बिहार के दलित, शोषितों की आवाज पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर चित्र के साथ खुशी जताते पिछड़ा वर्ग के लोग।
बिहार के दलित, शोषितों की आवाज पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर चित्र के साथ खुशी जताते पिछड़ा वर्ग के लोग।
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर पिछड़ा वर्ग के लोगों ने जताई खुशी
सैन समाज की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व भारत सरकार का जताया आभार
झज्जर, 27 जनवरी, अभीतक:- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दलित, शोषितों की आवाज स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर पिछड़ा वर्ग के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व भारत सरकार का आभार जताया है। झज्जर के तलाव रोड स्थित सैन समाज धर्मशाला व मंदिर में सैन समाज की बैठक हुई। जिसमें पिछड़ा वर्ग के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू का आभार व्यक्त किया है। जांगिड़ समाज जिला अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल ने कहा कि दलित, शोषितों की आवाज पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर दलित शोषित व पिछडों के मसीहा थे। उन्होंने जीवनभर पिछडों को अधिकार दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद रखी और पिछडों को आरक्षण दिया। मनमोहन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिये जाने से सैन समाज व पिछडा वर्ग का गौरव बढा है और ये पिछड़ा वर्ग के उत्थान के नए युग का उदय है। सैन समाज के नेता गोविंद सेन प्राचार्य व देवेंद्र सेन आॅडिटर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देकर सैन समाज व पिछड़ा वर्ग का गौरव बढ़ाया है। इसके लिए समाज सदैव नरेंद्र मोदी सरकार का आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि समय आने पर समाज भी मोदी सरकार का ऋण उतारेगा है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के सचिव रायसिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने पीएम विश्वकर्मा जैसी अनेक कल्याणकारी योजना शुरू की है ताकि छोटा दस्तकार व कारीगर अपने कौशल विकास निखारकर और आवश्यकता अनुसार छोटे- बडे रोजगार स्थापित कर सके। अंकेश नेहरा भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि सैन समाज व पिछड़ा वर्ग समाज को संगठित होकर अपने हकों के लिए लड़ना चाहिए। समाज की एकता में ही ताकत होती है। उन्होंने कहा कि सेन समाज अपने कार्य क्षेत्र में भी सुधार कर बाहर से मिल रही चुनौतियों का सामना करे। कार्यक्रम को सैन समाज के पूर्व चैयरमेन महेंद्र सैन ढाकला, प्रधान लछुराम, प्रधान महावीर प्रसाद, देवेंद्र सैन ऑडिटर आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में धर्मवीर नंबरदार सुलोधा, मुकेश नंबरदार, सूबेदार जगबीर सिंह सचिव, कैलाश नंबरदार, कृष्ण सैन कुंजियां, डॉक्टर सुरेंद्र सैन, रामेश्वर सैन तलाव, रामेश्वर सैन झज्जर आदि समाज बंधु ने भाग लिया ओर लड्डू बांटे।
गांव चलो अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकारते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ।
गांव चलो अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में पहुंचने पर राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा व अन्य पार्टी पदाधिकारी।
अब दुनिया भारत को भारत के नजरिये से भी समझे – धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने गांव चलो अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला को किया संबोधित
देशभर में राजनीतिक माहौल शत प्रतिशत भाजपा के पक्ष में – बोले धनखड़
झज्जर, 27 जनवरी, अभीतक:- अब पहले वाला भारत नहीं है, ये मोदी का बदला हुआ भारत है। अब दुनिया को भारत के नजरिये से भी भारत को समझना होगा। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी द्वारा शुरू किए जा रहे गांव चलो अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देशभर में राजनीतिक माहौल सौ प्रतिशत भाजपा के पक्ष में है। मोदी को फिर से देश की सेवा करने का मौका देने के लिए जनता जर्नादन ने पक्का मन बना लिया है। इस वर्ष होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में केंद्र और हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कार्यकर्ता गांव गांव, बूथ बूथ पहुंचे और हर मतदाता का अभिनंदन करें। भाजपा की नीति सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में लगभग 20 हजार बूथ हैं। हर बूथ पर कार्यकर्ता पंहुचेगा। इसके लिए मंडल स्तर पर व्यापक रूप से कार्यक्रम बनेगा।
नमो ऐप डाउनलोड कर विकसित भारत के एम्बेसडर बनें
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर अपने मोबाइल में नमो एप डाउनलोड कर विकसित भारत के एम्बेसडर बनो और बनाओ। भारत को विकसित बनाने में युवा वर्ग की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम प्रदेशभर में चल रहा है। कार्य कर्ता मातृ शक्ति को बताएं कि मोदी ने हर घर नल से जल, रसोई गैस, हर घर शौचालय सहित महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं बनाकर लागू की हैं।
केजरीवाल की पार्टी का हरियाणा में नहीं खुलेगा खाता
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो व्यक्ति हरियाणा के पानी के पक्ष में नहीं वो हरियाणा में किस काम का । हरियाणा के लोग केजरीवाल का विरोध कर रहे हैं, दिल्ली के लोग भी उनका विरोध करेंगे। एसवाईएल का पानी आने से दिल्ली को भी ज्यादा पानी मिलेगा। यह बात दिल्ली की जनता अब समझ गई है कि एसवाईएल के निर्माण में केजरीवाल बाधा बन रहे हैं। हरियाणा में केजरीवाल का खाता नहीं खुलेगा और आने वाले दिनों में दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी का यही हाल होगा। मौजूदा वाटर चैनल 60 वर्ष पुराना है। नया वैकल्पिक वाटर चैनल बनना चाहिए। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी जरूरत बताते हुए कहा है कि हरियाणा और दिल्ली में पानी लाने के लिए नहर बननी चाहिए। पानी मपता रहेगा और बंटता रहेगा। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को स्थानीय स्तर पर कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। कांग्रेस गुटबाजी और आंतरिक कलह की शिकार हो गई है। कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, बिजेंद्र दलाल, दिनेश गोयल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, महिला मोर्चा से डॉ नीना सतपाल राठी, पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, चेयरमैन प्रवीण गर्ग, मीडिया जिला प्रभारी मनीष बंसल सहित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया।
एच पी एस सी की परीक्षा पास कर एचसीएस बनने पर शुभम को बधाई देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।
बिना पर्ची खर्ची सिस्टम से योग्य युवाओं को मिला मौका
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने दादनपुर के होनहार युवा शुभम को हरियाणा सिविल सर्विस में चयन होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे युवा खेलों, देश सेवा और खेतों में मेहनत करके देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पढ़ाई में भी हमारा क्षेत्र बहुत जागरूक हो चुका है। युवा पढ़ लिखकर अपनी मेहनत के दम पर यूपीएससी और एच पी एस सी की परीक्षाएं पास कर सफलता प्राप्त कर रहे हैं। बिना पर्ची-खर्ची का सिस्टम होने से योग्य युवाओं को अवसर मिल रहा है। यह अच्छी बात है। पहले की सरकारों में अफसर लगने का सिस्टम अलग था। वो अपनों व अपने रिश्तेदारों को अफसर लगाते थे या फिर मोटा खर्च करना पड़ता था। धनखड़ ने शुभम के परिजनों को भी बेटे की सफलता की बधाई दी।
एल. ए. स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 27 जनवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल में 75 वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने अपने कर कमलों से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। डीपीई अमित में नेतृत्व राष्ट्रीय ध्वज की सम्मान रूप सज्जा रही। स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र की सभी को शुभकामनाएं भेंट की। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने कार्यक्रम के समापन पर सभी अध्यापकों के कार्य की प्रशंसा की। स्कूल संचालक मंडल ने कार्यक्रम के अंत में अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।
पिंक सिटी जयपुर जाने के लिए झज्जर से चलेगी बस
झज्जर, 27 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के झज्जर डिपो द्वारा जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए झज्जर रिवाड़ी जयपुर पिंक सिटी एक्सप्रेस बस सेवा प्रदान की जा रही है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि यह बस झज्जर से सुबह 5ः10 बजे झज्जर-रेवाड़ी -जयपुर वाया कुलाना, बहरोड़, कोटपुतली, शाहपुरा, मनोहरपुर, अचरोल होते हुए जयपुर पहुचेगी। झज्जर से सुबह – 5ः10 बजे रेवाड़ी से सुबह -6ः35 बजे वापसी जयपुर-रोहतक-झज्जर पिंक सिटी एक्सप्रेस
जयपुर से सुबह -10ः25 बजे रेवाड़ी से दोपहर -2ः30 बजे रोहतक से हुते हुए झज्जर शाम 4ः50 बजे पहुचेगी। हरियाणा का सबसे बड़ा शहीद मेजर अमित देसवाल बस स्टैंड परिवहन विभाग के झज्जर डिपो द्वारा हरिद्वार, बाबा खाटू श्याम, आगरा, मेरठ और मथुरा, बाबा बैजनाथ आदि क्षेत्रों के लिए बस सेवा शुरू की जा चुकी है।
सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए अध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह व गणमान्यजन।
राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए अध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह व सदस्यगण।
ग्रीन फील्ड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने ओमेक्स सिटी सेक्टर-15 में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
अध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी
बहादुरगढ़, 27 जनवरी, अभीतक:- ग्रीन फील्ड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने ओमेक्स सिटी सेक्टर-15 में 75वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ओमेक्स सिटी के निवासियों ने बी ब्लॉक पार्क में फ्लैग मार्च और राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर ग्रीनफील्ड आरडब्ल्यूए सेक्टर 15 ओमेक्स सिटी के अध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान के नारे लगाए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को हमारा देश गणतंत्र बन गया क्योंकि 26 जनवरी के दिन देश का संविधान लागू हुआ था। हमारे देश के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की संविधान समिति ने दिन-रात काम किया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि इस आजादी को पाने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, राष्ट्रीय नायकों व अंसख्य शहीदों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था जिसके कारण हम आज आजाद भारत में खुली सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। ग्रीनफील्ड आरडब्ल्यूए की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेक्टर-15 स्थित ओमेक्स सिटी के बच्चों ने प्रस्तुति दी। सभी बच्चों को ग्रीन फील्ड आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। उन्होंने सभी निवासियों को उनकी भागीदारी और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। ग्रीनफील्ड आरडब्लूए की गवर्निंग बॉडी के सभी सदस्य, उपप्रधान अमरदीप, सचिव सोमवीर सिंह, कोषाध्यक्ष मीना पानी, विक्की मदान, महेन्द्र सिंह, अमित, विजय दलाल, कर्मवीर खर्ब, अजय गुलिया, बीपी गोयल, डीएन शर्मा, रामकिशन एसीपी सहित ओमैक्स वासी मौजूद रहे।
संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय खेलों में 6 पदक हासिल कर रचा सफलता का इतिहास
झज्जर के किसी स्कूल में पहली बार एक साथ नहीं जीते इतने पदक
क्रिकेट व एथलेटिक्स में रजत पदक के साथ साथ साइकिलिंग में जीता कांस्य पदक
नेटबाल और क्राफ्ट बाल में भी जीते पदक
झज्जर, 27 जनवरी, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में बीता सप्ताह खिलाडियों के नाम रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक तरफ जहाँ संस्कारम समूह के खिलाडियों द्वारा नेशनल खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते जा रहे थे वहीं दूसरी तरफ झज्जर के हरियाणा रोड़वेज की वर्कशॉप में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति में विद्यार्थियों और खिलाडियों की मेहनत और अभ्यास के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन की दूरदर्शिता और विद्यार्थियों के लिए सैदव तत्परता का बहुत बड़ा योगदान रहता है, ये बात सिद्ध हुई है संस्कारम के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय खेलों में पदकों के साथ। बिहार के पटना में आयोजित क्रिकेट के राष्ट्रीय खेलों में जहाँ हरियाणा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उस टीम में प्रमुख खिलाडियों में संस्कारम के दो विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई। कक्षा दसवीं के छात्र हर्षित सुपुत्र छतर सिंह झज्जर एवं जीवितेश सुपुत्र रविन्द्र शर्मा बेरी ने अंडर-17 67वें राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीता। कक्षा बारहवीं की छात्रा तमन्ना सुपुत्री विनोद दुबलधन वासी ने एथलेटिक्स में शॉटपुट थ्रो में खेलों इंडिया नेशनल गेम्स चन्नई में कांस्य व महाराष्ट्र के चंदरपुर में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में रजत पदक जीत कर अपने स्कूल व अभिभावकों का मान बढ़ाया। वहीं कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा भूमिका सुपुत्री मनिंदर गाँव जहाजगढ़ ने कर्नाटक के विजापुर में आयोजित नेशनल रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में आयोजित एकल व्यक्तिगत टाइम ट्राइल 15 कि मी में कांस्य और टीम ट्राइल 20 कि मी में कांस्य पदक जीता। संस्कारम समूह के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों ने इस शैक्षणिक सत्र में न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बूते नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं बल्कि सांस्कृतिक, सह शैक्षणिक राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के बल पर नये नये आयाम स्थापित किये हैं। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी खिलाडियों को उनकी इस अद्भुत् आशातीत सफलता पर शुभकामनायें दी और साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रार्थना सभा में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन डॉ महिपाल ने कहा जिस प्रकार इन विद्यार्थियों ने अपने अपने खेलों में लगन और मेहनत से सफलता प्राप्त की है, उसी प्रकार हर विद्यार्थी अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकता है। बशर्ते दृढ निश्चय और अटल विश्वास हो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए।
गुढा आईटीआई में रोजगार मेला कल
झज्जर, 27 जनवरी, अभीतक:- जिला रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई गुढा परिसर मे 29 जनवरी को प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में झज्जर जिले के सभी 10, 12वीं, आई टी आई, पोलिटेक्निक, स्नातक पास युवकध्युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य है वह भाग ले सकते हंै। जिला रोजगार कार्यालय, झज्जर द्वारा भविष्य में भी बेरोजगार युवाओं के लिये निजी क्षेत्र के नियोजकों के सहयोग से इस प्रकार के आयोजन किये जाएंगे,ताकि बेरोजगार युवा लाभान्वित हो सके।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
आस से नागरिकों को मिला ऑटो अपील का अधिकार – डीसी
अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल कर दर्ज करा सकेंगे अपील
सरकार ने जनहित में ऑटो अपील सिस्टम (आस) से संबंधित हेल्पलाइन नंबर किया जारी
झज्जर, 27 जनवरी, अभीतक:- खुशहाल हरियाणा-समृद्ध हरियाणा थीम के साथ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर सुशासन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा व उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए ऑटो अपील सिस्टम सॉफ्टवेयर (आस) व हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए आस पोर्टल से अगर किसी व्यक्ति का कार्य राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समय सीमा में नहीं होने पर ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के तहत आवेदन अपीलेट अथॉरिटी में चला जाएगा। अपीलेट अथॉरिटी के दायरे में भी काम नहीं होने पर आवेदन आगे वरिष्ठ अधिकारी के पास चला जाएगा। अगर इन दोनों स्तरों पर भी कार्य का निपटान नहीं होगा तो आवेदन स्वतं ही राइट टू सर्विस कमीशन के पास आ जाएगा। यह कदम सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेह, पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के मद्देनजर उठाया है। उन्होंने बताया कि अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
वार्ड अनुरूप मतदाता सूचियों को लेकर दावे और आपत्तियां 29 जनवरी से – डीसी
बेरी में शहरी स्थानीय चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जारी
झज्जर, 27 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बेरी नगरपालिका शहरी स्थानीय चुनाव को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 22 जनवरी को मतदाता सूचियों को विधानसभा शहरी स्थानीय निकाय में मतदाता सूचियों का प्रकाशन हो चुका है। नागरिक 29 जनवरी से 8 फरवरी तक वार्ड के हिसाब से अपने दावे एवं आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई के बाद 09 फरवरी को वार्ड के हिसाब से ही मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद किसी प्रकार की आपत्ति या दावे पुनरीक्षण अधिकारी के समक्ष 27 फरवरी को रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि नागरिक यदि दावे एवं आपर्ति दूर करने से संतुष्ट नहीं होता है तो वह एक मार्च को उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। उन्होंने बताया कि 09 मार्च को दावे एवं आपत्तियों का निपटारा करने के बाद 18 मार्च को मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
शहीदों के सम्मान में 30 जनवरी को रखा जाएगा दो मिनट का मौन
झज्जर, 27 जनवरी, अभीतक:- हर वर्ष की भांति इस बार भी 30 जनवरी को शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिला के सरकारी विभागों के कार्यालयों भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में मंगलवार 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। एसडीएम विशाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 30 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला के सभी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में कार्य दो मिनट के लिए बंद रहेगा।
29 जनवरी को गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय करेंगे संस्कारम यूनिवर्सिटी
राज्यपाल वन वर्ल्ड वन हेल्थ प्रोग्राम के तहत हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर का भी करेंगे उदघाटन हरियाणा के शिक्षा मंत्री चैधरी कंवरपाल गुर्जर और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड भी रहेंगे उपस्थित
संस्कारम यूनिवर्सिटी होगी एक मल्टीडिसिप्लिनरी के साथ साथ नई शिक्षा नीति के अनुरूप
झज्जर, 27 जनवरी, अभीतक:- खेड़ी तालुका पाटोदा स्थित संस्कारम यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह का आयोजन आने वाले सोमवार 29 जनवरी को किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के गवर्नर श्री बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा के शिक्षा मंत्री चैधरी कंवरपाल गुर्जर, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर एवम अलवर के एमएलए महंत बाबा बालक नाथ, भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर के वाइस चांसलर जेपी यादव, मुख्यमंत्री के निजी सचिव अभिमन्यु यादव के साथ-साथ सैकड़ों शिक्षाविदों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, हजारों की संख्या में अभिभावकों एवम विद्यार्थियों की की उपस्थिति में किया जाएगा। संस्कारम समूह की मात्र 8 साल की शैक्षणिक यात्रा का आगाज संस्कारम पब्लिक स्कूल की स्थापना के साथ 2015 में शुरू होकर आज यूनिवर्सिटी तक का अपना मुकाम हासिल कर चुका है। संस्कारम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर महिपाल का विद्यार्थियों और अभिभावकों से किया गया वायदा केजी क्लास से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई एक ही शिक्षण परिसर में करवाने का संकल्प संस्कारम यूनिवर्सिटी के रूप में झज्जर के साथ साथ आसपास के सभी जिलों के विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने को तैयार है। संस्कारम यूनिवर्सिटी अपने आप में सफलता की एक सम्पूर्ण मिसाल है जिसमें वेटनरी, अप्लाइड मेडिकल साइंस,एग्रीकल्चर, फार्मेसी, लॉ, मैनेजमेंट,ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स, कंप्यूटर्स के साथ साथ वोकेशनल के बेसिक कोर्स के साथ साथ एडवांस रिसर्च की सुविधाएं भी अब हर विद्यार्थी की पहुंच में आ गई हैं। संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल ने बताया संस्कारम विश्वविद्यालय एक मल्टीडिसिप्लिनरी और इंटीग्रेटेड परिसर होने वाला है जिसमें नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों के लिए मेडिकल साइंस की पढ़ाई के साथ साथ लॉ की संभावनाएं भी मौजूद हैं।अभी तक अगर किसी विद्यार्थी को इंटर स्ट्रीम पढ़ाई करनी होती तो यह संभव नहीं था क्योंकि हर विश्वविद्यालय की अपनी नियमावली और बंधन होते थे जिसे नई शिक्षा नीति में बदल दिया गया है और संस्कारम विश्वविद्यालय पूर्ण रूप से सक्षम और प्रतिबद्ध है नई शिक्षा नीति को लागू करने को। संस्कारम यूनिवर्सिटी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपनी विश्वस्तरीय सुविधाओं, शिक्षण प्रणाली, देशभर के बेस्ट शिक्षकों के बलबूते राज्य के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में शुमार है। पत्रकारों से बातचीत में आगे डॉ महिपाल ने बताया हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है और यहां के विद्यार्थियों के लिए वेटनरी, डेयरी उत्पाद और एग्रीकल्चर में रोजगार की अपार संभावनाएं बनती हैं। प्रोफेशनल कोर्स जहाँ दिल्ली, गुरुग्राम और देश के अन्य महानगरों के साथ साथ छोटे कस्बों और गांव तक रोजगार प्रदान करने में सक्षम हैं वहीं एडवांस कोर्स की मदद से विद्यार्थी रिसर्च जैसे क्षेत्र में न सिर्फ खुद के लिए नाम कमा सकते हैं अपितु दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर मुहैया करवाने में मददगार साबित होंगे। गौरतलम है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया स्किल्ड यूथ कैंपेन के तहत भी वोकेशनल कोर्सेज को बढ़ावा दिया जा रहा है और संस्कारम यूनिवर्सिटी में भी वोकेशनल कोर्सेज जैसे योगा, फूड प्रोसेसिंग, हॉस्पिटैलिटी जैसे प्रोफेशनल कोर्स के साथ-साथ डाटा साइंस, डाटा माइनिंग, जेनेटिक्स, रोबोटिक्स और एग्रीकल्चर के विभिन्न कोर्सेज शुरू किए जाएंगे। संपूर्ण हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में वेटनरी, अप्लाइड मेडिकल साइंस, एग्रीकल्चर,लॉ, कॉमर्स एवम रेगुलर साइंस कोर्सेज के साथ-साथ वोकेशनल एवं मैनेजमेंट की पढ़ाई एक ही कैंपस में करवाने वाला यह पहला निजी विश्वविद्यालय होगा। संस्कारम के चेयरमैन डॉक्टर महिपाल ने बताया कि क्षेत्र के आमजन के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन समारोह उसी दिन किया जायेगा। वन वर्ल्ड वन हेल्थ स्कीम के तहत यह भी एक अनूठा और अतुलनीय उदाहरण होगा जिसमें एक ही परिसर में ह्यूमन एंड वेट हॉस्पिटल स्थापित हो। संस्कारम हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में दिल्ली, गुरुग्राम के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तर्ज पर बेहतरीन डॉक्टर, अत्याधुनिक मशीनें और गंभीर रोगों के इलाज के लिए हरसंभव उपकरण उपलब्ध करवाए जायेंगे। डॉ महिपाल ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों,पत्रकार बंधुओं और हर नागरिक को अपना धन्यवाद प्रेषित किया और विश्वास दिलाया के जिस प्रकार संस्कारम की पहचान विश्व स्तरीय गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करने की रही है, संस्कारम यूनिवर्सिटी भी विद्यार्थियों को आज के आधुनिक युग के हिसाब से तैयार करने के साथ-साथ रोजगार के बेहतरीन अवसर मुहैया करवाएगी। डॉ महिपाल ने क्षेत्र के सभी लोगों को यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह के आमंत्रित किया कि वे सभी आकर आशीर्वाद दें और इस भव्य समारोह के साक्षी बने।
गणतंत्र दिवस पर ब्रह्मगढ परिसर में ब्राह्मण सभा प्रधान चन्द्रशेखर गौतम ने किया ध्वजारोहण
रेवाडी, 27 जनवरी, अभीतक:- गणतंत्र दिवस पर ब्रह्मगढ परिसर में ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के प्रधान चन्द्रशेखर गौतम ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा शहीदों के बलिदान से मिली आजादी के बाद देशसेवा के साथ-साथ गणतंत्र दिवस पर हम सब मिलकर ब्राह्मण समाज के हितों के लिए कार्य करें।हम सभी का एक ही उद्देश्य हो कि ब्राह्मण सभा के उत्थान में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की हिस्सेदारी हो।इस अवसर पर महासचिव हेमन्त भारद्वाज व आचार्य दिलीप शास्त्री ने देशभक्ति पर अपने विचार प्रकट किए। ध्वजारोहण के समय पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक, उपप्रधान दीपक मुदगिल, महासचिव हेमंत भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र तिवडी, मनीष जोशी, भूपेंद्र भारद्वाज, प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ,जय कुमार कौशिक, सोमदत्त शर्मा, मनोज वशिष्ठ महेश वशिष्ठ, कपिस शर्मा, सरोज भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, मनोज कौशिक, संजय शर्मा, सत्यदेव शर्मा, प्रकाश चंद्र भारद्वाज, गोपाल तिवाडी,सुरेंद्र शर्मा, दिनेश वशिष्ठ, यशपाल भारद्वाज एडवोकेट, योगेश भारद्वाज, गोपाल तिवाडी, चंद्रकांत कौशिक, विनोद कुमार शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, दिलीप तिवाडी एवं समाज के अन्य गणमान्य सदस्य समारोह में उपस्थित रहे।
धुमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
पन्ना, पवई, 27 जनवरी, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए इस अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने गणतंत्र दिवस के महत्व एवं गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि..गणतंत्र दिवस, भारतीय इतिहास का एक अद्वितीय दिन है, जो हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का स्रोत है। इस दिन, 1950 में हमारा संविधान प्रभाव से लागू हुआ था, जिससे भारत गणराज्य का स्थापना हुआ। इस महत्वपूर्ण दिन को हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस का मतलब है ष्गणराज्य का दिनष्, जो एक लोकतंत्र का स्वरूप होता है, जिसमें सभी नागरिकों को समान अधिकार और शासन का हक होता है। इस दिन को मनाकर हम समर्पित होते हैं कि हम अपने देश को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे और गणतंत्र दिवस के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की जनप्रतिनिधि एवं शाला के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे
मुख्यमंत्री ने करनाल में गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1 फरवरी, 2024 से 11 शहरों में प्लॉट के आवंटन हेतु खुलेगा पोर्टल
करनाल के डॉ मंगलसेन ऑडिटोरियम में डॉ मंगलसेन की मूर्ति तथा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कल्पना चावला की मूर्ति की जाएगी स्थापित
15 और मंडियों में खुलेंगी अटल कैंटीन
2 माह की बजाय हर महीने आएगा बिजली बिल, 4 जिलों में 1 फरवरी से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
चंडीगढ़, 27 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को जिला करनाल में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1 फरवरी, 2024 से 11 शहरों में प्लॉट के आवंटन हेतु पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें 30 वर्ग गज का प्लॉट दिया जाएगा। आवेदनकर्ता मामूली राशि जमा करवा कर इसमें भागीदारी कर सकेंगे। ऐसे लोगों को बैंको से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा और केंद्र व राज्य सरकार की ओर से भी सहयोग किया जाएगा, ताकि वे लोग अपना मकान बना सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए यह योजना शुरू की गई थी और सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से प्लॉट या फ्लैट के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इस योजना के तहत अभी तक एक लाख लोगों ने आवेदन किया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि करनाल में स्थित डॉ मंगलसेन ऑडिटोरियम में डॉ मंगलसेन की मूर्ति तथा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कल्पना चावला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। ध्वजारोहण से पहले, मुख्यमंत्री ने वीर शहीदी स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस टुकड़ी, होमगार्ड तथा स्काउट्स इत्यादि की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया।
15 और मंडियों में खुलेंगी अटल कैंटीन
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों, किसानों को सस्ती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश की 25 मंडियों में अटल कैंटीन चलाई जा रही हैं, जो 5 महीने के लिए संचालित की जाती हैं। अब 1 फरवरी, 2024 से 15 और मंडियों में अटल कैंटीन खोली जाएंगी और सभी 40 मंडियों में यह कैंटीन अब 5 माह की बजाय सालभर चला करेंगी।
2 माह की बजाय हर महीने आएगा बिजली बिल, 4 जिलों में 1 फरवरी से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
श्री मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि लोगों की मांग आ रही थी कि बिजली के बिल दो महीने की बजाय हर माह आने चाहिएं। इसके लिए अब पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 फरवरी से 4 जिलों नामतः हिसार, महेंद्रगढ, करनाल और पंचकूला में मासिक बिल आयेंगे। शुरुआत में मीटर रीडिंग लेने के लिए निगम की ओर से कर्मी जाएंगे। उसके बाद उपभोक्ता स्वयं मोबाइल ऐपलिकेशन के माध्यम से मीटर की रिडिंग भेजा करेंगे। इससे व्यवस्था में और सुधार आएगा और लोगों को लाभ मिलेगा। श्री मनोहर लाल ने देश की आजादी में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा सन् 1962, 1965, 1971 युद्ध और कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों, अन्नदाता किसान, मेहनतकश कामगार और देश की जनता ने मिलकर इस देश को दुनिया की एक बहुत बड़ी शक्ति बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1950 में संविधान लागू तो हुआ, लेकिन वर्षों तक इस गणतंत्र का आभास जनता को हो नहीं पाया। यह जनता का शासन है, जनता के द्वारा है और जनता के लिए है, ये सब बातें सिर्फ कही गई, लेकिन देश की आजादी के बाद लगभग 60 साल तक भी लोगों को गणतंत्र का लाभ नहीं हुआ। बल्कि एक ही परिवार ने देश की शासन व्यवस्था को चलाया। वर्ष 1975-1977 के बीच जब आपातकाल लगा और उस दौरान हुए अत्याचारों ने देश की जनता को जागरूक किया और पहली बार जनता ने जब शासन व्यवस्था बदली, तब इस गणतंत्र का लोगों को आभास हुआ। श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश लगातार प्रगति कर रहा है। कृषि के नाते से जनता का भरण पोषण करने का काम विशेष तौर पर हरियाणा और पंजाब और उत्तरी भारत के किसानों ने करके दिखाया। देश के अंदर उन्नत प्रौद्योगिकी का विकास हो रहा है और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 तथा आदित्य-एल 1 मिशन के माध्यम से सूर्य तक भी भारत ने अपनी पहुंच बनाई है।
पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए उठाए अनेक कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाने के लिए धारा-370 और 35-ए को समाप्त किया। सर्जिकल स्ट्राइक की, तीन तलाक का काला कानून समाप्त, नागरिकता संशोधन कानून को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश विकासशील देशों की श्रेणी में आता है। आज दुनिया में 37 देश विकसित देशों की श्रेणी में आते हैं। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 से 25 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई। देश के सभी गांवों, शहरों के सभी वार्डों में यात्रा के दौरान मोदी की गारंटी की गाड़ी के माध्यम से लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मौके पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की पाँचवीं बड़ी अर्थव्यस्था बन गया है और अभी 2024 में आ रहे कुछ आंकड़ों के अनुसार भारत जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनने जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं।
देश की प्रगति में हरियाणा दे रहा अपना महत्वूपर्ण योगदान, इन्वेस्टमेंट से लेकर इन्नोवेशन तक हर क्षेत्र में हरियाणा बढ़ रहा आगे
श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की प्रगति में हरियाणा भी अपना योगदान अदा कर रहा है। पिछले साढ़े 9 वर्षों में राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाएं बनाई हैं तथा व्यवस्था परिवर्तन के कार्य किए हैं और आज देश के अन्य प्रांत हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा टॉप अचीवर्स में पहुँच गया है। एमएसएमई के मामले में हरियाणा का देश में तीसरा, खाद्य भंडार में देश में दूसरा स्थान है। पढ़ी-लिखी पंचायत वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है। खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है। देश में सर्वाधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन 3000 रुपये की राशि देने वाला हरियाणा एकमात्र राज्य है। हरियाणा की 2,96,685 रुपये प्रति व्यक्ति आय है, जो देश के बड़े राज्यों में सर्वाधिक है। देश की जीडीपी में हरियाणा का 4 प्रतिशत का योगदान है। इन्वेस्टमेंट से लेकर इन्नोवेशन तक हर क्षेत्र में हरियाणा आगे बढ़ रहा है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा पर दिया जा रहा जोर
श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने हर 20 किलोमीटर पर एक कॉलेज स्थापित किया है और डिजिटल शिक्षा की ओर बढ़ते हुए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को 5 लाख मुफ्त टेबलेट दिए हैं। इसी प्रकार, सामान्य स्कूलों को संस्कृति मॉडल स्कूल में बदला है और अभी प्रदेश में 500 संस्कृति मॉडल स्कूल चल रहे हैं और हर वर्ष इन स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज थे। हमारी सरकार ने हर जिला में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की और अब तक कुल 15 मेडिकल कॉलेज हो चुके हैं। 11 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन स्तर पर हैं या जमीनें ली जा चुकी हैं। इस प्रकार सभी कॉलेज बनने से प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 26 हो जाएगी, जिसके फलस्वरूप वर्ष 2014 में 750 एमबीबीएस सीटों की संख्या के विरूद्ध यह संख्या 3500 हो जाएंगी। इसके अलावा, चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। निरोगी हरियाणा के तहत भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के नाते से हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या बढ़ाई जा रही है और अभी 33 महिला थाने चल रहे हैं। साइबर क्राइम पर नियंत्रण रखने के लिए 29 साइबर थाने स्थापित किए गए हैं। डायल-112 के माध्यम से किसी भी आपात स्थिति में 7 से 8 मिनट कें अंदर व्यक्ति तक सहायता पहुंच जाती है। इतना ही नहीं, नशा तस्करों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 1300 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सरकारी नौकरी के नाते से साढ़े 9 वर्षों में 1,10,000 नौकरियां दी जा चुकी हैं और 60,000 ग्रुप सी व डी के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, निजी क्षेत्रों, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से और विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, किसान मित्र, वन मित्र इत्यादि के लिए अलग से 60 हजार भर्ती मिशन चलाया जा रहा है।
जनता को दफ्तर, दस्तावेज और दरख्वास्त से दिलाई मुक्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र का अर्थ है जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना और जनता को उनके घर द्वारा पर सेवाएं प्रदान करना। हमने पंचायतों को स्वायता प्रदान कर और अधिक अधिकार दिए, ई टेंडरिंग व्यवस्था शुरू की, किसानों को मुआवजा और फसल खरीद का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचाया। कुल मिलाकर हमने दफ्तर, दस्तावेज और दरख्वास्त के चक्करों से जनता को मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा की झांकी का चयन हो रहा है, जो हमारे लिए खुशी की बात है। वर्ष 2022 में हमने खिलाड़ियों व खेलों में हरियाणा की पहचान, वर्ष 2023 में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की झांकी कर्तव्य पथ पर दिखाई गई। इस बार भी आज परिवार पहचान पत्र पर आधारित झांकी को देश व दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिससे सारा देश राममय हो गया और रामराज्य की कल्पना की जाने लगी। हरियाणा में हमने वर्ष 2014 से ही राम राज्य की कल्पना के अनुरूप ही शासन व्यवस्था प्रदान कर जनता को सुविधाएं प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का सिद्धांत है कि प्राण जाए पर वचन न जाए, इसी सिद्धांत पर चलते हुए हमने जो कहा वो सदैव पूरा किया। मुख्यमंत्री ने हरियाणा के 4 नागरिकों- कलाकार महावीर गुड्डू, सामाजिक कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह, कृषि वैज्ञानिक हरी ओम व श्रीराम को पद्मश्री से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। श्री मनोहर लाल ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा की प्रगति में सभी नागरिक भागीदार बनें और सद्भाव, विकास, समरसता, सहिष्णुता और अपने जीवन को खुशहाल व सुगम, सुरक्षित बनाएं। इस मौक पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने शहीदों के आश्रितों तथा विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।
हरियाणा राज्य में 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 2,05,046 है – अनुराग अग्रवाल
चंडीगढ़, 27 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत हरियाणा राज्य के सभी 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन 27 अक्तूबर 2023 को किया गया था। उस समय कुल मतदाताओं की संख्या 1,96,25,391 थी, जिनमें पुरुष मतदाताओं की सख्या 1,04,50,568 और महिला मतदाताओं की संख्या 91,74,823 थी। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 2,05,046 थी। इस प्रकार कुल 1000 पुरूष मतदाताओं के पीछे 878 महिला मतदाता थी। श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि जनता से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 की अवधि के दौरान प्राप्त दावें, आपत्तियों और संशोधन के संबंध में प्राप्त फार्मो अनुसार संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान कुल 5,25,615 मतदाताओं को जोड़ा गया व कुल 4,25,749 मृत एवं स्थायी तौर पर स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है। इसके उपरांत अंतिम रूप से तैयार की गई फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों पर 22 जनवरी 2024 को कर दिया है। उन्होंने बताया कि अंतिम प्रकाशन के बाद प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 1,97,25,257 है, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,04,74,461 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 92,50,796 है। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 3,43,753 इतनी हैं, जो कि अब तक के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षणों में सबसे अधिक है। 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 38,75,544 है। इस प्रकार, अब कुल 1000 पुरुष मतदाताओं के पीछे 883 महिला मतदाता है। श्री अनुराग अग्रवाल ने प्रदेश के सभी पंजीकृत मतदाताओं से अपील की है कि 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित की गई फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अवलोकन करते हुए सूची मे दर्ज अपना नाम, फोटो व अन्य विवरण की जांच करा लें, यदि कोई गलती पाई जाती है या आपका नाम किसी कारण वश जुड़ नहीं पाया है या वह उस समय 18 वर्ष का नहीं हुआ था तो वह अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए निरंतर अद्यतन के दौरान अपना नाम फार्म नं 6 ऑनलाइन ध् ऑफ लाइन माध्यम से भरकर मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। ऑनलाइन के लिए वोटर पोर्टल एपध्एन.वी.एस.पी.ध् वोटर हेल्पलाइन एप व ऑफ लाइन के लिए फार्म नं 6 अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ.ध् जिला निर्वाचन कार्यालय ध् निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकता है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है – मुख्य निर्वाचन अधिकारी
चंडीगढ़, 27 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्णय अनुसार वर्ष 2011 से हर वर्ष 25 जनवरी जो कि निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस है। इसी दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में प्रत्येक मतदान केन्द्र से लेकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। इस वर्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह अग्रसेन पब्लिक स्कूल, कुरूक्षेत्र में मनाया गया। श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है। इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल थे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय संचार ब्यूरो, चंडीगढ़ द्वारा चित्र प्रदर्शनी तथा हरियाणा सूचना, लोक संपर्क तथा संस्कृति विभाग के द्वारा तैयार की गई निर्वाचन से संबंधित पेंटिंग व मूर्तियों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान राज्य स्तर पर स्कूलों व कॉलेजों के जिन विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें मुख्य सचिव द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, गुरूग्राम, करनाल, पंचकूला, फरीदाबाद तथा नूंह और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, 20-इन्द्री, 78-सोहना तथा 86-फरीदाबाद एन.आई.टी. और निर्वाचन तहसीलदार निर्वाचन उप तहसीलदार, गुरूग्राम, करनाल, फरीदाबाद व पंचकूला और बूथ स्तर अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान मुख्य सचिव द्वारा 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए गए तथा 18 से 19 वर्ष के युवा और महिलाओं को मतदाता सूची मे शामिल करने के लिए चलाई गई स्कीम में आकर्षक इनामों की घोषणा की गई थी। जिनमें 3 लैपटाप, 2 स्मार्ट मोबाइल फोन, 18 से 19 आयु के पात्र मतदाताओं और 3 लैपटाप, 2 स्मार्ट मोबाइल फोन केवल महिला मतदाताओं को (ड्रा के माध्यम से चुने गए) ईनाम के रूप में मुख्य सचिव द्वारा दिए गए। ईनाम पाने वालों में तन्नू पानीपत, अरविन्द महेन्द्रगढ, प्रोमिला, आशीष, कविता फतेहाबाद, सिमरन, मोनिका, नन्दिनी हिसार, हिमांशी कैथल तथा ज्ञानवती रोहतक से है।
अंत्योदय आहार योजना के तहत हरियाणा के सभी जिलों में 127 श्रमिक कैंटीन शुरू, श्रमिकों को मात्र 10 रुपये में मिलेगा भोजन
कैंटीनों से 52 स्वयं सहायता समूहों से जुड़े 488 लोगों को मिला रोजगार
कैंटीनों से हर रोज लगभग 27,000 श्रमिकों को मिलेगा भोजन
चंडीगढ़, 27 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा श्रमिकों को सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई श्श्अंत्योदय आहार योजनाश्श् के तहत श्रम विभाग ने प्रदेश में 127 श्रमिक कैंटीन का सफल संचालन शुरू कर दिया है। इन कैंटीन पर केवल 10 रुपये में भोजन मिलेगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहाँ इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इन 127 कैंटीनों में से 52 बेस कैंटीन हैं, जिनमें रसोई की व्यवस्था है। जहां भोजन पकाया जाता है और भोजन परोसा भी जाता है। शेष 75 कैंटीन केंद्रीय रसोई में पकाया जाने वाला भोजन प्रदान करेंगी, जहां से 39 वैन और 9 ई-रिक्शा द्वारा आवंटित स्थलों पर भोजन वितरित किया जाएगा। इन कैंटीन पर न केवल किफायती दामों पर भोजन उपलब्ध होगा, बल्कि यहां स्वयं सहायता समूहों से जुड़े सदस्यों को रोजगार भी मिलेगा। कैंटीनों से 52 स्वयं सहायता समूह जुड़े हुए हैं और इन समूहों के लगभग 488 सदस्य कैंटीन के संचालन में शामिल होंगे। कैंटीनों से प्रति दिन लगभग 27,000 श्रमिकों को भोजन मिलेगा। बेस कैंटीन रणनीतिक रूप से कार्यस्थलों और प्रमुख औद्योगिक के पास स्थित की गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में अंत्योदय आहार योजना के तहत 100 कैंटीन खोलने की परियोजना का विस्तार करते हुए 127 कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। इस योजना से जहां जरूरतमंदों को किफायती दर पर खाना मिल पाएगा तो वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। सरकार की सोच है कि महिला व पुरुष श्रमिकों को किफायती दर में अच्छा खाना मिले। श्रमिक अपने नजदीकी कैंटीन व मोबाइल कैंटीन यूनिट की लोकेशन का पता लगाने के लिए श्रम विभाग की वेबसाइट पर मोबाइल से भी देख सकते हैं, जिससे श्रमिक मैप दिशा निर्देश के जरिये अपने नजदीकी कैंटीन व मोबाइल यूनिट तक आसानी से पहुंच सकते हैं। सभी स्थायी कैंटीन्स व मोबाइल यूनिट के लोकेशन को श्रम विभाग की वेबसाईट ूूू.ीतलसंइवनत.हवअ.पद पर मैप (नक्शा) के जरिये उपलब्ध कराया गया है।
यहां मिल रही है कैंटीन की सुविधा
प्रमुख क्षेत्रों व कार्यस्थलों और श्रमिकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से करनाल में 4 जगह, सोनीपत में 9, यमुनानगर में 5, गुरुग्राम में 31, फरीदाबाद में 15, नूह में 5, पानीपत में 9, अंबाला में 4, पंचकूला में 4 कैंटीन सहित कई जगह संचालित है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 जनवरी को पानीपत में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का करेंगे शुभारम्भ
प्रदेश के नौ जिलों में 2450 करोड़ की लागत से सिटी बस सेवा का होगा विस्तार, इसके लिए 450 बसें खरीदी जाएंगी
चंडीगढ़, 27 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 28 जनवरी, 2024 को पानीपत से इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का शुभारम्भ करेंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल नौ शहरों के निवासियों को सुगम परिवाना का लाभ पहुंचाना है, बल्कि शून्य प्रदूषण सुनिश्चित करके पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान देना है। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा 29 जनवरी को जगाधरी, यमुनानगर से सिटी बस सेवा का उद्घाटन करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत और जगाधरी में लॉन्च के बाद, सरकार प्रदेश के पंचकुला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, करनाल, रोहतक और हिसार सहित कुल साथ सात अतिरिक्त शहरोंृ में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू करेगी। इन सभी नौ शहरों में सिटी बस सेवा की शुरुआत जून 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 2023 के अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि सरकार हरियाणा के नगर निगमों वाले 9 शहरों और रेवाडी शहर में सिटी बस सेवा शुरू करेगी और गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद में मौजूदा सिटी बस सेवाओं का विस्तार करेगी। इस घोषणा को तीव्रता से क्रियान्वित करते हुए परिवहन विभाग ने रिकॉर्ड समय में इस परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिससे यह पूरे देश में किसी भी राज्य द्वारा शुरु की गई एक अनूठी परियोजना बन गई है। उन्होंने कहा कि 450 अत्याधुनिक, वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े के साथ, 12 वर्षों से अधिक समय की 2450 करोड़ रुपये की यह परियोजना प्रदूषण रहित पर्यावरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। राज्य सरकार ने बस निविदा प्रक्रिया के लिए भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत एक इकाई कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) को अपना सलाहकार नियुक्त किया। सीईएसएल द्वारा राष्ट्रीय ई-बस प्लान के तहत किए गए एक वैश्विक निविदा के बाद, 375 (12 मीटर) बसों के लिए ऑर्डर दिया गया था, जिसका उपयोग इन सिटी बस सर्विस के तहत परिचालन के लिए किया जाएगा। इस परियोजना के तहत कुल 450 बसें खरीदी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन नौ शहरों में से प्रत्येक में सिटी बस सेवा के लिए अलग-अलग डिपो निर्माणाधीन हैं। पानीपत और जगाधरी (यमुनानगर) में मौजूदा डिपो को अपग्रेड किया गया है। शेष सात स्थानों पर लगभग तीन एकड़ भूमि में नए डिपो बनाए जा रहे हैं, जिसकी लागत 100 करोड़ रुपये से अधिक है। इन नए डिपो पर परिचालन जून 2024 तक शुरू होने की सम्भावना है। प्रवक्ता ने बताया कि सिटी बस सेवा से न केवल शहरी आबादी बल्कि जिले की ग्रामीण आबादी को भी लाभ होगा और प्रत्येक शहर के आसपास के गांवों तक बस सेवा की पहुंच सुनिश्चित होगी।
मुख्यमंत्री ने करनाल में गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1 फरवरी, 2024 से 11 शहरों में प्लॉट के आवंटन हेतु खुलेगा पोर्टल
करनाल के डॉ मंगलसेन ऑडिटोरियम में डॉ मंगलसेन की मूर्ति तथा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कल्पना चावला की मूर्ति की जाएगी स्थापित
15 और मंडियों में खुलेंगी अटल कैंटीन
2 माह की बजाय हर महीने आएगा बिजली बिल, 4 जिलों में 1 फरवरी से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
चंडीगढ़, 27 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को जिला करनाल में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1 फरवरी, 2024 से 11 शहरों में प्लॉट के आवंटन हेतु पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें 30 वर्ग गज का प्लॉट दिया जाएगा। आवेदनकर्ता मामूली राशि जमा करवा कर इसमें भागीदारी कर सकेंगे। ऐसे लोगों को बैंको से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा और केंद्र व राज्य सरकार की ओर से भी सहयोग किया जाएगा, ताकि वे लोग अपना मकान बना सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए यह योजना शुरू की गई थी और सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से प्लॉट या फ्लैट के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इस योजना के तहत अभी तक एक लाख लोगों ने आवेदन किया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि करनाल में स्थित डॉ मंगलसेन ऑडिटोरियम में डॉ मंगलसेन की मूर्ति तथा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कल्पना चावला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। ध्वजारोहण से पहले, मुख्यमंत्री ने वीर शहीदी स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस टुकड़ी, होमगार्ड तथा स्काउट्स इत्यादि की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया।
15 और मंडियों में खुलेंगी अटल कैंटीन
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों, किसानों को सस्ती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश की 25 मंडियों में अटल कैंटीन चलाई जा रही हैं, जो 5 महीने के लिए संचालित की जाती हैं। अब 1 फरवरी, 2024 से 15 और मंडियों में अटल कैंटीन खोली जाएंगी और सभी 40 मंडियों में यह कैंटीन अब 5 माह की बजाय सालभर चला करेंगी।
2 माह की बजाय हर महीने आएगा बिजली बिल, 4 जिलों में 1 फरवरी से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
श्री मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि लोगों की मांग आ रही थी कि बिजली के बिल दो महीने की बजाय हर माह आने चाहिएं। इसके लिए अब पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 फरवरी से 4 जिलों नामतः हिसार, महेंद्रगढ, करनाल और पंचकूला में मासिक बिल आयेंगे। शुरुआत में मीटर रीडिंग लेने के लिए निगम की ओर से कर्मी जाएंगे। उसके बाद उपभोक्ता स्वयं मोबाइल ऐपलिकेशन के माध्यम से मीटर की रिडिंग भेजा करेंगे। इससे व्यवस्था में और सुधार आएगा और लोगों को लाभ मिलेगा। श्री मनोहर लाल ने देश की आजादी में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा सन् 1962, 1965, 1971 युद्ध और कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों, अन्नदाता किसान, मेहनतकश कामगार और देश की जनता ने मिलकर इस देश को दुनिया की एक बहुत बड़ी शक्ति बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1950 में संविधान लागू तो हुआ, लेकिन वर्षों तक इस गणतंत्र का आभास जनता को हो नहीं पाया। यह जनता का शासन है, जनता के द्वारा है और जनता के लिए है, ये सब बातें सिर्फ कही गई, लेकिन देश की आजादी के बाद लगभग 60 साल तक भी लोगों को गणतंत्र का लाभ नहीं हुआ। बल्कि एक ही परिवार ने देश की शासन व्यवस्था को चलाया। वर्ष 1975-1977 के बीच जब आपातकाल लगा और उस दौरान हुए अत्याचारों ने देश की जनता को जागरूक किया और पहली बार जनता ने जब शासन व्यवस्था बदली, तब इस गणतंत्र का लोगों को आभास हुआ। श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश लगातार प्रगति कर रहा है। कृषि के नाते से जनता का भरण पोषण करने का काम विशेष तौर पर हरियाणा और पंजाब और उत्तरी भारत के किसानों ने करके दिखाया। देश के अंदर उन्नत प्रौद्योगिकी का विकास हो रहा है और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 तथा आदित्य-एल 1 मिशन के माध्यम से सूर्य तक भी भारत ने अपनी पहुंच बनाई है।
पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए उठाए अनेक कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाने के लिए धारा-370 और 35-ए को समाप्त किया। सर्जिकल स्ट्राइक की, तीन तलाक का काला कानून समाप्त, नागरिकता संशोधन कानून को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश विकासशील देशों की श्रेणी में आता है। आज दुनिया में 37 देश विकसित देशों की श्रेणी में आते हैं। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 से 25 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई। देश के सभी गांवों, शहरों के सभी वार्डों में यात्रा के दौरान मोदी की गारंटी की गाड़ी के माध्यम से लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मौके पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की पाँचवीं बड़ी अर्थव्यस्था बन गया है और अभी 2024 में आ रहे कुछ आंकड़ों के अनुसार भारत जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनने जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं।
देश की प्रगति में हरियाणा दे रहा अपना महत्वूपर्ण योगदान, इन्वेस्टमेंट से लेकर इन्नोवेशन तक हर क्षेत्र में हरियाणा बढ़ रहा आगे
श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की प्रगति में हरियाणा भी अपना योगदान अदा कर रहा है। पिछले साढ़े 9 वर्षों में राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाएं बनाई हैं तथा व्यवस्था परिवर्तन के कार्य किए हैं और आज देश के अन्य प्रांत हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा टॉप अचीवर्स में पहुँच गया है। एमएसएमई के मामले में हरियाणा का देश में तीसरा, खाद्य भंडार में देश में दूसरा स्थान है। पढ़ी-लिखी पंचायत वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है। खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है। देश में सर्वाधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन 3000 रुपये की राशि देने वाला हरियाणा एकमात्र राज्य है। हरियाणा की 2,96,685 रुपये प्रति व्यक्ति आय है, जो देश के बड़े राज्यों में सर्वाधिक है। देश की जीडीपी में हरियाणा का 4 प्रतिशत का योगदान है। इन्वेस्टमेंट से लेकर इन्नोवेशन तक हर क्षेत्र में हरियाणा आगे बढ़ रहा है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा पर दिया जा रहा जोर
श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने हर 20 किलोमीटर पर एक कॉलेज स्थापित किया है और डिजिटल शिक्षा की ओर बढ़ते हुए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को 5 लाख मुफ्त टेबलेट दिए हैं। इसी प्रकार, सामान्य स्कूलों को संस्कृति मॉडल स्कूल में बदला है और अभी प्रदेश में 500 संस्कृति मॉडल स्कूल चल रहे हैं और हर वर्ष इन स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज थे। हमारी सरकार ने हर जिला में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की और अब तक कुल 15 मेडिकल कॉलेज हो चुके हैं। 11 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन स्तर पर हैं या जमीनें ली जा चुकी हैं। इस प्रकार सभी कॉलेज बनने से प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 26 हो जाएगी, जिसके फलस्वरूप वर्ष 2014 में 750 एमबीबीएस सीटों की संख्या के विरूद्ध यह संख्या 3500 हो जाएंगी। इसके अलावा, चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। निरोगी हरियाणा के तहत भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के नाते से हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या बढ़ाई जा रही है और अभी 33 महिला थाने चल रहे हैं। साइबर क्राइम पर नियंत्रण रखने के लिए 29 साइबर थाने स्थापित किए गए हैं। डायल-112 के माध्यम से किसी भी आपात स्थिति में 7 से 8 मिनट कें अंदर व्यक्ति तक सहायता पहुंच जाती है। इतना ही नहीं, नशा तस्करों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 1300 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सरकारी नौकरी के नाते से साढ़े 9 वर्षों में 1,10,000 नौकरियां दी जा चुकी हैं और 60,000 ग्रुप सी व डी के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, निजी क्षेत्रों, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से और विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, किसान मित्र, वन मित्र इत्यादि के लिए अलग से 60 हजार भर्ती मिशन चलाया जा रहा है।
जनता को दफ्तर, दस्तावेज और दरख्वास्त से दिलाई मुक्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र का अर्थ है जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना और जनता को उनके घर द्वारा पर सेवाएं प्रदान करना। हमने पंचायतों को स्वायता प्रदान कर और अधिक अधिकार दिए, ई टेंडरिंग व्यवस्था शुरू की, किसानों को मुआवजा और फसल खरीद का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचाया। कुल मिलाकर हमने दफ्तर, दस्तावेज और दरख्वास्त के चक्करों से जनता को मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा की झांकी का चयन हो रहा है, जो हमारे लिए खुशी की बात है। वर्ष 2022 में हमने खिलाड़ियों व खेलों में हरियाणा की पहचान, वर्ष 2023 में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की झांकी कर्तव्य पथ पर दिखाई गई। इस बार भी आज परिवार पहचान पत्र पर आधारित झांकी को देश व दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिससे सारा देश राममय हो गया और रामराज्य की कल्पना की जाने लगी। हरियाणा में हमने वर्ष 2014 से ही राम राज्य की कल्पना के अनुरूप ही शासन व्यवस्था प्रदान कर जनता को सुविधाएं प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का सिद्धांत है कि प्राण जाए पर वचन न जाए, इसी सिद्धांत पर चलते हुए हमने जो कहा वो सदैव पूरा किया। मुख्यमंत्री ने हरियाणा के 4 नागरिकों- कलाकार महावीर गुड्डू, सामाजिक कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह, कृषि वैज्ञानिक हरी ओम व श्रीराम को पद्मश्री से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। मनोहर लाल ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा की प्रगति में सभी नागरिक भागीदार बनें और सद्भाव, विकास, समरसता, सहिष्णुता और अपने जीवन को खुशहाल व सुगम, सुरक्षित बनाएं। इस मौक पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने शहीदों के आश्रितों तथा विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।
कालाणी नगर में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से सराबोर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित जोधपुर, 27 जनवरी, अभीतक- जोधपुर क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में 75 वां गणतंत्र दिवस एवं भामाशाह सम्मान समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। प्रधानाचार्य शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में देश भक्ति का रंगारंग कार्यक्रम एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जो देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा, विभिन्न प्रकार के रंगारंग एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित अभिभावकों एवं ग्रामीण सज्जनों ने खूब सराहा और जमकर प्रशंसा करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट एवं भारत माता के जयकारों से विद्यालय प्रांगण को गुंजायमान करते हुए बच्चों का हौसला अफजाई किया। विशिष्ट अतिथि ठाडिया प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र बिश्नोई, स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य शैताना राम बिश्नोई द्वारा विद्यालय विकास एवं छात्र हितार्थ सहयोग प्रदान करने वाले समाज सेवी मोहन राम, सुख राम, किसना राम, अशोक कुमार, डॉक्टर संदीप जांगू, सुनिल सहित अन्य भामाशाहों का मान – सम्मान एवं सत्कार किया गया, साथ ही विद्यालय स्टाफ गण एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पीटी, परेड, योग, व्यायाम, भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। इस मौके पर चोखा राम, शंकर लाल, पेमा राम, बाबू राम, बीरबल राम, काना राम, माना राम, रामचंद्र राम, उगमा राम, भोमा राम, रुघ सिंह भाटी, चेना राम बाज्या, मुकेश कुमार, सीता राम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, अभिभावकगण, ग्रामीण, मातृ शक्ति, युवा शक्ति सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
केंद्र सरकार ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भाई गुरविंदर सिंह को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा
सिरसा के गुरविंदर ने खुद व्हील चेयर पर होते हुए भी निराश्रित और असहाय लोगों के लिए खोला आश्रम
सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए 2008 से चला रहे हैं फ्री एंबुलेंस सेवा
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला व उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने पद्मश्री अवार्ड मिलने पर भाई गुरविंदर सिंह व उसकी संस्था को दी बधाई
चंडीगढ़, 27 जनवरी, अभीतक- कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता। एक पत्थर तो तबियत से उछलो यारो। इन पंक्तियों को सार्थक कर रहे हैं हरियाणा के सिरसा के 55 वर्षीय भाई गुरविंदर सिंह। गुरविंदर सिंह को चलने के लिए दूसरों की मदद की जरूरत पड़ती है, लेकिन मानव कल्याण की भावना इस कद्र है कि वे बेघर, निराश्रित व असहाय लोगों का सहरा बने हुए हैं। व्हील चेयर पर घुमने वाले गुरविंदर को सिरसा का बच्चा-बच्चा जानता है। उन्होंने गरीब परिवारों के बच्चों के लिए स्कूल खोला हुआ है और अस्पताल में मरीजों के लिए संस्था के माध्यम से खाना उपलब्ध करवा रहे हैं। उनकी संस्था भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट मुफ्त एंबुलेंस सेवा, पौधारोपण व रक्तदान शिविर लगाने में अग्रीण है। इन्हीं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है। पद्मश्री अवार्ड मिलने पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला व सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने उन्हें बधाई और भविष्य में अधिक ऊर्जा के साथ मानवता भलाई कार्य करने की शुभकामना की है। उपमुख्यमंत्री ने भाई कन्हैया आश्रम में जाकर मुख्य सेवादार गुरविंदर सिंह को पद्मश्री मिलने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाई कन्हैया आश्रम संस्था वास्तव में जरूरतमंदों लोगों की शिद्दत से सेवा कर रही है और भाई गुरविंदर सिंह ने समाज सेवा में अनुकरणीय कार्य किया है। अन्य लोगों ने भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके अलावा जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाई गुरविंदर सिंह को बधाई दी है। 4 जनवरी 1969 को सिरसा में जन्मे गुरविंदर सिंह पेशे से कृषि उपकरणों के मैकेनिक रहे हैं और अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन यापन कर रहे थे। एक सड़क हादसे ने उनकी जिंदगी ही बदल दी। वे स्कूटर से ससुराल से सिरसा लौट रहा थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वे गंभीर रुप से घायल हो गए। चार माह के लंबे उपचार के बाद शरीर पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाया और चिकित्सकों ने एक पैर, पंसली व रीढ की हड्डी टूटने के बाद उनके शरीर के एक हिस्से के लकवा ग्रस्त होने की जानकारी दी।
निराशा के भाव मिटा अस्पताल से ही नई राह पकड़ने का लिया संकल्प
27 वर्ष की उम्र में दुर्घटना का शिकार हुए गुरविंदर सिंह ने डाक्टर के उन शब्दों से आघात लगा कि श्व्हील चेयर पर रहना पड़ेगा, उठ कर चल नहीं पाओगेश्, लेकिन गुरविंदर सिंह ने हौसला नहीं खोया। उन्होंने युवाओं की एक मंडली देखी, जो कि अस्पताल में हर बैड पर दूध और ब्रेड परोस रही थी। तभी से उन्होंने ठान लिया था को वे मानवता की सेवा में अपना जीवन लगा देंगे। डीएमसी लुधियाना से छुट्टी मिलने के बाद गुरविंदर सिंह ने दोस्तों से सलाह की और उनको बताया कि अब वे व्हील चेयर पर रहते हुए भी समाज सेवा करेंगे। अगली सुबह दोस्तों के साथ मिलकर सिख इतिहास के महान व्यक्तित्व गुरु गोबिंद सिंह के शिष्य भाई कन्हैया के नाम पर समिति पंजीकृत करवाई गई। एक जनवरी 2005 को सिविल अस्पताल में मरीजों को दूध परोसने की सेवा शुरु कर दी।
वर्ष 2008 में शुरू हो पाया नया संकल्प
भाई गुरविंदर सिंह का दूसरा संकल्प 23 जुलाई 2008 को तब पूरा हुआ, जब उनकी संस्था ने सिरसा में दुर्घटना में घायल लोगों के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरु की। बस एक नंबर डायल करते ही उनकी गाड़ी घायल को दुर्घटना स्थल से उठा सामान्य अस्पताल पहुंचाने लगी। अब उनकी संस्था के पास ऐलनाबाद, रानियां सहित कुल 9 एंबुलेंस हैं, जिनके जरिये 3772 दुर्घटनाग्रस्त लोगों को और 2426 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया है। भाई गुरविंद्र सिंह जब दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, तब उन्हें एंबुलेंस नहीं मिल पाई थी। तभी से उनके मन में यह विचार कौंध रहा था कि वे एंबुलेंस सेवा शुरू करेंगे। आज उनकी एंबुलेंस सेवा सिरसा में सड़क हादसों में घायलों को एक बड़ी राहत प्रदान कर रही है।
महिला को तो नहीं बचा पाए, अब सैंकड़ों महिलाओं को दे रहे हैं आसरा
गुरविंदर सिंह को अक्टूबर 2010 में एक और घटना ने झकझोर कर रख दिया। हुआ यूं कि सिरसार के माल गोदाम रोड, रेलवे स्टेशन पर एक मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला अर्धनग्न कूड़ेदान में फैंका गया खाना खा रही थी। उन्होंने उस महिला को किसी आश्रम में भिजवाने का प्रयास किया तो, अमृतसर की एक संस्था का नाम सामने आया। उसी दौरान तब संस्था की ओर से बताया गया कि महिला का मेडिकल और पुलिस एफआईआर दर्ज करवाने के बाद उसे संस्था में छोड़ा जा सकता है। किसी कारण से कोई आधिकारिक आईडी न होने के कारण महिला की एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई और इसी दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद गुरविंद्र सिंह ने ऐसी महिलाओं और निराश्रित लोगों के लिए भाई कन्हैया आश्रम खोलने का संकल्प लिया। महिला पोलिटेक्निक के पीछे दानदाता गुरशरण कालड़ा ने 200 गज जमीन भी दी और 8 मार्च 2011 को भाई कन्हैया आश्रम की आधारशिला ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा अमृतसर की चेयरपर्सन बीबी इंदरजीत कौर द्वारा रखी गई। ट्रस्ट ने दानदाताओं की मदद से इसी जगह के नजदीक 400 गज जमीन और खरीदी तथा यहां निराश्रित, मानसिक रुप से कमजोर, बेघर महिलाओं और अनाथ बच्चों के लिए आश्रम बन गया है। ट्रस्ट की ओर से ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है ओर पुनर्वास कार्यक्रम के तहत एक व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र भी खोला गया है। महिलाएं व बच्चों की संख्या बढ़ने के चलते भाई कन्हैया आश्रम द्धितीय का भवन गांव मोरीवाला के पास एक एकड़ में तैयार की गई है, 15 मई 2015 को इसकी आधारशिला रखी गई और 20 मार्च 2016 को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर द्वारा इसका उद्घाटन किया गया।
गरीब बच्चों के जीवन में शिक्षा की लौ जगाने के लिए खोला भाई कन्हैया पब्लिक स्कूल
भाई कन्हैया ट्रस्ट की ओर से गरीब परिवारों के बच्चों के लिए सीबीएसई पैटर्न पर स्कूल खोला गया है जिसमें किसी भी बच्चे से किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जा रही। यहां परिवहन सुविधा, स्कूल ड्रेस, पाठ्य पुस्तकें व भोजन की व्यवस्था सब स्कूल की ओर से की जा रही है। निकट भविष्य में स्कूल को और अधिक आगे बढ़ाने का विचार है। इस स्कूल में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों के अलावा उन बच्चों को भी दाखिला दिया जा रहा है जिन्होंने अपने माता पिता को खो दिया है या किसी छात्र के माता पिता बीमार है और वे बच्चे की शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते।
गृह मंत्री अनिल विज ने दुराचार मामले में कार्रवाई नहीं होने पर गोहाना डीएसपी को लगाई फटकार, कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
दुराचार के अन्य मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने भिवानी एसपी को भी कार्रवाई के निर्देश दिए, बोले “महिला अपराधों पर कोताही बर्दाश्त नहीं”
गृह मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना व कार्रवाई के निर्देश दिए
चंडीगढ़, 27 जनवरी, अभीतक- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने दुराचार पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गोहाना डीएसपी को फटकार लगाई और दर्ज मामले में कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। इसी तरह, दुराचार के अन्य मामले में भिवानी के एसपी को भी मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए वह बोले कि “महिला अपराधों में किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं करेंगे”। श्री विज आज अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। गोहाना से आई दुराचार पीड़िता ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और डीएसपी उसी व्यक्ति के साथ समझौता करने की बात कह रहे हैं। डीएसपी की कार्यप्रणाली से खफा हुए गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी गोहाना को फोन पर कड़ी फटकार लगाई और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसी तरह, भिवानी से आई महिला ने दुराचार के मामले कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। महिला ने बताया कि पुलिस ने दुराचार का केस दर्ज करने के बाद से अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और पुलिस फैसले के लिए दबाव बना रही है। श्री विज ने एसपी, भिवानी को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
गृह मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर आंगनवाडी में बदमाशों के जबरन दाखिल होने के मामले में एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए
यमुनानगर से आई आंगनवाडी वर्कर ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि थाना छप्पर क्षेत्र में आंगनवाड़ी में प्रतिदिन बदमाश जबरन दाखिल हो जाते हैं और वहां पर बदमाशी करते हैं। इसके अलावा, वहां बैठकर ताश भी खेलते हैं। महिला का आरोप था कि पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई नहीं की है। गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी, यमुनानगर को फोन करते हुए मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी में कैसे बदमाश दाखिल हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए।
सिपाही का आरोप उसे मामले में गलत फंसाया, गृह मंत्री ने डीजीपी को जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए
अम्बाला से आए सिपाही ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसने ईमानदारी से अपनी नौकरी की है, मगर कुछ समय पूर्व उसे एक झूठे मामले में फंसाया गया जिसके बाद उसे जेल भी जाना पड़ा। इस मामले को लेकर उसकी प्रमोशन पर भी असर पड़ा। उसका आरोप था कि जो केस उस पर दर्ज किया गया वह गलत था और उसके पास केस से जुड़े प्रमाण भी हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी, हरियाणा को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले में पुनरू जांच के निर्देश दिए।
गृह मंत्री ने विवाहिता की मौत मामले में एसपी, कैथल को कार्रवाई के निर्देश दिए
कैथल से आए परिवार ने गृह मंत्री अनिल विज को फरियाद देते हुए बताया कि उनकी बहन ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर जहर निगल लिया था। पुलिस ने केस दर्ज किया, मगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। मरने से पहले विवाहिता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दिए थे। गृह मंत्री ने एसपी, कैथल को फोन लगाते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
मनरेगा में घोटाले का आरोप, गृह मंत्री ने एसपी को जांच के निर्देश दिए
करनाल के कुंजपुरा से आए व्यक्ति ने गांव में मनरेगा के तहत हुए कार्यों में घोटाले के आरोप लगाए। आरोप था कि अब तक वह कई स्तर पर शिकायत दे चुका है मगर कार्रवाई नहीं हुई। गृह मंत्री ने इस मामले में डीसी, करनाल को एसडीएम से जांच कराने के निर्देश दिए।
अमेरिका में वर्क वीजा के नाम पर 42 लाख रुपए की ठगी, गृह मंत्री ने एसआईटी को जांच के निर्देश दिए
गृह मंत्री को कुरुक्षेत्र से आई महिला फरियादी ने उसके बेटे को अमेरिका में वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया। महिला का आरोप था कि उसके बेटे को अमेरिका भेजने के बजाए किसी अन्य देश में भेजा गया और बीते वर्ष मार्च माह से उसके बेटे का अब नंबर भी नहीं मिल रहा है। वह कहां है यह परिवार को नहीं पता, गृह मंत्री ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, कुरुक्षेत्र से आई महिला ने उसके बेटे को दुबई भेजने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दी। आरोप था कि वर्क वीजा के नाम पर उससे यह ठगी की गई। वहीं, अम्बाला निवासी महिला ने उसके पति को ओमान में वर्क वीजा के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी करने के आरोप लगाए। इन मामलों में भी गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
इन मामलों में भी संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए
गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष यमुनानगर से आए फरियादी ने झगड़ा के मामले में उसके मकान की छत गिराने के आरोप लगाए, इसी तरह पानीपत से आए फरियादी ने झूठे कागजातों के सहारे पिस्तौल का लाइसेंस लेने, एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ उस पर थाने में झूठी शिकायतें देने, रेवाड़ी से आए परिवार ने पिता की आत्महत्या मामले में कार्रवाई करने, करनाल निवासी महिला ने ससुराल पक्ष द्वारा उसे प्रताड़ित करने, यमुनानगर निवासी महिला द्वारा कुछ युवकों द्वारा उसे तंग करने, डबवाली निवासी महिला द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करने व अन्य शिकायतें आई, जिन पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्री व अन्य मंत्रियों ने राष्ट्रीय तिरंगे को फहराया और परेड की सलामी ली
स्वतंत्रता सेनानियों, कारगिल शहीदों के आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया
चंडीगढ़, 27 जनवरी, अभीतक – हरियाणा में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री व अन्य मंत्रियों ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तिरंगे को फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों, कारगिल शहीदों के आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडियों एवं स्कूली बच्चों व सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर नृत्य व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने समारोह में समां बांध दिया।
हरियाणा ने विकास की नई बुलंदियों को छुआ- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर आयोजित कायर्क्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने सामाजिक-आर्थिक विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में बुलंदियों को छुआ है। हमारी अनेकों नीतियों और योजनाओं का देश के दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी है। इसी प्रकार से आई.ई.डी. बलास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। अब तक शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी प्रदान की गई है।
दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र भारत का आज के दिन नया सूरज उगा- गृह मंत्री अनिल विज
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने यमुनानगर के तेजली स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में लोगों को संबोधित किया कि आज का दिन हमारे देश के इतिहास में वह महान दिन है, जब हमने दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र, भारत के नागरिक होने का गौरव पाया। आज के दिन 74 साल पहले हमारे देश में गणतंत्र का नया सूरज उगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी और दूरदर्शी नेतृत्व में आज हम उनके सपनों का भारत बनाने की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं। लोगों की आशाएं और आकांक्षाएं फलीभूत हो रही हैं।
गरीबों को अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का सपना साकार हुआ- कंवर पाल
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने अंबाला शहर स्थित पुलिस लाइन परिसर में आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने गरीबों का अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढाने का सपना साकार करने के लिए ‘चिराग योजना’ चलाई गई है। यही नहीं, कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इसकी तरह से सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं।
भारत में 22 जनवरी को पुनः भगवान श्री राम ने अयोध्या मंदिर में किया प्रतिष्ठान- मूलचंद शर्मा
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत में 22 जनवरी को पुनः भगवान श्रीराम ने अयोध्या मंदिर में प्रतिष्ठान किया है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा फरीदाबाद में कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में हमेशा ऋषि मुनियों के नाम से जाना जाता रहा है। हम अपनी महान संस्कृति परंपराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाल और विकसित बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें।
गर्व की बात है, भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा का है-रणजीत सिंह
हरियाणा के बिजली मंत्री चैधरी श्री रणजीत सिंह ने जींद के एकलव्य स्टेडियम में हुए समारोह में जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की कल्याणाकारी नीतियों और योजनाओं का देश के दूसरे राज्य अनुशरण कर रहे हैं। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हमें अपने जवानों पर गर्व है।
गणतंत्र ने देशवासियों को सामाजिक समरसता एवं जन प्रतिनिधित्व का अधिकार दिया-जेपी दलाल
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित समारोह में कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों ने पूर्ण स्वराज के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया ताकि भावी पीढियां स्वतंत्रत रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सकें। गणतंत्र ने देशवासियों को सामाजिक समरसता एवं जन प्रतिनिधित्व का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जन सेवा का दायित्व संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए सरकार निरंतर प्रदेश को उन्नति की ओर अग्रसर कर रही है। हरियाणा देश का पहला राज्या है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार बचाने के लिए शुरू की ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना‘ -डा. बवनवारी लाल
हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्री डॉ बनवारी लाल ने हिसार के महावीर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना‘ शुरू की है। पशुपालन ग्रामीणों की आय का एक प्रमुख साधन है। पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है। प्रदेश में फसलों की खरीद को सुविधाजनक बनाने हेतु ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल से किसानों को अपनी फसल बेचने के साथ-साथ खाद-बीज और कृषि उपकरणों के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त करने में भी सुविधा हुई है।
केंद्र व प्रदेश की कल्याणकारी नीतियों से जनमानस का जीवन हुआ सुगम – डा. कमल गुप्ता
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री डा. कमल गुप्ता ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से नागरिकों का जीवन सुगम बना है और सुशासन आधारित प्रशासनिक व्यवस्था में ऑनलाइन प्रणाली को बढ़ावा दिया गया है। परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी के माध्यम से आज जनमानस के घर बैठे अपने आप काम हो रहे हैं। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर 72 लाख परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए गए और 47.50 लाख प्रॉपर्टी की मैपिंग की गई।
अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का गौरवशाली मौका मिला है- देवेंद्र सिंह बबली
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने पुलिस लाइन, फतेहाबाद के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों की शहादत की बदौलत ही हमें हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। यह दिन हमें भारत गणराज्य की स्थापना की याद दिलाता है।
हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए प्रदेश है तरक्की की राह पर- ओमप्रकाश प्रकाश यादव
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश प्रकाश यादव ने महेंद्रगढ़ के आईटीआई मैदान में आयोजित समारोह में अपने संबोधन में कहा कि ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पारदर्शी शासन दिया है। वर्ष 2024 को संकल्प से परिणाम वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही हम भारतवासी खुली हवा में सांस ले रहे हैं-कमलेश ढांडा
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान की एक लम्बी गौरव गाथा जुड़ी है। इस देश के वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही आज सभी भारतवासी खुली हवा में सांस ले रहे है, इन शूरवीरों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इन शूरवीरों के सपनों को साकार करने के लिए हमें देश और प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है।
हरियाणा सरकार ने 1.10 लाख युवाओं को दी नौकरियां- अनूप धानक
हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने झज्जर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार ने एक लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ बनाया है। सरकार महिला उत्थान, खेल, शिक्षा, रोजगार और गरीबों के कल्याण का काम कर रही है।
खेलों में हरियाणा का विश्व में बजा डंका- संदीप सिंह
हरियाणा के प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मंत्री श्री संदीप सिंह ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्टेडियम पलवल में हुए कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि खेलों में हरियाणा का विश्व में डंका बज रहा है। एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, ओलंपिक गेम्स या राष्ट्र के कोई भी खेल हो, इन सभी खेलों में देश के लिए 50 प्रतिशत मैडल हरियाणा के खिलाड़ी जीत कर लाते हैं। शेष 50 प्रतिशत मैडल लाने का योगदान देश के अन्य राज्यों के खिलाडियों का रहता है।