संवर्धिनी समागम का हुआ सफल आयोजन
रोहतक, 28 जनवरी, अभीतक:- श्री माधव चेतना न्यास और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के तत्वात्धान में संवर्धिनी समागम जागृत महिलाओं का सम्मेलन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में आज सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। तीन सत्रों में विभाजित इस कार्यक्रम में प्रथम सत्र में भारतीय चिंतन में महिला, द्वितीय सत्र में वर्तमान में महिलाओं की स्थिति समस्याएं एवं समाधान और तृतीय सत्र में भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका विषय पर चर्चा व व्याख्यान आयोजित किए गए। प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ शरणजीत कौर, अध्यक्षा भारतीय पुनर्वास परिषद ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ सुकामा आचार्य, प्राचार्य, विश्ववारा कन्या गुरुकुल मौजूद रही एवम मुख्य वक्ता डॉ शरद रेनू, अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख, राष्ट्र सेविका समिति रही। डॉ शरणजीत ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी समझ में जो दिव्यांग हैं, उनके उत्थान के लिए कार्य करने चाहिए, उनकी समस्याओं को समझना चाहिए व उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि एक मां की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है, जो कि हर महिला को अपने बेटे और बेटियों दोनों को संस्कारित करके निभाती है। पद्मश्री डॉ सुकामा आचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय महिलाओं का स्वर्णिम इतिहास रहा है। हमें महिलाओं में ऐसी मनोवृति जागृत करनी होगी कि वे भारतीय संस्कारों को अपने अंदर फिर से जागृत करें। भारत की संस्कृति माता प्रधान संस्कृति रही है। डॉ शरद रेनू जी ने रामायण व महाभारत के छोटे-छोटे कथानकों के माध्यम से महिलाओं के विषय में बताया। द्वितीय सत्र में दर्शक दीर्घा में बैठी बहनों से उनकी जिज्ञासा जानी गई और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी बहनों ने उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। डॉ पुष्पा दहिया, डॉ संतोष नांदल, डॉ रेखा पूनिया और डॉ सविता सिंघल चर्चा सत्र में चर्चा प्रवर्तक के रूप में उपस्थिति रही। तृतीय सत्र की अध्यक्षता डॉ एकता सिंधु, चेयरपर्सन सिंधु ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने की और भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर की वाइस चांसलर, डॉ सुदेश छिकारा ने दर्शकों के समक्ष भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका विषय सहजता से रखा। उन्होंने कहा कि आज समाज में महिलाएं जागृत हो चुकी है और समाज निर्माण में महिला कंधे से कंधा मिलाकर पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। भारतीय चिंतन में महिला, वर्तमान महिलाओं की स्थिति व भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इसी के साथ अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जिसमे , गणेश वंदना, हरियाणवी नृत्य, महिषासुर मर्दिनी नृत्य एवं श्रीराम की वंदना के साथ योग प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही स्वदेशी उत्पाद, महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुएं, पर्यावरण संरक्षण के उपाय, ऑर्गनिक खाद्य उत्पादन की स्टाल ने भी आने वाली महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित किया। विभिन्न क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हरियाणा की नारी शक्ति की चित्रावली व रंगोली ने भी आकर्षित किया। प्रांत संयोजिका महिला समन्वय डॉ अंजलि जैन ने सभी का धन्यवाद किया, अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कुमारी श्वेता एवं रजनी ने किया। एकल गीत की प्रस्तुति कंचन जी एवम रजनी जी ने दी। मंच संचालन विभाग संयोजिका गीता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी 2100 से अधिक सक्रीय महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। कार्यक्रम में डॉ पायल कनोडिया श्रीमती वीना ग्रोवर डॉक्टर रीता शर्मा निर्मला गोयल उपासना बोरा राजबाला मलिक रेनू लटवाल सुमित्रा नांदल डॉ मयंका बत्रा श्रीमती मधु अरोडा का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में अभिनेत्री अंजलि हुड्डा एथलीट भावना बड़ा साइकिलिस्ट कमलेश राणा शिक्षाविद सुनीता मल्हान कुमारी पूनम आर्य श्रीमती नीलम आर्य उमा दीदी, आदि को उनकी विशेष उपलब्धियां के लिए सम्मानित किया गया,उतर क्षेत्र माननीय संघचालक श्रीमान सीताराम व्यास, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीमान रामेश्वर, प्रांत कार्यवाह श्रीमान प्रताप, प्रांत प्रचारक श्रीमान विजय, प्रांत अभिलेखागार प्रमुख श्रीमान संजय, विभाग कार्यवाह श्रीमान देवेंद्र, माननीय जिला संघचालक एवम् श्री माधव चेतना न्यास अध्यक्ष श्रीमान देवेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष श्रीमान रमेश गोयल, समागम पालक श्रीमान ईश्वर और अन्य संघ के दायित्ववान कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
ये लड़ाई चुनावी नहीं हरियाणा को बचाने की है – भूपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सरकार आने पर हरियाणा को फिर से नंबर 1 बनायेंगे – भूपेंद्र हुड्डा
कौशल रोजगार निगम यानी कच्ची नौकरी और तन्ख्वाह कम – भूपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, ओल्ड पेंशन स्कीम देंगे – भूपेंद्र हुड्डा
इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है – उदयभान
दीपेन्द्र हुड्डा ने जनमत को धोखा देने वाली जेजेपी को दी चुनौती इस चुनाव में 90 में से एक सीट पर भी जमानत नहीं बचेगी
पहले फौज में हर साल हरियाणा से लगभग साढ़े पांच हजार भर्ती होती थी, अब करीब 900 होती है उसमें भी सिर्फ 225 ही पक्की भर्ती होगी – दीपेंद्र हुड्डा
बीजेपी के पास सत्ताबल, छल-कपट बल, सरकारी तंत्र बल, धनबल सबकुछ, हमारे पास जनता का दिया हौसला- दीपेंद्र हुड्डा
झज्जर, 28 जनवरी, अभीतक:- बादली हलके के गाँव माछरौली में आयोजित विशाल जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये लड़ाई चुनावी नहीं हरियाणा को बचाने की है। कांग्रेस सरकार आने पर हरियाणा को फिर से नंबर 1 बनायेंगे। भीषण ठंड के बावजूद भारी संख्या में लोग सुबह से ही मैदान में डटे हुए थे। रैली को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चै. उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भी संबोधित किया। हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने में, बेहतर कानून-व्यवस्था में नंबर 1 था वो आज महंगाई, अपराध, बेरोजगारी में नंबर 1 पर पहुंच गया। ये सरकार कच्ची नौकरी और तन्ख्वाह कम वाला कौशल रोजगार निगम ले आई जिसमें न पेंशन है न नौकरी की गारंटी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पूरे हरियाणा में स्कूल, कॉलेज, गांव-गांव में स्टेडियम बनवाये। लेकिन इस सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया, स्टेडियम को बर्बाद कर दिया। आज स्कूलों में मास्टर नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, तो दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वायदा किया था कि 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी कर देंगे। आमदनी दोगुनी हुई नहीं लागत दोगुनी तीन गुनी हो गयी। खाद कीटनाशक के दाम तीन गुने तक बढ़ गये। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है। कांग्रेस सरकार आने पर हरियाणा में सबसे पहले बुजुर्गों की पेंशन 6000 रुपये करेंगे। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू होगी। परिवार पहचान पत्र, फैमिली आईडी के झंझटों से पीछा छुड़ायेंगे, जिनके राशन कार्ड कट गये या पेंशन कट गयी उसे दोबारा शुरु करायेंगे। किसान को एमएसपी की गारंटी देंगे, 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, हमारी सरकार बनने पर खाली पड़े 2 लाख पदों पर पक्की नौकरी देंगे। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। हर गृहणी को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। बैकवर्ड क्लास का बैकलॉग पूरा करेंगे, क्रीमी लेयर की आय सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं के लिये अलग कार्यक्रम तैयार करेगी और घोषणा पत्र में इसे लागू किया जाएगा। रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चै. उदयभान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पूरे हरियाणा को कर्ज के जाल में फंसा दिया। आज प्रदेश पर 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्जा है। उन्होंने कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान साढे 81 किलोमीटर तक मेट्रो लाइन हरियाणा में बिछी। हरियाणा में 4 बड़े बिजली के कारखाने और एक न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थापित हुआ। जबकि मौजूदा सरकार ने एक यूनिट भी बिजली पैदा करने का काम नहीं किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हुड्डा सरकार के प्रदेश में 12 यूनिवर्सिटी और 6 मेडिकल कॉलेज बने, रेल लाईन, नेशनल हाईवे बनवाये। 1600 करोड़ के बिजली बिल माफ किये। 2200 करोड़ के कोऑपरेटिव कर्जे माफ किये, हरिजन और बैकवर्ड निगम के 485 करोड़ के कर्जे माफ किये। 3 लाख 82 हजार गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिये। 22 लाख बच्चों को वजीफा दिया। बैकवर्ड क्लास के लिए केशकला बोर्ड, माटी कला बोर्ड बनवाया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा महिला सुरक्षा और एससी समाज के प्रति होने वाले अपराध में सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है। इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा की मौजूदा सरकार ने परिवार पहचान पत्र को हथियार बनाकर 5 लाख बुजुर्गों व विधवाओं की पेंशन काट दी। 9 लाख 60 हजार परिवारों के पीले राशन कार्ड काट दिये। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 405 करोड़ रुपए सरकार खर्च ही नहीं कर पाई। 1,30,879 मकान की ग्रांट को सरकार ने सरेंडर कर दिया। इस सरकार ने 4800 सरकारी स्कूल मर्ज कर दिए, 498 स्कूल बंद कर दिये गये, 538 स्कूलों लड़कियों के लिये शौचालय नहीं है, 1047 स्कूलों में लड़कों के लिये शौचालय नहीं है। 8640 स्कूलों के कमरों की जरुरत है। लेकिन ये जरूरत पूरी करने की बजाय सरकार 10626 करोड़ का शिक्षा बजट ही सरेंडर कर देती है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा जैसे ही मंच पर संबोधन के लिये पहुंचे लोगों ने जोरदार नारे व तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बादली में जोश और न्याय और सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं। सत्ताबल ने पिछली बार निशाने पर रखा और इस बार भी निशाने पर वो हैं। इनके पास सत्ताबल, छल-कपट बल, सरकारी तंत्र बल, धनबल सबकुछ है लेकिन मेरे पास जनता का दिया हौसला है। पूरे हरियाणा से एक ही आवाज आ रही है कि बीजेपी-जेजेपी जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। उन्होंने 2019 के विधान सभा चुनाव में जनमत को धोखा देने वाली जेजेपी को दी चुनौती इस चुनाव में 90 में से एक सीट पर भी जमानत नहीं बचेगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि साढ़े 9 साल में हरियाणा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पिछले चुनाव में बीजेपी ने 75 पार तो जेजेपी ने बीजेपी के खिलाफ जमना पार का नारा दिया। चुनाव बाद दोनों ने 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन और हरियाणा के नौजवानों को 75 प्रतिशत रिजर्वेशन के नाम पर समझौता किया। लेकिन 5100 बुढ़ापा पेंशन तो किसी को मिली नहीं, जिनको मिल रही थी उनमें से ज्यादातर की कट और गयी। इनका समझौता पेंशन या रिजर्वेशन का नहीं बल्कि मिलकर हरियाणा को लूटने का, अपने भ्रष्टाचार की फाईलों को बंद कराने का था। बीजेपी-जेजेपी ने आपस में महकमे बांट लिये और प्रदेश में लूट मचा दी। जो हरियाणा 2014 से पहले विकास में नंबर 1 पर माना जाता था वो हरियाणा आज विकास की पटरी से उतर गया। उन्होंने इलाके की मंजूरशुदा परियोजनाओं के प्रदेश से बाहर जाने पर रोष जताते हुए कहा कि जब महम का हवाई अड्डा छीना जा रहा था, बाढ़सा एम्स-2 में 10 अस्पताल बनने थे, सीआरपीएफ का ग्रुप सेंटर बनना था, मेट्रो साखौल से आगे बननी थी, उसके लिए हरियाणा की सत्ता में बैठे लोगों ने कोई आवाज तक नहीं उठाई। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में लाखों पद खाली पड़े हैं। पक्की सरकारी नौकरियों को रोजगार निगम और अग्निपथ योजना के जरिए कच्चा किया जा रहा है। पहले हर साल हरियाणा से लगभग साढ़े पांच हजार नौजवान फौजी भर्ती होते थे। लेकिन भाजपा ने अग्निपथ योजना लागू करके हमारे नौजवानों से देश सेवा का यह अवसर ही छीन लिया। अब अग्निपथ योजना में पूरे हरियाणा से बमुश्किल 914 अग्निवीर ही भर्ती हो पाए, जिसमें से 75 प्रतिशत 4 साल बाद घर वापस आ जाएंगे, यानी करीब 225 अग्निवीर ही पक्के होंगे। निजी क्षेत्र में निवेश नहीं आने के चलते नए रोजगार पैदा नहीं हो पा रहे हैं। इसीलिए हरियाणा आज बेरोजगारी में देश का नंबर वन राज्य बन चुका है। बेरोजगारी के चलते युवा मायूसी और मायूसी के चलते युवा नशे व अपराध की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। एचएसएससी और एचपीएससी द्वारा भर्तियों के नाम पर सिर्फ घोटाले किए जा रहे हैं। अब तक 30 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं। हरियाणा में ऐसी सरकार है जिसमें हरियाणा से ज्यादा हरियाणा से बाहर के लोगों को नौकरी मिलती है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि हरियाणा की भर्तियों में 80 एसडीओ में से 78 बाहर के चयनित हुए। एसडीओ इलेक्ट्रिकल में 99 में से 77 बाहर के, असिस्टेंट प्रोफेसर टेक्निकल की लिस्ट में 156 में से 103 बाहर के चयनित हुए और अब हाल में ैक्व्च् लिस्ट में 7 में से 4 पदों पर दूसरे प्रदेश के लोगों की भर्ती कर ली गई। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग का अपमान किया है, हरियाणा की जनता इस अपमान का बदला लेने के लिए बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है। कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जो इस सरकार की तानाशाही के खिलाफ सड़क पर न आया हो। एक साल तक सड़कों पर बैठे किसानों को बीजेपी ने उपद्रवी और आतंकवादी तक कहा। आंदोलन में शहीद होने वाले 750 किसानों के लिये संवेदना के 2 शब्द कहने तक से इनकार कर दिया। इस सरकार ने खिलाड़ी बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीट कर अपमानित किया। कर्मचारी, मनरेगा मजदूर, ग्रामीण चैकीदार, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, सरपंच पर लाठीचार्ज किया। हर वर्ग को लाठी की भाषा में जवाब दिया। जनआक्रोश रैली का आयोजन विधायक डॉ. कुलदीप वत्स ने किया था। इस अवसर पर सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री समेत महिला कांग्रेस, सेवादल, यूथ कांग्रेस, छैन्प्, फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारी, जिलों के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता और बड़ी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
एल. ए. स्कूल में बाहरवीं कक्षा के लिए फेयरवेल पार्टी का किया गया आयोजन
झज्जर, 28 जनवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में बाहरवीं कक्षा के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कक्षा ग्याहरवी के बच्चों ने अपने सीनियर बाहरवीं कक्षा के बच्चों के लिए सम्मान स्वरूप फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। फेयरवेल पार्टी में ग्याहरवी के बच्चों ने अपने सीनियर के लिए टाइटल सोंग लगाए व उनसे एक्टिविटी टास्क दिया गया। बच्चों के सराहनीय कार्य के लिए उनकों प्वाइंट्स दिए गए। इस फेयरवेल पार्टी में बाहरवीं साइंस से परितोष को मिस्टर फेयरवेल व बाहरवीं साइंस की छात्रा बिंदु चाहर को मिस फेयरवेल चुना गया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर व प्राचार्या निधि कादयान के नेतृत्व में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने अपने हाथों से बच्चों को सम्मानित किया। मंच संचालन का कार्य प्राचार्या निधि कादयान व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव अजय जाखड़ व आर्ट टीचर नीलम सुहाग ने पूरी फेयरवेल पार्टी के संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री आनंद दास आश्रम में सत्संग कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु
श्रीआनन्द दास आश्रम में भजन गायकों ने किया बाबा की महिमा का गुणगान
झज्जर, 28 जनवरी, अभीतक:- किला कालोनी कोसली रोड़ स्थित श्रीआनन्द दास आश्रम में शनिवार को श्री 1008 बाबा बनवारी दास की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सत्संग एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। भक्त अमित ने बताया कि शनिवार देर रात्रि आश्रम के महंत अजय दास महाराज के सानिध्य में सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान भजन गायकों एवं श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर धर्म प्रचारक रजनीश हरित, रमेश सैनी, शामू, ईश्वर सिंगल सहित प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जी की प्रेरणा से चल रहे। साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ के सदस्यो एवं श्रद्धालुओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। हनुमान चालीसा पाठ के बाद रजनीश हरित ने श्री राम भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। अमित ने बताया कि मन्दिर में स्थापित बाबा आनन्द दास, बाबा गोपाल दास व बाबा नारायण दास की प्रतिमाओं को भोग लगाने व ब्रह्मभोज के साथ भण्डारे का किया गया। भण्डारे में क्षेत्र के आसपास एवं कालोनी वासियों ने सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
भदाना में सरपंच व पंचायत द्वारा कराई गई खेल-कूद प्रतियोगिता
झज्जर, 28 जनवरी, अभीतक:- गाँव भदाना में ग्राम पंचायत भदाना के सरपंच पवन कुमार व समुची पंचायत की दिशा -निर्देश में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में गाँव के बड़े बुजुर्ग, युवा शक्ति, बाल वर्ग व नारी शक्ति ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी विजेताओ को ग्राम पंचायत के सदस्यों ने अपने हाथों से सम्मानित किया। इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने के लिए प्राइमरी स्कूल अध्यापक कुकुमल, श्याम सुंदर, लिपिक अमित कुमार ने अहम भूमिका निभाई। निर्णायक के तोर पर टिंकू वशिष्ठ, सचिन, हिमांशु ने निभाई। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने निभाई।
रविवार को संस्कारम् अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर के शुभारम्भ के साथ हवन कराया गया झज्जर, 28 जनवरी, अभीतक:- रविवार को संस्कारम् अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर के शुभारम्भ के साथ हवन कराया गया। जिसमें वाईस चेयरमैन जिला परिषद कप्तान बिरधाना ने शिरकत की। हवन में सभी लोगों ने इस कामना के साथ आहुति दी कि यह संस्था ऐसे ही आगे बढ़ती रहे। उन्होंने संस्था की उन्नति के लिए कामना की और महिपाल जी को यहाँ तक पहुँचने और इतना अच्छा काम करने के लिए बधाई दी। ग्रामीण क्षेत्रों में ना सिर्फ शिक्षा बल्कि स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं भी बहुत कम पाई जाती है। संस्कारम् ने ग्रामीणों की इस समस्या को दूर करने के लिए व उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए इस अस्पताल की स्थापना की ह। आजकल हर इंसान अपना कारोबार या कोई भी काम शहरों में स्थापित करने की सोचता है परन्तु महिपाल ने इसके बिलकुल विपरीत अपना रुझान ग्रामीण क्षेत्र की तरफ दिखाया है क्योंकि उनका मानना है कि शहर में ये सुविधाएं बहुत आसानी से मिल जाती है। परन्तु गावों में बहुत कम ये सुविधाएं प्राप्त होती है। इसलिए उन्होंने यह पहल की है। महिपाल ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और उन पर विश्वास बनाए रखने और इसी तरह साथ देने के लिए प्रार्थना की। 29 जनवरी (सोमवार) को संस्कारम् यूनिवर्सिटी का शुभारम्भ और स्कूल के वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसके लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में हमारे बीच राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय, शिक्षा मंत्री कवरंपाल गुर्जर, भाजपा सचिव ओमप्रकाश धनखड़ व मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष बाबा बालकनाथ पधारने वाले है। इनके अतिरिक्त शिक्षा जगत से जुडी और भी बहुत सी हस्तियाँ हमारे साथ जुड़ने वाली हैं। राज्यपाल व अन्य मुख्यातिथियों के स्वागत की तैयारी बहुत ही शानदार तरीके से व उत्साह के साथ चल रही है। उनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सभी तैयारियों को बहुत ही सावधानी व सुरक्षा के साथ अंजाम दिया जा रहा है। किसी भी संस्थान के लिए इतनी जल्दी इस मुकाम तक पहुँचना आसान नहीं है परन्तु संस्कारम् ने इस मुश्किल काम को संभव करके दिखा दिया है। वार्षिक महोत्सव किसी भी संस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण उत्सव होता है। इस उत्सव कि तैयारी पिछले एक महीने से बहुत ही जोर शोर से चल रही है। जिस तरह किसी त्योहार से पहले सभी लोगों में उमंग दिखाई देती है, उसी प्रकार वार्षिक महोत्सव से पहले सभी संस्थानों की रौनक अलग ही होती है। जिस तरह दीवाली भारत का सबसे बड़ा त्योहार होता है उसी प्रकार वार्षिक महोत्सव किसी भी संस्थान का सबसे बड़ा कार्यक्रम होता ह।। बच्चों में गजब कि उमंग भरी हुई है जिसके चलते उनकी प्रस्तुति में नई जान आ गई। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर सभी एक ही चारदिवारी में संस्कारम् ने उपलब्ध करा दिया है। अतः ग्रामीणों के लिए संस्कारम् कि यह पहल एक बहुत ही अच्छा तोहफा साबित होगी।
जो भगवान श्रीराम का नही वो किस काम का – धनखड़
बुपनिया गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
रामलला के दर्शनों के लिए चलने का किया आह्वान
बादली, 28 जनवरी, अभीतक:- भगवान श्रीराम हर भारतवासी के घट में बसता है। हमारी श्रद्धा और आस्था का केंद्र है रामलला। जो भगवान श्री राम का नही, वो किसी काम का नही हो सकता। बादली हल्के के गांव बुपनिया के शिव मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भागीदारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि बहुत आश्चर्य होता है कि कांग्रेस और उनके घमण्डिया गठबंधन के साथी धार्मिक तुष्टिकरण के चलते रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विरोध कर रहे थे। इन लोगों ने प्रभु श्री राम को वर्षो तक टेंट में रखा। कोर्ट में रामजन्म भूमि का विरोध करने की सारी हदें पार कर दी थी कांग्रेस ने। कांग्रेस ने पहले भगवान श्रीराम को मिथक व काल्पनिक माना, फिर माननीय अदालतों में 21-21 वकील खिलाफ खड़े किए। धनखड़ ने कहा कि ये मोदी का बदला हुआ भारत है। देश की राजनीति में अब परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्र्ष्टाचार का कोई स्थान नही है। उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शनों के लिए चलेंगे। इसकी व्यवस्था की जाएगी। सभी चलेंगे। धनखड़ ने कहा कि हर भारतवासी के घट में राम बसता है। राम पर्याय हैं भारत के। हम मंदिरों व धार्मिक स्थलों को भगवान श्रीराम से जुड़ा हुआ पाते हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उपरांत हर भारतवासी को गर्व और गौरव की अनुभूति हो रही है। देश में ही नहीं दुनिया में जहां भी भारतीय हैं। उनका सीना चैड़ा हो गया है। दुनियाभर से श्रद्धालुओं की भीड़ रामलला के दर्शनों को लेकर आतुर है। धनखड़ ने कहा कि कई पीढ़ियों ने संघर्ष किया और 500 साल की प्रतीक्षा और देश की आजादी के बाद 75 साल चले आंदोलन उपरांत यह ऐतिहासिक पल आए। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि गांव गांव में मंदिर हैं। ये हमारे इष्टदेव हैं। हमारी प्राचीन परम्परा रही है कि सारे ग्रामवासी मिलकर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करें एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करें। यह परम्परा आगे बढ़ती रहनी चाहिए। युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है ऐसे आयोजनों से। धनखड़ ने शानदार ढंग से कार्यक्रम आयोजित करने और उनको आमंत्रित करने पर क्षेत्र की सरदारी और ग्रामवासियों का धन्यवाद किया। इससे पहले राष्ट्रीय सचिव ने पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात सुना। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजन समिति और क्षेत्र की सरदारी ने ओमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच डॉ आजाद, कोच जयवीर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हरियाणा श्रम विभाग श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध – डीसी
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ
श्रम विभाग ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पंजीकरण सुविधा की शुरू
झज्जर, 28 जनवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याणार्थ शुरू की गई नई पहल ई-श्रम पोर्टल को हरियाणा में मजबूती से लागू किया जा रहा है। इसके तहत श्रम विभाग ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीकरण फिर से शुरू किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा श्रम विभाग श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कृषि, मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, घरेलू कामगार और निर्माण श्रमिक आदि आते हैं। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म असंगठित श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं से जोडने के लिए बनाया गया है। डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-श्रम पोर्टल केवल एक डिजिटल मंच नहीं, बल्कि यह असंगठित कामगारों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार लाने की एक पहल है। अभी असंगठित श्रमिकों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए उन्हें ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से जोड़ा जा रहा है ताकि वे सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने सभी असंगठित श्रमिकों से आह्वड्ढन किया कि वे ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। श्रम विभाग द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कामगारों के पंजीकरण के लिए एक विशाल अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को 12-अंकीय यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) दिया जाएगा जो श्रमिक के पूरे जीवनकाल के लिए वैध होगा। साथ ही श्रमिकों का कौशल मानचित्रण भी किया जाएगा जहां श्रमिक अपने हुनर की पूरी जानकारी रजिस्टर करेंगे, जिसकी मदद से नियोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार श्रमिकों को रोजगार प्रदान कर सकेंगे। डीसी ने बताया कि कोई भी श्रमिक मेीतंउ.हवअ.पद पर स्वयं पंजीकरण कर सकता है या निकटतम सामान्य सेवा केंद्र या सरल केंद्र पर जा सकता है। पंजीकरण के बाद श्रमिक अपनी जरूरत अनुसार स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सामाजिक सुरक्षा जैसी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं। अब अप्रवासी श्रमिक भी श्रम विभाग में अपना पंजीकरण अवश्य करायें और विभाग द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ उठायें।
श्रम पोर्टल पर कौन पंजीकरण कर सकता है
डीसी ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, बटाईदार, मछुआरे, पशुपालन के क्षेत्र में शामिल लोग, बीड़ी बनाने वाले, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण श्रमिक, चमड़े उद्योग के क्षेत्र में शामिल श्रमिक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही, बुनकर, बढ़ई, नमक श्रमिक, ईट भट्टों और पत्थर खदानों में काम करने वाले श्रमिक, श्रमिक आराघर, घरेलू कामगार, नाई, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, रेशम उत्पादन श्रमिक, टेनरी श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, एमएनजीआरजीए श्रमिक, आशा वर्कर्स, दूध देने वाले किसान, प्रवासी श्रमिक भी ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने की पात्रता मानदंडों के अनुसार श्रमिक की आयु 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वह श्रमिक ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए और न ही आयकर दाता नहीं होना चाहिए। श्रमिक अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर, आधार लिंक बैंक खाता इत्यादि से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी – डीसी
आगामी 6 फरवरी तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
झज्जर, 28 जनवरी, अभीतक:- भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश वर्ष 2025 हेतु चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी हैं। ऑनलाइन पंजीकरण 6 फरवरी तक किए जा सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च 2024 से आयोजित होगी। पात्र उम्मीदवार पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अग्निपथवायुडॉट सीडैक डॉट आईएन पर लॉगिन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 2004 से 2 जुलाई, 2007 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होना चाहिए। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसार विज्ञान विषय के उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय, राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएटध्10़2 समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो या केंद्रध्राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, ऑटोमोबाइलष् कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रमेंटेश टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन, टेक्नोलॉजी) कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन) में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के उत्तीर्ण, यदि अंग्रेजी कोर्स में विषय नहीं है या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम उत्तीर्ण। केंद्रीयध्राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिक विज्ञान और गणित में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन में, अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) होने चाहिए। डीसी ने बताया कि विज्ञान विषयों के अलावा के उम्मीदवारों के लिए केंद्रीयध् राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से किसी भी स्ट्रीमध् विषयों में इंटरमीडिएट या 10 जमा ़2 समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन में अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो, को केंद्रीय ध्राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएटध्मैट्रिकुलेशन में, अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) होने चाहिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों से 550 रुपये प्लस जीएसटी फीस के रूप में देने होंगे। अग्निवीर वायु प्रवेश 01-2025 के लिए चिकित्सा मानक, नियम और शर्तें ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु निर्देश व प्रवेश स्तर की योग्यता पर विस्तृत जानकारी और पंजीकरण के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अग्निपथवायुडॉटसीडैकडॉटआईएन पर लॉगिन करना होगा।
शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल आज आएंगे पाटोदा
झज्जर, 28 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवरपाल सोमवार 29 जनवरी को प्रातः 10 बजे गांव पाटोदा स्थित संस्कारम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री सवा 12 बजे राज्यपाल हरियाणा द्वारा संस्कारम विश्वविद्यालय के उद्धघाटन समारोह में भी शिरकत करेंगे। यह जानकारी एसडीएम विशाल कुमार ने रविवार को यहां दी।
पीएम मोदी के दूरदर्शी विजन से विकसित भारत का सपना होगा साकार – डॉ बनवारी लाल
हरियाणा के सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभ्यांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने झज्जर स्थित श्री कृष्ण यादव धर्मशाला में नागरिकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ सुनी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात
देश को विकसित राष्ट्र बनाने में हर वर्ग का सहयोग जरूरी-बोले सहकारिता मंत्री
झज्जर, 28 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविवार को झज्जर स्थित श्री कृष्ण यादव धर्मशाला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक कार्यक्रम श्मन की बातश् के 109 वे संस्करण को कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ ध्यान से सुना। प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए संदेश को जन -जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। झज्जर पहुचने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार ने सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल का स्वागत किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन से विकसित भारत का सपना साकार करने की दिशा में हर वर्ग को मजबूती के साथ देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी देश जब तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ नहीं बन सकता जब तक उसका इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत व दुरूस्त न हो। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रेल, रोड, शिक्षा व स्वास्थ्य पर फोकस रखा गया है। केंद्र और प्रदेश सरकार पीएम श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार आमजन की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने 109 वें एपिसोड में 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के निमित्त सभी से राष्ट्र के प्रति अपने लोकतांत्रिक एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति सचेष्ट होकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने का आग्रह किया है,जिसके लिए हमें मजबूती के साथ कार्य करना है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष का भाग्य उज्ज्वल है क्योंकि लंबे समय बाद अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ने करोडलोगों को एकता के सूत्र में बांधा है। देशभर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जा रहे हैं। हम सब मिलकर भारत को फिर से ‘सोने की चिडिया’ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने व नजरिए को हमें अमली जामा पहनाना है। उन्होंने कहा कि आज हम विश्व की चैथी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। अगले तीन सालों में हम जापान को पीछे छोड़ देंगे और हमसे आगे सिर्फ अमेरिका और चीन रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार भारत वर्ष 2047 में ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र अवश्य बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र के रूप में अपने आप को स्थापित करने का सुनहरा अवसर है।
यह गणमान्य व्यक्ति और पार्टी पदाधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर नगरपरिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, बावल नगरपालिका के पूर्व प्रधान अमर सिंह महलावत, प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, बावल नगरपालिका के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह चैकन, भाजपा मंडल अध्यक्ष बावल अमरजीत सिंह और झज्जर मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, अतर सिंह यादव, महेंद्र यादव, पंकज एडवोकेट, रामफल सैनी, धर्मवीर राठौर सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
झज्जर स्थित श्री कृष्ण यादव धर्मशाला में रविवार को कार्यकताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनते हरियाणा के
सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभ्यांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज करेंगे संस्कारम विश्वविद्यालय और अस्पताल का उदघाटन’
झज्जर, 28 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सोमवार 29 जनवरी को दोपहर बाद दो बजे गांव खेड़ी तालुका पाटोदा में नवस्थापित संस्कारम विश्वविद्यालय और अस्पताल का उदघाटन करेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी ने रविवार को यहां दी।
उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला आज बहादुरगढ़ में
झज्जर, 28 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला सोमवार 29 जनवरी को प्रातः 10 बजे बहादुरगढ़ आएंगे। उपमुख्यमंत्री इस अवसर पर शहर की लाइनपार स्थित वत्स कालोनी में समाजसेवी रामचंद्र नम्बरदार की बेटी के शादी समारोह में भाग लेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी रविवार को यहां दी।
किसान 100 रुपये में नैनो यूरिया स्प्रे करवाने के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन – डीसी
स्कीम के तहत 100 रुपए में दी जाएगी नैनो तरल यूरिया की बोतल
रेवाड़ी, 28 जनवरी, अभीतक:- रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करने और प्राकृतिक खेती को बढावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार किसानों को आधी कीमत पर नैनो तरल यूरिया देगी। सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कीम के तहत नैनो की बोतल 100 रुपये में दी जाएगी तथा बाकि खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इतना ही नहीं है खेत में ड्रोन व अन्य माध्यम से छिड़काव का प्रबंध भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रासायनिक उर्वरकों के ज्यादा प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता में गिरावट आती है। फसल व सब्जियों में इसका प्रभाव आता है नाइट्रोजन युक्त उर्वरक मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को कम करते हैं यह पीएच व पोटेशियम उर्वरक पोषक तत्वों के संतुलन को बिगाड़ देते हैं उन्होंने बताया कि नाइट्रोजन ऑक्साइड जो अन्य वायुमंडलीय गैसों के साथ मिलकर इसमें योगदान करते हैं इससे वायु प्रदूषण भी होता है। उन्होंने बताया कि किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा ीजजचेरूध्ध्ंिेंस.ींतलंदं.हवअ.पदध् पोर्टल के पंजीकरण विवरण के साथ ही ीजजचेरूध्ध्ंहतपींतलंदं.हवअ.पदध्दंदवमितजपसप्रमत पोर्टल पर भी नैनो यूरिया के लिए आवेदन करना होगा।
हरियाणा श्रम विभाग श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध – डीसी
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ
श्रम विभाग ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पंजीकरण सुविधा की शुरू
रेवाड़ी, 28 जनवरी, अभीतक:- भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याणार्थ शुरू की गई नई पहल ई-श्रम पोर्टल को हरियाणा में मजबूती से लागू किया जा रहा है। इसके तहत श्रम विभाग ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीकरण फिर से शुरू किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा श्रम विभाग श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कृषि, मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, घरेलू कामगार और निर्माण श्रमिक आदि आते हैं। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म असंगठित श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं से जोडने के लिए बनाया गया है। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-श्रम पोर्टल केवल एक डिजिटल मंच नहीं, बल्कि यह असंगठित कामगारों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार लाने की एक पहल है। अभी असंगठित श्रमिकों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए उन्हें ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से जोड़ा जा रहा है ताकि वे सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने सभी असंगठित श्रमिकों से आह्वड्ढान किया कि वे ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। श्रम विभाग द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कामगारों के पंजीकरण के लिए एक विशाल अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को 12-अंकीय यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) दिया जाएगा जो श्रमिक के पूरे जीवनकाल के लिए वैध होगा। साथ ही श्रमिकों का कौशल मानचित्रण भी किया जाएगा जहां श्रमिक अपने हुनर की पूरी जानकारी रजिस्टर करेंगे, जिसकी मदद से नियोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार श्रमिकों को रोजगार प्रदान कर सकेंगे। डीसी ने बताया कि कोई भी श्रमिक मेीतंउ.हवअ.पद पर स्वयं पंजीकरण कर सकता है या निकटतम सामान्य सेवा केंद्र या सरल केंद्र पर जा सकता है। पंजीकरण के बाद श्रमिक अपनी जरूरत अनुसार स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सामाजिक सुरक्षा जैसी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं। अब अप्रवासी श्रमिक भी श्रम विभाग में अपना पंजीकरण अवश्य करायें और विभाग द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ उठायें।
श्रम पोर्टल पर कौन पंजीकरण कर सकता है
डीसी ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, बटाईदार, मछुआरे, पशुपालन के क्षेत्र में शामिल लोग, बीड़ी बनाने वाले, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण श्रमिक, चमड़े उद्योग के क्षेत्र में शामिल श्रमिक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही, बुनकर, बढ़ई, नमक श्रमिक, ईट भट्टों और पत्थर खदानों में काम करने वाले श्रमिक, श्रमिक आराघर, घरेलू कामगार, नाई, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, रेशम उत्पादन श्रमिक, टेनरी श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, एमएनजीआरजीए श्रमिक, आशा वर्कर्स, दूध देने वाले किसान, प्रवासी श्रमिक भी ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने की पात्रता मानदंडों के अनुसार श्रमिक की आयु 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वह श्रमिक ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए और न ही आयकर दाता नहीं होना चाहिए। श्रमिक अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर, आधार लिंक बैंक खाता इत्यादि से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी – डीसी
अग्निवीर वायु प्रवेश परीक्षा के लिए 6 फरवरी तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रेवाड़ी, 28 जनवरी, अभीतक:- भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश वर्ष 2025 हेतु चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी हैं। ऑनलाइन पंजीकरण 6 फरवरी तक किए जा सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च 2024 से आयोजित होगी। पात्र उम्मीदवार पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अग्निपथवायुडॉटसीडैकडॉटआईएन पर लॉगिन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 2004 से 2 जुलाई, 2007 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होना चाहिए।
ये होंगी योग्तया व शर्तें
डीसी एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड राहुल हुड् डा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसार विज्ञान विषय के उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय, राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट या 10जमा ़2 समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो या केंद्रध्राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रमेंटेश टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन, टेक्नोलॉजी) कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन) में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के उत्तीर्ण, यदि अंग्रेजी कोर्स में विषय नहीं है या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम उत्तीर्ण। केंद्रीय, राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिक विज्ञान और गणित में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन में, अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) होने चाहिए। डीसी ने बताया कि विज्ञान विषयों के अलावा के उम्मीदवारों के लिए केंद्रीयध् राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से किसी भी स्ट्रीम, विषयों में इंटरमीडिएट, 10़ जमा 2 समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन में अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो, को केंद्रीय ध्राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन में, अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) होने चाहिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों से 550 रुपये प्लस जीएसटी फीस के रूप में देने होंगे। अग्निवीर वायु प्रवेश 01ध्2025 के लिए चिकित्सा मानक, नियम और शर्तें ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु निर्देश व प्रवेश स्तर की योग्यता पर विस्तृत जानकारी और पंजीकरण के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अग्निपथवायुडॉटसीडैकडॉटआईएन पर लॉगिन करना होगा।
पीएम-कुसुम योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन रू अतिरिक्त उपायुक्त
रेवाड़ी, 28 जनवरी, अभीतक:- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा द्वारा प्रदेश में किसानों को खुशहाल व आत्मनिर्भर बनाने हेतू सोलर वाटर पम्पिंग 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे हैं ताकि किसानों द्वारा अपने खेतों में सोलर ऊर्जा से सिंचाई करके डीजल बचाया जा सके व फसलों की लागत को कम किया जा सके। इसके साथ-साथ सिंचाई कार्य को दिन के समय में कर सकें। अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) के तहत 3 एचपी से 10 एचपी तक के सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करवाने हेतू 29 जनवरी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इच्छुक किसान सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले किसानों को अपने खेत में बोर करवाकर देना होगा। इसके साथ ही आवेदक के परिवार के नाम पर पहले कोई सोलर पम्प या बिजली आधारित पम्प न लगा हो। आवेदक के नाम पर कृषि भूमि होना अनिवार्य है। बिजली आधारित कनैक्शन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, बशर्ते उनको मौजूदा बिजली कनैक्शन का समर्पण करना होगा। वर्ष 2019 से 2021 तक के मौजूदा किसान जिन्होंने 1 एचपी से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूब्वैल के लिए आवेदन किया था, उन्हें पीएम-कुसुम योजना के तहत भी सोलर पम्प कनैक्शन में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प की स्कीम 2023-24 की नियम की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरेडा डॉट जीओवी डॉट आईएन पर लॉगिन अथवा लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित विभाग के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस के दौरान संपर्क कर सकते हैं।