Haryana Abhitak News 13/02/24

विश्वकर्मा सीनियर सैकेंडरी स्कूल पाटौदा में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ कार्यक्रम में रहे मुख्य अतिथि
झज्जर, 13 फरवरी, अभीतक:- मंगलवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा सीनियर सैकेंडरी स्कूल पाटौदा में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री ओम प्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में श्री राजकुमार प्रधान, श्री जय भगवान रोहिल्ला, कैप्टन श्री परमानंद यादव के अलावा ग्राम पाटौदा व आस – पास के गावों से बडी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग भी शामिल रहे। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ कैप्टन प्रमानंद, श्री राजकुमार व स्कूल प्रबंधक श्री बलवंत सिंह के द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खेल कार्यक्रम की शुरुआत कैप्टन परमानंद यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। आज के खेलकुद कार्यक्रम में अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। जिनमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को अलग-अलग दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, निंबु दौड़, टमाटर दौड़, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, रिले दौड़ आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। लॉन्ग जम्प में कक्षा दसवीं के विद्यार्थी मनीष ने प्रथम, अर्पित ने द्वितीय व सुनील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ लड़कों में अर्पित प्रथम, रोहित द्वितीय, तथा निशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी से पांचवी की लड़कियों की दौड़ में मानवी, सिमर प्रथम स्थान पर रही। 400 मीटर में रिया, वंशिका द्वितीय तथा आरया व अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं तक के लड़कों की 800 मीटर की दौड़ में नीरज प्रथम, मयंक द्वितीय तथा शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभिभावकों की मटकी दौड़ में सीमा ने प्रथम रीना ने द्वितीय तथा पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल पर प्रबंधक श्री बलवंत सिंह व राजकुमार में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री ओम प्रकाश धनखड़ का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को सम्मानित किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को स्कूल प्रबंधक श्री बलवंत सिंह के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और सरकार द्वारा चलाई जा रही खेल नीतियों के बारे में अवगत कराया और बच्चों के अपने जीवन में अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी कि कैसे हम कठिन मेहनत करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और साथ ही डायरेक्टर श्री बलवंत सिंह ने भी बच्चों को खेल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई और खेलो के द्वारा किस प्रकार का हम सपनों को साकार कर सकते हैं और स्कूल प्रबंधक ने मुख्य अतिथि व उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्कूल में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।

भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ सम्मान समारोह
बहादुरगढ, 13 फरवरी, अभीतक:- बहादुरगढ़ शहर के दलबीर नगर में भाजपा संगठन में जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर विभिन्न पदों पर नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डा. नीना सतपाल राठी, लाभार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव सैनी, किसान मोर्चा प्रदेश सचिव अमित पहलवान व जिले के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों जिला उपाध्यक्ष डा. पंकज जैन, जिला महामंत्री रत्न सागर, मुख्य प्रवक्ता भीम सिंह प्रणामी, जिला सचिव नरेश भारद्वाज, जिला आईटी प्रमुख प्रमेन्द्र जांगड़ा, आईटी सह प्रमुख तरुण वशिष्ठ, जिला सह प्रवक्ता अजय धनखड़, का फूल मालाओं, बुक्का व शॉल भेंट कर सम्मान किया गया। यह सम्मान समारोह वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश शेखावत की अध्यक्षता में दलबीर नगर स्थित सुजुकी वर्कशॉप पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिनेश शेखावत ने बताया कि भाजपा के नवनियुक्त कई पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। शेखावत ने अपने साथियों के साथ सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। शेखावत ने कहा कि हम सभी को मिलकर एकजुट रहकर पार्टी संगठन के लिए काम करना चाहिए ओर संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही है। केन्द्र व हरियाणा प्रदेश में सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास को तो गति दी ही है साथ ही जनकल्याणकारी नीतियां क्रियांवित कर पात्र लोगों को उनके घर, द्वार पर ही लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। अंत्योदय की भावना से सरकार कार्य कर रही है क्योंकि भाजपा का उद्देश्य भी यही है कि पंक्ति में बैठे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। भाजपा सरकार जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर सर्वजन हिताय में कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास की धारणा के तहत कार्य कर रहे हैं। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डा. नीना सतपाल राठी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबो, युवाओं, महिलाओं, किसानों व हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है। लोगों की भलाई के लिए व आमजन के जीवन को सुगम बनाने के लिए भाजपा सरकार निरंतर कार्य कर रही है। हरियाणा में युवाओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना पर्ची-खर्ची के रोजगार दिया है। इसलिए देश व प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। ये अवसर पर मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन पंकज गर्ग, ऑटो मार्केट के अध्यक्ष रामभगत गौड़, लोकसभा सह प्रभारी कमलेश बाल्यान, भानुप्रताप सैनी, युद्धवीर भारद्वाज, सोनू उर्फ ऋषि भारद्वाज, सुखदेव राजपुरोहित, जयपाल सरोहा, मांडोठी मण्डल अध्यक्ष सोनू मान, सुरेश राठी, गोविन्द सोलंकी, मधु मित्तल, ललिता, संदीप कुमार, विकास, सजन कुमार, बिजेन्द्र, रामनिवास, हनीफ, दिनेश सहगल आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे और जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे – राजीव जैन
बहादुरगढ, 13 फरवरी, अभीतक:- शहर में लूट की घटनाओं से पीड़ित व्यापारियों से मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष राजीव जैन ने मुलाकात कर घटनाओं की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे और जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे। राजीव जैन मंगलवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज जैन के साथ शंकर किरयाना स्टोर के मालिक शिव शंकर से बातचीत की और कहा कि किसी को भी घबराने या चिंता करने कि आवश्यकता नहीं है, सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह आपके साथ है। इसके बाद राजीव जैन बीड़ी विक्रेता हर भगवान की दुकान पर पंहुचे और कहा कि पुलिस की कई टीमें अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में सांपला के सीताराम हलवाई की दुकान पर फायर करने वाले दोषियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजीव जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में अपराधियों को पुलिस प्रशासन एवं सरकार में बैठे राजनीतिज्ञों का संरक्षण मिलता था परन्तु भाजपा सरकार के कार्यकाल में जितनी भी घटनाएं हुई उसमे अपराधियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह कि घटनाओं की सूचना मिलते ही वह स्वयं पूरे प्रदेश में पीड़ितों तक पंहुचते हैं और पुलिस के उच्च अधिकारीयों से बातचीत कर कार्रवाई करवाते हैं।

 

पुलवामा आतंकवादी हमले की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर भारतीय सैनिकों के सम्मान स्वरूप विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 13 फरवरी, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर पुलवामा आतंकवादी हमले की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर भारतीय सैनिकों के सम्मान स्वरूप एक विशाल रेखाचित्र बनाया। 14 फरवरी, 2019 को एक कायराना आतंकवादी हमले में भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। सभी भारतीय इस कायराना आतंकवादी से काफी आघात हुए थे। 14 फरवरी को पूरे विश्व में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस रेखाचित्र का शीर्षक था वे मरे नहीं शहीद हुए हैं। साथ ही हैप्पी वेलेंटाइन डे टू इंडियन आर्मी रहा। सभी भारतीयों को अपने सैनिकों को गर्व है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रमेश कौशिक, नन्दकिशोर शर्मा, वेदपाल कौशिक, अमन वशिष्ठ, राधेश्याम कौशिक, धीरज कौशिक, धीरज शर्मा, धनन्जय शर्मा, केशव शर्मा, सतीश कौशिक, सतपाल लाखवान, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर पुलवामा शहीदों को अपना दिल से सलाम किया।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर

फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले किसानों को सरकार से मिलता है एक हजार प्रति एकड़ अनुदान
फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले जिले के किसानों को मिला 8.45 लाख रुपये का अनुदान
मेरी फसल
मेरा पोर्टल पर किसानों से 15 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करे किसान
झज्जर, 13 फरवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि फसल के अवशेष का प्रबंधन करने के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले झज्जर जिले के किसानों को सरकार की फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत 8.45 लाख हजार रुपये अनुदान के रूप में देगी। प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा जिले के 1070 किसानों को 8650 एकड़ में फसल प्रबंधन करने के लिए 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए धान की खेती करने वाले किसानों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य होता है। जो किसान धान कटाई उपरान्त धान के अवशेषों का प्रबंधन करता है। वह इसका पात्र होता है। प्रशासन द्वारा पात्र किसानों की सूची और 8.45 लाख रुपये की अनुदान राशि की अनुमति प्रदान कर दी गई है। अतिशीघ्र यह राशि पंजीकृत किसानों के खाते में डाल दी जायेगी। डीसी ने झज्जर जिले के किसानों से अपील है कि किसान भाई अपने खेतो में फसल कटाई उपरान्त फसल अवशेष प्रबन्धन अपनाये और इस योजना में पंजीकरण करवाये। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन से जमीन की उर्वरा शक्ति में सुधार होगा, जिससे खेतों में पोषक तत्वों की बढ़ोतरी होगी और किसान कम लागत में ज्यादा पैदावार ले हासिल कर सकेंगे।
मेरी फसल, मेरा पोर्टल पर 15 तक किसान करवाएं रजिस्ट्रेशन – डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों से मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से फसलों को बेचने की प्रक्रिया में किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है व सरकार किसानों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि किसान पोर्टल पर 15 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से पोर्टल पर 100 प्रतिशत पंजीकरण करवाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसान खाली खेत का भी पोर्टल पर पंजीकरण कराएं।

जटेला धाम में आज लगेगा आयुष चिकित्सा शिविर
झज्जर, 13 फरवरी, अभीतक:- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि आयुष विभाग के सौजन्य से जिले के जटेला धाम, गांव माजरा(डी) में आयुष चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी बुधवार को आयोजित होने वाले शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग व प्राकृतिक चिकित्सा की निरूशुल्क ओपीडी होगी व शिविर में आने वाले लोगों को निरूशुल्क ही औषधी वितरण भी की जाएगी। डीसी ने बताया कि शिविर के दौरान योगासन व प्राणायाम तथा ध्यान आदि योग क्रियाएं भी करवाई जाएंगी व लोगों को आयुष के प्रति जागरूक करने के लिए औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुष चिकित्सा पद्धति द्वारा घरेलु नुस्खों के जरिये भी कई बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इस बारे में आयुष चिकित्सा शिविर में विस्तार से जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग झज्जर द्वारा आयोजित होने वाले इस शिविर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को लेकर भी इस शिविर में जानकारी दी जाएगी।

प्रदेश के सात जिलों में 15 फरवरी तक नेट बंद रहेगा

खट्टर सरकार बताए दूसरे प्रदेशों से कौन पर्ची भेज रहा है जिनपर हरियाणा की बड़ी नौकरियां अन्य प्रदेशों के लोगों को दी जा रही है – दीपेन्द्र हुड्डा
HPSCऔर HSSC भर्ती घोटाले करने और दूसरे प्रदेशों के लोगों को हरियाणा की नौकरी देने का अड्डा बन गये हैं – दीपेन्द्र हुड्डा
खट्टर सरकार जब यहाँ की नौकरियां दूसरे प्रदेशों के लोगों को दे रही तो फिर वोट भी हरियाणा से बाहर जाकर मांगना चाहिए – दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा वालों को तो अन्य प्रदेशों में मौका नहीं मिलता लेकिन हरियाणा की भर्तियों में बड़ी तादाद में दूसरे प्रदेशों के लोगों का चयन हो रहादृ दीपेन्द्र हुड्डा
विकास और पंचायत विभाग में  SDE (सिविल) की भर्ती में 40ः चयनित उम्मीदवार हरियाणा से बाहर के – दीपेन्द्र हुड्डा
चंडीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा की नौकरियों में ज्यादातर चयन अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों का होने पर चिंता जताते हुए कहा कि HPSCऔर HSSC भर्ती घोटाले करने और दूसरे प्रदेशों के लोगों को हरियाणा की नौकरी देने का अड्डा बन गये हैं। उन्होंने कहा कि खर्ची पर्ची का राग अलापने वाली खट्टर सरकार बताए दूसरे प्रदेशों से कौन पर्ची भेज रहा है जिनपर खट्टर सरकार हरियाणा की बड़ी नौकरियां अन्य प्रदेशों के लोगों को बाँट रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ BJP-JJP सरकार हरियाणवी युवाओं को ठेके पर कमीशन लेकर युद्ध क्षेत्र इजराइल में झोंक रही है और दूसरी तरफ यहाँ की बड़ी-बड़ी नौकरियां ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के लोगों को दे रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार वोट तो हरियाणा वालों से मांगती है और नौकरी हरियाणा के बाहर वालों को देती है। जब हरियाणा की नौकरियां दूसरे प्रदेशों के लोगों को देना है तो फिर वोट भी दूसरे प्रदेशों में जाकर मांगना चाहिए। उन्होंने बताया कि भ्च्ैब् ने विकास और पंचायत विभाग में ैक्म् (सिविल) की भर्ती में सामान्य वर्ग के 48 पदों में से अन्य प्रदेशों के 19 अभ्यर्थियों का चयन किया है। यानी लगभग 40ः चयनित उम्मीदवार हरियाणा से बाहर दूसरे प्रदेशों के हैं। इससे पहले दिसंबर 2023 में सरकार ने 7 ठक्च्व् भर्ती किए, जिनमें से 4 गैर-हरियाणवी थे यानी आधे से ज्यादा हरियाणा के बाहर के थे। फरवरी 2021 में हुईSDE इलेक्ट्रिकल की भर्ती में 90 पदों के लिए 99 लोगों को सिलेक्ट किया गया जिसमें 77 बाहर के थे और 22 हरियाणा के थे। ये वहीं भर्ती थी जिसे 2019 चुनावों से पहले कैंसिल किया गया था। क्योंकि पहले इस भर्ती में 80 में से 78 बाहर के अभ्यार्थियों को सिलेक्ट किया गया। इसी तरह लेक्चरर ग्रुप-ठ (टेक्निकल एजुकेशन) की भर्ती में सामान्य श्रेणी के 157 में से 103 अभ्यार्थी हरियाणा से बाहर के सेलेक्ट हुए थे। यानि हरियाणा की राजपत्रित लेवल की पोस्ट पर हरियाणा से बाहर के 65ः से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन हुआ। साल 2019 में असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साईंस की भर्ती में 18 में से 11 उम्मीदवार बाहरी थे और सिर्फ 7 हरियाणवी थे। कृषि विभाग के लिए भ्च्ैब् ने 600 ।क्व् पदों के लिए भर्ती निकाली थी। लेकिन सिर्फ 57 कैंडिडेट्स को पास करके इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और उनमें से भी 50 का ही चयन किया गया। हैरानी की बात है कि भर्ती में जनरल केटेगरी के 23 पदों में से 16 पदों पर हरियाणा से बाहर के उम्मीदवारों का चयन किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा अकेला ऐसा प्रांत है, जहाँ स्टाफ नर्स व वेटेरिनरी की पोस्ट के लिए हरियाणा नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल व हरियाणा वेटेरिनरी रजिस्ट्रेशन काउंसिल का पंजीकरण अनिवार्य नहीं, जबकि दूसरे प्रदेशों में प्रांतीय काउंसिल का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसके कारण बाहर के युवा हरियाणा में नर्सिंग व वेटेरिनरी में भर्ती हो रहे हैं और हरियाणा के युवाओं को न हरियाणा में जगह मिलती और न अन्य प्रदेशों में। इसी तरह कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के डाकखाना में ळक्ै पद पर चयनित हरियाणा के 3 युवाओं को इसलिए नियुक्ति नहीं दी गई, क्योंकि वो यूपी के नहीं थे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का नौजवान रिकार्ड बेरोजगारी के कारण डिप्रेशन और नशे की गिरफ्त में चला गया या अपना सब कुछ बेचकर, कर्ज लेकर विदेशों में नौकरी खोजने को मजबूर है। हरियाणा वालों को तो अन्य प्रदेशों में मौका नहीं मिलता लेकिन हरियाणा की भर्तियों में बड़ी तादाद में दूसरे प्रदेशों के लोगों का चयन हो रहा है। इस काम को करने के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार ने भ्च्ैब् में चेयरमैन भी झारखंड से लाकर बैठा दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने सवाल किया कि क्या हरियाणा की लगभग 3 करोड़ आबादी में सरकार को इस महत्वपूर्ण पद के लिए कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिला? दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हरियाणवी युवाओं को नौकरियों से पूरी तरह वंचित करना चाहती है। इसीलिए जानबूझकर सरकारी भर्तियों के लिए ऐसे नियम बनाए जा रहे हैं, ताकि अन्य राज्यों के लोगों को सीधा लाभ मिल सके। भ्च्ैब् ने सहायक पर्यावरण अभियंता भर्ती के सिलेबस से हरियाणा जीके को पूरी तरह खत्म कर दिया। एचएसएससी और एचपीएससी की भर्तियों लगातार गैर-हरियाणवियों को तरजीह देने वाली नीति अपनाई जा रही है। एसडीओ, बीडीपीओ, लेक्चरर से लेकर सहायक पर्यावरण अभियंता तक हर भर्ती में हरियाणवियों के साथ साजिश हो रही है। बीजेपी-जेजेपी ने प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणावी युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, वो तो मिला नही उलटे ये सरकार अब हरियाणा की नौकरियों में 75 प्रतिशत बाहरी लोगों को भर्ती करने की नीति पर आगे बढ़ रही है। जो स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

 


संत महापुरुषों के विचार व जीवन दर्शन मनुष्य के लिए प्रेरणास्रोत – नवीन बंटी’
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में की शिरकत’
बहादुरगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- गुरुद्वारा सचखंड साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा शहर के झज्जर रोड स्थित मुख्य डाकघर के साथ वाली गली स्थित गुरुद्वारा श्री सचखंड साहिब सत्संग भवन के प्रांगण में मीरनेवाला जिला झंग के 117 वां वार्षिक दीवान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 11 से 13 फरवरी तक तीन दिवसीय अखंड पाठ साहिब का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में कथावाचक एवं कीरतनीय जत्थे के रूप में भाई गुरूफतेह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली व भाई जोगिंदर सिंह, स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा सचखंड साहिब रहे। गुरु बाबा जतिन्द्र पाल सिंह सोढ़ी का पावन सानिध्य रहा। गुरु बाबा जतिन्द्र पाल सिंह सोढ़ी ने मौजूद श्रद्धालुओं दे कहा कि भगवान को खुश करना है तो मनुष्य अपने माता पिता की सेवा करें। माता पिता की सेवा करने से घर मे खुशहाली आती है। तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अध्यक्ष नवीन बंटी ने शिरकत की। गुरुद्वारा सचखंड साहिब प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने वार्षिक दीवान में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी का स्वागत किया। नवीन बंटी ने गुरु बाबा जतिन्द्र पाल सिंह सोढ़ी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने कहा कि संत महापुरुषों ने अपने विचार व ज्ञान के माध्यम से समाज व मानव को सदैव सत्य तथा धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। हम सभी को संत महापुरुषों के विचारों व जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर उनके विचारों व संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इसी में समाज व मानव का भला है। इस अवसर पर गुरुद्वारा सचखंड साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉक्टर एस एल अरोड़ा, उपप्रधान त्रिलोचन सिंह, उपप्रधान जगदीश पोपली, सचिव जोगिंदर नाथ एलावादी,सहसचिव अनिल खुराना, कोषाध्यक्ष शांति सवरूप मेहंदीरत्ता, सह कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल घई, वेद प्रकाश मदान, जितेश सेठी, संजीव पसरीजा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
गुरु बाबा जतिन्द्र पाल सिंह सोढ़ी से आशीर्वाद लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी।
गुरु बाबा जतिन्द्र पाल सिंह सोढ़ी प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी का सम्मान करते हुए।
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी साध संगत के साथ अखंड पाठ का श्रवण करते हुए।

संस्कारम के संकल्प से बारहवीं के दो विद्यार्थियों ने जेईई एंट्रेंस टेस्ट में 99.99 परसेंटाइल प्राप्त कर देश भर में चमकाया झज्जर जिले का नाम
छात्र दिशांत ने 99.99 परसेंटाइल, चिराग ने 99.96 परसेंटाइल किये प्राप्त
95 परसेंटाइल से ऊपर 11 बच्चे, कुल 67 विद्यार्थी हुए क्वालीफाई
झज्जर, 13 फरवरी, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर से झज्जर जिले को देशभर में गौरांवित करते हुए सोमवार को घोषित किये गए जॉइंट इंजीनियरिंग टेस्ट में सभी रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। गौरतलब है कि जेईई मेन्स में ग्यारह लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने फॉर्म्स भरे जिसमें सर्वाधिक 95.4 प्रतिशत से भी ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसका आयोजन चैबीस जनवरी से लेकर एक फरवरी तक किया गया था। संस्कारम स्कूल के कुल 57 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कक्षा बारहवीं के छात्र दिशांत सुपुत्र देवेन्द्र गाँव पहाड़ीपुर ने पहले ही प्रयास में 99.99 परसेंटाइल प्राप्त कर न सिर्फ हरियाणा अपितु पूरे देशभर में अपने अभिभावकों, स्कूल और जिले का नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया। छात्र दिशांत ने अपनी सफलता का श्रेय हर रोज की 8 घंटे की पढ़ाई और निरंतर अभ्यास, संस्कारम के अध्यापकों द्वारा करवाई जाने वाली विशेष तैयारी और स्टडी मटेरियल, स्पेशल डाउट क्लासेज, हर पन्द्र्ह दिन में आयोजित किये जाने वाले संकल्प टेस्ट सीरीज को देते हुए अपने अभिभावकों और संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। दिशांत ने बताया सोशल मीडिया और मोबाइल से दूरी ने लक्ष्य को प्राप्त करने में मुख्य सहयोग किया और संस्कारम के चेयरमैन डॉ महिपाल ने समय समय पर न सिर्फ मुझे ही बल्कि पूरी कक्षा को विशेष रूप से प्रोत्साहित कियाद्य जब भी जरूरत हुई, संस्कारम के टीचर्स, संस्कारम के चेयरमैन सैदेव तत्पर और तैयार मिलेद्य आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना दिशांत का लक्ष्य है। सफलता का परचम लहराने वाले दुसरे छात्र चिराग सुपुत्र सतेन्द्र गाँव पहाड़ीपुर ने भी 99.96 परसेंटाइल हासिल कर इतिहास रचा। किसी भी स्कूल से दो छात्रों द्वारा प्राप्त किया जाने वाला यह सबसे बड़ा और शानदार परिणाम है जिसने संस्कारम के सैकड़ों विद्यार्थियों में उमंग और जोश का संचार कर दिया है। छात्र चिराग ने बताया चेयरमैन डॉ महिपाल ने विशेष रूप से जेईई के लिए हमें टिप्स दिए और बताया किस प्रकार एग्जाम के दौरान खुद पर नियंत्रण बनाये रखना है। बकौल चिराग किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे जरूरी अगर तैयारी है तो उतना ही जरूरी परीक्षा लिखते समय सावधान रहना जरूरी है। योगेश सुपुत्र राजकुमार गाँव मांगावास ने 98.17 परसेंटाइल, शिवम डबास सुपुत्र जोगेंदर गाँव सेखूपुर ने 97.85 परसेंटाइल, विवेक सुपुत्र बसंत झज्जर ने 97.56 परसेंटाइल, वैभव सुपुत्र अमित कुमार 97.46 परसेंटाइल, रितिक सुपुत्र करतार सिंह गाँव शेरिया ने 97.40 परसेंटाइल, मुस्कान जांगड़ा सुपुत्री श्यामलाल ने 97 परसेंटाइल, निक्की सुपुत्री सुरेन्द्र गाँव जोंधी ने 96.51 परसेंटाइल, विराट सुपुत्र श्याम गाँव 95.24 परसेंटाइल और गुंजन सुपुत्री रमेश कुमार गाँव खातीवास ने 93 परसेंटाइल प्राप्त किये। जे ई ई मेंस के साल में दो बार आयोजित की जाती है जिसका अगला चरण अप्रैल में आयोजित किया जायेगा। संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए जेईई मेंस में रिकॉर्ड तोड़ परिणाम के लिए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों को शुभकामनायें दी और इसी प्रकार भविष्य में और ज्यादा रिकार्ड्स स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। डॉ महिपाल ने बताया आज के समय जब अभिभावकों के लिए शिक्षा के साथ साथ बच्चों की सुरक्षा और सेहत भी महत्वपूर्ण है ऐसे समय में जब सरकार और शिक्षा मंत्रालय भी दिशा निर्देश देता रहता है तो सभी कम्पटीशन एग्जाम के लिए चाहे वो जेईई, नीट, एनडीए हो या फिर सीए, सीएस और क्लैट संस्कारम समूह अभिभावकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। चेयरमैन डॉ महिपाल ने बताया हाल ही में घोषित किये गये सीए एग्जाम में भी संस्कारम के दो विद्यार्थीयों ने सफलता प्राप्त की तो एनडीए एसएसबी सेंटर भोपाल से कक्षा बारहवीं की छात्रा रितिका का चयन क्षेत्र में इस बात को स्थापित करता है कि संस्कारम वर्तमान समय में सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं का हब बना हुआ है। अंत में चेयरमैन महिपाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी अध्यापकों को धन्यवाद प्रेषित किया।

प्रधानमंत्री मोदी रेवाड़ी से हरियाणा को देंगे करोड़ों की सौगात – राव इंद्रजीत सिंह
भालखी माजरा में 22वें एम्स की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी – राव इंद्रजीत सिंह’
16 फरवरी को रेवाड़ी में भव्य और विशाल रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी – राव इंद्रजीत सिंह’
राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुकमल में ली कार्यकर्ताओं की बैठक, बोले – रैली को यादगार बनाने के लिए कोई कसर ना छोड़े कार्यकर्ता’
गुरुग्राम, 13 फरवरी, अभीतक:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 फरवरी को रेवाड़ी में होने वाली रैली के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। रैली को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार को गुरुग्राम पार्टी कार्यालय गुरुकमल पहुंचे और पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी के भालखी माजरा में एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही हरियाणा को करोड़ों की सौगात भी देंगे और एक भव्य रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का रेवाड़ी आना हम सभी दक्षिणी हरियाणा के लोगों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेवाड़ी लेकर आने का आहवान किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर जिला अध्यक्ष कमल यादव ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी के भालखी माजरा में एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही गुरुग्राम में मैट्रो के नए रूट की भी आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक जिला को भी करोड़ों का तोहफा देंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हरियाणा से काफी लगाव है, इसलिए वे 22वें एम्स की आधारशिला रखने खुद रेवाड़ी आ रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों में भी एम्स का उद्घाटन व आधारशिला रखी जानी है लेकिन प्रधानमंत्री वहां ना पहुंचकर रेवाड़ी आ रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पहले मनेठी में एम्स बनाने की योजना थी, लेकिन किन्हीं कारणों से मनेठी की जमीन नामंजूर हो गई थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भालखी माजरा के लोगों ने एम्स को अपनी जमीन पर बनवाने का बीड़ा उठाया। लोगों का कहना था कि जब प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा को तोहफा देना चाह रहे हैं तो उसे लेना चाहिए। भालखी माजरा के लोगों ने बड़ा दिल करते हुए 210 एकड़ जमीन पहले हरियाणा सरकार को दी और हरियाणा सरकार ने भारत सरकार को दी जिससे आज क्षेत्र में एम्स बनने का सपना साकार हो रहा है। मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए श्री राव ने कहा कि लगभग इन 10 सालों में दक्षिणी हरियाणा की तस्वीर बदली है। इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है जिससे लोगों का जीवन सरल बना है। भाजपा शासन में जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए अब भटकना नहीं पड़ रहा बल्कि सभी सुविधाएं घर बैठे मिल रही है। बैठक में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम और यश बढ़ा है। केंद्र सरकार की तारीफ के साथ प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र के हित के लिए किये कार्यों की भी सराहना की। बैठक में जिला अध्यक्ष कमल यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को भरोसा दिलाते हुए कहा कि गुरुग्राम से हम सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर रेवाड़ी पहुंचेंगे। बैठक में जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश यादव, पूर्व मेयर मधु आजाद, पूर्व मेयर विमल यादव, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मुकेश पहलवान, कल्याण चैहान, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, प्रो. हसंराज यादव व जिला मीडिया सह प्रमुख जयवीर यादव, पवन यादव, राकेश राणा सहित अन्य पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा गुरुग्राम के चेयरमैन सहित दर्जनों ने थामा भाजपा का दामन’
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नए साथियों को दिलाई भाजपा की सदस्यता’
गुरुग्राम, 13 फरवरी, अभीतक:- भाजपा की रीति और नीति दूसरी पार्टियों के नेताओं को पसंद आ रही है। यही कारण है कि लगातार भाजपा का परिवार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, जिला अध्यक्ष कमल यादव, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश यादव और कल्याण सिंह चैहान की उपस्थिति में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा गुरुग्राम के चेयरमैन मुफीद खान के साथ दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों को पार्टी का प्रतीक पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। राव इंद्रजीत सिंह ने नए साथियों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। भाजपा ज्वाइन करने वाले नूनहेरा सरपंच सबनम, सूबेदार अतरखान, मेंबर राजबीर, मेंबर मुबीन, मेंबर मशरूद, पंच हरपाल, अब्दुल गनी, मुलफैज, कामनूद्दीन, मुफतीक, हाजी शमशुदीन, पूर्व पंच चतरी, आबिद, आयुष, खालिद, हाजी अली के अलावा झाड़सा गांव से हर्ष कौशिक ने भाजपा व श्री राव का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि वे निष्ठा के साथ काम करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करेंगे।

किसान घरों से निकल सड़कों पर आए, प्रशासन का मार्ग अवरूद्ध करने का सिलसिला जारी
किसानों को आगे बढने से रोकने के लिए पुलिस व सेना के हजारों जवान तैनात
केंद्र व राज्य सरकार की खुफियां एजेंसियां रख रही हैं पल पल की नजर
चंडीगढ, 13 फरवरी, अभीतक:- सयुंक्त किसान मोर्चा से जुड़े विभिन्न किसान संगठनों द्वारा किए गए पूर्व आह्वान के तहत मंगलवार को हरियाणा में सिरसा जिला के विभिन्न गावों के सैंकड़ो किसान अपने-अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर दिल्ली कूच को निकल पड़े। किसान सर्वप्रथम डबवाली-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 पर गांव पंजुआना के पास एकत्रित हो रहे हैं, समाचार लिखो जाने तक किसानों का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा था। केंद्र व राज्य सरकार की खुफियां एजेंसियां किसानों की पल पल की गतविधि पर नजर लगाए हुए है,वहीं ड्रोन से किसानों की गतिविधि देखी जा रही है। उधर, डबवाली से लेकर पटियाला तक पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है,पुलिस ने आगे बढ़ते किसानों पर ड्रोन से आसू गैंस के गोले भी दागे हैं। किसान यहां से एकत्रित होने के बाद किसान सिरसा नगर से होते हुए दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों के यहां से आगे बढने के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस व प्रशासन आज भी मार्गों को अवरूद्ध करने में लगा रहा। डबवाली-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर घग्गर नदी के पुल को बड़े पत्थर,बैरीकेटस के ऊपर कांटेदार तारों को वैल्डिंग के जरिये लगाया जा रहा है वहीं सड़क में नुकीली किलें गाडने का सिलसिला सिरसा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत भूषण की अगुवाई में आज भी जारी रहा। नदी के पुल को पूरी तरह रोक दिया गया है जिससे हरियाणा के सिरसा जिला के साथ-साथ पड़ोसी राज्य पंजाब के फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा राजस्थान के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों का दिल्ली से संपर्क टूट गया है। किसानों को आगे बढने से रोकने के लिए पुलिस व सेना के हजारों जवान तैनाती की गई है। घग्गर नदी का पुल एक छावनी सा नजर आ रहा है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी इस मसले पर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। सिरसा के पास घग्गर नदी के पुल के अवरूद्ध होने से भारी वाहनों के पहिए जाम होकर रह गए हैं। ट्रक चालकों का कहना है कि कोई रास्ता न मिलने से वे कहीं जा नहीं पा रहे हैं। पुलिस स्थायी समाधान करने की बजाय उनके ट्रकों को कल से ही आगे पीछे करवा रही है। ट्रकों के ठहर जाने से उनमें लदा सामान खराब हो रहा है। कुछ ट्रकों में विस्फोटक पदार्थ भी है,किसानों के आंदोलनरत्त होने से भय सता रहा है। किसानों के वाहनों को रोकने के लिए टॉयर लॉक सिस्टम तैयार किए गए हैं। किसान दिल्ली कूच करने से पहले गांव पंजुआना के पास एकत्रित हो रहे हैं। किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में दिल्ली ठहरने का सामान लेकर आए हैं। किसानों ने अपने अपने ट्रैक्टरों पर बड़े बड़े सांऊड सिस्टम लगा रखे हैं जिन पर किसान आदोंलन से जुड़े व देशभक्ति गाने ऊंची आवाज में सुनाए जा रहे हैं। भारतीय किसान एकता के प्रधान लखविंद्र सिंह औलख,प्रधान ने पंजुआना में एकत्रित किसानों से कहा कि उन्होंने पिछले आंदोलन में साढ़े सात सौ किसान व एक पत्रकार खोया है,अबकी बार फूक फूंक कर आगे कदम रखेंगे। सिरसा,खनौरी व अम्बाला में किसानों का जमावड़ा है। सयुंक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का ज्यों ही आह्वान होगा वे आगे बढ़ेगें। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन जितनी मर्जी किलें गाड़ ले फोर्स लगा ले,किसान हरगिज दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसान को कमजोर न समझे। किसानों के इस आह्वान के बाद पुलिस प्रशासन ने रोड़ अवरूद्ध करने की अपनी कार्यवाही को आरे तेज कर दिया है।

किसान आंदोलन से करोड़ रुपये का नुकसान – अशोक बुवानीवाला
चंडीगढ, 13 फरवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने प्रेस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं का हल करना चाहिए। साल 2021 में हुए किसान आंदोलन से पंजाब और हरियाणा मे रोजाना करीब 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। अभी आंदोलन की भरपाई हो भी नहीं पाई थी कि किसानों ने फिर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान कर दिया है। जिससे एक बार फिर आर्थिक नुकसान का खतरा मंडराने लगा है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आज देश व प्रदेश में करोड़ों-अरबों रुपए का व्यापार व उद्योगों में नुकसान हो रहा है. एक राज्य से दूसरे राज्य के माल का आना जाना 2 दिन से पूरी तरह से बंद है. सरकार ने दिल्ली पंजाब, हरियाणा, यूपी को पूरी तरह से सील किया हुआ है. जगह-जगह खाई खोदकर सीमेंट की दीवार बनाकर आवागमन बंद किया है और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई हुई है. इसके चलते व्यापारी व उद्योगपतियों को बड़ा भारी नुकसान हो रहा है. अब किसान आंदोलन के कारण एक बार फिर व्यापार बुरी तरह प्रभावित होने की बड़ी संभावना है। इस नाते से किसान आंदोलन के विषयों का समाधान होना बेहद जरूरी है।


निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाना चुनाव आयोग की पहली प्राथमिकता
मतगणना के समय रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था करें
चुनाव के दौरान मीडिया को न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्स अथॉरिटी के मानदंडों को अपनाना अनिवार्य- अनुराग अग्रवाल
चंडीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाना चुनाव आयोग की पहली प्राथमिकता है जिसमें मतगणना एक अहम केंद्र बिंदु रहता है। इसलिए रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था करें और संभव हो तो एक ब्रॉडकास्ट ग्रुप भी बनाएं। मतगणना के हर चरण की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें और निर्धारित फॉर्म में हर रिपोर्ट अवश्य भेजें जिसे मुख्यालय द्वारा भारत के चुनाव आयोग को प्रेषित करना अनिवार्य है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज यहाँ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतगणना केंद्रों व वोटों की गिनती व मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग कमेटी पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारियों को अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था करनी होगी। उन्हें स्कूल के सभागार को ही मतदान केंद्र बनाना चाहिए क्योंकि मतगणना के समय आमने- सामने 7-7 टेबल लगाने होते हैं और राजनीतिक पार्टियों व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के चुनावी एवं मतगणना एजेंटों को भी मतदान केंद्र में बैठने की अनुमति होती है और उनको हर चरण की गिनती की जानकारी देनी होती है। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आब्जर्वर के लिए अलग से कमरा हो और उसमें दो टेलीफोन की व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व ऑब्जर्वर के बीच एक हॉटलाइन टेलीफोन की व्यवस्था भी हो। मतगणना में लगे अधिकारी और कर्मचारियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था हो। रिटर्निंग अधिकारी इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी चुनावी एवं मतगणना एजेंट को मोबाइल फोन या कैमरा इत्यादि लाने की अनुमति न हो इसके लिए पहले से ही उन्हें जागरूक कर दें। बैठक में मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग कमेटी, राजनैतिक विज्ञापनों के संबंध में पूर्व प्रमाणीकरण पेड न्यूज तथा इसकी रिपोर्टिंग के माध्यम के बारे जानकारी दी गई। जिला स्तर पर भी जिला निर्वाचन अधिकारी कमेटी गठित करें जिसमें जिला, सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी को सदस्य सचिव बनाएं। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राजनीतिक पार्टियों व चुनाव लड़ रहे हर उम्मीदवार को राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करने से तीन दिन पहले अनुमति लेनी होगी। मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग कमेटी आवेदन प्राप्त होने के दो दिन के अंदर निर्णय की जानकारी देगी। मतदान के दिन व मतदान के एक दिन पहले कोई भी राजनीतिक विज्ञापन प्रिंट मीडिया में प्रकाशित नहीं किया जा सकेगा। भारतीय प्रेस परिषद द्वारा चुनाव के दौरान जर्नलिस्टों के लिए भी नियम जारी किये गए। पेड न्यूज के संबंध में एमसीएमसी व जिला निर्वाचन अधिकारी को निष्पक्ष तरीके से निगरानी रखनी होगी।

 

संपत्ति क्षति वसूली कानून के तहत उपद्रवियों से होगी नुकसान की वसूली – डीसी
झज्जर, 13 फरवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि शांतिपूर्ण ढंग से मांग करने और विरोध जताने का संविधान में अधिकार है लेकिन आंदोलन या धरने की आड़ में किसी भी असामाजिक तत्व ने सरकारी या प्राइवेट संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो नुकसान की भरपाई संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के साथ साथ दंगों का आह्वान या अगुवाई करने वालों से भी की जाएगी। डीसी ने बताया कि संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 के तहत आरोपियों से नुकसान की वसूली की जाएगी। जिले की राजस्व सीमा में आंदोलन की आड़ में हिंसा व तोडफोड़ करने वालों पर जिला प्रशासन पूरी सख्ती से कार्यवाही करेगा। डीसी ने कहा की जुर्माना न देने पर ब्याज समेत धनराशि वसूली जाएगी। इसके लिए खाते सील करने से लेकर संपत्ति कुर्क की जा सकती है।


अग्निपथ योजना के तहत 13 से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – कर्नल कटारिया
झज्जर, 13 फरवरी, अभीतक:- अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए पोर्टल 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक तक खुला रहेगा। निदेशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय रोहतक कर्नल दीपक कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए अग्नि वीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। चरण 1-ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) व चरण 2-भर्ती रैली। विभिन्न पदों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला सोनीपत, रोहतक, झज्जर व पानीपत के इच्छुक युवा महिलाएं और पुरुष जिनकी उम्र साढे 17 से 21 वर्ष हो के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर कार्यालय सहायक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन आठवीं पास, अग्निवीर महिला सेना पुलिस, सैनिक नर्सिंग सहायक व सिपाही फार्मा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा महिला और पुरूषों का आह्वान किया कि वे विभागीय वेबसाईट ूूू.रवपदपदकपंदंतउल.दपब.पद पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़े और योजना बारे भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें। उन्होंने कहा कि अग्रिवीर आर्मी रैली की प्रक्रिया पूरी तरह से निरूशुल्क है तथा उम्मीदवार को इसके लिए किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुडने की आवश्यकता नहीं है। सेना भर्ती से पूर्व किसी भी प्रकार का कोई ट्रायल भी नहीं करवाती है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की भर्ती संबंधी अफवाह पर ध्यान न दें और भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें। यदि किसी प्रार्थी को फार्म भरने में समस्या आती है तो वे आर्मी की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते है तथा रोहतक सेना भर्ती कार्यालय में भी निजी तौर पर संपर्क किया जा सकता है।

मेले की मुख्य व छोटी चैपाल पर दिनभर हो रहे हैं रंगारंग कार्यक्रम
देशी व विदेशी कलाकार गायन, वादन व नृत्य से दे रहे हैं अपनी संस्कृति का परिचय
चण्डीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- सूरजकुंड मेले में देश व विदेश से आए सभी वर्गों के लोग एक सूत्र में बंधे अनेकता में एकता की झलक दिखा रहे हैं। देश के अलग-अलग प्रांत और विश्व के करीब 40 से अधिक देशों से आए शिल्पकार व कलाकार 37वें सूरजकुंड मेले की शान को बनाए रखने में मददगार साबित हो रहे हैं। मेले में एक ओर जहां शिल्पकार अपने हुनर को पर्यटकों के समक्ष रख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अलग-अलग कलाकार भी अपने देश की समृद्ध विरासत, संस्कृति, गायन-वादन-नृत्य कला और वेशभूषा से लोगों का मन मोह रहे हैं। मेले की मुख्य व छोटी चैपाल पर अलग-अलग जगहों से आए कलाकारों ने अपनी-अपनी मन मोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कोंगो से आए ला-सांजा गु्रप के कलाकारों ने अपने पारंपरिक डांस फॉर्म माकूतानू की शानदार प्रस्तुति दी। थीम स्टेट गुजरात के सिद्धी समुदाय के कलाकारों ने सिद्धी धमाल नामक डांस की जोरदार पेशकश कर दर्शकों का मनोरंजन किया। असम से आए कलाकारों ने बीहू नृत्य से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा चैपाल पर इथोपिया, जाम्बिया, नाइजिरिया, किर्गिस्तान, केपवर्दे, बेलारूस, सेनेगल, बोटस्वाना आदि देशों के कलाकारों ने अपने-अपने देश के लोकगीतों व पारंपरिक गायन की कला से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

सूरजकुंड मेला परिसर में विभिन्न स्कूली बच्चों की आयोजित किया गया शो एंड टैल और फोटोग्राफी मुकाबला
चण्डीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- सुरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर में प्रतिदिन अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं की विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाकर उनके हुनर को निखारने का कार्य किया जा रहा है। 37वें सूरजकुंड मेले में आज दिखाओ और बताओ की जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी मुकाबला आयोजित करवाया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में अलग-अलग विद्यालयों के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में अरावली इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के जयदित्या विज ने प्रथम, अराध्या पब्लिक स्कूल तिलपत के संस्कार ने द्वितीय और आइडियल पब्लिक स्कूल फरीदाबाद की स्मृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, सीनियर वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाडसैंतली के अदित्य ने प्रथम और मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के केशव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आदर्श पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के सुमित कुमार ने प्रथम, रेयान इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के गुरसादिक सिंह ने द्वितीय और आदर्श पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के विद्यार्थी सुदिश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ स्मृति चिन्ह देकर मौके पर सम्मानित भी किया गया।

 

हरियाणा सरकार वर्ष 2024 के अंत तक प्रदेश के स्कूलों में दोहरी डेस्क सुविधा मुहैया कराएगीः स्कूल शिक्षा मंत्री
चण्डीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार वर्ष 2024 के अंत तक सभी सरकारी स्कूलों में दोहरी डेस्क की आवश्यकता को पूरा कराएगी। श्री कंवर पाल आज यहां स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की 6 मूलभूत सुविधाएं हैं, जैसे कि पीने का पानी, शौचालय, ड्यूल डेस्क, चारदीवारी, स्कूलों तक पहुंचने के लिए पक्की सड़कें हैं। जिनका प्रदेश सरकार द्वारा नियमित अंतराल पर मूल्यांकन करवाया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश सरकार राज्य के स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक स्कूल परिसर में पर्याप्त बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थानों में लंबित सिविल कार्यों को तय समय पर पूरा किया जाए। श्री कंवर पाल ने आगामी शैक्षणिक सत्र के दौरान शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक रिक्तियों को भरने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जेबीटी शिक्षकों के स्टेशनों के आवंटन और स्कूलों में डबल शिफ्ट के साथ-साथ रिक्तियों के विरुद्ध शिक्षकों के आंतरिक समायोजन पर भी चर्चा की। बैठक के उपरांत मंत्री ने कई यूनियनों जैसे कंप्यूटर लैब अटेंडेंट, कर्मचारी संघ और समायोजित अध्यापक संघ आदि से भी मुलाकात की। इस मौके पर यूनियन पदाधिकारियों ने अपनी मांगें रखी। मंत्री ने उनकी वैध मांगों और दिक्कतों को दूर करने का आश्वासन दिया। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, प्रारंभिक शिक्षा स्कूल विभाग के महानिदेशक श्री रिप्पुदमन सिंह ढिल्लो के अलावा अन्य वरिष्ठ भी अधिकारी उपस्थित थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से सफल जीवन के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक
माई भारत वालिंटियर रजिस्ट्रेशन के प्रति भी युवाओं में है खासा उत्साह
37 हजार 971 महिलाओं, 49 हजार 466 मेधावी विद्यार्थियों, 7322 खिलाड़ियों व 6961 स्थानीय कालाकारों को किया जा चुका है सम्मानित
चण्डीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा में 30 नवंबर 2023 से आरंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा 6728 स्थानों तक पहुंच बना चुकी है, जिसमें सर्वाधिक यमुनानगर में 516, अंबाला में 438, करनाल में 425 स्थान शामिल हैं। यात्रा में निरोगी हरियाणा, आयुष्मान भारत, चिरायु हरियाणा, प्राकृतिक खेती, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, सामाजिक सशक्तिकरण योजनाओं पर जोर दिया है। यात्रा में अब तक 51 लाख 54 हजार 921 लोगों की भागीदारी हो चुकी है, जिसमें 21 लाख से अधिक महिलाएं शामिल हैं। यही नहीं यात्रा में अब तक 62 हजार से अधिक लोगों ने अपनी सफलता का राज मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से व्यक्त किया है और युवा उनसे काफी सीख ले रहे हैं। यात्रा में माई भारत वालिंटियर रजिस्ट्रेशन के प्रति भी युवाओं में खासा उत्साह है। अब तक 1 लाख 56 हजार 980 युवा रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के विजन को पूरा करने में जुटे हैं।
लोगों में यात्रा के प्रति है काफी उत्साह
यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा के दौरान मेधावी विद्यार्थियों, प्रतिभावान खिलाड़ियों, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं और स्थानीय लोक कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है। यह पहली बार हुआ कि इतने व्यापक स्तर पर स्थानीय प्रतिभाओं को उन्हीं के क्षेत्र में सम्मान मिल रहा है। यात्रा में 37 हजार 971 महिलाओं, 49 हजार 466 मेधावी विद्यार्थियों, 7322 खिलाड़ियों व 6961 स्थानीय कलाकारों को पुरुस्कृत किया गया है। ये सभी लोगों में सामाजिक समरस्ता का प्ररेणास्त्रोत बने हैं। इतना ही नहीं 41 लाख 71 हजार से अधिक लोगों ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने की शपथ ली है।
किसानों को दिए जा रहे हैं खेती के नए-नए टिप्स
हरियाणा हरित क्रांति में देश में अग्रणी है। श्वेत व नील क्रांति की ओर किसानों का रुख मोड़ने के लिए यात्रा में कृषि वैज्ञानिक व प्रगतिशील किसान प्रयासरत हैं। यात्रा के दौरान कृषि वैज्ञानिक किसानों को खेती के नए-नए टिप्स दे रहे हैं। किसानों को फसल की पैदावार बढ़ाने के साथ-साथ उनको फसल विविधिकरण को अपनाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। पदमश्री कवंल सिंह चैहान, मत्सय पालन में पदमश्री सुल्तान जैसे किसानों व पशु पालकों को यात्रा से जोड़कर अन्य किसानों को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 37वें नॉर्थ-वेस्ट जोन सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताओं में इतिहास रचकर ओवर ऑल रनर-अप ट्रॉफी अपने नाम कर ली
चण्डीगढ़, 13 फरवरी- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित 37वें नॉर्थ-वेस्ट जोन सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताओं में इतिहास रचकर ओवर ऑल रनर-अप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर उच्चत्तर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण समारोह में मुख्यातिथि उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने राज्य स्तरीय समारोह रत्नावली, हरियाणा पैवेलियन, धरोहर संग्रहालय के माध्यम से हरियाणा की कला एवं संस्कृति को नए आयाम देकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणवी संस्कृति का संदेश पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति व संकाय सदस्य के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग, सांस्कृतिक परिषद तथा सभी प्रतिभागी छात्र कलाकारों को बधाई दी।

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद जिला में नगर निगम फरीदाबाद में तैनात लिपिक अरुण कुमार को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता का जन्म प्रमाण पत्र बनाने की एवज में की थी रिश्वत की मांग
चण्डीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गत देर सांय फरीदाबाद जिला में नगर निगम, फरीदाबाद कार्यालय में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत लिपिक अरुण कुमार को 5000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अरुण कुमार द्वारा शिकायतकर्ता से जन्म प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 10000 रूपये की रिश्वत की मांग की गई है जिसमें से 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद में एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है।

 

सेकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की फाईनल कट लिस्ट जारी
चण्डीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरीध् सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी, मार्च-2024 के सभी अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट 10 फरवरी से लाईव कर दी गई हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरीध्मार्च-2024 के लिए अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आई०डी० पर 10 फरवरी से अपलोड कर दी गई हैं। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आई०डी० व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की कट लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग (ळमदकमत), जन्म तिथि, आधार नम्बर, विषय, जाति इत्यादि में कोई अशुद्धि है तो वे 15 फरवरी, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से निरूशुल्क ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय द्वारा किसी परीक्षार्थी के विषयध्विषयों में शुद्धि करवाई जानी है तो 300 रूपये प्रति विषय शुद्धि शुल्क सहित ऑनलाइन शुद्धि करवा सकते हैं। यदि परीक्षार्थी पहले लिए गए विषयों के स्थान पर प्रायोगिक विषय लेता है तो उस अवस्था में प्रति परीक्षार्थी प्रायोगिक शुल्क 100 रूपये देय होगा। इसके अतिरिक्त कोई परीक्षार्थी छठा विषय लेना चाहता है, तो प्रति परीक्षार्थी 200 रूपये अतिरिक्त विषय शुल्क के साथ-साथ 1000 रूपये विलम्ब शुल्क भी देय होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि उपरान्त किसी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों का परीक्षा शुल्क लम्बित है, ऐसे विद्यालय 15 फरवरी, 2024 तक बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर लम्बित शुल्क जमा करवाना सुनिश्चित करें।

बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित
चण्डीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा फरवरी, मार्च-2024 हेतु अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 19 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 प्रातः 09ः00 बजे से सायं 02ः00 बजे तक संचालित करवाई जानी हैं। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके सम्पन्न करवाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित के शेष विषयों के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित विद्यालयों में कार्यरत उन प्राध्यापकों, अध्यापकों द्वारा ली जाएगी, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी नियमित के भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु ऑब्जर्वरों की नियुक्तियाँ की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त ऑब्जर्वरों व परीक्षकों को बोर्ड द्वारा उनकी ड्यूटी की सूचना एस०एम०एस० के माध्यम से भेजी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सम्बन्धित विद्यालयों के मुखिया परीक्षा ड्यूटी चार्ट, निर्देश-पत्र, परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो व परीक्षा के अंक ऑनलाइन निर्धारित तिथियों में बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर स्कूल लॉगिन के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी
एम्स सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे मंच सांझा, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी रहेंगे मौजूद
रेवाड़ी, 13 फरवरी, अभीतक:- जिला के गांव माजरा-भालखी में बनने वाले ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (एम्स) के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 16 फरवरी को इस ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री के साथ मंच सांझा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल तौर पर भी विभिन्न जिलों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में आम पब्लिक के साथ रेवाड़ी, नारनौल, नूंह व गुरुग्राम जिलों के सेवा योजनाओं के लाभार्थी पहुंचेंगे। इसके अलावा आम जनमानस की भी भागीदारी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए बेहतरीन इंतजाम किए जा रहे हैं। रेवाड़ी, बावल व नारनौल-महेंद्रगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाया जा रहा है। मुख्य स्टेज के साथ ही हरियाणा प्रदेश के 9.5 साल की विकास गाथा से संबंधित एक प्रदर्शनी स्थापित की जा रही है। इसमें उन परियोजनाओं का माडल व विवरण होगा जिनका प्रधानमंत्री उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्य स्थल पर आने के लिए नई सडक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
18 जिलों की 75 विधानसभाओं में दिखाया जाएगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
जिला के गांव माजरा भालखी में होने वाले उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम को 18 जिलों की 75 विधानसभाओं में बड़ी एलईडी के माध्यम से देखा जाएगा। सभी जिलों के उपायुक्त को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला स्तर पर मंत्री, सांसद तथा विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। साथ ही लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे। वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लेंगे।
गांव माजरा भालखी में ‘विकसित भारत विकसित हरियाणा’ कार्यक्रम की तैयारियों में लगे कामगार।

धारूहेड़ा के नजदीक जलभराव स्थिति की समीक्षा एवं समस्या के समाधान के लिए बैठक हुई आयोजित
मुख्य सचिव, राजस्थान सुधांष पंत ने दिए आवश्यक निर्देश
रेवाड़ी, 13 फरवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर राजस्थान की सीमा पर स्थित धारूहेड़ा के नजदीक जलभराव स्थिति की समीक्षा एवं समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार सुधांष पंत की अध्यक्षता में को एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, राजस्थान सरकार अजिताभ शर्मा ने भिवाड़ी एवं इसके आसपास के क्षेत्र में जलभराव की समस्या के कारणों, वर्तमान में व्याप्त दूषित जल तथा शहरी सीवेज उपचार के संसाधनों आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि भिवाडी क्षेत्र की जल समस्या का प्रमुख कारण औद्योगिक व शहरी विकास की वजह से दूषित पानी का अत्यधिक एकत्रीकरण तथा इस जल के उपचार पश्चात् शोधित जल में कतिपय औद्योगिक इकाईयों एवं घरों द्वारा पुनः दूषित जल मिला दिया जाना है। भिवाडी क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयों शोधन हेतु संचालित सीईटीपी एवं घरों से निकलने वाले दूषित जल के एसईटीपी को आदर्श रूप से संचालित करने एवं शोधित जल के उचित उपयोग एवं डिस्चार्ज हेतु सतत निगरानी किये जाने की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि उद्योगों से निकलने वाले केमिकल युक्त दूषित जल को एकत्रित कर शोधित करने और उपचारित जल के पुनः प्रयोग के लिए परिवहन प्रणाली के साथ मौजूदा 6 एमएलडी सीईटीपी संयत्र को शून्य निस्त्राव संयंत्र का उन्नयन किया जा चुका है एवं पूर्णतः उपचारित पानी को पुनः औद्योगिक इकाईयों को आपूर्ति किये जाने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। टी. रविकान्त, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग ने अवगत कराया कि नगर परिषद्, भिवाडी द्वारा वर्तमान में घरेलू दूषित पानी के शोधन हेतु 9.5 एमएलडी क्षमता के 4 एसटीपी संचालित किये द्वारा प्रतिदिन 7 एमएलडी से जा रहे है, जिनके अधिक दूषित पानी का शोधन किया जा रहा है। अमृत-2 योजना के अन्तर्गत नगर परिषद्, भिवाडी द्वारा 34 एमएलडी क्षमता का नया एसटीपी लगाया जाना प्रक्रियाधीन है। सुश्री सलोनी खेमका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीडा ने बताया कि बीडा के द्वारा घरेलू दूषित पानी के शोधन हेतु 4 एमएलडी क्षमता का एसटीपी संचालित किया जा रहा है। हनुमानमल ढाका, जिला कलेक्टर,खैरथल-तिजारा ने बताया कि भिवाडी क्षेत्र में जल भराव का मुख्य कारण शोधित जल का उचित उपयोग नही हो पाना है। शोधित जल की निकासी खुली नालियों के द्वारा होने के कारण इसमें कई स्थानों पर घरों एवं फैक्ट्रियों का दूषित जल भी मिला दिया जाता है, जिससे जल शोधन की पूरी प्रक्रिया ही निश्प्रभावी हो जाती है। हरियाणा की तरफ स्लोप होने के कारण पानी प्राकृतिक रूप से धारूहेडा की तरफ जाता है तथा समस्या के समाधान हेतु भिवाडी क्षेत्र में विभिन्न क्षमताओं के एसटीपी लगाये जाने उचितहोंगे, जिससे शोधित जल का स्थानीय क्षेत्र में उपयोग हो सके। स्थिति की समीक्षा के उपरान्त मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार के द्वारा निर्देश दिए गए कि भिवाडी क्षेत्र में उपचारित औद्योगिक जल एवं सीवेज को प्राथमिकता से पुनः उपयोग में लेने के पश्चात अतिरिक्त जल को जलााश्यो में छोडा जाना सुनिश्चित किया जाये। घरेलू शोधित जल का उपयोग बागवानी, कृषि कार्यो, सडकों पर छिड़काव एवं भवन निर्माण आदि में सुनिश्चित किया जाये। नगर परिषद्, भिवाडी द्वारा सीवर लाईन एवं घरेलू कनेक्शन से सम्बन्धित कार्य तुरन्त पूर्ण किया जाये। नगर परिषद्, भिवाडी द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों एसटीपी की सम्भावना भी तलाशी जाये, जिससे स्थानीय स्तर पर हो सके। आवश्यकतानुसार छोटे शोधित जल का उपयोग औद्योगिक इकाईयों के दूषित जल का निकास सीईटीपी कन्ड्यूट लाईन में सुनिश्चित किया जाकर अन्य निकास बन्द कराये जाये। औद्योगिक इकाईयों द्वारा सीईटीपी उपचारित जल का उपयोग सुनिश्चित किया जावें, इस बाबत् उद्योगों से एमओयू किए जाने पर भी विचार किया जाये। औद्योगिक इकाईयों द्वारा भूमिगत जल निकासी बन्द कर सीईटीपी उपचारित जल का उपयोग सुनिश्चित किया जाये। भिवाडी के ड्रेनेज सिस्टम की सफाई एवं क्षमता विस्तार का कार्य आगामी मानसून से पूर्व समय बद्ध तरीके से पूर्ण किया जाये। इन निर्देश की अनुपालना स्थिति की नियमित समीक्षा प्रमुख शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य स्तर पर एवं जिला कलेक्टर, खैरथल-तिजारा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीडा द्वारा स्थानीय स्तर पर की जाकर समयबंद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाए।

 

बजाय किसानों पर आंसू गैस के गोले बरसाने और रास्ते बंद करने के, एमएसपी पर कानून बनाने के वादे को पूरा करे सरकार – अभय सिंह चैटाला
भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और किसानों से दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है – अभय सिंह चैटाला
कहा – भाजपा के नेता पहले वोट लेने के लिए जनता से झूठे वादे करते हैं उसके बाद सत्ता मिलते ही किए हुए वादों से पलट जाते हैं, अब प्रधानमंत्री अपने किए वादे से मुकर रहे हैं जिस कारण से अन्नदाता आंदोलन करने पर मजबूर हैं
किसानों को रोकने के लिए रास्तों पर नुकीली कीलों और भारी पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं, पिछले चार दिनों से इंटरनेट बंद कर दिया गया है, गृह युद्ध जैसे हालात बन गए हैं
चंडीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने कहा कि एमएसपी का कानून बनाने की किसानों की मांग जायज है। आज भाजपा सरकार ने राजनीतिक फायदा लेने के लिए देश और प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है। पहले वोट लेने के लिए जनता से झूठे वादे करते हैं उसके बाद सत्ता मिलते ही किए हुए वादों से पलट जाते हैं। प्रधानमंत्री ने तीन काले कानून खत्म करते समय किसानों से यह वादा किया था कि एमएसपी पर कानून बनाएंगे। अब प्रधानमंत्री अपने किए वादे से मुकर रहे हैं जिस कारण से अन्नदाता आंदोलन करने पर मजबूर हैं। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और किसानों से दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं न कि वो दिल्ली पर हमला करने जा रहे हैं। यह बेहद दुखद है कि किसानों को रोकने के लिए हाईवे समेत सभी रास्तों पर नुकीली कीलों और भारी पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं। पिछले चार दिनों से इंटरनेट बंद कर दिया गया है। गृह युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। एक तरफ प्रशासन कह रहा है कि सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वाले किसानों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और संपत्ति के नुक्सान की भरपाई किसानों से की जाएगी दूसरी तरफ सरकार खुद ही सडकों को खोदकर नुक्सान कर रही है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है। सरकार के आदेशों पर पुलिस गावों में जाकर किसानों को धमकी दे रही है कि जो भी किसान आंदोलन में किसानों का साथ देगा उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा, सरकारी नौकरी वालों को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा और उनके पासपोर्ट रद्द कर दिए जाएंगे। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि भाजपा सरकार बैरिकेट्स लगाकर किसानों का रास्ता रोक कर आम आदमी को परेशान करने की बजाय पंजाब सरकार के खिलाफ लगाएं जिन्होंने हरियाणा की जीवन रेखा एसवाईएल का पानी रोक रखा है।

 

प्रदेश सरकार ने किए शिक्षा में गुणात्मक सुधार किए – देवेन्द्र सिंह बबली
कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने टोहाना के आईजी कॉलेज में आयोजित श्लोकरंग उत्सवश् में शिरकत की
चंडीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार किए है और आज विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए बेहतरीन वातावरण मिला रहा है। कैबिनेट मंत्री आज जिला फतेहाबाद के टोहाना में इंदिरा गांधी गवर्नमेंट कॉलेज में आयोजित श्लोकरंग उत्सवश् में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत कर रहे थे। इस दौरान विकास एंव पंचायत मंत्री ने महाविद्यालय की धरती और गुरुजनों को नमन करते हुए कहा कि जिस कॉलेज से शिक्षा-दीक्षा की प्राप्ति की आज उसी कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर वे बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि श्मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से ही उड़ान होती है। उन्होने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारने एवं गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। एक शिक्षित समाज मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे पूरी मेहनत से बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान दें ताकि विद्यार्थी शिक्षित और संस्कारवान बने। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज आरंभ किए गए हैं। उनमें आधे से अधिक कॉलेज लड़कियों के हैं। सरकार की शिक्षा नीति का ही परिणाम है कि लोगों का सरकारी स्कूलों के प्रति रुझान बढ़ने लगा है। श्री बबली ने कहा कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत और सरकार की शिक्षा नीतियों के चलते राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में भी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने से विद्यार्थियों का रुझान राजकीय विद्यालयों में दाखिला लेने की ओर बढ़ा है।

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन की कार्यवाही 15 फरवरी को पंचकूला में
चंडीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 15 फरवरी, 2024 को अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। यूएचबीवीएन के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतरू बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

 

सूरजकुंड मेले में बॉयोस्कोप से हो रहे हैं राम मंदिर के दर्शन
राजस्थान के भीलवाड़ा से आए शिवम ने मेले में चार स्थानों पर लगाए हैं बॉयोस्कोप
हैंडीक्राफ्ट के खूबसूरत और उम्दा उत्पाद भी कम दामों पर हैं उपलब्ध
चंडीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- फरीदाबाद में आयोजित किए जा रहे 37वें सूरजकुंड मेले में श्बाबा जी का बॉयोस्कोपश् पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देश के विभिन्न स्मारकों को एक ही स्थान पर लोगों को दिखाने का कार्य कर रहा है यह श्बाबा जी का बॉयोस्कोपश्। 37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में राजस्थान के भीलवाड़ा क्षेत्र से आए शिवम अपने बॉयोस्कोप के जरिए पर्यटकों को अनोखे अंदाज में विभिन्न स्मारकों का अवलोकन करवा रहे हैं। मात्र 50 रुपए के टिकट पर वे पुराने समय में दिखाए जाने वाले चलचित्र की तर्ज पर बॉयोस्कोप की चकरी घुमाकर झांसी और चित्तौड़गढ़ का किला, कुतुब मीनार, दुनिया के सात अजूबों में एक ताजमहल जैसे अन्य स्थलों के चित्रों को दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। बॉयोस्कोप में एक ओर जहां पर्यटक अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जी-20 के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी निहार पा रहे हैं। शिवम ने बताया कि वे अपने पुश्तैनी कार्य को आगे बढ़ने में अपने पिता का सहयोग कर रहे हैं। इस बॉयोस्कोप को लेकर वे सूरजकुंड शिल्प मेले में पिछले 12 वर्षों से आ रहे हैं। इससे पहले उनके पिता सोहनलाल और उनके दादा भंवरलाल भी सूरजकुंड के मेले के साथ – साथ दिल्ली हाट में भी बॉयोस्कोप दिखाकर लोगों का मनोरंजन करते आए हैं। यह बॉयोस्कोप मेले में चार जगह पर लगाए गए हैं। शिवम ने बताया कि बॉयोस्कोप को स्थानीय भाषा में श्बारह मण की धोबनश् भी कहा जाता है। इसके अलावा, सूरजकुंड मेले में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ की ओर से भी एक स्टॉल लगाई गई है। जहां जूट, मोबाइल और पोटली बैग, सिलाई के कपड़े, ऊन से बनाए गए बंदरबान, थारपोश, चंकेरी (बोइया), वेस्ट कपड़ो से बनाए गए हैंड बैग, बोतल बैग जैसे हाथ से कढ़ाई – बुनाई करके बनाए गए विभिन्न उम्दा उत्पाद उपलब्ध हैं। यह सभी उत्पाद बाल कल्याण परिषद की ओर से प्रशिक्षण कर रही लड़कियों और महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए हैं, जोकि बेहद कम दामों में स्टॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि बाल कल्याण परिषद हरियाणा की ओर से प्रत्येक जिला में स्थित बाल कल्याण भवन में प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां पर लड़कियों एवं महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, ब्यूटी केयर आदि जैसे विभिन्न प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किए जाते हैं। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम बन रही हैं। बाल भवन के इन प्रशिक्षण केंद्रों में शिक्षिकाओं के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को स्लेबस के अनुसार बिना किसी फीस के कोर्स करवाया जाता है। इस डिप्लोमा के बाद महिलाओं व लड़कियों को रोजगार के अधिक अवसर मिलते हैं। इसके साथ-साथ वे स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार की ओर से ऋण प्रदान करने की सुविधा का लाभ भी उठा सकती हैं।

 

नेशनल जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता विजय को महानिदेशक सूचना जन संपर्क, एवं भाषा विभाग ने दी बधाई
चंडीगढ़, 13 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग, चंडीगढ़ में कार्यरत सहायक मैनेजर (पीआरएंड इवेंट) विजय पाल सिंह ने 5वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 48 मीटर जैवलिन थ्रो करके स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 8 से 11 फरवरी तक हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में हुई। इस उपलब्धि पर सूचना जन संपर्क, एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़ ने विजय पाल सिंह को बधाई दी और भविष्य में खेलों में प्रदेश व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सूचना जन संपर्क, एवं भाषा विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक डा. साहिब राम गोदारा, डिप्टी डायरेक्टर श्री देवेंद्र शर्मा और श्रीमती सीमा अरोड़ा मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *