Haryana Abhitak News 16/02/24

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणावासियों को दी 9770 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
जिला रेवाड़ी के माजरा मुस्तिल भालखी गांव में प्रधानमंत्री ने 1650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले देश के 22वें एम्स का किया शिलान्यास
5450 करोड़ रुपये की गुरुग्राम मेट्रो परियोजना सहित 4 अन्य रेल लाइनों के दोहरीकरण परियोजनाओं का भी किया शिलान्यास
890 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन का शुभारंभ करने के साथ ही इस लाइन पर झंडी दिखाकर करी रेल सेवा की शुरुआत
रेवाडी, 16 फरवरी, अभीतक:-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, खिलाड़ियों और वीरों की धरती हरियाणा को आज एक बार फिर से 9770 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज देश के 22वें एम्स की घोषणा को मूर्तरूप देते हुए जिला रेवाड़ी के माजरा मुस्तिल भालखी गांव में लगभग 1650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास किया। यह संस्थान हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में मील का पत्थर साबित होगा, जो हरियाणावासियों तथा अन्य प्रदेशों के लोगों को उच्च स्तर की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। आज जिला रेवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में रेल तंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए वर्चुअल माध्यम से 5450 करोड़ रुपये की लागत की गुरुग्राम मेट्रो परियोजना का भी शिलान्यास किया। गुरुग्राम मेट्रो लाइन नये गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से जोड़ेगी, जिससे यात्रा के समय में बचत होगी। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ही 470 करोड़ रुपये की लागत से भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन, 410 करोड़ रुपये की लागत से मानहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन, 350 करोड़ रुपये की लागत से रेवाड़ीदृकाठूवास रेलवे लाइन तथा 310 करोड़ रुपये की लागत से काठूवास-नारनौल रेल लाइन दोहरीकरण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इन लाइनों के दोहरीकरण होने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यातायात व माल ढुलाई सुगम होगी।
रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन का हुआ शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने 890 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे का भी शुभारंभ किया और झंडी दिखाकर इस लाइन पर पहली रेल सेवा की शुरुआत भी की। इस रेल लाइन से हिसार से दिल्ली को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा, इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। रोजगार में बढ़ाातरी के साथ ही सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति का भी मार्ग प्रशस्त होगा।
ज्योतिसर अनुभव केंद्र का किया उद्घाटन, तीर्थ यात्रियों को महाभारत से जुड़े प्रसंगों को सजीव रूप से देखने का मिलेगा अवसर
श्री नरेंद्र मोदी ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 240 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ज्योतिसर अनुभव केंद्र का भी उद्घाटन किया। इस अनुभव केंद्र में महाभारत की कहानी से संबंधित कलात्मक, विषयगत और मल्टीमीडिया कथा प्रदर्शनी की जाएगी। यह संग्रहालय टच इंटरैक्टिव डिस्प्ले, एल.ई.डी दीवारें, प्रोजेक्शन स्क्रीन, इमर्सिव रूम, काइनेटिक्स इंस्टॉलेशन आदि जैसी प्रयोगात्मक तकनीकों के साथ बनाया गया है। इस केंद्र के माध्यम से धर्मक्षेत्र-कुरूक्षेत्र आने वाले तीर्थ यात्रियों को महाभारत से जुड़े प्रसंगों को सजीव रूप से देखने का अवसर मिलेगा। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसमें प्राचीन भारत से वर्तमान के गौरवशाली भारत की तुलना देखने को मिलेगी, जिससे आने वाली पीढ़िया प्रेरित होगी। कार्यक्रम में केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, राज्यसभा सांसद श्री बिप्लब देव, लोकसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सिंह सैनी और सांसद श्री धर्मबीर सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

हरियाणा की डबल इंजन सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध – प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने की मनोहर सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा, गरीब कल्याण की योजनाएं को लागू करने में हरियाणा अव्वल
विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी
कपड़ा और परिधान उद्योग में हरियाणा का बड़ा नाम
हरियाणा निवेश के लिए उत्तम राज्य के रूप में उभर रहा है, निवेश बढ़ने से नई नौकरियों के अवसरों में होगी वृद्धि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रेवाडी, 16 फरवरी, अभीतक:-भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज रेवाड़ी की वीर धरा पर हरियाणा की जनता से आने वाले वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए अपना सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने हरियाणा को अद्भुत संभावनाओं का राज्य बताते हुए कहा कि हरियाणा निवेश के लिए उत्तम राज्य के रूप में उभर रहा है और निवेश बढ़ने से नौकरियों के अवसरों में भी वृद्धि होगी। डबल ईंजन की सरकार विकसित हरियाणा बनाने में जुटी है, जिससे आज की युवा पीढ़ी का भविष्य उज्जवल होने वाला है। टेक्नोलॉजी से टेक्सटाइल और टूरिज्म से ट्रेड तक राज्य में हर क्षेत्र में नए अवसर बढ़ने से युवाओं को रोजगार व स्व रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री आज जिला रेवाड़ी में आयोजित कार्यकर्म में एम्स व अन्य परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने उपरांत समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2013 में जब भारतीय जनता पार्टी ने मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था, तो मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था, जो मेरे लिये सिद्धि बन गया। अब जनता कह रही है कि फिर एक बार रेवाड़ी आया हूँ तो आपका आशीर्वाद मिलेगा और अब की बार एनडीए सरकार 400 पार। लोकतंत्र में सीटों के महत्त्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए जनता जनार्दन का आशीर्वाद ही सबसे बड़ी पूंजी है। आज पूरी दुनिया में भारत नई ऊँचाई पर पहुंचा है, ये जनता के आशीर्वाद के कारण ही संभव हुआ है। जिस प्रकार आज दुनिया में भारत को सम्मान मिलता है, वह मोदी का सम्मान नहीं, बल्कि हर भारतीय का सम्मान है। भारत का तिरंगा चंद्रमा पर वहाँ पहुंचा, जहाँ कोई नहीं पहुँच सका। पिछले 10 वर्षों में भारत 11 वें नंबर से ऊपर उठकर पांचवें नंबर की आर्थिक महाशक्ति बना है, ये भी जनता के आशीर्वाद से हुआ है और अब अगली टर्म में जनता के आर्शीवाद से भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाना है।
ज्योतिसर अनुभव केंद्र भगवान श्रीकृष्ण के गीता संदेश व हरियाणा की पावन धरा से दुनिया को कराएगा परिचित
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरूरी है और इसी कड़ी में आज हरियाणा के लिए लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है। इन परियोजनाओं में श्री कृष्णा सर्किट योजना के तहत ज्योतिसर में बना अनुभव केंद्र भी शामिल है। यह केंद्र भगवान श्रीकृष्ण के गीता संदेश व हरियाणा की पावन धरा से दुनिया को परिचित कराएगा। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। जब पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने यहां से देश को कुछ गारंटियां दी थी। उस समय देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, यह हमने करके सिखाया। अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कराया है, जहां आज प्रभु श्रीराम लला के दर्शन पूरा देश कर रहा है। श्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग, भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बने, वे भी आज जय सिया राम बोलने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर रोड़े अटकाए थे। मैंने देशवासियों को गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर रहूंगा। कांग्रेस की लाख कोशिशों के बावजूद आज आर्टिकल 370 इतिहास के पन्नों में खो गया है। लोगों ने एक और संकल्प लिया है ओर जनता जनार्दन कह रही है कि जिसने धारा 370 को हटाया है, उस भारतीय जनता पार्टी का तिलक 370 सीटों से होगा और एनडीए को 400 पार।
झूठ व धोखेबाजी के कारण ही कांग्रेस को देश ने नकार दिया
श्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों को दी गई वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) की गारंटी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ओआरओपी के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट रखकर वन रैंक वन पेंशन लागू करने का झूठ बोलने का काम किया था। हमने सत्ता में आते ही ओआरओपी को लागू किया और अभी तक पूर्व सैनिकों को करीब 1 लाख करोड़ रुपये मिल चूके हैं, जिसमें हरियाणा के भी पूर्व सैनिक लाभान्वित हुए हैं। जिला रेवाड़ी में ही इस योजना के तहत सैनिक परिवारों को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं। उन्होंने कहा कि जितना पैसा रेवाड़ी के सैनिक परिवारों को मिला है, कांग्रेस ने उससे भी कम यानि 500 करोड़ रुपये पूरे देश के पूर्व सैनिकों के लिए बजट रखा था। ऐसे ही झूठ व धोखेबाजी के कारण ही कांग्रेस को देश ने नकार दिया।
हरियाणा में हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो रहा स्थापित
श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज रेवाड़ी में देश के 22वें एम्स का शिलान्यास किया है और इसका लोकार्पण भी हम ही करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में 15 नये एम्स स्वीकृत किए जा चूके हैं। आजादी के बाद से 2014 तक देश में करीब 380 मेडिकल कॉलेज बने थे, जबकि पिछले 10 वर्षों में 300 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं। हरियाणा में भी हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड एक परिवार के हित को देश और देशवासियों के हित से ऊपर रखना
श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ट्रैक रिकॉर्ड देश की आधी से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी छोटी जरूरतों से दूर रखना, एक परिवार के हित को देश और देशवासियों के हित से ऊपर रखना, इतिहास के सबसे बड़े घोटालों, आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देना तथा सेना व सैनिक को कमजोर करने का रहा है। आज भी कांग्रेस की टीम वही है, नेता व नीयत भी वही है, उन सब की निष्ठा एक ही परिवार के लिए है, तो निति भी वही होगी, जिसमें लूट, भ्रष्टाचार व बर्बादी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोचती है कि सत्ता में रहना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। जब से गरीब का ये बेटा पीएम बना है, वे एक के बाद एक मेरे खिलाफ साजिशें करते जा रहे हैं। जितना ज्यादा कांग्रेस साजिश करती है, उतना ही ज्यादा जनता मुझे मजबूत करती है। इस बार भी कांग्रेस ने मेरे खिलाफ सारे मोर्चे खोल दिए हैं, लेकिन देश की जनता का सुरक्षा कवच और उनका आशीर्वाद मेरे साथ है।
हरियाणा में भी कांग्रेस की स्थिति दयनीय
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस का हरियाणा में भी वही हाल है। आज कांग्रेस अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। आज कांग्रेस के पुराने नेता एक एक करके इनको छोड़ कर जा रहे हैं, जिन्होंने कभी साथ आने का इरादा किया था, वो भी इनसे भाग रहे हैं। हालत तो ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं। जहाँ कांग्रेस की सरकार है, वहाँ इनसे अपनी सरकारें नहीं संभल रही हैं। हिमाचल प्रदेश में वेतन व पेंशन देने में मुश्किलें आ रही हैं। कर्नाटक में विकास कार्य नहीं कर पा रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस का कुशासन है तो दूसरी तरह बीजेपी का सुशासन है।
प्रधानमंत्री ने की मनोहर सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा
श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने गरीब कल्याण की जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनको शत प्रतिशत लागू करने में हरियाणा अव्वल है। यहां खेती के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई है, उद्योगों का दायरा भी निरंतर बढ़ रहा है। दक्षिण हरियाणा को विकास में पीछे रखा गया था, वो आज तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे हरियाणा के गुरुग्राम, पलवल और नूहं जिलों से होकर गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में रेलवे के विकास के लिए हर वर्ष औसतन 300 करोड़ रुपये का बजट मिलता। इस वर्ष के बजट में हरियाणा में रेलवे के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा के किसानों को पानी की समस्या रहती थी, राज्य सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए भी उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कपड़ा और परिधान उद्योग में हरियाणा का बड़ा नाम बना है। निर्यात में 35 प्रतिशत कालीन और 20 प्रतिशत परिधान हरियाणा में बन रहा है। दुनिया की सैंकड़ों बड़ी कंपनियां हरियाणा से चल रही हैं और युवाओं को रोजगार मिला है। भारत में निवेश के लिए हरियाणा एक उत्तम राज्य के रूप में उभर रहा है, जिससे नौकरियों के नये अवसर भी बढ़ रहे हैं। डबल ईंजन की सरकार हरियाणा को विकसित राज्य बनाने के लिए काम कर रही है। टेक्नोलॉजी से टेक्सटाइल और टूरिज्म से ट्रेड तक नए अवसर भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारंपरिक कारीगरों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत 13 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस योजना से इन कारीगरों का जीवन बदलने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी उसके साथ है, जिसके पास गारंटी देने के लिए कुछ भी नहीं हैं। हमने पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम स्वनिधि, मुद्रा योजना, उज्जवला योजना व नल से जल जैसी अनेकों योजनाएं चलाकर देशवासियों के जीवन को खुशहाल बनाया है। इसके अतिरिक्त, पिछले 10 सालों में देशभर में 10 करोड़ बहनों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा है, जिसमें हरियाणा की भी लाखों बहनें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अब तक 1 करोड़ लखपति दीदी बना चुके हैं। उन्होंने हरियाणा के पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का आह्वान किया कि डबल ईंजन की सरकार को इसी तरह से आपका आर्शीवाद मिलता रहे।
केंद्र की हरियाणा से जो भी अपेक्षाएं हैं, उसे हम पूरा करेंगे- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, जब देश के 22वें एम्स का यहां शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय देश की जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देख रही थी, उनकी प्रधानमंत्री की वो यात्रा 15 सितंबर, 2013 को रेवाड़ी की धरा से ही आरंभ हुई थी। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी कि एम्स का केंद्र खोला जाए और आज उसका शिलान्यास हुआ है। हरियाणा सरकार द्वारा भी प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की जो एक मुहिम चलाई हुई है, उस मुहिम में भी यह एम्स एक बड़ा महत्त्व रखता है। इस एम्स से न केवल दक्षिण हरियाणा के लोगों को बल्कि राजस्थान के लोगों को भी बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है। उन्होंने इस एम्स के लिए माजरा गांव के लोगों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपनी पंचायती जमीन दी है। इसके अलावा निजी लोगों की जमीन भी खरीदी गई है। श्री मनोहर लाल ने लगभग 5500 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मेट्रो सेवा से देश-विदेश के लोगों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम देश व प्रदेश की प्रगति में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का अपना पहला हवाई अड्डा जिला हिसार में बन रहा है। बहुत जल्दी वहाँ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी शुरुआत की जाएगी। इसी प्रकार रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भी प्रधानमंत्री ने आज रोहतक से हांसी रेल लाइन का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन सांस्कृतिक महत्त्व की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में हरियाणा का बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हरियाणा दिन रात प्रगति कर रहा है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र की हरियाणा से जो भी अपेक्षाएं हैं, उसे हम पूरा करेंगे।
पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जितने काम हुए हैं वे लाजवाब ही नहीं बल्कि बेमिसाल हैं- केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि वर्ष 2014 में देश में केवल 7 एम्स हुआ करते थे, जबकि आज प्रधानमंत्री ने देश के 22वें एम्स का शिलान्यास किया है। 2014 में एक साल में केवल 23 किलोमीटर मेट्रो स्थापित हुआ करती थी जो आज के दिन 63 किलोमीटर प्रति वर्ष बन रही है। गुरुग्राम में हुड्डा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 27 किलोमीटर मेट्रो लाइन का भी शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जितने काम हुए हैं वे लाजवाब ही नहीं बल्कि बेमिसाल हैं। कार्यक्रम में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, राज्यसभा सांसद श्री बिप्लब देव, लोकसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सिंह सैनी और सांसद श्री धर्मबीर सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

मोदी की गारंटी से गदगद हरियाणा लोकसभा चुनाव में फिर से दोहराएगा 2019 का इतिहास’
हरियाणा में एतिहासिक जीत की नींव रख रहे मनोहर, बिप्लब और नायब’
रेवाड़ी में उमड़ा जनसैलाब, 76 विधानसभाओं में एलईडी लगाकर भी सुने गए मोदी’
चंडीगढ़, 16 फरवरी, अभीतक:- रेवाड़ी की भूमि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दी गई गारंटियों से हरियाणा गदगद है। जिस तरह का जनसैलाब रेवाड़ी में नरेंद्र मोदी की रैली में उमड़ा, उससे लोगों के मन में नरेन्द्र मोदी के प्रति दिवानगी तो दिखाई दी ही, लेकिन इतनी भारी संख्या में लोगों का यहां पहुंचना और हरियाणा की 76 विधानसभाओं में लाखों लोगों का बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी को सुनना बताता है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी मिलकर आगामी चुनावों में एतिहासिक जीत की नींव रख रहे हैं। शुक्रवार को मोदी को देखने और सुनने का उत्साह हरियाणावासियों में चरम पर रहा। जगह-जगह बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर मोदी को देखा और सुना गया। प्रदेश की 76 विधानसभाओं में भाजपा ने प्रधानमंत्री का भाषण सुनने का प्रबंध किया हुआ था। हर विधानसभा में विधायक, सांसद, मंत्री तथा पार्टी के बड़े पदाधिकारियां के साथ बैठकर लोगों ने मोदी का भाषण लाइव सुना। हर विधानसभा में करीब पांच हजार लोगों ने मोदी को लाइव सुना है। दक्षिण हरियाणा की 14 विधानसभाओं के लाखों लोगों और कार्यकर्ताओं ने रेवाड़ी के माजरा में रैली स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री को सुना तो 76 विधानसभाओं में एलईडी स्क्रीन पर भी मोदी को सुनने वालों की संख्या लाखों में रही। रेवाड़ी के माजरा गांव में एम्स की आधारशिला रखने आए प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुनने के लिए उमड़े जनसैलाब ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोश से लबरेज कर दिया है। रेवाड़ी में खचाखच भरे विशाल पांडाल को देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच पर बैठे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत जीत सिंह आदि सभी भाजपा नेताओं के चेहरे खिल उठे। इन नेताओं को अपनी मेहनत सफल होते दिखाई दी। मोदी जैसे ही राम-राम कहकर जनता से कनेक्ट हुए, जनता ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देकर मोदी ने हरेक हरियाणवीं का दिल जीत लिया। वीर भूमि रेवाड़ी से विकसित हरियाणा का नारा देकर प्रधानमंत्री मोदी जनता के दिलों में छा गए। जब जब रैली स्थल पर मोदी मोदी के नारे लगे तब तब जगह -जगह स्क्रीन पर मोदी को सुन रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। रेवाड़ी में रैली स्थल पर उमड़े जनसैलाब और हरेक विधानसभाओं में एलईडी स्क्रीन के सामने बैठे हजारों लोगों को देख भाजपा का हर नेता खासे उत्साहित दिखा। मोदी एक-एक विषय उठाते गए और जनता उनके नारे लगाती गई। किसान आंदोलन के बीच आज की सफल रैली ने जता दिया है कि हरियाणा की जनता अगर किसी को चाहती है तो वह सिर्फ मोदी की गारंटी है। लोगों का जोश यह भी बताने के लिए काफी था कि मोदी -मनोहर सरकार में उनका विश्वास लगातार बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी का विजन हरियाणा को पसंद है। देश की रक्षा और सुरक्षा को खतरे में डालने वाली कांग्रेस के पास मोदी की गारंटी का कोई तोड़ नहीं है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्षरत कांग्रेस मोदी की इस रैली के बाद और बिखरेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी और स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित पार्टी के तमाम नेताओं की मेहनत से सफल हुई इस रैली ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भी जोश भर दिया है। रेवाड़ी रैली में उमड़े जनसैलाब और हर विधानसभाओं में स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी को सुनने पहुंची भीड़ ने बता दिया है कि जनता भाजपा को 370 का टीका लगाने के साथ एनडीए का आंकड़ा 400 पार कराने का मन बना चुकी है। जनता जनार्दन हरियाणा की 10 की 10 सीटें मोदी की झोली में डालेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। हरियाणा में इस सफल रैली ने स्थानीय नेताओं को तो उत्साह से भरा ही है, साथ ही प्रदेश का चुनाव प्रभार संभाल रहे बिप्लब कुमार देब के लिए भी यह रैली इस मायने में काफी उत्साहवर्धक रही है कि केंद्र की तरफ से लोकसभा की दस सीटें जीताने का जिम्मा बिप्लब देब को दिया गया है। विकसित भारत, विकसित हरियाणा अब मात्र नारा नहीं बल्कि मोदी का विजन है। जनता मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है। हरियाणा के लोगों का विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार में ही प्रदेश का विकास समाहित है। बच्चों का भविष्य और युवाओं के रोजगार की चिंता करने वाली कोई पार्टी है तो वह सिर्फ भाजपा है। इस रैली ने बता दिया है कि हरियाणा की जनता मोदी-मनोहर पर पूरा विश्वास करती है और तीसरी बार भी डबल इंजन सरकार बनेगी।


संस्कारम् इंटरनेशनल स्कूल मेंएक दिवसीय योग शिविर का किया आयोजन
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- पाटोदा स्थित संस्कारम् इंटरनेशनल स्कूल में 16 फरवरी को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योगा सहायक आयुष विभाग हरियाणा सरकार की ओर से ओमप्रकाश ने बच्चों को सूर्य नमस्कार की जानकारी देते हुए उन्हें शारीरिक अभ्यास करवाया। उन्होंने जीवन में योग का महत्व बताते हुए बच्चों को रोजाना योग करने के लिए प्रेरित किया। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास स्वयं के लिए समय नहीं है। समय की कमी व बदलते खान- पान ने लोगों के स्वास्थ्य को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है। बाहर जाकर खेलना भी लगभग बंद हो गया है क्योंकि बच्चे अपना खाली समय फोन व टीवी को देने लगें हैं। जिस कारण बीमारियां बढ़ती जा रही हैं और छोटे छोटे बच्चों को बहुत ही हानिकारक बीमारियां जकड़ लेती हैं। किसी के पास इतना समय नहीं है की कुछ समय योग को दें इसलिए अब बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की यह मुहीम वास्तव में काबिले तारीफ है। योग करने से ना केवल हमारा शरीर बल्कि मन भी प्रसन्न रहता है। कहा भी गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। अगर व्यक्ति का शरीर स्वस्थ नहीं है तो वह मानसिक कार्य भी ठीक प्रकार से नहीं कर सकता। बच्चों को आज विशेष रूप से सूर्य नमस्कार की विधि और उसका महत्व बताया गया। ओमप्रकाश ने बच्चों को बताया के रोजाना केवल सूर्य नमस्कार से ही बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। क्योंकि सूर्य नमस्कार मात्र से ही पुरे शरीर का व्यायाम हो जाता है। बच्चों ने भी उनका पूरा सहयोग किया और ध्यानपूर्वक उनकी बातें सुनी और उनके साथ सूर्यनमस्कार कि विधि सीखी। बच्चों ने यह वादा भी किया कि वे रोजाना योग करेंगे और स्वयं को स्वस्थ व प्रसन्नचित रखेंगे। इस कार्य के लिए संस्था के चेयरमैन डॉ महिपाल ने हरियाणा सरकार व श्री ओमप्रकाश को धन्यवाद दिया कि सरकार हर व्यक्ति के स्वास्थ्य का ध्यान बहुत ही गंभीरता से रख रही है एवं हर स्कूल व यूनिवर्सिटी मे सूर्य नमस्कार का परिचय इसी बात का उदाहरण है। अंत मे सभी बच्चों ने राष्ट्र गान के साथ अपने देश को सम्मान दिया।

हरियाणा पीएम मोदी की पहली पसंद – दीपक मंगला
पीएम मोदी की गारंटी की गूंज सुनाई देती है गांवों में – विक्रम कादियान’                                                                                                                                   झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- विकसित होते भारत के साथ कदमताल हरियाणा कर रहा है। नमो मनो की जोड़ी हरियाणा के विकास को गति देने के लिए कमर कसे हुए हैं। आगामी वर्षो में हरियाणा भारत की अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत स्तंभ होगा। यह बात बेरी खेल स्टेडियम में पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए पलवल के भाजपा विधायक दीपक मंगला ने कही। दीपक मंगला ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क व रेलवे जैसी योजनाओं से शोषित व वंचितों के चेहरे पर खुशहाली आई है। हरियाणा की मनोहर सरकार सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र से पूरे प्रदेश का विकास कर रही है। इतना ही नहीं पीएम मोदी की भी हरियाणा सबसे पहली पसंद है। इसलिए करोड़ों रुपये की विकास सौगातों के साथ हरियाणा की पावन धरा पर पधारे हैं। आज हरियाणा उनके मान सम्मान में पलक पावड़े बिछाए खड़ा है। एम्स परियोजना का उद्घाटन स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में हरियाणा को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। ’पीएम मोदी की गारंटी की गूंज सुनाई देती है गांवों मेंरू’ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहा कि 2013 व 2015 में हरियाणा के रेवाड़ी व पानीपत से पीएम मोदी ने महत्वाकांक्षी योजनाएं देश को समर्पित की थी। आज जो धन लाभार्थियों के लिए मंजूर होता है। वह सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में ही जाता है। अब बिचैलियों की भूमिका बिल्कुल बंद हो चुकी है। पीएम मोदी की गारंटी की गूंज गांव व बस्तियों में सुनाई देती है। विकसित भारत यात्रा से लाभार्थियों को मालिक बना दिया गया है। यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में संजय सिंह, राकेश कुमार दुल्हेडा, संदीप सिंह महराना, आदि को दिव्यांग प्रमाण पत्र व रमेश छुड़ानी, रामेश्वर, मामन सिंह छारा, राजबाला सिवाना, रामकुमार व रामप्यारी सिवाना को वृद्धावस्था पेंशन पात्रता पत्र सौंपे गए व अनेक लाभार्थियों को भी उनके लाभ से लाभाविंत किया गया। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी स्क्रीन पर आए तो मोदी जी को जय श्रीराम के नारों से स्टेडियम गूंज उठा। पीएम मोदी के विकास उपदेश का जनता ने लाभ उठाया। इस मौके पर डॉक्टर मदन गोयल, विस्तारक जयवीर सिंह, योगेश दुजाना, सीमा दुजाना, बुधराम, हरीश दलाल, अशोक शर्मा, प्रशांत कादयान, अजय बेरी, जगत दलाल, बलबीर सिंह, जय भगवान पंच माजरा, रविंद्र, नीरज सरपंच व संजीव माजरा उपस्थित रहे।

आम आदमी को घर पर ही सभी लाभकारी योजनाओं का मिल रहा है लाभ – कप्तान सिंह बिरधाना
नेहरू कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों ने सुना प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- विकसित भारत-विकसित हरियाणा संकल्प के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी के माजरा गांव में एम्स की आधारशिला सहित अनेक जनकल्याणकारी परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का झज्जर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का नेहरू कॉलेज के सभागार में आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह भी उपस्थित रहे। जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में भारत और हरियाणा निरंतर प्रगति के पथ पर नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की जो कोशिश सरकार द्वारा लगातार की जा रही है, वह सार्थक सिद्ध हो रही है। उन्होंने भारत संकल्प यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि आम आदमी को घर पर ही सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए सरकार प्रशासन के माध्यम से उनके घर द्वार तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखकर आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को एक शानदार सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जहां पहले चिकित्सा सुविधा के लिए पहले लोगों को मजबूरन दिल्ली, रोहतक और चंडीगढ़ का रुख करना पड़ता था वही एम्स के आ जाने से उन्हे घर के पास ही तमाम उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाये प्राप्त होंगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा सहित पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डा. राकेश कुमार ने मनोहर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार प्रदेश के युवाओं को बिना कोई पैसा या रिश्वत दिए घर बैठे नौकरी मिल रही है। इस अवसर पर लाभार्थियों को मौके पर ही मुख्य अतिथि ने बुढ़ापा पेंशन, विकलांग पेंशन के प्रमाण पत्र सोंपते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कांता, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनिता चैहान, सतबीर ङ्क्षहस एडवोकेट एससी मोर्चा, रामकुमार जांगडा पूर्व सदस्य एससी मोर्चा, गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रमोद बंसल, जिला पार्षद वीरभान, भाजपा कार्यालय सचिव धर्मबीर राठौर, पूर्व जिला महामंत्री किसान मोर्चा अमित जून, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजीव बिरधाना सहित लाभार्थियों सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अमृत काल में बजेगा भारत का विश्व में डंका – धनखड़
रेवाड़ी एम्स में क्षेत्रवासियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं
दिल्ली एम्स पहुंचने में लगते हैं दो घंटे, 30 मिनट में पहुंच जाएंगे रेवाड़ी एम्स
रोहतक से हिसार रेल सफर भी हुआ कम, भाजपा सरकार जनसेवा को समर्पित
औमप्रकाश धनखड़ ने सुलोधा में ग्रामीणों संग सुना पीएम मोदी का लाइव संबोधन
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- पीएम मोदी ने रेवाड़ी में विकसित भारत – विकसित हरियाणा रैली हरियाणा के स्वास्थ्य, ढांचागत और सांस्कृतिक विकास से जुड़े बड़े बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ और शिलान्यास किया। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में अमृतकाल में भारत का पूरे विश्व में डंका बजेगा। स्वास्थ, शिक्षा, ढांचागत विकास और गरीब कल्याण के उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली विधान के गांव सुलोधा में विकासित भारत विकसित हरियाणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने कार्यो के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते थे, अब मोदी के सेवाकाल में गांव गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यह मोदी के भारत की बदली हुई पारदर्शी और जिम्मेदारी से परिपूर्ण व्यवस्था है। धनखड़ ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रेवाड़ी में आयोजित विकसित भारत- विकसित हरियाणा रैली का ग्रामीणों संग लाइव संबोधन सुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री औमप्रकाश धनखड़ और चरखी दादरी जिला परिषद चैयरमेन मनदीप डालावास ने शिरकत की। मुख्यातिथि का कार्यक्रम में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। धनखड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार ने गरीब और जरूरतमंद के हितों को प्राथमिकता दी है। किसानों की आय बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण के रिकॉर्ड कार्य हुए हैं। मोदी ने हर घर नल से जल पहुंचा है, रसोई गैस पहुचाई है। भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। स्वच्छता में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। रामलला का भव्य मंदिर बनाया है। दिव्य काशी को भव्य काशी बनाया है। धनखड़ ने कहा कि दिल्ली एम्स तक जाने में करीब दो घंटे का समय लगता है, रेवाड़ी में एम्स के निर्माण होने पर यहां पहुंचने में महज 30 मिनट का समय लगेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि एम्स (ऑल इंडियाइंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) के स्थापित होने से क्षेत्र को ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों को भी फायदा होगा। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत, विकसित हरियाणा रैली को अपने हलके के लोगों के साथ सुनने में आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य, रेल, मेट्रो व इन्फ्रास्ट्रक्चर कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि देश का 22वां एम्स है हरियाणा राज्य को मिला जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में रोजगार तो बढ़ेगा साथ ही स्वरोजगार के अवसर भी खुलेंगे।इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन मनदीप डालावास, प्रदेश संत एवं डेरा समन्वयक आनंद सागर, चेयरमैन नीलम अहलावत, बसंत कुमार, विनोद कुमार, सुबाना संदीप, सोमबीर कोडान, दिनेश कुमार, चेयरमैन निर्मला रमेश, वाईस चेयरमैन मोनू खुडडन, उप चेयरमैन महिपाल, सरपंच सुलोधा, सुमित्रा, सीमा, विकास बाल्मिकी और जिला प्रशासन की ओर से जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, बीडीपीओ युद्घवीर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

.

प्रदेश को मिली परियोजनाओं की सौगात से विकास को मिलेगी रफ्तार – राज्यसभा सांसद डीपी वत्स
पीएम की विकसित भारत, विकसित हरियाणा रैली का बहादुरगढ़ की जनसभा में हुआ लाइव प्रसारण
प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों को भी मिलेगा एम्स के निर्माण से फायदा – डीपी वत्स
बहादुरगढ़, 16 फरवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रेवाड़ी में आयोजित विकसित भारत, विकसित हरियाणा रैली का बहादुरगढ़ की जनसभा में लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत। सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। रैली के लाइव प्रसारण से पूर्व मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स ने पेंशन लाभार्थियों को सम्मानित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनसेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रेवाड़ी रैली में एम्स के शिलान्यास के अलावा अन्य बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है जिससे जनता को बेहतर रेल, मेट्रो व स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी व देश की प्रगति में ये परियोजना सहायक होंगी। दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत, विकसित हरियाणा रैली का लाइव प्रसारण शुरू हुआ। सभागार में मौजूद लोगों ने बड़ी शिद्दत के साथ प्रधानमंत्री के भाषण को सुना व उनके द्वारा देश को समर्पित की गई योजनाओं व परियोजनाओं को लेकर अभिनंदन किया। राज्यसभा सदस्य डॉ डीपी वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री दूरदर्शी सोच के साथ देश का विकास करते हुए देश व प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण होने से हरियाणा के अलावा अन्य आसपास के राज्यों को भी फायदा मिलेगा। इससे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी व शोध के क्षेत्र में भी विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश का 22वां एम्स हरियाणा राज्य में स्थापित होगा व अब तक वर्तमान सरकार 15 एम्स स्वीकृत कर चुके है। उन्होंने कहा कि देश में 300 से अधिक मेडिकल कॉलेज भी स्वीकृत किये जा चुके हैं। देश में जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से सरकार प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचा रहा है। राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स ने कार्यक्रम के समापन के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में रोहतक-महम-हांसी रेल लाईन, गुरुग्राम मेट्रो के अलावा कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए जनता की सेवा में समर्पित किया है जिससे प्रदेश के विकास को रफ्तार मिलेगी। इस मौके पर एसडीएम श्वेता सुहाग, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, बीडीपीओ उमेद सिंह, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जसवीर सैनी ग्रीवेंस कमेटी मेंबर, ईओ संजय रोहिल्ला, सरोज राठी चेयरमैन नगर परिषद, पालेराम शर्मा वाइस चेयरमैन नगर परिषद, नवीन कुमार बंटी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष, धर्मवीर वर्मा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष, भीम सिंह प्रणामी जिला प्रवक्ता, कृष्ण चंद्र शहरी मंडल अध्यक्ष, संजीव सैनी सह संयोजक लाभार्थी प्रकोष्ठ, सत्यवान दलाल ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि, परमिंदर जांगड़ा जिला अध्यक्ष आईटी सेल आदि मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश को 9770 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात देने पर जताया आभार
चंडीगढ़, 16 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश को 9770 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात देने पर उनका आभार जताया है। यहां जारी बयान में डिप्टी सीएम ने कहा कि जिला रेवाड़ी के माजरा मुस्तिल भालखी गांव में लगभग 1650 करोड़ रुपये की लागत से एम्स बनने पर हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा , इससे जहां हरियाणा के लोगों को लाभ होगा वहीं पड़ौसी राज्य राजस्थान को नजदीक होने के कारण फायदा होगा। श्री दुष्यंत चैटाला ने प्रधानमंत्री के आज के दौरे को प्रदेश में रेल तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि 5450 करोड़ रुपये की लागत की गुरुग्राम मेट्रो परियोजना राज्य की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम के विकास को और अधिक गति देगी। इसी प्रकार, 470 करोड़ रुपये की लागत से भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन, 410 करोड़ रुपये की लागत से मानहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन, 350 करोड़ रुपये की लागत से रेवाड़ीदृकाठूवास रेलवे लाइन तथा 310 करोड़ रुपये की लागत से काठूवास- नारनौल रेल लाइन की दोहरीकरण परियोजनाओं को प्रदेश के इतिहास में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इन लाइनों के दोहरीकरण होने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यातायात व माल ढुलाई आसान होगी। उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा 890 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे का शुभारंभ करने पर विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि इस रेल लाइन से हिसार से दिल्ली को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। हिसार का एयरपोर्ट तैयार होने पर इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने गीता का सन्देश देने वाली धार्मिक स्थली में ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उद्घाटन, करने को प्रदेश में पर्यटन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। श्री दुष्यंत चैटाला ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आज हरियाणा प्रदेश के दौरे को विकसित हरियाणा की महत्वपूर्ण कड़ी करार दिया।

सोनीपत में चार हजार तिरंगा लाइट लगवाई जाएंगी, जिससे सोनीपत शहर को बेहतरीन स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी – डा. कमल गुप्ता
चंडीगढ़, 16 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि सोनीपत में चार हजार तिरंगा लाइट लगवाई जाएंगी, जिससे सोनीपत शहर को बेहतरीन स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी। दिव्य नगर योजना के तहत विकास कार्यों पर जितना नगर निगम खर्च करेगा उसका पचास प्रतिशत सरकार देगी। डा. कमल गुप्ता, रेवाड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एम्स शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान, सोनीपत जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं में प्रधानमंत्री श्री मोदी के समारोह का प्रसारण किया गया है। डा. गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए विकास के साथ स्वाभिमान जरूरी है। इस दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में लिंगानुपात की स्थिति बदतर थी, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने अभियान चलाया तो सकारात्मक परिणाम मिले। प्रदेश सरकार ने हर बीस किलोमीटर में कालेज की स्थापना की है। हरियाणा को स्वच्छ बनाने के लिए तेरह कलस्टर बनाये गये हैं। सोनीपत में तो वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किया गया है जबकि पहले कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था ही नहीं थी। डा. कमल गुप्ता ने बताया कि सोयल हैल्थ कार्ड बनाते हुए किसानों को मुआवजा राशि में बढ़ोतरी की गई जो कि सीधे किसानों के खातों में आती है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत दस करोड़ से अधिक किसानों को छह हजार रुपये की पैंशन सुविधा दी जा रही है। शहरी स्थानीय निकाय ने कहा कि प्रोपर्टी आईडी बनाने का काम सफलता के साथ किया गया है। प्रदेश में करीब 42 लाख 55 हजार प्रोपर्टी चिन्हित की गई है। जबकि पहले यह आंकड़ा 34 लाख का था। इस कार्य में हरियाणा पूरे देश में नंबर-1 है। डा. कमल गुप्ता ने समारोह के दौरान उन लोगों को पैंशन कार्ड वितरित किये जिनको पहली बार पैंशन मिली है। शहरी स्थानीय निकाय ने एक विडियो फिल्म दिखाते हुए सोनीपत के विकास के संकल्प को दोहराया। उन्होंने विकास के पथ पर बढ़ते कदम शीर्षक से तैयार हिसार की कायापलट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सोनीपत का विकास करवाया जाएगा। फव्वारे, चैराहों का सौंदर्यकरण, बेहतरीन सडकों के साथ पार्किंग-मार्किंग, तिरंगा लाइट, ट्री-कटिंग मशीनें, स्मॉग गन, स्विपिंग मशीन, बस क्यू शैल्टर आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोनीपत के लिए भी इन सभी मशीनों की खरीद के निर्देश दिए गए हैं।


जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई
चंडीगढ़, 16 फरवरी, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। बिजली निगम के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में एक लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों नामतरू कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 19 और 26 फरवरी को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से संबंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से संबंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निपटान किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छः महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष लंबित नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन को साकार करने का लोगों ने लिया संकल्प
घर द्वार पर ही लोगों को दिया जा रहा है स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य योजनाओं का लाभ
विकसित भारत संकल्प यात्रा में 51 लाख से ज्यादा लोगों ने लिया भाग व 6745 स्थानों पर हुए कार्यक्रम
चंडीगढ़, 16 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों में खुशहाली लेकर आयी है। घर द्वार पर ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य योजनाओं का लाभ मिलने से लोग खुश हैं। यात्रा के दौरान 51 लाख 70 हजार 714 लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के /2047 विकसित भारत विजन को साकार करने का संकल्प लेकर यह दर्शाया कि हरियाणा के लोग भी विश्व में भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं। यह यात्रा हरियाणा में 6,745 ग्राम पंचायतों व शहरों के वार्डों को कवर कर चुकी है। यात्रा के दौरान सांसद, मंत्री, विधायक और अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान भी कराते हैं। यात्रा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाता है। लोग योजनाओं की जानकारी लेने के साथ-साथ उनका फायदा भी ले रहे हैं।
स्वास्थ्य शिविरों में लोगों की सेहत की हो रही हैं जांच
यात्रा के दौरान आज तक 8 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों ने हेल्थ कैंपों में पहुंचे। 5 लाख 94 हजार से अधिक लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। यात्रा के दौरान 10 लाख 13 हजार से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड व 13 हजार से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गए। 17629 लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए जानकारी ली। इस दौरान 19781 लोग आधार कार्ड कैंप में पहुंचे और 5327 लोगों ने नेचुरल फार्मिंग से संबंधित जानकारी ली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों के सेहत की जांच की जा रही है। शिविरों में निरोगी हरियाणा के अंतर्गत 46 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विशेषज्ञों द्वारा वर्कशाप भी लगाई जा रही है, जिसमें किसानों को खेती करने के नए-नए टिप्स दिए गए। किसानों को फसल विविधीकरण अपनाने का आह्वान किया गया। तिलहन व दलहन की खेती अपनाने की भी सलाह दी गई। इसी प्रकार, यात्रा के दौरान 7 हजार से अधिक स्थानीय खिलाडियों को विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा उनके परिवारजनों व क्षेत्र के अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों के बीच सम्मानित किया जा रहा है, जिससे स्पोट्र्स हब हरियाणा की उभरती खेल प्रतिभाओं में एक नयी ऊर्जा का संचार देखने को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सही मायनों में प्रदेश के हर गली-मोहल्ले तक पहुँचने में कामयाब रही है और प्रदेश की जनता ने योजनाओं का भरपूर लाभ भी उठाया है।

लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू – मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
राजनीतिक दलों को अपने घोषणा पत्र जारी करने के तीन दिन के अंदर चुनाव घोषणा पत्र की तीन कॉपी सीईओ कार्यालय चंडीगढ़ में करवानी होगी जमा
राजनीतिक दलों को रैली या रोड शो निकालने के लिए संबंधित जिला अथॉरिटी से लेनी होगी अनुमति
राजनीतिक व्यक्ति अपने भाषण में जाति, धर्म से संबंधित शब्दों को प्रयोग नहीं कर सकेगा
चंडीगढ़, 16 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। श्री अनुराग अग्रवाल ने यह बात आज यहां आदर्श आचार संहिता के संबंध में अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को अपने घोषणा पत्र जारी करने के तीन दिन के अंदर चुनाव घोषणा पत्र की तीन कापियां सीईओ कार्यालय, चंडीगढ़ में जमा करवानी होंगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि यदि किसी भी राजनीतिक दल को कोई रैली या रोड शो का काफिला निकालना है तो उसकी अनुमति संबंधित जिला अथॉरिटी से लेनी जरूरी है।
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का नहीं किया जाएगा प्रयोग
उन्होंने बताया कि यदि कोई राजनीतिक दल रोड शो का काफिला निकलता है तो उससे रोड जाम नहीं होना चाहिए और जहां पर अस्पताल व ट्रामा सेंटर होगा वहां से कोई भी राजनीतिक पार्टी रोड शो का काफिला नहीं निकाल सकेगी। इसके अतिरिक्त, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
राजनीतिक दल अपने बैनर पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च की फोटो का नहीं कर सकेगा प्रयोग
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा किसी भी रेस्ट हाउस, डाक बंगलो और सरकारी मकान का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोई भी राजनीतिक व्यक्ति अपने भाषण में जाति, धर्म से संबंधित शब्दों को प्रयोग नहीं कर सकेगा और राजनीतिक दल अपने बैनर पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च की फोटो का प्रयोग भी नहीं कर सकेगा।

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का तीसरा दिन
विस्तार व्याख्यान, श्रमदान, रैली और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित                                                                                                                                       झज्जर 16 फरवरी, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम और द्वितीय इकाई के सात दिवसीय शिविरों के तहत शुक्रवार को विस्तार व्याख्यान, श्रमदान, रैली और पोस्टर प्रतियोगिता की गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी और विकास सुहाग के मार्गदर्शन में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रताप फलसवाल ने भारतीय संस्कृति पर विस्तार व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की संस्कृति पर गर्व है। भारतीय संस्कृति का कोई आरंभ और अंत नहीं है। सनातन धर्म सबसे प्राचीन है। विज्ञान और धर्म का गहन संबंध है और दोनों परमाणु को केंद्र मानते हैं। स्वयंसेवकों ने कॉलेज की कैंटीन के आसपास के क्षेत्र में श्रमदान किया और साफ-सफाई की। स्वयंसेवकों ने आत्म निर्भर भारत और महिला सशक्तिकरण विषयों पर पोस्टर बनाए। पोस्टर प्रतियोगिता में इकाई एक की स्वयंसेविका दिव्या और स्नेहा प्रथम, वर्षा और निधि द्वितीय तथा वैशाली और वर्षा रानी तृतीय रही। इकाई दो के स्वयंसेवक संजीव और अमन प्रथम, सुमित और सौरभ द्वितीय तथा कपिल, प्रदीप एवं मोहित तृतीय रहे। दोनों इकाईयों के स्वयंसेवकों ने महिला सशक्तिकरण पर रैली भी निकाली।

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मिलकर एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की                                                                                                                                              झज्जऱ, 16 फरवरी, अभीतक:- शुक्रवार कोे सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मिलकर एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की, जिसकी संयुक्त अध्यक्षता रामवीर जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ, कृष्णा अहलावत हरियाणा कर्मचारी महासंघ, सरोज दुजाना सीटू जिला प्रधान व मिड डे मील की राज्य प्रधान, सूबेदार चरण सिंह संयुक्त किसान मोर्चा, सुरेंद्र सिवाच भारतीय किसान यूनियन, सतबीर कादयान रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने की। मंच संचालन अनीता भागलपुरी और देवेंद्र पूनिया सर्कल सचिव ने किया। वक्ता कामरेड वीरेंद्र मलिक, सुरेखा सीटू की राज्य प्रधान, योगेश शास्त्री सिंचाई विभाग, विजय माजरा रोडवेज, जीत सिंह दुहन, संजीव छिल्लर बिजली विभाग, प्रवेश मातनहेल, प्रधान बालेश आंगनवाड़ी वर्कर, सुनील कुमार एचपीसी वर्कर यूनियन ने विचार रखें।
कर्मचारियों की मुख्य मांगे
1 कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए
2 पुरानी पेंशन बहाल की जाए
3 सभी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दिए जाएं
4 निजीकरण ठेका प्रथा बंद की जाए
5 हरियाणा कौशल रोजगार भंग किया जाए
6 बिजली विधेयक अधिनियम 2023 को रद्द किया जाए
7 श्रम कानून में सुधार रद्द किया जाए
8 नई शिक्षा नीति भंग हो
9 तमाम विभागांे के सभी कच्चे कर्मचारियों को चैथे दर्जे का कर्मचारी बनाया जाए जैसे आंगनवाड़ी वर्कर, मिड डे मील वर्कर, आशा वर्कर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, बिजली विभाग में सभी कच्चे कर्मचारी, नगर पालिका आदि इसमें सभी ट्रेड यूनियन के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें विष्णु जांगड़ा, श्री भगवान यादव, प्रवीण यादव, जयवीर, कृष्ण, राजपाल, अनिल, सुनील, देवेंद्र, वीरेंद्र, सुरेंद्र सहित अनेक कर्मचारी शामिल हुए।

10 राज्यों के जाटो को ओबीसी की केंद्र सूची में शामिल करें सरकार – रमेश दलाल’
राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने दिया मंडल कमीशन की रिपोर्ट का हवाला’
2014 की यूपीए सरकार में डाला गया गया लेकिन कानूनी मान्यता नही दिलवा पाई – रमेश दलाल’
बहादुरगढ़, 16 फरवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि ओबीसी की केंद्र सूची में सरकार को जल्द से जल्द 10 राज्यों के जाटो को शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब आदि राज्यों के जाटों को ओबीसी की केंद्र सूची में डाला जाए। राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2014 में यूपीए की सरकार में केंद्रीय सूची में डाला था लेकिन वह कानूनी मान्यता नहीं दिलवा पाए लेकिन राजस्थान के भरतपुर व धौलपुर को छोड़कर सभी केंद्र की ओबीसी सूची में डाला हुआ है। सभी 10 राज्यो के जाटों को ओबिसी में डाला जाये। किसान नेता रमेश दलाल ने केंद्र ओबीसी सूची में डालने का वाजीफ आधार बताते हुए कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट में देश की जाट जाति को अन्य कृषक जातियों के समक्ष माना जिसमें यादव, गुज्जर, कुर्मी, कोईरी इत्यादि हैं। ज्ञातव्य है कि मंडल कमीशन की सिफारिश के आधार पर जाट को छोड़कर उपरोक्त सभी जातियों को केंद्र की ओबीसी सूची में डाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस मंडल कमीशन की सिफारिश का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि देश की अविलंब जाट जाति को केंद्र व राज्य सूची में डाला जाए। राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि कई राज्यों में जाट जाति राज्य सूची में शामिल है लेकिन ऐसा जाट जाति के साथ भेदभाव किया गया जिसको केंद्र की सूची में शामिल नहीं किया गया है।
किसान नेता रमेश दलाल


श्रीप्यारेलाल गुप्ता रा. उ. मा. वि. राजगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना भारत संकल्प यात्रा का जन्म संवाद कार्यक्रम में सहयोग के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी-अलवर, 16 फरवरी, अभीतक:- शुक्रवार को श्री प्यारे लाल गुप्ता रा० उ० मा० वि० राजगढ़ (अलवर) मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस पर छात्राओ (स्वयं सेवको) ने पर्यावरण जागरुकता रैली को प्रधानाचार्य प्रेमनारायण शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तथा स्वयं सेवको ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का जन संवाद कार्यक्रम में सहयोग किया। विद्यालय के उप-प्राचार्य शिवराम मीणा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत वाक्य स्वयं से पहले आप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है। स्वंयसेवकों को आत्मानुशासन व स्वावलंबन का पाठ पढना चाहिए। इस अवसर पर जयराम मीना, यादराम मीना, सतीश कुमार शर्मा, हरिराम मीना व जगदीश प्रसाद, नागराज शर्मा व स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

हरियाणा श्रम विभाग ने दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्रों का किया शुभारंभ
चंडीगढ़, 16 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा श्रम विभाग ने आज पंचकूला स्थित ईएसआई हेल्थकेयर निदेशालय में सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) की स्थापना की। सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर का उददेश्य हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के श्रमिक पंजीकरण, लाभार्थी आवेदन और संबंधित योजनाओं को क्रियान्वित करने के तरीके में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस केंद्र के खुलने के साथ ही श्रम विभाग द्वारा प्रदेश में अब हिसार और पंचकुला में दो सीपीसी केंद्र खुल गए हैं। इसके अतिरिक्त, सोनीपत जिले में जल्द ही एक और सीपीसी शुरू करने की योजना है। ऐसे सीपीसी की स्थापना के पीछे प्राथमिक उद्देश्य पंजीकरण और योजना आवेदन प्रक्रियाओं की दक्षता और पारदर्शिता में सुधार करना है। उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा श्रम विभाग ने कई अहम कदम उठाए हैं। इनमे अधिकारियों का कार्यालय में कार्य के दौरान मोबाइल उपकरणों का इस्तमाल वर्जित रहेगा ताकि प्रत्येक आवेदन को पूर्ण ध्यान और निष्पक्षता के साथ संशोधित किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि एकीकृत दिशानिर्देशों और नियमों को जारी करने के बावजूद यह देखा गया है कि कर्मचारी अक्सर अलग-अलग टिप्पणियां देते हैं, जिससे आवेदनों के प्रसंस्करण में असमानताएं आती हैं। सीपीसी की शुरुआत के साथ सभी ऑपरेटर और सहायक कल्याण अधिकारी एक छत के नीचे मिलकर काम करेंगे। यह एकीकृत दृष्टिकोण वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही के समान मानकों को सुनिश्चित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *