Haryana Abhitak News 19/02/24

 

यूआईडीएआई ने 14 मार्च तक बढ़ाई आधार कार्ड अपडेशन की तारीख – डीसी
नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी
झज्जर, 19 फरवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने जनहित में निशुल्क आधार कार्ड अपडेशन करने की तिथि बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दी है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड को 14 मार्च 2024 तक यूआईडीएआई के पोर्टल पर अपडेट करवा सकते हैं। आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। डीसी ने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिलावासियों से इस निशुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मुख्यमंत्री भावन्तर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना का लाभ उठाएं किसान – डीसी
बाजार में सब्जी, फलों व मसालों की फसल का सही दाम ना मिलने व प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान पर भरपाई करेगी प्रदेश सरकार
योजना के तहत सूचीबद्ध फसलों के उत्पादकों को दिया जाएगा लाभ
झज्जर, 19 फरवरी, अभीतक:- किसानों की आय में वृद्धि करने व फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भावन्तर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से जिला के बागवानी खेती करने वाले किसान फसल की खेती के दौरान व उसके उत्पादन के बाद होने वाले जोखिमों को कम कर सकते है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना बागवानी किसानों के लिए एक अभूतपूर्व योजना है। यह योजना किसानों को सब्जियों व फलों के भाव से जोखिम मुक्त कर उन्हें फसल का उचित दाम दिलाने में कारगर साबित हो रही है। डीसी ने बताया की कई बार यह देखने में आया है कि किसान जब अपनी बागवानी की फसल को मंडी में बेचने जाता है तो उसको फसल का सही दाम नहीं मिल पाता। जिससे किसान हतोत्साहित होकर फिर से पारंपरिक खेती करने का विचार करता है। ऐसे किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार फसल में लगने वाले घाटे (नुकसान) को कम करने के लिए भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत मुआवजा व मूल्य के रूप में प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करेगी। डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत निम्नलिखित फसलों आलू, फूल गोभी, गाजर, मटर,टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, बैंगन भिंडी मिर्च, करेला, बंद गोभी, मूली, किन्नू, अमरूद, चीकू,आडू, आलूबुखारा, आम, नाशपाती, लीची, आंवला, बेर, लहसुन व हल्दी आदि को सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी फसलों के संरक्षित मूल्य सरकार द्वारा पहले से निर्धारित किए गए है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा निर्धारित संरक्षित मूल्यों से कम बिक्री होने पर जो नुकसान होगा उसकी भरपाई प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को की जाएगी। उत्पादन से पूर्व होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत उत्पादक किसान उपरोक्त फसलों का बीमा भी करवा सकते हैं। डीसी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सब्जियों व मसालों पर 30000 रूपये प्रति एकड़ का बीमा किया जाएगा जिसके लिए किसान को 750 रुपये प्रति एकड़ भुगतान करना होगा। वहीं फलों की खेती पर 1000 प्रति एकड़ का प्रीमियम देखकर किसान 40000 रूपये प्रति एकड़ का बीमा करवा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए उत्पादक का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन होने अनिवार्य है। जिला में इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान इस विषय में और अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

 

आस पोर्टल आमजन के लिए काफी लाभकारी – डीसी
राइट टू सर्विस के दायरे में आने वाली सेवाओं में विलंब होने पर होगी ऑटो अपील
झज्जर, 19 फरवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नई पहल करते हुए आस-ऑटो अपील सॉफ्टवेयर शुरू किया है, जिसके अंतर्गत सेवा के अधिकार में सरकारी सेवाओं की समयबद्धता अनुरूप कार्य करने के लिए बाध्यता सुनिश्चित की गई है। आमजन को राइट टू सर्विस एक्ट की जानकारी भी प्रभावी रूप से दी जा रही है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया आस पोर्टल आमजन के लिए काफी लाभकारी है। अगर किसी व्यक्ति का कार्य राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समय सीमा में नहीं होने पर ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के तहत आवेदन अपीलेट अथॉरिटी में चला जाएगा। अपीलेट अथॉरिटी के दायरे में भी काम नहीं होने पर आवेदन आगे वरिष्ठ अधिकारी के पास चला जाएगा। अगर इन दोनों स्तरों पर भी कार्य का निपटान नहीं होने पर आवेदन स्वतरू ही राइट टू सर्विस कमीशन के पास आ जाएगा। यह कदम सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेह, पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के मद्देनजर उठाए है। डीसी ने बताया कि आमजन से सीधे जुड़े सरकारी विभागों की अधिकतर सेवाएं सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में नोटिफाई की हुई है। इनमें से कई सेवाएं ऑनलाइन सरल पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है। आस-ऑटो अपील सॉफ्टवेयर आमजन के अधिकारों को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार का एक अहम कदम है। राइट टू सर्विस एक्ट के दायरे में आवेदक को सरकारी सेवाएं और योजनाओं का समयबद्ध लाभ देना संबंधित विभाग और अधिकारी का सेवा दायित्व है। जिला व उपमंडल स्तर पर कार्यरत सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालयों के बाहर सेवा का अधिकार अधिनियम के अनुसार जन जागरूकता के लिए विभागीय सेवाओं का समय सीमा के साथ उल्लेख किया जा रहा है।

उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 19 फरवरी, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 20 फरवरी को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक मंगलवार 20 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे1 तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित (चोरी और अनऑथराइज्ड लोड के केसों को छोडकर) मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

जिला में बुधवार से होगी एचआर36-एआर की नई सीरीज की शुरूआत
रेवाड़ी, 19 फरवरी, अभीतक:-एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से वाहन चालकों के लिए नई सीरीज एचआर36-एआर 21 फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में बोली के आधार पर नई सीरीज में च्वाइस के नंबरों के लिए बुधवार 21 फरवरी को प्रातरू 10 बजे एसडीएम कार्यालय रेवाड़ी में बोली आयोजित की जाएगी जिसमें भाग लेकर कोई भी वाहन चालक वाहन रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात पूरे करवाकर बोली के माध्यम से नई सीरीज में अपनी पसंद का नंबर प्राप्त कर सकता है।

मुआवजा राशि वितरण के लिए गांवों में लगेंगे कैंप – एसडीएम
कैंप में हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा वितरित किया जाएगा
बहादुरगढ़, 19 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा राशि वितरण के लिए संबंधित गांवों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। उपमंडल अधिकारी नागरिक एवं कम्पीटेंट ऑथोरिटी बहादुरगढ़ श्वेता सुहाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा आर्बिटल रेल कॉॅरिडोर (नई ब्रॉड गेज दोहरी रेल लाइन) पलवल से सोनीपत वाया सोहना, मानेसर, बाढ़सा, बादली, बहादुरगढ़, खरखौदा से निक लेगी। दोहरी रेल लाइन का कार्य पूरा होने पर इस क्षेत्र में विकास और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। एसडीएम ने बताया कि मुआवजा राशि वितरण कैंप गांव मांडौठी में 21 फरवरी हलका पटवारी संदीप व बसंत, आसौदा टोडरान में 22 फरवरी को हलका पटवारी दिनेश, जसौर खेड़ी गांव में 23 फरवरी को हलका पटवारी दिनेश, गांव डाबौदा खुर्द में 26 फरवरी को हलका पटवारी रामचंद्र। गांव जाखौदा में 27 फरवरी को हलका पटवारी प्रदीप कुंडु, गांव निलौठी में 28 फरवरी को निलौठी को हलका पटवारी सुरेश, गांव मुंडखेड़ा 29 फरवरी को हलका पटवारी मंजीत, गांव बादली में एक मार्च हलका पटवारी तेजपाल और गांव बुपनिया में पांच मार्च को हलका पटवारी सुनील। एसडीएम ने कहा कि गांव-गांव यह कैंप भू स्वामियों की सुविधा के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संबंधित भू स्वामी अपना- अपना मुआवजा अपने ही गांव में लेने के लिए पंहुचे।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिलाधीश एवं डीसी झज्जर।

अवैध पीवीसी मार्केट की रोकथाम के लिए लगाई धारा 144
बहादुरगढ़, 19 फरवरी, अभीतक:- जिलाधीश एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध पीवीसी मार्केट को पनपने से रोकने के लिए जनहित में तुरंत प्रभाव से 18 फरवरी 2024 से 17 अप्रैल, 2024 तक अवधि के लिए आदेश जारी किए हंै। बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से प्लास्टिक मैटेरियल डम्प करने से जलवायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए शांति व्यवस्था बनाए रखने और वन्यजीव के गुणवत्तापूर्वक जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हंैै। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने जारी आदेशों में कहा जनहित में बहादुरगढ़ में अवैध रूप से अनाधिकृत जमीन ध् स्थानों पर प्लास्टिक डम्प करना, प्लास्टिक वेस्ट को अनलोड करना आदि पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जिला झज्जर जिला की राजस्व सीमा में प्लास्टिक लोड गाडियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधीश ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, सचिव आरटीए व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बहादुरगढ़ उक्त आदेशों की अनुपालना करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना करने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बैक कर्मचारी जितेंद्र, सुनील बुजुर्गो को पेंशन वितरित करते हुए।

बुजुर्गों को मिली तीन हजार मासिक पेंशन
बुजुर्गो ने सीएम का किया आभार व्यक्त
गरीब परिवारों का सहारा है बुढ़ापा पेंशन
झज्जर, 19 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में वृद्ध लोगों के लिए मासिक पेंशन में वृद्धि का वादा किया था। अब सीएम ने उस वादे को पूरा कर दिया है। बुजुर्गों को आज जनवरी माह में मिलने वाली पेंशन तीन हजार रूपए बैंकों के माध्यम से दी गई है। बुजुर्गो के चहेरे पर खुशी महसूस की गई। बुजुर्गो ने पेंशन मिलने के बाद सीएम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया। बता दे कि यह महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है जो बुजुर्गों को समर्पित वृद्धावस्था पेंशन राज्य के बुजुर्गों को सुखद जीवन जीने का अवसर देता है। गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया था। इससे पहले बुजुर्गों को 2750 रुपये वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। 1 जनवरी, 2024 से हरियाणा में बढ़ी हुई पेंशन देने का वादा किया था। हरियाणा में बुजुर्गों के अलावा विधवा व बेसहारा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित बच्चों के लिए पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन किन्नरों, विधुरो और अविवाहित को पेंशन दी जाती है। गरीब परिवारों का सहारा बुढ़ापा पेंशन हरियाणा में लाखों परिवार ऐसे हैं, जिनका गुजारा पेंशन की राशि से चलता है। ऐसे लोगों की आमदनी का दूसरा कोई रास्ता नहीं होता। पति-पत्नी को मासिक मिलाकर 6000 रुपये पेंशन मिल रही है, जो एक गरीब परिवार के लिए जीवन यापन में काफी सहयोग करती है।

स्वास्थ्य विभाग मंे समाप्त किये जा रहे पदांे को बहाल करने की मांग, विधायक कुलदीप वत्स को सौंपा ज्ञापन
झज्जर, 19 फरवरी, अभीतक:- स्वास्थ्य विभाग मे समाप्त किये जा रहे पदांे को बहाल करने की मांग तथा प्रस्तावित तबादलों के विरोध में सुपरवाईजर संघ हरियाणा द्वारा झज्जर की विधायक एवं पूर्व मन्त्री गीता भुक्कल तथा बादली के विधायक कुलदीप वत्स को ज्ञापन दिया और आगामी बजट सत्र मे स्वास्थ्य कर्मचारियो की आवाज बुलन्द करने की मांग की। ज्ञापन लेने के उपरान्त विधायक गीता भुक्कल व कुलदीप वत्स ने स्वास्थ्य कर्मचारियो के पदो की बहाली व सम्भावित तबादलो सहित सभी मांगो को विधान सभा सत्र में जोर शोर से आवाज उठाने का आश्वासन दिया। आज यहां जारी विज्ञप्ति मे स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा, महासचिव सतपाल खाशा, सुरेन्द्र सिंधू व अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मे नये नोरम के नाम पर पदों को समाप्त करने तथा इन पदो पर कार्यरत कर्मचारियो को सरप्लस मानकर अन्य स्थानो पर स्थानान्तरित करने के विरोध मे स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ द्वारा जन आन्दोलन चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि कोविड महामारी के बीच स्वास्थ्य कर्मचारियो की भारी कमी के बावजूद स्वास्थ्य महानिदेशालय की योजना शाखा द्वारा सरकार को अधेरे मे रखकर राज्य के लाखो की आबादी वाले बडे शहरो तथा एक लाख से कम आबादी वाले छोटे शहरो मे एक समान 6 एम.पी.एच.डब्लू. व एक सुपरवाईजर के पदो का नोरम निर्धारित करके शेष सभी पद समाप्त करने के तुगलकी आदेश दिये गये है। इन आदेशों केे कारण राज्य मे 1500 से ज्यादा कर्मचारियों के पद समाप्त होने से शहरों मे स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित होने की आंशका पैदा हो गई। पद समाप्त होने से जनता पर पडने वाले कुप्रभाव की जानकारी देने के लिए जनहित मे स्वास्थ्य कर्मी पहले ही गांव-गांव व शहरों में वार्ड वार्ड जाकर ग्राम पचायतों, जन प्रतिनिधियों, पार्षदो तथा जिला पार्षदो द्वारा प्रस्ताव पारित करवाकर प्रति दिन मुख्यमन्त्री, स्वास्थ्य मन्त्री सहित सरकार के सभी सांसदों, विधायकों व आला अधिकारियों को भिजवाने का कार्य कर रहे है। राज्य की 2000 से ज्यादा पचायतो व जन प्रतिनिधियो द्वारा प्रस्ताव पारित कर पद बहाली की मांग की जा चुकी है। उन्होने बताया कि जब तक समाप्त पद बहाल करने आबादी के आधार पर नये पद सृर्जित करने, सरप्लस के नाम पर किसी भी कर्मचारी का तबादला नही करने, नियमति भर्ती करने, पदोन्नति करने, पदोन्नत पदो की वेतन विसंगति दुरस्त करके एम.पी.एच.एस को 4600 तथा एस.एम.आई को 4800 ग्रेड पे देने, वर्ष 1944-95 मे भर्ती हुुए एम.पी.एच.डब्लू तथा वर्तमान मे एम.पी.एच.एस. की ए.सी.पी उपरान्त वेतन निर्धारण की त्रुटि को दुरस्त करवाने, महिला एम.पी.एच.डब्लू. को राजस्थान सरकार की भांति एम.पी.एच.एस. के आगे ब्लाक सुपरवाईजर व जिला सुपरवाईजर की पदोन्नति देने, पुरानी पैन्शन लागू करने सहित तमाम मांगो को जोर शोर से रखेगा। कर्मचारी नेताओ ने बताया कि इसके उपरान्त भी मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नही हुई तो मार्च के प्रथम सप्ताह मे मुख्यमन्त्री के करनाल आवास के सममुख अनशन भी करेगे। ज्ञापन देने के अवसर पर स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ के पदाधिकारी सुरेन्द्र सिन्धू, अशोक कुमार, धीरज, प्रमेन्द्र, इन्द्रजीत, सांवन कुमार, कृष्ण तथा अजय यादव आदि उपस्थित रहे।

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का छठा दिन
दिखावे और स्टेटस सिंबल के लिए अपने पैसे बर्बाद न करें विद्यार्थी – दीपक
झज्जर, 19 फरवरी, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम और द्वितीय इकाई के सात दिवसीय शिविर के तहत छठे दिन सोमवार को कई गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी और विकास सुहाग के मार्गदर्शन में देव कॉलोनी और शहीदी पार्क कॉलोनी में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया और आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की। वाणिज्य प्राध्यापक दीपक कुमार ने पर्सनल फाइनेंस के बारे में विस्तार व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि अधिकतर विद्यार्थियों की आमदनी का साधन केवल छात्रवृत्ति है। विद्यार्थियों को अपने आई-कार्ड का हर जगह उपयोग करना चाहिए क्योंकि कम्पनियां हर तरह की खरीद या सब्सक्रिप्शन पर डिस्काउंट देती हैं। हमेशा सामान्य खाते की जगह स्टूडेंट अकाउंट खुलवाना चाहिए क्योंकि उसमें न्यूनतम बेलेंस रखने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को अपने खर्च को विवेकपूर्ण ढंग से नियंत्रित करने की सलाह दी और खरीद को भी आवश्यकता के अनुसार नियंत्रित करने को कहा। उन्होंने कहा कि दिखावे और स्टेटस सिंबल के चक्कर में विद्यार्थी अपने पैसे बर्बाद न करें और खर्चे में कटौती करें। उन्होंने निवेश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी से प्रभावित हुए बिना अपनी रूचि के अनुसार निवेश करना चाहिए और सभी जरूरी वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए। उन्होंने एजुकेशन लोन के बारे में बताया कि इससे बेहतर विकल्प इनकम शेयर बेसिस पर लोन लेने का है। महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय, झज्जर की फैशन अनुदेशिका जगवंती ने स्वयंसेवकों को फैशन डिजाइनिंग की मूलभूत जानकारी दी। उन्होंने चद्दर और सूट जैसे घरेलू कपड़ों पर फेब्रिक पेंटिंग के बारे में अवगत कराया और स्वयंसेवकों को इसका अभ्यास भी करवाया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए कौशल विकसित करना अनिवार्य है ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर स्वरोजगार शुरू किया जा सके। उन्होंने फेब्रिक कलर, ब्रश, थ्रेड वर्क, फेब्रिक क्वालिटी, सांचा इत्यादि के बारे में भी बताया। स्वयंसेवकों ने यातायात सुरक्षा के लिए जागरूकता रैली निकाली और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर परिचर्चा भी आयोजित की। इसके माध्यम से सभी स्वयंसेवकों को इस अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति झज्जर की टीम पहुंची गांव बिसान                                                                                                                                झज्जर, 19 फरवरी, अभीतक:- गांव बिसान में प्रधान श्री इन्द्रजीत सुहाग के घर पर अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति झज्जर की टीम पहुंची। इस मौके पर बिसान गांव के प्रधान व समस्त गांव वाले ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। बिसान गांव के प्रधान श्री इन्द्रजीत सुहाग ने छोटूराम धाम जसिया में एक कमरे का सहयोग किया था। श्री इन्द्रजीत सुहाग गुजरात में रहते हैं लेकिन उन के मन में एक जज्बा था कि मेरी कोम के बच्चे पढ़ें और आगे बढ़ें। आज अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति झज्जर ने उन्हें एक छोटूराम की तस्वीर व जो चार लाख एक हजार रुपए छोटूराम धाम जसिया में योगदान किया था। वो सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री इन्द्रजीत सुहाग की पत्नी श्री उषा सुहाग को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री इन्द्रजीत सुहाग ने एक घोषणा की जब तक छोटूराम धाम जसिया का काम पूरा नहीं होगा। हर साल एक कमरा देने का काम करते रहेंगे और गांव बिसान मे किसी भी परिवार में जाहे शादी हो या कोई और खुशी हो। छोटूराम धाम जसिया के लिए पैसे निकालने का काम करते रहेंगे। इस मौके पर छोटूराम धाम जसिया के महासचिव श्री जितेन्द्र सिंह धनखड़, श्री राजपाल सिंह सुहाग, श्री बलवान सिंह सुहाग, श्री भगवान सिंह सुहाग, श्री बलवान सिंह छिल्लर, श्री अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति झज्जर के उप प्रधान जगबीर सिंह सहरावत, श्री विरेन्द्र देशवाल, श्री सम्पूर्ण सिंह, श्री धरमबीर सिंह, श्री कुलदीप सिंह कादियान, श्री हवा सिंह कोट, श्री चिंटु दलाल और सम्मत गांव बिसान की सरदारी मौजूद रही।

44वीं राष्ट्रीय मास्टर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में 4000 हजार खिलाडियों ने लिया भाग
झज्जर, 19 फरवरी, अभीतक:- 44वीं राष्ट्रीय मास्टर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप श्री शिवा छत्रपति स्पोर्टस कम्पलैक्स पुणे महाराष्ट्र में 13 से 17 फरवर 2024 तक आयोजित हुई। जिसमें देश के सभी राज्यों के 4000 हजार के लगभग पुरूष एवं महिला खिलाडियों ने भाग लिया। मूल रूप से गांव डीघल जिला झज्जर निवासी और हाल में रोहतक के लक्ष्मी नगर निवासी ने 80$ आयु वर्ग के शॉटपुट में चाँदसिंह अहलावत ने 9.96 मीटर गोला फैंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया और तमिलनाडू के एम.ए.सुबाराव ने 8.8 मीटर गोला फैंककर दूसरा स्थान प्राप्त किया और आसाम के जीतीन भयन ने 8.08 मीटर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। जेवलीन थ्रो में हरियाणा के चाँदसिंह अहलावत ने 21.95 मीटर जेवलीन थ्रो कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और अहीबाम राघवर मनीपुर ने 19.45 मीटर थ्रो कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और आसाम के जीतीन भयन ने 19.43 मीटर था्रे कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में हरियाणा के चाँदसिंह अहलावत ने सभी को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और 100 मीटर रेस में 80$ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही उनका थाईलैण्ड और फरवरी में होने वाले एशियाई खेलों के लिए हुआ है। चाँदंिसह अहलावत की खेल उपलब्धियों के तहत भारतीय टीम में चयन हुआ जो टीम स्विटजरलैण्ड में होने वाली वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप जो अगस्त 2024 में आयोजित की जायेगी। अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबलों में अनेकों स्वर्ण पदक जीतकर भारतवर्ष का झण्डा बुलंद कर चुके है। चाँदसिंह अहलावत को हैदराबाद में 8 से 11 फरवरी 2024 तक आयोजित 5वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता जिसमे 22 राज्यों के 2500 के लगभग पुरूष एवं महिला खिलाडियों ने भाग लिया। इस मौके पर चाँदसिंह अहलावत को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि चाँदसिंह अहलावत ने पिछले तीन वर्षो से मलेशिया, इन्डोनेशिया, श्रीलंका, नेपाल, दुंबई, धर्मशाला (इन्डिया) आदि में सैकड़ों गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रचा हैं। हरियाणा और देश को चाँद सिंह अहलावत पर गर्व है।

डीसी राहुल हुड्डा

राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार’ 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी – डीसी
विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा और विज्ञान टीम में दिए जाएंगे 56 पुरस्कार
रेवाड़ी, 19 फरवरी, अभीतक:- भारत सरकार ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार’ 2024 की घोषणा की है। राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार शोधकर्ताओं, प्रौद्योगिकीविदों और नवप्रवर्तकों के उत्कृष्ट और प्रेरक वैज्ञानिक, तकनीकी और नवाचार योगदान को मान्यता प्रदान करता है। डीसी राहुल हुड्डा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार के विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तियों या टीम से राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (आरवीपी) के लिए नामांकनध्आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। डीसी ने बताया कि यह पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे, जिसमें विज्ञान रत्न (वीआर) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जीवनकाल की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकतम तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार विज्ञान श्री (वीएस) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकतम 25 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वहीँ विज्ञान युवा शांति स्वरूप भटनागर (वीवाई-एसएसबी) पुरस्कार विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले युवा वैज्ञानिकों की प्रतिभा को पहचान दिलाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अधिकतम 25 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार की अंतिम श्रेणी में विज्ञान टीम (वीटी) पुरस्काररू तीन या अधिक वैज्ञानिकोंध्शोधकर्ताओंध्नवप्रवर्तकों की एक टीम को अधिकतम तीन पुरस्कार प्रदान किए जा सकते हैं, जिन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक टीम में काम करते हुए असाधारण योगदान दिया हो। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर आयोजित होगा पुरस्कार वितरण समारोह 
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार निम्नलिखित 13 प्रक्षेत्र में दिए जाएंगे, जिनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, गणित और कंप्यूटर विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, चिकित्सा, इंजीनियरिंग विज्ञान, कृषि विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी, और अन्य शामिल हैं। पुरस्कारों के लिए गृह मंत्रालय के पुरस्कार पोर्टल (ंूंतके.हवअ.पद) पर 28 फरवरी तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। सामान्य दिशानिर्देश और राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार का विवरण, पुरस्कार पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इस वर्ष पुरस्कारों का संचालन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा किया जा रहा है। पुरस्कारों की घोषणा 11 मई 2024 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर की जाएगी। सभी श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह 23 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।

डीसी राहुल हुड्डा

सरकार ने कामगार महिलाओं के लिए शुरू की ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना – डीसी
योजना के तहत अब दूसरा बच्चा लडका होने पर मिलेगी पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता
रेवाड़ी, 19 फरवरी, अभीतक:- प्रदेश सरकार ने कामगार महिलाओं को सुविधा प्रदान करते हुए अहम कदम उठाया है। अब कामगार महिलाओं को दूसरा बच्चा लडका होने पर भी प्रदेश सरकार की ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना के तहत पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने गर्भावस्था में मजदूरी के दौरान नुकसान की भरपाई व स्तनपान कराने वाली महिलाओं में पोषण सुनिश्चित करने के लिए ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत दूसरे बच्चे के रूप में लडके को जन्म देने वाली अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग महिलाओं सहित मनरेगा जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और किसान सम्मान निधि की लाभार्थी महिलाएं भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी। योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित महिला के परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। केंद्र या प्रदेश सरकार की नौकरियों और सार्वजनिक उपक्रमों में तैनात महिला कर्मचारी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होंगी। सहायता राशि लेने के लिए गर्भावस्था के पंजीकरण के बाद कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच के साथ ही बच्चे का पंजीकरण और उसे बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस बी के टीके लगवाना जरूरी है। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर या आशा वर्कर के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कामगार महिलाओं के लिए पहले से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत पांच हजार रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती थी। अब सरकार द्वारा नियमों में बदलाव कर सहायता राशि दो किस्तों में देने का निर्णय लिया है। उपायुक्त ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक एवं पात्र महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र, आशा वर्कर, संबंधित सीडीपीओ कार्यालय अथवा रेवाड़ी स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01274-223694 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।

लोकनृत्य दलों के पंजीकरण के लिए 29 फरवरी अंतिम तिथि – डीआईपीआरओ
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सभी जिलों से आवेदन आमंत्रित
रेवाड़ी, 19 फरवरी, अभीतक:- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा के सभी जिलों से लोकनृत्य दलों के पंजीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक दल 29 फरवरी तक विभाग की मेल आईडी ंतजंदकबनसजनतंसंििंपतेीतल/हउंपस.बवउ पर आवेदन कर सकते हैं। राज्य के पंजीकृत लोकनृत्य दलों को ही विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनुबंधित किया जाएगा। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने टीम लीडर तथा सह-कलाकारों से संबंधित हिदायतों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरियोग्राफर व टीम लीडर के नृत्य विधा से संबंधित दस्तावेजों को लाना अनिवार्य है। कोरियोग्राफर की न्यूनतम आयु 35 वर्ष तथा सह-कलाकार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी एक दल में पंजीकृत सदस्य केवल अपने पंजीकृत दल में ही प्रस्तुति दे सकेगा, अन्यथा विभाग द्वारा उसके पूर्ण दल का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दल के सदस्य पर किसी भी प्रकार का पुलिस केस अथवा कोर्ट केस नहीं होना चाहिए, अन्यथा उसका पंजीकरण रद्द करने के साथ-साथ विभाग द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में प्रस्तुति का कार्य नहीं दिया जाएगा। सभी कलाकार पारम्परिक व साफ-सुथरी वेशभूषा में होने अनिवार्य हैं। किसी भी दलों को अग्रिम व नकद राशि नहीं दी जाएगी। राशि की अदायगी कलाकार के व्यक्तिगत बैंक खाते में सीधे की जाएगी। डीआईपीआरओ ने बताया कि मानदेय अदायगी हेतु बिल व सम्बंधित दस्तावेज टीम लीडर द्वारा सत्यापित होने चाहिए। बिलों में कटिंग व व्हाइटनर का प्रयोग नहीं होना चाहिए। पंजीकरण के लिए मूल दस्तावेज्ञ जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ, कैंसेलेल्ड बैंक चेक, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो तथा उनकी प्रतियां साथ लाना अनिवार्य है। एक कलाकार केवल एक ही दल में अपना पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विभाग के कार्यालय एस.सी.ओ. 29, पहली मंजिल, सेक्टर-7 सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ अथवा मोबाइल नं. 6239573353, 9728970819 पर संपर्क किया जा सकता है।

जवाबदेही से बच रही है सरकार, इसलिए बजट सत्र की अवधि रखी कम- हुड्डा’
हरेक वर्ग का विश्वास खो चुकी है बीजेपी-जेजेपी, अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर- हुड्डा’
सीईटी व भर्तियों के नाम पर सिर्फ धांधली कर रही सरकार, कांग्रेस सदन में उठाएगी मुद्दा- हुड्डा’
युवा को रोजगार, किसान को एमएसपी, महिला को सुरक्षा व प्रदेश को विकास की सौगात देने में नाकाम है सरकार- हुड्डा’
चंडीगढ़, 19 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा कांग्रेस ने बजट सत्र के दौरान बीजेपी-जेजेपी सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कमर कस ली है। सत्र शुरू होने से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चैधरी उदयभान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव, राज्यपाल के अभिभाषण व बजट प्रस्ताव समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है। क्योंकि ये सरकार युवाओं को रोजगार, किसानों को एमएसपी, बच्चों को अच्छी शिक्षा, महिलाओं को सुरक्षा और हरियाणा को विकास की सौगात देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। इसीलिए हर वर्ग का विश्वास इस सरकार से उठ चुका है। हुड्डा ने कहा कि सरकार विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं देना चाहती। इसलिए बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में मांग करने के बावजूद उसने सत्र के अवधि को बढ़ाने से इनकार कर दिया। सीईटी भर्ती में सामने आई ताजा धांधली पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी से इसके अलावा कोई और उम्मीद की भी नहीं जा सकती। अब तक पेपर लीक, कैश फॉर जॉब, ओएमआर सीट छेड़छाड़ और दस्तावेजों की हेरा-फेरी समेत इस सरकार के दौरान अनगिनत घोटाले सामने आ चुके हैं। अब सीईटी ग्रुप-1, 2 और 49बी में अजब ही खेल खेला गया है। सिविल इंजीनियरिंग वालों को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का रोल नंबर पकड़ा दिया गया और इलेक्ट्रिकल वालों को सिविल का। इतना ही नहीं मेरिट से ज्यादा अंक लेने वाले बहुत सारे अभ्यार्थियों का रोल नंबर ही जारी नहीं किया गया। एडमिट कार्ड पर अलग डिटेल दी गई है और ओएमआर शीट पर अलग। भर्तियों से संबंधित ऐसे घोटालों के मुद्दे को कांग्रेस बजट सत्र के दौरान उठेगी। इसके अलावा सत्र के दौरान पार्टी की तरफ से किसानों के मुद्दे, आयुष्मान, सहकारिता, खनन और एफपीओ समेत विभिन्न घोटालों के मुद्दे को उठाया जाएगा। साथ ही प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, कौशल रोजगार निगम की गड़बड़ियों, हरियाणा की भर्तियों में बाहरियों को प्राथमिकता देने, युवाओं को युद्ध क्षेत्र इजराल में भेजने, भर्ती घोटालों और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा। बढ़ते नशे, एससी-बीसी बच्चों का वजीफा बंद होने, एससी वर्ग की योजनाओं, शिक्षा के गिरते स्तर, किसानों की स्थिति, मौसम की मार, बाढ़ के मुआवजे, परिवार पहचान पत्र की गड़बड़ियों, सड़कों की खस्ता हालत और अल्पसंख्यकों के मुद्दों को भी प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा। अलग-अलग मुद्दों को लेकर विधायकों की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है। विधायकों की तरफ से सदन में स्थगन व ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं। विभिन्न संगठनों, समाजिक संस्थाओं, कर्मचारियों, किसानों, बेरोजगार युवाओं समेत विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भी नेता प्रतिपक्ष को अपने-अपने मुद्दों से संबंधित ज्ञापन सौंपे है। उनके मुद्दों को भी सदन में प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा।

अमृत-2.0 के तहत लगभग 1727.36 करोड़ रुपए के 57 प्रोजैक्ट पर होगा
चण्डीगढ, 19 फरवरी, अभीतक: मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि अमृत-2.0 के तहत लगभग 1727.36 करोड़ रुपए के 57 प्रोजैक्ट पर कार्य किया जाना है जिसमें 1443.74 करोड़ रुपए के 48 वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट और 283.62 करोड़ रुपए की 9 सीवरेज योजनाएं है। इनमें से 22 प्रोजैक्ट पर जल्द ही कार्य आरम्भ किया जाएगा। मुख्य सचिव आज यहां अटल मिशन कायाकल्प के सफल क्रियान्वयन और अर्बन ट्रांसमिशन अमृत 2.0 के रोड़ मेप को लेकर स्टेट हाई पावर्ड स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग तैयार किए गए स्टेट वाटर एक्शन प्लान-11 को एमओएचयुए में सबमिट किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय शहरी निकाय विभाग द्वारा प्रोप्रटी टैक्स, युजर चार्जिज, ट्रेड लाईसेंस आदि से 50 प्रतिशत उपलब्धियां प्राप्त का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही शिकायत निवारण के लिए प्रभावी व्यवस्था क्रियान्वित की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि अमृत 2.0 के जल संरक्षण, गैर राजस्व जल में 20 प्रतिशत कमी लाना, शहरों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में ट्रीटीड वाटर का रिसाईकल करना, वाटर बोडिज का कायाकल्प करना, 24 गुणा 7 घण्टे वाटर सप्लाई नल से पेयजल सुविधा प्रदान करना, हरित स्थान और पार्क विकसित करना, पेयजल और सीवरेज कनैक्शन प्रदान करना, 50 हजार की आबादी पर शहरों में इलैक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग प्ंवाईट सुलभ करवाना व जीआईएस आधारित मास्टर प्लान शुरू करना, दस लाख की आबादी में पीपीपी प्रोजैक्टट लगाना, समुदायों की भागीदारी, एनर्जी क्षमता को बढाना तथा टाउन प्लानिंग स्कीम और लोकल एरिया प्लान पर सब स्कीम क्रियान्वित करना है। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के 20 शहरों के 40 औद्योगिक क्षेत्रों में सीवरेज के पानी को रिसाईकिल कर विशेषकर बागवानी आदि क्षेत्रों में उपयोग किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला व गुरूग्राम का चयन किया गया है। इसके अलावा खरखौदा, यमुनानगर व कुरूक्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्रों में पानी को रियुज करने पर बल दिया जाएगा। यमुनानगर के थर्मल प्लांट में भी संशोधित पानी का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ढंग से वाटर रियूज पर सब्जी एवं फसलें उगाने पर परीक्षण किया जाए ताकि इस क्षेत्र में ओर अधिक लोगों को लाभ मिल सके। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द मोहन शरण, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी अनुपमा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, आयुक्त एवं सचिव शहरी स्थानीय निकाय श्री विकास गुप्ता सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

5 फरवरी को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा रोहतक, सिरसा और हिसार लोकसभा कलस्टर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
28 फरवरी को गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा कलस्टर की बैठकों में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव रहेंगे उपस्थित
गुरुग्राम में हुई कलस्टर बैठक में जिम्मेदारियां तय की गई
चंडीगढ़, 19 फरवरी, अभीतक:- लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। हरियाणा में राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम तय हो गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल 25 फरवरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव 28 फरवरी को हरियाणा प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन ने देश भर की लोकसभाओं को 146 कलस्टरों में बांटा है। हरियाणा को भी तीन कलस्टरों में बांटा गया है। सभी कलस्टरों के प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक भी नियुक्त कर दिए गए हैं। 25 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हिसार, सिरसा और रोहतक लोकसभा कलस्टर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल 25 फरवरी को 10 बजे सिरसा में कलस्टर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। वहीं दो बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री फतेहाबाद में बूथ प्रबंधन की बैठक को संबोधित करेंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल फतेहाबाद में तीनों लोकसभा के चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक लेंगे जिसमें विधानसभा के प्रभारी और संयोजक शामिल होंगे। रोहतक में पांच बजे बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें सीएम भजन लाल शर्मा बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे। 28 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद लोकसभा के संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होने आ रहे हैं। सुबह 10 बजे महेंद्रगढ़ में कलस्टर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। वहीं दो बजे गुरुग्राम लोकसभा की चुनाव संचालन और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक नूंह में होगी। इसके बाद फरीदाबाद में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन होगा। तीनों कार्यक्रम 28 फरवरी को ही होंगे और इन तीनों कार्यक्रमों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। हरियाणा भाजपा 10 लोकसभाओं में कमल खिलाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। सोमवार को गुरुग्राम के गुरुकमल कार्यालय में कलस्टर इंचार्ज मनीष ग्रोवर की अध्यक्षता में कस्टर की बैठक हुई, जिसमें पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई। बैठक में मनीष ग्रोवर ने बताया कि राजस्थान केे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। साथ ही नए जोश और उमंग के साथ फील्ड में उतरने और मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्ध्यिों को जन-जन तक पहुंचाने तथा जनसंपर्क अभियान तेज करने के लिए उत्साहित भी करेंगे। गुरुग्राम में हुई इस बैठक में लोकसभा प्रभारी अजय गौड़, गुरुग्राम लोकसभा संयोजक मनीष मित्तल, मंत्री डा. बनवारी लाल, फरीदाबाद लोकसभा संयोजक विधायक दीपक मंगला, महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा लोकसभा प्रभारी शंकर धूप्पड़, लोकसभा संयोजक विधायक लक्ष्मण यादव, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष कमल यादव सहित जिला अध्यक्ष, तीनों लोकसभाओं के चुनाव प्रबंधन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा को 370 और एनडीए को 400 पार कराने का टारगेट दिया है उसे पूरा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता मजबूती चुनावी समर में उतरेंगे। हरियाणा की जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है। वहीं मनोहर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं से हरियाणा के लोग संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने 10 के 10 कमल खिलाना तय कर लिया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस के नेता गुटबाजी से अभी बाहर नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव बंटवारे की राजनीति की है, लोगों को धर्म, जाति व वर्ग के हिसाब से विभाजित करना कांग्रेस का चरित्र रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए सत्ता सेवा का माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सत्ता के माध्यम से लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं। मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में जबरदस्त तरक्की हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारत सबसे बड़ी तीसरी आर्थिक ताकत मोदी के नेतृत्व में बना है। मोदी के वादों पर जनता भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हो रहा है कि सरकार गरीब के घर द्वार पर जाकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी। केंद्र में मोदी और हरियाणा में मनोहर लाल को सत्ता सौंपने का मन देश और प्रदेश की जनता ने बना लिया है।


पौधों में सिंचाई के लिए किया गया मटका विधि का प्रयोग
पन्ना-पवई, 19 फरवरी, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र-छात्राओं को मटका विधि के उपयोग के महत्व के बारे में बताया कि मटका विधि अपनाएं, पौधों को अमृत पिलाए सूखे मौसम, चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण अधिकांश पौधे सूख जाते हैं। पौधों को रोज पानी देने में चूक हो जाती है। ऐसे में पौधारोपण की मटका विधि बहुत कारगर साबित हो सकती है। तो आइए जानते हैं इस विधि के बारे में। इस विधि के अनुसार पौधा लगाने के लिए जब गड्ढा खोदते हैं तो गड्ढे में पौधे के पास एक मटका रख देते हैं। मटके की तली में एक छेद कर देते हैं। इस छेद में जूट की रस्सी बाँध देते हैं। पौधा रोपने के बाद मटके के निचले हिस्से को भी पौधे की जड़ों की तरह खोदी गई मिट्टी से ढक देते हैं। यह ध्यान रखा जाता है कि मटके का मुँह खुला रहे। अब आप एक बार मटके को पानी से भर देंगे तो अगले पाँच दिनों तक आपको फिर पौधे को पानी देने की जरूरत नहीं होगी। मटके की तली में लगी जूट की रस्सी बूँद-बूँद कर टपकते हुए पौधे की जड़ों तक पानी पहुँचाती रहेगी। जैसे-जैसे पौधा पानी लेता रहेगा, वैसे-वैसे मटके में पानी कम होता जाएगा। आमतौर पर पौधे को साधारण विधि से एक बाल्टी पानी देने पर करीब एक या दो लोटा पानी ही पौधे की जड़ों के इस्तेमाल में आता है, बाकी पानी जमीन अवशोषित कर लेती है। लेकिन मटका पद्धति में जमीन में अवशोषित होने वाला पानी व्यर्थ नहीं जाता और करीब 90 फीसदी तक पानी सीधे तौर पर पौधे की जड़ों तक पहुंचता है। रोज-रोज पौधे को पानी देने की जरूरत ही नहीं पड़ती। बस ध्यान यह रखा जाना चाहिए कि मटका मिट्टी का ही हो, किसी धातु का नहीं।

 

जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह एवं विकास समिति व मंदिर निर्माण समिति द्वारा 22 फरवरी को माचाड़ी में निकाली जाएगी विश्वकर्मा जयंती
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 19 फरवरी, अभीतक:- रैणी तहसील जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह एवं विकास समिति व मंदिर निर्माण समिति द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में समाज द्वारा विश्वकर्मा जयंती 22 फरवरी 2024 गुरुवार को 12ः00 बजे निकाले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। जांगिड़ सामूहिक विवाह एवं विकास समिति माचाड़ी रैणी जांगिड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विश्राम जांगिड़ ने मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा को बताया कि विश्वकर्मा जयंती 22 फरवरी 2024 गुरुवार को प्रातः 8ः00 बजे झांकी के साथ नंगेश्वर धाम आश्रम से कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई हट्टी गोपाल विश्कर्मा मंदिर पहुंचेगी। विश्वकर्मा जयंती के बाद हवन पूजन कर दोपहर 2ः00 बजे भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस विश्वकर्मा जयंती में दूर-दूर से सर्व समाज के लोग सम्मिलित होकर अपनी भागीदारी निभाएंगे।

कृभको के द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति माचाड़ी में किया किसान सभा का आयोजन
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ीअलवर, 19 फरवरी, अभीतक:- माचाड़ी कस्बे में ग्राम सेवा सहकारी समिति कृभको के द्वारा किसान सभा आयोजित की गई ।इस आयोजन की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष हरिश्चंद्र मीणा द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सैदावत, विशिष्ट अतिथि अंकुर गुप्ता शाखा प्रबंधक। मंच का संचालन डॉक्टर मुकेश कुमार वर्मा क्षेत्रीय अधिकारी कृभको अलवर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नवीनतम कृषि जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सैदावत ने बताया कि रासायनिक खाद को किस तरह से उपयोग में लिया जाता है और इसके लाभ के साथ-साथ दुष्प्रभाव की भी जानकारी देते कहां की जमीन को उपजाऊ किस तरह से बनाया जाता है तथा देसी गोबर खाद को ताकतवर बनाने की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक उपयोग में लेने की जानकारी दी। किसान सभा में अधिकारियों ने बताया कि किसानों को कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। शाखा प्रबंधक अंकुर गुप्ता ने बताया कि किसानों को लोन लेने से पहले उसे चुकाने के बारे में सोचने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर टाइम पर लोन चुका दिया जाता है तो आगे के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान सभा में किसानों ने अधिकारियों से कहा कि आपके द्वारा जो खाद भेजा जाता है उससे किसानों की पूर्ति नहीं हो पाती है। इसलिए किसानों को समय-समय पर अधिक से अधिक खाद की पूर्ति करवाई जाए। कार्यक्रम के समापन पर समिति व्यवस्थापक सुखदेव धाकड़ ने सबका धन्यवाद ज्ञापित कर अल्पहार की व्यवस्था की। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर अखिलेश शर्मा, रणजीत सिंह, से. नि. अध्यापक छुट्टन लाल कहार, कजोड़ मल मीणा, मूल्या राम मीणा, अध्यक्ष हरचंद मीणा, हरिराम बैरवा, कुलदीप साहू, फुल्या राम कोठयारी, रामेश्वर दयाल, हरलाल मीणा, चंदालाल सैनी, गोपाल मीणा अमर सिंह धानका, अध्यक्ष रवि धाकड़, बाबूलाल मीणा, नागराज शर्मा सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

गोरक्षा हिन्दू दल अलवर जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सचिव ने दिया लक्ष्मणगढ उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन
लक्ष्मणगढ (अलवर), 19 फरवरी, अभीतक:- लक्ष्मणगढ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में नायब तहसीलदार रामकिसन मीना को गोवंश रक्षा सुरक्षा को लेकर गोरक्षा हिन्दू दल ने ज्ञापन दिया है ज्ञापन में किशनगढबास थाना अंतर्गत रूंध गिदावडा में हो रहे गोवंश कशी और बीक के व्यापार को रोकने के लिए कहा है। गोरक्षा हिन्दू दल जिला अध्यक्ष केदार नाथ शर्मा ने बताया कि गोवंश रक्षा सुरक्षा व पालन के लिए किसान व गोपालक से गोवंश मूत्र 200 रुपये लीटर व गोवंश गोबर की खरीद 100 रुपये किलो होनी चाहिए जिससे गोवंश प्रमाणिकता से पालित सुरक्षित व संरक्षित होगा साथ ही किसान व गोपालक आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। इस अवसर पर सचिव जितेंद्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार कोठरी, सुभाष तिवाडी, बाल गंगाधर सेवक सिंह, चैधरी उदय सिंह, नागपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन की मध्य प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा पूजा पारिक ने सरकारी अधिकारी का किया सम्मान
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ीअलवर, 19 फरवरी, अभीतक:- ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश कुमार पारिक ने बताया कि दिनांक 19-02-2024 महिला थाना पश्चिम जोधपुर राजस्थान में श्रीमती रेखा थानाधिकारी अनूजी बीट प्रभारी और अन्य महिला थाना कर्मचारी को राधे नाम का दुपट्टा पहना कर सुरेश कुमार पारीक और उनकी धर्मपत्नी पूजा पारीक ने सम्मानित किया और गौ सेवा के प्रति विचार निवास किया और बताया कि गौ माता पर अत्याचार करने वालों के साथ उचित कार्रवाई की जाए। तथा ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन की मुहिम है। गौ माता की रक्षा और सेवा तथा गौ माताओं को राष्ट्र गौ माता घोषित करना मानव का मुख्य उद्देश्य है। मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा को यह जानकारी व्हाट्सएप द्वारा बृजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मदास महाराज द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *