युवराज जाखड़ ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली में 2 से 5 जनवरी तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिले के गांव भूरावास के युवराज जाखड़ ने 86किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। युवराज के पिता नित्यानंद जाखड़ जो वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुबाना में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैँ ने बताया कि युवराज ने इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के, सेमीफाइनल में एलपीयु के व फाइनल में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के बॉक्सर को एकतरफा शिकास्त दी। युवराज के पूर्व विद्यालय एच डी स्कूल साल्हावास में पहुँचने पर शिक्षण संस्थाओं के संचालक रमेश गुलिया, सुरेंद्र फोगाट, बलराज फोगाट व बलजीत नेहरा ने विद्यालय परिवार की तरफ से युवराज व उनके कोच श्री राजेश जाखड़ का जोरदार स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। ज्ञात रहे कि युवराज जाखड़ ने इससे पूर्व उत्तर पूर्व यूनिवर्सिटी चैंपियन शिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। गत वर्ष खेलो इंडिया टेलेंट हंट भी स्वर्ण पदक जीता था। वर्तमान में वह गुरुग्राम में अपने बड़े भाई व कोच राजेश जाखड़ के साथ कड़ी मेहनत कर रहा है, जहाँ उन्हें ख्याति प्राप्त कोच राजकुमार सांगवान, अशोक सोरोत व अजय धामीवाल का मार्गदर्शन मिल रहा है।
ठंड ने बरपाया कहर नही हुए सूर्य देव दर्शन
एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- झज्जर में शनिवार को दिनभर सूरज नहीं निकला। पूरे दिन बादल छाए रहने के कारण सर्दी महसूस हुई। शनिवार को झज्जर का अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा। पूरे दिन कोल्ड डे स्थिति बनी रही। मौसम विभाग का कहना है कि दिनभर बादल छाए रहने के कारण सूरज की रोशनी धरती तक पहुंच नहीं पाई, जिस कारण दिन के समय ठिठुरन महसूस हुई। अनुमान है कि आने वाले दिनों में अभी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। ठंड के चलते बाजार सुनसान है। बाजारों में रौनक गायब है। व्यापारियों ने अनुसार दिन भर कड़ाके की सर्दी पड़ने के कारण लोग घरों से कम निकले। जिसके कारण दिन भर सन्नाटे जैसी स्थिति बनी रही। पिछले चार दिनों से शीत लहर का कहर जारी है, दिन में सूर्य देव के दर्शन ने होने से लोगों ने सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। गेंहू की फसल को बढ़ी सर्दी से विशेष फायदा मिलेगा, जिससे गेंहू की फसल की पैदावार अच्छी होगी। वही एक स्थान पर तु राजा की राज दुलारी में सर्फ लगोटे आला सु, भांग रगड के पिआ करू में कुण्डी सौटै आला सु, में राख घोल के पिआ करू मेरा भाग देख के डर जागी, धरती उपर सोया करु मेरी सहत देख के डर जागी, एक कमण्डल एक कटोरा में फुटे लोटे आला सु, भांग रगड के…,हर घर भगवा छाएगा राम राज्य अब आएगा हम हिन्दू जगाने आये है…हम हिन्दू जगा कर जायेंगे …मरते दम तक अपने मुख से जय श्री राम गायेंगे.. सब में रब है और रब में राम.. मिल कर बोलो जय श्री राम, एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम…लोगो ने अलाव का सहारे के साथ भजन गाकर दिन में समय व्यतीत किया
ठंड से बचने के लिए अलाव के सहारे के दौरान भजन गाकर समय व्यतीत करते हुए
आज 10 से 06 बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- रविवार को 33 केवी पुराने पावर हाउस झज्जर सिटी न. 4 फीडर एवं सिटी न. 7 फीडर पर तार बदलने के कार्य के चलते सप्लाई सुबह 10 से 6 बजे तक सप्लाई नहीं रहेगी। शहर के भगत सिंह चैक, पुराने बस अड्डे के सामने बाजार, छिकारा चैक, धौड़ चैक, रोहतक रोड, महाराजा होटल के पीछे, बेरी गेट, कच्चा बेरी रोड, नया बस अड्डा, भगवान परशुराम मार्ग के इलाको की कार्य के चलते सप्लाई बाधित रहेगी। जनता से अपील है की शांति बनाए रखें। शाम 06 बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।
झज्जर स्थित कैम्प कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ प्रदान करना विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम केंद्र और प्रदेश सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकांश ग्राम पंचायतें कवर हो चुकी हैं। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का तत्परता से लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की वीसी उपरांत जिला में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा -जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की मोनिटिरिंग कर रहे हैं,कार्यक्रम के प्रभावी क्रियांवयन के लिए सभी विभाग पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुगमता के साथ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सात जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और नागरिकों को अपना संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि गत जिला के सभी सात खंडों में गत 30 नवम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है,जोकि अंतिम चरण में है। आधा दर्जन से ज्यादा गांवों मेें जल्दी ही शेड्यूल के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी,जिन गांवों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं,वहां एक दिन पूर्व मुनादी करवाकर लोगों को जागरूक किया जाए।
डीसी ने खाद्य आपूर्ति,पंचायत विकास विभाग, राजस्व, समाज कल्याण, क्रीड, बैंकर्स आदि विभागों के अधिकारियों से बारी बारी विस्तारपूर्वक जानकारी ली और कहा कि स्टाल पर ही संबंधित लाभार्थी को मौके पर ही लाभ प्रदान किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनीमिया,टीबी जांच के साथ ही नागरिकों की जांच करते हुए आवश्यक उपचार प्रदान किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहने पाए। सरकार का मुख्य मकसद यही है कि योजना के लाभ से वंचित व्यक्ति तक पहुंचते हुए उन्हें लाभान्वित करना है। इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा, नगराधीश परवेश कादियान, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीआईओ अमित बंसल, सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
कैमलगढ़, देवरखाना सहित चार गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद -डीसी
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा सात जनवरी रविवार को जिला के तीन खंडों बादली,झज्जर और बेरी के चार गांवों में पहुंचेगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी शनिवार को यहां दी। डीसी ने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा रविवार सात जनवरी को बेरी खंड के गांव माजरा (बिम्यान) स्थित बाबा श्याम मंदिर धर्मशाला में प्रातः दस बजे और झज्जर खंड के गांव कैमलगढ़ स्थित सामुदायिक केंद्र में दोपहर दो बजे, खंड बादली के गांव लोहट स्थित राजकीय विद्यालय में प्रातः दस बजे और गांव देवरखाना स्थित राजकीय विद्यालय मैदान में दोपहर दो बजे पहुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
जनसंवाद के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
डीसी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतः आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
होटल और धर्मशालाओं में आगन्तुकों का रिकॉर्ड रखें प्रबंधक
जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने धारा 144 के तहत दिए निर्देश
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला की सीमा में सुरक्षा के मद्देनजर, आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए हर सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पीजी, गेस्ट हाउस, होटलों, मकान मालिकों को अपने किरायेदारों, नौकरों, विजिटर्स व आने वाले मेहमानों का रिकॉर्ड उनके आईडी प्रूफ के साथ रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही बिना आईडी प्रूफ के किसी भी अनजान व्यक्ति को उपयोग के लिए इन प्रतिष्ठानों में कमरे के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। जारी आदेश अनुसार सभी होटल, धर्मशालाओं के रिसेप्शन पर सीसीटीवी निगरानी कैमरे स्थापित किये जाएं,जिसमें 60 दिनों की रिकॉर्डिंग संभव हो सके। जिलाधीश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी होटल मालिकों को आंगतुकों की पहचान उसकी वैध फोटो पहचान पत्र,वोटर कार्ड, राशन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट के माध्यम से करनी अनिवार्य होगी। प्रबंधक और होटल मालिक यह सुनिश्चित करेंगे कि आईडी मिलान में सम्बंधित व्यक्ति का चेहरा साफ दिखाई दे। सन्देहास्पद स्थिति में होटल मालिक और प्रबंधक को तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन,पुलिस चैकी,पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नंबर 100 और 8930500677 पर सूचित करना होगा। जिलाधीश द्वारा जारी दंड प्रक्रिया अधिनियम की धारा 144 के तहत जारी आदेश जिला झज्जर में तुरंत प्रभाव से लागू होकर आगामी दो माह तक लागु रहेंगे। प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाने का मकसद किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्वों द्वारा गलत एक्टिविटी और अचानक आये अनहोनी पर रोक लगाना है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर, आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह दिशा-निर्देश जारी किया है। आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा।
मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर कर देता है थैलेसीमिया – राजेश भाटिया
थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के स्वस्थ्य एवं दीर्घायु की कामना हेतु हनुमान चालीसा पाठ आयोजित
फरीदाबाद, 06 जनवरी, अभीतक:- थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के स्वस्थ्य जीवन एवं दीर्घायु की कामना के उद्देश्य से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर एक नंबर में भजन व हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया। इस धार्मिक आयोजन में लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और परमपिता परमात्मा का गुणगान किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल के भजनों को दिव्य चैनल के सुप्रसिद्ध गायक सुनील ध्यानी व मंजीत ध्यानी ने गा कर समां बांधा और उपस्थितजनों को मंत्र मुगध कर दिया व हनुमान चालीसा पाठ एवं हनुमान भजनो द्वारा कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगा दिए। इससे पूर्व मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथिगणों का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। श्री भाटिया ने कहा कि संसार में सुख-दुख एक सिक्के के दो पहलू है, सुख के बाद दुख आता है और दुख के बाद सुख आता है, लेकिन थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है, जो मनुष्य को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी कमजोर कर देती है, छोटे-छोटे बच्चे इस बीमारी से जूझ रहे है, ऐसे बच्चों का उत्साहवर्धन करने और उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना करने के उद्देश्य से यह भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया है। अंत में मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर ऐसे बच्चों के साथ है और उनकी दीर्घायु की कामना करता है। भाटिया ने कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्य लोगों से थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों की मदद के लिए आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों की मदद करके हम पुण्य कमा सकते है इसलिए सभी को इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर रविंद्र दुडेजा, जे के भाटिया, संजीव ग्रोवर, लोचन भाटिया, राकेश भाटिया, बी दास बत्तरा, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, आशु अरोड़ा, गौरव गुलाटी, भरत कपूर, विपिन भाटिया, संदीप भाटिया, अनुज नागपाल, प्रेम बब्बर, पंकज अरोड़ा (पन्की) अजय शर्मा, रविंद्र गुलाटी, सचिन भाटिया, सतीश बांगा शामिल रहे।
गौरव नौसैनिकों का वार्षिक अधिवेशन एवं नववर्ष स्नेह मिलन
जोधपुर, 06 जनवरी, अभीतक:- जोधपुर गौरव नौसैनिक कल्याण संस्था जोधपुर का सातवां वार्षिक अधिवेशन एवं नववर्ष स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन गणमान्य गौरव नौ सेना अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। गौरव नौसैनिक शिक्षाविद् शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि भारतीय नौसेना से रिटायर्ड अधिकारियों एवं जवानों का वार्षिक अधिवेशन एवं नववर्ष स्नेह मिलन हरवर्ष की भांति इस वर्ष 7 जनवरी को शिवम पैलेस एंड रिसोर्ट जोधपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 200 नेवल वेटरन्स एवं परिवार के सदस्य प्रतिभाग करेंगे। मिलन समारोह में गौरव सैनिकों के लिए स्पर्श पेंशन, ईसीएचएस योजना, सीएसडी कैंटीन सुविधा सहित राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और परिलाभों की महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी साथ ही हाल ही में नौ सेना से सेवानिवृत्ति, पुनः राज्यध् केंद्र सरकार की सेवा में चयनित होने तथा दूसरी बार राजकीय सेवा से सेवानिवृति होने वाले गौरव नौ सैनिकों का अभिनन्दन किया जाएगा। समारोह में मध्याह्न भोजन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन भी होगा। वार्षिक अधिवेशन एवं नववर्ष स्नेह मिलन समारोह के सफल आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए गौरव नौसैनिक कल्याण संस्था की कार्यकारिणी समिति द्वारा संस्था अध्यक्ष कमांडर पोकर राम जाणी, सचिव बंशीधर बिश्नोई, कोषाध्यक्ष शंभूदान, छगा राम सुथार की गरिमामय उपस्थिति में पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर गणमान्य गौरव नौसैनिक सहित गौरव नौ सैनिकों के परिवार जन उपस्थित रहे।
कम्प्यूटर लैब सहायक वेलफेयर और कम्प्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की हुई स्टेट मीटिंग हुई झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- कम्प्यूटर लैब सहायक वेलफेयर और कम्प्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की हुई स्टेट मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता कम्प्यूटर लैब सहायक राज्य प्रधान करमजीत संधु और कम्प्यूटर टीचर प्रधान बलराम धीमान ने की। दोनों संगठन मिलकर करेंगे 11 जनवरी को करनाल में करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव।4200 कम्प्यूटर लैब सहायक और कम्प्यूटर टीचर उतरेंगे करनाल की सड़कों पर। हरियाणा सरकार के द्वारा मांगे पूरी ना होने के विरोध में करेंगे प्रदर्शन। प्रदेश भर के लगभग 4200 कंप्यूटर लैब सहायक और कम्प्यूटर टीचर इस समय निराश है क्योंकि उनकी मांगें पूरी नही की जा रही अधिकारी उनकी वेतन वृद्धि की फाइल पे बार ऑब्जेक्सन लगा रहे है इस विरोध में प्रदेश भर के कंप्यूटर लैब सहायक और कम्प्यूटर टीचर करनाल की सड़को पर उतरेंगे, कंप्यूटर लैब सहायक और टीचर हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले 10 व 12 सालो से कार्य कर रहे है और इस समय कम्प्यूटर लैब सहायको का वेतन मात्र 12000 और कम्प्यूटर टीचर का वेतन मात्र 18000 है इतने कम वेतन में सरकार काम पूरा लेती है सरकार हर कार्य को डिजिटल करती जा रही तो सरकार के हर डिजिटल कार्य में कम्प्यूटर लैब सहायक और टीचर का योगदान है अभी सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां है इन 15 दिन का वेतन शिक्षा विभाग द्वारा काट लिया जाता है, कंप्यूटर लैब सहायकों और टीचरो की मांग है कि गर्मी व सर्दी में होने वाली छुट्टियों का वेतन न काटा जाए वेतन में सम्मानजनक वृद्धि की जाये ताकि हम अपने परिवार का गुजारा चल सके। जिला करनाल की रोड धर्मशाला में इकठ्ठे होकर लिया फैंसला, मीटिंग में कम्प्यूटर लैब सहायक वेलफेयर एसोसिएशन जसबीर जैनी, मनोज अग्रवाल ,विक्रांत, सुमित आर्य, सुखबीर, ओमपाल, परविंदर, गुरजीत, योगेन्द्र और कम्प्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन से विनेश, विकास, सुरेंद्र यमुनानगर, राजेंद्र, बलकार सिंह मौजूद रहे।
नायब सैनी ने सभी जिला अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री से की भेंट’
मुख्यमंत्री ने मिशन 2024 पर चर्चा कर किया मार्ग दर्शनरू नायब सैनी’
चंडीगढ़, 06 जनवरी, अभीतक:- पंचकूला में जिला अध्यक्षों की बैठक लेने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने उनके आवास संत कुटीर पर पहुंचे और मुख्यमंत्री से भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी जिला अध्यक्षों को नव दायित्व के लिए बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने बताया कि भेंट के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मिशन 2024 के लिए विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन किया। इस मौके पर संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, तीनों प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली, सुरेंद्र पुनिया, डा. अर्चना गुप्ता के अलावा सभी जिलों के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, कमल यादव, मनदीप राणा, राजेश सपडा, रवि बतान, अशोक गुर्जर, योगेन्द्र राणा, दुष्यन्त भट्ट, जसबीर दोदवा, रणबीर ढाका, राजू मोर, राजकुमार वोहरा, चरण सिंह तेवतिया, प्रीतम चैहान, नरेन्द्र पटेल, दयाराम यादव, बलदेव ग्रोहा, मुकेश गौड, श्रीमती आशा खेदड, श्रीमती निताशा सिहाग, डा किरण कलकल, राजपाल जांगडा आदि उपस्थित रहे।
गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कामयाब हो रही सरकार – लक्ष्मण सिंह यादव
गांव विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुसेपुर व नांगलिया रणमौख में लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
लाभार्थियों के दरवाजे तक पहुंच रही है मोदी की ‘गारंटी’ वाली गाड़ी
आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
कोसली, 06 जनवरी, अभीतक:- विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने शनिवार को ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ का कोसली विधानसभा के गांव मुसेपुर व नांगलिया रणमौख में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह तय किया है कि मोदी गारंटी वैन गांव-गांव पहुंचे। लाभार्थियों को सम्मानित करें। जिन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनका वहीं रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं से आच्छादित कराने का काम किया जा रहा है। विकसित भारत-जनसंवाद -संकल्प यात्रा‘ के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकारों की महात्वाकांक्षी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है। सरकार गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कामयाब हुई है। सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘वरदान साबित हो रही है। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है।
विश्व भर में शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी श्भारतश् की छवि – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। यह अभियान गरीब से गरीब को जोड़ रहा है। लोग आज श्मोदी की गारंटी गाड़ीश् कार्यक्रम का इंतजार करते हैं। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 140 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व भर में भारत की छवि एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है।
सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच रही लोगों की समस्याएं
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है, जिसके सराहनीय परिणाम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को विश्वास हो रहा है कि उनकी अर्जी सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी और मुख्यमंत्री द्वारा उनकी अर्जी पर संज्ञान लिया जाएगा।
विधायक ने विभागों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन हुए नागरिकों से आह्वान किया कि ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। इस दौरान नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित ब्रॉशर, कलेंडर सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
घर-घर जाकर अंतिम व वंचित व्यक्ति को लाभान्वित कर रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद
लाभार्थियों के बीच जाकर उनकी उम्मीदें व सपने पूरी कर रही मोदी की गारंटी वाली गाड़ी
सरकार की अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ लेने के लिए ‘मोदी की गारंटी वैन’ के पास उमड़ रहे लाभार्थी
गांवों में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का किया गर्मजोशी से स्वागत
रेवाड़ी, 06 जनवरी, अभीतक:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ भारत के सपने को साकार करने के लक्ष्य के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शनिवार को रेवाड़ी जिला के गांव जांटी, डाबड़ी, मुसेपुर, नांगलिया रणमौख, गुज्जरवास, जाहिदपुर, निगानियावास, पंचगांव, अलावलपुर, आसरा का माजरा, मायन व सुन्दरोज में पहुंची। कोसली विधानसभा के गांव मुसेपुर, नांगलिया रणमौख व जाहिदपुर में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, गांव गुज्जरवास में बालजीत सिंह यादव, रेवाड़ी विधानसभा के गांव जांटी में अमित यादव, गांव डाबड़ी में सत्यदेव यादव, बावल विधानसभा के गांव निगानियावास में भाजपा जिला महामंत्री ईश्वर चनेजा, गांव पंचगांव में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुमारी गीता, अलावलपुर में जिलाध्यक्ष भाजपा एससी मोर्चा राम सिंह सांवरिया, गांव आसरा का माजरा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंह राम महलावत, गांव मायन में हेमलता तंवर व सुन्दरोज में राजेश चैहान भाजपा मंडल महामंत्री ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सरकार की योजनाओं से किया जा रहा नागरिकों को लाभान्वित
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के दौरान कोसली विधानसभा के गांव मुसेपुर, नांगलिया रणमौख व जाहिदपुर में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, गांव गुज्जरवास में बालजीत सिंह यादव, रेवाड़ी विधानसभा के गांव जांटी में अमित यादव, गांव डाबड़ी में सत्यदेव यादव, बावल विधानसभा के गांव निगानियावास में भाजपा जिला महामंत्री ईश्वर चनेजा, गांव पंचगांव में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुमारी गीता, अलावलपुर में जिलाध्यक्ष भाजपा एससी मोर्चा राम सिंह सांवरिया, गांव आसरा का माजरा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंह राम महलावत, गांव मायन में हेमलता तंवर व सुन्दरोज में राजेश चैहान भाजपा मंडल महामंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पूरे देश भर में प्रवास कर रही है और हरियाणा प्रदेश में भी जागरूकता वाहनों के जरिए जगह-जगह, गांव-गांव, नगर-नगर जाकर मोदी सरकार द्वारा चलाई गई अंत्योदय व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां देकर नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के दौरान मुख्य अतिथियों ने गांवों में लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा योजना का लाभ, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर लोगों को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का संकल्प भी दिलाया गया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ देकर ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार कर रही है।
लोकसंपर्क विभाग के कलाकारों ने सरकार की योजनाओं का किया बखान विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने विकास गीतों के माध्यम से लोक गायन शैली में लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। कलाकारों ने आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाओं को लोक गीतों के जरिए जनता के समक्ष रखा। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात सांझा की।
जिला में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘का 39वां दिन
आज एक दर्जन गांवों में दस्तक देगी आधा दर्जन मोदी की‘गारंटी’ वैन
रेवाड़ी, 06 जनवरी, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि शनिवार को ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ रेवाड़ी जिला के गांव जांटी, डाबड़ी, गुज्जरवास, जाहिदपुर टप्पा कोसली, अलावलपुर, आसरा का माजरा, मायन, सुंदरोज, मुसेपुर, नांगलिया रणमौख, निगानियावास व पंचगांव में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभांवित हुए। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि रविवार 7 जनवरी को 6 मोदी की गारंटी वैन’ निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातः 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगी। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कालूवास में प्रातः 10 बजे से व लाखनौर में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव झोलरी में प्रातः 10 बजे से व जुड्डी में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव आसलवास में प्रातः 10 बजे से व गांव सैदपुर-जैतपुर में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 4 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव खालेटा में प्रातः 10 बजे से व गांव गोठड़ा टप्पा खोरी में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 5 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव रोझूवास में प्रातः 10 बजे से व गांव राजावास में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 6 बावल विधानसभा के गांव मुकंदपुर बसई में प्रातः 10 बजे से व गांव संगवाड़ी में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभान्वित करेंगे।
शीत लहर व कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें आमजन – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने जनहित में किया सावधानी बरतने की अपील
जरूरतमंद शीत लहर व ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों में ले सकते हैं आश्रय
रेवाड़ी, 06 जनवरी, अभीतक:- जिला रेवाड़ी में पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीतलहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशानुसार विशेष एडवाइजरी जारी की है। डीसी राहुल हुड्डा ने आम नागरिकों से शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले में शीतलहर व कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि नागरिक थोड़ी सी सावधानी बरतकर शीत घात व ठंठ से अपना व अपने परिवार के सदस्यों का बचाव कर सकते हैं। इसलिए सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए रैन बसेरा भी रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल शहरी इकाईयों के माध्यम से संचालित हैं।
शीत लहर व ठंड से बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
शीत-घात से बचने के लिए मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियोध्टीवीध्समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया प्रकाशन का ध्यान रखें ताकि यह पता चल सके कि आगामी दिनों में शीत लहर की संभावना है या नहीं। सर्दियों लिए पर्याप्त कपड़ों का स्टॉक करें। घर में ठंडी हवा के प्रवेश रोकने हेतु दरवाजों तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू, नॉक बहना, भरी नाक या नाक बंद जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं। इस तरह के लक्षणों से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतें तथा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों या डॉक्टर से परामर्श करें। जितना हो सके घर के अंदर रहें और ठंडी हवा, बारिश, बर्फ के संपर्क में आने से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। उन्होंने बताया कि ठंड व शीत लहर से बचाव के लिए जरूरतमंद व्यक्ति नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र में बनाए गए रैन बसेरों में आश्रय ले सकते हैं।
बंद कमरे में न जलाएं कोयले की अंगीठी, सावधानी करें हीटर का प्रयोग – डीसी
डीसी ने अपील कि की गर्म कपड़े पहन कर रहें ताकि ठंड न लगे। तंग कपडे खून के बहाव को रोकते हैं, इनसे बचें। खुद को सूखा रखें और पानी में भीगने से बचें। शरीर की गरमाहट बनाये रखने हेतु अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढककर रखें। गीले कपड़े तुरंत बदलें। हाथों में दस्ताने रखें। फेफड़ों को बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें। सिर पर टोपी या मफलर पहने, स्वास्थ्य वर्धक भोजन लें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पीएं, इससे ठंड से लडने के लिए शरीर की गर्मी बनी रहेगी। बुजुर्ग लोगों, नवजात शिशुओं तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें एवं ऐसे पडोसी जो अकेले रहते हैं, विशेषकर बुजुर्ग लोगों का हाल चाल पूछते रहें। जरूरत के अनुसार ही रूम हीटर का प्रयोग करें, लेकिन रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध रखें। बंद कमरों में कोयले की अंगीठी जलाना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस पैदा करती है। शराब का सेवन न करें, यह शरीर की गर्माहट को कम करता है, यह खून की नसों को पतला कर देता है, विशेषकर हाथों से जिसमें हाइपोथर्मिया का खतरा बढ जाता है।
संविधान पर हमला हिंदुस्तान के गरीब आदमी के अधिकार पर हमला है- दीपेन्द्र हुड्डा’
आज देश में ऐसी ताकतें काबिज हैं जो बाबा साहब के संविधान को खत्म करने पर आमादा -दीपेन्द्र हुड्डा’
संवैधानिक संस्थाओं का गला घोंटकर तानाशाही स्थापित करने का प्रयास हो रहा, ताकि गरीब का हक मारा जा सके – दीपेन्द्र हुड्डा’
डिनोटिफाइड ट्राइब को भी अगली पंक्ति में लेकर चलने का लक्ष्य – दीपेन्द्र हुड्डा’
हरियाणा सरकार कौशल निगम के जरिये नौकरियों में आरक्षण के अधिकार को खत्म कर रही – दीपेन्द्र हुड्डा’
सरकारी आँकड़े बता रहे कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से हरियाणा में दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ा – दीपेन्द्र हुड्डा’
कांग्रेस सरकार बनने पर 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट और उस पर 2 कमरों के मकान की योजना फिर शुरू होगी – दीपेन्द्र हुड्डा’
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने करनाल में दलित एकता सम्मेलन को किया संबोधित’
करनाल, 06 जनवरी, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज सेक्टर 12 स्थित जाट भवन में आयोजित दलित एकता सम्मेलन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सांसद दीपेंद्र हुड्डा जैसे ही मंच पर बोलने आये जय भीम के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी ताकतें काबिज हैं जो डॉ. अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बदलने और खत्म करने पर आमादा हैं। मौजूदा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने और संविधान को कुचलने के लिये कदम बढ़ा रही है। संविधान पर हमला हिंदुस्तान के गरीब आदमी के अधिकार पर हमला है। संवैधानिक संस्थाएं जो लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये बनी हैं उनका गला घोंटकर तानाशाही स्थापित करने का प्रयास हो रहा है, ताकि गरीब के अधिकारों को मारा जा सके। आजादी के बाद देश में जो संविधान बना उसमें प्रत्येक व्यक्ति को चुनाव लड़ने और प्रत्येक व्यक्ति को वोट का अधिकार दिया गया था। झोंपड़ी में रहने वाले और महलों में रहने वाले दोनों का वोट एक समान है। दीपेन्द्र हुड्डा ने चुनौती दी कि ये बाबा साहब का देश है और सत्ता में बैठे लोग समझ लें कि बाबा साहब द्वारा दिये गये संविधान को एक अक्षर भी इधर से उधर होने नहीं देंगे। एससी समाज के लोगों की मांग पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जिस प्रकार करनाल में हुड्डा सरकार ने बाबा साहब के नाम पर छात्रावास का निर्माण कराया, उसी प्रकार हरियाणा के हर जिले, हर शहर में बाबा साहब, गुरु रविदास, संत कबीर, महर्षि बाल्मिकी के नाम से छात्रावास और धर्मशाला का निर्माण करनाने की इस मांग को कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल कराने का प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि डिनोटिफाइड ट्राइब को भी अगली पंक्ति में लेकर चलने का लक्ष्य पूरा कराएंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस सरकार ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया। हरियाणा विकास में 17 वें पायदान पर पहुंच गया। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना दिया हर घर में पढ़ालिखा नौजवान बेरोजगार है। महंगाई से हर घर का बजट बिगड़ गया। सरकारी रोजगार प्रदेश ही नहीं पूरे देश में समाप्त किये जा रहे हैं या तो उन्हें कच्चे में बदला जा रहा है। सरकारी क्षेत्र की नौकरियों को प्राईवेटाइज कर बड़े उद्योगपति घरानों के हवाले किया जा रहा है। हरियाणा में कौशल निगम के जरिये पक्की नौकरियों को कच्चे में बदला जा रहा है जहां आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। मौजूदा सरकार कौशल निगम के जरिए बैक डोर से आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है। इसमें सबसे ज्यादा किसी का हक मारा जा रहा है तो वो एससी समाज, पिछड़ा वर्ग का मारा जा रहा है। बीजेपी-जेजेपी सरकार की नाकामी के चलते ही हरियाणा समेत इस इलाके से भी युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं। इस साल होने जा रहे चुनावों के बाद हरियाणा में बदलाव होगा कौशल निगम को खत्म करके खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी ये हमारा संकल्प है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने एक कलम से 11000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की थी। लेकिन आज सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चैकीदार अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनको पक्का करने की मांग भी कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार द्वारा एससी समाज और गरीब कल्याण की जितनी योजनाएं चलायी जा रही थी उन्हें भाजपा सरकार ने आते ही बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार के समय 382000 परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट आवंटित किये गये थे। उन्होंने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि अगले हरियाणा दिवस पर कांग्रेस पार्टी की सरकार 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, इंदिरा आवास योजना, प्रियदर्शिनी आवास और सरकारी सहयोग से 2 कमरों के मकान की स्कीम के साथ ही कक्षा 1 से 12 तक के स्कूली बच्चों को वजीफे देने की योजना को भी दोबारा लागू करेगी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब की सोच समाज को शिक्षित और संगठित करने की थी। शिक्षा के क्षेत्र में हुड्डा सरकार के समय पूरे प्रदेश में 2400 सरकारी स्कूल बने। शिक्षा विभाग में करीब 1 लाख से ज्यादा भर्ती की गयी। 12 विश्वविद्यालय बने जिसमें बाबा साहब के नाम से उत्तर भारत का अकेला विश्वविद्यालय सोनीपत में बना। सरकारी शिक्षा क्षेत्र का विस्तार हुआ ताकि गरीब घर का साधारण बच्चा भी अच्छी से अच्छी शिक्षा हासिल कर सके। इसके उलट भाजपा सरकार ने 5000 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में ताला लगाकर बंद कर दिया या मर्ज कर दिया, इसके खिलाफ स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों को धरने पर बैठना पड़ा। 9 साल में शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं की। एक नयी यूनिवर्सिटी, न कोई नया मेडिकल कॉलेज बनाया। इसकी सबसे ज्यादा चोट एससी समाज, गरीब, वंचित, कमजोर वर्ग को लगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि खुद सरकार के आँकड़े बता रहे हैं कि 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से हरियाणा में दलितों के खिलाफ अपराधों में 96.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हरियाणा दलित उत्पीड़न में भी नंबर 1 बन गया। 2014 में दलित समाज के खिलाफ अपराध 16.2 से बढ़कर 38.8 प्रतिशत पर पहुंच गया, यानी दलितों के खिलाफ अपराध दो-ढाई गुना बढ़ गया। दलित एकता सम्मेलन में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, पूर्व विधायक चै. लहरी सिंह, पूर्व मंत्री राजकुमार बाल्मीकि, पूर्व विधायक भीमसेन मेहता, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, राकेश काम्बोज, पूर्व विधायक अनिल धन्तोडी, पूर्व विधायक फूल सिंह खेडी, पूर्व विधायक महेंदर कादियान, अशोक मेहता, रामशरण भोला, दिव्यांशु बुद्धिराजा, सरदार तरलोचन सिंह, सुरेंदर नरवाल, सचिन कुंडू, मनोज बागड़ी, जीत सिंह, सतीश भांडू, खुशीराम जागलान, कमला मान, रघुबीर संधू, अशोक खुराना, जिला पार्षद अमित भडाना, जिला पार्षद सचिन बुढ़नपुर, जिला पार्षद रामफल कमालपुर, जिला पार्षद सुनील सिलोरदा, सुनीता नेहरा, रामपाल संधू, जंगशेर, शौर्यवीर कादियान, सुरेंदर कादियान, महिपाल सूबेदार, सरोज सांगवान, कृष्ण बसतोडा, पप्पू राणा, अंग्रेज सैनी, सुरेंदर गोड, मलखान सिंह, चाँद जाबाज, जिला युवा प्रधान मान्वेंदर सिंह, पूर्व रजिस्ट्रार कृष्ण, सुरजीत सैनी, सतीश सैनी, पंकज गाबा, जोगिन्दर चैहान, करताराम कश्यप, रामेश्वर बाल्मीकि समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। मंच संचालन अमरजीत धीमान ने किया।
छात्र संगठन इनसो ने की जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
11 जिला अध्यक्ष नियुक्त कर की संगठन पुनर्गठन की शुरुआत’
चंडीगढ़, 06 जनवरी, अभीतक:- नए साल पर छात्र संगठन इनसो ने अपनी कार्यकारिणी के पुनर्गठन की शुरुआत की है। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल , प्रदेश प्रभारी रवि मसीत व प्रदेश अध्यक्ष अजय राव ने इनसो संस्थापक व जेजेपी सुप्रीमो डॉ अजय सिंह चैटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चैटाला से विचार विमर्श करके 11 जिला अध्यक्षों की घोषणा की। इनसो ने प्रदीप शर्मा को रोहतक, भीष्म दहिया को झज्जर, कृष्ण राणा को यमुनानगर, कृष्ण सरोहा को सोनीपत, अज्जू घनघस को हिसार, विक्रांत कटारिया को गुरुग्राम, हनी दहिया को कुरुक्षेत्र, मोहित साहू को चरखी दादरी, प्रदीप बिधनोई को भिवानी, राजबीर जाखड़ को सिरसा और दिग्विजय शेखावत को महेंद्रगढ़ के इनसो जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर प्रदेशभर से उनके आवास पर पहुंचे सैकड़ों फरियादी’
युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर कई देशों में घुमाता रहा एजेंट, गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए’
आयकर विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, मंत्री अनिल विज ने स्टेट क्राइम ब्यूरो को कार्रवाई के निर्देश दिए’
गृह मंत्री अनिल विज ने प्रातः सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए’
चंडीगढ़, 06 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर शनिवार कड़ाके की सर्दी के बावजूद प्रदेशभर से सैकड़ों फरियादी अम्बाला स्थित उनके आवास पर पहुंचे। गृह मंत्री के समक्ष आज कबूतरबाजी के कई मामले आए जिन पर कार्रवाई के लिए उन्होंने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए। कैथल से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि एजेंटों ने उसे जर्मनी वर्क वीजा पर भेजने के नाम पर उससे छह लाख रुपए की ठगी की। उसने बताया कि पहले एजेंटों ने उसे जर्मनी भेजने का झांसा देकर रूस भेज दिया, वहां कुछ दिन रहने के बाद आगे भेजने के बजाए वापस भारत आने को कहा गया। इसके बाद एजेंटों ने उसे श्रीलंका के रास्ते दुबई भेजा और झांसा दिया कि आगे जर्मनी जल्द भेजा जाएगा। दुबई में कुछ माह रहने के बाद उसे कजाकिस्तान भेजा गया जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने बीते वर्ष जुलाई माह में डि-पोर्ट करते हुए नई दिल्ली की फ्लाइट पर बिठा दिया। देश में आकर उसने एजेंटों से पैसे वापस मांगे तो उसे धमकियां दी गई। इसी तरह, कबूतरबाजी के एक अन्य मामले में यमुनानगर निवासी युवक को पुर्तगाल भेजने के नाम पर एजेंटों ने 9 लाख रुपए की ठगी की। युवक ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि पुर्तगाल भेजने के लिए एजेंटों द्वारा वीजा उसे दिखाया गया परंतु वह फर्जी था। इसी प्रकार, कुरुक्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि उसे स्टडी वीजा पर इंग्लैंड भेजने के नाम पर एजेंटों ने उससे 21 लाख रुपए की ठगी की, जो वीजा उसे दिया गया वह फर्जी था। वहीं, कुरुक्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि उसे अमेरिका भेजने के नाम पर 9.50 लाख रुपए की ठगी की गई।
’आयकर विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, गृह मंत्री अनिल विज ने स्टेट क्राइम ब्यूरो को कार्रवाई के निर्देश दिए’
भिवानी से आए फरियादी ने अनिल विज को फरियाद देते हुए बताया कि भिवानी में उसे एक ठग ने आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 21.65 लाख रुपए की ठगी की। इसके उपरांत न नौकरी लगी न पैसे वापस मिले। उसने भिवानी पुलिस थाने में केस दर्ज भी कराया, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गृह मंत्री ने मामले में स्टेट क्राइम ब्यूरो को मामले की जांच के निर्देश दिए।
कैथल में हत्या मामले की जांच के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए’
कैथल से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उसके बेटे की हत्या कुछ माह पूर्व हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज किया, मगर अब तक न तो आरोपियों को पकड़ा गया और न ही सही तरीके से पुलिस ने जांच की। गृह मंत्री ने एसपी कैथल को मामले की जांच के लिए अलग से एसआईटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, कैथल से आई महिला ने पति के आत्महत्या मामले की जांच की गुहार लगाई जिस पर गृह मंत्री ने एसपी कैथल को पुनः जांच के निर्देश दिए। अम्बाला के नारायणगढ़ से आई बुजुर्ग महिला ने बेटे द्वारा उसे घर से निकालकर घर पर ताला लगाने की शिकायत दी जिस पर मंत्री विज ने एसडीएम नारायणगढ़ को कार्रवाई के निर्देश दिए। गन्नौर से आए फरियादी ने उसके बेटे की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने मामले की पुनः जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष कई अन्य मामले आए जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए।
कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाती है कार्रवाई – अनिल विज’
पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेशभर से गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर जुटे फरियादियों के प्रश्न पर श्री विज ने कहा कि लोगों की शिकायतों पर उनका समाधान भी होता है, मगर कई बार वह संतुष्ट नहीं होते तो ऐसे में उनकी संतुष्टि करने का प्रयास किया जाता है तथा जनता की शिकायतों पर जो अधिकारी काम नहीं करते उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। जग्गननाथ पुरी मठ के शंकराचार्य के बयान कि यूपी में तीन पाकिस्तान बनाने की नींव डाली जा रही है पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा हमें ऐसा नहीं लगता, हमे लगता है कि हिंदुस्तान को जितना मजबूत मोदी और योगी कर रहे हैं उतना शायद आज तक किसी अन्य ने नहीं किया होगा।