महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन हंसराज जी की प्रेरणा से बाबा बालकनाथ मंदिर के महंत आशीष रंजन के सानिध्य में रविवार 17 दिसंबर को चैकी के बाद श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा बालक नाथ का आशीर्वाद और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे।
वन रैंक वन पेंशन की कमियों के विरुद्ध भूतपूर्व सैनिकों की रेवाड़ी में रैली को समर्थ देने पहुंचे आप कार्यकर्ता – मदन सिंह’
रेवाड़ी, 16 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज रेवाड़ी में रैली कर रहे भूतपूर्व सैनिकों को समर्थन दिया। भूतपूर्व सैनिकों की मांग है कि सरकार द्वारा जो वन रैंक वन पेंशन दी गई है मे बहुत कमियां है। उन कमियों को दूर करने के लिए सरकार से बार बार मांग करने पर भी कोई समाधान नहीं किया। जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि 2014 में भूतपूर्व सैनिकों को सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को आनन फानन में लागु कर दिया गया, जिसमें काफी कमियां थीं। कमियों को दूर करने के लिए भूतपूर्व सैनिकों द्वारा बार बार मांग की गई, लेकिन सरकार द्वारा कोई समाधान नहीं निकाला। सोई हुई सरकार को जगाने के लिए आज देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 25 से 30 हजार भूतपूर्व सैनिक इक्कठा हूए। भूतपूर्व सैनिकों की मांग है कि सरकार द्वारा वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की है में कमियों की वजह से उनको काफी नुकसान हो रहा है। सरकार इन कमियों को जल्द से जल्द दूर करें। जिला अध्यक्ष (एक्स सर्विसमैन) संतोष यादव ने बताया कि रैली में मौजूद एक्स सर्विसमैनो में काफी रोष है। अगर सरकार ने जल्दी से जल्दी इन कमियों को दूर नहीं किया तो आम आदमी पार्टी इनके साथ मिलकर जगह जगह सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। इस दौरान रेवाड़ी टीम से जिलाध्यक्ष मदन सिंह, जिला अध्यक्ष (एक्स सर्विसमैन) संतोष यादव ,जिला (महिला) अध्यक्ष रेखा दहिया, जिलाध्यक्ष (लेबर) दौलत राम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
विशेषज्ञ चिकित्सों ने जांचा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य, स्वस्थ रहने के लिए किया प्रेरित
करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
रेवाड़ी। सीएचसी बाल विद्यालय की ओर से गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने सभी बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में पहुंचने पर स्कूल के डायरेक्टर व नई दिशा युवा मंच के संयोजक निशांत यादव, कमल यादव तथा प्राचार्य रश्मी यादव समेत सभी स्टॉफ सदस्यों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों का स्वागत किया। इस मौके पर पर बाल रोग विशेषज्ञ डा. अमित यादव, ईएनटी विशेषज्ञ ऑडियोलोजिस्ट डा. अक्षय सक्सेना तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. पूनम यादव आदि ने अपनी टीमों के साथ पहुंचकर स्कूल के सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर चिकित्सकों ने बच्चों को अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करने तथा जंक फूट से दूर रहते हुए पौष्टिक आहार लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे सवेरे जल्दी उठकर अपनी दिनचर्या में योगासन को भी शामिल करें। स्कूल निदेशक कमल यादव व निशांत यादव ने बताया कि शिक्षण संस्थान का मुख्य उद्देश्य बच्चों का संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ जीवन में आगे बढऩे का बेहतर माहौल उपलब्ध कराना है। जब तक बच्चों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, वे कामयाबी की बुलंदियां हासिल नहीं कर सकेंगे। डीएम सीएससी जगदीप ने बताया सीएचसी बाल विद्यालय की ओर से सरकारी व निजी स्कूलों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन का क्रम लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर वीएलई पवन कालाका, हरीश पाल्हावास, मनीत रेवाड़ी व सहयोगी सचिन सहित सभी स्टॉफ सदस्यों ने भी सहयोग प्रदान किया।
संस्कारम स्कूल में अभिभावक शिक्षक मिलन का आयोजन किया गया
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- पाटौदा स्थित संस्कारम स्कूल में अभिभावक शिक्षक मिलन का आयोजन किया गया। यह अभिभावक शिक्षक मिलन आयोजन कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए रखा गया। इस अध्यापक शिक्षक मिलन आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में माता-पिता स्कूल में पहुंचे और अपने बच्चों के बारे में अध्यापकों से बातचीत की। इस मौके पर बच्चों की शैक्षणिक मूल्यांकन रिपोर्ट अभिभावकों को दी, जिसमें बच्चों द्वारा स्कूल में की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। वहीं, जिन बच्चों ने जिला व प्रदेश स्तर पर गोल्ड जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया, उन्हें भी सम्मानित किया। जबकि स्कूल में अलग-अलग अवसरों पर करवाई गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र दिए। अभिभावक शिक्षक मिलन के उपलक्ष में स्कूल के चेयरमैन श्री महिपाल यादव जी ने इस अभिभावक शिक्षक मिलन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि अध्यापक शिक्षक मिलन का उद्देश्य बच्चे की शैक्षणिक प्रगति की निगरानी करना और उसे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि बहुत सारे माता पिता इस अध्यापक शिक्षक मिलन आयोजन को हल्के में लेते हैं और लापरवाही बरतते हैं। उन्हें इस तरह की मीटिंग टाइम वेस्ट लगती है। ऐसे में वो केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंच जाते हैं। अगर आप भी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग को टाइम वेस्ट समझते हैं तो ये सोचना बिल्कुल गलत है। टीचर पैरेंट्स के साथ मीटिंग करके उन्हें बच्चे की ग्रोथ और स्टडी के बारे में बताते हैं। ऐसे में अभिभावकों को भी बच्चे की प्रोग्रेस के बारे में जरूर पता करना चाहिए। साथ ही अध्यापक के साथ मीटिंग होने पर अपने बच्चे के बारे में ये जानकारी भी लेनी चाहिए। पीटीएम बैठकें शिक्षकों को बच्चे के प्रदर्शन, शैक्षणिक उपलब्धियों और अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता वाले क्षेत्रों पर विस्तृत प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में समय-समय पर पैरेंट्स टीचर मीटिंग होती है। माता- पिता के लिए बेहद जरूरी है इस मीटिंग में उपस्थित होना ताकि आपको अपने बच्चे की प्रगति (प्रॉग्रेस) के बारे में पता चल सके। आप स्कूल में आकर अध्यापक से सवाल कर सकते हैं और अपने बच्चों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।ऐसा करने से वे अपने बच्चे की ओवरऑल प्रोग्रेस रिपोर्ट से वाकिफ हो सकेंगे। इस अवसर पर सभी अध्यापक मौजूद थे।
विशेषज्ञ चिकित्सों ने जांचा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य, स्वस्थ रहने के लिए किया प्रेरित
करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
रेवाड़ी, 16 दिसंबर, अभीतक:- सीएचसी बाल विद्यालय की ओर से गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने सभी बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में पहुंचने पर स्कूल के डायरेक्टर व नई दिशा युवा मंच के संयोजक निशांत यादव, कमल यादव तथा प्राचार्य रश्मी यादव समेत सभी स्टॉफ सदस्यों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों का स्वागत किया। इस मौके पर पर बाल रोग विशेषज्ञ डा. अमित यादव, ईएनटी विशेषज्ञ ऑडियोलोजिस्ट डा. अक्षय सक्सेना तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. पूनम यादव आदि ने अपनी टीमों के साथ पहुंचकर स्कूल के सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर चिकित्सकों ने बच्चों को अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करने तथा जंक फूट से दूर रहते हुए पौष्टिक आहार लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे सवेरे जल्दी उठकर अपनी दिनचर्या में योगासन को भी शामिल करें। स्कूल निदेशक कमल यादव व निशांत यादव ने बताया कि शिक्षण संस्थान का मुख्य उद्देश्य बच्चों का संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ जीवन में आगे बढने का बेहतर माहौल उपलब्ध कराना है। जब तक बच्चों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, वे कामयाबी की बुलंदियां हासिल नहीं कर सकेंगे। डीएम सीएससी जगदीप ने बताया सीएचसी बाल विद्यालय की ओर से सरकारी व निजी स्कूलों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन का क्रम लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर वीएलई पवन कालाका, हरीश पाल्हावास, मनीत रेवाड़ी व सहयोगी सचिन सहित सभी स्टॉफ सदस्यों ने भी सहयोग प्रदान किया।
राव तुलाराम की वीर भूमि पर बदलाव यात्रा का दूसरा दिन
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के नेतृत्व में महावीर चैक से बदलाव यात्रा शुरू
दक्षिण हरियाणा के कांग्रेस और बीजेपी ने हमेशा भेदभाव किया – अनुराग ढांडा
प्रदेश में कानून-व्यवस्था का हुआ बुरा हाल रू अनुराग ढांडा
सफाई कर्मचारियों को जानबूझकर परेशान करने में लगी खट्टर सरकार रू अनुराग ढांडा
सीएम खट्टर काम करने की बजाय सिर्फ हवा-हवाई घोषणा करने में लगे – अनुराग ढांडा
2014 में पीएम मोदी ने एम्स की घोषणा की थी, 9 साल बीतने के बाद भी नींव की ईंट भी नहीं रखी – अनुराग ढांडा
दक्षिण हरियाणा में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना का वायदा भी जुमला साबित हुआ – अनुराग ढांडा
नारनौल, 16 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी की 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय बदलाव यात्रा के दूसरे दिन आप प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रेसवार्ता की। उनके साथ रविन्द्र मटरू, महेंद्र राता, सत्यनारायण यादव, डॉ. मनीष यादव, नरेंद्र राव, गिरीश खेड़ा, जगवीर हुड्डा, बिजेंद्र हुड्डा और संदीप सेठ समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे। अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ये बदलाव यात्रा हरियाणा के सुनहरे भविष्य को बनाने के लिए शुरु की है। क्योंकि लोग इस बात से त्रस्त हैं कि बार बार पार्टियां तो बदली लेकिन लोगों के हालात नहीं बदले। कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा की सरकार आई लेकिन लोगों की मूलभूत समस्याओं को समाधान नहीं हो पाया। इसलिए पूरे हरियाणा में बदलाव यात्रा के जरिए केवल सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन हो सके ऐसी मुहिम आम आदमी पार्टी ने शुरु की है। ताकि युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों को फसल का दाम और लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सके। ऐसी स्थिति में मन बहुत विचलित होता है कि हरियाणा का 25 लाख युवा बेरोजगार क्यों है? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा 2024 में बदलाव की इबारत लिखेगी। क्योंकि सीएम खट्टर काम करने की बजाय सिर्फ हवा-हवाई घोषणा करने में लगे हैं। कांग्रेस और भाजपा ने दक्षिण हरियाणा के हमेशा भेदभाव किया है। 2014 में पीएम मोदी ने एम्स की घोषणा की थी। 9 साल बीतने के बाद भी नींव की ईंट भी नहीं रखी। भाजपा सरकार का दक्षिणी हरियाणा में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना का वायदा भी जुमला साबित हुआ। इसके प्रदेश में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है, खट्टर सरकार सफाई कर्मचारियों को जानबूझकर परेशान करने में लगी है। इसलिए प्रदेश की जनता हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी यात्रा निकाली लेकिन वो यात्रा बेगानी थी क्योंकि कांग्रेस ने हरियाणा पर 25 साल राज किया। उसके बावजूद भी बेरोजगारी की समस्या का हल नहीं कर पाए। महिलाओं को सुरक्षा नहीं दिला पाए और बिजली, पानी, स्कूल अस्पताल का इंतजाम नहीं कर पाए। अब भाजपा भी यात्राएं निकाल रही है, इससे कुछ नहीं मिलेगा। पिछले 9 साल से प्रदेश की जनता त्रस्त है अब यात्रा निकालकर क्या बदलना चाहते हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का लक्ष्य स्पष्ट है, हम व्यवस्था बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के पहले दिन महेंद्रगढ़ और अटेली में स्थानीय लोगों को जबरदस्त समर्थन मिला और जैसे जैसे यात्रा आगे बढ़ेगी पूरा हरियाणा आम आदमी पार्टी से जुड़ता चला जाएगा। इस बदलाव यात्रा में हरियाणा के लोग तय करेंगे कि अब कांग्रेस भाजपा नहीं चलेगा। बल्कि व्यवस्था बदलने के लिए आम आदमी को अपना राज लाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव नहीं लड़ती आम आदमी पार्टी को केवल चुनाव निशान है, चुनाव आम जनता लड़ती है।
प्रत्येक विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मंच पर बोलना सीख लेना चाहिए – अरुण कुमार
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- यदि विद्यार्थी अपने मन से वह को निकाल दें तो उसे आगे बढ़ने स कोई नहीं रोक सकता। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले मंच पर बोलना सीख लेना चाहिए। इससे उसकी मंजिल आसान होगी। यह विचार अरुण कुमार चार्टर्ड एकाउंटेंट ने व्यक्त किये। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए आयोजित करियर काउंसलिंग के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। कॉमर्स विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कॉमर्स के 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉमर्स विभाग के गोविंद अग्रवाल, विनोद सलूजा, वरुण कुमार ,डॉक्टर प्रवीन खुराना भी मौजूद रहे। मुख्य रिसोर्स पर्सन अरुण कुमार ने विद्यार्थियों के साथ वन टू वन बात की और उन्हें अपने मन से डर को दूर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं 12वीं कक्षा विज्ञान से पास की लेकिन उसके बाद इंजीनियरिंग में दाखिला न मिलने के कारण निराशा भी हुआ, लेकिन मैंने मन में सीए बनने की ठान ली और उसके बाद बीकॉम की और 2010 में अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के पास ऐसे बहुत अवसर आते हैं जब उसके पास टर्निंग पॉइंट होता है। ऐसे अवसर को विद्यार्थी को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक गोविंद अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने को प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने इस आयोजन के लिए रिसोर्स पर्सन के तौर पर पधारे अरुण कुमार का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को अपने जीवन में सीख लेने को प्रेरित किया। वरुण कुमार ने बच्चों को इकोनामिकस से संबंधित जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें मंच पर लाकर के उनका डर भी दूर करने का प्रयास किया।
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाकला में बच्चों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया’
शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार विद्यालय में बच्चों को एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश ने बताया कि एड्स के प्रति बच्चों (कक्षा 9 से 12) में जागरूकता हेतु डॉक्यूमेंट्री फिल्म टीचएड्स दिखाई गई। इस फिल्म के माध्यम से बच्चों को एड्स की बीमारी के बारे में कई प्रकार की जानकारी दी। जैसे इस बीमारी के क्या कारण होते हैं? एड्स पीड़ित व्यक्ति के क्या लक्षण होते हैं ? यह कैसे फैलती है ? कैसे हम इस बीमारी से अपने आप को बचा सकते हैं? डॉक्यूमेंट्री फिल्म के फीडबैक सेशन में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। कई तरह के प्रश्न पूछ कर बच्चों ने अपनी शंकाएं दूर की। इस अभियान में एक पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत समाज के अंदर एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों द्वारा एक रैली भी निकाली गई। एड्स एक ऐसी बीमारी है जिससे हम स्वयं तथा समाज को इसके प्रति जागरूक कर के ही इसे मूल रूप से मिटा सकते हैं। एड्स इंसान को जीते-जी मरने पर विवश कर देती है। आज एड्स दुनियाभर में सबसे घातक बीमारी के रूप में उभरकर सामने आई है। एड्स का कोई इलाज नहीं है। इस बीमारी का एकमात्र इलाज है बचाव। इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के स्टाफ सदस्य विजय कुमार, योगिता, मनोज कुमार, राहुल, आनन्द, संदीप, जसवंत, ममता, ब्रह्मपाल, राकेश कुमार, सुनील कुमार, विक्रम, अमित दलाल, लख्मीचंद आदि सभी उपस्थित रहे।
सावधानी से ही आप साइबर क्राइम से बच सकते हैं – मुकेश
एन एस एस की सीख रहती है जीवन भर याद
तीन विद्यालयों के प्राचार्यों ने किया स्वयं सेवकों का मार्ग दर्शन
सात दिवसीय डिस्ट्रिक्ट एनएसएस कैम्प का तीसरा दिन
बच्चों ने साइबर क्राइम से बचने के तरीके जाने’
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- एनएसएस के विद्यार्थी द्वारा जीवन में ली गई सीख उसे जीवन भर तक अनुशासित रखती है। मैं नहीं आप की पद्धति वह जीवन में कभी भुलाता नहीं और राष्ट्र की सेवा से सदैव जुड़ा रहता है। यह सार है आज के उन वक्ताओं का जो तीसरे दिन का एनएसएस के जिला स्तर के एल ए स्कूल में चल रहे शिविर के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। आज विभिन्न राजकीय विद्यालयों के तीन प्राचार्य विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। बलजीत शर्मा, जोगेंद्र सिंह और जोगेंद्र धनखड़ ने विद्यार्थियों को अपने-अपने अनुभवों से अवगत कराया। पूर्व प्राचार्य राजवीर दहिया ने विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण की सीख दी। समाज में बढ़ते साइबर क्राइम से बचने के लिए आज एस आई मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों का इस दिशा में मार्गदर्शन किया और उन्हें सावधानी से काम करने की सीख दी। आग लगने की स्थिति में बच्चे या कोई भी व्यक्ति कैसे आग पर काबू करें इस विषय का डेमोंसट्रेशन सिक्योरिटी के शिक्षक राजपाल ने दिया। जिला संयोजक अनिल ढुल, एल ए स्कूल के निदेशक जगपाल गुलिया, प्रबंधक केएम डागर, प्राचार्य निधि कादयान वअन्य कार्यक्रम अधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य वक्ता एसआई मुकेश कुमार ने अपने सम्बोधन में सभी बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। एनएसएस पीओ आशीष ने भी अपने सरल वक्तव्य से सभी बच्चों को साइबर क्राइम के छलावे से बचने के लिए जागरूक किया। बलजीत शर्मा, जोगेंद्र धनखड़ व जोगेंद्र सिंह ने अपने छात्रकाल के अनुभव भी बांटें। इस कैम्प में बच्चों ने सिक्योरिटी शिक्षक राजपाल के नेतृत्व में फायर सेफ्टी की भी ट्रेनिंग ली। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभावान बच्चों को इस यूनिट से जोड़ा गया है। उनके समय-समय पर कैम्प लगाकर उनकी प्रतिभा का देश सेवा के लिए इस्तेमाल करेंगे। अमित डीपीई, एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व विभिन्न स्कूलों के प्रोग्राम अधिकारी राजपाल राठी, आशीष कादयान, यशवीर, नरेश कौशिक, राकेश कुमार, रिंकी, रेणु, अन्नू, सीमा, भर्तहरि, पुष्पा यादव, योगेश्वर कौशिक, अमित कुमार डीपीई ने आज के आयनन के सक्रिय भूमिका अदा की। गुरुकुल का भ्रमण करेंगे विद्यार्थी एनएसएस के जिला क्षत्रिय कैंप के मीडिया प्रभारी डॉ प्रवीण खुराना ने बताया कि एनएसएस के विद्यार्थी शिविर के चैथे दिन प्रसिद्ध गुरुकुल का भ्रमण करके शैक्षणिक ज्ञान लेंगे उन्होंने बताया कि गुरुकुल के प्रमुख आचार्य विजय पाल जी के सानिध्य में विद्यार्थी यहां गुरुकुल पद्धति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए सीख लेंगे और गुरुकुल के ऐतिहासिक संग्रहालय का अवलोकन करके ज्ञान भी अर्जित करेंगे। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई झज्जर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन विद्यालय के प्राचार्य राजरतन तिवारी, उप प्राचार्य प्रदीप कुमार के नेतृत्व में स्वयं सेवक और सेविकाओं को शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील चेजारा द्वारा बताया गया सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवक और सेविकाओं को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान तिल्यार झील रोहतक और चिड़ियाघर रोहतक का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण के दौरान लखन लाल मीणा, शीतल गहलावत और कविता साथ रहे।
बिजली विभाग झज्जर कॉम्प्लेक्स में भंडारा 19 को
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम के सामने उत्तर हरियाणा बिजली विभाग झज्जर के मैदान में भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। विभाग के प्रदीप सोनी ने मंगलवार 19 दिसंबर को श्री हनुमान जी के विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में शहर के आसपास के लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते है। उन्होंने बताया कि समस्त बिजली विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से 8 वें विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।
मोदी की गारंटी वैन’ पर भरोसा जता रहे लाभार्थी, उठा रहे सरकार की अंत्योदय योजनाओं का लाभ
सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ‘मोदी की गारंटी वैन’ के पास उमड़ रहे लाभार्थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद
एक स्थान पर समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए लाभार्थी
गांवों में पहुंचने पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का हो रहा है भव्य स्वागत
जन-जन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
कोसली, 16 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ शनिवार को रेवाड़ी जिला के गांव जोनियावास, मालपुरा, शादीपुर, भाखली-2, बासदूधा, बवाना गुर्जर, बोहका व देवलावास में पहुंची और लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देते हुए जागरूक किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश भर में निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव शादीपुर व भाखली-2 में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मास्टर हुकमचंद यादव, बावल विधानसभा के गांव बासदूधा व बवाना गुर्जर में पूर्व मंत्री हरियाणा जसवंत सिंह, रेवाड़ी विधानसभा के गांव जोनियावास व मालपुरा में भाजपा नेता रामपाल यादव मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव व पीपीपी कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला की गरिमामयी उपस्थिति रही। कोसली विधानसभा के गांव बोहका में युद्धवीर फौगाट व देवलावास में हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने यात्रा का गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया।
घर-घर जाकर जनता को योजनाओं से जोड़ रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ – हुकुमचंद यादव
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मास्टर हुकमचंद यादव ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। यात्रा को लेकर समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन अद्भुत रहा है और अब तो यह समय आ गया है कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में अपना विश्वास जता रहा है। यदि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शब्दावली पर ध्यान दें तो इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य पूरी तरह से स्पष्टड्ढ हो जाता है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ घर-घर जाकर जनता को योजनाओं से जोड़ रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष इंद्र राव, मंडल महामंत्री जयराज यादव, अध्यक्ष महिला मोर्चा कीर्ति यादव, बीईओ जाटूसाना राजकुमार जलवा, पंचायत सचिव श्रीभगवान, प्रदेश महामंत्री रामपाल यादव, सरपंच शादीपुर सुदेश देवी, सुंदर सिंह सरपंच प्रतिनिधि, रजनी देवी सदस्य, भाकली-2 में एसडीएम कोसली जयप्रकाश, दुष्यंत यादव चेयरमैन ब्लॉक समिति नाहड़, भूपेंद्र शर्मा, रामोतार, सुनील गर्ग, विजय पूनिया सरपंच भाकली-2, डा. सत्यवीर इंदौरा, राजेन्द्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
बीज से लेकर बाजार तक उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध सरकार – रामपाल यादव
भाजपा नेता किसान मोर्चा रामपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व वाली हरियाणा की मनोहर सरकार किसानों को बीज से लेकर बाजार तक उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं, वे किसानों के संघर्ष और उनकी समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। वे निरंतर किसानों के कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि किसान कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।
योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का ध्येय – डा. अरविंद यादव
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।
सरकार का ‘अंत्योदय’ पर पूरा फोकस – डा. सतीश खोला
पीपीपी कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने कहा कि गांव जोनियावास में आयोजित यदि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान 2 लाभार्थियों को सरकार की ओर से मकान मरम्मत के 80-80 हजार रुपए की राशि जारी की गई। 1 लाभार्थी को उज्जवला गैस कनेक्शन, 4 बुजुर्गों की पेंशन, 6 बीपीएल व 2 गुलाबी कार्ड, 20 पीपीपी त्रुटियां ठीक, 13 लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति की जांच करने सहित अन्य सेवाओं का लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत से संबंधित 4 विकास कार्य ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड किए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की मनोहर सरकार ने अपने इन 9 साल के कार्यकाल में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक जनहितकारी फैसले लेकर दर्शाया कि सरकार का अंत्योदय उत्थान पर पूरा फोकस है। इस अवसर पर सरपंच प्रियंका यादव, मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी, सत्यदेव यादव, सुनील ग्रोवर, अजय कांटीवाल, सावन सैनी, पूर्व सरपंच मलखान सिंह, देवराज सहित अनेक गण्मान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं बारे दी जा रही जानकारी – युद्धवीर फोगाट
युद्धवीर फोगाट ने कहा कि भारत सरकार की सभी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश के सभी जिलों की सभी ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में चलेगी जो की 25 जनवरी 2024 तक देश भर के सभी जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं व फ्लैगशिप कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिससे सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि योजनाओं का लाभ एक समय में लोगों के सभी वर्गों तक पहुंच पा रहा है या नहीं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, बिजेंद्र जिला संयोजक, सरपंच महिमा, अमित कुमार, पूर्व सरपंच प्रेम यादव ऊंचा, निरंजन सिंह, सुनील, गोलू, अशोक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
भारत को आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाएगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ – जसवंत सिंह
पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करने का जो ‘संकल्प’ लिया है वह बहुत ही सराहनीय है। समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति का विकास ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का मुख्य ध्येय है। सभी नागरिक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महती भूमिका निभाए। हमेशा भाईचारे को बरकरार रखे। छोटे-मोटे मतभेद भुलाकर समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाएगी। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद कुमारी गीता, खोल मंडल अध्यक्ष जितेंद्र, दीपा भारद्वाज, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा डा. कविता गुप्ता, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा हेमलता तंवर, सीमा गुप्ता महामंत्री महिला मोर्चा, भाजपा राम कला देवी सरपंच गांव बासदूदा, संतोष खोल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
लोगों को ‘मोदी की गारंटी’ पर है पूरा भरोसा -कृष्ण कुमार
हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ को लेकर जो उत्साह गांव-गांव में दिख रहा है, हिन्दुस्तान के हर कोने में दिख रहा है। ये अपने आप में अद्भुत है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देशभर के परिवारों को सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिला है। सरकार की योजनाओं का फायदा जनता को सीधे मिल रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति हासिल करना है, जिससे देशभर में सभी इच्छित लाभार्थियों को उनके लाभों की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों में ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के लोगों तक पहुंचने के बाद ‘उज्ज्वला’ मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन योजना के नए लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
‘मोदी की गारंटी’ से लोगों के जीवन में आई खुशहाली – वीर कुमार यादव
वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने गत दिवस गांव बव्वा में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए सरकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के बारे में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से इस विश्वास को रेखांकित किया कि सभी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें। उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य मौजूदा लाभार्थियों के अनुभवों से सीखना है और उन लोगों को भी शामिल करना है, जिन्होंने अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं उठाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों में किया जोश व उत्साह का संचार
सायं कालीन सत्र में सभी प्रचार वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया, जिसे देखकर लाभार्थियों में जोश व उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क, एक्स सर्विस मेन व सर्विस मैन के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई गई। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने का लिया संकल्प
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।
लाभार्थी ने अपनी ‘जुबानी’ सुनाई अपनी ‘कहानी’
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ के पास आकर ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। लाभार्थी अपने अनुभव बता रहे हैं जोकि औरों के लिए प्रेरणास्पद हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान मुख्य अतिथियों ने विभिन्न स्थानों पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
जिला में 4 प्रचार वाहन के साथ गांव-गांव दस्तक दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
रेवाड़ी, 16 दिसंबर, अभीतक:-‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि शनिवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रेवाड़ी जिला के गांव जोनियावास, मालपुरा, शादीपुर, भाखली-2, बासदूधा, बवाना गुर्जर, बोहका व देवलावास में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के चार प्रचार वाहन सोमवार 18 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातरू 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभांवित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव मसानी में प्रातरू कालीन सत्र व डूंगरवास में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव बोडिया कमालपुर में प्रातरू कालीन सत्र व भाखली में सायंकालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव भैरमपुर भड़ंगी में प्रातरूकालीन सत्र व गांव बखापुर में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव दखौरा में प्रातरू कालीन सत्र व धवाना में सायंकालीन सत्र में, पहुंचकर आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करते हुए लाभांवित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को अपना शुभ संदेश देंगे।
जिले में चल रहे सभी प्राइवेट प्ले स्कूलों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य – शालू यादव
बिना पंजीकरण के प्राइवेट प्ले स्कूलों पर होगी कार्यवाही
रेवाड़ी, 16 दिसंबर, अभीतक:-‘जिला रेवाड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्राइवेट प्ले स्कूलों का पंजीकरण किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि विभाग की और से जिले में 6 निजी प्ले स्कूल का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी निजी प्ले स्कूलों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण चल रहे प्ले स्कूलों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्ले स्कूल संचालकों को गाइडलाइन के अनुसार आवेदन पुराना डीसी ऑफिस, मॉडल टॉउन, जिला कार्यक्रम आधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय में किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज ूबकींतलंदं.हवअ.पद पर उपलब्ध हैं सहित कार्यालय में बाय हैण्ड सबमिट करना अनिवार्य है। प्ले स्कूल को कक्षा में 20 बच्चों पर एक अध्यापक और एक केयरटेकर रखना जरुरी है। स्कूल में विश्राम कक्ष, लडके व लडकियों के लिए चाइल्ड र्फंेडली शौचालय जरुरी है। उन्होंने बताया कि खेलकूद गातिविधियों के लिए प्ले ग्राउंड व् सीसीटीवी कैमरा होना भी अनिवार्य है। वर्तमान समय में विभाग द्वारा निजी प्ले स्कूलों के पंजीकरण के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जा रही है। सभी निजी प्ले स्कूलों द्वारा पंजीकरण 2023-2024 के जल्द से जल्द करवाना आवश्यक है।
शहीद देश की अमूल्य धरोहर, प्रेरणादायक है शहीदों का जीवन – एसडीएम
एसडीएम ने विजय दिवस पर किया शहीदों का भावपूर्ण स्मरण
रेवाड़ी, 16 दिसंबर, अभीतक:-‘एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने विजय दिवस के अवसर पर स्थानीय वार मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए शहीदों को देश की अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय सेना की अतुलनीय उपलब्धि को पूरा देश विजय दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद देश की अमूल्य धरोहर होते हैं। शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है। जिला सैनिक बोर्ड की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों की शहादत को नमन किया। एसडीएम ने कहा कि देश के वीर सैनिक और जवान हमारे सुरक्षा कवच हैं। वे जब अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सीमाओं की कड़ी पहरेदारी करते हैं तब जाकर हम अपने घरों में चैन व सुख की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि हरियाणा प्रदेश वीरों की भूमि है और देश की रक्षा में तैनात सैनिकों में रेवाड़ी जिले की उल्लेखनीय भागीदारी है। उन्होंने कहा कि देश के अमर शहीदों ने हमारे लिए जो बलिदान दिया है हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सैन्य इतिहास में आज के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि देश की युवा पीढ़ी को अपने गौरवमयी इतिहास का ज्ञान बेहतर ढंग से कराया जा सके। उन्होंने देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों व पूर्व सैनिकों को सलाम और शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया है जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। देश की आन-बान-शान के लिए सीमाओं पर तैनात हमारे रणबांकुरों की बदौलत आज हम सुरक्षित हैं। देश की जल-थल-वायु सेना हर परिस्थिति से निपटने के लिए और भारत देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सजग प्रहरी के रूप में अपना योगदान दे रही हैं।
कार्यस्थल पर महिलाओं को उपलब्ध करवाएं अनुकूल माहौल – वर्षा जैन
जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र में हुआ कार्यशाला का आयोजन
रेवाड़ी, 16 दिसंबर, अभीतक:-‘हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी विमल कुमार के निर्देशानुसार व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन की देखरेख में शनिवार को जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र रेवाड़ी में महिलाओं के कार्य स्थल पर यौन उत्पीडन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक प्राधिकरण वर्षा जैन, हरीश शर्मा डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, यशपाल शर्मा डिप्टी चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल, अजय यादव, सहायक, लीगल एड डिफेंस काउंसिल व सरिता चुग रिटायर्ड डिस्टिक एंड सेशन कोर्ट रीडर एवम् स्वयं विधिक सेवक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी रहे। वर्षा जैन ने कहा कि महिलाओं से सम्मान पूर्वक वार्तालाप करना चाहिए तथा उनके साथ कोई भी ऐसा मजाक नहीं करना चाहिए जो उनके मन मस्तिष्क को ठेस पहुंचाए। सेक्सुअल फेवर की चाहत रखना यौन उत्पीड़न है। वर्कप्लेस या दफ्तर में महिलाओं के साथ होने वाली यौन शोषण की घटनाओं को रोकने के लिए कई कठोर कानून मौजूद हैं। कार्यस्थल पर महिलाओं के वर्कप्लेस को सुरक्षित बनाने के लिए महिलाओं को कई अधिकार दिए गए हैं. ऐसे में अगर आप भी सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार हो रहे हैं तो खुद को बचाने के लिए आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए हर विभाग में इंटरनेट कंप्लेंट समितियां बनी होती है जहां पर पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है तथा पीड़िता उनसे मदद मांग सकती है। इस मौके पर हरीश शर्मा डिप्टी चीफ, लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने उपस्थित पैनल अधिवक्ताओ व स्वयं विधिक सेवकों को बताया कि अश्लील इशारे करना, अश्लील मैसेज भेजना या फिर अश्लील तस्वीरें या साहित्य दिखाना यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता है तथा महिला कर्मचारी इसकी शिकायत विभाग में मौजूद आई सी सी कमेटी में कर सकती है। इस कार्यशाला में उपस्थित श्री अजय यादव, सहायक, लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने बताया कि महिला के न कहने के बाद भी उससे सेक्सुअल फेवर चाहना और जबरदस्ती करना यौन उत्पीड़न है। उन्होंने बताया कि कानून के मुताबिक, जिस संस्थान में दस से ज्यादा कर्मचारी हों, वहां पर इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी या पॉश कमेटी बनाना जरूरी है जहां पर महिला कर्मचारी शिकायत कर सकती है। इस मौके पर सरिता चुग रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीडर ने बताया की पुरुष और महिला को समान अधिकार है यदि कोई महिला गलत शिकायत भी करती है तो भी पुरुष को इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी में अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कार्यस्थल पर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने पर जोर दिया। कार्यशाला में सभी पैनल अधिवक्तागण, सभी पैरा लीगल वॉलिंटियर्स व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
जैसा सुना था उससे भी बढ़कर पाया संस्कारम समूह का जोश और उपलब्धियाँ
बच्चों संग थिरके पापुआ न्यू गिनी के राजदूत पौल्लिस कोर्नी
संस्कारम है सच में संस्कारों की शाला
डॉ किरण हजारे ईगनु के प्रो वाईस चांसलर
संस्कारम को सलाम- उदित शर्मा यूनियन सर्विसेज के प्रेसिडेंट
बांटे गये लाखों के ईनाम
विजय दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को
बाल भवन और संस्कारम टैलेंट ब्लिट्ज के विजेताओं को सम्मानित किया गया
झज्जर, 16 दिसंबर, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में शनिवार को जूनियर विंग का आठवाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और वार्षिकोत्सव को संस्कारम के लिए एक मिसाल बना गया। हजारों की संख्या में अभिभावकों की भागीदारी ने इस उत्सव को भरपूर प्यार और समर्थन दिया। सुबह ग्यारह बजे से शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला दिन ढलने तक कायम रहा और पंडाल में पैर रखने को भी जगह नही बची हुई थी जो इस बात को बयाँ कर रही थी कि संस्कारम के नौनिहालों ने कितनी मेहनत और शिद्दत से अपने कार्यक्रमों की तैयारी कर रखी थी। संस्कारम के आठवें एनुअल डे के दिन पापुआ न्यू गिनी के राजदूत पौल्लिस कोर्नी, इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर व वर्तमान में यू जी सी के सदस्य डॉ किरण हजारे, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज के सेक्रेटरी और सी जे एम् अरविन्द कुमार बंसल ने मुख्यातिथि, झज्जर के एस डी एम विशाल, ओएसडी टू फाइनेंस कमिश्नर सिमरन, यूनियन सर्विसेज के प्रेसिडेंट उदित, न्यूज ट्वेंटी फोर के स्पेशल हेड प्रशांत शर्मा, पूर्व नेवी कमांडर ईश्वर सांगवान ने गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर, सी ए नितिन बंसल, विभिन्न स्कूलों के प्रेसिडेंट, डायरेक्टर्स के साथ साथ पत्रकारों और सामजिक कार्यकर्ताओं ने संस्कारम के वार्षिकोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दियाद्य कार्यक्रम की शुरुआत राजदूत एवं सी जे एम् को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ की गई। जिसके बाद गणेश वंदना के तत्पश्चात माँ सरस्वती के सामने दीप पर्वज्लन एवं मास्टर दयानंद के छायाचित्र को पुष्पर्पित के साथ शुरू किया गयाद्य छात्रों को संबोधित करते हुए राजदूत ने संस्कारम के अनुशासन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और बताया जिस प्रकार का जोश विद्यार्थियों में दिखाई दे रहा है। अपने आप में इस बात का परिचायक है क्यूँ शिक्षा के हर क्षेत्र में संस्कारम सफलता के नये आयाम गढ़ता जा रहा है और विद्यार्थी हर प्रतियोगिता में अपनी जीत के साथ अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अपने देश का उदाहरण देते हुए राजदूत ने बताया इतना जोश और जज्बा हो तो निश्चित है कोई भी देश अपने नौजवानों और विद्यार्थियों के भरोसे आज नही तो कल निश्चित तौर पर विश्व गुरु बनेगा। कार्यक्रम में आगे विद्यार्थियों द्वारा जलवा जलवा, ये देश मेरी जान, बगड़ में थाली बाजेगी, पापुआ न्यू गिनी का पारम्परिक लोक नृत्य भी प्रदर्शित किया जिसे देखकर राजदूत भी खुद को नौनिहालों के साथ थिरकने लगे और जी खोलकर बच्चों पर प्यार बरसाया। डॉ किरण हजारे ने अपने संबोधन में संस्कारम के चेयरमैन महिपाल को धन्यवाद किया जिस प्रकार संस्कारों की शिक्षा संस्कारम अपने विद्यार्थियों को दे रहा है और जिस बखूबी के साथ अपने सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने का काम कर रहा है। वो अपने आप में काबिले तारीफ है और हम हर शिक्षण संस्थान से अपेक्षा करते हैं हम इसी प्रकार अपने संस्कारों के साथ शिक्षा प्रदान करेंग। संस्कारम के वार्षिकोत्सव में बांटे गये लाखों के ईनाम संस्कारम की रिकॉर्ड प्रतिभागियों ने बाल भवन के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर इतिहास रचाद्य प्रथम स्थान पर एक, द्वितीय स्थान पर चार, तृतीय स्थान पर तीन और सांत्वना पुरुस्कार पर दो विद्यार्थियों ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। संस्कारम टैलेंट ब्लिट्ज में डांस, सिंगिंग और एक्टिंग के तीन-तीन स्थान के साथ साथ बीस सांत्वना पुरुस्कार बांटे गए।
सोलह दिसम्बर को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है और संस्कारम के वार्षिकोत्सव में भूतपूर्व सैनिकों, शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। नौसेना के कमांडर ईश्वर सिंह सांगवान ने बतौर गेस्ट और ऑनर इस कार्यक्रम में शिरकत की और चेयरमैन महिपाल के साथ वीरांगनाओं को सम्मानित करने की एक नई पहल शुरू की। अपने संबोधन में भूतपूर्व कमांडर ने संस्कारम की इस पहल का स्वागत किया और बताया जिस देश ने अपने शहीदों को भुला दिया उन्हें खाक में मिलते देर नही लगी और बहुत जरूरी है विद्यार्थी जीवन में ही बच्चों को अपने शहीदों के प्रति आदर और उनके बलिदान के प्रति सम्मान का भाव पैदा हो। संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने कहा संस्कारम को हमेशा शिक्षा जगत में अपने अभिनव प्रयासों और हर साल कुछ नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए जाना जाता है। हाल में में घोषित किये गए राज्यस्तर के बाल भवन की प्रतियोगिताओं में संस्कारम के तीस विद्यार्थियों को हरियाणा के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जायेगा जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है यही नही रविवार को घोषित किए गए क्लैट की परीक्षा में भी संस्कारम के तीन विद्यार्थियों ने बहुत अच्छी रैंक के साथ क्वालीफाई किया है। राजदूत एवं अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों को संस्कारम की उपलब्धियों से अवगत करवाते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया अभिभावकों के केजी से पीजी के वायदे को पूरा करते हुए जल्द ही संस्कारम समूह केजी टू पीचडी भी एक ही प्रांगण में करवाने जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में समूह के चेयरमैन महिपाल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया।
पत्रकार साथियों हितों को संरक्षित करना ही संस्था का उद्देश्य – विष्णु चैहान
पानीपत, 16 दिसंबर, अभीतक:- मिशन जॉर्नलिस्ट प्रोटेक्शन भारत के तत्वाधान में विश्राम गृह में प्रदेश भर के संपादकों के मंडल द्वारा प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन पर आभार व्यक्त करते हुए पत्रकार बिरादरी के हितों को संरक्षित करने एवं उनके अधिकार दिलाने के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु चैहान ने 21 सूत्री पत्रकार कल्याण संकल्प पत्र के बिंदुओं पर सभी साथियों से विचार करते हुए कहा कि इस देशभर से पत्रकार साथियों को साथ लेकर ऐसे सुदृढ़ पथ निर्माण करना है इस पर चलकर भविष्य की पत्रकार बिरादरी पूर्ण ईमानदारी, निष्पक्षता एवं निर्भीकता के साथ अपनी लेखनी का उपयोग जनहित में कर सके। उन्होंने कहा कि संस्था इस उद्देश्य के लिए वचनबद्ध है और प्रदेश के सभी अनुभवी साथी सभी साथियों के सहयोग से कार्य को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं। श्री चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश में विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल पत्रकारों के हितों को संरक्षित करने के लिए संकल्पित है एवं सदैव प्रयासरत रहते हैं। हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष राहुल देव शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश भर में संस्था के सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति कर पत्रकार बिरादरी को हितों को संरक्षित करने के लिए योजना तरीके से कार्य किया जाएगा एवं पत्रकारों द्वारा किए जा रहे साहसिक कार्यों एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करने वालों को विशेष अवसरों पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पानीपत के विश्राम गृह में संपूर्ण हरियाणा से आए हुए संपादक एवं पत्रकार साथियों में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चैहान गुरुग्राम, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज जैन यमुनानगर, प्रदेश उपाध्यक्ष तरसैन गर्ग प्रदेश पंचकूला, महासचिव यतिन गुप्ता करनाल, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल भिवानी, प्रदेश सचिव सुभाष बजाज रोहतक, प्रदेश शह- सचिव सौरव मिश्रा भिवानी विशेष रूप से मौजूद रहे।
त्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गृह मंत्री अनिल विज सख्त, हिसार एसपी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए’
गृह मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर में युवती से दुराचार मामले में कार्रवाई नहीं करने वाले जांच अधिकारी के खिलाफ एसपी यमुनानगर को कार्रवाई के निर्देश दिए’
शनिवार मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुना’
अम्बाला, 16 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य श्री अनिल विज ने शनिवार अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। हिसार से आए परिवार ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि कुछ आरोपियों ने परिवार सदस्यों के साथ मारपीट की थी जिसके उपरांत उनके भाई की मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला तो दर्ज किया, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुई। गृह मंत्री ने हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने पर एसपी को फोन करते हुए सख्ती से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। यमुनानगर से आई महिला ने उसके साथ दुराचार मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की। महिला ने बताया कि उसके बयान होने के बावजूद भी पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी यमुनानगर को फोन करते हुए मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की तथा जांच नहीं करने वाले जांच अधिकारी पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।
कबूतरबाजी के मामलों में एसआईटी को जांच सौंपी’
जनसुवाई के दौरान कबूतरबाजी के कई मामले आए जिनपर एसआईटी को मामले में कार्रवाई के निर्देश गृह मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए। पेहवा निवासी महिला ने बताया कि उसने अपने दो लड़कों को रोमानिया भेजने के लिए एक एजेंट से बातचीत की थी। एजेंट को 10 लाख रुपए दिए थे, मगर एजेंट ने रोमानिया भेजने के बजाए उनके बेटों को अरमेनिया भेज दिया जहां कुछ माह रुकने के बाद बच्चे वाले देश लौट आए। इसी प्रकार नारायणगढ़ निवासी व्यक्ति ने शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि उसे इंग्लैंड भेजने के नाम पर एजेंट ने उससे 17 लाख रुपए मांगे, उसने एडवांस के तौर पर एक लाख रुपए दिए, मगर इसके बाद न उसे विदेश भेजा गया न पैसे वापस दिए गए।
इन मामलों में भी कार्रवाई के निर्देश दिए
अम्बाला जिले के गांव हसनपुर निवासी युवती ने गांव के लोगों पर उससे छेड़छाड़ एवं परिवार के साथ मारपीट के आरोप लगाए। गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी बराड़ा को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अम्बाला शहर निवासी महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसपर अम्बाला एसपी को मामले की जांच के निर्देश मंत्री अनिल विज ने दिए। इसके अलावा यमुनानगर निवासी परिवार ने उनपर कुछ लोगों द्वारा उनपर बार-बार हमला करने के आरोप लगाए जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी गठित कर एसपी यमुनानगर को जांच के निर्देश दिए। रोहतक निवासी दो बहनों ने उनके प्लाट को धोखे से बेचने का आरोप लगाया वहीं रोहतक निवासी पूर्व फौजी ने प्रापर्टी डीलर द्वारा प्लाट बेचने के नाम पर उससे 10 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाया। दोनों मामलों में गृह मंत्री अनिल विज ने जांच कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य मामले भी सामने आए जिनपर संबंधित अधिकारियों को गृह मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
अभय सिंह चैटाला की परिवर्तन यात्रा शनिवार को कुरूक्षेत्र जिला के शाहबाद हलके में पहुंची
इस दौरान सैंकड़ो लोग भाजपा, जजपा और कांग्रेस को छोडकर इनेलो पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए शामिल हुए
लोगों में एक उम्मीद जगी है कि इनेलो पार्टी ही भाजपा-जेजेपी की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर कर सकती है – अभय सिंह चैटाला
कहा – कांग्रेस जो मुख्य विपक्षी दल है उन्होंने बजाय लोगों की आवाज उठाने के आपस मे जूतम पैजार शुरू कर दी जिसके कारण प्रदेश के लोगों का भरोसा कांग्रेस के उपर से पूरी तरह से उठ गया है
भाजपा-जेजेपी सरकार और कांग्रेस के कारण प्रदेश के लोगों की जिस तरह से बेकद्री और अनदेखी हो रही है उससे हरियाणा प्रदेश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है
अभय सिंह चैटाला के विचारों को सुनकर सभा में उपस्थित सभी लोग बेहद प्रभावित हुए और लोगों ने अपने दोनो हाथों को उठा कर अभय सिंह का साथ देने और इस लड़ाई को मजबूती से लडने का संकल्प लिया
शाहबाद, 16 दिसंबर, अभीतक:- इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला द्वारा 24 फरवरी को शुरू की गई परिवर्तन पदयात्रा के दूसरे चरण में परिवर्तन रथयात्रा शनिवार को कुरूक्षेत्र जिला के हलका शाहबाद पहुंची। लोगों ने फूल मालाओं से अभय सिंह चैटाला का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सैंकड़ो लोग भाजपा, जजपा और कांग्रेस को छोडकर इनेलो पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए शामिल हुए। अभय सिंह चैटाला को सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जनसभा में पहुंची और इस नजारे को देखकर अभय सिंह चैटाला गद-गद नजर आए। अभय सिंह चैटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने परिवर्तन यात्रा इसलिए शुरू की थी क्योंकि भाजपा और जेजेपी ने चुनावों से पहले जो वादे प्रदेश की जनता से किए थे उन वादों को पूरा करने की बजाय लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। भाजपा और जेजेपी ने हरियाणा प्रदेश में अराजकता का माहौल बना दिया। प्रदेश में विकास करने के बजाय भाजपा गठबंधन सरकार ने भ्रष्टाचार और घोटाले कर लूटना शुरू कर दिया। आज भाजपा गठबंधन सरकार से किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, युवा और बुजुर्ग समेत हर वर्ग बेहद दुखी हैे। यहां तक की स्कूल में बच्चे भी बेहद दुखी हैं। वहीं कांग्रेस जो मुख्य विपक्षी दल है उन्होंने बजाय लोगों की आवाज उठाने के आपस मे जूतम पैजार शुरू कर दी और उनकी लड़ाई पूरे प्रदेश के लोगों के सामने खुलकर आ गई जिसके कारण प्रदेश के लोगों का भरोसा कांग्रेस के उपर से पूरी तरह से उठ गया है। हरियाणा प्रदेश चै. देवीलाल का लगाया हुआ पौधा है। भाजपा-जेजेपी सरकार और कांग्रेस के कारण प्रदेश के लोगों की जिस तरह से बेकद्री और अनदेखी हो रही है उससे हरियाणा प्रदेश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। इसलिए चै. ओम प्रकाश चैटाला ने यह निर्णय लिया कि अब गठबंधन सरकार की बेकायदगियों को प्रदेश के लोगों के सामने रखने की यह जिम्मेदारी इनेलो पार्टी संभालेगी और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता न केवल उनका विरोध करेगा बल्कि तब तक लोगों की लड़ाई लड़ेगा जब तक उनके साथ न्याय न हो जाता। हमारी 7 महीने चली परिवर्तन यात्रा के दौरान लाखों लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना और विपक्ष में होने के नाते जितना हो सका उनकी समस्याओं का निपटारा किया। इससे लोगों में एक उम्मीद जगी है कि इनेलो पार्टी ही असल में प्रदेश के किसान, कमेरे, छोटे व्यापारियों, बुजुर्गों और युवाओं समेत सभी वर्गों की हितैषी पार्टी है और भाजपा-जेजेपी की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर कर सकती है। उन्होंने कहा कि चै. देवीलाल और चै. ओम प्रकाश चैटाला ने मुख्यमंत्री रहते जो भी वादे लोगों से किए थे वो पूरे किए आगे भी 2024 में जैसे ही इनेलो की सरकार बनेगी हमने जो भी वादे लोगों से किए हैं वो सभी पूरा करेंगे। अभय सिंह चैटाला के विचारों को सुनकर सभा में उपस्थित सभी लोग बेहद प्रभावित हुए और लोगों ने अपने दोनो हाथों को उठा कर अभय सिंह का साथ देने और इस लड़ाई को मजबूती से लडने का संकल्प लिया।