कुश्ती के अखाड़े में कूदे राहुल गांधी झज्जर जिले के गांव छारा पहुंचे
झज्जर, 27 दिसंबर, अभीतक:- कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (27 दिसंबर) को सुबह-सुबह हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित छारा गांव पहुंचे। राहुल गांधी ने वीरेंद्र सिंह आर्य अखाड़ा में पहुंचकर बजरंग पूनिया सहित अन्य पहलवानों से मुलाकात की और पहलवानों द्वारा की जाने वाली मेहनत को भी देखा। गांव छारा पहलवान दीपक पुनिया का गांव है। दीपक और बजरंग ने वीरेंद्र अखाड़े से अपने कुश्ती करियर की शुरुआत की थी। अखाड़े से राहुल की तस्वीरे व वीडियों भी सामने आई हैं, जिनमें राहुल गांध पहलवानों के साथ मिलकर कुछ अभ्यास भी कर रहे हैं।
हरियाणा में ये पहली सरकार है जो कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाय पक्कों को कच्चा कर रही है – दीपेन्द्र हुड्डा
तुरंत भर्तियां शुरु कर खाली पड़े 2 लाख सरकारी पर पक्की भर्ती करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
मुख्यमंत्री खट्टर बताएं कि दूसरे प्रदेशों से कौन उनको पर्ची भेज रहा है जिस पर वो हरियाणा से बाहर के लोगों को नौकरी दे रहे हैं – दीपेन्द्र हुड्डा
अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेकर फौज में रेगुलर भर्ती करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 27 दिसंबर, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज झज्जर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में तेजी से बढ़ती जा रही बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा में ये पहली सरकार है जो कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाय पक्कों को कच्चा कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, नशाखोरी, अपराध में नंबर 1 बना दिया। आज न प्राईवेट सेक्टर में रोजगार है न सरकारी क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है। पक्की नौकरियों को कौशल निगम या अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिये कच्चा किया जा रहा है। हरियाणा की सरकारी भर्तियों में जो लिस्ट आ रही है उसमें ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के नौजवानों को जगह दी जा रही है। इसका उदाहरण देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसडीओ भर्ती में 80 में से 78 बाहर के चयनित हुए। एसडीओ इलेक्ट्रिकल में 99 में से 77 बाहर के, असिस्टेंट प्रोफेसर टेक्निकल की लिस्ट में 156 में से 103 बाहर के चयनित हुए और अब हाल में ैक्व्च् लिस्ट में 7 में से 4 पदों पर दूसरे प्रदेश के लोगों की भर्ती कर ली गई। उन्होंने सवाल किया कि पर्ची-पर्ची का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री खट्टर बताएं कि दूसरे प्रदेशों से कौन उनको पर्ची भेज रहा है जिस पर वो हरियाणा से बाहर के लोगों की नौकरी लगा रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार तुरंत भर्तियां शुरु करे और खाली पड़े 2 लाख सरकारी पर पक्की भर्ती कर प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी से राहत दे। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल मौजूद रहीं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज गाँव भूरावास में बाबा हरिदास समाध स्थल का शिलान्यास किया। इसके बाद गाँव लडैन में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकन्डरी स्कूल में किचन शेड और हाल नवनिर्माण कार्य, अखेड़ी मदनपुर में सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया। नोगाँव में संसार जाखड़ के सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी के हालात चिंताजनक हैं। समाचार पत्र बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी खबर के मुताबिक वर्ष 2023 में बीते साल की तुलना में नई औपचारिक नौकरियां 10 प्रतिशत कम सृजित हुईं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ)के हालिया जारी आंकड़ों के विश्लेषण से औपचारिक नौकरियों में यह गिरावट उजागर हुई है। उन्होंने कहा कि हम लगातार कहते आए हैं शहीद-शहीद के बलिदान भेदभाव करने वाली अग्निपथ योजना देश के युवाओं के मनोबल व उनके भविष्य, देश की सेना और देश की सुरक्षा को सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अग्निवीर की भर्ती की न्यूनतम आयु 18 साल है यानी उनकी शादी की कानूनी उम्र 21 साल होने तक अग्निवीर का 1 साल का ही रोजगार बचेगा। जिसकी नौकरी 1 साल की बची हो उससे भला कौन पिता अपनी बेटी का रिश्ता करेगा। मैने संसद में बार-बार अग्निपथ योजना की खामियों को उठाया, लेकिन सरकार ने इस पर चर्चा भी नहीं होने दी। अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को दिये जाने वाली सुविधाओं और अर्हता में गंभीर विसंगतियाँ सामने आ रही हैं। इस योजना द्वारा शहीद के बलिदान में भी भेदभाव हो रहा है। यदि अग्निवीर सैनिक का बलिदान हो जाता है तो अग्निवीर शहीद को सरकार शहीद का दर्जा भी नहीं दे रही है। शहादत होने पर उनके परिवार को पेंशन या सैन्य सेवा से जुड़ी कोई और सुविधा भी नहीं मिल रही है। ड्यूटी के दौरान अग्निवीर सैनिक को ग्रेच्युटी व अन्य सैन्य सुविधाएं और पूर्व सैनिक का दर्जा व पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं मिलने का भी कोई प्रावधान नहीं है। यही कारण है कि भर्ती हुए अग्निवीरों में इतनी निराशा, हताशा और रोष है कि एक तिहाई अग्निवीर मायूस होकर ट्रेनिंग बीच में ही छोड़कर वापस घर लौट रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार से फिर अपील करी कि अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लिया जाए और फौज में रेगुलर भर्ती की जाए, इसी में सेना अैर देश का हित है।
गांव बामनौला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा – जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।
गांव बामनौला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा – जन संवाद कार्यक्रम में लाभार्थी को सम्मानित करते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।
गांव बामनौला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा – जन संवाद कार्यक्रम में लाभार्थी को सम्मानित करते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।
जरूरतमंदों के दरवाजे पहुंच रहा मोदी की गारंटी का रथ – धनखड़
बामनौली व मुनीमपुर गांवों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़
हमारी नीति क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की बराबर भागीदारी की
धनखड़ ने बामनौला में ग्रामीणों संग सुना पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन
अखाड़े में दाव पेंच सीखने की उम्र 53 की नहीं, बचपन की होती है-बोले धनखड़
बादली, 27 दिसंबर, अभीतक:- सुशासन के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक लोक हितैषी नीतियों का लाभ पहुंचाना ही पीएम मोदी का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मोदी की गारंटी के रथ गांव- गांव जरूरतमंदों के द्वार पहुंच रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करने का आधार साबित होगी। इसलिए पीएम मोदी बार- बार सीधे विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद से जुड़ रहे हैं। भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव बामनौली और मुनीमपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि हमारी नीति रही है कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की बराबर भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि बादली हलके की जनता ने वर्ष 2014 में आशीर्वाद दिया, पार्टी ने सरकार में मंत्री पद दिया। सरकार में मंत्री रहते बादली हलके के लोगों की सेवा ही परमो धर्म मानकर काम किए। लोगों से मिले आशीर्वाद की बदौलत बादली हलके को उपमंडल, तहसील, ब्लॉक बनाकर अधिकारियों को बैठाया, माछरौली को खंड का दर्जा दिलाया, कुलाना में महिला कॉलेज बनवाया,बाढ़सा स्थित एम्स (एनसीआई)बनवाकर चालू करवाया। बादली हलका देश की राजधानी से सटा हुआ है। इसलिए क्षेत्र का विकास स्वाभाविक रूप से होगा। मेरा प्रयास रहा और आगे भी रहेगा कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
मोदी की गारंटी का रथ देश के हर गांव में जाएगा
भाजपा राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि मोदी की गारंटी का रथ देश के हर गांव में पंहुचेगा। अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की गारंटी हैं मोदी के रथ। हर घर नल से जल, हर पात्र महिला को रसोई गैस, हर घर शौचालय, पीएम किसान सम्मान निधि, जन जीवन बीमा योजनाएं, काश्तकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कौशल निखार और सस्ते लोन की सुविधा, देश को पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना, सेनाओं का आधुनिकीकरण, ढांचागत विकास, मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार के कार्य हुए हैं। आयुष्मान भारत चिरायु, निरोगी हरियाणा , नई शिक्षा नीति से बड़े बदलाव आए हैं। मोदी -मनोहर सरकार की नीतियों से समाज के हर वर्ग को बराबर लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण और सुशासन की गांरटी हैं पीएम मोदी।
देश को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं पर
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में स्ॅटालों का निरीक्षण किया, लाभार्थियों से सीधा संवाद किया, मौजूद नागरिकों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। पात्र लाभार्थियों और होनहार छात्रों को सम्मानित किया। उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनैक्शन वितरित किए। धनखड़ ने कहा कि आगामी 24 वर्षो में भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। मौजूदा युवा पीढ़ी और भावी युवा पीढ़ी को अमृत काल में देश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ कार्य करना होगा। गांवों में पंहुचने पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव का क्षेत्र की सरदारी ने जोरदार अभिनंदन किया। राहुल गांधी के अखाड़े में आने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि 53 की उम्र में अखाड़े मे बचपन से ही तपस्या करनी पड़ती है। निर्मला देवी ब्लॉक समिति चेयरमैन, मंडल अध्यक्ष बसंत गुलिया व विनोद बाढ़सा, अनुराग सरपंच, रोहित सरपंच, जिले सिंह, महेंद्र, जयभगवान, निर्भय, आजाद सिंह, रविकांत, डॉ कुलदीप जून, जितेंद्र धनखड़, बिस्बर कलोई, रत्न प्रधान, रामफल प्रधान, प्रताप सिंह, प्रेम नारायण, जहरी नंबरदार, थानेदार रामबीर, निर्मला देवी, सुखरम पाल, दीप बामनौला, नितिन मुनीमपुर, सीमा लाडपुर, सुभाष, कृष्ण जहांगीरपुर सहित अनेक गणमान्य लोग व प्रशासन की ओर से एसडीएम रविंद्र कुमार, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
घर-घर ला रही ‘खुशहाली’, गाड़ी ‘मोदी’ की गारंटी वाली
लाभार्थी ‘मोदी की गारंटी वैन’ पर भरोसा जताकर उठा रहे सरकार की ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ
एक स्थान पर समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आ रहे लाभार्थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद
लाभार्थियों को सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर आधारित कैलेंडर व ब्रॉशर का किया गया वितरण
कोसली-बावल, 27 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ वाली गाड़ी को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। ‘मोदी’ की गारंटी वाली गाड़ी घर-घर खुशहाली ला रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ बुधवार को रेवाड़ी जिला के गांव जाट सायरवास, भगवानपुर, लाला, खेड़ा आलमपुर, प्राणपुरा, खरखड़ी, नांगल भगवानपुर व नेहरूगढ़ में पहुंची और लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देते हुए जागरूक किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर लाभार्थियों को सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर आधारित कैलेंडर व ब्रॉशर का वितरण भी किया गया। लोगों ने ड्रोन के जरिए खेतों में यूरिया और डीएपी का छिड़काव करने की मॉक ड्रिल भी देखी।
ये रहे ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के मुख्य अतिथि
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का रेवाड़ी विधानसभा के गांव जाट सायरवास में पीपीपी स्टेट कोर्डिनेटर डा. सतीश खोला व भगवानपुर में सत्यदेव यादव, कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव लाला व नेहरूगढ़ में वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव व खेड़ा आलमपुर में हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, नांगल भगवानपुर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मास्टर हुकमचंद यादव, बावल विधानसभा के गांव प्राणपुरा व खरखड़ी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंह राम महलावत ने स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश भर में निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंच सके।
मोदी की गारंटी’ से गरीबों के जीवन में आई खुशहाली – डा. सतीश खोला
पीपीपी कोर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ से गरीबों के जीवन में खुशहाली आई है। केंद्र व राज्य सरकार ने देश-प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक जनहितकारी फैसले लेकर दर्शाया कि सरकार का अंत्योदय उत्थान पर पूरा फोकस है। इस दौरान 58 आयुष्मान कार्ड, 25 बीपीएल कार्ड, 4 उज्ज्वला कनेक्शन, 2 वृद्धावस्था पेंशन, 135 स्वास्थ्य जांच, 15 पानी सैंपल की जांच, 2 लाभार्थियों को पशु अनुदान, सरपंच को हर घर नल से जल का प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों को ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड किया गया। साथ ही जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों की बिजली ट्रांसफर से संबंधित शिकायतें सुनीं। इस दौरान आईआईटी से पास आउट विद्यार्थी को सम्मानित भी किया गया।
सरकार की प्रमुख योजनाओं बारे दी जा रही जानकारी – बिक्रम सिंह यादव
हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 25 जनवरी 2024 तक देश भर के सभी जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं व फ्लैगशिप कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिससे सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि योजनाओं का लाभ एक समय में लोगों के सभी वर्गों तक पहुंच पा रहा है या नहीं।
लोगों को मोदी की गारंटी’ पर है पूरा भरोसा – वीर कुमार यादव
वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ को लेकर जो उत्साह गांव-गांव, कोने-कोने में दिख रहा है वह अपने आप में अद्भुत है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देशभर के परिवारों को सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिल रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतुष्टि हासिल करना है, जिससे देशभर में सभी इच्छित लाभार्थियों को उनके लाभों की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों में ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के लोगों तक पहुंचने के बाद ‘उज्ज्वला’ मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन योजना के नए लाभार्थियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।
‘अंत्योदय’ योजनाओं से जोड़ रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ – हुकुमचंद यादव
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मास्टर हुकमचंद यादव ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। यात्रा को लेकर समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन अद्भुत रहा है और अब तो यह समय आ गया है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में अपना विश्वास जता रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ घर-घर जाकर जनता को योजनाओं से जोड़ रही है और उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों में किया जोश व उत्साह का संचार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से जुड़ते हुए रूबरू हुए। प्रचार वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए उनमें जोश व उत्साह का संचार किया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।
भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने का लिया संकल्प
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्टड्ढ्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।
लाभार्थी ने अपनी ‘जुबानी’ सुनाई अपनी ‘कहानी’
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ के पास आकर ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। लाभार्थी अपने अनुभव बता रहे हैं जोकि औरों के लिए प्रेरणास्पद हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, निरूशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान मुख्य अतिथियों ने लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
गुरूवार को रेवाड़ी, कोसली व बावल के विभिन्न गांवों में दस्तक देगी मोदी की गारंटी वैन’
रेवाड़ी, 27 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि बुधवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रेवाड़ी जिला के गांव जाट सायरवास, भगवानपुर, लाला, खेड़ा आलमपुर, प्राणपुरा, खरखड़ी, नांगल भगवानपुर व नेहरूगढ़ में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभान्वित हुए। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के चार प्रचार वाहन गुरूवार 28 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातरू 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव खटावली में प्रातरू 10 बजे से व खलियावास में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव लिलोढ़ में प्रातरू10 बजे से व करावरा मानकपुर में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव राजगढ़ में प्रातरू 10 बजे से व गांव टांकड़ी में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुरी प्रातरू 10 बजे से व रोलियावास में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभान्वित करेंगे।
सहकार से समृद्धि
पैक्स प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के रूप में बनी प्रमुख पहल – डीसी
सहकारिता मंत्रालय द्वारा यू ट्यूब पर अपलोड की गई प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की वीडियो
एक दर्जन से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है वीडियो
रेवाड़ी, 27 दिसंबर, अभीतक:- केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय के ‘सहकार से समृद्धि’ विजन के तहत पैक्स अब प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के रूप में एक प्रमुख पहल है, जिसकी जानकारी बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए सहकारिता मंत्रालय की ओर से एक लघु विडियो को एक दर्जन से अधिक भाषाओं में यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है, जिसे आमजन लिंक के माध्यम से देख सकते हैं। यह जानकारी डीसी राहुल हुड्डा ने दी। डीसी ने बताया कि इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों (यूसीबी) को मजबूती प्रदान करने के लिए बुलेट रीपेमेंट स्कीम के तहत गोल्ड लोन की मौजूदा सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 4 लाख रुपए कर दी है। उन्होंने बताया कि आरबीआई द्वारा निर्धारित पीएसएल टारगेट को पूरा करने वाले यूसीबी को प्रोत्साहित करने के लिए गोल्ड लोन की मौद्रिक सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे यूसीबी के लिए बुलेट रीपेमेंट स्कीम के तहत 2 लाख रुपए से 4 लाख रुपए तक की छूट दी जाएगी, जिन्होंने निर्धारित अवधि तक ओवरऑल पीएसएल टारगेट और सब-टारगेट को पूरा कर लिया है। आरबीआई के अनुसार प्राथमिकता वाले क्षेत्र के लोन टारगेट को पूरा करने वाले अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों को उपयुक्त प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
क्या है गोल्ड लोन बुलेट रीपेमेंट ऑप्शन
बुलेट रीपेमेंट ऑप्शन में लोन धारक को लोन अवधि के अंत में पूरा मूलधन और ब्याज राशि का भुगतान करना होगा। लोन धारकों को ईएमआई शेड्यूल का पालन करने या पूरे टेन्योर के दौरान पार्शियल पेमेंट करने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। ध्यान रखें कि गोल्ड लोन की ब्याज दर कैलकुलेशन पूरे टेन्योर के हर महीने की जाएगी, लेकिन कुल मूलधन और ब्याज राशि एक ही भुगतान में टेन्योर के अंत में देय होगी। बुलेट रिपेमेंट योजना के तहत लोन लेने वाला मूल राशि और ब्याज का भुगतान करने के लिए एक अवधि होती है। इस अवधि के अंत में एकमुश्त कर्ज चुकाया जा सकता है। इसमें गोल्ड के बदले लोन पर ब्याज का आंकलन किया जाता है। इस तरह के रिपेमेंट को बुलेट रिपेमेंट स्कीम कहा जाता है। बुलेट रिपेमेंट योजना वह है जहां एक उधारकर्ता लोन अवधि के दौरान रिपेमेंट की चिंता किए बिना लोन अवधि के अंत में ब्याज और मूल राशि चुकाता है।
5 जनवरी को आयोजित होगी जिला परिवेदना समिति की बैठक – डीसी
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक करेंगे परिवादों की सुनवाई
रेवाड़ी, 27 दिसंबर, अभीतक:- जिला के नागरिकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक शुक्रवार 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे बाल भवन रेवाड़ी स्थित ऑडिटोरियम में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में 15 परिवादों की सुनवाई की जाएगी। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 11 नए परिवाद सहित पिछली बैठक में लंबित 4 परिवाद निपटारे के लिए रखे जाएंगे, जिनकी सुनवाई श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट सहित बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
एल. ए. स्कूल में गीता जयंती में पॉजिशन होल्डर स्टूडेंट को मैनेंजमेंट सदस्यों ने किया सम्मानित किया गया
झज्जर, 27 दिसंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में गीता जयंती में पॉजिशन होल्डर स्टूडेंट को आज स्कूल प्रांगण में स्कूल मैनेंजमेंट सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया। इलेवनथ क्लास से छात्रा तेजस्वनी, पायल, अंशिका ने सोलो डांस परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया था। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने स्कूल प्राचार्या निधि कादयान के साथ मिलकर इन मल्टीटेलेंटिड बच्चों एपरिशीयशन सर्टिफिकेट व उपाहर भेंट कर सम्मानित किया। बच्चों की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, आर्ट टीचर नीलम सुहाग,डांस टीचर जितेंद्र, डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान को स्कूल मैनेंजर के. एम. डागर ने अपने हाथों से सम्मानित किया। इस अवसर पर एचऑडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सत श्री अकाल सिंह सभा गुरुद्वारा छावनी में शहीदी दिवस पर कीर्तन का किया गया आयोजन
झज्जर, 27 दिसंबर, अभीतक:- जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल सिंह सभा गुरुद्वारा छावनी झज्जर में शहीदी दिवस के अवसर पर 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक शाम के समय कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शाम के समय गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत पर उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं। शाम के समय कीर्तन के साथ-साथ आनंद साहब का पाठ किया जाता है। इसके उपरांत सभी नगर वासियों की तरफ से अरदास की जाती है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा देश व प्रदेश में 26 दिसम्बर को मनाए जा रहे। वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आज सिंह सभा गुरुद्वारा छावनी झज्जर में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, समाजसेवी मनीष बंसल, पंचायती गुरुद्वारा से विनीत पोपली ने शिरकत कर चार साहिबजादों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक हुए। जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु जी के पुत्रों की सज्जाद शहादत को यह देश कभी नहीं भूल सकता गुरुजी में उनके परिवारों द्वारा दिए गए बलिदान का देश सदा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो आज मुझे इस शहादत पर गुरुघर आने का अवसर मिला। गुरुद्वारे के ग्रंथि नरेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह सिंधु, रोशन सिंह, सुखचैन सिंह ने कप्तान बिरधाना, समाजसेवी मनीष बंसल और पंचायती गुरुद्वारा से आए विनीत पोपली का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर आज इस शहादत दिवस पर गुरु घर में नतमस्तक हुए हैं और गुरु पुत्रों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
आज जल को नहीं बचाया तो हमारा कल भी अच्छा नहीं होगा – डॉ राजेंद्र नांदल
झज्जर, 27 दिसंबर, अभीतक:- यदि हमने आज जल को नहीं बचाया तो हमारा कल भी अच्छा नहीं होगा। प्रत्येक नागरिक को आज से ही जल बचाना होगा तभी हम आने वाली पीढ़ी के लिए जल छोड़ पाएंगे। यह संदेश डॉक्टर राजेंद्र नांदल ने आज स्वयंसेवकों को दिया। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में चल रहे एनएसएस शिविर के दूसरे दिन प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने कृषि विभाग से सेवानिवृत अधिकारी डॉ राजेंद्र नांदल का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया। आज के कैंप में प्रातः कालीन सत्र में प्राध्यापक विनोद सलूजा और संगीता सलूजा ने बच्चों को ध्यान लगाने की विधि बताई और मेडिटेशन सिखाया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी यशवीर नरवाल, प्राध्यापक प्रवीन खुराना, वरुण कुमार ने भी बच्चों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मदन अग्रवाल विक्रम सिंह सहित अन्य शिक्षक भी रहे शामिल रहे। कैंप के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया और विद्यालय के प्रांगण के एक हिस्से को साफ किया। डॉ राजेंद्र नांदल ने स्वयंसेवकों को जल बचाने की शपथ भी दिलाई।
वीर बाल दिवस पर बाल स्वयंसेवकों द्वारा निकल गई पदयात्रा
बहादुरगढ, 27 दिसंबर, अभीतक:- वीर बाल दिवस के दिन झज्जर जिले की तीन इकाइयां शिवाजी नगर विवेकानंद नगर व नुना माजरा खंड के बाल स्वयंसेवकांे द्वारा पदयात्रा निकल गई। जिसमें बाल स्वयंसेवकांे की काफी संख्या, व्यावसायिक स्वयंसेवक भी पदयात्रा में शामिल रहे। यात्रा का शुभारंभ महावीर मंदिर से शुरू किया गया। जो 2 किलोमीटर का सफर तय करके नेहरू पार्क वाले गुरुद्वारा में समाप्त हुई। जिसमें सिख बंधुओं का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ। श्री रवि प्रभात का बौद्धिक रहा, जिसमें उन्होंने गुरु नानक देव जी के चित्र पर प्रकाश डाला और गुरु तेग बहादुर को हिंद की चादर क्यों कहा जाता है का भी विस्तृत वर्णन सुनाया। उसके बाद गुरु गोविंद सिंह के खालसा’ पंथ की स्थापना व समाज के प्रति किए गए उनके अनेक कार्यों का विस्तृत वर्णन किया। उसके बाद उन्होंने चारों ’गुरु पुत्रों’ के कई सारे किस सुनते हुए उनकी वीरता व साहस का वर्णन किया। टोडरमल द्वारा ली गई उसे जमीन का भी वर्णन किया। जहां वीर पुत्रों की शहादत हुई भाई साहब जी के उद्बोधन ने वहां बैठे सभी स्वयंसेवकों व अन्य बांधुओ को भाव विभोर कर दिया।
अखाड़े में दाव पेंच सीखने की उम्र 53 की नहीं,बचपन की होती है- धनखड़
बामनौला व मुनीमपुर गांवों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में पंहुचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
धनखड़ ने बामनौला में ग्रामीणों संग सुना पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन
झज्जर, 27 दिसंबर, अभीतक:- कुश्ती हमारा सदियों पुराना पारंपरिक खेल है और अखाड़ों में दाव पेंच बचपन से ही सीखे जाते हैं, 53 की उम्र अखाड़ों में जाकर दाव पेेंच सीखने की नहीं होती। इस 53 की उम्र में अखाड़ों में पंहुचकर राजनीतिक प्रपंच करने से न ही कुश्ती के और न ही राजनीति के दाव पेंच सीखे जाते। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव बामनौला में पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कही। धनखड़ ने कहा कि पहलवान बनने के लिए बचपन से ही तपस्या करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि देसी भाषा में कहे तो राहुल गांधी ने पहलवान बनने की उम्र गुजार दी है। धनखड़ ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा मिशन 2024 के लिए तैयार है। देश और हरियाणा की जनता भाजपा को पिछली बार से भी ज्यादा बड़े बहुमत से सेवा करने का अवसर देने का मन बना चुकी है। भाजपा के पास मोदी जैसा सशक्त नेता है, पन्ने तक मजबूत क्रियाशील संगठन है। पार्टी के पास गरीब कल्याण की नीति और नीयत नेक है। पीएम मोदी ने सुशासन के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक लोक हितैषी नीतियों का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मोदी की गांरटी के रथ गांव- गांव जरूरतमंदों के द्वार पंहुच रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करने का आधार साबित होगी। इसलिए पीएम मोदी बार- बार सीधे विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद से जुड़ रहे हैं। भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव बामनौली और मुनीमपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि हमारी नीति रही है कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की बराबर भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि बादली हलके की जनता ने वर्ष 2014 में आशीर्वाद दिया, पार्टी ने सरकार में मंत्री पद दिया। सरकार में मंत्री रहते बादली हलके के लोगों की सेवा ही परमो धर्म मानकर काम किए। लोगों से मिले आशीर्वाद की बदौलत बादली हलके को उपमंडल, तहसील, ब्लॉक बनाकर अधिकारियों को बैठाया, माछरौली को खंड का दर्जा दिलवाया, कुलाना में महिला कॉलेज बनवाया,बाढ़सा स्थित एम्स (एनसीआई)बनवाकर चालू करवाया। बादली हलका देश की राजधानी से सटा हुआ है। इसलिए क्षेत्र का विकास स्वाभाविक रूप से होगा। मेरा प्रयास रहा और आगे भी रहेगा कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
मोदी की गांरटी का रथ देश के हर गांव में जाएगा
भाजपा राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि मोदी की गारंटी का रथ देश के हर गांव में पंहुचेगा। अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचाने की गांरटी हैं मोदी के रथ। हर घर नल से जल, हर पात्र महिला को रसोई गैस, हर घर शौचालय, पीएम किसान सम्मान निधि, जनजीवन बीमा योजनाएं, कास्तकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कौशल निखार और सस्ते लोन की सुविधा, देश को पंाचवी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाना, सेनाओं का आधुनिकीकरण, ढ़ाचागत विकास, मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार के कार्य हुए हैं। आयुष्मान भारत चिरायु, निरोगी हरियाणा , नई शिक्षा नीति से बड़े बदलाव आए हैं। मोदी -मनोहर सरकार की नीतियों से समाज के हर वर्ग को बराबर लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण और सुशासन की गांरटी हैं पीएम मोदी ।
देश को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं पर
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में स्ॅटालों का निरीक्षण किया, लाभार्थियों से सीधा संवाद किया, मौजूद नागरिकों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। पात्र लाभार्थियों और होनहार छात्रों को सम्मानित किया। उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनैक्शन वितरित किए। धनखड़ ने कहा कि आगामी 24 वर्षो में भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। मौजूदा युवा पीढ़ी और भावी युवा पीढ़ी को अमृतकाल में देश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ कार्य करना होगा। गांवों में पंहुचने पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव का क्षेत्र की सरदारी ने जोरदार अभिनंदन किया। निर्मला देवी ब्लॉक समिति चेयरमैन,मंडल अध्यक्ष बसंत गुलिया व विनोद बाढ़सा,अनुराग सरपंच, रोहित सरपंच सहित अनेक गणमान्य लोग व प्रशासन की ओर से एसडीएम रविंद्र कुमार, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज
दिल्ली गेट स्थित कार्यक्रम में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की गरिमामयी उपथिति में शहरवासियों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाईव संबोधन
सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं पात्र लाभार्थी रू डीसी
झज्जर स्थित दिल्ली गेट और महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम परिसर में कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 40 लाभार्थियों को डीसी ने किए ड्राफ्ट बाउचर वितरित
झज्जर, 27 दिसंबर, अभीतक:- जिलाभर के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ-साथ बुधवार को शहरी क्षेत्रों में भी यात्रा का भव्य आगाज हुआ। बुधवार को झज्जर शहर के दिल्ली गेट और महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद का प्रसारण प्रसारित हुआ,जिसे शहरवासियों ने मन लगाकर सुना। मुख्य अतिथि ने नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 40 लाभार्थियों को ड्राफ्ट बाउचर प्रदान किए। दिल्ली गेट स्थित पर आयोजित कार्यक्रम में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहने पाए और उसे मौके पर ही लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि शैडयूल के अनुरूप संकल्प यात्राएं गांव व शहरी क्षेत्रों में पहुंच रही हैं,जिसका नागरिकों को पूरा लाभ मिल रहा है।
डीसी ने उपस्थित नागरिकों से आहवान किया कि वे कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध स्टालों पर योजनाओं की जानकारी अवश्य लें,साथ ही अपने परिवारजनों, पड़ौसी और मित्रगण को सूचित करें। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है। उन्होंने कहा कि सरल हरियाणा पोर्टल पर 485 आनलाइन सेवाएं चलाई गई हैं, जिनका घर बैठे नागरिक लाभ ले सकते हैं।
मात्र 20 रूपए में प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से दो लाख रूपए का बीमा
डीसी ने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना,आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी सांझा करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं विपति में व्यक्ति का बड़ा सहारा बनती हैं। कोई भी व्यक्ति मात्र 20 रूपए का भुगतान के साथ दो लाख रूपए का बीमा करवा सकते हैं,साथ केवल 436 रूपए जमा करवाते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंनेे कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को पांच लाख रुपए तक कैशलैश इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का विस्तार करते हुए एक लाख 80 हजार रूपए से तीन लाख रूपए तक आय वाले परिवारों को मात्र पंद्रह सौ रूपए के भुगतान के साथ चिरायु योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे पात्र परिवार राशि के भुगतान के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
लोगों के घर द्वार पर पहुंच रही मोदी-मनोहर सरकार – कप्तान सिंह
महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का आगाज अंत्योदय की भावना और देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि मोदी -मनोहर सरकार लाभार्थियों के घर द्वार पर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 नवंबर 2023 को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खूंटी से किया था। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की गोद भराई रस्म कराई गई।
कार्यक्रम में यह गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर नगरपरिषद के चैयरमैन जिले सिंह सैनी, पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व चैयरपर्सन सुनीता चैहान, रमेश वाल्मिकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल, पार्षद हेमंत, मिथुन, हिमांशु, जयसिंह के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद कृष्ण कुमार यादव, सचिव नगर परिषद राजेश महता, एमई मंदीप जांगड़ा, जेई लोकेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गांव-गांव पहुंचकर लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दे रही मोदी की गारंटी वैन
गांवों में पहुंचने पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ जनसंवाद का किया जा रहा जोरदार स्वागत
झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव ध्निया,रणखंडा और ढाणी साल्हावास में कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 27 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ बुधवार को झज्जर विधानसभा क्षेत्र के धनिया,रणखंडा और ढाणी साल्हावास गांवों में पहुंची। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव धनिया और रणखंडा में महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान, और गांव ढाणी साल्हावास में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश वाल्मिकी ने यात्रा गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं। कार्यक्रमों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद का प्रसारण हुआ,जिसे ग्रामीणों ने ध्यानपूर्वक सुना।
समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति का विकास ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का परम लक्ष्य – सुनीता चैहान
गांव धनिया और रणखंडा में मुख्य अतिथि सुनीता चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करने का जो दृढ़ संकल्प लिया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राजनीति में राष्ट्र धर्म का विशेष महत्व होता है। राष्ट्र धर्म कहता है कि राष्ट्र की रक्षा, संप्रभुता, एकता, और सर्वांगीण विकास के लिए यह आवश्यक है कि राजा को अपने परिवार का मोह छोडकर सम्पूर्ण प्रजा की समान रूप से चिंता करनी चाहिए। इस विचार को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सही मायनों में साकार किया है। समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति का विकास ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का परम लक्ष्य है। सभी नागरिक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महती भूमिका निभाए। हमेशा भाईचारे को बरकरार रखे। छोटे-मोटे मतभेद भुलाकर समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लें।
किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही केंद्र और प्रदेश सरकार – रमेश
गांव ढाणी साल्हावास में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश वाल्मिकी ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। बीज से बाजार तक अवधारणा के अनुरूप सरकार किसानों को उत्तम बीजों के वितरण से लेकर उनकी फसल खरीद हेतु बाजार तक पहुंच की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं एक किसान परिवार से हैं, वे किसानों का संघर्ष और उनकी समस्याओं से भलि-भांति अवगत हैं। इसलिए वे निरंतर किसानों के कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि किसान कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके। राज्य सरकार ने किसानों को उचित दर पर गुणवत्ता प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं।
मुख्यातिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान और ढाणी साल्हावास में मुख्य अतिथि रमेश वाल्मिकी ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। सूचना जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत की शानदार प्रस्तुति दी,जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा।
लाभार्थी अपनी ‘जुबानी सुना रहे अपनी ‘कहानी
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे मोदी जी की गारंटी वैन’ के पास आकर ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। लाभार्थी अपने अनुभव बता रहे हैं जोकि औरों के लिए प्रेरणास्पद हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलिंडर, निरूशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है।
यह रहे मौजूद
इन गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान जिला पार्षद वीरभान,भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतबीर एडवोकेट,बीडीपीओ राहुल मेहरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हर पात्र तक योजनाओं का लाभ पंहुचाना सरकार का लक्ष्य – आलोक कुमार
अतिरिक्त सचिव भारत सरकार आलोक कुमार ने गांव बिलोचपुरा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिलाई विकसित भारत बनाने के सकंल्प की शपथ
विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रदेश नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों संग सुना पीएम मोदी का लाइव संबोधन
झज्जर, 27 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव एवं यात्रा के राज्य प्रभारी आलोक कुमार झज्जर पहुंचे और उन्होंने गांव बिलोचपुरा में आयोजित कार्यक्रम का शुुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुुअल संबोधन को ग्रामीणों के साथ सुना। अतिरिक्त सचिव ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार का लक्ष्य स्पष्ट है कि हर पात्र नागरिक तक योजनाओं का लाभ सुगमता से पंहुचे। इसलिए पीएम मोदी ने देश भर में गांव गांव अधिकारियों के साथ यह रथ भेजा है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में विकास की नई तस्वीर उभर कर सामने आ रही है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है। आज भारत दुनिया में पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और हर क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी है। युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम होकर अपनी निर्णायक भूमिका निभानी होगी। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को सिद्धि तक पंहुचाने के लिए हर नागरिक अपनी अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में नागरिकों को सीधे रूप से जोड़ते हुए सरकारी विभागों द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से केंद्र और प्रदेश सरकार की अंत्योदय की भावना से क्रियान्वित योजनाओं की का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। अतिरिक्त सचिव ने कहा कि संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग जहां एक तरफ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जा रहे स्टालों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ चैक और उज्ज्वला योजना से संबंधित स्कीमों का मौके पर ही लाभ उठा रहे हैं।
जनकल्याण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही सरकारें – कप्तान सिंह
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकारें जनकल्याण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही हैं। यात्रा के दौरान लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है।
राज्य प्रभारी ने दिलाई विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ
कार्यक्रम में यात्रा के राज्य प्रभारी आलोक कुमार ने स्टॉलों का निरीक्षण किया, लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों, अधिकारियों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। पात्र लाभार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों पर आधारित शार्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के पात्र लाभार्थियों ने अनुभव सांझा किए। सूचना,जनसंपर्क,भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में यह अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद की सीईओ डॉ सुभीता ढाका, एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, बीडीपीओ पूजा शर्मा, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, टीओ डा ईश्वर जाखड़, एसईपीओ अशोक कुमार, जिला पार्षद वीरभान, समाजसेवी राय सिंह, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण जांगड़ा, सुनील धनखड़, सरपंच हरीश कुमार, ग्राम सचिव दीपक शर्मा, मास्टर महेंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
साल्हावास, बादली, झज्जर और बहादुरगढ खंड के आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 27 दिसंबर, अभीतक:- जिला के गांवों और शहरी क्षेत्रों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरूवार 28 दिसंबर को जिला के चार खंडों साल्हावास, बादली, झज्जर और बहादुरगढ़ में पहुंचेगी। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को यहां दी। डीसी ने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातः 10 बजे साल्हावास खंड के गांव धनीरवास स्थित राजकीय स्कूल मैदान में और दोपहर दो बजे गांव ढाणा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में, बहादुरगढ खंड के गांव रोहद स्थित सामुदायिक केंद्र में प्रातरूदस बजे और गांव रेवाड़ी खेड़ा स्थित राजकीय विद्यालय में दोपहर दो बजे,झज्जर खंड के गांव शाहजहांपुर स्थित ग्राम सचिवालय में प्रातः दस बजे और गांव डावला स्थित सामान्य चैपाल में दोपहर दो बजे, खंड बादली के गांव कुकडौला स्थित देवी माता मंदिर में प्रातरू दस बजे और झज्जर खंड के गांव औरंगपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में दोपहर दो बजे पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतः आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आज
झज्जर, 27 दिसंबर, अभीतक:- जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक गुरुवार 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे संवाद भवन में होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव करेेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि बैठक में 15 परिवाद सुनवाई के लिए रखे जाएंगे, इस दौरान सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास से होगी विकसित भारत की कल्पना साकार – जिलाध्यक्ष
पात्र लोगों के घर द्वार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करने गांव दहकौरा व आसंडा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा’
गांव दहकौरा व आसंडा में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने बतौर मुख्यातिथि किया ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ’
गांवों में आमजन को हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई शपथ
बहादुरगढ़, 27 दिसंबर। केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को पात्र लोगों के घर द्वार पर लाभ प्रदान करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को बहादुरगढ खंड के गांव गांव दहकौरा व आसंडा पहुंची। संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव दहकौरा व आसंडा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने किया। उन्होंने कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम में अपने वाले पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन हुआ, जिसे ग्रामीणों ने ध्यान से सुना। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि विक्रम कादयान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि समाज का अंतिम व वंचित व्यक्ति खुशहाल बने, जिसको पूरा करने के लिए वे लगातार लोगों के हक में ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से गरीब व पिछड़े लाभार्थी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। सरकार का मानना है कि अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास के बिना ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की कल्पना संभव नहीं। देश तभी ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ बनेगा जब इसके नागरिक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ होंगे। सरकार समाज के अंतिम व वंचित वर्ग को विकास में बराबर का भागीदार बना रही है।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में जनसंवाद कर सुनी लोगों की शिकायतें
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। जनसंवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। केंद्र सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनैक्शन व सिलेण्डर वितरित किए। कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई। इस बीच सूचना,जनसंपर्क,भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के विकास गीत की प्रस्$तुति दी।
कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर गांव आईएएस राहुल मोदी, एसडीएम बहादुरगढ, झज्जर सेंट्रल कोप्रेटिव बैंक की चैयरपर्सन नीलम अहलावत, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमित जून, दहकौरा की सरपंच कविता देवी, बीडीपीओ उमेद सिंह, एसडीओ संदीप दूहन, गांव आसंडा के सरपंच संदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गांव आसंडा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा – जन संवाद कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान।
एसवाईएल को लेकर आज चंडीगढ़ में होगी बैठक, मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी होंगे शामिल
एसवाईएल के मुद्दे को हल करने के लिए केंद्रीय मंत्री लेंगे बैठक
हरियाणा को उम्मीदरू सर्वोच्च न्यायालय के आदेश लागू करेगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) हरियाणा का हक है और इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल हर संभव कदम उठा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पुरजोर तरीके से पैरवी करने के बाद अब मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कुछ समय पहले पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान को पत्र लिखा था और स्पष्ट किया था कि वे एसवाईएल नहर के निर्माण के रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा या मुद्दे को हल करने के लिए उनसे मिलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि एसवाईएल को लेकर 4 अक्टूबर, 2023 को सर्वोच्च न्यायालय ने एक विस्तृत आदेश पारित किया है। इसमें सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि “निष्पादन जल के आवंटन से संबंधित नहीं है”। प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा का प्रत्येक नागरिक 1996 के मूल वाद संख्या 6 के डिक्री के अनुसार पंजाब के हिस्से में एसवाईएल नहर के निर्माण के शीघ्र पूरा होने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है। इसके अलावा, राज्य के मुख्यमंत्री अपने लोगों और दक्षिणी हरियाणा की सूखी भूमि के इस लंबे समय से प्रतीक्षित सपने को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हरियाणा ने उम्मीद जताई है की पंजाब सरकार निश्चित रूप से इस मामले को हल करने में अपना सहयोग देगी। गौरतलब है कि इससे पहले दोनों राज्यों के बीच 14 अक्टूबर, 2022 को द्विपक्षीय बैठक हुई थी। इसके बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने 04 जनवरी 2023 को दूसरे दौर की चर्चा की जिसमें दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। यहां गौर करने वाली बात है कि एसवाईएल नहर पर हुई सभी बैठकें पंजाब सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण बेनतीजा रही थीं। सर्वविदित है कि सर्वोच्च न्यायालय के दो फैसलों के बावजूद पंजाब ने एसवाईएल का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसलों को लागू करने की बजाए पंजाब ने वर्ष 2004 में समझौते निरस्तीकरण अधिनियम बनाकर इनके क्रियान्वयन में रोड़ा अटकाने का प्रयास किया। पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 के प्रावधान के अंतर्गत भारत सरकार के आदेश दिनांक 24.3.1976 के अनुसार हरियाणा को रावी-ब्यास के फालतू पानी में से 3.5 एमएएफ जल का आबंटन किया गया था। एसवाईएल कैनाल का निर्माण कार्य पूरा न होने की वजह से हरियाणा केवल 1.62 एमएएफ पानी का इस्तेमाल कर रहा है। पंजाब अपने क्षेत्र में एसवाईएल कैनाल का निर्माण कार्य पूरा न करके हरियाणा के हिस्से के लगभग 1.9 एमएएफ जल का गैर-कानूनी ढंग से उपयोग कर रहा है। पंजाब के इस रवैये के कारण हरियाणा अपने हिस्से का 1.88 एम.ए.एफ. पानी नहीं ले पा रहा है। इस पानी के न मिलने से दक्षिणी-हरियाणा में भूजल स्तर भी काफी नीचे जा रहा है। एसवाईएल के न बनने से हरियाणा के किसान महंगे डीजल का प्रयोग करके और बिजली से नलकूप चलाकर सिंचाई करते हैं, जिससे उन्हें हर वर्ष 100 करोड़ रुपये से लेकर 150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ता है। पंजाब क्षेत्र में एसवाईएल के न बनने से हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल रहा जिसकी वजह से 10 लाख एकड़ क्षेत्र को सिंचित करने के लिए सृजित सिंचाई क्षमता बेकार पड़ी है। हरियाणा को हर वर्ष 42 लाख टन खाद्यान्नों की भी हानि उठानी पड़ती है। यदि 1981 के समझौते के अनुसार 1983 में एसवाईएल बन जाती, तो हरियाणा 130 लाख टन अतिरिक्त खाद्यान्नों व दूसरे अनाजों का उत्पादन करता। 15 हजार प्रति टन की दर से इस कृषि पैदावार का कुल मूल्य 19,500 करोड़ रुपये बनता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और भारतीय संस्कृति की विरासत का विश्व में परचम लहराया – कृष्ण पाल गुर्जर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर-28 व गाँव मांगर में विकसित भारत संकल्प यात्राध् मोदी जी के गारंटी वाले रथ यात्रा का किया गर्मजोशी से स्वागत
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री चैधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और भारतीय संस्कृति की विरासत का विश्व में परचम फहराया है। वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर विडियो कान्फ्रेंस के जरिये सीधा संवाद किया। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद के सेक्टर-28 व गाँव मांगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों के विशाल जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को लाभार्थियों के लिए सुनिश्चित करना है। उन्होंने विधायक राजेश नागर संग बैठ कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा जरिये (वीबीएसवाई) के लाभार्थियों के साथ बातचीत के लाइव प्रसारण देखा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल के जरिये सभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में देश भर से हजारों विकसित भारत संकल्प यात्रा लाभार्थी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। सेक्टर 28 की मार्केट में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, ष्विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को लाभार्थियों के लिए सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को शत प्रतिशत मिलना चाहिए और कोई इससे छूटना नहीं चाहिए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा के प्रधानमंत्री मोदी जी ने संकल्प लिया है कि जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरे करे तब देश एक विकसित राष्ट्र होना चाहिए, श्रेष्ठ राष्ट्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संकल्प की पूर्ति के लिए पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति को सशक्त बनाना है व उसको आर्थिक तौर पर मजबूत कर मुख्य धारा में लाना है। उन्होंने कहा कि इसलिए देश के हर गांव और शहरों के हर कोने में विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है। श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और भारतीय संस्कृति की विरासत को विश्व में परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए गरीबों को शत प्रतिशत लाभ उनके घर द्वार के नजदीक मिल रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान डिप्टी स्पीकर ने गांव पाना आलमपुर में लाभार्थियों से किया संवाद
सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर ग्रामीणों के लिए सुझाव
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिला हिसार के गांव पाना आलमपुर में लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर ग्रामीणों के सुझाव भी लिए। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों की शिकायतों को भी सुना। उन्होंने कहा कि शिकायतों व सुझावों को सरकार द्वारा स्थापित जन संवाद पोर्टल पर डाला जाएगा और प्रत्येक शिकायत व सुझाव पर कार्यवाही को सुनिश्चित किया जाएगा। डिप्टी स्पीकर ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया और उस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेकों योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के सामने रखा जा रहा है। श्री गंगवा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र नागरिकों के लिए एक सशक्त माध्यम बन गया है। गांव पाना आलमपुर में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1 लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले के 307 परिवारों में से 180 परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसी प्रकार 366 नागरिकों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, जिनमें 198 वृद्धावस्था पेंशन, 26 दिव्यांग पेंशन, 132 विधवा पेंशन, 9 निराश्रित बच्चों को प्रदान की जाने वाली पेंशन तथा 1 लाडली पेंशन शामिल हैं। गांव के 180 पात्र व्यक्तियों के चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिसके तहत लाभार्थी 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकते हैं। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े गर्व एवं सौभाग्य की बात है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। लाभार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय व गरीब कल्याण से संबंधित योजनाएं चलाकर गरीबों का दिल जीत लिया है। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गरीब हितैषी बताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टाल का अवलोकन भी किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की योजनाओं को दिखाया गया। इसके अलावा खंड उकलाना के गांव फरीदपुर व कंदौल तथा खंड बरवाला के गांव पाना मेहराना में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा यात्रा पहुंची। कार्यक्रमों में विभिन्न उल्लेखनीय योगदान वाले लोगों, प्रगतिशील किसानों, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाडियों व महिलाओं को भी सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प
यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने गांव जाटी कलां तथा जाटी खुर्द में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ
गांव जाटी कलां में विधायक ने 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली ई लाइब्रेरी की रखी आधारशिला
मोदी की गारंटी वैन के माध्यम से लाभार्थियों ने उठाया सरकार की अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज सोनीपत के गांव जाटी कलां तथा जाटी खुर्द पहुंची। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यातिथि राई से विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने गांव जाटी कलां में 25 लाख की लागत से बनने वाली ई – लाइब्रेरी की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इस लाईब्रेरी के बनने से यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए एक शांतिपूर्ण माहौल मिलेगा और वे लगन से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास सरकार का लक्ष्य है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को घर – घर तक पहुंचने में जिला प्रशासन द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है, जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा योजना का लाभ, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। विधायक ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। कार्यक्रम के दौरान डॉ० संजय शर्मा ने अपने पैतृक मकान को डिस्पेंसरी के लिए मुफ्त में देने की घोषणा की। विधायक श्री बड़ौली ने गांव की गर्भवती महिलाओं को फल वितरित करने के साथ – साथ लाभार्थियों को आयुष्मान चिरायु कार्ड, पेंशन पत्र तथा उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हे वितरित किए।
भूसली और बीजना पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
करनाल के घरौंडा में बन रहे ट्रेनिंग सेंटर से एसएचजी की हजारों महिलाओं को होगा फायदा – विधायक हरविंद्र कल्याण
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विधायक श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांवों में स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। इन समूहों को प्रशिक्षण देने के लिए करनाल के घरौंडा में साढ़े तीन करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है। समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को अच्छी कीमत मिले, इसकी भी योजना सरकार बना रही है। श्री कल्याण आज जिला करनाल के गांव भूसली और बीजना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। लोक संपर्क विभाग के कलाकारों बिजेन्द्र नरवाल व उनकी पार्टी द्वारा विकासात्मक गीत प्रस्तुत किए गए। भूसली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव संदेश सुनाया गया। श्री कल्याण ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कदम उठाए हैं। गरीब परिवारों की बेटियों के लिए कॉलेज स्तर तक पूरी फीस माफ की गई है। जिन परिवारों की आय 1.80 रुपये से 3 लाख रुपये तक है उनकी बेटियों के लिए आधी फीस सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन के तहत गांवों में स्थापित किए गए स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य कर रहे हैं। इनके माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। इन समूहों को प्रशिक्षण देने के लिए घरौंडा में ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है। भूसली गांव में 16 स्वयं सहायता समूहों से 200 और बीजना में 30 ग्रुप में करीब 300 महिलाएं जुड़ी हैं। ग्रुप की महिलाओं ने आज स्टॉल्स लगाकर अपने उत्पाद भी प्रदर्शित किये। विधायक श्री कल्याण ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य घर-घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अब सिफारिश की जरूरत नहीं। सारा कार्य ऑनलाइन अथवा पोर्टल के माध्यम से हो रहा है। बुजुर्गों के खाते में पेंशन सीधी भेजी जा रही है। परिवार पहचान पत्र के अस्तित्व में आने के बाद प्रदेश में 19 लाख नए बीपीएल कार्ड बने हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक पहुंचाया जा रहा है योजनाओं का लाभरू विधायक राजेश नागर
विधायक राजेश नागर ने गांव अलीपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में की शिरकत
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विधायक श्री राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि 2047 तक देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है। यह सभी के सामूहिक प्रयास से ही यह संभव होगा। भारत से गरीबी मिटाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। विधायक राजेश नागर आज बुधवार को जिला फरीदाबाद के गांव अलीपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को पूरा करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ऐसी व्यवस्था लागू की है, जिससे नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि ऑनलाईन व्यवस्था से उन्हें घर बैठे ही लाभ मिल रहा है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है, ताकि उनके योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इसका लाभ उठा सकें। आज जहां देश में आधारभूत संरचनाओं को मजबूती प्रदान की जा रही है, वहीं लाईन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि सरकार ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से आमजन में केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ा है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने को लेकर अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं और अंत्योदय की भावना से लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
परीक्षार्थियों को शिक्षा बोर्ड ने दिया एक विशेष मर्सी चांस
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने ऐसे परीक्षार्थी जो वर्ष-2014 से 2018 तक सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) एवं वर्ष 2019 से 2023 तक सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की सी.टी.पी.ध्फ्रेश कैटेगरी के तहत अपीयर हुए थे और उनका परीक्षा परिणाम छवज फनंसपपिमक रहा है अथवा उनके सभी अवसर समाप्त हो चुके हैं। ऐसे सभी परीक्षार्थियों के भविष्य के मद्देनजर शिक्षा बोर्ड द्वारा उन्हें फरवरीध्मार्च-2024 में आयोजित होने वाली हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में सी.टी.पी. कैटेगरी के तहत प्रविष्ट होने के लिए विशेष मर्सी चांस देने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे सभी इच्छुक परीक्षार्थी 01 जनवरी से 10 जनवरी, 2024 तक एकमुश्त 5000 रूपये परीक्षा शुल्क के साथ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
साइबर अपराध रोकने के लिए अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय का आई4सी तथा हरियाणा पुलिस एक प्लेटफार्म पर करेगी काम
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अब हरियाणा पुलिस तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर(आई4सी) एक प्लेटफॉर्म पर काम करने जा रहे हैं ताकि साइबर फ्रॉड संबंधी शिकायतों का तत्परता से समाधान किया जा सके और फ्रॉड की गई राशि को गोल्डन आवर( शुरुआती एक या दो घंटे) में फ्रीज किया जा सके और शिकायतकर्ता को फ्रॉड की गई राशि वापस दिलवाई जा सके। इसे लेकर हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर विशेषज्ञों की टीम तैयार की गई है जिन्हें साइबर अपराध रोकने को लेकर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है। पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सुरक्षा तंत्र को पहले की अपेक्षा और सुदृढ़ करने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्रालय के साथ मिलकर एक सुनियोजित कार्य योजना तैयार की गई है। साइबर विशेषज्ञों की यह टीम अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय के दिल्ली स्थित आई4सी में उनके साथ मिलकर कार्य करेगी ताकि हरियाणा प्रदेश में साइबर अपराध संबंधी घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस कमांड सेंटर में देशभर के अनेक सरकारी तथा निजी बैंकों जैसे एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि सहित अन्य बैंकों के नोडल अधिकारी भी कार्यरत हंै जो साइबर फ्रॉड रोकने में सरकार की मदद करते हैं। साइबर अपराध रोकने के लिए सभी संबंधित एजेंसी एकजुटता से प्रयास करते हुए साइबर अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखेगी। इससे साइबर फ्रॉड के लाइव केसिज पर भी पहले की अपेक्षा अधिक सतर्कता से कार्य किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मेवात और उनके आसपास के क्षेत्रों से हरियाणा में होने वाले साइबर हमलों में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि साइबर फ्रॉड से आमजन को होने वाले आर्थिक नुकसान को रोका जाए। उन्होंने कहा हालांकि धोखाधड़ी से लोगों के पैसों को तुरंत ब्लॉक करने के लिए पंचकूला की हरियाणा 112 बिल्डिंग में 30 नए वर्क स्टेशन भी स्थापित किए गए हैं जहां पर 70 साइबर एक्सपट्र्स साइबर अपराध संबंधी मामलों पर तत्परता से कार्यवाही करते हैं। श्री कपूर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सतर्क रहें और अपने मोबाइल फोन पर आने वाले किसी भी संदिग्ध लिंक को ओपन ना करें। उन्होंने कहा कि लोग अपनी ऑनलाइन आदतों में सुधार करें और अपने पासवर्ड को मजबूत तथा अद्वितीय बनाएं। इसके साथ ही अपने खातों में दो-कारक प्रमाणीकरण सक्षम करें। केवल विश्वसनीय वेबसाइट पर अपने व्यक्तिगत डेटा को प्रदान करें। सार्वजनिक वाईफाई का उपयोग करते समय सावधान रहें। इन नेटवर्कों को हैकर्स द्वारा निशाना बनाया जा सकता है। अपने कंप्यूटर को नियमित रूप से एंटीवायरस और फायरवॉल सॉफ्टवेयर से स्कैन करें। लोग टेलीग्राम इन्वेस्टमेंट एप पर टास्क बेस्ड गतिविधियों में शामिल न हो और इस पर किसी प्रकार की इन्वेस्टमेंट ना करें। इसके अलावा, लोग अपने बैंक खाता संबंधी निजी जानकारी भी किसी के साथ साझा ना करें।
आने वाले समय में हर व्यक्ति की जरूरत बन जाएगा ड्रोन – धर्मबीर सिंह
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही बनेगा हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र
सांसद धर्मबीर सिंह ने गांव संडवा में किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सीधी बात का दिखाया गया लाइव कार्यक्रम
सभी स्टालों का बारीकी से किया अवलोकन, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- सांसद श्री धर्मबीर सिंह ने कहा कि भारत को पूर्ण रूप से विकसित बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा बड़ी कारगर साबित होगी। ग्रामीणों को दिलवाई जा रही संकल्प शपथ लोगों देश के प्रति उनके कर्तव्य का एहसास करवा रही है। श्री धर्मबीर सिंह बुधवार को जिला भिवानी के गांव संडवा में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम में अपना संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ड्रोन हर व्यक्ति की जरूरत बनेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित बनेगा। सांसद श्री धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का स्वप्न है कि जब वर्ष 2047 में देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे हों, तब तक हमारा देश पूर्णरूप से विकसित हो, इसके लिए हम सभी का योगदान जरूरी है। हमें नागरिक होने का कर्तव्य निभाना है। सांसद ने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से की गई बातचीत का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसे ग्रामीणों ने बड़े उत्साह व गौर से सुना। श्री धर्मबीर ने अपने संबोधन में कहा कि देश को विकसित बनाने में सबसे बड़ी भूमिका युवा पीढ़ी है, उनको हर प्रकार के नशे से दूर रहना होगा। उनमें अच्छे संस्कार होने जरूरी है। प्रार्थमिकता पर युवा, महिलाएं, खिलाड़ी और किसान हैं। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी की महत्वाकांक्षी सोच है। श्री धर्मबीर ने कहा कि ड्रोन हर व्यक्ति की जरूरत बनेगा। आज जवान को रोजगार मिल रहा है और गरीब और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसान को अनाज का उचित दाम मिल रहा है। नहरों को पुननिर्माण करवाया गया है, ताकि किसान को खेत की सिंचाई के लिए नहरी पानी मिले। उन्होंने कहा कि देश के विकास में हम सभी का योगदान जरूरी है। वह दिन दूर नहीं जब भारत पूर्णरूप से आत्मनिर्भर होगा। सरकार का प्रयास है कि हर जरूरतमंद और पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है, जिसको लेकर आयुष्मान भारत व चिरायु हरियाणा जैसी योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जहां पहले बीमार होने पर गरीब व्यक्ति इलाज करवाने में कर्ज के नीचे दब जाता था, वहीं आज सरकार ने चिरायु कार्ड के तहत साल में पांच लाख रूपए तक का इलाज गरीब व्यक्तियों के लिए निरूशुल्क किया गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव झलनिया में पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
विधायक लक्ष्मण नापा ने प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण कर दिलाई विकसित भारत की शपथ
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री ने देश के कई राज्यों के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद, दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा – जन संवाद जागरूकता वाहन जिला फतेहाबाद के गांव झलनिया में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में रतिया के विधायक श्री लक्ष्मण नापा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। यात्रा के दौरान गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया और विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को सरकार की योजनाओं व सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें योजनाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक श्री नापा का फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया। गांव झलनिया में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी करवाया गया जिसे विधायक और ग्रामीणों ने सुना। विधायक श्री नापा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल्स का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थितजन को श्हमारा संकल्प विकसित भारतश् की शपथ दिलाई गई। इस दौरान श्री नापा ने प्रगतिशील किसानों, पशुपालकों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को निदान के लिए दिशा निर्देश दिए। सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अब तक देश के लाखों गांवों में पहुंच चुकी है, जिसमें करोड़ देशवासियों ने मोदी वाली गारंटी की गाड़ी का जोरदार स्वागत किया तथा योजनाओं का लाभ उठाया। इस यात्रा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है और लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ लाभ भी मिल रहा है। दस करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है तथा एक करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभार्थियों को दिए गए है। लाखों लाभार्थी उज्जवला योजना से लाभान्वित हुए है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं से प्रदर्शित लघु फिल्म भी ग्राम वासियों को दिखाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री लक्ष्मण नापा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। फतेहाबाद जिला में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव झलनिया, खान मोहम्मद, टिब्बी, भट्टू, इंदाछोई, भोडी, एमपी सौतर, चंदो कलां आदि गांवों में पहुंची।
शहरी सम्पदाओं की संपत्तियों पर 31 दिसंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स के ब्याज में शत प्रतिशत छूट
मार्च 2023-24 तक के प्रॉपर्टी टैक्स पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने आम जनता के हितों का ध्यान रखते हुए संपत्ति करदाताओं को नगर निगम एरिया में अपनी प्रॉपर्टी डाटा की संतुष्टि करके स्व-प्रमाणित करने पर प्रॉपर्टी टैक्स में छूट प्रदान की गई है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि 31 दिसंबर, 2023 तक मार्च 2023 तक के प्रॉपर्टी टैक्स के ब्याज पर शत प्रतिशत छूट व वर्ष 2023-24 के संपत्ति कर पर 15 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी संपत्ति कर दाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह तुरंत अपनी प्रॉपर्टी को स्व-प्रमाणित करके इस छूट का लाभ उठाएं। यदि किसी संपत्ति करदाता को अपनी प्रॉपर्टी स्व-प्रमाणित करने में कोई कठिनाई आ रही है तो वह संबंधित नगर निगम कार्यालय में स्थित नागरिक सुविधा केन्द्र में अपनी प्रॉपर्टी स्व-प्रमाणित करवा सकता है, जोकि बिल्कुल निशुल्क किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने की एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक की अध्यक्षता
बैठक में लगभग 264 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट और वस्तुओं की खरीद को दी गई मंजूरी
विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद लगभग 5 करोड़ रुपये की हुई बचत
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के स्कूलों में वर्ष 2024- 25 शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करवाने हेतु आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में यहां हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। इस पर लगभग साढ़े 55 करोड़ रुपये की मुद्रण लागत आएगी। इसके अलावा, एचपीपीसी और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में कुल 264 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रेक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 5 करोड़ रुपये की बचत की गई है। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता और श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे। हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण सहित कुल 13 एजेंडे रखे गए और सभी एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई।
जींद एसटीपी के उपचारित पानी का सिंचाई के लिए होगा उपयोग, परियोजना को मिली मंजूरी
हरियाणा सरकार द्वारा जल संरक्षण और कम पानी के साथ अधिक पैदावार के विजन के साथ क्रियान्वित की जा रही सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं को लगातार गति मिल रही है। इस कड़ी में आज की बैठक में जींद में स्थापित 15 एमएलडी क्षमता के एसटीपी प्लांट के उपचारित पानी को सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के तहत इस्तेमाल करने हेतु परियोजना को मंजूरी दी गई। इसके लिए एसटीपी पर सूक्ष्म सिंचाई हेतु क्मयुनिटी आधारित सौरध्ग्रिड संचालित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई बुनियादी ढांचे की स्थापना की जाएगी, इस पर लगभग लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में सड़कों के सुधारीकरण को भी मिली मंजूरी
बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के तहत सेक्टर-103-106, सेक्टर-102ए-103, सेक्टर 102-102ए तथा सेक्टर-106-109 तथा सेक्टर 75-75ए की मास्टर रोड डिवाइडिंग का अपग्रेडेशन और विशेष मरम्मत का कार्य किया जाएगा। साथ ही, सेक्टर सेक्टर 27-28 तथा 28-43 की डिवाइडिंग के साथ सड़क, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, जल निकासी, बागवानी व अन्य कार्यों का विकास कार्य के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के तहत ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर-75 से 89 तक विभिन्न मास्टर सड़कों की विशेष मरम्मत का कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इन सभी सड़कों के कार्य के लिए लगभग 159 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार, अर्बन डेवलपमेंट श्री डी एस ढेसी, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक श्रीमती आशिमा बराड़, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पीसी मीणा, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए श्रीनिवास और वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री पंकज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किया विश्वकर्मा योजना को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ
पीएम विश्वकर्मा योजना कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर को दिलाएगी नई पहचान – विधायक बड़ौली
कारीगरों और शिल्पकारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ करने में होगी सहायक
पीएम – विश्वकर्मा योजना में 18 हस्त व्यवसायों को किया शामिल
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सोनीपत के जीवीएम गर्ल्स कॉलेज स्थित सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राई से विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री बड़ौली ने कार्यक्रम में उपस्थित कारीगरों को संबोधित करते हुए कहा कि शिल्पकार व कारीगर समाज के नवनिर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग देते हैं। शिल्पकारों व कारीगरों के हुनर को सम्मान देते हुए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई है जिससे शिल्पकारों व कारीगरों के हुनर को नई पहचान मिलेगी। विधायक ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना भारत की पारंपरिक कला और शिल्पकला को जीवित रखने और देश के कारीगरों और शिल्पकारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य बिंदु कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ – साथ गुणवत्ता में सुधार करना है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना कि वे घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत हों। यह योजना पूरे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी। विधायक श्री बड़ौली ने कहा कि इस योजना के तहत 18 विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है, जिनमें नाव बनाना, शस्त्राकार, लुहार, हथौड़ा व लोहे के औजार बनाना, ताला बनाना, सुनार, कुंभकार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी, सुथार, चटाई बनाना, गुडिया व खिलौने बनाना, बारबर, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने के लिए जाल बनाने का काम शामिल है। उन्होंने योजना के पात्र सभी कारीगरों का आह्वाहन किया कि वे तुरंत इस योजना को लेकर अपना रजिस्ट्रेशन करें और लाभ उठाएं। विधायक श्री बड़ौली ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी श्रमिकों ने भी एक अनोखी पहल करते हुए पीएम – विश्वकर्मा योजना के तहत कॉलेज जाने वाली श्रमिक की बेटी को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 50 हजार रूपए तथा श्रमिक को साइकिल खरीदने के लिए पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार से महिला श्रमिक को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 4500 रुपए, श्रमिक के स्कूल जाने वाले बच्चों को 9, 10वीं तथा आईटीआई व डिप्लोमा के छात्र को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। 11वीं व 12वीं के छात्र को 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीए करने वाले विद्यार्थियों, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, सीए, एएनएम, जीएनएम, अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा, पर छात्र को 15 हजार रुपए लाभ दिया जाएगा। एमएसएमई मंत्रालय की एडिशनल डेवलपमेंट कमिश्नर डॉ० इशिता गांगुली त्रिपाठी ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार की ओर से विश्वकर्मा भाइयों- बहनों को 3 लाख रुपए 5 प्रतिशत ब्याज पर बिना गारंटी ऋण, 15 हजार रुपए के टूलकिट, स्किल अपग्रेडेशन के लिए स्किल ट्रेनिंग के साथ 500 रुपए प्रतिदिन स्टाइपेंड, तैयार उत्पादों के लिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और विज्ञापन जैसी मार्केटिंग सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय करनाल के निदेशक श्री संजीव चावला ने कार्यक्रम के दौरान एक विडियो के माध्यम से उपस्थित कारीगरों को बताया कि वे किस प्रकार इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन फार्म को गांव के सरपंच तथा शहरी स्थानीय निकाय के पार्षद द्वारा सत्यापित किया जाएगा कि आवेदनकर्ता द्वारा दर्शाया गया कारीगरी का कार्य वह करता है या नहीं। कार्यक्रम में कारीगरों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए सीएससी केन्द्र की तरफ से 10 स्टॉल भी लगाए गए। जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 300 कारीगरों ने भाग लिया।
इग्नू में जनवरी 2024 सत्र के लिए दाखिले शुरू
31 जनवरी,2024 तक ले सकते है इग्नू में दाखिला
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में ऑनलाइन लर्निंग और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के लिए जनवरी 2024 सत्र की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गयी है। दाखिले की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू भारत की सबसे प्रसिद्ध व प्रख्यात केंद्रीय विश्वविद्यालय है। इग्नू में दाखिले के लिए साल में दो बार फार्म भरे जाते है। पहला जनवरी सत्र के लिए और दूसरा जुलाई सत्र के लिए जनवरी 2024 सत्र की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है। इग्नू रिमोट एरिया, गांव देहात के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है। ऐसे विद्यार्थी जिनको मेरिट के चलते नियमित कॉलेज या विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिला हो या किसी भी कारण से वो रेगुलर कॉलेज और विश्वविद्यालय में नहीं जा सकते तो ऐसे विद्यार्थी आसानी से इग्नू के माध्यम से पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। नौकरी पेशा वाले लोग भी आसानी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं और इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है। इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ूूू.पहदवन.ंब.पद पर उपलब्ध है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद योजनाओं का लाभ देने का बन रही सशक्त माध्यम
हरियाणा में यात्रा से प्रतिदिन जुड़ रहे लाखों लोग
यात्रा के 27वें दिन तक पूरे प्रदेश में हुए 3439 स्थानों पर कार्यक्रम
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और विकसित भारत के संकल्प को लेकर निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रतिदिन प्रदेश के लाखों लोग जुड़ रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस यात्रा को जनसंवाद के साथ जोड़ कर एक अनूठा रूप दिया है जिससे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। इस यात्रा के दौरान न केवल विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही बल्कि पात्र नागरिकों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के पूरे प्रदेश में आज तक 3439 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। यात्रा के दौरान आज तक पूरे प्रदेश में 23 लाख 72 हजार 359 से अधिक लोगों ने भाग लिया और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।
सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लोग ले रहे हैं लाभ
यात्रा के दौरान आज तक करीब 4 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग हेल्थ कैंपों में पहुंचे और अपनी स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीनिंग करवाई। इनमे से 3 लाख 06 हजार 851 लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। यात्रा के दौरान 5 लाख 62 हजार से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड व 5852 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गए। इनके अलावा, 7193 लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए जानकारी ली। इस दौरान 8580 लोग आधार कार्ड कैंप में पहुंचे। यात्रा के दौरान 18917 महिलाओं को, 30822 विद्यार्थियों, 4328 स्थानीय खिलाडियों तथा 4095 स्थानीय कलाकारों को अवार्ड भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र में तब्दील हो जाए। यह एक बड़ा और व्यापक अभियान है। देश के प्रत्येक नागरिक और सभी वर्ग के लोगों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। यदि सभी लोग इससे जुड़ेंगे तो निश्चित ही भविष्य में भारत वैश्विक मानचित्र पर सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का इस यात्रा के माध्यम से यह प्रयास है कि गरीबों के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए बनाई गई योजनाएं आम जन तक पहुंचे और पात्र लोगों को उनका लाभ मिले। प्रदेश सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। एक ही स्थान पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव और हर वार्ड में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है। योजनाओं की जानकारी लेने, पात्रों द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड बनाना, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाना, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच इत्यादि योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है।
सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल नाजायज, स्पेशलिस्ट कैडर अलग होने की मांग को स्वीकृति मिल चुकी है – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
डॉक्टर काफी समझदार शख्सियत होती हैं और हरियाणा में ज्यादातर डॉक्टर काम कर रहे हैं- अनिल विज
कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले कि “हमारी तैयारी पूरी व व्यवस्थाएं दुरुस्त”
कांग्रेस नेता राहुल की न्याय यात्रा पर गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा “न तो उनकी पहली यात्रा से कोई पत्ता हिला और न इस यात्रा से कुछ निकलेगा”
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने प्रदेश में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल पर कहा कि ‘‘यह हड़ताल नाजायज है और डॉक्टरों की मुख्य मांग कि स्पेशलिस्ट कैडर अलग होना चाहिए, उसकी स्वीकृत मिल चुकी है तथा डाक्टरों को यह बता भी दिया गया है। शेष मसलों पर मिल बैठकर विचार किया जा सकता है, मगर हड़ताल नाजायज है’। उन्होंने कहा कि ‘‘डाक्टर काफी समझदार शख्सियत होती है और हरियाणा में ज्यादातर डाक्टर काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि ‘‘हरियाणा में हमारी तैयारी पूरी है। हमने मॉकड्रिल कर ली है, ऑक्सीजन प्लांट व अन्य व्यवस्थाएं हमारी दुरुस्त हैं।
पहलवानों को पदक वापस करने की बात सोचनी भी नहीं चाहिए – विज
पहलवान विनेश फोगाट द्वारा अर्जुन पुरस्कार वापस लौटाने के बयान पर गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि लौटना या लौटाना के खेल को अब बंद कर देना चाहिए। यह ईनाम भारत का सम्मान है जोकि अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा दिया गया है और यह इन्हें वापस करने की बात सोचनी भी नहीं चाहिए तथा खेलना बंद करने के बारे में सोचना नहीं चाहिए।
राहुल गांधी की पहली यात्रा से कोई पत्ता नहीं हिला और न इस यात्रा से कुछ होगा – विज
गृह मंत्री श्री अनिल विज ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी (राहुल गांधी) उम्र यात्रा करने की ही है, न तो उनकी पहली यात्रा से कोई पत्ता हिला और न ही इस यात्रा से कुछ निकलना है।
फारूख अब्दुला उकसाने वाले बयान देकर खबरों में बना रहना चाहते हैं – विज
गृह मंत्री श्री अनिल विज ने फारूख अब्दुला के पाकिस्तान से बात करने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फारूख अब्दुला एंड कंपनी उकसाने वाले बयान देकर खबरों में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने अनुछेद 370 खत्म किया।गृह मंत्री अनिल विज ने सीआईएसएफ जवान के पिता की अंगुली काटने के मामले में जांच बदलने व एसपी भिवानी को कार्रवाई के निर्देश दिए
नूंह जिले के गांव अकलीमपुर में मनरेगा के तहत पूर्व सरपंच पर विकास कार्यों में धांधली का आरोप, पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप, गृह मंत्री ने एसआईटी को सौंपी जांच
महिला की मौत के सवा साल बाद भी डिपो होल्डर लेता रहा राशन, गृह मंत्री अनिल विज ने खाद्य आपूर्ति विभाग को जांच के दिए निर्देश
गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुना
चंडीगढ़, 27 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने राजस्थान में तैनात सीआईएसएफ जवान के पिता की तोशाम में अंगुली काटने के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी भिवानी को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जांच तोशाम से बाहर किसी अधिकारी से कराने के निर्देश देते हुए पीड़ित परिवार पर हमला करने वालों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। गृह मंत्री श्री अनिल विज बुधवार को अपने अम्बाला आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। सीआईएसएफ जवान ने बताया कि जमीनी कब्जे के मामले में गत दिनों उनके पिता पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था और उनकी एक अंगुली इस दौरान काट दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने केस तो दर्ज किया, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आरोपी अब उसके पिता व परिवार सदस्यों को धमकियां दे रहे हैं। इसी तरह, नूंह जिले के गांव अकलीमपुर के वर्तमान सरपंच ने पूर्व सरपंच पर मनरेगा के तहत विकास कार्यों में धांधली के आरोप लगाए। आरोप था कि इस मामले में सीएम उड़नदस्ते ने पूर्व सरपंच पर पहले ही धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है, मगर पुलिस पूर्व सरपंच पर मेहरबानी बरत रही है जिस कारण आरोपी की अदालत से जमानत हो चुकी है। गृह मंत्री ने इस मामले में एसआईटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए। वहीं, इसी मामले में गांव अकलीमपुर के ही व्यक्ति ने अलग शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसने पूर्व सरपंच द्वारा विकास कार्यों में की गई धांधली का आरोप लगाया था जिसके बाद उस पर कुछ लोगों ने हमला किया। गृह मंत्री ने एसपी नूंह को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
महिला की मौत के उपरांत डिपो होल्डर पर सवा साल तक राशन लेने का आरोप
गृह मंत्री श्री अनिल विज को करनाल से आए फरियादी ने शिकायत देते हुए बताया कि सवा साल पहले उसकी पत्नी की मौत हुई थी और तब उसने पत्नी की मृत्यु के दस्तावेज जमा कराकर कार्ड से नाम काटने को कहा था, इसके उपरांत जब सवा साल बाद उसने नया कार्ड बनवाया तो सीएससी सेंटर से उसे पता चला कि डिपो होल्डर सवा साल तक उसकी पत्नी के नाम से राशन लेता रहा, मंत्री ने मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
अमेरिका भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी, पहले सर्बिया भेजा व स्पेन, मंत्री विज ने एसआईटी को जांच सौंपी
गृह मंत्री श्री अनिल विज को करनाल से आई महिला ने कबूतरबाजी मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी। आरोप था कि एजेंट ने अमेरिका भेजने के नाम पर उसके बेटे से 30 लाख रुपए की ठगी की, पहले युवक को सर्बिया भेजा गया और उसके बाद स्पेन भेज दिया। इसके बाद और 30 लाख रुपए की मांग की गई। गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी मामलों के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
अन्य मामलों में जांच के निर्देश दिए गृह मंत्री अनिल विज ने
रेवाड़ी से आई महिला फरियादी ने दो गुटों में झगड़ा होने के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी। इसी प्रकार, यमुनानगर से आई महिला ने उसके पति से जबरन साइन कराकर प्रापर्टी हड़पने के आरोप लगाए, नूंह निवासी फरियादी ने मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने, अम्बाला सिटी निवासी महिला ने उनकी प्रापर्टी पर कुछ अन्य लोगों द्वारा जबरन कब्जे का प्रयास करने, झज्जर निवासी बुजुर्ग दम्पत्ति ने बेटे द्वारा मारपीट करने और धमकी देने, जींद निवासी परिवार ने घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ व चोरी करने, कुरुक्षेत्र निवासी महिला ने बिल्डिंग के कार्य में पैसे नहीं देने के आरोप लगाए जिस पर मंत्री विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, जनसुनवाई के दौरान अन्य मामले भी आए जिनपर गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।