महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस समारोह होगा ऐतिहासिक – अनूप भाली
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- बलिदान दिवस समारोह की सफलता कार्यकर्ताओं के सुनियोजित प्रयास पर टिकी हुई है। हमारे कार्यकर्ता दिन-रात हर मोर्चे पर डटे हुए हैं। आज उनके सुनिश्चित प्रयास को देखकर लगता है कि बलिदान दिवस समारोह बेरी के स्वराजगंज में एतिहासिक होगा। ये बात समारोह की तैयारी हेतु बुलाई गई समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए शिशु बाल सरस्वती मंदिर बेरी के प्रांगण में प्रमुख समाजसेवी अनूप भाली ने कही। अनूप भाली ने कहा कि समाज का शहीदों के प्रति समर्पण भाव इस समारोह से जागृत होगा। महाराजा सूरजमल के शौर्य संस्कार समाज तक पहुंचाने का सबसे बढ़िया जरिया है ये कार्यक्रम। इस समीक्षा बैठक को डाॅ दयानंद कादयान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने सोशल मीडिया व अन्य प्रिंट माध्यम से जनसंपर्क का कार्य क्रम संयोजित ढंग से करना है। पीतांबर शर्मा ने व्यवस्था समितियों के माध्यम से कार्यक्रम संचालित करने के दिशा निर्देश दिए। इस व्यवस्था बैठक में सुरेंद्र पहलवान, संदीप सिंह बेरी, अनिल प्राचार्य, राजेश, सुमित्रा धनखड़, सुरेंद्र गोच्छी, वीरेंद्र गोच्छी, सुनील बेरी, विनोद भागलपुरी, पूर्व जिला पार्षद सीमा दुजाना, अभय कादयान, प्रदीप एरण, राजेश, ढिल्लू नंबरदार, वीरेंद्र माजरा, पवन माजरा, पवन एडवोकेट, प्रवीण तथा डॉक्टर दयानंद कादयान अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाली स्वराज गंज समारोह स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अतिथियों और जनता के स्वागत की तैयारी की रूपरेखा तय की गई।
बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैम्पियनशिप मे सिल्वर मेडल जीतने पर हेमंत सांगवान का किया सम्मान
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- रविवार को रामनगर काॅलोनी झज्जर निवासी हेमंत सांगवान पुत्र विनोद कुमार सांगवान का बॉक्सिंग मे वर्ल्ड चैम्पियनशिप मे सिल्वर मेडल जीतने पर का फुल व नोटों की मालाओ से स्वागत किया। अनेक लोगों ने 5100-5100 रूपये की मालाओं, मोमेंटो व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। 15000 रुपये हेमंत सांगवान को डाईट के लिए अलग से दिए और हेमंत के माता-पिता व मौसी का भी स्वागत किया गया। सभी काॅलोनी वासी सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। अनेक लोगों ने आर्थिक सहयोग से मदद की और आशिर्वाद दिया। उनमें कैप्टन चादराम, निर्मल सांगवान, जयवीर, धर्मपाल सिंह वकील, रामबीर वकील, जयभगवान सांगवान, सुरेश रोहिला, सुखीराम कादियान, कुलदीप, डाॅ. हरबीर खोहाल, महेन्द्र, महेन्द्र शर्मा, ईश्वर, मा. राजपाल, प्रकाश, विकी, सुभाष सैनी, कर्नल औमप्रकाश यादव, जयवीर डबास, बलजीत एसडीओ श्रीमती बाला, पिंकेश, सुनिता, बाला, कृष्णा, सीमा, चन्द्र शर्मा, गीता शर्मा आदि ने मिलकर सभी लोगों ने ढोल नगाङो के साथ स्वागत किया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने जिला कारागार झज्जर का औचक निरीक्षण किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने जिला कारागार में निरीक्षण प्रत्येक बैरिक, रसोईघर, कैंटीन, महिला वार्ड, निरीक्षण के दौरान बंदियों व कैदियों की समस्याएं सुनी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सेशन, असिस्टेंट अशोक भटनागर, उप अधीक्षक जंगशेर, अमित आदि जेल स्टाफ मौजूद रहे।
जीवन
ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किसान दिवस हर्षोल्लास साथ मनाया
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किसान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास साथ मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया, प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन शर्मा, कोऑर्डिनेटर प्रीति देशवाल ने तुलसी की पूजा के साथ कार्य का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन शर्मा ने बच्चों को तुलसी के महत्व के बारे में बताया। बच्चों ने कविता, भाषण व लघु नाटिकाओं के माध्यम से किसानों की महता पर प्रकाश डाला। अंतर सदनीय लघु नाटिका प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन ने प्रथम शास्त्री सदन ने द्वितीय व सुभाष सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गांव जैतपुर, रईया, हसनपुर, छोछी, छारा, कैरपुर सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी’
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार 25 दिसंबर को जिला के पांच खंडों माछरौली, झज्जर, बेरी,साल्हावास और बहादुरगढ़ में पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातरू 10 बजे माछरौली खंड के गांव जैतपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में और दोपहर दो बजे खंड साल्हावास के गांव तुम्बाहेड़ी स्थित छोटूराम भवन, खंड बहादुरगढ़ के गांव कैरपुर स्थित राजकीय स्कूल में प्रातः दस बजे और गांव कानौन्दा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दोपहर दो बजे,खंड झज्जर के गांव रईया स्थित सामुदायिक केंद्र में प्रातरू दस बजे और गांव हसनपुर स्थित सामान्य चैपाल में दोपहर दो बजे, बेरी खंड के गांव छोछी स्थित सामान्य चैपाल में प्रातरू दस बजे और बहादुरगढ़ खंड के गांव छारा में रामकुंड तालाब के समीप राजकीय विद्यालय में दोपहर दो बजे पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि पांच खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी, अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
सुशासन दिवस पर पंचकूला में आज मिलेगा झज्जर को प्रथम पुरस्कार – डीसी’
मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुशासन दिवस पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे जिला को सम्मानित’
सुशासन व पारदर्शी प्रणाली स्थापित करने में झज्जर को मिला है प्रदेश में प्रथम स्थान
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- सरकार की योजनाओं व कल्याणकारी नीतियों को लोक हित में सुशासन की नीति के तहत पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित करने पर जिला झज्जर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सोमवार 25 दिसम्बर को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जिला झज्जर की टीम को पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यहां दी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अंत्योदय की भावना से अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पहुँचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है। सरकार की डिजिटलाइजेशन नीति और ऑनलाइन सेवाओं से आमजन को बड़ी राहत मिली है और समय पर कार्य हो रहे हैं। डीसी ने जिला को मिली इस उपलब्धि पर जिला के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। साथ लघु सचिवालय सभागार में सुबह दस बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के आह्वान किया है।
सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत’
मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्चुअल माध्यम से करेंगे संबोधित
सुशासन दिवस पर सोमवार 25 दिसंबर को झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। कार्यक्रम में योजनाओं के बेहतर तरीके से लागू करने में सराहनीय कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित जन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल वर्चुअल माध्यम से संबोधन सुनेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के गणमान्य लोगों के साथ सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
गांव खातीवास में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब ओर जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
तालाबों को जलसंरक्षण के साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना अमृत सरोवर योजना का एकमात्र उद्देश्य – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने निकटवर्ती गांव खातीवास में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सिराज वाला तालाब का किया निरीक्षण’
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने निकटवर्ती गांव खाती वास में अमृत सरोवर अभियान के तहत बन रहे सिराज वाला तालाब का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पंचूकला सीएमजीजीए टीम से नवाज खान, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। डीसी ने कहा कि तालाबों के सौंदर्यीकरण के साथ -साथ ही सैर के लिए अच्छी पगडंडी,तालाबों के चारों ओर सोलर आधारित लाईट और पौधरोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है,जिससे तालाबों का स्वरूप बदल रहा है। उन्होंने कहा कि तालाबों के सौंदर्यीकरण के साथ साथ ही साफ सफाई का ध्यान रखना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। तालाब में गंदगी ना डालें और दूसरों को भी सफाई के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल में अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे गांवों के भू जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। डीसी ने बताया कि अमृत सरोवरों के विकास का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं जल संचयन के साथ -साथ इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। आजादी अमृत महोत्सव वर्ष में शुरू किये गए सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत अमृत सरोवर विकसित करने के लिए प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। सभी सरोवरों के समीप जनउपयोगी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है। डीसी ने बताया कि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा गांव बामनोला, जहांगीरपुर, लाडपुर, छारा, जाखोदा, खेड़ी जट्ट में अमृत सरोवर योजना के अंर्तगत कुल सात तालाबों को अमृत सरोवर प्लस बनाया गया है। जिला भर के तालाबों को अमृत सरोवर प्लस बनाने के लिए ग्रामीण सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने दोहराया कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य तालाबों को विकसित और पुनर्जीवित करने है। सरकार की यह योजना ऐतिहासिक तालाबों को नया स्वरूप प्रदान करने में सहायक होगी।
जिला खादय आपूर्ति कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को अधिकारों की जानकारी देती एएफएसओ।
सामान की खरीदारी करते समय बिल अवश्य लें उपभोक्ता’
लघु सचिवालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित’
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- लघु सचिवालय स्थित जिला खादय एंव पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक खादय एंव पूर्ति अधिकारी कुसुमलता ने की। इस दौरान एएफएसओ ने उपस्थित उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने व उनकी उल्लंघना होने पर उपभोक्ता फोरम का सहयोग लेने की जानकारी दी। सहायक खादय एंव पूर्ति अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता जो भी वस्तु या सेवा लेते समय सम्बधित फर्मध्दुकान से बिल अवश्य लें। हर खरीददारी में सोच समझ कर गुणवत्ता को ध्यान में रख कर खरीद करें। अपने वाहन मे डीजल व पट्रोल भरवाते समय उसकी मात्रा मीटर मे देखें तथा गाडी से नीचे उतर कर उसकी नोजल की भी जांच करें। इसके अलावा प्रत्येक वस्तु खरीदते समय उसके वजन, रेट व एक्पायरी तिथि आदि की जांच परख अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आनलाइन खरीदारी करते समय विशेष सावधानी रखें व कम्पनी के नियम व शर्तो का भली भांति अध्ध्यन करने उपरांत ही खरीदारी करें। इस मौके पर अधीक्षक रामचन्द्र, खाद्य एवं पूर्ति विभाग से कुलदीप सिंह मुख्य विश्लेषक, प्रीति सैनी लेखाकार, बेरी उपनिरीक्षक हरिओम भारद्वाज,साहिल, कबीर सहित विभाग के कर्मचारियों के अलावा उपभोक्ता भी उपस्थित थे।
गीता महोत्सव में आरटीए विभाग ने कराई पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता’
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गीता महोत्सव में आर.टी.ए विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग व मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुणाल, सानिया, महक, हर्षिता, वंशिका, रोहित, कार्तिक, सुमित, नरेंदर, नेहा, शीतल, पारुल, प्रिया, हिमांकी, यश, हिमानी, सानवी, प्रियंवदा, सोनिया, ईशा, तम्मना, तनिसा, रोहित, नवीन, जिया, सोनिका आदि ने भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र, छात्राओ व आम जन को सांसद डॉ अरविंद शर्मा और डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने पुरस्कृत किया। सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने वाले लोगों को हेलमेट भी प्रदान किये।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 26 को
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 26 दिसंबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक मंगलवार 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित (चोरी और अनऑथराइज्ड लोड के केसों को छोड़कर) मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
राजकीय विद्यालय जहांगीरपुर में प्रतिभा मंथन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर में प्रतिभा मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी का विद्यालय प्राचार्य कृष्ण धनखड़, एसएमसी अध्यक्षा बिमला देवी व अन्य एसएमसी सदस्यों गांव के प्रबुद्ध जनों ने अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को खूब सराहा। इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से अंग्रेजी प्राध्यापिका मंजू देवी, गणित प्राध्यापिका निशा खत्री का विद्यार्थियों को मार्गदर्शन मिला। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्यगण सुजाता कौशिक, अजय सहरावत, अमित देशवाल, एबीआरसी सत्यवान, दीपक व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
महर्षि दयानंद स्टेडियम में आयोजित गीता जयंती महोत्सव में पेंटिंग और प्रतिभा मंथन की प्रदर्शनी लगाकर बढाया विभाग का सम्मान
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- महर्षि दयानंद स्टेडियम में आयोजित गीता जयंती महोत्सव में शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर ने पेंटिंग और प्रतिभा मंथन की प्रदर्शनी लगाकर विभाग का सम्मान बढ़ाया। विद्यालय की इन स्टॉल पर गीता जयंती महोत्सव के मुख्य अतिथि डॉ अरविंद शर्मा सांसद स्वयं पहुंचे और उन्होंने विद्यालय के इन प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय की विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में श्रीमती ज्योति सिंह ने पेंटिंग व सुधीर कादयान ने प्रतिभा मंथन के स्टॉल लगाए। दोनों शिक्षकों के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्टॉल पर आने वाले सभी लोगों को इसकी जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने विद्यालय के प्रयास की सराहना की। उल्लेखनीय है कि इस गीता जयंती उत्सव में विद्यालय के फाइन आर्ट के कई विद्यार्थी पिछले एक पखवाड़े से हरियाणा की माटी से जुड़ी पेंटिंग बनाकर यहां लाए थे। जिसकी अवलोकन करने आए लोगों ने खूब सराहना की। प्रतिभा मंथन मंच के प्रभारी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यहां से जुड़े चित्र और चार्ट बनाकर के इस पक्ष से लोगों को अवगत कराया। यहां स्टॉल पर अवलोकन करने आए सभी लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की।
संस्कारम के सातवें अखिल भारतीय ओलंपियाड में 6515 विद्यार्थियों ने लिया भाग, दस जनवरी को घोषित होंगे परिणाम
संस्कारम स्कूल खातीवास में चार हजार चार सौ सतसठ तो संस्कारम इंटरनेशनल पाटोदा में दो हजार अड़तालीस विद्यार्थियों ने भाग लिया
झज्जर, 24 दिसंबर, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा रविवार को सातवें अखिल भारतीय ओलंपियाड का आयोजन किया गया। संस्कारम समूह द्वारा स्थापना वर्ष से ही मेधावी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है और छात्र-छात्रओं के प्रोत्साहन के लिए लाखों के ईनाम भी वितरण करता रहा है। इसी कड़ी को आगे बढाते हुए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए ओलंपियाड का आयोजन चैबीस दिसम्बर को संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास और संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल पाटोदा प्रांगणों में किया गया। उपरोक्त ओलंपियाड में कक्षा तीसरी से कक्षा दसवीं में पढने वाले विद्यार्थीयों ने भाग लिया। ओलंपियाड के लिए विद्यार्थियों और अभिभावकों का हुजुम सुबह सवेरे से ही उमड़ना शुरू हो गया था और हर अभिभावक अपने पाल्य की हौसला अफजाई करते हुए दिखा। ओलंपियाड की शुरुआत माँ सरस्वती के आगे दीप प्र्व्जल्लन के साथ की गई। जहाँ एक तरफ विद्यार्थियों अपने भाग्य और प्रतिभा का आँकलन कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अभिभावक भी अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करते हुए दिखे। अभिभावकों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ माइंड गेम का भी आयोजन किया गया था। संस्कारम समूह द्वारा इस अवसर पर शिक्षण जगत में नया धमाका करते हुए विद्यार्थियों के लिए संस्कारम स्कालरशिप यूनिवर्स की घोषणा भी की गई। जिसमें विद्यार्थियों के लिए उनकी अभिरुचि एवं उनकी प्रतिभा के अनुरूप स्काॅलरशिप जीतने की संभावनाओं के लिए सुविधा मुहैया करवाई। कोई भी विद्यार्थी चाहे वो शैक्षणिक हो, सांस्कृतिक हो, खेलकूद में अपनी प्रतिभा पे भरोसा करता हो या आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स में खुद को निपुण पाता हो, सभी के लिए संस्कारम समूह की तरफ से शत प्रतिशत स्कालरशिप की घोषणा की गई। संस्कारम स्कालरशिप यूनिवर्स का आयोजन आने वाली इकीस जनवरी को किया जाएगा। जिसके लिए संस्था की तरफ से कोई भी शुल्क नही लिया जायेगा। संस्कारम स्कालरशिप यूनिवर्स एवं ओलंपियाड के विजेता प्रतिभागियों का पारितोषिक समारोह 28 जनवरी को पाटोदा प्रांगण में होगा। अभिभावकों को संबोधित करते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल ने बताया संस्कारम समूह को सैदेव विद्यार्थियों के लिए हमेशा कुछ नया करने के लिए जाना जाता है। इसी विश्वास को पूरा करने के लिए संस्कारम हर उस विद्यार्थी तक पहुंचेगा जो प्रतिभाशाली है और जिसे एक उचित अवसर और सही मंच की आवश्यकता है। संस्कारम की माँ दमयंती शिक्षा सारथी योजना के तहत बालिका शिक्षा के लिए संस्कारम ने एक विशेष छात्रवृत्ति की घोषणा करता है। जिसके तहत कोई भी छात्रा जो अपने अभिभावकों की एकमात्र संतान है, इस योजना का लाभ ले सकती है। अंत में चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया जिस प्रकार पिछले सात सालों से संस्कारम के विद्यार्थी क्षेत्र और हरियाणा का नाम रोशन करते रहे हैं। उसी प्रकार भविष्य में भी संस्कारम के सितारे शिक्षण जगत में अपनी रौशनी बिखेरते रहेंगे।
युवा भाजपा नेता सृजन यादव ने रेवाड़ी में किया दूसरी युवा पंचायत का आयोजन
रेवाडी, 24 दिसंबर, अभीतक:- पूर्व विधायक जलयुद्ध नायक रघु यादव के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता सृजन यादव ने बावल के बाद रेवाड़ी विधानसभा में दूसरी युवा पंचायत का आयोजन किया। इस कड़ी में सृजन यादव का पार्टी के साथ अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने का अभियान और मजबूती से आगे बढ़ने लगा है। दक्षिणी हरियाणा में अपने पिता के पुराने जन आधार का सहारा और युवाओं के प्रति अपनी निष्ठा को लेकर राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सृजन यादव का युवा पंचायतश् नामक यह कार्यक्रम रविवार को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के रॉयल गार्डन में सम्पन्न किया। इस कार्यक्रम में युवाओं की बड़ी भागेदारी दिखी और समसामयिक स्थानीय मुद्दों के अलावा मुख्य मुद्दा युवाओं के रोजगार व राजनीति में आगे आने के अवसर देने का रहा। सृजन यादव ने कहा कि जलयुद्ध नायक एवं पूर्व विधायक उनके पिता रघु यादव सदा दक्षिण हरियाणा के हकों की लड़ाई लड़ते आए हैं, उनके बहुत से मुद्दे आज भी जीवंत है। अब उनका आशीर्वाद पाकर वह दक्षिण हरियाणा के सभी हलकों में श्युवा पंचायतोंश् के कार्यकर्म करेंगे और दक्षिण हरियाणा के पिछड़ेपन को दूर करने की रह पर पर्यस्रथ रहेंगे। सृजन यादव ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि वह भाजपा के अनुशासित एवं समर्पित सदस्य हैं और पार्टी जहां-जहां भी उनको जिम्मेवारी सौंपेंगी, वह उसको बखूबी निभाते रहेंगे। गौरतलब है कि सृजन यादव की युवा पंचायतों के उद्देश्य को लेकर लोगों में खासी चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि युवा नेता सृजन यादव का रेवाड़ी व दक्षिण हरियाणा की सभी विधानसभाओं में जाकर अपने पिता के पुराने साथियों से मिलना और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ना बहुत रंग लाएगा। सृजन के करीबी लोगों का कहना है कि शासन व प्रशासन के सहयोग से युवाओं से जुड़े मुद्दों का हल निकालना युवा पंचायतों का एक प्रमुख लक्ष्य है। युवा पंचायतों में सृजन युवाओं से जुड़ी समस्याओं जैसे रोजगार, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि समस्याओं के समाधान का आव्हान करते सुनाई दिये। सृजन यादव ने कहा कि युवा पंचायतों का मंच सभी युवाओं के लिए एक ऐसा वृक्ष होगा जो न केवल सभी युवाओं को बिना जातिगत और सामाजिक भेदभाव के एक-समान छांव देगा, बल्कि समय आने पर फल भी देगा। इस मौके पर सृजन यादव के साथ मनप्रिय यादव (एडवोकेट, सेक्रटरी, बार एसोसिएशन, रेवाड़ी), शिवचरण नेगी, भावेश वशिष्ट, जयवीर बीकानेर, सजन यादव, भगीरथ मीरपुर, अनूप माजरा शेराज, सुंदर धारूहेड़ा, भगत ककोरिया, गजेंदर रामगढ़, सतेंदर गोयल, विनय बंसल, मानसिंह ढकिया, हंसराज सालावास, बलराम छावड़ी भुड़ला, संदीप यादव, अजीत यादव, आरडब्ल्यूए प्रधान धारूहेड़ा, ओमप्रकाश नारंग, नवदीप आर्य आदि अनेकों युवा साथी भी मौजूद रहे।
गीता महोत्सव शोभा यात्रा निकाली भव्य भगवान ‘श्रीराम’ मंदिर की मनोहारी झांकी, धर्म प्रेमियों के लिए रही आकर्षण का केंद्र
रेवाडी, 24 दिसंबर, अभीतक:- गीता महोत्सव 2023 में गत दिवस नगर में निकली शोभा यात्रा के दौरान ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी द्वारा रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य भगवान ‘श्रीराम’ मंदिर की मनोहारी झांकी श्रद्धालुओं व धर्म प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रही। नगर भ्रमण के दौरान राम मंदिर झांकी की राम भक्तों द्वारा सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।झांकी में राम मंदिर के भव्य रूप की कला को देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो रहा था और जय श्रीराम का जयघोष कर रहा था। रंगकर्मी सतीश मस्तान को झांकी को भव्य रूप देने के लिए तथा झांकी में श्रीराम के वेष में जय भारद्वाज के लिए सभा के प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने विशेष रूप से आभार प्रकट किया। सभा के पदाधिकारियों में झांकी को देखकर उत्साह के साथ नगर प्रकमा में झांकी के साथ चलते रहे।रास्ते में गणेश सेवा समिति के सदस्यो ने भाडावास गेट के पास अपने प्रतिष्ठान पर सभी झांकियो का स्वागत करते हुए प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर झांकी के साथ सभा प्रधान चन्द्रशेखर गौतम, महासचिव हेमंत भारद्वाज, प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, कार्यकारणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र तिवाड़ी, संदीप भारद्वाज, महेश वशिष्ठ, उमेश भारद्वाज, जयकुमार कौशिक, दीपक शर्मा, प्रकाशचंद, प्रदीप शर्मा, मुकेश कुमार, हेमंत, दिनेश वशिष्ठ, अश्वनी कौशिक, दलीप शास्त्री, किशन चंद वशिष्ठ सहित अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।
हरियाणा में बदलाव यात्रा के साथ सत्ता परिवर्तन की शुरुआत हुई – डॉ. सुशील गुप्ता’
खट्टर सरकार की बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी की घोषणा सिर्फ घोषणा ही बनी – डॉ. सुशील गुप्ता’
हरियाणा के युवा अपराध जगत के दलदल में फंसकर अपने भविष्य को नर्क में धकेल रहे – डॉ. सुशील गुप्ता’
’हरियाणा के बच्चों को अभिभावक दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाना चाहते – डॉ. सुशील गुप्ता’
गुरुग्राम में 5 साल से सिविल अस्पताल को बनाने के लिए एक ईंट भी नहीं रखी – डॉ. सुशील गुप्ता’
शिक्षा विभाग में 70 हजार से ज्यादा पद खाली – डॉ. सुशील गुप्ता’
खट्टर सरकार ने किसान वर्ग का दुगना कर्ज कर कमर तोड़ने का काम किया – डॉ. सुशील गुप्ता’
पंजाब सरकार में खेल पॉलिसी से युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही- डॉ. सुशील गुप्ता’
’मुख्यमंत्री खट्टर ने हरियाणा की होनहार बेटियों को स्कूटी देने की घोषणा तो कभी नहीं की – डॉ. सुशील गुप्ता’
जींद, 24 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को बदलाव यात्रा के दसवें दिन जींद में प्रेस वार्ता की। उनके साथ महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष रजनीश जैन, जिला अध्यक्ष वजीर ढांडा और सुरेंद्र राठी भी मौजूद रहे। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के अलग अलग जिलों से आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा निकली। जनता ने अपने घरों से निकल कर आम आदमी पार्टी को समर्थन किया। लोग अपने घरों से निकलकर फूलमालाओं के साथ बदलाव यात्रा का स्वागत कर रहे थे। हरियाणा में बदलाव यात्रा के साथ सत्ता परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 90 विधानसभाओं में शहरों में और गांव में बदलाव यात्रा निकली। इसका मकसद हरियाणा के अंदर अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा, जवान को नौकरी, नशा मुक्त, भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा का निर्माण करना है। हरियाणा की जनता के अपार समर्थन में ने भी दिखा दिया कि 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। हजारों की संख्या में युवा आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का युवा बेरोजगार है। प्रदेश के युवा या तो अपनी जमीन बेचकर विदेशों में पलायन कर रहे हैं, या नशे और अपराध के रास्ते पर उतरकर अपना भविष्य धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी की घोषणा सिर्फ घोषणा ही बनकर रह गई है। प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार के कारण नए उद्योग में नहीं आ रहे हैं और प्रदेश के युवाओं को नौकरी के नाम पर इजरायल भेजने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा अपराध जगत में शार्प शूटर बनकर अपने भविष्य को गर्त में लेके जा रहे हैं। प्रदेश में अपराध की बात करें तो एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में 1020 मर्डर हुए, यानी 4 मर्डर रोजाना। 1787 बलात्कार के मामले सामने आए। 180 गैंगरेप हुए और 3891 किडनैपिंग के मामले सामने आए और लूट के मामलों की गिनती ही है। प्रदेश के युवा अपराध की दुनिया के दलदल में फंसते जा रहे हैं। वहीं हरियाणा में महिलाओं के प्रति अपराध भी पहले से ज्यादा बढ़ा है। एक वर्ष में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। हरियाणा महिलाओं के प्रति यौन अपराधों के मामलों में देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्कूल और कॉलेजों की हालत इतनी बदतर है कि हरियाणा के बच्चों को अभिभावक दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाना चाहते हैं। हाईकोर्ट के हरियाणा सरकार को फटकार लगाई और 5 लाख जुर्माना लगाया। हरियाणा सरकार ने एफिडेविट देकर बताया कि साढ़े 1500 स्कूलों में शौचालय नहीं है। इनमें 500 लड़कियों के स्कूल हैं। 500 से ज्यादा स्कूलों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। 560 से ज्यादा स्कूलों में पीने का पानी तक नहीं है। शिक्षा विभाग में 70 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। वहीं हरियाणा का शिक्षामंत्री अनपढ़ है। हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर भी बिल्कुल खराब है। कहीं चिकित्सक नहीं हैं, कहीं डॉक्टर नहीं है। कहीं मशीनें खराब हैं। प्रदेश के अधिकतर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, दवाइयों भी नहीं है और जनता प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने को मजबूर है। गुरुग्राम में सिविल अस्पताल को बनाने की घोषणा 5 साल पहले हुई थी, लेकिन आज तक भी एक ईंट नहीं रखी गई। उन्होंने कहा प्रदेश के निगमों के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। पूरे प्रदेश में अलग अलग विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। खट्टर सरकार ने हरियाणा को हड़ताल प्रदेश बना कर रख दिया है। प्रदेश के व्यापारी वर्ग और दुकानदार खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। रोजाना फिरौती के मामले सामने आ रहे हैं। जींद के स्कूल की घटना पर विधानसभा में जो चर्चा हुई उससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ। हरियाणा के किसान की स्थिति में वही है। 2022 में आय दुगनी करने के दावे जुमले बनकर रह गए। किसान कर्ज के बोझ तले दबने को मजबूर हैं। कृषि मंत्री के गृह क्षेत्र में प्रदेश के किसानों का कर्ज तिगुना हो चुका है। आजतक किसानों को बाढ़ से खराब फसल का मुआवजा नहीं मिला। सरकार ने किसानों को न एमएसपी दिया, न किसानों की आय दुगनी हुई। प्रदेश की लाखों एकड़ फसल डूबी हुई है। इसमें बादली, रोहतक समेत कई जिलों के क्षेत्र शामिल हैं। खट्टर सरकार ने किसान वर्ग की भी कमर तोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री खट्टर ने राजस्थान में गेहूं की खरीद 2700 करने की घोषणा की, स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए स्कूटी देने की घोषणा की। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि खट्टर सरकार को हरियाणा की बेटियों से नफरत है क्या ? हरियाणा की होनहार बेटियों को स्कूटी देने की घोषणा तो कभी नहीं की। वहीं हरियाणा के पलवल जिले के एक युवा का आईबी की केंद्रीय परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र लद्दाख में दे दिया गया। केंद्र सरकार और खट्टर सरकार हरियाणा के युवाओं को बेरोजगार की रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा और उभरते खिलाड़ियों के लिए कोई ठोस नीति खट्टर सरकार नहीं लेकर आई है। हरियाणा के एक भी इंटरनेशन स्टेडियम नहीं बना है। वहीं पंजाब सरकार ने स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर पॉलिसी बनाई है।जिसके तहत विलेज क्लस्टर, जिला और प्रदेश स्तर पर सरकार स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही है। वहीं पंजाब में बेसिक ट्रेनिंग पर फोकस किया जा रहा है। इसके तहत गांव में कोच और खेल एक्सपर्ट को लगाया जा रहा है।स्कूल स्तर से ही बच्चों की प्रोफेशनल ट्रेनिंग और फिटनेस पर फोकस किया जा रहा है। वहीं पंजाब सरकार की खेल पॉलिसी के अनुसार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी भी जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बदलाव यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता को दिल्ली और पंजाब की नीतियों को पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर फ्री बिजली-पानी, अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मूलभूत सुविधा की नीतियां हरियाणा की जनता भी चाहती है। प्रदेश में 90 विधानसभाओं में जनता को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की यात्राओं ने जनता के सामने एक मजबूत विकल्प पेश किया। प्रदेश में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
भारत 2047 में प्राप्त करेगा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का गौरव – डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव भांडौर में किया ग्राम ज्ञान केन्द्र भवन का उद्घाटन
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने गांव भांडौर में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यक्रमों में उमड़ रहे लोग
कार्यक्रम के दौरान दिलाया जा रहा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का संकल्प
बावल, 24 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने यानी वर्ष 2047 में भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने का विजन दिया है। उन्होंने कहा कि अगले 24 साल यानी वर्ष 2047 तक भारत की तरक्की का रास्ता कैसे तय होगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी योजना का खाका सामने रख दिया है। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल रविवार को बावल विधानसभा के गांव गांव भांडौर में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। इससे पहले गांव भांडौर में पहुंचने पर सहकारिता मंत्री डा बनवारी लाल ने ग्राम ज्ञान केन्द्र का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश के रूप में दुनिया के सामने लाने के लिए भारत का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जा चुका है और देशभर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम निर्बाध रूप से जारी हैं।
‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र का लक्ष्य हासिल करने के लिए युवाओं को सोचना होगा ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ – सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि युवा पीढ़ी इस समय अपनी ऊर्जा के माध्यम से देश को आगे ले जाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आजादी मिलने के समय जिस तरह युवा जोश ने देश को आगे बढ़ाया, ठीक उसी तरह अब युवाओं का लक्ष्य और संकल्प एक ही होना चाहिए कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश कैसे बनेगा। हम सभी मिलकर ऐसा क्या करें कि भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनने के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि युवाओं को भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्टड्ढ्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स यानी अपने दायरे से बाहर जाकर सोचना होगा। उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प दिलाया।
जरूरतमंदों को घर बैठे मिल रहा सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ
डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को घर बैठे सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे लोगों को लाभान्वित करने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। लाभार्थियों को एक ही स्थान पर योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’: लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं की दिल खोलकर की सराहना
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने अनुभव साझा करते हुए लाभार्थियों ने सरकार की अंत्योदय व गरीब कल्याण व उत्थान को समर्पित योजनाओं की दिल खोलकर सराहना की। लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर ‘अंत्योदय’ के सपने करने के साथ-साथ गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गरीब हितैषी बताते हुए सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त किया।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल आज रेवाड़ी में
सहकारिता मंत्री आज सुशासन दिवस में होंगे मुख्य अतिथि
रेवाड़ी, 24 दिसंबर, अभीतक:- सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल सोमवार, 25 दिसंबर को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सुशासन दिवस में बतौर मुख्य अतिथि होंगे। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सुशासन दिवस में अधिकारियों के साथ मीटिंग भी लेंगे।
गांव-गांव जाकर अंतिम व वंचितों को योजनाओं का लाभ दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
गांवों में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने यात्रा का किया गर्मजोशी से स्वागत
बावल, 24 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रविवार को रेवाड़ी जिला के गांव बालियर कलां, बालियर खुर्द, गाधला, गुडियानी, भांडौर, पीथड़ावास, खेड़ी रामगढ़ व कुमरोधा में पहुंची। रेवाड़ी विस के गांव बालियर कलां व बालियर खुर्द में भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर, कोसली विस के गांव गाधला में वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव व गुडियानी में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, खेड़ी रामगढ़ में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, कुमरोधा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हुकुमचंद यादव तथा बावल विस के गांव भांडौर में हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल व पीथड़ावास में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा. अरविंद यादव ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है।
गरीबों, वंचितों व मजदूरों को बनाया विकास योजनाओं में भागीदार – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, वंचितों व मजदूरों को विकास की योजनाओं में भागीदार बनाया है। भारत को वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि जाति, बिरादरी से ऊपर उठकर समाज के अंतिम व वंचित व्यक्तियों का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है।
सरकार ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – हुकमचंद यादव
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हुकुमचंद यादव ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया और उस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और हर वार्ड में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
अंतिम व वंचित व्यक्तियों के सपने पूरे कर रही सरकार – वीर कुमार यादव
वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने कहा कि सरकार अंतिम व वंचित व्यक्तियों के सपने पूरे करते हुए उनको समाज की मुख्यधारा में लाने का काम कर रही है। जिनके पास अपना घर नहीं है, उन्हें अपना घर मिले, इसकी चिंता भी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ युवा और नारी शक्ति को और सशक्त कर रही है, जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, वह लोगों को बताएं तो दूसरों को ज्यादा भरोसा होगा। सरकार का लक्ष्य गांव के गरीब से शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि यह संकल्प लेकर चलें कि 2047 तक देश ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ होकर रहेगा।
हर व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार की योजना से जोड़ रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ – बिक्रम सिंह यादव
पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव ने सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान मुख्य अतिथियों ने विभिन्न स्थानों पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा योजना का लाभ, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
सोमवार को रेवाड़ी, कोसली व बावल के विभिन्न गांवों में दस्तक देगी ‘मोदी की गारंटी वैन’
रेवाडी, 24 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि रविवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रेवाड़ी जिला के गांव बालियर कलां, बालियर खुर्द, गाधला, गुडियानी, भांडौर, पीथड़ावास, खेड़ी रामगढ़ व कुमरोधा में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभांवित हुए। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के चार प्रचार वाहन सोमवार 25 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातः10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बालावास अहीर में प्रातः 10 बजे से व बालावास जमालपुर में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव गुगोढ़ में प्रातः 10 बजे से व गोपालपुर गाजी में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव सांझरपुर में प्रातः 10 बजे से व गांव मोहनपुर में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव लुहाना में प्रातः 10 बजे से व मसीत में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभान्वित करेंगे।
750 किसान-मजदूरों की शहादत की जिम्मेदार है बीजेपी-जेजेपी सरकार – भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
बीजेपी की बी-टीमों को हरा कर बीजेपी को उखाड़ फेंकें – चै. उदयभान
देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, महंगाई देने वाली इस सरकार को जाना होगा – दीपेन्द्र हुड्डा
सिरसा, 24 दिसंबर, अभीतक:- किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों-मजदूरों की याद में आज सिरसा के हुडा ग्राउन्ड, सेक्टर 19 में विशाल किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चै. उदयभान और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 750 किसानों-मजदूरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और 2 मिनट का मौन रखकर नमन किया। इस दौरान पूरा हुडा ग्राउन्ड ठसाठस भरा देखकर गदगद हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज की हाजिरी साबित करती है कि किसान आंदोलन में जो किसान-मजदूर शहीद हुए, उनकी शहादत खाली नहीं जायेगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में 750 किसान-मजदूरों की शहादत की पूर्ण जिम्मेदार बीजेपी-जेजेपी सरकार है। क्योंकि इस सरकार ने किसानों पर लाठियाँ बरसाई, ठंडे पानी की बौछारें मारी और रास्तों में कील गड़वा दी। लेकिन इन्हें पता नहीं कि किसान की आवाज कोई दबा नहीं सकता है उनकी आवाज में दम है। इस सरकार ने ऐसे कानून लाए थे, जिनसे किसान बर्बाद हो जाता। लेकिन किसानों ने अनाज को अमीरों की तिजोरी में जाने से बचा लिया। उन्होंने सवाल उठाया कि किसानों और सरकारों के बीच जो समझौता हुआ था, जिसमें कहा गया था कि एमएसपी की गारंटी मिलेगी वो एमएसपी कहां गयी। नेता प्रतिपक्ष ने किसानों की मांग पर ऐलान किया कि जैसे कंडेला के शहीद किसानों के परिवार में 1 सरकारी नौकरी दी गयी थी, उसी प्रकार किसान आंदोलन में हरियाणा के शहीद किसान मजदूरों के परिवारों में 1 सरकारी नौकरी और उनको शहीद का दर्जा दिया जाएगा साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 750 किसान मजदूरों की याद में हरियाणा में राष्ट्रीय किसान आंदोलन स्मारक बनाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है कि किसानों को कर्ज से कर्जमुक्ति तक और एमएसपी की गारंटी देंगे। आज सिरसा में हुई किसान-मजदूर जन आक्रोश रैली के दौरान हुडा ग्राउन्ड में कहीं पैर रखने तक की जगह नहीं बची। कार्यक्रम स्थल की तरफ आने वाली सारी सड़कें जाम रहीं। पूरा सिरसा कांग्रेसमय नजर आया। जितने लोग हुडा ग्राउन्ड में मौजूद थे उसके ज्याद लोग बाहर सड़कों पर मौजूद रहे। सुबह से ही लोग ढोल नगाड़ों के साथ सभा स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। रैली स्थल पर मंच पर शहीद किसानों-मजदूरों की फोटो लगी थी।
वर्तमान राज्य सरकार किसान हितैषी सरकार, किसान व कृषि हमारी नीतियों के केंद्रीय बिंदु – मनोहर लाल
विपक्षी पार्टियों ने किसानों को कमजोर करने का काम किया, हमेशा गुमराह कर उनका अहित किया
भीड़ से गदगद होकर सीएम ने थपथपाई कृषि मंत्री जेपी दलाल की पीठ और कार्यकत्र्ताओं दी बधाई
मुख्यमंत्री ने लोहारू विधानसभा क्षेत्रवासियों को 112 करोड़ रुपये की परियोजनाएं की समर्पित
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव सिंघानी में विशाल अन्नदाता महासम्मेलन में की शिरकत
किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की जयंती पर मुख्यमंत्री ने उन्हें किया नमन
अन्नदाता महासम्मेलन में हजारों की संख्या में महिलाएं भी हुई शामिल
लोहारू, 24 दिसंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किसानों को संत की संज्ञा देते हुए कहा कि किसान संत से कम नहीं है। किसान की त्याग की प्रति मूर्ति है। चै. चरण सिंह भी संत कबीर के अनुयायी थे। उन्होंने किसानों को जागरूक होकर आगे बढने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर जिला के गांव सिंघानी में आयोजित विशाल अन्नदाता महासम्मेलन को मुख्य अतिथिनके रूप में संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने महासम्मेलन के दौरान 112 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार भी किसान हितैषी सरकार है और किसान व कृषि हमारी नीतियों के सदैव केंद्रीय बिंदु रहे हैं। किसानों के लिए हमारी सरकार ने निरंतर कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। हमारी सरकार किसानों के हित में निर्णय लेती है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा किसानों को कमजोर करने का काम किया है और उन्हें हमेशा गुमराह कर उनका अहित किया है। उन्होंने कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा रखी गई मांगों को हर संभव पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लोहारु हल्के में मौजूदा सरकार ने विकास के लिए करीब 3500 करोड़ रुपए की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें से करीब दो हजार करोड़ रुपए से अधिक लग चुके हैं। जिला भिवानी की बात की जाए तो पिछले 9 साल में 13 हजार 800 करोड़ रुपए की घोषणा की जा चुकी है।
महासम्मेलन में उमड़ी हजारों-हजारों की भीड़ देख मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश के कृषि एवम पशु पालन मंत्री जेपी दलाल के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे लोहारू के इलाके से भली भांति वाकिफ हैं। वर्ष 1982 और 83 की बात करें तो यहां तेज हवाओं से सडकों पर रेत के टीले बन जाते थे, लेकिन आज इस इलाके की नहरों में सिंचाई का पानी आने और टपका सिंचाई होने से यहां की तस्वीर ही बदल गई है। प्रदेश के अन्य इलाकों की तरह आज यह इलाका खुशहाल है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल जब भी उनके पास आते हैं तो इलाके की मांग लेकर आते हैं और उसको पूरा करवाकर ही उनके पास से उठते हैं।
कांग्रेस ने हमेशा किसानों को कमजोर किया
उन्होंने कहा कि चैधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, हर समय किसानों के लिए सोचते थे। सबको पता है कि चैधरी चरण सिंह कांग्रेस में गए। वे आजादी के बाद 20 साल लगातार कांग्रेस की सरकार में रहे। लेकिन किसानों को कांग्रेस ने हमेशा कमजोर करके रखा, उनको कभी आगे बढ़ने नहीं दिया। परंतु 1967 में उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया और किसानों के हित के लिए नई पार्टी बनाई। श्री मनोहर लाल ने कहा कि चैधरी चरण सिंह ने 1971 में एक बार कहा था कि किसान जनगणना कराई जाए और जो छोटा व सीमांत किसान हैं, सभी योजनाएं उनके कल्याणार्थ बननी चाहिए। उस समय जो आकड़ा सामने आया था, उसके अनुसार छोटे किसान कुल किसानों का 51 प्रतिशत थे। आज छोटे किसानों की संख्या 51 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है। इसलिए यह बड़ी चुनौती है कि किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए। इसके लिए हम सभी को मिल कर खेती करने का स्वभाव बनाना होगा। इस दिशा में सरकार की ओर से भी अथक प्रयास किए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री ने रखी मांगें, सवा घंटे में लोहारू से दिल्ली पहुंचे ऐसा सडक मार्ग का निर्माण, जिससे सवा घंटे में दिल्ली पहुंचे, लोहारू, सिवानी और बहल में बाईपास तथा 100-100 एकड़ क्षेत्र में इंडस्ट्रियल पार्क किया जाए स्थापित
अन्नदाता महासम्मेलन के आयोजक प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने अपने संबोधन के माध्यम से मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि भिवानी और दादरी जिला की सभी सीटें भाजपा की झोली में आएंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से इलाके की खुशहाली के लिए लोहारू से दिल्ली तक ऐसे सडक मार्ग का निर्माण करने की मांग रखी, जिससे सवा घंटे के अंदर दिल्ली पहुंच सके। उन्होंने लोहारू और सिवानी में 100 एकड़-एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग रखी। उन्होंने किसानों को चै. चरण सिंह के नाम किसान रत्न पुरस्कार रखने, नायक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने और साहित्यकारों व फिल्मकारों की तरह खेती में सबसे प्रगतिशील किसान को संसद में भी जगह दिलाने की मांग रखी। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्रवासियों की मांग रखते हुए कहा कि इस क्षेत्र में केंद्र सरकार से बात करके ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनावाया जाए। साथ ही लोहारू, सिवानी और बहल का बाईपास का निर्माण तथा सिवानी व लोहारू में 100-100 एकड़ क्षेत्र में इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से बात करके नायक समाज को एससी का दर्जा दिलवाया जाए। उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि भारत रत्न पुरस्कार की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर पर चैधरी चरण सिंह के नाम से किसान रत्न पुरस्कार की शुरुआत होनी चाहिए। इसके अलावा, संसद में जिस प्रकार साहित्यकारों, फिल्मकारों को अलग से नामांकित किया जाता है, उसी प्रकार किसान हितैषी 2-3 नेताओं को भी नामांकित किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मौजूदा सरकार आमजन की भलाई के लिए कार्य कर रही
प्रदेश के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार आमजन की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। प्रदेश सरकार ने संकल्प से सफलता के नौ वर्ष पूरे करते हुए अंत्योदय की भावना से हर वर्ग का भला किया है तथा यह प्रदेश की जनता के लिए खुशहाल और बेमिसाल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार किसानों को मजबूती से आगे बढ़ाने का कर रही काम- नायब सिंह
इस अवसर पर लोकसभा सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नायब सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो किसान की चिंता करते हैं, किसानों की आय कैसे बढ़े, इस दिशा में प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकारें किसानों को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसानों को गन्ने का 386 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का भाव मनोहर सरकार दे रही है। श्री सैनी ने कहा कि 2004 से 2014 तक 10 वर्षों में प्राकृतिक आपदा के कारण खराब फसलों के मुआवजे के रूप में पिछली सरकार ने 1158 करोड़ रुपए दिए गए। , जबकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 2014 से लेकर के अब तक इन 9 वर्षों में 11 हजार करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में सीधे किसानों के खातों में पहुंचाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले किसान अपनी फसल मंडी के अंदर ले कर के जाता था, तो छह महीने तक पैसा नहीं आता था। लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 72 घंटे के अंदर अंदर किसानों के खातों में पैसा पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हरियाणा के 29 लाख किसानों के खातों में 7612 करोड़ रुपए इन 9 वर्षों के अंदर पहुंचाने का काम किया है। वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में 33,507 हेक्टेयर भूमि ही सूक्ष्म सिंचाई के तहत आती थी, लेकिन मनोहर सरकार में आज 4,26,636 हेक्टेयर भूमि की सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से सिंचाई होती है।
मुख्यमंत्री ने शहीद समारक पर पुष्प अर्पित कर किया शहीदों को नमन
अन्नदाता महासम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम स्थल पर शहीद समारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान जांगड़ा समाज ने मुख्यमंत्री को किसानी का प्रतीक हल भेंट किया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान रामकेस जीवन पुरिया व सुरेंद्र गिगनाऊ और कर्ण सिंह ने किसानों की खशुहाली पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुए, जिसे देखकर मुख्यमंत्री भी खुश नजर आए। अन्नदाता महासम्मेलन को विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डीपी वत्स और रामचंद्र जांगड़ा, सार्वजकि उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, विधायक रामकुमार गौतम, पूर्व विधायक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार व प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह तथा जिला प्रभारी मनीष मित्तल ने भी संबोधित किया। इस इवसर पर भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा विधायक बिसम्बर वाल्मीकि, डीसी नरेश नरवाल, एसपी वरूण सिंगला, एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम मनोज दलाल, जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़, मुकेश गौड़, जिला परिषउ चेयरपर्सन अनिता मलिक, सीएम के मीडिया कोर्डिनेटर राजकुमार कपूर, हर्षवर्धन मान, शिव परासर, मनदीप डालावास, सुनीता जांगड़ा, संजय जांगड़ा, वरूण श्योराण, सुनील शर्मा डुडीवाला, मुकेश डालमिया, जिला पार्षद विकम जांगड़ा, रविन्द्र मण्ढोली, महेन्द्र सिंह, उग्रसैन बिरड़ा, विजय फोगाट, संजीत सरपंच, कैप्टन रामफल श्योराण, लाल सिंह बड़वा, विजय शेखावत, कमलेश भोडूका, राजीव श्योराण, पूर्व चैयरमैन, अनिल झांझडयिा, पूर्व चैयरमैन, विकास गिरी, राजबाला श्योराण, पंडित रवि महमिया, एडवोकेट संजय नेहरा, शैली कादयान, जयबीर काकड़ोली, बलदेव अलावलपुर व राम कुमार सिंघानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक व अनेक अन्नतादात मौजूद रहे।
जेजेपी बीसी सेल का विस्तार, 91 पदाधिकारी घोषित’
चंडीगढ़, 24 दिसंबर, अभीतक: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 91 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चैटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला, जेजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रभारी ज्ञान सिंह गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल प्रजापति व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद बीसी सेल में तीन जिला संयोजकों और 88 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। रोहतक जिले में अशोक प्रजापत, सिरसा में छिंद्रपाल कंबोज और रेवाड़ी में धर्मबीर चोकन को बीसी सेल के जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। हलका स्तर की नियुक्तियों में अम्बाला सिटी में लक्की सैनी, अम्बाला कैंट में बिन्दर, मुलाना में राज किशन पंवार, नारायणगढ़ में करनैल सिंह, भिवानी में बबलू, बवानी खेड़ा में प्रदीप सैन, तोशाम में कृष्ण कुमार, लोहारू में अजीत यादव, दादरी में नरेश जांगड़ा, बाढ़डा में सुरेन्द्र सिंह यादव, बल्लभगढ़ में अशोक तंवर, बड़खल में दीपक भड़ाना, फरीदाबाद एनआईटी में वीरू मावी, तिगांव में अखिलेश यादव, पृथला में विनय सैनी, फतेहाबाद में रामफल, रतिया में विकास और टोहाना में मोहन लाल को बीसी सेल का हलका अध्यक्ष बनाया गया हैं। इसी तरह गुरुग्राम में अरुण सैनी, बादशाहपुर में जय विजेंद्र, सोहना में नरेश जांगड़ा, पटौदी में राजेन्द्र नम्बरदार, हिसार में भीम सिंह, नलवा में धर्मपाल, आदमपुर में राजेंद्र कुमार, हांसी में नंदलाल सरपंच, उकलाना में रमेश कुमार, बरवाला में सतपाल सोनी, नारनौंद में सुंदर सैन, जींद में बलजीत, सफीदों में जयवीर, नरवाना में राज कुमार जांगड़ा, उचाना कलां में गंगादत्त पांचाल, जुलाना में पवन, झज्जर में जय भगवान, बादली में मुरली खुंगाई, बहादुरगढ़ में राजू, बेरी में प्रवीन, कैथल में सोहन लाल, पुण्डरी में शिव चेची, गुहला में सुखबीर सिंह और कलायत में बलविन्द्र बीसी सेल में हलका अध्यक्ष होंगे। बीसी सेल में करनाल में राहुल ठाकुर, असंध में दीपक, घरौंडा में राजेश कश्यप, नीलोखेड़ी में बलबीर, इंद्री में डॉ बलबीर सिंह, पिहोवा में जय भगवान, शाहाबाद में कुलदीप सिंह सैनी, थानेसर में जसपाल सिंह, लाडवा में प्रवीन कुमार, अटेली में धर्मेंद्र रोहिल्ला, नांगल चैधरी में लक्ष्मी नारायण, नारनौल में जय सिंह सैन, नूंह में सतार अल्वी, फिरोजपुर झिरका में जाफर, पुन्हाना में कमरुद्दीन, पलवल में रोहताश, हथीन में प्रवीन बघेल, होडल में प्रवीन जोगी, पानीपत ग्रामीण में महाबीर कश्यप, पानीपत शहरी में सुनील प्रजापति, इसराना में राजबीर बैरागी, समालखा में विकास रावल, पंचकुला में मनप्रीत सिंह और कालका में संजीव कुमार सैनी को हलका अध्यक्ष नियुक्ति किया गया हैं। इनके अलावा रेवाड़ी में बीरेंद्र, बावल में रमेश चंद, कोसली में धर्मेन्द्र, रोहतक में रोहताश, महम में जयचंद, कलानौर में सुनील बैरागी, गढ़ी सांपला किलोई में अनिल, सिरसा में नरेंद्र सैनी, कालांवाली में मुकेश, ऐलनाबाद में राजेन्द्र सुथार, डबवाली में गुरु प्रेम, रानिया में अमन कंबोज, सोनीपत में सतपाल, राई में मुकेश कुमार, गन्नौर में नरेश कुमार, खरखोदा में मुकेश सिसाना, गोहाना में मोहन सिंह, बरोदा में सत्यवान सरपंच, यमुनानगर में उदित धीमान, जगाधरी में बाबुराम गुर्जर, साढ़ौरा में अमरनाथ सैनी और रादौर में जयपाल कम्बोज बीसी प्रकोष्ठ में हलका अध्यक्ष होंगे।