एक मार्च को आयोजित होगा किसान मेला – डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
किसान मेले की तैयारियां पूरी, कृषि योजनाओं के लिए ऑन द स्पॉट होगा रजिस्ट्रेशन
संवाद सत्र (इंटरैक्टिव सेशन) में कृषि संबंधित सवालों के जवाब देने वाले किसानों को मिलेंगे आकर्षक उपहार
झज्जर, 23 फरवरी, अभीतक:- आगामी एक मार्च को झज्जर में किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। किसान मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एडीसी सलोनी शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डीसी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि किसान मेले का मुख्य उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा व उन्नत (प्रोग्रेसिव) कृषि व किसानों के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि किसान मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है व सभी विभागों की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कृषि मेले में विभिन्न विभागों की स्टाल होगी। किसानों को संबंधित योजनाओं की जानकारी देंगे। किसान स्टॉल्स पर ऑन द स्पॉट योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा। मीटिंग के दौरान एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि यह मेला नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के तत्वावधान में आयोजित करवाया जा रहा है।
किसानों को मिलेगा पुरस्कार – डीसी
उपायुक्त ने बताया कि कृषि मेले में किसानों के लिए विशेष तकनीकी सत्र होंगे जहां उन्नत कृषि करने के बारे में बताया जाएगा। संवाद कार्यक्रम (इंटरैक्टिव सत्र) भी होगा जिसमें किसान अपने प्रश्नों को रख सकेंगे। इसके अलावा सत्र के अंत में एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की जाएगी, जिसमें कृषि संबंधित सवाल होंगे। प्रश्नोत्तरी के सवालों का सबसे पहले जवाब देने वाले किसानों को आकर्षक पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा मेला- एडीसी सलोनी शर्मा
एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन किसान मेले को लेकर पूरी तत्परता व गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। किसान मेला काफी महत्वपूर्ण व किसानों के लिए काफी लाभकारी रहेगा। इससे किसान सरकारी योजनाओं से वाकिफ होंगे व उन्नत किसानों की सक्सेस स्टोरी सामने आएंगी, जिससे अन्य किसान जागरूक होंगे। किसान मेले में कृषि, बागवानी, मत्स्य, जनस्वास्थ्य, सिंचाई, नवीकरणीय ऊर्जा, मिकाडा आदि कई विभाग शामिल होंगे जो अपने कृषि यंत्रों, योजनाओं, उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगे। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता ओमसिंह राणा, मिकाडा से कार्यकारी अभियंता मनीष कुमार, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
आज शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
झज्जर, 23 फरवरी, अभीतक:- शनिवार 24 फरवरी को 33 केवी ओल्ड पावर हाउस झज्जर से सिटी नरू 7 फीडर पर तार बदलने के कार्य के चलते सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 6रू00 बजे तक सप्लाई नहीं रहेगी। नीचे लिखे इलाको की इस कार्य के चलते सप्लाई बंदध्बाधित रहेगी। जनता से अपील है की शांति बनाए रखें। शाम 06रू00 बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। झज्जर शहर, भगत सिंह चैक पुराने बस अड्डे के सामने बाजार, छिकारा चैक, विश्वकर्मा मंदिर मार्ग, भगवान परशुराम चैक, रोहतक रोड की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
बजट में सरकार ने रखा किसान, गरीब, खिलाड़ी, युवा, बुजुर्ग से लेकर महिलाओं का ख्याल
प्रमुख नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2024-25 के बजट को जमकर सराहा
झज्जर, 23 फरवरी, अभीतक:- भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा अपने साढ़े नौ साल के अनुभव, योग्यता व कुशलता से पेश किए गए अमृतकाल के दूसरे बजट में हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा है। यह बजट पूरी तरह से सर्व समात के हितों का आगे बढ़ाने वाला बजट है। जिसमें किसान, गरीब, खिलाड़ी, युवा, बुजुर्ग से लेकर महिलाओं तक पर फोकस किया गया है। राजपाल ने कहा कि बजट में किये गए प्रावधान की राशि से संचालित योजनाओं का लाभ आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा।
बजट पूरी तरह जनहितैषी – कप्तान सिंह
जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने हरियाणा विधानसभा में पेश किए गए बजट प्रस्ताव को सराहनीय बताया है। उन्होंने बजट को गरीब हितैषी बताते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। किसानों के कल्याण के लिए बजट में जो योजनाएं लाई गई हैं, उनका तहेदिल से स्वागत करते हैं। फसली ऋण पर ब्याज एवं जुर्माना माफी की स्कीम धरतीपुत्र को आगे बढ़ाने का काम करेगी। सिंचाई संसाधनों के लिए बजट में 31 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। सदियों से चली आ रही आबियाना टैक्स प्रथा को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संतुलित बजट में आयुष्मान योजना को विस्तार दिया गया है। गरीब परिवारों को 1000 किलोमीटर मुफ्त बस यात्रा तथा ग्रामीण विकास की अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। श्रमिकों और महिला विकास की अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। युद्ध शहीद सैनिक परिवारों को सहायता राशि 50 लाख से बढकर एक करोड़ रुपए किए जाने का प्रस्ताव भी बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह बजट मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरगामी सोच को दर्शाता है। इस बजट से हरियाणा तरक्की के नए आयाम छुएगा।
बजट से ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे समृद्धि के नए द्वार- कौशिक
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बजट में सहकारिता के माध्यम से पैक्स को मजबूती प्रदान करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है ,जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे और सहकारी आंदोलन को फलने-फूलने के लिए भी मंच मिलेगा। 30 सितंबर 2023 तक लिए गए फसली ऋण पर 31 मई, 2024 तक मूलधन का भुगतान करने पर की ब्याज व जुर्माने की माफी करने की घोषणा की गई है। इससे जिला के किसानों को खासा लाभ मिलेगा।
युवाओं को कौशल और रोजगार के लिए मिलेगा सुनहरा अवसर
नगर परिषद के चैयरमैन जिले सिंह सैनी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 60 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करना सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा पहले से ही मिशन 60,000 के तहत सरकार का आने वाले वर्षों में कम से कम 60 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा है,जिसे पूरा करने की दिशा में सरकार अग्रसर है।
गणित की तैयारी पर विस्तार व्याख्यान और संत रविदास पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
मेहनत करने के जज्बे से मिलती है सफलता – डॉ. दलबीर सिंह
झज्जर, 23 फरवरी, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में रोजगार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गणित की तैयारी पर विस्तार व्याख्यान और हिंदी विभाग में संत रविदास पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने कहा कि अगर हमारे अंदर मेहनत करने का जज्बा है और हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तैयारी करते हैं तो निश्चित रूप से हमें सफलता मिल जाती है। पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय महाविद्यालय, रोहतक के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जयभगवान ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गणित की तैयारी करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजकल हर प्रकार की नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिनमें गणित के प्रश्न अनिवार्य रूप से पूछे जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित की तैयारी करने के लिए जरूरी टिप्स दिए, जिनकी सहायता से गणित को रुचिकर और आसान बनाया जा सकता है तथा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। कार्यक्रम के समापन पर रोजगार प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. श्रीकृष्ण दूहन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में प्राध्यापक दीपक, डॉ. सुधीर, डॉ. अंकुर एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने सहयोग दिया। उधर हिन्दी विभाग में संत रविदास पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप ने कहा कि संत रविदास को ईश्वर का अनुयायी माना जाता है। संत रविदास ने अपने ज्ञान से समाज को संदेश दिया कि व्यक्ति बड़ा या छोटा अपने जन्म से नहीं अपितु अपने कर्म से होता है। प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की नीलम ने प्रथम, एमए हिन्दी प्रथम वर्ष की शिया ने द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष की नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर हिन्दी प्राध्यापक शिवशंकर, डॉ. सुरजीत सिंह, सुदेश कुमारी तथा मोनू कुमारी मौजूद रहे।
सडक हादसों के कारणों को चिन्हित कर प्लान तैयार करें अधिकारी- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करें, ट्रैफिक नियमों तोडने वालों पर सख्ती बरतना जरूरी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सडक सुरक्षा बैठक में जागरूकता बढ़ाने के दिए निर्देश
ट्रैफिक लाइट ठीक करवाने सहित स्पीड ब्रेकर बनाने व अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
झज्जर, 23 फरवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक हादसों को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर है। उपायुक्त ने रोड सेफ्टी को लेकर आयोजित मीटिंग में संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि जिले में सडक हादसों को रोकने के लिए पुलिस अन्य संबंधित एजेंसियां कार्य कर रहीं हैं जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उपायुक्त ने बैठक में सडक सुरक्षा कमेटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी के अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा ऐसे प्वाइंट्स चिन्हित करें जहां सडक हादसे ज्यादा होते हैं, उन कारणों को दूर किया जाए। डीसी ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सडक मार्गों पर ऐसे ब्लैक् स्पॉट को चिन्हित करते हुए दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए आमजन को भविष्य में सुरक्षित आवागमन सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि निर्धारित गति सीमा में वाहन ड्राईव करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करने व गति सीमा, अवरोधकों और ट्रैफिक नियमों के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉारिटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजमार्ग पर जगह जगह मेडिकल इमरजेंसी हेल्पलाइन भी प्रदर्शित करें और अवैध कटों को बंद करना सुनिश्चित करे। उन्होंने जिले में सडक दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों, घुमावदार सडक तथा ब्लैक स्पॉट पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए। जिला के मुख्य चैराहों व शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक लाइट ठीक करवाई जाए, जहां जरूरत हो वहां स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं, अवैध कट बंद करवाएं, गलत तरीके से ट्रक चलाने वालों पर एक्शन लें, अवैध कट खोलने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाएं, जेब्रा लाइन, पीली पट्टी, नो पार्किंग बोर्ड लगवाएं, अतिक्रमण हटवाया जाए और यदि कोई नहीं मानता है तो अतिक्रमण करने वालों के सामान को जब्त करते हुए नियमानुसार चालान करते हुए कार्यवाही करें। डी सी ने डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रापर्टी एक्ट के तहत आरोपियों के विरूद्घ तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बैठक में यातायात पुलिस अधिकारियों को बिना हेलमेट राइड करने वालों पर सख्ती बरतने, स्कूल बसों में सुरक्षा उपकरण चैक करने, अवैध एरिया में पार्किंग पर रोक लगाने , सिंज्नल लाइट आदि रिपेयर के निेर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है। उन्होंने कहा किया यातायात नियमों की जागरूकता से सडक दुर्घटनाओं में कमी आएगी। बैठक में एडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ श्वेता सुहाग,एसडीएम झज्जर राकेश सैनी, डीएमसी परवेश कादियान, सचिव आरटीए गजेंद्र सिह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रोड सेफ्टी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
मॉडल स्ट्रीट कान्सेप्ट से बदलेगी शहरी क्षेत्र की तस्वीर – डीसी
आम शहरी और नागरिकों से किया स्वच्छता में सहयोग का आह्वान
स्वच्छ गलियों व मार्केट को मिलेगा मॉडल होने का ताज, दूसरों को मॉडल बनने की मिलेगी प्रेरणा
सिंगल यूज प्लास्टिक थैले बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
झज्जर, 23 फरवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले के शहरी क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अनूठा प्लान तैयार किया है। डीसी ने मास्टर प्लान को लागू करने के लिए नागरिकों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता को आदतों में शामिल करना होगा। प्रशासन हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है। प्लान के तहत शहर में सबसे अधिक स्वच्छता वाली एक गली व मार्केट को मॉडल स्ट्रीट के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक थैले बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने शुक्रवार को शहर में सफाई व्यवस्था का रिव्यू करते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता जरूरी है। ऐसे में आमजन को जागरूक करने के लिए शहर में एक-एक मॉडल स्ट्रीट व मार्केट को चिन्हित करते हुए उसका उदाहरण अन्य लोगों के सामने पेश किया जाएगा। जिससे लोगों को स्वच्छता को लेकर प्रेरणा मिले और वह अपने जीवन में भी स्वच्छता को प्राथमिकता दें।
कपड़े के थैले होंगे वितरित
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक थैलों के इस्तेमाल को बंद करने के लिए दुकानदारों को स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित कपड़े के थैले वितरित करने पर विचार किया जा रहा है। निर्माण की लागत पर ये थैले वितरित किये जाएंगे। दुकानदार ग्राहकों को प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपड़े के थैले में समान देंगे तो पर्यावरण के लिए भी बेहतर होगा।
स्वच्छता को जीवन में उतारना होगा- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
डीसी ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता को जीवन में उतारना होगा जिसे शहर स्वच्छ होगा व इससे पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग मिलता है। उन्होंने आमजन व दुकानदारों से कचरा डस्टबिन में ही डालने का आह्वान किया, जिसे की नगर परिषद द्वारा कचरा संग्रण बेहतर तरीके से किया जा सके। डीसी ने कहा कि सडकों पर सफाई को लेकर नगर परिषद अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिये गए हैं और वह स्वयं स्वच्छता को लेकर स्थिति की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सीएम कप 2024 के के बारें और आयोजन की तैयारियों की पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
खेल प्रतिभाओं को तलाशने व निखारने के लिए सीएम कप – 2024 अनूठी पहल – डीसी
प्रथम चरण में ब्लॉक, फिर जिला, मंडल व राज्य स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं
स्टेट लेवल पर विजेता टीमों को मिलेगा क्रमशरू दो, डेढ़ व एक लाख रूपये के पुरस्कार
कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल व हैंडबॉल के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा
खिलाड़ी 26 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन, 28 फरवरी से शुरु होगा सीएम कप- 2024
डी सी ने खेल योजना को लेकर दी पत्रकारों को जानकारी
झज्जर, 23 फरवरी, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि खेलों में उभरती प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए खेल विभाग द्वारा सीएम कप-2024 का आयोजन किया जा रहा है। सीएम कप के अंतर्गत ब्लॉक, जिला, मंडल व राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले में ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी जिसमें जिले के ग्रामीण व शहरी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। सीएम कप में छह खेल शामिल किये गए हैं जिनमें कब्ड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल व हैंडबॉल शामिल रहेंगे व पुरुष व महिला दोनों श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार दिनांक 23 फरवरी को सीएम कप- 2024 के विषय में लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को सामने लाने व निखारने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और इसी सोच के साथ प्रदेश सरकार के खेल विभाग ने सीएम कप-2024 जैसे बेहतरीन खेल कार्यक्रम की शुरूआत की है जिसके जरिये जमीनी स्तर पर उत्कृष्ट खिलाडियों की पहचान होगी। डीसी ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 26 फरवरी शाम 6 बजे तक खेल विभाग की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्यरूध्ध्द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डह्यश्चशह्म्ह्लह्य.द्दश1.द्बठ्ठध्ष्द्व-ष्ह्वश्च-2024ध् पर पंजीकरण करने के लिए खुली रहेगी व 28 फरवरी से ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी तथा 9 मार्च को सीएम कप 2024 का समापन होगा। डीसी ने सीएम कप को लेकर खिलाडियों को जागरूक करने के लिए खेल विभाग को कॉलेज, स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थाओं में अभियान चलाने के निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान डीएसओ ललिता मलिक, डीईओ राजेश खन्ना व खेल विभाग के कोच सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विजेताओं को मिलेगा लाखों का पुरस्कार- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
डीसी ने बताया कि ब्लॉक, जिला व मंडल स्तर पर जीतते हुए जो टीमें स्टेट लेवल पर जाकर अंतिम चरण में प्रथम तीन स्थान हासिल करेंगी उन्हें क्रमशरू दो, डेढ़ व एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी व साथ ही प्रशस्ति पत्र भी जारी किये जाएंगे। इसके
रजिस्ट्रेशन करना बिल्कुल सरल- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि सीएम कप – 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करना बिल्कुल आसान है। इसके लिए खेल विभाग की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्यरूध्ध्द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डह्यश्चशह्म्ह्लह्य.द्दश1.द्बठ्ठध्ष्द्व-ष्ह्वश्च-2024ध् पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा खेल विभाग द्वारा क्यूआर कोड जारी किया गया है जिसे स्कैन करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। सीएससी सेंटर द्वारा भी इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
खेल प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच, अधिक से अधिक खिलाड़ी लें हिस्सा- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सीएम कप-2024 खिलाडियों के लिए बेहतरीन मंच है। डीसी ने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाडियों से आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि सीएम कप में ब्लॉक व जिला स्तर पर प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले खिलाडियों व टीमों को सम्मानित किया जाएगा।
सीएम कप- 2024 में हिस्सा लेने के नियम
खिलाड़ी की उम्र 14-23 वर्ष होनी चाहिए (एक जनवरी 2024 को आधार मानकर)
26 फरवरी शाम 6 बजे तक आवेदन का समय
28 फरवरी से शुरू होगा सीएम कप – 2024
अटल किसान मजदूर कैंटीन में किफायती रेट पर मिलेगा भोजन -एसडीएम
एसडीएम रविंद्र मलिक ने नई अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन का रिबन काटकर किया शुभारंभ
बेरी, 23 फरवरी, अभीतक:- स्थानीय नई अनाज मंडी में शुक्रवार को मार्किट कमेटी के प्रशासक एवं एसडीएम रविंद्र मलिक ने अटल किसान-मजदूर कैंटीन का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में पहुंचने पर मार्केटिंग बोर्ड के डीएमईओ ने बुक्का भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम रविन्द्र मलिक ने कहा कि सरकार द्वारा मंडी परिसरों में सरकार द्वारा गरीब किसानों और मजदूरों को सस्ती दरों पर खाना मुहैया कराने के उद्देश्य से अटल किसान-मजदूर कैंटीन की शुरुआत की गई है,जिसके चलते इन कैंटीनों में मात्र दस रुपए में गुणवत्तायुक्त खाना मुहैया करवाया जा रहा है। सरकार की सोच है कि इन कैंटीन में मंडी परिसर में काम करने वाले मजदूरों को सस्ती दरों पर अच्छा भोजन मिले। एसडीएम ने कहा कि इस कैंटीन का संचालन राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह सखी महिला ब्लॉक संगठन के माध्यम से होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कैंटीन परिसर की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए जरूरी सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मजदूरों किसानों को इस कैंटीन का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस बीच मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए मार्किट कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव संजय फौगाट ने बताया कि इस कैंटीन में दस रुपये में मिलने वाली थाली में चार चपाती, दो सब्जी और चावल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कैंटीन की देखरेख का जिम्मा मार्केटिंग बोर्ड के पास रहेगा, जबकि रसोई संबंधी कार्य के लिए हरियाणा आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कैंटीन में आधुनिक बिलिग मशीन, गैस बर्नर, चिमनी, फ्रिज, पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरा जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। विभाग द्वारा प्रति थाली पन्द्रह रुपये की सब्सिडी समूह को प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मार्केटिंग बोर्ड के डीएमईओ श्री भगवान मुदगिल, कार्यकारी अभियंता अजय राठी,मंडी आढ़ती प्रधान तेजवीर सिंह, सहायक सचिव मनदीप सिंह,दलबीर सिंह, सतपाल कादयान, कर्मवीर सिंह,एनआरएलएम के समन्वयक दया शंकर सहित अनेक मंडी आढ़ती, किसान और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
हरियाणा के चहूंमुखी विकास का दस्तावेज है मनोहर बजट – विक्रम कादियान
झज्जर, 23 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के बजट में किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास का विशेष ध्यान रखा गया है। किसानों के कर्ज का ब्याज माफ हुआ, बलिदानी परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है, वहीं छात्राओं और वंचितों को स्कूटी सुविधा का विशेष प्रावधान किया है। गांव की सरकारों को ढांचागत सुधार का विशेष आर्थिक नियोजन किया गया है। जिसकी सभी वर्ग प्रशंसा कर रहे है। यह बात मनोहर सरकार द्वारा प्रस्तुत समावेशी व विकासोन्मुखी बजट पर खुशी जताते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कही। उन्होंने कहा कि गांव में डिजिटल कनेक्टिविटी और ई लाइब्रेरी के लिए 130 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सड़क परितंत्र के सुधार के लिए दस हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। सिंचाई व बाढ़ मुक्ति के लिए बजट का विशेष हिस्सा आवंटित किया गया है। खेती किसानी व गरीबों के घरों में आर्थिक खुशहाली का पैगाम इस बजट में आएगा। वहीं मीडिया कर्मियों की पेंशन दस हजार रुपये से बढ़कर पंद्रह हजार रुपये कर दी गई है। विकसित हरियाणा के लक्ष्य को पूरा करने में यह बजट सक्षम साबित होगा। हरियाणा का हर नागरिक ऊर्जावान बनेगा। उन्होंने कहा कि बजट से आम आदमी के चेहरे पर आर्थिक खुशहाली आएगी। चिकित्सा, शिक्षा, खेल, मेडिकल कॉलेज, सड़क तंत्र व नई शिक्षा नीति के क्रियांवयन में यह बजट संजीवनी साबित होगा । उन्होंने कहा कि बजट में नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास पर केंद्रित बजट हरियाणा के विकास में सुधार लाएगा, इसके साथ साथ कम बजट घाटा और उच्च पूंजीगत व्यय को बनाए रखने के लिए ध्यान केंद्रीत किया गया है।
औमप्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय सचिव भाजपा
सर्वसम्मावेशी विकास का मनोहर बजट – धनखड़
फसली लोन पर ब्याज व पेलन्टी माफी से किसानों को बड़ी राहत
झज्जर, 23 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा की मनोहर सरकार का बजट सर्वसम्मावेशी विकास का बजट है। वर्ष 2024-25 का मनोहर बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान, सेवा और सुशासन को आधार बनाकर प्रदेश के सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी आौर सर्वसम्मावेशी विकास का है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विकसित भारत विकसित हरियाणा के निर्माण का आधार बनेगा यह ऐतिहासिक बजट। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अमृतकाल में दूरदर्शी सोच के साथ बेहतरीन बजट देने के लिए बधाई दी। पूर्व कृषि मंत्री औमपकाश धनखड़ ने बजट में किसानों के फसली ऋण पर ब्याज और पेलन्टी की छूट देने की योजना की प्रशंसा की। इस छूट से लाखों को किसानों को लाभ मिलेगा और आगे फिर से फसली लोन के पात्र होंगे। किसान भाई 31 मई तक फसली लोन अदा कर इस छूट माफी योजना का लाभ लें। धनखड़ ने कहा कि बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पर्यटन को बढ़ावा देना अच्छी पहल है। मीडिया कर्मियों की पेंशन और बीमा कवरेज में बढ़ोतरी सराहनीय है। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में गुरु रविदास स्मारक स्थापित करने की पहल, हरियाणा तीर्थ यात्रा योजना के तहत एक लाख 80 हजार रूपये तक वार्षिक आय वाले परिवार के वरिष्ठ नागरिक को फ्री यात्रा की सुविधा, ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल कनेक्टिीवी में सुधार के लिए 130 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान ऐसे कार्य है जो हरियाणा को अमृतकाल में प्रगति की ओर लेकर जाएंगे। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने आमजन के उद्धार का बजट दिया और आज हरियाणा में भाजपा की मनोहर सरकार ने गरीब, किसान कल्याण के साथ साथ प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट प्रदेशवासियों को दिया है। यह बताता व दर्शाता है कि डबल इंजन की सरकार होने से विकास की रफ्तार की गति बहुत तेज होती है।
शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में पक्षियों को रखा दाना पानी
पन्ना-पवई, 23 फरवरी, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने पक्षियों को दाना पानी रखते हुए छात्र. छात्राओं को बताया कि इस भीषण गर्मी मे इंसानों के साथ पक्षियों पर भी भारी पड़ता है। पानी की कमी से वन्यजीव जंगलों में मरते हैं तो रिहायशी इलाकों में पानी नहीं मिल पाने के कारण पक्षी प्यासे दम तोडने पर मजबूर हो जाते हैं। लेकिन, अगर हर कोई अपने घरों के बाहर या छत पर पक्षियों के लिए पानी रखे तो कई पक्षियों की प्यास ही नहीं बुझेगी बल्कि उन्हें मरने से भी बचाया जा सकता है। हालांकि ऐसा करते समय ध्यान रखना जरूरी है कि पानी ऐसे बर्तन में रखा जाए जो आसानी से गरम न हो। नहीं तो कई बार, गरम पानी पीने से भी पक्षी बेमौत मर जाते हैं। पशु विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में ऐसे कई मामले सामने आते है जब पक्षी उड़ते उड़ते गिर पड़ते हैं या फिर एक बार कहीं बैठने के बाद फिर से उड़ नहीं पाते हैं। गर्मियों में पक्षियों को भी लू लगती है। शरीर में पानी की कमी के कारण मौत हो जाती है। गर्मी में पानी किसी अमृत से कम नही होता है सोचिए जब आपको प्यास लगती है तो मांग कर पानी पि लेते है लेकिन पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है।
पत्रकार राकेश भट्ठी ने रुपये व चैन लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
20 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद असली मालिक को लौटाय’
आधार कार्ड में पता देखकर सरपंच से जुटाई जानकारी, मीडिया सेंटर में लौटाया
भिवानी, 23 फरवरी, अभीतक:- गत दो फरवरी को औद्योगिक क्षेत्र में बस स्टैंड के निकट सड़क पर पर्स मिला, जिसमें 12 हजार तीन सौ बीस रुपये, चांदी की चैन, दो महिलाओें को आधार कार्ड, बैंक का एटीएम व पैन कार्ड और भिवानी से झज्जर की टिकट थी, लेकिन कोई फोन नंबर नहीं था, जिस आधार पर असल मालिक तक रुपये व सामान लौटाया जा सके। उल्लेखनीय हैं कि गत दो फरवरी को पत्रकार राकेश भट्ठी अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ बाजार में खरीददारी करके बस स्टैंड के निकट औद्योगिक क्षेत्र से बाइक पर जा रहे थे, अचानक उनकी नजर सड़क पर गिरे ज्वैलर्स शॉप के प्रिंटिड पर्स पर पड़ी, जब उन्होंने बाइक रोककर पर्स उठाया तो उसमें रुपये, चांदी की चैन व आईडी थी। उन्होंने थोड़ी देर वहां खड़े होकर इंतजार किया कि कोई पूछने आए और जब कोई नहीं आया तो पत्रकार राकेश भट्ठी पर्स को लेकर आॅफिस में आए गए और साथी को पर्स के बारे में बताया। इसके बाद पर्स में रखे दूधवा गांव की एक महिला के आधार कार्ड को देखकर युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान से संपर्क किया और दूधवा गांव के किसी व्यक्ति का नंबर मांगा। कमल प्रधान ने रविंद्र नाम के साथी का नंबर दिया और बताए गए महिला के नाम के बारे में जानकारी मांगी। इसके बाद दो तीन बार सरपंच व रविंद्र से बातचीत की गई और पता चला कि महिला के पति की मृत्यु हो चुकी हैं और बेटा न होने के कारण वह अपनी बेटियों के साथ बाहर रहती हंै और कोई मोबाइल नंबर नहीं होनी की बात कही। पत्रकार भट्ठी ने पर्स मालिक का पता नहीं मिलने पर चिंता जताई और मालिक के नहीं मिलने पर इस पैसे से गोशाला में चारा डलवाने की बात कही। इसके बाद एक बार फिर पर्स में रखे एटीएम के माध्यम से झज्जर जिले के गोधरी गांव की महिला दर्शना पत्नी रामबीर का फोन नंबर तलाश करवाने का प्रसास किया, लेकिन ये प्रसास भी विफल हो गया और एटीएम के माध्यम से बैंक से मिला नंबर हिसार में किसी अन्य महिला के पास मिला। इसके बाद झज्जर में पत्रकार साथी तपस्वी से संपर्क करके गोधरी गांव के सरपंच मनबीर का नाम मांगा और उनसे संपर्क करके सामान के बारे में बताया। सरपंच मनबीर ने दर्शना के बारे में पता करके उन्हें पत्रकार राकेश भट्ठी का मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद महिला दर्शना के बेटे दीपक ने फोन करके पर्स, रुपये, चैन व अन्य सामान की पहचान बताई। इसके बाद 22 फरवरी गुरुवार को शाम पांच बजे इम्प्रूमेंट मार्केट स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार साथियों, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान व अन्य लोगों के बीच महिला दर्शना व उनके बेटे दीपक को पर्स लौटाकर रुपये, चैन, आईडी संभलवाई, जिसे पाकर महिला दर्शना व उसके बेटे दीपक ने खुशी जताई। इसके बाद सभी ने पत्रकार साथी की ईमानदारी पर उन्हें बधाई दी।
हरियाणा विधानसभा में पेश बजट एक नजर में
चंडीगढ, 23 फरवरी, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2024-25 में योगशालाओं सहित 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने हिसार, रोहतक, अंबाला और सोनीपत में 100 बिस्तरों वाले नए अस्पतालों और करनाल में 30 बिस्तरों वाले नए अस्पताल की स्थापना की मंजूरी दी है। वर्ष 2024-25 में पटौदी, साहा, घरौंडा और कैथल में नई ई.एस.आई.सी. डिस्पेंसरियां शुरू होने की उम्मीद है। 2024-25 के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुष क्षेत्रों को 9,579.16 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जो चालू वर्ष के 7,731.88 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमानों की तुलना में 23.89 प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष 2024-25 के दौरान 500 महिला स्वयं सहायता समूहों की 5000 बहनों को ड्रोन संचालन व रखरखाव के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें प्रति समूह एक-एक ड्रोन देने का प्रस्ताव है। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत, 58,797 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया, दो लाख महिलाओं को उच्च आय स्तर पर लाकर उन्हें लखपति दीदी बनाने का प्रस्ताव है। निर्माण श्रमिकों की बेटियों को उच्चतर शिक्षा दिलाने के लिए 50,000 रुपये वित्तीय सहायता या इलेक्ट्रिक स्कूटर की वास्तविक एक्स-शोरूम कीमत, जो भी कम हो, पर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। एक नई योजना शुरू करने का प्रस्ताव है, जिसमें गिग-वर्कर को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए बिना किसी ब्याज के क्रेडिट गारंटी के साथ 45,000 रुपये की राशि या इलेक्ट्रिक स्कूटर की वास्तविक एक्स शोरूम कीमत, जो भी कम हो, के लिए ऋण के साथ 5,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए दी जा रही 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है। राज्य में तीन सशस्त्र बल तैयारी संस्थान (ए.एफ.पी.आई.) स्थापित करने का प्रस्ताव है। कक्षा 10 और स्नातक के बाद उम्मीदवारों को रक्षा और अर्धसैनिक सेवाओं में सेवा के लिए प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयार किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक सम्मान भत्ता 25,000 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये करने का प्रस्ताव है। हरियाणा में ड्रोन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड स्थापित करने का प्रस्ताव है। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में उद्योग क्षेत्र के लिए 922.98 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जोकि चालू वर्ष के 793.80 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमानों की तुलना में 16.27 प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष 2024-25 के दौरान 9000 किलोमीटर सड़कों का सुधार करने का प्रस्ताव, इसके अतिरिक्त वर्ष 2024-25 के दौरान 300 किलोमीटर लंबी सड़कों को चैड़ा और सुदृढ़ करने का कार्य किया जाएगा। 52 आर.ओ.बी., आर.यू.बी. व ब्रिज का कार्य प्रगति पर, वर्ष 2024-25 के दौरान 28 आर.ओ.बी., आर.यू.बी. व ब्रिज बनाने का काम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बजट पेश करते हुए कहा कि 2023-24 के दौरान सरकार ने रेणुका और लखवार व्यासी बांध के लिए राज्य के हिस्से के रूप में 173 करोड़ जमा करवाए। गत 3 वर्षों में 769 अमृत सरोवर तालाबों सहित 1745 तालाबों का पुनरुद्धार किया, 2024-25 में 2494 तालाबों के सुधार का प्रस्ताव है। 2024-25 के बजट में सिंचाई एवं जल संसाधन क्षेत्र के लिए 6,247.27 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है, जो चालू वर्ष के 4,772.54 करोड़ के संशोधित अनुमानों की तुलना में 30.90 प्रतिशत ज्यादा है। एसवाईएल के निर्माण के लिए 100 करोड़ के परिव्यय को जारी रखने का प्रस्ताव है। मेरा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 5805 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट के लिए 6,900 करोड़ की लागत से इसके निर्माण का टेंडर हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को दिया गया। उन्होंने कहा कि सबसे गरीब लोगों को राहत देने के लिए, 2 किलोवाट तक घरेलू कनेक्टेड लोड वाले टैरिफ श्रेणी-1 के उपभोक्ताओं के लिए एमएमसी को खत्म करने का प्रस्ताव है, इससे लगभग 180 करोड़ रुपये की राहत गरीब परिवारों को मिलेगी। ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए प्राप्त 27,826 आवेदनों में से 27,740 के लिए डिमांड नोटिस जारी किए जा चुके हैं और कनेक्शन जारी करने का काम जल्द पूरा होने की संभावना है। पीएम कुसुम के तहत राज्य में 67,418 सौर पंप स्थापित किए गये, 2024-25 में 70,000 सौर पंप स्थापित करने का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में ऊर्जा क्षेत्र के लिए 7,061.51 करोड़ आवंटित करने का प्रस्ताव है। गांवों में 100 नए बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे, बस अड्डों पर पेयजल, शौचालय ब्लॉकों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। 500 स्टेण्डर्ड डीजल और 150 भ्ट।ब् बसें खरीदने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन और विरासत क्षेत्र के लिए 242.43 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। गुरुग्राम और नूंह में 10,000 एकड़ भूमि पर अरावली सफारी पार्क स्थापित होगा, सफारी पार्क परियोजना डिजाइन के लिए अनुबंध किया गया है तथा केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को प्रस्तुत करने के लिए डीपीआर तैयार की गई है। लंबे अंतर्राज्यीय मार्गों पर स्लीपर बस सेवाएं शुरू की जाएँगी। ई-रिक्शा के लिए वार्षिक शुल्क की बजाय एक ही बार शुल्क लगाने का प्रस्ताव है। गैर-परिवहन वाहनों के लिए अधिमान्य पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी की जाएगी। श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में नागरिक उड्डयन उद्योग के विकास के लिए कई पहल की जा रही हैं। हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन हब का विकास किया जाएगा। गुरुग्राम में हेली-हब शुरू करने का प्रस्ताव है। आठ जिलों में हेलीपैड के निर्माण के लिए व्यवहार्यता अध्ययन भी किया जाएगा। यमुनानगर और रोहतक जिलों में नई हवाई पट्टियां विकसित करने का प्रस्ताव है। ई-भूमि के माध्यम से भूमि की पहचान और उसकी खरीद की प्रक्रिया की शुरुआत गयी है। परिवहन और नागरिक उड्डयन में 3,993.50 करोड़ के आवंटन का प्रस्ताव है।
सर्व जाति संसद की केएमपी मांडोठी टोल पर जबरदस्त तैयारी
हलवाइयों का काम आरंभ और लंबा एक एकड़ में टेंट लगाया जा रहा है।
हरियाणा सहित 10 राज्यों के जाटों को दिलाएंगे ओबीसी में आरक्षण – रमेश दलाल
बहादुरगढ, 23 फरवरी, अभीतक:- आचार संहिता लगने से पहले जाटों को ओ बी सी की सेंट्रल लिस्ट में डलवाने और सम गोत्र शादी को गैर कानूनी घोषित करवाने के लिए जबरदस्त तैयारी मांडोठी केएमपी पर चल रही है। रमेश दलाल ने इस संदर्भ में पत्रकारों को बताया कि 24 फरवरी 2024 की सर्व जाति संसद में कोई ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। आज अपने साथ अशोक मालिक, राष्ट्रीय महासचिव मालिक खाप, पप्पू दलाल, राजपूत समाज के प्रबुद्ध युवा अंकुश राणा राजपूत और दलित समाज से राजकुमार असंद के साथ मौके पर जाकर सर्व जाति संसद की तैयारियों का जायजा लिया। मांडोठी, भुपानिया, मेहंदीपुर और आसौदा के लोगो ने मोर्चा अपने हाथो में ले लिया है। एक तरफ हजारों लोगों के लिए खाने की तैयारी हलवाई कर रहे है तो दूसरी तरफ एक एकड़ में टेंट लगाया जा रहा है। मजबूत स्टेज बनाने के चार ट्रैक्टर की ट्रॉली को जोड़कर स्टेज बनाई जा रही हैं क्योंकि लकड़ी की स्टेज ज्यादा अदमियो के बैठने से कई बार टूट जाती हैं। इसलिए किसानों ने चार ट्रॉली को जोड़कर एक मजबूत स्टेज बना डाली। रमेश दलाल ने बताया कि जाट, त्यागी, रोड, बिश्नोई को मिले ओ बी सी में अब अविलंब आरक्षण आचार संहिता लगने से पहले केंद्र और राज्यों की सरकारों को दे देना चाहिए। राष्ट्रीय किसान नेता और जनता आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दलाल ने आज फिर समाज की सभी जातियों के प्रबुद्ध लोगों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सर्व जाति संसद में 24 फरवरी 2024 को शामिल हो। यह सर्व जाति संसद के एम पी असौधा मांडोठी टोल पर होने जा रही है।रमेश दलाल ने इसका आयोजन सम गोत्र विवाह को अवैध करवाने के साथ साथ जाट, बिश्नोई, त्यागी, रोड, मुले जाट और सिख जाट को आरक्षण दिलवाने के लिए किया जा रहा है। रमेश दलाल ने कहा कि गुजरात और राजस्थान से भी सर्व जाति संसद में कुछ किसान आज शाम तक पहुंच जायेंगे। रमेश दलाल के अनुसार राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के जमीन अधिग्रहण के मुद्दे भी उनके प्रमुख एजेंडे में शामिल हे। उन्होंने कहा की कल की सर्व जाति संसद ऐतिहासिक होगी और इसमें लिए गए फैसले भी इतिहास के पन्नो में दर्ज होने का काम करेंगे। रमेश दलाल ने कहा कि जब महाराष्ट्र सरकार ने भी अब मराठा जाति को भी आरक्षण देने का फैसला विधानसभा मेंकर लिया है तो जाट समाज के साथ हरियाणा में भेदभाव क्यों किया जा रहा है। केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकार को हरियाणा की छ जातियों ष्जाट, त्यागी, बिश्नोई, सिख जाट, रोड और मुले जाटष् को भी ओबीसी के आरक्षण चुनाव आचार संहिता लगने से पहले देना चाहिए। सर्व जाति संसद में किसान अपनी उपरोक्त सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए एक व्यापक व्यूह रचना तैयार करेंगे। लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले आंदोलन के माध्यम से सभी मांगे मनवाने के लिए विशेष आंदोलन चलाने की घोषणा की जाएगी।
माता श्री गोमती देवी लूपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन अलवर राजस्थान सरकार के साझा प्रयास से स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 23 फरवरी, अभीतक:- लूपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाऊंडेशन अलवर और राजस्थान सरकार के साझा प्रयास से अलवर जिले मे गेरसंचारी बीमारियो के रोकथान अथवा सुधार के लिए सांझा कार्यकर्म चलाया जा रहा है। लूपिन फाउंडेशन के जिला स्वास्थ्य अधिकारी रवि दाधीच ने बताया की कार्यकर्म के अन्तर्गत आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत राजपुर छोटा के बिनजारी में मोबाइल मेडीकल वैन के माध्यम से प्रशिक्षित मेडिकल टीम द्धारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।तथा स्वास्थ्य शिविर में 98 मरीजो की जांच जैसे बीपी, शुगर, स्पाइरोमीटर, सीबीसी आदि जांच कर इलाज किया गया। इसमें अधिकतर मरीज सांस व हृदय रोग के थे अतः स्पेशल सेवाओं के लिए आज शिविर में डाक्टर रमेश यादव उपस्थित रहें और शिविर आयोजन के दौरान लूपिन टीम से एएनएम प्रियंका, एएनएम कोमल मोबिलिजेर आशाराम, मुकेश, सीएचओ समयसिंह, विष्णु शर्मा, नागराज शर्मा एवं ग्राम पंचायत राजपुर छोटा के सरपंच बिशनलाल बैरवा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
भाजपा सरकार हर साल प्रदेश के उपर केवल कर्ज को बढ़ा रही है – अभय सिंह चैटाला
प्रदेश के कुल कर्ज में 34 हजार करोड़ रूपए की वृद्धि कर 3 लाख 18 हजार करोड़ रूपए कर दिया है
आज प्रदेश में हर पैदा होने वाला बच्चा 2 लाख रुपए का कर्जा लेकर पैदा हो रहा है
कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, ख्ेाल, सडक एवं परिवहन, परिवार कल्याण, उर्जा और जन स्वास्थ्य जो प्रदेश के लोगों के विकास के लिए बेहद जरूरी है उनके बजट को किया कम
चंडीगढ़, 23 फरवरी, अभीतक:- शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चैटाला ने कहा कि बजट में सिर्फ एक ही चीज दिखाई देती है और वो है प्रदेश के कुल कर्ज में 34 हजार करोड़ रूपए की वृद्धि कर 3 लाख 18 हजार करोड़ रूपए कर दिया। हम तो यह उम्मीद कर रहे थे कि चुनावी बजट होगा और लोगों के लिए अच्छा बजट होगा। परंतु भाजपा सरकार हर साल प्रदेश के उपर कर्ज को बढ़ा रही है। बढ़े हुए कर्ज से प्रदेश में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई गई यह प्रदेश के लिए बेहद घातक है। उन्होंने कहा कि इस बार बजट में लगभग 6 हजार करोड़ रूपए बढ़ाया है यानी कर्जा 34 हजार करोड़ और बजट में बढोतरी 6 हजार करोड़। यहां यह बात गौर करने की है कि बजट में से 60 हजार करोड़ रुपए तो कर्ज चुकाने में चला जाएगा। मुख्यमंत्री ने ये भी नहीं बताया कि कितना पैसा कहां खर्च होगा। कृषि का टोटल बजट सवा 2 प्रतिशत कम कर दिया जो 13.71 प्रतिशत था उसे इस बार 11.52 प्रतिशत कर दिया। शिक्षा और खेल का बजट कुल बजट का 10.97 प्रतिशत था इस बार 10.94 कर दिया। देश में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल हमारे प्रदेश के बच्चे लाते हैं और खेल के बजट को शिक्षा के साथ मिला दिया जिससे यह भी पता नहीं चल सकता कि खेल के लिए कितने रूपयों का प्रावधान किया गया है। परिवहन और सडक का बजट मे भी कमी की गई है, पहले 4.30 प्रतिशत था जो अब 4.16 प्रतिशत कर दिया। अन्य सेवाओं का पहला था 5.30 प्रतिशत था अब 5 प्रतिशत कर दिया। परिवार कल्याण विभाग में बहुत मामूली सी बढौतरी की लेकिन उससे कुछ नही होगा। उर्जा में पिछले साल 8381.7 करोड़ रुपए का बजट था इस बार उसको 7061.51 करोड़ करके 1300 करोड़ रुपए कम कर दिया। सडक और पुल का निर्माण में बजट कम दिया। जन स्वास्थ्य के बजट में करीब 500 करोड़ रुपए कम कर दिए। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि जब हर जगह बजट कम हो रहा है तो पैसा कहां गया? मुख्यमंत्री को यह नहीं कहना चाहिए कि मैंने कोई नया टैक्स नहीं लगाया जबकि आज हर पैदा होने वाला बच्चा 2 लाख रुपए का कर्जा लेकर पैदा हो रहा है। मुख्यमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। जब ओम प्रकाश चैटाला 2005 तक मुख्यमंत्री थे तब हमारे प्रदेश पर 23319 करोड़ रुपए कर्ज था और जब सत्ता को छोड़ा था तो सरकारी खजाने में 2000 करोड़ रुपए छोड़ कर आए थे और प्रदेश को मुनाफे में छोडकर आए थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सीएम बनने के बाद 2014 तक कर्ज 80 हजार करोड़ रुपए हो गया। अब वो कर्ज 2.92 लाख करोड़ हो गया है। प्रदेश में आज लुटेरों का राज है और प्रदेश के लोग इनको चुनाव में सबक सिखाएंगे। किसानों के ब्याज को माफ करने पर उन्होंने कहा कि ये भी झूठ है। 9 साल से मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे। हमने भाजपा गठबंधन सरकार के 24 घोटाले मुख्यमंत्री के सामने रखे और मुख्यमंत्री ने हर बार सदन में कहा कि वो इनकी जांच कराएंगे लेकिन आज तक किसी घोटाले की जांच नहीं हुई। सोमवार और मंगलवार को विधानसभा में मैं बजट पर विस्तार से इनसे जवाब मांगूंगा। भाजपा वाले मेरे से इतना डरते हैं कि ये मुझे सदन में बोलने नहीं देते।
एफएलएन एनरिचमेंट ड्राइव के अच्छे परिणाम विद्यालयों में परिलक्षित होने शुरू हुए
झज्जर, 23 फरवरी, अभीतक:- हर बच्चे को निपुण बनाने के लिए खंड मातनहेल द्वारा सत्र 2023-24 में चलाई गई एफएलएन एनरिचमेंट ड्राइव के अच्छे परिणाम विद्यालयों में परिलक्षित होने शुरू हो गए हैं। कक्षा तीन के विद्यार्थियों के हिन्दी विषय के आँकलन के लिए इस ड्राइव का तीसरा चरण इस सप्ताह फरवरी माह में चलाया गया। खंड के सभी ग्यारह मेंटर्स ने खंड शिक्षा अधिकारी डॉ विजय बाला के नेतृत्व में खंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों में जाकर कक्षा 1-3 के सभी विद्यार्थियों का हिन्दी विषय संबंधी आँकलन किया। कक्षा तीन के लिए इससे पहले मई 2023 में पहला चरण तथा सितंबर 2023 में इसका दूसरा चरण चलाया गया था। इस ड्राइव का मुख्य उद्देश्य यह जानना था कि खंड के कितने प्रतिशत बच्चे हिन्दी पढ़ पाते हैं तथा उनमें से कितने प्रतिशत प्रवाहपूर्ण पठन कर पाते हैं। मई में पहले चरण में केवल 42 प्रतिशत बच्चे ही पठन कर पा रहे थे, सितंबर में दूसरे चरण में 71 प्रतिशत तथा फरवरी में तीसरे चरण में यह प्रतिशत बढ़कर 86 हो चुका है। खंड के तीसरी कक्षा के 60 प्रतिशत बच्चे हिन्दी विषय में प्रवाहपूर्ण पठन भी कर पा रहे हैं। हर चरण के बाद शिक्षकों के साथ खंड स्तरीय मीटिंग करके डॉ विजय बाला तथा जिला एफएलएन समन्वयक सुदर्शन पुनिया द्वारा शिक्षकों की समस्याएँ जानी गई तथा उनका मार्गदर्शन भी किया गया। कम प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में बार-बार मैंटर्स तथा अधिकारियों द्वारा दौरा किया गया। इसके बाद अगले सत्र में गणित विषय के लिये भी इसी तरह की मुहिम खंड के विद्यालयों में प्रस्तावित है। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ विजय बाला ने कहा कि जब खंड का हर विद्यार्थी निपुण नहीं हो जाता ऐसे प्रयास जारी रहने चाहिए। जिला एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पूनिया नें मातनहेल टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने खंड मातनहेल को इतने व्यवस्थित ढंग से इस मुहिम को चलाने के लिए तथा विद्यार्थियों के पठन कौशल को अच्छा बनाने के लिए बधाई देते हुए यह आशा भी जताई कि जल्द ही खंड के सौ प्रतिशत बच्चे प्रवाहपूर्ण पठन करने में समर्थ होंगे।
बोर्ड अध्यक्ष ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए बोर्ड कर्मचारियों व अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश’
भिवानी, 23 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी०पी० यादव ने आज यहां जारी एक पे्रस व्यक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) नियमित व स्वयंपाठी एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर, मर्सी चांस, विशेष अवसर) की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2024 से आरम्भ हो रही है। सैकेण्डरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक, सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा 27 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक तथा डी.एल.एड. की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च तक संचालित करवाई जाएगी। परीक्षा का समय 12ः30 बजे से 3ः30 बजे तक रहेगा। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 1484 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होंगी। आज बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने कर्मचारियोंध्अधिकारियों को परीक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों और उनके माता-पिता व अन्य नाते-रिश्तेदार को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज प्रतियोगिता का युग है और ऐसे वक्त में समाज में अपना स्थान बनाने के लिए योग्यता का होना परमावश्यक है। इसमें नकल काम नहीं करेगी, अकल ही असल मायने में लाभकारी रहेगी। उन्होंने पुरजोर अपील की है कि वे अपने बच्चों को सद्मार्ग पर चलना सिखाएं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय मुखिया व स्वयंपाठी परीक्षार्थी बोर्ड वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर दिए गए लिंक के माध्यम से प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आऊट ए-4 साईज पेपर पर ही निकालना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालयी, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को रंगीन प्रवेश-पत्र पर आवेदन-पत्र भरते समय स्कैन किया गया फोटो चिपकाकर सत्यापित करवाना होगा। प्रवेश-पत्र एवं मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होने अनिवार्य है इसलिए परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र को लैमिनेशन न करवाएं। परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि का प्रयोग वर्जित होगा। परीक्षार्थी पर्यवेक्षक द्वारा दी गई उत्तरपुस्तिका के पृष्ठों की संख्या जांच लें। यदि किसी उत्तरपुस्तिका का कोई पृष्ठध्पेज फटा हुआ या गायब मिलता है तो उस अवस्था में परीक्षार्थी का अनुचित साधन का केस माना जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी द्वारा लेखक की सुविधा ली जानी है तो ऐसे परीक्षार्थी अपने से निम्र श्रेणी की कक्षा के किसी छात्र को लेखक के रूप में ले सकता है। इसके लिए उसे आवश्यक दस्तावेज एवं परीक्षार्थी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमाण-पत्र की प्रति इत्यादि सम्बन्धित दस्तावेज मुख्य केन्द्र अधीक्षकध्केन्द्र अधीक्षक को देकर लेखक ले सकता हैं। मुख्य केन्द्र अधीक्षकध्केन्द्र अधीक्षक परीक्षार्थी के दस्तावेजों की जांच करने उपरान्त सम्बन्धित शाखाओं की ई-मेल आई.डी. पर भिजवाना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी को लेखक उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में प्रारूप की प्रति बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थीध्अभिभावक वांछित दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में भी लेखक लेने हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु 132 प्रभावशाली उडनदस्तों का गठन किया गया है, जिसमें 01 अध्यक्ष, 01 सचिव, 01 बोर्ड सचिव विशेष उडृनदस्ता, 01 उप-सचिव, 01 सहायक सचिव (संचालन) उडनदस्ते के अतिरिक्त 22 जिला प्रश्र पत्र, 48 उप-मण्डल प्रश्र पत्र, 22 संग्रहण केन्द्र उडनदस्ते, 21 रेपिड एक्शन फोर्स व 12 एस.टी.एफ. उडनदस्ते शामिल हैं, जोकि परीक्षा केंद्रों पर पैंनी निगाहें बनाए रखेंगे। इसके अतिरिक्त 03 नियन्त्रण कक्ष भी बनाए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि बाह्य हस्तक्षेप की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लागू की है तथा परीक्षा केन्द्र की 100 मीटर की परिधि के अन्दर यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमता मिलता है या नकल करवाने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश-पत्र पर क्यू-आर कोड व विशेष सुरक्षा फिचर लगाए गए हंै। उडनदस्तें क्यू-आर कोड को स्कैन करके परीक्षार्थी की फोटो व विवरणों की जाँच कर सकते हैं। जिससे फर्जी परीक्षार्थियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा। इसके अतिरिक्त इस बार शिक्षा बोर्ड द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए प्रत्येक प्रश्र पत्र पर एक विशेष क्यूआर कोड लगाया गया है। जिससे परीक्षाओं के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकेगी। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर नकल में संलिप्तता पाई जाती है तो बोर्ड नियमानुसार विद्यालय पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि अबकी बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का पास फार्मूला में बदलाव किया है। इस बार सीबीएसई पैटर्न पर इंटरनल असेसमेंट व लिखित परीक्षाओं में कुल 33प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इससे परिणाम में सुधार की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के लिए हिन्दीध्अंग्रेजी माध्यम के छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्याकंन अलग-अलग परीक्षकों से करवाया जाना है। सभी केन्द्र अधीक्षकों को निर्देश दिए जाते है कि प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं की माध्यम अनुसार अलग-अलग पैकिंग करवाई जानी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त यदि किसी परीक्षार्थी के हस्ताक्षर चार्टध्प्रवेश पत्र में माध्यम अलग है तथा परीक्षार्थी द्वारा अलग माध्यम में परीक्षा दी जानी है तो केन्द्र अधीक्षक हस्ताक्षर चार्ट में भी माध्यम की शुद्धि करना सुनिश्चित करें।
.
24 व 25 फरवरी को अवकाश के दिनों में खुला रहेगा बोर्ड कार्यालय-बोर्ड अध्यक्ष’
भिवानी, 23 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी, 2024 से आरम्भ हो रही हैं। सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 20 फरवरी, 2024 से बोर्ड की वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर जारी कर दिए गए हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र के विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है तथा जिन विद्यालयोंध्परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक किसी कारणवश रोके गये हैं, ऐसे परीक्षार्थीध्विद्यालय 24 व 25 फरवरी, 2024 को अवकाश के दिनों में भी विवरणों में शुद्धि एवं शुल्क जमा करवा सकते है। इन दिनों में बोर्ड कार्यालय की सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) शाखाएं प्रातरू 09रू00 बजे से सांय 04रू30 बजे तक खुली रहेंगी। ऐसे परीक्षार्थी एवं विद्यालय सम्बन्धित दस्तावेज लेकर बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आ सकते हैं।
सीएम कप-2024 में भागीदारी करने के लिए 26 फरवरी को सायं 6 बजे तक होंगे पंजीकरण – डीसी
डीसी राहुल हुड् डा ने जिला के खिलाडियों से सीएम कप-2024 में बढ़-चढकर भाग लेने का किया आह्वान
प्रतियोगितओं में 14 से 23 आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष खिलाड़ी कर सकते हैं भागीदारी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा को खेलों में देश में अव्वल बनाने के लिए कृतसंकल्प
स्टेट लेवल पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राप्त करने वाली टीम को मिलेंगे 2 लाख, 1.5 लाख व 1 लाख नकद
रेवाड़ी, 23 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में सरकार की आरे से 28 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री कप-2024 के लिए 14 से 23 आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकते हंै। इन खेलों में भाग लेने के लिए खिलाडियों को विभागीय पोर्टल हरियाणास्पोर्टसडॉटजीओवीडॉटइन पर पंजीकरण व आवेदन करना होगा। प्रदेश के सभी ब्लाकों में 28 फरवरी से 3 मार्च तक ब्लाक स्तरीय, 5 मार्च को जिला स्तर पर तथा इसके उपरांत जोनल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। डीसी राहुल हुड्डा ने यह जानकारी शुक्रवार को हरियाणा खेल विभाग की ओर से आयोजित वीसी में दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा को खेलों में देश में अव्वल बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। इससे पहले निदेशक हरियाणा खेल विभाग यशेंद्र सिंह ने वीसी के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों व जिला खेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में खंड स्तर, जिला स्तर, जोनल स्तर व राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री कप-2024 का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में छह खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें पुरूष व महिला वर्ग की कबड्डी, वालीबाल, हैण्डबाँल, खो-खो, फुटबॉल व बास्केटबाल शामिल है। ब्लॉक स्तर पर 28 फरवरी से प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके बाद विजेता 5 मार्च को जिला स्तरीय, जोनल स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी व टीम अपना रजिस्ट्रेशन 26 फरवरी सायं 6 बजे तक खेल विभाग हरियाणा द्वारा जारी किए गए क्यू आर कोड व लिंक ींतलंदंेचवतजे.हवअ.पदध्बउ-बनच-2024ध् पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कराएं और खेलों में भागीदारी करें। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी की आयु सीमा 14 वर्ष से 23 वर्ष तक होनी चाहिए तथा 23 वर्ष से अधिक आयु होने पर टीम को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर विजेता टीम को क्रमशरू 2 लाख, 1.5 लाख तथा 1 लाख रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सीएम कप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाली सभी टीम को अपने खिलाडियों के मूल आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि प्रतियोगिता स्थल पर साथ लेकर आना अनिवार्य है। इस बारे में अधिक जानकारी जिला खेल विभाग से प्राप्त की जा सकती है। वीसी में जिला खेल अधिकारी मदनपाल सिंह भी मौजूद रहे।
दो बूंद हर बार-पोलियो पर जीत रहे बरकरार…
जिला में 3 से 5 मार्च तक चलाया जाएगा सघन पोलियो अभियान – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने सघन पोलियो अभियान के तहत ली अधिकारियों की बैठक
अभियान के तहत 784 पोलियो बूथ पर 5 वर्ष तक के 95476 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
रेवाड़ी, 23 फरवरी, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में राष्ट्रीय सघन पोलियो अभियान के तहत जिला टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने बैठक में सघन पोलियो अभियान के एक्शन प्लान के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सघन पोलियो अभियान के तहत पूरे जिला को कवर किया जाए तथा एक भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित न रहे। डीसी ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 2024 का आयोजन जिले में 3 मार्च 2024 को किया जा रहा है, जिसमें 3 मार्च 2024 को बूथ पर तथा 4 एवं 5 मार्च 2024 को घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले में पल्स पोलियो अभियान हेतु 0 से 05 वर्ष तक के 95 हजार 476 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, जिसके लिए 784 पोलियो बूथ पर 121 सुपरवाइजर टीम तथा 2 हजार 777 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि पोलियो अभियान के तहत कुतुबपुर एरिया, बावल रोड, सेक्टर 3 व 4, रामपुरा रोड, जैन मंदिर के पीछे व एचपीएल के पीछे, कंकरवाली, रेलवे कॉलोनी, शिव कॉलोनी, बुढुपुर सहारनवास रोड़, ईंट भट्ठा साइट, धारूहेड़ा व बावल औद्योगिक क्षेत्रों सहित कोसली में निर्माणाधीन साइट वाले एरिया में विशेष फोकस करें। बैठक में सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 3 से 5 मार्च तक सघन पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 3 मार्च को बूथों पर तथा 4 व 5 मार्च को घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। अभियान से पहले 1 मार्च को जिला मुख्यालय सहित कोसली बावल एवं धारूहेड़ा में विद्यार्थियों द्वारा पोलियो अभियान के प्रति जागरूकता रैली भी निकली जाएगी। इसके लिए सभी प्राइवेट, प्ले स्कूल, ईंट भट्ठा संचालकों से अपील की जाती है कि वह पोलियो टीम व सुपरवाईजर के साथ सहयोग करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करें। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने 5 साल तक के बच्चों को 3 मार्च के दिन अपने नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं व अभियान को सफल बनाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सभी विभाग पत्राचार व ड्राफ्ट पर करें ‘चुनाव का पर्व-देश का गर्व’ लोगो व टैगलाइन का प्रयोग -डीसी
रेवाड़ी, 23 फरवरी, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय से जारी किए जाने वाले सभी पत्रों व ड्राफ्ट पर ‘चुनाव का पर्व-देश का गर्व’ लोगो व टैगलाइन का प्रयोग करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित किया जा सके। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव के महापर्व में बढ़-चढकर हिस्सा लें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।
राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में देखने को मिलेंगे उत्तम नस्ल के पशु
पशु प्रदर्शनी में 11 तरह के पशुओं की 50 श्रेणियों की होगी प्रतियोगिता
महेंद्रगढ़ के जांट-पाली में 24 से 26 फरवरी तक होगा 40वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन
राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में पशुपालक प्रतिदिन जीत सकेंगे लाखों के इनाम
रेवाड़ी, 23 फरवरी, अभीतक:- पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा जिला महेंद्रगढ़ के गांव जांट-पाली स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार 24 से सोमवार 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली 40वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी में पशुपालकों को उत्तम नस्ल के पशु देखने को मिलेंगे। इस पशु प्रदर्शनी में 11 तरह के पशुओं की 50 श्रेणियों मेे प्रतियोगिता आयोजित होगी। विजेता पशु पालक को लाखों रुपए के इनाम दिए जांगे। इस पशुधन प्रदर्शनी में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, ऊंट, घोड़े आदि उत्तम नस्ल के पशु शामिल होंगे। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक डा. नसीब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पशु मेले में 11 पशु प्रजातियों की 50 कैटेगरी के उत्कृष्ट पशुओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पशु प्रदर्शनी में 50 कैटेगरी में पशु भाग लेंगे। जिनमें मुर्राह नस्ल में मुर्राह प्रजनन योग्य व्यस्क झोटा, मुर्राह व्यस्क झोटा(2-4 दांत), मुर्रा भैंस दुधारू, मुर्रा भैंस सूखी, मुर्रा भैंस झोटी (2-4 दांत), मुर्राह-नर कटडा (2-4 दांत), मुर्रा भैंस कटड़ी (1-2 साल) भाग लेंगी। इसी प्रकार से हरियाणा नस्ल में हरियाणा प्रजनन योग्य सांड, हरियाणा दुधारू गाय, हरियाणा सूखी गाय, हरियाणा बछड़ी(2-4 दात), हरियाणा बैलों की जोड़ी तथा साहीवाल श्रेणी में साहीवाल दुधारू गाय, साहीवाल सूखी गाय, साहीवाल बछड़ी (2-4 दांत), साहीवाल प्रजनन योग्य सांड, गीर, थारपारकर, राठी व बेलाही नस्ल के अलावा अन्य स्वदेशी मवेशी दुधारू गाय थारपारकर, दुधारू गाय बेलाही, दुधारू, गाय राठी, दुधारू गाय गीर, देशी नस्ल के सांड गीर, थारपारकर, राठी व बेलाही, दूध में विदेशीध्विदेशी क्रॉस नस्ल आदि कैटेगरी के पशु भाग लेंगे। उपनिदेशक डा. नसीब सिंह ने बताया कि शंकर नस्ल में शंकर नस्ल गाय दुधारू, शंकर नस्ल गाय सूखी, शंकर नस्ल गाय बछड़ी(2-4 दांत), शंकर नस्ल सांड (प्रजनन योग्य) भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि गौशाला के पशु श्रेणी में गौशाला पशु गाय दुधारू, गौशाला पशु गाय सूखी, गौशाला पशु हरियाणा सांड (प्रजनन योग्य), गौशाला पशु साहीवाल सांड (प्रजनन योग्य), गौशाला पशु बछड़ी(2-4 दांत), अश्वनरल अश्व घोड़ा (2 या अधिक दांत), घोड़ा घोड़ी बछेड़ा, बछेड़ी, खस्सी(बधियाकरण) घोड़ा, गधा घोड़ी व गधा घोड़ा भाग लेंगे। इसी प्रकार से उंट श्रेणी में ऊँट व ऊँटनी, भेड नालीध्देशी ध्गैर वर्णनात्मक नस्ल में व्यस्क मेढा (6 या अधिक दांत), तीन व्यस्क भेंड़ों का समूह (6 या अधिक दाता तीन युवा भेड़ों का समूह (2-4 दांत) व युवा मेंढा (2-4 दांत), हिसार डेल नस्ल में हिसार डेल वयस्क भेड़ का समूह(6या अधिक दांत), तीन हिसार डेल वयस्क का समूह (2-4 दांत), हिसार डेल वयस्क भेड़ा(2-4 दांत) बकरी- व्यस्क बकरा (6 या अधिक दांत), बकरी दुधारू (कोई भी उम्र), युवा बकरी (4 दांत से कम) भाग लेंगे।
पशु प्रदर्शनी में देखने को मिलेंगे पशुओं की कैटवॉक, ऊंट-घोड़े के नृत्य व हैरतअंगेज करतब
डा. नसीब सिंह ने बताया कि जो पशुपालक इस पशुधन प्रदर्शनी में शामिल होना चाहते हैं वह अपने नजदीक पशु संस्थान में पंजीकरण करवाएं, जिससे वह लक्की ड्रा में शामिल हो सके। उन्होंने आगे बताया कि इस पशु मेले में सभी के लिए निरूशुल्क भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है। उप निदेशक ने बताया कि इस राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में मनोरंजन के लिए हरियाणवी नृत्य, रागिनी तथा जादू का शो आकर्षण का केंद्र रहेंगे तथा पशुओं की कैटवॉक सहित ऊंट-घोड़े के नृत्य व हैरतअंगेज करतब देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पशुपालक एवं किसानों को इस मेले में पशुपालन, कृषि, बागवानी व मछली पालन आदि से संबंधित आधुनिक तकनीकों, उत्पादों व यंत्रों की जानकारी मिलेगी, जिसके लिए अलग से स्टाल व प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ कुंड इलाके की कई रोड का किया सर्वेक्षण
रेवाड़ी, 23 फरवरी, अभीतक:- आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मदन सिंह की अध्यक्षता में आज खोल ब्लाक के गांव कुंड में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ रविन्द्र बढ़ालियां ने कार्यकर्ताओं के साथ कुंड इलाके की कई रोड का सर्वेक्षण किया तथा पाया कि सभी रोड का बुरा हाल है। जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि रेलवे लाइन अंडर पास के नजदीक अनुसूचित जाति (गुवारिया) बस्ती के पास रोड पर काफी गन्दा पानी भरा हुआ है। जिस कारण इन लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो बड़ी महामारी फैल सकती है और कोई भयानक हादसा हो सकता है। मौजूदा सरकार से अनुरोध है कि जल्दी से जल्दी इस रोड को ठीक किया जा सके। जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ रविन्द्र बढ़ालियां ने बताया कि अभी हाल ही में एक रोड बनाया गया है जिसमें केवल लीपापोती की गई है। ब्लाक अध्यक्ष महेश शर्मा ने सरकार को चेताया कि मौजूदा सरकार 09 साल से केवल लोगों को बेवकूफ बना रही है। आने वाले 2024 में जनता सबक सिखायेगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रि ईम्पलाईमेंट नरेश चैधरी, यूथ सहसचिव राजबीर, कपिल, सर्किल अध्यक्ष प्रदीप, रमेश आजाद, ग्राम सचिव धर्मपाल, सचिन, नरेंद्र, कपिल, आकाश, लोकेश, कपिल कुमार आदि शामिल रहे।