झज्जर में विश्व हिंदू परिषद ने संतो ंके सानिध्य में निकाली अक्षत एवं कलश शोभा यात्रा
2100 सौभाग्यवती महिलाओं के अलावा अनेक संत व हजारों लोग हुए शामिल
झज्जर, 17 दिसंबर, अभीतक:- रविवार को झज्जर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा विशाल अक्षत एवं कलश शोभा यात्रा निकाली गई। अक्षत एवं कलश शोभा यात्रा झज्जर के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी यात्रा शोभा यात्रा रही। जिसमें 2100 सौभाग्यवती महिलाओं ने नगर के विभिन्न मंदिरों के जरिए कलश उठाए। प्रातः काल झज्जर नगर खेड़ा बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में अक्षत एवं कलश पूजन किया गया। जिसमें यज्ञमान विरेन्द्र सिंह कलश्यान आईआरएस अपनी पत्नी मंजू सिंह कलश्यान के साथ शामिल रहे। अक्षत एवं कलश पूजन के उपरांत श्री राम मंदिर से अक्षत एवं कलश शोभायात्रा आरंभ हुई। शोभा यात्रा संतो ंके सानिध्य में झज्जर के सिलानी गेट, तीन मूर्ति मंदिर, यादव धर्मशाला, बीकानेर चैक, अंबेडकर चैक, डायमंड चैक, मेन बाजार, चोपट़ा बाजार आदि स्थानों से होते हुए बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में ही संपन्न हुई। कलश यात्रा में ढोल नगाडों व डीजे के साथ आगे महाराज मृत्युन्जयगिरि व यजमान विरेन्द्र सिंह कलश्यान कलश लेकर चले। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल रहे। अक्षत एवं कलश शोभा यात्रा के कारण झज्जर नगर का पूरा वातावरण श्रीराम मयं बना रहा और भगवान श्री राम के भजनों व गगनभेदी जयकारें गुंजते रहे। नगर में हर तरफ राम भक्तों की टोलियां व सिर पर कलश उठाएं महिलाएं ही महिलाएं सड़कों पर दिखाई थी। नगरवासियों का कहना है कि झज्जर के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में किसी भी कलश यात्रा में महिलाएं शामिल नहीं रही। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित अक्षत एवं कलश यात्रा ने एक नया इतिहास व रिकॉर्ड बनाया है। शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के अलावा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से दिन-रात एक किए हुए थे। कार्यकर्ताओं ने झज्जर नगर के सभी मंदिरों के महंतों व पुजारियों से संपर्क साधा और सभी मंदिरों में कलश उठाने वाले महिलाओं का पंजीकरण किया गया। विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष मनु शर्मा व रमेश सैनी ने बताया कि पहले 1100 महिलाओं की कलश यात्रा निकालने की योजना थी लेकिन महिलाओं की संख्या बढ़कर 2100 पहुंच गई, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। काफी संख्या में संत भी इस शोभा यात्रा का हिस्सा बने। शोभा यात्रा में दर्जनों बाल हनुमान व विशाल मुकुटधारी हनुमान जहां विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं राम दरबार की झांकी व संतों की टोली ने भी शोभा यात्रा को चार चांद लगाए। महंत श्री परमानंद गिरि महाराज, महाराज श्री मृत्युंजय गिरि का आयोजन में विशेष सहयोग मिला और कलश यात्रा में साधु संतों का खास सानिध्य रहा। पालक के रूप में मनमोहन खंडेलवाल शामिल रहे। अनेक डीजे, ढोल नगाडों के साथ राम भक्तों की टोलियां व महिलाएं पुरी यात्रा के दौरान नाचते गाते रहे। जगह-जगह राम भक्तों व आम लोगों ने गगन भेदी जयकारों के साथ पुष्प वर्षा की। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के सामने खड़े होकर शोभायात्रा में शामिल मातृ शक्ति पर पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष कप्तान बीरधाना, नगर परिषद अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार, पूर्व मंत्री कांता देवी, उमेश नंदवानी, दिनेश गोयल, पार्षद दिनेश छिक्कारा, महाबीर गुर्जर, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सुनीता चैहान, पार्षद योगेश सिलानी, पार्षद वीरभान, पार्षद मिथुन शर्मा, तेजराम, नरेश बेडवाल, आरएसएस के जिला प्रचारक श्रीमान लखपत, जिला कारवां भास्कर, सह कारवां गुरदास व राकेश के अलावा काफी संख्या में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में केशव सिंघल, जयपाल लाम्बा, भारत, मयंक, बिट्टू, आनंद, आचार्य उपेन्द्र, नीरज भगत जी, गोपाल गोयल, कर्ण, जग्गी गेरा, विनित पोपली, संटी तलवार आदि ने भूमिका निभाई।
शांति व प्रगति के लिए भारतीय अध्यातम को अपना रही दुनिया – धनखड़
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने खेडका गुज्जर स्थित समपाला धाम में आध्यात्मिक पुस्तकालय का किया लोकार्पण
अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण और दिव्य काशी-भव्य काशी बनने से भारतीय अध्यातम स्वर्णिम दौर में
बहादुरगढ़, 17 दिसंबर, अभीतक:- शांति और प्रगति के लिए दुनिया के अग्रणी देशों के नागरिक भारतीय अध्यात्म को अपना रहे हैं। भारतीय अध्यात्म की यात्रा मनुष्य को शांति, प्रगति, संस्कार अच्छी सोच के साथ निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने सहित बेहतर जीवन जीने की ओर अग्रसर करती है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने खंड के गांव खेडका गुज्जर स्थित समपाला धाम में आध्यात्मिक पुस्तकालय और रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को प्राचीन काल में विश्व गुरू का दर्जा प्राप्त था, अब एक बार फिर भारत अपने प्राचीन व प्रामाणिक अध्यातम के दम पर विश्व गुरू बनने की राह पर अग्रसर है। धनखड़ ने कहा कि श्री रामानंद महाराज जी और समस्त भविष्य सुधार समिति के प्रयास प्रशंसनीय हैं। इस पुस्तकालय के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में युवा वर्ग को अपने अध्यात्म के बारे में ज्ञान प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय अध्यात्म मानव सेवा, अपने बुर्जुगों की सेवा और पारिवारिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की सीख देता है। पश्चिम की संस्कृति में परिवार की महता नहीं थी, आर्थिक प्रगति के बावजूद पश्चिमी देशों में सामाजिक जीवन छिन्न-भिन्न हो रहा है। धनखड़ ने कहा कि भारतीय अध्यात्म की शिक्षा देने वाले भारतीय शिक्षकों की मांग यूरोप और अमेरिका जैसे देशों बढ़ रही है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने मौजूद संत समाज का अभिनंदन करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार बनने से अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर के निर्माण, महादेव की नगरी दिव्य काशी को भव्य काशी का स्वरूप देना, गंगा मईया की सफाई, कश्मीर से धारा 370 का हटना ऐसे कार्य हैं जिनसे भारतीय अध्यात्म की जड़ें और गहरी हुई हैं। आम नागरिक का विश्वास एक बार फिर हिंदू संस्कृति के प्रति प्रगाढ़ हुआ है। धनखड़ ने रक्दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और मौजूद डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ को नेक कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रबुद्ध संत समाज, आस-पास के कई गांवों की सरदारी, गौशाला प्रधान सतपाल देशवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने लाइनपार के वार्ड 2 में रोहिल्ला धर्मशाला में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया बहादुरगढ़, 17 दिसंबर, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने रविवार को लाइनपार के वार्ड 2 में रोहिल्ला धर्मशाला में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में वार्ड 2 के निवासियों ने स्वास्थ्य की जांच कराकर शिविर का लाभ उठाया। जीवन ज्योति अस्पताल से पहुंची डाक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में एचबी, बीपी व शुगर की भी जांच भी निशुल्क की गई। महिला रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य जांच शिविर का प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने शुभारंभ किया। शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी का वार्ड वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ ने लोगों की आंखों की जांच की तथा 370 लोगों को दूर व नजदीक से धुंधला दिखाई देने की समस्या से चिन्हित किया। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने 370 लोगों को चश्मा व दवाइयां प्रदान की। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने कहा कि निरोग शरीर ही मनुष्य की असली पूंजी है। आमजन को गांव व घरों के आसपास लगने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर में आकर स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए ताकि समय रहते बीमारी का पता लग सके और उस बीमारी का समय पर इलाज कराकर व्यक्ति निरोगी रहे। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किसान बंधु ओमप्रकाश धनखड़ से प्रेरणा लेकर निरंतर लगाए जा रहे इस तरह के स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर भविष्य में भी लगाए जाएंगे ताकि लोगों को उनके घरों के आसपास स्वास्थ्य जांच सेवा की सुविधा मिल सके। शिविर में 485 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस अवसर पर जीवन ज्योति अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर आशीष भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन), दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार, मेट्रो व सभी इंश्योरेंस कैशलेस की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर वार्ड 2 पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंगल, वार्ड 3 से पार्षद राजेश मकड़ौली, वार्ड 1 के पूर्व पार्षद संदीप कुमार, गुलशन, सुरेश, किरण कुमार, सतेंद्र, हितेंद्र, सुखबीर अहलावत, रामकुवार, प्रकाश, माया कुमारी, मीना, रचना, शशि, शकुंतला, रचना सहित काफी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
शिविर में लाभार्थियों को चश्मा पहनाते हुए प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी।शिविर में स्वागत के उपरांत वार्ड वासियों के साथ प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
सिलाना, ऊंटलौधा, दिमाना, रायपुर, खेतावास सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 17 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार 18 दिसंबर को जिला के पांच खंडों मातनहेल, साल्हावास, झज्जर,बेरी, और माछरौली में पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातरू 10 बजे मातनहेल खंड के गांव मालियावास स्थित सामान्य चैपाल में और दोपहर दो बजे गांव खेतावास की एससी चैपाल में, खंड साल्हावास के गांव गिरधरपुर स्थित एससी चैपाल में प्रातरू दस बजे और माछरौली खंड के गांव रायपुर स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में दोपहर दो बजे, बेरी खंड के गांव दिमाना स्थित पंचायत घर में प्रातः दस बजे और गांव धांधलान स्थित सामान्य चैपाल में दोपहर दो बजे, झज्जर खंड के गांव सिलाना स्थित छोटूराम धर्मशाला में प्रातरू दस बजे और गांव ऊंटलौधा स्थित एससी चैपाला में दोपहर दो बजे पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि पांच खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
अधूरे आवेदन पत्रों को तुरन्त पूरा कराएं अभ्यार्थी – डीडब्ल्यूओ
डा बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के पात्र अभ्यर्थियों से किया आह्वान
पात्र अभ्यर्थी योजना का लाभ लेने के लिए 31 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन
झज्जर, 17 दिसंबर, अभीतक:- डा बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक है। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने दी। उन्होंने आगे बताया कि योजना के तहत जिला कल्याण विभाग को अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन उपरांत लगभग दो सौ से ज्यादा आवेदन पत्र अधूरे पाए गए हैं, ऐसे में विद्यार्थी जल्द से जल्द अधूरे आवेदनों को अति शीघ्र पूरा कराएं, ताकि उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधूरे आवेदन पत्र को पूरा नहीं कराया गया तो, आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा, इसके लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। साथ ही योजना के लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी आगामी 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी झज्जर के दूरभाष नंबर 01251-254779 पर संपर्क किया जा सकता है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं किसान – डीसी
मिट्टी की उर्वरता, संरचना एवं सेहत को बढ़ाना ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड का एकमात्र उद्देश्य
झज्जर, 17 दिसंबर। सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना भी है। इस योजना का उद्देश्य मिट्टी की उर्वरता, संरचना एवं सेहत को बढ़ाता है, जिस वजह से मिट्टी की कृषि उत्पादकता लगातार बनी रहती है। किसान योजना का लाभ उठाते हुए मिट्टी जांच अवश्य कराएं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह आह्वान जिला के किसानों से किया है। डीसी ने बताया कि मृदा में होने वाले कटाव, पोषक तत्वों की कमी एवं मृदा के क्षरण को कम करके किसान उच्च गुणवत्ता वाली फसलों की पैदावार कर पाते हैं। इस योजना के अंतर्गत एक कार्ड दिया जाता है, जिसके माध्यम से किसान अपने खेत की जमीन की मिट्टी का प्रकार जान सकता है। यदि किसानों को अपने खेत की मिट्टी का प्रकार पता होगा तो उन्हें मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल लगाने में आसानी होगी और अच्छी खेती की जा सकेगी एवं ज्यादा मुनाफा प्राप्त किया जा सकेगा। उपकृषि निदेशक डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि सरकार की ओर से स्वस्थ धरा-खेत हरा के नारा के साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड (सॉइल हेल्थ कार्ड) स्कीम की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत जो सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों को प्रदान किया जाता है उसमें किसानों को अपने खेत के अनुसार फसल लगाने के सुझाव भी प्रदान किए जाते हैं। इस कार्ड के माध्यम से किसानों को यह भी जानकारी प्रदान की जाती है कि मिट्टी के अंदर कितनी मात्रा में क्या चीज है एवं किस फसल के लिए कितनी खाद और कौन सी खाद का उपयोग किया जाए। भारत में कुल आठ प्रकार की मिट्टी पाई जाती है, जिनकी उर्वरक क्षमता अलग-अलग है। इसमें जलोढ़ मिट्टी, काली मिट्टी, लाल और पीली मिट्टी, जंगली मिट्टी, मरू मिट्टी, लैटेराइट मिट्टी, नमकीन मिट्टी और पीट मिट्टी शामिल है। किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग अर्थात मृदा स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र पर मिट्टी के सैंपल को जमा करवा दें। कुछ समय बाद मृदा स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्ड किसान को उपलब्ध करा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मृदा वैज्ञानिक अनुसार मिट्टी में कुल 16 पोषक तत्व होते है, जो कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक, आयरन, कॉपर, बोरान, मैगनीज, मोलिब्डेनम, क्लोरीन है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मातृशक्ति उद्यमिता योजना कारगर – डीसी
झज्जर, 17 दिसंबर, अभीतक:- प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना सहित अन्य विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ महिलाओं को केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब उनकी पारिवारिक आय पांच लाख या फिर इससे कम हो। महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नही होनी चाहिए। महिला का हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। उन्होंने बताया की योजना के माध्यम से महिलाओं को तीन लाख तक का ऋण सात प्रतिशत ब्याज दर की छूट पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस ऋण के माध्यम से महिला स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि मातृशक्ति उद्यमिता योजना से जुड़ी जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम झज्जर के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
एल.ए. स्कूल झज्जर में सात दिवसीय डिस्ट्रिक्ट एनएसएस कैम्प के चैथे दिन बच्चों ने झज्जर गुरुकुल का किया भ्रमण
झज्जर, 17 दिसंबर, अभीतक:- राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी दिनेश शर्मा उच्चतर शिक्षा, पंचकूला,हरियाणा की दिशा निर्देश में झज्जर जिले के सभी एनएसएस यूनिट स्कूलों का सात दिवसीय कैम्प का चैथा दिन रहा सफल। एनएसएस डिस्ट्रीक कोडिनेटर अनिल ढुल ने बताया कि आज के कार्यक्रम के चैथे दिन बच्चों में झज्जर गुरुकुल का भ्रमण किया। सबसे पहले बच्चों ने झज्जर गुरुकुल म्यूजियम (संग्रहालय) में ऐतिहासिक वस्तुओं को देखा व उनके इतिहास की जानकारियां प्राप्त की। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य राजबीर दहिया व प्रवीण खुराना व आचार्य शतक्रतु ने अपने सम्बोधन में सभी बच्चों को गुरुकुल संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया। एनएसएस पीओ भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने भी अपने सरल वक्तव्य से सभी बच्चों को बलिदान भवन व चरित्र निर्माण के बारे में बताया। एल.ए. स्कूल मैनेजर के.एम.डागर ने बच्चों को एनएसएस कैम्प में सकारात्मक सोच के साथ शामिल होने के लिए प्रेरित किया और कहा कि एनएसएस यूनिट से जुड़ना अपने आप में काफी गर्व की बात होती है। इस यूनिट से जुड़कर हम समाज सेवा का पाठ सीखते हैं। एल.ए. स्कूल की प्रेंसिपल निधि कादयान ने कहा कि इस यूनिट से हमें सेवा क्षेत्र में अपने नेक कार्यों के द्वारा सामाजिक जागरूकता का संदेश भी देते हैं। इस कैम्प में बच्चों ने राजपाल जीके नेतृत्व में फायर सेफ्टी की भी ट्रेनिंग ली। इस कैम्प में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित का स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर स्कूल प्रबन्धक के. एम. डागर व प्राचार्या निधि कादयान, अमित डीपीई, एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व विभिन्न स्कूलों के प्रोग्राम अधिकारी नरेश कौशिक, आशीष, राकेश, रिंकी, रेणु,सीमा, भर्तहरि का फूल-मालाओं से स्वागत किया। प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि इस इकाई से जुड़कर देश सेवा की भावना उत्पन्न कर विद्यालय स्तर पर देशभक्ति का पाठ पढ़ते हैं। इस इकाई में रहकर हम दूसरों को भी देश सेवा की भावना जागृत कर सकते हैं। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभावान बच्चों को इस यूनिट से जोड़ा गया है। उनके समय-समय पर कैम्प लगाकर उनकी प्रतिभा का देश सेवा के लिए इस्तेमाल करेंगे। स्कूल संचालक गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने इस अवसर पर सभी अध्यापकों व बच्चों को इस कैम्प के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं भेंट की।
मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ यूएसए ने मानद डॉक्टरेट उपाधि से विभूषित किया संस्कारम के चेयरमैन महिपाल को
हर नौजवान की जीत डॉ महिपाल। संस्कारम समूह को समर्पित की अपनी उपाधि
झज्जर, 17 दिसंबर, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में रविवार का दिन उत्सव और खुशियों भरा रहा। अवसर था संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल के स्वागत जिन्हें डॉक्टरेट ऑफ एजुकेशन की उपाधि से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है संस्कारम समूह की शुरुआत 2015 में संस्कारम स्कूल की स्थापना के साथ की गई। तीन सौ विद्यार्थियों से शुरू हुआ यह कारवां आज दो स्कूलों, छः कॉलेज और एक वर्ल्ड क्लास आईवीएफ लैब और सीमेन सेंटर ऑफ एनिमल के साथ जिले का सबसे तेजी से बढ़ने वाला शिक्षण समूह बन गया है। इन सात सालों में संस्कारम समूह के देश विदेश में विभिन्न सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है जिनमें ब्रिटिश पार्लियामेंट में मिलने वाला ग्लोबल इंस्पिरेशनल अवार्ड, एजुकेशन टाइम्स द्वारा लीडर इन एजुकेशन नॉर्थ इंडिया, हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा बेस्ट इमर्जिंग ग्रुप ऑफ एजुकेशन, हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर द्वारा दो बार हरियाणा गौरव अवार्ड, टाइम्स ग्रुप द्वारा दिया गया बेस्ट स्कूल इन दिल्ली एन सी आर इत्यादि कुछ प्रमुख सम्मान हैं। संस्कारम समूह के विद्यार्थियों ने स्कूल और कॉलेज दोनों में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए सफलता के शिखर को छुआ है चाहे वो लुवास यूनिवर्सिटी को टॉप करने का जिक्र हो या सीबीएसई के नॉर्थ जोन में टॉप करना रहा हो। खेलों में भी नेटबॉल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स में, साइक्लिंग में दहाई में पदकों को जितना हो। संस्कारम समूह के विद्यार्थियों ने आईआईटी रूड़की, आईआईटी धनबाद, आईआईआईटी त्रिचि, एनआईटी कुरुक्षेत्र में, मेडिकल में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज दिल्ली, भगत फूल सिंह यूनिवर्सिटी, पीजीआईएमएस रोहतक में, एनडीए में एक शैक्षणिक सत्र में अठाईस विद्यार्थियों द्वारा क्वालीफाई करने के साथ दो विद्यार्थियों द्वारा रिकमेंडेशन मिलना इस बात का परिचायक है कि बोर्ड के साथ साथ कॉम्पिटिशन एग्जाम में भी संस्कारम समूह का कोई मुकाबला नही है। बाल भवन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी संस्कारम के 7 मुकाबलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया। नई दिल्ली में आयोजित स्पेशल कार्यक्रम में संस्कारम के चेयरमैन महिपाल को आमंत्रित करते हुए प्रो डॉ पी के राजपूत ने चेयरमैन महिपाल को धन्यवाद दिया समाज के हर तबके के साथ साथ मुख्यतया झज्जर के ग्रामीण क्षेत्र में विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थानों को संचालित करने और शिक्षण सुविधाएं प्रदान करने के लिए। मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रो मैकेंजी, डॉ लीसा और प्रो वाटसन ने चेयरमैन महिपाल को डॉक्टरेट ऑफ एजुकेशन की उपाधि से विभूषित किया और अपने यूनिवर्सिटी कैंपस में आमंत्रित किया।अपने संबोधन में चेयरमैन महिपाल ने कहा यह मानद डॉक्टरेट उपाधि केवल एक व्यक्ति विशेष को न होकर पूरे झज्जर जिले के सम्मान को समर्पित है। एक युवा द्वारा अपने सपनों को साकार करने की ऊर्जा देगा तो साथ ही सैकड़ों नौजवानों को एक विश्वास दिलाएगा कि मान ले तो हार है ठान ले तो जीत। अंत में मानद उपाधि को अपने पिता मास्टर दयानंद को समर्पित करते हुए डॉ महिपाल ने संस्कारम समूह के सभी शुभचिंतकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों का धन्यवाद दिया।
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट उत्तराखंड और राजस्थान को हरा हरियाणा ने तीसरे राउंड में किया प्रवेश
हरियाणा के कप्तान योगेश पंघाल का शानदार
झज्जर, 17 दिसंबर, अभीतक:- पहले मैच में उत्तराखंड और आज दूसरे मैच में राजस्थान को हराकर हरियाणा की टीम ने तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज के दिल्ली में चल रहे टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम के कप्तान योगेश पंघाल ने दोनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को अगले राउंड में है प्रवेश दिलाया। देशभर की 32 टीम इस ज्20 लीग में भाग ले रही हैं। हरियाणा की टीम के कप्तान योगेश पंघाल जो झज्जर के राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में अंग्रेजी के प्राध्यापक हैं, ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करके टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हरियाणा के दोनों ही मैचों में हरियाणा के दूसरे ओपनर कुछ विशेष नहीं कर पाए , लेकिन योगेश पंघाल ने दोनों ही पारी में शानदार प्रदर्शन से टीम को आरंभिक झटकों से उभारा और अगले राउंड तक ले गए। कप्तानी पारी खेलने के साथ-साथ शानदार बोलिंग करते हुए दोनों ही मैचों में योगेश पंघाल ने विकेट भी चटकाए। अब हरियाणा का अगला मुकाबला 18 दिसंबर को गुजरात के साथ होना है। हरियाणा ने अपने पहले मैच में उत्तराखंड के साथ खेलते हुए यह मैच चार विकेट से जीता। हरियाणा के कप्तान योगेश पंघाल ने इस मैच में 26 गेंद में 39 रन बनाकर के टीम के लिए मजबूत नहीं रखी। जिसके बूते पर हरियाणा ने मैच चार विकेट से जीता। आज राजस्थान के साथ हुए मुकाबले में भी भी योगेश ने शानदार खेल दिखाया और इस टूर्नामेंट में केवल 33 गेंदों में अपनी पहली फिफ्टी लगाकर मैच का रुख ही पलट दिया। योगेश की 50 रन की परी ने टीम को मजबूत नींव प्रदान की। बाद में कार्तिक ने 65 रनों की पारी खेली। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और हरियाणा ने राजस्थान को पांच विकेट से हरा दिया। राजस्थान की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 179 रन बनाए थे। जिसका पीछा करते हुए हरियाणा के खिलाड़ियों ने 18 ओवर में ही 180 रन बनाकर जीत हासिल की। हरियाणा का अगला मुकाबला कल गुजरात के साथ होगा।
एनएसएस कैम्प के चैथे दिन बच्चों ने झज्जर गुरुकुल का किया शैक्षणिक भ्रमण
एल ए स्कूल में चल रहा है जिला स्तरीय कैम्प
झज्जर, 17 दिसंबर, अभीतक:-एन एस एस के जिला स्तरीय कैंप के चैथे दिन आज स्वयंसेवकों को गुरुकुल का शैक्षणिक भ्रमण से कराया गया। विद्यार्थियों ने यहां गुरुकुल के इतिहास, गुरुकुल के संग्रहालय, गुरुकुल की आर्ष शिक्षा पध्दति सहित सभी जानकारियां एकत्रित की। बच्चों ने झज्जर गुरुकुल म्यूजियम (संग्रहालय) में ऐतिहासिक वस्तुओं को देखा व उनके इतिहास की जानकारियां प्राप्त की। उच्चतर शिक्षा विभाग के एनएसएस के स्टेट अधिकारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में और जिला संयोजक अनिल ढुल के नेतृत्व में आज स्वयंसेवकों का शैक्षणिक भ्रमण अध्ययन सफल रहा। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य राजबीर दहिया व प्राध्यापक डॉ.प्रवीण खुराना व आचार्य शतक्रतु ने अपने सम्बोधन में सभी बच्चों को गुरुकुल संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया। वक्ताओं ने गुरुकुल के इतिहास गुरुकुल के महत्व और गुरुकुल के द्वारा आर्य समाज के तहत समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए चलाए गए प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गुरुकुल परिसर में लग रही कक्षाओं में जाकर के आर्ष शिक्षा पद्धति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। गुरुकुल की ओर से आचार्य शतक्रतु ने विद्यार्थियों को इस पूरी विधि से अवगत कराया। ब्रह्मचारी नरेश कुमार ने जहां विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। सुमित कुमार ने संग्रहालय के सामने मौजूद सभी ऐतिहासिक वस्तुओं के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया। एनएसएस पीओ भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने भी अपने सरल वक्तव्य से सभी बच्चों को बलिदान भवन व चरित्र निर्माण के बारे में बताया । एल.ए. स्कूल मैनेजर के.एम.डागर ने बच्चों को एनएसएस कैम्प में सकारात्मक सोच के साथ शामिल होने के लिए प्रेरित किया और कहा कि एनएसएस यूनिट से जुड़ना अपने आप में काफी गर्व की बात होती है। इस यूनिट से जुड़कर हम समाज सेवा का पाठ सीखते हैं। प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि इस इकाई से जुड़कर देश सेवा की भावना उत्पन्न कर विद्यालय स्तर पर देशभक्ति का पाठ पढ़ते हैं। इस इकाई में रहकर हम दूसरों को भी देश सेवा की भावना जागृत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी आशीष कादयान, सीमा अन्नू, राजपाल सहित अन्य ने भी सहयोग किया।
आग से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति पर कैसे काबू पाएं
इस विषय को लेकर के राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के सिक्योरिटी शिक्षक राजपाल ने विद्यार्थियों को इस विद्या से पारंगत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्रों के चलाने, स्वयं को आग से बचाते हुए आग पर काबू पाने की विधि से अवगत कराया।
युवाओं से जुड़े मुद्दों पर सृजन यादव ने युवा पंचायत का किया आयोजन
रेवाडी, 17 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के संघर्षशील नेता जल युद्ध नायक रघु यादव के बेटे और राजनीति के उभरते सितारे सृजन यादव ने युवा पंचायत का आयोजन किया। इस युवा पंचायत का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ना और युवाओं से जुड़े मुद्दों का हल निकालना है। युवा पंचायत में सृजन ने युवाओं से जुड़ी समस्या जैसे रोजगार, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, आदि समस्याओं से साथ लड़ने का आह्वान किया। युवा पंचायत के माध्यम से सृजन समस्त दक्षिणी हरियाणा के युवाओं को अपनी बात रखने और राजनीति से जुड़ने का मंच दे रहे है ये युवा पंचायत का मंच सभी युवाओं के लिए एक ऐसा वृक्ष होगा जो सभी युवाओं को बिना जातिगत और सामाजिक भेदभाव के एक-समान छाव देगा बल्कि समय आने पर फल भी देगा। हलका बावल में पहला युवा पंचायत का कार्यक्रम युवा साथी कृष्ण यादव की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ। जिसकी अध्यक्षता सृजन यादव ने की। साथ में, अजीत यादव, अंकुर पंडित, भागीरथ यादव, संदीप यादव, सुभाष चंद, विनय बंसल, रवि कांत, राजेश पंडित आदि साथी मौजूद रहे। पूर्व विधायक रघु यादव के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता सृजन यादव ने पार्टी के साथ अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने का अनूठा अभियान छेड़ दिया है। समूचे प्रदेश, खासकर दक्षिणी हरियाणा में अपने पिता के पुराने जन आधार का सहारा और युवाओं के प्रति अपनी निष्ठा को लेकर भाजपा के साथ युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सृजन यादव का युवा पंचायत नामक यह कार्यक्रम अपनी शुरुआत से जोर पकड़ने लगा है। इस कड़ी में युवा भाजपा नेता सृजन यादव रविवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव चान्दुवास में कृष्ण मेहता द्वारा आयोजित युवा पंचायत में मुख्य वक्ता बनकर पधारे। इस कार्यक्रम में युवाओं के समसामयिक स्थानीय मुद्दों के अलावा मुख्य मुद्दा युवाओं को राजनीति में आगे आने के अवसर मिलना भी रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सृजन यादव ने युवा हितैषी भाजपा की नीतियों का बखान भी किया। वह चंदूवास निवासी कृष्ण मेहता द्वारा आयोजित युवा पंचायत कार्यक्रम में पहुंचे थे। सृजन यादव ने कहा कि जल युद्ध नायक के तौर पर मशहूर एवं पूर्व विधायक उनके पिता रघु यादव सदा दक्षिण हरियाणा के हकों की लड़ते आए हैं। अब उनका आशीर्वाद पाकर वह भाजपा की नीतियों के अनुसार दक्षिण हरियाणा के सभी हलकों में श्युवा पंचायतोंश् का जोरदार सिलसिला चलाएंगे और दक्षिण हरियाणा के युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। सृजन ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि वह भाजपा के अनुशासित एवं समर्पित सदस्य हैं और पार्टी जहां-जहां भी उनको जिम्मेवारी सौंपेंगी, वह उसको बखूबी निभाते रहेंगे। गौरतलब है कि सृजन यादव की युवा पंचायतों के उद्देश्य को लेकर लोगों में खासी चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि युवा भाजपा नेता सृजन यादव का रेवाड़ी व दक्षिण हरियाणा के दूसरे हलकों में जाकर अपने पिता के पुराने साथियों से मिलना और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ना बहुत रंग लाएगा । सृजन के करीबी लोगों का कहना है कि भाजपा की देश- प्रदेश की सरकारों के सहयोग से युवाओं से जुड़े मुद्दों का हल निकालना युवा पंचायतों का एक प्रमुख लक्ष्य है। युवा पंचायतों में सृजन युवाओं से जुड़ी समस्याओं जैसे रोजगार, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि समस्याओं के समाधान का आव्हान करते सुनाई दिये। सृजन ने कहा कि युवा पंचायतों का मंच सभी युवाओं के लिए एक ऐसा वृक्ष होगा जो न केवल सभी युवाओं को बिना जातिगत और सामाजिक भेदभाव के एक-समान छांव देगा, बल्कि समय आने पर फल भी देगा। इस मौके पर सृजन के साथ अजीत यादव, अंकुर पंडित, भागीरथ यादव, संदीप यादव, विनय बंसल, सुमित कुमार, रवि कांत, राजेश पंडित, नितिन शर्मा आदि युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
धौली की जमीन का मालिकाना हक देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने किया अपना वादा पूरा – सुनील शर्मा डुडीवाल
रेवाडी, 17 दिसंबर, अभीतक:- ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के मुख्यालय ब्रह्मगढ परिसर में मैनेजिंग डायरेक्टर, भूमि विकास अधिकरण निगम, हरियाणा सरकार सुनील शर्मा डूडीवाल के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया।सभा प्रधान प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की मांग पर धौली की जमीन के मालिकाना हक ब्राह्मणों को हरियाणा सरकार से दिलाने में विशेष सहयोग करने पर सभा की समस्त कार्यकारिणी ने सुनील डूडीवाल का पगड़ी पहनाकर व फूलों का बूका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।सभा प्रधान गौतम ने समाज के लोगों की उपस्थिति में सुनील शर्मा का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर का विशेष रूप से धन्यवाद किया।कार्यक्रम में सुनील डुडीवाला ने बताया कि पिछले वर्ष करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में ब्राह्मण समाज की मांग पर धौली की जमीन के मालिकाना हक देने का जो वायदा किया था वह वायदा माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूरा कर दिया है। जिससे हरियाणा में वर्षों पहले दान में मिली धौली की जमीन का मालिकाना हक, बेचने का अधिकार अब ब्राह्मण समाज को मिल गया है, इसी के साथ सुनील डुडींवाल ने हरियाणा सरकार के द्वारा लोगों को लाभान्वित करने की बहुत सी योजनाओं और स्कीमों के बारे में ब्राह्मण समाज को अवगत कराया जिसका आमजन को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में प्रधान चंद्रशेखर गौतम,उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा, संयुक्त सचिव, राजेश वशिष्ठ , प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, प्रबंधक जयकुमार कौशिक, सहायक प्रबंधक दीपक शर्मा व सुरेश शर्मा, पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक, महिला विंग प्रधान सरोज भारद्वाज, दीपा भारद्वाज, सुमन लता शर्मा, जयमाला कौशिक, युवा संगठन प्रधान कपीश शर्मा, ब्राह्मण सभा बावल प्रधान सुरेश शर्मा,पूर्व प्रधान केशव मुदगल, सतीश मस्तान,मनोज वशिष्ठ, नत्थू शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, हेमंत शर्मा, सुभाष चंद शर्मा, डाल चन्द्र शर्मा, लक्ष्मण स्वरूप कौशिक, सोमदत्त शर्मा,दिनेश वशिष्ठ, जितेंद्र शर्मा, विनोद कौशिक, जितेंद्र तिवाड़ी, संदीप भारद्वाज,श्याम सुंदर शर्मा जी, भूपेंद्र भारद्वाज, नरेश स्वामी, मनीराम शर्मा चरखी दादरी, रविन्द्र शर्मा खातीवास, अक्षय महराना, बालु पहलवान सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।
माजरा-भालखी एम्स की रेवाड़ी-जैसलमेर नेशनल हाइवे नं. 11 से होगी सीधी कनेक्टिविटी – डा. बनवारी लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एम्स को एनएच 11 से जोड़ने की मांग की मंजूर, सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
जिलावासियों को जल्द मिलेगा देश के 22वें एम्स शिलान्यास का तोहफा
रेवाडी, 17 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने माजरा-भालखी में बनने वाले देश के 22वें एम्स की रेवाड़ी-जैसलमेर नेशनल हाइवे नं. 11 से कनेक्टिविटी के लिए आरओबी निर्माण की मांग मंजूर करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। डा. बनवारी लाल ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि वैसे तो एम्स को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए पहले ही अंडरपास बना हुआ है, लेकिन एम्स जैसे बड़े संस्थान तक वाहनों के दबाव को देखते हुए रेवाड़ी-रिंगस रेलवे लाइन और डेडिकेटिड फ्रेड कॉरिडोर रेलवे लाइनों पर ओवरब्रिज का निर्माण जरूरी है। एम्स तक यातायात की सुगमता को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष मांग रखी थी कि रेलवे लाइनों पर आधुनिक तरीके से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए, जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति की मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एम्स निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के लिए लगातार केंद्र सरकार से समन्वय बनाए हुए है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल एम्स का जल्द शिलान्यास कराने के लिए पूरी तरह गंभीर हैं और जिलावासियों को जल्द ही एम्स शिलान्यास का तोहफा मिलेगा। आरओबी के निर्माण से हरियाणा सहित राजस्थान व अन्य राज्यों के लोगों को नेशनल हाइवे से एम्स तक पहुंचने में सुगमता होगी।
हज यात्रा-2024 के लिए 20 दिसंबर 2023 तक आवेदन करें हज यात्री – डीसी
हज नीति 2024 के अनुसार 70 वर्ष की आयु से अधिक आवेदक को मिलेगी प्राथमिकता
रेवाडी, 17 दिसंबर, अभीतक:- अखिल भारतीय हज कमेटी ने वर्ष 2024 के दौरान प्रदेश से हज जाने के इच्छुक हज यात्रियों के पंजीकरण के लिए हरियाणा राज्य हज कमेटी के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। हज यात्रा करने के इच्छुक हज यात्री 20 दिसंबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। डीसी राहुल हुड् डा ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय हज कमेटी मुम्बई ने वर्ष-2024 में हज यात्रा करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आनलाईन आवेदन 20 दिसम्बर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हज नीति 2024 के अनुसार महिला व 70 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक के साथ यदि दोबारा से कोई नजदीकी रिश्तेदार जाना चाहता है तो उसे अतिरिक्त राशि अदा करने पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। हज नीति 2024 के अनुसार 70 वर्ष की आयु से अधिक आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी तथा सामान्य श्रेणी में यदि आवेदन निर्धारित कोटे से अधिक प्राप्त होते हैं तो आवेदन पत्रों का चयन कम्प्यूटराईज ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। गर्भवती महिला कुछ शर्तों के अनुसार हज यात्रा कर सकती है। महिला आवेदक जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक हो, वह चार महिलाओं के समूह में जा सकेंगी।
यात्री के पास होना चाहिए वैध मशीन रीडेबल भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट – राहुल हुड्डा
डीसी ने बताया कि आवेदक, जिसकी वित्तीय स्थिति अच्छी हो, शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हो, के पास मशीन रीडेबल वैध भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 31 जनवरी,2025 तक वैध हो, आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य से जाने वाले हज यात्रियों की सुविधा के लिए इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली से उड़ान सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित दस्तावेजों के साथ आवेदन अखिल भारतीय हज कमेटी की वेबसाइट ींरबवउउपजजमम.हवअ.पद व मोबाईल ऐप ‘हज सुविधा’ पर किए जा सकते हैं। भारत सरकार का महावाणिज्य दूतावास,जेद्दा (सऊदी अरबिया) द्वारा हज यात्रा के दौरान यात्रियों के रहने का प्रबंध किया जाएगा। आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अखिल भारतीय हज कमेटी के दिशा निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ने के बाद ही अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा आरंभ करने के स्थल का चुनाव करें। एक बार चुने गये विकल्पों को बाद में बदलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हज आवेदक आवेदन हेतु कोई कठिनाई या असुविधा महसूस करने पर हरियाणा हज कमेटी के फोन नंबर 0172-2996270 या अखिल भारतीय हज कमेटी के फोन नंबर 022-22107070 पर संपर्क कर सकते हैं।
31 तक एनडीसी पोर्टल पर प्रॉपर्टी सत्यापित करने वाले प्रॉपर्टी धारकों को टैक्स पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट
वर्ष 2010-11 से वर्ष 2022-23 तक का बकाया कर एक मुस्त जमा करने पर 15 प्रतिशत लाभ के साथ 100 प्रतिशत होगा ब्याज माफ
रेवाडी, 17 दिसंबर, अभीतक:- रेवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र के तहत आने वाले प्रॉपर्टी धारक नगर परिषद कार्यालय हेल्प डेस्क पर या स्वयं अपनी संपत्ति को सत्यापित करवाता है तो सरकार की ओर से उन सभी प्रॉपर्टी धारकों को वर्ष 2023-24 के टैक्स पर 15 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा। 31 दिसंबर तक प्रॉपर्टी धारक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। डीएमसी उदय सिंह ने यह जानकारी देते हुए ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के तहत आने वाले प्रॉपर्टी धारक वर्ष 2023-24 का 31 दिसंबर 2023 तक एनडीसी पोर्टल पर अपनी संपत्ति को सत्यापित करवाते हैं तो उन्हें अपना टैक्स पर 15 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिन प्रॉपर्टी धारकों का वर्ष 2010-11 से वर्ष 2022-23 तक का बकाया कर एक मुस्त जमा करने पर उसे 15 प्रतिशत का लाभ मिलेगा तथा 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ने रेवाड़ी जिला के 100 से अधिक गांवों को कवर करते हुए लगाई श्सेंचुरीश्, मेहरुम लाभार्थियों को दिया सरकार की श्अंत्योदयश् योजनाओं का लाभ – एडीसी
आज रेवाड़ी, कोसली व बावल के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में दस्तक देगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
रेवाडी, 17 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अब तक रेवाड़ी जिला के विभिन्न विकास खंडों के 100 से अधिक गांवों को कवर करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की श्अंत्योदयश् को समर्पित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से मेहरुम रहे पात्र व्यक्तियों को लाभांवित कर चुकी है। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभांवित हो रहे हैं। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन सोमवार 18 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातः 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव मसानी में प्रातः कालीन सत्र व डूंगरवास में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव बोडियाकमालपुर में प्रातरू कालीन सत्र व भाखली में सायंकालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में प्रातरूकालीन सत्र व गांव बखापुर में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव दखौरा में प्रातरू कालीन सत्र व धवाना में सायंकालीन सत्र में पहुंचकर आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करेंगे।
उम्मीदवार मेडिकल रिव्यू के लिए 21 तक सैन्य अस्पताल हिसार में करें रिपोर्ट – साकले
रेवाडी, 17 दिसंबर, अभीतक:- सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद सकले ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी द्वारा राव तुला राम स्टेडियम, रेवाड़ी (हरियाणा) में 4 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक आयोजित भर्ती रैली में भाग लेने वाले जिन उम्मीदवारों को मेडिकल के दौरान जिसे सैन्य अस्पताल हिसार के लिए रेफर किया गया है, वे अपना मेडिकल रिव्यू के लिए गुरुवार 21 दिसंबर 2023 तक सैन्य अस्पताल हिसार में रिपोर्ट करे। सैन्य अस्पताल हिसार में स्किन का आखिरी रिव्यू गुरुवार 21 दिसंबर 2023 तक होगा और शुक्रवार 22 दिसंबर 2023 को सभी रिव्यू बंद हो जाएंगे।