Haryana Abhitak News 25/12/23

मुगल काल में भारतीयता के ध्वजवाहक थे महाराजा सूरजमल- सीताराम व्यास
झज्जर, 25 दिसंबर, अभीतक:- भारतीयों के स्वाभिमान को चुनौती देने वाले विदेशी आक्रमणकारियों को नाकों चने चबाने वाले थे महाराजा सूरजमल। महाराजा सूरजमल ने युद्ध के मैदान से लेकर सामरिक रणनीति से मुगलों व अंग्रेजों से भारतीय जनता की रक्षा की थी। उन्होंने हिमाचल के किले से अंग्रेजों को बेदखल किया था।वही फरुखनगर के नवाब मसावी खान को नानी याद दिला दी थी। मुस्लिम व इसाईयत के प्रभाव को रोकने के लिए 80 निर्णायक युद्ध लड़े और दुश्मनों को छठी का दूध याद दिलाया था। ये उद्गार बेरी के स्वराजगंज में सूरजमल बलिदान-दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए भारतीय विचारक प्रोफेसर सीताराम व्यास ने व्यक्त किए। प्रोफेसर सीताराम व्यास ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा सूरजमल के बलिदानों से ही भारतीय स्व और सनातन संस्कृति पुष्पित हुए पल्लवित रही है।मुगल काल के अत्याचारी शासको से स्वदेश धर्म की रक्षा करने वाले महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह और बंदा बैरागी की श्रृंखला लंबी चैड़ी है परंतु इनमें भी महाराजा सूरजमल बलिदानी नक्षत्र की तरह चमकते हुए दिखाई देते हैं। सूरजमल ने अपने बाहु बल से शत्रुओं को जीता ही नहीं अपितु सहिष्णुता और मैत्री से उत्तरी भारत में भगवा पताका फहराई। जबकि अंग्रेज उस समय प्लासी व बक्सर के युद्ध के माध्यम से अपने साम्राज्य विस्तार में लगे हुए थे। उन्होंने 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई में चोटिल मराठा सैनिक व उनके वीरांगनाओं को शरण दी और महिलाओं को सकुशल उनके घरों तक पहुंचा करके भाईचारे की मिसाल कायम क भाऊकी सेना को रशद तथा शैन्य सामग्री की उन्होंने कोई कमी नहीं रहने दी। डीग, भरतपुर आदि स्थानों पर किले बनवाए, जिनमें कोई भी दुश्मन सेंध नहीं लग सका। गुरुग्राम का शीतला माता मंदिर भी महाराजा सूरजमल की देन है। वह अपने दरबार में वैदिक व सनातन परंपराओं पर आध्यात्मिक आयोजन करते रहते थे। महंत राजेंद्र दास ने कहा कि माजरा दूबलधन के संत नित्यानंद भी उनकी रियासत में राजस्व अधिकारी थे जिन्होंने हरियाणा में सनातन अध्यात्म का अमर संदेश दिया। उन्होने आगे कहा कि महाराजा सूरजमल हिंदू व सनातन परंपरा से वैश्विक भाईचारा स्थापित करना चाहते थे तथा सनातन मूल्य से समाज को समरस बनना चाहते थे। उन्होंने भवन निर्माण कला से भी हिंदू संस्कृति का प्रचार प्रसार किया।आदित्य बत्रा ने कहा कि वे हमारी भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत थे, वे दोनों हाथों से तलवार चला सकते थे। और बौद्धिक रूप से भारतीयता के प्रति समर्पित थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष राकेश जून ने कहा कि महाराजा सूरजमल का बलिदानी जीवन भारतीय समाज के लिए एक आईना है उस आईने से हम भावी पीढ़ी को विकसित भारत के लिए तैयार कर सकते हैं। महंत राजेंद्र दास ने भी अपने आशीर्वचन दिए। समारोह की आयोजन समिति क संयोजक डॉक्टर दयानंद कादयान ने समारोह की सफलता पर सबका आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन सुखबीर मालिक और पीतांबर शर्मा ने किया। पीतांबर शर्मा ने 25 दिसंबर को सूरजमल बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय उत्सव, सूरजमल की शौर्य गाथाओं को पाठ्यक्रम में शामिल करने और उन्हें भारत रत्न देने संबंधी प्रस्ताव रखें, जो कि जनता जनार्दन ने सर्वसम्मति से अनुमोदित तथा पारित कर दिए। इस मौके पर हरविंद्र दूबलधन, मेजर महेन्द्र सिंह माजरा, शहीद राजेंद्र सिंह माजरा, सुरेंद्र सिंह भंभेवा सहित 35 शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। और अन्य प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक विजय, देवेंद्र सिंह, महेन्द्र बंसल, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, एडवोकेट बलबीर सिंह, लखपत, विरेन्द्र सिंह आईआरएस, नीलम अहलावत अमीत डीघल, संजय, योगेंद्र मलिक, अनूप भाली, जयवीर सिंह, डॉ रमेश लाकर, सतीश छिक्कारा, डॉक्टर सुमित्रा अजय धनखङ, भाजपा झज्जर जिला अध्यक्ष विक्रम कादयान, डॉक्टर आदित्य बत्रा, राकेश कोच, पंकज जैन, अजीत कुमार जैन, शेखर यादव, शेरसिंह कादयान तथा विजेंद्र दलाल आदि विशिष्ट महानुभाव उपस्थित रहे।
समारोह की झलकियां
बलिदान समारोह में महिलाओं व युवाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
स्वराजगंज प्रस्तुतियों से शौर्यमय हो गया।
प्रशासन -पुलिस व स्वंय सेवकों ने कार्यक्रम को भव्य बनाने में अहम भूमिका निभाई।
स्कूली छात्र-छात्राओं और बिंदर दनोदा ने सूरजमल की शौर्य गाथाओं का गायन किया गया।
प्रोफेसर सीताराम व्यास के बौद्धिक ने जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हाजिरी व अनुशासन के हिसाब से समारोह अद्वितीय रहा।
शहीदों को श्रद्धांजलि वह श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
निःशुल्क स्वास्थ्य
शिविर में वर्ल्ड हेल्थ मेडिकल कॉलेज की डाक्टर राठी के नेतृत्व में चिकित्सा जांच की गई। जिसमें सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाया।
’बिंदर दनौदा की प्रस्तुती पर श्रोता नाचने लगे।


इंडो अमेरिकन स्कूल में महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया
झज्जर, 25 दिसंबर, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में 25 दिसंबर को महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। अनेक प्रकार के डांस द्वारा बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादियान ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों को अपने संस्कारों, रीतियों तथा महान इतिहास से परिचित होने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही नन्हे बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए, उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए क्रिसमस डे भी मनाया गया। नन्हे बच्चों ने सेंटाक्लोज बनकर अपने साथियों को उपहार बांटे तथा ट्रॉफी वितरित की जिससे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही।

   
एल. ए. स्कूल में माता-पिता के लिए फन एक्टिवी हर्षोल्लास के साथ मनाई गईं
झज्जर, 25 दिसंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में माता-पिता के लिए फन एक्टिवी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गईं। कक्षा तीसरी से नौवीं के बच्चों के अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान के नेतृत्व में फन व रिकेरियशन खेलों का आयोजन करवाया गया। जिसमें पेरेंट्स ने ट्रेक एन्ड फिल्ड एक्टिवी में 100 मीटर,200 मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर, थ्री लेग रेस, टग ऑफ वार में पार्टिसिपेट किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों के कार्य व उनके विभिन्न एक्टिविटी की दिल खोलकर प्रशंसा की। मिडल विंग एचओडी पिंकी अहलावत व मुकेश शर्मा के नेतृत्व में कक्षा तीसरी से पाँचवी के बच्चों की क्रिसमिस का आयोजन करवाया। बच्चों व उनके अभिभावकों की ऑवर ऑल परफॉर्मेंस के आधार पर संस्था प्रबन्धक के.एम. डागर ने विजेता बच्चों व अभिभावकों को सम्मानित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी बच्चों को विजेता बनने पर शुभकामनाएं भेंट की। इस कार्यक्रम में स्टेज संचालन का कार्य प्राचार्या निधि कादयान व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया।


गीता जयंती के उत्सव पर श्रीमद भगवद गीता वितरण करती सृष्टि गुलाटी 
सृष्टि ने किया अपना कर्म दिया संदेश गीता का
फरीदाबाद, 25 दिसंबर, अभीतक:- कहते हैं कर्म करो फल की इच्छा ना करो। कुछ ऐसा ही कार्य किया फरीदाबाद की सृष्टि ने, जिसने श्रीमद भगवद गीता का बहुत ही सुंदर तरीके से कार्य किया। 8 वर्षीय नन्ही सृष्टि ने आज अपने विद्यालय प्रांगण में 101 श्रीमद भगवद गीता का वितरण किया। गीता का ज्ञान सर्वोपरि है। विद्यालय में बहुत ही भव्य स्तर पर गीता जयंती मनाई गई। भगवद गीता के उपदेशों को पढ़ना और उनका पालन करना सबसे नेक कार्य है। सृष्टि द्वारा धार्मिक कार्य किए जाने पर सभी उत्साहित नजर आए। आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इससे पहले भी सृष्टि द्वारा अपने विद्यालय में अनेक सेवा कार्य भी किए गए हैं। इस बार ’गीता जयंती के उपलक्ष्य में सभी के आशीर्वाद ओर साथ से नन्ही सृष्टि द्वारा अपने विद्यालय डी.सी.मॉडल.सीनियर सेकेंडरी. स्कूल. सेक्टर 9 फरीदाबाद हरियाणा में अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता सहित सभी शिक्षको, स्वीपर, माली, ड्राइवर, गार्ड व अन्य सभी सहायक स्टाफ को भी 101 श्रीमद भगवद गीता का वितरण किया गया। सृष्टि द्वारा श्रीमद भगवद गीता के श्लोको का भी उच्चारण किया गया। इस अवसर पर श्री ओ.पी.शर्मा, किशोर शर्मा, प्रधानाचार्य ज्योति गुप्ता, उप प्रधानाचार्य आस्था गुप्ता व अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे। गीता जयंती के शुभ अवसर पर श्रीमद भगवद गीता का वितरण करना सबसे बेहतर और नेक कार्य है। गीता के ज्ञान का जितना प्रचार प्रसार हो उतना कम है। विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता ने कहा की हम सभी को गीता के उपदेशों का सदा पालन करना चाहिए, छात्रा सृष्टि ने आज विद्यालय प्रांगण में श्रीमद भगवद गीता जी का वितरण कर सही में ज्ञान का प्रचार किया।

धर्म की रक्षा के लिए चारों साहिबजादों ने दिया था बलिदान
वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा
झज्जर, 25 दिसंबर, अभीतक:- अत्याचार के खिलाफ शुरू किए धर्म युद्ध में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार बच्चों ने भी अपना बलिदान दिया। भारत के इतिहास में ऐसा कोई दूसरा धर्म युद्ध नहीं लड़ा गया, जिसमें ऐसी वीरता के किस्से हो। सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी ने जो महाबलिदान दिया जो युगों-युगों तक याद रहेगा। हिंदू धर्म की रक्षा की खातिर अपने चारों साहिबजादों और माता गुजरी का बलिदान सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए गर्व की बात है। भारत में आज हिंदू सनातन धर्म यदि जीवित है तो वो गुरु गोबिंद द्वारा स्थापित खालसा पंथ की वजह से है। गुरु गोबिंद सिंह द्वारा बनाई गई सशस्त्र खालसा सेना में हिंदू धर्म के वंचित समाज के योद्धाओं को पंज प्यारो के रूप में चुना गया, जिन्होंने धर्म युद्ध के अपने सैन्य अभियान में हर हिंदू के घर से बड़े लड़के को सिख यानी खालसा पंथ की शिक्षा दीक्षा देकर शामिल किया। सिख, हिंदू धर्म रक्षक के रूप में जाने जाते रहे थे और आगे भी जाने जाते रहेंगे। साहिबजादे जोरावर सिंह (9) और फतेह सिंह (7) सिख धर्म के सबसे सम्मानित शहीदों में से हैं। इन दोनों शहीदों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मृत्यु को प्राथमिकता दी। चार साहिबजादों की वीरता बलिदान की समृति में मोदी सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मानने का दिन घोषित किया है। साहिबजादों का पावन बलिदान युगों युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा। एक कहावत में कहा कि जब गुरु गोविंद सिंह महाराज से पूछा गया कि आपके चार पुत्र धर्म की रक्षा करते हुए हिंदुस्तान के लिए शहीद हो गए, तब भी उनके मुख से यही निकला कि ‘चार मुए तो क्या भया, जीवित कई हजार। युवा पीढ़ी को सीखने और प्रेरणा लेने के लिए महान व्यक्तित्व वाले नायक-नायिकाओं की जरूरत होती है। और इसीलिए ही, हम श्रीराम के आदर्शों में भी आस्था रखते हैं, हम भगवान गौतम बुद्ध और भगवान महावीर से प्रेरणा पाते हैं, हम गुरुनानक देव जी की वाणी को जीने का प्रयास करते हैं। वीर बाल दिवस अंतिम सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के चार पुत्रों, ष्साहिबजादोंष् के सम्मान में मनाया जाता है। यह तारीख सबसे छोटे साहिबजादे के बलिदान को चिह्नित करने के लिए चुनी गई थी। 26 दिसंबर को छह और नौ साल की उम्र में साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान का दिन मनाया जाएगा। सिखों के दसवें गुरू गुरू गोबिंद सिंह जी के चार बेटे थे। अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह – सभी खालसा का हिस्सा थे। इस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह शहीद हुए। सिख इस दिन को बहुत दुःख के साथ याद करते हैं और उन बेटों के प्रति सम्मान रखते हैं जिन्होंने अपने धर्म के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। हमारे साहिबजादों का जीवन, उनका जीवन ही संदेश देश के हर बच्चे तक पहुंचे, वो उनसे प्रेरणा लेकर देश के लिए समर्पित नागरिक बनें, हमें इसके लिए भी प्रयास करने हैं। वीर साहिबजादों के चरणों में नमन।

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में एनएसएस का सात दिवसीय कैंप आरंभ
झज्जर, 25 दिसंबर, अभीतक:- राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आज एनएसएस का सात दिवसीय कैंप आरंभ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके इस कैंप की शुरुआत की। आज के कैंप में विद्यार्थियों को स्वच्छ पर्यावरण से संबंधित जानकारी देने के लिए विशेषज्ञों से रूबरू कराया गया। बढ़ते प्रदूषण, खराब जल के पीने और अन्य लापरवाहियों के चलते बढ़ती बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई ।वकार्यक्रम अधिकारी यशवीर नरवाल ने विद्यालय के प्राचार्य व अतिथियों का स्वागत करते हुए सात दिवसीय कैंप की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पर्यावरणविद् दीपक दलाल, जाट संस्थान में हिंदी पत्रकारिता विभाग के प्रमुख जसमेर हुड्डा और रक्त दान को प्रेरित करते अजय हुड्डा अतिथि के तौर पर शरीक हुए। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी और प्राध्यापक प्रवीण खुराना ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यार्थियों को लीडरशिप के संदर्भ में जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने प्रदूषण से बचने के उपायों पर चर्चा की। जबकि पर्यावरणविद दीपक दलाल ने बच्चों को छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने की सीख दी। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान रखने वाले जाट संस्थान के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख जसमेर हुड्डा ने जहां बच्चों को आईक्यू बढ़ाने के लिए रोजाना अखबार पढ़ने को प्रेरित किया। वहीं रक्त वीर अजय हुड्डा ने विद्यार्थियों को रक्तदान करने के संबंध में प्रेरित किया। जसमेर हुड्डा की टीम द्वारा प्रस्तुत नाटक में नहरों के पानी को प्रदूषित करने से बचने की सीख दी गई। बच्चों को जागरूक करते हुए पानी के सदुपयोग का विशेष संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।


देश की ताकत और गौरव बढ़ाने का काम किया भाजपा सरकारों नेः- बिजेन्द्र दलाल
पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नेताजी नगर में हुआ कार्यक्रम
जनसंवाद में समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
बिजेन्द्र दलाल ने महाराजा सूरजमल को पुण्यतिथी पर श्रद्धासुमन किए भेंट
बहादुरगढ़, 25 दिसंबर, अभीतक:- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शहर के नेताजी नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह प्रमुख बिजेन्द्र दलाल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर शिरकत की। बिजेन्द्र दलाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर अपने श्रद्धासुमन भेंट किए। इसके साथ तुलसी पूजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान नेताजी नगर के लोगों से संवाद भी किया। लोगों ने कॉलोनी में पीने के पानी की लीकेज और गंदे पानी की निकासी की नालियों की समस्या के बारे में अवगत कराया। बिजेन्द्र दलाल ने अधिकारियों से बात कर जल्द समस्या के समाधान कराने का आश्वासन दिया है। बिजेन्द्र दलाल ने लोगों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को परमाणु ताकत के रूप में स्थापित किया। सैनिकों का सम्मान गांव गांव में करने के कार्य की शुरूवात अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू करवाया । उन्होनंे कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा कर शहीद होने वाले वीर सैनिकों का सैनिक सम्मान के साथ गौरवपूर्ण संस्कार करवाने की शुरूवात उन्होंने ही करवाई थी। गांव से गांव को जोड़ने वाली सड़क हो या फिर गांव की गलियों को सीसी से बनवाने की शुरूवात भी अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त ही हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल उनके शुरू किए कार्यों को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाते हुए गांव और शहरों का विकास कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है। आज विश्व के बड़े बड़े जब समस्या में घिरते हैं तो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सहयोग मांगते हैं। बिजेन्द्र दलाल ने महाराजा सूरजमल को भी उनकी पुण्यतिथी पर याद किया और अपने श्रद्धासुमन भी भेंट किए। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरमजल हर युद्ध में विजयी रहे और अंतिम समय तक अजेय यौद्धा रहे। महाराजा सूरजमल महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा में सबसे आगे रहे इसी वजह से आज पूरा महाराष्ट्र भी उनके सम्मान में नतमस्तक रहता है। इस मौके पर नगर पार्षद संदीप दहिया, सचिन दलाल, मार्किट कमेटी के पूर्व वाईस चेयरमैन पंकज गर्ग, महेन्द्र छिल्लर, हवा सिंह, जयभगवान, अनिल मलिक, प्रवीण डबास, साधुराम, डॉक्टर कंवर सिंह, रजनीश, रमेशचंद्र, शीतल सिंह, सुधीर, अशोक, ढीलू, रविन्द्र गुज्जर, दीपक, विक्की, सुनील, अमरजीत, विनोद, सुरेन्द्र, रोहताश, राजेश, अशोक, सुमित, दिलबाग, अशोक, जॉनी, रवि, देवेन्द्र, श्याम अग्रवाल, दीपक शर्मा, आशानन्द शर्मा, राजकुमार, दीलिप, अनिल, बलराज, दीपू वशिष्ठ, मातूराम, ब्रह्मराणा, चंद्रप्रकाशा, संदीप मलिक, बुल्ला, विरेन्द्र दलाल, सोनू, ओमवीर, संदीप गुलिया और डॉक्टर सुदामा सहित सैंकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन भेंट करते हुए भाजपा नेता बिजेन्द्र दलाल

हरियाणा के जींद में सोमवार को घनी धुंध छाई, धुंध के कारण बस ट्राले से टकराई
जींद, 25 दिसंबर, अभीतक:- जींद-रोहतक रोड बाईपास पर रोडवेज की एक बस ट्राले के साथ टकराई गई। इसमें चालक और परिचालक को चोटें आई। बस में करीब 20 से ज्यादा यात्री सवार थे। घायलों को जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। गनीमत रही कि बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी, नहीं तो जान-माल का नुकसान हो सकता था। जानकारी के अनुसार झज्जर डिपो की एक बस सुबह बहादुरगढ़ से जींद की तरफ आ रही थी। बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे। जींद में एंट्री करने के बाद बाईपास पर गांव अशरफगढ़ के पास रोडवेज बस के आगे चल रहे ट्राला चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दी, इसके चलते पीछे चल रही रोडवेज बस ट्राले में जा घुसी।

गरीब एवं पात्र लोगों को घर बैठे पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ देना ही सुशासन है – कृषि मंत्री जेपी दलाल
अधिकारी और कर्मचारी अपना कार्य पूरी निष्ठ व लग्र से करें – दलाल
सुशासन दिवस पर अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति समर्पण भाव की शपथ लें
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रशासन की तरफ से जिला स्तर पर तीन अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित
सरकार पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन के सपने को कर रही है साकार
भिवानी, 25 दिसंबर, अभीतक:- प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गरीब और जरूरतंद व्यक्ति को पारदर्शिता के साथ घर बैठे ही योजनाओं का मिलना ही सुशासन है, जो प्रदेश सरकार लोगों को दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार परिवार पहचान पत्र के आधार पर लोगों को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ दे रही है। कृषि मंत्री श्री दलाल सुशासन दिवस के अवसर पर स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपना संदेश दे रहे थे। इस दौरान पंचकुला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाईव जोड़ा गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी प्रदेशवासियों को अपना संदेश दिया। कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि आज लाभपात्रों के खातों में सीधे रूप से पैसे भेजे जा रहे हैं और कोई बिचैलिया नही है, जबकि पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि वास्तव में लोकतंत्र वही है, जब पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को सुशासन दिवस के रूप में साकार कर रही है। सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन की शिकायतों के समाधान के लिए सीएम विंडो जैसी सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घर पर योजनाओं का लाभ देकर लोगों को जीवन सरल व आसान किया है। उन्होंने कहा कि आमजन के साथ-साथ विशेषकर किसानों को लेकर सुशासन की बात की जाए तो सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए अनेक नीतियां बनाई हैं। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी पर गरीब लोगों को ऋण दिया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना गारंटी के एक लाख 60 हजार रुपए तक ऋण दिया जा रहा है। इसी प्रकार बागवानी में पॉलीहाऊस व नेटहाऊस पर 100 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। सूक्ष्म सिंचाई में 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है ताकि सिंचाई में कम पानी लगे। फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाओं के तहत किसानों को सात हजार रुपए प्रति एकड़ राशि दी जा रही है। कृषि, पशुपालन,बागवानी तथा मच्छीपालन को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाएं लागू की हैं ताकि किसान परंपरागत खेती को छोडकर आधुनिक खेती कर सके।
जिला स्तर पर प्रदान किए तीन पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल ने जिला स्तर पर तीन पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कृषि मंत्री ने जिला प्रशासन की तरफ से पहला पुरस्कार जीजीएमएस रतेरा के जेबीटी अध्यापक अशोक कुमार 31000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए के रूप में संयुक्त रूप से बीडीपीओ भिवानी सोमबीर कादयान और ग्राम सचिव संजेश और तीसरा पुरस्कार 11000 रुपए के रूप में एसडीएम कार्यालय के सहायक कृष्ण कुमार को प्रदान किया। श्री दलाल ने कहा कि यह पुरस्कार अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्ठा व लग्र से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
आंगनवाड़ी वर्करों को भेंट किए मोबाईल फोन
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री श्री दलाल ने सरकार की विशेष योजना के तहत आंगनवाड़ी वर्कर अर्चना, अनीता, राजबाला, बबीता, सरोज कुमारी, रचना, सुनीता, निशा, ऊषा, ललीता, पूनम कुमारी, पिंकी, अनीता, सोनिया, सुदेश, शारदा, राजबाला, ऊषा देवी, सीमा रानी, बलजीत कौर को मोबाईन फोन भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों से किया आह्वान सुशासन के लक्ष्य को पूरा करने में दें अपना पूर्ण योगदान
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकुला कार्यक्रम के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे सुशासन के लक्ष्य को पूरा करने में अपना पूर्ण योगदान दें। जनसेवा व जनहित ही सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृत्ति को रोकने को लेकर सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करना है, क्योंकि भ्रष्टाचार का असर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमें मन में सेवा करने का व्रत लेना है। कार्यक्रम में शामिल होने सीईओ जिला परिषद अनुराग ढालिया और बीडीपीओ ने कृषि मंत्री श्री दलाल का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़, प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह, डीएसपी रमेश कुमार, जीएम रोडवेज नेत्रपाल खत्री, महामंत्री हर्षवर्धन मान, रोहताश चैहान, डीएफओ सिकंदर सांगवान, नगर परिषद ईओ अभय सिंह, नपा सचिव तेजपाल तंवर, सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वैशाली, सीडीपीओ दर्शना मालवाल, डीआईओ अमित लांबा, डॉ.सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का चार जनवरी तक का शैड्यूल जारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला के गांवों में चार वैनों द्वारा दी जा रही हैं योजनाओं व सेवाओं की जानकारी
भिवानी, 25 दिसंबर, अभीतक: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चार वैनों द्वारा जिला के सभी गांवों में शैड्यूल के हिसाब से कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को योजनाओं व सेवाओं की जानकारी दी जा रही हैं। 25 से 04 जनवरी तक चार वैनों का शैड्यूल जारी किया गया है। ज्यादातर कार्यक्रम गांव के राजकीय विद्यालय में आयोजित होंगे। भारत संकल्प यात्रा अभियान की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने ये जानकारी देते हुए बताया कि खंड बवानी खेड़ा व सिवानी में वैन नंबर एक द्वारा 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे गांव दुर्जनपुर में तथा दो बजे गांव किरावड़ में और 27 को सुबह दस बजे गांव भुरटाना में तथा दोपहर दो बजे गांव रोहनात में, 28 को सुबह दस बजे गांव पपोसा में तथा दोपहर दो बजे गांव औरंगनगर में, 29 को सुबह 10 बजे गांव धनाना के पीएचसी में तथा दोपहर दो बजे गांव सूमराखेड़ा के राजकीय स्कूल में, 30 को सुबह 10 बजे गांव घंघाला में व दोपहर दो बजे गांव ढाणी बल्हारा राजकीय मिडल स्कूल में, एक जनवरी को सुबह 10 बजे ढाणी धीरजा में तथा दो बजे गांव खेड़ा में, दो जनवरी को सुबह 10 बजे गांव धूलकोट तथा दो बजे गांव रुपाणा में, तीन जनवरी को सुबह 10 बजे ढाणी मिळी तथा दो बजे ढ़ाणी रामजस में तथा चार जनवरी को सुबह 10 बजे गांव किकराल व दो बजे गांव देवसर के राजकीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि द्वितीय वैन द्वारा 25 दिसंबर को तोशाम खंड के गांव बीरन के राजकीय सी.सै. स्कूल में सुबह दस बजे तथा दोपहर दो बजे गांव खरकड़ी माखवान के राजकीय स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार से 26 दिसंबर को खंड तोशाम के गांव आलमपुर में 10 बजे तथा गावं थिलोड़ में दो बजे, 27 को सुबह दस बजे गांव संडवा में तथा दोपहर दो बजे गांव बुसान में, 28 को सुबह दस बजे गांव साहलेवाला में तथा दोपहर दो बजे गांव रोढां में, 29 को सुबह दस बजे गांव पैटोदी कलां में तथा दोपहर दो बजे गांव पैटोदी खुर्द में, 30 को सुबह दस बजे गांव कतवार में तथा दोपहर दो बजे ढाणी कतवार में, एक जनवरी को सुबह दस बजे गांव मंढाण में तथा दोपहर दो बजे गांव ईसरवाल में, दो जनवरी को सुबह दस बजे गांव बिड़ोला में तथा दोपहर दो बजे गांव बादलवाला में, तीन जनवरी को सुबह दस बजे गांव झुल्ली में तथा दोपहर दो बजे गांव भारीवास में और 04 जनवरी को सुबह दस बजे गांव खावा में तथा दोपहर दो बजे गांव जैनावास के राजकीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एडीसी ने बताया कि तीसरी वैन द्वारा 26 को सुबह दस बजे गांव प्रहलादगढ़ में तथा दोपहर दो बजे गांव निमड़ीवाली में राजकीय सी.सै. स्कूल, 27 को बवानी खेड़ा ब्लॉक मेें सुबह दस बजे गांव अलखपुरा के राजकीय विद्यालय में, 28 को बहल ब्लॉक में सुबह दस बजे गांव सहरयारपुर के राजकीय प्राईमरी स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव सलेमपुर के राजकीय मिडल स्कूल में, 29 को सुबह दस बजे गांव सिधनवा के राजकीय हाई स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव हरियावास के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, 30 को सुबह दस बजे गांव गोपालवास के राजकीय मिडल स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव मंढ़ोली कलां के राजकीय सी.सै. स्कूल में, एक जनवरी को सुबह दस बजे गांव कासनी कला के राजकीय मिडल स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव कासनी खुर्द के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, दो जनवरी को सुबह दस बजे गांव गोकलपुरा के राजकीय हाई स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव अमीनपुर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, तीन जनवरी को सुबह दस बजे गांव सुरपुरा कलां में तथा दोपहर दो बजे गांव सुरपुरा खुर्द के राजकीय मिडल स्कूल में और चार जनवरी को सुबह दस बजे गांव पातवान में तथा दोपहर दो बजे गांव सुधीवास के राजकीय हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारत संकल्प यात्रा अभियान की जिला नोडल अधिकारी श्री अंजलि ने बताया कि वैन नंबर चार द्वारा 25 दिसंबर को खंड लोहारू के गांव फरटीया केहर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में सुबह 10 बजे तथा दोपहर बाद दो बजे गांव बड़दू चैना के राजकीय सी.सै. स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार से 26 दिसंबर को सुबह दस बजे गांव बुढेड़ा के राजकीय सी.सै. स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव बिठन के राजकीय मिडल स्कूल में, 27 को सुबह दस बजे गांव ढाणा जोगी तथा दोपहर दो बजे गांव गोठड़ा बास के राजकीय प्राईमरी स्कूल में, 28 को सुबह दस बजे गांव झुप्पा कलां के राजकीय हाई स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव झुप्पा खुर्द के राजकीय प्राईमरी स्कूल में, 29 को सुबह दस बजे गांव अहमदवास में तथा दोपहर दो बजे गांव ढाणी ढ़ोला के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, 30 को सुबह दस बजे गांव फरटीया ताल में तथा दोपहर दो बजे गांव रहिमपूर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, एक जनवरी को सुबह दस बजे गांव अमीरवास के राजकीय स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव मोहम्मद नगर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, दो जनवरी को सुबह दस बजे गांव शेहर के राजकीय हाई स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव ढाणी टोडा के राजकीय प्राईमरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ड्राइंग के हिसाब से निर्माण कार्य नहीं मिला तो विधायक ने लगाई ठेकेदार को फटकार
डीसी व बीडीपीओ को फोन पर दी जानकारी
विजिलेंस से जांच कराए जाने के लिए सीएम हाऊस में की शिकायत
बवानी खेड़ा, 25 दिसंबर, अभीतक: सोमवार को गांव गुजरानी के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन का निर्माण कार्य चंडीगढ़ मुख्यालय से बनकर आई ड्राइंग के हिसाब से न होने की वजह से विधायक बिसम्बर सिंह वाल्मीकि ने ठेकेदार को फटकार लगाई। साथ ही निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों के हिसाब से नहीं होता पाया गया। इस पर विधायक ने उपायुक्त व बीडीपीओ को शिकायत की और साथ ही मामले की जांच विजिलेंस से कराए जाने को लेकर सीएम हाऊस में भी शिकायत की। इस दौरान विधायक बिसम्बर वाल्मीकि ने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा। लापरवाही बरतने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। विधायक बिसम्बर वाल्मीकि गांव गुजरानी पहुंचे। उन्होंने गांव में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका अधिकारियों से सम्पर्क करके तत्काल निराकरण करवाया। साथ ही अधिकारियों से कहा कि वे सार्वजनिक कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाए। लोगों के समक्ष सार्वजनिक समस्या नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने विधायक का फूल मालों और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
विधायक ने निर्माणाधीन स्कूल के भवन का किया निरीक्षण
विधायक बिसम्बर सिंह वाल्मीकि ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद सरकारी स्कूल के भवन का निर्माण को देखने के लिए पहुंच गए। वहां पर निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। दिवारों के बीम में पुराना सरिया लगाया जा रहा था। सीमेंट, रोड़ी व बजरी का भी सही हिसाब से मिलान करके नहीं लगाया जा रहा था। डीपीसी में कम सीमेंट के मसाले का प्रयोग होता मिला, जिस पर विधायक ने सख्त नाराजगी जाहिर की और उन्होंने उसी वक्त जिला उपायुक्त नरेश नरवाल तथा बीडीपीओ को मोबाइल फोन पर जानकारी दी। साथ ही विधायक ने अधिकारियों से मौके का निरीक्षण करके मामले की जांच करने की भी कही। इस दौरान विधायक ने उक्त कार्य की जांच विजिलेंस से भी कराने के लिए सीएम हाऊस में सूचना दी। इस दौरान लोगों को निरीक्षण की सूचना मिलते ही मौके पर अनेक लोग एकत्रित हो गए। इस अवसर पर रेणु शर्मा सरपंच, संदीप प्रोफेसर रविन्द्र एक्स सरपंच, भूप सिंह, रूपेश धानक, पवन शर्मा, सुंदरी पंजाबी पूर्व मैम्बर, महासिंह पंच, नरेन्द्र पंच, मैनपाल पंच, सविता पंच, बद्री प्रधान, लीलू पंच, नरेश पंच सज्जन सिंह, मनिया सिंह, बेदू सिंह आदि अनेक ग्रामीण मौजूद थे।


पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई
पन्ना, 25 दिसंबर, अभीतक: टैगोर पुस्तकालय पवई में पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया किश्मदन मोहन मालवीयश् का जन्म 25 दिसंबर 1861 को इलाहाबाद में हुआ था। उनके दादा पं. प्रेमधर और पिता पं. बैजनाथ संस्कृत के अच्छे विद्वान थे। उनके पिता पं. बैजनाथ, एक उत्कृष्ट कथावाचक (भागवत कथा) भी थे। मदन मोहन की शादी 1878 में मिर्जापुर की कुमारी देवी के साथ हुई थी। मदन मोहन की शिक्षा पांच साल की उम्र में शुरू हो गई थी। वह एक बहुत मेहनती बालक थे। उन्होंने 1879 में मुइर सेंट्रल कॉलेज से मैट्रिकुलेशन की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने 1884 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक किया। उन्होंने कानून की पढ़ाई की और 1891 में एल.एल.बी. की परीक्षा उत्तीर्ण की, किन्तु उन्होंने कानूनी पेशे में कोई दिलचस्पी नहीं ली। मदन मोहन मालवीय एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्हें श्महामनाश् का खिताब दिया गया था। उन्हें वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक के रूप में याद किया जाता है। मदन मोहन मालवीय एक महान विद्वान, शिक्षाविद् एवं राष्ट्रीय आंदोलन के नेता थे। उन्होंने वर्ष 1906 में हिंदू महासभा की स्थापना की। उन्होंने कई दैनिक, साप्ताहिक और मासिक समाचार पत्र और पत्रिकाओं का प्रकाशन भी किया। 12 नवंबर 1946 को 85 वर्ष की आयु में मदन मोहन मालवीय का देहांत हो गया। वह सामाजिक मामलों में एक रूढ़िवादी व्यक्ति थे। उनकी 153 जयंती के एक दिन पहले, 24 दिसंबर, 2014 को उन्हें (मरणोपरांत) भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया गया। मदन मोहन मालवीय का भारतीय सार्वजनिक जीवन में एक बहुत ही उच्च स्थान है। उन्हें उनकी सौम्यता और विनम्रता के लिए सदैव जाना जाता रहेगा।

गरीब कल्याण और सुशासन की गारंटी हैं पीएम मोदी – धनखड़
पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा मिशन 2024 के लिए तैयार
रईया, तुंबाहेड़ी और हसनपुर गांवों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
महान स्वतंत्रता सेनानी महामना मदन मोहन मालवीय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महान योद्धा महाराजा सूरजमल को धनखड़ ने किया नमन
कुश्ती संघ की गतिविधियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत अच्छा निर्णय लिया -बोले धनखड़
झज्जर, 25 दिसंबर, अभीतक: पीएम मोदी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में भाजपा मिशन 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार है। भाजपा की तैयारियों के सामने कांग्रेस कहीं नहीं ठहरती। हमारी पार्टी बूथ स्तर और पन्ने तक कार्यशील है। भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव रईया, तुंबाहेड़ी और हसनपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में भागीदारी करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। श्री धनखड़ ने कहा कि देश की जनता मोदी जी के साथ है। भाजपा के पास कुशल एवं क्रियाशील संगठन और मोदी जी जैसा सशक्त नेतृत्व है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में मिशन 2024 को लेकर विस्तार से विचार विर्मश और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।
अटल ने भारत को बनाया परमाणु संपन्न राष्ट्र
भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने महान स्वतंत्रता सेनानी महामना मदन मोहन मालवीय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महान योद्धा महाराजा सूरजमल की जयंती पर नमन किया और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महामना ने शिक्षा के क्षेत्र में, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने देश को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हुए सस्ते लोन की व्यवस्था की और सैनिकों को सम्मान दिलाया। शहीद होने पर सैनिक की सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार की व्यवस्था स्थापित की। श्री धनखड़ ने कहा कि महाराजा सूरजमल महान योद्धा थे, उन्होंने 80 से अधिक युद्ध जीते। महान योद्धा होते हुए महिलाओं के प्रति उनके मन बहुत सम्मान था। आज भी महाराष्ट्र में पूरे सम्मान के साथ महाराजा सूरजमल को याद किया जाता है। महाराजा सूरजमल ने पानीपत युद्ध के बाद मराठा वीरांगनाओं को पूरे मान सम्मान के साथ महाराष्ट्र में उनके घर तक पंहुचाया था।
मोदी की गांरटी का रथ देश के हर गांव में जाएगा
भाजपा राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि मोदी की गारंटी का रथ देश के हर गांव में पंहुचेगा। अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की गांरटी हैं मोदी के रथ। हर घर नल से जल, हर पात्र महिला को रसोई गैस, हर घर शौचालय, पीएम किसान सम्मान निधि, जनजीवन बीमा योजनाएं, काश्तकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कौशल निखार और सस्ते लोन की सुविधा, देश को पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना, सेनाओं का आधुनिकीकरण, ढ़ाचागत विकास, मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार जैसे कार्य हुए हैं। आयुष्मान भारत चिरायु, निरोगी हरियाणा , नई शिक्षा नीति से बड़े बदलाव आए हैं। मोदी मनोहर सरकार की नीतियों से समाज के हर वर्ग को बराबर लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण और सुशासन की गांरटी हैं पीएम मोदी ।
कुश्ती सघं का निलंबन तत्काल और अच्छा निर्णय -बोले धनखड़
भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने के प्रश्न का जवाब देते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि कुश्ती संघ की गतिविधियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत अच्छा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गलत कार्र्यों को सहन नहीं किया जाएगा। यह भी मोदी जी गांरटी है। धनखड़ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में मौजूद ग्रामीणों को अमृतकाल में भारत को विकसित बनाने की शपथ दिलाई। पात्र लोगों को सम्मानित किया। युवाओं से अपना कौशल निखारकर संकल्प के साथ देश को विकसित बनाने में जुट जाने का आह्वान किया। गांवों में पंहुचने पर क्षेत्र की सरदारी और गणमान्य लोगों ने भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ का जोरदार अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संदीप हसनपुर, शमशेर कासनी, सुनील व दिनेश महामंत्री, महाबीर ठेकेदार, नरेश कुमार, सितेंद्र, उमेश ठेकेदार, हरिओम, राज सिंह, सुरेश रोहिल्ला, काशीराम, ताराचंद, रामफल, महाबीर, जगबीर, अजय धनखड़, सुनील, जयवीर पहलवान, विजय, विरेंद्र प्रधान, दिनेश खुडन, लीला दादनपुर, सुबेदार अजय सिंह, डॉ सतीश, अशोक, नीरज, परमजीत, पवन, मोनू, सोनू सरपंच, कप्तान प्रधान, कृष्ण, बलवान, दीवान, रविंद्र, कमल सिंह, महेंद्र प्रजापत, धर्मबीर, रामकिशन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सुशासन दिवस पर जिला झज्जर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में टीम झज्जर को किया सम्मानित
झज्जर, 25 दिसंबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सरकार की नीतियों को पारदर्शी तरीके से क्रियांवित करने पर झज्जर जिले को सम्मानित किया है। सुशासन दिवस पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों से टीम झज्जर को प्रथम स्थान मिलने पर ट्रॉफी सौंपी। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सीटीएम परवेश कादयान, सीएमओ डॉ ब्रहमदीप सिंह, एसई सिंचाई सतीश जनावा,डीआई ओ अमित बंसल, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव और कृषि विभाग के अधिकारी जितेंद्र अहलावत ने जिला प्रशासन की ओर से ट्रॉफी ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने टीम झज्जर को बेहतरीन कार्य करने के लिए बधाई दी। उल्लेखनीय है कि सरकार की योजनाओं व कल्याणकारी नीतियों को लोकहित में सुशासन की नीति के पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करने पर यह पुरस्कार हरियाणा सरकार की ओर से दिया गया है। प्रदेशभर में जिला झज्जर को यह उपलब्धि हासिल होने पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अंत्योदय की भावना से अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पहुँचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है। सरकार की डिजिटलाइजेशन नीति और ऑनलाइन सेवाओं से आमजन को बड़ी राहत मिली है और समय पर कार्य हो रहे हैं। प्रथम अवार्ड मिलने पर प्रशासन का दायित्व और बढ़ गया है।
पंचकूला में सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में टीम झज्जर को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल।

अंतिम व्यक्ति को घर बैठे मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ – विक्रम कादयान
केन्द्र और राज्य सरकार के संकल्प को पूरा करने गांव छोछी, छारा और जैतपुर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
जिला के गांव छारा में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान,गांव छोछी में झज्जर सैंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की चैयरमैन नीलम अहलावत और जैतपुर में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नवीन उर्फ बंटी ने किया यात्रा का स्वागत, विभागों के स्टालों का किया अवलोकन, लाभार्थियों के साथ किया सीधा संवाद
झज्जर, 25 दिसंबर, अभीतक: केन्द्र और राज्य सरकार के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का सोमवार को गांव छारा,छोछी और जैतपुर पहुुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस संकल्प यात्रा के दौरान गांव छारा में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान,छोछी में नीलम अहलावत और जैतपुुर में नवीन उर्फ बंटी ने ग्रामीणों को विकसित भारत का निर्माण करने के लिए अपना योगदान देने की शपथ भी दिलवाई और सभी ने एक सुर में भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने का प्रण भी लिया। गांव छारा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के वार्ड व गांवों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और वंचित पात्र व्यक्ति को मौके पर ही लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का 100 फीसदी लाभ पहुंचाने की गारंटी लेकर यात्रा गांव छारा में पहुंची है। इस यात्रा के दौरान योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिया जा रहा है। यह एक अनूठी यात्रा है और इस यात्रा के सार्थक परिणाम भी सामने मिलेेंगे।


जनसंकल्प यात्रा योजनाओं का लाभ देने की सरकार की अनूठी पहल – नीलम अहलावत
गांव छोछी में मुख्य वक्ता नीलम अहलावत ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। यह यात्रा प्रदेश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में युवाओं की अहम भूमिका होती है,हमें अपने बच्चों को अच्छी संस्कारित शिक्षा देकर उन्हें अच्छा नागरिक बनाना है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में आमजन की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। इतना ही नहीं देश को आत्मनिर्भर बनाने में युवा पीढ़ी अच्छी शिक्षा लेकर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे।


जनकल्याण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही सरकार – नवीन बंटी
गांव जैतपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बतौर मुख्य अतिथि नवीन बंटी ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकारें जनकल्याण की दिशा में अच्छा कार्य कर रही हैं। यही कारण है कि आज विश्व में भारत का ढंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि साढ़े नौ वर्ष पहले पूर्व की सरकारों के समय गैस कनैक्शन के लिए लाईनें लगती थी,आज घरों तक गैस कब पहुंचती है किसी को पता नहीं चलता है,यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है।उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। मुख्य अतिथियों ने सरकारी विभागों की स्टालों का किया अवलोकन
इसके बाद सभी मेहमानों ने कार्यक्रमों में जिला समाज कल्याण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, एलडीएम द्वारा लगाए गए बैंको के स्टाल सहित अन्य विभागों के स्टालों का अवलोकन किया और सभी अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी हासिल की है। गांव छारा, छोछी और जैतपुर में लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों को डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ही ड्रोन प्रणाली से नैनो खाद का प्रयोग करने की प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा। इस कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया। इस कार्यक्रम में ही सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्यिां भी सभी लोगों को वितरित की गई।
कार्यक्रमों में यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस मौके पर गांव छारा की सरपंच जया रानी, गांव जैतपुर के सरपंच रविंद्र कुमार, एसईपीओ औमप्रकाश, स्कूल प्राचार्य सुरेश कुमार, गांव छोछी की सरपंच अनु रानी, बलराज, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, एसबीएम कोऑर्डिनेटर पूनम सैनी, हरीओम भारद्वाज आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

मुबारिकपुर, छबीली, खेड़ीजट, डाबोदा खुर्द सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 25 दिसंबर, अभीतक: डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार 26 दिसंबर को जिला के चार खंडों साल्हावास,बादली, झज्जर और बहादुरगढ में पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातः 10 बजे साल्हावास खंड के गांव मुबारिकपुर स्थित खेल स्टेडियम में और दोपहर दो बजे गांव धारौली की बीसी चैपाल मैदान में,बहादुरगढ खंड के गांव भापड़ौदा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रातः दस बजे और गांव डाबोदा खुर्द स्थित शहीद नरेश सिंह राजकीय विद्यालय में दोपहर दो बजे, झज्जर खंड के गांव जाहिदपुर स्थित राजकीय विद्यालय में प्रातः दस बजे और गांव छबीली स्थित सामुदायिक केंद्र परिसर में दोपहर दो बजे,खंड बादली के गांव खेड़ी जट्ट स्थित प्राईमरी स्कूल में प्रातरू दस बजे और गांव फैजाबाद (पाहसौर) स्थित शिव मंदिर परिसर में दोपहर दो बजे पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि चार खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।

 

जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह
सुशासन की कल्पना को साकार कर रही मोदी-मनोहर सरकार – सत्यप्रकाश जरावता
पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए शिक्षा विभाग,सिंचाई व पुलिस विभाग सम्मानित
लघु सचिवालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए मोबाइल फोन
झज्जर, 25 दिसंबर, अभीतक: स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन को वर्चुअल माध्यम से सुना। मुख्य अतिथि श्री जरावता ने सुशासन दिवस पर जिला झज्जर को प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए जिलावासियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से अब जरूरतमंदों तक सरकार की चिरायु हरियाणा,वृद्धावस्था सम्मान भत्ता,निरोगी हरियाणा सहित अन्य जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ ऑटो मोड में पहुंचने लगा है। अंतिम व्यक्ति के कल्याण में यह कार्यक्रम सफल साबित हो रहा है। मुख्य अतिथि श्री जरावता ने कहा कि अंतिम पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का पारदर्शी व निष्पक्षता से लाभ पहुंचाना हमारी सरकार का लक्ष्य है। सरकार जनसेवा की भावना से कार्य करते हुए सुशासन की कल्पना को साकार कर रही है। जनता को सरकार के करीब लाकर सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करना पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है,ताकि नागरिक शासन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बन सकें। सरकार पिछले साढ़े नौ वर्षों से सुशासन के लक्ष्य की दिशा में लगातार काम कर रही है,जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। नागरिकों को 56 विभागों की 682 सेवाओं व योजनाओं का निर्बाध रूप से ऑनलाइन मोड में लाभ मिल रहा है।
पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना,सुशासन का मूल मंत्र – जरावता
मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश जरावता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की सरकारों की अंतिम व्यक्ति की भलाई के लिए चलाए गए कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्ष 2014 से ही सुशासन दिवस मनाने की परंपरा आरंभ की गई। जिसका असर सरकार व प्रशासन के कामकाज में देखने को भी मिल रहा है,बेहतर कामकाज के कारण ही आज पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने झज्जर को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है। आज किसान, मजदूर, महिलाओं व नौजवानों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए सरकार कार्य कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से अंतिम वंचित व्यक्ति तक योजनाओं का सुगमता के साथ लाभ पहुंच रहा है, यही सुशासन का मूल मंत्र है।
योजनाओं का त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन सजग – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश जरावता का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार की योजनाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से पात्र नागरिकों तक पहुंचाने की दिशा में सजगता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। सुशासन के सिद्धांत पर चलते हुए प्रत्येक व्यक्ति को ऑनलाइन सवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से मुख्यमंत्री द्वारा सुशासन के पांच बिंदुओं को अपनी कार्यशैली में शामिल करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति स्वरूप विभिन्न किस्मों के पौधे भेंट कर सम्मानित किया। जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश को नई दिशा देने के ऐतिहासिक कार्य किए। उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
सराहनीय सेवाओं को लिए शिक्षा विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार
प्रशासनिक कार्यों व नवाचार आधारित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को प्रथम पुरस्कार,भूमिगत जलस्तर में सुधार के लिए सिंचाई विभाग को द्वितीय तथा सोशल मीडिया के सही उपयोग को लेकर युवा वर्ग के हित में जागरूकता मुहिम चलाने के लिए जिला पुलिस विभाग को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश जरावता,डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और पुलिस अधीक्षक डा अर्पित जैन ने तीनों विभागों के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान की। मुख्य अतिथि ने सरकार की घोषणा के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजरों,आंगनवाड़ी वर्कर्स को मोबाइल फोन भी वितरित किए।
कार्यक्रम में यह रहें मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार, अजय कादियान, महिला बाल विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, जिला कोषाध्यक्ष हरिप्रकाश यादव के अलावा जिला प्रशासन की ओर से डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका, राहुल मोदी आईएएस,एसडीएम बहादुरगढ़, झज्जर के एसडीएम विशाल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, ओएसडी अंकित कुमार, डीईओ राजेश कुमार, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीएसओ ललिता मलिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

समाज के गरीब, महिला, किसान व युवा उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध – नरेश कौशिक
मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का दिलवाया संकल्प
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत के गांव खैरपुर और कानौंदा गांवों में कार्यक्रम आयोजित
बहादुरगढ़, 25 दिसंबर, अभीतक: विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को बहादुरगढ विधानसभा क्षेत्र के गांव खैरपुर और कानौंदा पहुंची,जहां गांवों में पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बहादुरगढ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों पर ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आमजन की परिवार पहचान-पत्र, बुढ़ापा पेंशन, राशन कार्ड आदि समस्याओं का भी निराकरण किया गया। पूर्व विधायक ने दोनों गांवों के नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार समाज के गरीब, महिला, किसान व युवा उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सभी पात्र व्यक्ति केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। अब तक योजना के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभ दिया जा रहा है। सरकार द्वारा लाल डोरे से अन्दर की जमीन का मालिकाना हक देने के लिए स्वामित्व योजना क्रियान्वित की जा रही है। सरकार द्वारा गरीब पात्र व्यक्तियों को 5 लाख रुपये वार्षिक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों को सफल बनाकर घर द्वार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए लगाये गए स्टॉलों पर आकर योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं। पूर्व विधायक ने कहा कि यह संकल्प यात्रा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तक घर-घर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह राष्ट्रव्यापी अभियान एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने प्रत्येक नागरिक के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता और इन योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी पहल की सराहना की। दोनों गांवों में भी एलईडी वैन के माध्यम से उपस्थितगण को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश भी वैन द्वारा सुनाया गया। सूचना,जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत की शानदार प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों ने अपने अनुभव सांझा किए।
यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला पार्षद रवि बराही, गांव खैरपुर की सरपंच उमा रानी, सरपंच प्रतिनिधि मोहन, सांसद डा अरविंद शर्मा के पीएम सुनील लाकड़ा, बीडीपीओ उमेद सिंह, नोडल अधिकारी रोहतास, मंडल अध्यक्ष सत्यवान और कृष्ण कुमार, विशाल बराही, रमेश वत्स, दिनेश शेखावत, नरेश भारद्वाज, समाजसेवी सत्यवान, रेणु खैरपुर, गांव कानौंदा के सरपंच विकास कुमार, सिंचाई विभाग के एसडीओ रोहतास सिंह, उमेश सहगल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुशासन दिवस के शुभअवसर पर महामना मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रंगोली रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 25 दिसंबर, अभीतक: गाँव भदाना की चैपाल में मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने सुशासन दिवस के शुभअवसर पर महामना मदन मोहन मालवीय जी व भारत वर्ष के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का एक विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाया। भारतरत्न मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के शुभअवसर पर पूरे भारतवर्ष में सुशासन दिवस मनाया जाता है। महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनारस में हिन्दू विश्वविद्यालय की आधार शिला रखने साथ अनेकों समाज सुधार के कार्य किए। भारतरत्न से अलंकृत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भी भारतवर्ष के लिए अपना समूचा जीवन समर्पित कर दिया। इस रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, देवेंद्र वशिष्ठ, रामवतार शर्मा, मास्टर वेदप्रकाश, नरेंद्र वशिष्ठ, रमेश कौशिक, नशीब, बिंटू, संजय पटवारी, ओमबीर कौशिक, रामनिवास कौशिक, केशव शर्मा, अलीशा शर्मा, अर्जुन शर्मा आदि ने मिलकर महानात्माओं को अपना कोटि-कोटि नमन किया।

सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से किया सुशासन का मार्ग प्रशस्त – डा.बनवारी लाल
ई-गवर्नेंस के माध्यम से सरकारी कार्यों में सरलीकरण व पारदर्शिता को बढ़ावा दे रही सरकार
लघु सचिवालय सभागार में मनाया गया जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह
जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को वितरित किए सुशासन पुरस्कार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश का पंचकूला से हुआ सीधा प्रसारण
रेवाड़ी, 25 दिसंबर, अभीतक: महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिलास्तरीय सुशासन दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया गया। जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा सरकार के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। समारोह में कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव विशिष्ट अतिथि रहे। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह से सीधा जुड़ाव हुआ जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुशासन दिवस के उद्देश्य व सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी सांझा की।
सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से किया सुशासन का मार्ग प्रशस्त – सहकारिता मंत्री
जिलास्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्यातिथि रहे सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पं. मदन मोहन मालवीय व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। सरकार आज का दिन सुशासन दिवस के रूप में मना रही है और सरकारी कार्यों में अपनी जिम्मेवारी निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शासन के माध्यम से सुशासन देने का जो संकल्प लिया था उसे हरियाणा सरकार बखूबी आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ई-गवर्नेंस के माध्यम से सरकारी कार्यों में सरलीकरण व पारदर्शिता को लगातार बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन का मार्ग प्रशस्त किया है। पारदर्शिता के साथ सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों का लाभ जनता को बिना किसी बाधा के सुगम तरीके से मिल रहा है।
सिस्टम को पारदर्शी एवं हाइटेक बनाने के लिए आईटी को बढ़ावा दे रही सरकार – डा. बनवारी
डा. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पारदर्शी व दूरगामी सोच के चलते हरियाणा सरकार ने सिस्टम को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त व हाइटेक बनाते हुए आईटी के माध्यम से प्रदेशवासियों को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देकर फील गुड का अहसास कराया है। प्रदेश में अंत्योदय व सबका साथ-सबका विकास की भावना के अनुरूप विकास कार्य किए जा रहे हैं और योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुशासन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। सरकार ने आईटी व डिजिटल माध्यम से सेवाओं का सरलीकरण किया है, जिससे अंत्योदय की भावना को बल मिला है।
अपने आप को अफसर नहीं जनता का सेवक समझें अधिकारी – सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका-साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र से प्रेरित होकर आम जन के हित के लिए कार्य कर रही है जिसके माध्यम से गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं और वंचित वर्ग के नागरिकों की मदद का भरसक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने आप को अफसरशाही से दूर रखते हुएअपने आप को जनता का सेवक समझें और उनके काम करें। उन्होंने सुशासन दिवस पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे आज यह संकल्प लें कि अपने आसपास भ्रष्टाचार को पनपने नहीं देंगे और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ अंतिम व वंचित वर्ग को देकर प्रदेश से भ्रष्टाचार को जड़मूल से खत्म करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन सुशासन से सेवा के संकल्प को दोहराने का दिन है।
स्मार्ट फोन पाकर खिले सुपरवाइजर्स व वर्कर्स के चेहरे
जिलास्तरीय सुशासन दिवस समारोह में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग को पेपरलेस करने के मिशन को आगे बढ़ाते हुए सुपरवाइजर्स व आंगनवाड़ी वर्कर्स को स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्ट फोन पाकर सुपरवाइजर्स व आंगनवाड़ी वर्कर्स के चेहरे खुशी से खिल उठे और सरकार की डिजिटल प्रणाली की सराहना की। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रियल टाइम आधार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कल्याणकारी नीतियों का लाभ देने में स्मार्ट फोन अहम कड़ी साबित होने जा रहे हैं। अब केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाने व लाभार्थियों में हो रहे सुधार की निगरानी महज कंप्यूटर की एक क्लिक जितनी दूरी पर होगी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को दिए सुशासन पुरस्कार
जिलास्तरीय सुशासन दिवस समारोह में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रेवाड़ी टीम, जिला नागरिक संसाधन एवं सूचना अधिकारी विभाग रेवाड़ी टीम तथा पुलिस विभाग की टीम को क्रमशरू प्रथम, द्वितीय व तृतीय जिलास्तरीय सुशासन पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यह रहे मौजूद
जिलास्तरीय सुशासन दिवस समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चैहान, नप चेयरपर्सन पूनम यादव, जिला प्रशासन की ओर से एसपी दीपक सहारन, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, डीएमसी उदय सिंह, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह सहित जिला के सभी विभागीय अध्यक्ष मौजूद रहे।

भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने का जन आंदोलन है ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ – डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव सांझरपुर व मोहनपुर में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
कार्यक्रम के दौरान दिलाया ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का संकल्प
केन्द्र व सरकार की योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिलने से खुश नजर आ रहे लाभार्थी
बावल, 25 दिसंबर, अभीतक: हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश के करोड़ों लोगों को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को एक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके दृष्टिगत यह ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की गई है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार को बावल विधानसभा के गांव सांझारपुर व मोहनपुर में ‘विकससित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत लोगों को सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने का जन आंदोलन है।
गरीबों और वंचितों को विकास की दौड़ में सहभागी बनाकर पूरा होगा आत्मनिर्भर एवं विकसित’ भारत का लक्ष्य – सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देशों की श्रेणी में शामिल होगा। सरकार अपनी सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि कोई भी गरीब विकास की इस यात्रा में सहभागी बनने से वंचित न रह जाए। इस यात्रा के माध्यम से सरकार अपने सभी अग्रणी कार्यक्रमों का लाभ देश के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि केवल औद्योगिक विकास से ही देश खुशहाल नहीं हो सकता। गरीबों और वंचितों को भी विकास की दौड़ में सहभागी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ भारत का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब गरीब और वंचित भी विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी: लाभार्थियों ने की सरकार की योजनाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने अनुभव सांझा करते हुए लाभार्थियों ने सरकार की अंत्योदय’ व गरीब कल्याण एवं उत्थान को समर्पित योजनाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर ‘अंत्योदय’ के सपने करने के साथ-साथ गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गरीब हितैषी बताते हुए सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त किया।
भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’राष्ट्र बनाने की ली प्रतिज्ञा
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए प्रतिज्ञा ली कि‘ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’। मुख्य अतिथि डा. बनवारी लाल ने कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

अंत्योदय’ के सपने को साकार कर रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में लाभार्थियों को एक ही स्थान पर मिल रहा योजनाओं का लाभ
गांवों में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने यात्रा का किया गर्मजोशी से स्वागत
रेवाड़ी, 25 दिसंबर, अभीतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ भारत के सपने को साकार करने के लक्ष्य के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सोमवार को रेवाड़ी जिला के गांव बालावास अहीर, बालावास जमापुर, गुगोढ़, गोपालपुर गाजी, सांझरपुर, मोहनपुर, लुहाना व मसीत में पहुंची। बावल विस के गांव सांझरपुर व मसीत में हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल, रेवाड़ी विस के गांव बालावास अहीर व बालावास जमापुर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, कोसली विस के लुहाना व मसीत में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव तथा गांव गुगोढ़ व गाजी गोपालपुर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ देकर ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार कर रही है।
भारत को 2047 तक मिलकर बनाएंगे ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाना है। यह सभी के सामूहिक प्रयास से ही यह संभव होगा। भारत से गरीबी मिटाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास सरकार का लक्ष्य है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने में जिला प्रशासन द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है, जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्रीय बनाने के सपने को पूरा करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश बनकर रहेगा।
सरकार ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – हुकुमचंद यादव
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हुकुमचंद यादव ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, वंचितों व मजदूरों को विकास की योजनाओं में भागीदार बनाया है। भारत को वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है।
आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनने की दिशा में बढ़ रहा भारत – वंदना पोपली
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और उस दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और हर वार्ड में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान मुख्य अतिथियों ने विभिन्न स्थानों पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा योजना का लाभ, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

मंगलवार को रेवाड़ी, कोसली व बावल के विभिन्न गांवों में दस्तक देगी ‘मोदी की गारंटी वैन’
रेवाड़ी, 25 दिसंबर, अभीतक: विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि सोमवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रेवाड़ी जिला के गांव बालावास अहीर, बालावास जमापुर, गुगोढ़, गोपालपुर गाजी, सांझरपुर, मोहनपुर, लुहाना व मसीत में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभान्वित हुए। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के चार प्रचार वाहन मंगलवार 26 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातः 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव भुरथल जाट में प्रातः 10 बजे से व चिल्हड़ में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव जखाला में प्रातरू10 बजे से व हालुहेड़ा में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव ओढ़ी में प्रातः 10 बजे से व गांव कालड़ावास में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव मूंदी प्रातः 10 बजे से व नांगल मूंदी में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभान्वित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *