झज्जर मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते जिला निर्वाचन अधिकारी एव डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
मताधिकार के उपयोग के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी – डीसी
मतदाता सूची जिला, सीईओ हरियाणा और इसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध
मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में चैक कर लें
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- भारतीय चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची जिला झज्जर, सीईओ हरियाणा और इसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी नागरिक ने अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं करवाया है तो वह ऑनलाइन फार्म छह भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकता है। अगर मतदाता सूची में नाम गलत है या अन्य गलती है तो फार्म आठ भरना होगा और अगर किसी मतदाता का देहांत हो चुका है और नाम मतदाता सूची हटवाना है तो वह भी फार्म सात भरकर कटवाया जा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन सुविधा मौजूद है। डीसी ने बताया कि वोटर डॉट इसीआईडॉट जीओवीडॉट इन वेबसाइट पर या वोटर हेल्पलाइन एप अपने स्मार्ट मोबाइल में डाउनलोड कर मतादाता सूची में नाम शामिल, शुद्धिकरण और वोट हटवा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया गया था। इसके लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। राजनीतिक पार्टियों को जागरूकता अभियान में भागीदार बनाया गया। इस प्रक्रिया में जिला भर में 18 हजार से अधिक नये नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए। डीसी ने कहा कि अगर अभी भी किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है तो उक्त नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिला में सात लाख, 94 हजार 368 मतदाता हैं। इनमें पुरूष चार लाख 21 हजार 235, महिला तीन लाख 73 हजार 133 और थर्ड जेंडर 13 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 1000 की जनसंख्या में 755 नागरिक मतदाता है। जिला में कुल 796 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, उप निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम राकेश सैनी, नायब तहसीलदार सूरेंद्र कुमार, बीजेपी से मंडल अध्यक्ष केशव सिंगल, कांग्रेस से विकास अहलावत, जेजेपी से श्रीराम दहिया, इनेलो से पवन धनखड, बीएसपी से सत्यप्रकाश दोचानिया तथा आम आदमी पार्टी से अभिता द्विजा उपस्थित रहे।
कृमि दिवस अभियान: तीन लाख 76 हजार बच्चों व महिलाओं को खिलाई एल्बेंडाजोल गोली – सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा निर्देशन में कृमि रोगों से मुक्ति के लिए आयोजित राष्ट्रीय कृमि दिवस के तहत आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग में बच्चों को दवाई खिलाई गई। 15 फरवरी से आरंभ हुए 15वें कृमि दिवस को पूरे सप्ताह मनाया गया व संबंधित डॉक्टरों व अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर दवाई खिलाई गई व कृमि रोगों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 1-2 वर्ष के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट की खुराक आधा टैबलेट, 3-19 वर्ष के बच्चों के लिए एक टेबलेट, प्रजनन आयु वर्ग (20-24 वर्ष) वाली महिलाओं (गैर-गर्भवती और गैर-स्तनपान कराने वाली महिलाओं) के लिए एक टेबलेट खिलाई गई। उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 97.98 फीसद टारगेट पूरा कर लिया गया। जिले में गई पेट के कीड़े मारने वाली एल्बेंडाजोल गोली विभिन्न आयु वर्गों में 3 लाख 76 हजार 386 बच्चों व महिलाओं को खिलाई गई। सिविल सर्जन ने बताया कि कृमि रोगों को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 3 लाख 84 हजार 137 बच्चों व महिलाओं को पेट के कीड़े मारने वाली एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया था और विभाग द्वारा 97 .98 फीसद लक्ष्य को हासिल कर लिया गया।
मनोज बागड़ी ने संभाला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष पदभार
समस्त एस. सी समाज ने चैधरी दीपेंद्र सिंह हुड़्डा का किया धन्यवाद
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- कांग्रेस मुख्यालय चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष मनोज बागड़ी को चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पदभार सभलवाया। मनोज बागड़ी को बड़ी जिम्मेवारी देने पर झज्जर विधानसभा से कांग्रेस के युवा नेता संजीत कबलाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर वर्ग के लोगों को तवज्जो दी जाती है। इसका उदाहरण बड़े भाई मनोज बागड़ी को दी गई जिम्मेवारी दर्शाती है। कबलाना ने कहा कि मनोज भाई संघर्षशील, मेहनती व ईमानदार छवि के नेता हैं। उनके संघर्ष कि बदौलत ही आज उन्हें पार्टी पार्टी ने प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। संजीत कबलाना ने उनके समाज के गरीब के घर के बेटे को यह जिम्मेवारी दिए जाने पर पार्टी आलाकमान व चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड़्डा, चैधरी दिपेन्द्र सिंह हुड़्डा का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा है कि चैधरी दीपेंद्र सिंह हुड़्डा हर वर्ग के नेता हैं और 36 बिरादरी कि भावनाओं कि कदर करते हैं। मनोज बागडी की इस जिम्मेवारी के बाद पार्टी मजबूत होंगी। समस्त एस. सी. समाज कांग्रेस पार्टी से जुड़ेगा और आने वाले लोकसभा चुनाव में रोहतक लोकसभा के साथ प्रदेश भर पार्टी के लिए जीतोड़ मेहनत करेगा।
सोलधा गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पंपलेट व कैलेंडर दिखाते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी।’
पीएम मोदी की गारंटी की बदौलत भाजपा 400 सीटों के आंकड़े को करेगी पार – नवीन बंटी’
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने सोलधा गांव में चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान’
बहादुरगढ़, 20 फरवरी, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने हलके के सोलधा गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने हरियाणा व केंद्र की बीजेपी भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी। सोलधा गांव में डोर टू डोर पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी का ग्रामवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार की उपलब्धियों उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना,चिरायु योजना,प्रधानमंत्री बीमा योजना, धारा 370 हटाना, तीन तलाक खत्म करना ,हर घर नल से जल , किसान सम्मान निधि,अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण, बिना पर्ची खर्ची के सरकारी नौकरी मिलना सहित कई योजनाओं व कल्याणकारी फैसलों अवगत कराया। नवीन बंटी ने योजनाओं की जानकारी से संबंधित कैलेंडर व पंपलेट ग्रामवासियों को भेंट कर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया। सोलधा गांव में ग्राम वासियों से संवाद करते करते हुए नवीन बंटी ने ग्राम वासियों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश दिन-प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशल नेतृत्व का परचम लहरा रहे हैं। नवीन बंटी ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी के नाम की आंधी देखी जा सकती है। यह यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियां पूरी होने का प्रतिफल है, जो देश में भाजपा के पक्ष में इस तरह का माहौल बना है। नवीन बंटी ने कहा कि निश्चित ही देश में तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और इस बार भाजपा 400 सीटों के आंकड़े को पार करेगी। नरेंद्र मोदी जीत की हैट्रिक लगाएंगे और देश को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे। यह मोदी की गारंटी है। अब देश आर्थिक महाशक्ति बनकर रहेगा।
साइबर वित्तीय फ्राड होते ही डायल करें 1930 रू डीसी
घर बैठे साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर करें साइबर क्राइम की शिकायत – डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- साइबर धोखाधड़ी के मामलों को लेकर सरकार बेहद गंभीरता के साथ कार्य कर ही है और आम नागरिकों को भी साइबर ठगी से बचने के लिए अलर्ट रहना चाहिए। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने साइबर अपराधों के मद्देनजर जिला वासियों को जागरूक करने का आह्वान करते हुए यह बात कही। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि वे ऐसे मामलों की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। पुलिस तत्काल साइबर फ्रॉड के मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी इससे फ्रॉड को रोका जा सकेगा। इसके अलावा साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। डीसी ने कहा कि साइबर ठगी करने वाले बेहद शातिर होते हैं व लोगों को सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों का झांसा देते हुए उनके साथ ठगी करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिये है कि वह आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग कर रहे हैं। साइबर ठग क्लोन वेबसाइट तैयार करके भी लोगों से ठगी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बैंक डिटेल कभी किसी से साझा न करें। डीसी ने कहा कि यदि किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो तुरंत केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें। डीसी ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढिया ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडित को त्वरित सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूू.बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
मंगलवार को लघु उद्योग भारती के प्रांत उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री बलबीर सिंह व नौगामा प्रधान श्री कपूर सिंह ने लडरावन गांव में बाबा सदानंद आश्रम पहुंच कर भंडारे में शिरकत की। एडवोकेट श्री बलबीर सिंह व नौगामा प्रधान श्री कपूर सिंह का ग्रामवासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और पगड़ी बांध कर सम्मानित किया।
झज्जर जिला प्रभारी नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सिंह सैनी, जिला अध्यक्ष श्री राजपाल जांगड़ा, लाभार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव सैनी का आभार।
नवनिर्मित हांसी महम रोहतक रेलवे लाइन को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर साधा निशाना, हांसी से रोहतक रेल में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा का जगह-जगह स्वागत
इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्ट्री को भाजपा सरकार हरियाणा से बाहर ले गयी इस बात का मलाल मुझे जीवनपर्यन्त रहेगा – दीपेन्द्र हुड्डा
राजनीति तोड़ती है लेकिन विकास जोड़ता है – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद दीपेंद्र हुड्डा हांसी से ट्रेन में सवार होकर हांसी-महम-रोहतक रेललाईन से रोहतक पहुंचे। इस दौरान हांसी, महम, रोहतक के लोगों ने नयी रेल लाइन के लिये उनका धन्यवाद किया। दीपेंद्र हुड्डा के हांसी स्टेशन पहुंचने पर फूल-मालाओं और ढोल-बाजे के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया। उनके साथ ट्रेन में यात्रा करने के लिये बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। ट्रेन चलने के बाद रास्ते में पड़े हर स्टेशन पर गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने न सिर्फ दीपेंद्र हुड्डा का जोरदार नारों के साथ स्वागत किया बल्कि इस नयी रेल लाइन पर रेल सेवा शुरु होने की खुशी में लड्डू भी बांटे। रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनो पर मेले जैसा माहौल था। हांसी से चलने के बाद ट्रेन गढ़ी, मुंढाल कलां, महम, मोखरा मदीना, डोभ भाली होते हुए रोहतक पहुंची। हर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर दीपेंद्र हुड्डा ने वहां पहुंची भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हांसी रेल कनेक्टिविटी से सीधा दिल्ली से जुड़े इस बात को लेकर जो सपना उन्होंने देखा था वो आज साकार हुआ है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि राजनीति तोड़ती है, लेकिन विकास जोड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार की विकासहीन कार्यशैली का प्रमाण है कि 10 साल के बाद भी देश के प्रधानमंत्री जी से हमारे द्वारा शुरु कराये हुए विकास कार्यों का फीता कटवाना पड़ा। इस सरकार के 10 साल में 1 इंच नयी रेल की लाइन नहीं आयी, मेट्रो का 1 खंबा आगे नहीं बढ़ा। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि हांसी, महम और भिवानी के बीच में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अगर भाजपा सरकार हरियाणा से उठाकर यूपी नहीं ले जाती तो आज हरियाणा का नक्शा ही कुछ और होता। दिल्ली-रोहतक-हांसी-हिसार को विकास का कॉरीडोर बनाने की सोच के साथ बहुत मेहनत करके महम का इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गोहाना की रेल कोच फैक्ट्री मंजूर कराई थी। भाजपा सरकार इन दोनों बड़ी परियोजनाओं को हरियाणा से बाहर ले गयी इस बात का मलाल मुझे जीवनपर्यन्त रहेगा। उन्होंने कहा कि आज जब वो रोहतक-महम-हांसी नयी रेल लाइन पर यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें तत्कालीन रेल मंत्री श्री दिनेश त्रिवेदी जी की 2012 रेल बजट की वो स्पीच याद आ रही है जिसमें पूरे देश में मात्र 4 नयी रेल लाइन की ही घोषणा हुई थी, जिसमें रोहतक-महम-हांसी नयी रेलवे लाइन देश में 1 नंबर पर स्वीकृत हुई। रेल मंत्री अपने भाषण में तत्कालीन हुड्डा सरकार की ओर से इस लाइन का 50ः खर्च वहन करने के निर्णय का धन्यवाद किया था। दीपेन्द्र हुड्डा इस अवसर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का विशेष धन्यवाद किया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक-महम-हांसी नयी रेल लाइन प्रोजेक्ट से उनका गहरा लगाव रहा है। इस रेल परियोजना का काम उन्होंने न्च्। व हुड्डा सरकार की भागीदारी से 2011 में मंजूर कराया, 2012 में बजट दिलवाया और 2013 में हांसी में रेल-रोड रैली करके इसका शिलान्यास कराकर काम शुरू कराया और काम पूरा होने तक इसके पीछे लगे रहे। एक समय ऐसा भी आया जब प्रदेश में सरकार बदलने के बाद इसे ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया तो उन्होंने काम शुरू कराने के लिए हांसी और महम में धरना भी दिया और मुख्यमंत्री जी द्वारा फाइल न मिलने की बात कहने पर डाक से पूरी फाइल भेजी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के लोगों को ये सारी सच्चाई पता है। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि जो काम उन्होंने शुरू किया था और पूरा कराने के लिए वर्षों का अथक संघर्ष किया वो अंततः पूरा हुआ। आज नयी रेल लाइन पर लोगों के साथ रेल से यात्रा करके मेहनत सफल होने की सुखद अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व मंत्री आनन्द सिंह दांगी, पूर्व विधायक संत कुमार, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, चक्रवर्ती शर्मा, प्रेम मलिक, योगेन्द्र योगी, सुमन शर्मा, राजबीर फरटिया, राजेन्द्र सूरा, छत्रपाल सोनी, राजेश कासनी, शमशेर मलिक, जयसिंह पाली, सुदेश यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
जल व ऊर्जा संरक्षण थीम पर नेहरू कॉलेज में आयोजित होगा किसान मेला – एडीसी सलोनी शर्मा
किसान मेले में किसानों की सक्सेस स्टोरी आएंगी दुनिया के सामने, सरकारी योजनाओं से होंगे किसान अवगत
किसान मेले में विशेषज्ञों से रू-ब-रू होंगे जिले के किसान, मॉर्डन कृषि तकनीकों की मिलेगी जानकारी
किसान मेले में लगेंगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी
मेले में सरकारी योजनाओं के लिए किसान करवा सकेंगे ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- जल एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति किसानों व आमजन को जागरूक करने के लिए जिले में फरवरी के अंतिम सप्ताह में किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। किसान मेले की तैयारियों को लेकर एडीसी सलोनी शर्मा ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिशानिर्देश जारी किये। एडीसी ने बताया कि किसान मेला नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के तत्वाधान में फरवरी माह के अंत में स्थानीय स्नातकोत्तर नेहरू कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि किसान मेले का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा व इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को जल एवं ऊर्जा के संरक्षण को लेकर जागरूक करना व सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा को लेकर चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में ऊर्जा व जल संरक्षण का महत्व काफी बढ़ गया है और सरकार द्वारा इनके संरक्षण के लिए किसानों व आम नागरिकों के लिए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। मीटिंग के दौरान एडीसी ने कहा कि इन योजनाओं को जिले के प्रत्येक किसान व नागरिक तक पहुंचाने के लिए किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान मेले में एक पारस्परिक संवाद (इंटरैक्टिव सत्र) होगा जो किसानों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे नई तकनीक से मॉडर्न खेती करने वाले किसान किसान मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। ऐसे किसानों को मेले में शामिल करने का मुख्य उद्देश्य अन्य किसानों को जागरूक करना है ताकि वह पारंपरिक खेती के अलावा नई तकनीक से खेती करते हुए ऊर्जा व जल संरक्षण में अपना योगदान देते हुए खेती से अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिए प्रेरणा हासिल करे। मीटिंग में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। एडीसी ने अधिकारियों को किसान मेले को लेकर दिशा निर्देश जारी करते हुए ड्यूटियां निर्धारित की।
विभिन्न विभागों की लगेगी प्रदर्शनी
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि किसान मेले के दौरान जिले के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, बागवानी, बिजली निगम, मत्स्य पालन, सिंचाई एवं जल संसाधन सहित काफी विभाग अपनी प्रदर्शनी लगाएंगे और अपने-अपने विभागों की योजनाओं को मेले में पहुंचने वाले किसानों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इन प्रदर्शनियों पर विभागों द्वारा बड़े रचनात्मक ढंग से प्रस्तुतियां दी जाएंगी जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।
मेले में अलग-अलग विषयों पर होंगे सत्र
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि किसान मेले को अलग-अलग सत्र में विभाजित किया जाएगा। कृषि से जुड़े अलग-अलग विभागों द्वारा विभिन्न सत्रों में कृषि के लिए सरकार द्वारा दी चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। सोलर एनर्जी, वॉटर कंजर्वेशन से संबंधित कई योजनाओं के स्पेशल काउंटर स्थापित किये जाएंगे व किसान अपनी सुविधानुसार जल व ऊर्जा संरक्षण योजना के लिए वहां से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
विशेषज्ञों से रू-ब-रू होंगे किसान
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि कृषि मेले में कृषि विशेषज्ञ भी शामिल होंगे जो किसानों को मॉडर्न कृषि तकनीकों से अवगत करवाएंगे कि किस प्रकार से जल एवं ऊर्जा संरक्षण के साथ कृषि की जा सकती है। इसके अलावा पारंपरिक कृषि के बजाए मॉडर्न तकनीक से कृषि करते हुए किसान अधिक मुनाफा कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगा। वैकल्पिक कृषि अपनाते हुए जो किसान अधिक मुनाफा कमा रहे हैं वह अपनी सफलता की कहानी किसानों के समक्ष रखेंगे जिससे किसान उनसे जागरूक होने के साथ अपनी सवालों के जवाब भी हासिल कर सकें।
किसानों को जागरूक करने के लिए किसान मेले बेहतरीन अवसर
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि जल एवं ऊर्जा संरक्षण को लेकर कई विभागों द्वारा सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वैश्वीकरण के दौर में किसानों को जागरूक करना बेहद जरूरी है और किसान मेला विभिन्न विभागों के लिए एक बेहतरीन मंच है जहां से वह अपनी योजनाओं को लेकर किसानों को जागरूक कर सकते हैं। इस मेले को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। किसानों से संवाद करते हुए उन्हें जागरूक करने, उनकी सफलता की कहानियों को दुनिया के सामने लाने व उनकी समस्याओं के समाधान करने का ये एक बेहतरीन अवसर है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लघु सचिवालय में स्थित एडीसी कार्यालय में किसान मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित मीटिंग में अधिकारियों को दिशानिर्देश देते हुए एडीसी सोनाली शर्मा।
हर घर सूर्य नमस्कार अभियान में जिले के लाखों लोगों को करवाया सूर्य नमस्कार का अभ्यास
आयुष विभाग ने जिले के साढ़े 4 लाख लोगों को सूर्य नमस्कार अभियान से जोड़ारू जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ इंद्रजीत
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया की है उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा निर्देशन में एक फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक हर घर परिवार सूर्य नमस्कार की थीम पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिला झज्जर के गांव शहरों में व्यायाम शालाओं, स्कूलों तथा महाविद्यालय में विद्यार्थियों को आयुष योग सहायकों द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए जिला झज्जर को चार लाख रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया था जिस पर गंभीरता से कार्य करते हुए जिले में आयुष विभाग द्वारा 4 लाख 50 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन कर टारगेट को पूर्ण किया है। डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में मंगलवार को महर्षि दयानंद स्टेडियम में 108 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग विशेषज्ञ बलदेव तथा योग सहायकों द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा सूर्य नमस्कार करवाने उपरांत विजेताओं का चयन हरियाणा योग आयोग पंचकूला द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों अनुसार किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में जिला खेल अधिकारी ललिता का विशेष सहयोग रहा। जिला योग संयोजक डॉ पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा योग आयोग तथा आयुष विभाग द्वारा हर घर परिवार सूर्य नमस्कार के माध्यम से यह संदेश पहुंचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार से शरीर में लचीलापन मांसपेशियों की मजबूती तथा रक्त संवहन तंत्र एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। उन्होंने बताया कि इस व्यायाम के प्रतिदिन अभ्यास द्वारा हम बहुत ही कम समय में संपूर्ण शरीर का व्यायाम कर सकते हैं। आयुष सहायकों ने ऋषियों द्वारा खोज की गई इस विद्या को जनसाधारण तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों के अलावा घरों में भी सूर्य नमस्कार का अभ्यास लोगों को करवाया गया व सूर्य नमस्कार के फायदों से लोगों को अवगत करवाया।
हर घर सूर्य नमस्कार थीम के तहत आयोजित अभियान के तहत सूर्य नमस्कार अभ्यास करवाते हुए आयुष विभाग की टीम।
गांव ढराणा में लीगल सर्विस कैंप 28 को
कैंप में परिवार पहचान पत्र में में त्रुटि को करावाएं अपडेट
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला के गांव ढराणा में लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों जैसे नाम, पिता का प्रथम नाम, पिता का अंतिम नाम, माता का प्रथम नाम, माता का अंतिम नाम, जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति, शैक्षणिक योग्यता, रोजगार, रिहायश, मृतक की पहचान, जिंदा की पहचान, स्पाउस, बैंक डिटेल, इनकम, जाति, मोबाइल नंबर, दिव्यांग, मेल-फीमेल, इनसाईट माईग्रेट सहित लिंग व स्थाई पता अपडेट करवा सकते है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इस कैंप में आकर अपने परिवार पहचान पत्र में ठीक करवा सकते हैं।
सीएम कप का आयोजन खंड स्तर पर 28 फरवरी से – ललिता
जिला खेल अधिकारी ने कहा, खिलाड़ी विभाग की वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि हरियाणा सरकारध्खेल विभाग, हरियाणा के द्वारा सीएम कप का आयोजन महिला तथा पुरूष वर्ग के लिए 28 फरवरी को खण्ड, जिला व राज्य स्तर पर 06 खेलों में कबडडी, वालीबाल, हैण्डबाल, खो-खो, फुटबाल तथा बास्केटबाल में करवाया जाएगा। यह प्रतियोगिता 28 फरवरी से 4 मार्च तक खण्ड स्तर पर, 5 मार्च से जिला स्तर पर तथा 7 मार्च से 9 मार्च तक राज्य स्तर पर जिला पंचकुला में करवाई जाएगी। सभी ईच्छुक खिलाड़ी खेल विभाग की वैबसाईट ीजजचेरूध्ध्ींतलंदंेचवतजे.हवअ.पदध्बउ-बनच-2024ध् पर पंजीकरण करें। प्रतियोगिता के समय खिलाडी को अपना मूल आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि टीम के कप्तान के द्वारा ही टीम का पंजीकरण ीजजचेरूध्ध्ींतलंदंेचवतजे.हवअ.पदध्बउ-बनच-2024ध् किया जाना है तथा पंजीकरण उपरांत यूनिक कोड मैसेज के माध्यम से प्राप्त होगा वह अपने सुरक्षित रखेगें। किसी भी खिलाडी की आयु सीमा 23 वर्ष से अधिक होने पर टीम को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। सभी फुटबाल मैच 40 मिनट (आधे 20 मिनट) के होगें तथा आधे के बीच में 05 मिनट का ब्रेक होगा। खेल वालीवाल मैचों में अधिकतम 03 सेट खेले जायेगें। खेल हैंडबॉल मैच 40 मिनट (आधे 20 मिनट) के होगें तथा आधे के बीच में 05 मिनट का ब्रेक होगा। खेल बास्केटबॉल मैचों में 04 क्वाटर(प्रत्येक 10 निमट का) खेला जायेगा। खेल कबडडी के मैच 30 मिनट (आधे 15 मिनट) के होगें तथा आधे के बीच में 05 मिनट का ब्रेक होगा। खेल खो-खो में प्रत्येक टीम को स्कोर करने के लिये 02 मोड और बचाव के लिये दो मोड मिलेंगे, प्रत्येक मोड 09 मिनट तक चलेगा। सभी 04 मोडों के बीच 04 मिनट का केवल का बे्रक होगा।
हाईटेक सोनीपत शहर बनने से पहले दिल्ली से सोनीपत खरखौदा तक मेट्रो रेल का विस्तार किया जाए – रमेश दलाल
जाट, त्यागी, बिश्नोई और रोड को ओबीसी में आरक्षण दिया जाए – रमेश दलाल
सम गोत्र विवाह को अवैध करने का कानून बने – रमेश दलाल
सोनीपत, 20 फरवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय किसान नेता और जनता आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में आज सोनीपत जिले के प्रमुख गांव मंडोरा में किसानों ने धरना शुरू कर दिया। मंडोरा धरने को संबोधित करते हुए रमेश दलाल ने कहा की खरखोदा और सोनीपत में मेट्रो रेल के विस्तार से पहले यदि हाईटेक शहर के लिए जमीन अधिग्रहण हुआ तो किसान मर जाएगा। यदि नए शहर से पहले खरखोदा और सोनीपत मेट्रो रेल का विस्तार होता है तो जमीन अधिकरण का मूल्य सरकार को यह के किसानों को ज्यादा देना पड़ेगा। इसलिए मंडोरा धरने पर उपस्थित सभी किसानों ने रमेश दलाल को साथ देने का भरोसा देते हुए कहा की सोनीपत खरखोदा में प्रस्तावित हाइटेक सिटी को बनाने से पहले 20 फरवरी को आ रहे हरियाणा के बजट सत्र में पहले दिल्ली से खरखोदा सोनीपत तक मेट्रो रेल को मंजूरी देनी चाहिए। जमीन अधिग्रहण से पहले खरखोदा और सोनीपत में मेट्रो रेल को मंजूरी दी जाए। ज्ञात है कि 2023 में के एम पी मांडोठी टोल पर रमेश दलाल के नेतृत्व में इसी प्रकार के धरने के दबाव में मेट्रो रेल का विस्तार बहादुरगढ़ से आसौदा गांव तक किया गया था। उसके बाद बहादुर गढ़ के जमीन के रेट बहुत ही ज्यादा बढ़ गए हैं। रमेश दलाल का कहना है कि खरखोदा सोनीपत में मेट्रो के विस्तार के बाद यहां के जमीन के रेट 20 करोड रुपए प्रति एकड़ तक पहुंच जाएगा । जबकि आज सोनीपत जिले की जमीन को कौड़ियों के भाव में लेकर सरकार उद्योगपतियों को दे रही है। 24 फरवरी 2024 को के एम पी टोल प्लाजा बहादुर में सर्व जाति संसद का आयोजन किया जा रहा है।सर्व जाति संसद का निमंत्रण देते हुए रमेश दलाल ने सोनीपत के लोगो को आह्वान किया कि वे अधिक संख्या में सर्व जाति संसद में शामिल होकर अपनी मांगों को मंजूर करवाने की दिशा में आगे बढ़े। सर्व जाति संसद में मेट्रो रेल का विस्तार, जमीन अधिग्रहण बिल का मुद्दा और जाट इत्यादि छः जातियों को आरक्षण को ओबीसी में शामिल करवाना इत्यादि शामिल है। इसके अतिरिक्त एक महत्वपूर्ण मुद्दा सम गोत्र विवाह को अवैध करवाना है। जनता आवाज की टीम सोनीपत जिले में 24 फरवरी 2024 को के एम पी मंडोठी टोल पर होने वाली सर्व जाति संसद में शामिल होने के लिए व्यापक स्तर पर संपर्क कर रही है। रमेश दलाल का कहना की सरकार अब मराठा जाति को ओबीसी में आरक्षण देने जा रही है। लेकिन हरियाणा की छ जातियों जाट, त्यागी, बिश्नोई, सिख जाट, रोड और मुले जाट को भी ओबीसी के आरक्षण में शामिल किया जाए। सर्व जाति संसद में किसान अपनी उपरोक्त सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए एक व्यापक व्यूह रचना तैयार करेंगे। लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले आंदोलन के माध्यम से सभी मांगे मनवानी की रूपरेखा बनाई जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से देश में लोकतंत्र मजबूत हुआ- डॉ मनीष यादव
भाजपा की अलोकतांत्रिक नीतियों पर सुप्रीम कोर्ट की मोहर – डॉ मनीष यादव
महेंद्रगढ़, 20 फरवरी, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनीष यादव ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की सुप्रीम कोर्ट में न्याय की जीत हुई है और बीजेपी के वोटों की चोरी रंगे हाथों पकड़ी गई है। इसके साथ ष्इंडियाष् गठबंधन की भी जीत की शुरुआत हुई है। दिल्ली और पंजाब के बाद चंडीगढ़ में भी आम आदमी पार्टी का राज होगा। इससे साबित होता है कि बीजेपी को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर हरा सकते हैं। चंडीगढ़ मेयर चुनावों में जीत से जनता में ये विश्वास बढ़ा है कि बीजेपी को इंडिया गठबंधन हरा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से देश में लोकतंत्र मजबूत हुआ है और बीजेपी की तानाशाही की करारी हार हुई है। पूरे देश ने देखा था कि कैसे बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट से बहुत उम्मीद थी। सुप्रीम कोर्ट ने आठ वोटों को मान्य कर दिया। इससे, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का मेयर चंडीगढ़ में विजयी हुआ। अब दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के बाद 2024 में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से देश की जनता का भी लोकतंत्र में विश्वास कायम होगा और बीजेपी की अलोकतांत्रिक नीतियों पर सुप्रीम मुहर लग गई है। आम आदमी पार्टी हमेशा लोकतंत्र की मजबूती के लिए कार्य करती रहेगी।
एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम और द्वितीय इकाई का सात दिवसीय शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी और विकास सुहाग के मार्गदर्शन में देव कॉलोनी और शहीदी पार्क कॉलोनी में इन शिविरों का आयोजन किया गया। पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय, रोहतक की पूर्व प्राचार्य और गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, कबलाना की रजिस्ट्रार डॉ. पूनम मलिक समापन समारोह की मुख्य अतिथि रहीं। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने उनका स्वागत किया। डॉ. पूनम ने स्वयंसेवकों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि गर्व करना अच्छी बात है लेकिन कभी अंहकार नहीं करना चाहिए। स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया और नुक्कड़ नाटक तथा गीत संगीत की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व एमएसएमई के अधिकारियों ने विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता की जानकारी दी। आयुष विभाग, गुरुकुल झज्जर के आचार्य बलदेव ने योग और प्राणायाम के महत्त्व के बारे में व्याख्यान दिया और इनका प्रायोगिक अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि ओम के उच्चारण से चिंता और तनाव में राहत मिलती है। योग के अभ्यास से सभी बीमारियों को दूर किया जा सकता है। आयु श्वासों की गति से ही तय होती है। ऋषि मुनि एक मिनट में केवल तीन-चार बार की श्वास लेते हैं। उन्होंने कपालभाति प्राणायाम, अनुलोम विलोम और शीतली प्राणायाम का अभ्यास करवाया। वर्षा और मुकुल ने मंच संचालन किया। रवि ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की। मीनाक्षी और स्नेहा में शिविर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
लोकसभा चुनाव में राजनीतिक अभियानों और रैलियों में नहीं कर सकेंगे बच्चों का उपयोग – डीसी
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर जारी किए दिशा निर्देश
रेवाड़ी, 20 फरवरी, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल व उम्मीदवारों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों के अनुसार कोई भी राजनीतिक दल व उम्मीदवार चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों का उपयोग नहीं कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राहुल हुड्डा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजनीतिक दलों को हिदायतें व दिशा-निर्देश जारी करते हुए सलाह दी गई है कि वे किसी भी रूप में चुनाव अभियानों में बच्चों का उपयोग न करें। बच्चों का उपयोग पोस्टरध्पम्पलेट का वितरण या नारेबाजी, अभियान रैलियों, चुनाव बैठकों आदि में करना बिल्कुल गलत है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरीके से राजनीतिक अभियान के लिए बच्चों का उपयोग नहीं किया जा सकता। बच्चों से कविता, गीत, बोले गए शब्दों के माध्यम से उपयोग, राजनीतिक दल व उम्मीदवार के प्रतीक चिन्ह का प्रदर्शन, राजनीतिक दल की विचारधारा का प्रदर्शन व किसी की उपलब्धियों को बढ़ावा देना गलत है। डीसी ने स्पष्ट किया कि किसी राजनीतिक नेता के निकट अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ एक बच्चे की उपस्थिति और जो राजनीतिक दल द्वारा किसी भी चुनाव प्रचार गतिविधि में शामिल नहीं है, उसे दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं माना जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को बाल श्रम (निषेध और विनियमन) की कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में आयोग द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएगी।
लाभार्थी आयुष्मान कार्ड दिखाकर पैनल अस्पतालों में करवा सकते हैं मुफ्त इलाज – डीसी
योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष मिलता है 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
रेवाड़ी, 20 फरवरी, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। अंत्योदय परिवारों के साथ-साथ जिस भी परिवार की आय तीन लाख रुपए वार्षिक हो वह भी 1500 रूपए प्रीमियम का भुगतान करके आयुष्मान भारत चिरायु योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए चिरायु योजना हरियाणा के नाम से शुरू किया है। चिरायु योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ही आती है। चिरायु योजना की सहायता से गरीब परिवार के लोग 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करवा सकते है। चिरायु योजना के तहत कम से कम 1500 बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जाता है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 1.80 लाख रूपए तक आय वाले बीपीएल परिवारों को ही लाभ मिलता था। राज्य सरकार ने इस योजना का ज्यादा से ज्यादा से लाभ सुनिश्चित करने के लिए तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को भी इस योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ देने का निर्णय लिया है। ऐसे परिवार केवल बहुत कम मासिक चार्ज केवल 1500 रुपये के वार्षिक भुगतान पर पूरे परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकते है। उन्होंने बताया कि चिरायु योजना के अंतर्गत विवाह अथवा जन्म के माध्यम से किसी नए सदस्य का आगमन होता है तो वह भी इस योजना का लाभार्थी है, जिसके लिए जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र देकर योजना में शामिल हो सकते है। उन्होने कहा कि यह योजना पूर्णतरू कैशलैस है। लाभार्थी केवल अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर ही पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते है। पोर्टेबिलिटी है आयुष्मान भारत योजना की अनूठी विशेषता – राहुल हुड्डा
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने हेतु लाभार्थी किसी भी अटल सेवा केंद्र स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना परिवार पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखाकर बनवा सकते है। इसके अलावा पैनल पर लिए गए निजी अस्पतालों में तथा सरकारी अस्पतालों में भी यह कार्ड मुफ्त में बनवा सकते है। उन्होने बताया कि इस योजना की अनूठी विशेषता पोर्टेबिलिटी है यानी चाहे मरीज किसी भी राज्य का हो वह किसी भी राज्य के पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते है। सरकार द्वारा न सिर्फ मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है, अपितु इलाज की गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं चिरायु योजना का ज्यादा से ज्यादा नागरिक लाभ उठाएं।
जिला में सोलर वाटर पंप सिस्टम के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू – एडीसी
75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे 3 एचपी से 10 एचपी तक के सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम
आगामी 1 मार्च तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया
रेवाड़ी, 20 फरवरी, अभीतक:- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा द्वारा प्रदेश में किसानों को खुशहाल व आत्मनिर्भर बनाने हेतु सोलर वाटर पम्पिंग 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे हैं ताकि किसानों द्वारा अपने खेतों में सोलर ऊर्जा से सिंचाई करके डीजल बचाया जा सके व फसलों की लागत को कम किया जा सके। इसके साथ-साथ सिंचाई कार्य को दिन के समय में कर सकें। एडीसी अनुपमा अंजली ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) के तहत 3 एचपी से 10 एचपी तक के सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करवाने हेतु 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 1 मार्च तक जारी रहेगी। एडीसी ने बताया कि इच्छुक किसान सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले किसानों को अपने खेत में बोर करवाकर देना होगा। इसके साथ ही आवेदक के परिवार के नाम पर पहले कोई सोलर पम्प या बिजली आधारित पम्प न लगा हो। आवेदक के नाम पर कृषि भूमि होना अनिवार्य है। बिजली आधारित कनेक्शन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, बशर्ते उनको मौजूदा बिजली कनेक्शन का समर्पण करना होगा। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प योजना नियम की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरेडा डॉट जीओवी डॉट आईएन पर लॉगिन अथवा लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित एडीसी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस के दौरान संपर्क किया जा सकता है।
फ्री आधार कार्ड अपडेशन के लिए 14 मार्च तक करें आवेदन: डीसी
नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी
रेवाड़ी, 20 फरवरी, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने जनहित में निशुल्क आधार कार्ड अपडेशन करने की तिथि 14 मार्च 2024 की हुई है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड को 14 मार्च 2024 तक यूआईडीएआई के पोर्टल पर निःशुल्क अपडेट करवा सकते हैं। आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। डीसी ने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिलावासियों से इस निरूशुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया आज कोसली व रेवाड़ी में
रेवाड़ी, 20 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया बुधवार 21 फरवरी को कोसली व रेवाड़ी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चेयरपर्सन रेनू भाटिया 21 फरवरी को सुबह 11 बजे राजकीय महाविद्यालय कोसली में कानूनी जागरूकता और साइबर क्राइम विषय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। चेयरपर्सन इसके उपरांत सायं 3 बजे रेवाड़ी शहर के माडल टाउन थाना क्षेत्र स्थित बस्ती में मानव तस्करी बारे आमजन व बच्चों को जागरूक करने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, रेवाडी के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
सीएम कप का आयोजन 28 फरवरी से
खंड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं
रेवाड़ी, 20 फरवरी, अभीतक:- खेल विभाग हरियाणा द्वारा 6 खेलों कबड्डी, वालीबाल, हैण्डबाँल, खो-खो, फुटबॉल व बास्केटबाल में सीएम कप का आयोजन में आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी मदन पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी से 4 मार्च तक खंड स्तरीय, 5 मार्च को जिला स्तरीय तथा 7 मार्च से 9 मार्च तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को आकर्षक मेडल, ट्रॉफी व नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिला रेवाड़ी में ब्लॉक स्तरीय सीएम कप प्रतियोगिता हेतु इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकृण विभागीय वैबसाईट ींतलंदंेचवतजे.हवअ.पदध्बउ-बनच-2024ध् पर करवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीम में शामिल खिलाड़ियों की आयु 23 वर्ष से कम होनी चाहिए। खिलाडियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2001 से की जाएगी।
हरियाणा क सिरसा में सुभाष चैक पर मंगलवार शाम को चार युवकों ने दो युवकों पर गोलियां चला दी। इसमें दोनों युवक घायल हो गए। दिनदहाड़े गोली चलने से बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदार सहम गए। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद सीआईए पुलिस मौके पहुंची और प्रत्यक्ष दर्शियों से घटना को लेकर जानकारी ली।
फरीदाबाद में मोहना इलाके में ग्रीन एक्सप्रेस पर कट की मांग को लेकर गुस्साए किसानों ने सोमवार को मोहना के पास ग्रीन एक्सप्रेस को जाम कर दिया था। इसको लेकर पुलिस ने 7 किसानों, दो बीएसपी के नेताओं के खिलाफ थाना छायासा में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
किसान आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर तैनात एक और पुलिसकर्मी ईएसआई कौशल कुमार का निधन हो गया। ड्यूटी के दौरान अचानक कौशल कुमार की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गुरुग्राम में दिल्ली कूच पर अड़े किसानों को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया। मानेसर क्षेत्र में 611 दिन से जमीन अधिग्रहण को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने पंजाब के किसानों के आंदोलन का समर्थन दिया था। साथ ही वे दिल्ली कूच करने वाले थे।
पानीपत में जाटल रोड निवासी महिला वैशाली हुरिया की कनाडा के ओंटारियो कैंब्रिज शहर में कार की चपेट में आने से मौत हो गई। वह चार माह पहले ही स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी। उसकी 15 मार्च को शादी की तीसरी सालगिरह थी। पति अपने पौने दो साल के बेटे के साथ कनाडा जाने की तैयारी में था।
जींद के उचाना में तहसील के सामने मंगलवार को जिले की खापों, किसान संगठनों की महापंचायत हुई। इसमें जिले से 12 खापें और 11 किसान व अन्य जन संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। किसान आंदोलन के समर्थन में कई प्रस्ताव पास किए गए। 21 फरवरी को शाम 4 बजे से नेशनल हाइवे पर उचाना में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। इससे पहले खटकड़ टोल को वाहनों के लिए अनिश्चित काल के लिए फ्री कराया गया।
झज्जर में जहाजगढ़-छुछकवास रोड पर बरानी मोड़ के पास ट्रैक्टर के सामने अचानक से पशु आने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद ट्रैक्टर पेड़ में जा टकराया और पलट गया स ट्रैक्टर के नीचे दबने से इसका ड्राइवर घायल हो गया। उसे झज्जर के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीजीटी व टीजीटी में चुने गए उम्मीदवारों ने मंगलवार को शहर में प्रदर्शन कर टीजीटी संस्कृत भर्ती के दस्तावेज सत्यापन नए सिरे से करवाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने भिवानी के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा।
हिसार में चोरी के मामले में पुलिस एक महिला व उसकी बेटी को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप है। बेटी की उम्र 10 साल है और उसकी मां का कहना हे कि पुलिस कर्मियों ने बेटी का मुंह गर्म पानी में डाला और उससे मारपीट की। मामले की जानकारी के बाद जनवादी महिला समिति के सदस्य व अन्य सामाजिक संगठनों ने लघु सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। डीएसपी सत्यपाल यादव को लिखित में शिकायत दी गई।
नारनौल में जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई। स्थानीय कोरियावास मार्ग स्थित मेडिकल कालेज के पास लगभग 3 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में तोड़फोड़ की। राजस्व संपदा लूतुफ्पुर, तहसील नारनौल जिला महेन्द्रगढ में कुछ लोगों द्वारा लगभग 3 एकड़ में अवैध कालोनी बनाई जा रही थी। रोड नेटवर्क बिछाए जा रहे थे। जिसे जिला प्रशासन की मदद से तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई में 1 चारदीवारी, 11 डीपीसी व सभी कच्चे रोड नेटवर्क उखाड़ दिए गए।
पत्रकार देवेंद्र यादव की स्मृति में हुई चतुर्थ छात्र-छात्रा सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता
दूसरे दिन बल भारती विद्यालय में खेला क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मैच
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 20 फरवरी, अभीतक:- पत्रकार देवेंद्र यादव की स्मृति में चतुर्थ छात्र-छात्रा सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बाल भारती स्कूल के खेल मैदान पर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले का मैच खेला गया। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबला बालक वर्ग में चंद्रश क्लब और आरटीआर क्लब के बीच खेला गया जिसमें चंद्रश क्लब ने आरटीआर क्लब को 49- 33 से हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया क्वार्टर फाइनल का दूसरा मुकाबला भारत क्लब और रायबका क्लब 01के बीच खेला गया जिसमें भारत क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 39-18 से मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में राह बनाई तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला श्रीराम क्लब और रायाबका02 क्लब के बीच खेला गया। जिसमें रायबका02 क्लब ने श्रीराम क्लब को 19-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, बालीका वर्ग सेमी फाइनल मुकाबला सेंटा क्लब और बाल भारती स्कूल के बीच खेला गया जिसमें सांता क्लब ने बाल भारती को 22-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल रेवाड़ी क्लब और रायबका के बीच खेला गया जिसमें रेवाड़ी क्लब ने रायबका क्लब02 को 39-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले भारत क्लब और चंद्रयांश क्लब के बीच हुआ जिसमें भारत क्लब ने शानदार खेल दिखाते हुए चंद्रवंश क्लब को 32- 26 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पत्रकार देवेंद्र यादव के जन्मदिवस 21 फरवरी को शाम 4रू00 बजे फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला शांत क्लब वर्सेस अरावली क्लब के बीच खेला जाएगा वहीं बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला भारत क्लब वर्सेस रेवाड़ी क्लब के बीच खेला जाएगा।साथ ही श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा को यह जानकारी जार के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चैहान द्वारा दी गई।