Haryana Abhitak News 23/12/23

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने जिला कारागार झज्जर का औचक निरीक्षण किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने जिला कारागार में निरीक्षण प्रत्येक बैरिक, रसोईघर, कैंटीन, महिला वार्ड, निरीक्षण के दौरान बंदियों व कैदियों की समस्याएं सुनी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सेशन, असिस्टेंट अशोक भटनागर, उप अधीक्षक जंगशेर, अमित आदि जेल स्टाफ मौजूद रहे।

 

जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किसान दिवस हर्षोल्लास साथ मनाया
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किसान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास साथ मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया, प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन शर्मा, कोऑर्डिनेटर प्रीति देशवाल ने तुलसी की पूजा के साथ कार्य का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन शर्मा ने बच्चों को तुलसी के महत्व के बारे में बताया। बच्चों ने कविता, भाषण व लघु नाटिकाओं के माध्यम से किसानों की महता पर प्रकाश डाला। अंतर सदनीय लघु नाटिका प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन ने प्रथम शास्त्री सदन ने द्वितीय व सुभाष सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 


महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस के लिए किया डोर टू डोर जनसंपर्क
बेरी, 23 दिसंबर, अभीतक:- बेरी के स्वराजगंज में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले बलिदान दिवस समारोह के लिए महाराजा सूरजमल मंच के कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर सघन संपर्क अभियान चलाया जिसमें पीतांबर शर्मा, मास्टर दयानंद कादयान अभय, प्रदीप बजरंगी तथा प्रदीप ऐरण ने बेरी बाजार में दुकानदारों को व्यक्तिगत निमंत्रण दिया वही सुरेंद्र सिंह, रविंद्र माजरा, पवन, विकास, रविंदर दुबलधन, साधु मलिकपुर ,यशवीर धान्दलान, राजेंद्र धान्दलान, विनोद भागलपुरी, अनिल बाघपुर, वजीर बेरी, संदीप बेरी, प्रवीण एरन बेरी, वीरेंद्र गोच्छी, राजेश गोच्छी, आशीष बेरी, सुनील बेरी, सुखदेव बेरी आदि ने सात टीमें बनाकर सघन व्यक्तिगत संपर्क किया लोग 25 दिसंबर को त्यौहार की तरह बाटदेख रहे हैं। कार्यक्रम में चिकित्सा जाच शिविर हरियाणवी गायक बिन्दर दनोदा और विनोद पनिहारी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। भारतीय विचारक सीताराम व्यास को भी लोग सुनने को आतुर हैं।

गोयंका स्कूल में हुआ राष्ट्रीय गणित सप्ताह का आयोजन
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल झज्जर में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के तत्वाधान में राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2023 के रूप में 16 से 22 दिसंबर तक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को दैनिक जीवन में गणित के महत्व के बारे में जागरूकता और गणित के प्रति अध्ययन में गहन रुचि पैदा करने के उद्देश्य से स्कूल की प्री नर्सरी से सीनियर कक्षाओं के लिए गतिविधियों के दौरान छात्रों द्वारा 2डी और 3डी आकृतियों से संबंधित फैंसी ड्रेस शो, क्विज, प्रसिद्ध गणितज्ञों पर रोल प्ले, बिंगो, सुडोकू, नाटक, वाद-विवाद और गणित पर कविता वाचन, प्रश्नोत्तरी, ज्यामितीय डिजाइनों पर ड्राइंग प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही सभी छात्रों को टीमों में विभाजित करके अपनी रचनात्मकता और गणितीय अवधारणाओं की समझ को दर्शाने के लिए अवसर प्रदान किया गया। विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया और रोजमर्रा की जिंदगी में संगीत से लेकर हिंदी के संतुलन तक गणित की प्रासंगिकता को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सरोज सिंह ने उम्मीद व्यक्त करते हुए बताया कि गणित सप्ताह के आयोजन से छात्रों की गणित के प्रति सकारात्मक धारणा पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा, जिससे विषय में निरंतर रुचि और दक्षता का मार्ग प्रशस्त होगा।


एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड में आयोजित की गई बहुमुखी प्रतियोगिताएं
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती ‘इन्ही पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए आज एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड के संस्कार सभागार में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें साइंस वर्किंग मॉडल, अंतरविद्यालयी क्विज, फैंसी ड्रेस कंपीटीशन व स्पैल बी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने स्वागत गान व हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। सभी अंतरविद्यालयी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रस्तुती दी। इस अवसर पर मुख्य व विशेष अतिथि के रूप में व निर्णायक के रूप में श्री विशाल नेहरा, श्री हेमंत गुलिया, गवर्नमेंट कॉलेज के प्रोफेसर श्री राजेश सहरावत एवं श्रीमती शिवानी जाखड़ ने शिरकत की। विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति को देखकर उन्होंने सभी प्रतिभागियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। साइंस वर्किंग मॉडल में एच.डी .साल्हावास के विद्यार्थी कुणाल व दुर्गा, नंदिनी ने प्रथम व एचडी बिरोहड के प्रतिभागी यशवी, हिमांशी व छवि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस कंपटीशन में एचडी साल्हावास के प्रतिभागी अंशुल व मिहिका ने प्रथम, द्वितीय तथा एचडी बहु अकबरपुर के प्रतिभागी भूमिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पेल बी प्रतियोगिता में एचडी बिरोहड के प्रतिभागियों ने प्रथम एचडी साल्हावास व बहुअकबरपुर के विद्यार्थियों ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में एचडी बिरोहड के विद्यार्थियों ने प्रथम व एच.डी. बहु अकबरपुर साल्हावास के विद्यार्थियों ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना व उनमें मंचन कौशल का विकास करना था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक महोदय श्री बलराज फौगाट ने सभी विद्यार्थियों व अतिथि गण का धन्यवाद किया व उनकी शानदार प्रस्तुति के संदर्भ में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नमिता दास, उप प्राचार्य श्री नवीन सनवाल, समन्वक सीमा मलिक, मनु अहलावत, पूजा शर्मा व अन्य गणमान्य अध्यापक उपस्थित थे।

बामनोली गांव में सैन समाज से संबंधित दुकानदारों का घड़ी भेंट कर सामान करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह।

एडवोकेट बलबीर सिंह ने बामनोली गांव में किया दुकानदारों का सम्मान
ग्राम वासियों ने एडवोकेट बलबीर सिंह का फूलमालाएं पहनाकर किया स्वागत तथा पगड़ी बांधकर दिया हलके की सेवा करने का आशीर्वाद
एडवोकेट बलबीर सिंह ने घड़ी भेंट करके किया दुकानदारों का सम्मान
बहादुरगढ़, 23 दिसंबर, अभीतक:- लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह द्वारा बहादुरगढ़ हलके के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर सैन समाज व अन्य दुकानदार भाइयों का सम्मान करने का सिलसिला निरंतर जारी है। दुकानदारों के सम्मान एवं जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने शनिवार को बहादुरगढ़ विधानसभा के गांव बामनोली में पहुँचकर जाकर सैन समाज से सम्बंधित व अन्य दुकानदार भाइयों का सम्मान किया। बामनोली गांव में पहुंचे एडवोकेट बलबीर सिंह ने दुकानदारों का सम्मान करने के उपरांत जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्राम वासियों से संवाद करते हुए उन्हें भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। बामनोली गांव में पहुंचे एडवोकेट बलबीर सिंह का ग्राम वासियों ने जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा पगड़ी बांधकर हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने सैन समाज के दुकानदार भाइयों का घड़ी भेंट सम्मान करते हुए कहा कि सैन समाज का सभ्य समाज के निर्माण में सदा से ही अहम योगदान रहा है। सैन समाज सामाजिक व जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने दुकानदारों का सम्मान करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में निरंतर होते रहने चाहिए ताकि समाज में आपसी भाईचारा व सद्भाव बढ़े। बामनोली गांव में सैन समाज व अन्य दुकानदार भाइयों ने एडवोकेट बलबीर सिंह द्वारा घड़ी भेंट कर सम्मान किए जाने पर खुशी जताई। सैन समाज व अन्य दुकानदारों ने उनकी दुकान पर पहुंचकर सम्मान करने पर लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह का आभार जताया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने बताया कि इस तरह के सम्मान कार्यक्रम तथा जनसंपर्क अभियान हलके में निरंतर चलाया जाएगा।

श्रीमद भगवद गीता ने दिया कर्म का संदेश – सांसद डा अरविंद शर्मा
मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव में भागीदारों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
पीएम मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गीता मनीषी ज्ञानानंद जी ने गीता के ज्ञान को दुनिया में पंहुचाया
सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों व पारितोषिक वितरण के साथ दो दिवसीय गीता महोत्सव 2023 का समापन
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- श्रीमद भगवद गीता का ज्ञान कर्म पर आधारित है। यह मनुष्य के साथ 24 घंटे और 12 महीने चलता रहता है। पीएम मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने गीता के ज्ञान को दुनिया भर में पहुंचाने का अनूठा कार्य किया है। मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव में अपना संबोधन देते हुए यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने की। जिला मुख्यालय स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय गीता महोत्सव 2023 के दो दिवसीय महोत्सव का शनिवार की शाम गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। दो दिवसीय गीता महोत्सव के अंतिम दिन सांय कालीन सत्र में सांसद डा अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस उपरांत मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। सांसद डॉ शर्मा ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि गीता का ज्ञान कर्म पर आधारित है। हम गीता के ज्ञान को आत्मसात कर जीवन की हर मुश्किल का हल निकाल सकते हैं। मनुष्य को फल की इच्छा बगैर निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए, निश्चित रूप से फल भी अच्छा ही मिलेगा। सांसद डा अरविंद शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में संसार की सभी समस्याओं का समाधान है। गीता को कितनी बार पढ़ा जाए, हर बार जीवन को समझने का नया संदेश अलग तरीके से सामने आता है। गीता व्यक्तिगत विकास, मोह व लालच से निकलने का सशक्त साधन है। आज हमारी देश की सभ्यता व संस्कृति का पूरे विश्व में अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गीता भारतीय संस्कृति की धरोहर का मूल सार है, जो ज्ञान, धर्म और कर्म को प्रतिपादित करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गीता महोत्सव कुरूक्षेत्र के साथ-साथ सभी जिलों में मनाने का निर्णय सराहनीय है,जिसके चलते पिछले दो दिनों से गीता पर आधारित कार्यक्रमों से भक्ति भावना को बल मिला है। उन्होंने कहा कि गीता ज्ञान को धारण करने और अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए नागरिकों को अपना योगदान देना चाहिए, तभी भारत एक बार फिर से विश्व में ज्ञान गुरु की उपाधि प्राप्त करेगा। उन्होंने गीता जयंती में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, समाज सेवी संस्थाओं, जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए जिला प्रशासन और जिला सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग की सराहना की।
गीता का ज्ञान किसी धर्म विशेष के लिए नहीं, बल्कि मानव कल्याण के लिए
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि गीता में हर समस्या का समाधान मौजूद है। भगवद गीता किसी एक धर्म, पंथ विशेष के लिए नहीं बल्कि मानव कल्याण के लिए है। हमें अपना कर्म करने का संदेश देती है और हर धर्म भी अच्छा कार्य करने का संदेश देता है। उन्होंने मौजूद छात्रों को विशेष रूप से कहा कि आपका कर्म शिक्षा के साथ संस्कार प्राप्त करना है। इसलिए अपना कार्य मेहनत से करें, फल भी अच्छा मिलेगा। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने समापन पर आभार संबोधन देते हुए दो दिवसीय गीता महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा और जिला प्रशासन झज्जर की ओर से गीतापुरम में पिछले दो दिनों से चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शनिवार की शाम गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पारितोषिक वितरण के साथ समापन हो गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, प्रमोद बंसल, मनीष नंबरदार, हरि प्रकाश यादव, केशव सिंघल, गोपाल गोयल, प्रशासन की ओर से एसडीएम विशाल, डीआरओ प्रमोद चहल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार,जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक, कृषि अधिकारी डॉ ईश्वर जाखड़, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार मास्टर महेंद्र, संजय शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बेरी में गीता महोत्सव पर दीपोत्सव के साथ ही महाआरती का हुआ आयोजन
बेरी, 23 दिसंबर, अभीतक:- जिला स्तरीय गीता महोत्सव की श्रृंखला में शनिवार की सायं बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर के साथ लगते तालाब पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएमसी जगनिवास ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेते हुए श्रीमदभगवत गीता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गीता जी हमें सत्कर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देती है,हमें जीवन में अच्छे कार्य करने चाहिए। समाज में एकता और भाईचारा बनाए रखने में पौराणिक ग्रंथों की अहम भूमिका है,प्रत्येक नागरिक को श्रीमद्भागवत गीता का अध्ययन जरूर करना चाहिए। गीता में जीवन के नैतिक मूल्यों का समावेश है। इस बीच कार्यक्रम में पहुंचने पर एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक ने स्वागत किया। उन्होंने महाआरती में भाग लेते हुए श्रीमद गीता का पूजन किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित पुरुषोत्तम दत वशिष्ठ, पंडित कुलदीप शर्मा, पीतांबर गौड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नगरशोभा यात्रा में गीता जी पर आधारित प्रस्तुत मनमोहक झांकियां। ढोल नगाड़ों के साथ नगर शोभा यात्रा निकालते कलाकार। 

झज्जर स्थित कुलदीप चैक पर गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

नगर शोभा यात्रा में गूंजे श्रीमदभागवत के श्लोक, हरे राम संकीर्तन पर झूमे शहरवासी
स्कूली विद्यार्थियों, गुरूकुल महाविद्यालय के ब्रह्मचारियों तथा कलाकारों के साथ झज्जर में पालकी पर निकली गीताजी की नगर यात्रा
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दिखाई यात्रा को हरी झंडी, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने जगह-जगह किया नगर यात्रा का स्वागत
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- जिला स्तर पर दो दिवसीय गीता महोत्सव 2023 के अंतिम दिन शनिवार को श्रीमद्भागवत गीता की नगर शोभा यात्रा निकली गई। झज्जर शहर के कुलदीप सिंह चैक से आरंभ होकर नगर यात्रा चैपटा बाजार, मां वैष्णव मित्र मंडल चैक, मेन बाजार, बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर चैक, पुराना बस स्टैंड से शहीद रविंद्र छिक्कारा चैक होते हुए स्टेडियम में बने गीता पुरम पहुंची। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नगर शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर यात्रा की रवानगी से पहले कुलदीप सिंह चैक पर एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी परिसर में विभिन्न स्कूलों व गुरूकुल से आए छात्रों ने गीता के अष्टादश श्लोकों का उच्चारण किया। नगर यात्रा की अगुवाई बैंड के साथ ढोल पार्टी, कच्ची घोड़ी नृत्य,बीन,ढोल व नगाड़ा पार्टी ने भी नगर यात्रा को भव्य बना दिया। नगर यात्रा के लिए श्री मदभागवत गीता को विशेष पालकी में रखा गया था। पालकी के साथ सरस्वती शिशु मंदिर बेरी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने नगर यात्रा के दौरान श्लोक उच्चारण किया। नगर यात्रा का मेन बाजार व झज्जर शहर के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया। नगर शोभा यात्रा में शामिल गुरूकुल झज्जर के आए आर्य वीर दल ने योगाभ्यास, पुरातन युद्धशैली, लाठी व भाला चलाने आदि कलाओं का प्रदर्शन किया। नगर यात्रा में रावमावि व राकवमावि सहित जिला के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने भागीदारी की। नगर शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। पुराने बस स्टैंड के समीप पूर्व मंत्री कांता देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल, गुलशन शर्मा ने पालकी पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, डीईओ राजेश कुमार, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, एआईपीआरओ बेरी डा अश्विनी शर्मा, सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पात्र लाभार्थियों तक सुगमता के साथ लाभ पहुंचा रही मोदी-मनोहर सरकार – विक्रम कादयान
मुख्य अतिथि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का दिलवाया गया संकल्प
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव डीघल और गोच्छी गांवों में कार्यक्रम आयोजित
बेरी, 23 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव डीघल और गोच्छी में पहुंची। गांवों में पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने मुख्य अतिथि के रूप से भाग लिया। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों पर ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आमजन की परिवार पहचान-पत्र, बुढ़ापा पेंशन, राशन कार्ड आदि समस्याओं का भी निराकरण किया गया। इस दौरान वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार समाज के गरीब, महिला, किसान व युवा उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सभी पात्र व्यक्ति केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। अब तक योजना के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभ दिया जा रहा है। सरकार द्वारा लाल डोरे से अन्दर की जमीन का मालिकाना हक देने के लिए स्वामित्व योजना क्रियान्वित की जा रही है। सरकार द्वारा गरीब पात्र व्यक्तियों को 5 लाख रुपये वार्षिक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों को सफल बनाकर घर द्वार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए लगाये गए स्टॉलों पर आकर योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं। मुख्य अतिथि श्री कादयान ने कहा कि यात्रा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तक घर-घर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह राष्ट्रव्यापी अभियान एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने प्रत्येक नागरिक के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता और इन योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी पहल की सराहना की। दोनों गांवों में भी एलईडी वैन के माध्यम से उपस्थितगण को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश भी वैन द्वारा सुनाया गया।
यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस मौके पर झज्जर सेंट्रल कोप्रेटिव बंैक की चैयरमैन नीलम अहलावत, अमित डीघल, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, मंडल अध्यक्ष बुधराम,पूर्णिता रानी, बीडीपीओ पूजा शर्मा, सरपंच सतीश कुमार, जिला पार्षद अशोक कुमार, कैप्टन रंजीत सिंह, सुबेदार दलीप सिंह, धनराज, पवन कुमार,डा सौरभ, जोगेंद्र अहलावत, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, एसबीएम कोर्डिनेटर पूनम सैनी, निरीक्षक हरीओम भारद्वाज, उपाध्यक्ष ज्योति रानी, गांव गोच्छी की सरपंच नीरज कुमारी, समाजसेवी धनीराम, रविंद्र, भूपेंद्र, पंच संत कुमार, जयभगवान, राजबाला, भतेरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गांव डीघल में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान।

नगर शोभा यात्रा में गूंजे श्रीमदभागवत के श्लोक, हरे राम संकीर्तन पर झूमे शहरवासी
स्कूली विद्यार्थियों, गुरूकुल महाविद्यालय के ब्रह्मचारियों तथा कलाकारों के साथ झज्जर में पालकी पर निकली गीताजी की नगर यात्रा
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दिखाई यात्रा को हरी झंडी, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने जगह-जगह किया नगर यात्रा का स्वागत
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- जिला स्तर पर दो दिवसीय गीता महोत्सव 2023 के अंतिम दिन शनिवार को श्रीमद्भागवत गीता की नगर शोभा यात्रा निकली गई। झज्जर शहर के कुलदीप सिंह चैक से आरंभ होकर नगर यात्रा चैपटा बाजार, मां वैष्णव मित्र मंडल चैक, मेन बाजार, बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर चैक, पुराना बस स्टैंड से शहीद रविंद्र छिक्कारा चैक होते हुए नगर यात्रा जहांआरा बाग स्टेडियम में बने गीता पुरम पहुंची। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नगर शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर यात्रा की रवानगी से पहले कुलदीप सिंह चैक पर एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी परिसर में विभिन्न स्कूलों व गुरूकुल से आए छात्रों ने गीता के अष्टादश श्लोकों का उच्चारण किया। नगर यात्रा की अगुवाई बैंड के साथ ढोल पार्टी, कच्ची घोड़ी नृत्य, बीन, ढोल व नगाड़ा पार्टी ने भी नगर यात्रा को भव्य बना दिया। नगर यात्रा के लिए श्री मदभागवत गीता को विशेष पालकी में रखा गया था। पालकी के साथ सरस्वती शिशु मंदिर बेरी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने नगर यात्रा के दौरान श्लोक उच्चारण किया। नगर यात्रा का मेन बाजार व झज्जर शहर के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया। नगर शोभा यात्रा में शामिल गुरूकुल झज्जर के आए आर्य वीर दल ने योगाभ्यास, पुरातन युद्धशैली, लाठी व भाला चलाने आदि कलाओं का प्रदर्शन किया। नगर यात्रा में रावमावि व राकवमावि सहित जिला के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने भागीदारी की। नगर शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। पुराने बस स्टैंड के समीप पूर्व मंत्री कांता देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल,गुलशन शर्मा ने पालकी पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, डीईओ राजेश कुमार, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, डीआईपीआरओ सतीश कुमार,एआईपीआरओ बेरी डा अश्विनी शर्मा, सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नागरिकों के लिए लाभकारी साबित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम
ग्रामीणों के घर-द्वार पर पहुंच कर अधिकारी दे रहे योजनाओं की जानकारी व लाभ
जिला के गांव कोका और न्योला में भाजपा जिला प्रभारी महेश चैहान, शेखुपुरजट में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार, सुर्खपुर गांव में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, सौंधी में भाजपा पलवल जिला प्रभारी डा दिनेश घिलौड़ और गांव निमाणा जिला पार्षद रविंद्र बराही ने उपस्थित नागरिकों को दिलाई गई विकसित भारत के लिए शपथ
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव जयदीप कुमार मिश्रा ने गांव सौंधी में आयोजित कार्यक्रम का किया निरीक्षण
गांव सौंधी निमाणा,शेखुपुरजट,सुर्खपुर टीएच,कोका और न्योला में विकसित भारत संकल्प जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। शनिवार को जिला के गांव सौंधी निमाणा, शेखुपुरजट, सुर्खपुर टीएच, कोका और न्योला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस यात्रा के दौरान ग्रामीणों के घर-द्वार पर पहुंच कर सरकारी योजनाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव जयदीप कुमार मिश्रा ने गांव सौंधी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। ग्रामीणों ने अतिरिक्त सचिव जयदीप कुमार मिश्रा का पगड़ी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इतना ही अतिरिक्त सचिव ने कार्यक्रम के दौरान सरकारी विभागों की स्टालों का बारी बारी से अवलोकन किया और केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। कार्यक्रमों में गांव कोका और न्योला में भाजपा जिला प्रभारी महेश चैहान, शेखुपुरजट में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार,सुर्ख पुर गांव में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, सौंधी में भाजपा पलवल जिला प्रभारी डा दिनेश घिलौड़ और गांव निमाणा जिला पार्षद रविंद्र बराही ने उपस्थित नागरिकों को विकसित भारत के लिए शपथ दिलाई। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही समाधा कराया।
जनता के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान ही सकंल्प यात्रा की प्राथमिकता – डा दिनेश
गांव सौंधी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा पलवल जिला प्रभारी डा दिनेश घिलौड़ ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य ही लोगों की बीच जाकर उनकी शिकायतों का समाधान करना है। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, इसके लिए यात्रा के दौरान विशेष फोकस रहा। लोगों की सुविधा के लिए ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है कि वे स्वयं कार्यक्रमों में मौजूद रहकर विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान मौके पर ही करेंगे। कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को विकसित भारत के लिए शपथ दिलाई। गांव कोका और न्योला में भाजपा जिला प्रभारी महेश चैहान ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है। यात्रा के दौरान लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है।
पीएम मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढा रही मनोहर सरकार – डा राकेश
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार ने गांव शेखुपुरजट में ग्रामीणों का संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीम शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग करके व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है, जिससे भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार व क्षेत्रवाद पर अंकुश लगा है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन कर देने से इनका लाभ पात्र लोगों को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। अब गरीब का हक कोई छीन नहीं सकता। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों विशेषकर किसानों को जागरूक किया,साथ ड्रोन का परीक्षण कराया गया।
ऑनलाइन प्रणाली से अब घर लोगों के घर बैठे हो रहे हैं काम – कप्तान सिंह
गांव सुर्खपुर टीएच में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित में नई-नई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है, जिनका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। योजनाओं के ऑनलाइन होने से अब घर बैठे ही लोगों के काम हो रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। इस यात्रा के दौरान सभी विभागों द्वारा स्टॉलें लगाई जा रही है और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जा रहा है।
अंतिम व वंचित वर्ग को विकास में भागीदार बना रही सरकार – रविंद्र बराही
गांव निमाणा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र बराही ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम में अपने वाले पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से गरीब व पिछड़े लाभार्थी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। सरकार का मानना है कि अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास के बिना ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की कल्पना संभव नहीं। देश तभी ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ बनेगा जब इसके नागरिक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ होंगे। सरकार समाज के अंतिम व वंचित वर्ग को विकास में बराबर का भागीदार बना रही है। इस बीच उन्होंने ग्रामीणों को भारत देश को 2047 तक विकसित बनाने की शपथ दिलाई।
ग्रामीणों ने उठाया सरकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ
गंावों में यात्रा के दौरान कई लोगों को योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया गया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला विकास निगम, स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाया और मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के घर-द्वार पर मिलने से समय व धन की बचत हो रही है और निर्धारित समय सीमा में योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार का विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा के लिए आभार व्यक्त किया।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वालों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान गांव के उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, विद्यार्थियों और नागरिकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीणों को प्रचार सामग्री वितरित की और ग्रामीणों की गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गांव सौंधी के सरपंच गोबिंदराम,पंचायत समिति बादली की चैयरमैन निर्मला रानी,भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के कार्यालय सचिव नरेंद्र जाखड़, मंडल अध्यक्ष बसंत सूरहा के अलावा प्रशासन की ओर से एसडीएम बादली रविंद्र कुमार, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, सिविल सर्जन डा ब्रहदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, कृषि विभाग से डा ईश्वर जाखड़ उपस्थित थे। वहीं गांव निमाणा में सरपंच बीरमती,समाजसेवी मलखान सिंह, गांव शेखुपुरजट में पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान, एसईपीओ अशोक कुमार ग्राम सचिव प्रीति सहरावत, रीना रानी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सभी अध्यापक निपुण ऐप का प्रयोग करें’
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- निपुण भारत मिशन के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रम बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान की जिला परियोजना क्रियान्वन यूनिट तथा सक्षम की मासिक मीटिंग का संयुक्त रूप से आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग का शुभारंभ जिला एफएलएन समन्वयक सुदर्शन पुनिया ने नवम्बर माह के स्कोर कार्ड पर जिले के प्रदर्शन संबंधी आँकड़े प्रस्तुत करते हुए किया। उन्होंने स्कोर कार्ड के विभिन्न मानकों जैसे सभी मेंटर्स की विद्यालयों में विजिट, हिन्दी तथा गणित की शिक्षक संदर्शिका के चरणों का प्रयोग, बच्चों के साथ निदानात्मक कार्य आदि पर चर्चा की गई। विभाग द्वारा अध्यापकों के लिए बनाई निपुण अध्यापक एप्प को सभी अध्यापकों को डाउनलोड करने का आह्वान करते हुए यह भी बताया गया कि जल्द ही अभिभावकों के लिए भी ऐसी ही एप्प आयेगी जिस पर वह अपने बच्चे की प्रगति देख सकेंगे। फरवरी में होने वाले एंडलाइन सर्वे की जानकारी देते हुए बताया गया कि शिक्षक बच्चों को टैब पर आँकलन करके दिखाएं ताकि बच्चे इसके अभ्यस्त हो सकें। प्रत्येक खंड से संबंधित समन्वयक ने अपने अपने खंड की बैस्ट प्रैक्टिस प्रस्तुत की। सभी खंडों में विभिन्न विषयों पर सभी बच्चों का आँकलन करके आँकड़े प्रस्तुत किए गए। मीटिंग में सभी खंडों से स्टार शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया था, उनके वीडियो सभी के समक्ष प्रस्तुत किए गए तथा उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। आमंत्रित शिक्षकों में जी पी एस चाँदोल से बीजेंद्र कुमार, जी पी एस नंगला से जितेंद्र, जी पी एस सफीपुर से दिनेश कुमार, जी एम एस पी एस लड़ायन से दिनेश कुमार जी पी एस मेन बाजार से सोनिया तथा जी पी एस असौधा से सोनिका मौजूद थे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज नें सभी मेंटर्स से आह्वान किया कि मैंटर जब कक्षा अवलोकन के लिए जाएँ तो स्वयं टीएलएम का प्रयोग शिक्षक को प्रदर्शित करके दिखाएं जिससे शिक्षक को प्रोत्साहन मिले। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार भी मैंटर्स से रूबरू हुए तथा उन्होने कहा कि मीटिंग में हो रही सार्थक चर्चाओं के परिणामस्वरूप जिले के सभी बच्चे अवश्य ही निपुण बन पाएँगे। डाइट प्राचार्य बी पी राणा ने सभी हितधारकों की प्रशंसा करते हुए निपुण कक्षाओं के हर बच्चे तक पहुँचने के लिये बधाई दी। उन्होंने विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने पर भी ध्यान देने को कहा। समग्र शिक्षा से एपीसी ईश्वर सिंह ने सभी मैंटर्स को जिले के सभी विद्यालयों का यू डाइस का डाटा पूरा करवाने को कहा। डाइट से डॉ जितेंद्र देशवाल ने एलिमेंटरी मेंटिरिंग के आँकड़े प्रस्तुत करते हुए उड़ान कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी का मार्गदर्शन किया। एलएलएफ से जिला अकादमिक समन्वयक किशन लहरी ने भी उनके द्वारा विजिट किए गए विद्यालयों के आँकड़े प्रस्तुत किए। मीटिंग में स्कूल शिक्षा विभाग पंचकुला से अनन्या कपूर, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, एलएलएफ से प्रभात, संपर्क से अमित, सभी खंड शिक्षा अधिकारी तथा खंड परियोजना समन्वयक भी उपस्थित थे।

 

सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2024 के लिए 26 दिसम्बर से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन-बोर्ड अध्यक्ष’
भिवानी, 23 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि अक्तूबर-2023 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम 18 व 22 दिसम्बर, 2023 को घोषित किया जा चुका है। इस आशय की पूर्ण जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्चध्जुलाईध्अक्तूबर-2023 में जिन परीक्षार्थियों का परिणाम कम्पार्टमैंट घोषित हुआ एवं जो परीक्षार्थी आंशिकध्पूर्ण विषय अंक सुधार,अतिरिक्त विषय व ।ककपजपवदंस फनंसपपिमक की परीक्षा देना चाहते हैं, बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी मार्च-2024 की परीक्षा हेतु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से 26 दिसम्बर से 01 जनवरी, 2024 तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी(मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2024 के (सी०टी०पी०ध्ओ०सी०टी०पी०ध् रि-अपीयर ध्आंशिकध्पूर्ण अंक सुधारध् अतिरिक्त विषय श्रेणी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से 26 दिसम्बर से 01 जनवरी, 2024 तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हंै। बोर्ड सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जो सैकेण्डरीध् सीनियर सैकेण्डरी(मुक्त विद्यालय) मार्च-2024 (फ्रैश श्रेणी) की परीक्षा, जिसके आवेदन की अन्तिम तिथि 17 दिसम्बर, 2023 निर्धारित की गई थी, वे इस श्रेणी की परीक्षा हेतु आवेदन नहीं कर सके अथवा पंजीकरण उपरान्त शुल्क जमा नहीं करवा सके ऐसे सभी परीक्षार्थी 26 दिसम्बर, 2023 से 10 जनवरी, 2024 तक 1000 रू० विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदनध्फीस जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी फ्रैश श्रेणी की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100ध्-रूपये अतिरिक्त देय होगा। इसके अतिरिक्त सीनियर सैकेण्डरी फ्रैश श्रेणी में अतिरिक्त विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 200ध्-रूपये प्रति विषय अलग से शुल्क देय होगा। ऐसे परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ ही परीक्षा का माध्यम का चयन करना होगा। उन्होंने आगे बताया कि विलम्ब शुल्क 100 रू० के साथ पंजीकरण तिथि 02 से 04 जनवरी, 300ध्- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 05 से 07 जनवरी तथा 1000ध्- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 08 से 10 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर उपलब्ध सभी दिशानिर्देशों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

जी डी गोयंका स्कूल झज्जर में क्रिसमस पर्व मनाया गया
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल झज्जर में सर्व धर्म समभाव की भावना से विशेष प्रार्थना सभा के द्वारा क्रिसमस पर्व व तुलसी पूजन दिवस का महत्व बताते हुए मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। विद्यालय परिसर की मनमोहक सजावट के साथ समारोह में संदेश पूर्ण नाटक के द्वारा मानवीय विकारों में नफरत, दुःख, तनाव, लालच, भय और संदेह को बाइबिल और श्रीमद्भगवतगीता के दिव्य संदेश से क्रमशः प्रेम, आनंद, शांति, दान पुण्य, सुरक्षा और विश्वास जैसे जीवन मूल्यों को सजीवता से व्यक्त किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा नृत्य, सामूहिक गायन एवं रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर कार्यक्रम को जीवंत बनाया। इस अवसर पर मध्यांतर सामूहिक भोजन में विभिन्न तरह के पकवान शामिल किए गए। सांता कलॉज ने आकर्षक उपहारों को आदान-प्रदान करते हुए बच्चों को भेंट किया। इस अवसर पर शैक्षिक निदेशिका श्रीमती सरोज सिंह ने सामाजिक समरसता से परिपूर्ण नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि मानवता के कल्याण के लिए खुशियों से भरे प्रभु यीशु के संदेश समाज में सद्भाव और उल्लास की भावना को मजबूती प्रदान करने वाले हैं।

हरियाणा को जितवाकर लौटे कप्तान योगेश पंघाल का विद्यालय में हुआ जोरदार अभिनंदन 
जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य और स्टाफ सदस्यों ने किया जोरदार स्वागत
झज्जर23 दिसंबर, अभीतक:-  ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज की T20 प्रतियोगिता जीत कर लौटे हरियाणा के कप्तान योगेश पंघाल का और टीम के मैनेजर नवीन सैनी का विद्यालय में जोरदार अभिनंदन किया गया।  प्रातः कालीन सभा में जब योगेश पंघाल  कप के साथ विद्यालय में पधारे तो उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में योगेश के अभिनंदन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह, विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य और विद्यार्थियों ने इस जीत पर कप्तान योगेश और मैनेजर नवीन को बधाई दी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षक न केवल शिक्षा देता है बल्कि अपने आचरण और अपने व्यवहार से उन्हें आदर्श बनाने में भी सहयोग करता है। जो शिक्षक स्वयं खेल के क्षेत्र में भी आदर्श स्थापित करें उससे विद्यार्थी अवश्य प्रेरणा लेते हैं। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने इस जीत पर समस्त विद्यालय की ओर से योगेश पंघाल को बधाई दी। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए डॉक्टर प्रवीन खुराना ने विद्यार्थियों को योगेश पंघाल के द्वारा हरियाणा के लिए किए गए प्रदर्शन से भी अवगत कराया। टीम के कप्तान योगेश पंघाल और टीम के मैनेजर नवीन सैनी ने विद्यालय परिवार द्वारा किए गए अभिनंदन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि 15 से 21 दिसंबर तक दिल्ली में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज की देश भर के विभिन्न राज्यों की टीमों के बीच लीग आधार पर टूर्नामेंट हुआ। जिसमें योगेश पंघाल की कप्तानी में हरियाणा ने फाइनल में मुंबई को हराकर ट्रॉफी जीती। फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम का हौसला बढ़ाने के लिए विद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ सदस्य दिल्ली मैदान में मौजूद रहे आपको यह भी याद दिला दें कि योगेश को फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला तथा पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने पर उन्हें बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला कप्तान योगेश पंघालऔर टीम के मैनेजर नवीन सैनी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ यात्रा ने 25वें दिन में किया प्रवेश रविवार को रेवाड़ी, कोसली व बावल के विभिन्न गांवों में दस्तक देगी ‘मोदी की गारंटी वैन’
रेवाड़ी, 23 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रविवार 24 दिसंबर को 25वें दिन में प्रवेश कर गई है। यात्रा गांव-गांव जाकर आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की दे रही है। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभान्वित हो रहे हैं। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन रविवार 24 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातःरू 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बालियर कलां में प्रातरू 10 बजे से व बालियर खुर्द में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव गाधला में प्रातःरू 10 बजे से व गुडियानी में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव भांडौर में प्रातःरू 10 बजे से व गांव पीथड़ावास में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ी रामगढ़ में प्रातःरू 10 बजे से व कुमरोधा में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभान्वित करेंगे।

जिला परिवेदना समिति की बैठक अब 5 जनवरी को आयोजित होगी – डीसी
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक करेंगे परिवादों की सुनवाई
रेवाड़ी, 23 दिसंबर, अभीतक:- जिला के नागरिकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक बुधवार 27 दिसंबर की जगह अब शुक्रवार 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे बाल भवन रेवाड़ी स्थित ऑडिटोरियम में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में 15 परिवादों की सुनवाई की जाएगी। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 11 नए परिवाद सहित पिछली बैठक में लंबित 4 परिवाद निपटारे के लिए रखे जाएंगे, जिनकी सुनवाई श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट सहित बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

श्रीमद्भगवद्गीता भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर – डा. बनवारी लाल
गीता पुरम में गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रहे डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री ने कहा- गीता महोत्सव से देश-विदेश में पहुंच रहा गीता का सार्थक संदेश
पारितोषिक वितरण, दीप दान व गीता महाआरती के साथ हुआ दो दिवसीय भव्य गीता जयंती महोत्सव का भव्य समापन
रेवाड़ी, 23 दिसंबर, अभीतक:- जिला प्रशासन रेवाड़ी व सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति के संगम को समर्पित शहर के बाल भवन-‘गीता पुरम’ में आयोजित दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शनिवार को शोभा यात्रा निकालने उपरांत पारितोषिक वितरण व दीपदान के साथ भव्य ढंग से समापन हुआ। गीता जयंती के समापन अवसर पर हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने सर्व प्रथम गीता पुरम में विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की तथा दीप दान में भागीदारी निभाते हुए भगवत गीता की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर प्रतिभागियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज जितना बेहतरीन और शानदार रहा, इसका समापन उससे भी कहीं उत्कृष्ट व सराहनीय रहा। कलाकारों ने गीता पर आधारित शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया, माहौल पूरा गीतामयी हो गया। दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव मेें सूत्रधार की भूमिका मंच संचालक के रूप में प्रवक्ता डा.ज्योत्सना यादव व सुधीर यादव ने निभााई।
गीता भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर – डा. बनवारी
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने गीता जयंती महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर और मूल सार है, जो ज्ञान, धर्म और कर्म को प्रतिपादित करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा गीता जयंती महोत्सव को कुरूक्षेत्र के साथ-साथ सभी जिलों में मनाने का निर्णय सराहनीय रहा है। गीता ज्ञान को धारण करने और अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए नागरिकों को आगे आना चाहिए तभी भारत एक बार फिर से विश्व में ज्ञान गुरू की उपाधि प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में संसार की सभी समस्याओं का समाधान है। गीता को जितनी बार पढ़ा जाए, हर बार जीवन को समझने का नया संदेश अलग तरीके से सामने आता है। गीता व्यक्तिगत विकास और मोह, लालच से निकलने का सशक्त साधन है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की आध्यात्मिक मूल्यों से समृद्ध सोच का परिचायक है। उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं ने सदैव समाज को राह दिखाने का कार्य किया है। मेरा विश्वास है कि इस प्रकार के कार्यक्रम से गीता के उपदेश व उसके ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ विश्व में गीता को पुर्नस्थापित करने का काम होगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव से आज देश-विदेश में गीता का सार्थक संदेश पहुंच रहा है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ हस्ताक्षर अभियान में भागीदार बने डा. बनवारी लाल
‘गीता जयंती महोत्सव’ के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम स्थल पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल व आमजन हस्ताक्षर अभियान में भागीदार बने और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह रोकने तथा लैंगिक समानता हेतु संदेशों का प्रचार-प्रसार करने एवं अपने स्वयं के जीवन में उतारने का संदेश दिया। डा. बनवारी लाल ने अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति के संगम को समर्पित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, जिले के प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, छायाकारों व समारोह में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले लोगों को बधाई देते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह में दर्शकों की भारी भीड़ से यह सिद्ध हुआ है कि रेवाड़ी के लोगों की श्रीमद्भगवद्गीता के प्रति गहन आस्था व रूचि है। उन्होंने गीता जयंती महोत्सव सहित नगर शोभा यात्रा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, समाज सेवी संस्थाओं, विभागों, जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों, बीन व ढ़ोल नगाड़ा पार्टी कलाकारों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि डा. बनवारी लाल दीपदान व गीता महाआरती में भागीदारी करते हुए शानदार गीता जयंती महोत्सव समापन के साक्षी बने। राष्टड्ढ्रगान के साथ महोत्सव का विधिवत समापन हुआ। गीता जयंती महोत्सव में प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं, संगठनों का बेहतरीन आपसी तालमेल रहा जिसकी बदौलत रेवाड़ी इस बार भी भव्य ढंग से गीता जयंती महोत्सव का सफल आयोजन करने में कामयाब रहा। मुख्यातिथि डा.बनवारी लाल ने नगर शोभा यात्रा व प्रदर्शनी में प्रतिभागी रही टीमों को सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, एसपी दीपक सहारन, एसडीएम होशियार सिंह, डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ विरेंद्र नारा, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र सिंह, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, पीओ शालू यादव, डीपीसी महेंद्र सिंह, बीईओ सतपाल धूपिया, रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गीतापुरम में प्रवाहित हुई गीता ज्ञान की गंगा
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिलावासियों से किया गीता को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान
गीता जयंती में प्रतिभागियों ने मनमोहक, रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर बांधा समा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी हरियाणा की समृद्ध लोक कला व संस्कृति की झलक
श्रद्धालुओं ने एक मिनट एक साथ गीता पाठ कर दिया ‘हम एक बनें-हम नेक बनें का संदेश
रेवाड़ी, 23 दिसंबर, अभीतक:- अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति के संगम को समर्पित शहर के बाल भवन-‘गीता पुरम’ में चल रहे दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन का आगाज एडीसी एवं गीता जयंती महोत्सव के नोडल अधिकारी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने श्रीमद्भगवत गीता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पूजा-अर्चना कर किया। शुभारंभ उपरांत विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों व गुप ने गीता पर आधारित अनेक मनमोहक, रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा दिया और दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणा की समृद्ध लोक कला व संस्कृति की झलक साफ नजर आई। मंच संचालन का दायित्व प्रवक्ता डा.ज्योत्सना यादव व सुधीर यादव ने निभाया।
हरियाणा सरकार पूरे विश्व को दे रही गीता का पवित्र उपदेश – एडीसी
गीता जयंती महोत्सव के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर साल गीता जयंती मना रही है। समाज व राष्ट्र को गीता ज्ञान की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि मानव लोभ, लालच, मोह, व अहंकार जैसे विकारों से घिर रहा है, ऐसे में गीता उपदेश की जरूतर और बढ़ जाती है, उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार गीता संदेश को विश्व स्तर पर पंहुचा रही है। सरकार गीता का पवित्र उपदेश पूरी दुनिया को देने का काम कर रही है। गीता में वह शक्ति है जो हारे हुए निराश व्यक्ति को पुनरू संपूर्ण बल एवं आशा के साथ खड़ा कर सकती है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वड्ढान किया कि हम सब मिलकर गीता ज्ञान को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़े तो भारत फिर से विश्व गुरू का दर्जा हासिल कर सकता है। उन्होंने इस अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कृति करते हुए सम्मानित किया।
म्हारी गीता जयंती रेवाड़ी मै आकै देखो जी’ ने महोत्सव में बांधा समा
गीता जयंती महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से प्रतिभागियों ने गीता जयंती पर आधारित ‘म्हारी गीता जयंती रेवाड़ी मै आकै देखो जी’ के माध्यम से श्रोताओं और दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम में समा बांध दिया। प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महोत्सव को यादगार बनाने में अहम भूमिका अदा की। कलाकारों ने भजनों व गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से जहां दर्शकों एवं श्रोताओं का मनोरंजन किया, वहीं उनमें श्रद्धा व भक्ति भाव बढ़ाने का काम किया। उन्होंने अपने गायन के माध्यम से राधा-कृष्ण की लीलाओं का बखूबी वर्णन किया। कलाकारों ने लोक गीतों के माध्यम से हरियाणा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन करवाने का अनोखा प्रयास किया। प्रस्तुतियों की सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर सराहना की है।
गीता जयंती पंड़ाल में एक मिनट एक साथ हुआ गीता पाठ
गीता जयंती के अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर एक मिनट गीता का पाठ करते हुए ‘हम एक बनें-हम नेक बनें’ का संदेश दिया। जिलाभर में एक ही समय पर गीता के प्रथम, मध्य व अंतिम तीन श्लोक एक साथ गूंजे। इस दौरान धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवरू। मामकारू पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत सञ्जय।। अनन्याश्चिन्तयन्तो मां ये जनारू पर्युपासते। तेषां नित्याभियुक्तानां योगक्षेमं वहाम्यहम्॥ यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धररू। तत्र श्रीर्विजयो भूतिध्र्रुवा नीतिर्मतिर्मम।। जैसे श£ोक से पंड़ाल गुंजायमान रहा।
गीता जयंती महोत्सव में गतका पार्टी ने दिखाए हैरतंगेज करतब
गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन बारा हजारी गतका पार्टी के लगभग डेढ़ दर्जन सदस्यों ने हैरतंगेज करतक दिखाकर दर्शकों की खूब तालियां व वाहवाही बटौरी। गीता जयंती महोत्सव में विशेष आकर्षण का केंद्र रही गतका पार्टी के सदस्यों ने एक से बढकर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाए गए। गतका टीम में 10-15 साल के बच्चों ने भी एक से बढकर एक करतब दिखाकर सिख समुदाय के शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए सबको हैरत में डाल दिया। गतका प्रस्तुति के दौरान गीता जयंती पंड़ाल में में ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के नारों की गूंज रही।
प्रदर्शनी के माध्यम से दी ‘अंत्योदय को समर्पित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में नागरिकों को गीता के ज्ञान के साथ-साथ सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने का अवसर भी मिला। महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा एक ही स्थान पर दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाई गई हैं। गीता जयंती महोत्सव के दौरान आम नागरिकों को एक तरफ जहां प्रदर्शनी में अध्यात्म, संस्कृति व कला की झलक दिखाई दी वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभाग नागरिकों को सरकार की ओर से लागू की गई ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं व सेवाओं के लिए जागरूक किया गया।
दूसरे दिन भी सेल्फी प्वाइंट रहा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र
गीतापुरम में प्रवेश करते ही बनाया गया कलात्मक भगवान श्रीकृष्ण के चित्र वाला सेल्फी प्वाइंट दूसरे दिन भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। शंख की कलात्मक आकृति से तैयार किया गए इस सेल्फी प्वाइंट पर मुख्य अतिथि सहित दिन भर स्कूली बच्चों सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिक सेल्फी लेते देखे गए और उन्होंने अपने परिचितों के साथ जमकर खूब सेल्फी ली।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने दी कानूनी जानकारी
गीता जयंती महोत्सव के दौरान जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की स्टॉल पर नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों बारे जागरूक किया गया। एडवोकेट यशपाल सहित अन्य अधिवक्ताओं ने आने वाले नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराते हुए विस्तार से जानकारी प्रदान की।
यह रहे मौजूद
एसडीएम होशियार सिंह, डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ विरेंद्र नारा, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र सिंह, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, पीओ शालू यादव, डीपीसी महेंद्र सिंह, बीईओ सतपाल धूपिया, जीयो गीता से नवीन अरोड़ा, अजय मित्तल, रंगकर्मी सतीश मस्तान, रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर जिला में निकाली गई भव्य नगर शोभा यात्रा
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने नगर शोभा यात्रा को दिखाई झंडी
शोभा यात्रा में श्रीराम मंदिर सहित अनेक झांकियां रहीं आकर्षण का केन्द्र, शहर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
भव्य नगर शोभा यात्रा से भक्तिरस से सराबोर हुई पीतल नगरी
रेवाड़ी, 23 दिसंबर, अभीतक:- गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली गई, जिसे एडीसी एवं गीता जयंती महोत्सव के नोडल अधिकारी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने झंड़ी दिखाकर रवाना किया। नगर शोभा यात्रा में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की दो दर्जन के करीब मनोहारी झांकियां निकाली गईं। ब्राह्मड्ढण सभा, वाल्मिकी जनकल्याण समिति, पतंजलि योग समिति, गौ क्रांति दल, श्री श्याम दीवाना मंडल, प्राचीन महाकाली मंदिर, जीओ गीता, यूरो स्कूल, प्रथम इंटरनेशनल स्कूल, संसोरियम स्कूल, व्यापार मंडल, गौ रक्षा सेवा समिति, रविदास मंदिर, गुरूद्वारा कमेटी, शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद, जेबी टेलर, गणेश सेवा समिति, एसएस आउटडोर भटसाना, सतगुरू क्रेन, जयभारद्वाज की ओर से निकाली गई विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो देवलोक पृथ्वी पर अवतरित हो गया हो। इस शोभा यात्रा में जिले के विभिन्न स्कूलों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि श्रीमद्भगवद्गगीता के श्लोकों व मंत्रों का उच्चारण कर रहे थे। नगर शोभा यात्रा के दौरान रामनगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य भगवान ‘श्रीराम’ मंदिर सहित अनेक मनमोहक व मनोहारी झांकियां श्रद्धालुओं व धर्म प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रही।
नगर शोभा यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
नगर शोभा यात्रा के द्वौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से करीब एक दर्जन स्वागत गेट लगाए गए थे। जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। नगर शोभा यात्रा हिंदू हाई स्कूल से शुरू होकर शहर के महाराणा प्रताप चैक, अनाज मंडी, भाड़ावास रोड, अग्रसैन चैक, पुरानी सब्जी मंडी, मोती चैक-घंटेश्वर मंदिर, गोकल गेट, झज्जर चैक, रविदास मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल, आजाज चैक, धारूहेड़ा चुंगी, बीएमजी मॉल, वाल्मिकि चैक, अंबेडकर चैक, हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप, पुराना कोर्ट रोड, शिव चैक होते हुए बाल भवन में आकर समाप्त हुई।


भारतीय किसान संघ बनाएगा हरियाणा प्रदेश में 3 लाख सदस्य – प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा’
भारतीय किसान संघ की शक्ति ग्राम समितियां में निहित, देश का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी संगठन – सतीश छिकारा’
बहादुरगढ़, 23 दिसंबर, अभीतक:- भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि भारतीय किसान संघ देश का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी संगठन है। भारतीय किसान संघ की शक्ति ग्राम समितियां में निहित है। भारतीय किसान संघ लगातार किसानों को हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने भारतीय किसान संघ के चल रहे सदस्यता अभियान से किसानों को जोड़कर उनको भारतीय किसान संघ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ प्रति 3 वर्ष में अपना सदस्य अभियान चलता है। 2024 भारतीय किसान संघ का सदस्यता वर्ष है। जिसमें भारतीय किसान संघ पूरे देश मैं एक लाख ग्राम समितियां का गठन करते हुए 3 करोड़ किसानों को सदस्य बनाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि भारतीय किसान संघ हरियाणा भी 3 हजार गांव में सदस्यता अभियान चला कर 3 लाख सदस्य बनाएगी हरियाणा भर्ती किसान संघ का सदस्य अभियान 15 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक चलाया जाएगा। किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि भारतीय किसान संघ में कोई भी किसान संघ का सदस्य बन सकता है सदस्यता अभियान के द्वारा समाज में रहने वाले किसान हितैषी और राष्ट्रीय भक्त लोगों को संगठित करके उन्हें किसान शक्ति के रूप में खड़ा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की हित के लिए काम करना ईश्वरीय कार्य है जिसे भारतीय किसान संघ 43 वर्षों से पूरी निष्ठा के साथ कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसान संघ का कार्यकर्ता निष्ठावान और परिश्रमी है, जिसके आधार पर हम तय किए गए लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। इस अवसर पर रविंद्र रूहील, धर्मेंद्र दलाल, रमेश छिल्लर, जयभगवान सिवाच, महताब छिकारा, नीरज डागर, खेल सिंह बामनोली, विजय आदि मौजूद रहे।
भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा सदस्यता अभियान करते हुए।

 

राकवमा विद्यालय बहादुरगढ़ एन एस एस सात दिवसीय कैंप का धूमधाम से हुआ समापन
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- रा क व मां विद्यालय बहादुरगढ़ में एन एस एस सात दिवसीय कैंप का मुख्य अतिथि श्री अनिल ढुल की देखरेख में बड़ी धूमधाम से किया गया। ये 16 दिसम्बर को स्कूल प्रिंसिपल श्री मती लक्ष्मी देवी के द्वारा सरस्वती मां का पूजन करते हुए इस कैंप का उद्घाटन किया। इस कैंप में 50 लड़कियों ने भाग लिया। इस दौरान लड़कियों को एक दिन का एन एस एस के तहत ज्वाय गांव कबलाना में शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। ज्वाय गांव कबलाना में लड़कियों ने खूब आंनद उठाया। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल मेम का रितु शर्मा, सुनीता देवी, सरिता देवी, अनीता देवी, मीना और अन्य स्टाफ सदस्यों ने संपूर्ण सहयोग किया। श्री अनिल ढुल ने बच्चों और प्रिंसिपल मेम सहित स्टाफ सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहे ताकि बच्चियां आगे बढ़े और एक प्ररेक के रुप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि लड़कियों से कल का उन्नत समाज है।

ईंग ऑफिसर लता कौशिक का स्वागत करते परिजन।

परिजनों के साथ फ्लाईंग ऑफिसर लता कौशिक
ला

लता कौशिक वायुसेना में बनी क्षेत्र की पहली महिला कमीशनड ऑफिसर
प्रशिक्षण पूरा कर पठानकोट इण्डियन एयरफोर्स स्टेशन करेंगी ज्वाईन
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- भारतीय वायुसेना में ऑल इण्डिया में दूसरा रैंक प्राप्त करने वाली फ्लाईंग ऑफिसर पद पर चयनित झज्जर जिले के दूबलधन गांव की बेटी लता कौशिक सुपुत्र सुरेश कुमार गौड़ अपनी ट्रेनिंग पूरी कर भारतीय वायुसेना में क्षेत्र की पहली महिला कमीशनड ऑफिसर बनी है। ट्रेनिंग पूरी कर अपने घर लौटी फ्लाईंग ऑफिसर लता कौशिक ने बताया कि इण्डियन एयरफोर्स एकादमी, डुंडीगलए हैदराबाद में आयोजित कंबाईन ग्रेज्यूएट परेड दिसंबर 2023 में वे पास आउट हो चुकी हैं। अब 30 दिसंबर 2023 को वे इण्डियन एयरफोर्स स्टेशन पठानकोट, पंजाब में बतौर फ्लाईंग ऑफिसर ज्वाइन करेंगी। इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहैल बना हुआ है। फ्लाईंग ऑफिसर लता कौशिक ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्वर्गीय दादा रघुबीर सिंह के साथ परिजनो और गुरूजनों को दिया है।

बिप्लब देब से मिले नायब सैनी, संगठनात्मक विषयों पर मंथन’
प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय से भी शिष्टाचार भेट की
चंडीगढ़, 23 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी शुक्रवार को भाजपा हरियाणा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब से उनके आवास पर मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं ने लगभग एक घंटे तक संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। श्री देब और श्री सैनी के बीच प्रदेश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के विषय पर भी बातचीत हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश प्रभारी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। श्री सैनी ने बताया कि किस तरह यात्रा गांव-गांव, शहर-शहर पहुंचकर मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है और योजनाओं का लाभ दिला रही है। प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने भी हरियाणा प्रदेश में यात्रा की सफलता पर प्रसन्नता जताई। प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब से मिलने से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी सुबह लगभग 10 बजे गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय से मिले। श्री सैनी ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इसके बाद वे प्रदेश प्रभारी से मुलाकात करने पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी जुट गई है। चुनाव 2024 में लोकसभा में दस की दस सीटों पर कमल खिलाने और विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर भाजपा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब से मुलाकात कर उनको पार्टी गतिविधियों की जानकारी दी है और प्रदेश में चल रही संगठनात्मक गतिविधियों तथा आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यह रुटिन मुलाकात थी। जिसमें प्रदेश प्रदेश प्रभारी श्री देब से हरियाणा की राजनीतिक स्थितियों पर विस्तृत चर्चा हुई है। श्री सैनी ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव लोगों के घर द्वार तक जा रही है। मोदी-मनोहर सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही लगातार भाजपा चुनावों में जीत हासिल करती आ रही है। 2024 में भी कार्यकर्ताओं और जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार केंद्र और राज्य में भाजपा की प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

गौ रत्न एवं समाज सेवी ओमप्रकाश चेयरमैन की पुण्यतिथि पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर किया नमन
झज्जर, 23 दिसंबर, अभीतक:- गाँव भदाना झज्जर की चैपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर गौ रत्न, प्रसिद्ध समाज सेवी ओमप्रकाश चेयरमैन की पुण्यतिथि पर उनका एक रंगोली रेखाचित्र बनाकर शत-शत नमन किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश चेयरमैन का जन्म गाँव कबलाना में हुआ था। एक समान्य परिवार में जन्म लेकर ओमप्रकाश चेयरमैन ने अपनी कठोर मेहनत के आधार पर अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने अपना समूचा जीवन समाज सेवा व गौ सेवा को समर्पित कर दिया। वह झज्जर गौशाला के प्रधान रहे व गौ सेवा को अपना जीवन आधार माना। उनके पुत्र संजय कबलाना ने बताया कि चेयरमैन जी की पुण्यतिथि पर आज झज्जर गौशाला में सुबह हवन करके उनको सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की। संजय कबलाना ने भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा के कार्य की ह्रदय की गहराइयों से प्रशंसा की। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, बलबीर शर्मा, ओमबीर शर्मा, नीरज शर्मा, पवन सरपंच नम्बरदार, देवेंद्र शर्मा, शेरू खुंगाई, अजय चाहर, जितेंद्र धौड़, नवीन शर्मा, श्रीभगवान कौशिक, रमेश कौशिक, सन्दीप मास्टर, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर ओमप्रकाश चेयरमैन को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि भेंट की।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *