एल. ए. स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मानव श्रंखला के माध्यम से दिया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश
झज्जर, 24 जनवरी, अभीतक:-एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभावसर पर प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने ग्याहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साथ लेकर एक मानवश्रंखला के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया। स्कूल प्रबंधक के एम. डागर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया ने बताया कि एल. ए. स्कूल लगातार अनेकों वर्षों से बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर गर्ल चाइल्ड को आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि बेटियों के लिए स्कूल प्रत्येक वर्ष उनकी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहा है। स्कूल प्रांगण से बेटियों को सशक्त बनने के लिए विशेष कैम्प आयोजित किए जाते हैं। उनको आत्म रक्षा के साथ सामाजिक गुड टच व बेड टच के बारे में भी बताया जाता है। स्कूल संचालिका अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने बताया कि बेटियों की पूर्ण शिक्षा के लिए स्कूल पूरे वर्ष कार्य करता रहता है। हमें बेटी की रक्षा करके उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान विशेष तौर पर मौजूद रहे।
झज्जर के लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संबोधन को सुनते हुए सांसद डा अरविंद शर्मा, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति।
झज्जर के लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डाॅ अरविंद शर्मा।
लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विकास योजनाओं व परियोजनाओं का शुभारंभ करते सांसद डॉ अरविंद शर्मा।
लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डा अरविंद शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
नववर्ष में झज्जर को मिली 1561 लाख से अधिक की मनोहर सौगात
सीएम श्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पांच योजनाओं का उद्घाटन और एक परियोजना का किया शिलान्यास
मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी – डॉ अरविंद शर्मा
सांसद डाॅ अरविंद शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार कक्ष में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सांसद का झज्जर पहुंचने पर किया स्वागत, विकास परियोजनाओं के लिए जिलेवासियों को दी बधाई
झज्जर, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संकल्प से परिणाम वर्ष 2024 में झज्जर जिला को 1561 लाख रुपए की छह विकास योजनाओं व परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने हिसार से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से झज्जर जिला में साढ़े 14 करोड़ रुपए से अधिक की पांच योजनाओं का उद्घाटन और 90 लाख रुपए की एक परियोजना का शिलान्यास किया। विभिन्न विकास योजनाओं व परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास के अवसर पर झज्जर के लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सांसद डा अरविंद शर्मा जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सांसद का झज्जर पहुंचने पर स्वागत किया और जिला के विकास से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि एवं सांसद डा अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भी भारत की दुनिया में अलग पहचान बनी है। केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार नेक नियत व ईमानदारी के साथ योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक को पहुंचाने में अपना दायित्व निभा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विकास के मामले में स्वर्णम युग स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि जिलाभर में आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों से जुड़ी परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, जिसके चलते जिले का चहुंमुखी विकास होगा। सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में निरंतर विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। देश और प्रदेश में सरकार ने विकास का पहिया रूकने नहीं दिया,देश की मजबूती के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबंध है। देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर होती है। इंफ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा, देश की अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी। उन्होंने कहा कि विकास हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है,हम सबका यह दायित्व बनता है कि विकास कार्यों में पूरी तरह से सहभागी बनते हुए देश और प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान दें।
बेरी व मातनहेल, जैतपुर और खाचरौली गांव के नागरिकों को मिला साढ़े 14 करोड़ से ज्यादा राशि की पांच योजनाओं का तोहफा
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सांसद डॉ अरविंद शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से 14 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि की पांच योजनाओं का नागरिको को तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग की बेरी शहर में 443.91 लाख रुपये की लागत से तैयार हर्बल पार्क से शिव चैक वाया तिकोना पार्क तक की सड़क और माता भीमेश्वरी देवी मंदिर के समीप 405.43 लाख रुपये की लागत से तैयार धर्मशाला का लोकार्पण करते हुए बेरी वासियों को सौगात दी। इसी प्रकार गांव खाचरोली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 329 लाख रुपये की लागत से निर्मित सात क्लास रूम, प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, गर्ल्स कॉमन रूम, दिव्यांग, विद्यालय स्टाफ, लड़के और लड़कियों के शौचालयों का उदघाटन किया। गांव मातनहेल में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 216.26 लाख रुपए की लागत से तैयार ब्लाक कार्यालय भवन और गांव जैतपुर में 76.80 लाख रुपये की लागत से तैयार स्वास्थ्य विभाग के उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करते हुए जनता को समर्पित किया।
गांव खुडन में 90 लाख रुपये की लागत से प्राईमरी स्कूल में बनेंगे क्लास रूम, मिलेगी जरूरी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग की लगभग 90 लाख रुपये की लागत से गांव खुडन के राजकीय प्राथमिक स्कूल में बनने वाले पांच क्लास रूम, प्राचार्य कक्ष, विद्यालय स्टाफ, लडके व लड़कियों और दिव्यांग शौचालयों का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस मौके पर जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, गांव जैतपुर से लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) बलराज नागल, पार्षद भागवंती, पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, पार्षद मिथुन शर्मा, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतबीर एडवोकेट, वरिष्ठ नेता रमेश वाल्मिकी, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, प्रवीण गर्ग, राजेंद्र कौशिक, प्रकाश धनखड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की ओर से सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका, डीएमसी जगनिवास, झज्जर के एसडीएम विशाल कुमार, सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह, डीईओ राजेश कुमार, डीआईओ अमित बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से गांव छारा में किया अमृत प्लस सरोवर का उद्घाटन
सांसद डॉ अरविंद शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में गांव छारा में मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
तालाबों को जलसंरक्षण के साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना अमृत सरोवर योजना का एकमात्र उद्देश्य : सांसद डॉ अरविंद शर्मा
झज्जर, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को जिला फतेहाबाद के गांव डुल्ट से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये 28.78 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश भर के 60 अमृत प्लस सरोवरों का उद्घाटन किया,जिनमें झज्जर जिला के छह गांवों में बने अमृत सरोवरों का जीर्णोद्धार भी शामिल है। बुधवार को दोपहर बाद गांव छारा में आयोजित सरोवरों के उदघाटन समारोह में सांसद डॉ अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। सांसद की गरिमामयी उपस्थिति में गांव छारा में मिशन अमृत सरोवर के तहत छह अमृत प्लस सरोवरों का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पहुंचने पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा का स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण के साथ ही तालाबों को स्वच्छ बनाने का ग्रामीणों से आह्वान किया। इस बीच सीईओ जिला परिषद डॉ सुभीता ढाका ने जिला में अमृत सरोवरों की विस्तार से जानकारी दी। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने गांव छारा में मिशन अमृत सरोवर अभियान के तहत बने रामकुंड मॉडल तालाब पर तिंरगा फहराया। इस अवसर पर सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि विकास की जिस तेज रफ्तार से देश और प्रदेश में अमृत सरोवरों का निर्माण हो रहा है वो अमृत काल में हमारे संकल्पों में नया जोश भरने का काम कर रहा है।सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि तालाबों के सौंदर्यीकरण के साथ -साथ ही सैर के लिए अच्छी पगडंडी, तालाबों के चारों ओर सोलर आधारित लाईट और पौधरोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है,जिससे तालाबों का स्वरूप बदल रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे गांवों के भू जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके।
जल संरक्षण को बढ़ावा देना बेहद जरूरी
उन्होंने कहा कि सरकार का अमृत सरोवरों के विकास का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं जल संचयन के साथ -साथ इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। आजादी अमृत महोत्सव वर्ष में शुरू किये गए सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत अमृत सरोवर विकसित करने के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। आज सभी सरोवरों के समीप जन उपयोगी कार्यों का प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जिला झज्जर में अब तक मिशन अमृत सरोवर योजना के अंर्तगत सात तालाबों को अमृत सरोवर प्लस बनाया गया है।
जिला भर के तालाबों को अमृत सरोवर प्लस बनाने के लिए ग्रामीण सरकार का सहयोग करें
उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य तालाबों को विकसित और पुनर्जीवित करने है। सरकार की यह योजना ऐतिहासिक तालाबों को नया स्वरूप प्रदान करने में सहायक होगी।
इन गांवों के तालाबों का हुआ उद्घाटन
जिला झज्जर के बहादुरगढ़ खंड के गांव छारा में रामकुंड मॉडल पोंड,गांव जाखौदा में सावरी माडल पोंड,खंड बादली के गांव जहांगीरपुर में मौजावाला पोंड,गांव लाडपुर में सतीवाला पोंड,बामनौला गांव में रंभा वाला पोंट और खेड़ी जटट गांव में मंदिर वाला पोंड शामिल हंैं। इन तालाबों के साथ ही अन्य तालाबों को अमृत सरोवर बनाने की दिशा में सरकार सजगता के साथ कार्य कर रही है।
यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, झज्जर सेंट्रल बैंक की चैयरपर्सन नीलम अहलावत, पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान, भाजपा एससी सेल के जिलाध्यक्ष सतबीर एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, भूंडू उर्फ जोगेन्द्र पहलवान, सरपंच दीपक दलाल, ब्लाक समिति सदस्य ओमकार, मंडल अध्यक्ष कृष्ण वत्स, प्रमोद आर्य, पार्षद मिथुन शर्मा, समाजसेवी जोगेन्द्र अहलावत के अलावा जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद की डिप्टी सीईओ निशा तंवर, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी, बीडीपीओ बहादुरगढ़ उमेद सिंह, डीआईओ अमित बंसल, पंचायती राज के एसडीओ संदीप ढिल्लो, जेई मंदीप छिल्लर, दिलबाग सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गणतंत्र के गौरव व गरिमा के अनुकूल हुई जिला स्तरीय समारोह की अंतिम रिहर्सल
एडीसी सलोनी शर्मा, एसपी डा. अर्पित जैन व एसडीएम विशाल कुमार ने किया तैयारियों का निरीक्षण
इस वर्ष श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक होंगे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि
झज्जर, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला परिसर में मंगलवार को गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह की फाइनल रिहर्सल संपन्न हुई। जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा ने फाइनल रिहर्सल के दौरान ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। एडीसी सलोनी शर्मा, एसपी डा. अर्पित जैन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने फाइनल रिहर्सल के दौरान तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री अनूप धानक जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। एडीसी ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। समारोह में भव्य परेड के अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों के प्रदर्शन सहित देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। एसपी डा. अर्पित जैन ने परेड का जायजा लेते हुए कहा कि जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। जिला में पुलिस हर पहलू पर सजग एवं सतर्क है। गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। फाइनल रिहर्सल में संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास, जीएवी पब्लिक स्कूल पाटौदा, गंगा इंटरनेशनल कबलाना, सवेरा स्कूल झज्जर, जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई, एचआर ग्रीन फिल्ड स्कूल झज्जर, आरईडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छुछकवास तथा वैदिक कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर के स्कूलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर के विद्यार्थियों ने पीटी शो तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर द्वारा डम्बल शो का प्रदर्शन किया।
डीएसपी विजय कुमार होंगे परेड कमांडर
गणतन्त्र दिवस समारोह परेड में डीएसपी विजय कुमार परेड कमांडर होंगे। जिला पुलिस की टुकड़ी की अगुवानी पीएसआई रविंद्र कुमार करेंगे, महिला पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई किरण, होम गार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई अनिल कुमार, नेहरू कॉलेज एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर रितेश व गल्र्ज की एनसीसी की टूकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर भारती करेगी तथा जूनियर एनसीसी ब्यॉज व प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी का नेतृत्व अंडर ऑफिसर अरूण करेंगे। वहीं एसएफएस स्कूल के बैंड का नेतृत्व छात्र ईशांत करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम विशाल, डीआरओ प्रमोद चहल, डीएसपी शमसेर सिह, डीईओ राजेश कुमार, वर्कशॉप मैनेजर सुरेंद्र सिंह, मास्टर महेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी – सृष्टि दुहन
बेरी सिथत राजकीय स्कूल के खेल स्टेडियम में प्रतिभागियों ने किया अंतिम अभ्यास
बेरी, 24 जनवरी, अभीतक:- स्थानीय भागलपुरी चैक सिथत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम में बुधवार को एसडीएम रविंद्र मलिक के मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर प्रतिभाागियों ने अंतिम अभ्यास किया। कार्यक्रम की ओवर आल इंचार्ज एवं तहसीलदार सृष्टि दुहन मलिक और डीएसपीअनिल कुमार नेपरेड और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। गौरतलब है कि उपमंडल बेरी में 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर पिछले कई दिनों से स्कूल व कालेजों में विद्यार्थियों द्वारा पूर्वाभ्यास किया जा रहा था। बुधवार को खेल परिसर में प्रतिभागियों द्वारा संबंधित अधिकारियों की देखरेख में इसे अंतिम रूप दिया गया। तहसीलदार सृष्टि दुहन नेे बताया कि शुक्रवार को उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह खेल स्टेडियम मेें धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह में बेरी उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए देशभक्ति गीतों के अलावा समुह गान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया, जबकि परेड के लिए भी हरियाणा पुलिस,होमगार्ड और एनसीसी कैडिटों की टुकड़ी को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी 26 जनवरी को प्रातरू आठ बजे खेल स्टेडियम मे पहुंचना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार, नगरपालिका सचिव ललित गोयल, बीईओ अशोक कादयान, कृषि विकास अधिकारी डॉ अशोक रोहिल्ला, एसईपीओ सत्यवान सिंह, सीडीपीओ सबिता मलिक,चैकी प्रभारी प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बेरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम में बुधवार को फाइनल रिहर्सल के दौरान तैयारियों को अंतिम रूप देते प्रतिभागी।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समारोह स्थल पर मंचासीन तहसीलदार सृष्टि दुहन मलिक,डीएसपी अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण।
जींद की पेंशन महासंकल्प रैली को सफल बनाने के लिए पेंशन बहाली संघर्ष समिति की बैठक
झज्जर, 24 जनवरी, अभीतक:- पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला झज्जर इकाई की महत्वपूर्ण मीटिंग आज डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन भवन में आयोजित की गई। झज्जर जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारीयों ने आगामी 11 फरवरी को जींद में होने वाली पेंशन महासंकल्प रैली को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया और निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य अलग-अलग टीम में हर ब्लॉक में स्थित प्रत्येक विभाग के कार्यालय में पहुंचेंगे और साथियों को 11 फरवरी की रैली जी लिए न्योता देते हुए संघर्ष फंड इकट्ठा करेंगे। क्लास चार के कर्मचारी साथियों से 100 रूपये और बाकी सभी साथियों से 500 रूपये संघर्ष फंड लेने का फैसला लिया गया। यह संघर्ष फंड न केवल जींद रैली के लिए अपितु आगे लड़ी जाने वाली लड़ाई के लिए पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा इकट्ठा किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा साथियों को सपरिवार रैली में पहुंचने के लिए प्रेरित किया जाना है। आप अपने परिवार के साथ, अपनी पर्सनल गाड़ियों में, दोस्तों के साथ जींद रैली में पहुंच सकते हैं। हर ब्लॉक से संघर्ष समिति द्वारा निःशुल्क बसे भी जींद के लिए चलाई जाएगी। आप अपने परिजनों और मित्रों को भी बस में साथ लेकर जा सकते हैं ताकि रैली सफल हो सके। पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जुझारू साथी जिस भी ऑफिस में जाएं, अपने साथ पोस्टर व स्टीकर चिपका कर जायेंगे। अनुरोध किया गया कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति की टीम जब भी आपके स्कूल व ऑफिस में पहुंचे, उनका भरपूर सहयोग करें और पेंशन बहाली के इस संघर्ष में भागीदारी का पूर्ण आश्वासन देकर उनका हौसला अफजाई करें। वक्ताओं ने कहा कि लगातार पिछले आठ सालों से आपकी पेंशन की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए एक दिन निकाल कर अपनी साझी लडाई में अपना योगदान दें ताकि जल्द से जल्द हरियाणा में भी पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो।
100 वर्ष के पूर्व सैनिक रणधीर सिंह डबास का निधन
झज्जर, 24 जनवरी, अभीतक:- देश के लिए तीनों लड़ाइयां लड़ने वाले 100 वर्षीय पूर्व सैनिक रणधीर सिंह डबास निवासी एमपी माजरा का मंगलवार को सायंकाल निधन हो गया। पूर्व सैनिक स्वर्गीय रणधीर सिंह के भाई रोहतास डबास व पुत्र सतबीर डबास ने बताया कि उन्होंने 100 साल की पूरी आयु को सैनिक अनुशासन के साथ बिताई और 1962, 1965 और 1971 की लड़ाई में देश के लिए लड़े। 1974 में सेवानिवृत्ति के बाद से गांव में ही प्रगतिशील किसान के तौर पर खेती कार्य किया। उन्होंने बताया कि रणधीर सिंह डबास पुत्र श्री रायसिंह डबास सैनिक परिवार से संबंध रखते हैं। वे आर्मी की मेडिकल कोर में 1950 में भर्ती हुए और उससे पहले 1944 में बॉयज आर्मी में 6 साल सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि सेवा के नियम अपने रोजमर्रा के जीवन में भी अनुशासन के दिए प्रयोग करते थे और खान-पान का विशेष ध्यान रखते थे। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। रणधीर सिंह के लड़के भी सेवा में सेवारत हंै और पौत्र मेजर रैंक में सेवाएं दे रहा है। आगामी 4 फरवरी को गांव एमपी माजरा में उनके निवास स्थान पर 17वीं का कार्यक्रम होगा।
14 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर नेहरू कालेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम आज – विशाल कुमार
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में लेंगे भाग
झज्जर, 24 जनवरी, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार 25 जनवरी को 14 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में सुबह 11 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह जानकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी विशाल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ थीम पर जिला मुख्यालय के अलावा बेरी, बहादुरगढ़, बादली और झज्जर विधानसभा क्षेत्रों में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला के मतदाताओं व विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी शपथ ली जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच शिक्षण संस्थानों जैसे विद्यालयों, महाविद्यालयों व शैक्षिक संस्थानों में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ विषय पर आधारित गतिविधियों जैसे-निबंध, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता घोषित किया गया है। यह दिन हर साल 25 जनवरी को मतदान केंद्र के स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर तक पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में मतदाता के रूप में शामिल करवाने के लिए जनसाधारण के बीच जागरूकता फैलाना है। साथ ही, इसका उद्देश्य विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के सहयोग से स्कूली और कॉलेज छात्रों द्वारा खंड, जिला और राज्य स्तर पर रंगोली बनाने, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिताओं, रैलियां, परेड टुकडियां, नुक्कड़ नाटक आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देना भी है। ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ का ‘लोगो’ मतदान के महत्व को दर्शाता है, इसलिए इसका उपयोग आधिकारिक स्टेशनरी, वेबसाइट आदि पर भी किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गतिविधियों की तस्वीरें हैशटैग एनवीडी 2024 का उपयोग करके अपने संबंधित सोशल मीडिया हैंडल या वेबसाइट, जहां भी संभव हो, पर अपलोड की जा सकती हैं।
इन स्थानों पर होंगे कार्यक्रम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि बादली विधानसभा क्षेत्र में गांव जहांगीरपुर, ढाकला, खुड्डन और पाटोदा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और गांव बादली में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसी प्रकार बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव चिमनी और भापड़ौदा में राजकीय उच्च विद्यालय और गांव बेरी, डीघल और दुल्हेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव आसौदा टोडरान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बहादुरगढ़ में एसआर सेंचुरी पब्लिक स्कूल, राजकीय महाविद्यालय, फाउंडेशन पब्लिक स्कूल, वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय लाइन पार बहादुरगढ़ में वोटर डे मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव मातनहेल, बिरधाना, झज्जर और गांव बहू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और गांव साल्हावास स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदाता दिवस पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन होगा।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर फाइनल रिहर्सल में मंचासीन तहसीलदार सृष्टि दुहन मलिक, डीएसपी अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण।
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी – सृष्टि दुहन
बेरी स्थित राजकीय स्कूल के खेल स्टेडियम में प्रतिभागियों ने किया अंतिम अभ्यास
बेरी में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम रविंद्र मलिक फहराएंगे तिरंगा
बेरी, 24 जनवरी, अभीतक:- स्थानीय भागलपुरी चैक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर प्रतिभागियों ने अंतिम अभ्यास किया। कार्यक्रम की ओवर आल इंचार्ज एवं तहसीलदार सृष्टि दुहन मलिक और डीएसपीअनिल कुमार नेपरेड और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। गौरतलब है कि उपमंडल बेरी में 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर पिछले कई दिनों से स्कूल व कालेजों में विद्यार्थियों द्वारा पूर्वाभ्यास किया जा रहा था। बुधवार को खेल परिसर में प्रतिभागियों द्वारा संबंधित अधिकारियों की देखरेख में इसे अंतिम रूप दिया गया।तहसीलदार सृष्टि दुहन नेे बताया कि शुक्रवार को उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह खेल स्टेडियम मेें धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र मलिक तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह में बेरी उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए देशभक्ति गीतों के अलावा समूह गान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया,जबकि परेड के लिए भी हरियाणा पुलिस,होमगार्ड और एनसीसी कैडिटों की टुकड़ी को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी 26 जनवरी को प्रातरू आठ बजे खेल स्टेडियम में पहुंचना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार,नगरपालिका सचिव ललित गोयल,बीईओ अशोक कादयान, कृषि विकास अधिकारी डॉ अशोक रोहिल्ला, एसईपीओ सत्यवान सिंह, सीडीपीओ सबिता मलिक, चैकी प्रभारी प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बेरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम में बुधवार को फाइनल रिहर्सल के दौरान तैयारियों को अंतिम रूप देते प्रतिभागी।
रोहतक में 25 जनवरी को सुनी जाएंगी झज्जर के लोगों की समस्याएं
झज्जर, 24 जनवरी, अभीतक:- झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा संपूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर 25 जनवरी 2024 को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रैंस हॉल में प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में रुपए एक लाख रूपए से अधिक और तीन लाख तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने यह जानकारी यहां दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 25 जनवरी को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।
पावर ग्रिड लाइन के विरोध में गांव खरहर में विभिन्न खापों की महापंचायत आयोजित
अन्नदाताओं को बर्बाद करने के लिए सरकार व बिजली कंपनी रच रही है षडयंत्र – अश्विनी दुल्हेड़ा
झज्जर, 24 जनवरी, अभीतक:- किसान व कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने की मंशा तथा पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य सरकार द्वारा किसानों को बिना मुआवजा दिए गांव रिवाड़ीखेडा, खरहर, बिरधाना, रोहद, दहकोरा, मातन, छारा के खेतों में किसानों को बिना मुआवजा दिए बिछाई जा रही 765केवी की पावर ग्रिड लाइन के विरोध में बुधवार को गांव खरहर में विभिन्न खापों की महापंायत का आयोजन हुआ। महापंचायत में सरकार के इस किसान विरोधी कार्य की जमकर निंदा की गई तथा सरकार से मांग की गई कि किसानों के खेतों में बिछाई जा रही बिजली लाईन की ऐवज में उन्हे उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि किसान अपना गुजर-बसर कर सकें। खाप पंचायत की अध्यक्षता राठी रूहिल, खाप के 9 गांवों के प्रधान प्रो. सोमवीर राठी ने की। इस दौरान किसानों का समर्थन करने आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेडा भी पहुंचे। किसानों को संबोधित करते हुए आप नेता अश्विनी दुल्हेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार व बिजली कंपनी जान-बूझकर किसानों को परेशान कर रही है तथा जब किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जाती है तो उन्हे अनसुना किया जाता है। दुल्हेड़ा कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती है, वही दूसरी तरफ अन्नदाताओं की जमीन बंजर बनाकर उन्हे भूखा मारने का षडयंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों से पावर ग्रिड लाइन बिछाने से उन्हे कार्य करते समय रोजाना डर के साये में रहना पड़ता है, यही नहीं खेतों में बिछाई जा रही तारों की ऐवज में किसानों को मुआवजा तक भी नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते किसानों में रोष है। इसीलिए अन्नदाता अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए खेतों में पावर ग्रिड लाइन ना बिछाने या उसकी ऐवज में मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे है। आप नेता अश्विनी दुल्हेड़ा ने कहा कि वे किसानों के पूरी तरह से समर्थन में है तथा जब किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती, वे उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे तथा जरूरत पड़ी तो सरकार से टकराने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर सर्व खाप पंचायत के कॉर्डिनेटर डा. ओमप्रकाश धनखड़, दलाल खाप के कॉर्डिनेटर मान सिंह दलाल, शमशेर, सतेंद्र लोहचब, रवि आजाद सहित सभी खापों के गणमान्य मातृ शक्ति, नौजवान व बुजर्ग शामिल रहे।
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की हुई फाइनल रिहर्सल
आईएएस राहुल मोदी, एसडीएम बहादुरगढ़ ने किया समारोह की तैयारियों का निरीक्षण
गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद डा अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि फहराएंगे तिरंगा
बहादुरगढ़, 24 जनवरी, अभीतक:- उपमंडल स्तर पर आयोजित होने गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल बुधवार को बाबा साहिब डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में हुई। आईएएस राहुल मोदी,एसडीएम बहादुरगढ ने फाइनल रिहर्सल में परेड का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश भी दिए। रिहर्सल परेड में हरियाणा पुलिस, होम गार्ड, सीनियर विंग एनसीसी, जूनियर विंग एनसीसी, स्काउट एंड गाइड्स, एसपीसी की टुकड़ियों ने भाग लिया। रिहर्सल में विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति आधारित कार्यक्रमों का पूर्व अभ्यास किया। उल्लेखनीय है कि उपमंडल स्तर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। राष्ट्रीय पर्व का समारोह 26 जनवरी को ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर डीएसपी धर्मबीर सिंह, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, बीईओ मुन्नी देवी, उपनिरीक्षक सुनील हुड्डा, कविता, रितू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बहादुरगढ में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आयोजित फाइनल रिहर्सल में परेड का निरीक्षण करते एसडीएम राहुल मोदी।
गणतंत्र दिवस को लेकर बादली में हुई फाइनल रिहर्सल
बादली में आयोजित उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना फहराएंगे तिरंगा
बादली, 24 जनवरी, अभीतक:- आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बुधवार को उपमंडल स्तरीय समारोह की फाइनल रिहर्सल हुई। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बादली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल एसडीएम रविंद्र कुमार की देखरेख में हुई। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तरीय समारोह में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना बतौर मुख्य अतिथि तिरंगा फहराते हुए परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अधिकारियों,कर्मचारियों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
लगभग 1000 करोड़ की लागत से बनने वाले आयुष विश्वविद्यालय के लिए प्रोजेक्ट कंसल्टेंट नियुक्त – मुख्य सचिव संजीव कौशल
कंसल्टेंट की नियुक्ति से विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी आएगी-संजीव कौशल
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के भवन निर्माण के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना एवं विकास निगम को प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिंग एजेंसी नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित आयुष शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज की चैथी कमेटी की बैठक में एचएसआईडीसी द्वारा प्रोजेक्ट कंसल्टेंट लगाने की मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव ने बताया कि प्रोजैक्ट कंसलटेंट विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए प्लानिंग, डिजाइनिंग, आर्किटेक्चरल सर्विस और विभिन्न भवनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने का कार्य करेगा। इससे विश्वविद्यालय के निर्माण में तेजी आएगी और जल्द ही इसके भवन एवं अन्य कार्यों को शुरू किया जा सकेगा। बैठक में बताया गया कि लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस विश्वविद्यालय को कुरुक्षेत्र के थानेसर के गांव फतेहपुर में स्थापित किया जा रहा है। इसमें एकेडिक भवन, हॉस्पिटल ,छात्रावास, ओपीडी, पंचकर्मा भवन, फैकल्टी तथा स्टाफ के आवास भवन इत्यादि होंगें। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी. वी. एस. एन. प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द मोहन शरण, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी. अनुपमा, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डी. के. बेहरा, आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. अशंज सिंह,एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक यश गर्ग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अभिभावकों को अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करना चाहिए – राज्यपाल
चंडीगढ़, 24 जनवरी- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अभिभावकों को अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करना चाहिए। बेटियां आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह बात गुरूग्राम के राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लड़कियों में आत्मरक्षा और आत्मविश्वास की भावना प्रबल होनी चाहिए, तभी हमारी बेटियां आगे बढ़ सकेंगी और अपने इलाके व प्रदेश का नाम रोशन कर सकती हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समाज में महिलाओं की घटती जा रही संख्या को देखते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में प्रदेश ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की और आज हमारेे राज्य में लिंगानुपात में आशातीत सुधार हुआ है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में नई शिक्षा नीति की शुरूआत की, जिसे पूरे देश में वर्ष 2030 तक क्रियान्वित किया जाना है। हरियाणा सरकार ने इस दिशा में भी आगे कदम बढ़ाते हुए वर्ष 2025 तक नई शिक्षा नीति को राज्य में लागू किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। इस शिक्षा नीति में बेटियों की असमानता को दूर करने, डिजीटल एजुकेशन, कौशल विकास को बढ़ावा देने एवं नैतिक शिक्षा पर अधिक बल दिया गया है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्राचीन काल से हमारे समाज में नारियों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। सावित्री बाई फुले, मीराबाई, प्रतिभा पाटिल, सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमन, वर्तमान राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज की महिलाओं के लिए प्रेरक व्यक्तित्व हैं। उन्होंने कहा कि गर्भ में कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई जड़मूल से समाप्त होनी चाहिए तथा लड़कियों की शिक्षा और उनकी सेहत पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। हमारी बेटियों को पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाएं तो वे हमारे समाज को नई राह दिखा सकती हैं। महिलाओं को पूरा सम्मान देते हुए केंद्र सरकार ने संसद में महिलाओं की 33 प्रतिशत संख्या निर्धारित किए जाने का सराहनीय बिल-2023 पारित किया। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया। उन्होंने सभागार में उपस्थित छात्राओं से आधुनिक शिक्षा के साथ अपने भारतीय पारंपरिक संस्काओं को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने देवी सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीमों ने नारी शिक्षा पर जोर देते हुए मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने समारोह में आने के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पौष्टिड्ढक आहार व स्वयं सहायता समूहों के बनाए गए उत्पादों पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसकी राज्यपाल ने काफी प्रशंसा की। कालेज सभागार में राज्यपाल ने मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर कालेज प्राचार्य जितेंद्र मलिक, राज्यपाल के एडीसी हर्ष वर्मा, संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
वंचितों को घर द्वार पर सेवा देना सरकार का ध्येय – राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव
बिना भेदभाव हर क्षेत्र व हर व्यक्ति को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में उन नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया है जिनको इन योजनाओं के बारे में पता ही नहीं था। सरकार का उद्देश्य है कि जो भी पात्र नागरिक सरकार की योजनाओं से वंचित है उसे इस यात्रा के माध्यम से घर द्वार पर ही सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। श्री ओम प्रकाश यादव नारनौल में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरकार शासन में पारदर्शिता व जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को निरंतर धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा गया। श्री यादव ने कहा कि सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए बिना किसी भेदभाव के राज्य के हर क्षेत्र व हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किशोरी लाल स्कूल में आज 200 नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। अब ये लोग 5 लाख रुपए तक का पैनल अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इससे गरीब नागरिकों को बहुत फायदा मिल रहा है। पहले गरीब आदमी की पैसे की कमी के कारण इलाज न होने से बहुत से लोगों की मृत्यु हो जाती थी।
प्रधानमंत्री आज न्यू खुर्जा से न्यू रेवाड़ी के बीच विद्युतीकरण डबल लाइन सेक्शन राष्ट्र को करेंगे समर्पित – राव इंद्रजीत सिंह
रेवाड़ी, 24 जनवरी, अभीतक:- केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार 25 जनवरी को दोपहर 12ः30 बजे उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर न्यू खुर्जा से न्यू रेवाड़ी के मध्य निर्मित विद्युतीकृत डबल लाइन सेक्शन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वे रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। इस मौके पर सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारतीय रेल हरियाणा में रेल बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में हरियाणा में 35,993 करोड़ रुपए से अधिक राशि के 1,052 रेल सम्बंधित कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे की ओर से वर्ष 2023-24 के बजट में हरियाणा को 2,247 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड आवंटन प्रदान किया गया है।
जिला को मिली 176 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की ‘मनोहर’ सौगात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार से विडियो कांफ्रेंसिंग से किया रेवाड़ी की 8 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
जिला स्तरीय समारोह में जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल की रही गरिमामयी उपस्थिति
डीसी राहुल हुड्डा ने की समारोह की अध्यक्षता
रेवाड़ी, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को ‘संकल्प से परिणाम वर्ष’ में जिला हिसार से रेवाड़ी जिला को करीब 176 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों की ‘मनोहर’ सौगात दी। मुख्यमंत्री ने हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडकर रेवाड़ी जिला की 8 जनहितैषी विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समरोह का रेवाड़ी लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए जबकि कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, परिवार पहचान पत्र के स्टेट कॉरडिनेटर सतीश खोला व सुनील मुसेपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता डीसी राहुल हुड्डा ने की।
दक्षिणी हरियाणा को मिला ‘मनोहर’ सरकार में सम्मान – डा. बनवारी लाल
हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन रेवाड़ी जिला के लिए विकास योजनाओं की ‘मनोहर’ सौगात लेकर आया है। आज जिला को करीब 176 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कर कमलों से मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी व ऊर्जावान नेतृत्व में दक्षिणी हरियाणा को पूरा मान-सम्मान मिला है। मनोहर सरकार के करीब साढ़े 9 साल के कार्यकाल में दक्षिणी हरियाणा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचा है। सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए हरियाणा प्रदेशवासियों को पर्ची-खर्ची, क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई भतीजावाद, असमान विकास, भ्रष्टाचार की बेडियों से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को चरितार्थ किया है।
विकासात्मक कदम में भागीदार बना रेवाड़ी जिला
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में ऐसी व्यवस्था कायम की है कि हम सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मोबाइल और कम्प्यूटर के माध्यम से घर बैठे ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बढ़ते विकासात्मक कदम में पिछले साढ़े 9 साल के कार्यकाल में रेवाड़ी जिला निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चंहुमुखी विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास योजनाएं क्रियांवित करते हुए आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए हैं। सरकार का जिला रेवाड़ी में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, जल व बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के माध्यम से जहां लोगों को उनके घर द्वार के नजदीक सरकार की ‘अंत्योदय’ व ‘गरीब’ कल्याणकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है वहीं लोगों की शिकायतों और समस्याओं का भी बिना किसी परेशानी के समाधान हुआ है। उन्होंने उपायुक्त एवं प्रशासन के अन्य अधिकारियों को जिला में चल रहे विकास कार्यो विशेषकर पंचायत विभाग से संबंधित विकास कार्यों को गति देते हुए जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
हरियाणा आईटी का उपयोग कर डिजिटल क्रांति में बना अग्रणी – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विगत साढ़े 9 वर्षों से प्रदेश में आईटी का अधिक से अधिक उपयोग कर राज्य को डिजिटल क्रांति में अग्रणी बनाते हुए सरकारी विभागों की कार्यशैली में आईटी ने व्यवस्था परिवर्तन का एक नया अध्याय जोड़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं से आईटी का उपयोग कर स्टार्टअप शुरू करके अन्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है। सीएम मनोहर लाल, जो स्वयं एक आईटी ज्ञाता हैं, ने आईटी को सुशासन का आधार माना है। ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस के अपने विजन पर चलते हुए उन्होंने सदैव अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आईटी का अधिक से अधिक उपयोग करने की ओर प्रेरित किया। यही कारण है कि आज हरियाणा में 50 से अधिक सरकारी विभागों से जुड़ी 650 से अधिक नागरिक सेवाएं व योजनाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं और घर बैठे ही लोग इन योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी को दी इन विकास योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार से वर्चुअल माध्यम से रेवाड़ी जिला की 1 परियोजना की अधारशिला रखी व 7 योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें रेवाड़ी शहर के फाटक नंबर 3 व 59 पर 86 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखने सहित रेवाड़ी के कुंड-खोल-मंदौला मार्ग पर 42.7 करोड़ रुपए की लागत से करीब 19 किलोमीटर सडक व 46.19 करोड़ की लागत से रेवाड़ी शहांजापुर रोड का उद्घाटन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से डा.बनवारी लाल की उपस्थिति में पशुपालन विभाग की ओर से गांव गुरावड़ा में 34.76 करोड़ की लागत से, गांव निमोठ में 32.88 करोड़ रुपए की लागत से, गांव औलांत में 32.88 करोड़ की लागत से, गांव बवाना गुर्जर में 31.68 करोड़ की लागत से तथा गांव दड़ौली में 31.68 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पशु चिकित्सालय भवनों का उद्घाटन किया।
रेवाड़ी में भव्य व गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा जिला स्तरीय व उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
एसपी व एडीसी ने फुल ड्रेस रिहर्सल में परखी गणतंत्र दिवस की तैयारियां
प्रतिभागियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट का किया प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह होंगे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
रेवाड़ी, 24 जनवरी, अभीतक:- रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में शुक्रवार 26 जनवरी को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर एसपी दीपक सहारन व एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में गणतंत्र दिवस की तैयारियां परखी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इंचार्ज सहित परेड इंचार्ज व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फुल ड्रेस रिहर्सल में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट सहित अन्य गतिविधियों का शानदार प्रदर्शन किया। एसपी दीपक सहारन व एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभारी प्रवक्ता डा. ज्योत्सना यादव व पूनम यादव की देखरेख में प्रतिभागियों की ओर से किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट सहित अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए टीम इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी गणतंत्र दिवस से पूर्व अपनी-अपनी गतिविधियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें ताकि समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन गरिमामयी ढंग से किया जा सके। एडीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत सहित प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे। बुधवार को उपमंडल बावल में एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह व उपमंडल कोसली में एसडीएम कोसली जयप्रकाश की अध्यक्षता में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल के दौरान डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ वीरेंद्र नारा, बीईओ सतपाल धूपिया सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे। समारोह में मंच संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिया द्वारा किया जाएगा।
ये होंगे जिला स्तरीय व उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित उपमंडल कोसली व बावल में भी गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस बार रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, उपमंडल बावल में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक नांगल चैधरी डा. अभय सिंह यादव तथा उपमंडल कोसली में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने उपरांत परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
जिला में आज मनाया जाएगा 14वां ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ – नगराधीश
वोट जैसा कुछ नहीं-वोट जरूर डालेंगे हम’ है नेशनल वोटर डे की थीम
रेवाड़ी, 24 जनवरी, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गुरूवार 25 जनवरी 2024 को ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ थीम पर जिला में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश लोकेश ने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में मनाया जाएगा जिसमें डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा बतोर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। नगराधीश ने बताया कि 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला के मतदाताओं व विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन जिला के विद्यालयों, महाविद्यालयों व शैक्षिक संस्थानों में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ विषय पर विभिन्न गतिविधियां जैसे-निबन्ध, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
अंबाला छावनी में पिछले लगभग साढे नौ सालों में रिकार्ड तोड विकास कार्य करवाए – गृह मंत्री अनिल विज
अंबाला छावनी के ब्राह्मण माजरा के नजदीक बाढ़ से बचाव के लिये टांगरी नदी पर जल्द ही तटबंध बनाया जाएगा, जल्द होगा शिलान्यास – अनिल विज
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज देश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर- विज
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी में पिछले लगभग साढे नौ सालों में रिकार्ड तोड विकास कार्य करवाए गए हैं और इसी कडी में जल्द ही ब्राह्मण माजरा के नजदीक बाढ़ से बचाव के लिये टांगरी नदी पर तटबंध बनाया जाएगा, जिसका जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। श्री विज आज अम्बाला छावनी के परशुराम मंदिर टांगरी बंाध के नजदीक ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज देश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है क्योंकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कह दिया, उसे करके दिखाया है और अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक को खत्म करना और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाना इस बात को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या के राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद ही नरेन्द्र मोदी ने एक करोड़ लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाने की सौगात देने की भी घोषणा की है।
समाज व आमजन के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई – विज
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज व आमजन के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से पारदर्शी तरीके से उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तेजी से दौड़ते हुए सभी जगहों पर लोगों को इन योजनाओं बारे जानकारी देकर पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ भी दिलवाने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जन-धन योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम काम करने वाले लोग हैं, लोगों के हित के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य लोगों के सहयोग के बिना पूरा नही होता, इसलिये हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है।
हमें अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाना है – विज
गृहमंत्री ने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देश जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है। श्री विज ने इस मौके पर उपस्थित सभी को ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ की शपथ दिलवाते हुए कहा कि पिछले नौ वर्षों में अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के तहत अनगिनत विकास कार्यों को करवाने का काम किया गया है। विकास का यह पहिया निरंतरता में जारी है। अम्बाला छावनी में चारों तरफ रिंग रोड़ बनाने का कार्य किया जा रहा है, इससे शहर ओर विकसित होगा। टांगरी बांध पर सडक बनाने के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया गया है।
अम्बाला छावनी का नागरिक अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन अस्पताल- विज
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी का नागरिक अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन अस्पताल है, इस अस्पताल में रोजाना 3000 से अधिक लोग इलाज के लिये आ रहे हैं। यहां पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं, इनमें से कुछ तो पीजीआई से भी बेहतर हैं। एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, प्लास्टिक सर्जरी, दिल का ईलाज, एमआरआई के साथ-साथ अन्य सुविधाएं शामिल हैं। लगभग 14 हजार लोगों को स्टंट डालकर उनकी जिंदगी बचाने का काम भी किया गया है। अटल कैंसर केयर सेंटर के माध्यम से हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। पहले लोग इलाज के लिये चंडीगढ़ या अन्य जगहों पर जाते थे लेकिन अब इलाज करवाने के लिये लोग यहां पर आ रहे हैं। अम्बाला के साथ-साथ सभी 22 नागरिक अस्पतालों में डायलसिस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
ब्राह्मण माजरा में डेयरी कॉम्पलेक्स में गोबर प्लांटध्सौलर पैनल के माध्यम से बिजली खुद की पैदा की जाएगी – विज
उन्होंने बताया कि शहीदों को समर्पित आजादी की पहली लड़ाई का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का भव्य शहीदी स्मारक, आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल स्टेडियम, ऑल वैदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हाल, राजकीय कालेज, बस स्टैंड, लघु सचिवालय, मल्टी लेवल कार पार्किंग, धर्मशालाओं का निर्माण कार्य, योग शालाओं के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। इसके साथ-साथ ब्राह्मण माजरा में डेयरी कॉम्पलेक्स, जिसमें पशुओं के लिये चारा मंडी, अस्पताल, पशुपालकों के लिये रेस्ट हाउस के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं शामिल हैं। यहां पर गोबर प्लांटध्सौलर पैनल के माध्यम से बिजली खुद की पैदा की जाएगी, बिजली के कनैक्शन की जरूरत यहां पर नहीं होगी। डोमैस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट के आने से शहर का रूतबा बढ़ता है, व्यापार बढ़ता है। नग्गल-करधान-खोजकीपुर में एनसीडीसी केन्द्र, चंदपुरा में होम्योपैथिक कॉलेज के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि काम करने की तड़प वाले लोगों को ही भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया जाता है। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता आज बड़े पदों पर आसीन होकर लोगों के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान लाभार्थियों व पैंशन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
दक्षिणी हरियाणा को मिला ‘मनोहर’ सरकार में सम्मान – डा. बनवारी लाल
रेवाडी को मिली 176 करोड़ रुपए की 8 विकास योजनाओं की ‘मनोहर’ सौगात
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी जिला को 176 करोड़ रुपए की 8 विकास योजनाओं की ‘मनोहर’ सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को ‘संकल्प से परिणाम वर्ष’ में हिसार से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडकर जनहितेषी विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी व ऊर्जावान नेतृत्व में दक्षिणी हरियाणा को पूरा मान-सम्मान मिला है। सरकार के करीब साढ़े 9 साल के कार्यकाल में दक्षिणी हरियाणा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचा है। सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए हरियाणा प्रदेशवासियों को पर्ची-खर्ची, क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई भतीजावाद, असमान विकास, भ्रष्टाचार की बेडियों से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को चरितार्थ किया है।
विकासात्मक कदम में भागीदार बना रेवाड़ी जिला
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में ऐसी व्यवस्था कायम की है कि हम सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मोबाइल और कम्प्यूटर के माध्यम से घर बैठे ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बढ़ते विकासात्मक कदम में पिछले साढ़े 9 साल के कार्यकाल में रेवाड़ी जिला निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चंहुमुखी विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास योजनाएं क्रियांवित करते हुए आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए हैं। सरकार का शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, जल व बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस है।
मुख्यमंत्री ने सिरसा को दी 59 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात- रणजीत सिंह
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत की
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को हिसार के लुवास विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सिरसा से संबंधित लगभग 59 करोड़ रुपये विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनमें बिजली वितरण निगम की 33 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत की चार परियोजनाओं का उद्घाटन तथा सिंचाई विभाग व मार्केटिंग बोर्ड की 24 करोड़ 79 लाख रुपये की 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास नीति पर चलते हुए सभी क्षेत्रों में समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज जिला को विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए कार्य करवा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सदैव किसानों की आमदनी बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास में लगे हैं। हमारी सरकार किसान व गरीब वर्ग को समर्पित है और इनके हितार्थ नई-नई योजनाएं शुरू की हैं।
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 2023 में भ्रष्ट अधिकारियों पर नजर रखी, 152 छापेमारी की, एक साल में 226 गिरफ्तारियां की
भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की संपत्ति को अटैच करने का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया, कुछ मामलों में की गई कार्रवाई
अंबाला व पंचकूला डिवीजन के 24 शिकायकर्ताओं को एसीबी महानिदेशक ने किया सम्मानित
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सक्रिय अभियान में, हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप, पिछले वर्ष भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की एक रिकॉर्ड संख्या दर्ज की है, जिसने राज्य सरकार को सरकारी कार्यालयों में भ्रष्ट आचरण पर अंकुश लगाने में सक्षम बनाया है। ब्यूरो ने वर्ष 2023 में 205 मामले (152 रेड सहित) दर्ज किए, जो पिछले 10 वर्षों में दूसरी सबसे अधिक संख्या है। ब्यूरो ने वर्ष-2023 में 152 छापेमारी की और मौके पर ही 86,12,300 रुपये बरामद किए और वर्ष 2023 के दौरान 30 राजपत्रित अधिकारी, 156 गैर-राजपत्रित अधिकारी और 40 निजी व्यक्तियों सहित 186 सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी आज हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने ब्यूरो के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। इससे पूर्व महानिदेशक ने पंचकूला व अंबाला के 24 शिकायतकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 205 केसो में से 152 केस छापेमारी के आधार पर दर्ज किए गए थे और 53 मामले शिकायतों व पूछताछ के आधार पर दर्ज किए गए थे। इस प्रकार, औसतन, हर महीने 16 सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शिकायकर्ताओं को प्रशंसा पत्र भेंट करते हुए किया गया सम्मानित
उन्होंने बताया कि किसी भी रेड को सफल बनाने में शिकायतकर्ता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिकायकर्ताओं को रेड की सबसे मजबूत कड़ी बताते हुए उनसे फीडबैक भी लिया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर भी एंटी करप्शन ब्यूरों के कार्यालय स्थापित किए गए हैं जो आप्रेशनल है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में शिकायतकर्ताओं को अपने कर कमलों से सम्मान पत्र भेंट करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा रेड के बाद भी संबंधित कार्यालयों में उनके लंबित मुद्दो के संबंध में शिकायतकर्ताओं को सुविधा प्रदान की जाती है।
कई मामलों में भ्रष्ट लोक सेवकों की संपति को अटैच करने के लिए प्रस्ताव किया गया मंजूर
उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा कई भ्रष्ट लोक सेवकों की संपत्ति को अटैच करने के लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। सरकार की सहमति के बाद ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों में न्यायालय में अपराध की आय से अर्जित संपत्ति को लेकर याचिका दायर की गई जोकि एडवांस स्टेज पर है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ब्यूरो ने 12 राजपत्रित अधिकारियों, 10 अराजपत्रित अधिकारियों तथा 7 निजी व्यक्तियों के खिलाफ 31 जांचे दर्ज की गई हैं। इसी प्रकार, वर्ष 2023 में 82 जांचे पूरी गई। ब्यूरो द्वारा 34 राजपत्रित अधिकारियों, 10 अराजपत्रित अधिकारियों और 47 निजी व्यक्तियों के खिलाफ 14 जांचों में आपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई। 22 जांचो में 12 राजपत्रित अधिकारियों, 27 अराजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई तथा 9 अन्य जांचो में 19 राजपत्रित अधिकारियों , 32 अराजपत्रित अधिकारियों तथा 66 निजी व्यक्तियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तथा आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए लिखा गया है। इसी प्रकार, 45 जांचों में 65 राजपत्रित अधिकारियों, 69 अरापत्रित अधिकारियों तथा 113 निजी लोगों कार्रवाई करने के लिए कहा गया है तथा शेष 37 जांचो में आरोप सिद्ध न होने के चलते इन्हे बंद कर दिया गया। इसके साथ ही, ब्यूरो द्वारा 10 तकनीकी रिपोर्टों को सरकार के पास भेजा गया है जिसमें 9 राजपत्रित अधिकारियों, 5 अराजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
कार्यशैली में बदलाव कर किस प्रकार ब्यूरों ने भ्रष्ट अधिकारियों पर कसा शिकंजा
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपना ध्यान निचले स्तर के कर्मचारियों जैसे क्लर्कों, पटवारियों, लाइनमैनों, पुलिस कर्मियों आदि से हटाकर वरिष्ठ रैंकों पर स्थानांतरित कर दिया है, जो अक्सर संगठित भ्रष्टाचार रैकेट चलाने वाले सरगना होते हैं। छापेमारियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की गिरफ्तारियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशों के तहत ब्यूरो द्वारा एक सफाई अभियान के रूप में देखा जा रहा है, जो सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति का एक हिस्सा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जैसे सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग करने वाले पीड़ित लोगों को ‘ट्रैप मनी‘ प्रदान करने के लिए एक रिवॉल्विंग फंड की स्थापना। उन्होंने बताया कि इससे शिकायतकर्ताओं को अब अपनी जेब से ट्रैप मनी की व्यवस्था करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। सरकार ने एसीबी को मजबूत बनाने के लिए 809 अतिरिक्त पदों को मंजूरी दी है, सूचना लीक न हो, इसमे जांच के लिए स्वतंत्र गवाहों की नियुक्ति की प्रणाली को बदल दिया है एवम छह मंडल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बनाए हैं। इसके अलावा, हरियाणा में वर्ष 2023-2024 के लिए भ्रष्टाचार विरोधी पहलों को मजबूत बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि 49 पुलिसकर्मी, राजस्व विभाग के 21 अधिकारीध्कर्मचारी, बिजली विभाग के 10, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के 7, शहरी स्थानीय निकायों के 6, स्वास्थ्य सेवाओं के 5, सहकारिता के 4, शिक्षा विभाग के 4, आबकारी एवं कराधान विभाग के 4, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 4, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 4, विकास एवं पंचायत विभाग के 2, वन विभाग के 2, गृह रक्षकों के 2, सिंचाई विभाग के 2, न्याय प्रशासन विभाग के 2, भूमि अभिलेख एवं समेकन के 2, कारागारों के 2 और लेखा एवं कोषागार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, हरियाणा कृषि कौशल रोजगार निगम, हरियाणा राज्य भंडारण निगम, गृह, एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी, श्रम एवं रोजगार, खनन एवं भूविज्ञान, पंचायती राज, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं परिवहन आदि के 14 कर्मचारियों को अलग-अलग मामलों में 1,000 रूपये से 10 लाख रूपये तक की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें और यदि कोई व्यक्ति सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत उसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर- 18001802022 तथा 1064 अथवा व्हाट्सएप नंबर- 9417891064 पर दें।
मुख्यमंत्री ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के डुल्ट गांव से वर्चुअल माध्यम से किया 60 अमृत प्लस सरोवरों का उद्घाटन
जनता से किया आह्वान, पानी का सदुपयोग करें, दुरुपयोग नहीं, पानी के रि-यूज और रि-साईकिल पर जोर दें
प्रदेश में भूजल रिचार्जिंग के लिए 1000 और रिचार्ज-वेल किए जाएंगे स्थापित
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत 1,74,000 एकड़ क्षेत्र में किसानों ने धान के स्थान पर अन्य फसलों को अपनाया
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के नागरिकों का आह्वान किया कि पानी का सदुपयोग करें, दुरुपयोग नहीं। पानी बेशकीमती है, इसलिए उपलब्ध पानी का उपयोग कर उसे पुनः उपयोग करने की आदत बनायें। मुख्यमंत्री आज जिला फतेहाबाद में टोहाना विधानसभा क्षेत्र के डुल्ट गांव में वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर में 60 अमृत प्लस सरोवरों का उद्घाटन करने उपरांत जनता को संबोधित कर रहे थे। आज उद्घाटन किए गए 60 अमृत सरोवरों में जिला फतेहाबाद के 31 अमृत सरोवर हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के तालाबों की कायाकल्प करने के लिए वर्ष 2022 में अमृत सरोवर मिशन की शुरुआत की थी। इस मिशन के तहत हरियाणा में 1 मई, 2002 से हर जिले में 75 तालाब के अनुसार कुल 1650 तालाबों का जीर्णोद्धार कर अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। राज्य सरकार व स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयासों के फलस्वरूप हरियाणा 2078 अमृत सरोवर बनाने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 1 माह में 200 और अमृत सरोवर बनाए जाएंगे।
तालाबों के कायाकल्प के लिए बनाया हरियाणा तालाब प्राधिकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में तालाबों के कायाकल्प के उद्देश्य से हमने हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया है और प्राधिकरण को प्रदेश में उपलब्ध तालाबों का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। सर्वे के अनुसार प्रदेश में 19,649 तालाब पाए गए, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 18 हजार तालाब तथा शहरों में 900 तालाब शामिल हैं। इन तालाबों में लगभग 11,000 प्रदूषित तालाब हैं, इनके कायाकल्प के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार राज्य में पानी की मांग लगभग 35 लाख करोड़ लीटर पानी की है, जबकि हमारे पास लगभग 21 लाख करोड़ लीटर पानी उपलब्ध है। इस प्रकार लगभग 14 लाख करोड़ लीटर पानी की कमी है। भूजल के अलावा पानी की उपलब्धता बरसात व पहाड़ों से आने वाले पानी से होती है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल नहर के माध्यम से समझौते के अनुसार हरियाणा को पंजाब से पानी मिलना था, लेकिन यह अभी नहीं मिल रहा है। यह अंतरराज्यीय विवाद है। इस विवाद को हल करने के लिए हम सुप्रीम कोर्ट तक गए है। यह विवाद अभी हल नहीं भी हो रहा है तो भी हरियाणा सरकार ने पानी का बेहतर प्रबंधन किया है। दक्षिण हरियाणा में लगभग 300 टेलों तक हमने पानी पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जल प्रदूषण बोर्ड ने प्रदेश में प्रदूषित जल को संशोधित करने, जल संरक्षण, जल प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की है और अन्य राज्यों के लिए हरियाणा को मॉडल बताया है।
वर्तमान सरकार ने तालाबों के कायाकल्प व सौंदर्यीकरण की राशि को बढ़ाकर किया 7 लाख रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आने से पूर्व तालाबों की सफाई व सौंदर्यीकरण के लिए केवल 50,000 रुपये प्रति तालाब निर्धारित थे। लेकिन हमारी सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपये प्रति तालाब किया है, जिसके फलस्वरूप आज प्रदेश में तालाबों का कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तालाबों में पानी को साफ करके डालने से उसका उपयोग सिंचाई, पशुओं के पीने के लिए व अन्य आवश्यकताओं के लिए किया जा सकता है।
जलभराव की समस्या के समाधान के लिए प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर हों किसान
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों ने रासायनिक खादों का अत्यधिक उपयोग कर फसल की पैदावार तो बढ़ा ली, परंतु जमीन की गुणवत्ता खराब हो गई। रसायनों के कारण जमीन में एक पक्की लेयर बनने के कारण बरसात का पानी जमीन के नीचे नहीं जा रहा, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव व दलदल की समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं, रासायनिक खादों के अत्यधिक उपयोग के कारण आज कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो रही है। इस समस्या से निजात पाने के लिए हमें प्राकृतिक खेती की ओर जाना होगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि जल संरक्षण व जलभराव की समस्या से बचने के लिए धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों की खेती करें। इसके लिए सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना चलाई है, जिसके तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। अब तक 1,74,000 एकड़ जमीन पर किसानों ने धान लगाना छोड़ दिया है।
प्रदेश में भूजल रिचार्जिंग के लिए 1000 और रिचार्ज-वेल किए जाएंगे स्थापित
श्री मनोहर लाल ने कहा कि भूजल रिचार्जिंग पर फोकस करते हुए प्रदेश में 1000 रिचार्ज-वेल बनाये जा चुके हैं। अगले वर्ष के लिए भी 1000 रिचार्ज-वेल बनाने का लक्ष्य रखा है। इन वेल के बनने से हर वर्ष लगभग 8000 एकड़ अतिरिक्त जमीन पर सिंचाई संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुल 95 लाख एकड़ जमीन कृषि योग्य है, इसमें से 45 लाख एकड़ में नहरी पानी से सिंचाई हो पाती है। शेष भूमि पर बरसात के पानी से या ट्यूबवेल के माध्यम से सिंचाई होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी को शुद्ध करने के लिए प्रदेश में 200 ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं, जिनसे 700 क्यूसेक पानी उपलब्ध हो रहा है। इस पानी का उपयोग बागवानी, सिंचाई,पावर प्लांटों व उद्योगों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में बरसात व भूजल स्तर की स्थिति का पता लगाने के लिए जल प्रवाह मीटर, मैनुअल वर्षा माप यंत्र तथा पीजोमीटर का उपयोग करें। वर्षा जल संचयन पर जोर दें। उन्होंने आह्वान किया कि पानी अमूल्य है, इसलिए इसे व्यर्थ नष्ट न करें और रि-साइकल व रि-यूज करें।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में टोहाना क्षेत्र निरंतर विकास की ओर अग्रसर- देवेंद्र बबली
इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि टोहाना क्षेत्र नहरों की नगरी के साथ-साथ धार्मिक नगरी व योद्धाओं की धरती भी है और इस क्षेत्र में आज जो विकास हुआ है, वह पहले कभी नहीं हुआ। टोहाना क्षेत्र की अनदेखी पहले होती रही, लोग सत्ता सुख व वोट बटोरने की राजनीति करते रहे। लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस क्षेत्र में आज निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि हमारे गांव शहरीकरण की ओर बढ़े, इस सोच को वास्तव में हमने धरातल पर लागू किया है। उन्होंने कहा कि टोहाना बाईपास बनाने, फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज की सौगात देने तथा आज 31 अमृत सरोवरों का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री का विशेष आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। इस अवसर पर सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, विधायक श्री दुड़ाराम, जिला उपायुक्त श्री अजय तौमर, गांव की सरपंच श्रीमती हरप्रीत कौर ढिल्लों सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने यमुनानगर वासियों को वर्चुअल माध्यम से 15 करोड़ 42 लाख रुपये की दी सौगात- स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल
जिला सचिवालय के सभागार में स्कूल शिक्षा मंत्री ने 4 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यमुनानगर वासियों को वर्चुअल माध्यम से 15 करोड़ 42 लाख रुपये की सौगात दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने जिला सचिवालय के सभागार में जिले की दो परियोजनाओं की आधारशिला व दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया जिले में मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ 34 लाख रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास व करीब 10 करोड़ 8 लाख रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को 2024 करोड़ रुपये की 153 परियोजनाओं की प्रदेश वासियों को सौगात दी है। इस सौगात में जिला यमुनानगर की 4 परियोजनाए शामिल है जिनमें 2 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से फिरोजपुर से रसूल पुर तक नई सडक के निर्माण कार्य तथा जगाधरी के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में करीब 2 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मल्टीपर्पस हाल, 4 एसीआरएस, बास्केट बाल ग्राऊड, लडके व लड़कियों के लिए शौचालय तथा 4 सांईस हाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने जगाधरी विधानसभा के ईस्माईलपुर में करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन व रानीपुर में करीब 4 करोड़ 8 लाख रुपये से बने 33 केवी सब स्टेशन का उद्घघाटन किया है।
हरियाणा की गरिमा दूसरे बच्चों में जगा रही है शिक्षा की लौ
दृष्टि बाधित गरिमा ने साक्षर पाठशाला मुहिम से प्रदेश के 1 हजार से अधिक बच्चों को जोड़ा
गरिमा को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने सामाजिक सेवा श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से किया सम्मानित
शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार, हर बच्चे को मिले शिक्षा, इसी सोच के साथ गरिमा बढ़ रही है आगे
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है। हर बच्चे को शिक्षा मिले इसी दूरदर्शी सोच रखने वाली महेन्द्रगढ़ की बालिका गरिमा ने ष्साक्षर पाठशालाष् से 1 हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षा से जोड़ा है। गरिमा की यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि वह दृष्टि बाधित होने के बावजूद भी दूसरों बच्चों के जीवन में शिक्षा की लौ जगा रही है। उनके इस नेक कार्य के लिए भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सामाजिक सेवा श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है। देश भर से 19 बच्चों को इस सम्मान के लिए चुना गया था, जिसमें हरियाणा की ओजस्वी सोच की धनी गरिमा भी शामिल है। 26 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में गरिमा इन सभी बच्चों के साथ हिस्सा ले रही हैं। हरियाणा से इस वर्ष गरिमा एकमात्र बालिका है, जिसे यह सम्मान दिया गया है।
बच्चे जब पढ़ेगे, तभी तो आगे बढ़ेंगे, इसी सोच को साकार कर रही है गरिमा
हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के नावदी गांव की 9 वर्षीय गरिमा चैथी कक्षा की छात्रा है। गरिमा अपनी ष्साक्षर पाठशालाष् अभियान के जरिये झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों व उनके माता पिता से संपर्क कर उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक कर रही है। अपनी इस मुहिम के माध्यम से गरिमा यह संदेश दे रही है कि यदि वह दृष्टि बाधित हो कर शिक्षा प्राप्त कर सकती है तो अन्य बच्चे क्यों नहीं शिक्षा प्राप्त कर सकते। वह शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बताती हैं कि पढ़ाई बहुत जरुरी है। बच्चे जब पढ़ेगे, तभी तो आगे बढ़ेगे। अपने शिक्षा के शुरुआती दिनों में जब गरिमा को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा तो उन्हें उन बच्चों का ख्याल आया जो किसी न किसी मजबूरी की वजह से शिक्षा से वंचित थे। उसी पल उन्होंने उन बच्चों के साथ जुड़ने का फैसला किया, जिसमें उसके परिवार ने पूरा सहयोग किया। गरिमा के पिता शिक्षक हैं। गरिमा भी अपने पिता की तरह शिक्षा से जुड़ कर एक शिक्षिका के रूप में समाज में अपना योगदान देना चाहती हैं। छोटी सी उम्र में गरिमा के हौसले व असाधारण प्रयास ने बुलंदी के मुकाम तक पहुंचाया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार असाधारण योग्यता और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। राष्ट्रीय स्तर के ये पुरस्कार 5 से 18 वर्ष आयु तक के बच्चों को दिए जाते हैं। यह पुरस्कार बहादुरी, संस्कृति, पर्यावरण, कला, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा और खेल जैसे सात श्रेणियों में उत्कृष्टता के आधार पर दिए जाते हैं। इस बार पूरे देश से 19 बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में ये पुरस्कार दिए गए हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया है। सामाजिक सेवा की श्रेणी में इस बार 4 बच्चों को शामिल किया गया है, जिसमें गरिमा भी शामिल है। प्रत्येक पुरस्कार में एक पदक, प्रमाणपत्र और प्रशस्ति पुस्तिका दी जाती है। छोटी सी उम्र में गरिमा के इस हौसले व असाधारण प्रयास ने ही आज उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। गरिमा का कहना है कि शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। शिक्षित बच्चे देश के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं। इसी सोच से हरियाणा सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए कई योजना चला रही है ताकि प्रदेश का एक भी बच्चा इस अधिकार से वंचित ना रहे। इतनी कम उम्र में इस दिशा में गरिमा का यह कदम प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री 29 जनवरी को पानीपत से इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का करेंगे शुभारम्भ
प्रदेश के नौ शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का होगा संचालन – परिवहन मंत्री
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 29 जनवरी, 2024 को सिवाह, पानीपत से इलेक्ट्रिक बसों वाली सिटी बस सेवा का शुभारम्भ करेंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल नौ शहरों के निवासियों को सुगम परिवाना का लाभ पहुंचाना है, बल्कि शून्य प्रदूषण सुनिश्चित करके पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान देना है। हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड, एक सरकारी निगम है जो परिवहन विभाग के तहत पानीपत, यमुनानगर, पंचकुला, अंबाला, करनाल, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक और हिसार सहित हरियाणा के नौ शहरों में स्थानीय सिटी बस सेवाएं प्रदान करने के लिए गठित किया गया है। यह देश के किसी भी राज्य की एक अनूठी और अग्रणी परियोजना है। श्री मूलचंद शर्मा ने आगे बताया कि सभी नौ शहरों में अलग-अलग सिटी बस सेवा डिपो निर्माणाधीन हैं, जिसकी अनुमानित लागत 115 करोड़ रुपये है। बस संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए 375 बसों का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है। पहले चरण में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पानीपत के सिवाह में नए बस स्टैंड पर सिटी बस सेवा का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल हरित और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रति हरियाणा की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल भविष्य के लिए राज्य के दृष्टिकोण को दर्शाता है।
2024 की शुरुआत में प्रदेशवासियों को मिली 2024 करोड़ रुपये की मनोहर सौगात
हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 153 परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है, भौतिक विकास के साथ ईज ऑफ लिविंग की दिशा में कर रही काम- मनोहर लाल
22 जनवरी, 2024 से एक नये युग की हुई शुरुआत
पिछले साढ़े 9 सालों में प्रदेश में 40 हजार किलोमीटर सड़कों का जाल बिछा
बेरोजगारी पर विपक्ष द्वारा बयानबाजी केवल राजनीतिक प्रोपेगेंडा दृ मनोहर लाल
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आज एक बार फिर प्रदेशवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। जिला हिसार के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 2024 करोड़ रुपये की 153 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 686 करोड़ रुपये की लागत की 76 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 1338 करोड़ रुपये की लागत की 77 परियाजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन और पशु नस्ल सुधार के लिए एम्ब्रायो ट्रांसप्लांट लैब का भी उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन हरियाणा की प्रगति के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से 784 करोड़ रुपये की लागत की 10 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। शेष परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास अन्य जिलों में केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों व विधायकों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था इनफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर होती है और हमारी सरकार लगातार प्रदेश में इनफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है, इसलिए हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी डिजिटल माध्यम से अब तक 7 बार पूरे प्रदेश में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है, जिससे लगभग साढ़े 15 हजार करोड़ रुपये की लागत की 1459 परियोजनाएं जनता को समर्पित की गई। आज यह आठवां कार्यक्रम है।
22 जनवरी, 2024 से एक नये युग की हुई शुरुआत
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार भौतिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक विकास पर भी बहुत ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक था, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम किया। उस दिन देश में खुशी का माहौल था और पूरा देश राममय नजर आया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का उपवास किया, उनके तपोबल से ही यह कार्य संभव हो पाया है। 22 जनवरी के दिन से एक नये युग की शुरुआत हुई है, जिससे लोगों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है तथा नई आशाओं व खुशहाली के साथ हम आगे बढ़ेंगे।
बेरोजगारी पर विपक्ष द्वारा बयानबाजी केवल राजनीतिक प्रोपेगेंडा
बेरोजगारी पर विपक्ष द्वारा की जा रही बयानबाजी पर कटाक्ष करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष बेरोजगारी को लेकर 35 प्रतिशत तक का आंकड़ा बोलते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि परिवार पहचान पत्र में जिन लोगों ने स्वयं को बेरोजगार घोषित किया है, ऐसे केवल 8.5 प्रतिशत हैं। लेकिन विपक्ष द्वारा 34-35 प्रतिशत तक की बात कहना केवल राजनीतिक प्रोपेगेंडा है। उन्होंने कहा कि राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के नाते हम बहुत आगे बढ़ रहे हैं और हरियाणा आज निवेश के मामले में पसंदीदा स्थान बन गया है। पिछले साढ़े 9 साल में 30 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा, लोगों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए बैंकों से ऋण भी उपलब्ध करवाया गया है।
हर क्षेत्र में एक समान विकास किया सुनिश्चित
श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2014 में हमने हरियाणा एक- हरियाणवी एक के नाते से एक समान विकास सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। किसी विशेष जिले या इलाके की बजाय हर क्षेत्र में विकास के कार्य करवाए। हर क्षेत्र में उनकी मांग तथा मैपिंग के आधार पर आवश्यकतानुसार कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है और इस प्रकार कुल 70 नये कॉलेज खोले गए हैं। इतना ही नहीं, अब राज्य सरकार खेल सुविधाओं की मैपिंग करवाकर आवश्यकतानुसार तथा खेल रुचियों के आधार पर खेल सुविधाएं विकसित करेगी। अभी तक ऐसे 307 गांव है, जहां 10 किलोमीटर के दायरे में कोई खेल सुविधा नहीं है, वहां भी इस वर्ष में कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के अनेक काम किए हैं। भर्तियों व ट्रांसफर के सिस्टम में बड़ा बदलाव करके पारदर्शिता लाकर भ्रष्टाचार को खत्म किया है। सरकार ने ऐसी व्यवस्थाएं की हैं कि आज योजनाओं व सुविधाओं का लाभ लोगों को उनके घर द्वार पर मिल रहा हैं।
पिछले साढ़े 9 सालों में प्रदेश में 40 हजार किलोमीटर सड़कों का जाल बिछा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में क्षेत्रवाद होता था और विशेष क्षेत्र में विकास के काम होते थे। जबकि हमारी सरकार ने सभी क्षेत्रों में समान विकास सुनिश्चित किया है। पिछले साढ़े 9 वर्षों में राज्य में 33,000 किलोमीटर लंबी सड़कों का सुधार और लगभग 7000 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया है। आज प्रदेश का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है। इसके अलावा हरियाणा का अपना ऐयरपोर्ट हिसार में बन रहा है। इसके आसपास अब उद्योग स्थापित करने के लिए बड़ी मांग आने लगी है। एयरपोर्ट के बनने से इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि 72 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर तथा 506 किलोमीटर लंबा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हरियाणा से होकर गुजरेगा, जिसका हरियाणा को बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है। इतना ही नहीं, केएमपी के साथ-साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है और दिल्ली के सरायं काले खां से करनाल तक आरआरटीएस रेल लाइन भी स्थापित की जा रही है। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ होगा। इसके अतिरिक्त सोनीपत में 161 एकड़ में स्थापित रेल कोच फैक्टरी में अब मेट्रो रेल के नये डिब्बे भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और जिला सड़कों पर जहां कहीं आरओबी-आरयूबी नहीं है, वहां जल्द ही आरओबी-आरयूबी बनाए जाएंगे। इसके लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे और 700 एमबीबीएस सीटें थी। लेकिन वर्तमान सरकार के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज की संख्या जल्द ही 26 होने वाली है, जिसके परिणामस्वरूप एमबीबीएस की सीटों की संख्या 3500 हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया है, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में बदलाव और समाज का जीवन कैसे खुशहाल हो सके इसके लिए ईज ऑफ लिविंग की दिशा में भी काम कर रहे हैं।
हमारी सरकार किसानों को समर्पित, किसान हित में अनेक नई योजनाएं लागू की – पशुपालन मंत्री जेपी दलाल
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सदैव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास में लगे हैं। हमारी सरकार किसानों को समर्पित है और किसान हित में नई-नई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने में पशुपालन क्षेत्र का विशेष योगदान है। हरियाणा प्रति व्यक्ति दूध उत्पादन के मामले में हमेशा पहले या दूसरे स्थान पर रहता है, लेकिन इसमें और आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गत दिनों हरियाणा से एक प्रतिनिधिमंडल ब्राजील के दौरे पर गया था और उन्होंने वहाँ देखा कि गिर गाय के द्वारा लगभग 65 लीटर दूध दिया जा रहा है जबकि यहां 35 लीटर ही ले पाते हैं। पशु नस्ल सुधार के लिए इस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा भी प्रयास शुरू किए गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गौवंश देखभाल पर विशेष ध्यान है, इसलिए उन्होंने गौ सेवा आयोग के बजट को 10 गुणा बढ़ाकर 40 करोड़ रुपये से 400 करोड़ रुपये किया है। हमारा प्रयास यही है कि कोई भी बेसहारा पशु सड़क पर न हो, सभी पशुओं की टैगिंग की जाए और सबकी देखभाल सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पशुओं में होने वाली मुंह,खुर व गलघोटू बीमारी से बचाने के लिए सबसे पहले हमने एक सिंगल वैक्सीन बनाई और प्रदेश को इस बीमारी से मुक्त कर दिया है। उसके बाद प्रधानमंत्री ने पूरे देश में हरियाणा की इस वैक्सीन को लागू किया है। श्री जेपी दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छोटे किसानों को लगभग 1500 करोड़ रुपये की पूंजी 4 प्रतिशत ब्याज पर दिलवाई गई है, जिससे किसानों को साहूकारों के चंगुल से छुटकारा मिला है। इसके अलावा पशु बीमा योजना के तहत मात्र 100 रुपये में पशुओं का बीमा किया जाता है। इस योजना के तहत पशुपालकों को अब तक 60 करोड़ रुपये के क्लेम दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में रोजगार देने में पशुपालन से बेहतर कोई कारोबार नहीं है। समारोह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, सांसद श्री बृजेंद्र सिंह, विधायक श्री जोगीराम सिहाग, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विनोद वर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
हरियाणा में नये युवाओं तथा महिलाओं को मतदाताओं के रूप में पंजीकरण करवाने के लिए किया जाएगा सम्मानित
कुरूक्षेत्र में आयोजित होगा राज्य स्तरीय मतदाता दिवस, मुख्य सचिव होंगे मुख्य अतिथि
हरियाणा में 18-19 वर्ष आयु के 1,41,290 युवा मतदाता हुए पंजीकृत, जो एक रिकार्ड दृ अनुराग अग्रवाल
युवाओं और महिलाओं को 3-3 लैपटॉप, 2-2 स्मार्टफोन व पेन ड्राइव देकर किया जाएगा सम्मानित
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा में नये युवाओं तथा महिलाओं को मतदाताओं के रूप में पंजीकरण करवाने हेतु प्रोत्साहित करने के वोट बनवाने के प्रयासों के फलस्वरूप मतदाता सूची के विशेष संशोधन के दौरान कुल 5,25,615 लोग नये मतदाता के रूप में पंजीकृत हुये हैं। इनमें 1,41,290 युवा मतदाता 18-19 वर्ष आयु के पंजीकृत हुए, जो कि एक रिकॉर्ड है। ऐसे मतदाताओं को मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2024 को सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कुरूक्षेत्र में 25 जनवरी को राज्य स्तरीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18-19 वर्ष के सभी मतदाताओं तथा सभी महिला मतदाताओं, जिन्होने मतदाता बनने के लिये 1 अक्टूबर, 2023 से 9 दिसंबर, 2023 तक आवेदन किया था, उनका ड्रा के माध्यम से चयन किया गया है।
युवाओं और महिलाओं को 3-3 लैपटॉप, 2-2 स्मार्टफोन व पेन ड्राइव देकर किया जाएगा सम्मानित
श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि युवा मतदाताओं में से पहले तीन मतदाताओं को तीन लैपटॉप, अगले दो मतदाताओं को दो स्मार्ट फोन तथा 100 मतदाताओं को पेन ड्राइव दिये जाएंगे। इसी प्रकार, महिलाओं को भी इसी क्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम पेन ड्राइव के लिए चयन किया गया है, उन्हें संबंधित जिला स्तरीय मतदाता दिवस के दौरान संबंधित उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 18-19 वर्ष आयु वर्ग में जिला पानीपत की तन्नू, जिला फतेहाबाद की प्रोमिला, महेंद्रगढ़ के अरविंद को लैपटॉप दिए जाएंगे और फतेहाबाद के आशीष व हिसार की सिमरन को स्मार्टफोन देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा, महिला श्रेणी में फतेहाबाद की कविता, हिसार की मोनिका व नंदिनी को लैपटॉप तथा कैथल की हेमांशी और रोहतक की गणवती को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य की मतदाता सूची के डाटा का अवलोकन करने उपरान्त ज्ञात हुआ कि 18-19 वर्ष आयु के युवा तथा महिला मतदाता के रूप में पंजीकरण जनगणना को ध्यान में रखते हुये कम है। इसलिए युवा तथा महिला मतदाता की इस कमी को पूर्ण करने तथा इस गैप को कम करने के उद्देश्य तथा उन्हे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के लिये इनामों की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया है कि जिन पात्र युवा अथवा महिला मतदाता के रूप में 1 अक्टूबर, 2023 से 9 दिसंबर, 2023 तक पंजीकरण हेतू फार्म भरा है और उनका नाम अन्तिम रूप में मतदाता सूची में प्रकाशित किया गया। ऐसे मतदाताओं को हारट्रोन के द्वारा तैयार किये गये सॉफ्टवेयर से डाटाबेस तैयार कर ईनाम के लिए चुना गया है। उन्होने बताया कि 22 जनवरी, 2024 को राज्य की सभी 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन सभी नामोदिष्ट स्थानों पर कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 1.97 करोड मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1.05 करोड़ पुरुष तथा 92.50 लाख महिला मतदाता हैं। शत-प्रतिशत मतदाताओं के नाम फोटो सूची में अंकित है और सभी मतदाताओं को उनके पहचान पत्र जारी किये जा चुके हैं। राज्य में इस समय कुल 19,812 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
करनाल और पंचकूला में अधिकारियों के लिए आयोजित किए जाएंगे नैतिकता शिविर
चण्डीगढ, 24 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने ‘मिशन कर्मयोगी हरियाणा’ के नाम से एक अनूठी पहल की है। इसका उद्देश्य सभी तीन लाख अधिकारी-कर्मचारियों को उनकी भूमिकाओं में और अधिक नागरिक-केंद्रित तथा नैतिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित करना है। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत करनाल और पंचकूला में क्रमशः 31 जनवरी और 06 फरवरी को नैतिकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को दो समूहों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि इन नैतिकता शिविरों में राज्य सरकार के सभी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, अन्य सेवाओं और एचसीएस अधिकारियों के लिए कर्मयोगी हरियाणा परियोजना के तहत एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें कार्यस्थल नैतिकता, निष्ठा और चुनौतियां तथा प्रलोभनों और प्रतिकूल परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की संस्कृति विकसित करने के महत्व पर बल दिया जाएगा। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने बताया कि इस अवसर पर अपने विचार साझा करने के लिए प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, कर्मयोगी मॉड्यूल का एक विहंगावलोकन भी प्रस्तुत किया जाएगा।