Haryana Abhitak News 08/01/24

.

 

 

 

 

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बनी हरियाणा की टीम के कप्तान योगेश पंघाल का पैतृक गांव में किया जोरदार अभिनंदन
झज्जर, 08 जनवरी, अभीतक:- ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बनी हरियाणा की टीम के कप्तान योगेश पंघाल का झज्जर शहर और उनके पैतृक गांव कोट में जोरदार अभिनंदन किया गया। नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस अभिनंदन समारोह में सैकड़ो प्रमुख नागरिकों ने पहुंचकर योगेश पंघाल का अभिनंदन किया। उनके साथ कोच नवीन सैनी का भी सम्मान किया। सम्मान समारोह में योगेश पंघाल के माता-पिता और परिजनों का भी इस उपलब्धि के लिए स्वागत किया गया। झज्जर शहर में झज्जर शहर की विधायक गीता भुक्कल व महरौली खाप 360 के प्रधान गोवर्धन, डॉ राकेश भी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचें। उप जिला शिक्षा अधिकारी सरजीत अहलावत, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने विभाग की ओर से योगेश पंघाल व उनके कोच नवीन सैनी का अभिनंदन किया। बादली के विधायक कुलदीप वत्स गांव कोट के कार्यक्रम में शामिल हुए। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने यहां पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया। सम्मान समारोह में पहुंचे अतिथियों ने योगेश पंघाल की उपलब्धि का बखान किया और उन्हें भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान बिरधाना के अलावा, योगेश सिलानी, जिप सदस्य सोन प्रभा, अमित भोलू भदानी, राकेश जाखड़, संजय कबलाना, शीला गोदारा, महावीर गुर्जर हिमांशु शर्मा, टेकचंद गुर्जर ओम प्रकाश सैनी, जगवंती राज्यण, भूदेव गुलिया, जय सिंह, दिनेश यादव, हिमांशु शर्मा, जयपाल पप्पू, किशोर सैनी, दिनेश छिक्कारा, शिशुपाल मालिक, ओमप्रकाश सुहाग, राव अनुज, वीरेंद्र उर्फ गुल्लू गुर्जर, एडवोकेट संजय शर्मा, मुकेश नागपाल, सन्टी तलवार, चिंटू धनखड़, दीपक गहलावत, मनोज पहलवान डावला सहित सैकड़ो लोगों ने नगर में आयोजित कार्यक्रम में इस अभिनंदन समारोह में मंच पर आकर योगेश का फूल मालाओं और नोटों की मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा व धर्मेंद्र ने किया। दूसरी ओर योगेश पंघाल के पैतृक गांव उखलचाना में पंचगामा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जोश देखते ही बनता था। डीजे और ढोल नगाड़ों की थाप पर योगेश पंघाल को समारोह स्थल पर ले जाया गया। पंचगामा के प्रधान रोशन प्रधान, तस्वीर कोट, नवीन कोच, विक्रांत देशवाल, कृष्ण कोट, जग्गी प्रधान, कृष्ण धनखड़, डॉ रविंदर, विकास नांदल, नवीन चैधरी नरेंद्र धनखड़ वन अधिकारी, नवेंद्र कुमार, संजय शर्मा, ऋषिपाल धौङ, सीए अशोक शर्मा, प्रदीप काद्यान्न, विक्रम धनखड़ मोहन धनकड, रिटायर्ड कर्मचारी संगठन झज्जर, डॉक्टर हरिमोहन, देवपाल प्रधान रोहद, वीरेंद्र शर्मा उर्फ बीजू, पंडित मनोज फलस्वाल, कैप्टन हरि सिंह, मास्टर अनिल कुमार और पांचो गांव के सरपंचों सहित सैकड़ों लोगों ने योगेश और उनके माता-पिता का इस उपलब्धि के लिए अभिनंदन किया।

राजकीय माडर्न कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ झज्जर में लाइफ स्किल डेवलपमेंट कैंप लगाया गया
झज्जर, 08 जनवरी, अभीतक:- राजकीय माडर्न कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  झज्जर में लाइफ स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आरंभ किया गया, ये कार्यक्रम 12 जनवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल लक्ष्मी, सेवानिवृत शिक्षिका विजयलक्ष्मी के द्वारा किया। इस कार्यक्रम में 50 लड़कियों ने भाग लिया।इसकी इंचार्ज श्रीमती सुनीता और अनीता है जो बच्चियों को इस कार्यक्रम के प्रोत्साहित कर रही है। विजयलक्ष्मी ने इसके बारे लड़कियों को बताया कि इसकी शुरुआत 2005 अल्पकालिक रुप में हुई थी। 15 जुलाई 2015माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2,0को लागू किया। इसकी समग्र अवधारणा युवाओं को उद्ममी बनाना है। विजयलक्ष्मी ने बताया कि 2015-16 में उद्ममी प्रशिक्षण का लाभ 19.85 लाख उम्मीदवारो ने उठाया।इसका प्रबंधन भारतीय राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा किया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उद्योग के अनुकूल गुणवत्ता कौशल को निखारते हुए सक्षम बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल मेम लक्ष्मी, श्रीमती सुनीता, श्रीमती अनीता मौजूद रहीं। रा क प्रा वि छाया से सेवानिवृत्त शिक्षिका विजयलक्ष्मी ने इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

कम्प्यूटर लैब सहायक व कम्प्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन 11 जनवरी को करनाल में करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव
करनाल, 07 जनवरी, अभीतक:- कम्प्यूटर लैब सहायक वेलफेयर और कम्प्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की हुई स्टेट मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता कम्प्यूटर लैब सहायक राज्य प्रधान करमजीत संधु और कम्प्यूटर टीचर प्रधान बलराम धीमान ने की। दोनों संगठन मिलकर करेंगे 11 जनवरी को करनाल में करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव। 4200 कम्प्यूटर लैब सहायक और कम्प्यूटर टीचर उतरेंगे करनाल की सड़कों पर। हरियाणा सरकार के द्वारा मांगे पूरी ना होने के विरोध में करेंगे प्रदर्शन। प्रदेश भर के लगभग 4200 कंप्यूटर लैब सहायक और कम्प्यूटर टीचर इस समय निराश है क्योंकि उनकी मांगें पूरी नही की जा रही अधिकारी उनकी वेतन वृद्धि की फाइल पे बार ऑब्जेक्सन लगा रहे है इस विरोध में प्रदेश भर के कंप्यूटर लैब सहायक और कम्प्यूटर टीचर करनाल की सड़को पर उतरेंगे, कंप्यूटर लैब सहायक और टीचर हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले 10 व 12 सालो से कार्य कर रहे है और इस समय कम्प्यूटर लैब सहायको का वेतन मात्र 12000 और कम्प्यूटर टीचर का वेतन मात्र 18000 है इतने कम वेतन में सरकार काम पूरा लेती है सरकार हर कार्य को डिजिटल करती जा रही तो सरकार के हर डिजिटल कार्य में कम्प्यूटर लैब सहायक और टीचर का योगदान है अभी सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां है इन 15 दिन का वेतन शिक्षा विभाग द्वारा काट लिया जाता है ,कंप्यूटर लैब सहायकों और टीचरो की मांग है कि गर्मी व सर्दी में होने वाली छुट्टियों का वेतन न काटा जाए वेतन में सम्मानजनक वृद्धि की जाये ताकि हम अपने परिवार का गुजारा चल सके। जिला करनाल की रोड धर्मशाला में इकठ्ठे होकर फैंसला लिया। मीटिंग में कम्प्यूटर लैब सहायक वेलफेयर एसोसिएशन जसबीर जैनी, मनोज अग्रवाल, विक्रांत, सुमित आर्य, सुखबीर, ओमपाल, परविंदर गुरजीत,योगेन्द्र और कम्प्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन से विनेश, विकास, सुरेंद्र यमुनानगर, राजेंद्र, बलकार सिंह मोजूद रहे।

यूरिया बैग को 40 किलो का करना किसान विरोधी निर्णय: अभय सिंह चैटाला
बीजेपी-जेजेपी सरकार अन्नदाता का कर रही है जमकर उत्पीडनरू अभय सिंह
पहले यूरिया का एक बैग 50 किलो का आता था जिसको पहले बीजेपी सरकार ने 45 किलो का किया और अब उसी बैग को 40 किलो का कर दिया है, लेकिन दाम वही है
30 क्विंटल गेहूं की पैदावार के लिए 75 किलो नाइट्रोजन चाहिए जिसके लिए अब किसानों को 5 बैग यूरिया डालना पड़ेगा, वहीं और अनाज फसलों में सल्फर डालने से फायदे की बजाय नुकसान ज्यादा होगा
प्रधानमंत्री कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन उसके उलट खर्चे दोगुना बढ़ा दिए हैं
चंडीगढ़, 07 जनवरी, अभीतक:- इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चैटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है इसका एक और ताजा उदाहरण सामने आया है जिसमें केंद्र की सरकार ने यूरिया बैग को 40 किलो का कर दिया है और दाम वही रखे हैं। पहले यूरिया का एक बैग 50 किलो का आता था जिसको पहले बीजेपी सरकार ने 45 किलो का किया और अब उसी बैग को 40 किलो का कर दिया है। पहले 250 रूपए में 50 किलो यूरिया का बैग मिलता था जिसमें 46 प्रतिशत नाइट्रोजन मिलती थी। यानी एक बैग में 23 किलो नाइट्रोजन मिलती थी। अब 250 रूपए में 40 किलो यूरिया मिलेगा जिसमें 37 प्रतिशत नाइट्रोजन मिलेगी। यानी अब एक बैग से 15 किलो नाइट्रोजन मिलेगी। खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार गेहूं, धान और मक्का आदि फसलों में एक टन पैदावार के लिए 25 किलो नाइट्रोजन चाहिए। ऐसे में 30 क्विंटल गेहूं की पैदावार के लिए 75 किलो नाइट्रोजन चाहिए जिसके लिए अब किसानों को 5 बैग यूरिया डालना पड़ेगा। वहीं और अनाज फसलों में सल्फर डालने से फायदे की बजाय नुकसान ज्यादा होगा। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में दिन-रात का अंतर है। जनता से वोट लेने के लिए सरेआम झूठे वादे करते हैं और सत्ता पर काबिज होने के बाद किए गए वादों के उलट काम करते हैं। प्रधानमंत्री कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन उसके उलट आय की बजाय खर्चे दोगुना बढ़ा दिए हैं। बीजेपी-जेजेपी की सरकार में अन्नदाता का जमकर उत्पीडन किया जा रहा है। बीजेपी-जेजेपी सरकार में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। उलटा किसानों को जमकर लूटा जा रहा है।

गौरव नौसैनिकों का  7 वां वार्षिक अधिवेशन एवं नववर्ष स्नेह मिलन हुआ आयोजित
जोधपुर, 07 जनवरी, अभीतक:- जोधपुर गौरव नौसैनिक कल्याण संस्था जोधपुर का सातवां वार्षिक अधिवेशन एवं नववर्ष स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन गणमान्य गौरव नौसेना अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया हुआ। गौरव नौसैनिक शिक्षाविद् शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि भारतीय नौसेना से रिटायर्ड वेटरन्स का सातवां वार्षिक अधिवेशन एवं नववर्ष स्नेह मिलन शिवम पैलेस एंड रिसोर्ट जोधपुर में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 250 नेवल वेटरन्स एवं परिवार के सदस्य प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि कैप्टन गायड़ सिंह, ईसीएचएस ऑफिसर इंचार्ज कमांडर लक्ष्मण सिंह करमसोत, कमांडर डूंगर राम सुथार, संस्था अध्यक्ष कमांडर पोकर राम जाणी, वयोवृद्ध वेटरन्स भवानी सिंह करनोत, वरिष्ठ अधिवक्ता जीआर पूनिया ने उद्बोधन में नेवल वेटरन्स के वेलफेयर एवं सरकारी परिलाभों सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। समारोह में मध्याह्न भोजन के साथ- साथ गौरव नौ सेना परिवार के सदस्यों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। हाल ही में नौ सेना से सेवानिवृत्ति, पुनः राज्य व केंद्र सरकार की सेवा में चयनित होने तथा दूसरी बार राजकीय सेवा से सेवानिवृति होने वाले गौरव नौ सैनिकों एवं नेवल वेटरन्स के रूप में वर्तमान सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर गौरव नौ सैनिक कल्याण संस्था की कार्यकारिणी के सदस्य महा सचिव बंशीधर बिश्नोई, कोषाध्यक्ष शिंभू दान, फूसाराम चैधरी, छगा राम सुथार, रिडमल सिंह भाटी, बीरबल राम बिश्नोई सहित सैकड़ों गणमान्य गौरव नौसैनिक एवं गौरव नौ सैनिकों के परिवार जन उपस्थित रहे।

दीनबंधु सर चै. छोटूराम की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 07 जनवरी, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर दीनबंधु सर चै. छोटूराम की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि दीनबंधु सर चै. छोटूराम का जन्म 24 नवंबर, 1881 में झज्जर, हरियाणा के एक छोटे से गांव गढ़ी सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था। उन्होंने ब्रिटिश शासन में किसानों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने के लिए जाना जाता था। वे पंजाब प्रांत के सम्मानित नेताओं में से थे और उन्होंने 1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के बाद अपने विकास मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्हें नैतिक साहस की मिसाल और किसानों का मसीहा माना जाता था। उन्हें दीनबंधू भी कहा जाता है। उनका असली नाम रिछपाल था और वो घर में सबसे छोटे थे, इसलिए उनका नाम छोटू राम पड़ गया। उन्होंने अपने गांव से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली में स्कूली शिक्षा ली और सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया। साथ ही अखबार में काम करने से लेकर वकालत भी की। कहा जाता है कि सर छोटूराम बहुत ही साधारण जीवन जीते थे । और वे अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा रोहतक के एक स्कूल को दान कर दिया करते थे। वकालत करने के साथ ही उन्होंने 1912 में जाट सभा का गठन किया और प्रथम विश्व युद्ध में उन्होंने रोहतक के 22 हजार से ज्यादा सैनिकों को सेना में भर्ती करवाया। 1916 में जब रोहतक में कांग्रेस कमेटी का गठन हुआ तो वो इसके अध्यक्ष बने. लेकिन बाद में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन से असहमत होकर इससे अलग हो गए. उनका कहना था कि इसमें किसानों का फायदा नहीं था। उन्होंने यूनियनिस्ट पार्टी का गठन किया और 1937 के प्रोवेंशियल असेंबली चुनावों में उनकी पार्टी को जीत मिली थी और वो विकास व राजस्व मंत्री बने।
छोटूराम को साल 1930 में दो महत्वपूर्ण कानून पास कराने का श्रेय दिया जाता है। इन कानूनों के चलते किसानों को साहूकारों के शोषण से मुक्ति मिली। ये कानून थे पंजाब रिलीफ इंडेब्टनेस, 1934 और द पंजाब डेब्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट, 1936. इन कानूनों में कर्ज का निपटारा किए जाने, उसके ब्याज और किसानों के मूलभूत अधिकारों से जुड़े हुए प्रावधान थे। पिछले साल भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सांपला में सर छोटूराम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था- श्उनका कद और व्यक्तित्व इतना बड़ा था कि सरदार पटेल ने छोटूराम के बारे में कहा था कि आज चैधरी छोटूराम जीवित होते तो पंजाब की चिंता हमें नहीं करनी पड़ती, छोटूराम जी संभाल लेतेश् । पीएम मोदी ने कहा कि सर छोटूराम का किसान और देश में काफी अहम योगदान है। आपको बता दें, 9 जनवरी, 1945 को छोटूराम का निधन हो गया था। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, ओमपाल कौशिक, वेदपाल कौशिक, कौशिल्या देवी, माया देवी, बबिता शर्मा,केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर दीनबंधु सर चो. छोटूराम जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में सोमवार को आफिसर बोर्ड की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

 

विकास परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें अधिकारी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आफिसर बोर्ड की बैठक मे दिए निर्देश
ई आफिस, सीएम विंडो, सीपीग्राम, ग्राम संरक्षण योजना सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा
झज्जर, 08 जनवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अधिकारी जिलाभर में चल रही विकास परियोजनाओं की नियमित मांटिरिंग करते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आफिसर बोर्ड की बैठक में योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा अर्पित जैन भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बहादुरगढ में नागरिक अस्पताल,गांव पाटौदा में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, सैनिक विश्राम गृह, कुलाना कालेज सहित अनेक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहे हैं, इन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए। अगर किसी प्रकार की कोई तकनीकी अड़चने है,तो उन्हें तुरन्त दूर किया जाए। कैप्टन शक्ति सिंह ने ग्राम संरक्षक योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा गोद लिए गांवों का नियमित दौरा करते हुए गांव की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए,साथ ही योजना से जुड़ी रिपोर्ट को भी समय रहते अपलोड किया जाना सुनिश्चित हो। चूंकि ग्राम संरक्षक योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फ्लैगशिप कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री समय -समय पर इस कार्यक्रम की समीक्षा करते हैं। उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान पर बल दिया। उन्होंने बाढ़ प्रबंधन प्लान,परिवार पहचान पत्र, जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर, जल निकासी, ई-अधिगम , डी प्लान,मनरेगा,आस पोर्टल, ई-ऑफिस,सक्षम युवा योजना, एसएमजीटी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,मेरी फसल मेरा ब्यौरा, पोस्को एक्ट, पोषण, बाल श्रम, डी प्लान सहित अन्य फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की।
ऑटो अपील सिस्टम व एसएमजीटी पर फोकस रखें अधिकारी
डीसी ने कहा कि सेवा के अधिकार के तहत सेवा अधिकार आयोग ने ऑटो अपील सिस्टम तैयार किया हुआ है। सेवा के अधिकार के तहत हर सेवा की समय सीमा निर्धारित की हुई है। उन्होंने कहा कि समय सीमा पूरी होने पर शिकायत ऑटो मोड में ऑटो अपील सिस्टम में चली जाती है। इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो, एसएमजीटी,सीपी ग्राम,जनसंवाद पोर्टल सहित अन्य सोशल मीडिया पर दर्ज शिकायतों का समय पर निदान सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिलें और जनता में पारदर्शी व्यवस्था का संदेश जाए। डीसी ने परिवार पहचान पत्र कार्य में लगे विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिवार पहचान पत्र में आयु व कास्ट वेरिफिकेशन संबंधी कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र परिवारों को निर्बाध रूप से सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। जिला में चल रहे प्रोजेक्ट की स्टेटस रिपोर्ट एक सप्ताह में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जल शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि इस बार आगामी सीजन में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण को लेकर संबंधित विभाग प्रभावी रूप से तैयारी करना सुनिश्चित करें। डीसी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मेरी फसल मेरा पोर्टल पर शत प्रतिशत किसानों का फसल पंजीकरण बेहद जरूरी है,इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने से कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ भी किसान को आसानी से मिलता है। उन्होंने कहा कि यूरिया और डीएपी खाद को लेकर खाद विक्रेता किसान को खाद व लिक्विड यूरिया के अलावा अन्य कृषि संबंधी उत्पाद देने के लिए बाध्य ना करें,अन्य ऐसे खाद विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया पारदर्शिता लाने के लिए सरकार द्वारा नगर दर्शन पोर्टल के माध्यम से विकास कार्यों की मांग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल का लक्ष्य शहरी क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसी सभी सेवाओं की क्षमता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। शहरवासी अपने विकास से संबंधित सुझाव विभाग के पोर्टल नगरदर्शनडॉटयूएलबीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटईन पर लॉगइन कर दर्ज करवा सकते हैं।
बैठक में यह अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, डीएमसी जगनिवास, एसडीएम बादली रविंद्र कुमार,एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, सीटीएम परवेश कादियान, ओएसडी अंकित कुमार, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी,डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश जनावा, बिजली विभाग के एसई यशवीर सिंह,एलडीएम योगेंद्र बरनवाल, डीडीएच डा मनीष डबास, पीडब्लुडी के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार, डीईओ राजेश कुमार, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, डीआईओ अमित बंसल, डीपीओ उर्मिल सिवाच सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

झज्जर के लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

देशभक्ति से सराबोर हो गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
झज्जर, 08 जनवरी, अभीतक:- आजादी अमृत काल में झज्जर जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह रोडवेज वर्कशाप परिसर में गरिमामयी ढंग से देशभक्ति से सराबोर हो मनाया जाएगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह के जिला स्तरीय आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत रहेंगे और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हुए समारोह को मनाया जाएगा। उन्होंने समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है ऐसे में कार्यक्रम को लेकर जिस भी विभाग की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरी संजीदगी के साथ से पालन किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्थानों में समारोह को लेकर तैयारियां शुरू की जाए,ताकि कार्यक्रम को रोचक बनाया जा सके। डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, स्कूली विद्यार्थियों के पीटी-डंबल शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, गणमान्य लोगों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह में शहीदों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों व पूर्व सैनिकों को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। मार्च पास्ट के लिए पुलिस तथा पीटी-डंबल शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, डीएमसी जगनिवास, एसडीएम बादली रविंद्र कुमार, एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, सीटीएम परवेश कादियान,ओएसडी अंकित कुमार, डीडीपीओ ललिता वर्मा, बिजली विभाग के एसई यशवीर सिंह, पीडब्लुडी के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार, डीईओ राजेश कुमार, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, डीआईओ अमित बंसल, डीपीओ उर्मिल सिवाच, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना कानूनन अपराध – डीसी
लघु सचिवालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण और टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा
झज्जर, 08 जनवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि नशा पर पूरी तरह रोक को लेकर प्रशासन सजग है। इतना ही नहीं जिला में सिगरेट व तंबाकू के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कोटपा और व्यस्क लोगों के लिए बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की। इस बीच डिप्टी सीएमओ डा टीएस बागड़ी ने विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है और पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति पर 200 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही दुकानों पर खुली बीड़ी सिगरेट बेचने पर भी दुकानदार का चालान किया जा सकता है। किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 वर्ग गज की दूरी पर किसी भी प्रकार का तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को भी यदि तंबाकू उत्पाद बेचते पाया जाता है तो उस पर भी उचित चालान किया जाए। डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक करें। सार्वजनिक स्थलों, सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, विद्यालयों, महाविद्यालयों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट, बीडी या अन्य ढंग से धूम्रपान निषेध है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निषेध क्षेत्र में धूम्रपान करना अपराध है इत्यादि विषय पर चेतावनी बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत बीसीजी वैक्सीनेशन कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने शिक्षा,महिला एवं बाल विकास,विकास एवं पंचायत,परिवहन,बिजली,खाद्य एवं आपूर्ति और श्रम विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रमों में आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, एसडीएम बादली रविंद्र कुमार, एसडीएम झज्जर विशाल कुमार,सीटीएम परवेश कादियान, ओएसडी अंकित कुमार, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीईओ राजेश कुमार, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, डीआईओ अमित बंसल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

भुरावास में अभय सिंह चैटाला जनसभा को संबोधित करेंगे
झज्जर, 08 जनवरी, अभीतक:- झज्जर हल्का के गांव भुरावास में चैधरी अभय सिंह चैटाला एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को सफल बनाने के लिए झज्जर हल्का की टीम हलका अध्यक्ष संजय सुहाग व जिला ऑफिस सेक्रेटरी पवन धनखड़ के नेतृत्व में हलके के गांव का दौरा करके सभा में पहुंचने का निमंत्रण दिया। आज उन्होंने गांव रूढ़ियावास, नौगावा, मालियावास, बिरोहड आदि गांव में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निमंत्रण दिया। उनके साथ धर्मवीर दरोगा, सतीश कुमार भुरावास, युवा झज्जर हल्का अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, मुकेश यादव, गौरव, प्रदीप कुमार, सोनू, इंद्रजीत साबर अधिकारी कार्यकर्ता साथ थे।

 

विकास परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें अधिकारी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आफिसर बोर्ड की बैठक मे दिए निर्देश
ई आफिस,सीएम विंडो,सीपीग्राम,ग्राम संरक्षण योजना सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा
झज्जर, 08 जनवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अधिकारी जिलाभर में चल रही विकास परियोजनाओं की नियमित मांटिरिंग करते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आफिसर बोर्ड की बैठक में योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा अर्पित जैन भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बहादुरगढ में नागरिक अस्पताल,गांव पाटौदा में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह,सैनिक विश्राम गृह,कुलाना कालेज सहित अनेक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहे हैं,इन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए। अगर किसी प्रकार की कोई तकनीकी अड़चने है,तो उन्हें तुरन्त दूर किया जाए। कैप्टन शक्ति सिंह ने ग्राम संरक्षक योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा गोद लिए गांवों का नियमित दौरा करते हुए गांव की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए,साथ ही योजना से जुड़ी रिपोर्ट को भी समय रहते अपलोड किया जाना सुनिश्चित हो। चूंकि ग्राम संरक्षक योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फ्लैगशिप कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री समय -समय पर इस कार्यक्रम की समीक्षा करते हैं। उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान पर बल दिया। उन्होंने बाढ़ प्रबंधन प्लान,परिवार पहचान पत्र, जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर, जल निकासी, ई-अधिगम, डी प्लान, मनरेगा, आस पोर्टल, ई-ऑफिस,सक्षम युवा योजना, एसएमजीटी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, पोस्को एक्ट, पोषण, बाल श्रम,डी प्लान सहित अन्य फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की।                                                                                                                                                                                                                                            ऑटो अपील सिस्टम व एसएमजीटी पर फोकस रखें अधिकारी
डीसी ने कहा कि सेवा के अधिकार के तहत सेवा अधिकार आयोग ने ऑटो अपील सिस्टम तैयार किया हुआ है। सेवा के अधिकार के तहत हर सेवा की समय सीमा निर्धारित की हुई है। उन्होंने कहा कि समय सीमा पूरी होने पर शिकायत ऑटो मोड में ऑटो अपील सिस्टम में चली जाती है। इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो, एसएमजीटी,सीपी ग्राम,जनसंवाद पोर्टल सहित अन्य सोशल मीडिया पर दर्ज शिकायतों का समय पर निदान सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिलें और जनता में पारदर्शी व्यवस्था का संदेश जाए। डीसी ने परिवार पहचान पत्र कार्य में लगे विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिवार पहचान पत्र में आयु व कास्ट वेरिफिकेशन संबंधी कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र परिवारों को निर्बाध रूप से सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। जिला में चल रहे प्रोजेक्ट की स्टेटस रिपोर्ट एक सप्ताह में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जल शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि इस बार आगामी सीजन में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण को लेकर संबंधित विभाग प्रभावी रूप से तैयारी करना सुनिश्चित करें। डीसी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मेरी फसल मेरा पोर्टल पर शत प्रतिशत किसानों का फसल पंजीकरण बेहद जरूरी है,इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने से कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ भी किसान को आसानी से मिलता है। उन्होंने कहा कि यूरिया और डीएपी खाद को लेकर खाद विक्रेता किसान को खाद व लिक्विड यूरिया के अलावा अन्य कृषि संबंधी उत्पाद देने के लिए बाध्य ना करें,अन्य ऐसे खाद विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया पारदर्शिता लाने के लिए सरकार द्वारा नगर दर्शन पोर्टल के माध्यम से विकास कार्यों की मांग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल का लक्ष्य शहरी क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसी सभी सेवाओं की क्षमता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। शहरवासी अपने विकास से संबंधित सुझाव विभाग के पोर्टल नगरदर्शनडॉटयूएलबीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटईन पर लॉगइन कर दर्ज करवा सकते हैं।
बैठक में यह अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, डीएमसी जगनिवास, एसडीएम बादली रविंद्र कुमार, एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, सीटीएम परवेश कादियान, ओएसडी अंकित कुमार, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश जनावा, बिजली विभाग के एसई यशवीर सिंह, एलडीएम योगेंद्र बरनवाल, डीडीएच डा मनीष डबास, पीडब्लुडी के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार, डीईओ राजेश कुमार,डीईईओ सुभाष भारद्वाज, डीआईओ अमित बंसल, डीपीओ उर्मिल सिवाच सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में सोमवार को आफिसर बोर्ड की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

देशभक्ति से सराबोर हो गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
झज्जर, 08 जनवरी, अभीतक:- आजादी अमृत काल में झज्जर जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह रोडवेज वर्कशाप परिसर में गरिमामयी ढंग से देशभक्ति से सराबोर हो मनाया जाएगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह के जिला स्तरीय आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत रहेंगे और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हुए समारोह को मनाया जाएगा। उन्होंने समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है ऐसे में कार्यक्रम को लेकर जिस भी विभाग की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरी संजीदगी के साथ से पालन किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्थानों में समारोह को लेकर तैयारियां शुरू की जाए,ताकि कार्यक्रम को रोचक बनाया जा सके। डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, स्कूली विद्यार्थियों के पीटी-डंबल शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, गणमान्य लोगों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह में शहीदों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों व पूर्व सैनिकों को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। मार्च पास्ट के लिए पुलिस तथा पीटी-डंबल शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, डीएमसी जगनिवास, एसडीएम बादली रविंद्र कुमार,एसडीएम झज्जर विशाल कुमार,सीटीएम परवेश कादियान,ओएसडी अंकित कुमार, डीडीपीओ ललिता वर्मा, बिजली विभाग के एसई यशवीर सिंह, पीडब्लुडी के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार,डीईओ राजेश कुमार,डीईईओ सुभाष भारद्वाज,डीआईओ अमित बंसल,डीपीओ उर्मिल सिवाच,जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
झज्जर के लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

 

बादली और बहादुरगढ़ खंड के चार गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 08 जनवरी, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा नौ जनवरी मंगलवार को जिला के दो खंडों क्रमशरूबादली और बहादुरगढ़ के कुल चार गांवों में पहुंचेगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी सोमवार को यहां दी। डीसी ने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा जनसंवाद के साथ मंगलवार नौ जनवरी को बहादुरगढ़ खंड के गांव बामनोली स्थित बड़ा मंदिर परिसर में प्रातरू दस बजे और गांव मुकुंदपुर स्थित राजकीय मीडिल स्कूल में दोपहर दो बजे,खंड बादली के गांव इस्माइलपुर स्थित राजकीय विद्यालय में दस बजे तथा गांव फतेहपुर स्थित राजकीय मिडिल स्कूल परिसर में दोपहर दो बजे पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
केंद्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ लें पात्र
डीसी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतःरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।

सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं पात्र लाभार्थी – सुनीता चैहान
मुख्य अतिथि एवं महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान की गरिमामयी उपस्थिति में ग्राम वासियों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन
सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण ही मोदी-मनोहर सरकार की प्राथमिकता
झज्जर विस के गांव भदानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 08 जनवरी, अभीतक:- वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के साथ सोमवार को झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव भदानी पहुंची, जहां यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। इस बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संवाद का प्रसारण प्रसारित हुआ,जिसे ग्रामवासियों ने मन लगाकर सुना। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, ओएसडी अंकित कुमार विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि चैहान ने नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहने पाए और उसे मौके पर ही लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि शेड्यूल के अनुरूप संकल्प यात्राएं गांव के क्षेत्रों में पहुंच रही हैं,जिसका नागरिकों को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध स्टालों पर योजनाओं की जानकारी अवश्य लें,साथ ही अपने परिवारजनों, पड़ोसी और मित्रगण को सूचित करें। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है। उन्होंने कहा कि सरल हरियाणा पोर्टल पर 682 आनलाइन सेवाएं चलाई गई हैं, जिनका घर बैठे नागरिक लाभ ले सकते हैं।
हर पात्र तक पहुंचे मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ – डॉ राकेश
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार ने कहा कि सरकार की विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए देश व प्रदेश की सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सेवा सुशासन के माध्यम से बड़ा व्यवस्था परिवर्तन हुआ है,जिससे राजनीति की परिभाषा ही बदल दी है। उन्होंने मोदी-मनोहर सरकार तीसरी बार का नारा देते हुए ग्रामजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास है। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने ‘अंत्योदय’ जैसी योजनाएं लागू कर हरियाणा प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान किया है जो समाज की स्ट्रीम लाइन से टूटे हुए व कटे हुए हैं।
प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से मात्र 20 रुपये में दो लाख रूपए का बीमा
पूर्व मंत्री कांता देवी ने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना,आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी सांझा करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं विपत्ति में व्यक्ति का बड़ा सहारा बनती हैं। कोई भी व्यक्ति मात्र 20 रूपए का भुगतान के साथ दो लाख रूपए का बीमा करवा सकते हैं,साथ केवल 436 रूपए जमा करवाते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंनेे कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को पांच लाख रुपए तक कैशलैश इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का विस्तार करते हुए एक लाख 80 हजार रूपए से तीन लाख रूपए तक आय वाले परिवारों को मात्र पंद्रह सौ रूपए के भुगतान के साथ चिरायु योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे पात्र परिवार राशि के भुगतान के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
कार्यक्रम में यह गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद डॉ अरविंद शर्मा के निजी से सचिव सुनील लाकड़ा, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, गीता रानी, भदानी की सरपंच ज्योति रानी, बीडीपीओ पूजा शर्मा, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतबीर एडवोकेट, सरपंच प्रतिनिधि शक्ति राज, एसईपीओ अशोक कुमार,ग्राम सचिव प्रीतम सिंह, प्राचार्य हरी सिंह, श्री कृष्ण, कपूर सिंह, बिल्लू प्रधान, विक्रम, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सेवा, गरीब कल्याण और सुशासन की गारंटी है पीएम मोदी – धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में गांव गंगड़वा और लुकसर में किया ग्रामीणों से सीधा संवाद
धनखड़ ने गांव गंगड़वा में पीएम श्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को ग्रामीणों संग सुना
बादली, 08 जनवरी, अभीतक:- सेवा,गरीब कल्याण और सुशासन की गारंटी का नाम पीएम मोदी है। एक-एक लाभार्थी को ढूंढकर योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही जाकर देना मोदी की गारंटी है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत बादली हलके के गांव गंगड़वा और लुकसर में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अमृत काल में आज की और आने वाली पीढ़ी को मिलकर भारत को दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाना है। मोदी ने संकल्प लिया है कि अगले कुछ वर्षों में जर्मनी और जापान को पछाडकर भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है। श्री धनखड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिलवाया। पीएम श्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश की जनता से संवाद किया,इस प्रसारण को गांव गंगड़वा में मुख्य अतिथि एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ की गरिमामयी उपस्थिति में ग्रामीणों ने ध्यानपूर्वक सुना।
पीएम मोदी के नेतृत्व में हर पात्र लाभार्थी तक पहुुंच रहा योजनाओं का लाभ
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य हुए हैं, आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा है,वहीं धुएं से निजात दिलाने के लिए महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से लाभान्वित करने की सराहनीय पहल की गई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले पौने दस वर्षों में बड़े बदलाव हुए हैं,जिनसे हर वर्ग की तरक्की के रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों में अमृतकाल में वर्ष 2047 तक अमेरिका को भी पीछे छोड़ देने की क्षमता है। इसके लिए हम सबको मिलकर मोदी के साथ कार्य करना है।
मोदी की गारंटी वैन के साथ हर गांव पहुंच रही अधिकारियों की टीमें
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव -गांव पंहुच रही है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। अब मोदी के सेवाकाल में अधिकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मोदी की गांरटी के रथ लेकर गांव-गांव आ रहे हैं। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। इतना ही नहीं लोगों के जरूरी कार्यो के लिए गांव में ही एक ही जगह सभी विभागों के अधिकारी काऊंटर लगाकर जनसमस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
प्राकृतिक खेती को बढावा देेने के लिए सरकार कृतसंकल्प
धनखड़ ने ग्रामीणों से प्राकृतिक खेती को बढावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि धरती की सेहत और अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों के अधिक उपयोग से कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं। ऑर्गेनिक खेती कर किसान अधिक कमा सकते हैं। राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में स्टॉलों का अवलोकन किया, पात्र महिलाओं को रसोई गैस कनैक्शन सौंपे, विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई और सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों व छात्रों को सम्मानित किया।
कार्यक्रमों में यह अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्लाक समिति की अध्यक्ष निर्मला देवी, उपाध्यक्ष अमित गुभाना, सरपंच जितेंद्र कुमार, लुकसर सरपंच विजय कुमार, पूर्व सरपंच सतीश कुमार, प्रदीप बीडीसी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा लाडपुर, मंडल अध्यक्ष विनोद बाढ़सा, सोनू मान, रामपत, बबलू लुकसर, मेहर सिंह, चरण सिंह, सीमा देवी, रामबीर, कृष्ण पहलवान, पवन, मनफूल सिंह, रमेश मांडौठी, साहिल कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील खेडका, भूपेंद्र यादव, नीटू आनंद बादली, हवा सिंह मलिक, मास्टर सुनील गुलिया, साधुराम,लक्खीराम नंबरदार, रामसिंह, रमेश मांडोठी, मुकेश बादली, नारायण, अशोक सत्ते ठेकेदार, धर्मबीर नंबरदार के अलावा प्रशसन की ओर से एसडीएम बादली रविंद्र कुमार, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, डीईओ राजेश खन्ना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

देश का सर्वश्रेष्ठ गौ संरक्षण एवं संर्वंधन कानून बनाने में बादली हलके का अहम रोल – धनखड़
गांव खेडका गुर्जर स्थित श्रीराम कृष्ण गौशाला में आयोजित 12 वें वार्षिक समारोह में पंहुचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सक्षम व समर्थ लोग लें जिम्मेदारी – बोले धनखड़
हरियाणा गोसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूर्णमल यादव भी समारोह में पंहुचे
बादली, 08 जनवरी, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को गांव खेडका गुर्जर स्थित श्रीराम कृष्ण गौशाला सेवा समिति के तत्वावधान चल रहे तीन दिवसीय 12 वें वार्षिकोत्सव में भागीदारी करते हुए आमजन को गोमाता की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया। धनखड़ ने कहा कि यह कहते हुए और चर्चा करते हुए गौरव व गर्व की अनुभूति होती है कि बादली हलके की जनता ने वर्ष 2014 में मुझे आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजा और पार्टी ने सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद दिया। बादली हलके के आशीर्वाद से मिली कलम की ताकत से पहला कानून गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन का आपके बेटे ने बनवाया। गौशालाओं का बजट कई गुणा बढ़ाया। पूरे देश में गौमाता की रक्षा के लिए बनाए गए कठोर कानून की प्रशंसा हुई। इसका श्रेय बादली हलके की समस्त जनता जर्नादन को है। कार्यक्रम में पंहुचने पर क्षेत्र की सरदारी और गौशाला प्रबंधन समिति ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का जोरदार अभिनंदन किया। धनखड़ ने कहा कि खेडका गुर्जर की गौशाला आकर मैं अपने आप को धन्य समझता हूं। धनखड़ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गौधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए कृत संकल्प है। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार और गौसेवा आयोग प्रभावी रूप से काम कर रहा है। गौसेवा ऐसा कार्य है जिसमें समाज के सहयोग की भी जरूरत होती है। इसलिए समर्थ व सक्षम लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नहीं है,प्रत्येक नागरिक को अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा निकालकर गौसेवा के लिए दान करना चाहिए। धनखड़ ने अपनी नेक कमाई से दान किया और गौ सेवा आयोग की ओर से 11 लाख 88 हजार 750 रूपये धनराशि का चैक प्रबंधन समिति को सौंपा। बीजेपी राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने क्षेत्रवासियों को नव वर्ष और मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें गौधन को बचाने के लिए उसकी उपयोगिता को बढ़ाना होगा। श्री धनखड़ ने कहा कि ब्राजील में 20 करोड़ गाय है, जिनमें 17 करोड़ भारतीय नस्ल की हैं। हमें गायों के नस्ल सुधार पर जोर देना होगा। धनखड़ ने इजरायल का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां कई प्रकार से गाय की डेयरियों को विकसित किया गया है, जिनमें मुख्य रूप से नस्ल में सुधार, अच्छी क्वालिटी का चारा और नई तकनीकों का इस्तेमाल शामिल है। ऐसे में इजरायल का नमूना हमारे लिए कारगर साबित हो सकता है। हम यह कार्य यहां पर भी बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं। हरियाणा गौशाला आयोग के वाइस चेयरमैन पूर्णमल यादव ने कहा कि हमारी सरकार गोसेवा को लेकर सजग है। वर्ष 2014 में हमारी सरकार आने से पहले गौ सेवा आयोग का बजट मात्र 50 लाख रूपये था। प्रदेश के पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी औमप्रकाश धनखड़ जी को मिलते ही देश का सर्वश्रेष्ठड्ढ गौ सुरक्षा का कानून बनाया और सेवा सेवा का बजट भी बढ़ाकर 40 करोड़ कर दिया था। आज यह बजट बढकर 400 करोड़ से अधिक हो गया है। इसी माह में प्रदेशभर की गौशालाओं के लिए लगभग 33 करोड़ रूपये धनराशि वितरित की जा रही है।
समारोह में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर, गौशाला आयोग के वाईस चेयरमैन पूर्णमल यादव, खेडका गौशाला प्रधान सतपाल देशवाल, पशुपालन विभाग के डीडीए डॉ मनीष डबास, सरपंच खेडका गुर्जर सुनील कुमार, सुभाष गिरी महाराज, बुपनिया सरपंच आजाद सिंह, सत्ते ठेकेदार, जयपाल देशवाल,दीपक खेडका, रोशनलाल, प्रदीप बीडीसी गंगड़वा, प्रदीप पहलवान, पूर्व सरपंच गंगड़वा सतीश कुमार, रमेश मांडोठी, लक्ष्मण शास्त्री खेडका, सदाराम बुपनिया, पंडित मंशाराम खेडका, सुनील प्रधान कबलाना, नेहरू बुपनिया, प्रेम सिंह, संजय गोयला कलां, सुनील बादली, गोशाला आयोग से जगदीश मलिक, हवा सिंह मलिक बादली, आनंद नंबरदार बुपनिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
विद्यार्थी भारतीय संस्कृति, वेदों व उपनिषदों में निहित नैतिक मूल्यों को अपनाएं
नवाचार, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान को बढ़ावा देने में विश्वविद्यालयों की भूमिका है बहुआयामी
विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के साथ किया संवाद
चंडीगढ़, 08 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के महामहीम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्थानीय दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के विद्यार्थियों से विशेष संवाद करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। विद्यार्थी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ निश्चय के साथ एकाग्रचित होकर कड़ी मेहनत कर इस लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने छात्रों को भारतीय संस्कृति, वेदों और उपनिषदों में निहित नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे खुद को समाज के लिए उपयोगी बना सकें। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्यों और अधिकारियों की उपस्थिति में फिल्म और टीवी संकाय में खचाखच भरे मिनी- ऑडिटोरियम में छात्रों के सवालों के जवाब दिए। सवालों के जवाब में राज्यपाल ने छात्रों को जीवन में सार्वजनिक सेवा लक्ष्य निर्धारित करने और एकाग्रचित्त होकर उनका पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण दिया और कहा कि राष्ट्र के प्रति उनकी विनम्र, समर्पित और निस्वार्थ सेवा ने उन्हें देश के सर्वोच्च पद तक पहुँचाया। अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने कहा कि वे गरीब परिवार से संबंध रखते है तथा युवावस्था में समाज सेवा के लिए घर का त्याग किया और 1968 से 1988 तक एक बार भी घर आए बिना, लोगों की सेवा करते हुए 20 साल बिताए। अंत में जनता ने उन्हें जिम्मेदारी के महत्वपूर्ण राजनीतिक पदों का आशीर्वाद दिया। राज्यपाल ने नवाचार, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान को बढ़ावा देने में विश्वविद्यालय की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि नवाचार, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान को बढ़ावा देने में विश्वविद्यालयों की भूमिका बहुआयामी और अपरिहार्य है। शैक्षणिक कार्यक्रमों, परामर्श और व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से, छात्रों को अपने संबंधित क्षेत्रों में नवीनतम प्रगति से अवगत कराया जाना चाहिए। प्रौद्योगिकी के साथ युवा प्रतिभाओं के लिए दर्शकों के एक विस्तृत समूह के सामने अपनी कला को निखारना और विपणन करना संभव हो गया है। उन्होंने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि डीएलसी सुपवा में ऐसे कुशल छात्र हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच और अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने और सलाह देने के लिए कुलपति गजेंद्र चैहान की सराहना की। उन्होंने हरियाणा में महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण को बड़े स्तर पर सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति गजेंद्र चैहान ने राज्यपाल के साथ विश्वविद्यालय के लिए अपना दृष्टिकोण सांझा करते हुए कहा कि वे शिक्षा के लिए एक समग्र दृष्टिकोण रखते है, जिसका लक्ष्य न केवल ज्ञान प्रदान करना है बल्कि छात्रों के बीच महत्वपूर्ण सोच, रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का पोषण करना भी है। वे लगातार बदलते वैश्विक परिदृश्य में कार्य करने के लिए आवश्यक कौशल और मानसिकता के साथ छात्रों को सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं। विश्वविद्यालय के छात्र सिर्फ शिक्षोन्मुखी ही नहीं हैं, बल्कि वे भविष्य के नेता, विचारक और समाज के लिए योगदानकर्ता भी हैं। इस अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, रजिस्ट्रार डॉ. गुंजन मलिक मनोचा, परीक्षा नियंत्रक वीपी नांदल, डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर ज्ञानेंद्र सिंह, डीन अकादमिक डॉ. अजय कौशिक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

विश्वविद्यालय शोध को दें प्राथमिकता – महामहीम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
शोधार्थियों के सर्वश्रेष्ठ शोध के लिए दी बधाई
कहा, उपलब्ध संसाधनों में गुणवत्ता परक शोध को दें बढ़ावा
शोध पत्रों में हो गुणवत्ता व स्पष्टता
आत्मनिर्भर बनें, किसी पर न रहे निर्भर
हमेशा नया करने की रखें जिज्ञासा
चंडीगढ़, 08 जनवरी, अभीतक:- महामहीम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रिसर्च स्कोलर्स का आह्वान किया कि वे उपलब्ध संसाधनों में ही गुणवत्ता परक शोध करें। शोध पत्रों में गुणवत्ता व स्पष्टड्ढता होनी चाहिए। स्वयं मेहनत कर आंकड़े एकत्रित करें। शोध को प्राथमिकता देते हुए शोध कार्यों के लिए बजट को भी बढ़ाया जाये। कभी किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर न रहे। कुछ नया करने की जिज्ञासा रखें तथा मेहनत से कार्य करें। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय स्थानीय पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में फैकल्टी सदस्यों व रिसर्च स्कोलर्स से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जायेगी। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस संवाद का मुख्य उद्देश्य शोध के कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करना है। उन्होंने रिसर्च स्कोलर्स से थॉमस एडीसन के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अनेक शोध किये। उन्होंने कहा कि शोधार्थी तकनीक को अपनाये तथा हमेशा कुछ नया कार्य करने की जिज्ञासा रखें। उन्होंने कहा कि शोध पत्रों में गुणवत्ता व स्पष्टता होनी चाहिए। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सर्वश्रेष्ठ शोध कार्य के लिए पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रबंधन व रिसर्च स्कोलर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शोध को बढ़ावा देने के लिए उद्योग क्षेत्र व मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठानों के साथ सहभागिता करें। शोध को फैकल्टी सदस्यों तथा साथियों के साथ सांझा करें। गुणवत्ता परक शोध से विश्वविद्यालय की पहचान बनाये। उन्होंने कहा कि जागरूकता भी बहुत जरूरी है। शोध को तपस्या मानकर पूर्ण करें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति अनीता सक्सेना, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब, शोध सेल के प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रो. डॉ. ध्रुव चैधरी तथा प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी ने स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की उपलब्धियों इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विश्वविद्यालय की रिसर्च स्कोलर्स ने शोध के दौरान के अनुभव सांझा किए। इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, विश्वविद्यालय की कुलपति अनीता सक्सेना, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब, संयुक्त निदेशक मोनिका, कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल, राज्यपाल के संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह, शोध सेल के प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रो. डॉ. ध्रुव चैधरी, प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, डीन डॉ. केएस लैलर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल सहित विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्य व रिसर्च स्कोलर्स मौजूद रहे।

 

मोदी सरकार की गारंटी वैन कर रही है गरीब, किसान, महिला व युवा को मजबूत – अतिरिक्त सचिव
समाज में अंतिम पायदान के व्यक्ति को मिल रहा ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ – आलोक कुमार
अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार ने गांव रोझूवास में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
यात्रा के हरियाणा प्रभारी आलोक कुमार व विधायक लक्ष्मण यादव ने ग्रामीणों संग सुना प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन
अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार ने लाभार्थियों से लिया सरकार की योजनाओं का फीडबैक
हरियाणा सरकार व रेवाड़ी जिला प्रशासन की कार्यशैली की अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार ने की सराहना
रेवाड़ी, 08 जनवरी, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ में सोमवार को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव एनडीएमए एवं ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के हरियाणा प्रभारी आलोक कुमार रेवाड़ी जिला के गांव रोझूवास पहुंचे। उन्होंने कोसली विधानसभा के गांव रोझूवास में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने क्षेत्रवासियों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वर्चुअल संदेश को भी सुना। इस दौरान अतिरिक्त सचिव ने लाभार्थियों से फीडबैक लिया कि उन्होंने किस योजना का लाभ उठाया है और योजना का लाभ लेने में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हुई और यह लाभ लेकर आप कैसा महसूस कर रहे हो। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि हरियाणा प्रदेश व रेवाड़ी जिला ने विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के दौरान सराहनीय कार्य करते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया है, जिसके लिए ‘मनोहर‘ सरकार व रेवाड़ी जिला प्रशासन बधाई की पात्र है।
केन्द्र सरकार ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए चलाई कल्याणकारी योजनाएं – आलोक कुमार
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद में अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार ने कहा कि गरीब, किसान, महिला व युवा देश की शक्ति है और इसी शक्ति को और मजबूती देने के लिए मोदी सरकार की गारंटी वैन विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूप में गांव-गांव पहुंच रही है। केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए, युवाओं के हुनर को निखारने, किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं लागू की गई है, जिनका सीधा लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है वह तभी पूरा हो सकेगा जब देश की हर योजना पात्र व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के प्रत्येक गांवों में पहुंचकर पात्र लाभार्थियों को उनके घर पर ही लाभ पहुंचा रही है।
केन्द्र सरकार के कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रत्येक युवा माई इंडिया पोर्टल पर करवाएं रजिस्ट्रेशन
अतिरिक्त सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि जब हमारा युवा समर्थ बनेगा तभी हमारा देश सशक्त बनेगा इसी विजन को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वड्ढान किया कि सभी युवा इन कार्यक्रमों से जुडने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए माई भारत पोर्टल पर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। ताकि हर युवा इन कार्यक्रमों से जुडकर अपने अन्दर के हुनर को निखार सके और विकसित भारत के संकल्प में अपनी भूमिका निभा सके।
केन्द्र सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा तथा प्राकृतिक खेती को दिया जा रहा है बढ़ावा
आलोक कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और देश की बिजली आपूर्ति को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इन कार्यक्रमों के तहत सामान्य नागरिकों, उद्योगपतियों तथा किसानों को सोलर प्लेट लगवाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि हमारे किसान ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक खेती की और बढ़े और अच्छा मुनाफा कमा सके। इसके अलावा भी खेती में नई-नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा है ताकि हमारा किसान कम लागत के साथ अधिक मुनाफा कमा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने भी किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पीएम फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ अनेकों योजनाएं चलाई हैं।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने लांच की ड्रोन दीदी योजना
अतिरिक्त सचिव ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ड्रोन दीदी योजना लांच की है। इस योजना के तहत महिलाओं को अनुदान राशि पर सरकार द्वारा ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे किसान को स्वास्थ्य लाभ तो होगा ही बल्कि स्प्रे करके महिलाओं को जो पैसा मिलेगा उससे हमारी महिलाएं भी आर्थिक तौर पर मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को इस ड्रोन का डेमो भी दिया गया कि यह किस प्रकार खेतों में स्प्रे करता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर को दिलाएगी नई पहचान
अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई है जिससे शिल्पकारों व कारीगरों के हुनर को नई पहचान मिलेगी। 18 विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत कारीगरो को 3 लाख रुपए 5 प्रतिशत ब्याज पर बिना गारंटी ऋण,15 हजार रुपए के टूलकिट, स्किल अपग्रेडेशन के लिए स्किल ट्रेनिंग के साथ 500 रुपए प्रतिदिन स्टाइपेंड, तैयार उत्पादों के लिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और विज्ञापन जैसी मार्केटिंग सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए सभी कारीगर भाई आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।
पीएम व सीएम के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर – लक्ष्मण सिंह यादव
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों में भरा जोश व उत्साह रू
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान नागरिकों में नई उमंग व जोश भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले लोगों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। सभी गांवों में प्रचार वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया, जिसे देखकर लाभार्थियों में जोश व उत्साह का संचार हुआ। यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभांवित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया तथा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कलेंडर व प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
हरियाणा प्रभारी ने भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने की शपथ
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में यात्रा के राज्य प्रभारी आलोक कुमार ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई हुई स्टॉल का निरीक्षण किया करने उपरांत लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों, अधिकारियों को भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्टड्ढ्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। पात्र लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के पात्र लाभार्थियों ने अनुभव सांझा किए। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने ‘धरती कहे पुकार के… गीत के माध्यम से किसानों में जागरूकता का संचार किया।
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वितरित किए गैस सिलेंडर व गैस चूल्हे
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को गैस चूल्हे व सिलेंडर वितरित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं खासकर गृहणियों का योगदान बड़े गहरे रूप से जुड़ा हुआ है। ऐसे में विकसित राष्ट्र की परिकल्पना महिला सशक्तिकरण के बिना अधूरी है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इन अर्थों को समझकर महिलाओं के महत्व और समाज के प्रति उनके योगदान को देखते हुए पूरे देश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता के लिए अपनी प्रतिबद्ध दोहराते हुए पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है। जिसका लाभ आज देश की करोड़ों मातृशक्ति को मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए और उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, बीडीपीओ जाटूसाना अंकित चैहान सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

हर दिन लाखों लोग जुड़ रहे ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ से – डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव खेड़ी मोतला, लोधाना व बिदावास में ग्रामीणों से किया संवाद
केन्द्र व सरकार की योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिलने से खुश नजर आ रहे लाभार्थी
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों संग लिया ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का संकल्प
बावल, 08 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वड्ढान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश भर में शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ दिन-प्रतिदिन लाभार्थियों में नया जोश व उत्साह भर रही है। प्रदेशभर में हर दिन लाखों लोग यात्रा से जुडकर सरकार की अंत्योदय व जनहितैषी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार को बावल विधानसभा के गांव खेड़ी मोतला, गांव लोधाना व गांव बिदावास में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वर्चुअल संदेश को भी सुना।
प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के लिए देश-प्रदेश की जनता ही सब कुछ, व्यक्तिगत कुछ भी नहीं – डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए देश-प्रदेश व देश-प्रदेश की ही सब कुछ है, व्यक्तिगत कुछ भी नहीं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के इस चिंतन ने देश के नागरिकों में सरकार के प्रति विश्वास भरने का काम किया और उन्हें विश्वास दिलाया है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उनका हक कोई ओर नहीं मार सकता। सरकार ने गरीबों व वंचितों को सरकारी योजनाओं में पहले पायदान पर रखा है और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर सरकार प्रयासरत है। इस तरह की चिंतन धारा न होने से अन्य राजनीतिक दल समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के बारे में सोच भी नहीं पाते।
प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री ने करीब से समझी जनता की तकलीफें व परेशानियां
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार का कार्य जन कल्याण के लिए कार्य करना होता है। बहुत सी सुविधाएं व योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों के समक्ष जो परेशानियां आती हैं, उन्हें दूर किया जाए ताकि उनके काम सरलता व सुगमता से हो सके, यह सरकार का दायित्व होता है। पूर्व की सरकारों के समय लोगों को सरकारी योजनाएं व सुविधाएं प्राप्त करने में बहुत कठिनाइयां झेलनी पड़ती थीं। सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट-काटकर लोग थक जाते थे, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता की तकलीफों व परेशानियों को करीब से समझा। वर्तमान भाजपा सरकार ने देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करते हुए जनता के दर्द, तकलीफों व परेशानियों को दूर करने के लिए नई व्यवस्थाएं बनाई, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को सभी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ सरलता व सुगमता से मिल सके। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में कृषि की नई तकनीक सीख रहे किसान ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान कृभको की ओर से किसानों को खेती में सहायक ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसे लेकर किसान उत्साहित हैं। सरकार देश-प्रदेश में कृषि क्षेत्र में नवाचार व नई तकनीक के उपयोग को बढ़ावा दे रही है, ताकि बेहतर उपज के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि हो सके। हरियाणा सहित अन्य राज्यों में किसान खेती के कार्यों में ड्रोन का उपयोग करने लगे हैं। बेहतर उपज आज हर देश की जरूरत है। इसके लिए बेहद जरूरी है कि इस क्षेत्र में भी तकनीक का भरपूर उपयोग हो। खेती-किसानी भी धीरे-धीरे हाइटेक हो रही है। सरकार कृषि कार्यों में ड्रोन के उपयोग के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। ड्रोन से बड़े क्षेत्रफल में महज कुछ मिनटों में नैनो तरल यूरिया सहित, प्राकृतिक खाद या दवाओं का छिडकाव किया जा सकता है।
भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्टड्ढ्र बनाने का संकल्प लेते हुए प्रतिज्ञा ली कि‘ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।

 

बावल को पुराना वैभव फिर से दिलाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही मनोहर सरकार – डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री ने अलावलपुर में 1.10 करोड़ की लागत से किया व्यायामशाला व डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
रेवाड़ी, 08 जनवरी, अभीतक:- जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोमवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव अलावलपुर में बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सहकारिता मंत्री ने गांव में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से नवनिर्मित व्यायामशाला और डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को ग्रामवासियों सहित सुना। उन्होंने इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष और मकर संक्रांति की बधाई देते हुए बावल विधानसभा के उज्जवल भविष्य और सुख-शांति की कामना की। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि बावल पूर्व की सरकारों के समय प्रदेश का एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता था। पिछली सरकारों ने बावल को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें आज यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि वर्तमान सरकार के समय में बावल क्षेत्र की गिनती प्रदेश के उभरते हुए क्षेत्र के रूप में होती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में प्रदेश सहित बावल क्षेत्र के लिए नई-नई योजनाएं बनाकर इसका विकास किया जा रहा है। आज बावल क्षेत्र की गिनती औद्योगिक नगरी के रूप में होती है। सरकार द्वारा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जो सम्पूर्ण प्रदेश में जो कार्य किए जा रहे हैं वे हरियाणा प्रदेश सहित बावल की तस्वीर और तकदीर को बदलने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार बावल को उसका पुराना वैभव फिर से दिलाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस अवसर पर एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, गढ़ी बोलनी मंडल अध्यक्ष राजपाल ,बावल मंडल अध्यक्ष अमरजीत, सरपंच मनोज कुमार, तहसीलदार बावल सज्जन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।

भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश बनाना प्रधानमंत्री मोदी की ‘गारंटी’ – डा. अरविंद शर्मा
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने गांव कान्हड़वास में लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
लाभार्थियों के घर द्वार पर पहुंच रही है मोदी की ‘गारंटी’ वाली गाड़ी
मुख्य अतिथि डा. अरविंद शर्मा ने नागरिकों को दिलाया ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प
रेवाड़ी, 08 जनवरी, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ का कोसली विधानसभा के गांव कान्हड़वास में पहुंचने पर रोहतक लोकसभा सांसद डा. अरविंद शर्मा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में जहां अंतिम, वंचित व गरीब व्यक्ति का कल्याण हुआ है, वहीं देश का मान-सम्मान भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश में जी 20 सम्मेलन जैसा भव्य अंतरराष्ट्रीय आयोजन हुआ है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। केंद्र सरकार पूरी मजबूती के साथ गरीबों व वंचितों के हितों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश बनाना प्रधानमंत्री मोदी की ‘गारंटी’ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकारें‘अंत्योदय व गरीब’ कल्याण की योजनाएं बनाकर गरीबों का जीवन स्तर उठाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयासरत है। सांसद डा. अरविंद शर्मा ने क्षेत्रवासियों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वर्चुअल संदेश को भी सुना। अंतिम व वंचित व्यक्ति के चेहरे पर ‘मुस्कान’ ला रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना जैसी योजनाएं लागू करके ‘अंत्योदय’ की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीबों की चिंता करते हुए अनेक अंत्योदय व जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है। हरियाणा प्रदेश में बीते 9 साल से मनोहर सरकार है। इन सालों में हरियाणा की मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश की तकदीर एवं तस्वीर बदलने का काम किया है। हरियाणा में मातृशक्ति उद्यमिता योजना, हरियाणा महिला समृद्धि योजना, जैसी कई योजनाओं के माध्यम से बहनों को सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा है।
डा. अरविंद शर्मा ने ग्रामीणों से किया ‘जनसंवाद’
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के दौरान ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है, जिसके सराहनीय परिणाम आ रहे हैं।
आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय योजनाओं की दी जा रही जानकारी
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन पार्टी कलाकारों द्वारा सभी गांवों में पहुंचकर लाभार्थियों को सरल भाषा में सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अंत्योदय योजनाओं की जानकारी लोक गायन शैली में दी जा रही है। विभाग के भजन पार्टी कलाकार हरियाणवी कला एवं लोक संस्कृति को जीवित रखते हुए लाभार्थियों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से रूबरू करा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति या परिवार तक योजनाओं का लाभ पंहुचे। कलाकारों द्वारा किसानों को ‘माटी कहे पुकार के…’ गीत के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का आह्वान किया जा रहा है। मुख्य अतिथि डा. अरविंद शर्मा ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन सांसद डा. अरविंद शर्मा ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन हुए नागरिकों से आह्वान किया कि ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। इस दौरान नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित ब्रॉशर, कलेंडर सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन सहित अन्य योजनाओं के हेल्प डेस्क लगाए गए।

 

मोदी की ‘गारंटी’ की हर तरफ हो रही चर्चा – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गांव कारौली में लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
कोसली, 08 जनवरी, अभीतक:- विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने सोमवार को ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ का कोसली विधानसभा के गांव कारौली में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अंत्योदय के सपने को साकार कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों की संख्या मं प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि अब तक लाखों लाभार्थी सरकार की अंत्योदय योजनाओं का लाभ उठाकर लाभांवित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की ‘गारंटी’ की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वर्चुअल संदेश को भी सुना।
सबसे कमजोर वर्ग को सबसे पहले मिल रहा योजनाओं का लाभ – विधायक
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित होकर, हरियाणा सरकार ने राज्य भर में अंत्योदय’ व गरीब कल्याण को बढ़ाने के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरूआत की है। ‘अंत्योदय’ में निहित भारतीय संस्कृति के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति समर्पित मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सबसे अधिक हाशिए पर रहने वाले व्यक्तियों के उत्थान को सर्वोपरि प्राथमिकता व महत्व देते हुए योजनाएं क्रियांवित कर रहे हैं। हरियाणा सरकार ने गरीबों उत्थान के लिए सावधानीपूर्वक योजनाएं तैयार की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग विभिन्न कल्याण योजनाओं से सबसे पहले लाभान्वित हों।
विधायक ने विभागों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन हुए नागरिकों से आह्वान किया कि ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। इस दौरान नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित ब्रॉशर, कलेंडर सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
जनसंवाद के माध्यम से सुनी ग्रामीणों की शिकायतें
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है, जिसके सराहनीय परिणाम आ रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प भी दिलाया।

 

 

अंत्योदय’ के सपने को साकार करने की दिशा में चल रही मोदी की ‘गारंटी’ वाली गाड़ी
सरकार की ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ लेने के लिए ‘मोदी की गारंटी वैन के पास उमड़ रहे लाभार्थी
गांवों में पहुंचने पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा गर्मजोशी से स्वागत रू
रेवाड़ी, 08 जनवरी, अभीतक:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ भारत के सपने को साकार करने के लक्ष्य के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ सोमवार को रेवाड़ी जिला के गांव किशनगढ, शेखपुर-शिकारपुर, कान्हड़वास, कारौली, भैरमपुर भड़ंगी, बिदावास, धामलावास, माजरा, रोझूवास, पहराजवास, खेड़ी मोतला व लोधाना में पहुंची। बावल विधानसभा के गांव खेड़ी मोतला, गांव लोधाना व गांव बिदावास में‘हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल, गांव भैरमपुर भड़ंगी में संयोजक विकसित भारत संकल्प यात्रा युद्धवीर फौगाट, गांव धामलावास में हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार, गांव माजरा में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, कोसली विधानसभा के गांव रोझूवास में भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव एवं ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के हरियाणा प्रभारी आलोक कुमार, गांव कान्हड़वास में सांसद रोहतक लोकसभा क्षेत्र डा. अरविंद शर्मा, गांव कारौली में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, गांव पहराजवास में वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव, रेवाड़ी विधानसभा के गांव किशनगढ़ व गांव शेखपुर- शिकारपुर में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने बतौर मुख्य अतिथि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।
सरकार की योजनाओं पर सबसे पहला हक गरीबों का – वीर कुमार यादव
वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा’ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक सरकार की प्रमुख योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लाभार्थियों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि देश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे है। मुख्यमंत्री ने ‘अंत्योदय’ उत्थान जैसी योजनाएं लागू कर हरियाणा प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान किया है जो समाज की स्ट्रीम लाइन से टूटे हुए व कटे हुए हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन कार्यक्रमों का हिस्सा बनकर योजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रीतम चैहान, पूर्व जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव, यात्रा संयोजक बलजीत यादव, जिला पार्षद सुरेंद्र माडिया, जल प्राधिकरण सदस्य रमेश शर्मा,मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह, भाजपा नेता सुरेन्द्र सरपंच व रणबीर कुहाड़ सहित अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
लाभार्थियों की पहचान कर योजनाओं से लाभांवित कर रही सरकार – डा. अरविंद यादव
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करवा कर उनको इन योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को विशेषकर कमजोर व वंचित वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाना है। उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा और सशक्त माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए थे। सरकार जनता के घर द्वार पर पहुंचकर उन्हें योजनाओं की जानकारी दे रही है और लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से गांव, राज्य और देश का विकास होगा।
अंतिम व वंचितों को वरीयता सरकार का मूल मंत्र – कृष्ण कुमार
हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया और उस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 140 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व भर में भारत की छवि एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के दौरान मुख्य अतिथियों ने गांवों में लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा योजना का लाभ, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर लोगों को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का संकल्प भी दिलाया गया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के दौरान मुख्य अतिथियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रूबरू करते हुए जागरूक किया।

जिला में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘का आज 41वां दिन
40 दिन के सफर में जिला के 300 से अधिक गांवों को कवर कर चुकी है ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘
आज एक दर्जन गांवों में दस्तक देगी आधा दर्जन मोदी की‘गारंटी’ वैन
रेवाड़ी, 08 जनवरी, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ 40 दिन के सफर में अब तक रेवाड़ी जिला के विभिन्न विकास खंडों के 300 से अधिक गांवों को कवर करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की ‘अंत्योदय’ को समर्पित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से महरूम रहे पात्र व्यक्तियों को लाभांवित कर चुकी है। सोमवार को ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ रेवाड़ी जिला के गांव किशनगढ, शेखपुर-शिकारपुर, कान्हड़वास, कारौली, भैरमपुर भड़ंगी, बिदावास, धामलावास, माजरा, रोझूवास, पहराजवास, खेड़ी मोतला व लोधाना में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभांवित हुए। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मंगलवार 9 जनवरी को 6 ‘मोदी की गारंटी वैन’ निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातरू10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगी। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव कालाका में प्रातरू 10 बजे से व काकोडिया में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव खुर्शीदनगर में प्रातरू10 बजे से व गांव कोहराड़ में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव किशनपुर में प्रातरू 10 बजे से व गांव चिराहड़ा में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 4 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मामडिया अहीर में प्रातरू 10 बजे से व गांव चिमनावास में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 5 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव टहना दीपालपुर में प्रातरू 10 बजे से व गांव नैनसुखपुरा में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 6 बावल विधानसभा के गांव पांचैर में प्रातरू 10 बजे से व गांव ततारपुर खालसा में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभान्वित करेंगे।

माई भारत विकसित भारत- 2047 विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राधिका रही अव्वल
रेवाड़ी, 08 जनवरी, अभीतक:- नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहारनवास के प्रांगण में आयोजित माय भारत विकसित भारत-2047 पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 15 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। निर्णायक मंडल के रूप में सेवानिवृत प्रोफेसर कर्मवीर, सीनियर जर्नलिस्ट महावीर निनानिया व जेपी यादव रहे। सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ विकसित भारत थीम पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका ने, द्वितीय स्थान लक्ष्य ने तथा तृतीय स्थान दीपिका ने प्राप्त किया। विजेताओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शुक्रवार 12 जनवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवाड़ी प्रांगण में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी विजेताओं को स्वामी विवेकानंद जी की जीवनशैली पर विचार रखने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर प्राचार्य अनिल कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक योगेश कुमार, यतिन कुमार, नेहरू युवा केंद्र से विनय कुमार सहित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

मोदी सरकार की गारंटी वैन कर रही है गरीब, किसान, महिला व युवा को मजबूत – अतिरिक्त सचिव
समाज में अंतिम पायदान के व्यक्ति को मिल रहा ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ – आलोक कुमार
अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार ने गांव रोझूवास में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
यात्रा के हरियाणा प्रभारी आलोक कुमार व विधायक लक्ष्मण यादव ने ग्रामीणों संग सुना प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन
अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार ने लाभार्थियों से लिया सरकार की योजनाओं का फीडबैक
हरियाणा सरकार व रेवाड़ी जिला प्रशासन की कार्यशैली की अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार ने की सराहना
रेवाड़ी, 08 जनवरी, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ में सोमवार को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव एनडीएमए एवं ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के हरियाणा प्रभारी आलोक कुमार रेवाड़ी जिला के गांव रोझूवास पहुंचे। उन्होंने कोसली विधानसभा के गांव रोझूवास में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने क्षेत्रवासियों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वर्चुअल संदेश को भी सुना। इस दौरान अतिरिक्त सचिव ने लाभार्थियों से फीडबैक लिया कि उन्होंने किस योजना का लाभ उठाया है और योजना का लाभ लेने में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हुई और यह लाभ लेकर आप कैसा महसूस कर रहे हो। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि हरियाणा प्रदेश व रेवाड़ी जिला ने विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के दौरान सराहनीय कार्य करते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया है, जिसके लिए ‘मनोहर‘ सरकार व रेवाड़ी जिला प्रशासन बधाई की पात्र है।
केन्द्र सरकार ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए चलाई कल्याणकारी योजनाएं – आलोक कुमार
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद में अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार ने कहा कि गरीब, किसान, महिला व युवा देश की शक्ति है और इसी शक्ति को और मजबूती देने के लिए मोदी सरकार की गारंटी वैन विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूप में गांव-गांव पहुंच रही है। केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए, युवाओं के हुनर को निखारने, किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं लागू की गई है, जिनका सीधा लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है वह तभी पूरा हो सकेगा जब देश की हर योजना पात्र व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के प्रत्येक गांवों में पहुंचकर पात्र लाभार्थियों को उनके घर पर ही लाभ पहुंचा रही है।
केन्द्र सरकार के कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रत्येक युवा माई इंडिया पोर्टल पर करवाएं रजिस्ट्रेशन
अतिरिक्त सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि जब हमारा युवा समर्थ बनेगा तभी हमारा देश सशक्त बनेगा इसी विजन को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वड्ढान किया कि सभी युवा इन कार्यक्रमों से जुडने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए माई भारत पोर्टल पर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। ताकि हर युवा इन कार्यक्रमों से जुडकर अपने अन्दर के हुनर को निखार सके और विकसित भारत के संकल्प में अपनी भूमिका निभा सके।
केन्द्र सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा तथा प्राकृतिक खेती को दिया जा रहा है बढ़ावा
आलोक कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और देश की बिजली आपूर्ति को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इन कार्यक्रमों के तहत सामान्य नागरिकों, उद्योगपतियों तथा किसानों को सोलर प्लेट लगवाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि हमारे किसान ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक खेती की और बढ़े और अच्छा मुनाफा कमा सके। इसके अलावा भी खेती में नई-नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा है ताकि हमारा किसान कम लागत के साथ अधिक मुनाफा कमा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने भी किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पीएम फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ अनेकों योजनाएं चलाई हैं।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने लांच की ड्रोन दीदी योजना
अतिरिक्त सचिव ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ड्रोन दीदी योजना लांच की है। इस योजना के तहत महिलाओं को अनुदान राशि पर सरकार द्वारा ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे किसान को स्वास्थ्य लाभ तो होगा ही बल्कि स्प्रे करके महिलाओं को जो पैसा मिलेगा उससे हमारी महिलाएं भी आर्थिक तौर पर मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को इस ड्रोन का डेमो भी दिया गया कि यह किस प्रकार खेतों में स्प्रे करता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर को दिलाएगी नई पहचान
अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई है जिससे शिल्पकारों व कारीगरों के हुनर को नई पहचान मिलेगी। 18 विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत कारीगरो को 3 लाख रुपए 5 प्रतिशत ब्याज पर बिना गारंटी ऋण, 15 हजार रुपए के टूलकिट, स्किल अपग्रेडेशन के लिए स्किल ट्रेनिंग के साथ 500 रुपए प्रतिदिन स्टाइपेंड, तैयार उत्पादों के लिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और विज्ञापन जैसी मार्केटिंग सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए सभी कारीगर भाई आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।
पीएम व सीएम के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर – लक्ष्मण सिंह यादव
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों में भरा जोश व उत्साह
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान नागरिकों में नई उमंग व जोश भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले लोगों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। सभी गांवों में प्रचार वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया, जिसे देखकर लाभार्थियों में जोश व उत्साह का संचार हुआ। यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभांवित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया तथा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कलेंडर व प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
हरियाणा प्रभारी ने भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने की शपथ
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में यात्रा के राज्य प्रभारी आलोक कुमार ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई हुई स्टॉल का निरीक्षण किया करने उपरांत लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों, अधिकारियों को भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्टड्ढ्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। पात्र लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के पात्र लाभार्थियों ने अनुभव सांझा किए। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने ‘धरती कहे पुकार के… गीत के माध्यम से किसानों में जागरूकता का संचार किया।
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वितरित किए गैस सिलेंडर व गैस चूल्हे
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को गैस चूल्हे व सिलेंडर वितरित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं खासकर गृहणियों का योगदान बड़े गहरे रूप से जुड़ा हुआ है। ऐसे में विकसित राष्ट्र की परिकल्पना महिला सशक्तिकरण के बिना अधूरी है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इन अर्थों को समझकर महिलाओं के महत्व और समाज के प्रति उनके योगदान को देखते हुए पूरे देश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता के लिए अपनी प्रतिबद्ध दोहराते हुए पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है। जिसका लाभ आज देश की करोड़ों मातृशक्ति को मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए और उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, बीडीपीओ जाटूसाना अंकित चैहान सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *