एल. ए. स्कूल झज्जर में विश्व हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- एल.ए.स्कूल के तत्वावधान में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने ग्याहरवीं कक्षा के बच्चों के साथ मिलकर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से विश्व हिंदी दिवस पर दिया शुभकामना संदेश। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। हमें हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा बनाने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों व अभिभावकों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भेंट कर मातृभाषा को सम्मान के साथ अपनाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने मुकेश शर्मा व बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि हिंदी दिवस को सार्थक रूप से मनाकर इस दिन को यादगार बनाया है। हमें हिंदी भाषा का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहा।
भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा का अभिनंदन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।
मिशन 2024 – भाजपा के पास सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व और विकसित भारत का एजेंडा – धनखड़
हरियाणा और देश में फिर से बनेगी भाजपा की सरकार
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा के अभिनंदन समारोह में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
पन्ने पन्ने तक पहुंचा भाजपा का संगठन, कांग्रेस की राह बिखराव की ओर
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- मिशन 2024 को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है। हरियाणा और देश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता जर्नादन और पार्टी कार्यकर्ता पूरी से तैयार है। भाजपा के पास पीएम मोदी के रूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व और अमृत काल में भारत को विकसित बनाने का एजेंडा है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन पन्ने पन्ने तक मजबूत है, दूसरी तरफ कांग्रेस की राह बिखराव की ओर है, संगठन भी खड़ा नहीं कर पा रही है। कांग्रेस के पास न नेतृत्व है और न ही एजेंडा। धनखड़ ने कहा कि भाजपा की यह खूबी है कि सभी कार्यकर्ता मिलकर एक टीम के रूप में काम करते हैं। जिसको जो भी दायित्व मिले, उक्त दायित्व को निभाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता अपना सर्वश्रेष्ठ देता है। साधारण से असाधारण की यात्रा भाजपा में ही संभव है। दूसरी राजनीतिक पार्टियों में पद परिवारों तक सीमित हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के पद पर आदिवासी समाज की बेटी, उपराष्ट्रपति के पद पर किसान का बेटा और प्रधानमंत्री के पद पर गरीब परिवार का बेटा गरिमामय ढंग से कार्य कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा को पदभार संभालने पर बधाई दी और निवर्तमान अध्यक्ष विक्रम कादियान को अच्छा कार्य करने के लिए शाबाशी दी। धनखड़ ने कहा कि रोहतक लोकसभा की सीट और जिला झज्जर की चारों विधानसभा सीटों पर कमल खिलने जा रहा है। नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाओं में भी कमल खिला हुआ है। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, बिजेंद्र दलाल, नरेश रोहिल्ला, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, मंडल अध्यक्षों सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का अभिनंदन किया।
बादली हलके के गांव छपार की बेटी गोल्फर दीक्षा डागर को अर्जुन अवार्ड मिलने पर गदा भेंट कर सम्मानित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।
अर्जुन अवार्डी दीक्षा डागर ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव – धनखड़
छपार गांव में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
गोल्फर दीक्षा डागर को अर्जुन अवार्ड मिलने पर राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ के साथ क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- हलके की बेटी दीक्षा डागर ने गोल्फ की अनेक विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर अपने गांव, बादली हलके, जिला, हरियाणा और देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव छपार में अर्जुन अवार्डी दीक्षा डागर के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को अपनी होनहार बेटी दीक्षा डागर की उपलब्धियों की चर्चा करते और बताते हुए गर्व और गौरव की अनुभूति होती है। धनखड़ ने कहा कि खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर और अधिक उत्साह के साथ खेलता है। बेटी दीक्षा ने अगले वर्ष होने वाले ओलङ्क्षपक खेलों में देश के लिए मैडल जीतने का लक्ष्य रखा है। हम सभी आज बेटी दीक्षा को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं देते हैं। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा विशेषकर अपना क्षेत्र वीर सैनिकों, प्रतिभाशाली खिलाडियों और मेहतनकश किसानों की भूमि है। कुश्ती और कबड्डी की भूमि से लॉन टेनिस, फुटबाल, गोल्फ, शूटिंग जैसे खेलों में हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी दुनिया में धाक जमाना सीख गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए दिक्षा के परिजनों और क्षेत्र की सरदारी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जब हमारे खिलाड़ी मैडल जीतकर लाते हैं, पूरे क्षेत्र की सरदारी ढ़ोल बाजे के साथ एयरपोर्ट पर ही स्वागत के लिए पंहुच जाती है। यहीं जज्बा खिलाड़ी को मेडल जीतने के लिए प्रेरित करता है और युवा खिलाडियों में नया जोश व उत्साह पैदा करता है। खिलाड़ी सम्मान समारोह में दीक्षा डागर के पिता कर्नल नरेंद्र डागर, सुशील मिडकोला डागर खाप प्रधान, विनोद बाढ़सा, बसंत सुहरा, सरपंच श्री भगवान, महंत नवीन जी महाराज, पार्षद रवि बराही, रोहित सुरेंद्र, बलवान, बलराज, राम सिंह, नरेश कौशिक, सुरेंद्र डागर, भंवर सिंह न्यौला, अनूप सिंह, राजप्रकाश, नीटू आनंद बादली, विक्रम गुलिया, शमशेर कासनी, अजीत सिंह, श्री भगवान, हरेंद्र सुबाना सहित खिलाड़ी, कोच और गणमान्य जन मौजूद रहे।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर। रेडक्रॉस भवन और बस स्टैंड परिसर में बनाए गए रैन बसेरे में सुविधाओं का जायजा लेते अधिकारी।
लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से जिला में चलाए जा रहे हैं रैन बसेरे – डीसी
रैन बसेरों की नियमित जांच के साथ ही लोकेशन संबंधित साईन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें अधिकारी
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से रैन बसेरे चलाए जा रहे हैं। कोई भी गरीब,जरूरतमंद व्यक्ति रात के समय खुले में ना रहे,इसके लिए ठंड से बचाव को लेकर रात के समय इन रैन बसेरों में आश्रय ले सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रैन बसेरों की नियमित जांच के निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि रेडक्रॉस के साथ ही संबंधित विभागों द्वारा नया बस स्टैण्ड झज्जर, रेडक्रॉस भवन झज्जर,रेलवे स्टेशन झज्जर,बेरी में नगरपालिका कार्यालय भवन, बहादुरगढ में पंजाबी धर्मशाला, छोटूराम धर्मशाला, रेलवे रोड और एमआईई में गरीबों व निराश्रितों के ठहरने के लिए रैन बसेरे चलाए जा रहे हैं। डीसी ने रेडक्रास सोसायटी, संबंधित अधिकारी, सचिव नगर परिषद व नगरपालिका को निर्देश दिए हैं कि इन रैन बसेरों में गरीबों व निराश्रितों के लिए पर्याप्त मात्रा में चारपाई, गद्दे, रजाई, कम्बल, चाय-पानी, पीने के पानी, टॉयलेटस इत्यादि की व्यवस्था तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर इन रैन बसेरों की लोकेशन से संबंधित साईन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि रात के समय शहर में घूमने वाले निराश्रितों को इन रैन बसेरों में पहुंचाया जा सकें। सर्दी के मौसम में उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। डीसी के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव ने झज्जर स्थित बस स्टैंड परिसर में बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया,वहीं बेरी में बीडीपीओ पूजा शर्मा ने पावर हाऊस के समीप बने रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए बारीकी से कंबल, चारपाई, रजाई, गददे सहित अन्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
सीएससी केंद्रों पर कॉमन ब्रांडिंग और रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने संबंधित अधिकारियों को केंद्रों की फिजीकल वैरिफिकेशन के दिए निर्देश
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- जिलाभर में सीएससी केंद्रों पर दी जा रही विभिन्न सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने व निर्धारित वर्ग को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सभी केंद्रों पर कॉमन ब्रांडिंग और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की अंत्योदय उत्थान योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक गांव में सीएससी केंद्र खोले गए हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए जरूरी सेवाओं जैसे विवाह पंजीकरण, रिहायशी प्रमाण पत्र, बीसी, ओबीसी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए सीएससी केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सरकारी फीस निर्धारित की गई। ऐसे में जिला के सभी नागरिक निर्धारित फीस के तहत समयबद्ध तरीके से विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ ले सके इसके लिए सभी केंद्रों पर रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई सीएससी संचालक अपने गांव या वार्ड के अलावा किसी दूसरी जगह पर सेंटर संचालित करता पाया गया तो तुरंत प्रभाव से उस केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी सीएससी केंद्रों की फिजिकल वेरिफिकेशन के निर्देश दिए हैं। इस दौरान यदि किसी केंद्र पर ब्रांडिंग और सर्विस चार्ट रेट नहीं मिला तो संबंधित केंद्र पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की ओर से वार्षिक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
पुरस्कार के लिए 20 जनवरी तक किए जा सकते हैं आवेदन
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- उत्तर प्रदेश शासन की योजना के अन्तर्गत राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यकर्मियों को देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली प्रदेश की भाषाओं व बोलियों में मौलिक एवं दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा के लिए पुरस्कार हेतु 20 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली भाषाओं, बोलियों, उर्दू भाषा (फारसी लिपि में) के साहित्य की समृद्धि, प्रचार एवं राज्य कर्मियों में साहित्यिक अभिरुचि उत्पन्न करना है। इन सभी पुरस्कारों की धनराशि, रुपये एक-एक लाख होगी। हिन्दी व उर्दू, गद्यध्पद्य में सृजनात्मक साहित्य के अतिरिक्त यात्रा वृत्तांत, आत्मकथा, जीवनी, संस्कृति, संस्मरण, विज्ञान, पर्यावरण, अद्यावधिक विषय, आलोचनात्मक साहित्य, भूगोल, इतिहास, दर्शन, पौराणिक, शिक्षा एवं वित्त से सम्बन्धित पुस्तकें या अन्य भाषा में लिखी गई उपयोगी पुस्तकों का हिन्दीध्उर्दू में किये गये अनुवाद की पुस्तकें भी पुरस्कार हेतु विचारणीय होंगी। डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों से आह्वान किया कि जिला के कर्मियों में इस बारे ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें और एवं नोटिस बोर्ड पर लगवाने की व्यवस्था करें ताकि जिला के कर्मचारी साहित्यकार अधिक से अधिक संख्या में अपनी प्रविष्टि प्रेषित कर सकें। कर्मचारी साहित्यकारों को अपनी प्रविष्टि सचिव पुरस्कार समिति राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान कक्ष सं-119 ब, भूतल, निकट गेट सं0-9, उत्तर प्रदेश सचिवालय, हजरतगंज, लखनऊ-226001, के पते पर भिजवानी है। राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान वार्षिक पुरस्कार 2023-24 के आवेदन वितउे.हसमध्त्स्स्न्नम्ैकीअवच्न6ै67 पर लिंक पर किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में यदि कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो सचिव पुरस्कार समिति, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उप्र, लखनऊ से दूरभाष नंबर 0522-2213943 पर प्राप्त की जा सकती है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उठाएं ज्यादा से ज्यादा लाभ – डीसी
पशुपालकों को ऋण पर केवल 4 प्रतिशत दर करना होगा से ब्याज का भुगतान
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी के रखरखाव के लिए तीन लाख रुपए तक का ऋण देने का प्रावधान है ताकि पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। छोटे किसानों को पशुपालन व अन्य स्रोतों से होने वाली आय को बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना क्रियान्वित की जा रही हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान अपने पशुओं की देखभाल के लिए होने वाले खर्च के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है। कोई भी पशुपालक एक लाख 60 हजार रुपए तक की राशि की लिमिट तक का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना कोई जमीन गिरवी रखे व बिना किसी गारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना सात प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण दिया जायेगा। डीसी ने स्पष्ट किया कि यदि कार्डधारक अपने ऋण का समय पर भुगतान करता है तो उसे केंद्र सरकार की तरफ से तीन प्रतिशत ब्याज दर का अनुदान दिया जाएगा तथा उस पशुपालक को यह ऋण केवल चार प्रतिशत के हिसाब से चुकाना होगा। उन्होंने बताया कि सात प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से अधिकतम तीन लाख रुपये तक की ऋण राशि पर केंद्र सरकार की ओर से तीन प्रतिशत ब्याज दर का अनुदान दिया जायेगा। कार्डधारक द्वारा ऋण की राशि जरूरत के अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और सुविधा अनुसार जमा करवाई जा सकती है। कार्ड धारक को ऋण राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की अवधि के अन्दर किसी भी एक दिन लिए गए ऋण की पूरी राशि को जमा करवाना अनिवार्य है ताकि साल में एक बार ऋण शून्य हो जाए।
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के रूप में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
अविवाहित भारतीय पुरुष व महिला उम्मीदवार 17 जनवरी से 6 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु प्रवेश 01ध्2025 हेतु चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन पंजीकरण 17 जनवरी से 6 फरवरी तक किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च से आयोजित होगी। प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पात्र उम्मीदवार पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अग्निपथवायु डॉट सीडैक डॉट आईएन पर लॉगिन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 2004 से 2 जुलाई, 2007 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होना चाहिए। उन्होंने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान विषय के उम्मीदवारों के लिए केंद्रीयध्राज्यध्सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएटध्10़2 समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण हो या केंद्रीयध्राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्सध्ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रमेंटेश टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन, टेक्नोलॉजी) कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन) में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के उतीर्ण, यदि अंग्रेजी कोर्स में विषय नहीं है या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम उतीर्ण। केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिक विज्ञान और गणित में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन में, अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) होने चाहिए। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषयों के अलावा के उम्मीदवारों के लिए केंद्रीयध् राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से किसी भी स्ट्रीम विषयों में इंटरमीडिएट 10़ जमा 2 समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन में अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम उतीर्ण। केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन में, अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) होने चाहिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों से 550 रुपये प्लस जीएसटी फीस के रूप में देने होंगे। अग्निवीर वायु प्रवेश 01, 2025 के लिए चिकित्सा मानक, नियम और शर्तें ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्देश व प्रवेश स्तर की योग्यता पर विस्तृत जानकारी और पंजीकरण के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अग्निपथवायु डॉट सीडैक डॉट आईएन पर लॉगिन करना होगा।
बहादुरगढ स्थित फुटवियर कलस्टर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण।
मेगा फूड पार्क में इकाईयां स्थापित करने का निवेशकों के खास मौका – महाप्रबंधक
बहादुरगढ स्थित फुटवियर कलस्टर में इंवेस्टर्स मीट आयोजित
बहादुरगढ, 10 जनवरी, अभीतक:- स्थानीय फुटवियर कलस्टर में हैफेड द्वारा मेगा फूड पार्क, रोहतक में औद्योगिक भूखंडों की बिक्री और मानक डिजाइन इकाइयों के पट्टे को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर हैफेड के अतिरिक्त महाप्रबंधक करनैल सिंह लाठर ने बताया कि मेगा फूड पार्क हैफेड द्वारा स्थापित किया जा रहा है, जो 50 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 450 से 4050 वर्ग मीटर तक के 80 औद्योगिक भूखंड हैं, जो आदर्श रूप में एनएच -10 पर आईएमटी रोहतक में स्थित हैं। इन भूखंडों की बिक्री ई-नीलामी पोर्टल के माध्यम से होगी,जिसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 जनवरी निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए मेगा फूड पार्क में निवेश करने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि उन्हें अपनी इकाइयों के लिए सामान्य सुविधाएं बनाने में निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय हैफेड ने इस परियोजना के एक हिस्से के रूप में बहुउद्देश्यीय कोल्ड स्टोरेज, साईलो, वेयरहाउस, खाद्य और गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला, कार्यालय स्थान जैसी सामान्य बुनियादी सुविधाएं विकसित की हैं जो निवेशकों के लिए किराये के आधार पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, प्लग-एंड-प्ले सुविधा के रूप में विशेष रूप से एमएमएमई के लिए 24 मानक डिजाइन इकाइयों का भी निर्माण किया गया है। श्री लाठर ने यह भी बताया कि निवेशक पशु चारा उद्योग, फल और मच्छी प्रसंस्करण, डेयरी और दूध के प्रसंस्करण अनाज और अनाज, मांस और पोल्ट्री, मसाले, पेय उत्पादन इकाइयों की विस्तृत श्रृंखला स्थापित कर सकते हैं। मानक डिजाइन इकाइयों के पट्टे के लिए, बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी है। निविदा दस्तावेज ई-टैंडर पोर्टल मजमदकमते ीतल.दपब.पद और हैफेड की वेबसाइट पर उपलब्ध हंै। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन की शुरुआत और निवेशकों की सकारात्मक भावनाओं के साथ,हैफेड और एचएसआईआईडीसी द्वारा शेष सभी औद्योगिक भूखंडों को ई-नीलामी के माध्यम में पेश कर रहा है। इस अवसर पर मेगा फूड पार्क के जीएम राजेश हुड्डा,विपणन सलाहकार सारिम खान,एमएसएमई विभाग के औद्योगिक विस्तार अधिकारी दीपक कुमार सहित हैफेड, एचएसआईआईडीसी और एमएसएमई विभाग के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
तेलंगाना राज्य से उत्तरी भारत भ्रमण पर आए विजया हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने राज्यपाल से औपचारिक मुलाकात की
प्रतिनिधिमंडल की तरफ से नागाभूषणम एम ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को शाल उढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सेे बुधवार को राजभवन हरियाणा में तेलंगाना राज्य के जिला निर्मल से उत्तरी भारत भ्रमण पर आए विजया हाई स्कूल, निर्मल के चैहत्तर सदस्य छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक मुलाकात की और प्रतिनिधिमंडल की तरफ से नागाभूषणम एम ने राज्यपाल को शाल उढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सभी स्कूली बच्चों, शिक्षकों एवं अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें मकर संक्राति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि खुशहाली, सुख-समृद्धि एवं आपसी सद्भाव व भाईचारे के पर्व मंकर संक्राति पर हम जो तिल व गुड़ से बने लड्डू खाते हैं उसमें जिस प्रकार तिल और गुड़ एक-दूसरे में घूल-मिल कर मिठास देते हैं, ठीक उसी प्रकार हमें भी अपने रिश्तोंध्संबंधों में मिठास बनाई रखनी चाहिए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक सदस्य से आपसी संवाद किया और व्यक्तिगत तौर पर जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण कार्यक्रमों से हमे एक-दूसरे को समझने के साथ-साथ अपनी महान संस्कृति, सभ्यता, भाषा, रहन-सहन, खान-पान इत्यादि को समझने के अवसर मिलते हैं। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, एडीसी (पी) अर्श वर्मा, ओएसडी श्री बखविंदर सिंह, सीडीएच जगन बैंस तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
विकसित भारत/2047 के राष्ट्र कल्याण के लक्ष्य को साकार करने में युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
श्री बंडारू दत्तात्रेय
माननीय राज्यपाल, हरियाणा
19वीं सदी के भारतीय दार्शनिक, आध्यात्मिक नेता, महान विचारक, वक्ता, कवि और युवाओं के महान संरक्षक स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को भारत और दुनिया के उत्थान के पीछे प्रेरक शक्ति के रूप में जाना है। उनका मानना था कि युवाओं के भीतर छिपी शक्ति का यदि उपयोग किया जाए और उसे महान आदर्शों की ओर निर्देशित किया जाए, तो समाज में गहरा परिवर्तन आ सकता है। स्वामी जी ने युवाओं में चरित्र निर्माण, नैतिक अखंडता और आत्मविश्वास की मजबूत भावना के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने उन्हें आधुनिक शिक्षा और आध्यात्मिक ज्ञान का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया, एक ऐसी शिक्षा प्रणाली की वकालत की, जो न केवल ज्ञान प्रदान करे बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य और आत्मनिर्भरता की भावना को भी बढ़ावा दे।
स्वामी विवेकानन्द जी एक महान हिंदू संत थे जिनकी जयंती हम हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं उन्होंने युवाओं की एक ऐसी पीढ़ी की कल्पना की थी जो निडर, निस्वार्थ और मानवता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध होगी। उनके लिए बेसहारा लोगों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा थी। वह चाहते थे कि देश के युवाओं में मातृभूमि और जनता की सेवा करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो। उन्होंने देश की सेवा करने के उद्देश्य से उस समय युवाओं से एक बार कहा था कि तुम सब जाओ, जहां कहीं भी प्लेग या अकाल का प्रकोप हो या जहां भी लोग संकट में हों उनके कष्टों को कम करने में मदद करो।
स्वामी जी विवेकानन्द के ओजस्वी भाषण ने 11 सितंबर, 1893 को विश्व धर्म संसद, शिकागो में दुनिया भर से विभिन्न धर्मों के धार्मिक और आध्यात्मिक बुद्धिजीवियों की सभा पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत पूरे दिल से सभा को अमेरिका की बहनों और भाइयों कहकर संबोधित करते हुए की, जिससे वे लोग बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने जोरदार तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि आपने हमारा जो गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण स्वागत किया है, उससे मेरा दिल अवर्णनीय बेहद खुशी से भर गया है और मैं खड़े होकर आप सबका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं दुनिया में भिक्षुओं के सबसे प्राचीन संप्रदाय की ओर से आपको धन्यवाद देता हूं। मैं सभी वर्गों और संप्रदायों के लाखों-करोड़ों हिंदू लोगों और धर्मों की जननी की ओर से आपको धन्यवाद देता हूं। उन्होंने श्रोतागण को आगे बताया कि मुझे ऐसे धर्म से होने पर गर्व है जिसने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति दोनों सिखाई है। हम न केवल सार्वभौमिक सहिष्णुता में विश्वास करते हैं बल्कि हम सभी धर्मों को सच्चा मानते हैं। मैं एक ऐसे राष्ट्र से संबंध रखता हूं जिसने पृथ्वी पर सभी धर्मों और सभी राष्ट्रों के सताए हुए और शरणार्थियों को आश्रय दिया है। मुझे अपने राष्ट्र पर गर्व है।
उनका युवाओं के लिए सुप्रसिद्ध आह्वान था कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए और तुम्हें अंदर से बाहर तक आगे बढ़ना है। कोई तुम्हें सिखा नहीं सकता, कोई तुम्हें आध्यात्मिक नहीं बना सकता। आपकी अपनी आत्मा के अलावा कोई अन्य शिक्षक नहीं है। साथ ही इस तथ्य पर जोर दिया गया कि किसी राष्ट्र की ताकत और जीवन शक्ति उसके युवाओं के हाथों में होती है। उनके लिए, युवा सकारात्मक परिवर्तन के अग्रदूत हैं, उनमें बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए आवश्यक ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता होती है और उन्हें अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानने और उसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, उनमें आत्मविश्वास और निडरता विकसित करने का आग्रह किया जाता है। उन्होंने कहा कि “सबसे बड़ा पाप यह सोचना है कि आप कमजोर हैं। ब्रह्मांड की सभी शक्तियाँ पहले से ही हमारी हैं। ये हम ही हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रखकर रोते हैं कि अंधेरा है। अपनी जिंदगी में जोखिम उठाओ। यदि आप जीतते हैं, तो आप नेतृत्व कर सकते हैं, यदि आप हारते हैं, तो आप मार्गदर्शन कर सकते हैं।
स्वामी जी ने युवाओं को खेल के मैदान में रहने की सलाह दी। वह लोहे जैसी मांसपेशियों, फौलाद जैसी नसों और विशाल हृदय वाला युवा चाहते थे। उनका दृढ़ मत था कि युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है। मैं सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्राचार्यों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से विनम्र अपील करता हूं कि वे सुनिश्चित करें कि हमारे छात्र खेल के मैदानों पर कम से कम एक घंटा अपनी रूचि अनुसार खेल खेलने में व्यतीत करें।
जब युवा उच्च आदर्शों, उद्देश्य की भावना और व्यापक ज्ञान से परिपूर्ण होते हैं, तो वे भलाई के लिए एक अजेय शक्ति बन जाते हैं। चूंकि आज भारत ओजस्वी एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी, सशक्त एवं कुशल नेतृत्व में अपने इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, इसलिए युवाओं को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। 21वीं सदी भारत की सदी होगी क्योंकि देश अपनी क्षमताओं के प्रति आश्वस्त होकर भविष्य की ओर तीव्रता से अग्रसर है। यह आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, क्योंकि आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक इसकी जीडीपी 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगी। वर्ष 2047 तक, भारत एक विकसित राष्ट्र की सभी विशेषताओं के साथ 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह एक विकसित भारत होगा, जिसके लिए हमारे युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, भारत ने चंद्रयान जैसे मिशनों के माध्यम से अंतरिक्ष अन्वेषण में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (क्च्प्) ने आधार,न्च्प्, ।। स्टैक, ब्व्ॅप्छ प्लेटफॉर्म और ळमड जैसी पहलों के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की अनुकरणीय राजनीति के तहत वैश्विक मान्यता प्राप्त की है, जो डिजिटल नवाचार के लिए देश की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। भारत एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की दिशा में प्रगति कर रहा है, और इसके सेवा क्षेत्र, विशेष रूप से आईटी और गैर-आईटी डोमेन में वैश्विक प्रमुखता प्राप्त की है। राष्ट्र एक संपन्न स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का दावा करता है, जो 340 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के संयुक्त मूल्यांकन के साथ 100 से अधिक यूनिकॉर्न की मेजबानी करता है, जो खुद को दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में स्थापित करता है।
आइए, अमृत काल के दौरान आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं और सिद्धांतों का अधिकतम लाभ उठाएँ। हम सब 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में इसलिए मनाते हैं कि ताकि हम स्वामी जी के आदर्शों और उनके दर्शन के लिए, जिनके लिए वे जिए और काम किए, वे भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत बन सकें। स्वामी जी के बताये रास्ते पर चलकर एक भारत, सर्वश्रेष्ठ भारत और भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना साकार किया जा सके। उनका दृढ़ विश्वास था कि सभी रास्ते एक ही सच्चे ईश्वर तक जाते हैं, जैसा कि ऋग्वेद में भी उल्लेख किया गया है कि एकम् सत विप्रा बहुदा वदन्ति (सत्य एक है, बुद्धिमान इसे विभिन्न नामों से बुलाते हैं।) आइए, आज हम सब संकल्प लें कि स्वामी जी की शिक्षाओं और सिद्धांतों के सार को राष्ट्रीय भावना, देशभक्ति, विविधता में एकता, समावेशिता और पवित्रता को आत्मसात करें। यही स्वामी विवेकानन्द जी को हम सबकी तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि होगी और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
(लेखक हरियाणा के राज्यपाल हैं। व्यक्त विचार पूर्णतः उनके निजी हैं)
लाइफ स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत मॉडल संस्कृति विद्यालय की छात्राओं ने पेंटिग करने की ली सीख
झज्जर, 10 जनवरी, अभीतक:- लाइफ स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत आज राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय, झज्जर की छात्राओं ने पेंटिग करने की सीख ली। पेंटिंग विशेषज्ञ विशाल कुमार ने आज छात्रों को रंग और कूची के महत्व से अवगत कराया। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे इस कैंप में आज राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक सुनीता धनखड़, स्मृति बाला और राजपाल ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। पेंटिंग विशेषज्ञ विशाल कुमार ने छात्रों को कागज पर रंगों के उपयोग के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चित्र शब्दों से भी अधिक बात कह देते हैं और वह आसानी से समझ में आ जाती है। उल्लेखनीय है कि 5 दिन के इस कैंप में मंगलवार को पुष्कर कुमार ने क्ले मॉडलिंग के जरिए बच्चों को मिट्टी से आकृतियां बनाने की शिक्षा से अवगत कराया था। यह कैम्प 12 जनवरी तक चलेगा।
संस्कारम वेटरिनरी कॉलेज के छात्र रामरतन ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया
लुवास यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित परिणामों में संस्कारम का 100 प्रतिशत रिजल्ट
झज्जऱ, 10 जनवरी, अभीतक:- झज्जर के पाटोदा स्थित संस्कारम वेटरिनरी कॉलेज के अंतिम वर्ष (टस्क्क् ) के विद्यार्थियों ने लुवास यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित परिणामो में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर अपनी उत्कृष्टता की अमिट छाप छोड़ी। प्रथम बैच के टॉप के 12 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता के शिखर को छुआ। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन ने टॉपर्स को सम्मानित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाई दी व् उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि पिछले वर्ष (ठटैब् – ।भ्) संस्कारम् के सात छात्रों ने यूनिवर्सिटी टॉपर्स कर वही इस बार भी सर्वश्रेष्ठ परिणाम का आंकड़ा छूकर शिक्षा के क्षेत्र में उँची छलाग लगाई है। वही दिन व दिन संस्कारम् कालेज सफलता के शिखर पर उत्तरोतर रूप से चढ़ रहा है। केवल दूसरे साल में ही संस्कारम् ने अपनी चमक एवं धमक से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कष्टता का ग्रॉफ छूकर एक अटूट विश्वास पैदा किया है। संस्कारम यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. महिपाल ने बताया की, टस्क्क् (ठंजबी 2021 -2023) में सर्वाधिक 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र रामरतन पुत्र राजेंद्र निवासी एब्ला जागीर (करनाल) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बसंत पुत्र प्रीतम सिंह निवासी खेड़ी खुम्मार व् अरमान पुत्र विनोद निवासी कुण्डल ने 85 प्रतिशत, अमन पुत्र अरविंद निवासी कलवा (जींद) ने 84 प्रतिशत, सुभम पुत्र धरमबीर निवासी दबोधा, सिद्धार्थ मालिक पुत्र तेलु राम निवासी रामायर, अरविंदर पुत्र योगेंद्र निवासी कंवाली दाहिना, सचिन पुत्र सुभराम निवासी ताजनगर व लक्षयदीप पुत्र विनोद कुमार निवासी रोहतक ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वही बैच के बाकी छात्रो ने 60 प्रतिशत से ज्यादा अंको के साथ सफलता हासिल की। संस्कारम के प्रथम बैच के 24 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर बेमिसाल प्रदर्शन किया हैं। इस स्वर्णिम उपलब्धि पर संस्कारम यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. महिपाल एवं डॉरेक्टर डॉ. गुरदयाल सिंह, डीन डॉ नरेश कुमार ने टॉपर्स को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों के अथक प्रयासों से ये स्वर्णिम परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ हैं। उन्होंने बच्चों के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना कर उत्तम भविष्य की कामना की।
टॉपर्स ने एक स्वर में कहा कि संस्कारम ऑलवेज रॉक्स
टॉपर स्टूडेंट्स ने कहा कि संस्कारम कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाओ ने परीक्षा के लिए विशेष रूप से प्रत्येक विद्यार्थी को 8 से 10 घंटे तक कि तैयारी करवाई तथा नियमित रूप से टेस्ट आयोजित किए गए, अपनी सफलता का श्रेय चेयरमैन महिपाल, अध्यापकों एवं अभिभावकों को देते हैं। संस्कारम यूनिवर्सिटी में प्रत्येक विद्यार्थी को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती हैं। वही अन्य टॉपर्स एवं उनके अभिभावकों ने भी संस्कारम यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. महिपाल जी के द्वारा विद्यार्थी हित में किए गए शैक्षणिक सहित अन्य क्षेत्रों के लिए मुक्त कंठ से आभार ज्ञापित किया।
गरीबों व वंचितों के विकास को लेकर सरकार प्रयत्नशील – डाॅ. बनवारी लाल
जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव सुठानी, गोलियाका व पाली में ग्रामीणों से किया संवाद
लाभार्थियों को एक ही स्थान पर मिल रहा सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ
बावल, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले करीब साढ़े 9 साल से निरंतर गरीब लोगों के हक के लिए न केवल संघर्षरत है बल्कि सरकार ने ऐसी योजनाएं लागू की हैं जो पूरी तरह से अंत्योदय व गरीब हितैषी हैं। सरकार का मानना है कि सरकार की योजनाओं व सेवाओं पर पहला हक गरीबों का है। केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल बुधवार को बावल विधानसभा के गांव सुठानी, गांव गोलियाका व गांव पाली में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सत्ता भाव से नहीं सेवा भाव से काम कर रही है। लागू की गई सभी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाना सरकार अपना कर्तव्य समझती है।
सर्वजनहिताय-सर्वजन सुखाय’ की भावना को चरितार्थ कर रही सरकार – डा. बनवारी लाल
डा.बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना गरीबों व वंचितों के लिए संकटमोचक का काम किया है। सरकार द्वारा गरीबों की की आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें से एक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य प्रदेश में सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनको स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है। इस योजना के तहत, कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों को अपनाया जा रहा है। आज प्रदेश में अति गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा गया है। सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ की भावना को चरितार्थ कर रही है। जनता जनार्दन का जीवन आसान बनाना, सरकार के सुशासन की प्राथमिकता है।
जल जीवन मिशन ने माताओं-बहनों का जीवन बनाया आसान – डा. बनवारी लाल
जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत को हर घर नल से जल का प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा कि सरकार ने पिछले साढ़े वर्षों में दिन-रात एक करके दक्षिणी हरियाणा को डार्क जोन से बाहर निकालने का काम किया है। अब प्रदेश के हर घर में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है। जल जीवन मिशन से माताओं और बहनों के जीवन में काफी सुधार आया है। उनका जीवन आसान बनाने में जल जीवन मिशन अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है। जहां महिलाएं पहले दूर-दराज के इलाकों से पानी लाने में अपना ज्यादा समय व्यतीत करती थीं अब वे यही समय अपने घर के अन्य कामकाज और परिवार को दे पा रही है। वहीं उनके जीवन से पानी का बोझा ढोने की बड़ी समस्या नहीं रही। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब इस क्षेत्र की महिलाओं को पानी लाने के लिए कई किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता था।
लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ में मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। लाभार्थियों ने कहा कि पहली बार कोई सरकार वास्तव में गरीबों व जरूरतमंदों को लेकर चिंतित और गंभीर दिखाई दे रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने ‘अंत्योदय’ जैसी योजना लागू कर देश-प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान करने की बात की है जो समाज की स्ट्रीम लाइन से टूटे हुए हैं। गरीबों के बच्चों की शिक्षा, परिवार का गुजर-बसर, बीमार होने पर उनकी दवा-इलाज की व्यवस्था और गरीबों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू कर यह जता दिया है कि गरीब के कल्याण को लेकर वह कितनी चिंतित और गंभीर है।
मुख्य अतिथि डा. बनवारी लाल ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन हुए नागरिकों से आह्वान किया कि विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। इस दौरान लाभार्थियों व आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित ब्रॉशर, कलेंडर सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्टड्ढ्र बनाने का संकल्प लेते हुए प्रतिज्ञा ली कि‘ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।
जनसंवाद के माध्यम से सुनी ग्रामीणों की शिकायतें
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है, जिसके सराहनीय परिणाम आ रहे हैं।
सहकारिता मंत्री ने जोहड़ के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बावल शहर के वार्ड 9 के वार्ड वासियों की लंबित मांग को पूरा करते हुए जोहड़ के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य के पूर्ण होने पर आस-पास के लोगों को काफी लाभ होगा, साथ ही साथ शहर के सौंदर्यीकरण में यह कार्य लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वे बावल विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में बढ़ रही मोदी की गारंटी वाली गाड़ी
गांवों में पहुंचने पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा गर्मजोशी से स्वागत
सरकार की अंत्योदय योजनाओं का लाभ उठाने में उत्साह दिखा रहे लाभार्थी
रेवाड़ी, 10 जनवरी, अभीतक:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ रेवाड़ी जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों रेवाड़ी, बावल और कोसली में जनकल्याण व जनसेवा को समर्पित होकर आगे बढ़ रही है। बुधवार को रेवाड़ी जिला के गांव शहबाजपुर खालसा, हांसाका, कोसली, मुमताजपुर, खातीवास, जलालपुर, गोलियाका, पाली, सिहास, कतोपुरी बुजुर्ग, जोनावास व सुठानी में पहुंची। रेवाड़ी जिला के बावल विधानसभा के गांव सुठानी, गांव गोलियाका व गांव पाली में‘हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल, गांव सिहास व गांव कतोपुरी बुजुर्ग में भाजपा जिला संयोजक पंचायती राज प्रकोष्ठ बिजेंद्र डहीना, गांव खातीवास में भाजपा महामंत्री ईश्वर चनेजा, गांव जलालपुर में राम सिंह सांवरिया, रेवाड़ी विधानसभा के गांव गांव हांसाका व जोनावास में हरियाणा परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला, गांव शहबाजपुर खालसा में भाजपा नेता सत्यदेव यादव, कोसली विधानसभा के गांव कोसली में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव, गांव मुमताजपुर में हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।
सरकार ने गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाने का किया काम – बिक्रम सिंह यादव
हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर अंत्योदय के सपने को सच करने के साथ-साथ गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अंत्योदय के सपने को साकार कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है। उन्होंने कहा है कि किसी भी योजना के सफल होने के लिए उसका हर लाभार्थी तक पहुंचना बहुत जरूरी है। वर्तमान सरकार का लक्ष्य है कि जो भी योजनाएं बने उनका वास्तविक हकदार को सबसे पहले फायदा मिले। भारत सरकार, सेवाभाव को ही भक्तिभाव मानकर दिन-रात काम कर रही है।
सरकार का अंत्योदय व गरीब कल्याण पर पूरा फोकस – डा. सतीश खोला
परिवार पहचान पत्र के कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान गांव हांसाका व जोनावास में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सरकार का अंत्योदय व गरीब कल्याण पर पूरा फोकस है और सरकार इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जनसेवा भाव से कार्य कर रही है। इस अवसर पर 2 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, उज्ज्वला योजना के तहत 1 गैस चूल्हा, 7 बुढ़ापा पैंशन, हर घर नल से जल प्रशंसा पत्र, 135 स्वास्थ्य जांच, 1 दयालु योजना लाभार्थी को लाभांवित, 1 लाभार्थी को पशु मृतक योजना का लाभ, 15 आयुष्मान कार्ड तथा गांव की विभिन्न प्रकार की शिकायतों व समस्याओं को जन संवाद पोर्टल पर अपलोड कराया गया।
मोदी सरकार की योजनाओं पर जनता को अटूट विश्वास – हुकुमचंद यादव
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आज देश-प्रदेश के कोने-कोने में मोदी की ‘गारंटी’ वाली गाड़ी पहुंच रही है। समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के द्वार पर सरकार स्वयं पहुंच रही है और उसे अपनी योजनाओं से जोडकर लाभांवित कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं पर जनता को अटूट विश्वास है। केंद्र सरकार की प्राथमिकता जाति, बिरादरी से परे हटकर समाज के गरीब, निचले व वंचित वर्ग का विकास करना है। हर नागरिक के जीवन में सुख, सुविधा और सुरक्षा का कैसे विस्तार हो, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अंत्योदय के आदर्श पर चलते हुए हरियाणा सरकार प्रदेश में उन परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है जो किन्हीं कारणों से पिछड़े रह गए।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के दौरान मुख्य अतिथियों ने गांवों में लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के अवसर पर मुख्य अतिथियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया।
अंत्योदय’ योजनाओं से लाभान्वित करने आ गई मोदी की ‘गांरटी’ वाली गाड़ी…
जिला में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘का 43वां दिन
गुरूवार को दर्जन गांवों में दस्तक देगी आधा दर्जन मोदी की‘गारंटी’ वैन
रेवाड़ी, 10 जनवरी, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा- जनसंवाद‘ 42 दिन के सफर में अब तक रेवाड़ी जिला के विभिन्न विकास खंडों के 300 से अधिक गांवों को कवर करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की ‘अंत्योदय’ को समर्पित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से महरूम रहे पात्र व्यक्तियों को लाभांवित कर चुकी है। बुधवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ रेवाड़ी जिला के गांव शहबाजपुर खालसा, हांसाका, कोसली, मुमताजपुर, खातीवास, जलालपुर, गोलियाका, पाली, सिहास, कतोपुरी बुजुर्ग, जोनावास व सुठानी में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। लाभार्थी एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं के समाधान व योजनाओं का लाभ मिलने से खुश नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन में अपना विश्वास दिखाकर लाभांवित हुए। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि गुरूवार 11 जनवरी को 6 ‘मोदी की गारंटी वैन’ निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातः 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगी। प्रचार वाहन नंबर 1 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव खुर्मपुर में प्रातः 10 बजे से व गांव खिजूरी में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 2 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव दुल्हेड़ा कलां में प्रातः 10 बजे से व गांव दुल्हेड़ा खुर्द में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव रामसिंहपुरा में प्रातः 10 बजे से व गांव रनसी माजरी में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 4 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव टींट में प्रातः 10 बजे से व गांव मामडिया ठेठर में सायं 3 बजे से, प्रचार वाहन नंबर 5 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव मुंदड़ा में प्रातः 10 बजे से व गांव नाहड़ में सायं 3 बजे से तथा प्रचार वाहन नंबर 6 कोसली विधानसभा के गांव श्याम नगर में प्रातः 10 बजे से व गांव सुधराना में सायं 3 बजे से पहुंचकर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं बारे जागरूक करते हुए विभिन्न सेवाओं का लाभ देकर लाभान्वित करेंगे।
नैचाना जेएनवी चयन परीक्षा 20 को, प्रवेश पत्र वेबसाइट पर किए अपलोड
रेवाड़ी, 10 जनवरी, अभीतक:- नैचाना स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा-2024 शनिवार 20 जनवरी 2024 को जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट दंअवकंलं.हवअ.पद से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस बारे में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में परीक्षा प्रभारी हजारी लाल से सम्पर्क कर सकते हैं। चयन परीक्षा के लिए जिला में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह जानकारी डीसी एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय समिति राहुल हुड्डा ने दी।
अग्निपथ योजना के तहत 8 फरवरी से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – साकले
रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ जिला के युवा कर सकेंगे आवेदन
रेवाड़ी, 10 जनवरी, अभीतक:- अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2024-25 आगामी 8 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक होगी, जिसके लिए पोर्टल 8 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक खुला रहेगा। निदेशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी कर्नल आनंद साकले ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए अग्नि वीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी प्रथम चरण ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) व द्वितीय चरण भर्ती रैली होगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए अपना नाम वेबसाईट रवपदपदकपंदंतउल.दपब.पद पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च 2024 के उपरांत बंद कर दी जाएगी। कर्नल आनंद साकले ने बताया कि रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ जिला के जिन युवाओं का जन्म 1 अक्टूबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ है और उन्होंने दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की है और उम्मीदवार जो कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य सभी क्यूआर को पूरा करते हों। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन आठवीं पास के पद सभी आर्म फोर्स के लिए है। जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है वे इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार अपने निजी मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करके सबमिट का बटन अवश्य दबाएं। उम्मीदवार जितनी बार भी अपना ऑनलाईन फार्म खोले, उसे बंद करने से पहले वे सबमिट बटन को अवश्य दबाएं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़े और योजना बारे भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें। कर्नल आनंद साकले ने कहा कि अग्निवीर आर्मी रैली प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है तथा अभ्यासी कोइ सके लिए किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुडनेे की आवश्यकता नहीं है। सेना भर्ती से पूर्व किसी भी प्रकार का कोई ट्रायल भी नहीं करवाती है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की भर्ती संबंधी अफवाह पर ध्यान न दें और भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें। यदि किसी प्रार्थी को फार्म भरने में समस्या आती है तो वे वे आर्मी की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते है। सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी में भी निजी तौर पर संपर्क किया जा सकता है।
आईटीआईध्कौशल योग्य उम्मीदवारों के लिए बोनस अंक निम्नानुसार हैं
(1) 10वीं प्लस दो साल का आईटीआई कोर्स – 20
(2) 10वीं प्लस 02 या03 साल का डिप्लोमा – 30
(3) 12वीं प्लस एक साल का आईटीआई कोर्स – 30
(4) 12वीं प्लस दो साल का आईटीआई कोर्स – 40
(5) 12वीं प्लस डिप्लोमा धारक – 50
एनसीसी ए और बी के लिए 5 और 10 अंक बोनस मिलेंगे। तथा एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए जीडी श्रेणी में 20 और बाकी श्रेणी 15 अंक मिलेंगे। गणतंत्र दिवस भागीदारी के अतिरिक्त 5 अंक मिलेंगे। आवेदन प्रक्रिया का तरीका और ऑनलाइन परीक्षा का तरीका समझने के लिए वेबसाइट पर वीडियो अवश्य देखें। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के पांच स्थान भरने की आवश्यकता है।
औद्योगिक क्रांति के लिए हरियाणा देश का भविष्य है – दुष्यंत चैटाला
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल 2024 समिट में पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि औद्योगिक क्रांति के लिए हरियाणा देश का भविष्य है और प्रदेश में निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल है। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में उद्योग लगाने वालों को विभिन्न सहूलियतें दी जा रही हैं। डिप्टी सीएम ने यह जानकारी आज भारत में नीदरलैंड्स की राजदूत महामहिम मरीसा गेरार्ड्स से सांझा की। श्री दुष्यंत चैटाला वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल 2024 समिट में शिरकत करने गांधीनगर पहुंचे थे। उन्होंने इस अवसर पर हरियाणा-पैवेलियन का दौरा भी किया। हरियाणा के डिप्टी सीएम ने नीदरलैंड्स की राजदूत महामहिम मरीसा गेरार्ड्स व अन्य देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए प्रस्ताव रखते हुए कहा कि औद्योगिक क्रांति के लिए हरियाणा देश का स्वर्णिम भविष्य है। एयरपोर्ट, रेलवे तथा सड़क ढांचा मजबूत स्थिति में है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश में न केवल निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य स्थल के रूप में उभरा है बल्कि राज्य के प्रति निवेशकों का विश्वास लगातार मजबूत हुआ है। कोविड महामारी के बावजूद अनेक बड़ी कंपनियों ने हरियाणा में निवेश किया और अब मारुति सुजुकी ने अपना प्लांट लगाया है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हरियाणा भारत को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन को आगे बढ़ाने की दिशा में सहयोग दे। इसके लिए सक्षम नीतियों, गुणवत्तापरक बुनियादी ढांचे की उपलब्धता, कारोबारी सुगमता, उद्योगदृअनुकूल परिवेश और प्रोत्साहन संरचना पर बल दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने उद्योग एवं व्यापार के अनुकूल परिवेश तैयार करने के लिए अनेक कारगर कदम उठाये हैं। उद्योगपतियों, व्यापारियों और निवेशकों को वित्तीय प्रोत्साहनों के साथ-साथ समय पर सरकारी सेवाएं प्रदान करना भी सुनिश्चित किया है। हम लगातार एक्सपोर्ट को बढ़ा रहे हैं। आने वाले वक्त में एक्सपोर्ट दोगुना करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने मरीसा गेरार्ड्स के अलावा अन्य देशों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और राज्य में निवेश का न्यौता दिया। इस दौरान नीदरलैंड्स के काउंसलर इकोनॉमिक अफेयर्स जूस्ट गइजर, चीफ रिप्रेजेंटेटिव इंडिया ट्रेड एंड एन्वेस्टमेंट कमिशनर अमलान बोरा, डीएसएम फिरमेनीच कंपनी के प्रेजिडेंट राहुल जालान, स्कोटेन के संस्थापक हेंक स्कोटेन भी उपस्थित थे।
गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला के पड़ाव थाना एसएचओ को लगाई फटकार
जमीन पर कब्जे को लेकर परिवार ने गृह मंत्री अनिल विज से लगाई थी गुहार
गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने मच्छौंडा में जमीनी कब्जे के मामले में आज अंबाला के पड़ाव थाना एसएचओ को फटकार लगाईं और जल्द ही जमीन को कब्जामुक्त करवाने के निर्देश दिए। श्री विज बुधवार को अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। अम्बाला छावनी के मच्छौंडा में जमीन पर कब्जे को लेकर परिवार ने गृह मंत्री अनिल विज से शिकायत की। उनका आरोप था कि गुंडा प्रवृत्ति के लोगों द्वारा जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर अपना हक जताया जा रहा है जबकि सभी कागजात उनके पक्ष में हैं। मामले को लेकर खफा हुए गृह मंत्री ने पड़ाव एसएचओ को फोन पर फटकार लगाते हुए मामले में तत्पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बल्लभगढ़ से आए दंपत्ति ने गृह मंत्री अनिल विज को बेटी के साथ दुराचार मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर को मामले में पुनरू जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, भिवानी के रोहनात गांव से आई महिला ने अपनी मासियों पर उनकी मां की खेती की जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि गत दिनों वह जबरन उनके खेतों से फसल भी आरोपियों द्वारा काट ली गई, इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई थी, मगर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। गृह मंत्री ने एसपी भिवानी को मामले में पुनरू जांच के निर्देश दिए। पलवल से आए फरियादी ने बेटे की हत्या मामले में सही जांच नहीं होने का आरोप लगाया जिस पर गृह मंत्री ने डीएसपी रैंक के अधिकारी से मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। नारायणगढ़ से आए दंपत्ति ने गृह मंत्री को बताया कि गांव की महिला द्वारा उनके खिलाफ झूठा मारपीट का केस दर्ज कराया गया है और महिला उनके अलावा ग्रामवासियों को भी तंग करती है। मंत्री ने एसपी अम्बाला को मामले में जांच के निर्देश दिए।
इन शिकायतों पर भी गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए
साहा से महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया जिस पर गृह मंत्री ने डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र निवासी महिला फरियादी ने 15 लाख रुपए के लोन के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप लगाया। महिला ने बताया कि लोन दिलाने का झांसा देकर व्यक्ति ने उनसे हस्ताक्षर करवाए और अब 15 लाख का लोन उनके नाम पर है जबकि यह राशि उन्हें नहीं मिली। गृह मंत्री ने एसपी कुरुक्षेत्र को जांच के निर्देश दिए। इसके अलावा, अन्य समस्याओं पर गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
मलेरिया विभाग में कार्यरत कर्मियों को कौशल रोजगार निगम में शामिल करने के निर्देश दिए मंत्री अनिल विज ने
गृह मंत्री अनिल विज से मलेरिया विभाग में काम करने वाले स्टाफ ने उन्हें हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करने की मांग की जिस पर गृह मंत्री ने मंजूरी देते हुए स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
गृह मंत्री को भगवान श्रीराम का चित्र भेंट किया
गृह मंत्री अनिल विज को आज अम्बालावासी राजेंद्र गोयल द्वारा भगवान श्रीराम जी का चित्र भेंट किया गया। चित्र मुंबई के चित्रकार द्वारा बनाया गया था।
हरियाणा में पैक्स सेवाओं को फरवरी तक सुव्यवस्थित करने के लिए कंप्यूटरीकरण -सीएस
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि राज्य में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई शुरुआत की जा रही है। पैक्स के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य देखभाल पहुंच, ईंधन उपलब्धता और समग्र सेवा वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। आज यहां राज्य स्तरीय सहकारी विकास समितियों की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि 84 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) ने पीएम भारतीय जन औषधि केंद्रों का संचालन की सैद्धांतिक मंजूरी हासिल कर ली है। इसके अतिरिक्त, पेट्रोल और डीजल आउटलेट की स्थापना के लिए छह पैक्स को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब सभी पंचायतें पैक्स के दायरे में आ गई हैं।
स्वास्थ्य सेवा पहुंच को बढ़ावा देना
श्री कौशल ने कहा कि 7 पैक्स यमुनानगर में कैल और गुंडियाना, कुरूक्षेत्र में धुराला और उमरी, हिसार में बास कृष्णा, नारनौंद किसान और मतलोडा के लिए ड्रग लाइसेंस हासिल कर लिया है। इनमें ग्रामीण समुदायों को सस्ती दवाएं प्रदान करने के लिए पीएम भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जाएगें।
ईंधन पहुंच सक्षम करना
श्री कौशल ने आगे कहा कि पेट्रोल और डीजल आउटलेट स्थापित करने के लिए 6 पैक्स अर्थात् सिरसा में ओंढा, करनाल में सावंत, महेंद्रगढ़ में नांगल चैधरी भोजावास और सिरसा में जमाल पैक्स को मंजूरी दी गई है। यह पैक्स सदस्यों के लिए उद्यमशीलता के अवसर पैदा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से उपलब्ध ईंधन की आवश्यकता को पूरा करेेगें। बसई, गुरुग्राम और घासेरा, नूंह में आउटलेट के लिए अतिरिक्त भूमि की पहचान की जा रही है।
सेवा वितरण बढ़ाना
उन्होंने कहा कि 417 पैक्स अब कॉमन सर्विस सेंटर की ऑन-बोर्ड हैं, जिनमें ग्रामीण निवासियों आवश्यक सेवाएं दी जा रही है। इसके अलावा अन्य पैक्स में इन सुविधाओं के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सेवा प्रावधान की सक्रियता से निगरानी करने का निर्देश दिये।
अनाज भंडारण परियोजना
सहकारी क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े अनाज भंडारण के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पंचकुला में 5 पैक्स गन्नौली, रायपुररानी, मोरनी, कक्कड़ माजरा और मानक टाबरा की पहचान की गई है। सहकारी क्षेत्र में अनाज भंडारण के लिए चरखी दादरी में कारी धारणी और नूहं में तावडू, घासेडा, फिरोजपुर झिरका, रावली और सिंगर का भी चयन किया गया है।
कम्प्यूटरीकरण पहल
पैक्स का कंप्यूटरीकरण कार्य जोरों पर है, इनका प्री-टेस्टिंग 29 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहल विभिन्न पैक्स गतिविधियों के लिए एक व्यापक ईआरपी समाधान प्रदान करेगी, जिसमें वित्तीय सेवाएं, खरीद, पीडीएस संचालन, व्यवसाय योजना, भंडारण आदि शामिल हैं। बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री. राजा शेखर वुंडरू, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, श्री राजेश जोगपाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
विद्यालयों से मांगी परीक्षा केन्द्र की प्राथमिकता
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरीध्मार्च-2024 हेतु विद्यालयों द्वारा परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन च्तममितमदबम 11 जनवरी, 2024 से भरी जानी है। यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी व मार्च-2024 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयोंध्गुरूकुलध्विद्यापीठ परीक्षा केन्द्र के ऑनलाइन च्तममितमदबम 11 जनवरी से 16 जनवरी, 2024 तक भरना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी विद्यालय मुखिया विद्यालय की लॉगिन आई.डी. से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर दिये गये लिंक से परीक्षा केन्द्र हेतु च्तममितमदबम भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा प्राथमिकता क्रम में पांच ग्रामीणध्शहरी परीक्षा केन्द्र भरे जाने हैं तथा सम्बन्धित विद्यालय मुखिया पांचो परीक्षा केन्द्रों की प्राथमिकता निर्धारित तिथि तक भरना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि उपरान्त केन्द्र बदलने के लिए किसी भी प्रतिवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
सुभरी और महमदपुर गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला के गांव सुभरी और महमदपुर पहुंची। घरौंडा हलका के विधायक हरविंद्र कल्याण ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदने की अपील की और कहा कि ऐसा करने से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होकर आत्मनिर्भर बनेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है। विधायक श्री हरविंद्र कल्याण आज जिला करनाल के गांव सुभरी और महमदपुर में विकसित संकल्प भारत यात्रा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने गांव में 9 सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने दोनों गांव में विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। गायक कलाकारों द्वारा विकासात्मक गीत प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि हर कार्य में समाज की सहभागिता जरूरी है। एक-दूसरे का सहयोग करके गरीबों को पैरों पर खड़ा करना होगा, तभी प्रधानमंत्री का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो सकेगा। केवल सरकार के भरोसे समाज का भला नहीं हो सकता। सरकार योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा सकती है लेकिन राष्ट्र की प्रगति के लिए समाज का योगदान भी अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 19 लाख नए बीपीएल कार्ड बने हैं। सभी बीपीएल कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इन्हें साल में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। हरियाणा में आज मंत्रियों, सांसदों, विधायकों की सिफारिश पर नहीं, बल्कि मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं।
मोदी की गांरटी वाली गाड़ी एक संकल्प के साथ पूरे देश में निकली जा रही चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- अम्बाला शहर के विधायक श्री असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि मोदी की गांरटी वाली गाड़ी एक संकल्प के साथ पूरे देश में निकली जा रही हैं। संकल्प से सिद्धि की ओर भारत अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को हम इस संकल्प को पूरा करने में सफल होगें। श्री असीम गोयल आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव लदाणा, खुर्चनपुर, लौटां व मलौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे। इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज भारत मदद लेने वाला देश नहीं बल्कि मदद करने वाला देश बन चुका हैं। ये हमारे देश के लिए गर्व की बात हैं। आज लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर उपलब्ध करवाए जा रहें हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का ईलाज फ्री हो रहा हैं। उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर व गैस चुल्हा दिया जा रहा हैं। उन्होंने लदाणा गांव में युवा खिलाडियों की मांग पर खेल किट हेतू 5100 रुपये की नकद राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि गांव लदाणा में पहले आयुष्मान योजना के तहत 450 आयुष्मान कार्ड बने हैं और आज आयोजित कार्यक्रम में 20 आयुष्मान कार्ड और बने हैं इसका मतलब है कि 23.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वास्थ्य की गांरटी मोदी जी ने आपके गांव के लोगों को दी हैं। इसी प्रकार प्रदेश में श्री मनोहर लाल ने भी हरियाणा में 2 करोड़ 70 लाख लोगों को अपना परिवार मानते हुए उनकी सुरक्षा और उन्हें सुविधाएं देने का काम किया हैं, चाहे वह सुविधाएं परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हो, चाहे चिरायु कार्ड के माध्यम से हो। इसके साथ-साथ आज आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी जो भी समस्याएं रखी हैं उनका भी बेहतर समन्वय के साथ निपटान किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत गांव खुर्चनपुर व लौटां में एक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता व 22 आयुष्मान कार्ड बनें तथा गांव मलौर में 30 आयुष्मान कार्ड बने। विधायक ने सभी लाभार्थियों को मौके पर ही प्रमाण पत्र वितरित किए। विधायक ने इस मौके पर गांवों में जनसंवाद के तहत उनकी समस्याओं भी सुनी तथा जो समस्याएं जिला स्तर की होगी उनका तीव्रता से समाधान किया जाएगा और जो समस्याएं जैसे विकास कार्यो से सम्बधिंत होगी उनको चरणबद्ध तरीके से करवाने का काम किया जाएगा। विधायक ने इस मौके पर उत्कृष्ठ कार्य करने वालें व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।
सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला-2024 का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी उद्घाटन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति को दिया निमंत्रण
2 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होगा सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला-2024
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला, फरीदाबाद का इस बार उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन पहुँचकर राष्ट्रपति को सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला-2024 का व्यक्तिगत निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। यह मेला दो फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए बताया कि सूरजकुण्ड मेले का उद्घाटन करने के उनके निमंत्रण को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। वे 2 फरवरी को इस मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से प्रदेश सरकार के प्रयासों को और अधिक हौसला मिलेगा।
वाईब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाले वाईब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में शिरकत करेंगें। उन्होंने बताया कि गुजरात में हर दो वर्ष में वाईब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट कार्यक्रम होता है। यह कार्यक्रम श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू किया था। इसमें देश-विदेश के निवेशक भाग लेते हैं और अलग-अलग क्षेत्र के लोग वहां चर्चा के लिए पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बताया कि उनके वहां पर कई कार्यक्रम रखे गए हैं। इस कार्यक्रम में अफ्रीकन देशों से हरियाणा का कैसे जुड़ाव हो सकता है और वहां के लोग यहां क्या योगदान दे सकते हैं, शिक्षा, टेक्नोलॉजी आदि विषयों पर चर्चा होगी और हम अफ्रीकन देशों में कृषि क्षेत्र में किस प्रकार से मददगार हो सकते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हरियाणा से अयोध्या के लिए चलाई जाएगी विशेष ट्रेन
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सदियों से देशवासियों को इस दिन का इंतजार था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो और अब वह घड़ी आ गई है, जब मंदिर पूर्णतया बनकर तैयार है। इस मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस भव्य मंदिर के उद्घाटन अवसर पर स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित होंगे। पूरे देश के जनमानस में खुशी की लहर है। आज देश में वैसा ही माहौल है जैसा सदियों पहले भगवान श्री रामचन्द्र की लंका विजय के बाद अयोध्या लौटने पर था। वैसा ही देश में 22 जनवरी को दीपावली जैसा वातावरण रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन रहेगा। उन्होंने इस मौके पर सभी को इस दिन की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सामाजिक कार्यक्रम है, सब संस्थाएं इस कार्य में लगी हुई है, जो घर-घर जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा से 9 फरवरी को अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। कुछ लोगों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत फ्री ले जाया जाएगा और इस योजना के दायरे में नहीं आने वाले लोग, जिनकी आय निर्धारित सीमा से अधिक है, वे किराया भरकर जा सकेंगें।
गांव रिवाड जागीर व बिछिया में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
विधायक ईश्वर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में की शिरकत
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- जिला कैथल के गुहला-चीका विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री ईश्वर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याणार्थ अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है, जिसका लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। हर जरूरतमंद व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। ऐसी व्यवस्था प्रदेश में लागू की गई हैं। विधायक श्री ईश्वर सिंह आज गुहला-चीका के गांव रिवाड जागीर व बिछिया आयोजित में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने स्टॉलों का निरीक्षण किया और पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया गया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव जा रही है और मौके पर ही आमजन को जहां योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं पात्र व्यक्तियों को मौके पर योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आमजन द्वारा रखी गई समस्याओं को भी मौके पर ही निपटाया जा रहा है। मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को फ्री गैस कनेक्शन व सिलेंडर भी वितरित किए। विधायक श्री ईश्वर सिंह ने कहा कि 8 लाख 80 हजार रूपए की धनराशि से फिरनी से पाबसर तक रास्ते का निर्माण कार्य पूरा करवाया गया। गांव में पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिस पर लगभग 84 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 17 लाख रुपए की धनराशि से चीका, कक्योर से बिछिया सडक निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा। गांव बिछिया में 19 लाख 67 हजार रुपए की धनराशि से टयूबवेल का निर्माण करवाया जायगा। विधायक ने गांव बिछिया में 5 लाख 82 हजार रुपए की लागत से बने महिला संस्कृति केन्द्र का उद्घाटन भी किया।
योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाना प्राथमिकता – सांसद सुनीता दुग्गल
जीवन सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- सिरसा से सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन का प्राथमिक दायित्व है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य भी यहीं है कि ग्रामीणों को उनके गांव में ही योजनाओं की जानकारी दी जाए और पात्रों को लाभ मिले। सांसद सुनीता दुग्गल ने जिला सिरसा के गांव खुइयां नेपालपुर व पाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उनके साथ सीओएसएएमबी के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री आदित्य देवीलाल भी मौजूद रहे।
उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सरकार की जीवन सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक लाख 80 हजार से तीन लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार भी मात्र 1500 रुपये वार्षिक जमा करवाकर आयुष्मान चिरायु योजना का लाभ ले सकते हैं। सांसद ने ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए। सरकार की नीति के अनुसार मौके पर ही पात्रों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। सांसद ने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध स्टालों पर योजनाओं की जानकारी अवश्य लें,साथ ही अपने परिवारजनों, पड़ोसी और मित्रगण को सूचित करें। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, महिला, किसान व युवाओं के हितों की मजबूती के लिए कर रहे हैं निरंतर कार्य
बिना भेदभाव के हर वर्ग तक पहुंचाया जा रहा है योजनाओं का लाभ – कमलेश ढांडा
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गरीबों, महिलाओं, किसानों व युवाओं के हितों की मजबूती के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इनके कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश ने तरक्की के नए आयामों को छुआ है। विकसित भारत संकल्प यात्रा- जन संवाद कार्यक्रम में सरकार की गारंटी की गाड़ी द्वारा वंचित पात्र लोगों को मौके पर योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कोई भी गरीब भूखा न रहे और सभी गरीबों को पक्का मकान मिले। श्रीमती कमलेश ढांडा आज कैथल के गांव प्यौदा व सारन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। इससे पहले उन्होंने स्कूल परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार लोगों के घर द्वार पर पहुंच कर उन्हें योजनाओं का लाभ दे रही है ताकि गरीब व्यक्तियों का जीवन स्तर सुधर सके। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्राएं निकाली जा रही है। सभी नागरिक देश को विकसित बनाने का संकल्प लेकर अपना पूरा योगदान दे। उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं चूल्हे के धुएं से काफी परेशान थी और उन्होंने काफी समस्याओं को झेलना पड़ता था परंतु अब सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस सिलेंडर वितरण किया जा रहा है और महिलाओं को धुएं से निजात मिली है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरों की तर्ज पर चमकाने का काम किया जा रहा है। हरियाणा की धरती से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, जिससे हरियाणा में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ था।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव मीमारपुर तथा जैनपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ
सरकार का लक्ष्य वास्तविक हकदार को सबसे पहले मिले योजनाओं का फायदा-विधायक बड़ौली
विधायक ने ग्रामीणों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई शपथ
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- पात्र लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचे इसके लिए विकसित संकल्प यात्रा आज जिला सोनीपत के गांव मीमारपुर तथा जैनपुर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि राई से विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने किया। उन्होंने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अंत्योदय के सपने को साकार कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश-प्रदेश के गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार देश के गरीबों को छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए होने वाले संघर्ष से बाहर निकालने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि देश-प्रदेश के गरीब, किसान, महिलाएं और युवा ‘समृद्ध’, ‘खुशहाल’ और ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ हो जाएंगे तो ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का सपना स्वयं ही साकार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हर लाभार्थी तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचकर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने बताया कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के द्वार पर सरकार स्वयं पहुंच रही है और उसे अपनी योजनाओं से जोडकर लाभांवित कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के साथ देश के करोड़ों लोगों का जुडना अपने आप में अभूतपूर्व है। उन्होंने यात्रा के मकसद को स्पष्ट करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सबसे बड़ा मकसद यह है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना सरकार अपना दायित्व समझती है।
ड्रोन के माध्यम से अन्नदाता सीख रहे हाईटेक खेती
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से किसानों को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से किसान हाईटेक खेती कर रहे हैं। अन्नदाताओं को खुशहाल बनाने में सरकार पूरी तरह से मदद कर रही है। केंद्र सरकार ने बजट में भी खेती को हाईटेक बनाने का निर्णय लिया है। सरकार ने कृषि क्षेत्र को उन्नत व आधुनिक बनाने के साथ किसानों को समृद्ध व खुशहाल बनाने पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान खेती की हाईटेक तकनीक सीख रहे हैं। अब किसान ड्रोन तकनीक के माध्यम से खेती करने के साथ-साथ कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव भी कम समय व कम दाम पर करने में सक्षम हो रहे हैं। सरकार की पहल से कृषि के क्षेत्र में लगातार सुधार और नई तकनीकों का विकास हो रहा है। जिस कारण किसानों के काम तो आसान हो ही रहे हैं साथ ही उत्पादन क्षमता भी बढ़ रही है।
विधायक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का किया अवलोकन
जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। इस दौरान लाभार्थियों व आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित ब्रॉशर, कलेंडर सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प विधायक ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियेां के साथ मिलकर भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर एवं विकसित’ राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए प्रण लिया कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।
मनोहर’ सरकार का किसान हितैषी फैसला, अन्नदाता अब दिन में खेतों में दे सकेंगे पानी
यमुनानगर सर्कल में 31 जनवरी तक प्रातः 10 से लेकर सायं 6 बजे तक मिलेगी बिजली
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण किसानों द्वारा अपने खेतों में पानी देने में आ रही परेशानी को दूर करने की दिशा में किसान हितैषी फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में परिवर्तन किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि यमुनानगर सर्कल में प्रातःरू10 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक बिजली मिलेगी। इस निर्णय से किसानों की कठिनाई कम होगी और वे दिन के समय में अपने खेतों को सिंचित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सरकार के इस निर्णय से किसानों को लाभ मिलेगा। बिजली आपूर्ति का यह शेड्यूल आगामी 31 जनवरी तक जारी रहेगा। सरकार की ओर से 31 जनवरी के बाद इसकी पुनःरू समीक्षा की जाएगी और यदि आवश्यकता हुई तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा।
ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में बदलाव करना किसान हितैषी फैसला – राकेश सुहाग
बेरी, 10 जनवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय विकास संगठन जिला अध्यक्ष झज्जर एवं सामाजिक कार्यकर्ता व जननायक जनता पार्टी के बहुत ही मेहनती एवं संघर्षील युवा जेजेपी नेता राकेश सुहाग बिसहान ने ओजस्वी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चैटाला के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने अत्यधिक ठंड को देखते हुए किसानों को दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में बदलाव का निर्णय लिया है। उन्होंने इस फैसले को किसान हितेषी बताते हुए कहा कि इससे किसानों को भारी राहत मिलेगी साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस समय ठंड बहुत अधिक पड़ रही है। ऐसी सर्दी में भी हमारा किसान कड़ी मेहनत कर रहा है और ठंड के समय में फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है। ऐसे मौसम में किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में बदलाव किया है। इसके तहत अब किसान दिन के समय में भी अपने खेतों में पानी दे सकेंगें। राकेश सुहाग बिसहान ने बताया की ताजा फैसले के बाद बिजली सुबह 5 से दोपहर 1 तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दो शिफ्टों में मिलेगी हरियाणा सरकार आए दिन किसानों सहित हर वर्ग के हित में फैसला ले रही है इसके तहत किसानों के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है ताकि किसानों की आमदनी धीरे-धीरे बढ़ सके। चाहे फिर वह अनेक फसलों पर एम एस पी लागू करने का बात हो चाहे मंडियों में 2 घंटे में अनाज बिकने और दो दिन में किसान के खाते में पैसे आने जैसे फैसले हो। चाहे किसानों को बिजली देने के समय में किए गए बदलाव की बात हो इन सभी किसान हितेषी फैसलों का स्वागत करते हुए युवा जेजेपी नेता एवं राष्ट्रीय विकास संगठन जिला अध्यक्ष राकेश सुहाग बिसहान ने कहा कि इससे ठंड के मौसम में हमारे किसान भाइयों को भारी राहत मिलेगी तथा किसानों के प्रति जननायक युग पुरुष किसानों के मसीहा चैधरी देवीलाल के सपनों और विचारों को पूरा किया जा रहा है।
हुड्डा के गढ़ सांघी में गरजे बिप्लब देब, हुड्डा को घर में घेरा
रोहतक की जनता मोदी को ही प्रधानमंत्री देखना चाहती है – बिप्लब देब
जनता को सम्मान मोदी ही दे सकते हैं, राहुल और हुड्डा नहीं – बिप्लब देब’
हरियाणा दुनिया को रोटी देता है, इसलिए यहां लोगों को सम्मान चाहिए और जनता को सम्मान मोदी ने दिया है -देब’
भाजपा प्रभारी ने सांघी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा’
मोदी सरकार की योजनाओं से हो रहा है विकसित भारत का निर्माण – बिप्लब देब’
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में गरजे। बिप्लब देब ने हुड्डा के गांव सांघी में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि रोहतक की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही तीसरी बार भी प्रधानमंत्री देखना चाहती है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घर में घेरा। श्री देब ने कहा कि हरियाणा की जनता को रोटी से पहले सम्मान चाहिए और प्रदेश की जनता को सम्मान केवल मोदी जी ने दिया है, राहुल गांधी और हुड्डा ने नहीं। भाजपा प्रदेश प्रभारी ने यात्रा में उमड़े सांघी गांव के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा इनका लाभ उठाने का आह्वान भी किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा आदि नेताओं ने भी मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं को जनता के सामने रखा। यात्रा में उपस्थित अन्य नेताओं और अधिकारियों के साथ यहां योजनाओं का लाभ देने के लिए लगी प्रदर्शनी का भी बिप्लब देब ने अवलोकन किया। प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मोदी के नाम से ही इस ठिठुरती ठंड में नई उर्जा और जोश तथा गर्मी का संचार होता है, जबकि राहुल गांधी के नाम से ही मुर्छा सी छा जाती है। रोहतक के तीन दिवसीय प्रवास के पहले दिन गांव सांघी में अपने शानदार स्वागत से गदगद भाजपा प्रभारी ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में यहां 12-12 फूट के गड्ढे होते थे ताकि कोई दूसरी पार्टी के नेता यहां नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं, हमें यहां आने से कोई गड्ढा, नदी, नाला, पहाड़ नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का शासन नहीं है, अब मोदी सरकार है और नागरिकों को अधिकार मांगने की जरूरत नहीं है। सभी लोगों को अधिकार स्वतः मिल रहे हैं। मोदी के विकास का रथ गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को सुविधाएं दे रहा है। प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि हरियाणा किसानों का प्रदेश है। हरियाणा दूसरे प्रदेशों को अनाज देता है। हरियाणा के लोगों को अगर कुछ चाहिए तो वह सम्मान चाहिए। उन्होंने सांघी गांव के लोगों से सवाल करते हुए कहा कि आप लोग बताएं कि आपको सम्मान पहले चाहिए या रोटी?, जनता की तरफ से आवाज आई पहले सम्मान चाहिए। यह सुनकर बिप्लब कुमार देब ने कहा कि यह सम्मान आप लोगों को राहुल गांधी व हुड्डा नहीं, सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही दिला सकते हैं। बिप्लब कुमार देब ने राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ललकारते हुए कहा कि सांघी गांव के लोगों को सम्मान चाहिए। हरियाणा के लोग रोटी कम खा लेंगे, लेकिन देश और प्रदेश के सम्मान को कम नहीं होने देंगे। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जनता में जो सम्मान है उसी का परिणाम सांसद अरविंद शर्मा है, जिसे यहां की जनता ने आशीर्वाद देकर संसद में भेजा है, क्योंकि रोहतक की जनता चाहती है कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे। बिप्लब देब ने कहा कि राहुल बाबा और हुड्डा साहब आप भी यहां की जनता की आवाज सुन लें अब यहां आप लोगों की कुछ नहीं चलने वाली। अब यहां पर प्रधानमंत्री मोदी के ही चलने वाली हैं, क्योंकि यहां अब सब मोदी जी के ही चाहने वाले हैं। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए श्री देब ने कहा कि जब राहुल गांधी भाषण देते हैं तो वे कुछ भी बोल देते हैं, जनता का तो वे ध्यान नहीं रखते। जबकि भाजपा जनता की बात सुनने वाली पार्टी है। सांघी के मिले जबरदस्त आशीर्वाद से गदगद श्री देब ने कहा कि जैसे आप लोगों ने पिछली बार मोदी का साथ दिया वैसा ही साथ अब देना है। 2024 चुनाव में मोदी के साथ खड़े रहना है। भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि साढ़े 9 सालों में मोदी-मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं ने गरीबों और वंचितों को संबल बनाया है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की गाड़ी योजनाओं को शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचाने के लिए निकली है। श्री देब ने सांघी गांव के लोगों को विकसित भारत बनाने का संकल्प भी दिलाया।
’फिटनेस के लिए 87 वर्षीय बुजुर्ग का किया सम्मान
रोहतक के ग्राम सांघी में कार्यक्रम के दौरान मोदीजी की फिटनेस से प्रभावित एक 87 वर्षीय बुजुर्ग कार्यकर्ता की ऊर्जा, जोश और जुनून को देखकर बिप्लब देब गदगद हो गए। देब ने बुजुर्ग का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। बिप्लब देब ने कहा कि हमेशा कहता हूँ कि हरियाणा किसान, जवान और बलवानों की भूमि है। उनकी ये ऊर्जा युवाओं के लिए भी प्रेरणीय है। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती मंजू हुड्डा, भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, प्रदेश सचिव रेनू डाबला, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ दिनेश घिलोड़, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता दांगी, जिला अध्यक्ष उषा शर्मा, हरिओम भाली, पार्षद सुरेश किराड, ब्लॉक समिति के अध्यक्ष सुनील, वॉइस चेयरमैन नीरज हुड्डा, मंडल अध्यक्ष सोनू दलाल, महामंत्री जय भगवान हुड्डा, धर्मपाल मकड़ौली, सूरजमल किलोई, शमशेर कालिंगा, प्रशांत रांगी, डॉ अशोक रंगा, बलबीर रंगा, रमेश बोहर व उदयभान आदि मौजूद थे।
रोहतक में प्रदेश प्रभारी का जगह-जगह भव्य स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी बुधवार को पूर्व सीएम हुड्डा के गांव सांघी पहुंचे। यहां पहुंचने पर सांसद डा. अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता दांगी, संदीप, रेणु डाबला, मनमोहन गोयल, पंच और सरपंचों सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने श्री देब का फूल मालाओं, भारत माता की जय के जयकारों से भव्य स्वागत किया। रास्ते में भी उनका जगह -जगह स्वागत किया गया। अपने अभिनंदन से गदगद श्री देब ने कहा कि रोहतक में मिले इस भव्य स्वागत ने मुझे अभिभूत कर दिया।
पन्ना प्रमुख के घर पहुंचे बिप्लब देब
कार्यक्रम के बाद प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब पन्ना प्रमुख के घर पहुंचे। कृपाल आश्रम में बलजीत के घर पर बिप्लब देब के स्वागत में स्थानीय लोग भी पहुंचे। पन्ना प्रमुख बलजीत ने प्रदेश प्रभारी के अचानक घर पर पहुंचने पर खुशी जताते हुए कहा कि भाजपा में ही कार्यकर्ताओं का परिवार के सदस्य की तरह ध्यान रखा जाता है। बिप्लब देब ने पन्ना प्रमुख का सम्मान करते हुए कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा परिवार है और हर कार्यकर्ता परिवार का एक सम्मानित सदस्य है।
निगम में शामिल गांवों के ट्यूबवेल आपरेटरों की चिट्ठी बदलने पर एमसीएफ कर्मचारी सस्पैंड, एफआईआर भी दर्ज होगी – मनोहर लाल
जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समित की मीटिंग के दौरान आई शिकायत के बाद हुआ खुलासा, जांच के भी आदेश
बल्लभगढ़ में महिला के प्लाट पर कब्जा करने वालों से कब्जा छुड़वाकर महिला को वापिस सौंपने के दिए निर्देश
बैठक में 16 में से तीन मामले रहे लंबित, बाकी सभी मामलों का मौके पर ही किया निपटारा
चंडीगढ़, 10 जनवरी- वर्ष 2020 में नगर निगम में शामिल किए गए 24 गांवों के ट्यूबवैल आपरेटरों को नगर निगम के माध्यम से वेतन न देने के एक मामले की सुनवाई के दौरान नगर निगम फरीदाबाद की लापरवाही सामने आई। इसमें एक ही डिस्पैच नंबर पर दो चिट्ठियां जारी की गई थी। इनमें एक में कर्मचारियों को नगर निगम के माध्यम से वेतन देने व दूसरे में न देने की चिट्ठी लिखी गई थी। इस पर नगर निगम के एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया वहीं मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल ने उस कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दिए। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए गए। हरियाणा के मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल बुधवार को फरीदाबाद के एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 16 परिवाद रखे गए जिनमें से 13 परिवादों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इसमें बल्लभगढ़ निवासी शारदा देवी के 66 गज के प्लाट पर अवैध कब्जे का मामला भी था। महिला का कहना था कि उसने पूरे पैसे देकर रजिस्ट्री व इंतकाल करवाया था, लेकिन उसके मकान पर कब्जा कर लिया गया। इस पर मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए कि कब्जा खाली करवाकर शारदा देवी को मकान दिलाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही एचएसवीपी सेक्टर में एक प्लाटधारक द्वारा निलामी में प्लाट खरीदने के बावजूद कब्जा न मिलने पर उसे पालिसी बनाकर उसी कीमत व साईज का दूसरा प्लाट देने के निर्देश दिए। वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की एचकेआरएन में इंट्री न करने से संबंधित एक मामले में निर्देश देते हुए कहा कि जब कर्मचारी काम कर रहें हैं उन्हें जल्द ही एचकेआरएन में रजिस्टर्ड किया जाए और वेतन दिया जाए। इसके साथ ही जिला के गांवों हीरापुर, नहरावली व अन्य एक दर्जन गांवों में पिछले 60 वर्षों से बनी हुई नहर में पानी न पहुंचने की समस्या का समाधान भी बैठक में रखा गया। इस पर मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल ने कहा कि नहर में अब एक लाख तीन हजार क्यूसिक पानी चल रहा है और इसके लिए सभी ग्रामीणों को बधाई देता हूं। इसी प्रकार झाड़सेतली गांव में प्रदूषण के संबंध में आई एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल ने एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी गठित की जो उद्योगों के गंदे पानी की समस्या का समाधान कर उसे पौधों के लिए उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत भी की और कहा कि जल्द ही यमुनानगर में 800 मैगावाट का सौर ऊर्जा पावर प्लांट लगाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक लाख युवाओं को वैध तरीके से विदेश भेजने के लिए प्रक्रिया की जा रही है। बैठक में प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद से विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता, विधायक श्री नैनपाल रावत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
राष्ट्रीय विकास संगठन झज्जर’
’देहदान’
देहदान का भाव जगा ले, फिर तू देख जमाने में,
खुशियाँ ही खुशियाँ आयेंगी भरपूर तेरे खजाने में।
ऐसा स्वर्णिम अवसर केवल एक बार ही आता,
देहदान करने वाला भवसागर तर जाता,
बहुत मिलेगा पुण्य किसी की जान बचाने में,
खुशियाँ ही खुशियाँ आयेगी भरपूर तेरे खजाने में।
तेरे लिए तो मृत ही होंगे तेरे सारे अंग,
प्राण बनेंगे उनके लिए जो मौत से लड़ रहे जंग,
बहुत संतोष मिलेगा तुझको औरों के प्राण बचाने में,
खुशियाँ ही खुशियाँ आयेगी भरपूर तेरे खजाने में।
देह तुम्हारी लाश बनेगी, जब उड़ेगे प्राण तेरे,
मृत देह से मोह तोड़कर, तू दे दे उन्हें फिर नये सबेरे,
मत कर देरी मानव तू बिन धन पुण्य कमाने में,
खुशियाँ ही खुशियाँ आयेगी भरपूर तेरे खजाने में।
ना ही देह जलाने देना, ना दफनाने देना,
मृत देह को ना यूँ ही व्यर्थ में जाने देना,
आनंद मिलेगा लोगों की हारी हुई बाजी जितवाने में,
खुशियाँ ही खुशियाँ आयेगी भरपूर तेरे खजाने में।
दान कई हैं दुनिया में पर देहदान सा दान नहीं,
व्यर्थ में देह गंवाने वाले, तुझ सा कोई नादान नहीं,
कुछ भी नहीं जाएगा पगले तेरा संजीवनी बन जाने में,
खुशियाँ ही खुशियाँ आयेगी भरपूर तेरे खजाने में।
राष्ट्रीय विकास संगठन भारत
जिलाध्यक्ष झज्जर
✍️ राकेश सुहाग बिसहान ✍️
उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन 12 जनवरी को उपभोक्ता की शिकायतों का करेंगे निपटारा
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 12 जनवरी, 2024 को उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय पंचकूला में की जाएगी। बिजली निगम के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतःरू बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से संबंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। यूएचबीवीएन उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।
अर्जुन अवार्डी खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
गांव स्तर पर खेल आधारभूत ढांचा किया जाएगा मजबूत – मनोहर लाल
सीएम ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों से मांगे सुझाव
खिलाड़ी बोले, हरियाणा की खेल नीति से प्रोत्साहित युवा देख रहा खेलों में भविष्य
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अर्जुन अवार्ड से पुरस्कृत प्रदेश के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी व कोच मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करने आए थे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के तहत अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सुनील कुमार (कुश्ती), अंतिम पंघाल (कुश्ती) व दीक्षा डागर (गोल्फ) को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इन खिलाड़ियों से सुझाव मांगे कि किस प्रकार से हरियाणा में खेलों को और बढ़ावा दिया जा सकता है। इस पर खिलाड़ियों ने हरियाणा की खेल नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल नीति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और युवा वर्ग व बच्चे इस खेल नीति से प्रभावित होकर खेलों की ओर आकर्षित हुए हैं। प्रदेश के गांवों में युवा अब खेलों में भविष्य बनाने के लिए अभ्यास कर रहे हैं।
मेडल विजेताओं को सबसे अधिक कैश अवार्ड दे रहा हरियाणा
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से विचार सांझा करते हुए कहा कि देश में मेडल विजेताओं को सबसे अधिक कैश अवार्ड हरियाणा में दिए जा रहे है। खिलाड़ी प्रदेश में खेलों की बेहतरी के लिए जो भी अच्छे सुझाव देंगे, उन्हें सरकार लागू करेगी। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमें उस समय दिल से खुशी होती है, जब हरियाणा के खिलाड़ी विदेश की धरती पर मेडल जीतकर तिरंगा फहराते है। तिरंगा फहराने के साथ जब राष्ट्रगान बजता है तो वह हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का क्षण होता है। उन्होंने कहा कि हालांकि आबादी के हिसाब से हरियाणा छोटा राज्य है, इसके बावजूद ओलम्पिक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक हरियाणा सबसे अधिक पदक हासिल करने वाला प्रदेश है। हरियाणा की खेल नीति खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दे रही है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में इसके और अच्छे परिणाम आएगें। खिलाड़ियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला खेल अधिकारियों के माध्यम से गांवों में खेल के सामान की आवश्यकता के बारे में जानकारी मांगी गई है। वहां से डिमांड आने के बाद ग्राम पंचायतों के माध्यम से खेलों का सामान उपलब्ध करवा दिया जाएगा। हरियाणा में अब गांव-गांव तक खेल आधारभूत ढांचा विकसित किया जाएगा, ताकि युवाओं की खेल प्रतिभाओं को बचपन से तराशा जा सके। लोकप्रिय खेलों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्पेशलाइज्ड हाई पावर परफॉर्मेंस सेंटर खोलने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही हैं।
खिलाड़ी बोले- हरियाणा की खेल नीति देश में श्रेष्ठ
इस मौके पर मुख्यमंत्री से मिलने आए अर्जुन अवार्डी सुनील कुमार व अंतिम पंघाल ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति से खेलों को बढ़ावा मिला है, विशेषकर कुश्ती में हरियाणा ने अलग मुकाम हासिल किया है। प्रतियोगिता चाहे कोई भी हो, हरियाणा के पहलवान पदक लेकर लौट रहे हैं। खिलाड़ियों के दल के साथ आए पूर्व में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित रहे योगेश्वर दत्त ने कहा कि खेलों की दृष्टि से हरियाणा समृद्ध राज्य है। कुश्ती को प्रदेश में और अधिक बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के समझ सुझाव भी दिए गए है। प्रदेश में 2008 के बाद कुश्ती ऊंचाइयों पर पहुंची है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। मुलाकात के दौरान आज भी मुख्यमंत्री ने सुझाव मांगे थे। मुख्यमंत्री का नजरिया गांव स्तर से होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका देने का है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, खेल विभाग के उप-निदेशक गिर्राज सिंह, अर्जुन अवार्डी कोच रोहताश दहिया, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महावीर सिंह, अर्जुन अवार्डी सुनील कुमार, कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता अनिल कुमार, ध्यानचंद अवार्डी कुलदीप मलिक, ओलंपिक रेफरी अशोक कुमार, अर्जुन अवार्डी अंशुल मलिक, अर्जुन अवार्डी सरिता मोर, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रीतिका, श्वेता व विशाल कालीरमन मौजूद रहे।
खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने अवैध खनन की निगरानी एवं नियंत्रण शुरू करने के लिए हरसैक के साथ की साझेदारी – संजीव कौशल
हरियाणा में पोर्टल लांच और सीसीटीवी से खनन निरीक्षण में हुई सुविधा
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि राज्य में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खान और भूविज्ञान विभाग नियंत्रण और निगरानी केंद्र स्थापित करने के लिए हरसैक के साथ मिलकर काम कर रहा है। मुख्य सचिव आज यहां खान एवं भूविज्ञान पर राज्य स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
अवैध खनन रोकने के लिए अपनाई जा रही अत्याधुनिक तकनीक
श्री कौशल ने कहा कि कृषि क्षेत्रों में पराली जलाने की निगरानी के लिए उपयोग किए गए सफल एप्लिकेशन से प्रेरणा लेते हुए यह केंद्र अवैध खनन में वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग तकनीक का उपयोग करेगा।
खनन गतिविधियों की जांच के लिए की गई पुलिस बल की तैनाती
श्री कौशल ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करने के लिए जिला कार्यालयों और खनन स्थलों पर एक स्थिर और मोबाइल पुलिस बल तैनात करने पर बल दिया। उन्होंने विभिन्न खनन स्थलों पर सावधानीपूर्वक जियो रेफरेंस पर आवश्यक कानूनी और अवैध खनन गतिविधियों को लेकर प्रकाश डाला।
एचएमजीआईएस पोर्टल का हुआ सफल शुभारंभ
मुख्य सचिव ने विभाग की तकनीकी प्रगति की सराहना करते हुए पुराने ई-रावण प्रणाली की जगह प्रदेश में एचएमजीआईएस पोर्टल के सफल लांच पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वजन केन्द्रों पर फोटो व सीसीटीवी से पारदर्शिता और जवाबदेही में और अधिक वृद्धि हुई है। नई प्रणाली सेे 1157 वेटब्रिजों को निर्बाध रूप से जोड़ा है, जिसके परिणामस्वरूप 9 जनवरी तक 2,46,560 रुपए के ई-रावण बिल उत्पन्न हुए हैं।
उन्नत निगरानी के लिए सहयोगात्मक प्रयास
खनन एवं भूविज्ञान महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़ ने बैठक में जीपीएस से लैस वाहनों की निगरानी पर एक तंत्र तैयार करने के लिए हरसेक के सहयोग से विभाग द्वारा किए गए ठोस प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग समग्र ट्रैकिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सभी वाणिज्यिक वाहनों में जीपीएस इंस्टॉलेशन को अनिवार्य करने हेतू एक योजना तैयार कर रहा है।
भू-संदर्भ और ड्रोन की तैनाती
बैठक में बताया गया कि हाल की घटनाओं और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रति दायित्वों के जवाब में विभाग ने खनन वसूली, पर्यावरण उपकर लगाने सहित कड़े कदम उठाने के प्रयासों को तेज कर दिया है। अवैध खनन से निपटने के लिए विभिन्न खनन स्थानों पर सावधानीपूर्वक जियो-रेफरेंसिंग की जा रही है, और बेहतर निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए जाने की तैयारी है। सुरक्षा के मध्येनजर विभाग ने श्री न्यायमूर्ति एल.एन. मित्तल (सेवानिवृत्त) द्वारा प्रदान की गई सिफारिशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों के सहयोग से एक विशेष टीम, हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (एचएसईएनबी) का गठन किया गया है।
विभाग जन जागरूकता अभियान चलाएगा
महानिदेशक खनन एवं भूविज्ञान ने कहा कि विभाग गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाएगा। इसमें सरपंचों, पंचों, नंबरदारों, चैकीदारों और पटवारियों सहित स्थानीय हितधारकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस अभियान को अवैध खनन गतिविधियों की पहचान करने और रिपोर्ट करने में उनके योगदान व जिम्मेदारियों से सशक्त बनाया जाएगा। जन सहयोग से टिकाऊ खनन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में हरियाणा सबसे आगे है। बैठक में खनन एवं भू विज्ञान विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता, पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री विनीत गर्ग, एडीजीपी एचएसईबी श्री अरशिंदर सिंह चावला, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव, श्री नवदीप सिंह विर्क और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पात्र लोगों के बनाए गए बीपीएल राशन कार्ड-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल
पिछले 9 वर्षों में लोगों का जीवन सरल बना- शिक्षामंत्री कंवरपाल
चंडीगढ़, 10 जनवरी, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा गत दिवस जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव छछरौली में पहुंचीं। छछरौली के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली के प्रांगण में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल शिक्षामंत्री श्री कंवरपाल ने शिरकत की। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनसंवाद करते हुए स्कूल शिक्षामंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सुशासन व गरीब कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए हैं। स्कूल शिक्षामंत्री श्री कंवरपाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में गांव छछरौली में 34 नए आयुष्मान चिरायु कार्ड,18 वृद्ध लोगों की नई बुढ़ापा पेंशन, 8 पात्र लोगों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए, 3 लोगों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रियां वितरित की गई, खेल कूद व पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस सरकार में गरीब व्यक्ति को अपने इलाज की चिंता नहीं है। आयुष्मान और चिरायु कार्ड से गरीब व्यक्ति निरूशुल्क अपना इलाज करा रहे हैं। मूलभूत सुविधाएं गरीबों के घर तक पहुंच रही है। यह बदलता हुआ हरियाणा है कि सरकार गरीबों को ढूंढ-ढूंढ कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। देश और प्रदेश के मजबूत होते इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे हरियाणा में हाइवे, एक्सप्रेस-वे और सड़कों का जाल बिछ है। आवागमन सरल हुआ है वहीं रोजगार के अवसर बढ़े हैं। देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए काम करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर मजबूत करना है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि यह यात्रा गांव-गांव में पहुंच रही है। लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी मिल रही है अब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। सूचना जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां भी सभी लोगों को वितरित की गई।