Haryana Abhitak News 23/01/24

 

मानवता के लिए कल्याणकारी हैं प्रभु राम के आदर्श – महंत राजेंद्र दास
राम की महिमा का बखान संतों व महात्माओं ने किया है – महंत
500 वर्षों के लंबे संघर्ष और लाखों कुर्बानियों के बाद अयोध्या को भगवान राम मिले – विजय जी
भारत ही नहीं पूरे विश्व में राम दिवाली मनाई गई – प्रांत प्रचारक
जटेला धाम के दीप उत्सव सेे जंगल हुआ मंगल
राम हैं सनातन परंपरा के आदर्श संवाहक – महेन्द्र बंसल
11000 दीपो से जगमगाया तपोभूमि जटेला धाम
हजारों महिला पुरूषों ने दीपों से सजाया जटेला धाम
नजारा ऐसा कि आसमां से तारे जटेला धाम उतर आए जैसे तारे
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- भगवान राम का जीवन सृष्टि के संचालन के आदर्शों की आचार संहिता है। मानवता के कल्याण के लिए उन्होंने राजशीे ठाठ-बाट छोड़कर वनवास के तपोमयी जीवन का रास्ता अपनाया था ताकि उनके तपोंमयी व आदर्श जीवन की झलक पूरे ब्रह्मांड को मिल सके। ये उद्गार माजरा स्थित स्वामी नित्यानंद तपोभूमि जटेला धाम में रामोत्सव के अवसर पर साध संगत को संबोधित करते हुए पीठाधीश्वर महंत राजेंद्र दास ने व्यक्त किए। महेंद्र राजेंद्र दास ने कहा कि राम की महिमा का बखान भारत के संतों व महात्माओं ने किया है। हरियाणा के संतों का तो सारा साहित्य राम की लीलाओं से भरा पड़ा है। संत नितानंद ने तो सिमरन व साध के अंगों में राम की लीलाओं को काव्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि प्रभु राम की भक्ति करके हनुमान व सबरी भी धन्य हो गए थे। राम ने एक आदर्श भाई, विश्वसनीय सखा, आज्ञाकारी सपूत, एक लोकहितकारी राजा होने का सबूत दिया है। यही कारण है कि वे युगों युगों तक हमारे आराध्य देवता रहेंगे। आज राम राष्ट्र का आगाज हो चुका है। उनके आदर्शों को जीवन में अपना कर अपना ही नहीं पूरी मानवता का हम कल्याण कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीमान विजय जी ने कहा कि राम की लोक कल्याण कारी लीलाओं से वंचित रखने के लिए विदेशी आक्रांत होने अयोध्या में उनके जन्म स्थान को बाबरी मस्जिद में बदल दिया था। 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और लाखों कुर्बानियों के बाद अयोध्या को भगवान राम मिले हैं। इसलिए आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में राम दिवाली मनाई जा रही है। जटेला धाम के दीप उत्सव में अयोध्या के तामझाम को भी भुला दिया है। देवोत्सव को मना करके जंगल में मंगल कर दिया है। मानो आज यहां राम के साथ सभी सनातनी ऋषि मुनि उतर आए हो। झज्जर के जिला संचालक महेंद्र बंसल ने कहा कि राम हमारे सनातन परंपरा के आदर्श संवाहक है।डॉक्टर महेंद्र शर्मा ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम को राममय बना दिया। मास्टर ज्ञानचंद ने भी अपने आध्यात्मिक विचारों से वातावरण को राममय कर दिया। इसके साथ 11000 दीपो से जटेला धाम को सजाया गया जिससे धाम की छठा निराला दिखाई दे रही थी। आज यहां पूरे दिन धाम में राम कीर्तन चल रहा था। मंच का संचालन डॉक्टर दयानंद कादयान ने किया। इस मौके पर जीएसटी कमिश्नर वीरेंद्र सिंह कलश्यान, उपमंडलाधीश दिल्ली मंजू सिंह, मनमोहन खंडेलवाल, जिला प्रचारक लखपत सिंह,मास्टर ज्ञान सिंह, झज्जर के जिला सहजिला कारवाह सुरेंद्र कमांडो, सरपंच विनोद कुमार, पंडित सूरजमल, सरपंच नीरज, रविंद्र सिंह, नित्यानंद सेवा समिति के प्रधान करतार सिंह, रघुवीर सिंह, धर्म सिंह, दर्शन सिंह, राजेंद्र सिंह, अजीत साहब, अमित शर्मा, सरपंच कृष्णा, बिगड़ा, सरपंच अनूप व अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।


इंडो अमेरिकन स्कूल में श्री राम उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में 22 जनवरी को श्री राम उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सीनियर वर्ग के छात्रों ने अयोध्या में होने वाली श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरी झज्जर में रामलला की मनमोहक झांकी निकाली। सभी छात्रों ने पूरे जोर से धार्मिक नारे लगाए। जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। झांकी के स्कूल प्रांगण पहुंचने पर विद्यार्थियों द्वारा रामायण का प्रदर्शन किया गया नौवीं कक्षा के छात्र ऋषभ व कार्तिक ने राम और लक्ष्मण का किरदार निभाया। अन्य विद्यार्थियों ने गुरु वशिष्ठ,विश्वामित्र, राजा दशरथ रानी कैकई,रावण, विभीषण, हनुमान व दासी मंथरा आदि पत्रों का किरदार बखूबी निभाया। उन्होंने राम लक्ष्मण भरत व शत्रुघ्न के जन्म से लेकर राम वनवास सीता हरण राम रावण युद्ध के बाद श्री राम के अयोध्या लौटने तक के दृश्य प्रदर्शित किए। स्कूल प्रांगण में जय श्री राम, जय श्री राम की ध्वनि सुनकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध थे। इस शुभ अवसर पर स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादियान ने विद्यार्थियों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया और सभी को श्री राम उत्सव की बधाई दी।


एल. ए. स्कूल में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभवसर पर विशाल रंगोली बनाई
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभवसर पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने छात्र देव शर्मा व चेतन्य को लेकर एक 40×40 की विशाल रंगोली बनाई। मुकेश शर्मा ने इस रंगोली में भगवान श्री राम जी के रेखाचित्र के साथ भव्य राम मंदिर भी बनाया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करके माननीय प्रधानमंत्री ने सैकड़ो सालों के इंतजार को पूरा किया गया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने कहा की राम मंदिर के बन जाने से सभी को दीपावली मनाने का अवसर मिला है। स्कूल एचऑडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने सभी अध्यापकों को साथ में लेकर सभी बच्चों व अभिभावकों को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की।

मन्दिर समिति के सदस्यों ने चेयरमैन जिले सिंह सैनी का पटका पहनाकर सम्मान किया

सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
श्रीराम का नाम इंसान के लिए है बहुत बड़ी प्रेरणा – जिले सिंह सैनी
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में पंडित पवन कौशिक की देखरेख में अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ के आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में पाठ का भोग,भजन कीर्तन एवं भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। भण्डारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने शिरकत की। मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु सहित सदस्यों ने चेयरमैन का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भजन कीर्तन में ताराचंद भूटानी, राजेद्र वधवा,हरीश कौशिक, देवेश शर्मा, लक्ष्य वर्मा, दिनेश दुजाना, पंकज भारद्वाज, हरीश अरोड़ा, सहित योगेश रंजन ने राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी..दुनिया चले ना राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना … सहित श्री राम के भजनों का गुणगान कर उपस्थित श्रद्धालुओं को नाचने पर विवश कर दिया। चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने श्रद्धालुओं को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और मन्दिर समिति का आभार व्यक्त किया। और कहा कि श्री राम सबके है। भगवान श्रीराम का नाम सनातन धर्म की पहचान है। सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों के लिए श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन उल्लास का दिन है। श्रीराम का नाम इंसान के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का मन्दिर हमारे अस्तित्व और मानव सभ्यता की धुरी है। भगवान श्री राम का चरित्र हमें मर्यादा पालन करते हुए अन्याय से लड़ने की सीख देता है। श्रीराम के भव्य मंदिर को लेकर हम सभी आंनदित है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन ने पूरे देश का वातावरण राममय कर दिया। हर तरफ राम नाम की धूम है। भजन, कीर्तन, गीत हवन और रामचरितमानस के पाठ से सब और वातावरण भक्तिमय है। यह उत्सव पूरे देश मे दूसरी दिवाली जैसा प्रतीत हो रहा है। इस महान उत्सव पर सभी को बधाई। श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम..आरती के उपरांत श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधान हिमांशु हंस, पार्षद जयपाल, रामफल सैनी, मनोज, सोमबीर, इंडेप्थ विजन फाउंडेशन सेवा ट्रस्ट की पूनम देसवाल, विनोद भूटानी, राजकुमार चुघ, वर्मा सुभाष, सुधांशु हंस, नयन हंस, वेद बहल,भारत भूषण नन्दा, वी के शर्मा, गुलशन ग्रोवर, जगदीश रंजन, ओम प्रकाश सलूजा, भारत भूषण अग्निहोत्री, शिवम तनेजा, अनिल छाबड़ा सहित काफी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

ध्वजा यात्रा एवं भव्य झाकियां निकाली पर किया आभार व्यक्त 
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी को भारत के इतिहास में एक गौरवशाली क्षण सदेव अंकित रहेगा। यह ऐतिहासिक दिन है। अब  हर्ष वर्ष पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी को पूरे देश में राम दिवाली मनाई जानी चाहिए।  सामाजिक, राजनेतिक, धार्मिक संगठनों भंडारे लगाएं झज्जर शहर के सभी मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए। मिठाईयां बांटी गई। शाम होते ही दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री राम का स्वागत किया गया। ऐसा लग रहा था जैसे झज्जर शहर अयोध्या बन गया हो। दीपोत्सव देखकर मन बहुत खुश हुआ। कोई भी धार्मिक आयोजन सभी के सहयोग से सफल होते है। यह बात विश्व  हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष मन्नू शर्मा ने  सभी नगर वासियों, सहयोगियों, कार्यकर्ता, पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि श्रीराम कार्य में सहयोग करने के लिए,आप सभी ने हमें इतना मान सम्मान दिया जिसे हम कभी भुला नहीं सकते विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल आप सभी के लिए प्रभु श्री राम से मंगल कामना करता है। मै भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मानवता को शांति, प्रगति और समृद्धि का आशीर्वाद दे। प्रभु से निवेदन है कि जल्दी ही हमारे ठाकुर जी हमें अवसर प्रदान करे और हम फिर से उत्सव बना सके। विकास रामलीला क्लब की और से भव्य झांकियाँ एवं श्याम मित्र मंडल की और से भव्य ध्वज यात्रा निकालने पर पूरे नगर की और से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल आपको बहुत बहुत शुभकामनाएँ देते हुए मंगल कामना की।


ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी ने दीपोत्सव धूमधाम से मनाया’
रेवाडी, 23 जनवरी, अभीतक:- ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीहनुमान चालीसा एवम दीपोत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया। सभा प्रधान पंडित चंद्रशेखर गौतम ने सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में अयोजित किए गए कार्यक्रम में द्वीप प्रज्वलित कर श्री हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया तथा सामूहिक रूप से सभा पदाधिकारियों, कार्यकरिणी सदस्यों सहित समाज के लोगों के साथ प्रांगण में जय श्रीराम व भगवान परशुराम मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम किया।प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान आयोजन करने पर सभी संकट कट जाते है। आयोजन के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में सुंदर रंगोली इशिता वशिष्ठ, खुशी भारद्वाज ने बनाई। सभा द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक,उपप्रधान दीपक मुद्गल एडवोकेट, महासचिव हेमंत भारद्वाज, मैनेजर जयकुमार कौशिक, सुरेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज, सुभाष चंद शर्मा,जितेंद्र तिवारी, सतप्रकाश शर्मा, प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, महेश वशिष्ठ, सतीश मस्तान, अरुण भारद्वाज, मनोज वशिष्ठ, दिनेश वशिष्ठ, गोपाल तिवारी,ललित वशिष्ठ, राकेश वशिष्ठ, ओमप्रकाश शर्मा, सतीश भारद्वाज, महिला विंग प्रधान सरोज भारद्वाज, दीपा भारद्वाज, निखिल, ईशांत, दिशांत, सहित समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

एचडी पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया गया याद
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा….! जय हिन्द! जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आज 128वीं जयंती पर एचडी पब्लिक स्कूल में याद किया गया। केंद्र सरकार ने 2021 से इसे पूरे देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग हम सबके लिए प्रेरणादायक है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। एचडी विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने सुभाष जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर बात करने लगेंगे तो कागज के पन्ने कम पड़ जाएँगे। प्राचार्या नमिता दास ने बच्चों को सुभाष जी के बारे में बताते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक उग्र राष्ट्रवादी नेता थे, जिनकी देशभक्ति ने उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक बना दिया। नेता जी एक क्रांतिकारी नेता थे और वो किसी भी कीमत पर अंग्रेजों से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहते थे। उनका एक मात्र लक्ष्य था कि भारत को आजाद कराया जाए। आज हमें ऐसे नव युवाओं की आवश्यकता है जो सुभाष बाबू के विचारों से प्रेरित होकर देश के बलिदान के लिए तत्पर हों। एचडी परिवार सभी देशवासियों, क्षेत्र वासियों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सुभाष चंद्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता है। इस अवसर पर उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, काॅर्डिनेटर सीमा मलिक, प्राथमिक विभाग प्रभारी पूजा शर्मा व समस्त स्टाफ सदस्यों ने भी सुभाष बाबू की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गाँव पटौदा में भगवान् श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना की
राहुल गाँधी को मंदिर जाने से रोकना राम राज्य की परिभाषा नहीं हो सकती – दीपेन्द्र हुड्डा
राम सबके हैं, हरियाणा वो प्रदेश है जहां हर व्यक्ति के अंदर राम बसे हैं – दीपेन्द्र हुड्डा
दीपेन्द्र हुड्डा ने भगवान् श्रीराम से प्रार्थना करी कि देश में शांति व भाईचारा बना रहे, लोगों को महंगाई व बेरोजगारी से मुक्ति मिले
राम राज्य तभी होगा जब सबको न्याय मिले, किसी के साथ अन्याय न हो और अत्याचारी को सजा मिले – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज गांव पटौदा में भगवान् श्रीराम जी की पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान् श्रीराम से प्रार्थना की, कि देश में शांति व भाईचारा बना रहे। महंगाई व बेरोजगारी से मुक्ति मिले और हमारा प्रदेश अपराध व नशे से मुक्त हो। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक अवसर है पटौदा गाँव में भगवान् श्रीराम का आशीर्वाद बरस रहा है इसी प्रकार पूरे हरियाणा पर भगवान का आशीर्वाद बरसे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि राम राज्य का सही अर्थ ये है कि सबको न्याय मिले किसी के साथ अन्याय न हो और अत्याचारी को सजा मिले। राम राज्य तब स्थापित हुआ था जब रावण रूपी अहंकार का अंत हुआ था। इस अवसर पर विधायक डॉ कुलदीप वत्स मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भगवान् राम सबके हैं और करोड़ों लोगों के मन में बसते हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा वो 2005 में राजनीति में आये तब से लेकर आज तक हजारों जनसभाएं, रैली की और हर रैली, सभा में मौजूद जनमानस का अभिवादन राम-राम से किया। हरियाणा वो प्रदेश है जहां हमारी संस्कृति में ही राम बसे हैं। राम हमारे कण-कण में हैं। हम परस्पर अभिवादन भी राम-राम के साथ करते हैं। किसान-मजदूर, व्यापारी सभी अपने काम की शुरुआत राम का नाम लेकर करते हैं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने असम में राहुल गाँधी को मंदिर जाने से रोकने के कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि ये भाजपा सरकार का बेहद शर्मनाक कदम है। एक तरफ जहां आज पूरा देश आस्था और भक्ति के संगम में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ केवल राहुल गांधी को मंदिर जाने की भी इजाजत नहीं दी जा रही है। यह रामराज्य की परिभाषा नहीं हो सकती। हमारे धर्म और समाज में राम की कल्पना यही है कि भगवान् सबके लिये एक समान हैं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पलों में बादली हलके के एक गांव में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में पूर्ण आहुति डालते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।

जय श्री राम के जयघोषों के साथ समस्त भारत हुआ राममय – धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पलों में दर्जनभर धार्मिक अनुष्ठानों में की भागीदारी
भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से हर व्यक्ति के मन में उत्सव – बोले धनखड़
इन गौरवशाली पलों के लिए हिंदू समाज ने 500 वर्षों तक संयम के साथ संघर्ष किया
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- लगभग 500 वर्षों तक हिंदू समाज ने पूरे संयम के साथ संघर्ष किया और आज भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में समस्त सरकार ,जनप्रतिनिधियों, प्रमुख हस्तियों को पूरे भावपूर्ण माहौल में देखकर आनंद की अनुभूति होती हैै। हर व्यक्ति के मन में उत्सव का माहौल है। चारों तरफ जय श्री राम के जयघोषों के नारों से समस्त भारत राममय हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पलों में क्षेत्र के दर्जनभर मंदिरों में पहुंचे और उल्लास के पलों में भागीदारी करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी ने रामलला को टेंट में देखा है। लंबी प्रतीक्षा के बाद आज रामलला भव्य मंदिर में पहुंचे हैं। हम इन पलों के साक्षी बने, यह हमारे लिए गौरव और आनंद की बात है।
धार्मिक अनुष्ठानों में की भागीदारी
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि मंदिरों में अनुष्ठान हो रहे हैं, वाहनों, घरों, प्रतिष्ठानों पर केसरिया ध्वज फहरा रहे हैं। हर आयु वर्ग के व्यक्ति का मन उल्लास से भरा हुआ है। उन्होंने देवी माता मंदिर पाटोदा, बाबा बालक पुरी मंदिर तुंबाहेड़ी, दादा भैया मंदिर गिरधरपुर, बाबा सालीग्राम मंदिर सुबाना, राम मंदिर ढाकला, शिव मंदिर खेड़ी जट्ट, बामड़ौला, गुभाना सहित कई धार्मिक स्थलों पर आयोजित अनुष्ठान भागीदारी की। उन्होंने भावपूर्ण माहौल में अयोध्या से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ देखा। उन्होंने 1992 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान उनकी दो बार हुई गिरफ्तारी के संस्मरणों को भावपूर्ण माहौल साझा किया।
बादली में रेल की सीटी बजेगी और रेल से अयोध्या भी जाएंगे
धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम विरोधी मानसिकता का अब कोई स्थान नहीं रहा है। पूरे देश में राममय माहौल है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय महापर्व की तरह मनाया जा रहा है। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शराब कांड में शामिल लोग भी अब सुंदरकांड करवा कर रहे हैं। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि रेल आर्बिटल कॉरिडोर इस क्षेत्र में विकास के नये पंख लगाएगा। रेल के हम सभी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने ाएंगे और दूसरी तरफ हम सभी अपने क्षेत्र में रेल की सीटी सुनने को आतुर हैं। शताब्दी जैसी ट्रेनें बाढ़सा, बादली होकर गुजरेंगी। इस प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार रामराज्य कायम करने की ओर अग्रसर है। हर जरूरतमंद के कल्याण की नीतियां बनाकर उनके घर द्वार पंहुचाई जा रही हैं। इस दौरान संत समाज, क्षेत्र की सरदारी सहित पार्टी कार्यकर्ता और काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

डा अरविंद शर्मा, सांसद रोहतक लोकसभा क्षेत्र।

जिलावासियों को आज छह परियोजनाओं के रूप में मिलेगी सौगात
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 1561 लाख रुपये की परियोजनाओं का आज वीसी के माध्यम से करेंगे शुभारंभ
सांसद डॉ अरविंद शर्मा होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बुधवार 24 जनवरी को प्रातरू दस बजे जिला झज्जर की लगभग 1561.4 लाख रुपये की छह योजनाओं व परियोजनाओं का विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय सभागार में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ अरविंद शर्मा,बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंस से शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा बेरी शहर में 443.91 लाख रुपये की लागत से तैयार हर्बल पार्क से शिव चैक वाया तिकोना पार्क तक की सडक और माता भीमश्वरी देवी मंदिर के समीप 405.43 लाख रुपये की लागत से तैयार धर्मशाला का लोकार्पण करते हुए बेरीवासियों को सौागात देंगे। इसी प्रकार गांव खाचरोली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 329 लाख रुपये की लागत से निर्मित सात क्लास रूम, प्राचार्य कक्ष,स्टाफ रूम, गल्र्स कॉमन रूम, दिव्यांग,विद्यालय स्टाफ,लडके और लड़कियों के शौचालयों का उदघाटन मुख्यमंत्री के करकमलों से होगा। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री गांव मातनहेल में विकास एवम पंचायत विभाग द्वारा 216.26 लाख रुपए की लागत से तैयार ब्लाक कार्यालय भवन और गांव जैतपुर में 76.80 लाख रुपये की लागत से तैयार स्वास्थ्य विभाग के उप स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि गांव खुडड्न में 90 लाख रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक स्कूल में बनने वाले पांच क्लास रूम, प्राचार्य कक्ष, दिव्यांग, विद्यालय स्टाफ, लडके और लड़कियों और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शौचालयों का शिलान्यास मुख्यमंत्री के करकमलों से किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आज
गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल का होगा रोडवेज वर्कशॉप में आयोजन
बेरी, बहादुरगढ़ और बादली में भी आज होगी उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल बुधवार 24 जनवरी को होगी। उपमंडल बेरी, बहादुरगढ़ और बादली में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम की रिहर्सल होगी। जिला प्रशासन के अधिकारी फाइनल ड्रैस का का निरीक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनूप धानक गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। एसडीएम विशाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर स्कूली विद्यार्थियों की अलग-अलग टीमें निरंतर अभ्यास कर रही हंै। वहीं विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और उल्लेखनीय सेवाओं में सराहनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

गांव बिरधाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को पोषण संबंधी जानकारी देती डीपीओ।

स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक आहार का सेवन जरूरी – डीपीओ
गांव बिरधाना में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
बेरी, 23 जनवरी, अभीतक:- निकटवर्ती गांव बिरधाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, बालिका दिवस, पोषण को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीपीओ उर्मिल सिवाच ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बेटियों को खानपान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मासिक माहवारी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बारीकी से प्रकाश डाला। इस मौके पर डीपीओ ने छात्राओं को उचित समय और उचित मात्रा में पौष्टिक आहार का सेवन करने,हरी सब्जियों को नियमित आहार में शामिल करने पर बल दिया। साथ ही समय समय पर रक्त की जांच करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि यह सभी बच्चियां पढ़ लिखकर देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें। इस मौके पर प्राचार्य सुशील शर्मा, सर्किल सुपरवाइजर नीलम व सैलानी, मीनाक्षी, एएनएम सुनीता, गांव की सभी आंगनवाड़ी वर्कर अध्यापिकाएं सुनीता, बबली, पूनम सहित सभी आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थिति रही।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत अभ्यार्थी जल्द पूर्ण कराएं दस्तावेज
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- झज्जर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए 370 आवेदनों के दस्तावेज पूर्ण नहीं हैं, इन स्वीकृत आवेदनों की सूची नगरपरिषद कार्यालय झज्जर में प्रभारी अरुण कुमार के पास उपलब्ध है। आवेदक परिषद की गृहकर शाखा से संपर्क करते हुए आगामी 15 दिनों के अंदर अपने दस्तावेज पूर्ण करवा सकते हैं। यह जानकारी परिषद के कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने मंगलवार को यहां दी। ईओ ने स्पष्ट किया कि उक्त निर्धारित अवधि में दस्तावेज पूर्ण ना कराए जाने पर आवेदन स्वतरू ही नष्ट हो जाएंगे। ऐसे में सभी 370 आवेदक निर्धारित समयावधि में अपने दस्तावेज पूर्ण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाएं।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
माउस की एक क्लिक पर मिल रही जमाबंदी की ऑनलाइन फर्द – डीसी
ऑनलाइन जमाबंदी प्रणाली से सुशासन का सपना हो रहा साकार
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार के अपने सिद्धांत पर चलते हुए नागरिक केंद्रित सेवाओं को ऑनलाइन किया है। प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी सुशासन की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए हरियाणा में जमाबंदी की ऑनलाइन फर्द (कॉपी) ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए वेब-हैलरिस प्रणाली का उपयोग करते हुए भूमि अभिलेख प्रबंधन कार्यों का कम्प्यूटरीकरण किया गया है, जिसके तहत अब किसानों को जमाबंदी की फर्द माउस की एक क्लिक पर ऑनलाइन मिल उपलब्ध कराई जा रही है। डीसी ने बताया कि सरकार की ओर से लागू की गई ऑनलाइन जमाबंदी प्रणाली सुशासन की दिशा में मनोहर सरकार द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग ने प्रदेशभर की सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में वेब-हैलरिस प्रणाली का उपयोग करते हुए भूमि अभिलेख प्रबंधन कार्यों का कम्प्यूटरीकरण किया है। इसके बावजूद किसानों को जमाबंदी के प्रिंट को पटवारी से सत्यापित करवाना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है। परंतु अब किसान जमाबंदी की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त फर्द द्भड्डद्वड्डड्ढड्डठ्ठस्रद्ब.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से बीपीएल परिवारों को स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा ऋण – डीसी
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, बीपीएल परिवार को अपना स्वयं रोजगार स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उन पात्र परिवारों को मिलेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 80 हजार रुपये (परिवार पहचान पत्र अनुसार) से अधिक न हो, को बैंकों के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रुपये तक का ऋण पशुपालन, किराना दुकान, मनिहारी दुकान, ब्यूटी पार्लर, ई-रिक्शा, सूअर पालन या अन्य कोई लाभप्रद योजना इत्यादि के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। डीसी ने बताया कि निगम द्वारा कुल लागत का 50 प्रतिशत (अधिकतम 10 हजार रुपये तक का अनुदान व 10 प्रतिशत मार्जिन मनी 4 प्रतिशत वार्षिक व्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है तथा बकाया ऋण बैंकों द्वारा दिया जाता है। इच्छुक आवेदनकर्ता निगम की वेबसाइट पर ऋण आवेदन फार्म भरकर संबंधित जिला कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। एक अन्य योजना के तहत हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से अनुसूचित जाति की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना व सूक्ष्म ऋण योजना के तहत महिला व पुरुष दोनों को स्वरोजगार के लिए एक लाख रुपए का ऋण दिया जाता है। ऋण लेने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदनकर्ता बेरोजगार होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 10 हजार रुपए की सब्सिडी भी दी जाएगी। महिला समृद्धि योजना के तहत महिला सिलाई कार्य, किसी भी प्रकार की दुकान व डेयरी फार्मिंग के लिए ऋण ले सकती है। उन्होंने बताया कि निगम की तरफ से सूक्ष्म ऋण योजना के तहत भी दुकान व डेयरी पालन के लिए एक लाख रुपए का ऋण दिया जाता है।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 25 जनवरी को
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर स्थित कांफ्रेंस हाल में गुरुवार 25 जनवरी को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन सीजीआरएफ पंचकूला की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित (बिजली चोरी तथा अनऑथराइज्ड लोड को छोडकर) मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर , अधीक्षण अभियंताध् कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआरएफ पंचकूला के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

ईसीएचएस की नवीन पॉलिसी के बारे में नेवल वेटरन्स अधिकारियों को दी जानकारी
2200 किमी चलकर ईसीएचएस सुविधाओं का दे रहे संदेश
जोधपुर, 23 जनवरी, अभीतक:- ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक जोधपुर में आयोजित एक दिवसीय शिविर में नौ सेना के रिटायर्ड अधिकारियों को ईसीएचएस की नई नीतियों की जानकारी दी गई। गौरव नौ सैनिक शिक्षाविद् शैतान राम बिश्नोई ने बताया की नौसेना मुख्यालय से आई ईसीएचएस वेलफेयर टीम को रिटायर्ड नेवल अधिकारियों ने ईसीएचएस सुविधा को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए सुझाव दिए, टीम ने वेटरन्स अधिकारियों की समस्याएं सुनी और उनका निदान भी किया साथ ही जोधपुर ईसीएचएस में उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए इसमें आगे और सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। गौरतलब है कि भारतीय नौसेना की ईसीएचएस टीम राजस्थान में ष्संपर्क अभियानष् पर है। टीम मोटर बाइक पर 9 दिनों में 2200 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेगी और इस दौरान टीम राजस्थान के सात ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक में रुकेगी। यह टीम पांचवें चरण में कमांडर आकाश आनंद सहित 4 नौ सैनिकों के साथ जोधपुर पहुंची, जहां जोधपुर ईसीएचएस ऑफिसर इंचार्ज कमांडर लक्ष्मण सिंह करमसोत, कैप्टन (नेवी) गायड सिंह इंदा, कमांडर पोकर राम सहित उपस्थित नेवल वेटरन्स अधिकारियों द्वारा गर्मजोशी के साथ मारवाड़ी परम्परा में टीम का स्वागत – सत्कार किया गया। नौसेना मुख्यालय दिल्ली की टीम ने नेवल वेटरन्स अधिकारियों से बातचीत कर एक्स सर्विसमेन हैल्थ स्कीम की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के बारे में फीडबैक लेते हुए नई नीतियों एवं योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान ईसीएचएस ओआईसी कमांडर करमसोत एवं सीनियर नेवल वेटरन्स भवानी सिंह का टीम द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया। ओआईसी करमसोत ने टीम एवं पधारे हुए मेहमानों का आभार जताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नेवल वेटरन्स अधिकारी उपस्थित रहे। नेवल टीम आगे के शिविर के लिए अजमेर रवाना हो गई।

नेहरू कॉलेज की छात्रा काजल और तन्नू ने जीता अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी में पुरस्कार
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा काजल और तन्नू ने गुरुग्राम में आयोजित अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लिया और तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर -14, गुरुग्राम में आयोजित इस प्रतियोगिता में झज्जर और गुरुग्राम जिलों की विभिन्न टीमों ने भाग लिया था। काजल और तन्नू ने विज्ञान प्रदर्शनी में ऐसा मच्छर भगाने वाला मॉडल बनाकर दिखाया, जिसमें किसी भी हानिकारक रसायन का प्रयोग नहीं किया गया। विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र कुमार पूनिया, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष सुरीला, प्राध्यापक राकेश कुमार, संजीव कुमार, डॉ. मीनाक्षी और प्रीति रानी ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों को बर्बाद करने पर तुली भाजपा – अश्विनी दुल्हेड़ा
बिजली लाईन की ऐवज में मुआवजे की मांग को लेकर किसान धरनारत्त, सरकार मौन – दुल्हेड़ा
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- किसानों की आयु दोगुनी करने की ढ़ींगे हांकने वाली भाजपा सरकार की मंशा किसानों को पूरी तरह से बर्बाद करने की है। इसी सोच के साथ भाजपा सरकार द्वारा बार-बार अनेक किसान विरोधी नीतियां लागू की गई। इसके बाद अब सरकार ने पंूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के खेतों से 765केवी की बिजली लाईन बिछाई जा रही है, जिसके विरोध में अब प्रदेश भर का अन्नदाता विभिन्न स्थानों पर धरने पर बैठा है। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेडा ने कही। उन्होंने कहा कि गांव रिवाड़ी खेडा, खरहर, बिरधाना, रोहद, दहकोरा, मातन, छारा के बीच से निकल रही 765केवी की पावर ग्रिडलाइन खेतड़ी से नरेला जानी है। जिसकी ऐवज में किसान उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे है, लेकिन सरकार उनकी मांग को लगतार अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि पहले से घाटे की मार झेल रहे अन्नदाताओं को थोड़ी राहत प्रदान करें, लेकिन सरकार इसके उल्ट कार्य करते हुए पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए अन्नदाताओं को भूखा मारने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि किसान के खेतों में जबरदस्ती टॉवर लगाने व मुआवजे का भुगतान ना करने के कारण किसान लंबे समय से संघर्ष करता रहा है तथा प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर धरना देकर सरकार को चेताने का प्रयास कर रहा है। लेकिन इन सबके बावजूद भी सरकार किसानों के प्रति गूगी व बहरी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि खेतों से बिजली की तारे जाने के बाद अन्नदाता को हमेशा दुर्घटना का भय बना रहेगा। यही कई गांवों में लगाए जा रहे बिजली के टॉवर तो किसानों की जमीन को पूरी तरह से बंजर बना देंगे। दुल्हेड़ा ने कहा कि इन सबके बावजूर भी अन्नदाता सरकार का साथ देने को तैयार है, लेकिन सरकार किसानों को मुआवजा ना देकर उन पर दोहरी मार कर रही है, जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। दुल्हेड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों की इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया तो आप सडकों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।


ध्वजा यात्रा एवं भव्य झाकियां निकाली पर किया आभार व्यक्त
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी को भारत के इतिहास में एक गौरवशाली क्षण सदेव अंकित रहेगा। यह ऐतिहासिक दिन है। अब हर्ष वर्ष पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी को पूरे देश में राम दिवाली मनाई जानी चाहिए। सामाजिक, राजनेतिक, धार्मिक संगठनों भंडारे लगाएं झज्जर शहर के सभी मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए। मिठाईयां बांटी गई। शाम होते ही दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री राम का स्वागत किया गया। ऐसा लग रहा था जैसे झज्जर शहर अयोध्या बन गया हो। दीपोत्सव देखकर मन बहुत खुश हुआ। कोई भी धार्मिक आयोजन सभी के सहयोग से सफल होते है। यह बात विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष मन्नू शर्मा ने सभी नगर वासियों, सहयोगियों, कार्यकर्ता, पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि श्रीराम कार्य में सहयोग करने के लिए,आप सभी ने हमें इतना मान सम्मान दिया जिसे हम कभी भुला नहीं सकते विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल आप सभी के लिए प्रभु श्री राम से मंगल कामना करता है। मै भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मानवता को शांति, प्रगति और समृद्धि का आशीर्वाद दे। प्रभु से निवेदन है कि जल्दी ही हमारे ठाकुर जी हमें अवसर प्रदान करे और हम फिर से उत्सव बना सके। विकास रामलीला क्लब की और से भव्य झांकियाँ एवं श्याम मित्र मंडल की और से भव्य ध्वज यात्रा निकालने पर पूरे नगर की और से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल आपको बहुत बहुत शुभकामनाएँ देते हुए मंगल कामना की।

राजकीय महाविद्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में भारत के महान सपूत एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127 वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक और मुख्य वक्ता डॉ अमरदीप, इतिहास विभागाध्यक्ष ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने आजादी के आंदोलन में नई जान फूंकी थीं। ये सुभाष चन्द्र बोस और आजाद हिंद का पराक्रम ही था जिसने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिये मजबूर होना पड़ा। आजादी का असली मूल्य क्या होता है, यह हमें नेताजी के जीवन एवं संघर्ष से पता चलता हैद्य नेताजी आजादी के दीवाने थे, जिसके लिए अपने सारी सुख सुविधाएँ छोड़कर भारत भूमि को स्वंतंत्र करवाने के एकमात्र लक्ष्य के लिए अफगानिस्तान, रूस, जर्मनी, जापान, सिंगापुर, बर्मा इत्यादि को अपने कदमों से नाप दियाद्य “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा” नारे से आज भी हर भारतीय रोमांचित हो उठता है और उस समय तो इस नारे ने विश्व युद्ध की परिस्थितियों में आमूलचूल परिवर्तन ला दिया और अंग्रेजों को बर्मा छोड़कर भागना पड़ा थाद्य इस कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ अनिता रानी ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है और उनकी राष्ट्रीयता की भावना आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है। इस कार्यक्रम में डॉ सुरेंद्र सिंह, पवन कुमार, डॉ राजपाल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

भदाना गांव में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127वीं जयंती पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर भारत माता के वीर सपूत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127वीं जयंती पर उनका एक रंगोली रेखाचित्र बनाकर उनकों अपनी सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की। मुकेश शर्मा ने बताया कि नेताजी का जन्म 1897 में कटक एक बंगाली परिवार में हुआ था। वह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। वह बचपन भारतमाता को आजादी को लेकर समर्पित हो गए थे। वह कुछ समय तक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रहे परन्तु उन्होंने सभी पार्टियों से दूरी बनाकर आजाद हिंद फौज का गठन किया। उन्होनें नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। अपने प्रयासों के बल पर उन्होनें अंग्रेजी शासन को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया था। इस वर्ष सरकार नेताजी की जयंती को पर पूरे भारतवर्ष में पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामावतार शर्मा, वेदपाल शर्मा,केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस को अपना शत-शत नमन किया।

 

आरपीएफ व जीआरपी के थाना प्रबंधकों के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा टीम बनाकर श्वान दस्ता के साथ सघन जांच अभियान चलाया
रेवाडी, 23 जनवरी, अभीतक:- गणतंत्र दिवस पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्रीमती भवप्रीता सोनी से प्राप्त दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुए आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त अवतार सिंह तूर के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी रेवाड़ी के थाना प्रबंधकों इंसपेक्टर प्रदीप कुमार सांगवान व इंस्पेक्टर श्याम सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर अलग अलग प्लेटफार्म की सुरक्षा टीम बनाकर श्वान दस्ता के साथ विशेष सघन जांच अभियान चलाया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व जीआरपी एसएचओ श्याम सिंह ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों को गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो तथा गणतंत्र दिवस पर किसी भी अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों द्वारा स्टेशन पर प्रत्येक यात्री ट्रेन के स्टेशन पर पहुँचने पर उतरने व चढ़ने वाले यात्रियों के सामान की जांच के साथ जरूरी जानकारी ली जा रही है।उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में आरपीएफ मित्र व रेलवार्डन सदस्य सहयोग कर रहे है।आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि सुरक्षा जांच अभियान में आरपीएफ के विशेष डॉग स्क्वायड को लेकर प्लेटफार्म ,वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, कार, स्कूटर पार्किंग सहित पार्सल घर की जांच की गई।आरपीएफ स्टाफ डॉग स्क्वायड को स्टेशन पर निरंतर साथ रखा हुआ है।


धर्म नगरी बेरी का होगा ढांचागत विकास – विक्रम कादियान
झज्जर, 23 जनवरी, अभीतक:- सीएम मनोहर लाल कस्बा बेरी पर विशेष मेहरबान है। बेरी कस्बे के हर्बल पार्क से शिव पार्क वाया तिकोना (443.91) पार्क सड़क और भीमेश्वरी देवी के सामने 405.43 लाख रुपये की लागत से तैयार धर्मशाला का मुख्यमंत्री वीरवार लोकार्पण करेंगे। इससे बेरी के सौंदर्य में चार चांद लग जाएंगे। यह बात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कस्बा बेरी में विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तर्ज पर भीमेश्वरी देवी बोर्ड बनाकर विकास के दरवाजे खोले हैं। इस बोर्ड की कमान मुख्यमंत्री के हाथों में है। बेरी विधानसभा के गांवों को बाढ़ मुक्त बनाने की परियोजना पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। वहीं जल जीवन मिशन के तहत हर घर पेयजल पहुंचाने का काम किया जा चुका है। नहर सिंचाई तंत्र को चुस्त दुरुस्त करके सिंचाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हुआ है। केंद्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ पंक्ति के आखिरी आदमी तक पहुंच रहा है। जिसकी चहूं ओर प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि नमो-मनो की डबल इंजन की सरकार ने सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए समान रूप से कार्य करवाए है।


मुख्यमंत्री आज रेवाड़ी को देंगे 176 करोड़ की विकास योजनाओं की मनोहर सौगात – डीसी
जिला की 8 विकास योजनाओं का उद्घाटन व 1 परियोजना का करेंगे शिलान्यास
रेवाड़ी में जनस्वास्थ्य मंत्री डा.बनवारी लाल की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति
रेवाड़ी, 23 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बुधवार, 24 जनवरी को रेवाड़ी जिला को करीब 176 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की ‘मनोहर’ सौगात देंगे। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री हिसार में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। जिलास्तरीय कार्यक्रम रेवाड़ी जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित होगा जिसमें हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल व कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। डीसी ने रेवाड़ी जिला में होने वाली विकास योजनाओं के शुभारंभ बारे जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी शहर के फाटक नंबर 3 व 59 पर 86 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा 42.7 करोड़ रुपए की लागत से रेवाड़ी के कुंड- खोल- मंदौला मार्ग पर करीब 19 किलोमीटर सडक व 46.19 करोड़ की लागत से रेवाड़ी शहांजापुर रोड का उद्घाटन भी किया जाएगा। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पशुपालन विभाग की ओर से गांव गुरावड़ा में 34.76 करोड़ की लागत से, गांव निमोठ में 32.88 करोड़ रुपए की लागत से, गांव औलांत में 32.88 करोड़ की लागत से, गांव जाडरा में 32.58 करोड़ की लागत से, गांव बवाना गुर्जर में 31.68 करोड़ की लागत से तथा गांव दड़ौली में 31.68 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पशु चिकित्सालय भवनों का उद्घाटन करेंगे।


आजाद हिंद फौज के सिपाही मंगल सिंह व हरि सिंह के शौर्य पर पूरे देश को गर्व – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने कोसली पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह व हरि सिंह को किया सम्मानित
स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह व हरि सिंह की कहानी सुनकर गर्व से रोमांचित हुए डीसी राहुल हुड्डा
केसली, 23 जनवरी, अभीतक:- आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की ओर से रेवाड़ी जिला में डीसी राहुल हुड्डा ने मंगलवार को सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में सहभागी रहे जीवित 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह व 105 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी हरि सिंह के पैतृक गांवों कोसली व भुरथला स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संदेश दिया। डीसी ने स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह और स्वतंत्रता सेनानी हरि सिंह का कुशलक्षेम पूछते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप राष्ट्र का गौरव हैं और देश के प्रत्येक नागरिक को आप के शौर्य और अदम्य साहस पर गर्व है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह व हरि सिंह के अदम्य साहस व शौर्य से भरे गौरवमयी इतिहास को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह व हरि सिंह की कहानी, अनुभव व संस्मरण सुनकर डीसी ने कहा कि ऐसी महान विभूतियां हमारे लिए आदर्श हैं।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से प्रभावित थे स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह
स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह ने डीसी राहुल हुड्डा से अपने अनुभव व संस्मरण सांझा करते हुए बताया कि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस से बहुत प्रभावित थे। वे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के साथ आजादी की लड़ाई लड़ चुके हैं और सेना में भी देश की रक्षा में अहम योगदान दिया है। रेवाड़ी जिला के गांव कोसली के मंगल सिंह, 103 साल की उम्र में भी भरपूर देशभक्ति का जज्बा रखते हैं। स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह का जन्म 5 जनवरी 1921 को एक किसान परिवार में हुआ था। स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद मंगल सिंह 1941 में आईएनए में भर्ती हुए थे। आजाद हिंद सेना की सेवाओं के दौरान मंगल सिंह को जनरल मोहन सिंह, बाबू रास बिहारी बोस, जनरल शाहनवाज खां, जनरल सहगल, ब्रिगेडियर ढिल्लों और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संपर्क में रहना अवसर मिला। स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह 1941 से 1945 तक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के साथ सैनिक की भूमिका में रहे और अंग्रेजो के खिलाफ देश की आजादी के लिए अपनी भूमिका अदा की। 1945 में बर्मा में रंगून सेंट्रल जेल में कैद रहे। बतौर सैनिक जीवन काल मे इन्होंने चार लड़ाई लड़ी-द्वितीय विश्व युद्ध, भारत-पाक युद्ध 1948, भारत-चीन युद्ध 1962, भारत-पाक युद्ध 1971 में भी देश सेवा के साथ सैनिक दायित्व निभाया। मंगल सिंह के दो बेटे धर्मवीर तथा उमेद सिंह और दो बेटियां इंदिरा देवी तथा लीलावती हैं जबकि इनकी पत्नी शांति देवी का निधन हो चुका है।
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे के साक्षी हैं स्वतंत्रता सेनानी हरि सिंह
गाव भुरथला निवासी स्वतंत्रता सेनानी हरि सिंह ने डीसी राहुल हुड्डा से अपने अनुभव व संस्मरण सांझा करते हुए बताया कि वे आजाद हिंद फौज में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के साथ प्रारंभिक चरण में अक्टूबर 1941 में भर्ती हुए और मार्च 1946 तक आजाद हिंद फौज के सिपाही के रूप में सेवाएं दी और 22 साल की आयु में देश की आजादी के लिए जीवन समर्पित किया। हरि सिंह ने बताया कि नेता जी के सम्पर्क में वे जर्मनी में आये और उस दौरान आयोजित सभा में नेता जी ने आह्वान किया था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उन्होंने गौरवान्वित होते हुए बताया कि वे नेता जी के नारे के साक्षी हैं। इस आह्वान के दौरान वे देशभक्ति के जज्बे के साथ देश सेवा को समर्पित होकर आगे बढ़े और नेता जी के सिपाही के रूप में अपना दायित्व निभाया। उन्होंने बताया कि जर्मनी के बाद वे ईरान, इराक, बेल्जियम, इटली,अफगानिस्तान होते हुए कराची बंदरगाह से भारत आए थे। वर्तमान में वे अपने गांव में भरे पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं। उनका एक बेटा, पुत्रवधू, दो पौत्र, 2 पौत्र वधु हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन मौजूद रहे।

देश को आजादी दिलाने में सुभाष चंद्र बोस का रहा अहम योगदान – एडीसी
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
रेवाड़ी, 23 जनवरी, अभीतक:- एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मंगलवार को आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने सुभाष पार्क में पहुंचकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। उनकी जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अहम योगदान रहा, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि, नेताजी ने अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की। उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना करके भारतवासियों को एकजुट किया। एडीसी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को महान क्रांतिकारी, देशभक्त व राष्ट्रवादी बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी अद्भुत संगठन क्षमता, अद्वितीय साहस और असाधारण नेतृत्व कौशल से स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दिखाई। उनका नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा आज भी देशवासियों के भीतर राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करता है। उन्होंने युवाओं से नेताजी बोस के ओजपूर्ण विचारों से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। सभी उनकी जयंती पर नव राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लें। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।


जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार को
रेवाड़ी में भव्य व गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट का किया पूर्वाभ्यास
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
रेवाड़ी, 23 जनवरी, अभीतक:- रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह भव्य व गरिमामयी ढंग से मनाने के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने राव तुलाराम स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों का पूर्वाभ्यास किया। मंगलवार को एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने प्रतिभागियों की ओर से किए गए पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करते हुए टीम इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी 26 जनवरी से पूर्व अपनी-अपनी तैयारियां व अभ्यास पूर्ण कर लें ताकि समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन गरिमामय ढंग से रहे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार, 24 जनवरी को आयोजित होगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत सहित प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे, जिसके लिए प्रतिभागी विद्यार्थियों ने इंचार्ज प्रवक्ता डा. ज्योत्सना यादव व पूनम यादव की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों का अभ्यास किया जा रहा है।
ये होंगे जिला स्तरीय व उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित उपमंडल कोसली व बावल में भी गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस बार रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, उपमंडल बावल में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक नांगल चैधरी डा. अभय सिंह यादव तथा उपमंडल कोसली में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने उपरांत परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बना रहा हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन
हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रेवाड़ी में हुई कैंटीन की शुरुआत
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने किया कैंटीन का शुभारंभ
रेवाड़ी, 23 जनवरी, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिला के सभी खंडों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कैंटीन-कम-टी स्टाल स्थापित की जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बावल रोड पर जिला कोर्ट के पास भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग के सहयोग से हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खोली गई कैंटीन सहित मोबाइल वैन का एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कैंटीन व मोबाइल वैन के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को मात्र 10 रुपए में एक थाली खाना मिलेगा। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बना रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व में जहां हर क्षेत्र में महिलाएं अपने हुनर के दम पर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं वहीं पर हमारे देश में भी महिलाएं किसी क्षेत्र में पुरुषों से कहीं कम नहीं हैं। पारंपरिक कार्यों की सीमाओं से हटकर महिलाएं उन कार्यों को भी सफलतापूर्वक एवं पूर्ण दक्षता के साथ निभा रही हैं, जिनमें कभी पुरुषों का वर्चस्व समझा जाता था। महिलाएं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बन रही हैं। इस मौके पर जिला मिशन निदेशक व सीईओ जिप कुलभूषण बंसल, उप निदेशक श्रम विभाग रमेश सिंह, सहायक निदेशक दिनेश कुमार, डीपीएम आफताब अहमद, लोकेश कुमार, भूपेंद्र सिंह व रवि कुमार मौजूद रहे।


बहादुरगढ़ में राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए आप वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा
भगवान राम हम सबके आराध्य, आज का दिन युगों युगों तक रहेगा याद – अनुराग ढांडा
इस घड़ी का साक्षी बनाना हमारा सौभाग्य रू अनुराग ढांडा
बहादुरगढ़, 23 जनवरी, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा सोमवार को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठान के पवित्र अवसर पर बहादुरगढ़ में राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान राम हम सबके आराध्य हैं, आज का दिन युगों युगों तक याद रहेगा। उन्होंने कहा ये हम सबका सौभाग्य है कि हम इस घड़ी के साक्षी बने। उन्होंने मंदिर समिति को बधाई देते हुए कहा कि आपने ऐसा मौका चुना जब भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है उसी समय पर यहां प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जैसे अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की कीर्ति पूरी दुनिया में गूंजेगी, उसी प्रकार से आप लोगों ने प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेने के लिए यहां प्राण प्रतिष्ठा की है। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि इससे प्रदेश के लोगों में संपन्नता, भलाई, खुशहाली सब फैले और आप सबका भविष्य मंगलमय हो। उन्होंने कहा कि ऐसा मौका जन्मों जन्मों के बाद आता, जब इस तरह के अवसर जीवन में आते हैं। 22 जनवरी इतिहास में दर्ज हो गई है, एक हजार साल बाद भी जब कोई कहेगा कि श्री राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कब हुई थी, तो आज ही के दिन का नाम आएगा। इसलिए हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि इस घड़ी में हम पृथ्वी पर मौजूद हैं। इसलिए इस अवसर पर सभी को बहुत बहुत बधाई दी। इस मौके पर यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन जून, महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल मान, हरीश, गीता डरोलिया, नवीन दूबलधन, कुलदीप छिक्कारा, महेंद्र पाल तंवर और हैप्पी मौजूद रहे।

भारत को आजाद कराने में सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिए गए योगदान का कोई मुकाबला नहीं है- गृह मंत्री अनिल विज
सुभाष चंद्र बोस जी ने भारत को आजाद कराने में एक सशस्त्र युद्ध अग्रेंज हकुमत के खिलाफ सेना बनाकर किया – अनिल विज
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि भारत को आजाद कराने में सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिए गए योगदान का कोई मुकाबला नहीं है, भारत को आजाद कराने में उन्होंने एक सशस्त्र युद्ध अग्रेंज हकुमत के खिलाफ सेना बनाकर किया। श्री विज आज अंबाला के सुभाष पार्क में सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की धरती अंडमान निकोबार में सबसे पहले झंडा सुभाष चंद्र बोस जी ने लहराया था। उन्होंने कहा कि वो (सुभाष चंद्र बोस) चले गए, कहां चले गए, कैसे चले गए, इसका सरकारें पता नही लगा पाई परंतु अगर आजादी के बाद वो होते तो देश का रंग रूप ही कुछ और होता।
हम हर साल यहां इकट्ठे होकर सुभाष चंद्र बोस जी जन्मदिन मनाते हैं – विज
आज पूरे देश में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में हर साल की तरह अंबाला कैंट में नेता जी सुभाष पार्क में गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई। गृह मंत्री अनिल विज ने नेता जी को पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज कहा कि हमने यहां अंबाला का सबसे खूबसूरत पार्क बनाया था और इसका नामकरण करने में बहुत चर्चा हुई थी। वर्तमान सरकार ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर इस पार्क का नाम रखा और नेता जी का यहां स्टैचू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हम हर साल यहां इकट्ठे होकर उनका जन्मदिन मनाते हैं।


हम काम करने वाले लोग हैं, राजनीति में यह सोच लेकर आए हैं कि लोगों के हित के लिए कार्य करना है – गृह मंत्री अनिल विज
हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है- अनिल विज
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तेजी से दौड़ रही, लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ – अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रामबाग रोड स्थित सामुदायिक भवन तथा भैरव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधन दिया
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हम काम करने वाले लोग हैं, राजनीति में यह सोच लेकर आए हैं कि लोगों के हित के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य लोगों के सहयोग के बिना पूरा नही होता, इसलिये हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है। श्री विज मंगलवार को अम्बाला छावनी रामबाग रोड स्थित सामुदायिक भवन तथा भैरव मंदिर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर दोनों स्थानों पर लोगों ने गृहमंत्री को फूल-मालाएं पहनाकर उनका भव्य अभिनंदन किया। इस मौके पर रणधीर धीमान व बंटी पहलवान ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन भी किया। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज व आमजन के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से पारदर्शी तरीके से उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तेजी से दौड़ते हुए सभी जगहों पर लोगों को इन योजनाओं बारे जानकारी देकर पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ भी दिलवाने का काम कर रही है।
छावनी का नागरिक अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन अस्पताल – विज
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी का नागरिक अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन अस्पताल है, इस अस्पताल में रोजाना 3000 से अधिक लोग इलाज के लिये आ रहे हैं। यहां पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं, इनमें से कुछ तो पीजीआई से भी बेहतर हैं। एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, प्लास्टिक सर्जरी, दिल का ईलाज, एमआरआई के साथ-साथ अन्य सुविधाएं शामिल हैं। लगभग 14 हजार लोगों को स्टंट डालकर उनकी जिंदगी बचाने का काम भी किया गया है। अटल कैंसर केयर सेंटर के माध्यम से हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। पहले लोग इलाज के लिये चंडीगढ़ या अन्य जगहों पर जाते थे लेकिन अब इलाज करवाने के लिये लोग यहां पर आ रहे हैं। अम्बाला के साथ-साथ सभी 22 नागरिक अस्पतालों में डायलसिस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। सुभाष पार्क का निर्माण कार्य भी करवाया गया है, जहां पर लोग यहां पर आकर इस पार्क की सुंदरता का आनन्द लेते हैं। शहीदों को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय स्तर का भव्य शहीदी स्मारक, आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल स्टेडियम, ऑल वैदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हाल, राजकीय कालेज, बस स्टैंड, लघु सचिवालय, मल्टी लेवल कार पार्किंग, धर्मशालाओं का निर्माण कार्य, योग शालाओं के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। डोमैस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट के आने से शहर का रूतबा बढ़ता है, व्यापार बढ़ता है। इसके साथ-साथ पानी की निकासी के लिए बेहतर व्यवस्था, सीवरेज की व्यवस्था, नालों को पक्का करने के साथ-साथ नहरी पानी की सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाने का काम किया गया है।
हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है रू विज
गृहमंत्री ने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देश जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी जी जो कहते हैं उसे पूरा करने का काम करते हैं। धारा 370 अनुच्छेद, तीन तलाक को खत्म करने के साथ-साथ आज कश्मीर में अमन-शांति का माहौल है। इस दौरान गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कल्याणकारी योजनाओ के तहत प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान समृद्धि योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओ का लाभ सीधा लाभार्थियों के खाते में देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया गया है।
गृह मंत्री का स्वागत किया
इससे पहले, रामबाग रोड़ में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधान बीसी मोर्चा रणधीर धीमान, बंटी पहलवान व अन्य ने क्षेत्रवासियों की ओर से गृहमंत्री का यहां पहुंचने पर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए यहां पर इस क्षेत्र में करोडों रूपये की लागत से विकास कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया। इन विकास कार्यों में सीवरेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, नालों को पक्का किया जाना, पंचकर्मा सैंटर, एसटीपी के साथ-साथ अन्य शामिल हैं।

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, ने गांव कुंजपुरा में तथा अटेली में विधायक सीताराम यादव ने सराय में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकार का मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि यात्रा का मुख्य मकसद आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाकर उनको इन योजनाओं का लाभ देना है। यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है। संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन जो लाभार्थी अभी तक छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान मुहैया करवाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से किसानों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम वीर शहीदों के बलिदान को कभी भुला नहीं सकते जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर भारत देश को आजाद करवाया उनको को शत-शत नमन। देश को विकसित भारत बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साझा कार्यक्रम से गांव में गरीब से गरीब व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुंजपुरा गांव की पुष्पा देवी व प्रियंका देवी को गैस कनेक्शन दिया।

पुलिस महानिदेशक ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा संबंधी इंतजामों की वीसी से की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता किए गए इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
नशामुक्ति, महिला सुरक्षा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी की गई चर्चा, लिया पुलिस अधिकारियों से फीडबैक
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए समारोह स्थलों की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसे लेकर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानून व्यवस्था संबंधी तैयारियो की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस वीसी में प्रदेश भर के पुलिस के एडीजीपी, आईजी तथा पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री कपूर ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है ऐसे में सभी पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था संबंधी सभी प्रबंधों का बारीकी से अध्ययन करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। इस बारे में पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंध करने संबंधी लिखित में भी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों को निर्धारित बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करते हुए सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फ्लाइंग ड्रोन तथा रिमोट से चलने वाले फ्लाइंग उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने एरिया सिक्योरिटी की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि पुलिस अधिकारी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आसपास के क्षेत्रों की ड्रोन आदि की सहायता से बारिकी से जांच पड़ताल करते हुए उनकी मॉनिटरिंग करें। इस दौरान आस पास के क्षेत्र में बनी उंची इमारतों पर कड़ी निगरानी रखें। श्री कपूर ने कहा कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वीआईपी ड्यूटी तथा भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिनिधियों के अलावा कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से प्रबंध करें। श्री कपूर ने कहा कि पुलिस अधिकारी रात के समय पुलिसकर्मियों की विजिबिलिटी बढ़ाएं ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध करवाई जा सके। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद भी अलग-अलग स्थान पर जाकर पुलिस फोर्स को सुरक्षा इंतजाम संबंधी ब्रीफिंग देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बैठक में स्पष्ट कहा कि वे गणतंत्र दिवस से पूर्व सभी सरकारी अथवा सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही श्री कपूर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली पुलिस बल की परेड के बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा, हरियाणा पुलिस गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी झांकी भी तैयार करें। इन झांकियों में हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए कार्यों अथवा उपलब्धियांे जैसे साइबर सुरक्षा, हरियाणा-112 तथा सड़क सुरक्षा आदि को दर्शाया जा सकता है। इसके अलावा, झांकी में तीनों नए कानूनों- भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023, भारतीय न्याय संहिता-2023 तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के अच्छे पहलुओं से आमजन को होने वाले लाभ को भी दर्शाया जा सकता है। बैठक में श्री कपूर ने नशा मुक्ति को लेकर प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी नशामुक्ति के लिए गांव अथवा वार्ड को एक यूनिट मानकर एक विस्तृत योजना तैयार करते हुए काम करें। इसके साथ ही यदि गांव अथवा वार्ड में कोई व्यक्ति नशे की लत का शिकार हो गया हो तो उनका उपचार शुरू करवाएं। प्रदेश में नशा मुक्ति को लेकर आयोजित की जा रही खेल गतिविधियों की समीक्षा करते हुए श्री कपूर ने कहा कि खेल गतिविधियों से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ंे और इसे किसी भी स्तर पर ढीला ना पड़ने दे। पुलिस अधिकारी प्रत्येक जिला में कम से कम 10 हजार युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित करें। इसके अलावा श्री कपूर ने पुलिस थानों में स्थापित किए गए फीडबैक सेल की कार्य प्रणाली की भी समीक्षा की। श्री कपूर ने कहा कि फीडबैक सेल इस बात की पुष्टि करें कि जो लोग संतुष्ट नहीं है तो उनकी असंतुष्टि का क्या कारण है। बैठक में महिला सुरक्षा संबंधी विषय की समीक्षा करते हुए बताया गया कि सभी जिलों में हॉटस्पॉट क्षेत्रो में टीमों का गठन किया जा चुका है। श्री कपूर ने बैठक में हॉटस्पॉट क्षेत्रों के साथ हॉटस्पॉट रूट्स चिन्हित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस बैठक में प्रदेश भर के एडीजीपी, आईजी, पुलिस अधीक्षको सहित कई अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

पी. एम. कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर दी जा रही 75 प्रतिशत सब्सिडी
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार की ओर से प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान स्कीम के तहत 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए ऑनलाइन आवेदन ेंतंसींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर 19 जनवरी 29 जनवरी 2024 तक किए जा सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज जमीन की फर्द, आधार कार्ड, फॅमिली आई.डी. व वचन पत्र है। उन्होंने बताया कि यह आवेदन वह किसान कर सकेंगे जिनके परिवार पहचान पत्र पर सोलर वाटर पंप का कनेक्शन व बिजली आधारित पंप न हो। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से सिंचाई, किसानों की सुरक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान किया है। इसके तहत 3 एचपी से 10 एचपी सोलर पम्प पम्प के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। लक्षित लाभार्थी चयन के उपरांत पैनल की गई कम्पनी का चयन करके अपना हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना उनके मोबाइल नम्बर एवं विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गावों में जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की व्यवस्था अनिवार्य है, अन्य किसानों को भूमिगत पाइप लाइन या सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा। धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में एच.डब्ल्यू.आर.ए. की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं है। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चयनित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत आवेदक पीएम-कुसुम पोर्टल ूूू.चउानेनउ.ींतमकं.हवअ.पद पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना आपको पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगी। जो भी किसान सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करवाने के इच्छुक है वह किसान 19 जनवरी से 29 जनवरी 2024 तक ेंतंसींतलंदं.हवअ.पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट ींतमकं.हवअ.पद एवम संबंधित जिला के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कैलेंडर का विमोचन
भगवान श्रीराम चंद्र, अमृतकाल और विकसित भारत के थीम पर बनाया विश्वविद्यालय ने टेबल कैलेंडर
कुलपति ने हर महीने के थीम का विवरण राज्यपाल के समक्ष रखा
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कैलेंडर का ऑनलाइन विमोचन किया। यह कैलेंडर भगवान श्रीराम चंद्र, अमृतकाल और विकसित भारत के मिश्रित थीम पर बनाया गया है। कैलेंडर में तीन सर्वाधिक महत्वपूर्ण थीम शामिल करने के लिए राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कुलपति डॉ. राज नेहरू को बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024 का बहुत सुंदर और सारगर्भित कैलेंडर बनाया है। यह सिर्फ तारीखों और महीनों का संकलन नहीं है, बल्कि एक वर्ष के काल खंड का उन्नतशील नियोजन भी है। यह कैलेंडर भगवान श्री राम चंद्र जी को समर्पित है। इस कैलेंडर के हर पृष्ठ पर रामायण की एक चैपाई दी गई है, जो हमेशा भगवान राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरणा देती रहेगी। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस कैलेंडर की प्रत्येक तिथि आप सबको विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेगी। राज्यपाल ने कैलेंडर की थीम और उसके सुंदर डिजाइन के लिए कुलपति डॉ. राज नेहरू और कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा को बधाई दी। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कैलेंडर के कवर पेज से लेकर प्रत्येक महीने के थीम का राज्यपाल के समक्ष विवरण प्रस्तुत किया। इस कैलेंडर में विकसित भारत के घटकों को बहुत सुंदर तरीके से संजोया है। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि भारत के सर्वांगीण विकास के यह द्योतक कैलेंडर के रूप में सबके सामने हमेशा रहेंगे, तो सब अपने लक्ष्यों के प्रति सजग रहेंगे। यह श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का एक सराहनीय प्रयोजन है। उन्होंने बताया कि कैलेंडर में स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, चंद्रयान, तेजस, आयुष्मान भारत, जीडीपी, जीएसटी, कोविड वैक्सीनेशन, आधार कार्ड, स्वच्छ भारत और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को समाहित किया गया है। भगवान श्री राम चंद्र के चित्र को उकेरने के साथ-साथ मंदिर के प्रारूप को भी अंकित किया गया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा हरियाणा में हुई कारगर साबित, लोगों की समस्याओं का मौके पर हो रहा है समाधान
यात्रा की पहुंच प्रदेश के कोने-कोने, गांवों-गांवों और शहर-शहर तक हुई, 50 लाख से अधिक लोग कर चुके हैं भागीदारी
यात्रा के दौरान सांसद, विधायक और अति वरिष्ठ अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका करते हैं मौके पर ही समाधान
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा हरियाणा के कोने-कोने, गांवों-गांवों और शहर दर शहर तक पहुंचकर कर लोगों की समस्याओं का निदान कराने में कारगर साबित हो रही है। इस यात्रा की मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं निगरानी रखकर अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि वे यात्रा के दौरान लोगों की समस्याओं का निराकरण करें और केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराने के साथ-साथ लाभ भी पहुंचाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री का मानना है कि प्रदेश के लोगों को लगना चाहिए कि सरकार उनके हित के कार्य कर रही है। यात्रा के प्रति लोगों का रुझान गजब का है। अब तक यात्रा में 50 लाख 23 हजार 540 लोग भाग ले चुके हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या भी काफी है। गौर हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि वर्ष 2047 तक भारत को विश्व का विकसित राष्ट्र बनाना है, इसी को फलीभूत करने के लिए देश में 16 नवंबर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई थी। यात्रा के दौरान स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की हितकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। सांसद, विधायक और अति वरिष्ठ अधिकारी मौके पर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते हैं।
अपनों के बीच में पुरस्कार पाकर प्रसन्न हैं खिलाड़ी, महिलाएं और मेधावा विद्यार्थी
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच है कि भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों, मेधावी विद्यार्थियों, विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाली महिलाओं और स्थानीय कलाकरों को पुरस्कृत किया जा रहा है, ताकि अन्य युवाओं को उनसे प्रेरणा मिले और वे प्रदेश के विकास में अहम योगदान दे सकें। इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए 37 हजार 873 महिलाओं, 49 हजार 329 विद्यार्थियों, 7299 खिलाड़ियों और 6925 स्थानीय कलाकारों को यात्रा के दौरान पुरस्कृत किया गया। इन लोगों को अपनों के बीच पुरस्कार पाकर अति प्रसन्नता हुई है। उनके अभिभावक भी खुश हैं कि सम्मान गांव व उनके क्षेत्र में मिला है।
घर द्वार पर ही हो रही है लोगों की सेहत की जांच
यात्रा के दौरान घर द्वार पर जाकर लोगों की सेहत की जांच की जा रही है। मौके पर ही स्वास्थ्य की जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। अब तक 8 लाख 62 हजार 738 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है। इसके अलावा लोगों को कई योजनाओं का भी फायदा दिया गया। यात्रा के दौरान 16 हजार 652 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए हैं। 20 हजार 875 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभ पहुंचाया गया।

शहर के लाभार्थियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए गोहाना पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
सांसद रमेश कौशिक ने किया नगर परिषद कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ
अंतिम’ और ’वंचित’ व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में लाना मोदी की ‘गारंटी’-सांसद रमेश कौशिक
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- लाभार्थियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला सोनीपत के गोहाना शहर पहुंची। यात्रा के तहत नगर परिषद कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री रमेश कौशिक ने किया। इस दौरान सांसद ने गोहाना में सरकार द्वारा नियमित की गई कॉलोनियों में शामिल आर्य नगर एक्सटेंशन व श्रीराम शरणम कालोनी पार्ट-2 की विभिन्न गलियों का शिलान्यास करने के साथ-साथ ड्रेन नंबर-08 पर बनी सडक का भी उद्घाटन किया। सांसद श्री कौशिक ने जनसंवाद कार्यक्रम में सबसे पहले उपस्थित लोगों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नेता सुभाष चंद्र बोस ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाने के लिए आजाद हिंद फौज बनाई और देश को आजाद करवाने में अपने प्राणों को न्यौछावर किया। श्री कौशक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से अंतिम और वंचित व्यक्तियों का विकास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना देश-प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए वरदान बन कर आई है। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सरकार ने सभी विभागों की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को ऑनलाइन मोड पर अपडेट कर दिया है। इसी कारण अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। सांसद रमेश कौशिक ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन हुए नागरिकों से आह्वान किया कि ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। इस दौरान लाभार्थियों व आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित ब्रॉशर, कलेंडर सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान शहरवासियों के साथ मिलकर भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

नेता जी सामान्य नाम नहीं, बल्कि देश की आजादी की पूरी कहानी है, युवाओं को उनके जीवन से देश सेवा की लेनी चाहिए प्रेरणा- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने रोहतक में पराक्रम दिवस पर आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती कार्यक्रम में की शिरकत
हरियाणा के हजारों युवाओं ने नेता जी के आह्वान पर आजाद हिंद फौज में की थी भागीदारी, आज भी रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में 3 सेनानी जीवित, युवाओं को देश प्रेम की दे रहे प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी की स्मृति में किए अनेक कार्य
पिछले 9 वर्षों में वर्तमान राज्य सरकार ने जाति आधारित राजनीति को समाप्त कर समाज निर्माण के लिए किया कार्य- मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने युवाओं का किया आह्वान, कहा-युवाओं को आज अपने ज्ञान और योग्यता से देश को आगे बढ़ाने के लिए करना होगा कार्य
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर जिला रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नेताजी को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेता जी सामान्य नाम नहीं, बल्कि देश की आजादी की पूरी कहानी है, इसलिए युवाओं को नेताजी के जीवन से देश सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। मनोहर लाल ने कहा कि भारत सदियों से गुलाम चला आ रहा था। पहले मुगलों का गुलाम रहा और फिर अंग्रेजों का गुलाम हुआ। आजादी की बातें तो उस समय लगातार चलती थी, लेकिन लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा था कि हमें कभी आजादी भी मिल पाएगी। नेताजी ने न केवल आजादी की लौ उत्पन्न करने की बात लोगों के मन में पैदा की, बल्कि लोगों में एक आत्मविश्वास पैदा किया कि हमें आजादी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि उस समय एक गरम दल और एक नरम दल बने, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अलग-अलग विचारधारा के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि आंदोलन शुरू करना आसान नहीं होता, लेकिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया और उन्होंने 50,000 लोगों की फौज बना डाली। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज के हरियाणा क्षेत्र से भी उस समय हजारों युवक आजाद हिंद फौज में भर्ती हुए थे। इसी प्रकार, दूसरी और नरम दल यानि महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश में असहयोग आन्दोलन की शुरुआत हुई और अंग्रेजों की सरकार के खिलाफ आजादी का बिगुल बजा। महात्मा गाँधी ने यात्राएं निकाली और जनता को अपने साथ जोड़ कर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी जी को राष्ट्रपिता की संज्ञा देने वाले सबसे पहले व्यक्ति नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ही थे। दोनों नेताओं की ताकत ने अंग्रेज सरकार की जड़ें हिला दी। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी, 2024 का दिन भी देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन बन गया है। कल सारा देश राममय हो गया। हर किसी के मन में राम, तन में राम बसे थे। उन्होंने कहा कि त्रेतायुग से लेकर आज तक के काल खण्ड में कई महापुरुषों का जन्म हुआ, जिन्होंने समाज को जागृत करने के लिए और लोगों में संस्कार पैदा करने के लिए कार्य किये। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र की धरती पर गीता का संदेश दिया, जिस प्रकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने हमारा संविधान लिखा, उसी प्रकार गीता भी हमारे जीवन जीने का एक संविधान है।
प्रधानमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन कर समाज को जागृत करने की दिशा में किया काम
श्री मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी सरकार का मतलब आधारभूत ढांचा यानि गलियां, सड़कें, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल इत्यादि बनवाना ही नहीं होता, बल्कि समाज निर्माण का कार्य भी सरकार का एक दायित्व होता है। लेकिन पहले की सरकारों ने ऐसा कभी नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने अपनी कार्यपद्धति से व्यवस्था परिवर्तन कर समाज को जागृत करने की दिशा में काम किया है। प्रधानमंत्री के पदचिह्नों पर चलते हुए हरियाणा में भी राज्य सरकार ने पिछले साढ़े 9 सालों में समाज में थ्री-सी यानि क्राइम, करप्शन और कास्ट बेस्ड राजनीति को खत्म कर समाज में शुद्धता लाने का प्रयास किया है।
हरियाणा में आजाद हिंद फौज के 3 सिपाही आज भी जीवित, जिन्हें किया गया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजाद हिंद फौज का गठन सन् 1942 में हुआ था और आज लगभग 80 वर्षों से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद हरियाणा में आजाद हिंद फौज के 3 सिपाही जीवित हैं। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त को यह निर्देश दिए गए थे कि आजाद हिंद फौज के जो सिपाही जीवित हैं तो उन्हें सम्मानित किया जाए, यही हमारी और से नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला रेवाड़ी के गांव बुरथला के हरि सिंह आयु 105 वर्ष, कोसली के मंगल सिंह आयु 102 वर्ष तथा जिला महेंद्रगढ़ के गांव मांडी के जय प्रकाश आयु 98 वर्ष, आज भी जीवित हैं और आज इनके घर जाकर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया है। इन स्वतंत्रता सेनानियों को हम युवा पीढ़ी के लिए नेताजी की निशानी के रूप में मान सकते हैं और युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी की स्मृति में किए अनेक कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी केवल व्यक्ति या नेता नहीं थे, बल्कि वे पराक्रम की प्रतिमूर्ति थे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की स्मृति के लिए अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल को 24 जनवरी की बजाय 23 जनवरी को करने का निर्णय लिया और नेताजी की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की पहल की। इसके अलावा, इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित करवाई गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की आबादी का मात्र 2 प्रतिशत है, लेकिन देश की सेनाओं में हरियाणा के जवानों की संख्या 10-11 प्रतिशत है, यह दिखाता है हमारे युवाओं में आज भी देश सेवा का जज्बा है। उन्होंने कहा कि रोहतक व दक्षिण हरियाणा के जवानों का देश सेवा में विशेष योगदान रहा है, इसके लिए उन सभी जवानों को सलाम करता हूँ। उन्होंने कहा कि आज देश आजाद है और देश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को परिश्रम, निष्ठा और इमानदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि युवा हुनरमंद बनें, इसके लिए कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया है। देश के संसाधनों पर गरीब व्यक्तियों का भी पूरा हक है। प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग को साथ लेकर विकास व कल्याण के कार्य किए जा रहे है। हमने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना के साथ समाज के लिए कार्य किया है। सरकार ने 7 एस- यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान, सुशासन और सेवा पर फोकस करके अंत्योदय के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने गुफा मंदिर में मत्था टेक प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना
इससे पहले मुख्यमंत्री ने गुफा मंदिर में मत्था टेका। उन्होंने मंदिर में सभी प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की। इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय सुभाष चैक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस समारोह में लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गूंजा ‘जय हरियाणा-विकसित हरियाणा’ गीत
राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस की फुल ड्रैस रिहर्सल में शामिल रही हरियाणा की झांकी
झांकी में दिखी विकसित हरियाणा की झलक
आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ डिजिटल हरियाणा को किया गया प्रदर्शित
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- जय हरियाणा, विकसित हरियाणा’ गीत की गूंज मंगलवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सुनाई दी। मौका था दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल का, जिसमें हरियाणा प्रदेश की झांकी को लगातार तीसरी बार शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस वर्ष हरियाणा की झांकी का थीम ‘मेरा परिवार-मेरी पहचान’ रखा गया है। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई जिसमें केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। इसमें हरियाणा की झांकी भी शामिल थी। हरियाणा की झांकी के साथ दोनों तरफ हरियाणवी पारम्परिक वेशभूषा में महिला कलाकार हरियाणवी नृत्य करती नजर आती है। इस दौरान हरियाणवी बोली में गीत भी बजता है, जिसके बोल है, ‘जय हरियाणा, विकसित हरियाणा, सीधे साधे लोग है इसके, दूध दही का पीणा खाणा, सुंदर सड़कें समतल चैड़ा, यातायात का ताना-बाना, पल-पल चलती रेल मेट्रो सुगम सभी का आना-जाना, सुख, समृद्धि, खुशहाली और अमन चैन का यहां ठिकाना, वर्तमान है उज्जवल इसका, भविष्य सुरक्षित सबने माना, इतना सब कुछ मेरे सुबे में क्युं ना मन चाहवै इतराणा–जय हरियाणा’। राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार हरियाणा की झांकी को इस वर्ष लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया है। झांकी के अग्रणी भाग (ट्रैक्टर) में एक स्कूली छात्रा दर्शायी गई है, जिसके हाथ में टैबलेट है, जो डिजिटल हरियाणा का प्रतीक है। ध्यान रहे कि राज्य सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी ई-अधिगम कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों को निशुल्क टैबलेट वितरित कर रिकार्ड कायम किया था। इसके पीछे सरकार की सोच यही थी कि सरकारी स्कलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी डिजिटल रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसके अलावा इस अग्रणी भाग में ही नीचे के हिस्से में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आमजन मानस को आसानी से मिलने वाली सुविधाओं तथा सेवाओं को दर्शाया गया है। उदाहरण के तौर पर परिवार पहचान पत्र में दर्ज डाटा के हिसाब से पात्र परिवारों को राशन वितरण, पैंशन, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान भारत योजना, छात्रवृति, सब्सिडी आदि का लाभ आसानी से मिल पा रहा है। झांकी के पीछे वाले भाग (ट्राला) पर सबसे पहले हरियाणा में फूलों की खेती करती महिला किसान दर्शाई गई है जो कि आधुनिक खेती के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण का परिचायक है। प्रवक्ता ने बताया कि इस भाग के बीच वाले हिस्से में इंटरनेशनल सोलर एलायंस का हरियाणा में स्थापित मुख्यालय को दर्शाया गया है। यह मुख्यालय गुरुग्राम जिला के गांव ग्वाल पहाड़ी के निकट बनाया गया है। यह मुख्यालय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर सौर संसाधन सम्पन्न देशों के बीच उनकी विशेष ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग के लिए एक मंच प्रदान करता है। यही नहीं, झांकी के मध्य और अंतिम भाग में हरियाणा में मजबूत होते इंफ्रास्ट्रक्चर को दर्शाया गया है, जिसमें मुख्य रूप से बेहतर सड़कों विशेषकर हाईवे का जाल बिछाने और मेट्रो रेल सेवा को शामिल किया गया है। इस झांकी में प्रदेश के अर्बन डेवलपमेंट के अनूठे मॉडल को भी जगह मिली है। इसके अलावा, प्रदेश में बने इंडस्ट्रियल फ्रेंडली माहौल की वजह से बढ़ रहे औद्योगीकरण को भी दिखाया गया है। इस भाग के नीचे वाले हिस्से में दोनों तरफ हिसार के राखीगढ़ी में की जा रही खुदाई को दर्शाया गया है जहां पर सिन्धु घाटी सभ्यता तथा हड़प्पा पूर्व की सभ्यता के अवशेष मिले है। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय स्तर की गणतंत्र दिवस परेड को देखने वाले लोगों को हरियाणा की इस पौराणिक और आधुनिकता के समावेश वाली झांकी को देखने का मौका मिलेगा। चूंकि भारत की इस परेड को देश व दुनिया में देखा जाता है, इसलिए हरियाणा की संस्कृति के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, औद्योगीकरण में आ रही आधुनिकता का संदेश इस झांकी के माध्यम से देश व दुनिया में जाएगा।

गारंटी की गाड़ी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गरीब, महिला, किसान व युवाओं को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है – विधायक घनश्याम सर्राफ
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा गत सायं हरियाणा में भिवानी की कृष्णा कॉलोनी पंहुंची। कार्यक्रम में हरियाणा के विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर आम जन द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री घनश्याम सर्राफ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। विधायक श्री सर्राफ द्वारा लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फैंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को मजबूत करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की संकल्प शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि गारंटी की गाड़ी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गरीब, महिला, किसान व युवाओं को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं। सरकार की गारंटी की गाड़ी द्वारा वंचित पात्र लोगों को मौके पर योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भिवानी शहर की डीसी कॉलोनी में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को मौके पर योजनाओं का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर नागरिकों को उज्ज्वला, स्वामित्व योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय योजना, पीएम – स्वनिधि योजना और शहरी आजीविका मिशन आदि की पूर्ण जानकारी दी गई।

नागरिकों के लिए लाभकारी साबित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा – कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली
टोहाना के लघु सचिवालय व नई अनाज मंडी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में नागरिकों ने उठाया योजनाओं का लाभ
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही केंद्र और प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्तमान सरकार की सोच है कि वंचित पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए उसे समाज की मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण में सभी ग्रामीण क्षेत्र के उपरांत मंगलवार को जिला फतेहाबाद में टोहाना शहर के लघु सचिवालय परिसर व रेलवे रोड नई अनाज मंडी में पहुंची। यहां कैबिनेट मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम में पात्र लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को भारत देश को 2047 तक विकसित बनाने की शपथ भी दिलाई। कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरित किए। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रचार सामग्री वितरित की और गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। वीडियो वैन के माध्यम से केंद्र व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व उपलब्धियों के बारे में विशेष डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण कर नागरिकों को जागरूक किया गया। मेरी कहानी – मेरी जुबानी के तहत नागरिकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि योजनाओं के घर-द्वार पर मिलने से समय व धन की बचत हो रही है और निर्धारित समय सीमा में योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार का विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा के लिए आभार व्यक्त किया।

कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच चेयरमैन 24 जनवरी को पंचकूला में सुनेंगे शिकायतें
चण्डीगढ, 23 जनवरी, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 24 जनवरी, 2024 को कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। बिजली निगम के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतःरू बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से संबंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *