Haryana Abhitak News 29/01/24

मातनहेल कॉलेज में करियर गाइडेंस पर विस्तार व्याख्यान आयोजित
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- राजकीय महाविद्यालय, मातनहेल में रोजगार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। विस्तार व्याख्यान का मुख्य विषय करियर गाईडेंस रहा। कार्यक्रम का आयोजन रोजगार प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. प्रियंका ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. रणवीर सिंह आर्य की। राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, रोहतक के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डाॅ. फूल कुमार मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बनाने के लिए तीन महत्वूपर्ण कदमों रूचि के प्रति दृढ़ निश्चय, करियर की खोज और उद्देश्य की योजना बनाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सोशल मीडिया का सदुपयोग करके आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया। विभिन्न रोजगार योजनाओं के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार शुरू करें। इस अवसर पर डाॅ. विजय सिंह, डाॅ. देवेन्द्र सिंह, डाॅ. संदीप सिंह, डाॅ. श्रीओम, डाॅ. मंजीत सिंह, बलराम, पिंकी रानी, सोनू रानी, डाॅ. राकेश कुमार, ओमपति तथा नवीन कुमार मौजूद रहे।

एच डी स्कूल के सभागार संस्कार में दूरदर्शन द्वारा लाइव इंटरैक्टिव कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा प्रसारण का विद्यार्थियों ने लाइव का लाभ उठाया
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- एच डी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ के नवनिर्मित सभागार ‘संस्कार’ में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशानुसार भारतमंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली से प्रसारित, दूरदर्शन द्वारा लाइव इंटरैक्टिव कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सीधा प्रसारण का विद्यार्थियों ने लाइव देखकर भरपपूर लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में सभी अध्यापकों व 450 बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने माननीय प्रधानमंत्री जी के वक्तव्य का समर्थन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ये विशेष बातें अपने जीवन में उतार लेनी चाहिएं। उनके अनुसार परीक्षा के दिनों में विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहना चाहिए आत्मविश्वास से भरा रहना चाहिए, कठिन विषयों को बार-बार पढ़ना चाहिए और अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने प्रातः उठकर पढ़ने को सही बताते हुए कहा कि उस समय वातावरण शांत रहता है, हमारा मानसिक स्तर उच्च होता है और हमें पढ़ा हुआ अधिक समय तक याद रहता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वह समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई करें कठिन विषयों को अधिक समय दें और आसान विषयों को कम समय दे परंतु किसी भी विषय से दूर रहना आपके लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है। परीक्षा के दिनों में सपना स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अच्छी नींद ले, समय पर पौष्टिक भोजन करें और खेलकूद को भी स्थान दें। कई घंटे लगातार पढ़ने की बजाए बीच-बीच में छोटे-छोटे अंतराल के साथ पढ़ाई करना मस्तिष्क व शरीर को आराम देता है। इससे मस्तिष्क को थकावट नहीं होती और वह तरोताजा रहता है। अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों की अनावश्यक प्रशंसा सबके सामने न करें। प्राचार्या नमिता दास ने बतया कि परीक्षा से डर नहीं बल्कि आत्मविश्वास के साथ उसका सामना करें यदि आप अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा देंगे और आपने कठिन परिश्रम किया है तो उसका परिणाम अवश्य ही अच्छा आएगा। हमारा उदेश्य भारतवर्ष के शैक्षिक कोशल को उच्चतर बनाना है।

झज्जर शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह, फिर किया बाइक पर हाथ साफ
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- झज्जर नगर में वाहन चोर गिरोह का बोलबाला है और एक के बाद एक बाइक व स्कूटी चोरी होने के बावजूद पुलिस चोरो पर नकेल नहीं कस पा रही है। झज्जर शहर के सुभाष नगर से पिछले एक महीने में चार बाइक व स्कूटी चोरी हो चुकी हैं। जिनकी शिकायत भी कराई जा चुकी है लेकिन पुलिस ना तो चोरों को पकड़ पाई है और ना ही चोरी की घटनाओं को नकेल डाल पा रही है। पुलिस की सुस्त कार्यशैली का लाभ उठाते हुए वाहन चोर गिरोह के सदस्य द्वारा सोमवार को सायं एक बाइक पर फिर से हाथ साफ कर दिया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। चोरी की घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर भी पहुंची लेकिन चोरों को नहीं पकड़ पाई। जानकारी अनुसार सुभाष नगर निवासी कुलदीप पुत्र जय सिंह की एचआर 19 एफ 9205 बाइक घर के बाहर खड़ी थी। जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि इससे पहले संजय गोयल की स्कूटी, सुभाष वाल्मीकि व नवीन की मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी हैं और उनकी शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में रुचि नहीं ले रही।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर रंगोली रेखाचित्र गुलाल से तैयार कर उनको नमन किया
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनका रंगोली रेखा चित्र गुलाल से तैयार कर उनको नमन किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का शुभसन्देश दिया। उन्होंने महात्मा बुद्ध के सन्देश अहिंसा परमो धर्मों को अपने जीवन में अपनाया व दूसरों को भी प्रेरित किया। उन्होंने अपने सत्याग्रह के सिद्धांत व असहयोग आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था। 30 जनवरी 1948 को जब वह इस दुनिया से रुखसत हुए तब उनके मुख से हे राम नामक शब्द का उच्चारण हुआ था। ये शब्द अपने आप में एक सम्पूर्ण वाक्य बनकर भारतवासियों के लिए प्रेरणा का विषय बना। हम सब भारतीयों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर गर्व है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, मनीष नम्बरदार, अमित वशिष्ठ, मिठू कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा मौजूद रहे व उन्होंने बापू को शत-शत नमन किया।

कालाणी नगर में प्रधानमंत्री की ष्परीक्षा पर चर्चाष् कार्यक्रम का विद्यार्थियों को दिखाया लाइव टेलीकास्ट
जोधपुर, 29 जनवरी, अभीतक:- जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा का सातवां संस्करण विद्यार्थियों को लाइव टेलीकास्ट दिखाया। प्रधानाचार्य शैताना राम विश्नोई ने कहा की प्रधानमंत्री बच्चों के तनाव को कम करने, उनमें आत्म विश्वास जगाने और परीक्षा के लिए उन्हें सहज बनाने के लिए अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं, जो छात्रों के लिए बहुत ही कारगर एवं उपयोगी है, जो पीएम की दूरगामी सोच है। ष्परीक्षा पर चर्चाष् का सातवां संस्करण में छात्र – छात्राओं, अभिभावकगणों तथा शिक्षकों द्वारा पूछे गए सवालों एवं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए सटीक जवाबों को यूट्यूब द्वारा लाइव दिखाया गया। बच्चों ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए एक – एक टिप्स को ध्यानपूर्वक सुनते हुए बोर्ड परीक्षाओं को सावधानी के साथ तनाव रहित एवं भय मुक्त होकर देना सुनिश्चित किया। इस मौके पर अध्यापक रूघ सिंह भाटी, चेना राम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, सोमारी देवी, चंपा देवी, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि आयुष एवं भावना सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर

किसान 100 रुपये में नैनो यूरिया स्प्रे करवाने के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन – डीसी
स्कीम के तहत 100 रुपए में दी जाएगी नैनो तरल यूरिया की बोतल
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार किसानों को आधी कीमत पर नैनो तरल यूरिया देगी। सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कीम के तहत नैनो की बोतल 100 रुपये में दी जाएगी तथा बाकि खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इतना ही नहीं है खेत में ड्रोन व अन्य माध्यम से छिडकाव का प्रबंध भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रासायनिक उर्वरकों के ज्यादा प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता में गिरावट आती है। फसल व सब्जियों में इसका प्रभाव आता है नाइट्रोजन युक्त उर्वरक मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को कम करते हैं यह पीएच व पोटेशियम उर्वरक पोषक तत्वों के संतुलन को बिगाड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि नाइट्रोजन ऑक्साइड जो अन्य वायुमंडलीय गैसों के साथ मिलकर इसमें योगदान करते हैं इससे वायु प्रदूषण भी होता है। उन्होंने बताया कि किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा ीजजचेरूध्ध्ंिेंस.ींतलंदं.हवअ.पदध् पोर्टल के पंजीकरण विवरण के साथ ही ीजजचेरूध्ध्ंहतपींतलंदं.हवअ.पदध्दंदवमितजपसप्रमत पोर्टल पर भी नैनो यूरिया के लिए आवेदन करना होगा


परमिंदर जांगड़ा बने जिला झज्जर के आईटी सेल प्रमुख
बहादुरगढ, 29 जनवरी, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी व झज्जर जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा जी के नेतृत्व में जिले के नऐ आईटी सेल प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। इसमें झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से जिला सोशल मीडिया प्रमुख रहे प्रमिंदर जांगड़ा को फिर से झज्जर जिले का पदभार देते हुए झज्जर जिले का आईटी सेल प्रमुख बनाया गया है। परमिंदर जांगड़ा ने खुशी जताते हुए हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा का दिल से आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हर स्तर के कार्यकर्ताओं का ध्यान रखती है चाहे वह अमीर हो या गरीब कार्यकर्ता हो। भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्य क्षमता के अनुसार सबको जिम्मेदारी देती है। इससे पहले भी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के द्वारा झज्जर जिले के अध्यक्ष बदले गए जिसमें राजपाल जांगड़ा जी को झज्जर का जिला अध्यक्ष बनाया गया। आने वाले 2024 चुनाव के मद्देनजर भाजपा हरियाणा में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी और लोकसभा की 10 की 10 सीटे जीतकर प्रधानमंत्री मोदी जी की झोली में डालेंगी और फिर से हरियाणा में कमल खिला कर विकास की गति को और बढाएगी।

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, झज्जर एट गुढा में आयोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में 254 प्रार्थी हुए शॉर्ट लिस्ट
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, झज्जर एट गुढ़ा के प्रधानाचार्य जीतपाल ने बताया कि विभाग के महानिदेशक डॉ. विवेक अग्रवाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, झज्जर एट गुढ़ा के प्रांगण में सोमवार को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन कि मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद बंसल ने शिरकत की। इस अवसर पर डीएलएसए सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि आईटीआई पास शुदा छात्रों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा अवसर है कि कंपनियां छात्रों के चयन हेतु संस्थान में आती हैं और छात्रों को किसी अलग अलग कंपनी में भी नही घूमना पड़ता। अप्रेंटिसशिप मेले में लगभग 25 कंपनियों ने भाग लिया। इस अप्रेंटिसशिप मेले में आईटीआई पास-आउट तथा अन्य लगभग 380 छात्रध् छात्राओं ने भाग लिया तथा रिटन टेस्ट व साक्षात्कार के आधार पर कुल 254 छात्र छात्राओं को कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपरेंटिस तथा रोजगार हेतु शॉर्ट लिस्ट किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्यध्नोडल अधिकारी जीतपाल, आईटीआई बहादुरगढ़ से प्रधानाचार्य गीता रानी प्रधानाचार्य आईटीआई मातनहेल अनिल दलाल सहित कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती मां की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके इस आयोजन का शुभारम्भ किया गया। प्रधानाचार्य ने आवेदकों को बताया कि मेले में भाग लेने से उन्हें उद्योगों में डायरेक्ट काम करने का अवसर मिलेगा। नये कौशल विकसित करने के लिए सरकारी मानकों के अनुसार मासिक मानदेय यानि सीखने के दौरान कमाने का अवसर भी है। उम्मीदवारों को राष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे प्रशिक्षण के बाद रोजगार की सम्भावना बढ़ जाएगी। मौके पर डॉ. नीलम जिला रोजगार अधिकारी द्वारा छात्रों को रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया।

बहादुरगढ़ में सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने की सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत
अन्नू और रक्षिता को दी शादी की बधाई, कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना
बहादुरगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला सोमवार को बहादुरगढ़ पहुंचे,जहां कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का बहादुरगढ़ पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला सर्वप्रथम शहर की लाइनपार स्थित वत्स कालोनी में इनसो के प्रदेश महासचिव सचिन दुहन की बहन और समाजसेवी रामचंद्र नम्बरदार की बेटी अन्नु के शादी समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने रामचंद्र नम्बरदार की बेटी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने उप मुख्यमंत्री का घर पहुंचने पर स्वागत किया। उप-मुख्यमंत्री ने रामचंद्र की बेटी अन्नु को आशीर्वाद दिया और उनके सफल जीवन के लिए भगवान से कामना की। इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री पूर्व पार्षद प्रवीण कुमार के कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम पूछा। वहीं डिप्टी सीएम जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के हल्का अध्यक्ष प्रियांषुु के सेक्टर छह स्थित निवास पहुंचे और प्रियांषुु की बहन रक्षिता की शादी समारोह में शिरकत करते हुए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर वरिष्ठ जेजेपी नेता संजय कबलाना, संजय दलाल, पार्षद राजेश कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीएसपी विजय कुमार, बीडीपीओ उमेद सिंह,नायब तहसीलदार प्रवीण शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

पीएम मोदी की बातों पर अमल करें छात्र सफलता मिलेगी – शिक्षा मंत्री
पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पाटोदा में छात्रों संग सुना
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- पीएम मोदी का प्रयास है भारत वर्ष 2047 तक दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनकर उभरे। इसके लिए शिक्षा का अहम रोल होगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने पाटौदा स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा सुनने उपरांत यह बात कही। उन्होंने कहा कि छात्र पीएम मोदी की बातों पर ध्यान से अमल करें, यह सफलता की गारंटी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी एक परिवार के मुखिया की तरह हर भारतीय की चिंता करते हैं। हर घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाया, रसोई गैस पहुंचाई, हर घर शौचालय बनवाए। देश का ढांचागत विकास तेजी से हो रहा है। पीएम का मूलमंत्र है कि भारत से गरीबी को जड़ मूल से भगाओ। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाओ। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने परीक्षा के नजदीक आते ही छात्रों को परीक्षा के दवाब से बचने और चिंता को दूर करने के लिए पिछले सात वर्षों से देश भर के छात्रों से सीधे जुड़ते रहे हैं और छात्रों को परीक्षा के दौरान चिंतामुक्त रहने के महत्वपूर्ण टिप्स देते हैं। इसलिए कहा जाता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरेक नागरिक की चिंता करते हैं। श्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज पीएम मोदी ने देशभर के छात्रों को परीक्षा के दबाव को मन के संकल्प के साथ जीतने, समय के सदुपयोग,स्वयं से स्पर्धा, अभिभावकों के साथ व्यवहार, टीचर के साथ व्यवहार, पठन पाठन के साथ लिखने की आदत डालना, कैरियर चुनने का सही निर्णय लेने आदि विषयों पर छात्रों के सवालों के जवाब दिए। इससे देशभर के छात्रों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में पहुंचने पर संस्कारम स्कूल संचालक डॉ महिपाल यादव, निदेशक अजीत सिंह, डीईओ राजेश कुमार, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, सुनीता चैहान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगी संस्काकरम यूनिवर्सिटी – राज्यपाल
संस्कारम यूनिवर्सिटी के शुभारंभ समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ पंहुचे
संस्कारम यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ महिपाल यादव और निदेशक अजीत सिंह ने किया मुख्यअतिथि और अतिथिगणों का स्वागत
झज्जर, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को क्षेत्र के गांव पादौदा में संस्कारम यूनिवर्सिटी का विविधत रूप से रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस विशेष अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़, गुरुग्राम के आयुक्त आर सी बिढ़ान, डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह, लुवास के वाइस चांसलर डॉ गुरदयाल सिंह, मीरपुर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ जे पी यादव सहित अनेक शिक्षाविदों की गरिमामय मौजूदगी रही। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उच्च शिक्षा के संस्थान मंजूर कर ग्रामीण आंचल में भी विश्व स्तरीय शिक्षा मुहैया करवा रही है। आज नव स्थापित विश्वविद्यालय भी ग्रामीण आंचल में खुला है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जिला झज्जर में शिक्षा के क्षेत्र में संस्कारम यूनिवर्सिटी की स्थापना होना यहां के क्षेत्र के लिए एक मिल पत्थर साबित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय दुनिया भर में आदर्श के नये आयाम स्थापित करेगा। यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास,चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के लिए सर्वोत्तम मंच प्रदान करेगी। संस्कारम यूनिवर्सिटी के प्रांगण में पहुंच कर एक ऐसी अनुभूति का एहसास हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र में बसा हुआ प्राकृतिक एवं शिक्षा का अनूठा संगम सच में मन को आनंद देने वाला है। ना देश की राजधानी दिल्ली से दूर और पर्यावरण की छाँव में सटा हुआ,एक अनूठा संस्थान जहां रहने वाला हर छात्र कोसों दूर रहकर भी घर जैसा माहौल महसूस करेगा। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डॉ महिपाल ने आठ सालों में स्कूलों से यूनिवर्सिटी का सफर तय किया है वह अभूतपूर्व है। मैं मास्टर दयानंद और माता दमयंती को जिन्होंने ऐसे शिक्षाविद पुत्र को जन्म दिया, उन्हें मैं सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है कि संस्कारम यूनिवर्सिटी देश -प्रदेश के बच्चों को उच्च एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत संकल्प की दिशा में भी अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर बनाकर एक महान मानवीय कार्य करेगी। राज्यपाल ने कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
पीएम मोदी के विजन को साकार करेगी – बोले शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने संस्कारम परिवार को बधाई देते हुए कहा कि नवस्थापित विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में पीएम मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने में सार्थक भूमिका निभाएगा। संस्कारम संस्थानों ने शिक्षा के क्षेत्र में पहले भी अपनी भूमिका को अच्छे निभाया है। पशुओं की नस्ल सुधार में संस्कारम वेटेनरी कॉलेज ने अच्छा कार्य किया है। इनके पशुओं के सीमन की गुणवत्ता की पूरे देश में अलग पहचान स्थापित हुई है। उच्च, तकनीक और मैडिकल की शिक्षा के क्षेत्र में भी संस्कारम यूनिवर्सिटी अच्छा कार्य करेगी।
मूल मंत्र- संस्कार, शिक्षा एवं सफलता
शिक्षा मंत्री ने कहा कि संस्कारम के मूल में लिखा है संस्कार, शिक्षा एवं सफलता। सही मायने में सफलता का मूल मंत्र भी यही है। जिसे संस्कारम पटल पर साक्षर कर बच्चों में उन सभी गुणों को विद्यार्थी के अंतरू करण में आत्मसात करवा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि समय के साथ साथ नई नीतियों को अपनाना एवं संस्थान को उन्नत करना है, जो संस्कारम भली भांति करता आ रहा है और मुझे पूरा विश्वास है आगे भी करता रहेगा।
भारत संस्कारों की शिक्षा की स्थली – बोले धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने संस्कारण विश्वविद्यालय डॉ महिपाल यादव और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारत सदियों से संस्कारों की शिक्षा की स्थली रही है। अंग्रेजों की मैकाले शिक्षा पद्धति ने शिक्षा से भारतीय संस्कारों को खत्म करने का प्रयास किया। अब फिर भारत में संस्कारों की शिक्षा का महत्व बढ़ गया है। संस्कारम युनिवर्सिटी अपने नाम को आगे बढ़ाएगी और युवाओं को भारतीय संस्कारों की शिक्षा देगी। धनखड़ ने कहा कि पिछले आठ-नौ वर्षों में झज्जर जिले में चार विश्वविद्यालय खुले हैं। उन्हें खुशी होती है जब क्षेत्र के डॉ महिपाल जैसे उद्यमशील युवा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और विश्वविद्यालय जैसे संस्थान स्थापित कर रहे हैं। धनखड़ ने कहा कि अब भारत में ग से गधा पढ़ाने वालों को जमाना नहीं रहा। अब ग से गणेश पढ़ाने के संस्कार लौट आए हैं, और जय श्रीराम बोलने में आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि यह मोदी का बदला हुआ भारत है और अब भारत को भारत के नजरिये से देखना होगा। धनखड़ ने कहा कि थिंक बिग ड्रीम बिग बच्चों को भी इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए एवं अपने जीवन के उद्देश्य को पूरा करना चाहिए। बड़ा सोचना मन में आत्मविश्वास पैदा करता है और आत्मविश्वास के साथ किया हुआ कार्य हर दम फलीभूत होता है। यह डॉ महिपाल का आत्माविश्वास ही है कि इस क्षेत्र में कम समय में स्कूलों से विश्वविद्यालय का सफर हर चुनौती को पार करके पूर्ण किया है
संस्कारम का लक्ष्य- वन वर्ल्ड वन हेल्थ – महिपाल
विश्वविद्यालय से चांसलर डॉ महिपाल यादव ने सभी अतिथियों को अभिनंदन करते हुए कहा कि संस्कारम ने लक्ष्य दिया है वन वल्र्ड वन हेल्थ जहां हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर जैसी अन्य अनेक सुविधाएं मानव कल्याण के लिए 24 बाई 7 (दिन- रात) उपलब्ध है। पशुओं के लिए भी आइवीएफ सेंटर व अस्पताल स्थापित किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जो मनुष्य को प्राकृतिक उपचार प्रदान करता है । अब हमारा लक्ष्य अपने प्राचीन आयुर्वेदिक उपचार को योग की तरह पूरे विश्व में पहुंचाना है।
नई शिक्षा नीति -2020
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नई शिक्षा नीति- 2020 के अनुसार केजी टू पीएचडी का सपना भी संस्कारम ने ग्रामीण आँचल में साकार कर रहा है। इस तरह के निजी विश्वविद्यालय जो विदेशी यूनिवर्सिटी की तर्ज पर व उससे से भी बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर व वातावरण प्रदान कर रहा है जोकि अपने आप में अद्भुत है। यहां आकर देखने को मिला कि संस्कारम यूनिवर्सिटी पूरे भारत के कौने – कौने से आने वाले छात्रों को शिक्षा के साथ -साथ सेल्फ एम्प्लॉयमेंट का भी अवसर प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय शुभारंभ अवसर पर जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, अजीत निदेशक संस्कारम ग्रुप, सुनील कादियान, सुमन निदेशक संस्कारम, ठाकुर हुकुम सिंह, रामअवतार, सुनीता चैहान, अनिल शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

15 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि निवारण कार्यक्रम लागू – डीसी
20 फरवरी को मोप-अप दिवस, 1 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को कृमि मुक्त करने का लक्ष्य
रेवाड़ी, 29 जनवरी, अभीतक:- 15वें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन आगामी 15 फरवरी को किया जाएगा। भारत सरकार और एनएचएम, हरियाणा आगामी 15वें डीवॉर्मिंग राउंड को संस्थान आधारित निश्चित दिन के दृष्टिकोण से लागू करने के लिए तैयार है। यह जानकारी डीसी राहुल हुड्डड्ढा ने दी। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस 15 फरवरी को होगा और 20 फरवरी, 2024 को मोप-अप दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कृमि मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत 1-2 वर्ष के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट की खुराक आधा टैबलेट, 3-19 वर्ष के बच्चों के लिए एक टेबलेट, प्रजनन आयु वर्ग (20-24 वर्ष) वाली महिलाओं (गैर-गर्भवती और गैर-स्तनपान कराने वाली महिलाओं ) के लिए एक टेबलेट का प्रावधान है। डीसी हुड्डड्ढा ने कहा कि सुरक्षित और लाभकारी एल्बेंडाजोल टेबलेट से कृमि मुक्ति, आंतों के कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एक साक्ष्य-आधारित, विश्व स्तर पर स्वीकृत और प्रभावी समाधान है। इस प्रकार, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को जिला के सभी बच्चों और किशोरों तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है। कुछ मामलों में, बच्चों को कृमि मुक्ति के बाद मतली, हल्का पेट दर्द, उल्टी, दस्त और थकान का अनुभव हो सकता है। ये दुष्प्रभाव आमतौर पर अस्थायी होते हैं और इन्हें आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है।

शहीदों के सम्मान में आज रखा जाएगा दो मिनट का मौन
रेवाड़ी, 29 जनवरी, अभीतक:- देशभर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी शहीद दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस उपलक्ष्य पर पूरे देश में भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के सम्मान में मंगलवार को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। नगराधीश लोकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला के सभी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में कार्य दो मिनट के लिए बंद रहेगा।

युवाओं के लिए दानवीर कर्ण बने मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री राजकुमार कपूर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक बार फिर से दानवीर कर्ण की राह पर चलते हुए अपनी पैतृक संपत्ति का दान किया है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी मुख्यमंत्री ऐसा त्याग समाज हित में कर चुके हैं। सोमवार को जब मुख्यमंत्री ने गांव में जब पहुंचकर यह घोषणा की तो हरेक ग्रामीण चकित रह गया। राजकुमार कपूर ने बताया कि वर्ष 2010 में पैतृक संपत्ति के तौर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को 2.5 एकड़ कृषि जमीन और 200 गज का एक मकान ही मिला था। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अपनी इस जमीन को अपने लिए प्रयोग किया जाए। वे हमेशा ही समाज के लिए सोचते रहे हैं। इसी का परिणाम रहा कि पहले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जनहित में वर्ष 2019 में पंचनद स्मारक समिति को अपनी एक एकड़ पैतृक जमीन समाज के नाम दान कर चुके हैं। अब यह दूसरा मौका है जब उनकी ओर से युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी बनाने के इरादे से 200 गज का मकान समाज के नाम कर दिया है। इतना ही अपने चाचा के बेटे के भी छोटे मकान को इसी ई-लाइब्रेरी के लिए दान किया गया है।

पात्र लाभार्थियों को जनवरी के साथ ही मिलेगा दिसंबर माह का सरसों तेल – डीएफएससी
रेवाड़ी, 29 जनवरी, अभीतक:- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में माह दिसंबर 2023 हेतु आवंटित सरसों तेल के वितरण की अवधि 31 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है। जो लाभार्थी माह दिसंबर 2023 हेतु आवंटित सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गये हैं वे 31 जनवरी 2024 तक डिपो धारक से अपना माह दिसंबर 2023 का सरसों तेल प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार ने दी। डीएफएससी ने बताया कि जिलाभर में राशन की सरकारी दुकानों से खाद्य सामग्री लेने वाले ऐसे पात्र लाभार्थी जो किसी कारणवश गत दिसंबर माह के लिए आवंटित सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, उन्हें मास जनवरी 2024 के साथ ही माह दिसंबर 2023 का सरसों तेल भी वितरित करवाया जा रहा है, ताकि माह दिसंबर 2023 के लिए आवंटित सरसों तेल का पूर्ण वितरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थी दोनों महीनों का सरसों तेल 31 जनवरी 2024 तक राशन की सरकारी दुकानों से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी उपभोक्ता का माह दिसंबर तथा जनवरी के लिए अलग-अलग बायोमेट्रिक पंच करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी कार्डधारक को किसी डिपो धारक से आवश्यक वस्तु प्राप्त करने में कोई परेशानी व शिकायत है तो वह विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802087 व 1967 दूरभाष पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक रेवाड़ी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

कर वसूली के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग की वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू
व्यापारी व उद्योगपति 30 मार्च तक उठा सकते हैं वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ
डीसी राहुल हुड्डा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 29 जनवरी, अभीतक:- आबकारी व कराधान विभाग द्वारा कर वसूली को लेकर वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरुआत की गई है। पंजीकृत व्यापारी और उद्योगपति आगामी 30 मार्च तक योजना का लाभ उठा सकते हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा कर वसूली के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग ने शुरू की वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरुआत की है। उन्होंने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी से पहले सात कर अधिनियमों से संबंधित मामलों को निपटाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। डीसी ने बताया कि व्यापारियों व उद्योगपतियों के बकाया टैक्स से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए विभाग द्वारा ओटीएस योजना के तहत छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जीएसटी से पहले सात कर अधिनियमों से सम्बन्धित मामलों को निपटाने के लिए चार श्रेणियों के तहत ब्याज में छूट दी गई है। ये नामतरू स्वीकृत कर, विवादित कर, निर्विवादित कर और अंतरीय कर हैं। उन्होंने बताया कि योजना में स्वीकृत कर के तहत 100 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करने पर ब्याज पूरी तरह से माफ हो जाएगा। इसी प्रकार से विवादित कर के तहत 50 लाख रुपए तक की कर राशि का 30 प्रतिशत व 50 लाख से ऊपर की राशि में 50 प्रतिशत कर का भुगतान करने पर ब्याज व दण्ड राशि शून्य हो जाएगा। निर्विवादित कर श्रेणी के तहत 50 लाख रुपए से कम या बराबर के मामले में मूल कर का 40 प्रतिशत व अन्य सभी मामलों में 60 प्रतिशत जमा करवाने पर ब्याज राशि शून्य हो जाएगी। अंतरीय कर के तहत 30 प्रतिशत टैक्स राशि जमा करने पर ब्याज राशि शून्य हो जाएगी। ऑनलाइन पोर्टल हरियाणाटैक्सडॉटजीओवीडॉटइन पर टैक्स दाता 30 मार्च तक लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत व्यापारी और उद्योगपति 30 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा विभाग द्वारा एक ओटीएस हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई है, जिस पर व्यापारी व उद्योगपति वन टाइम सेटलमेंट योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भाजपा व कांग्रेस को नकार जनता मांग रही बदलाव: डॉ. मनीष यादव
अपने समर्थकों के साथ जींद रैली में पहुंचे यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव
प्रदेश के हरेक घर में पंजाब के बिजली के जीरो बिलों की चचार्रू डॉ. मनीष यादव
महेंद्रगढ, 29 जनवरी, अभीतक:- आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने सोमवार को जानकारी दी कि हरियाणा अब बदलाव मांग रहा है। भाजपा के झूठे वादे और कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है। अब की बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। ये बात उन्होंने आम आदमी पार्टी की जींद में हुई बदलाव रैली में भाग लेने से पहले हजारों समर्थकों संबोधित करते हुए कही। वे अपने सैंकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ जींद रैली में पहुंचे। उन्होंने बताया कि जींद में हुई बदलाव रैली का सम्बोधन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने किया। यह रैली अब तक – की सबसे बड़ी रैली हुई है। हरियाणा के हर गांव और – शहर के हर वार्ड से आम लोगों की भीड़ थी। अरविंद केजरीवाल ने जींद रैली में घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी बिजली 24 घंटे फ्री मिलेगी, हर – घर स्वच्छ पानी मिलेगा। किसानों को फसल का अच्छा रेट मिलेगा, बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा करवाई जाएगी, महिलाओं को फ्री बस यात्रा मिलेगी, सरकारी अस्पताल में अच्छा और मुफ्त इलाज मिलेगा। सबसे बड़ी बात शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए सम्मान राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज बिजली के जीरो बिलों की चर्चा प्रदेश के हरेक घर में है। उन्होंने बताया की पंजाब में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के बिजली बिल जीरो आते हैं। हरियाणा की जनता भी अपनी बिजली फ्री चाहती है और 24 घंटे चाहती है। जोकि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। इससे पहले, दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी फ्री बिजली योजना लागू कर चुकी है। आज पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार में खुशहाल है।

पेयजल स्रोत के आसपास इंडस्ट्री या सीवरेज का दूषित पानी डालने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – संजीव कौशल
ड्रेन नंबर 6 व 8 के रखरखाव, सफाई एवं क्षमता बांध बनाने के लिए 45 करोड़ रुपए की योजना मंजूर
चण्डीगढ़, रेवाड़ी, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां कहीं भी पेयजल स्रोत के आसपास इंडस्ट्री या सीवरेज का दूषित पानी डाला जा रहा है, वहां संबंधित व्यक्ति या संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। मुख्य सचिव आज यहां हरियाणा पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि सोनीपत कुण्डली के समानान्तर ड्रेन नम्बर 6 व 8 के रखरखाव, सफाई एवं क्षमता बांध बनाने के लिए 45 करोड़ रुपए की लागत से योजना बनाई गई है। उन्होंने पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को इन ड्रेनों में चल रहे गहरे रंग के पानी की जांच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, इन पर चल रहे कार्य को मार्च तक अवश्य पूरा कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि सोनीपत के राई व कुण्डली में 10 एमएलडी, ककरोई में 25 एमएलडी तथा राठधना रोड पर 30 एमएलडी क्षमता का एसटीपी लगाने का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार, बड़ी में 16 एमएलडी व गन्नौर में 7 एमएलडी क्षमता का एसटीपी लगाने तथा पानी के पुनः उपयोग के लिए लाइन डालने का कार्य भी जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने पानीपत, समालखा, करनाल, तरावड़ी व नीलोखेड़ी क्षेत्रों में भी ड्रेन के पानी की जांच करने और इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही बैठक बुलाने के निर्देश दिए। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द मोहन शरण, पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, एचएसआईआईडीसी के एमडी डा. यश गर्ग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के ईआईसी रवि खन्ना, पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अधीक्षण अभियंता जे पी सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगी संस्कारम यूनिवर्सिटी- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
रेवाड़ी, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को झज्जर के गांव पाटोदा में संस्कारम विश्वविद्यालय का विविधत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल, संस्कारम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गुरदयाल सिंह, मीरपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जे.पी. यादव सहित अनेक शिक्षाविदों की गरिमामय मौजूदगी रही। इस अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर कार्य कर रही है और उच्च शिक्षा के संस्थान मंजूर कर ग्रामीण अंचल में भी विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया करा रही है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जिला झज्जर में शिक्षा के क्षेत्र में संस्कारम यूनिवर्सिटी की स्थापना इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास,चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के लिए सर्वोत्तम मंच प्रदान करेगी। राज्यपाल ने कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने संस्कारम परिवार को बधाई देते हुए कहा कि नव स्थापित विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने में सार्थक भूमिका निभाएगा। पशुओं की नस्ल सुधार में संस्कारम वेटरनरी कॉलेज ने अच्छा कार्य किया है। उच्च, तकनीक और मेडिकल की शिक्षा के क्षेत्र में भी संस्कारम विश्वविद्यालय स्तरीय कार्य करेगा।


मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद जिले में 23 करोड़ से अधिक लागत की 10 ओडीआर सड़कों के सुधार की दी मंजूरी
रेवाड़ी, 29 जनवरी, अभीतक:- प्रदेश के लोगों की आवाजाही आसान हो, इसके लिए सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ाने और निर्बाध परिवहन की सुविधा देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद की 10 ओडीआर सड़कों के सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर 23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य इंजीनियरिंग विभाग, हिसार द्वारा हाल ही में किए गए मूल्यांकन में फतेहाबाद निर्वाचन क्षेत्र में इन 10 सड़कों की पहचान की गई थी, जिनमें विशेष रूप से भारी वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो, इसलिए सड़कों की मरम्मत और सुधार की तत्काल आवश्यकता है। प्रवक्ता ने बताया कि इन परियोजनाओं में फतेहाबाद जिले के गांव बीघड़ से धाणी मिया खान और धाणी चबलामोरी सड़क का चैड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है, जिसकी 6.945 किलोमीटर लंबी सड़क पर 3.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह से बडोपल से गांव भाणा तक सड़क की मरम्मत पर 2.80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नेहला से साबरवास वाया सिवानी सड़क की मरम्मत पर 3.03 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह से धागड़ से एमपी रोही गांव तक सड़क की मरम्मत पर 6.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा जिला की 6 अन्य सड़कों का चैड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ये पहल हरियाणा सरकार की बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और निस्संदेह राज्य भर में सड़क नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार करके जनता को पर्याप्त लाभ पहुंचाएगी।

 

सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू कर रही हैरू दुष्यंत चैटाला
उप मुख्यमंत्री ने कई गांवों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत सिंह चैटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान, कमेरे और मजदूर के जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरतंर नई-नई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाया जा रहा है। टेल के अंतिम छोर पर पानी पहुंचाने के लिए माइनरों का जीर्णोद्धार करवाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 500 करोड़ रूपए की राशि शीघ्र ही प्राप्त होगी, जिससे किसानों की बकाया मुआवजा राशि का भुगतान होगा। फसल मुआवजा के लिए किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। श्री चैटाला सोमवार को भिवानी जिला के गांव मंढ़ाणा, सुई, नाथुवास, खरक और सैय में जन समस्याएं सुन रहे थे। ग्रामीणों द्वारा गांवों में गलियों, तालाबों व शमशान घाटों के नव निर्माण आदि करवाएं जाने वाले कार्यों की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा शिव धाम योजना के तहत सभी गांवों के मुक्ति-धामों में शेड निर्माण करने, चारदीवारी बनाने और समुचित पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने आदि का काम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत गांवों में तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्होंने गांव मंढ़ाणा के तालाब को अमृत सरोवर में लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदशे में शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करवाया जा रहा है, जिसमें गांव में ई-लाईब्रेरी, व्यायामशाला, ओपन जिम बनाना व फिरनियों पर लाइट लगवाना आदि शामिल हैं। फिरनियों में लाइट लगने से गांव भी शहरों की तरह रोशन होंगे और सीसीटीवी कैमरों से गांव सुरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान है, इसी के चलते गांवों में लाईब्रेरी बनवाई जा रही है ताकि गांवों के बच्चे अपने घर के नजदीक ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर सकें। इससे बच्चों को शहर में जाने की जरूरत नही है और बच्चों का समय तथा पैसे दोनो की बचत होती है। उपमुख्यमंत्री श्री चैटाला ने कहा कि सरकार व्यवस्था को सुधारने का काम कर रही है। सरकार ने भावान्तर भरपाई योजना और फसल बीमा योजना से किसानों को जोखिम मुक्त किया है। आज किसान के खेत से उसकी फसल खरीदी जा रही है, जबकि पहले किसान को कई दिनों तक मंडियों में फसल बेचने के लिए अपने ट्रैक्टर में ही सोना पड़ता था। आज किसानों को फसल का पूरा भाव मिल रहा है और फसलों के दाम 48 घंटे के अंदर किसानों के खाते में भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेतों में बारिश से जलभराव की समस्या के निदान के लिए सरकार ने विशेष योजना तैयार कर कार्य किया है, इससे हल्का बवानीखेड़ा के मुढ़ाल, धनाना, तालु, तिगड़ाना, मिताथल, चांग, गुजरानी, मंढ़ाणा, जाटू लुहारी, पुर, खरक, कलिंगा आदि अनेक गांवों के किसानों को बड़ी राहत मिली है। यहां पर पाइप लाइन डालकर पानी निकासी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहित लागू होने से पहले सडकों के नवनिर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी जाएगी, इससे प्रदेश में शेष बची सडकों का कार्य शुरू हो जाएगा, जिसमें जिला भिवानी की सडकें भी हैं। उन्होंने कहा कि आज घर बैठे लोगों को ऑन लाइन सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार ने 600 सरकारी सेवाओं ऑनलाइन कर दिया है, परिणाम स्वरूप सीएससी सेंटर के माध्यम से घर के पास से ही लोग सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज 20 रुपए में जमीन की फर्द निकल जाती है। आज घर बैठे बुढ़ापा पेंशन, राशन कार्ड, पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार पारदर्शिता के साथ लोगों सेवाएं प्रदान कर रही है।

 

चंडीगढ़, 29 जनवरी- हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार, 30 जनवरी, 2024 को सुबह 11 बजे, मुख्य समिति कक्ष, चैथी मंजिल, हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में होगी।

 

2023-24 में हरियाणा में गन्ने की पिराई 416 लाख क्विंटल होने का है अनुमान
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने अधिकारियों को सहकारी चीनी मिलों में गन्ने की पिराई क्षमता और चीनी की रिकवरी बढ़ाने के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहकारी चीनी मिलों में गन्ने की पिराई क्षमता और चीनी की रिकवरी बढ़ाई जाए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को कहा कि गोदामों में रखी चीनी में नमी न आए, इसका ध्यान रखा जाए। प्रदेश में पिराई सीजन 2023-2024 के लिए गन्ने की पिराई का अनुमानित लक्ष्य 416 लाख क्विंटल रखा गया है। मंत्री डा. बनवारी लाल आज यहां गन्ने की पिराई सीजन 2023-2024 के लिए सहकारी चीनी मिलों की कार्य दक्षता पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सहकारिता मंत्री को अवगत कराया गया कि 23 जनवरी 2024 तक चीनी मिलों में 167.43 लाख क्विटंल गन्ने की पिराई हो चुकी है, तथा 14.78 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन हो चुका है। चीनी की रिकवरी 9.37 प्रतिशत रही है, जबकि गत वर्ष चीनी की रिकवरी 9.12 रही थी। चीनी मिलों की क्षमता का 86.71 प्रतिशत का उपयोग किया गया है। इसी प्रकार जींद सहकारिता मील में चीनी की रिकवरी 9.94, शहाबाद की 9.85 और सोनीपत की 9.76 प्रतिशत रही है। मंत्री ने कहा कि जिन चीनी मिलों की जैसे रोहतक, कैथल और पानीपत की चीनी रिकवरी कम रही है। इनकी रिकवरी बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाए। इस बात की भी जानकारी दी गई कि हैफेड शुगर मिल फफड़ाना, असंध में चीनी रिकवरी 8.73 प्रतिशत दर्ज की गई। निजी शुगर मिलों में सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर, पिकाडली, भादसो, नारायणगढ़ शुगर मिलों में रिकवरी क्रमशः 9.37 प्रतिशत, 9.55 प्रतिशत तथा 10.43 प्रतिशत रही। इस बात की भी जानकारी दी गई कि सहकारिता शुगर मिल जींद में प्रतिदिन पिराई क्षमता 1750 टन, शाहबाद में 5000, सोनीपत की 2200, करनाल की 3500, पलवल की 1900, गोहाना व महज 2500-2500, पानीपत की 5000, कैथल की 2500 तथा की रोहतक की 3500 टन है। बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री डा. वी राजा शेखर वुंडरू, हरियाणा शुगरफैड के प्रबंध निदेशक श्री संजय जून सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
शुगरफैड ने 167.56 लाख क्विंटल गन्ने की 646.46 करोड़ रुपये से की खरीद
बैठक में जानकारी दी गई कि शुगर फैड ने अपने संसाधनों से किसानों को 444.94 करोड़ रुपये की अदायगी की गई। मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि किसानों को गन्ने की खरीद की अदायगी समय दी जानी सुनिश्चित की जाए। शुगरफैड ने इस सीजन में अभी तक 167.56 लाख क्विंटल गन्ने की 646.46 करोड़ रुपये से की खरीद की है। चीनी का अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 तक बिक्री मूल्य औसतन 3704.40 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मंत्री को अवगत कराया गया कि पानीपत पुरानी शुगर मिल के प्लांट व मशीनरी की निष्पादन के लिए नेशनल फैडरेशन दिल्ली से डीएनआइटी प्राप्त हो चुकी है। राष्ट्रीय शुगर संस्थान कानपुर प्लांट व मशीनरी का मूल्यांकन करेगा।

गृह मंत्री अनिल विज ने सवा करोड़ रुपए की लागत से अंबाला छावनी की डिफेंस कालोनी बंध रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
डिफेंस कालोनी बंध रोड का निर्माण कार्य अम्बाला छावनी में ऐसा पहला कार्य जो सेना और राज्य सरकार मिलकर कर रही है – गृह मंत्री अनिल विज
डिफेंस कालोनी बंध रोड के शिलान्यास समारोह में सैकड़ों कालोनीवासियों ने गृह मंत्री अनिल विज का जोरदार स्वागत किया
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में डिफेंस कॉलोनी कच्चे बंध रोड को पक्का करने का यह पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें सेना और राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही हैं। अम्बाला छावनी एक खूबसूरत शहर है, हमें मिलकर ही काम करने चाहिए क्योंकि यहां हम मिलकर बसे हुए हैं और मिलकर काम करने से शहर का और विकास होता हैं। श्री विज आज अंबाला छावनी में सवा करोड़ रुपए की लागत से डिफेंस कॉलोनी कच्चे बध रोड को पक्का करने के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले, डिफेंस कालोनी गुड सिटिजन वेलफेयर सोसायटी और कैंटोनमेंट बोर्ड अधिकारियों ने मुख्यअतिथि गृह मंत्री श्री अनिल विज व स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर रणजीत सिंह को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर उनका अभिन्नदन किया।
डिफेंस कालोनी अम्बाला छावनी विधानसभा में ढेरों विकास कार्य करवाए – विज
गृह मंत्री श्री विज ने कहा कि पहले डिफेंस कालोनी क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र में नहीं था, जैसे ही यह क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र में आया तो उन्होंने यहां जो भी विकास कार्य उनके संज्ञान में लाए गए उन्हें करवाया। भविष्य में भी इस क्षेत्र के लोगों द्वारा जो भी कार्य बताए जाएंगे उन्हें पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कच्चे बंध रोड को पक्का करने के कार्य पर लगभग सवा करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी, जिसमें 50 लाख रुपए की राशि उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से तथा 75 लाख रूपए की राशि कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा खर्च की जाएगी। उन्होनें कहा कि इस बंध रोड के बनने से डिफेन्स कॉलोनी के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि रोड का निर्माण प्रारंभ होने से आज लोगों की यह पुरानी मांग भी पूरी हो गई हैं। इससे पहले, डिफेन्स कॉलोनी के साथ-साथ नजदीक लगते क्षेत्रों में उन्होंने विकास कार्यो को पूर्ण करवाया है। डिफेंस कॉलोनी में नालियां, गलियां, सड़कें, स्ट्रीट लाईटों के साथ-साथ अन्य विकास कार्य करवाए गए हैं, सीवरेज का कार्य भी यहां पर करवाने का काम किया जा रहा हैं।
जहां विकास कार्यों के दर्शन नहीं होते थे वहां विकास कार्य करवाए – विज
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री विज ने कहा कि डिफेंस कालोनी ही नहीं, बीडी फ्लोर मील के पीछे जितने भी कॉलोनियां है जहां पर विकास कार्यों के दर्शन तक नहीं होते थे, वहां पर उन्होंने विकास कार्य करवाए। इसके साथ-साथ चन्द्रपुरी, सुन्दर नगर जोकि विकास कार्यो से अछुता था, वहां पर भी विकास कार्य करवाए। उन्होंने कहा कि काम करना हमारा धर्म हैं। उन्होंने बताया कि सन् 1999 में मैंने यहां पर पेयजल की पाईप लाईन डलवाई थी, समय के मुताबिक अब क्षेत्र बढ गया है, इसलिए लोगों को आगे पेयजल की समस्या न हो इसके लिए अद्दोमाजरा से दूसरी पेयजल पाईप लाईन कलरहेड़ी तक बिछाई जा रही है। यहां पर बूस्टर भी बनाया गया हैं ताकि बिना मोटर के तीसरी मंजिल तक आसानी से पानी पहुंच सके।
राज्य सरकार को ट्रांसफर होनी चाहिए डिफेंस कालोनी बंध रोड – विज
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि क्षेत्र के मामले में अम्बाला छावनी की स्थिति कुछ अलग है। कुछ क्षेत्र नगर परिषद में आता है तो कुछ क्षेत्र कैंटोनमेंट बोर्ड के तहत आता हैं। डिफेंस कालोनी बंध रोड कैंटोनमेंट बोर्ड के अधीन है जोकि हरियाणा सरकार को स्थानांतरित होनी चाहिए ताकि भविष्य में यहां आसानी से विकास कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार और कैंटोनमेंट बोर्ड को मिलकर कार्य करना है।
500 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा शहीदी स्मारक – विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 500 करोड़ रुपए की लागत से अम्बाला छावनी जीटी रोड पर अम्बाला में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का शहीदों को समर्पित शहीदी स्मारक बनाने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आजादी की पहली लड़ाई अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी, इस स्मारक को बनाए जाने के लिए उन्होंने लम्बी लड़ाई लड़ी, हर मंच से यहां पर स्मारक बनाए जाने की बात रखी। उन्होनें कहा कि हमारी सरकार बनते ही हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस स्मारक को बनाए जाने की स्वीकृति दी और आज यहां पर भव्य स्मारक बनाने का काम किया जा रहा हैं, जिसका कार्य तेजी से जारी हैं। अम्बाला छावनी के चारों तरफ 6 लेन की रिंग रोड बन रही है जोकि डिफेंस कालोनी के बिल्कुल नजदीक होगी। अम्बाला-साहा रोड जोकि एक्सीडेंट रोड होती थी, वहां पर आज फोर लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया हैं। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त अम्बाला छावनी का नागरिक अस्पताल, अटल कैंसर केयर सेंटर, होम्योपैथिक कॉलेज, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फीफा से अप्रूव्ड फुटबाल स्टेडियम, ऑल वैदर स्वींमिग पूल, जिम्रास्टिक हॉल, लघु सचिवालय, योगशालाएं, गांधी ग्रांउड के नजदीक बैंक स्केव्यर कम शॉपिंग मॉल के साथ-साथ शहर से बाहर अनाज मंडी तथा 150 से अधिक धर्मशालाओं व अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अम्बाला छावनी के लोगों ने कभी यह सोचा भी नहीं था कि यहां पर हवाई अड्डा बनेगा, 20 एकड़ में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा हैं, उम्मीद है कि मई माह से यहां से उड़ान भरेगी। हवाई अड्डे के आने से शहर की सुन्दरता बढती है और शहर का विकास तेजी से होता हैं। डिफेंस कालोनी की लाइफ लाइन कही जाने वाली डिफेंस कालोनी बंध रोड के लिए राशि उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद किया। इससे पहले, डिफेंस कालोनी गुड सिटिजन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि यहां पर इस क्षेत्र के लोगों को जो ऐतिहासिक सौगात मिली है उसके लिए उन्होंने गृह मंत्री का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि यह रोड डिफेंस कालोनी की लाइफ लाइन है।

 

मुख्यमंत्री की पहल पर हरियाणा में गठित की गई अप्रवासी भारतीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के दौरान कई एनआरआई ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था मुद्दा
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अप्रवासी भारतीयों विशेषकर हरियाणा मूल के एनआरआई के समक्ष आ रही कठिनाइयों व शिकायतों का समाधान एक ही छत्त के नीचे उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में अप्रवासी भारतीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ सृजित किया गया है। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इस आशय का परिपत्र जारी किया गया है। हाल ही में गांधीनगर में आयोजित 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 के दौरान जापान, अमेरिका व अफ्रीकन देशों की 10 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के साथ वन-टू- वन बैठक की थी और हरियाणा में निवेश करने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। निवेशकों ने हरियाणा सरकार की उद्योग एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के बारे जानकारी ली थी और नीति के तहत हरियाणा में वर्तमान में स्थापित अपनी इकाइयों के विस्तार व नए स्थानों पर निवेश करने की इच्छा जाहिर की थी। इस दौरान विदेशी निवेशकों और एनआरआई ने मुख्यमंत्री के समक्ष कठिनाइयों व शिकायतों का समाधान त्वरित रूप से प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से सहयोग का निवेदन किया था और इसी कड़ी में अप्रवासी भारतीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ सृजित किया गया है।

 

मुख्यमंत्री ने सामाजिक कार्य हेतु गांव को सुपुर्द किया अपना पैतृक मकान
मकान में गांव के बच्चों के लिए स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी
ई-लाइब्रेरी के संचालन हेतु गठित की जाएगी कमेटी
माता-पिता की निशानी है यह घर, बचपन व पढ़ाई का समय गांव में बीता, बनियानी गांव मेरे लिए दर्शनीय – मनोहर लाल
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रोहतक जिला के गांव बनियानी में स्थित अपने मकान को सामाजिक कार्य हेतु गांव को सौंप दिया। मुख्यमंत्री आज रोहतक से भिवानी जाते समय अपने गांव बनियानी पहुंचे और अपने पैतृक घर पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष सामाजिक कार्य के लिए अपने मकान को गांव के सुपुर्द करने का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव का ग्रामीणों ने जोरदार तालियां बजाकर व नारे लगाकर स्वागत किया। श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह गांव उनके लिए दर्शनीय है, क्योंकि उनका बचपन यहां बीता है और पढ़ाई भी यहीं पर रहकर की है। उन्होंने कहा कि यह मकान उनके माता-पिता की निशानी है, जो उन्होंने उनके नाम किया था। उन्होंने कहा कि यह घर आज वे गांव को सुपुर्द कर रहे हैं। उन्होंने अपने मकान के साथ लगते चाचा के बेटे के मकान को भी गांव को सौंप दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों घरों को मिलाकर यह लगभग 200 गज का क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इस मकान में ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। ई-लाइब्रेरी मंे कंप्यूटर के अलावा किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी। बुजुर्गों की रुचि के मुताबिक भी यहां किताबें आदि सामान भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि इस मकान का सदुपयोग हो, बच्चे यहां बैठकर पढ़े-लिखे और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें। इस उद्देश्य से गांव की समिति का गठन किया जाएगा, जो इसकी पूरी देखरेख करेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भिवानी रोड से मोखरा रोड तक बनियानी माइनर के साथ सड़क निर्माण के प्रस्ताव को लेकर संबंधित किसानों से चर्चा भी की। मुख्यमंत्री गांव में ही राजकुमार के मकान पर भी गए। यहां भी उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और कहा कि यह जगह उनके लिए यादगार है, क्योंकि यहां उनका बचपन बीता है। उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि इस जगह पर देवी सिंह की कुंई हुआ करती थी। गांव बनियानी में पहुंचने पर गांव के पूर्व सरपंच एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बंसी विज व पूर्व विधायक सरिता नारायण सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग सहित अन्य नेतागण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सांसद श्री धर्मबीर सिंह के पिता के निधन पर जताया शोक
स्व. भल्लेराम सामाजिक प्रवृत्ति के नेक इंसान थे- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सोमवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री धर्मबीर सिंह के स्थानीय महम रोड़ स्थित निवास स्थान पहुंचे और उनके पिता स्व. चै. भल्लेराम के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि चै. भल्लेराम बड़े नेक इंसान थे। उन्होंने पूरा जीवन समाज सेवा में लगाया। वे सात्विक प्रवृत्ति के थे तथा जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना उनके स्वभाव में था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. चै. भल्लेराम 94 साल की उम्र में अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके गए हैं और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोडकर गए हैं, जो एक तरह से परमात्मा की विशेष कृपा है। समाज में उनकी कमी हमेशा बनी रहेगी। श्री मनोहर लाल ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की और परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना की। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा, विधायक श्री घनश्याम सर्राफ, श्री असीम गोयल, जिला उपायुक्त श्री नरेश नरवाल व एसपी श्री वरुण सिंगला व राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ सहित अनेक राजनेता गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सरकार गरीबों और वंचितों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए निरंतर प्रयत्नशील है – डॉ. कमल गुप्ता
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों और वंचितों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने ऐसी योजनाएं लागू की हैं जो पूरी तरह से अंत्योदय व गरीब हितैषी हैं। डॉ. कमल गुप्ता आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं व सेवाओं पर पहला हक गरीबों का है। वर्तमान सरकार सत्ता भाव से नहीं सेवा भाव से काम कर रही है। लागू की गई सभी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाना सरकार अपना कर्तव्य समझती है। निकाय मंत्री ने कहा कि यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है ताकि योजनाओं के प्रति जागरूक होकर नागरिक इनका लाभ भी उठा सकें। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना गरीबों व वंचितों के लिए संकटमोचक बनकर आई है। सरकार द्वारा गरीबों की आय में इजाफा करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर लागू की जा रही हैं। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य प्रदेश में सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनको स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है। इस योजना के तहत, कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों को अपनाया जा रहा है। आज प्रदेश में अति गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा गया है। यात्रा के दौरान लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव बताते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहली बार कोई सरकार वास्तव में गरीबों व जरूरतमंदों को लेकर चिंतित और गंभीर दिखाई दे रही है। गरीबों के बच्चों की शिक्षा, परिवार का गुजर-बसर, बीमार होने पर उनकी दवा-इलाज की व्यवस्था और गरीबों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं। डॉ. कमल गुप्ता ने यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि विकसित भारत- जनसंवाद-संकल्प यात्रा में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं।

 

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भरे जाएंगे ग्रुप-डी के 13 हजार से अधिक पद – संजीव कौशल
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिलों में कार्यरत ग्रुप-डी के रिक्त पदों की संख्या को तीन दिन के अंदर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव आज यहां विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मानव संसाधन विभाग के महानिदेशक को नियुक्ति प्राधिकारी मनोनीत किया गया है। श्री कौशल ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-डी के 13 हजार से अधिक पदों की भर्ती की जाएगी। इनमें विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के लिए 500 पद भी शामिल हैं। इसके लिए विभागों द्वारा आयोग को मांग-पत्र भेजा गया है। इन कर्मचारियों का कॉमन कॉडर रहेगा, जिन्हें विभिन्न विभागों और जिलों में लगाया जाएगा। मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों और प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए कि विभागों द्वारा आयोग को पहले से भेजी गई मांग को ही दोबारा भेजना सुनिश्चित करें। विभागों द्वारा मांग-पत्र में भेजे गए पदों की संख्या भी पहले जितनी ही होनी चाहिए। अगर पदों की संख्या बढ़ी है तो उसे संशोधित कर सकते हैं। इस बार एचकेसीएल द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से ही पद का नाम और प्रत्येक जिले के पदनाम निर्दिष्ट किए जाएंगे। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रवि प्रकाश गुप्ता, उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक राजीव रतन सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पहुंचे जापान और साउथ कोरिया के प्रतिनिधिमंडल
वन वर्ल्ड एलायंस जापान के आग्रह पर कुलपति डॉ. राज नेहरू ने सेंटर खोलने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल में सोमवार को साउथ कोरिया और जापान के प्रतिनिधिमंडल पहुंचे। उन्होंने रोजगार के क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ संबंध मजबूत बनाने के लिए कुलपति डॉ. राज नेहरू के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। वन वर्ल्ड एलायंस जापान के आग्रह पर कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में विदेशी संगठनों के लिए सेंटर का स्थान उपलब्ध करवाने की सैद्धांतिक स्वीकृति भी दी है। डॉ. राज नेहरू ने कहा कि भारत के पास सर्वाधिक युवा शक्ति है और हम उन्हें कौशल के माध्यम से वैश्विक स्तर पर रोजगार के साथ जोड़ना चाहते हैं। दुनिया का जो भी देश भारत के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देगा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय उनके साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने साउथ कोरिया और जापान के प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को विदेशों में जाकर सेवाएं देने के लिए तैयार किया जा रहा है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय प्लेसमेंट के लिए विदेशी कंपनियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने जापानी भाषा और योग में डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थियों के साथ बातचीत की और उन्हें साउथ कोरिया तथा जापान में रोजगार की पेशकश की। विद्यार्थियों ने भी विदेशी प्रतिनिधियों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। पतंजलि जापान फाउंडेशन के रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर आशुतोष सिंह, मार्केटिंग लीडर यूमी इशिदा और यासुहिरो मात्सुओ ने विद्यार्थियों को जापान में योग के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से रूबरू करवाया और उन्हें भाषाई कौशल के फायदे भी बताए। साउथ कोरिया की एंटरप्रेन्योर एंड ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर जेना चुंग ने आईटी के क्षेत्र में कुशल युवाओं की आवश्यकताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आईटी के क्षेत्र में कोरियन भाषा की बाध्यता भी आड़े नहीं आती। इसलिए आईटी के क्षेत्र में साउथ कोरिया में युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। जेना चुंग ने इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को भी रोजगार के लिए आमंत्रण दिया। वन वर्ल्ड एलायंस जापान के डायरेक्टर (इंटरनेशनल रिलेशन) समय पाल सिंह ने कहा कि कई जापानी कंपनी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देने के लिए तैयार हैं। यहां योग के विद्यार्थी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। समय पाल सिंह ने कहा कि इन विद्यार्थियों का जापान में काफी अच्छा भविष्य है। एशियन कम्युनिटी न्यूज के विदेशी मामलों के संपादक संजीव के. आहूजा ने भी विश्वविद्यालय के अधिकारियों और विद्यार्थियों के साथ संवाद कायम किया और जापान समेत कई एशियन देशों में रोजगार के अवसरों पर चर्चा की। बैठक में अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़, डीन प्रोफेसर निर्मल सिंह, प्रोफेसर ऊषा बत्रा, प्रोफेसर डीके गंजू, डिप्टी प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. विकास भदौरिया, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. वैशाली माहेश्वरी, डॉ. भावना रूपराय, डॉ. नकुल बेरवाल और डॉ. सोहन लाल भी उपस्थित थे।

 

प्रदेश के 9 शहरों में चलाई जाएगी इलेक्ट्रिक बसें
पहले चरण में खरीदी 375 बसें, जून तक चलाई जाएंगी अन्य 7 शहरों में इलेक्ट्रिक बस
नगर निगम क्षेत्र में चलेंगी बसें, जेबीएम कंपनी करेंगी देखरेख
12 साल के लिए सरकार ने 2450 करोड़ रुपये में कम्पनी को दिया टैंडर
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत प्रदेश के 9 शहरों में की जा रही है। पहले चरण में पानीपत और यमुनानगर नगर निगम में यह बसें चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गत दिवस पानीपत के बस अड्डे से इसकी शुरुआत की है। इस बस सिटी सर्विस के लिए सरकार द्वारा जेबीएम कंपनी के साथ 12 साल का समझौता हुआ है। इस समझौते में सरकार 12 साल में 2450 करोड़ रुपये खर्च करेंगी। बस के सभी खर्चे कम्पनी द्वारा किए जाएंगे, परंतु परिचालक हरियाणा रोडवेज का होगा। श्री मूल चंद शर्मा ने आज जगाधरी बस अड्डे से इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत बस के गेट पर फीता काट कर की। उन्होंने स्वयं बस सुविधा की जांच के लिए बस में अधिकारियों व अन्य अतिथियों के साथ सफर किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। नागरिकों की सुविधा के लिए इस बस में किराया भी सामान्य होगा। प्रदेश में 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा चुकी हैं जोकि प्रदूषण रहित हैं। यमुनानगर में 50 इलेक्ट्रिक बस भेजी जाएंगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा रोडवेज का यात्रियों के प्रति विश्वास बड़ा है। प्रदेश में करीब 4150 बसों का बेड़ा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा रोडवेज में 3500 ड्राइवर व कंडक्टरों की भर्ती और इसके अतिरिक्त 1500 भर्ती एचकेआरएन के तहत की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज में प्रतिदिन करीब 11 लाख यात्री 11 लाख किलोमीटर की यात्रा करते हैं। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में तथा परिवहन मंत्री श्री मूल चंद शर्मा के प्रयासों से परिवहन विभाग लगातार आगे बढ़ रहा है। हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार द्वारा प्रदूषण रहित बसों को खरीदा गया है। पहले चरण में पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला, अम्बाला, करनाल, सोनीपत, रिवाड़ी, रोहतक और हिसार में स्थानीय सिटी बस सेवाएं प्रदान की जाएगी। पानीपत व यमुनानगर में इसकी शुरुआत हो गई है। अन्य जिलों में जून तक शुरुआत कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 115 करोड़ की लागत से सभी 9 शहरों में अलग से सिटी बस सेवा डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इन डिपो पर चार्जिंग जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि पहले 7 दिन यह बस सेवा नगरवासियों के लिए निरूशुल्क होगी जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने पानीपत में की थी। बस का किराया भी 10 रुपये से 50 रुपये के बीच में होगा। यमुनानगर में 1 से 5 किलोमीटर के लिए 10 रुपये, 5 से 8 किलोमीटर के लिए 15 रुपये तथा 8 से 20 किलोमीटर के लिए 20 रुपये किराया चार्ज किया जाएगा।

 

 

छोटे किसानों हेतु सहकारी फार्मिंग को दें बढ़ावा- बनवारी लाल
साझा डेयरी के मॉडल को भी जल्द करें क्रियान्वित
चंडीगढ़, 29 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि अधिकारी छोटे किसानों के लिए सहकारी फार्मिंग को बढावा देने पर कार्य करें ताकि उन्हें प्रोत्साहन दिया जा सके। इसके अलावा साझा डेयरी के मॉडल को भी जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाए। सहकारिता मंत्री आज सहकारी, हैफेड, पैक्स, डेयरी विकास के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. वी राजा शेखर वुंडरू, एमडी सहकारी प्रसंघ, श्री संजय जून, एमडी हैफेड श्री जे गणेशन, आरसीएस श्री राजेश जोगपाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी फार्मिंग से छोटे किसान मिलकर खेती करेंगे तो उनकी लागत कम आएगी और उन्हें ज्यादा लाभ मिलेगा। इसके अलावा सहकारी प्रसंघ की आय बढ़ाने और युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए जल्द राज्य की हर हाउसिंग सोसायटी में वीटा बूथ अलॉट किए जाएगें। यह कार्य आरडब्लूए के सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 6 जिलों में साझा डेयरी के लिए स्थलों का चयन किया जा चुका है। इनके लिए 240 से 280 पशुओं के लिए मॉडल तैयार किए गए है और इन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 776 पैक्स के लिए बाईलॉज तैयार कर दिये गये है। इसके अलावा हिसार में सीएम पैक्स पोर्टल के लिए भी रजिस्टर्ड किया जा चुका है। इसके अलावा पंचकूला, चरखी दादरी व नूंह में भण्डारण केन्द्र बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है ताकि उचित दर पर भण्डारण की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में 592 किसान समृद्धि केंद्र शुरू किए जा चुके हैं शेष बनाने की प्रक्रिया जारी है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी क्षेत्रों के लिए 6 लाख मिट्रिक टन क्षमता के गोदाम तैयार किए जा रहे है। इन पर 275 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा 19 गोदाम एआईएम की सहायता से तैयार किए जा रहे है। इसके अलावा 7.6 करोड़ रुपए की लागत से रादौर में हल्दी प्लांट लगाया गया है। इसमें लोगों को हल्दी का ऑयल उचित दर पर मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जाटुसाना में 100 एमटी क्षमता का फ्लोर मिल का कार्य भी पूरा हो गया है। इस पर 13.50 करोड़ रुपए की लागत आई है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि रोहतक में 179.75 करोड़ रुपए की लागत से मेगाफुड पार्क बनाया जा रहा है। इसके अलावा नरवाना, मानकपुर व बावल में प्राईमरी प्रोसेसिंग सेंटर भी बनाए जा रहे है। एक्सपर्ट हाउस तथा कैथल में गेहूं के बीज का प्लांट भी लगाया जा रहा है।

 

 

 

 

 

हरियाणा के सभी नागरिक अस्पतालों व स्वास्थ्य संस्थाओं में विभिन्न श्रेणी के कार्यरत कर्मचारियों की यूनिफार्म आगामी एक मार्च, 2024 से होगी लागू – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
राज्य के प्रत्येक जिले में एनएबीएल प्रयोगशाला को स्थापित किया जाएगा – अनिल विज
लैब में उच्च स्तर के उपकरण हो ताकि टैक्निशियन को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हों – विज
श्री विज ने आज यहां स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठकें
चण्डीगढ, 29 जनवरी- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के सभी नागरिक अस्पतालों व स्वास्थ्य संस्थाओं में विभिन्न श्रेणी के कार्यरत कर्मचारियों की यूनिफार्म आगामी एक मार्च, 2024 से लागू की जाएगी ताकि राज्य के सरकारी अस्पतालों में भी कर्मचारियों और आने वाले मरीजों को एक सुखद एहसास मिल सकें। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में एनएबीएल प्रयोगशाला को स्थापित किया जाएगा ताकि लोगों की जांच उच्च स्तर पर की जा सकें। श्री विज ने यह बात आज यहां उनकी अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठकों में कही। उन्होंने कहा कि जब हम किसी अस्पताल में जाते हैं तो वहां पर कार्यरत कर्मचारियों की एक यूनिफार्म होती है जिससे उस संस्थान के अनुशासन का पता चलता है। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कवायद की जा रही है ताकि आगामी 1 मार्च, 2024 से यूनिफार्म कोड को लागू किया जा सकें। इसी प्रकार, श्री विज ने कहा कि वे चाहते हैं कि राज्य के प्रत्येक जिले में एनएबीएल प्रयोगशाला स्थापित की जाए ताकि लोगों को उच्च गुणवत्तापरक जांच उपलब्ध हो सकें। इसी कडी में उन्होंने हरियाणा राज्य लैब टैक्निशियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे राज्य में सभी प्रयोगशालाओं को एनएबीएल करवाने में अपना पूरा सहयोग दें ताकि लोगों में विश्वास बनें। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि 100 बिस्तर से ऊपर के सभी अस्पतालों में एनएबीएल लैब होनी चाहिए। श्री विज ने कहा कि वे चाहते हैं कि लैब में उच्च स्तर के उपकरण हो ताकि टैक्निशियन को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हों। उन्होंने कहा कि लैब टैक्निशियनों की भर्ती के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा, हरियाण राज्य कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भी टैक्निशियनों की भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री विज ने विभिन्न एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से कहा कि हमें पूरे राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देनी है और इस संबंध में सभी एक-दूसरे को प्रोत्साहित करें। स्वास्थ्य मंत्री ने आज स्वास्थ्य विभाग से जुडी 15 एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से बातचीत की और उनकी मांगों को हर संभव तरीके से पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया। आज की बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुडी एसोसिएशनों में एचसीएमएस एसोसिएशन, हरियाणा सिविल दंतक सर्जन एसोसिएशन, नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा हैल्थ मिनिस्ट्रयल स्टाफ एसोसिएशन, हैल्थ स्टैनो वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा हैल्थ सांख्यिकिय स्टाफ एसोसिएशन, निदेशालय कर्मचारी कल्याण संघ, आपरेशन थिएटर सहायक एसोसिएशन, रेडियोग्राफर एसोसिएशन, नेत्र सहायक एसोसिएशन, फार्मेसी अधिकारी एसोसिएशन, हरियाणा राज्य प्रयोगशाला तकनीशियन एसोसिएशन, मल्टीपर्पज हैल्थ आफिसर एसोसिएशन, हैल्थ एजूकेशन व मीडिया सर्विस एसोसिएशन और हरियाणा एडस कंट्रोल सोसायटी एसोसिएशन शामिल थी। इन एसोसिएशनों की मुख्य मांगों में वरिष्ठता, वेतनमान, स्पेशलिस्ट काडर, नामपद्धति, पदोन्नति, विभिन्न प्रकार के भत्ते, एसीपी समयकाल, शैक्षणिक योग्यता में बदलाव, नियमों में बदलाव इत्यादि शामिल थी। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस संबंध में विभिन्न हितधारकों से बातचीत कर इन्हें अमलीजामा पहनाने का प्रयास करेंगें। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठकों के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य से संबंधित तैयार की गई मैपिंग की एक प्रस्तुति भी दिखाई गई। एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी. अनुपमा, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक डॉ. आर.एस. पूनिया, महानिदेशक डॉ जे. एस. पूनिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *