एल. ए. स्कूल में सात दिवसीय डिस्ट्रिक्ट एनएसएस कैम्प में बच्चों ने मिलकर आगे बढ़ने व ट्रैफिक रूल्स के बारे में जाना
झज्जर, 18 दिसंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में सात दिवसीय डिस्ट्रिक्ट एनएसएस कैम्प के पांचवें दिन बच्चों ने मिलकर आगे बढ़ने व ट्रैफिक रूल्स के बारे में जाना। राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी दिनेश शर्मा उच्चतर शिक्षा, पंचकूला,हरियाणा की दिशा निर्देश में झज्जर जिले के सभी एनएसएस यूनिट स्कूलों का सात दिवसीय कैम्प का पांचवां दिन रहा सफल। एनएसएस डिस्ट्रीक कोडिनेटर अनिल ढुल ने बताया कि आज के कार्यक्रम के पांचवें दिन बच्चों ने एक साथ मिलकर आगे बढ़ने व ट्रैफिक रूल्स के बारे में जाना। सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सत्यप्रकाश व दुर्गा शक्ति महिला थाना से एएसआई रेणु व पूनम ने बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एचएस यादव पूर्व प्राचार्य नेहरू कॉलेज झज्जर ने बच्चों को हिन्दुओं के पवित्र ग्रन्थ गीता के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि बॉक्सिंग कोच हितेश देशवाल व उनके शिष्य हेंमत सांगवान वर्ल्ड बॉक्सिंग चेम्पियन व उनकी माँ सुनीता देवी का स्कूल प्रांगण में पहुँचनें पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व प्राचार्य राजबीर दहिया ने अपने हाथों से सम्मानित किया। एल.ए.स्कूल के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने भी अपने सभी गणमान्य का परिचय देकर मान बढ़ाया। एल.ए. स्कूल मैनेजर के.एम.डागर ने बच्चों को एनएसएस कैम्प में सकारात्मक सोच के साथ शामिल होने के लिए प्रेरित किया और कहा कि एनएसएस यूनिट से जुड़ना अपने आप में काफी गर्व की बात होती है। इस यूनिट से जुड़कर हम समाज सेवा का पाठ सीखते हैं । एल.ए. स्कूल की प्रेंसिपल निधि कादयान ने कहा कि इस यूनिट से हमें सेवा क्षेत्र में अपने नेक कार्यों के द्वारा सामाजिक जागरूकता का संदेश भी देते हैं। इस कैम्प में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने वाले बच्चों को आर्ट टीचर बबिता ने अपने हाथों से सम्मानित किया। इस कैम्प में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित का स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व प्राचार्या निधि कादयान, अमित डीपीई, एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व विभिन्न स्कूलों के प्रोग्राम अधिकारी नरेश कौशिक, आशीष, राकेश, रिंकी,अन्नू व रेखा का फूल-मालाओं से स्वागत किया। प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि इस इकाई से जुड़कर देश सेवा की भावना उत्पन्न कर विद्यालय स्तर पर देशभक्ति का पाठ पढ़ते हैं। इस इकाई में रहकर हम दूसरों को भी देश सेवा की भावना जागृत कर सकते हैं। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभावान बच्चों को इस यूनिट से जोड़ा गया है। उनके समय-समय पर कैम्प लगाकर उनकी प्रतिभा का देश सेवा के लिए इस्तेमाल करेंगे। स्कूल संचालक गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने इस अवसर पर सभी अध्यापकों व बच्चों को इस कैम्प के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं भेंट की।
बैंक कॉलोनी में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान ववार्डवासी को सरकार की योजनाओं से संबंधित पंपलेट भेंट करते हुए प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी।’
कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 13 की बैंक कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी।’
वार्ड 13 की बैंक कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड वासियों के साथ प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी।’
नवीन बंटी ने वार्ड 13 की बैंक कॉलोनी में चलाया जनसंपर्क अभियान
प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने वार्डवासियों को हरियाणा व केंद्र की बीजेपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
नवीन बंटी बोले, विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से अब तक करोड़ों लोग हरियाणा व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का ले चुके है लाभ
बहादुरगढ़, 18 दिसंबर, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने सोमवार को वार्ड 13 में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। वार्ड 13 की बैंक कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने हरियाणा व केंद्र की बीजेपी भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी वार्ड वासियों को दी। वार्ड 13 में डोर टू डोर पहुंचे प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी का वार्ड वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित पंपलेट वार्ड वासियों को देकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया। बैंक कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे विकसित भारत का सपना देखते हुए संकल्प लें और उसे सिद्धि में बदलने की दिशा में काम करें। नवीन बंटी ने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि साढ़े नौ वर्ष पहले पूर्व की सरकारों के समय गैस कनेक्शन के लिए लाइनें लगती थी। आज घरों तक गैस कब पहुंचती है, किसी को पता नहीं चलता है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है। नवीन बंटी ने वार्डवासियों को बताया कि यह प्रधानमंत्री की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि हरियाणा व देश में सरकारी अधिकारी गांव- गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। नवीन बंटी ने वार्डवासियों को बताया कि विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से अब तक करोड़ों लोग हरियाणा व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा चुके है। जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का अनुसरण करते हुए हरियाणा की भाजपा सरकार भी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने का काम कर रही है। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि हरियाणा व केंद्र की भाजपा सरकार से प्रदेश व देश का हर नागरिक खुश है इसलिए जनता ने अभी से मन बना लिया है कि आगामी लोकसभा व हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी वोट की ताकत से तीसरी बार हरियाणा व केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाएगी। इस अवसर पर मान सिंह, दिनेश कुमार, जगदीश, खजान सिंह, रमेश आर्य, शिवपाल सिंह, रणधीर, संदीप, मयंक, चिराग, लोकेश, ओम, ऋषभ, नितिन, पवन, मोहित, अंकुश, लोकेश, सचिन, मोहित, सनी, रवि, आकाश, परवीन, जॉनी, अंकित, अजय, अरुण, हार्दिक, प्रियांशु, लोकेश, दिनेश, गोलू, मोनू, अरुण, काला प्रवीण, धौला, सुमित, अमित, जसवीर, कपूर, सन्दीप, सोनू, सीटू, रोशनी, दीपा, ज्योति, चन्द्रोदेवी, बबिता, दर्शन, सविता, सुमन, सुदेश, रोशनी, पूनम, मनीषा, रेखा सहित काफी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।
अंतिम व वंचित महिला को सहकारी बैंक का लाभ देना हमारा लक्ष्य- नीलम अहलावत
महिलाओं के आत्मनिर्भर होने पर देश होगा विकसित – नीलम अहलावत
बेरी, 18 दिसंबर, अभीतक:- आज गांव बरहाणा मिलवान में दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान एवं रोहतक लोकसभा प्रभारी महिला मोर्चा भाजपा नीलम अहलावत के पहुंचनें पर ग्रामिण महिलाओं नें पुष्प-मालाओं, पुष्प गुच्छ भेंटकर जोदार स्वागत किया गया। नीलम अहलावत नें कहा कि आज की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है और केन्द्र व हरियाणा सरकार नें भी महिलाओं के उत्थान के लिए अनेंकों योजनाएं चलाई गईं हैं जैसे उज्जवला योजना के तहत हर घर में रसोई गैस पहुंचाई, जल-से नल योजना के तहत हर घर में पानी पहुचानें का काम किया। महिलाओं की सुविधा और स्वच्छता को देखते हुए प्रत्येक घर में शोचालय बनाने का काम किया। उन्होनें सहकारी बैंक की विभिन्न योजनाओं के विषय में महिलाओं को बताया साथ ही कहा की नाबार्ड के सौजन्य से जिले की महिलाएं संयुक्त देयता समूहों के माध्यम से ऋण लेकर अपना छोटा व्यवसाय करने का काम कर रहीं है उन्होनेें यह भी कहा महिलाओं को जो ऋण उपलब्ध करवाया गया है उसकी रिकवरी भी शत प्रतिशत है। इससे यह साबित होता है कि महिलाएं भी पुरुषों के कन्धे से कन्धा मिलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण तो कर ही रहीं हैं साथ ही बैंक का ऋण भी समय पर चुकता कर रहीं है। उन्होनें कहा कि सहकारी बैंक की योजनाओं से जोड़कर उनको समृद्ध बनाना ही हमारा लक्ष्य है जिसकी ओर हम तीव्र गति से गतिमान हो रहे है।
अमृत काल में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपनी और धरती मां की सेहत का ध्यान रखना जरूरी
बादली, 18 दिसंबर, अभीतक:- अमृत काल में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपनी और धरती मां की सेहत का ध्यान रखना जरूरी है। वर्तमान पीढ़ी के साथ आने वाली पीढ़ी का भी अहम योगदान रहेगा। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के सिलाना, गिरधरपुर व रायपुर गांवों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है। भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थ व्यवस्था ,सुरक्षा व रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर,आईटी, तकनीक व मेडिकल और कृषि व औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी देश के रूप उभर रहा है। पीएम मोदी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। हमारा दायित्व बनता है कि हम अपनी सेहत और धरती मां की सेहत का ध्यान रखें। रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करें और ऑग्रेनिक खेती को बढ़ावा दें। सरकार भी इसी दिशा में कार्य कर रही है।
धारा 370 हटने और राम मंदिर बनने का सपना हुआ साकार
राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि युवा वर्ग बड़ी सोच और सपने के साथ लक्ष्य तय करें। हमने युवा व्यवस्था में सपना देखा था कि कश्मीर से धारा 370 हटे और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। इसके लिए बड़े स्तर पर प्रयास हुए और आज हम अपने सपने को साकार होते देख रहे हैं। केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने धारा 370 हटा दी, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी। अयोध्या में श्रीराम का भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह देशवासियों के लिए गौरव के पल होंगे। आज की युवा पीढ़ी वर्ष 2047 तक देश को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनाने का सपना देखे और इस कार्य में मोदी के साथ संकल्प लेकर जुट जाएं।
हमारा संकल्प विकसित भारत -बोले धनखड़
राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हर लाभार्थी को उनके गांव में ही योजनाओं का लाभ देने की मोदी की गारंटी साकार हो रही है। प्रधानमंत्री स्वयं विकसित भारत संकल्प यात्रा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और बार बार लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक -एक पात्र लाभार्थी के बारे में सोचते हैं और योजनाओं का लाभ पंहुचाने के लिए सजग हैं। हर पात्र नागरिक को आयुष्मान चिरायु योजना से ईलाज की गारंटी, फ्री रसोई गैस कनैक्शन, हर घर नल से जल, हर घर शौचालय जैसे कार्य होने से पात्र नागरिक सम्मान के साथ जीवनयापन कर रहे हैं।
गांव गांव पंहुच रहा मोदी की गारंटी का रथ
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत बादली हलके के सिलाना, गिरधरपुर व रायपुर गांवों में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव -गांव पंहुच रही है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। अब मोदी के सेवाकाल में अधिकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मोदी की गांरटी का रथ लेकर गांव-गांव आ रहे हैं। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में स्टॉलों का अवलोकन किया, पात्र महिलाओं को गैस कनैक्शन सौंपे, विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई और सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों व छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्र की सरदारी, रोहतक लोकसभा संयोजक आनंद सागर, प्रवक्ता विकास बाल्मिकी, मंडल अध्यक्ष भीष्मपाल कुलाना व संदीप हसनपुर,मनीष नंबरदार, अनिल मातनहेल,राकेश सरपंच, नरेंद्र सरपंच, सोनू सरपंच, रामेश्वर सरपंच,चरण सिंह, सुनील, पिन्नु, मेहर सिंह,दीप बामनौला, श्रीभगवान, सतीश तुंबाहेड़ी,गुड्ड्ढडू पाटौदा, समशेर,करतार सिंह, हरेंद्र सुबाना, मांगेराम, रविंद्र गिरधरपुर, दीप ठेकेदार, मनोज, अनूप, सुनील, अशोक, रोबीन, सुभाष, समस्त ग्राम पंचायत व प्रशासन की ओर से सीईओ जिप डॉ सुभिता ढ़ाका, एसडीएम विशाल कुमार, ओएसडी टू डीसी अंकित कुमार एचसीएच, बीडीपीओ उमेद सिंह, पूजा शर्मा व राहुल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
आज डेरा राधा स्वामी ब्यास में बाबा गुरिंदर सिंह जी से मिलकर अत्यंत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय चंडीगढ़, 18 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने गत दिवस डेरा राधा स्वामी ब्यास सत्संग में जाकर गुरु जी महाराज बाबा गुरिंदर सिंह जी से बेहद सौहार्दपूर्ण गरिमा पूर्ण वातावरण में मुलाकात की तथा उन्होने इस विशाल धार्मिक संगठन और इस अद्भुत सत्संग की उत्पत्ति के बारे में बात की। यह एक बहुत अच्छा और विशाल आध्यात्मिक संगठन है.स उन्होने कहा कि मेरा यह विश्वास कि ईश्वर हमारे भीतर है और मानव जाति की सेवा ही ईश्वर की सेवा है संगठन द्वारा प्रचारित की जाने वाली कुछ प्रमुख मान्यताएँ हैं। ईश्वर हमारे भीतर है और उस तक पहुंचने के लिए हमें खुद को बदलना होगा और अपने भीतर जाना होगा सुनकर बेहद अच्छा लगा सै। उन्होंने कहा मैं विश्व के विभिन्न भागों से लाखों लोगों, विशेषकर महिलाओं, को सत्संग में भाग लेते देखकर बहुत खुश और आश्चर्यचकित हूँ। आज सत्संग में तीन लाख से अधिक लोग शामिल हो रहे हैं, जिन्हें बिना किसी शुल्क के लंगर परोसा जाता है। पांच लाख से अधिक लोगों को खाना पकाने और गर्म भोजन परोसने में उपयोग किए जाने वाले स्वचालन और प्रौद्योगिकी का स्तर प्रभावशाली है और लोगों का आत्म-अनुशासन और सेवादारों की निःस्वार्थ सेवा अधिक प्रभावशाली है। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि संगठन में कोई कर्मचारी नहीं है। सभी क्षेत्रों के सेवादार ही यहां सेवा प्रदान कर रहे हैं। ये निस्वार्थ सेवादार जिनमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं, पांच लाख से अधिक लोगों को भोजन तैयार करने और परोसने में मदद कर रहे हैं, यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। इसे देखकर और जानकर मुझे बेहद खुशी हुई है जिसकी मैं अंतरात्मा से प्रशंसा करता हूं स इससे समाज को यह संदेश जाता है कि हमें बुनियादी जरूरतें मुहैया कराने के लिए दूसरे लोगों को काम करने की जरूरत नहीं है। स्वस्थ समाज बनाने के लिए लोगों को स्वयं काम करना चाहिएऔर एक-दूसरे की सेवा करनी चाहिए। यह बड़े गर्व की बात है कि बाबाजी गुरिंदर सिंह जी देश और दुनिया भर में फैले सत्संग घरों वाले इतने बड़े संगठन का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन वह फिर भी एक साधारण व्यक्ति हैं। दुनिया में हर समय और स्थान के संतों के संदेश को फैलाने के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा और उत्साह वास्तव में सराहनीय है। उन्होने कहा कि यह बाबाजी जैसी महान आत्माओं और उनके दया, प्रेम और निस्वार्थता के संदेश के कारण है, दुनिया में अच्छाई और खुशी है। बाबाजी, उनकी टीम और सभी सेवादारों को मेरी हार्दिक बधाई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं का लाभ लेने के लिए उमड़ रहे लाभार्थी
जन-जन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
जिला के गांव मालियावास, खेतावास, ऊंटलौधा गांवों में कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 18 दिसंबर, अभीतक:- जिला में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनंसवाद कार्यक्रमों में संबंधित गांवों के पात्र लाभार्थियों के अलावा वे चिंहित लाभार्थी भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उमड़ रहे हैं,जोकि अपने गांव में संकल्प यात्रा के दौरान किसी कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए । ऐसे लाभार्थियों को भी रूचि के अनुरूप केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सुगमता के साथ लाभ प्रदान किया जा रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ वैन ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ गांव मालियावास,खेतावास,ऊंटलौधा गांवों में पहुंची। गांव मालियावास में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार, गांव खेतावास में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना,गांव ऊंटलौधा में भाजपा नेता नरेंद्र वत्स ने यात्रा का अभिनंदन किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं।
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सराहनीय भूमिका निभाएं नागरिक – कप्तान सिंह
झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव खेतावास में जिप चैयरमैन कप्तान ङ्क्षसह बिरधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करने का जो दृढ़ संकल्प लिया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राजनीति में राष्ट्र धर्म का विषेष महत्व होता है। राष्ट्र धर्म कहता है कि राष्ट्र की रक्षा, संप्रभुता, एकता, और सर्वांगीण विकास के लिए यह आवश्यक है कि राजा को अपने परिवार का मोह छोडकर सम्पूर्ण प्रजा की समान रूप से चिंता करनी चाहिए। इस विचार को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सही मायनों में साकार किया है। समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति का विकास ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का परम लक्ष्य है। सभी नागरिक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महती भूमिका निभाए। हमेशा भाईचारे को बरकरार रखे। छोटे-मोटे मतभेद भुलाकर समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लें।
अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र – डा राकेश
गांव मालियावास में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार ने कहा कि सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास है। भाजपा प्रदेेश प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले नौ साल से निरंतर गरीबों के हक के लिए न केवल संघर्षरत हैं, बल्कि उन्होंने प्रदेश में ऐसी योजनाएं लागू भी की हैं, जिन्हें गरीब हितकारी कहा जा सकता है। पूर्व मंत्री कांता देवी ने कहा कि सरकारी योजनाओं पर सबसे पहला हक गरीबों का है। सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने ‘अंत्योदय’ जैसी योजनाएं लागू कर हरियाणा प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान किया है जो समाज की स्ट्रीम लाइन से टूटे हुए व कटे हुए हैं।
किसानों की प्रगति से ही देश व प्रदेश की खुशहाली – नरेंद्र वत्स
गांव ऊंटलौधा में भाजपा नेता नरेंद्र वत्स ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। बीज से बाजार तक अवधारणा के अनुरूप सरकार किसानों को उत्तम बीजों के वितरण से लेकर उनकी फसल खरीद हेतु बाजार तक पहुंच की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं एक किसान परिवार से हैं, वे किसानों का संघर्ष और उनकी समस्याओं से भलि-भांति अवगत हैं। इसलिए वे निरंतर किसानों के कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि किसान कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके। राज्य सरकार ने किसानों को उचित दर पर गुणवत्ता प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं।
लाभार्थी अपनी ‘जुबानी’ सुना रहे अपनी ‘कहानी
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों के दौरान जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ के पास आकर ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। लाभार्थी अपने अनुभव बता रहे हैं जोकि औरों के लिए प्रेरणास्पद हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलिंडर, निरूशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्यातिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए लाभार्थियों को किया सम्मानित
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्ति की रही मौजूदगी
इस अवसर पर जिला पार्षद वीरभान सिंह, सरपंच कृष्ण कुमार, एसईपीओ सतेंद्र सिंह, गांव खेतावास के सरपंच दिलबाग सिंह, ऊंटलौधा के सरपंच सोमबीर सिंह, नोडल अधिकारी तेजपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष बसंत गुलिया,एसडीओ भूपेंद्र सिंह, पंडित लक्ष्मी नारायण, योगश्वर दत, जयप्रकाश, जिले सिंह, भरत सिंह, वेदप्रकाश, आनंद, रामचंद्र ङ्क्षसह,प्राचार्य अनीता रानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार प्रयासरत – विक्रम कादयान
गांव दिमाना और धांधलान पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा का भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान सहित ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत
पीएम मोदी की नेक सोच के साथ शुरू हुई यह अपने आप में एक अनूठी यात्रा- बोले जिलाध्यक्ष
विभिन्न विभागों की स्टालों का किया अवलोकन, लाभार्थियों के साथ किया सीधा संवाद
स्टॉलों पर योजनाओं की जानकारी लेने, आवेदन करने और स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
बेरी, 18 दिसंबर, अभीतक:- भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा -जनसंवाद सोमवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दिमाना और धांधलान में पहुंची। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया और विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ ली। भाजपा के जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने बतौर मुख्य वक्ता अपना संबोधन देते हुए कहा कि मोदी -मनोहर सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निंरतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। गांव दिमाना और धांधलान में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। बेरी खंड, जिला झज्जर और पूरे हरियाणाभर में यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के वार्ड व गांवों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का सौ फीसदी लाभ पहुंचाने की गारंटी के साथ यह यात्रा दिमाना और धांधलान में पहुंची है। इस यात्रा की खात बात यह है पात्र व्यक्ति किसी वजह से योजना का लाभ नहीं ले पाया है , वह व्यकित इस यात्रा के दौरान अपने गांव में आवेदन कर योजनाओं का लाभ लें । यह नेक सोच के साथ शुरू की गई एक अनूठी यात्रा है और इस यात्रा के सार्थक परिणाम भी सामने मिलेेंगे। उन्होंने जिला समाज कल्याण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, राजस्व, क्रीड, पब्लिक हैल्थ, महिला एवं बाल विकास, एलडीएम द्वारा लगाए गए बैंकों के स्टाल सहित अन्य विभागों के स्टालों का अवलोकन किया और सभी अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी हासिल की। मुख्य मेहमानों ने सभी स्टॉलों पर मिल रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से भी से यात्रा का फीडबैक लिया। योजनाओं की जानकारी लेने, पात्रों द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड बनाना, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाना, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच,कृषि विभाग से योजनाओं की जानकारी लेने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पंहुच रहे हैं और इस यात्रा की प्रशंसा कर रहे हैं। गांव धांधलान और दिमाना में सैंकड़ों लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। ड्रोन प्रणाली से नैनो यूरिया खाद का प्रयोग करने की प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा। इस कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया। इस कार्यक्रम में ही सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां भी सभी लोगों को वितरित की गई। इस मौके पर दी सैंट्रल कोप्रेेटिव सहकारी बैंक की चैयरमैन नीलम अहलावत, गांव दिमाना की सरपंच ज्योति रानी, धांधलान के सरपंच कृष्ण कुमार, अमित डीघल, विनोद शास्त्री, जोगेंद्र अहलावत, रमेश कुमार, राज सिंह, नरेश दिमाना, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, बीएओ डा अशोक रोहिल्ला सहित गणमान्य लोग मौजेद रहे।
जिला में लाल डोरा प्रोपर्टी धारकों के लिए 31 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 18 दिसंबर, अभीतक:- सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लाल डोरा प्रॉपर्टी धारकों के लिए 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में भू मालिक पोर्टल पर संपति का डाटा स्वयं सत्यापित करने व त्रुटि के निवारण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि स्वामित्व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसके तहत कानूनी दस्तावेज उपलब्ध करवाकर आधुनिक तकनीकी से गांवों में विकास सुनिश्चित किया जाएगा। यदि लाल डोरा स्थित ग्रामीण को उनके मकान का संपति कार्ड नहीं मिला है या पोर्टल पर विवरण उपलब्ध नहीं है तो वे अपना नाम,मोबाइल अथवा फोन नंबर,पूर्ण पता एवं विवरण सहित पर ंचचसल-वित-ेअंउपजअं/ीतल.हवअ.पद पर ई -मेल करें। साथ ही अगर संपति को लेकर किसी की शिकायत है तो उसे पोर्टल पर दर्ज करें।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 20 को
झज्जर, 18 दिसंबर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में बुधवार 20 दिसंबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक बुधवार 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित (चोरी और अनऑथराइज्ड लोड के केसों को छोडकर) मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
दादरीतोय, याकूबपुर, बाघपुर, मंूदसा सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 18 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार 19 दिसंबर को जिला के चार खंडों मातनहेल, बेरी, बादली और माछरौली में पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातः 10 बजे मातनहेल खंड के गांव मूंदसा स्थित राजकीय विद्यालय में और दोपहर दो बजे गांव अमादलशाहपुर के राजकीय स्कूल का खेल मैदान, खंड माछरौली के गांव खेड़ा तालुका स्थित गांव की वाटिका में प्रातः दस बजे और गांव कुलाना स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में दोपहर दो बजे, बेरी खंड के गांव बाघपुर स्थित सामान्य चैपाल में प्रातरू दस बजे और गांव बाकरा स्थित सामान्य चैपाल में दोपहर दो बजे,बादली खंड के गांव दादरीतोय स्थित राजकीय वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय में प्रातरू दस बजे और गांव याकूबपुर स्थित राजकीय मिडल स्कूल मैदान में दोपहर दो बजे पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि चार खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच शिविर 21 को
झज्जर, 18 दिसंबर, अभीतक:- जिला कारागार में बंदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत 21 दिसंबर को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने सोमवार को यहां दी। सीजेएम ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बंदियों की स्वास्थ्य जांच के लिए समय -समय पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है।
हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के सदस्यों की चुनावी बैठक हुई
झज्जर, 18 दिसंबर, अभीतक:- रविवार को स्थानीय जाटव धर्मशाला डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन नजदीक पुराना बस स्टैंड के परिसर में हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ जिला झज्जर से जुड़े सदस्यों की एक आवश्यक चुनावी बैठक संघ के जिला प्रधान विजय सिंह सूहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विशेष रूप में बतौर मुख्य पर्यवेक्षक, संघ की राज्य कार्यकारिणी की ओर से संघ के राज्य उप-प्रधान खजान सिंह बड़वड़ तथा राज्य सलाहकार ज्ञान चंद पूनिया उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के राज्य उप-प्रधान खजान सिंह बड़वड़ ने बताया कि आगामी सत्र 2023-26 के लिए खंड झज्जर की कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। राजसिंह संस्कृत अध्यापक रा.मा.वि. सूहरा को खंड प्रधान, जितेन्द्र कुमार संस्कृत अध्यापक रा.व.मा.वि., भदानी को खंड उप-प्रधान, जोगेन्दर सिंह जे.बी.टी., रा.प्रा.पा., सूहरा को खंड सचिव, वेदपाल जे.बी.टी., रा.प्रा.पा. पाठशाला बाजीतपुर को सहसचिव, बिजेंद्र सिंह प्रवक्ता समाजशास्त्र रा.क.व.मा.वि., बादली को कोषाध्यक्ष, रविन्द्र कुमार जे.बी.टी., रा.प्रा.पा., औरंगपुर , प्रदीप अहलावत जे.बी.टी., रा.प्रा.पा. किलाडौध प्रचार सचिव, राजेन्द्र सिंह मौलिक मुख्याध्यापक सूहरा तथा ईश्वर सिंह मेहरा सामाजिक अध्ययन अध्यापक रा.क.व. मा.वि.सिलानी को जिला प्रतिनिधि के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर खंड झज्जर से जुड़े अनेकों अध्यापक शामिल रहे।
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के नेतृत्व में बदलाव यात्रा का चैथा दिन
झज्जर और बेरी की बदलाव यात्रा में उमड़ी हजारों की भीड़
झज्जर में सड़कों, पीने के पानी और सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल – अनुराग ढांडा
भूपेंद्र हुड्डा ने कभी झज्जर की समस्याओं को सदन में नहीं उठाया – अनुराग ढांडा
कांग्रेस के स्थानीय विधायक को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं – अनुराग ढांडा
जल्द ही महिलाओं के लिए झज्जर तक भी चलेगी दिल्ली की फ्री इलेक्ट्रिक बसें – अनुराग ढांडा
झज्जर, 18 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी की 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय बदलाव यात्रा चैथे दिन वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में सोमवार को झज्जर और बेरी पहुंची। वहां पहुंचने पर उनका आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। उनके साथ अश्विनी दुल्हेड़ा, ज्योति अहलावत, अनु कादयान, जिला अध्यक्ष हरीश, जिला महिला अध्यक्ष अभिता द्विजा, राजे, उमराव और शीतल मान भी मुख्य तौर पर मौजूद रहीं। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि उन्होंने कहा कि झज्जर और बहादुरगढ़ में सड़कों, पीने के पानी और सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन कांग्रेस के स्थानीय कांग्रेस विधायक को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उनको सिर्फ अपनी प्रॉपर्टी डीलिंग से मतलब है। झज्जर में हल्की सी बारिश में पानी खड़ा हो जाता है पूरे शहर में सड़के टूटी पड़ी है पीने के पानी की व्यवस्था का बुरा हाल है वह सीवरेज जाम पड़े हैं लेकिन इस तरफ ना खट्टर सरकार का ध्यान है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कभी यहां की जनता को अपना नहीं समझा और ना ही यहां की समस्याओं को कभी सदन में उठाया है। शहर की समस्याओं से परेशान उद्योगपति भी यहां से अब पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा बिजली की कटौती और टूटी सड़कों के कारण उद्योग शहर से पलायन को मजबूर हैं। शिक्षा की बात करें तो पूरे जिले के अधिकतर सरकारी स्कूल खस्ता हालत में हैं। सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी है। इसमें भी खट्टर सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। खट्टर सरकार की जगमग योजना में शामिल गांव भी बिजली को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए झज्जर तक दिल्ली की फ्री इलेक्ट्रिक बसें चलाने का काम करेगी। झज्जर तक बसें चलने पर यहां की महिलाएं दिल्ली तक मुफ्त सफर करेंगी और दिल्ली तक सीधी कनेक्टिविटी होने से जिले के नौकरीपेशा और व्यापारियों को भी काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। झज्जर के सफाई कर्मचारी भी अपनी वेतन संबंधी मांगों को लेकर पिछले दो महीनों से ज्यादा समय से हड़ताल पर हैं। खट्टर सरकार सफाई कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। सफाई कर्मचारियों के हकों की आवाज की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों की मांगों का समर्थन कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर कह रहे हैं कि हरियाणा के 10 हजार युवाओं के रोजगार के लिए इजरायल भेजा जाएगा। एक तरफ पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार विदेशों में गए युवाओं को मौका दे रही है कि आप अपने ही देश में रहकर यहीं नौकरी करके अपना घर चला सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की खट्टर सरकार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ रही है और अब हरियाणा के युवाओं को इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में झोंकना चाहती है। इससे भाजपा सरकार की नाकामी का पता चलता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मजबूत संगठन हरियाणा में बन चुका है। हर गांव में 21-21 सदस्यों की कमेटी बना चुके हैं। इसी संगठन के बूते 2024 में हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव रिजल्ट से यह स्पष्ट हो चुका है कि सीधे मुकाबले में भाजपा को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं है। इसका मतलब कांग्रेस के पास नेतृत्व, संगठन और विचारधारा की कमी है। अब लोगों को विश्वास है कि आम आदमी पार्टी ही सीधी टक्कर में भाजपा को हरा सकती है। इसलिए लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं।
मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने जीत 3 मैडल
झज्जर, 18 दिसंबर, अभीतक:- गत दिवस देश की राजधानी दिल्ली के कामनवैल्थ खेल स्टेडियम में 15 से 17 दिसम्बर 2023 तक आयोजित तीसरे खेलों इण्डिया मास्टर्स गेम फाऊडेशन 2023 का उद्घाटन भाजपा के माननीय सांसद मनोज तिवारी द्वारा किया गया। जिसमें 22 राज्यों के लगभग 800 पुरूष व महिला खिलाडियों ने भाग लिया। इस मौके पर फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार रामसिंह राठौर, महासचिव सलैन्दर सिंह व पंजाब के रिटायर्ड डी.जी.पी. श्री सुरेश शर्मा व हरियाणा के 95 वर्षीय बुजुर्ग खिलाड़ी गांव छारा निवासी मास्टर शाहब सिंह व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गांव डीघल निवासी अब हाल में रोहतक के लक्ष्मी नगर निवासी को खेलों में शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने 80$ आयु वर्ग के मुकाबलों में शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक और जेवलीन थ्रो में सिल्वर मैडल प्राप्त किया।
बदलाव यात्रा के चैथे दिन सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बदलाव यात्रा से अहीरवाल की जनता भी बदलाव के लिए हुई तैयार – अनुराग ढांडा
10 हजार युवाओं को इजराइल भेज युद्ध में झोंकना चाहती है खट्टर सरकार- अनुराग ढांडा प्रदेश में सरकारी नौकरियां देने से डरने लगी भाजपा सरकार – अनुराग ढांडा
बदलाव यात्रा समाप्त होने तक हरियाणा की राजनीतिक तस्वीर बदल चुकी होगी – अनुराग ढांडा
रेवाड़ी में जनता के लिए एम्स बनाने की घोषणा जुमला साबित हुई – अनुराग ढांडा
2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को हराने को बेताब जनता – अनुराग ढांडा
रेवाड़ी, 18 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी की 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय बदलाव यात्रा चैथे दिन आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने रेवाड़ी में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उनके साथ डॉ. मनीष यादव, कुलदीप यादव, मदन सिंह, मुकेश, धीरज यादव, नरेश बागड़ी, डॉ. सारिका, प्रियदर्शिनी सिंह और विनोद यादव मौजूद रहे। बदलाव यात्रा 19 किलोई सांपला और रोहतक 20 को कलानौर और महम में निकाली जाएगी। पत्रकार वार्ता में आप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि सीएम खट्टर कह रहे हैं कि हरियाणा के 10 हजार युवाओं के रोजगार के लिए इजराइल भेजा जाएगा। एक तरफ पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार विदेशों में गए युवाओं को मौका दे रही है कि आप अपने ही देश में रहकर यहीं नौकरी करके अपना घर चला सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की खट्टर सरकार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ रही है और अब हरियाणा के युवाओं को इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में झोंकना चाहती है। इससे भाजपा सरकार की नाकामी का पता चलता है। पुलिस और हेल्थ विभाग में 35 हजार से ज्यादा पद खाली है। जबकि सिंचाई विभाग में 12 हजार से ज्यादा पद खाली है। टीचर्स के अकेले 27 हजार से ज्यादा पद खाली है। वही अकेले प्रदेश में 2 लाख से भी ज्यादा सरकारी नौकरियों के पद खाली है। इसके बाद भी भाजपा सरकार ने पदों पर भर्ती करने के लिए सीरियस नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 2014 में कह कर गए थे कि दक्षिणी हरियाणा में एम्स बनवाएंगे, लेकिन आज तक नींव की एक ईंट भी नहीं रखी गई। जिसकी वजह से यहां एम्स के लेवल की फैसिलिटी मौजूद नहीं है। क्या प्रधानमंत्री मोदी के पास इतना भी समय नहीं कि एक घोषित हुई योजना की नींव रखने के लिए समय निकाल सके। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा की पूरी राजनीति दो परिवारों और दो पार्टियों के बीच पीस कर रह गई है। अब लोग इस चंगुल से बाहर आना चाहते हैं और बदलाव का रास्ता चुनना चाहते हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का पूरा जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने संसद भवन पर हमले को लेकर कहा कि जब-जब संसद पर हमला हुआ तो केंद्र भाजपा की सरकार रही। यदि इस सरकार में संसद ही सुरक्षित नहीं है तो इसका मतलब देश सुरक्षित हाथों में नहीं है। देश की सुरक्षा भगवान भरोसे ही चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल की नकल करके गारंटी देने में लगी है। वो गारंटी कितनी पूरी होगी ये समय बताएगा, लेकिन इतिहास बताता है कि न 15 लाख रुपए देने का वादा, न दो करोड़ रोजगार का वादा पूरा हुआ और न बाकी सब वादे पूरे हुए है। उन्होंने कहा भाजपा कहती थी कि राजस्थान में 450 रुपए में सिलेंडर देगी। अब राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोग इंतजार कर रहे हैं। मैं भाजपा सरकार से पूछना चाहता हूं कि यदि राजस्थान के गरीब को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल सकता है तो हरियाणा के गरीब को क्यों नहीं मिल सकता जहां पर पिछले नौ साल से भाजपा की सरकार है। इसके अलावा राजस्थान में 2700 रुपए में गेहूं खरीदने की कह रहे है लेकिन भाजपा हरियाणा के किसान की गेहूं 2700 रुपए में क्यों नहीं खरीदती। जो भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हैं। उन्होंने संसद भवन पर हमले को लेकर कहा कि जब-जब संसद पर हमला हुआ तो केंद्र भाजपा की सरकार रही। जब पीएम मोदी संसद को सुरक्षित नहीं रख सकते तो इसका मतलब पीएम मोदी के सारे वादे चाहे 2 करोड़ रोजगार देना हो, लोगों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ा हो और चाहे लोगों के बिजनेस को बढ़ाने से जुड़े हों ये सारे वादे खोखले थे। आज के समय में आम आदमी पार्टी का संगठन सबसे मजबूत है। प्रदेश में 2024 का विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने को तैयार है।
स्वतन्त्रता सेनानी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 18 दिसंबर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महान स्वतन्त्रता सेनानी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनका विशाल रेखाचित्र बनाया। भारतमाता के वीर सपूत रामप्रसाद बिस्मिल जी का जन्म 11 जून, 1897 उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। उनके पिता जी का नाम मुरलीधर व माता जी का नाम मूलमती था। बचपन से वीर बिस्मिल अपनी शक्ति को बढाने के लिए कठोर व्यायाम करते थे। उस समय उर्दू भाषा का जोर था अतः उन्होंने अपनी आठवीं तक कि शिक्षा मौलवी जी के पास उर्दू में पूर्ण की। देश को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराने के लिए वह अपनी स्कूली शिक्षा से लग गए थे। वह बालगंगाधर जी के जीवन से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने अपने जीवन को भारत माता के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद जी के साथ मिलकर एक अपना वीर दल स्थापित किया। उन्होंने असफाक उल्लाखां, राजेन्द्र लाहड़ी, चन्द्रशेखर आजाद के साथ मिलकर 9 अगस्त,1925 को सरकारी खजाने को लूट लिया था। इतिहास में इस लूट को काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है। अपने दल के लिए धन एकत्रित करने के लिए उन्होंने अपनी इस वीरता का परिचय दिया। मात्र 30 वर्ष की उम्र में 19 दिसम्बर, 1927 को गोरखपुर जेल में अंग्रजों ने रामप्रसाद बिस्मिल जी को फाँसी की सजा दी। परन्तु जब तक वह जीए शान से जीए। अपना जीवन भारतमाता को न्यौछावर कर दिया। उनकी प्रशिद्ध पंक्तियाँ -सर फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,देखना है जोर कितना बाजुएं कातिल में है रही। इस चैपाल रंगोली में मास्टर वेदप्रकाश, रवि वशिष्ठ, देवीदत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, सचिन वशिष्ठ, मोहित, अंकुश वशिष्ठ, अर्जुन शर्मा, केशव शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर महान स्वतन्त्रता सेनानी को अपना कोटि-कोटि नमन किया।
डिप्टी सीएम के विरुद्ध कांग्रेस ने दिया प्रिविलेज मोशन
यौन शोषण के मामले को भड़काने के लिए ओछी राजनीति कर रही है सरकार- हुड्डा
डिप्टी सीएम ने गीता भुक्कल के खिलाफ की गलत बयानबाजी- हुड्डा
यौन शोषण के मामले की सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है सरकार?- हुड्डा
बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई सरकार- हुड्डा
चंडीगढ़, 18 दिसंबर, अभीतक:- यौन शोषण के आरोपी प्रिंसिपल पर उचित कार्रवाई और मामले की सीबीआई से जांच करवाने की बजाय बीजेपी-जेजेपी पीड़ित बच्चियों की आवाज उठाने वाली महिला विधायक गीता भुक्कल के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी करने में जुटी है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने आज उपमुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में विधायक व पूर्व मंत्री गीता भुक्कल के विरुद्ध की गई टिप्पणियों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा सदन के पटल पर गलत बयानबाजी करना बेहद निंदनीय है। इसके विरुद्ध कांग्रेस ने प्रिविलेज मोशन भी दिया। क्योंकि उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध 2005 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था और उस वक्त विधायक गीता भुक्कल ने आरोपी का बचाव किया था। जबकि सच्चाई यह है कि आरोपी 2005 में सरकारी सेवा में था ही नहीं, यह तथ्य से परे है। इसी तरह उपमुख्यमंत्री ने एक और तथ्यहीन दावा किया कि 2011 में गीता भुक्कल झज्जर स्थित आवास पर पंचायत हुई, जिसमें आरोपी प्रिंसिपल का बचाव किया गया। जबकि सच्चाई यह है कि 2011 में गीता भुक्कल के पास झज्जर में कोई आवास था ही नहीं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अगर कोई शिकायत थाने में जाती है और वो थ्प्त् में नहीं बदलती है तो उस रिकॉर्ड को 2 साल के बाद खत्म कर दिया जाता है। ऐसे में दुष्यंत चैटाला इतने वर्षों बाद किस क्क्त् का हवाला दे रहे हैं। यह आरोपी के गुनाहों से ध्यान भटकाने और बच्चों की आवाज उठाने वालों को दबाने की ओछी राजनीति है। कांग्रेस पूरे मामले की सीबीआई द्वारा जांच करवाने की मांग कर रही है लेकिन सरकार जांच से भाग रही है, क्यों? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। जींद के बाद कैथल में भी बच्चियों के साथ शोषण का मामला सामने आया है। एनसीआरबी के आंकड़े चीख-चीखकर गवाही दे रहे हैं कि हरियाणा महिलाओं के लिए देश का सबसे असुरक्षित राज्य है। एनसीआरबी के आंकड़ों ने एक बार फिर बीजेपी-जेजेपी सरकार की पोल खोलकर रख दी है। खासतौर पर महिलाएं हरियाणा में सुरक्षित नहीं हैं। सिर्फ एक साल के भीतर महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 16,743 मामले यानी रोज 46 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में रोजाना रेप के 5 मामले सामने आ रहे हैं। 1 साल के भीतर कुल 1787 रेप के मामले सामने आए। प्रदेश में 6 एसिड अटैक के मामले सामने आए हैं। हरियाणा में रोज 4 बच्चों के साथ यौन शोषण होता है। पोक्सो एक्ट के तहत हरियाणा में 1272 बच्चियों के यौन शोषण के मामले दर्ज हुए। इनमें 68 लड़कों को भी यौन शोषण का शिकार बनाया गया। राज्य में बच्चों के खिलाफ सभी तरह के अपराधों में भी 7.7 यानी लगभग 8ः की बढ़ोतरी हुई है। 2022 में अपहरण के 3891 मामले दर्ज किए गए यानी हरियाणा में रोज 11 अपहरण के मामले सामने आते हैं। वहीं सदन में बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शायराना अंदाज में बोलते हुए कहा कि जब दिल में इतना दर्द है तो हंसते क्यूं हैं, हर रोज, दिनरात मेरा नाम जपते क्यों हैं, कभी पुराने अखबार उठाकर पढ़ना तो पता चलेगा, सारे मुजरिम मेरे नाम से डरते क्यों हैं।
शिक्षा बोर्ड ने एचटेट का परीक्षा परिणाम घोषित किया’
120 अंकों में अर्जित अंकों के औसत अंकों के आधार पर मिले अनुकम्पा अंक’
भिवानी, 18 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 2 व 3 दिसम्बर, 2023 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम आज सोमवार को घोषित कर दिया गया है, जोकि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आज उपलब्ध है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 21.74 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 12.93 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 8.89 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर वी.पी.यादव ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 229223 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 159268 महिलाएं, 69923 पुरूष व 32 ट्रांसजेंडर शामिल है, जिनकी कुल पास प्रतिशतता 13.52 रही। विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 47700 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 15719 पुरूषों में से 4112 पुरूष एवं 31973 महिलाओं में से 6256 महिलाएं उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 26.16 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 19.57 रहा। उन्होंने आगेे बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 111212 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 33488 पुरूषों में से 5315 पुरूष एवं 77707 महिलाओं में से 9062 महिलाएं उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 15.87 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 11.66 रहा है तथा 17 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में से केवल एक अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 70311 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 20716 पुरूषों में से 1910 पुरूष एवं 49588 महिलाओं में से 4341 महिलाएं उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 9.22 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 8.75 रहा। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों से तीनों लेवल के भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के प्रश्र संख्या 31 से 60 को निर्धारित पाठ्यक्रम से न होने बारे कुछ प्रश्रोंध्उतरों (विकल्पों) के सम्बन्ध में आपत्तियां प्राप्त हुई, जिन्हें सम्बन्धित विषय-विशेषज्ञों द्वारा जांच करवाया गया। जांच उपरान्त पाया गया कि कोई भी प्रश्र पाठ्यक्रम से बाहर नहीं पूछा गया था, केवल भाषा भाग हिन्दी व अंगे्रजी के सभी प्रश्र व्याकरण से पूछे गए है। बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए बोर्ड द्वारा एचटेट के तीनों लेवल के परिणाम में भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के कुल 30 अंको में से प्राप्त अंको को छोडकर शेष 120 अंको में से अभ्यथियों द्वारा अर्जित किए गए अंको की जो भी औसत अनुपात रही उसी औसत अनुपात आधार पर अभ्यर्थियों को भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के 30 अंको में से अंक परिणाम में दिए गए और जिन अभ्यर्थियों ने भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी (प्रश्र संख्या 31 से 60) में से औसत अनुपात से अधिक अंक प्राप्त किए गए, ऐसे अभ्यर्थियों के प्राप्तांक ही परिणाम में दिए गए हैं ताकि किसी भी अभ्यर्थी का किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।
हर नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली की वाहक है मोदी की गारंटी वैन’
घर द्वार के नजदीक समस्याओं का समाधान व योजनाओं का लाभ पाकर खुश नजर आ रहे लाभार्थी
जन-जन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
कोसली, 18 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मोदी की गारंटी वैन’ भारत को ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ बनाने के संकल्प के साथ देश के हर कोने तक पहुंच रही है। यह हर नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली की वाहक है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद सोमवार को रेवाड़ी जिला के गांव गांव मसानी, डूंगरवास, दखौरा, धवाना, मोहम्मदपुर, बखापुर, सूमाखेड़ा व भाकली में पहुंची और लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देते हुए जागरूक किया गया। यात्रा के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आ रहे हैं। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का रेवाड़ी विधानसभा के गांव मसानी व डूंगरवास में पीपीपी स्टेट कोर्डिनेटर डा. सतीश खोला, कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव दखौरा व भाकली में वरिष्ठड्ढ भाजपा नेता वीर कुमार यादव, धवाना व सूमाखेड़ा में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, बावल विधानसभा के गांव मोहम्मदपुर में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंह राम महलावत तथा गांव बखापुर में पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया।
आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत के संकल्प के साथ देश के हर कोने तक पहुंच रही मोदी की गारंटी वैन’ – वीर कुमार यादव
वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी वैन’ ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत के संकल्प के साथ देश के हर कोने तक पहुंच रही है। यात्रा को लेकर जो जोश व उत्साह गांव-गांव में दिख रहा है वह अपने आप में उल्लेखनीय व सराहनीय है। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देशभर के परिवारों को सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिला है। सरकार की योजनाओं का फायदा जनता को सीधे मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ घर-घर जाकर जनता को योजनाओं से जोड़ रही है। इस अवसर पर जिला पार्षद सुरेंद्र मडिया, बिजेन्द्र डहीना संयोजक संकल्प यात्रा, भाजपा नेता पूर्व सरपंच सुरेंद्र यादव, पं प्रेम शर्मा डहीना, जयदीप शर्मा कंवाली रूपेश जैनाबाद व शिवकुमार मंदोला, एसईपीओ नरेश कुमार, प्रकाश पंच सहित गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
मेहरूम व वंचितों को अवश्य दिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ – बिक्रम सिंह यादव
पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि लोक कल्याण के लिए योजनाएं संचालित करना भर पर्याप्त नहीं होता, आवश्यक है कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक आसानी से और समय पर मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे योग्य लाभार्थियों जो लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो सके हैं. ऐसे लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रारंभ की गई है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवी वर्ग सहित हर जागरूक नागरिक से आह्वान किया कि यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से मेहरूम व वंचित रहे पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य दिलाएं। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सुरेश देवी, सुरेंद्र माडिया जिला पार्षद, संजय महामंत्री, राकेश मण्डल अध्यक्ष डहीना, रुपेश यादव, बिजेंद्र जिला सयोजक, राजकुमार जलवा, बीडीपीओ अंकित चैहान, राजपाल, रामपाल यादव जी, इंद्र राव मण्डल अध्यक्ष जाटूसाना, सरपंच रोहताश, पूर्व सरपंच हरेंद्र, ईश्वर सरपंच कतोपरी, योगेश राव मिडिया प्रभारी, विक्रम ब्लॉक समिति मेंबर, हरीश चैहान, मातादीन पूर्व सरपंच, ओमदत नंबरदार,निजी सचिव देवेंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लाभार्थियों को ऑन द स्पॉट दिया जा रहा सरकार की ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ – डा. सतीश खोला
पीपीपी स्टेट कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने कहा कि गांव जोनियावास में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत लाभार्थियों को सरकार की ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट दिया जा रहा। कार्यक्रम के दौरान 3 लाभार्थियों को उज्जवला गैस कनेक्शन, 2 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 5 बुजुर्गों की पेंशन बनाते हुए प्रमाण पत्र दिए गए, 7 बीपीएल कार्ड, 10 लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति की जांच करने के लिए फील्ड विजिट, 14 आयुष्मान कार्ड, 70 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस अवसर पर पंचायत की ओर से मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें अधूरे पीएचसी, मसानी बस स्टैंड के नाले की सफाई की समस्या, 3 नई गलियों की मांग रखी गई, जिन्हें समाधान के लिए मुख्यमंत्री जनसंवाद पोर्टल पर अपलोड किया गया। अतिरिक्त ग्राम पंचायत से संबंधित 4 विकास कार्य ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड किए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की मनोहर सरकार ने अपने इन 9 साल के कार्यकाल में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक जनहितकारी फैसले लिए हैं। इस अवसर पर बीडीपीओ धारूहेड़ा कविता, मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी, सत्यदेव यादव, कोऑर्डिनेटर वीबीएसवाई रेवाड़ी विधानसभा सुनील ग्रोवर, अजय कांटीवाल, रामपाल धारूहेड़ा, राजेश रसगन अध्यक्ष एससी मोर्चा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का ध्येय – पूर्व मंत्री जसवंत सिंह
हरियाणा के पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।
यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं बारे दी जा रही जानकारी – सिंह राम
सिंह राम ने कहा कि भारत सरकार की सभी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश के सभी जिलों की सभी ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में चलेगी जो की 25 जनवरी 2024 तक देश भर के सभी जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं व फ्लैगशिप कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिससे सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक पहुंच रहा है या नहीं।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान मुख्य अतिथियों ने विभिन्न स्थानों पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से सांझा किए अनुभव विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ के पास आकर ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। लाभार्थी अपने अनुभव बता रहे हैं जोकि औरों के लिए प्रेरणास्पद हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, निरूशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है।
भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने का लिया संकल्प
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।
मंगलवार को रेवाड़ी, कोसली व बावल के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में दस्तक देगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
रेवाड़ी, 18 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि सोमवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रेवाड़ी जिला के गांव मसानी, डूंगरवास, दखौरा, धवाना, मोहम्मदपुर, बखापुर, सूमाखेड़ा व भाकली में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभान्वित हुए। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा -जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन मंगलवार 19 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातःरू 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव जीतपुरा इस्तमुरार में प्रातरू कालीन सत्र व फदनी में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव चैकी नंबर 2 में प्रातरू कालीन सत्र व चांदनवास में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव अकबरपुर में प्रातरू कालीन सत्र व गांव जाटूवास में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव दीदौली में प्रातः कालीन सत्र व दड़ौली में सायं कालीन सत्र में पहुंचकर आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करेंगे।
बाल भवन परिसर में 22 व 23 दिसंबर को सजेगा ‘गीतापुरम – एडीसी
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने ‘गीता जयंती महोत्सव’ की तैयारियों के मद्देनजर ली अधिकारियों की बैठक
रेवाड़ी, 18 दिसंबर, अभीतक:- ‘रेवाड़ी में जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2023 का आयोजन शहर के बाल भवन परिसर-‘गीतापुरम’ में 22 दिसंबर व 23 दिसंबर को गरिमामयी व भव्य रूप से किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन व संबंधित विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं। गीता जयंती महोत्सव के भव्य व सफल आयोजन को लेकर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए सामाजिक और धार्मिक संगठनों का भी सहयोग लिया गया है। गीता महोत्सव में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के अलावा जिला के विभिन्न विद्यालयों और संबंधित विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि गीता के निष्काम कर्म के सन्देश ने जन-जन को प्रेरित किया हरियाणा की मिट्टी से गीता का विशेष सम्बन्ध रहा है। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार का गीता जयंती महोत्सव भी पूर्ण रूप से गीता के 18 अध्यायों व उनकी शिक्षाओं पर आधारित रहेगा, जिसमें आमजन को गीता से आधारित बेहतरीन प्रस्तुति देखने को मिलेंगी। गीता महोत्सव के दौरान बाल भवन में दो दिन तक गीता के उपदेश ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन, मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि… की गूंज सुनाई देगी।
मृदुल आश्रय संस्था ‘गीता जयंती महोत्सव’ में फूलों की पौध का करेगी निःशुल्क वितरण
गीतापुरम में आयोजित होने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान पर्यावरण व सौंदर्यकरण को समर्पित संस्था मृदुल आश्रय आमजन को विभिन्न किस्मों के फूलों की पौध निशुल्क वितरित करेगी। पुष्प पौध वितरण द्वारा जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, कॉलेज, मीरपुर विश्वविद्यालय एवं समस्त शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, आर. डब्ल्यू. ए.,सभी रिहायशी इलाके, सोसाइटी एवं उद्यानों का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने का दायित्व जिले के सभी समाज-सेवी, व्यवसायी, हर वर्ग के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में रेवाड़ी से जुड़े हर व्यक्ति का है। बैठक में डीडीपीओ, डीआईओ नसीब सिंह, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, प्रवक्ता ज्योत्सना यादव, सतीश मस्तान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
एडीआर सेंटर रेवाड़ी में हुआ कार्यशाला का आयोजन
सीजेएम वर्षा जैन ने वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी अधिकारों बारे किया जागरूक
रेवाड़ी, 18 दिसंबर, अभीतक:- ‘हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी विमल कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र रेवाड़ी में वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सहायता के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक प्राधिकरण वर्षा जैन, हरीश शर्मा डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल व श्रीमती सरिता चुग रिटायर्ड डिस्टिक एंड सेशन कोर्ट रीडर एवं स्वयं विधिक सेवक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी रहे। सीजेएम वर्षा जैन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक लोग अति अनुभवी व्यक्ति हैं उनको अपने जीवन शैली में समाज का अनुभव है उन्हे सम्मान दिया जाना चाहिए। वरिष्ठ नागरिक अपनी किसी कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय ऐ डी आर केंद्र में आ सकते हैं और कानूनी सहायता ले सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय समय पर कानूनी सहायता शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जहां वे अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी और भी बहुत सारी योजनाएं है जो वरिष्ठ नागरिकों को फायदा पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं तथा वे किसी भी कानूनी सहायता के लिए ए डी आर केंद्र रेवाड़ी आ सकते हैं। हरीश शर्मा डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें विशेषकर सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाकर वरिष्ठ नागरिक अपने बस किराए में छूट प्राप्त कर सकते हैं तथा समाज कल्याण विभाग से अपनी बुढ़ापा पेंशन बनवा कर अपने परिवार का गुजारा कर सकते हैं इसी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में कानूनी सहायता दी जाती है जिससे वे अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ सकते है। सरिता पी एल वी ने कहा कि अपने बूढ़े मां-बाप का सम्मान और आदर करें, उनकी सेवा करें तथा उनकी कानूनी या अन्य सहायता लेने में मदद करें ताकि वो उनको मिलने वाली मदद से वंचित न रहे।
एचएसजीपीएस चुनाव के लिए मतदाता सूची का मसौदा हुआ प्रकाशित – एसडीएम
योग्य सिख मतदाता 3 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं नाम व दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
रेवाड़ी, 18 दिसंबर, अभीतक:- ‘एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव के लिए मतदाता सूची का मसौदा सोमवार को प्रकाशित कर दिया गया है। मतदाता सूची के प्रारूप की एक प्रति डीसी रेवाड़ी तमूंतप.हवअ.पदध् की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी एक प्रति उपायुक्त, रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी के कार्यालय और ऐसे क्षेत्र में स्थित प्रत्येक अधिसूचित सिख गुरुद्वारों में भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोई भी सिख जो अपेक्षित योग्यता पूरी करता है और उसने अभी तक अपना नाम हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाया है, वह 18 दिसंबर से 3 जनवरी 2024 तक अपना नाम दर्ज करवाने हेतु रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन कर सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त अवधि के बीच में ही मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। नाम पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी के कार्यालय में उपलब्ध है और इसे आयुक्त गुरुद्वारा निर्वाचण हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट हनतकूंतंमसमबजपवदेीतल.पद से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज के क्रिकेट टूर्नामेंट में गुजरात को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
झज्जर, 18 दिसंबर, अभीतक:- ‘ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज के क्रिकेट टूर्नामेंट में आज हरियाणा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आज की जीत में हरियाणा की टीम के कप्तान योगेश पंघाल का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत करते हुए केवलन 49 गेंदों में 78 रन जोड़े। योगेश ने आज चोटिल होने के बावजूद शानदार खेल दिखाया। हरियाणा की टीम ने आज पहले बल्लेबाजी की। वीर विजय सिंह ने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 19 रन बनाए। जबकि दूसरे छोर पर योगेश पंघाल डटे रहे और टीम के लिए 78 नॉन जोड़े। बाद में टीम के लिए शक्ति रोज और कार्तिक ने भी शानदार बल्लेबाजी के साथ निर्धारित 20 ओवर में 194 रन बनाकर गुजरात को 195 का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में गुजरात की टीम 143 रन बनाकर आउट हो गई। आज की विजय के बाद हरियाणा का कल क्वार्टर फाइनल में मुकाबला होगा। उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज का क्रिकेट टूर्नामेंट इन दिनों दिल्ली में खेला जा रहा है। हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के प्राध्यापक योगेश पंघाल ने लगातार तीसरे मैच में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने बैक टू बैक आज दूसरी फिफ्टी जड़ी। आज उन्होंने 49 गेंद में शानदार 78 रन बनाए, जबकि कल के मुकाबले में भी उन्होंने शानदार फिफ्टी मारी थी । कप्तान के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ आज एक बार फिर कार्तिक ने भी अच्छे बल्लेबाजी की और 16 गेंद में 38 रन बनाए, जबकि शक्ति रोज ने 31 गेंद में 41 रन के साथ अपनी टीम को मजबूत स्कोर दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी शक्ति ने पिछले मैच में 41 और कार्तिक ने 65 रनों के साथ टीम को जिताने कप्तान योगेश पंघाल के साथ में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। टीम के मैनेजर नवीन सैनी जो झज्जर खेल विभाग में अधिकारी हैं ने और कोच मनोज कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा शानदार प्रदर्शन कर रहा है। अब हरियाणा का मुकाबला कल क्वार्टर फाइनल में होगा।
जेजेपी पंचायतीराज प्रकोष्ठ का विस्तार, 78 हलका अध्यक्ष घोषित’
चंडीगढ़, 18 दिसंबर, अभीतक:- जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 78 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चैटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रभारी राकेश जाखड़ और प्रदेशाध्यक्ष सुनील मुंड व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद पंचायतीराज प्रकोष्ठ में 78 हलका अध्यक्ष की नियुक्तियों की सूची जारी की है। अम्बाला शहर में बलकार सिंह कंगवाल, नारायणगढ़ में नरेश लाखनोरा, अम्बाला कैन्ट में हरबिंदर बाड़ा, मुलाना में मंजीत सिंह, लोहारू में दिलबाग शोराण, तोशाम में उमेद सिंह सहारण, बवानी खेड़ा में दयानंद गढ़वाल, भिवानी में सूबे सिंह, दादरी में राकेश कुमार सरपंच, बाढड़ा में विजय सिंह, पृथला में सतीश अटाली, फरीदाबाद एनआईटी में कमरुद्दीन, तिगांव में जसवंत सिंह, फतेहाबाद में मोहन गढ़वाल सरपंच, रतिया में रवि लाम्बा और टोहाना में जसबीर सिंह को हलका अध्यक्ष बनाया हैं। पटौदी में सुरेन्द्र खोड़, बादशाहपुर में विक्रम वशिष्ठ, सोहना में विजय दायमा, आदमपुर में विजेंद्र धानक, उकलाना में अजित सिहाग, नारनौंद में जितेन्द्र पूर्व सरपंच, हांसी में सुरेश दुहन, बरवाला में हंसराज नापा, नलवा में रधुबीर भाम्भू, झज्जर में राकेश बीडीसी मेम्बर, बेरी में जितेन्द्र, बहादुरगढ़ में संजय माजरा, बादली में धर्मपाल, जींद कपिल चहल, नरवाना में हवासिंह, जुलाना में रमेश चन्द्र मलिक, उचाना में अमित घसो और सफीदों प्रवीन चहल हलका अध्यक्ष होंगे। नीलोखेड़ी में रिसा सरपंच, इंद्री में सतीश चहल, करनाल में विनोद सिन्धु, घरौंडा में हरपाल केमला, असंध में प्रवीन बिड माजरा, लाडवा में कर्मवीर, शाहबाद में मंदीप कम्बोज, थानेसर में धर्मबीर, पिहोवा में सुभाष, कैथल में रणधीर, कलायत में सतीश कुमार बीडीसी मेंबर, गुहला में कर्मबीर सरपंच, पूंडरी में मिट्ठू सरपंच, अटेली में पीताम्बर तंवर,
महेंद्रगढ़ में ओमकार सरपंच, नारनौल में रतनराव और नांगल चैधरी में राकेश कुमार हलका अध्यक्ष बनाया हैं। नूंह में साहिर सलमान, फिरोजपुर झिरका में अख्तर उर्फ पप्पू, पुन्हाना में अयूब पूर्व सरपंच, हथीन में अब्दुल शहीद, होडल में रोहताश, पलवल में वीर सिंह, पानीपत ग्रामीण में दिलेर सरपंच, इसराना में बलवान सिंह, समालखा बलिंदर सिंह सरपंच, पंचकूला में गगनदीप शर्मा, कालका सुखदर्शन, बावल में समय सिंह, रेवाड़ी में गजराज, कोसली में रविदत, डबवाली में गुरप्रीत सिंह सरपंच, ऐलनाबाद में कुलदीप फगेडिया, सिरसा में रणवीर सिंह, कालांवाली में जगतार सिंह, रानिया में चमकोर सिंह हलका अध्यक्ष होंगे। इनके अलावा गन्नौर में दिलबाग सिंह, राई में बलवान सिंह, खरखौदा में जितेन्द्र, सोनीपत में महाबीर, गोहाना में शमशेर, बरोदा में कृष्ण कुमार, जगाधरी में इंतजार अली रावत और साढौरा में संजीव कुमार हलका अध्यक्ष होंगे।
2024 में मेवात में भी खिलेगा सभी सीटों पर कमल – नायब सैनी’
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे नूंह के विकास में साबित होगा मील का पत्थर- नायब सैनी’
नूंह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का जगह-जगह हुआ अभिनदंन, बरसे फूले, लगे भारत माता की जय के नारे’
नूंह, 18 दिसंबर, अभीतक:- नूंह जिला की पटेल वाटिका में आयोजित नागरिक अभिनदंन समारोह में बोलते हुए दावा किया कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मेवात की सभी सीटों पर कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ प्रदेश के हरेक गरीब को मिल रहा है और मेवात में भी मनोहर सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया है तथा गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इस मौके पर श्री सैनी ने कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी नूंह के विकास के बारे में नहीं सोचा सिर्फ वोट लेकर सत्ता पर काबिज हुई है। नागरिक अभिनदंन समारोह से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो निकालकर नायब सैनी का भव्य स्वागत किया। रोड शो के बाद मंच पर पहुंचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चैधरी जाकिर हुसैन, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, भानीराम मंगला सहित शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने बड़ी फूलमालाओं से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में समान रूप से विकास करते हुए नूंह क्षेत्र को भी विकास में आगे बढ़ाया है। 2014 के बाद मनोहर सरकार ने नूंह क्षेत्र में विकास के जबरदस्त काम किए हैं। श्री सैनी ने कहा कि मोदी-मनोहर की डबल इंजन सरकार मेवात को विकास के मामले में अग्रणी जिला बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यहां के गरीब लोग कांग्रेस को वोट तो दे देते थे, लेकिन बाद में सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं देती थी। लेकिन अब मोदी-मनोहर सरकार सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए गरीबों को ढूंढ-ढूंढ कर सरकार की योजनाओं से जोड़ रही है। अब गरीबों को अपना इलाज कराने की चिंता नहीं है। आयुष्मान और चिरायु योजना से गरीबों का 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज हो रहा है। श्री सैनी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निमार्ण पर नूंह वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे नूंह जिला के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने कहा कि केंद्र में मोदी और राज्य में मनोहर सरकार ने लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ देश और प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास की सोच के तहत अंत्योदय की भावना से गरीबों को चिकित्सा, शौचालय और हर घर नल से जल उपलब्ध कराया। श्री सैनी ने कहा कि मोदी सरकार में ही उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन मिला और करोड़ों महिलाओं को परंपरागत चूल्हे के धुएं से आजादी मिली है। श्री सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 से पहले युवाओं को पर्ची, खर्ची और जिसका सूटकैस भारी हो उसको ही सरकारी नौकरी मिलती थी। इतना ही नहीं राजदरबारियों के चक्कर भी काटने पड़ते थे। अब मनोहर सरकार में युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही है। ईमानदारी का सबसे बड़ा उदाहरण नूंह जिला है, जहां से 40-40 युवाओं की बिना पर्ची और खर्ची के जेई के पदों पर नौकरी लगी है। कांग्रेस शासनकाल में जनता गैस सिलेंडरों के लिए तीन-तीन दिनों तक लंबी-लंबी लाइनों में खड़ी होकर इंतजार करती थी। मोदी-मनोहर सरकार में अब घर-घर गैस सिलेंडर पहुंच रहे हैं। नायब सैनी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त और मजबूत हुआ है। इन 9 सालों में भाजपा ने जो वादे किए थे उसे पूरा किया है। 9 सालों में देश का गौरव और सम्मान विश्व स्तर पर उंचा हुआ है। श्री सैनी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता और आम जनता यह संकल्प लें कि 2024 में हरियाणा में दस की दस लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। विधानसभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत से मनोहर लाल के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनानी है। अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी मिलती है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और हरियाणा की मनोहर सरकार ने 9 सालों में व्यवस्था परिवर्तन किया है। हरियाणा में युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। सरकारी सुविधाओं का लाभ नागरिकों को घर बैठे मिल रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, जिला महामंत्री दलबीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, युवा भाजपा नेता चैधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट, सुरेन्द्र पिंटू, सुरेन्द्र प्रताप आर्य, जाहिद हुसैन बाई, शिवकुमार आर्य, केशव पंडित, रमेश मानूवास आदि रहे।
जगह-जगह स्वागत, लगे जय-जयकार के नारे’
सुबह करीब 11 बजे प्रदेशाध्यक्ष का केएमपी रेवासन पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं व गुलदस्ते भेंट कर जोरदार अभिनदंन किया। गांधी ग्राम घासेड़ा में ढोल-नगाड़ों, गाजे-बाजे, फूलामालाओं व पगड़ी बांधकर श्री सैनी का शानदार स्वागत किया गया। घासेड़ा से नूँह के पटेल वाटिका तक प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी खुली गाड़ी में सवार होकर बड़े काफिले के साथ जहां-जहां से निकले लोगों ने गर्मजोशी से उनकी जय-जयकार की। युवाओं ने मोदी-मनोहर जिंदाबाद और भारत माता की जय के भी गगनभेदी नारे लगाए। आज के रोड शो में खास बात यह रही कि नूंह की महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए जगह-जगह नायब सैनी का स्वागत किया। जगह-जगह अपने नागरिक अभिनदंन से गदगद नायब सैनी ने कहा कि रोड शो में नूंह वासियों की बड़ी भागीदारी और अपार समर्थन देखकर अभिभूत हूं।
अभय सिंह चैटाला ने शीतकालीन सत्र के प्रश्रकाल के दौरान खिलाडियों के साथ यौन उत्पीडन पर प्रश्र पूछा
महिला कोच के साथ यौन शौषण के मामले में मंत्री के जवाब से नहीं हुए संतुष्ट
जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत पर दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर पूछे सवाल
महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में केवल 57.2 प्रतिशत मामलों में पुलिस ने चार्जशीट की है दाखिल- अभय सिंह चैटाला
कहा – यौन शोषण पीडिता महिला कोच को प्रोटेक्शन देने की बजाय सस्पैंड कर दिया, महिला कोच पर केस वापिस लेने के लिए बनाया गया दबाव, मंत्री संदीप सिंह को बचा रही भाजपा सरकार
चंडीगढ़, 18 दिसंबर। ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चैटाला ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्रकाल के दौरान खिलाडियों के साथ यौन उत्पीडन पर प्रश्र पूछते हुए कहा कि सरकार यह बताए कि यौन शोषण के मामले में जितनी शिकायते आपके पास आई हैं, क्या सभी पर कार्रवाई हुई है? 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध की संख्या 16 हजार 658 थी जो यह संख्या 2022 में बढ़ गई। उसके बाद पुलिस की तरफ से जो कार्रवाई होनी चाहिए थी उसमें भी केवल 57.2 प्रतिशत मामलों में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। जबकि अपराध की संख्या देखी जाए तो बहुत बड़ी है। यह बताएं कि बाकी लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई? आपने बाकी सभी जगह तो जहां भी शिकायत आई वहां तुरंत एक्शन ले लिया, उनको गिरफ्तार भी कर लिया, उनको सस्पैंड भी कर दिया और उनके खिलाफ कोर्ट में चलान भी पेश कर दिए। लेकिन हरियाणा प्रदेश की एक महिला कोच जिसने आपके मंत्री के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई, सरकार ने उस मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की उलटा उस मंत्री का हर जगह बचाव किया। वहीं चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से मंत्री के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई तो यह भी आप बताएं कि उस मंत्री के खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की? कार्रवाई न करने का कारण भी बताएं? मंत्री द्वारा दिए गए जवाब से अभय सिंह चैटाला संतुष्ट नहीं हुए और उनसे पूछा कि मंत्री ने कह दिया कि महिला कोच का मामला चंडीगढ़ से जुड़ा हुआ मामला है। उन्होंने कहा कि चाहे मामला चंडीगढ़ की कोर्ट में है लेकिन मंत्री और शिकायतकर्ता कोच दोनो ही हरियाणा प्रदेश के हैं, इसलिए मामला हरियाणा से भी जुड़ा हुआ है। मंत्री ने कहा कि ममता सिंह की रिपोर्ट चंडीगढ़ प्रशासन को दे दी फिर उस रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया? मंत्री ने सदन में जो जवाब दिया है उसमें ममता सिंह की रिपोर्ट भी दे देते। महिला कोच को प्रोटेक्शन देने की बजाय उसकों सस्पेंड कर दिया। महिला कोच पर यह दबाव बनाया गया कि किसी तरीके से वो केस को वापिस ले ले। मतलब आप ने अपने मंत्री का बचाव किया है। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि चाहे मुकदमा चंडीगढ़ में दर्ज हो, चाहे दिल्ली में दर्ज हो या कहीं और दर्ज हो, हरियाणा सरकार से जुड़ा हुआ व्यक्ति अगर उसमें शामिल है तो उसके खिलाफ कार्रवाई सरकार करेगी या कोई और दूसरा करेगा? अगर मंत्री इस मामले में संलिप्त है और एक कोच के साथ इस तरह से दुर्व्यवहार हो रहा है और मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती तो जिस हरियाणा प्रदेश की बेटियां पूरे देश के अंदर सबसे ज्यादा मेडल लेकर आती हैं वहां कौन मां-बाप अपनी बेटियों को स्टेडियम में भेजेगा? अभय सिंह चैटाला ने यौन शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह के उपर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की। सदन में मंत्री द्वारा दिए गए जवाब में यौन शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह पर कार्रवाई के लिए कोई ठोस जवाब न मिलने पर अभय सिंह चैटाला ने सदन से वॉकआऊट किया।
जहरीली शराब से हुई मौतों पर दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर पूछे सवाल
अभय सिंह चैटाला ने प्रदेश के यमुनानगर और अंबाला जिलों में जहरीली शराब से हुई मौतों पर दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को पढ़ा और मंत्री के जवाब देने पर बोलते हुए कहा कि मंत्री ने बहुत लंबा चैड़ा जवाब बना कर दिया है इसमें इतनी कमियां और खामियां है कि स्वयं पढ़ते पढ़ते ही परेशान हो गए और स्वयं कह दिया कि कम से कम उनसे सदन में इस तरह की गलत रिपोर्टिंग न करवाई जाए। आप से कितना बढ़ा झूठ बुलवाया गया है कि नशे की ओवर डोज और नकली दवाओं के अधिक सेवन के कारण 2017 से 2022 तक केवल 34 मौत हुई है। ओवर डोज की वजह से हुई मौतों की जिस भी अधिकारी ने रिपोर्ट बनाकर दी है उसने बहुत गुमराह करने का काम किया है। जहरीली शराब की वजह से 20 मौतें तो अंबाला और यमुनानगर में हो गई। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब अखबार के अंदर जिला फतेहाबाद और जिला सिरसा के डबवाली, रानियां की ओवर डोज के कारण हुई मौत की खबर न छपती हो। हर रोज लोग मर रहे हैं। मंत्री द्वारा तथ्य प्रस्तुत करने की बात कहने पर कहा कि हर रोज अखबार में छप रहा है इससे बड़ा तथ्य और क्या होगा । उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अब तक 400-500 लोगों की मौत हो चुकी है जिनकी उम्र 18 साल से 25 साल की है। मंत्री से कहा कि सोनीपत में हुए जहरीली शराब कांड में हुई मौत के आपने विधानसभा सत्र में जो आंकड़े प्रस्तुत किए थे उनमें और आपने जो आंकड़े लोकसभा मेें भेजे थे उनमें अंतर था। उस समय सदन में आपने यह बात कही थी कि जिन अधिकारियों ने गलत आंकड़े पढवाए हैं उनके खिलाफ 15 दिन के अंदर कार्रवाई करूंगा। यह भी बताएं कि उसमें आपने क्या किया आज तक? अधिकारी कौन था उसका नाम भी बताओ जिसने इस तरह की गलत रिपोर्टिंग आप से करवाई? हाल ही में जो शाराब का घोटाला हुआ और जहरीली शराब से जो मरे हैं उसके बाद जो जांच करवाई गई है, उस जांच के अंदर जो एल1, एल13 है जहां गोदाम बनाए गए हैं उनके अंदर 75 हजार 250 शराब की पेटियां कम पाई गई हैं उसके लिए कौन जिम्मेवार है? जो लोग जिम्मेवार हैं उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की है? जिनके खिलाफ कार्रवाई की है उनके नाम क्या हैं ? आपने पहले टीसी गुप्ता से जांच करवाई फिर एक विजिलेंस विभाग के आईपीएस अधिकारी से जांच करवाई। जो विजिलेंस से जांच करवाई उसकी रिपोर्ट कहां है? वो विजिलेंस की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत क्यों नहीं की? उस रिपोर्ट में जिनके नाम आए थे वो कौन लोग थे? अगर समय रहते लॉकडाऊन के दौरान जो गड़बड़ी हुई थी उसके उपर सख्त कार्रवाई करते तो आज इन सब चीजों के लिए आपको कटघरे में खड़ा नहीं होना पड़ता और न ही इस तरह के हालात पैदा होते। इसका एक बड़ा कारण 21 हजार से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल और अन्य कर्मचारियों की कमी है। आपको सदन के अंदर सारी जानकारी देनी चाहिए। आपके आबकारी विभाग द्वारा बताया गया कि हम सीसी टीवी कैमरे लगवांगे और क्यूआर कोड लगाएंगे लेकिन 2020-21 की कैग की रिपोर्ट के अंदर सपष्ट दिया गया है कि सरकार जो सीसी टीवी लगाने का जो दावा करती रही है असल में सरकार ने विभाग के नियमों की पालना ही नहीं की है। उसके अलावा शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों में इलैक्ट्रिक फ्लो मीटर लगाए जाने थे वो भी नहीं लगाए गए। कैग की रिपोर्ट का यह भी कहना है कि डिस्टलरी द्वारा बनाई गई शराब के अतिरिक्त न्यूटरल अल्कोहल की मात्रा का निर्धारण और निगरानी के लिए कोई भी फ्लो मीटर नहीं लगाया गया। मंत्री ने यह माना है कि उन्होंने सीसी टीवी और क्यूआर कोड का काम अभी शुरू किया है तो पिछले चार साल से क्या कर रहे थे? अभय सिंह चैटाला ने गृह मंत्री से पूछा कि क्या आपने कैग की रिपोर्ट पढ़ी है? तो मंत्री ने कहा कि नहीं पढ़ी। इसपर अभय सिंह ने कहा कि क्यों नहीं पढ़ी? मंत्री को जवाब देना है तो उनको कैग की रिपोर्ट पढनी चाहिए। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि कैग की रिपोर्ट के अनुसार 2020 और 2021 में प्रदेश के राजस्व को 106 करोड़ 75 लाख रूपए की चपत लगाई गई है जिसको ऑडिट में सही माना गया है।