Haryana Abhitak News 21/12/23

पाँचवीं कक्षा के शत-प्रतिशत बच्चों को दिया मंच अभिभावक हुए गदगद हर बच्चा एचडी के लिए महत्वपूर्ण – बलराज फौगाट
पूर्व छात्र आईआईटीएन आकाश सहरावत ‘मेरा बालक मेरी शान’ में चीफ गैस्ट बन पंहुचा अपने पुराने एचडी स्कूल बिरोहड़
झज्जर, 21 दिसंबर, अभीतक:- एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में प्राथमिक विभाग प्रभारी पूजा शर्मा के निर्देशन में ‘मेरा बालक मेरी शान’ नाम से पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावको को विद्यालय की शिक्षा-प्रणाली, कक्षाओं के विभिन्न पहलुओं और बच्चों के विकास की योजना के बारे में सूचित किया गया। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने अभिभावकों के सहयोग का आभार व्यक्त किया और उन्हें विद्यालय की शिक्षा-प्रणाली में सहयोगी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न विषयों के बारे में अभिभावकों को सूचित किया, जिससे उन्हें बच्चों की शिक्षा में सकारात्मक रूप से योगदान देने का स्पष्ट दृष्टिकोण मिला। उन्होंने कहा कि हम अध्यापकों के लिए एचडी स्कूल का प्रत्येक विद्यार्थी महत्वपूर्ण है। जब बालक सफलता को चूमता है तो अध्यापक और अभिभावक दोनों का सीना गर्व से चैड़ा हो जाता है। इस कार्यक्रम में कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों ने जो परिश्रम और सहयोग का उच्च मापदण्ड स्थापित किया उसका मैं दिल से ऋणी हूँ। इस आयोजन ने अभिभावकों को आपस में और विद्यालय स्टाफ के साथ सामंजस्य बनाए रखने में मदद करने का मौका प्रदान किया। समारोह के मुख्य अतिथि रहे विद्यालय के पूर्व छात्र आईआईटीएन आकाश कुमार। उन्होंने अपने भाई बहनों के साथ अपना अनुभव साझा किया और बताया कि विद्यालय से बढ़कर कोई मंच नहीं है जो आपके जीवन में कुछ नया करने का अवसर प्रदान करता है। विद्यालय सिखाता है और कॉलेज आपको आगे बढ़ाता है। सीखने का काम जैसा विद्यालय में किया जाता है ऐसा कहीं और संभव नहीं है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों की तरफ से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें विविधताओं का संगम बना रहा। नृत्य, गायन, समूह गान, कविता, भाषण आदि के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और खूब वाहवाही लूटी। प्राचार्या नमिता दास ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अभिभावकों, बच्चों और अध्यापकों को देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अपने -आप में अनूठी पहल रहा जिसने अभिभावकों को अध्यापकों के साथ सामंजस्य स्थापित करने में विशेष सहायता की। विद्यालय का संकल्प ‘सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास’ की अवधारणा पर बल देते हुए अभिभावकों के अच्छे स्वास्थ्य और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, प्राथमिक विभाग प्रभारी पूजा शर्मा, ललिता, मुकेश रोहिला, मुन्नी, संजना, पूजा अरोड़ा, प्रिया, पूनम, बाला, मोनिका, नरेन्द्र, इंन्दु फौगाट, सैफाली, मीनू, आशा, योगिता, संदीप, सुशील, हर्ष, ममता, मनोज वशिष्ट, जय वर्मा, पूजा जाखड़, रिंकु आदि समस्त स्टाफ सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

महाराजा सुरजमल का 260 वां बलिदान दिवस 25 को मनाया जाएगा बेरी में
झज्जर, 21 दिसंबर, अभीतक:- महाराजा सूरजमल जिन्होंने मुगलो, अहमद शाह अब्दाली और रूहेलों से 80 निर्णायक युद्ध लड़े और भारत की विजय पताका फहराकर विदेशी आक्रांताओं के छक्के छुड़ाए थे महिलाओं के सतीत्व की रक्षा की थी। जिनकी सैन्य रणनीति आज भी प्रासंगिक है। उनका बलिदान भारत के वैभव को स्थापित करने के लिए हुआ था। बलिदान दिवस 25 दिसंबर को बेरी के ऐतिहासिक स्वराजगंज में सर्व समाज के सहयोग सेमनाया जाएगा। ये बात महाराजा सुरजमल विचार मंच बेरी के प्रवक्ता डॉक्टर दयानंद कादयान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस मौके पर वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज गिरावङ के विशेष के डॉक्टर रोगियों की स्वास्थ्य जांच करेंगे। स्वदेशी उत्पादों की स्टालें भी समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी। इसमें महाराजा सुरजमल के बारे में विस्तृत व शौर्यमयी प्रसंगों को भारतीय विचारक श्रीमान सीताराम जी व ब्यास प्रस्तुत करेंगे। प्रसिद्ध समाजसेवी राकेश जून इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में स्वदेशी उत्पादों की स्टालें भी लगाई जाएगी। समारोह में हरियाणवी गायक बिंदर दनोदा व विनोद पनिहारी सहित अन्य हरियाणवी गायक अपनी गरिमामयी प्रस्तुति देंगे। बेरी के स्वराजगंज में महाराजा सूरजमल की याद में प्रेरणादायक कार्यक्रम होंगे।इसके जनसंपर्क के लिए 7टीमें इलाके में जनसंपर्क कर रही हैं। इस अनूठे कार्यक्रम को सर्व समाज अपनी सामाजिक परंपराओं का हिस्सा बनाने के लिए कर रहा है।

एडवोकेट बलबीर सिंह ने बराही गांव में किया सैन समाज के दुकानदारों का सम्मान
ग्राम वासियों ने एडवोकेट बलबीर सिंह का फूलमालाएं पहनाकर किया स्वागत तथा पगड़ी बांधकर दिया हलके की सेवा करने का आशीर्वाद एडवोकेट बलबीर सिंह ने घड़ी भेंट करके किया दुकानदारों का सम्मान
एडवोकेट बलबीर सिंह बोले, सैन समाज का सभ्य समाज के निर्माण में अहम योगदान
बहादुरगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को हलके के गांव बराही को जाकर सैन समाज से सम्बंधित दुकानदार भाइयों का सम्मान किया। बराही गांव में पहुंचे एडवोकेट बलबीर सिंह का ग्राम वासियों ने जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा पगड़ी बांधकर हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने दुकानदार भाइयों का घड़ी भेंट सम्मान करते हुए कहा कि सैन समाज का सभ्य समाज के निर्माण में सदा से ही अहम योगदान रहा है। सैन समाज सामाजिक व जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान कार्यक्रम से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। सैन समाज के दुकानदार भाइयों ने एडवोकेट बलबीर सिंह द्वारा घड़ी भेंट कर सम्मान किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मान से समाज के प्रति सेवा कार्य करने का जज्बा बढ़ता है तथा आपसी भाईचारा व समरसता को भी बढ़ावा मिलता है। सैन समाज व अन्य दुकानदारों ने उनकी दुकान पर पहुंचकर सम्मान करने पर लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह का आभार जताया। इस एडवोकेट बलबीर सिंह ने केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी भी दुकानदार भाइयों व ग्राम वासियों को दी। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिकारी हरियाणा के गांव गांव पहुंचकर ग्राम वासियों को केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर देने का काम कर रहे हैं। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सबका साथ- सबका विकास व सबका विकास का नारा धरातल पर साकार साबित हो रहा है।
बराही गांव में सैन समाज से संबंधित दुकानदारों का घड़ी भेंट कर सामान करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह।
बराही गांव में ग्राम वासियों को केंद्र व हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह।

केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ना संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य
गांव भागलपुरी में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान और गांव गांगटान में झज्जर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन नीलम अहलावत ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ
बेरी, 21 दिसंबर, अभीतक:- भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने गांव भागलपुरी और झज्जर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन नीलम अहलावत ने गांव गांगटान में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। संकल्प यात्रा का गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया,साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। गुरूवार को गांव भागलपुरी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहा कि सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीब व्यक्ति का है, प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करते हुए सरकार की अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से हर परिवार की आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित करके स्वरोजगार के लिए 50 हजार लोगों को ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरियों में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले बी.पी.एल. परिवारों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है। उस अंत्योदय परिवार के उम्मीदवार को सरकारी नौकरियों की भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, जिसका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडना है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जा रहा है।

 

सरकार की योजनाओं को गरीब के घर द्वार तक पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य – नीलम अहलावत
झज्जर, 21 दिसंबर, अभीतक:- गांव गांगटान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झज्जर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन नीलम अहलावत ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी-सीएम मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया।
एलईडी युक्त वैन से सरकार की योजनाओं से आमजन को कराया रूबरू
गांव गांगटान और भागलपुरी में संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। विद्यालय परिसर में बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क भी लगाई गई। मुख्य अतिथियों ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ स्टालों का अवलोकन किया।
विकास गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों ने किया ग्रामीणों को जागरूक
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने गुरूवार को गांव भागलपुरी और गांगटान में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों में ’ना जहर बणाओ खाणे नै…’ सहित अन्य विकास गीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने एक गीत के माध्यम से किसानों को फसलों में कीटनाशक का प्रयोग करने की बजाए प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कीटनाशक का प्रयोग फसलों को जहर बना रहा है। इसे कृषि-परिस्थिति की आधारित विविध कृषि प्रणाली माना जाता है, जो जैव विविधता के साथ फसलों, पेड़ों और पशुधन को एकीकृत करती है। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात सांझा की।
यह गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल,गांव भागलपुरी के सरपंच अमित कुमार,गांगटान के सरपंच दलबीर सिंह,जिला पार्षद अशोक कुमार,गौशाला प्रबंधक बलवान सिंह, जगबीर सिंह, सतीश कुमार, गोले पहलवान, समाजसेवी जोगेंद्र सिंह अहलावत, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, नपा बेरी के पार्षद प्रवीण कुमार, जितेंद्र कुमार, खादय पूर्ति निरीक्षक हरीओम भारद्वाज, बाघपुर के सरपंच राकेश कुमार, मैंबर दीपक कुमार, विरेंद्र कुमार, एसबीएम की समन्वयक पूनम सैनी, ग्राम सचिव जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, रविंद्र दूबलधन, दिनेश शर्मा बेरी, दिलबाग सिंह, दीपक शर्मा, पंडित गोबिंद राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

युवा सशक्त होने से ही राष्ट्र विकसित होगा – धनखड़
शिक्षा,स्वास्थ्य,सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर प्रगति से विकसित भारत का सपना होगा साकार – बोले धनखड़
बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव खखाणा मेें आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
बादली, 21 दिसंबर, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि युवा वर्ग के सशक्त होने से ही राष्ट्र विकसित होगा। हर युवा पूरे जोश व उत्साह के साथ अपना कौशल निखारकर भारत को विकसित बनाने में जुट जाए। श्री धनखड़ गुरूवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव खखाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाते हुए देश और प्रदेश की तरक्की में योगदान के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सपने को साकार करने के लिए आज की युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि अंतिम पात्र व्यक्ति का कार्य उसके दरवाजे पर हो, इसके लिए यह संकल्प यात्राएं हरियाणा प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में चलाई जा रही हैं। मोदी मनोहर सरकार की सोच है कि वंचित पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए उसे समाज की मुख्यधारा में लाना है। हमें अमेरिका जैसे देश से ज्यादा आर्थिक रूप से सशक्त बनना है,भगवान हमें आर्थिक रूप से समृद्ध कैसे बनाएगा, इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर कार्य करना होगा। राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा व रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर,आईटी, तकनीक व मेडिकल और कृषि व औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी देश के रूप उभर रहा है। आज हम दवाई बनाने के मामले में अग्रणी हैं और भारत दुुनिया को पचास प्रतिशत दवाएं प्रदान करने वाला पहला देश है। भारत कार और मोबाइल बनाने में तीसरे स्थान पर हैं। पीएम मोदी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है।
संकल्प यात्रा से पीएम मोदी की अंतिम पात्र व्यक्ति को लाभ देने की गारंटी हो रही साकार -बोले धनखड़
राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हर लाभार्थी को उनके गांव में ही योजनाओं का लाभ देने की मोदी की गारंटी साकार हो रही है। प्रधानमंत्री स्वयं विकसित भारत संकल्प यात्रा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और बार बार लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक -एक पात्र लाभार्थी के बारे में सोचते हैं और योजनाओं का लाभ पंहुचाने के लिए सजग हैं। हर पात्र नागरिक को आयुष्मान चिरायु योजना से ईलाज की गारंटी, फ्री रसोई गैस कनैक्शन, हर घर नल से जल, हर घर शौचालय जैसे कार्य होने से पात्र नागरिक सम्मान के साथ जीवनयापन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मौके पर ग्रामीण भीम सिंह का परिवार पहचान पत्र दुरूस्त कराते हुए राशन कार्ड बनवाया।
हरियाणा प्रदेश के गांव -गांव पहुंच रही मोदी की गारंटी वैन
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गांव खखाणा में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव -गांव पंहुच रही है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। अब मोदी के सेवाकाल में अधिकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मोदी की गांरटी का रथ लेकर गांव-गांव आ रहे हैं। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में स्टॉलों का अवलोकन किया, पात्र महिलाओं संतरा,बबली सहित अन्य लाभार्थियों को गैस कनैक्शन सौंपे और साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों व छात्रों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव के कार्यालय सचिव नरेंद्र जाखड़, विधानसभा संयोजक विनोद भटेड़ा, जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, बीडीपीओ पूजा शर्मा, डीईओ राजेश कुमार, बिजली विभाग से नरेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद का पुतला फूंका’
बहादुरगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करना सदन की गरिमा धूमिल करना है इसके लिए तृणमूल सांसद को अपने पद से इस्तीफा देकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह बात भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का सेक्टर 2 में पुतला फूंकने के रोष जताते हुए कही। तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला फूकने से पहले प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल्याण बनर्जी मुर्दाबाद, तृणमूल कांग्रेस मुर्दाबाद, कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद.. के नारे लगाकर इस कृत्य पर रोष जताया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी जब राज्यसभा के सभापति एवं देश के उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की कर रहे थे उसे वक्त कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे जिससे साफ पता चलता है कि तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस पार्टी का सदन की गरिमा से कोई लेना-देना नहीं। तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही सदन का मजाक उड़ाती आई है और अब सदन के सभापति उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करके उन्होंने यह दिखा दिया है कि वे विरोध करने के लिए किस स्तर तक गिर सकते हैं। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की घटनाएं निंदनीय है क्योंकि सभापति सभी सांसदों के लिए सम्मानित व्यक्ति होते हैं और इस तरह सांसदों द्वारा उनकी मिमिक्री कर मजाक उड़ाना सदन की गरिमा से खिलवाड़ है इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस, राहुल गांधी व इस कृत्य में शामिल रहे सभी सांसदों को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
कार्यकर्ताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला फूकते हुए भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी।’

खण्ड मुख्यालय नाहड़ निवासी पूजा कुमारी ने एडीए की परिक्षा पास की
पूजा कुमारी ने पास की एडीए की परीक्षा
नाहड, 21 दिसंबर, अभीतक:- खंड मुख्यालय नाहड़ की मेधावी छात्रा पूजा कुमारी पुत्री स्व. श्री दयानंद निम्बल बाबूजी ने अपने पहले ही प्रयास में हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक जिला अटॉर्नी (एडीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम प्रकाश यादव ने बताया कि पूजा बचपन से ही होनहार छात्रा रही है। पूजा कुमारी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव नाहड़ से की और जवाहर नवोदय विद्यालय की परिक्षा पास करने के उपरांत आगे की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना (रेवाड़ी) तथा बीए की डिग्री सेंट स्टीफेन कॉलेज दिल्ली एलएलबी दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्कृष्टता के साथ उत्तीर्ण की थी और अब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से कानून में पीएचडी करते हुए उसने यह एडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रा ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल कर अपने गांव व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। पूजा कुमारी ने अपनी इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों,माता-पिता व परिजनों को दिया। पूजा की इस उपलब्धि हासिल करने पर सामाजिक संगठन जागृति मंच, बाबा गंगापुरी सेवा समिति, ग्राम पंचायत नाहड़, श्री श्याम सेवा मण्डल, डॉ अम्बेडकर जनकल्याण समिति, शिव रामलीला मंच, शहीद स्मारक समिति आदि सामाजिक संगठनों ने बधाई देते हुए खुशी जताई है।
पूजा कुमारी का फाइल फोटो

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023
महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में गीता महोत्सव का शुभारंभ आज – डीसी
जिला स्तरीय गीता महोत्सव में दिखाई देगी अध्यात्म, संस्कृति व कला के दिव्य और अनूठे संगम की झलक
शनिवार को शहर में निकाली जाएगी भव्य नगर शोभा यात्रा
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ करेंगे महोत्सव के पहले दिन का शुभारंभ, जबकि 23 दिसंबर शनिवार को रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में करेंगे शिरक्त
झज्जर, 21 दिसंबर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में जिला स्तरीय गीता महोत्सव 2023 भव्य रूप से मनाया जाएगा, जिसके लिए स्टेडियम ‘गीतापुरम’ के रूप में सजकर तैयार है। इस बार दो दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव में शुक्रवार 22 दिसंबर व शनिवार 23 दिसंबर को अध्यात्म, संस्कृति व कला के दिव्य और अनूठे संगम की झलक दिखाई देगी, जिसके लिए जिला प्रशासन व संबंधित विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरुवार को यहां दी। महोत्सव के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ गीता महोत्सव का गीता पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे। वहीं 23 दिसंबर को रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे। दो दिन तक चलने वाले कार्यक्रम प्रातरू दस बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेंगे। डीसी ने महोत्सव की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गीता जयंती महोत्सव के भव्य व सफल आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए सामाजिक और धार्मिक संगठनों व जिला के विभिन्न विद्यालयों और संबंधित विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
विभागीय प्रदर्शनी देगी ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में नागरिकों को गीता के ज्ञान के साथ-साथ सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने का अवसर भी मिलेगा। महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा एक ही स्थान पर दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान आम नागरिकों को एक तरफ जहां प्रदर्शनी में अध्यात्म, संस्कृति व कला की की झलक दिखाई देगी वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभाग नागरिकों को सरकार की ओर से लागू की गई ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं व सेवाओं के लिए जागरूक किया जाएगा।
नगर शोभा यात्रा में अनेक झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा मनोहारी झांकियां निकाली जाएंगी,जोकि श्रद्धालुओं व धर्म प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। नगर शोभा यात्रा शहर के कुलदीप सिंह चैक से शुरू होगी,जोकि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर के मुख्य बाजार होते हुए वापिस महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में पंहुचेगी।
यह रहेगा नगर शोभा यात्रा का रूट प्लान
नगर शोभा यात्रा शहर के कुलदीप सिंह चैक से शुरू होकर मेन बाजार,डा भीमराव अंबेडकर चैक, पुराना बस स्टैंड, शहीद लेफ्टिनेंट रविंद्र छिकारा चैक होते हुए आयोजन स्थल महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम परिसर में आकर समाप्त होगी। नगर शोभा यात्रा संगठनों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पात्रों को लाभ देने के लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से जुडें विभागों के साथ की समीक्षा
बैठक में प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि सहित अनेक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश
झज्जर, 21 दिसंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों को शीघ्र ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा इस कार्य की गति को तेज करने के निर्देश देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरुवार को देर सांय जिला सचिवालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा ने योजना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिले इसके लिए वे आपसी तालमेल से कार्य करें। इतना ही नहीं योजना को लेकर स्वीकृत राशि का तुरन्त लाभार्थियों के खाते में डाली जाए। इस बीच डीसी ने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना सहित अन्य योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं,जिनमें मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाए,जिससे वह स्वरोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि विभाग लाभार्थी के आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए अधिकारी उसे जल्द से जल्द बैंक से ऋण मुहैया करवाने का कार्य करें ताकि लाभार्थी अपना कार्य शीघ्र शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी के आवेदन को रिजेक्ट न करें,बल्कि लाभार्थी की काउंसलिंग की जाए,उसे रूचि अनुसार योजना से जोडा जाए। उन्होंने कहा कि केवल उसी आवेदन को रिजेक्ट करें जिस पर प्रार्थी लिखित में रिजेक्ट करने बारे सहमति दें। उन्होंने कहा कि इस योजना की मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग करते है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग इस कार्य की महत्वता को समझते हुए संबंधित अधिकारी बैंक से लगातार संपर्क करें, ताकि लाभार्थी को शीघ्र लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य लाभार्थी को तुरंत लाभ पहुंचाना है। उन्होंने विभाग व बैंक वाईज कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही योजना का लाभ प्रदान करने के मामले में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने कहा कि जिले में पात्रों को योजना का लाभ देने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाने सख्त जरूरत है। जरूरतमंद परिवारों की आजीविका के साधन जुटाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत मात्र 20 रुपए में दो लाख रुपए का बीमा का प्रावधान है,इस योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, डीडीपीओ ललिता वर्मा, एलडीएम योगेंद्र बरनवाल,पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा मनीष डबास, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र ङ्क्षसह यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक सहित बैंकों के शाखा प्रबंधक व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जिला के सभी गांवों व वार्ड में आज से लगेंगे पीपीपी डाटा सत्यापन कैंप – एडीसी
एडीसी सलोनी शर्मा दी जानकारी
झज्जर, 21 दिसंबर, अभीतक:-जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में परिवार पहचान पत्र में डेटा सत्यापन करवाने व दस्तावेजों में सुधार के लिए शुक्रवार 22 दिसंबर से दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक गांव और शहर में वार्ड स्तर पर प्रातरू नौ बजे से शाम चार बजे तक चिन्हित स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिससे नागरिकों की पीपीपी संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। यह जानकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने गुरुवार को यहां दी। एडीसी ने बताया कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, इसके तहत शत प्रतिशत जनसंख्या परिवार पहचान पत्र में कवर होनी चाहिए। उन्होंने दोहराया कि कोई भी नागरिक पीपीपी से वंचित ना रहे, इसके लिए शत प्रतिशत कार्य पूरा किया जाए। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से चार दिवसीय विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंपों में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, पीपीपी डेटा जैसे जन्म तिथि सत्यापन, हस्ताक्षर संबंधी मामले, सिंगल मैंबर आदि डाटा सत्यापन कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक डेटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों का लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट अवश्य कराएं।
सलोनी शर्मा, एडीसी झज्जर।

 

रोहतक में आज सुनी जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 21 दिसंबर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा संपूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर शुक्रवार 22 दिसंबर को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रैंस हॉल में प्रातरू 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में रुपए एक लाख रूपए से अधिक और 3 लाख तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने यह जानकारी गुरुवार को यहां दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 22 दिसंबर को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।

 

 

स्टार्टअप के माध्यम से केयू के छात्र पुरानी चीजों को दे रहे है नया रूप् – बंडारू दत्तात्रेय
हरियाणा पैवेलियन हरियाणवी संस्कृति को सहेजने के लिए बहुत जरूरी – बंडारू दत्तात्रेय
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड हरियाणवी संस्कृति के संरक्षण में निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- स्टार्टअप के माध्यम से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र हरियाणा की प्राचीन चीजों को नया रूप दे रहे हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में हरियाणा पैवेलियन के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति को सहेजने और उसका प्रचार-प्रसार कर रहा है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड मिलकर हरियाणवी संस्कृति के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह विचार हरियाणा राज्य के राज्यपाल व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में हरियाणा पवेलियन के अवलोकन के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा पैवेलियन में हरियाणवी पगड़ी बंधवाई तथा हरियाणवी खाट पर हरियाणवी हुक्के के साथ छायाचित्र भी खिचवाया। अवलोकन के दौरान राज्यपाल ने देशी घी से निर्मित जलेबी का भी स्वाद चखा। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कुटिक सेंटर के स्टार्टअप के माध्यम से निर्मित अंकुरित मोटे अनाज के उत्पादों की खुले मन से प्रशंसा की और कहा कि विश्वविद्यालय स्टार्टअप के माध्यम से प्राचीन चीजों को नया रूप दे रहा है। उन्होंने यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के छात्रों द्वारा कोऑपरेटिव शुगर मिल पर आधारित मीठा गन्ना के बारे में जानकारी ली। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को बताया कि कोऑपरेटिव शुगर मिल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी किसानों की होती है। राज्यपाल ने हरियाणा सरकार की नीतियों की प्रशंसा की तथा कौशल विकास पर आधारित प्रदर्शनी तथा हरियाणवी कलाकारों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति को देखकर सराहना की। उन्होंने हरियाणा के विभिन्न शिल्पकारों की कला को भी सराहा व केयू धरोहर द्वारा हरियाणवी संस्कृति को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी की भी प्रशंसा करते हुए कुवि कुलपति व उनकी टीम को बधाई दी। इससे पहले कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने केयू टीम के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के हरियाणा पैवेलियन में पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने हरियाणा पैवेलियन में केयू द्वारा प्रदर्शित हरियाणवी संस्कृति को सहेजने एवं संरक्षण के प्रयासों के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, डॉ. महासिंह पूनिया, उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. ज्ञान चहल, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. आबिद अली, डॉ. सुशील टाया व डॉ. हरविन्द्र राणा सहित कुवि के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अंशुल और दीपिका रही इंटर कॉलेज बीच वॉलीवॉल में तीसरे स्थान पर
झज्जर, 21 दिसंबर, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंशुल और दीपिका ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित इंटर कॉलेज बीच वॉलीवॉल प्रतियोगिता में भाग लिया और तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण दूहण, प्रवक्ता डॉ. अरुण कुमार और रीना ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई  में विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय शिविर का समापन हुआ      झज्जर, 21 दिसंबर, अभीतक:- पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई झज्जर के प्राचार्य श्री राजरतन तिवारी, उप प्राचार्य प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय शिविर का समापन हुआ। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील चेजारा ने बताया की एनएसएस डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री अनिल ढुल मुख्य अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि का विद्यालय के उप्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया और उसके बाद स्वयं सेवक और सेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेविका क्यूट, आरती, तमना और स्वयं सेवक रोहन, रवि, राहुल, निशांत, दीपांशु, देव बेस्ट वालंटियर्स रहे जिनको मुख्य अतिथि अनिल ढुल जी के द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनील चेजारा के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

 

वाटरपोलो में तीसरा स्थान हासिल करने पर अधिकारियों ने दी एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा को बधाई
अखिल भारतीय प्रशासनिक खेलों की वाटरपोलो की टीम में शामिल थे एसडीएम
भिवानी, 21 दिसंबर, अभीतक:- दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय प्रशासनिक खेल प्रतियोगिता में हरियाणा की वाटरपोलो टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। भिवानी के एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। वाटरपोलो में तीसरा स्थान हासिल करने में विभिन्न विभागों के जिलाकारियों, कर्मचारियों ने एसडीएम श्री करवा को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्वीमिंग पूल में अखिल भारतीय प्रशासनिक खेलों की वाटरपोलो प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें भिवानी के एसडीएम श्री करवा टीम का हिस्सा रहे। इस टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। भिवानी पहुंचने पर श्री करवा को अधिकारियों व कर्मचारियों ने बधाई दी। श्री करवा ने कहा कि खेलों से स्वास्थ्य सही रहता है। विशेषकर युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन का वास है।

अयोध्या से आए अक्षत को रामभक्त प्रत्येक गांव के हर घर तक पहुंचाएं – बसंत लोहिया
नाहड, 21 दिसंबर, अभीतक:- खण्ड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर नाहड़ में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य वक्ता खण्ड संघ चालक श्री बसंत लोहिया कहां कि अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को हम रामभक्त बड़ी धूमधाम से मनाएं और अयोध्या से आने वाले अक्षत को हम रामभक्त हर गांव के आमजन तक पहुंचाएं और उस दिन सभी रामभक्त मिलकर हम सभी अपने अपने गांव मौहल्ले में सामुहिक रूप से हवन-यज्ञ, भजन कीर्तन आदि करके मनाएं। इस प्रकार कि व्यवस्था हम रामभक्त करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाना होगा और समाज में फैली विभिन्न समाजिक बुराईयों बुराईयों को दूर करें। जिससे एक स्वच्छ और सुन्दर समाज का निर्माण करने मे अपना बहुमूल्य योगदान दें। संयोजक प्रेमप्रकाश नाहड़ ने सहयोग के लिए सभी रामभक्तो का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमें संगठित होकर हमें अपनी हिन्दू रीति रिवाज, सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए कार्य करना होगा इस मौके पर नाहड़ प्रखण्ड के सतपाल थानेदार, नीलम झोलरी, अर्जुन सिंह, रामबाबू यादव, एडवोकेट राकेश यादव, विशाल शेखावत अमित पंच, रिंकू रोहिल्ला, राहुल वशिष्ठ, प्रशांत,नवीन, चन्द्रदीप, तरुण, अनिल कुमार, जयकिशन आनंद कुमार, एडवोकेट हरीश दायमा आदि रामभक्तो को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। खण्ड प्रचार प्रमुख मंजीत यादव, विस्तारक सुभाष, संगीत वशिष्ठ, सचिन कुमार जगमोहन आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जाग्रति मंच, शिव रामलीला मंच, बाबा गंगापूरी सेवा समिति, श्री श्याम सेवा मण्डल आदि विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं समाजसेवी रामभक्त उपस्थित रहे।

 

गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम का एक विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 21 दिसंबर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर एक रंगोली के माध्यम से महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम का एक विशाल रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि श्रीनिवास रामानुजन 22 दिसम्बर 1887 को भारत के तमिलनाडु के कोयंबटूर के ईरोड गांव में एक पारंपरिक ब्राह्मण परिवार में जन्में थे। उनके पिता श्रीनिवास अय्यंगर एक साड़ी की दुकान में मुनीम थे। उनकी माता, कोमल तम्मल एक घरेलू गृहिणी थी और साथ ही स्थानीय मंदिर की गायिका भी थीं। उन्हें अपनी माता से काफी लगाव था। वह अपने परिवार के साथ शुरुआत में कुम्भकोणम गांव में रहते थे। रामानुजन ने अपनी शुरुआती शिक्षा कुंभकोणम के प्राथमिक स्कूल से ही हासिल की थी। इसके बाद मार्च 1894 में, रामानुजन का दाखिला तमिल मीडियम स्कूल में करवाया गया। हालांकि, शुरु से ही गणित विषय से अत्याधिक लगाव की वजह से रामानुजन का मन पारंपरिक शिक्षा में नहीं लगता था। श्रीनिवास रामानुजन अयंगर भारत के महानतम गणितज्ञों में से एक थे, जिन्होंने अपनी अलौकिक ज्ञान से गणित के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए थे। उन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है। उनके द्धारा गणित में किए गए प्रयोगों का इस्तेमाल आज तक किया जाता है। वे एक ऐसे गणितज्ञ थे, जिन्होंने गणित विषय में कभी कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं लिया था, लेकिन फिर भी गणित के क्षेत्र में अपनी महान खोजों के माध्यम से एक महान गणितज्ञ के रुप में पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। आपको बता दें कि उन्होंने अपने अल्प जीवन काल में गणित की करीब 3900 प्रमेयों का संकलन किया और करीब 120 सूत्र लिखे थे। उनके द्धारा संकलित की गई प्रमेयों में से रामानुजन प्राइम और रामानुजन थीटा प्रसद्धि हैं। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा,सूबेदार सुभाष शर्मा,रामावतार शर्मा,केशव शर्मा,अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम को अपना शत – शत नमन किया ।

बीजेपी की राजस्थान के चुनावों 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा जुमला साबित हुई – डॉ. सुशील गुप्ता
आज तक प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में फसलों के एमएसपी के लिए एक शब्द नहीं बोला – डॉ. सुशील गुप्ता’
2014 से ही किसानों के साथ ज्यादती करने का काम कर रही खट्टर सरकार- डॉ. सुशील गुप्ता’
’एक लाख 40 हजार किसानों ने मुआवजा की मांग की थी, केवल 34 हजार 541 को मिला – डॉ. सुशील गुप्ता’
खट्टर सरकार के किसानों के प्रति किए सारे दावे झूठे साबित हुए हैं – डॉ. सुशील गुप्ता’
हरियाणा के कृषि मंत्री किसान परिवारों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने में आगे – डॉ. सुशील गुप्ता’
जब जब किसान अपने हकों के लिए सड़कों पर उतरे, उनको सिर्फ लाठियां ही मिली – डॉ. सुशील गुप्ता’
बदलाव यात्रा से प्रदेश की जनता तक दिल्ली और पंजाब की नीतियों को पहुंचाने का काम कर रहे – डॉ. सुशील गुप्ता’
गुरुग्राम, 21 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने बुधवार को बदलाव यात्रा के छठे दिन गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उनके साथ प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन, लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर कोच, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना और प्रदेश ओबीसी सेल के अध्यक्ष धीरज यादव भी मौजूद रहे। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी चुनावों में बड़े बड़े वादे करती थी और बाद में वो जुमला साबित हो जाता था। अब इन्होंने केजरीवाल से गारंटी शब्द तो चुराया, लेकिन अब वो गारंटी भी चुनावी में जुमला साबित हुआ। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर भी राजस्थान के चुनावों के जगह जगह ये घोषणा कर रहे थे कि बीजेपी की सरकार बनी तो 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे, 2700 रुपए में गेंहू खरीदेंगे और 12वीं पास छात्रा को स्कूटी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा की संसद में पेट्रोलियम मंत्री रामेश्वर तेली ने जवाब दिया है कि राजस्थान में 450 रुपए में सिलेंडर नहीं मिलेगा। इससे साबित होता है कि ये महज बीजेपी पार्टी का जुमला था। उन्होंने कहा कि जब तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चला था और 750 किसानों ने बलिदान दिया था।प्रधानमंत्री मोदी ने काले कानून वापस लेते हुए, एमएसपी कानून लाने की बात कही थी। आज तक प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में फसलों के एमएसपी के लिए एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी खट्टर सरकार किसानों के साथ 2014 से ही ज्यादती करने का काम कर रही है। न फसलों का रेट मिलता है, न समय पर मुआवजा मिलता है और जब जब किसानों ने सड़कों पर अपने हक की आवाज उठाई है तो उनको सिर्फ लाठियां ही मिली हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में एक चैंकाने वाला आंकड़ा सामने आया। 1 लाख 40 हजारों किसानों ने फसल खराब होने के बाद मुआवजा की मांग की थी। हरियाणा सरकार ने 34 हजार 541 किसानों को केवल 97 करोड़ का मुआवजा जारी की है। लगभग 3 लाख एकड़ क्षेत्र में फसल खराब हुई थी, जबकि मुआवजा केवल 99 हजार एकड़ का दिया गया है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के किसानों के प्रति किए सारे दावे झूठे नजर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हद तो ये है कि आजतक बीजेपी सरकार ने 750 शहीद किसानों के लिए शोक प्रस्ताव पारित नहीं किया है। जबकि हरियाणा के कृषि मंत्री किसान परिवारों और उनकी बहन बेटियों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने में आगे रहते हैं। पूरे प्रदेश में एक लाख एकड़ से ज्यादा नरमे की फसल कीड़ा लगने से खराब हो गई। वहीं इससे ज्यादा जमीन बाढ़ के कारण रेत से अट गई। उन्होंने कहा कि यूरिया और डीएपी के लिए किसानों को सुबह से लेकर रात तक लाइनों में लगना पड़ा। इतनी मेहनत के बाद भी किसानों को नकली यूरिया दिया गया। वहीं विधानसभा में माफी मांगने के बजाय कृषि मंत्री ने सार्वजनिक कार्यक्रम में किसानों के परिवारों के प्रति अपशब्द बोलने का काम किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बदलाव यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता को दिल्ली और पंजाब की नीतियों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर फ्री बिजली-पानी, अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मूलभूत सुविधा की नीतियां हरियाणा की जनता भी चाहती है। प्रदेश में 90 विधानसभाओं में जनता को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की यात्राएं निकाली जा रही है। प्रदेश में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

 

सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजन के बीच लेकर पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
गांव सुलौधा में हरियाणा पर्यटन विकास निगम के चैयरमैन डा अरविंद यादव, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने गांव गोरिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार ने गांव मोहनबाड़ी, गांव रेढूवास में पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान, गांव कोंद्रावली में पूर्व मंत्री कांता देवी ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का स्वागत
मुख्य अतिथियों ने नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ
झज्जर,, 21 दिसंबर, अभीतक:- केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ गांव-गांव पहुंचा रही है। गुरूवार को यह यात्रा जिला के गांव सुलौधा, गोरिया, मोहनबाड़ी, रेढूवास, कोंद्रावली पहुंची। गांव सुलौधा में हरियाणा पर्यटन विकास निगम के चैयरमैन डा अरविंद यादव, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने गांव गोरिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार ने गांव मोहनबाड़ी, गांव रेढूवास में पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान और गांव कोंद्रावली में पूर्व मंत्री कांता देवी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का अभिनंदन किया।
संकल्प यात्रा से हरेक पात्र लाभार्थी को मिल रहा योजनाओं का लाभ – डा अरविंद यादव
गांव सुलौधा में हरियाणा पर्यटन विकास निगम के चैयरमैन डा अरविंद यादव ने आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भारत व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।
आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत बनाने की दिलाई शपथ
मुख्य अतिथि डा अरविंद यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्टड्ढ्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।
संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम हम सबके लिए महत्वपूर्ण – कप्तान सिंह
गांव गोरिया में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे और कहा कि यह यात्रा हम सबके लिए अति महत्वपूर्ण है और विकसित भारत के सपने को साकार करने में प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा में अब यात्रा को लेकर आमजन का रूझान निरंतर बढता जा रहा है,सरकार का मुख्य मकसद यही है कि वंचित व्यक्ति को योजना का लाभ देकर समाज की मुख्य धारा में लाया जाए। इससे पूर्व उन्होंने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई और देश व प्रदेश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित किया।
अंत्योदय के सपने को साकार कर रही सरकारें – डा राकेश कुमार
गांव मोहनबाड़ी में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। यात्रा का उद्देश्य मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना है। इस यात्रा के माध्यम से ना केवल लोगों की समस्याओं समाधान होगा और सरकारी योजनाओं की पहुंच प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक होगी, बल्कि यात्रा ग्रामीण क्षेत्र का कायाकल्प करने में अहम साबित होगी।
सरकार का अंत्योदय पर पूरा फोकस – कांता देवी
गांव कोंद्रावली में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री कांता देवी ने परिवार पहचान पत्र को आमजन के लिए जरूरी दस्तावेज बताया । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए परिवार पहचान पत्र हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने अपने इन 9 साल के कार्यकाल में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक जनहितकारी फैसले लेकर दर्शाया कि सरकार का अंत्योदय उत्थान पर पूरा फोकस है। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
विकसित भारत बनाने का संकल्प लें युवा पीढ़ी रू सुनीता चैहान
गांव रेढूवास में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आज सुरक्षित हाथों में है,विकसित भारत बनाने के लिए हम सबको अपना सहयोग देना चाहिए। हमारा देश अग्रणी देशों में शामिल हो,यह तभी संभव है,जब हमारी युवा पीढ़ी अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए देश का नाम रोशन करेगी। सरकार में बिना पर्ची खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही हैं,रोजगार के नए नए अवसर प्रदान किया जा रहे हैं। पोर्टल के माध्यम से किसान,महिलाओं, युवाओं सहित हर वर्ग को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ सुगमता के साथ मिल रहा है। ऑनलाइन सेवाओं से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता देखने को मिल रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के लाभार्थियों ने सांझा किए अनुभव
कार्यक्रमों के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान मुख्य अतिथियों ने उपस्थित लोगों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प भी दिलाया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना,जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के विकास गीत की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया,इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रमों में यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर गांव सुलौधा की सरपंच सुमित्रा देवी,भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतबीर एडवोकेट, सांसद डा अरविंद शर्मा के पीए सुनील लाकड़ा,सरपंच मूर्ति देवी,राजबीर ङ्क्षसह,बीडीपीओ राहुल देव,मोहनबाड़ी के सरपंच राजकुमार,सिंचाई विभाग के एसडीआ प्रदीप कुमार,एसईपीओ सत्येंद्र कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, गांव रेढूवास में सरपंच अमन वशिष्ठड्ढ,दिलबाग खेतावास,गोरिया के सरपंच अजीत सिंह,बीडीपीओ राजाराम,जगदीप दलाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

गांव पेलपा, एमपी माजरा, लडायन, लाडपुर सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार 22 दिसंबर को जिला के चार खंडों मातनहेल, साल्हावास,बेरी और बादली में पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातः 10 बजे साल्हावास खंड के गांव भूरावास स्थित ग्राम सचिवालय परिसर में और दोपहर दो बजे गांव जटवाड़ा स्थित मेन रोड के समीप, खंड बादली के गांव लाडपुर स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में प्रातरू दस बजे और गांव पेलपा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दोपहर दो बजे,खंड मातनहेल के गांव नौागावां स्थित सामान्य चैपाल में प्रातरू दस बजे और गांव लडायन स्थित जाखड खाप चबूतरा पर दोपहर दो बजे, बेरी खंड के गांव दूबलधन बिध्यान स्थित नहर वाला स्कूल में प्रातरू दस बजे और गांव एमपी माजरा स्थित ठाकुर द्वार मंदिर के समीप दोपहर दो बजे पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि चार खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी, अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।

 

 

हरियाणा के मुख्य सचिव ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में राज्य अधिनियमों और विधानों को शीघ्र प्रस्तुत करने का दिया निर्देश                                                                                                                                                                                                          चंडीगढ़, 21 दिसंबर – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को अपने विभागों से संबंधित राज्य अधिनियमों और अधीनस्थ विधानों को हिंदी और अंग्रेजी में सभी संशोधनों को शामिल करते हुए रजिस्ट्रार जनरल, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ को 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि राज्य अधिनियमों और अधीनस्थ विधान की प्रस्तुति एकल फाइल के रूप में पीडीएफ प्रारूप में होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने की गुरुग्राम में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए सफाई कर्मियों को एक करोड़ रुपए के उपकरण देने की घोषणा
गुरुग्राम प्रदेश का पहला शहर जहां से औचक निरीक्षण की शुरुआत, एक महीने बाद दोबारा करेंगे व्यवस्थाओं का निरीक्षण- मनोहर लाल
प्रदेश के 88 नगरीय इलाकों में मुख्यमंत्री व मंत्रीमंडल के सदस्य करेंगे स्वच्छता का औचक निरीक्षण
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीरवार को गुरुग्राम शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा करते हुए स्वच्छता व नागरिकों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने गांव कन्हई, ओल्ड दिल्ली रोड पर सिरहौल मोड़, कार्टरपुरी रोड, रेजांगला चैक, सेक्टर-23 व सदर बाजार में कमला नेहरू पार्क के समीप डंपिंग प्वाइंट आदि स्थानों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी। सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता संबंधी उपकरणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम के लिए सीएसआर फंड से एक करोड़ रुपये के संसाधन खरीदने की घोषणा की। इस राशि से 200 हाथ रिक्शा, 150 रिक्शा व 10 टिपर खरीदे जाएंगे ताकि गुरुग्राम शहर में स्वच्छता के इंतजाम बेहतर हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को सफाई कर्मियों को बोनस दिलवाने के भी निर्देश दिए।
पहले दिया टारगेट फिर औचक निरीक्षण
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 30 नवंबर को प्रदेश के सभी नगरीय इलाकों को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के तहत प्रदेश के 88 नगरीय इलाकों में 10 दिसंबर तक स्वच्छता संबंधी कार्य प्रगति पर रहे। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की स्वयं दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की थी और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे स्वयं व उनके मंत्रीमंडल के सदस्य सभी स्थानों पर जाकर औचक निरीक्षण करेंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने वीरवार को गुरुग्राम शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वे एक महीने बाद दोबारा से गुरुग्राम का औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के शहरी विकास प्रधान सलाहकार श्री डीएस ढेसी, नगर निगम, गुरुग्राम के आयुक्त श्री पीसी मीणा, जिला उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री विकास अरोड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत 2047 में प्राप्त करेगा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का गौरव – डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव रालियावास व राजपुरा इस्तमुरार में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यक्रमों में उमड़ रहे लोग
कार्यक्रम के दौरान दिलाया जा रहा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का संकल्प
बावल, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने यानी वर्ष 2047 में भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने का विजन दिया है। उन्होंने कहा कि अगले 24 साल यानी वर्ष 2047 तक भारत की तरक्की का रास्ता कैसे तय होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी योजना का खाका सामने रख दिया है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल गुरूवार को बावल विधानसभा के गांव रालियावास व राजपुरा इस्तमुरार में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश के रूप में दुनिया के सामने लाने के लिए भारत का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जा चुका है और देशभर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम निर्बाध रूप से जारी हैं।
आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का लक्ष्य हासिल करने के लिए युवाओं को सोचना होगा ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ – सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि युवा पीढ़ी इस समय अपनी ऊर्जा के माध्यम से देश को आगे ले जाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आजादी मिलने के समय जिस तरह युवा जोश ने देश को आगे बढ़ाया, ठीक उसी तरह अब युवाओं का लक्ष्य और संकल्प एक ही होना चाहिए कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश कैसे बनेगा। हम सभी मिलकर ऐसा क्या करें कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्टड्ढ्र बनने के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि युवाओं को भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्टड्ढ्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स यानी अपने दायरे से बाहर जाकर सोचना होगा। उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प दिलाया।
जरूरतमंदों को घर बैठे मिल रहा सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ
डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को घर बैठे सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे लोगों को लाभान्वित करने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। लाभार्थियों को एक ही स्थान पर योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी’: लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं की दिल खोलकर की सराहना
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने अनुभव सांझा करते हुए लाभार्थियों ने सरकार की अंत्योदय व गरीब कल्याण व उत्थान को समर्पित योजनाओं की दिल खोलकर सराहना की। लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर ‘अंत्योदय’ के सपने करने के साथ-साथ गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गरीब हितैषी बताते हुए सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त किया।

गांव-गांव जाकर अंतिम व वंचितों को योजनाओं का लाभ दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रू
गांवों में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने यात्रा का किया गर्मजोशी से स्वागत
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गांव में किया 85.86 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन
रेवाड़ी, 21 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा का गुरूवार को बावल विधानसभा के गांव रालियावास व राजपुरा इस्तमुरार में हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल, कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव बिहारीपुर व भुरथला में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव तथा गांव फतेहपुरी टप्पा डहीना व गोठड़ा टप्पा डहीना में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव तथा रेवाड़ी विधानसभा के गांव रसगन व आलमगीरपुर में भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर ने गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है।
गरीबों, वंचितों व मजदूरों को बनाया विकास योजनाओं में भागीदार – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, वंचितों व मजदूरों को विकास की योजनाओं में भागीदार बनाया है। भारत को वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि जाति, बिरादरी से ऊपर उठकर समाज के अंतिम व वंचित व्यक्तियों का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभांवित करने का काम किया है। विधायक ने बिहारीपुर से देहलावास तक 80.58 लाख रुपए की लागत से सडक व 5.28 लाख रुपए की लागत से बने हाल का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, बीडीपीओ अंकित चैहान, संयोजक बलजीत यादव, जिला पार्षद बलजोर यादव, सीएमओ डा. सुरेन्द्र यादव, सरपंच पूनम यादव, मास्टर कृष्ण मास्टर, रामेहर यादव, पूर्व सरपंच भोम सिंह, डीएम यादव, रामकुवार बेरली, बिजेन्द्र यादव डहीना, जसवन्त पंच हालुहेड़ा, राजकुमार ज्लवा, बिरेन्द्र, पंकज मांढैया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सरकार ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – बिक्रम सिंह यादव
पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव ने कहा कि ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया और उस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और हर वार्ड में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर सुरेंद्र माडिया जिला पार्षद, सरपंच अमर सिंह संजय महामंत्री, रुपेश यादव,बिजेंद्र जिला सयोजक,पूर्व सरपंच धर्मपाल, पूर्व सरपंच जयभगवान, सरपंच प्रीतिनिधि देसराज कवाली, पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण, धर्मेंद्र पंच, सरपंच अभय रामगढ़ खेड़ी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यातिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान मुख्य अतिथियों ने विभिन्न स्थानों पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा योजना का लाभ, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।

 

आज रेवाड़ी, कोसली व बावल के विभिन्न गांवों में दस्तक देगी ‘मोदी की गारंटी वैन’
रेवाड़ी, 21 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि गुरूवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रेवाड़ी जिला के गांव रसगन, आलमगीरपुर, बिहारीपुर, भुरथला, रालियावास, राजपुरा इस्तमुरार, फतेहपुरी टप्पा डहीना व गोठड़ा टप्पा डहीना में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभान्वित हुए। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन शुक्रवार 22 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातःरू 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव असदपुर में प्रातरू 10 बजे से व महेश्वरी में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव बोडिया कमालपुर में प्रातरू 10 बजे से व बिसोहा में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव जयसिंहपुर खेड़ा में प्रातरू 10 बजे से व गांव केशोपुर में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव गुलाबपुरा में प्रातरू 10 बजे से व कहाड़ी में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभांवित करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव
गीतापुरम’ सजकर तैयार, आज से दो दिन बहेगी गीता ज्ञान की बयार – एडीसी
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि करेंगे गीता जयंती महोत्सव का आगाज
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में दिखाई देगी अध्यात्म, संस्कृति व कला के दिव्य और अनूठे संगम की झलक
शनिवार को शहर में निकाली जाएगी भव्य नगर शोभा यात्रा, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल दिखाएंगे झंडी
रेवाड़ी, 21 दिसंबर, अभीतक:- रेवाड़ी में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव शहर के बाल भवन परिसर में भव्य रूप से मनाया जाएगा, जिसके लिए बाल भवन गीतापुरम के रूप में सजकर तैयार है। इस बार दो दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव में शुक्रवार 22 दिसंबर व शनिवार 23 दिसंबर को अध्यात्म, संस्कृति व कला के दिव्य और अनूठे संगम की झलक दिखाई देगी, जिसके लिए जिला प्रशासन व संबंधित विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के ओवर ऑल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि गीता जयंती महोत्सव के भव्य व सफल आयोजन को लेकर डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन व निर्देशन में सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव करेंगे तथा समापन अवसर पर हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और नगर शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए सामाजिक और धार्मिक संगठनों व जिला के विभिन्न विद्यालयों और संबंधित विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
विभागीय प्रदर्शनी देगी अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में नागरिकों को गीता के ज्ञान के साथ-साथ सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने का अवसर भी मिलेगा। महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा एक ही स्थान पर दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान आम नागरिकों को एक तरफ जहां प्रदर्शनी में अध्यात्म, संस्कृति व कला की की झलक दिखाई देगी वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभाग नागरिकों को सरकार की ओर से लागू की गई ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं व सेवाओं के लिए जागरूक किया जाएगा। गीता जयंती महोत्सव के दौरान पर्यावरण व सौंदर्यकरण को समर्पित संस्था मृदुल आश्रय आमजन को विभिन्न किस्मों के फूलों की पौध निशुल्क वितरित करेगी।
नगर शोभा यात्रा में ‘श्रीराम’ मंदिर सहित अनेक झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की दो दर्जन के करीब मनोहारी झांकियां निकाली जाएंगी। नगर शोभा यात्रा के दौरान रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य भगवान ‘श्रीराम’ मंदिर सहित अनेक मनमोहक व मनोहारी झांकियां श्रद्धालुओं व धर्म प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। नगर शोभा यात्रा स्थानीय हिंदू हाई स्कूल से शुरू होगी जिसे मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल रवाना करेंगे। नगर शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर में घूमेगी और वापिस बाल भवन में आकर रूकेगी। नगर शोभा यात्रा में ब्राह्मण सभा, वाल्मीकि जनकल्याण समिति, पतंजलि योग समिति, गौ क्रांति दल, श्री श्याम दीवाना मंडल, प्राचीन महाकाली मंदिर, जीओ गीता, यूरो स्कूल, प्रथम इंटरनेशनल स्कूल, सेंसोरियम स्कूल, व्यापार मंडल, गौ रक्षा सेवा समिति, रविदास मंदिर, गुरुद्वारा कमेटी, शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी।
यह रहेगा नगर शोभा यात्रा का रूट प्लान
नगर शोभा यात्रा हिंदू हाई स्कूल से शुरू होकर शहर के महाराणा प्रताप चैक, अनाज मंडी, भाड़ावास रोड, अग्रसेन चैक, पुरानी सब्जी मंडी, मोती चैक-घंटेश्वर मंदिर, गोकल गेट, झज्जर चैक, रविदास मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल, आजाद चैक, धारूहेड़ा चुंगी, बीएमजी मॉल, वाल्मीकि चैक, अंबेडकर चैक, हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप, पुराना कोर्ट रोड, शिव चैक होते हुए बाल भवन में आकर समाप्त होगी। नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से करीब एक दर्जन स्वागत गेट लगाए जाएंगे जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।

हरियाणा सरकार पदोन्नति के लिए बनाएगी पॉलिसी
मुख्य सचिव ने मसौदा नीति पर मांगी प्रतिक्रिया
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने नौकरियों में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के भीतर पदोन्नति के लिए एक पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया है और सभी विभागों के मुखियाओं से एक पखवाड़ा में प्रतिक्रिया मांगी है। पॉलिसी का ड्राफ्ट मुख्य सचिव की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्बेींतलंदं.हवअ.पद पर उपलब्ध है। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पॉलिसी का उद्देश्य लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्यता-आधारित प्रगति शुरू करके प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि करना है। पॉलिसी में पारदर्शिता बनाए रखने और इनपुट इकट्ठा करने के लिए राज्य सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों से एक पखवाड़े के भीतर टिप्पणियां और सुझाव मांगे हैं। निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रतिक्रिया प्रदान करने में विफल रहने पर ड्राफ्ट अधिसूचना को सही माना जाएगा। उन्होंने बताया कि पदोन्नति पद चाहने के लिए निर्धारित विभागीय लिखित परीक्षा के अतिरिक्त पदोन्नति की पात्रता की शेष शर्तें यथावत रहेंगी। विभागीय परीक्षा केवल अर्हकारी प्रकृति की होगी। उन्होंने बताया कि पदोन्नति ष्योग्यता-सह-वरिष्ठताष् के आधार पर की जाएगी। विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा वरिष्ठता सूची के अनुसार पात्र कर्मचारियों के नाम पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पदोन्नति हेतु विचार किया जायेगा। उन्होंने सभी विभागों के मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी एक पखवाड़ा में प्रमोशन से संबंधित इस पॉलिसी पर अपनी फीडबैक दें।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और जिला पुलिस आयुक्त को वायरलेस मैसेज निर्देश
गृह मंत्री कार्यालय द्वारा पुनरू जांचध्पड़ताल हेतु भेजी जाने वाली शिकायतोंध्समस्याओं को अन्य डीएसपी को भेजा जाए और इन शिकायतोंध्समस्याओं को तीन महीने के भीतर निपटाने का प्रयास हो – अनिल विज
हर तीन महीने के बाद, इस बारे में एक समेकित रिपोर्ट उनको प्रस्तुत की जाए-विज
इन आदेशों की एक प्रति गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी प्रेषित की                                                  चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और जिला पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि गृह मंत्री कार्यालय द्वारा पुनरू जांचध्पड़ताल हेतु भेजी जाने वाली शिकायतोंध्समस्याओं को अन्य डीएसपी को भेजा जाए और इन शिकायतोंध्समस्याओं को तीन महीने के भीतर निपटाने का प्रयास करें। उन्होंने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि हर तीन महीने के बाद, इस बारे में एक समेकित रिपोर्ट उनको प्रस्तुत की जाए। श्री विज ने यह निर्देश आज वायरलेस मैसेज के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्त, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और जिला पुलिस आयुक्तों को दिए। साथ ही इसकी एक प्रति गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी प्रेषित की है। श्री विज ने संदेश में यह भी लिखा है कि यह देखा गया है कि इस कार्यालय से पुनरू जांचध्पुनः पड़ताल के लिए अग्रेषित की जाने वाली सभी शिकायतें उसी अधिकारीध्कर्मचारी को भेजी जा रही हैं, जिसके द्वारा पहले ही मामला निपटाया जा चुका है, जिससे पुनरू जांचध्पुनःपड़ताल का उद्देश्य पूरा नहीं होता है। उन्होंने संदेश में आगे निर्देशित किया है कि इसलिए मैं चाहूंगा कि सभी डीसी, सीपी, एसपी और डीसीपी भी मेरे द्वारा भेजी गई ताजा सार्वजनिक शिकायतोंध्समस्याओं में व्यक्तिगत रुचि लें और प्राकृतिक न्याय के हित में इन शिकायतोंध्समस्याओं को उन्हीं जांच अधिकारियों को न भेजें। इसके अलावा, यह वांछित है कि इन शिकायतोंध्समस्याओं को अन्य डीएसपी को भेजा जाए और इन शिकायतोंध्समस्याओं को तीन महीने के भीतर निपटाने का प्रयास किया जाए तथा हर तीन महीने के बाद, इसकी एक समेकित रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत की जाए। इधर, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज सुबह अंबाला में अपने आवास पर प्रदेशभर से पहुंचे फरियादियों की शिकायतें सुनी। गृह मंत्री के समक्ष ज्यादातर शिकायतें पुलिस से संबंधित पहुंची, जिन पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री ने कई मामलों की जांच स्टेट क्राइम और एसआईटी गठित कराने के निर्देश दिए। गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि जो शिकायत वे भेजते हैं, उनकी जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी ही जांच करेंगे और डीएसपी भी दूसरे जोन का होगा। कहीं-कहीं पुलिस द्वारा लापरवाही बरती जाती है, इसलिए आज सभी को वायरलैस मैसेज भेजा गया है।
पिता बोला-मंत्री जी, पुलिस मर्डर केस में बेटे का झूठा जोड़ रही नाम, स्टेट क्राइम को जांच के निर्देश
फरीदाबाद से पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा कि 13 दिसंबर को एनआईटी थाना एरिया में लड़ाई झगड़े में राजेश नाम के युवक की मौत हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर नईम, राजन व प्रदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था, लेकिन सेक्टर-30 सीआईए नईम के कहने पर उसके बेटे गौरव का नाम जोड़ रही है,जबकि मृतक के परिजनों ने उसके बेटा का कहीं नाम नहीं लिया। पुलिस उन्हें बिना वजह परेशान कर रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री श्री अनिल विज ने स्टेट क्राइम से जांच कराने के निर्देश दिए।
युवक की हत्या की आशंका मामले को लेकर स्टेट क्राइम ब्रांच को जांच के निर्देश
जीरकपुर से पहुंची एक महिला ने गृह मंत्री श्री अनिल विज को शिकायत सौंपते हुए कहा कि वह पिछले एक साल से न्याय के लिए भटक रही है। डीएसपी,एसपी और डीजीपी तक वह मिल चुकी है, लेकिन उसकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया। महिला ने बताया कि 4 दिंसबर 2022 की शाम को पिपली पुलिस थाने से उसे सूचना मिली थी कि आपके बेटे सुमीत मल्हौत्रा ने बस स्टैंड पिपली के पास एफसीआई गोदाम के नजदीक पेड़ से फंदा लगा सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने उसके बेटे की जेब से मोबाइल, पर्स बरामद किया था, लेकिन उसके पर्स में एटीएम कार्ड, पासपोर्ट समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले। यही नहीं, मोबाइल में सिम कार्ड नहीं मिला। उसने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कराने की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए मामला रफा-दफा कर दिया। गृह मंत्री ने मामला की स्टेट क्राइम से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री के आवास पर अंबाला कैंट से एक रिटायर्ड फौजी अपनी पत्नी के साथ पहुंचा। यहां, शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया कि उसका बेटा और बहू मारपीट करते हैं। पुलिस को शिकायत सौंपी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गृह मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीएसपी के जरिए महेश नगर थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, रोहतक से पहुंचे परिजनों ने गृह मंत्री को शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया कि रोहतक सीआईए-2 ने उनके बेटे को बिना किसी कारण गोली मार दी और उसी के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में गृह मंत्री ने एसआईटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मिस्त्री की शिकायत पर बिजली ठेकेदार के खिलाफ रोहतक में मुकदमा दर्ज न करने पर एसपी से स्पष्टिकरण मांगा है। वहीं, एक अन्य मामले में नारकॉटिक सैल के खिलाफ आई शिकायत पर एसपी हिसार को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य प्रदर्शनी में लगी लोगों की कतार, जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले उठा रहे लाभ
जनसंपर्क की राज्य प्रदर्शनी का श्री अनूप धानक ने किया अवलोकन
चण्डीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के श्रम राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रदर्शनी में लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं और अलग-अलग विभागों द्वारा लगाई गई ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तम बाग में लगी प्रदर्शनी में सरकार की योजनाओं से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं। इस राज्य प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। अनूप धानक ने आज कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंच कर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से लगाई गई राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और वीआर तकनीक के माध्यम से गीता जन्म स्थली ज्योतिसर के लाईव दर्शन भी किए। हरियाणा सरकार ने गीता महोत्सव में राज्य प्रदर्शनी में अलग-अलग विभागों की स्टॉल लगाकर बहुत ही अच्छा कार्य किया है। इसमें विभागों ने अपनी योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों को भी बहुत अच्छे तरीके से दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में बच्चे, युवाओं और बुर्जुर्गों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर आयु वर्ग के लोग सरकार की योजनाओं को जानने के लिए इस प्रदर्शनी में पहुंच रहे है।
श्रम राज्यमंत्री ने हरियाणा पैवेलियन का किया अवलोकन
श्री अनूप धानक ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति के उत्थान व संरक्षण में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का बड़ा योगदान हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हरियाणा पैवेलियन का अवलोकन भी किया। श्री धानक ने हरियाणा पैवेलियन का भ्रमण किया और पैवेलियन के मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद उठाया।

 

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने चरखी दादरी शहर में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने आज चरखी दादरी शहर में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का नारा है कि स्वच्छ वातावरण के साथ शहर, प्रदेश और देश को सुंदर बनाना है। इसी सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है और शहर को गंदगी मुक्त करने व निरंतर कूड़ा उठान सुनिश्चित करके सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उन्हें दादरी व भिवानी में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों की निगरानी का जिम्मा दिया है। इस माह की शुरूआत में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया था और इसीलिए आज बिना किसी सूचना के औचक निरीक्षण कर शहर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया गया है। इसको लेकर अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान महेन्द्रगढ़ चुंगी, चिडिया मोड, बिचला बासा, किकर वासनी और कूड़ा निस्तारण स्थल का जायजा लिया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले कुछ दिनों में दोबारा औचक निरीक्षण किया जाएगा और उससे पहले व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और हमेशा किसान की सेवा की ही सोचता हूं। कुछ लोग राजनीति के चक्कर में लोगों को भड़काने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध करें लेकिन किसान की आड़ लेकर गलत काम न करें। मैं कभी भी किसान का नुकसान नहीं हाने दूंगा। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के कुछ दलों के अंदर निम्न स्तर की राजनितिक गिरावट आ गई है और वे औच्छी मानसिकता के साथ संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश करते हैं। एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखने वाले देश के उप राष्ट्रपति के उपर की गई टिप्पणी पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए। एक अन्य सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने संगठन में जिला स्तर की इकाई तो बना नहीं पा रही है और देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीएमसी डा. जयेन्द्र सिंह, एसडीएम नवीन कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने का वरदान साबित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा-विधायक निर्मल चैधरी
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत गांव भौरा रसूलपुर तथा पुगथला में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में विधायक निर्मल चैधरी ने केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनकी जिंदगी को खुशहाल बनाने के उद्देश्य से आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला सोनीपत के गांव भौरा रसूलपुर तथा पुगथला पहुंची। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा इस यात्रा को जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के अंतर्गत गांव में आयोजन जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंची विधायक श्रीमती निर्मल चैधरी ने केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जाएगा। इसलिए समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद वरदान साबित होगी। इस यात्रा से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्ति लाभ उठाकर आगे बढ़ सकेंगे। विधायक ने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने के लिए योजनाओं का 100 फीसदी लाभ लोगों तक पहुंचा रही है। उन्होंने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉलों की जानकारी भी हासिल की है। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से भेजी गई एलईडी वैन जिला के हर गांव व वार्ड में पहुंचेगी, जिससे नागरिकों को योजनाओं की जानकारी मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती निर्मल चैधरी ने उपस्थित लाभार्थियों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ भी दिलाई। सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक श्रीमती निर्मल चैधरी ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।

विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा-
यात्रा का मुख्य मकसद आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देना है – मंत्री ओम प्रकाश यादव
हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना ही सरकार का लक्ष्य है – विधायक डा. अभय सिंह यादव
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा आज नारनौल खंड के गांव हाजीपुर व निवाजनगर, नांगल चैधरी खंड के गांव मेघोत बिंजा व मेघोत हाला, कनीना खंड के गांव झिंगावन व सुंदरह तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव बेरी व भांडोर निची गांव में पहुंची। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। गांव हाजीपुर व निवाजनगर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं मघोत बिंजा व मेघोत हाला में नांगल चैधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव, झिंगावन में अटेली विधायक सीताराम यादव मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद थे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा का मुख्य मकसद आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाकर उनको इन योजनाओं का लाभ देना है। यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है। संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन जो लाभार्थी अभी तक छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही करवाए जा रहे हैं। नांगल चैधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के जरिए सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उनके घर द्वार पर ही दिया जा रहा है। अब गरीबों का हक कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने कहा कि जो भी पात्र नागरिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना ही सरकार का लक्ष्य है। अटेली विधायक सीताराम यादव ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान मुहैया करवाए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से किसानों को लाभ दिया जा रहा है।

 

गांव दामोपुरा व मंडौली में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के स्कूल शिक्षामंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सभी जगहों पर समान रूप से विकास कार्यों को करवाने का काम किया जा रहा है। आज देश व प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ की ओर अग्रसर हो रहा है। सरकार ने हर वर्ग के लिये चाहे वह किसान हो, मजदूर, महिलाएं हों, व्यापारी हो, कामगार हो, के लिये कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित करके उन्हें धरातल पर लागू किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल आज जिला यमुनानगर के गांव दामोपुरा व मंडौली में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए आमजन की भागेदारी बेहद आवश्यक है। आजादी के जब 100 वर्ष पूरे होंगे तो हम भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल हों। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो यह सपना संजोया है, उस सपने को हमने पूरा करना है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि पहली ऐसी सरकार है जो लेागों की समस्याओं को ढूंढकर, उनके घर द्वार पर आकर उनका निवारण करने का काम कर रही है। आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, कृषि विभाग से सम्बन्धित व अन्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है वहीं लोगों की पैंशन से सम्बन्धित समस्या, परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित समस्या या अन्य कोई भी समस्या है उसके बारे में जानकर अधिकारियों द्वारा उन समस्याओं का निवारण भी किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों व अन्य को सम्मानित भी किया।

 

विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है सरकार
अंतिम व्यक्ति का विकास ही है सही मायने में राष्ट्र का विकास रू- विधायक लीला राम
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- कैथल से विधायक श्री लीला राम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की गाड़ी से लोगों में विश्वास बढ़ा है और लोग मौके पर कार्यक्रम में पहुंचकर अपना कार्य करवा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य यही है कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। आमजन को भी चाहिए वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ लें। विधायक श्री लीला राम जिला कैथल के गांव पाड़ला तथा नौंच में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। विधायक ने मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को गैस-सिलैंडर व अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही सही मायने में राष्ट्र का विकास है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, ड्रोन के प्रयोग से नैनो उर्वरक का उपयोग, उन्नत कृषि यंत्र आदि बारे पूर्ण जानकारी दी जा रही है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला करनाल के टपरियो कलां और छपरियो गांव में पहुंची
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला करनाल के टपरियो कलां और छपरियो गांव में पहुंची। दोनों कार्यक्रमों में बतौर मुख्यतिथि इंद्री के विधायक श्री रामकुमार कश्यप ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगी स्टॉल का निरीक्षण किया और अलग-अलग सरकारी सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मकसद है 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने विकसित भारत यात्रा का पूरे देश में आयोजन किया है। भारत के प्रधानमंत्री ने जनकल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। विधायक श्री रामकुमार कश्यप ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद यात्रा के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणें को उनके घर द्वार पर मिल रहा है। कार्यक्रमों में परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना तथा अन्य प्रकार की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टॉल पर पंहुचकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। विधायक श्री रामकुमार कश्यप ने कहा कि यात्रा के माध्यम से योजनाओं के बारे में लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है ताकि कहीं कोई कमी नजर आए तो उसे दूर किया जा सके। श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्वपटल पर भारत का सम्मान बढ़ा है। अब 1.80 लाख वार्षिक आय वाले परिवार साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं जिनकी आय 1.80 से 3 लाख रुपए तक है वे भी सालाना 1500 रुपए प्रीमियम अदा करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। दयालु योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होने पर योजना के तहत एक से पांच लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। इतना ही नहीं सरकार ने बीपीएल परिवारों की बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है, जिन परिवारों की आय 1.80 लाख से 3 लाख रुपए सालाना है उनकी बेटियों की आधी फीस सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

 

शहर को साफ-सुथरा कर स्वच्छता मिशन को बनाएं सफल – डा. कमल गुप्ता
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने सिरसा व डबवाली शहर में औचक निरीक्षण कर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेशभर में इस दिशा में गंभीरता से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सफाई व्यवस्था को लेकर अपना लक्ष्य बनाएं और उसे ईमानदारी के साथ पूरा करें। सफाई के मामले में चाहे कोई अधिकारी हो या कर्मचारी जवाबदेही तय है। इसलिए कोई भी कोताही करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी शहर में सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। श्री कमल गुप्ता ने आज जिला सिरसा व मंडी डबवाली शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने इन शहरों में विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरुरी होती है। उन्होंने शहर के प्रमुख स्थलों का सहित शहर के अनेक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कमियां पाए जाने पर नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में इन क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त की जाए। उन्होंने 15 दिनों में ग्रीन बेल्ट को लेकर प्लानिंग और रूप रेखा प्रस्तुत करने के लिए डीएमसी को निर्देश दिये गए। निरीक्षण के बाद अधिकारियों से बैठक करते हुए सिरसा को पार्किंग की मार्किंग और सडक के साइड में बाउंडरी लाइन, चैक और पार्कों में फाउंटेन, सैनिटेशन, सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम-विधायक मोहनलाल बड़ौली
जिला सोनीपत के गांव खटकड़ व खुर्मपुर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
विधायक ने विभागों के स्टालों का किया अवलोकन, लाभार्थियों के साथ किया सीधा संवाद
स्टॉलों पर योजनाओं की जानकारी लेने, आवेदन करने और स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए उमड़े ग्रामीण
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला सोनीपत के गांव खटकड़ तथा खुर्मपुर में पहुंची। गांवों में पहुंचने पर राई से विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली व ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने सरकारी योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुए योजनाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र लोगों को मौके पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। अपने खंड, जिले और हरियाणा में यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के वार्ड व गांवों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों से 2047 तक भारत को पूर्ण ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड की मदद से गरीब व्यक्ति 05 लाख रूपये तक का ईलाज अच्छे अस्पतालों में मुफ्त करवा सकते हैं। इस दौरान विधायक ने स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड भी वितरित किए।

 

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय तथा मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के मध्य एक बार फिर समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर हुए
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय तथा मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के मध्य एक बार फिर समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर हुए जिसमें जापान-इंडिया इंस्टीचयूट फॉर मैन्यूफैक्चरिंग (प्प्ड) की स्थापना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कन्साला (रोहतक) के भवन में की जाएगी। इससे पहले , चार वर्ष पूर्व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊंचा माजरा (गुरूग्राम) के लिए भी समझौता हो चुका है। कौशल विभाग के महानिदेशक डा० विवेक अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा भारत में दूसरा व हरियाणा राज्य में पहला जापान-इंडिया इंस्टीचयूट फॉर मैन्यूफैकचरिंग (श्रप्प्ड) की स्थापना वर्ष 2019 में की गई थी। इसके तहत मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊंचा माजरा (गुरूग्राम) में उक्त इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई थी। पिछले 4 वर्षों में इस संस्थान में प्रशिक्षण ग्रहण कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को शत-प्रतिशत रोजगार मुहैया करवाया गया है। आज इसी कड़ी में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा हरियाणा राज्य में दूसरे जापान-इंडिया इंस्टीचयूट फॉर मैन्यूफैक्चरिंग (प्प्ड) की स्थापना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कन्साला (रोहतक) के भवन में करने हेतू मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस समझौते के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कन्साला (रोहतक) के भवन को मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को राज्य में जापान-इंडिया इंस्टीचयूट फॉर मैन्यूफैक्चरिंग (श्रप्प्ड) की स्थापना हेतू 15 वर्षों के लिए आधुनिक मशीनरी व उपकरणों पर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतू दिया गया है जिससे प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध होंगे। इस समझौता ज्ञापन के हस्ताक्षर के समय कौशल निदेशालय की ओर से अतिरिक्त निदेशक (तकनीकी) श्री राजकुमार, सहायक निदेशक (तकनीकी) श्री मनोज सैनी और मारुति सुजूकी की ओर से आशीष माथुर (डी०जी०एम०) व सिद्धार्थ सोनवार (सीनियर मैनेजर) मौजूद थे।

फतेहाबाद तथा पलवल जिला में फिरौती मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोपियों को पहुँचाया सलाखों के पीछे
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा पुलिस फिरौती मांगने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उनकी धरपकड़ करने में गंभीरता से प्रयासरत है। इन्ही प्रयासों के चलते फतेहाबाद के टोहाना में फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों तथा पलवल में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर,2023 को फतेहाबाद के टोहाना स्थित मार्केट में एक रेस्टोरेंट के मालिक के पास उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया और फोन पर व्यक्ति ने उन्हें कथित गैंग का सदस्य बताते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी । फोन पर बात होने के बाद तीन मोटरसाइकिल सवार लडकों ने दुकान पर फायरिंग की और वहां से भाग निकले। इस मामले में प्राप्त शिकायत को लेकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इस मामले में फतेहाबाद पुलिस द्वारा 72 घंटों के भीतर चारों आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद कर ली गई है। इसी प्रकार, एक अन्य मामले में पलवल जिला में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों द्वारा 16 दिसंबर को रात्रि 10.30 बजे जिला पलवल की तहसील होडल में व्यापारी श्यामलाल (काल्पनिक नाम) के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने व्यापारी के कार्यालय पर दो गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। इस मामले में भी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियों को 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में जांच करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

हरियाणा में सफाई व्यवस्था को लेकर एक्शन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल
गुरुग्राम शहर की सफाई व्यवस्था का मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण
सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर मुख्यमंत्री ने सुपरवाइजर से लेकर निगम आयुक्त ज्वाइंट कमिश्नर तक पर लगाया जुर्माना
निगम कमिश्नर के 15 दिन के वेतन, ज्वाइंट कमिश्नर की 1 महीने की सैलरी काटने के भी दिए निर्देश
कन्हई रोड़ पर सफाई व्यवस्था देख रही एजेंसी पर भी लगाया 1 लाख का जुर्माना
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेशभर में सफाई व्यवस्था को लेकर एक्शन में दिख रहे हैं। लगभग एक सप्ताह पहले जिला उपायुक्तों, जिला नगर आयुक्तों, नगर निगम आयुक्तों व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने शहरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि वे स्वयं या अलग-अलग टीमें शहरों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करेंगी। मुख्यमंत्री वीरवार को स्वयं गुरुग्राम शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर कन्हई रोड पर सफाई व्यवस्था देख रही एजेंसी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इतना ही नहीं, सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर से लेकर संयुक्त आयुक्त तक पर मुख्यमंत्री ने जुर्माना लगाया। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है, किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। वरिष्ठ अधिकारियों की और अधिक जिम्मेवारी बन जाती है और लापरवाही के चलते ही इन अधिकारियों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया है। श्री मनोहर लाल ने नगर निगम के आयुक्त का 15 दिन का वेतन काटने, संयुक्त आयुक्त का 1 माह का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर पर 10 रुपये, फील्ड ऑफिसर अजय कुमार पर 1,000 रुपये, एडिशनल सेनेटरी इंस्पेक्टर पर 2,000 रुपये, सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर पर 3,000 रुपये तथा ज्वाइंट कमिश्नर संजय सिंगला पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
अगले तीन दिन में सफाई कर्मियों की सैलरी जारी करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण करते हुए कहा कि शहरों में सफाई व्यवस्था रखने में सफाई कर्मियों का अहम योगदान है। उन्हें समय पर वेतनमान मिले, यह प्रशासन की जिम्मेवारी है। इसलिए अगले तीन दिनों में सफाई कर्मियों की सैलरी जारी की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह में शहर की सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार करें। अधिकारी समय-समय पर मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था की चेकिंग भी करें। इस मौके पर प्रधान सलाहकार शहरी विकास श्री डी एस ढेसी, जिला नगर आयुक्त श्री पी सी मीणा, जिला उपायुक्त श्री निशांत यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

परिवहन मंत्री ने लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक में 15 से 12 शिकायतों का मौके पर किया समाधान
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के परिवहन मंत्री तथा जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति के चेयरमैन श्री मूलचंद शर्मा ने समिति की मासिक बैठक में 15 में से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए उचित दिशा-निर्देश देते हुए लंबित रखा गया। साथ ही उन्होंने समिति सदस्यों व आम जनमानस की अन्य शिकायतों की भी गंभीरता से सुनवाई करते हुए समाधान के निर्देश दिए। श्री मूलचंद शर्मा आज जिला सोनीपत में जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रह थे। बैठक में विभिन्न विभागों जैसे कि जनस्वास्थ्य, शहरी स्थानीय निकाय, पुलिस, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पुलिस, समाज कल्याण जैसे कई विभागों की शिकायतें सुनी। शिकायतों की सुनवाई उपरांत श्री मूलचंद शर्मा ने समिति सदस्यों तथा अन्य लोगों की शिकायतों की भी सुनवाई करते हुए अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। समिति की बैठक लेने से पहले परिवहन मंत्री ने सडक सुरक्षा यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए लोगों को यातायात नियमों की अनुपालना के लिए प्रोत्साहित किया। मूल चंद शर्मा ने इस उपरांत पत्रकारों से भी विशेष बातचीत की। उन्होंने यह भी बताया कि परिवहन विभाग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में अग्रसर है। एनसीआर के लिए जनवरी-2024 में 375 इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा प्रारंभ की जाएगी।

 

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ईमानदारी से काम न करने पर बिजली विभाग के दो अधिकारियों पर की कार्रवाई
सब डिविजन-1 एरिया, रोहतक के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता और तत्कालीन सब डिविजन अधिकारी को किया निलंबित
नियम – 7 के तहत भी विभागीय कार्यवाही करने के दिए निर्देश
प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर नहीं होगा बर्दाश्त- भूपेश्वर दयाल
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणावासियों की शिकायत सीधे सरकार तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई सीएम विंडो लगातार जनता की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रही है। इसी कड़ी में सीएम विंडो पर आई एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के दो अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सब डिविजन-1 एरिया, रोहतक के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता महताब सिंह और तत्कालीन सब डिविजन अधिकारी जितेंद्र कुमार (ऑपरेशनल) को निलंबित किया है। साथ ही उक्त दोनों अधिकारियों के विरुद्ध नियम-7 के तहत विभागीय कार्यवाही करन के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सीएम विंडो पर अरविन्द, निवासी 264, एचएसआईआईडीसी, कुताना हिसार रोड, रोहतक के द्वारा उसकी कम्पनी के जनवरी, 2023 के बिजली बिल के साथ लोड ज्यादा यूज करने के कारण चार्जस लग कर आने की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता ने बिजली के लोड बढ़वाने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया था और कई बार उप मण्डल अधिकारी व कार्यकारी अभियंता से मिलने के बाद भी अपने आवेदन की स्थिति के संबंध में कोई जवाब नहीं मिला। तत्पश्चात शिकायतकर्ता को बताया गया कि बिजली विभाग पर लोड उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से लोड नहीं दिया गया है। श्री भूपेश्वर दयाल ने बताया कि शिकायतकर्ता को बाद में पता चला कि कार्यकारी अभियंता ने उनके आवेदन को अंडर प्रोसेस करके किसी दूसरी कम्पनी के आवेदन को स्वीकृत करके उन्हें बिजली का अतिरिक्त लोड दे दिया है। इस कारण से शिकायतकर्ता अरविन्द को पिछले 5 महीने से ओवर लोड चार्जिस का भुगतान करना पड़ा। ओएसडी ने बताया कि इस पूरे मामले की अधीक्षण अभियंता (एसई) (ऑपरेशनल) सर्कल, उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम, रोहतक द्वारा जांच की गई। जांच रिपोर्ट में तत्कालीन कार्यकारी अभियन्ता महताब सिंह व तत्कालीन सब डिविजन अधिकारी जितेन्द्र कुमार (ऑपरेशनल) सब डिविजन-1ध् एरिया, रोहतक को दोषी पाया गया। इसलिए मुख्यमंत्री ने संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। श्री भूपेश्वर दयाल ने कहा कि सीएम विंडो से जनमानस की आवाज सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच रही है। लोगों की शिकायतों के त्वरित निराकरण के साथ-साथ सही तरीके से कार्य न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी तुरंत कार्रवाई की जा रही है। इसलिए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं होगा। मुख्यमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार पर अपनाई गई जीरो टोलरेंस नीति के अनुरूप अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करें।

हरियाणा सरकार बनाएगी शहरी गैस वितरण नीति
मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार एक व्यापक शहरी गैस वितरण नीति लाने की तैयारी कर रही है। इस नीति का उद्देश्य एक निर्धारित समय सीमा के भीतर गैस (सीएनजी, पीएनजी) पाइपलाइनों की स्थापना के लिए अनुमोदन प्रक्रिया में तेजी लाना है। यह नीति प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, राज्य में गैस बुनियादी ढांचे के विकास को आगे बढ़ाने के लिए सही समय पर अनुमति सुनिश्चित करने की दिशा में एक सक्रिय कदम है। मुख्य सचिव ने आज यहां इस मुद्दे पर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी हितधारक विभागों को विचार-विमर्श कर शहरी गैस वितरण नीति की प्रक्रिया को जल्द से जल्द अंतिम रूप देना चाहिए। श्री कौशल ने कहा कि घरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक सुविधाओं और परिवहन क्षेत्र में गैस की मांग और उपयोग का विस्तार करने के लिए शहरी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार रणनीतिक रूप से व्यापक सीजीडी बुनियादी ढांचे के कार्यान्वयन की योजना बना रही है, जो हरियाणा को गैस आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने में मदद करेगी और कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करेगी। यह नीति विशेष रूप से गैस (सीएनजीध्पीएनजी) पाइपलाइन बिछाने के लिए आवश्यक मंजूरी देने पर केंद्रित है। सीएनजी स्टेशनों, भंडारण सुविधाओं, पंपिंग स्टेशनों आदि की स्थापना के लिए, लाइसेंसधारी को उचित प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद स्वतंत्र रूप से उपयुक्त प्राधिकारी से एनओसीध्अनुमति प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। प्रस्तावित नीति मुख्य रूप से पाइपलाइन स्थापना के लिए प्राधिकरण देने पर केंद्रित होगी। अधिकृत इकाई हर स्तर पर सार्वजनिक सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएगी, जिसमें स्थापना, रखरखाव और शहरी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क से संबंधित कोई भी गतिविधि शामिल होगी। अधिकृत इकाई के लिए पूरी प्रक्रिया के दौरान व्यापक सुरक्षा उपाय लागू करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, वे किसी भी संभावित दुर्घटना या जीवन औरध्या संपत्ति को होने वाली क्षति के खिलाफ स्थानीय प्राधिकारी को क्षतिपूर्ति देने के लिए बाध्य हैं, चाहे वह निष्पादन के दौरान हो या निष्पादन के बाद के चरण में हो। इसमें सीजीडी नेटवर्क बिछाने के लिए उपयोग के अधिकार और रास्ते के अधिकार की अनुमति भी शामिल होगी। इसे परियोजना की अन्य सुविधाओं जैसे सीएनजी स्टेशन, भंडारण सुविधाएं, पंपिंग स्टेशन आदि पर लागू नहीं किया जाएगा। सीएनजी स्टेशन, गैस भंडारण सुविधाओं, गैस पंपिंग की स्थापना के लिए मंजूरी देते समय स्टेशन इत्यादि संबंधित मास्टर प्लान के प्रावधानों का पालन किया जाना चाहिए। अनुमतियां देने के लिए एक सुव्यवस्थित 45 दिवसीय समय-सीमा स्थापित की जाएगी। बैठक में बताया गया कि हरियाणा में सीएनजीध्पीएनजी बुनियादी ढांचे का विकास आठ प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, खान एवं भूविज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता ,हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक श्री टी.एल. सत्यप्रकाश एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा की हो रही है हरियाणा के कोने-कोने तक पहुंच, लोगों को मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ
मौके पर हो रहा है लोगों की समस्याओं का समाधान
यात्रा के मिल रहे हैं सार्थक परिणाम, 21 दिन में 15.68 लाख लोग कर चुके हैं भागीदारी
यात्रा के दौरान 14044 महिलाओं, 23712 विद्यार्थियों और 3506 खिलाड़ियों को किया जा चुका है सम्मानित
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा हरियाणा के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस दौरान लोगों को केंद्र और राज्य सरकारी की बहुआयामी व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। लोग जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अपनी समस्या बता रहे हैं, जिनका मौके पर ही समाधान कराया जा रहा है। जो समस्याएं बच जाती हैं, उनका निदान भी जल्द करने का प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल लोगों की समस्याओं के निपटान की फीडबैक भी स्वयं ले रहे हैं। मुख्यमंत्री समय-समय पर उपायुक्तों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के कुशल संचालन के बारे में जानकारी ले रहे हैं और उन्हें यात्रा में संस्थाओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों के जोड़ने के लिए निर्देश भी दे रहे हैं। यात्रा को लेकर प्रदेशवासी खासे उत्साहित हैं। वे इसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदार करके जुड़वा भी महसूस कर रहे हैं। उन्हें खुशी है कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी गांव में पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। प्रदेश में यात्रा के 21 दिन पूरे हो चुके हैं और इसमें 15 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग भागीदारी कर चुके हैं। यह सिलसिला जारी है मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कहते हैं कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये लोगों न सिर्फ केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं से रूबरू करना है बल्कि योजनाओं का उन्हें लाभ भी दिलाना है। यात्रा के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
लोगों को एक छत के नीचे मिल रही है सरकारी योजनाओं की जानकारी
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लेने व उनके लाभ के बारे में जानने के लिए पहले कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लोगों को जानकारी दी गई। यात्रा के दौरान लोगों को बताया जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा चालू की गई मुख्यमंत्री इलाज योजना के माध्यम से सात प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। जिसमें मरीजों के लिए सर्जरी, प्रयोगशाला परीक्षण व निदान, एक्सरे, ईसीजी और अल्ट्रासाउंड सेवाएं, आवश्यक दवाएं, ओपीडी और दंत चिकित्सा प्रमुख है।
मेधावी विद्यार्थियों, महिलाओं और खिलाड़ियों की प्रतिभा हो रही है कद्र
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मेधावी विद्यार्थियों, महिलाओं और खिलाड़ियों की प्रतिभा की भी कद्र हो रही है। उन्हें मौके पर इनाम दिए जा रहे हैं। इसी वजह से न सिर्फ इनाम पाने वाले बल्कि उनके परिवार वाले भी लोग खुश हैं। ग्रामीणों को भी इस बात की प्रसन्नता है कि उनके प्रतिभावान युवाओं को उन्हीं के बीच में सम्मान दिया जा रहा है। यात्रा के दौरान 14044 महिलाओं, 23712 विद्यार्थियों और 3506 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है।

 

विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन किए आमंत्रित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर,2023 बढ़ा दिया गया है। विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अनेक प्रकार के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं। विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन पुरस्कारों में सुषमा स्वराज अवॉर्ड के तहत प्रशस्ति पत्र व शॉल के साथ पांच लाख रुपए, इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख 50 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नों देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, लाइफ टाइम अचिवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया किया जाता है। इसके अतिरिक्त, एएनएम, महिला एमपीएचडब्ल्यू (दो पुरस्कारों) के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, साक्षर महिला समूह सदस्य (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, सरकारी कर्मचारी (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र और सामाजिक कार्यकर्ता (2 पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन 31 दिसंबर, 2023 तक संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय या उपायुक्त कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। इन पुरस्कारों के संबंध में अधिक जानकारी, पात्रता एवं आवेदन फार्म के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की वैबसाइट ूूू.ूबकीतल.हवअ.पदध् पर विजिट की जा सकती है।

स्टार्टअप के माध्यम से केयू के छात्र पुरानी चीजों को दे रहे है नया रूप – बंडारू दत्तात्रेय
हरियाणा पैवेलियन हरियाणवी संस्कृति को सहेजने के लिए बहुत जरूरी – राज्यपाल
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड हरियाणवी संस्कृति के संरक्षण में निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि स्टार्टअप के माध्यम से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र हरियाणा की प्राचीन चीजों को नया रूप दे रहे हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में हरियाणा पैवेलियन के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति को सहेजने और उसका प्रचार-प्रसार कर रहा है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड मिलकर हरियाणवी संस्कृति के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह विचार हरियाणा के राज्यपाल व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने गत सांय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में हरियाणा पवेलियन के अवलोकन के दौरान व्यक्त किए। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा पैवेलियन में हरियाणवी पगड़ी बंधवाई तथा हरियाणवी खाट पर हरियाणवी हुक्के के साथ छायाचित्र भी खिचवाया। इस दौरान राज्यपाल ने देशी घी से बनी जलेबी का भी स्वाद चखा। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कुटिक सेंटर के स्टार्टअप के माध्यम से निर्मित अंकुरित मोटे अनाज के उत्पादों की खुले मन से प्रशंसा की और कहा कि विश्वविद्यालय स्टार्टअप के माध्यम से प्राचीन चीजों को नया रूप दे रहा है। उन्होंने यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के छात्रों द्वारा कोऑपरेटिव शुगर मिल पर आधारित मीठा गन्ना के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने हरियाणा सरकार की नीतियों की प्रशंसा की तथा कौशल विकास पर आधारित प्रदर्शनी तथा हरियाणवी कलाकारों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति को देखकर सराहना की। उन्होंने हरियाणा के विभिन्न शिल्पकारों की कला को भी सराहा व केयू धरोहर द्वारा हरियाणवी संस्कृति को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी की भी प्रशंसा भी की।

 

पंचायतों के अधिकार बढ़ा कर उन्हें किया सशक्त – देवेंद्र सिंह बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री ने छरू करोड़ रुपये की योजनाओं के किए उद्घाटन
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि प्रदेश में पंचायतों को ज्यादा अधिकार देकर सशक्त बनाया गया है। गांवों में छोटे और तुरंत प्रभाव से कराने वाले कार्य के लिए ई-टेंडर प्रणाली से छूट दी गई है। ग्राम पंचायतें अब अपनी ग्राम पंचायत की आमदनी में से पचास प्रतिशत हिस्सा पांच लाख से कम लागत के काम को बिना ई-टेंडर से कोटेशन आधार पर करवा सकती है। श्री देवेंद्र सिंह बबली आज जिला फतेहाबाद के जाखल में गांव नरेल, उदयपुर, जाखल, तलवाडा, साधनवास, सिधानी, मुंदलिया, म्योंद खुर्द, म्योंद कलां, भुरथली ढाणी, लेहरादेह, शक्करपुरा, मूसाखेड़ा, रूपावालीं, दीवाना और ढेर में छरू करोड़ रुपये की लागत की से विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। श्री बबली ने कहा कि ग्रामीण विकास के कार्यों को गति देने व समयबद्ध तरीके से करवाने के उद्देश्य से सोशल ऑडिट कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा, निगरानी कमेटी बनाई गई है जो विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि इन समितियों के गठन से ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता बढ़ी है। पंचायत मंत्री ने कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों और अन्य जनप्रतिनिधियों का सुझाव आया था कि कुछ कार्य तुरंत कराने वाले होते हैं और उनमें लागत भी कम होती है तो उनके सुझाव पर सरकार ने निर्णय लिया कि पंचायतें अपनी आमदनी में से पचास प्रतिशत हिस्सा पाँच लाख से कम के लागत के कोटेशन आधार पर करवा सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे ग्राम में पारदर्शिता भी बनी रहेगी और तुरंत कराये जाने वालों कामों में तेजी आएगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गावों में भी शहरों जैसी सुविधाएं हों उसके लिए विभाग में नौ सूत्री कार्यक्रम तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा गांवों में जलघर, ई-लाइब्रेरी, व्यायामशाला, महिला सांस्कृतिक केंद्र व बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन व जोहड़ों का नवीनीकरण जैसे बहुत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

 

हरियाणा के 3 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए हुआ चयन
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दीक्षा डागर, सुनील और अंतिम को मिलेगा अर्जुन अवार्ड
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए चयनित खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हरियाणा के तीन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा की गोल्फ खिलाड़ी दीक्षा डागर का चयन अर्जुन अवार्ड के लिए हुआ है। वहीं कुश्ती में सुनील कुमार और अंतिम को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2023 का द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर हरियाणा के खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी उच्चतम क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से खुद को एक नये स्तर पर पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि उन्हें राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। श्री मनोहर लाल ने खुशी और गर्व के साथ कहा कि हरियाणा लगातार खेलों में नंबर-1 बना हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपना अद्वितीय योगदान देकर हरियाणा का नाम रोशन किया है और उन्हें इस पर गर्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खेलों के लिए आवश्यक सुविधाओं को मजबूत करने का काम कर रही है और यह आगे भी जारी रहेगा ताकि हरियाणा के खिलाड़ी हर मैदान में शानदार प्रदर्शन करते रहें। उल्लेखनीय है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा की है। खेलों में उत्कृष्टता को पहचानने और सम्मानित करने के लिए प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं। इस वर्ष 2 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 और 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार 2023 दिया जाएगा। वहीं 5 प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा खेल और खेलों में जीवन पर्यंत उपलब्धि के लिए तीन खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा। यह सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष रूप से आयोजित समारोह में भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिए जाएंगे।

चंडीगढ़ के वरिष्ठ प्रेस फोटो जर्नलिस्ट संतोख सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जताया शोक
चंडीगढ़, 21 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ के वरिष्ठ प्रेस फोटो जर्नलिस्ट सरदार संतोख सिंह, जिन्हें ताया जी के नाम से जानते थे, के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की कामना की। सरदार संतोख सिंह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे और वीरवार की सुबह वे जिंदगी की जंग हार गए। वर्तमान में वे रोजाना स्पोक्समैन के मुख्य फोटो जर्नलिस्ट थे। उन्होंने पहले पंजाब राज्य उद्योग निर्यात निगम पीएसआईईसी, सेक्टर 17, चंडीगढ़ में ट्रेसर, मैप नेविस के रूप में भी कार्य किया था, लेकिन वह कार्टूनिंग, पेंटिंग में बहुत कुशल थे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव व सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने भी सरदार संतोख सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *