देश के संविधान ने बनाया भारत को महान गणराज्य – अनूप धानक
गणतंत्र दिवस पर श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक ने झज्जर में फहराया तिरंगा और परेड की सलामी ली
शहीदी स्मारक पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को किया नमन
स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेताओं, युद्ध वीरांगनाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
झज्जर, 26 जनवरी, अभीतक:- श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर झज्जर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड की सलामी ली, स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेताओं, युद्ध वीरांगनाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदार छात्रों को अपने ऐच्छिक कोष से अढ़ाई लाख रूपये बतौर पारितोषिक देने की घोषणा की। समारोह में पंहुचने से पहले मुख्य अतिथि ने शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। श्रम राज्य मंत्री ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की देश-प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अनगणित बलिदानियों की शहादत की बदौलत हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपने संबोधन में देश -प्रदेश की भूतपूर्व विकास यात्रा, समरसता, सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। बाबा साहेब अंबेडकर और अन्य संविधान निर्माताओं द्वारा लिखे गए संविधान की बदौलत ही भारत आज एक महान गणराज्य देश कहलाता है। श्री अनूप धानक ने देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि कर्मठ किसानों-मजदूरों, कारीगरों तथा साईंसदानों ने दिन-रात एक करके देश को विकास की गति प्रदान की। आज हमारा भारत देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा और अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में स्थापित हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों के फलस्वरूप 22 जनवरी, 2024 का सूरज देश में एक अद्भुत आभा लेकर आया है। इस दिन अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से देशवासियों को सदियों के धैर्य की धरोहर के रूप में श्रीराम का मंदिर मिला है। राम के इस काम में कितने ही लोगों ने त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा दिखाई है। हम सब उन अनगिनत राम भक्तों के, उन अनगिनत कारसेवकों के और उन अनगिनत संत महात्माओं के भी ऋणी हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में नई ऊंचाइयों को छूआ है। हमारी कितनी ही नीतियों और योजनाओं का दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं। हरियाणा में सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी है। इसी प्रकार, आई.ई.डी. बलास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। अब तक शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। श्री अनूप धानक ने कहा कि सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 को ’संकल्प से परिणाम’ वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। गीता के कर्म के संदेश की इस पावन हरि की भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया, जिससे पात्र परिवारों को घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार ने एक लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ बनाया है। श्री अनूप धानक ने महिला उत्थान, खेल, शिक्षा, रोजगार, गरीब कल्याण ,सुशासन आदि का उल्लेख करते हुए इन क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। मुख्य अतिथि ने आह्वान करते हुए कहा कि देश के 75वें गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाल और विकसित बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें।
इन विभागों की झांकियां रही शामिल
समग्र शिक्षा अभियान प्रथम, बहुतकनीकी संस्थान की द्वितीय और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की झांकी तीसरे स्थान पर रही इसके अतिरिक्त जिला सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, पुलिस, स्वास्थ्य, डीआरडीए, मत्स्य, कृषि एवं किसान कल्याण, डीआईओ, जिला समाज कल्याण, खाद्य एवं आपूर्ति, आयुष, महिला एवं बाल विकास और डीएलएसए विभाग की झांकियों ने देश व प्रदेश सरकार की नीतियों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया।
परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी रही प्रथम
परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी पहले, सीनियर एनसीसी विंग दूसरे और जूनियर एनसीसी एवं प्रजातंत्र के प्रहरियों की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त परेड में हरियाणा पुलिस (पुरुष) होम गार्ड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। एसएफएस बिरधाना स्कूल के छात्रों बैंड की शानदार प्रस्तुति दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के छात्रों ने मास पीटी, डंबल और वैदिक कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान गाया।
इन स्कूलों की रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास, जीएवी पाटौदा, गंगा इंटरनेशनल कबलाना, सवेरा स्कूल झज्जर, जेएनवी कलोई, एचआर ग्रीन फील्ड झज्जर, आरईडी सीनियर स्कूल छुछकवास के छात्रों ने देशभक्ति से सरोबार मनोहारी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पंहुचने पर मुख्य अतिथि श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक का डी सी कैप्टन शक्ति सिंह, एसपी डॉ अर्पित जैन, एडीसी सलोनी शर्मा, पूर्व मंत्री कांता देवी, राकेश जाखड़ प्रदेश प्रभारी पंचायती प्रकोष्ठ, मास्टर राजीव दलाल जिप वाइस चेयरमैन, अजय गुलिया जहांगीरपुर, सुनीता चैहान, सतबीर मैनेजर, वरुण ग्रेवाल,मिंटू ठेकेदार, हुकमचंद चेयरमैन ब्लॉक समिति, संजय दलाल, जिला पार्षद, केशव सिंघल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। प्रशासन की ओर से डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिप डॉ सुभिता ढ़ाका, एसडीएम विशाल, डीआरओ प्रमोद चहल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, मास्टर महेंद्र सिंह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादियान ने किया ध्वजारोहण
झज्जर, 26 जनवरी, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादियान के करकमलों द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गानों पर डांस प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश मेरा रंगीला, जय हो, दिल है हिंदुस्तानी आदि गाने सुनकर सभी भाव विभोर हो उठे। स्कूल निर्देशक द्वारा भारत की आन-बान-शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया गया। सभी अध्यापकगण व विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादियान ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़-लिखकर एक जिम्मेदार नागरिक बनें और अपने देश का नाम ऊंचा करो। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और जय हिंद, जय भारत के नारे लगाए।
75 वे गंणतंत्र दिवस पर एम.ई.टी सिटी ने फैराया झज्जर जिले का सबसे ऊंचा 100 फीट तिरंगा
झज्जर, 26 जनवरी, अभीतक:- रिलायंस द्वारा स्थापित की जा रही माडल इकोनोमिक टाउनशिप ने अपने सेक्टर 5 आफिस के प्रागंढ़ में 75 वे गंणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत कर्नल रोमेल राज्याण (प्रमुख-सुरक्षा एवं सी.एस.आर, विभाग) ने जिला झज्जर का सबसे ऊंचा तिरंगा फैराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल रोमेल राज्याण ने शहीद सिपाही अंकुर शर्मा के पिताजी रिटायर्ड नायक श्रीभगवान निवासी गांव कोट झज्जर को भी सम्मानित किया। शहीद अंकुर 26 जनवरी 2017 को कुपवाड़ा कश्मीर में अपनी ड्यूटी पे तैनात थे औरा खराब मौसम बर्फबारी के चलते भारतीय सेना के 10 जवान वहां दब गए थे, जिनमें से एक झज्जर जिले से सिपाही अंकुर भी थे। इस अवसर पर रिलायंस क्षेत्र में आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बामनोला, दादरी तोए, पेलपा, निमाणा एवं ईस्माइलपुर के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे सामुहिक गान, सामुहिक नृत्य एवं भाषण भी प्रस्तुत किये। गांव ईस्माइलपुर की तनिष्का बेटी ने राष्टभक्ति गाने पर एक मनमोहक नृत्य किया। जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई की अध्यापक श्रीमती रेखा यादव ने इस अवसर पर एक गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों तथा सिक्यूरिटी स्ॅटाफ हेतु खेलों का आयोजन भी किया गया तथा विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर रिलायंस फाउंण्डेशन एवं एस.आर.आई संस्था के सहयोग से संचालित मिशन नवोदय कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे 7 कोचिंग सेंटर के 14 अध्यापक तथा वर्ष 2022-23 में चयनित 22 बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मुति चिन्ह तथा उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि (सेवानिवृत) कर्नल रोमेल राजन ने विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित हुए विद्यार्थियों को भी उपहार देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालयों के अध्यापक, रिलायंस की ओर लोकेश कापसे, मनीष राघव, शिवकुमार सिंह, अंकित देशवाल, बिरेन्द्रर सिंह, अक्षय धनखड़ तथा राजकुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नेहरू कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित
सकारात्मक कार्यों से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें – डॉ दलबीर सिंह
झज्जर, 26 जनवरी, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी अनमोल है क्योंकि पराधीनता सपने में भी सुख नहीं दे सकती। देश की आजादी में असंख्य क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया था लेकिन उनके सपनों को पूरा करने का दायित्व हमारा है। सकारात्मक कार्यों में भाग लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। हमारे पूर्वजों के संघर्ष के कारण ही हम आज बेहतर स्थिति में हैं। इसलिए हमेशा उनके प्रति आभारी रहें। मंच संचालन डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान ने किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने डॉ. तमसा और डॉ. टीना चावला के मार्गदर्शन में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। विद्यार्थी नीलम ने देशभक्ति कविता सुनाई। प्राध्यापिका सुरीला ने हरियाणवी गीत सुनाया। कार्यक्रम के आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग, संगीत विभाग, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के विद्यार्थियों ने सहयोग दिया।
पीएम मोदी के दूरदर्शी विजन से 2047 में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र – सांसद डॉ अरविंद शर्मा
बहादुरगढ़ स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने परेड का निरीक्षण कर ली मार्च पास्ट की सलामी
प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया देश भक्ति का संदेश
बहादुरगढ़, 26 जनवरी, अभीतक:- स्थानीय डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में शुक्रवार को 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले सांसद ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक दिन हर देशवासी को एक मजबूत रास्ट्र के रूप में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस दिवस पर उन महापुरुषों को भी याद करते हैं। जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी बदौलत ही भारत आज एक गणराज्य देश कहलाता है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन से भारत वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा। प्रधानमंत्री के भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने के सपने को साकार करने में हम सभी को सहयोग करना होगा। हम सब के सकारात्मक सहयोग से दुनिया में भारत का कीर्तिमान स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने मंच से क्षेत्रवासियों के नाम दिए संदेश में कहा कि कोई भी देश जब तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ नहीं बन सकता जब तक उसका इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत व दुरूस्त न हो। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रेल,सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य पर फोकस रखा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों के अंदर एक ईस्टर्न डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर बनाया गया है,जिससे विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ सहित पूरे रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आमजन की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
अगले तीन वर्षों में जापान को पीछे छोड़ देगा भारत – बोले सांसद
मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हमारे देश का भाग्य उज्ज्वल है क्योंकि लंबे समय बाद अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर भारत को फिर से ‘सोने की चिडिया’ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने गौरवांवित होते हुए कहा कि हम ठीक राह पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपने व नजरिए को हमें अमली जामा पहनाना है। उन्होंने कहा कि आज हम विश्व की चैथी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। अगले तीन सालों में हम जापान को पीछे छोड़ देंगे और हमसे आगे सिर्फ अमेरिका और चीन रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार भारत वर्ष 2047 में ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र अवश्य बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र के रूप में अपने आप को स्थापित करने का सुनहरा अवसर है।
सांसद ने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं और उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित
इस बीच सांसद ने बतौर मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं रिसालो देवी पत्नी ब्रह्म सिंह, चमेली देवी धर्मपत्नी रामकला, सरूपी धर्मपत्नी हरद्वारी सिंह,इन्द्रो देवी धर्मपत्नी हरद्वारी सिंह, बलबीर पुत्र रामस्वरूप और कारगिल के शहीद जिले सिंह की वीरांगना नीलम देवी को शाल भेंट कर सम्मान दिया। इसके अलावा सांसद ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों और समाज सेवा में सराहनीय योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट सहित अन्य टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया।
कार्यक्रम में यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक,भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल शर्मा, सांसद की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा,पीए सुनील लाकड़ा, पंकज जैन,दिनेश शेखावत, नगर परिषद चेयरमैन सरोज राठी, वाईस चेयरमैन पालेराम शर्मा,सतीश शर्मा, कृष्ण चंद्र,अशोक शर्मा,अशोक गुप्ता, कविता, रीतू के अलावा उपमंडल प्रशासन से आईएएस राहुल मोदी, एसडीएम बहादुरगढ़, डीएसपी धर्मवीर सिंह, तहसीलदार नरेंद्र दलाल,बीईओ मुन्नी देवी, ईओ संजय रोहिल्ला, आईसीए मनमोहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
देश – प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाल और विकसित बनाने संकल्प लें: कप्तान
गणतंत्र दिवस पर जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने बादली में फहराया तिरंगा और परेड की सलामी ली
स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेताओं, युद्ध वीरांगनाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
बादली, 26 जनवरी। जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर बादली में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड की सलामी ली, स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेताओं, युद्ध वीरांगनाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। जिला परिषद चेयरमैन ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की देश-प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अनगणित बलिदानियों की शहादत की बदौलत हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपने संबोधन में देश -प्रदेश की भूतपूर्व विकास यात्रा, समरसता, सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़ के प्रयासों से हरियाणा सरकार ने बादली को उपमंडल का दर्जा दिया और इसी की बदौलत बादली में राजकीय स्तर पर राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कप्तान बिरधाना ने कहा कि हमारी सरकार ने बादली क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए बादली को उपमंडल, तहसील, ब्लॉक व माछरौली को ब्लॉक का दर्जा दिया। अधूरे केएमपी एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा करवाया, कुलाना में महिला कॉलेज खुलवाया, मुनीमपुर में फूल एवं बीज उत्कृष्टता केंद्र स्थापित कराया और बाढ़सा में एनसीआई एम्स खुलवाया। उन्होंने कहा कि केएमपी के साथ दोहरी रेल लाइन निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। जल्द ही बादली में रेल की सीटी बजेगी। बादली रेलवे स्टेशन से बैठकर देशभर में रेल की यात्रा करते हुए पंहुच जाएंगे। बिरधाना ने कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। बाबा साहेब अंबेडकर और अन्य संविधान निर्माताओं द्वारा लिखे गए संविधान की बदौलत ही भारत आज एक महान गणराज्य देश कहलाता है। चेयरमैन ने देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। कप्तान बिरधाना ने कहा कि कर्मठ किसानों-मजदूरों , कारीगरों तथा साईंसदानों ने दिन-रात एक करके देश को विकास की गति प्रदान की। आज हमारा भारत देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चंहुमुखी प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा और अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में स्थापित हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों के फलस्वरूप 22 जनवरी, 2024 का सूरज देश में एक अद्भुत आभा लेकर आया है। इस दिन अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से देशवासियों को सदियों के धैर्य की धरोहर के रूप में श्रीराम का मंदिर मिला है। राम के इस काम में कितने ही लोगों ने त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा दिखाई है। हम सब उन अनगिनत राम भक्तों के, उन अनगिनत कारसेवकों के और उन अनगिनत संत महात्माओं के भी ऋणी हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में नई ऊंचाइयों को छूआ है। हमारी कितनी ही नीतियों और योजनाओं का दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं। हरियाणा में सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए ‘सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है।
कप्तान बिरधाना ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 को ’संकल्प से परिणाम’ वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। गीता के कर्म के संदेश की इस पावन हरि की भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया, जिससे पात्र परिवारों को घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार ने एक लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ बनाया है। मुख्य अतिथि ने आह्वान करते हुए कहा कि देश के 75वें गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाल और विकसित बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पुलिस और एनसीसी के छात्रों ने परेड में भाग लिया।
मुख्यअतिथि श्री बिरधाना ने सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में उत्कृष्टï कार्य करने वाले नागरिकों, खिलाडिय़ों, अधिकारियों व कर्मचारिेंयों को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र कुमार, डीएसपी गुलाब सिंह, तहसीलदार शिखा, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह,ब्लॉक समिति चेयरमैन निर्मला देवी, भाजपा राष्टï्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ के कार्यालय सचिव नरेंद्र जाखड़ अमित गुभाना, मंडल अध्यक्ष विनोद बाढ़सा व बसंत सूहरा,हवा सिंह, मुंशीराम, सुनील, मुकेश,सीमा लाडपुर,सत्यवान गुलिया,जोगेंद्र माछरोली,भूपेंद्र देवरखाना, संदीप सौंधी, मनीष बंसल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान-निर्माताओं के सपनों का भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़े युवा पीढ़ी – रविंद्र मलिक
गणतंत्र दिवस से जुड़ी देशभक्तों के बलिदान की गौरवगाथा – बोले एसडीएम
बेरी सिथत खेल स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया 75 वां उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
बेरी में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में एसडीएम रविंद्र मलिक ने तिरंगा फहराकर ली परेड की सलामी
बेरी, 26 जनवरी, अभीतक:- आजादी अमृतकाल में शुक्रवार को बेरी स्थित खेल स्टेडियम में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसडीएम रविंद्र मलिक ने बतौर मुख्य अतिथि तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी और हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने थाना प्रभारी जसबीर सिंह के साथ परेड का निरीक्षण भी किया। मुख्य अतिथि एवं एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि 74 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन हर देशवासी को एक मजबूत रास्ट्र के रूप में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस दिवस पर उन महापुरुषों को भी याद करते हैं। जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी बदौलत ही भारत आज एक गणराज्य देश कहलाता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा है। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है। आज हमें इस बात पर विचार करने की आवश्यकता है कि आजादी के बाद हमने अपने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान-निर्माताओं के सपनों का भारत बनाने की दिशा में कहां तक सफलता हासिल की है।
ऑनलाइन सेवाओं से सुगमता से हो रहे आमजन के कार्य
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ के दर्शन पर चलते हुए प्रदेश की तस्वीर बदली है, लोगों को तकदीर बदली है। प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक संस्कृति में बड़ा बदलाव किया है। समान विकास, जन-जन के कल्याण और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के माध्यम से प्रदेशवासियों को एक नये विस्वास का अहसास कराया है।आज ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से आमजन के कार्य सुगमता के साथ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के कल्याण-उत्थान और प्रदेश के हर क्षेत्र के समान विकास की बहुआयामी नीतियां लागू की गई हैं। विकास के लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कर दिया ऊंचा नाम म्हारे हरियाणे का गीत ने खूब बटोरी तालियां, कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
समारोह में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी और डीघल, ब्रिगेडियर रण सिंह पब्लिक स्कूल दूजाना, लाला रूढ़मल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सहित बेरी उपमंडल के आधा दर्जन से ज्यादा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए देशभक्ति गीत, समुह गान, समूह नृत्य, योगाभ्यास की शानदार तरीके से प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी साथ ही छात्र मानव कुमार की देश भक्ति से ओतप्रोत रागनीं ने कार्यक्रम में जोश भरने का काम किया। जबकि उपनिरीक्षक रामपाल के मार्गदर्शन में तैयार हरियाणा पुलिस,होमगार्ड और एनसीसी कैडिटों की टुकड़ी ने परेड में भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि रविंद्र मलिक ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, वीरांगनाओं और सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
झांकियों ने मोहा दर्शकों का मन
समारोह में सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को दर्शाती विभिन्न विभागों की झांकियों ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान कृषि,स्वास्थ्य, शिक्षा,शहरी निकाय,बिजली और जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।
समारोह में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा नम्बरदार, देवी मंदिर से कुलदीप वशिष्ठ, दिनेश शर्मा, भाजपा नेता संजीव कादयान, समाजसेवी डीपी कौशिक, संजय कुमार, दिनेश गुप्ता, नितिन बंसल, रविन्द्र कौशिक के अलावा उपमंडल प्रशासन की ओर से तहसीलदार सृष्टि दुहन मलिक, नायब तहसीलदार अशोक कुमार,बीईओ अशोक कादयान, कृषि विकास अधिकारी डॉ अशोक रोहिल्ला, एसईपीओ सत्यवान सिंह अहलावत, सीडीपीओ सबिता मलिक, बेरी थाना प्रभारी जसबीर सिंह, एआईपीआरओ डॉ अश्वनी शर्मा, प्रवक्ता रितु मलिक, नपा जेई रोहित लोहचब, जेई जनस्वास्थ्य विभाग लोकेश कुमार, सुशील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ये भारत का समय है और भारत अब तेजी से आगे बढ़ने वाला है- राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय चंडीगढ़, 26 जनवरी, अभीतक:- प्रदेश के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शिवाजी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यअतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को शुभ संदेश दिया। समारोह में विभिन्न टुकडियों ने परेड कमाण्डर आईपीएस मनप्रीत सिंह सुदन के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया और राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि ये भारत का समय है और भारत अब तेजी से आगे बढ़ने वाला है। 74 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी बदौलत ही भारत आज एक गणराज्य देश कहलाता है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में ‘‘पूर्ण स्वराज‘‘ के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी आने वाली पीढियां किसी की गुलाम बनकर न रहे और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके। भाइयो-बहनो! हमारे देश के गणतंत्र ने देशवासियों को सामाजिक समरसता तथा जनप्रतिनिधित्व का अधिकार दिया है। स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसका श्रेय हमारे उन राजनेताओं को, यहां के कर्मठ किसान-मजदूरों को, कारीगरों को तथा साईंसदानों को जाता है जिन्होंने दिन-रात एक करके इस देश को विकास की गति प्रदान की। आज हमारा भारतदेष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चंहुमुखी प्रगति कर रहा है। राज्यपाल ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा और सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के फलस्वरूप 22 जनवरी, 2024 का सूरज देश में एक अद्भुत आभा लेकर आया है। इस दिन अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से देशवासियों को सदियों के धैर्य की धरोहर के रूप में श्रीराम का मंदिर मिला है। राम के इस काम में कितने ही लोगों ने त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा दिखाई है। हम सब उन अनगिनत रामभक्तों के, उन अनगिनत कारसेवकों के और उन अनगिनत संत महात्माओं के भी ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान है। हरियाणा ने भी प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास को नए आयाम प्रदान किये हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में हमने नई ऊँचाइयों को छूआ है। हमारी कितनी ही नीतियों और योजनाओं का देश के दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिषा में हमने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है। सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी है। इसी प्रकार, आई.ई.डी. बलास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। अब तक शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी भी प्रदान की गई है। ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। वर्ष 2024 को ’संकल्प से परिणाम’ वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। गीता के कर्म के संदेश की इस पावन हरि की भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं रहा है। इसी के अनुरूप हम प्रदेश में प्रेम, प्यार और भाईचारे की बयार बहाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। हमने सरकारी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधा में कैषलेस प्रणाली को भी लागू किया है। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 36 हजार से अधिक मकान बनाए गए हैं, जबकि 16 हजार मकान बनाए जा रहे हैं। गरीबों का अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का सपना साकार करने के लिए ‘चिराग योजना’ चलाई गई है। यही नहीं, कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोडा गया है। फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी-मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना‘ शुरू की है। पशुपालन ग्रामीणों की आय का एक प्रमुख साधन है। पषुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर ’पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ शुरू की है। प्रदेश में फसलों की खरीद को सुविधाजनक बनाने हेतु ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल से किसानों को अपनी फसल बेचने के साथ-साथ खाद-बीज और कृषि उपकरणों के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त करने में भी सुविधा हुई है। राज्य सरकार का प्रयास किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ बीज से बाजार तक हर कदम पर उनकी मदद करने का है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। आज हरियाणा में निवेशकों को सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं और उन्हें सभी स्वीकृतियां निर्धारित अवधि में देना सुनिश्चित किया गया है। आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। युवाओं की योग्यता का सम्मान किया है। 1 लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ बनाया है। मैडल जीतने वाले खिलाडियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। हमने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज बिना मांग के खोले गए हैं। इनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं। पिछले साढ़े 9 वर्षों में हमारे राज्य में 33,000 किलोमीटर लंबी सडकों का सुधार और लगभग 7000 किलोमीटर नई सडकों का निर्माण किया गया है। आज प्रदेश का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है। इतना ही नहीं, 72 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रंट कॉरिडोर तथा 506 किलोमीटर लंबा वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर हरियाणा से होकर गुजरेगा, जिसका हरियाणा को बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है। केएमपी के साथ-साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है और दिल्ली के सराय काले खां से करनाल तक आरआरटीएस रेल लाइन भी स्थापित की जा रही है। इन सब परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश की जनता को बहुत लाभ होगा। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया, एसपी अजीत सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ड्ढट, हरपाल ढांडा, राजेश गोयल, पूर्व मेयर अवनीत कौर, राहुल विज, एडीसी वीना हु्ड्ड्ढडा, सीईओ जिला परिषद विवेक चैधरी, पानीपत एसडीएम मनदीप सिंह, समालखा एसडीएम अमित कुमार मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी ने जिला कार्यालय रेवाड़ी पर राष्ट्रीय झंडा फहराकर 75 वां गणतंत्रता दिवस मनाया रेवाडी, 26 जनवरी, अभीतक:- आम आदमी पार्टी ने आज 26 जनवरी 2024 को जिला कार्यालय रेवाड़ी पर राष्ट्रीय झंडा फहराकर 75 वां गणतंत्रता दिवस मनाया गया तथा उन वीरों को नमन किया। जो देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी। साथ ही महान पुरुष बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को भी नमन किया जिन्होंने इस देश के संविधान का निर्माण किया। इस आयोजन में जिला अध्यक्ष मदन सिंह, जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, रविन्द्र बढ़ालियां, जिला अध्यक्ष एक्स सर्विसमैन कमांडेंट संतोष यादव, जिला उपाध्यक्ष संजय रोहिल्ला, जिला उपाध्यक्ष एक्स इम्प्लाइज नरेश चैधरी, सुभाष अग्रवाल, ब्लाक अध्यक्ष संजय शर्मा, कपिल, मनोज अन्ना, महेश मेहता व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
आजादी रूपी धरोहर की रक्षा करने का लें संकल्प – राजेश भाटिया
गणतंत्र दिवस पर हुआ देशभक्ति से सराबोर रंगारंग कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित
फरीदाबाद, 26 जनवरी, अभीतक:- ग्लोबल इंटीग्रेटेड फाऊंडेशन फॉर थैलासीमिया एवं सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1, फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में मंदिर के ही प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में देश भक्ति का रंगारंग कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा व विशिष्ट अतिथि अजय नाथ-समाजसेवी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, निवर्तमान पार्षद मनोज नसावा, गिफ्ट अध्यक्ष मदन चावला व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ध्वजारोहण किया और सभी आजादी के इस बड़े दिन की शुभकामनाएं दी। राजेश भाटिया ने कहा कि आजादी हमारी धरोहर है और इसे हमारे पूर्वजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानी देकर हासिल किया है, इसलिए इसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे है वह हमारे शहीदों की बदौलत है इसलिए हम सभी को उनका स्मरण करके उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए और आजादी रूपी धरोहर की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 1950 को हमारा देश का संविधान बना था इसलिए आज का दिन हर भारतवासी के लिए खास है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के रंगारंग एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनों ने खूब सराहा और जमकर प्रशंसा की। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने मदन चावला एवं गिफ्ट संस्था के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की खूब सराहना की। उन्होंने कहा हमारी संस्थाएं मदन चावला एवं संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर राधे श्याम भाटिया, अंजू सुनील भड़ाना, डॉ पायल मल्होत्रा, मनीषा चावला, जेडी अरोड़ा, सुरेंद्र गेरा, राकेश कुमार (रक्कु), परमजीत सिंह, सतीश कुमार, सरदार रविंद्र सिंह राणा, कमलजीत सिंह, सनी भाटिया, अजय भाटिया, अजय शर्मा, बेफिक्रा बचपन से रचना व मनोज रात्रा चिमन चिटकारा, संजीव ग्रोवर, सुंदरलाल चुग, राकेश भाटिया, शेर सिंह, सीमा सितोरिया, अजय कपूर, श्रवण डंग, प्रेम बब्बर, राकेश खन्ना, रिंकल भाटिया, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, भारत कपूर, रविंद्र गुलाटी, गौरव गुलाटी, तिलक मेहंदीरत्ता, प्रीतम लाल भाटिया, अरविंद शर्मा, संजय अरोड़ा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके अलावा राजेश भाटिया ने गांव टिकरी खेडा, व्यापार मंडल फरीदाबाद, वर्दीधारी स्वयंसेवी संगठन, ऑल इंडिया बन्नू बिरादरी, डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सहित कई अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण कर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
75वां गणतंत्र दिवस समारोह
प्रधानमंत्री के दूरदर्शी विजन से 2047 में भारत बनेगा ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ – राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर ली मार्च पास्ट की सलामी
प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया विविधता में एकता का संदेश
रेवाड़ी, 26 जनवरी, अभीतक:- केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन से भारत वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनेगा। प्रधानमंत्री के भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने के सपने को साकार करने में हम सभी को सहयोग करना होगा। हम सब के सकारात्मक सहयोग से दुनिया में भारत का कीर्तिमान स्थापित हो रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह शुक्रवार को रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने उपरांत समारोह में अपना शुभ संदेश दे रहे थे। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शहर में स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा के समक्ष, रेजांगला युद्ध स्मारक व शहीद स्मारक पर पहुंच अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर को किया जा रहा है मजबूत – केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने राव तुलाराम स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने उपरांत परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने समारोह में मौजूद युद्ध वीरांगनाओं, वीर शहीद सपूतों के परिजनों व सेना पदक विजेताओं को सम्मानित भी किया। जिलावासियों के नाम दिए गए संदेश में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोई भी देश जब तक आत्मनिर्भर और विकसित’ नहीं बन सकता जब तक उसका इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत व दुरूस्त न हो। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रेल, रोड, शिक्षा व स्वास्थ्य पर फोकस रखा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों के अंदर एक ईस्टर्न डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर बनाया गया और एक वेस्टर्न डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर बनाया गया है जिसके तहत रेवाड़ी जिला को भी उक्त कॉरिडोर कवर कर रहा है। वेस्टर्न कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के दादरी शहर से चलते हुए रेवाड़ी, जयपुर जाते हुए मुंबई तक जाता है। इनके निर्माण पर दो-दो लाख करोड़ रुपए पिछले सालों के अंदर खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 173 किलोमीटर खुर्जा से रेवाड़ी रेल लाइन का उद्घाटन किया ये वेस्टर्न और इस्टर्न रेल फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने का काम करेगी। इस पर 10 हजार करोड़ से अधिक रुपए खर्च हुए हैं। अब माल रेल गाड़ी और मालगाड़ी के माध्यम से आधे से कम दाम में जाएगा। रेवाड़ी में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव हुआ है। अमृत भारत योजना के तहत देश में स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। रेवाड़ी में स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर 32 करोड़ खर्च होंगे।
भारत अगले तीन वर्षों में जापान को पीछे छोड़ देगा – राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमारे देश का भाग्य उज्ज्वल है क्योंकि लंबे समय बाद अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जा रहे हैं। सरकार महिलाओं को भी 6 हजार रुपए सालाना देने की योजना पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर भारत को फिर से ‘सोने की चिडिया’ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने गौरवांवित होते हुए कहा कि हम ठीक राह पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने व नजरिए को हमें अमली जामा पहनाना है। उन्होंने कहा कि आज हम विश्व की चैथी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। अगले तीन सालों में हम जापान को पीछे छोड़ देंगे और हमसे आगे सिर्फ अमेरिका और चीन रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार भारत वर्ष 2047 में ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र अवश्य बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र के रूप में अपने आप को स्थापित करने का सुनहरा अवसर है।
दुनिया दे हर इक झंडे ते साडा इक तिरंगा भारी…’ के माध्यम से दिया देश प्रेम का संदेश
गणतंत्र दिवस समारोह में जिला के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विविधता में एकता की झलक देते हुए बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आरपीएस धारूहेड़ा द्वारा जय हो योग नृत्य जैन पब्लिक स्कूल रेवाड़ी द्वारा अतुल्य भारत नृत्य, स्वामी उमा भारती स्कूल रेवाड़ी द्वारा राजस्थानी-लोक नृत्य, राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी द्वारा ‘दुनिया दे हर इक झंडे ते साडा इक तिरंगा भारी…’ पंजाबी-भांगड़ा नृत्य तथा रा.क.व.मा.वि. रेवाड़ी द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य की मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से संबंधित झांकियों को भी प्रदर्शित किया गया। झांकियों में सीईओ जिला परिषद की झांकी प्रथम, कृषि विभाग की झांकी द्वितीय व स्वास्थ्य विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही।
परेड कमांडर डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में दी गई सलामी
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड इंचार्ज डीएसपी रेवाड़ी पवन कुमार की अगुवाई में हरियाणा पुलिस एसआई रोहित कुमार, महिला पुलिस एएसआई प्रमिला, दुर्गा शक्ति एएसआई सुशीला, होम-गार्डस प्लाटून कमांडर सुधीर कुमार, सैनिक स्कूल रेवाड़ी कैडेट हर्ष ठाकरान, एनसीसी सीनियर (गल्र्स) कैडेट सपना, एनसीसी सीनियर (ब्वायज) कैडेट कृत, स्काउट एंड गाइड (जे.एन.वी. नैचाना) स्काउट हेमंत, गल्र्स-गाइड (रा.क.व.मा.वि. रेवाड़ी) गाइड प्रिया तथा प्रजातंत्र के प्रहरी (रा.क.व.मा.वि. रेवाड़ी) प्रहरी लक्ष्मी के नेतृत्व में मार्चपास्ट की टुकडियों ने कदमताल करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने पहला, महिला पुलिस की टुकड़ी ने दूसरा तथा सैनिक स्कूल की टुकड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
समारोह मुख्य अतिथि को भेंट किए गए छायाचित्र
जिला प्रशासन की ओर से डीसी राहुल हुड्डा व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने समारोह के मुख्य अतिथि राव इंद्रजीत सिंह को राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए के छायाचित्र समारोह के दौरान ही भेंट कर उनका अभिनंदन किया। अल्पावधि में ही मिली तस्वीर को देखकर मुख्यातिथि राव इंद्रजीत सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन की कार्यकुशलता और कार्यशैली की सराहना की।
समारोह में ये रहे मौजूद
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चैहान, नप रेवाड़ी चेयरपर्सन पूनम यादव, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, भाजपा प्रवक्ता वंदना पोपली, जिला परिषद अध्यक्ष मनोज यादव व जजपा नेता श्याम सुंदर सभ्रवाल सहित जिला प्रशासन की ओर से डीसी राहुल हुड्डा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार, एडीजीपी दक्षिण रेंज राजेंद्र कुमार, एसपी दीपक सहारन, एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, सीटीएम लोकेश, सीईओ जिला परिषद कुलभूषण बंसल, युद्धवीर फोगाट, कमल सिंबल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभारी प्रवक्ता डा.ज्योत्स्ना यादव सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। समारोह में सूत्रधार की भूमिका के तहत मंच संचालन साहित्यकार सत्यवीर नाहडिया द्वारा किया गया।
उपमंडल स्तर पर भी मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेवाड़ी जिला के उपमंडल बावल व कोसली में भी उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। उपमंडल बावल में विधायक नांगल चैधरी डा. अभय सिंह यादव तथा उपमंडल कोसली में विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव, जिला पार्षद शारदा यादव, एमिनेंट पर्सन रमेश शर्मा, रिटायर्ड क्चह्म्ष् सुरेश भारद्वाज, एसडीएम जयप्रकाश, जय सिंह, प्रवक्ता सतवीर इंदौरा, प्रवक्ता स्वरूप रानी, सरपंच कोसली रामकिशन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया सम्मानित
रेवाड़ी, 26 जनवरी, अभीतक:- राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों च कर्मचारियों को सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री ने परिचालक देवेंद्र यादव, चालक धर्मबीर सिंह, प्राचार्य आईटीआई सुनील कुमार, अनिल कुमार, अमित कुमार एलडीएम रेवाड़ी, चरण सिंह, प्रदीप कुमार, हरीश आहूजा, रवि यूनुस, बीरमति, मो. जाकिर हुसैन, दिनेश कुमार, संगीता, आजाद सिंह, झम्मन सिंह, रविंद्र कुमार, संजू यादव, पूजा व लक्षित को सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस पर डीसी राहुल हुड्डा ने कैंप कार्यालय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
रेवाड़ी, 26 जनवरी, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेवाड़ी स्थित कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों को याद कर नमन किया। उन्होंने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए खुशी का दिन है। आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। पूरा देश देशभक्ति के रंग में सराबोर है।