गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस पर जीवन ज्योति स्कूल में अनेक गणितीय प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जन्मदिवस पर जीवन ज्योति स्कूल के प्रांगण में अनेक गणितीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण, कविता, मॉडल व अंतर सदनीय क्विज प्रतियोगिताएं प्रमुख रही। इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सर्वप्रथम स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने रामानुजन की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए। उन्होंने रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें ऐसे महान गणितज्ञ के गुणों को आत्मसात करना चाहिए। हमारे जीवन में गणित का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। गणित जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम आता है इसलिए गणित पर हमें विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बच्चों को भारतीय महिला गणितज्ञ शकुंतला देवी की गणितीय उपलब्धियां के विषय में भी बताया। जूनियर वर्ग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कलाम सदन ने प्रथम, विवेकानंद सदन ने द्वितीय व शास्त्री सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कलाम सदन ने प्रथम, विवेकानंद सदन ने द्वितीय व सुभाष सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता वाचन प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं से भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं से निखिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका गणित के प्राध्यापक पवन कटारिया , सन्नी देशवाल व रेखा गुलिया ने निभाई। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एल. ए. स्कूल में नेशनल मैथमेटिक्स डे पर मैथ क्विज का किया गया आयोजन
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में नेशनल मैथमेटिक्स डे श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर मैथ क्विज का आयोजन किया गया। मैथ क्विज की शुरुआत में स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने श्रीनिवास रामानुजन के रेखाचित्र के सामने पुष्प अर्पित किए। मैथ क्विज में कक्षा छठी से नोवीं के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें भास्कर टीम से धृति, दिव्या, प्रियांशु, पंकज, भव्या, अदिति, काम्या, विनती, शिवनारायण ने 27 प्वाइंट प्राप्त कर फर्स्ट टीम बह्मपुत्र से रिया, साक्ष्य, यशवीर, सिद्धि, प्रियांशी, लक्षित, पर्व, मोनिका, प्रिंस ने 25 प्वाइंट प्राप्त कर सैकिंड टीम रामानुजम से यश, भूमि, अंश, खुशी, रितिका, गुंजन, वान्या, जिया, जतिन ने 24 प्वाइंट प्राप्त कर थर्ड टीम आर्यभट्ट से मानुश्री, कशिश, हिमांशु, अयान, जतिन, वंशिका, दिव्यांशु, रुद्रा, ध्रुव ने 23 प्वाइंट प्राप्त कर फोर्थ पोजिशन प्राप्त की। मैथ क्विज के संचालन में पिंकी अहलावत, सीमा, सोनिया, प्रिया ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन अध्यापकों के साथ सोनिया,प्रिया मैथ टीचर ने अपना सहयोग प्रदान किया। मंच संचालन का कार्य निकिता अरोड़ा ने निभाई। क्विज में निर्णायक की भूमिका अनिता गुलिया, नीलम दहिया व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने निभाई व टाईम कीपर की भूमिका अशोक पवार ने निभाई। इस अवसर पर एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत व पुष्पा यादव ने सभी विजेता बच्चों को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट प्रदान कर अपनी शुभकामनाएं भेंट की।
खाटू धाम जाने के लिए झज्जर के लोगों को मिली बस सुविधा
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य परिवहन विभाग झज्जर डिपो द्वारा खाटू धाम जाने वाले यात्रियों के लिए बस सेवा प्रदान की जा रही है। यह बस 8:40 बजे झज्जर से कुलाना, रेवाड़ी, अटेली, कुण्ड, सलोढ़रा-बॉर्डर, पाटन, नीमकाथाना, चला, खण्डेला, पलसाना होते हुए खाटू धाम पंहुचेगी। खाटू धाम एक्सप्रेस हरियाणा राज्य परिवहन झज्जर सुपरफास्ट सर्विस झज्जर से सुबह 8ः40 बजे रेवाड़ी से सुबह 9ः50 बजे नारनौल से सुबह 11ः20 बजे खाटू श्याम आगमन दोपहर 2ः30 बजे तक वापसी समय
खाटू श्याम से सुबह 5ः30 बजे,नीमकाथाना से सुबह 6ः45 बजे,नारनौल से सुबह 7ः50 बजे, रेवाड़ी से सुबह 9ः15 बजे के बाद झज्जर पंहुचेगी।
भगवदगीता में हर व्यक्ति की कठनाई का समाधान – डी सी
महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में दो दिवसीय गीता महोत्सव का हुआ भव्य आगाज
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने महोत्सव गीता पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
विभागों की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र, लोगों ने ली योजनाओं की जानकारी
शनिवार को रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- आजादी के अमृत महोत्सव में जिला स्तर पर महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय गीता महोत्सव का शुक्रवार को भव्य रूप से आगाज हुआ। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गीता महोत्सव के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि दो दिवसीय गीता महोत्सव का गीता पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्य अतिथि ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समारोह स्थल पर आयोजित यज्ञ में पूर्णाहुति डाली।
बेहतर जीवन जीने का सिद्धांत है गीता- बोले डी सी
डी सी ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि गीता एक ग्रंथ ही नहीं बल्कि बेहतर जीवन जीने का सिद्धांत भी है। श्रीमद्भागवत गीता का भारतीय संस्कृति, धर्म एवं दर्शन पर गहरा प्रभाव रहा है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को आज गीता के संदेशों को अपने जीवन में अपनाकर एक बेहतर समाज का निर्माण करना होगा। डीसी ने कहा कि गीता हमें कर्म करने की शिक्षा देती है। गीता का सार हर वर्ग, आयु के लोगों के लिए प्रासंगिक हैै। उन्होंने उपस्थित जन का आह्वान करते हुए गीता के संदेश को अपने जीवन में अपनाएं। उन्होंने कहा कि गीता मानव कल्याण का संदेश देती है, गीता में हर आयु वर्ग के लिए हर कठिनाई का समाधान है। उन्होंने कहा कि कर्म करना अधिकार है फल पर मनुष्य का नियंत्रण नहीं है। यह अवश्य है कि अच्छा कर्म करने पर फल भी अच्छा ही होता है। उन्होंने कहा कि आत्मा अजर, अमर और अविनाशी है, पवित्र आत्मा को कोई अस्त्र-शस्त्र नुकसान नहीं पंहुचा सकता।
गीता महोत्सव प्रदर्शनी में दिखाई दी हरियाणा के विकास की झलक
डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने गीता महोत्सव स्थल पर हरियाणा की विकास गाथा पर आधारित और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देती प्रदर्शनी का रिबन काटकर शुभारंभ करते हुए अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की तीन दर्जन से अधिक स्टॉल लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की स्टॉल भी प्रदर्शनी की शोभा को बढ़ा रही हैं। प्रदर्शनी में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग,इस्कॉन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिक, गुरूकुल महाविद्यालय, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, नाबार्ड हस्त शिल्प , राष्ट्रीय आजीविका मिशन,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी,जिला बाल कल्याण परिषद, आयुष, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, कृषि एवं किसान कल्याण, उद्यान, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, जिला अग्रणी बैंक, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा, आर्ट ऑफ लिविंग,खादी एवं ग्रामोद्योग, पंतजलि, जिला उद्योग केंद्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, व खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की स्टॉल शामिल हैं। देश के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान से जुड़ी घटनाओं व स्थलों की जानकारी के साथ-साथ हरियाणा गठन के बाद से अब तक हरियाणा के विकास की एक झलक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में देखने को मिली। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश के साथ-साथ विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के गीता के बारे में विचार प्रदर्शित किए गए हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। यह प्रदर्शनी दोनों दिन जारी रहेगी ।
राधा कृष्ण व कृष्ण अर्जुन रथ बने आर्कषण का केंद्र
समारोह स्थल पर राधा- कृष्ण व कृष्ण – अर्जुन रथ आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। युवा, महिला , छात्रों सहित हर आयु वर्ग के दर्शक राधा-कृष्ण व कृष्ण- अर्जुन रथ के साथ सेल्फी लेते देखे गए। समारोह स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी में स्टॉल पर काफी सख्यां में लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। कृषि विभाग द्वारा ड्रोन द्वारा ईत्र का छिड़काव किया,पूरा प्रांगण में खुशबू के माहौल में समा गया।
गीता सार व सस्ंकृति से ओत-प्रोत हुए कार्यक्रम
महोत्सव के शुभारंभ दिवस पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, विभागीय कलाकारों की टीम ने गीता सार व हरियाणवी संस्कृति से सराबोर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सरस्वती शिशु मंदिर, बेरी, सवेरा स्कूल झज्जर, सीके मैमोरियल पब्लिक स्कूल, ज्ञान गंगा, गुरूकुल लोवा कला, एल ए स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय दुल्हेड़ा संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास, पी के मैमोरियल पब्लिक स्कूल, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त मास्टर महेंद्र, जोगेंद्र कुंडू, पुलिस विभाग के विख्यात कलाकार अमर कटारिया, रवि दमन एवं पार्टी ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दीं। बीन, दीपक भंगड़ा पार्टी ने भी मंच पर हरियाणवी कला का छटा बिखेरी।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल शिक्षाविद एचएस यादव, एडवोकेट सतबीर सिंह, प्रशासन की ओर से गीता महोत्सव की एसडीएम विशाल कुमार, नगराधीश प्रवेश कादियान, अंकित कुमार एचसीएस, डीआरओ प्रमोद चहल, इसई पब्लिक हैल्थ सतीश जनावा, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआईपीरओ सतीश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डीईईओ सुभाष भारद्वाज,डीआईओ अमित बसंल, डीएसओ ललिता मलिक, एआईपीआरओ डॉ अश्विनी कुमार, अधीक्षक धर्मबीर गुलिया, डॉ संजय शर्मा, डॉ ईश्वर जाखड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
शनिवार को गीता महोत्सव के अंतिम दिन शोभायात्रा के साथ ही रहेगी कार्यक्रमों की धूम
अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शनिवार 23 दिसंबर को झज्जर शहर में गीता की झलक चहुंओर दिखाई देगी। इस अवसर पर रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में नागरिकों को गीता के ज्ञान के साथ-साथ सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने का अवसर मिल रहा हैं। महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा एक ही स्थान पर दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाई गई हैं, जिन पर आमजन जानकारी लेने के साथ- साथ सामान की खरीदारी भी कर रहे हैं। गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा मनोहारी झांकियां निकाली जाएंगी, जोकि श्रद्धालुओं व धर्म प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। नगर शोभा यात्रा शहर के कुलदीप सिंह चैक से शुरू होगी,जोकि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर के मुख्य बाजार होते हुए वापिस महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में पंहुचेगी। नगर शोभा यात्रा शहर के कुलदीप सिंह चैक से शुरू होकर मेन बाजार, डा भीमराव अंबेडकर चैक, पुराना बस स्टैंड, शहीद लैफ्टिनेंट रविंद्र छिकारा चैक होते हुए आयोजन स्थल महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम परिसर में आकर समाप्त होगी। नगर शोभा यात्रा संगठनों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। सायं पांच बजे ऐतिहासिक कस्बा बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मंदिर के साथ तालाब पर भव्य दीपोत्सव के साथ मंदिर में महाआरती का आयोजन होगा।
सदन में 146 विपक्षी सांसदों के निलम्बन से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- सदन में 146 विपक्षी सांसदों के निलम्बन से नाराज होकर शुक्रवार को झज्जर में कांग्रेस सड़कों पर उतरी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झज्जर में केन्द्रीय सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता यहां अम्बेड़कर चैक पर एकत्रित हुए और यहां से प्रदर्शन करते हुए राव तुलाराम चैक पर पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर केन्द्रीय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चैधरी राजसिंह जाखड़, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल मुख्यरूप ये शामिल रहे। विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा कि सदन सें 146 विपक्षी सांसदों के निलम्बन लोकतंत्र की हत्या है। संजीत कबलाना ने कहा कि आज आवाज दबाई जा रही है। सांसदों को निलंबित करना केवल सांसद का नहीं बल्कि उनके पुरे लोकसभा की जनता का अपमान है। कबलाना ने कहा कि राहुल गांधी जी व दीपेंद्र हुड़्डा छत्तीस बिरादरी के नेता हैं। इस मौके पर डेलीगेट्स राव उदयभान यादव, डेलीगेट्स सुभाष गुर्जर, पूर्व बार प्रधान सोलंकी, एडवोकेट विकास अहलावत, यादव सभा के पूर्व प्रधान वीरेंदर दरोगा, पूर्व पार्षद नाहर सिंह, जितेंद्र जांगड़ा ननकी, उमेद मातनहेल, कर्मबीर मेहराना, सुनील जाखड़, व्यापार मंडल प्रधान राकेश अरोड़ा, पूर्व पार्षद भारत सोनी, एडवोकेट विनोद गुर्जर, प्रदीप पूर्व चैयरमेन, पूर्व पार्षद निट्टी गहलावत, पूर्व पार्षद, संतराम गुर्जर, रामानंद दलाल, सुदेश कौशिक, अनूप सेहरावत, सेवा दल जिला प्रधान संजय यादव, महिला जिला अध्यक्ष माया नेहरा, झज्जर हल्का अध्यक्ष दीपक गहलावत, जेपी कादियान, प्रदीप हुड़्डा, बलराज खाचरोली, उधयभान पुनिया,नवीन तक्षक, गोछी सरपंच बिजेन्दर उर्फ बुल्ली, राजेश दूधिया, संजय खटक, चिराग लोहचब, धर्मसिंह, रन खंडा, पूर्व सरपंच तलाव कुलदीप गहलोत, युवा जिला अध्यक्ष कुलबीर डीघल, सुखी पुनिया, पूर्व सरपंच भदानी धर्मपाल सिंह, पूर्व सरपंच लड़ायन सुनील जाखड़, रामभगत जाखड़, देवेंदर यादव, अजय अहलावत, मोंटू जांगड़ा, दीपक जाखड़, संजय जांगड़ा, रामबीर पहलवान भापड़ोदा, दीपक वत्स, पूर्व सरपंच प्रदीप बिरोहड, युवा नेता भविष्य दहिया, वरुण दलाल, रवि गुर्जर, योजित गुलिया, महेश शर्मा (लाला), सुशील जोणधी सहित तमाम वरिष्ठ साथी मौजूद रहे।
भूरावास, लडायन, नौगांवा जटवाड़ा गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद
झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव भूरावास और जटवाड़ा में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, गांव नौगावां में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा.राकेश कुमार और गांव लडायन में महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
आमजन से केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव भूरावास, जटवाड़ा, नोगावां, लडायन पहुंची। क्षेत्र के गांव भूूरावास और जटवाड़ा में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना,गांव नौगावां में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा.राकेश कुमार और गांव लडायन में महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान ने संकल्प यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
वास्तविक हकदार तक सुगमता के साथ पहुंच रहा योजनाओं का लाभ – कप्तान सिंह
जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने गांव भूरावास और जटवाड़ा में आयोजित कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है।
केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से जोडने के लिए संकल्प यात्रा कार्यक्रम लाभाकारी – डा राकेश कुमार
गांव नौगावां में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने स्टालों का अवलोकन करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान नागरिकों को उनके घर द्वार पर जाकर सरकार सेवाएं दे रही है। इस तरह से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। साथ ही विभिन्न विभाग योजनाओं के लिए पंजीकरण भी करवा रहे हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडना है। उन्होंने किसानों के साथ ड्रोन का निरीक्षण किया और कहा कि इससे किसानों को खेतों में स्प्रे कार्य में काफी मदद मिलेगी।
योजनाओं का लाभ के साथ आमजन को मिल रही संपूर्ण जानकारी – सुनीता चैहान
हरियाणा महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने गांव लडायन में बतौर मुख्य कार्यक्रम में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए समाधान कराया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र लाभार्थियों को गैस कनैक्शन भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि हरेक जरूरतमंद व्यक्ति को विकास की पंक्ति में आगे खड़ा करना भाजपा सरकार का लक्ष्य है। पूर्व चैयरमैन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार का आर्थिक उत्थान करना है। उन्होंने दोहराया कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने 9 वर्ष से ज्यादा के कार्यकाल में जितने भी विकास कार्य किए हैं उन योजनाओं का लाभ लोगों को इस यात्रा के माध्यम से घर पर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम से गांव-गांव आमजन को जहां योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री निरंतर कार्यरत है।
विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं का दिया लाभ
गांव नौगावां,लडायन,भूरावास व जटवाडा गांवों में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सीएससी, जिला समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग सहित जिला प्रशासन के अन्य विभागों ने अपनी स्टालें लगाई हुई थीं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की ओर से यहां चिकित्सा कैंप लगाए गए। मुख्य अतिथियों ने स्टालों का अवलोकन करते हुए आमजन को लाभ के लिए प्रेरित किया। योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के सहित अन्य विकास गीतों की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
कृषि अधिकारियों ने किसानों को बताए ड्रोन की फायदे
संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांवों में ग्रामीणों ने पहली बार देखा कि एक ड्रोन का उपयोग कृषि कार्य में किस प्रकार से किया जा सकता है। ड्रोन के द्वारा दस लीटर के टैंक से चंद मिनटों में एक एकड़ की फसल में दवाई का छिडकाव हो सकता है। इस ड्रोन का फायदा है कि किसान को फसल के बीच जाने की आवश्यकता नहीं है और दवाई का फसल के पत्तों पर सही ढ़ंग से छिडकाव होता है। साथ ही पानी और समय की बचत होती है। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सरकार की अलग-अलग योजनाओं की खासियत बताई। उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए नागरिकों को समझाया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं अब सरल हरियाणा पर ऑनलाइन उपलब्ध है। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। योजनाओं का लाभ लेना अब बहुत ही आसान हो गया है।
कार्यक्रमों में यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला पार्षद वीरभान व संजय कुमार, भूरावास की सरपंच सुनील देवी, बीडीपीओ राहुल मेहरा, गांव जटवाड़ा की सरपंच लक्ष्मी देवी, गांव लडायन की सरपंच अनीता देवी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भारत 2047 में प्राप्त करेगा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का गौरव : विक्रम कादयान
भाजपा जिलाध्यक्ष ने शुक्रवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दूबलधन बिध्यान और एमपी माजरा में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यक्रमों में उमड़ रहे लोग
कार्यक्रम के दौरान दिलाया जा रहा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का संकल्प
बेरी, 22 दिसंबर, अभीतक:- भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने यानी वर्ष 2047 में भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने का विजन दिया है। उन्होंने कहा कि अगले 24 साल यानी वर्ष 2047 तक भारत की तरक्की का रास्ता कैसे तय होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी योजना का खाका सामने रख दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान शुक्रवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दूबलधन बिध्यान और गांव एमपी माजरा में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश के रूप में दुनिया के सामने लाने के लिए भारत का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जा चुका है और देशभर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम निर्बाध रूप से जारी हैं।
आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का लक्ष्य हासिल करने के लिए युवाओं को सोचना होगा ‘आउट ऑफ द बॉक्स
मुख्य अतिथि विक्रम कादयान ने कहा कि युवा पीढ़ी इस समय अपनी ऊर्जा के माध्यम से देश को आगे ले जाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आजादी मिलने के समय जिस तरह युवा जोश ने देश को आगे बढ़ाया, ठीक उसी तरह अब युवाओं का लक्ष्य और संकल्प एक ही होना चाहिए कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश कैसे बनेगा। हम सभी मिलकर ऐसा क्या करें कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनने के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि युवाओं को भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स यानी अपने दायरे से बाहर जाकर सोचना होगा। उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प दिलाया।
जरूरतमंदों को घर बैठे मिल रहा सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को घर बैठे सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे लोगों को लाभान्वित करने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। लाभार्थियों को एक ही स्थान पर योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी – लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं की दिल खोलकर की सराहना
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने अनुभव सांझा करते हुए लाभार्थियों ने सरकार की अंत्योदय व गरीब कल्याण व उत्थान को समर्पित योजनाओं की दिल खोलकर सराहना की। लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर ‘अंत्योदय’ के सपने करने के साथ-साथ गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गरीब हितैषी बताते हुए सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त किया। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजनमंडली कलाकारों ने धरती कहे पुकार के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। उन्होंने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस कनैक्शन वितरित किए और सरपंचों को ओडीएफ और जलजीवन मिशन में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम में यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर झज्जर सेंट्रल काप्रेटिव बैंक की चैयरमैन नीलम अहलावत, ब्लाक समिति चैयरमैन अंजू रानी, कैप्टन सतबीर सिंह, सरपंच जगपाल, मांगेराम, जोगेंद्र अहलावत, पंच राजपाल, रणजीत सिंह, संजीव कुमार, प्रशांत कुमार, गांव एमपी माजरा सरपंच राजनारायण, प्रदीप राठी बहादुरगढ, मा सुमेर सिंह, किशनलाल, देवेंद्र सिंह, मा सुरेश, हरदीप सिंह, बलजीत बेरी, एसईपीओ सत्यावान अहलावत, स्वच्छ भारत मिशन की समन्वयक पूनम सैनी,खाद्य आपूर्ति निरीक्षक हरीओम भारद्वाज आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गांव डीघल, गोच्छी, कोका, न्योला, निमाणा सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार 23 दिसंबर को जिला के चार खंडों माछरौली, झज्जर, बेरी और बादली में पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातः 10 बजे माछरौली खंड के गांव कोका स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल परिसर में और दोपहर दो बजे गांव न्योला स्थित मेन बस स्टैंड, खंड बादली के गांव सोंधी स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में प्रातरू दस बजे और गांव निमाणा स्थित मंदिर हाल में दोपहर दो बजे,खंड झज्जर के गांव शेखुपुर जाट स्थित एससी चैपाल में प्रातरू दस बजे और गांव सुर्खपुर टप्पा हवेली स्थित राजकीय स्कूल में दोपहर दो बजे, बेरी खंड के गांव डीघल स्थित सैनिक भवन में प्रातरू दस बजे और गांव गोच्छी स्थित सामान्य चैपाल में दोपहर दो बजे पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि चार खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
सलोनी शर्मा, एडीसी झज्जर।
परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम – एडीसी सलोनी शर्मा
जिलाभर के गांवों व वार्ड में 25 दिसंबर तक लगेंगे पीपीपी डाटा सत्यापन कैंप
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार से परिवार पहचान पत्र में डेटा सत्यापन करवाने व दस्तावेजों में सुधार के लिए प्रत्येक गांव और शहर में वार्ड स्तर पर प्रातरू नौ बजे से शाम चार बजे तक चिंहित स्थानों पर कैंप किए गए। इन कैंपों में पहुंचकर नागरिकों ने डाटा सत्यापन संबंधी कार्य पूरे कराए। डाटा सत्यापन को लेकर विशेष शिविर आगामी 25 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नागरिकों की पीपीपी संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, इसके तहत शत प्रतिशत जनसंख्या परिवार पहचान पत्र में कवर होनी चाहिए। उन्होंने दोहराया कि कोई भी नागरिक पीपीपी से वंचित ना रहे, इसके लिए शत प्रतिशत कार्य पूरा किया जाए। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफोरमेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंपों में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, पीपीपी डेटा जैसे जन्म तिथि सत्यापन, हस्ताक्षर संबंधी मामले, सिंगल मैंबर आदि डाटा सत्यापन कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक डेटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों का लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट अवश्य कराएं।
अवैध पीवीसी मार्केट की रोकथाम के लिए लगाई धारा 144
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- जिलाधीश एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध पीवीसी मार्केट को पनपने से रोकने के लिए जनहित में तुरंत प्रभाव से 18 दिसंबर, 2023 से 17 फरवरी, 2024 तक अवधि के लिए आदेश जारी किए हंै। बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से प्लास्टिक मैटेरियल डम्प करने से जलवायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए, शांति व्यवस्था बनाए रखने और वन्यजीव के गुणवत्तापूर्वक जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हंैै। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने जारी आदेशों में कहा जनहित में बहादुरगढ़ में अवैध रूप से अनाधिकृत जमीन व स्थानों पर प्लास्टिक डम्प करना, प्लास्टिक वेस्ट को अनलोड करना आदि पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जिला झज्जर जिला की राजस्व सीमा में प्लास्टिक लोड गाडियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधीश ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, सचिव आरटीए व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बहादुरगढ़ उक्त आदेशों की अनुपालना करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना करने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बेरी गेट शिव मंदिर के पंडित सुनील दत्त शास्त्री
सनातन धर्म में अन्नपूर्णा जयंती का है विशेष महत्व – सुनील दत्त शास्त्री
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मां पार्वती का स्वरूप माता अन्नपूर्णा पृथ्वी पर प्रकट हुई थीं। सनातन धर्म में मार्गशीर्ष माह की तिथि को अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष 26 दिसंबर को अन्नपूर्णा जयंती है। इस दिन जगत जननी आदिशक्ति मां पार्वती और देवों के देव महादेव की पूजा-उपासना की जाती है। बेरी गेट शिव मंदिर के पंडित सुनील दत्त शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म में अन्नपूर्णा जयंती का विशेष महत्व है। जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है कि माँ अन्नपूर्णा अन्न एवं खान-पान को समर्पित देवी हैं। हिंदी में अन्न का अर्थ भोजन होता है। धार्मिक मान्यता अनुसार मां अन्नपूर्णा की पूजा-उपासना करने से घर में अन्न और धन का अभाव नहीं होता है। साथ ही सुख और समृद्धि मे भी वृद्धि होती है। अन्नपूर्णा जयंती के दिन घर पर पूजा-पाठ करने से धन-धान्य की कमी नहीं रहती। इसलिए इस दिन लोग रसोईघर को साफ-सुथरा कर देवी अन्नपूर्णा की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि जहां देवी अन्नपूर्णा का वास होता है, उस घर पर कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोता और अन्न-भंडार भरा रहता है। धरती पर मां अन्नपूर्णा के अवतरण की कथा मानव कल्याण से जुड़ी है। माना जाता है कि इसे सुनने और पढ़ने वाले को भी मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है।
भगवान शिव ने मां अन्नपूर्णा से मांगी थी भिक्षा
धार्मिक ग्रंथों में जो कथाएं मिलती हैं, उनके अनुसार धरती पर एक समय ऐसा आया जब अनाज और पानी की कमी होने लगी. अन्न के अकाल से पशु-पछी भी बेहाल हो गए। मनुष्यों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई। चारो तरफ भूख से बेहाल लोग ईश्वर से प्रार्थना करने लगे। अचानक आई इस आपदा से छुटकारा पाने के लिए पृथ्वी लोक पर तीनों देवों की आराधना की जाने लगी। धरती पर आई इस मुसीबत से मनुष्यों को निकालने के लिए भगवान शिव और आदिशक्ति मां पार्वती दोनों पृथ्वी लोक पर प्रकट हुए। माता पार्वती ने जीवों पर दया करते हुए स्वयं अन्नपूर्णा का रूप धारण किया। भगवान शिव ने भिक्षु का रूप धारण करते हुए माता अन्नपूर्णा से अन्न को भिक्षा के रूप में ग्रहण किया। उस भिक्षा को धरती पर लाकर इंसानों में वितरित कर दिया। माना जाता है कि यही अन्न कृषि कार्यों में उपयोग किया गया और धरती पर अन्न की समस्या खत्म हो गई, इसके बाद मां अन्नपूर्णा की कृपा से धरती पर कभी अनाज और पानी की कमी नहीं हुई। लोगों ने माता अन्नपूर्णा को अन्न की देवी मानते हुए उनकी उपासना शुरु कर दी. तब से जो कोई भी माता की पूरे मन से पूजा करता है, उसके घर के अन्न के भंडार भरे रहते हैं। माता पार्वती के अन्नपूर्णा रुप में आने वाला दिन मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा थी। जिस कारण हर साल इस पूर्णिमा के दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है।
हरियाणा के युवा जानलेवा नशे की गिरफ्त में – डॉ. सुशील गुप्ता’
अधिकारियों और नेताओं की सरपरस्ती में नशे का कारोबार चल रहा – डॉ. सुशील गुप्ता’
हरियाणा में 2016 से 2023 के दौरान 500 से ज्यादा मौतें नशे के कारण हुईं – डॉ. सुशील गुप्ता’
नशे की वजह से सुसाइड करने वाले हरियाणा में सबसे ज्यादा – डॉ. सुशील गुप्ता’
पंजाब सरकार ने नशे को जड़ से खत्म कर नशा तस्करों का नेटवर्क तोड़ा – डॉ. सुशील गुप्ता
साक्षी मलिक का कुश्ती छोड़ना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण – डॉ. सुशील गुप्ता
खट्टर सरकार 10 हजार युवाओं को नौकरी के नाम पर इजरायल भेजने को तैयार – डॉ. सुशील गुप्ता
राजस्थान में बीजेपी की 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की गारंटी बनी जुमला – डॉ. सुशील गुप्ता’
सोनीपत, 22 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को बदलाव यात्रा के आठवें दिन सोनीपत में प्रेस वार्ता की। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बलबीर सैनी, सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष देवेंद्र गौतम मौजूद रहे। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के अलग अलग जिलों से आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा निकाल रही है। जनता अपने घरों से निकल कर आम आदमी पार्टी को समर्थन कर रही है। लोग अपने घरों से निकलकर फूलमालाओं के साथ बदलाव यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 90 विधानसभाओं में शहरों में और गांव में बदलाव यात्रा निकाली जा रही है। इसका मकसद हरियाणा के अंदर अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा, जवान को नौकरी, नशा मुक्त, भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा आज नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। चिट्टे का नशा, इंजेक्शन का नशा, जहरीली शराब का नशा दिनों दिन प्रदेश में बढ़ रहा है। हरियाणा के हर गांव में एकांत जगह पर खाली सिरिंज देखने को मिलेंगे। इसका मुख्य कारण प्रदेश में बेरोजगारी, किसानों का कर्ज के बोझ के नीचे दबना है। बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही और वे नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिस स्तर पर नशे का कारोबार पनप रहा है, वह बिना किसी राजनीतिक संरक्षण के बिना मुमकिन नहीं है। सरकार चाहे तो नशा चंद दिनों में खत्म कर सकती है। सरकारी संरक्षण में नशे के तस्कर खुले आम घूम रहे हैं। हाल ही में विधानसभा में बताया गया था कि हरियाणा में 2016 से 2023 के बीच नशे की वजह से 39 ही मौत हुई हैं। जबकि उसी दौरान एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) का डेटा आया, जिसमें बताया गया कि हरियाणा में 2016 से 2023 के दौरान 500 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। ये साफ बताता है कि हरियाणा सरकार विधानसभा में भी गलत आंकड़े पेश कर रही है। खट्टर सरकार हरियाणा में नशा रोकने में नाकाम रही है। उन्होनें कहा कि अधिकारियों और नेताओं की सरपरस्ती में नशे का कारोबार चल रहा है। नशे की वजह से सुसाइड करने वाले हरियाणा में सबसे ज्यादा हैं। हरियाणा के सुसाइड रेट 2021 के मुकाबले ढाई प्रतिशत बढ़ा है। प्रति एक लाख की आबादी पर 12.6ः युवा आत्महत्या कर रहे हैं। सुसाइड रेट हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा है। इसमें 61 फीसदी वे हैं जिनकी सालाना आमदनी एक लाख से भी कम है। इसमें वे शामिल हैं जो बेरोजगार हैं और कर्ज के तले दबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में युवाओं के रोजगार के कोई इंतजाम नहीं किया। युवा दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। पंजाब सरकार ने नशे का बिल्कुल खात्मा कर दिया है। जबकि हरियाणा बढ़ते नशे के कारण उड़ता हरियाणा बन चुका है। प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। लेकिन, खट्टर सरकार 10 हजार युवाओं को नौकरी के नाम पर इजरायल भेजने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा एक तरफ पंजाब में आम आदमी पार्टी युवाओं को विदेशों से वापस बुलाकर नौकरी के अवसर उपलब्ध करवा रही है। जबकि हरियाणा सरकार युवाओं को विदेशों में जाने को मजबूर कर रही है। युवा अपनी जमीनें बेचकर, गैर कानूनी तरीके से विदेश जाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा से बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म करने की लिए बदलाव समय की जरूरत है। हरियाणा में 2024 में आम आदमी पार्टी बदलाव करेगी। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा ही बेटियों और महिलाओं का अपमान करने का काम किया है। देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियों को पहले न्याय के लिए जंतर मंतर पर बैठना पड़ा। इसके बाद अब कोई उम्मीद नजर नहीं आने पर कुश्ती से ही संन्यास की घोषणा करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि ये देशभर के खेल प्रेमियों के लिए बहुत ही दुखद खबर है। बीजेपी ने हमेशा बहन बेटियों का अपमान करने वालों को पदों से सुशोभित किया है। हरियाणा में भी यौन शोषण के आरोपी संदीप सिंह मंत्री पद पर विराजमान है। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी चुनावों में बड़े बड़े वादे करती थी और बाद में वो जुमला साबित हो जाता था। अब इन्होंने केजरीवाल से गारंटी शब्द तो चुराया, लेकिन अब वो गारंटी भी चुनावी में जुमला साबित हुआ। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर भी राजस्थान के चुनावों के जगह जगह ये घोषणा कर रहे थे कि बीजेपी की सरकार बनी तो 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे, 2700 रुपए में गेंहू खरीदेंगे और 12वीं पास छात्रा को स्कूटी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा की संसद में पेट्रोलियम मंत्री रामेश्वर तेली ने जवाब दिया है कि राजस्थान में 450 रुपए में सिलेंडर नहीं मिलेगा। इससे साबित होता है कि ये महज बीजेपी पार्टी का जुमला था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बदलाव यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता को दिल्ली और पंजाब की नीतियों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर फ्री बिजली-पानी, अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मूलभूत सुविधा की नीतियां हरियाणा की जनता भी चाहती है। प्रदेश में 90 विधानसभाओं में जनता को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की यात्राएं निकाली जा रही है। प्रदेश में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
उपमुख्यमंत्री ने ई-भूमि पर की जा रही जमीन की खरीद से संबंधित मामलों की समीक्षा की
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन लगाने के लिए वे प्रदेश के प्रत्येक जिला में 500-500 एकड़ भूमि तलाशें ताकि नई सड़क बनाने, चैड़ी करने, सरकारी भवन बनाते वक्त वन विभाग के पेड़-पौधे काटने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेते वक्त लगने वाले समय की बचत हो सके, इससे प्रोजेक्ट्स तेजी से तथा समय पर पूरे हो सकेंगे। डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है, ने आज यहां ई-भूमि पर की जा रही जमीन की खरीद से संबंधित मामलों की समीक्षा की। श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जब नई सड़क बनानी या चैड़ी करनी होती है तो वहां पर पेड़ -पौधे लगे होते हैं, इनको काटने के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ता है। ऐसे मामलों में औपचारिकताएं पूरी करने में कई बार समय लग जाता है और प्रोजेक्ट्स में देरी हो जाती है। इन प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग एडवांस में ही अपनी भूमि पर वन लगा देगा। उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्होंने विभाग को सभी जिलों में लगभग 500-500 एकड़ भूमि तलाश करने के निर्देश दिए हैं ताकि इस भूमि पर वन लगाया जा सके। उपमुख्यमंत्री ने ई-भूमि पर लोगों द्वारा स्वेच्छा से ऑफर की जा रही जमीन का जल्द भुगतान करने के भी निर्देश दिए ताकि विभाग इस जमीन का कब्जा लेकर प्रोजेक्ट को समय पर चालू कर सके। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में नई अधिसूचित की गई तहसील, उपमंडल आदि के मिनी -सचिवालयों के भवनों के नवनिर्माण की भी समीक्षा की। उन्होंने नक्शा पास करवाने, प्रशासनिक स्वीकृति, जमीन के परिवर्तन आदि से संबंधित अड़चनों को जल्द से जल्द दूर करके भवन निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वित्तायुक्त एवं लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी , भूमि जोत एवं भूमि अभिलेखों का समेकन विभाग की निदेशक आमना तसनीम , उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादू , लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ श्री महेश कुमार के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
गीता सभी समस्याओं का समाधान और हमारे जीवन का सार है- जेपी दलाल
कृषि मंत्री जे पी दलाल ने हवन में पूर्णाहूति डालकर किया दो दिवसीय गीता महोत्सव का आगाज
कृषि मंत्री ने महोत्सव में लगाई स्टॉलों का किया अवलोकन
भिवानी के किरोड़ीमल पार्क में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कृषि मंत्री जे पी दलाल
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री जेपी दलाल आज भिवानी के किरोड़ीमल पार्क में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कृषि मंत्री श्री दलाल ने गीता हवन यज्ञ में पूर्णाहूति डालकर व गीता पूजन कर गीता महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान कृषि मंत्री श्री दलाल ने गीता महोत्सव की प्रर्दशनी में धार्मिक व सामाजिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया। महोत्सव में विधायक श्री घनश्याम सर्राफ बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। गीता महोत्सव में अपना संदेश देते हुए कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि हजारों साल पहले भारत की धरती पर श्री कृष्ण भगवान ने गीता के रूप में उपदेश दिया था, उसे आज पूरी दुनिया मानती है। गीता सुख, शांति, समृद्घि व विकास का मूल मंत्र है। गीता हमारे जीवन का सार और सभी समस्याओं का समाधान है। हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र की पावन भूमि पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिया गया गीता का उपदेश आज भी सार्थक है और भविष्य में भी रहेगा। गीता में मानव को कर्म करने का संदेश देती है। गीता भारतीय संस्कृति का आधार है और हिन्दू शास्त्रों में गीता को प्रमुख स्थान दिया गया है। गीता एक ऐसा संपूर्ण विचार है जो भारतीय संस्कृति की विरासत है। उन्होंने कहा कि गीता प्रत्येक इंसान के लिए एक मार्गदर्शक का कार्य करती है। गीता सभी समस्याओं का समाधान है। गीता में जीवन जीने की कला भी सिखाती है। ऐेसे में हमें गीता के संदेश को जीवन में धारण करना चाहिए। आज गीता न केवल छोटी कांशी भिवानी, कुरूक्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में बल्कि पूरी दुनिया में गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। वर्तमान में गीता को जानना और उसके उपदेश को जीवन में धारण करना सबसे बड़ी आवश्कता है। गीता एक संदेश है, जो समाज को जीना सिखाता है। पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश आज भी हमारे जीवन के रहस्यों को उजागर करते हैं। विधायक श्री सर्राफ ने कहा कि भगवत गीता का ज्ञान ही हमें इस संसारिक मोह-माया के बंधन से आजाद कर सकता है। गीता का ज्ञान ही स्वयं को और सर्वशक्तिशाली ईश्वर को पहचानने का अवसर देता है। श्रीमद्भगवद्गीता वर्तमान में धर्म से ज्यादा जीवन के प्रति अपने दार्शनिक दृष्टिकोण को लेकर भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास करवाने व जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने के साथ-साथ गीता के संदेश को भी घर-घर पहुंचाने का काम कर ही है। गीता महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी में सरकार की तरफ से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदर्शनी में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के साधकों द्वारा 18 अध्याय और 700 श्लोकों से सजी श्रीमद् भगवत गीता को स्थापित किया गया है।
सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा परिणाम आज घोषित
सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक की परीक्षा का परिणाम 43.00 प्रतिशत रहा
मुक्त विद्यालय सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम 24.48 प्रतिशत रहा
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा अक्तूबर-2023 में आयोजित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर आज से देखा जा सकता है। इस परीक्षा में 40342 परीक्षार्थी प्रवेश हुए थे, जिसमें 26167 छात्र व 14175 छात्राएं शामिल हुए। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 109 केन्द्रों पर 19 अक्तूबर से 08 नवम्बर, 2023 तक संचालित हुई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम 43.00 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 12349 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 5310 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 5306 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 8398 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 3660 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 43.58 रही तथा 3951 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1650 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 41.76 रही। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम 24.48 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 27993 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6853 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 21140 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 17769 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 4293 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 24.16 रही तथा 10224 प्रविष्ट छात्राओं मे से 2560 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 25.04 रही। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुनरूजांचध्पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति को समर्पित गीता महोत्सव का हुआ भव्य आगाज
श्रीमद्भागवत गीता में समाहित है संपूर्ण मानवता का सार – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ
बाल भवन परिसर रहा ‘गीतापुरम’ के रूप मे सुसज्जित
शंखनाद-स्वस्तिवाचन व दीप प्रज्ज्वलन से गीता जयंती महोत्सव में दिखी सांस्कृतिक विरासत
रेवाड़ी, 22 दिसंबर, अभीतक:- अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव रेवाड़ी शहर के बाल भवन परिसर में ‘गीता पुरम’ के रूप में सुसज्जित स्थल के साथ अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति के संगम को समर्पित होकर शोभायमान रहा। महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक विधा के रूप में जहां गीता ज्ञान की गंगा प्रवाहित हुई वहीं सरकार की जनहितकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी लोगों तक प्रदर्शनी के माध्यम से पहुंचाई गई। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन रेवाड़ी की संयुक्त भागीदारी के साथ आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा किया गया। गीता जयंती महोत्सव में विशिष्ठअतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार मौजूद रहे। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के ओवरऑल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दो दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा से अवगत कराया। महोत्सव में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गीतापुरम में विधिवत रूप से रिबन काटकर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग सहित विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई अंत्योदय व जनकल्याण को समर्पित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अवलोकन किया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सहित अन्य विशिष्ठ व गणमान्य व्यक्तियों ने सांस्कृतिक मंच से गीता पूजन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर गीता जयंती महोत्सव का भव्य व गरिमामयी ढंग से शुभारंभ किया। गीतापुरम में आयोजित गीता महोत्सव-2023 पूर्ण रूप से गीता के 18 अध्यायों व प्रदत्त शिक्षाओं पर आधारित है, जिससे आमजन को गीता से आधारित बेहतरीन प्रस्तुति सांस्कृतिक मंच से देखने को मिल रही है। जिलावासियों ने गीतापुरम में पहुंचकर महोत्सव का आनंद लिया।
जीवन में विपत्तियों, अंधकार व कठिनाई में गीता दिखाती है राह – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गीता महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रेवाड़ी जिलावासियों को अपना शुभ संदेश देते हुए कर्म का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में कर्म को प्रधान माना गया है। शास्त्रों में यह विदित है कि जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है उन्हें उसी प्रकार से फल की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति के कर्मों के आधार पर अपना जीवन व्यतीत करता है उन्हें सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है और वह कई प्रकार की समस्याओं से दूर रहते हैं। कर्म महान है, कर्म से ही आदमी महान व बड़ा बनता है। गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि।’ जिसका अर्थ है कि ‘तेरा कर्म करने में अधिकार है, इनके फलों में नहीं। तू कर्म के फल के प्रति आसक्त ना हो या कर्म न करने के प्रति प्रेरित ना हो।’ सनातन धर्म में कर्म को मूल सिद्धांत माना गया है। इसके साथ रामायण, महाभारत जैसे महान ग्रंथों में भी कर्म को ही प्रधान बताया गया है। उन्होंने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता हमें जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने की नई प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गीता विपत्तियों में सहारा देती है। व्यक्ति के जीवन में विपत्तियों, अंधकार व कठिनाई होती है तो गीता हमें राह दिखाती है। गीता के छोटे से सार को पढ़ने के बाद हमारे जीवन के हर संशय को दूर किया जा सकता है। उन्होंने जिलावासियों को आह्वान किया कि वे अपने व्यस्त समय में से थोड़ा समय निकालकर अपने परिवार, रिश्तेदारों व मित्रों संग रेवाड़ी में आयोजित किए जा रहे गीता महोत्सव में जरूर आएं। उन्होंने कहा कि बच्चे व युवा देश के कर्णधार व भविष्य हैं उन्हें गीता के ज्ञान को अपने जीवन में अवश्य समाहित करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने श्रीराम मंदिर का निर्माण कराकर किया करोड़ों देशवासियों की श्रद्धा व आस्था का सम्मान – विधायक
विधायक ने कहा कि इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि कि संपूर्ण मानवता का ग्रंथ गीता में ही समाहित है। गीता हमारे जीवन की पाठशाला है। हम इसे पढकर अपने जीवन की सही राह पर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत भगवान श्री कृष्ण की धरती है जो कर्म करने की राह दिखाती है। यहां से भगवान बुद्ध ने विश्व भर को करुणा, कृपा, दया व प्रेम के भाव को दिखाया, तभी भारत विश्व गुरु कहलाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हर वर्ग में आधारभूत ढांचागत विकास के साथ संस्कारों का समावेश कराने के लिए अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गीता को विश्वभर में प्रचारित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सनातन समस्या नहीं समाधान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण कराकर करोड़ों देशवासियों की श्रद्धा व आस्था सम्मान किया है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए संस्कारवान बनाएं।
गीता में कर्मयोग, भक्तियोग और ज्ञानयोग का वर्णन है – विमल कुमार
गीता जयंती महोत्सव के विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने श्रोताओं को अपना शुभ संदेश देते हुए कहा कि भगवद गीता प्रमुख धार्मिक ग्रंथों में से एक है। भगवद गीता के सन्देश मानवता के लिए अत्यंत मूल्यवान हैं। महाभारत युद्ध के समय में अर्जुन को धर्म और कर्म के संदेश को समझाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें गीता का ज्ञान दिया था। इस ग्रंथ में दिए गए तत्त्वों और मार्गदर्शन से व्यक्ति अपने जीवन में सही नैतिकता, धार्मिकता और उच्चतम मानवीय मूल्यों की ओर अग्रसर हो सकता है। गीता में कर्मयोग, भक्तियोग और ज्ञानयोग जैसे विभिन्न योगों का वर्णन है, जो मानव जीवन को एक उच्च स्तर पर लेकर जाने का मार्ग दिखाते हैं। इसमें व्यक्ति के विकास के लिए मार्गदर्शन है, जिससे वह अपनी अंतरात्मा को समझ सकता है और सही निर्णय ले सकता है। गीता का सन्देश समय के साथ भी अपनी महत्ता बनाए रखता है और लोगों को जीवन में मार्गदर्शन प्रदान करता है। वहीं, आज के समय में जीवन कई तरह के छलावों और प्रतिस्पर्धात्मकता के दबाव में है। मानव समाज में कई परिस्थितियां ऐसी हैं, जो उन्हें पाप का भागीदार बनाती है। जिससे बचाव के लिए भगवान श्री कृष्ण ने गीता में उपाए बताए हैं।
अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव प्रदर्शनी में दिखी हरियाणा के विकास की झलक
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से लगाई जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जागरूकता प्रदर्शनी में हरियाणा के विकास की झलक साफ दिखाई दी। इसमें हमारी विरासत-म्हारा रेवाड़ी, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, जिला सैनिक बोर्ड, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रेडक्रास सोसायटी, समाज कल्याण विभाग, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, बागवानी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, हैफेड, महिला उद्यमी एवं हस्तकला, जीयो गीता, इस्कॉन, मृदुल आश्रय, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय महिला परिषद, आर्य साहित्य केंद्र व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों और संगठनों की स्टाल आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित धार्मिक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस प्रदर्शनी में दो दर्जन से अधिक विभागों की अंत्योदय एवं जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं को आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह चैहान, एसपी दीपक सहारन, एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह, डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ वीरेंद्र नारा, डीडीपीओ एच पी बंसल, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र सिंह, सीएमओ डा.सुरेंद्र यादव, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, बीईओ सतपाल धूपिया, रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता सहित समाजसेवी एमपी गोयल व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। महोत्सव में मंच संचालन की जिम्मेवारी प्रभावी रूप से प्रवक्ता डा. ज्योत्सना यादव व प्रवक्ता सुधीर यादव द्वारा निभाई जा रही है। जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव की झलकियां
गीता पुरम स्वागत द्वार पर नगाड़ा व बीन पार्टी ने किया मुख्य अतिथि व आगंतुकों का स्वागत
बाल भवन परिसर में सुसज्जित गीता पुरम’ के मुख्य स्वागत द्वार पर नगाड़ा व बीन पार्टी के कलाकारों ने सभी आगंतुकों का पारंपरिक ढोल-नगाड़ों व बीन की लहरी पर गर्मजोशी से हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। ढोल-नगाड़ों व बीन की स्वर लहरियां गीता पुरम में आए आगंतुकों को मंत्र मुग्ध कर रही थी। आमजन ने ढोल-नगाड़ों की थाप व बीन की लहरी पर जमकर नृत्य किया और खूब मनोरंजन किया।
प्रदर्शनी के माध्यम से दी ‘अंत्योदय’ को समर्पित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में नागरिकों को गीता के ज्ञान के साथ-साथ सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने का अवसर भी मिला। महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा एक ही स्थान पर दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाई गई हैं। गीता जयंती महोत्सव के दौरान आम नागरिकों को एक तरफ जहां प्रदर्शनी में अध्यात्म, संस्कृति व कला की झलक दिखाई दी वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभाग नागरिकों को सरकार की ओर से लागू की गई ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं व सेवाओं के लिए जागरूक किया गया।
गीता महोत्सव में विधायक ने उठाया गोल-गप्पों का लुत्फ
गीता पुरम में आयोजित गीता जयंती महोत्सव में लगी विभागीय प्रदर्शनी के दौरान स्टॉल का अवलोकन करते हुए जब विधायक लक्ष्मण सिंह यादव स्वयं सहायता समूह की स्टॉल पर पहुंचे तो गोल-गप्पे देखकर स्वयं को रोक नहीं पाए। बस फिर क्या था उठाया ढोना और उठाने लगे गोल-गप्पों का लुत्फ।
विधायक व आमजन ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ हस्ताक्षर अभियान में बने भागीदार
‘गीता जयंती महोत्सव’ के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम स्थल पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व आमजन हस्ताक्षर अभियान में भागीदार बने और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह रोकने तथा लैंगिक समानता हेतु संदेशों का प्रचार-प्रसार करने एवं अपने स्वयं के जीवन में उतारने का संदेश दिया।
सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र
गीतापुरम में प्रवेश करते ही बनाया गया कलात्मक भगवान श्रीकृष्ण के चित्र वाला सेल्फी प्वाइंट सभी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। शंख की कलात्मक आकृति से तैयार किया गए इस सेल्फी प्वाइंट पर मुख्य अतिथि सहित दिन भर स्कूली बच्चों सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिक सेल्फी लेते देखे गए और उन्होंने अपने परिचितों के साथ जमकर खूब सेल्फी ली।
मुख्य मंच के सामने बनाई गई गीता जयंती महोत्सव की रंगोली रही आकर्षण का केंद्र
गीता जयंती महोत्सव के दौरान मुख्य मंच के सामने श्रीमद भगवत गीता पर आधारित रंगोली लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। हर कोई इस रंगोली को देखकर मंत्रमुग्ध व मोहित नजर आया। इस रंगोली को बेहद कलात्मक प्रारूप में मनोहारी ढंग से बनाया गया है।
प्राचीन लोक कलाओं का संग्रह कर रही ‘हमारी विरासत-म्हारी रेवाड़ी’
गीतापुरम में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई म्हारी विरासत म्हारी रेवाड़ी की स्टाल विलुप्त होती प्राचीन लोक कलाओं के संग्रह तथा लाइव पेंटिंग के चलते खूब जमी, जिसमें कलाकार सुरेंद्र मोरवाल, अमन यादव तथा अजीत सिंह ने महाभारत तथा लोक संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई।
इस्कॉन व रोटरी क्लब परिवार ने बांटा प्रसाद
गीतापुरम में सामाजिक आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक संगठनों द्वारा अनेक स्टाल लगाई गई, जिनमें से गीतापुरम ने गीता प्रसाद वितरित कर माहौल को भावपूर्ण बना दिया। आर्य साहित्य केंद्र पर जहां पुस्तकों के पाठक देखे गए वहीं अखिल भारतीय महिला परिषद की स्टाल पर महिलाएं खरीददारी करती देखी गई। महोत्सव में इस्कॉन व रोटरी क्लब की ओर से उपस्थित जनसमूह को प्रसाद का वितरण भी किया गया।
फूलों की पौध को लेकर चर्चित रहा मृदुल आश्रय
गीतापुरम में मृदुल आश्रय नामक संस्थान द्वारा फूलों की निशुल्क पौधे वितरित की गई, पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़-चढकर मृदुल आश्रय के इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। गीता जयंती महोत्सव के दौरान आमजन के साथ-साथ बच्चों ने भी स्टॉल से विभिन्न किस्मों के फूलों की पौध प्राप्त की।
गीता जयंती महोत्सव का आज दूसरा दिन’
शहर में आज निकाली जाएगी भव्य नगर शोभा यात्रा
महोत्सव में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल होंगे मुख्य अतिथि
रेवाड़ी, 22 दिसंबर, अभीतक:- रेवाड़ी में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव शहर के बाल भवन परिसर में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। गीता जयंती महोत्सव के लिए बाल भवन को ‘गीतापुरम’ के रूप में सजाया गया है। ‘गीता पुरम’ में अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन के आयोजन के बारे में एसडीएम होशियार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव के ओवर ऑल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल नगर शोभा यात्रा को दोपहर साढ़े 12 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन समापन अवसर पर हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और प्रतिभागी टीमों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए सामाजिक और धार्मिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
नगर शोभा यात्रा में ‘श्रीराम’ मंदिर सहित अनेक झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की दो दर्जन के करीब मनोहारी झांकियां निकाली जाएंगी। नगर शोभा यात्रा के दौरान रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य भगवान ‘श्रीराम’ मंदिर सहित अनेक मनमोहक व मनोहारी झांकियां श्रद्धालुओं व धर्म प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। नगर शोभा यात्रा स्थानीय हिंदू हाई स्कूल से शुरू होगी। नगर शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर में घूमेगी और वापिस बाल भवन गीतापुरम में आकर रूकेगी। नगर शोभा यात्रा में ब्राह्मण सभा, वाल्मीकि जनकल्याण समिति, पतंजलि योग समिति, गौ क्रांति दल, श्री श्याम दीवाना मंडल, प्राचीन महाकाली मंदिर, जीओ गीता, यूरो स्कूल, प्रथम इंटरनेशनल स्कूल, सेंसोरियम स्कूल, व्यापार मंडल, गौ रक्षा सेवा समिति, रविदास मंदिर, गुरुद्वारा कमेटी, शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी।
यह रहेगा नगर शोभा यात्रा का रूट प्लान
नगर शोभा यात्रा हिंदू हाई स्कूल से शुरू होकर शहर के महाराणा प्रताप चैक, अनाज मंडी, भाड़ावास रोड, अग्रसेन चैक, पुरानी सब्जी मंडी, मोती चैक-घंटेश्वर मंदिर, गोकल गेट, झज्जर चैक, रविदास मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल, आजाद चैक, धारूहेड़ा चुंगी, बीएमजी मॉल, वाल्मीकि चैक, अंबेडकर चैक, हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप, पुराना कोर्ट रोड, शिव चैक होते हुए बाल भवन में आकर समाप्त होगी। नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से करीब एक दर्जन स्वागत गेट लगाए जाएंगे जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
सांयकालीन सत्र में होगा दीपोत्सव के साथ महोत्सव का समापन
एसडीएम ने बताया कि सांयकालीन सत्र में सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल की गरिमामयी उपस्थिति में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला के धार्मिक व सामाजिक संगठनों के साथ गीता पुरम दीपोत्सव की सज्जा से सराबोर होगा और दीप प्रज्वलन के साथ आरती में जिलावासी भागीदार बनेंगे।
गांव-गांव जाकर अंतिम व वंचितों को योजनाओं का लाभ दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा
गांवों में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने यात्रा का किया गर्मजोशी से स्वागत
रेवाड़ी, 22 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुक्रवार को रेवाड़ी जिला के गांव असदपुर, महेश्वरी, बोडिया कमालपुर, बिसोहा, जयसिंहपुर खेड़ा, केशोपुर, गुलाबपुरा व कहाड़ी पहुंची। रेवाड़ी विस के गांव असदपुर व महेश्वरी में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, कोसली विस के गांव बोडिया कमालपुर में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व बिसोहा में वरिष्ठड्ढ भाजपा नेता वीर कुमार यादव, गुलाबपुरा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव व कहाड़ी में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव तथा बावल विस के गांव जयसिंहपुर खेड़ा में जिला सचिव भाजपा कुलदीप चैहान व केशोपुर में नगर पालिका बावल उपप्रधान अर्जुन सिंह चैकन ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है।
गरीबों, वंचितों व मजदूरों को बनाया विकास योजनाओं में भागीदार – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, वंचितों व मजदूरों को विकास की योजनाओं में भागीदार बनाया है। भारत को वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि जाति, बिरादरी से ऊपर उठकर समाज के अंतिम व वंचित व्यक्तियों का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है।
सरकार ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – वंदना पोपली
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया और उस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और हर वार्ड में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष अजय कांटीवाल, जिला उपाध्यक्ष और विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक सुनील ग्रोवर, मंडल अध्यक्ष मनोज सरपंच खुशी राम एससी मोर्चा के मीडिया प्रभारी अजय रंगा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
अंतिम व वंचित व्यक्तियों के सपने पूरे कर रही सरकार – वीर कुमार यादव
वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने कहा कि सरकार अंतिम व वंचित व्यक्तियों के सपने पूरे करते हुए उनको समाज की मुख्यधारा में लाने का काम कर रही है। जिनके पास अपना घर नहीं है, उन्हें अपना घर मिले, इसकी चिंता भी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ युवा और नारी शक्ति को और सशक्त कर रही है, जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, वह लोगों को बताएं तो दूसरों को ज्यादा भरोसा होगा। सरकार का लक्ष्य गांव के गरीब से शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि यह संकल्प लेकर चलें कि 2047 तक देश ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ होकर रहेगा।
हर व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार की योजना से जोड़ेगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ – हुकुमचंद यादव
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव ने सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। जिला सचिव भाजपा कुलदीप चैहान व नगर पालिका बावल उपप्रधान अर्जुन सिंह चैकन ने भी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर विजेंद्र मंडल महामंत्री कृष्ण कुमार रामेर यादव आईटी रामकुमार यादव एससी मोर्चा भोम सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान मुख्य अतिथियों ने विभिन्न स्थानों पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा योजना का लाभ, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
रविवार को रेवाड़ी, कोसली व बावल के विभिन्न गांवों में दस्तक देगी ‘मोदी की गारंटी वैन’
रेवाड़ी, 22 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि शुक्रवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रेवाड़ी जिला के गांव असदपुर, महेश्वरी, बोडिया कमालपुर, बिसोहा, जयसिंहपुर खेड़ा, केशोपुर, गुलाबपुरा व कहाड़ी में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभांवित हुए। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन रविवार 24 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातरू 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बालियर कलां में प्रातरू 10 बजे से व बालियर खुर्द में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव गाधला में प्रातःरू 10 बजे से व गुडियानी में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव भांडौर में प्रातरू 10 बजे से व गांव पीथड़ावास में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ी रामगढ़ में प्रातरू 10 बजे से व कुमरोधा में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभान्वित करेंगे।
सुशासन व पारदर्शी प्रणाली स्थापित करने में झज्जर को मिला प्रथम स्थान – डीसी
मुख्यमंत्री मनोहरलाल सुशासन दिवस पर पंचकूला में आयोजित राज्यस्तीय समारोह में करेंगे जिला को सम्मानित
डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दी बधाई
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- सरकार की योजनाओं व कल्याणकारी नीितयों को लोक हित में सुशासन की नीति के तहत पारदर्शी तरीके से क्रि यान्वित करने पर जिला झज्जर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। सुशासन दिवस पर पंचकूला में 25 दिसंबर को आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला झज्जर को सम्मानित करेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अंत्योदय की भावना से अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पंहुचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है। सरकार की डिजिटलाईजेशन नीति और ऑनलाइन सेवाओं से आमजन को बड़ी राहत मिली है और समय पर कार्य हो रहे हैं। डीसी ने बताया कि जिला से अधिकारियों की टीम 25 दिसंबर को पंचकूला में पुरस्कार प्राप्त करने जाएगी।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
सरकार ने भगवती आश्रम पहुंच-मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य से संबंधित एन्हांसमेंट मामले को दी मंजूरी
रेवाडी़, 22 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने रेवाडी जिले में स्थित भगवती आश्रम पहुंच-मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य से संबंधित एन्हांसमेंट मामले को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान किया गया, जहां पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) के प्रस्ताव की समीक्षा की गई और इसे हरी झंडी दी गई। परियोजना में सड़क को अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल और लचीला बनाने के लिए महत्वपूर्ण उन्नयन और संवर्द्धन शामिल है। परियोजना का एक प्रमुख पहलू बरम्स के किनारे इंटरलॉक पेवर ब्लॉक्स (आईपीबी) का चैड़ीकरण है। इसका उद्देश्य विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग द्वारा हाल ही में पुनः प्राप्त की गई भूमि पर अवैध अतिक्रमणों को प्रभावी ढंग से रोकना है।
प्रिंसिपल से सम्बन्धित यौन उत्पीड़न मामले को लेकर सदन ने शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने कमेटी गठित की
चण्डीगढ़, 22 दिसम्बर- हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान 15 व 18 दिसम्बर, 2023 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, उचाना मण्डी, जींद के तत्कालीन प्रिंसिपल से सम्बन्धित यौन उत्पीड़न मामले पर हुई बहस के तथ्यों का पता लगाने के लिए सदन ने स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने पर सहमति जताई थी, जिसे हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने गठित कर दिया। हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी इस आशय की एक अधिसूचना अनुसार विधायक श्री असीम गोयल, विधायक भारत भूषण बत्तरा तथा विधायक अमरजीत ढांडा इस कमेटी के सदस्य होंगे। कमेटी हरियाणा विधानसभा के अगामी सत्र की पहली बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
गीता सभी समस्याओं का समाधान और हमारे जीवन का सार है – जेपी दलाल
कृषि मंत्री जे पी दलाल ने हवन में पूर्णाहूति डालकर किया दो दिवसीय गीता महोत्सव का आगाज
कृषि मंत्री ने महोत्सव में लगाई स्टॉलों का किया अवलोकन
भिवानी के किरोड़ीमल पार्क में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कृषि मंत्री जे पी दलाल
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री जेपी दलाल आज भिवानी के किरोड़ीमल पार्क में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कृषि मंत्री श्री दलाल ने गीता हवन यज्ञ में पूर्णाहूति डालकर व गीता पूजन कर गीता महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान कृषि मंत्री श्री दलाल ने गीता महोत्सव की प्रर्दशनी में धार्मिक व सामाजिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया। महोत्सव में विधायक श्री घनश्याम सर्राफ बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। गीता महोत्सव में अपना संदेश देते हुए कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि हजारों साल पहले भारत की धरती पर श्री कृष्ण भगवान ने गीता के रूप में उपदेश दिया था, उसे आज पूरी दुनिया मानती है। गीता सुख, शांति, समृद्घि व विकास का मूल मंत्र है। गीता हमारे जीवन का सार और सभी समस्याओं का समाधान है। हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र की पावन भूमि पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिया गया गीता का उपदेश आज भी सार्थक है और भविष्य में भी रहेगा। गीता में मानव को कर्म करने का संदेश देती है। गीता भारतीय संस्कृति का आधार है और हिन्दू शास्त्रों में गीता को प्रमुख स्थान दिया गया है। गीता एक ऐसा संपूर्ण विचार है जो भारतीय संस्कृति की विरासत है। उन्होंने कहा कि गीता प्रत्येक इंसान के लिए एक मार्गदर्शक का कार्य करती है। गीता सभी समस्याओं का समाधान है। गीता में जीवन जीने की कला भी सिखाती है। ऐेसे में हमें गीता के संदेश को जीवन में धारण करना चाहिए। आज गीता न केवल छोटी कांशी भिवानी, कुरूक्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में बल्कि पूरी दुनिया में गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। वर्तमान में गीता को जानना और उसके उपदेश को जीवन में धारण करना सबसे बड़ी आवश्कता है। गीता एक संदेश है, जो समाज को जीना सिखाता है। पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेश आज भी हमारे जीवन के रहस्यों को उजागर करते हैं। विधायक श्री सर्राफ ने कहा कि भगवत गीता का ज्ञान ही हमें इस संसारिक मोह-माया के बंधन से आजाद कर सकता है। गीता का ज्ञान ही स्वयं को और सर्वशक्तिशाली ईश्वर को पहचानने का अवसर देता है। श्रीमद्भगवद्गीता वर्तमान में धर्म से ज्यादा जीवन के प्रति अपने दार्शनिक दृष्टिकोण को लेकर भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास करवाने व जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने के साथ-साथ गीता के संदेश को भी घर-घर पहुंचाने का काम कर ही है। गीता महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी में सरकार की तरफ से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदर्शनी में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के साधकों द्वारा 18 अध्याय और 700 श्लोकों से सजी श्रीमद् भगवत गीता को स्थापित किया गया है।
गांव-गांव जाकर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
विकसित भारत संकल्प यात्रा सोनीपत के गांव उदेसीपुर व डबरपुर पहुंची
विधायक निर्मल चैधरी व ग्रामीणों ने यात्रा का किया गर्मजोशी से स्वागत
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुक्रवार को जिला सोनीपत के गन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव उदेसीपुर व डबरपुर में पहुंचने पर गन्नौर से विधायक श्री निर्मल चैधरी व ग्रामीणों ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व अन्य राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। विधायक श्री निर्मल चैधरी ने कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, वंचितों व मजदूरों को विकास की योजनाओं में भागीदार बनाया है। भारत को वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि जाति, बिरादरी से ऊपर उठकर समाज के अंतिम व वंचित व्यक्तियों का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री निर्मल चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को घर बैठे सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान विधायक श्री निर्मल चैधरी ने कार्यक्रम में लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
हरियाणा पुलिस द्वारा ऑनलाइन माध्यम से दी जा रही सेवाओं को लेकर 99 प्रतिशत से अधिक लोगों ने संतुष्टि की व्यक्त
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा पुलिस द्वारा जनहित में शुरू की गई ऑनलाइन सुविधाओं व सेवाओं के सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं। हरियाणा पुलिस की ऑनलाइन सेवाओं जैसे पासपोर्ट, किराएदारों तथा घरेलू हेल्परो की वेरिफिकेशन तथा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट को लेकर 99 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपना फीडबैक देते हुए संतुष्टि व्यक्त की है। इसी प्रकार, पुलिस थानों में प्राप्त होने वाली शिकायतों के समाधान को लेकर भी प्रदेश में संतुष्टि दर का आंकड़ा बढ़कर 70 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में लोगों को पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही जन सुविधाए व सेवाएं निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि पुलिस थानों में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध तथा निष्पक्ष तरीके से समाधान करने को लेकर फीडबैक सेल बनाया गया है। फीडबैक सेल के माध्यम से फोन करके शिकायतकर्ता से पुलिस की कार्यवाही को लेकर फीडबैक लिया जाता है और शिकायतकर्ता से पूछा जाता है कि वह पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट है या नहीं और यदि शिकायतकर्ता असंतुष्ट हैं तो उससे असंतुष्टि का कारण पूछा जाता है। सैल में शिकायतकर्ता के पास किए जाने वाली प्रत्येक कॉल को रिकॉर्ड किया जाता है ताकि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बरती जा सके। इसके साथ ही फीडबैक सैल की मॉनीटरिंग वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जाती है और रेंडमली शिकायतकर्ता से फोन करते हुए फीडबैक सैल की कार्यप्रणाली की जांच की जाती है। फीडबैक सेल की शुरुआत सितंबर माह में की गई थी । सितंबर माह में प्रदेश में संतुष्टि दर का आंकड़ा लगभग 67 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 70 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
शस्त्र लाइसेंस से जुड़ी 14 सेवाओं को भी किया गया है ऑनलाइन – डीजीपी
प्रशासनिक कार्यक्षमता में सुधार व पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा पुलिस की सराहनीय पहल
हरियाणा पुलिस ने प्रशासनिक कार्यक्षमता में सुधार व पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए शस्त्र लाइसेंस से जुड़ी 14 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। सरकार की इस पहल से अब लाइसेंस के लिए सरल केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को केवल 2100 रुपए खर्च करने होते है जिनमें से 1500 रुपए प्रशिक्षण के, 500 रुपए आवेदन के तथा 100 रुपए अटल सेवा केंद्र के माध्यम से अप्लाई करने के निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि शस्त्र लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण पहले होमगार्ड के माध्यम से दिया जाता था लेकिन अब यह प्रशिक्षण 6 प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से दिया जा रहा है, जिनमें क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, गुरुग्राम (भोंडसी), पुलिस प्रशिक्षण केंद्र रोहतक (सुनारिया), पुलिस लाइन पंचकूला (मोगीनंद), हरियाणा पुलिस अकादमी करनाल (मधुबन), पुलिस लाइन हिसार तथा पुलिस लाइन नारनौल शामिल हैं।
इन सेवाओं को किया गया ऑनलाइन
उन्होंने बताया कि शस्त्र लाइसेंस से जुड़ी जिन 14 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है, उनमें नए शस्त्र लाइसेंस जारी करना, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण, शस्त्र का बिक्रीध् हस्तांतरणध्उपहार, बाहरी लाइसेंस का पंजीकरण, शस्त्र का अधिग्रहण, शस्त्र अधिकार क्षेत्र के भीतर पते का परिवर्तन, शस्त्र की खरीद अवधि का विस्तार, शस्त्र लाइसेंस में शस्त्र का अनुमोदन, शस्त्र लाइसेंस से शस्त्र हटाना, एक प्रकार के शस्त्र का परिवर्तन, डुप्लीकेट शस्त्र लाइसेंस जारी करना, गोला बारूद की मात्रा में परिवर्तन, क्षेत्र की वैधता का विस्तार तथा शस्त्र लाइसेंस का निलंबनध्रद्दध् निरस्तीकरण आदि शामिल हैं।
प्रशिक्षण के लिए सुविधा अनुसार बुक किया जाता है स्लॉट
उन्होंने बताया कि शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदक सरल पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन करने के साथ ही उससे जुड़ी हर स्तर की सूचना उसे एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होती है। इसी पोर्टल पर व्यक्ति शस्त्र प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपनी सुविधा अनुसार स्लॉट बुक कर सकता है। प्रशिक्षण के लिए आवेदक को मात्र 1500 रुपए की फीस देनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु को दो दिन थ्योरी व एक दिन का शस्त्र प्रशिक्षण देने उपरान्त उसको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
पारंपरिक हवन यज्ञ के साथ हिसार में दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का हुआ शुभारंभ
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में हिसार स्थित पुराना राजकीय महाविद्यालय परिसर में पारंपरिक हवन यज्ञ के साथ दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महोत्सव में डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा ने मुख्यातिथि शिरकत की। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो मनुष्य को जीवन जीने का सलीका सिखाता है। यह व्यक्ति को पुरुषार्थ की ओर अग्रसर करता है तथा थके हुए व्यक्ति को साहस प्रदान करता है। पूरा विश्व आज गीता के महत्व को स्वीकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि गीता किसी धर्म या संप्रदाय से नहीं अपितु समस्त मानव समुदाय से संबंधित है और हमें कर्म का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रीमद्भागवत गीता का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार एवं प्रसार करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। गीता विश्व का एकमात्र ग्रंथ है, जिसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर स्वदेशी जागरण मंच की ओर से भी विभिन्न गतिविधियां की जा रही है, जिससे गीता जयंती महोत्सव को भव्य स्वरूप मिला है। समारोह में गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में लगभग 35 स्टॉल्स तथा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी उत्पादों पर लगभग 65 स्टॉल्स लगाई गई। उन्होंने विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी व स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए कहा कि गीता के ज्ञान के साथ यहां लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है।
किसान दिवस के मौके पर एक रंगोली बनाई
झज्जर, 22 दिसंबर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने किसान दिवस के मौके पर एक रंगोली बनाई। भारत वर्ष के पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। चैधरी चरण सिंह को हमेशा किसानों का ही नेता माना गया। वह कहते थे कि देश की स्मृद्धि का रास्ता,खेतों से हो कर गुजरता है। उनका सपना, उन्नत किसान हो अपना। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की आधार शिला है, अगर कृषि पद्धति मजबूत होगी तो देश भी मजबूत होगा। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा,सूबेदार सुभाष शर्मा, अलीशा शर्मा आदि मौजूद रहे।
श्रीमद्भगवद गीता सिखाती है मनुष्य को बेहतर जीवन जीना – कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
प्रदेश में 2025 में लागू की जाने वाली नई शिक्षा नीति युवाओं के लिए रोजगार परक शिक्षा नीति होगी
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भगवद गीता मनुष्य को बेहतर जीवन जीना सिखाती है। उन्होंने कहा कि अगर हम गीता के संदेशों को अपने दैनिक जीवन में ढाल लें, तो यह हमें बेहतरी की ओर लेकर जाती है। श्री मूलचंद शर्मा आज जिला फरीदाबाद के सेक्टर-12 कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ यज्ञ हवन के साथ किया गया। इसके बाद उन्होंने सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी व विभिन्न विभागों तथा सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का उद्घाटन कर उनका अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश भर में अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव जिला स्तर पर मनाए जा रहे है। उन्होंने विश्व में श्रीमद्भागवत गीता का पहला संदेश भगवान गुरु श्री कृष्ण ने अपने शिष्य अर्जुन को गीता ग्रंथ के 18 अध्याय और 700 श्लोकों में मनुष्य के आधुनिकतम जीवन का पूरा वर्णन किया गया है। यह मानव जीवन को स्वच्छ बनाकर निष्काम भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ में मनुष्य के जीवन भर की समस्याओं का समाधान का वर्णन किया गया है। भगवान श्री कृष्ण ने गुरु के रूप में अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को श्रीमद्भगवद्गीता ग्रन्थ के सार का पूरा ज्ञान हो।उन्होंने दैनिक जीवन में काम आने वाले श्रीमद्भागवत गीता के विभिन्न संदेशों का वर्णन करते हुए कहा कि जब भी जीवन में तनाव हो उसी समय हमें गीता के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना होगा। श्रीमद्भागवत गीता हमें जीवन जीने की राह बताता है। श्रीमद भगवत गीता ग्रंथ एक मात्र ऐसी रचना है जिसमें मनुष्य के जीवन दर्शन का पूरा वर्णन किया गया है कि किस प्रकार मनुष्य विवेक के साथ अपना जीवन जी सके। भगवत गीता ग्रंथ में स्पष्ट लिखा है जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल पाओगे। उच्चतर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में 2025 में लागू की जाने वाली नई शिक्षा नीति युवाओं के लिए रोजगार परक शिक्षा नीति होगी। यह शिक्षा नीति युवाओं को उनके कौशल विकास के अनुरूप रोजगार देने वाली होगी। हर शिक्षित युवा रोजगार देने वाला बनेगा।
किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता – कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली
विधानसभा टोहाना के अनेक गांवों में सवा छह करोड़ से लागत से बने सिंचाई खालों (नालियों) का किया उद्घाटन
कैबिनेट मंत्री ने किसानों को किया फसल विविधीकरण और सूक्ष्म सिंचाई अपनाने का आह्वान
टोहाना विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई खालों के निर्माण पर भविष्य में खर्च होंगे 26 करोड़ रुपये
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। नहरी तंत्र मजबूत किया जा रहा है और खालों (नालियों) का निर्माण कर टेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने शुक्रवार को एमआई काडा द्वारा टोहाना के 14 गांवों में 6 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत के बनाए गए नए सिंचाई खालों का उद्घाटन किया। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री बबली ने कहा कि नहरी पानी की उपलब्धता अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई के लिए मिले इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैैं। जल्द ही टोहाना क्षेत्र के गांवों के किसानों के लिए 26 करोड़ रुपये के नये प्रोजेक्ट सिंचाई के खालों का निर्माण शुरू करवाया जाएगा। विकास एवं पंचायत मंत्री ने किसानों को आह्वान किया कि वे सूक्ष्म सिंचाई योजना को अपनाकर अपने खेतों की सिंचाई करें। सरकार इसके प्रोत्साहन के लिए अनेक प्रकार की सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि कम पानी में अधिक पैदावार लेने के लिए किसान अपने खेत में सामुदायिक टैंक बनाकर ड्रिप सिस्टम, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति का प्रयोग कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने कहा कि किसान फसल विविधीकरण के साथ-साथ अन्य साधनों के माध्यम से भी अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है। गांव स्तर पर विभिन्न माध्यमों से न केवल किसानों को फसलों के बारे में जागरूक किया जाता है बल्कि भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए भी अवगत करवाया जाता है। उन्होंने किसानों से बागवानी, सब्जियों सहित दूसरी फसल बोने के लिए प्रेरित किया। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री बबली ने गांव सनियाना में हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल के खरीद केंद्र के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। खरीद केंद्र के विशेष मरम्मत पर 66 लाख रुपये की लागत आएगी। श्री बबली ने कहा कि किसानों की फसलों की खरीद उनके आसपास ही खरीदने के लिए सरकार जोर दे रही है। खरीद केंद्रों में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए इसके लिए सरकार व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों को निर्धारित समर्थन पर खरीद सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरम्मत का कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि आगामी फसल सीजन में किसानों को फसल बेचने में असुविधा ना हो।
व्यक्ति, समाज, राष्ट्र व विश्व की समस्याओं का समाधान श्रीमद्भागवद् गीता में समाहित- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
मेरे जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए, माँ ने बचपन से ही गीता सीखाई थी इसलिए कभी जीवन में निराशा व दुखरू नहीं आए- अमित शाह
कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान आयोजित संत सम्मेलन में श्री अमित शाह ने की शिरकत
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव से आज देश-विदेश में पहुंच रहा गीता का संदेश
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2016 से गीता महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने की पहल की, उसके लिए उनका साधुवाद
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि व्यक्ति, समाज, राष्ट्र व विश्व की समस्याओं का समाधान श्रीमद्भागवद् गीता में समाहित है। कुरुक्षेत्र में मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव से आज देश-विदेश में गीता का शास्वत संदेश पहुंच रहा है। श्री अमित शाह आज कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग 5000 साल से ज्यादा समय पहले कुरुक्षेत्र की धरा पर भगवान श्रीकृष्ण ने अपने श्रीमुख से गीता का संदेश दिया था। उस संदेश को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के माध्यम से पूरे विश्व में स्थापित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक विद्वान ने कहा था कि गीता का ज्ञान, हर जगह फैलाने में सफल हों और इसकी स्वीकृति हो, तो विश्व में कभी युद्ध नहीं हो सकता। लेकिन असल मायने में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को युद्ध के लिए प्रेरित करने और उनकी शंकाओं का समाधान करने के लिए यह ज्ञान दिया था। मगर वह युद्ध अपने लिए नहीं, बल्कि पृथ्वी पर धर्म की स्थापना और सर्वसमाज के कल्याण के लिए था। श्री अमित शाह ने गीता के शास्वत संदेश का जीवन में महत्व समझाते हुए बताया कि मेरे जीवन में बहुत उतार चढ़ाव आए, लेकिन बचपन से ही माँ ने गीता सिखाई, इसलिए जीवन में कभी निराशा व दुखरू का अनुभव नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल साधुवाद के पात्र, जिन्होंने गीता महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव में आए थे, उस समय उन्होंने संकल्पना की थी कि गीता के संदेश को विश्व में प्रसारित करने के लिए इसका स्वरूप बढ़ाया जाना चाहिए। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल साधुवाद के पात्र हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री की संकल्पना को मूर्तरूप दिया और वर्ष 2016 से गीता महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 आने वाला है और वर्ष 2014 से 2024 तक के इन 10 सालों में भारत के स्वरू को जगाने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मान्यता है कि इस देश की महान संस्कृति को हमेशा आगे बढ़ाना चाहिए। महान संस्कृति से मार्गदर्शन लेकर ही देश की नीतियों का निर्धारण व कानून बनने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन 10 सालों में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और 22 जनवरी को श्रीरामलला अपने घर में प्रस्थापित हो जाएंगे। इसके अलावा, धारा 370 समाप्त हो चुकी है। साथ ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, केदार धाम और बदरीधाम को विकसित करना, कश्मीर में शारदा पीठ का पुर्नस्थापन और संसद के अंदर सनातन परंपरा का प्रतीक सेंगोल को स्थापित करना, ये सभी काम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए हैं। उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं ने सदैव समाज को राह दिखाने का कार्य किया है। मेरा विश्वास है कि इस प्रकार के कार्यक्रम से गीता के उपदेश व उसके ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ विश्व में गीता को पुर्नस्थापित करने का काम होगा।
लौह पुरुष की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ले रहे हैं देश की एकता के लिए निर्णय- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आगमन करने के लिए प्रदेश की 2.80 करोड़ लोगों की ओर से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2014 से भारत सरकार का संचालन भारतीय संस्कृति के अनुसार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह आसान तरीके से जटिल मुद्दों को सुलझा लेते हैं। जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने, अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण, ट्रिपल तलाक जैसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि वीरवार को ही लोकसभा व राज्यसभा में सीआरपीसी और आईपीसी से संबंधित तीन नए कानून पास हुए हैं, जोकि आज अध्यादेश बन गए हैं। आजादी के बाद 75 वर्षों से प्रचलित गुलामी के चिन्हों को एक-एक करके हटाकर देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को लौह पुरुष की संज्ञा देते हुए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारों वर्ष पहले महाभारत के युद्ध में भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया गीता का संदेश केवल पुस्तक का वाचन नहीं है बल्कि यह शास्वतरू, सार्वभौमिक, सार्वकालिक है। उन्होंने स्मरण कराया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कुरुक्षेत्र आए थे तो उन्होंने कहा था कि गीता की धरा होने के नाते कुरुक्षेत्र का विशेष महत्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेते हुए वर्ष 2016 से गीता महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानने की शुरुआत की है। आज विश्व का हर देश चाहता है कि उनके यहां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन हो। मॉरिशस, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया में गीता महोत्सव का आयोजन हो चुका है। कल ही श्रीलंका के संस्कृति मंत्री ने श्रीलंका में भी गीता महोत्सव का आयोजन करवाने के लिए उनसे बातचीत की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संतों का स्वागत भी किया और उन्हें गीता के प्रचार-प्रसार को गति देने का आगृह किया। संत-सम्मेलन को योग ऋषि बाबा रामेदव, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह, विधायक श्री सुभाष सुधा, स्वामी अवधेशानंद, स्वामी परमात्मानंद, स्वामी राजेंदर दास, स्वामी ब्रम्हानंद, स्वामी ब्रह्मसरूप, बाबा भूपेन्द्र, स्वामी शाश्वतानंद सहित कई प्रख्यात संत-महात्मा व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
महानिदेशक को ग्रुप डी पदों के लिए नियुक्ति प्राधिकारी के रूप में किया नामित
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने मानव संसाधन विभाग के महानिदेशक (जिसे सरकार द्वारा नियुक्त किया जाना है) को हरियाणा ग्रुप डी कर्मचारी (भर्ती) के प्रयोजनों के लिए ‘नियुक्ति प्राधिकारी’ के रूप में नामित किया है। मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि राज्य में ग्रुप डी पदों पर नियुक्तियां करने के लिए महानिदेशक को जिम्मेदारी दी गई है।
हरियाणा सरकार ने वर्ष 2024 के दौरान अपने कार्यालयों के सार्वजनिक अवकाशों की सूची अधिसूचित की चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने वर्ष 2024 के दौरान अपने कार्यालयों के सार्वजनिक अवकाशों की सूची अधिसूचित की है। सरकार ने लिखत परक्राम्य अधिनियम 1881 की धारा-25 के अन्तर्गत (हरियाणा में न्यायिक अदालतों को छोडकर) राज्य में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाए जाने वाले अवकाश भी अधिसूचित किए हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा पहली बार कुछ विशेष दिवस भी अधिसूचित किए गये हैं। हालाँकि, इन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना अनुसार सभी शनिवारों व रविवारों को सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न प्रतिष्ठित विभूतियों के जन्मदिवसों, पुण्य-तिथियों व त्योहारों को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इनमें 17 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 14 फरवरी को बसंत पंचमीध् सर छोटू राम जयंती, 08 मार्च को महाशिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर, 17 अप्रैल को रामनवमी, 10 मई को परशुराम जयंतीध्अक्षय तृतीया, 17 जून को ईद-उल-जुल्हा, 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को रक्षा बंधन, 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 23 सितंबर को शहीदी दिवसध्हरियाणा वार हीरोज शहीदी दिवस, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती, 03 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती, 17 अक्तूबर को महर्षि बाल्मिकी जयंती, महाराजा अजमीढ़ जयंती, 1 नवंबर को दिवालीध्हरियाणा दिवस, 15 नवंबर को गुरू नानक देव जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल है। इसके अलावा, शनिवार व रविवार के दिन आने वाले त्योहारों में 24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 23 मार्च को शहीदी दिवसध्भगत सिंह राजगुरू और सुखदेव शहीदी दिवस, 13 अप्रैल को वैशाखीध्छठ पूजा, 14 अप्रैल को डॉ. बी आर अम्बेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती, 22 जून को संत कबीर जयंती, 12 अक्तूबर को दशहरा और 02 नवंबर को विश्वकर्मा दिवस का अवकाश शामिल है। इसके अतिरिक्त, वैकल्पिक अवकाश जिनमें से कर्मचारियों को कोई तीन अवकाश लेने की अनुमति होगी इनमें 05 मार्च को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, 13 अप्रैल को छठ पूजा, 29 मार्च को गुड फ्राईडे, 23 मई को बुध पूर्णिमा, 10 जून को गुरू अर्जुन देव शहीदी दिवस, 11 जून को महर्षि कश्यप जयंती, 17 जुलाई को मुर्हरम, 06 सितम्बर को हरियाली तीज, 16 सितंबर को मिलाद-उन-नबी या ईद-ई-मिलाद (प्रोफेट मोहम्मद जयंती), 20 अक्तूबर को करवाचैथ, 02 नवंबर को गौवर्धन पूजा, 07 नवंबर को छठ पूजा, 24 नवंबर को गुरू तेगबहादुर शहीदी दिवस और 26 दिसंबर को शहीद उधम सिंह जयंती शामिल है। सरकार ने लिखत परक्राम्य अधिनियम 1881 की धारा-25 के अन्तर्गत (हरियाणा में न्यायिक अदालतों को छोडकर) राज्य में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाए जाने वाले अवकाश भी अधिसूचित किए हैं। सभी रविवार के साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 14 फरवरी को बसंत पंचमीध् सर छोटू राम जयंती, 08 मार्च को महाशिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 1 अप्रैल को बैंक खातों की वार्षिक क्लोजिंग की छुटी, 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर, 17 अप्रैल को रामनवमी, 10 मई को परशुराम जयंतीध्अक्षय तृतीया, 17 जून को ईद-उल-जुल्हा, 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 23 सितंबर को शहीदी दिवसध्हरियाणा वार हीरोज शहीदी दिवस, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती, 3 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती, 17 अक्तूबर को महर्षि बाल्मिकी जयंतीध् महाराजा अजमीढ़ जयंती और 1 नवंबर को दिवालीध्हरियाणा दिवस शामिल है। राज्य सरकार द्वारा पहली बार विशेष दिवस अधिसूचित किए गये हैं। हालाँकि, इन्हें सार्वजनिक अवकाश के रूप में नामित नहीं किया जाएगा। वर्ष 2024 में विशेष दिनों में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 27 अप्रैल को संत धन्ना भगत जयंती, 29 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर जी जयंती, 5 मई को संत सेन जी महाराज जयंती, 23 मई को श्री गुरु गौरक्ष नाथ स्मृति दिवस, 31 मई को मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती, 15 जुलाई को कवि बाजे भगत जयंती, 27 जुलाई को महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती, 26 अगस्त को श्री गुरु जम्भेश्वर जी जयंती, 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती, 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, 22 नवंबर को वीरांगना झलकारी बाई जयंती और 20 दिसंबर को महाराजा शूरसैनी जयंती शामिल हैं।
जनता की समस्याओं का निपटारा करना ही सरकार का प्रथम उद्देश्य – कंवर पाल
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है। अब लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं सरल हरियाणा पर ऑनलाइन उपलब्ध है। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। योजनाओं का लाभ लेना अब बहुत ही आसान हो गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री आज जगाधरी स्थित अपने कार्यालय पर आम जनता से रूबरू हुए। उन्होंने कार्यालय पर नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने उपस्थित बुजुर्गों से उनका हालचाल जाना और आम जन को आने वाली छोटी छोटी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेकेदारों पर लगाई गई पैनल्टीज का बकाया एरियर की जल्दी से जल्दी वसूली करें चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेकेदारों पर लगाई गई पैनल्टीज का बकाया एरियर की जल्दी से जल्दी वसूली करें ताकि प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके। डिप्टी सीएम, जिनके पास आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार भी है, ने आज शराब को डिस्टिलरीज से लेकर गोदाम तक पहुंचाने के ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम, फ्लो – मीटर लगाने और एरियर की वसूली से संबंधित मामलों की समीक्षा की। श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि डिस्टिलरीज में शराब बनने से लेकर , गाड़ी में लोड होने और गोदाम तक पहुँचने में प्रत्येक पॉइंट पर बार -कोड की स्कैनिंग होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूसरे राज्यों की जो शराब हरियाणा में नियमानुसार बिक्री के लिए वैध है , उन पर भी बार -कोड अंकित होना चाहिए। उन्होंने इस बारे में संबंधित डिस्टिलरीज को पत्र लिख कर तुरंत कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम ने डिस्टिलरीज में फ्लो -मीटर लगाने के बारे में भी समीक्षा की
उन्होंने कुछ ठेकेदारों पर लगाई गई पैनल्टीज के मामले में नियमानुसार उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करने के निर्देश दिए और कहा कि बकाया एरियर को जल्द से जल्द रिकवर किया जाए। उन्होंने बकाया एरियर की विस्तार से जानकारी लेते हुए इसको वसूलने के सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव श्री देवेंद्र सिंह कल्याण, आयुक्त श्री अशोक कुमार मीणा, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादू, आबकारी विभाग के कलेक्टर श्री आशुतोष राजन के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
24 दिसंबर को भिवानी जिला के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
95 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
चंडीगढ़, 22 दिसंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 24 दिसंबर (रविवार) को भिवानी जिला को 95 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे इस दौरान 5 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारू के भवन का उद्घाटन करेंगे तथा करोड़ों रुपए की लागत की विभिन्न विभागों की 16 अन्य परियोजनाओं का नींव पत्थर रखेंगे। मुख्यमंत्री 33 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से रेवाड़ी- सादुलपुर-बीकानेर रेलवे लाइन पर चार रेलवे अंडर ब्रिज- गांव सोंहासडा, गोठड़ा, झांझड़ा टोडाध्श्योराण तथा बराहलू के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वे 12 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से दमकोरा राजबाह की बुर्जी संख्या 0 से 109000 के नवीनीकरण तथा 14 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से लाडावास राजबाह की बुर्जी संख्या 0 से 137500 के नवीनीकरण का शिलान्यास करेंगे। मनोहर लाल 7 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से लोहारू में बनने वाली नई सब्जी मंडी के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। वे 2 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से गांव कुड़लबास से सिरसली वाया श्यामकलां सड़क निर्माण, 2 करोड़ रुपए की लागत से गांव कुड़ल से अलाऊदीनपुर (भुंगला) सड़क निर्माण, 2 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से ढाणी लक्ष्मण से कुड़ल सड़क निर्माण और 3 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से गांव लीलस से सिवानी सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 1 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से गांव बड़वा से रूपाणा सड़क का शिलान्यास, 2 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से गांव पाथरवाली से भानगढ़ वाया ढाणी शंकर सड़क का शिलान्यास, 2 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से गांव पपौसा से सिवानी (भिवानी-हांसी रोड तक) सड़क का शिलान्यास, 2 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से गांव सुई से दांग खुर्द सड़क का शिलान्यास और 2 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से गांव बहल से भोजान (राजस्थान बॉर्डर तक) सड़क का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, सांसद भिवानी-महेंद्रगढ़ श्री धर्मबीर सिंह और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री आदित्य देवी लाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे।