Haryana Abhitak News 18/03/24

माता भीमश्वरी देवी मेला में श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी – एडीसी
एडीसी सलोनी शर्मा ने चैत्र माह में लगने वाले माता भीमेश्वरी देवी मेला को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए जरूरी दिशा निर्देश
आगामी 09 अप्रैल से होंगे नवरात्र शुरू, 14 से 16 अप्रैल तक लगेगा मुख्य मेला
एडीसी ने अधिकारियों के साथ मेला परिसर का किया दौरा
बेरी, 18 मार्च, अभीतक:- धर्म नगरी बेरी के मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी आरंभ हो चुकी है। सोमवार को एडीसी सलोनी शर्मा ने बेरी स्थित माता भीमश्वरी देवी मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में नवरात्र मेला के दौरान बेरी में उमडने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो,इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें। इस दौरान एडीसी ने मेला परिसर का अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया। साथ ही अंदर वाले मंदिर में भीमश्वरी देवी माता के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की। एडीसी ने चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि देवी मेला के दौरान बाहर से आने वाले भक्तों को निर्बाध रूप से माता के दर्शन हों, इसके लिए प्रशासन सजगता के साथ कार्य कर रहा है। इस बीच एसडीएम रविन्द्र मलिक ने एडीसी सलोनी शर्मा को मेला की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि इस बार 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होंगे तथा 14 से 16 अप्रैल को मुख्य मेला होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में उमडने का अनुमान है। एडीसी ने मेला परिसर में रिकवरी वैन, हेल्थ सेंटर, फायर ब्रिगेड, वाटर टैंकर, स्वच्छता, रेडक्रास वालंटियर, चढ़ावे व प्रसाद की व्यवस्था,पार्किंग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेला परिसर में जरूरत अनुसार बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए, साथ ही नपा अधिकारियों को मंदिर के साथ लगते तालाब की साफ सफाई कराने और मेला परिसर को साफ सुथरा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबन्दी रहेगी,वहीं मेला परिसर में स्वीप गतिविधियों पर आधारित स्टाल लगाई जाए, ताकि वोट बनवाने के प्रति जागरूक किया जा सके। साथ श्रद्धालुओं के लिए टोकन की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा इंतजामों, पार्किंग व यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा के जरिए भी मेला परिसर की निगरानी रखी जाएगी।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएमसी परवेश कादयान,डिप्टी सिविल सर्जन डॉ टीएस बागड़ी,इस्पेक्टर अमित गहलौत,नगरपालिका सचिव ललित गोयल, एएसएमओ बेरी डॉ कुलवंत,देवी मंदिर के पुजारी कुलदीप वशिष्ठ, रेड क्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव पवन शर्मा, एमई सुनील लाठर व जेई रोहित कुमार,जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता ओम सिंह राणा, एसडीओ राजीव कुमार, बिजली निगम के एसडीओ सुनील कुमार, पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा नम्बरदार, दिनेश शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बेरी स्थित माता भीमश्वरी देवी मंदिर परिसर में सोमवार को आयोजित बैठक में मेले की तैयारियों की समीक्षा करती हुईं एडीसी सलोनी शर्मा।


वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
झज्जर, 18 मार्च, अभीतक:- जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में सोमवार को विद्यार्थियों के मनोबल एवं प्रतिस्पर्धा की भावना के संवर्धन करने के उद्देश्य से वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह (2023-24) की श्रृंखला के आयोजन में छठवीं से बारहवीं के विजेता रहे। छात्रों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में ट्रैक एंड फील्ड के तहत सौ, दो सौ, चार सौ मीटर की तीव्र दौड़ के साथ बाधा दौड़ एवं रिले, गोला फैंक, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो आदि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र साथ ही साप्ताहिक गतिविधियों में मेंटल एबिलिटी क्विज, ग्रामर, इंटर हाउस कंपटीशन, टेक्नोलॉजी साइंस, कंप्यूटर, हैंड राइटिंग, भाषण, आशुभाषण, वाद-विवाद, स्लोगन राइटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न सहित प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समारोह के अंत में शैक्षिक निदेशिका सरोज सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान की उपलब्धियों की गरिमा को समझते हुए आगामी शैक्षिक सत्र में अनेक प्रतियोगिताओं में अधिकतम संख्या में सहभागिता करते हुए आसमान की ऊँचाइयों को आपसी समन्वय के साथ तय करें।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर

प्रस्तावित कलेक्टर रेट जिला की वेबसाइट पर अपलोड – डीसी
आमजन से 14 अप्रैल तक मांगे सुझाव और आपत्ति
झज्जर, 18 मार्च, अभीतक:- जिला में वर्ष 2024 -25 के लिए जमीन के कलेक्टर रेट निर्धारित किए जाने हैं। कलेक्टर रेट का ड्राफ्ट झज्जर की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इन कलेक्टर रेट ड्राफ्ट पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से 14 अप्रैल तक आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किए हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि जिला झज्जर के वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित कलैक्टर रेट जिला झज्जर की वेबसाईट श्रींररंत.दपब.पद पर अपलोड कर दिए गए हैं। उक्त कलैक्टर रेट पर यदि कोई आमजन अपना ऐतराज या सुझाव देना चाहता है तो 14 अप्रैल तक अपने सुझावध्ऐतराज गुरूग्राम रोड स्थित उपायुक्त कार्यालय की मुख्य रजिस्ट्रेशन शाखा में दे सकते हैं। इसके बाद कोई विचार नहीं किया जाएगा।


गांव ढ़ाणी फौगाट के बाबा जोतनाथ मंदिर में हवन यज्ञ के बाद हुआ कुश्ती दंगल एवं भंडारे का आयोजन
दादरी, 18 मार्च, अभीतक:- गांव ढ़ाणी फौगाट में फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष नवमी को बाबा जोतनाथ मंदिर में ग्राम पंचायत ढाणी फौगाट एवं ग्राम पंचायत टिकान कला की तरफ हवन यज्ञ की आहुतियां एवं मंत्रोच्चारण के साथ विशाल कुश्ती दंगल एवं भंडारे का आयोजन किया गया। दूर-दराज क्षेत्र से भारत के अनेकों हिस्सों से बड़ी संख्या में पहलवान पहुंचे। प्रथम कुश्ती प्रतीक टिकान और भोली खुडन, जितेन्द्र गोठड़ा और भौला आदमपुर, आशिश टिकान और विक्रम कोटिया के बीच कड़े मुकाबले से हुई। जिसमें प्रतीक टिकान, आशिश टिकान ने जीत हासिल की व जितेन्द्र गोठड़ा और भोला आदमपुर की कुश्ती बराबर रही। ग्राम ढ़ाणी फौगाट एवं टिकान कला की तरफ से इनको 51000-51000 रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया। मोनु निमली ने सुमीत महराणा को हराकर 31000ध्- रुपये पर कब्जा जमाया, हिमांशु टिकान ने सन्दीप बागोत को हराकर 21000 रुपये प्राप्त किए। 11000, 5100, 3100, 2100, 1100 और 500ध्- रुपऐ की अनेकों कुश्ती लड़ाई गई जिसमें पहलवानों ने अपना खूब बढ़ चढ़कर दमखम दिखाते हुए एक दूसरे को पछाड़ा। पहलवानों में काफी जोश व उत्साह दिखाई दिया। पहली, दूसरी और तीसरी कुश्ती में खूब दाव पेंच देखने को मिले। हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने किलकारियों व तालियों से पहलवानों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर दानवीरों ने भी खूब बढ़-चढ़कर बाबा जोतनाथ के नव निर्माणाधीन भवन के लिए भी बढ़-चढ़कर लाखों रुपए दान कर बाबा के नाम के जयकारे लगाए। कमेटी की तरफ से 51000 रूपऐ या इससे अधिक दान देने वाले ग्रामीणों व दूर दराज से आए हिंद केसरी पहलवानों को पगड़ी पहनाकर व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह विशाल दंगल, मेला, भंडारा प्रतिवर्ष फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को ग्राम वासियों की ओर से विशाल दंगल व भंडारे का आयोजन किया जाता है। ग्रामवासी बड़ी संख्या में बाबा के मंदिर में माथा टेकते हैं और मन्नतें मांगते हैं। बाबा जोतनाथ ग्रामीणों की मन्नतें पूरी करते हैं। यह मेला भाईचारे और सांस्कृतिक धरोहर की अनूठी मिसाल पेश करता है। बाबा के प्रति इतनी श्रद्धा है कि सभी अपने निजी कार्यों को छोड़कर बाबा की सेवा में हाजिर हो जाते हैं और जिसको जो काम दिया जाता है बखूबी निभाते हैं। काम करने वालों को बाबा जोतनाथ का मोमेंटो भेंटकर कमेटी ने सम्मानित किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण व दर्शक मौजूद रहे।

भगवान जगन्नाथ मंदिर में संगीतमय होली महोत्सव जागरण के साथ मनाया
झज्जर, 18 मार्च, अभीतक:- भगवान जगन्नाथ मंदिर में संगीतमय होली महोत्सव जागरण के साथ मनाया गया। जानकारी देते हुए पंडित टेकचंद स्वामी ने बताया कि जगन्नाथ यात्रा से पूर्व भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर में होली महोत्सव मनाया जाता है। यह परंपरा सैकड़ों वर्षो से चली आ रही है। होली महोत्सव में रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया, जो सुबह आरती के साथ समापन हुआ। जागरण में गोबिंद मंदिर की भजन मंडली, भजन गायक विजय त्यागी, मुरारी लाल सोनी, मानवी भारद्वाज, पंडित त्रिलोक रामायणी, अरुण सैनी, गोपाल वर्मा, शीतल चैधरी दिल्ली, ऊमा, दीप्ति, जुली नितेश, विनोद शर्मा ने भजन, अलिबक्स और रसिया गीतों के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं को मनमोहित कर दिया। पंडित टेकचंद ने सभी श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूलों व अबीर गुलाल की बौछार संगीत के साथ करके होली खेली। उन्होंने बताया जागरण में स्थानीय श्रद्धालु व आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचते हैं इस अवसर पर अशोक मुदगिल, उमेश भारद्वाज, बलवंत राय कौशिक, रमेश वशिष्ठ, शिवदयाल सैनी, उमेश भारद्वाज, राजेश शर्मा, आर पी यादव एडवोकेट, महेंद्र चक्रवती एडवोकेट, विनोद शर्मा, पंडित राधेश्याम सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट की पालना सुनिश्चित हो – डीसी
डीसी ने कहा-नागरिक लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं
राजनीतिक दलों व अधिकारियों को दिए प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट की पालना करने के निर्देश
किसी भी सूरत में न हो आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवहेलना
सहायक रिटर्निंग अधिकारी व नोडल अधिकारी फ्लाइंग टीम व सी-विजिल तुरंत प्रभाव से करें क्रियांवित
रेवाड़ी, 18 मार्च, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी गई है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा दा हरियाणा डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट की पालना सुनिश्चित की जाए। डीसी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल व उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार चुनाव संहिता की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करें। किसी भी ढंग से आदर्श चुनाव संहिता की उलंघना ना करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोकतंत्र के इस महापर्व में जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान सरकारी, गैर सरकारी संपत्ति या सरकारी परिसर यानि कार्यालय भवन, परिसर और प्रतिष्ठान की पर दीवार-लेखन, पोस्टर आदि सभी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाना प्रतिबंधित है। इसी प्रकार से सार्वजनिक संपत्ति और सार्वजनिक स्थान पर जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे पुल, सडक मार्ग, सरकारी बसें, बिजलीध्टेलीफोन के खंभे, नगरपालिका, स्थानीय निकाय भवन पर प्रचार सामग्री नहीं होनी चाहिए। इसके साथ-साथ यदि ऐसा कोई करता है तो वह आदर्श चुनाव आचार संहिता और डिफेसमेंट ऑफ प्रोपर्टी एक्ट की अवहेलना माना जाएगा। वहीं कोई भी राजनीतिक दल मकान या प्रतिष्ठान के मालिक की इजाजत के बिना उस पर अपनी प्रचार सामग्री चस्पा नहीं कर सकता।
विभागाध्यक्ष डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट की पालना करें – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट की सख्त से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने कार्यालय परिसर में डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सरकारीध्अर्द्ध सरकारी संपत्ति पर किसी प्रकार का कोई राजनीतिक संदेशध् होर्डिंग ध् पोस्टरध्वॉल पेंटिंग नहीं लगी होनी चाहिए। यदि ऐसा पाया जाता है तो यह हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट 1989 और संशोधित अधिनियम 1996 के अंतर्गत उल्लंघन माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
चुनावी रैली या जनसभा के लिए जरूर लें प्रशासनिक अनुमति
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से कहा है कि वे आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करें। इस दौरान कोई भी उम्मीदवार या पार्टी चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या अन्य पूजा स्थलों का इस्तेमाल नहीं कर सकता। उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक अनुमति पर केवल जिला में निर्धारित स्थानों पर ही प्रचार सामग्री का प्रयोग किया जाए। प्रशासनिक अनुमति लेकर प्रचार-प्रसार के लिए वाहन का प्रयोग करें। इसके साथ-साथ प्रचार के दौरान अपने भाषण में जाति-धर्म विशेष और असभ्य भाषा का प्रयोग न करें। मर्यादित ढंग से अपना चुनावी प्रचार करें। किसी भी चुनावी रैली या जनसभा के लिए प्रशासनिक अनुमति जरूर लें।
सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट न डालें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ-साथ आमजन से भी ये अनुरोध किया है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार से भ्रामक, आपत्तिजनक या विवादित पोस्ट न डालें। कोई भी पोस्ट करने से पहले से उसको अच्छी प्रकार से जरूर देख लें। चुनाव आयोग व जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर पूरी नजर है। यदि कोई सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिला के तीनों विधानसभा सैगमेंट के सहायक रिटर्निंग अधिकारी व नोडल अधिकारी सी विजिल एवं डीडीपीओ रेवाड़ी को निर्देश दिए कि फ्लाइंग टीम व सी विजिल तुरंत प्रभाव से क्रियांवित करना सुनिश्चित करें।


वोटर कार्ड बनवाकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के पर्व में शामिल हों युवा – जिला निर्वाचन अधिकारी
चुनाव आयोग व जिले की वेबसाइट पर देखें वोटर लिस्ट सार्वजनिक
मतदान के रूप में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत बनता है – डीसी
रेवाड़ी, 18 मार्च, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राहुल हुड्डा ने कहा कि पूरे विश्व में भारतीय लोकतंत्र की अलग पहचान स्थापित है। भारत में चुनाव को पर्व की तरह मनाया जाता है और इस बार तो चुनाव आयोग ने चुनाव का पर्व देश का गर्व स्लोगन भी दिया है। डीसी ने कहा कि देश में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का आगाज चुनाव निर्धारित होने के साथ ही हो गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरे कर चुके युवा अपना वोट अवश्य बनवाएं। वोट बनवाकर लोकतंत्र के यज्ञ में अपनी आहुति प्रत्येक नागरिक को देनी चाहिए, क्योंकि अधिक से अधिक मतदान से ही देश में लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होती हैं।
नई वोट बनवाने के लिए 26 अप्रैल तक करें आवेदन – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि कोई भी योग्य नागरिक नई वोट बनवाना चाहता है वह आगामी 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकता है, जिससे वह वोट बनने उपरांत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों का प्रयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि हर जिले में टोल फ्री नम्बर 1950 है। वोट से जुड़ी कोई भी सहायता या शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है। उन्होंने बताया कि चुनाव में मॉनिटरिंग के लिए सी विजिल एप्प बनाया गया है। कोई भी इस पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। जिसकी जानकारी चुनाव आयोग द्वारा 100 घंटे तक दी जा सकेगी।
मतदाता सूची में नाम दर्ज होना जरूरी – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि यह भी ध्यान रखना चाहिए कि केवल वोटर कार्ड होने से वोट का अधिकार सुनिश्चित नहीं होता, बल्कि मतदाता सूची में भी नाम दर्ज होना जरूरी है। इसके लिए आमजन से आह्वान किया कि वह झज्जर जिला की आधिकारिक वेबसाइट रेवाड़ीडॉटजीओवीडॉट इन पर विजट कर मतदाता सूची में नाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी चुनाव कार्यालय में जाकर मतदाता सूची में नाम चेक करें या फिर ऑनलाइन चुनाव आयोग की वेबसाइट सीईओहरियाणाडॉटजीओवीडॉट इन पर विजिट करके भी चेक कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप की सुविधा भी दी गई है जिस पर वोटर अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकता है। जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है वो नाम जुड़वा सकते हैं और नए वोटर वोट बनवा सकते हैं। ऑनलाइन वोटर कार्ड बनवाना भी बिल्कुल आसान है कुछ प्रक्रिया पूरी करते हुए वोटर कार्ड बनवाया जा सकता है। डीसी ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से वोटर जागरूकता के लिए स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा स्वीप अभियान के तहत युवाओं को वोट बनवाने व मताधिकार के उपयोग करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। युवाओं का वोट महत्व समझाना भी आवश्यक है। वोट बनवाना व एक स्थान दूसरे स्थान पर वोट स्थानांतरित करना, दोनों ही बेहद सरल प्रक्रियाएं हैं। इस बात को युवाओं को समझना होगा कि लोकतंत्र में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत बनता है और एक जनवरी 2024 को 18 साल की उम्र पूरी कर चुके प्रत्येक युवक को अपना वोट बनवाते हुए वोट के अधिकार का उपयोग करना चाहिए।

झज्जर के शहीद रमेश कुमार मॉडल संस्कृति स्कूल में बने बूथों का निरीक्षण करते रोहतक मंडल के आयुक्त संजीव वर्मा।

चुनाव का पर्व-देश का गर्व
मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप और प्रकाश की समुचित व्यवस्था जरूरी – मंडलायुक्त संजीव वर्मा
रोहतक मंडल के आयुक्त संजीव वर्मा ने जिला झज्जर के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
झज्जर, 18 मार्च, अभीतक:- आगामी मई माह में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रोहतक मंडल के आयुक्त संजीव वर्मा सोमवार को झज्जर पहुंचे। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने मंडलायुक्त का स्वागत करते हुए जिलाभर में बनाए गए मतदान केंद्रों की विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने अधिकारियों की टीम के साथ जिला झज्जर के बेरी, बादली और झज्जर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा करते हुए मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
मंडल आयुक्त श्री वर्मा ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आम चुनाव 2024 की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। चुनाव का पर्व देश का गर्व है। प्रशासन द्वारा पूरी चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरी की जाए,इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर बिजली,पेयजल,रैंप सहित भारतीय निर्वाचन आयोग के नियमानुसार जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों में जहां कहीं भी कमी नजर आए, उसे शीघ्रता से दूर किया जाए और इसकी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को भेजी जाए।
मंडलायुक्त ने इन मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त सर्वप्रथम रोहतक संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झज्जर विधानसभा क्षेत्र के शहर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और विद्यालय परिसर में स्थापित बूथ संख्या 75, 76, 77, 78 और 79 का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव सिलानी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र 26,27 और 28 पर पहुंच कर मूलभूत सुविधाओं की बारीकी से जांच की। इसके उपरांत रोहतक मंडलायुक्त ने बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव डीघल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 26, 27 और 34 की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान 66 झज्जर विधानसभा क्षेत्र (अनु) के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र यादव, 65 बादली विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सतीश यादव, 67 बेरी विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र मलिक, उप तहसीलदार (चुनाव)सुरेंद्र कुमार, चुनाव कानूनगो सुनील डांगी व मनोज कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

चुनाव का पर्व-देश का गर्व
स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए आदर्श आचार संहिता की अनुपालना जरूरी – डीसी
योज्य युवा व नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करवाएं
निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्य तय समय में नियमानुसार करें अधिकारी
झज्जर, 18 मार्च, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्शन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी गई है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। सभी संबंधित विभागों का अब प्राथमिक दायित्व आपसी समन्वय के साथ स्वतंत्र व निष्प्क्ष चुनाव करवाना है। डी सी सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन तक योज्य युवा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं। जिस युवा की आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और मतदाता सूची में नाम नहीं शामिल हुआ है, ऐसे युवा अवश्य अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा लें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्शन शक्ति सिंह ने कहा कि सभी संबंधित पक्ष आदर्श आचार चुनाव संहिता की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार से आदर्श चुनाव संहिता की उलंघना ना करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि सभी लोकतंत्र के इस महापर्व में जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान सरकारी, गैर सरकारी और निजी संपत्ति किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाना प्रतिबंधित है। यदि ऐसा कोई करता है तो वह आदर्श चुनाव आचार संहिता और डिफेसमेंट ऑफ प्रोपर्टी एक्ट की अवहेलना माना जाएगा। कोई भी पक्ष मकान या प्रतिष्ठान के मालिक की इजाजत के बिना उस पर अपनी प्रचार सामग्री चस्पा नहीं कर सकता।
सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट न डालें 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित पक्षों के साथ-साथ आमजन का भी आहवान किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक या विवादित पोस्ट न डालें। कोई भी पोस्ट करने से पहले से उसकी अच्छी प्रकार से जांच पड़ताल कर लें। निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। यदि कोई सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीसी सलानी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, सीईओ जिप डा. सुभिता ढाका, डीएमसी परवेश कादयान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम शीतल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बादली सतीश यादव सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत चहल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ उपमा, उप तहसीलदार (चुनाव) सुरेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में चुनाव से संबंधित बैठक को संबोधित करते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में धारा 144 लागू
झज्जर, 18 मार्च, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में धारा 144 लागू की है। जारी आदेशों में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तलवार, भाला, गंडासा, चाकू, छुरी, लाठी, साइकिल चैन व अन्य आग्रय हथियार लेकर नहीं चल सकता। ये आदेश आगामी 6 जून तक प्रभावी रहेंगे। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इसके अलावा सिख धर्म में वर्णित नियमानुसार कृपाण रखने की छूट रहेगी।
कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी झज्जर।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी झज्जर।

जिलाधीश ने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को आचार संहिता के नियमों का पालन करने के दिए निर्देश
झज्जर, 18 मार्च, अभीतक:- सभी प्रकाशकों को पंपलेट व पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री प्रकाशित करते समय मुद्रक तथा प्रकाशक का नाम, पता व संख्या, लिखना अनिवार्य होगा। भारत निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देश की जानकारी देते हुए जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के सभी प्रिंटिंग प्रेस के स्वामियों को निर्देशित किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) के नियमों का पालन करते हुए पोस्टर एवं पंपलेट प्रकाशित करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि प्रिंट होने वाली प्रचार सामग्री 3 दिन के भीतर मुख्य कोषाधिकारी व नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण के कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि धारा 127 (क) के प्रावधानों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा।

अपराधिक मामले का एक वांछित उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 18 मार्च, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक वांछित उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को माननीय अदालत द्वारा वर्ष 2015 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था।सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धोखाधड़ी के मामले में एक वांछित उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। पुलिस उपायुक्त के निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई।उन्होंने बताया कि सीआईए में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम थाना के एरिया में तैनात थी। टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए एक वांछित उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान प्रदीप उर्फ राहुल उर्फ शाहरुख निवासी अनाज मंडी महम जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना बेरी में वर्ष 2011 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए माननीय अदालत द्वारा आरोपी को 28 अक्टूबर 2015 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 18 मार्च, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा आईपीएस के नेतृत्व में मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नशीले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को थाना लाईनपार बहादुरगढ़ के एरिया से गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए। नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक पुर्ण ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नशीले इंजेक्शनों के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया कि नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना के एरिया में तैनात थी। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को थाना लाईनपार बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गये आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो आरोपी से 5 नशीले इंजेक्शन बरामद हुये। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण निवासी लाईनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से बरामद नशीले इंजेक्शनो की पुष्टि के लिए ड्रग्स इंस्पेक्टर व सरकारी डॉक्टर से राय ली गई तो उन्होंने बताया कि यह इंजेक्शन नशेले हैं और सरकार द्वारा इन पर रोक लगाई गई है। मादक पदार्थ के साथ पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

भाजपा सरकार द्वारा आचार संहिता की सरेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां – अभय सिंह चैटाला
कहा – अभी तक हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश में कोई भी आचार संहिता लागू करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं
चुनाव आयुक्त से मांग – हरियाणा में आचार संहिता को तुरंत अमल में लाया जाए, सरकारी गाडियों और सरकारी समान को जब्त किया जाए
किसी भी मंत्री को सरकारी रेस्ट हाउस में ठहरने व प्रेस वार्ता की इजाजत न दी जाए, मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों और प्रशासन द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बंद किया जाए
चंडीगढ़, 18 मार्च, अभीतक:- इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने भाजपा सरकार के उपर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदला गया है तब से प्रदेश में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभी भी सुपर सीएम बने हुए हैं। नए मुख्यमंत्री बनने के बाद भी जो सरकार द्वारा विज्ञापन जारी किए गए हैं उनमें पूर्व मुख्यमंत्री का नाम पहले और नए मौजूदा मुख्यमंत्री का नाम उनके बाद लिखा जा रहा है। आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। अभी भी मंत्री सरकारी गाडियों का दुरूपयोग कर रहे हैं। मौजूदा चीफ सैकरेटरी को छुट्टी पर भेज दिया गया और उनकी जगह नया चीफ सैकरेटरी बना दिया गया। नए चीफ सैकरेटरी को यह समझ में नहीं आ रहा कि करना क्या है? वहीं प्रशासन की स्थिति भी डांवाडोल है और इस चिंता में है कि क्या करे, क्या न करे? नए मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए राजभवन बुला लिया गया लेकिन उनकी ओथ नहीं करवाई गई। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि अभी तक हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश में कोई भी आचार संहिता लागू करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने चुनाव आयुक्त से हरियाणा में आचार संहिता को तुरंत अमल में लाने की मांग की और कहा कि सरकारी गाडियों और सरकारी समान को जब्त किया जाए। किसी भी मंत्री को सरकारी रेस्ट हाऊस में ठहरने व प्रेस वार्ता की इजाजत न दी जाए। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों और प्रशासन द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग बंद किया जाए।


चुनाव आयोग ने दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की – अनुराग अग्रवाल
चण्डीगढ़, 18 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव-2024 को मनाने के लिए चुनाव आयोग ने दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। राज्य में लगभग 1.48 लाख दिव्यांग मतदाता हैं। श्री अग्रवाल आज सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, रैड क्रॅास, लोक निर्माण इत्यादि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पोलिंग स्टेशनों पर किए जाने वाले प्रबन्धों पर समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उक्त श्रेणियों के मतदाताओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पोलिंग स्टेशनों पर रैंप, व्हील चेयर, लाने व ले जाने की व्यवस्था, मैडिकल किट इत्यादि की व्यवस्था करने के साथ-साथ एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों को उनकी सहायता के लिए तैनात किया जाए। आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनावों से सम्बन्धित जानकारी के लिए सक्षम एप भी बनाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की चुनावों में अहम भूमिका रहती है, कि अधिकांश पोलिंग स्टेशन स्कूलों में ही बनाए जाते हैं। अध्यापक बच्चों को चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी दें और उन्हें अपने अभिभावकों के साथ-साथ अन्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने को कहें। मतदान के दिन जब उनके अभिभावक वोट डालने आते हैं तो वे भी साथ आएं और सेल्फी लेकर अपलोड करें। चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि देश का हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे और पांच साल में आने वाले चुनावों में अवश्य भागीदार बने। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने जहन रखें ‘‘हम भारत के मतदाता है, भारत के लिए मतदान करें, लोकतंत्र से सजा भारत, मतदान करने जाएंगे, न पक्षपात, न भेदभाव, हम भारत के निर्माता हैं, मतदान करने आएंगे भारत के लिए। इस अवसर पर सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण की महानिदेशक श्रीमती आशिमा बराड़, सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं सस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़, श्रम आयुक्त श्री मनी राम शर्मा अलावा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

दवा कंपनियां ‘‘एंटीमैक्रोबियल रेजिस्टेंस’’ (एएमआर) के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए नई दवाओं और वैक्सीन की करें खोज – बंडारू दत्तात्रेय
रोगाणुरोधी प्रतिरोधध्एएमआर वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती – राज्यपाल
रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने के लिए एक बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता
चण्डीगढ़, 18 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रमुख दवा कंपनियों से आहवान् किया है कहा कि उन्हें ‘‘एंटीमैक्रोबियल रेजिस्टेंस’’ (एएमआर) के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए विशेष रूप से एंटीबायोटिक दवाओं के नए वर्गों और वैक्सीन विकास के वैकल्पिक तरीकों से नई दवाओं की खोज करनी होगी क्योंकि रोगाणुरोधी प्रतिरोध, एएमआर वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है तथा वर्तमान एंटीबायोटिक्स अब बेअसर हो रही हैं। राज्यपाल आज नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में ‘‘एंटीमैक्रोबियल रेजिस्टेंस, नोवल ड्रग डिस्कवरी एंड वैक्सीन डेपलेपमेंटरू चैलेजेंस एंड ओपरचूनिटिस’’ (‘‘रोगाणुरोधी प्रतिरोध, नवीन औषधि खोज और वैक्सीन विकास चुनौतियां और अवसर’’) विषय पर आयोजित तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में वैज्ञानिकों व साइंस जगत के लोगों को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एएमआर को वैश्विक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण खतरों के रूप में चिन्हित किया गया है। वर्ष 2050 तक दुनिया भर में लगभग दस मिलियन मौतें एएमआर के कारण हो सकती हैं। अगर हमने इसके विरूद्ध समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं की तो यह स्थिति कोविड-19 महामारी से भी बदतर हो सकती है। हालाँकि, इस प्रयास में वैज्ञानिक बाधाओं से लेकर नियामक बाधाओं और आर्थिक विचारों तक कई चुनौतियां हैं। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि एक नई दवा को बाजार में लाने पर लगभग एक अरब डॉलर का खर्च आता है और नए रोगाणुरोधी एजेंटों को विकसित करने के लिए नए यौगिकों की खोज, जीनोमिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग जैसी उन्नत तकनीकों और अंतरूविषय सहयोग को बढ़ावा देने जैसे नवीन दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। एएमआर ने प्रतिरोधी रोगजनकों से निपटने के लिए नवीन दवा खोज और वैक्सीन विकास की तत्काल आवश्यकता को प्रेरित किया है। उन्होंने उपस्थित सभी वैज्ञानिकों से चर्चा, जानकारी सांझा और विचार-विमर्श करने और चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए एक सफल योजना के साथ कार्य करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि नए रोगाणुरोधकों के अनुसंधान और विकास में निवेश के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी समय की मांग है। उन्होंने बताया कि रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने के लिए एक बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता है। इसके लिए एंटीबायोटिक उपयोग को अनुकूलित करते हुए रोगाणुरोधी प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देने, प्रतिरोधी रोगजनकों के प्रसार को कम करने के लिए संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण उपायों को लागू करने तथा विश्व स्तर पर रोगाणुरोधी प्रतिरोध रुझानों को ट्रैक करने के लिए निगरानी प्रणालियों में निवेश करना आवश्यक है। रोगाणुरोधी प्रतिरोध को रोकने के लिए जिम्मेदार रोगाणुरोधी उपयोग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों, नीति निर्माताओं तथा आम जनता को शिक्षित करना अति महत्वपूर्ण है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत के अनुसंधान और विकास प्रयासों को महत्वपूर्ण बढ़ावा
राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत के अनुसंधान और विकास प्रयासों को महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आत्मनिर्भर भारत अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल में स्वदेशी नवाचार और आत्मनिर्भरता के महत्व पर विशेष बल रहा है। सरकार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और जैव प्रौद्योगिकी विभाग जैसे अनुसंधान और विकास संस्थानों के लिए वित्त पोषण में वृद्धि की है, जिससे वैक्सीन विकास, निदान और दवा खोज जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व अनुसंधान की सुविधा मिल रही है। राज्यपाल ने इजराइल के वीजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर एडा योनाथ की मौजूदगी पर भी खुशी व्यक्त की और कहा कि इन्हें राइबोसोम पर शोध कार्य के लिए प्रसिद्ध भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. वेंकी रामकृष्णन के साथ नोबेल पुरस्कार मिला है। इनके पास जीवाणु संक्रमण के खिलाफ नई दवाओं के लक्ष्य के रूप में जीवाणु राइबोसोम का उपयोग करने का लंबा शोध अनुभव है।


पर्यावरण के संरक्षण के लिए युवा कर सकते हैं बेहतर काम
मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज के ईआईएसीपी केन्द्रों द्वारा मिशन लाइफ पर मैराथन, जागरूकता सह प्रदर्शनी व विस्तार व्याख्यान आयोजित
चण्डीगढ़, 18 मार्च, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र में आज मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज के ईआईएसीपी केन्द्रों द्वारा मिशन लाईफ अभियान के तहत् मैराथन, जागरूकता- सह-प्रदर्शनी व विस्तार व्याख्यान पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके उन्होंने कहा कि युवा पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतर कार्य कर सकते हैं। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी एक अहम पहल है। उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ भारत को आत्मनिर्भर और प्रकृति के करीब ले जाने का जन आंदोलन साबित हो रहा है। 2021 में भारत ने यूनाइटेड नेशन के मंच से विश्व को पर्यावरण के लिए जीवन शैली का मंत्र दिया। इसी कड़ी में मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फोरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर कार्य कर रहा है।

 

प्रिंटिंग प्रेस को छपाई के तुरंत बाद चार-चार प्रतियां जिलाधीश के कार्यालय में करवानी होगी जमा
चण्डीगढ़, 18 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के अनुसार कोई भी प्रिंटिंग प्रेस व प्रिंटिंग प्रेस का मालिक चुनाव प्रचार से संबंधित किसी भी प्रकार की गैर कानूनी सामग्री छाप कर नहीं दे सकता। दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई छपाई दस्तावेज किसी के धर्म, जाति, समाज, भाषा या चरित्र हनन का प्रकाशन करता है तो वह गैरकानूनी होगा। उन्होंने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस मालिक एवं प्रिंटरज प्रत्येक छपाई की सामग्री के मुख्य पृष्ठ पर अपना पूरा पता प्रिंटिंग प्रेस सहित मुद्रित करेंगे। छपाई के संबंध में प्रत्येक प्रिंटिंग प्रेस मालिक को निर्धारित प्रपत्र 1 व 2 दो छपाई से संबंधित घोषणा जो कि दो व्यक्तियों द्वारा सत्यापित हो जिलाधीश के कार्यालय में छपाई के तुरंत बाद चार-चार प्रतियां जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रिंटिंग प्रेस मालिक इन निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने युवा वैज्ञानिकों के लिए राजीब गोयल पुरस्कार की घोषणा की
चण्डीगढ़, 18 मार्च, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की गोयल अवार्ड कमेटी ने राजीब गोयल पुरस्कार की घोषणा की है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति व गोयल अवार्ड आयोजन समिति के चैयरमेन प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने इन पुरस्कारों की सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हर वर्ष देश के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों को सम्मानित कर विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि इन वैज्ञानिकों ने विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हुए उत्कृष्ट योगदान दिया है। प्रत्येक राजीब गोयल पुरस्कार के लिए एक पदक, प्रशस्ति पत्र और 1 लाख रुपये नकद दिया जाएगा। गोयल पुरस्कारों के लिए चुने गए चार वरिष्ठ वैज्ञानिकों के नामों की घोषणा विश्वविद्यालय ने पिछले सप्ताह ही कर दी थी। देश के चार वैज्ञानिकों, जिनकी उम्र 45 वर्ष से कम है, को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयू) द्वारा युवा वैज्ञानिकों के लिए राजीब गोयल पुरस्कार के लिए चुना गया है जिन वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार मिलेगा उनमें डॉ. सप्तर्षि बसु, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, बेंगलुरु (एप्लाइड साइंसेज), डॉ. सेबेस्टियन सी. पीटर, जेएनसीएएसआर, बेंगलुरु (रासायनिक विज्ञान), डॉ. बुशरा अतीक, जैविक विज्ञान और बायोइंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी कानपुर (जीवन विज्ञान) और डॉ. संजीव कुमार अग्रवाल, भौतिकी संस्थान, भुवनेश्वर (भौतिक विज्ञान) शामिल हैं। इन युवा वैज्ञानिकों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए डोनर के नामित और आयोजन समिति के सह-अध्यक्ष प्रोफेसर एसपी सिंह ने कहा कि डॉ. सप्तर्षि बसु ने द्रव गतिकी के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के साथ बहुत बड़ा योगदान दिया हैय डॉ. सेबेस्टियन पीटर ने कार्बन डाइऑक्साइड को पकडने और इसे कई मूल्य वर्धित रसायनों में परिवर्तित करने के लिए उत्प्रेरक तैयार किए हैं। जीव विज्ञान के लिए युवा पुरस्कार विजेता डॉ. बुशरा अतीक ने कैंसर जीव विज्ञान में अत्याधुनिक शोध किया है जिसने प्रोस्टेट कैंसर आणविक उपप्रकार की नींव रखी। प्रोफेसर एस.पी. सिंह ने कहा कि भौतिक विज्ञान में युवा वैज्ञानिक के लिए पुरस्कार विजेता डॉ. एस.के. अग्रवाल ने मुख्य रूप से न्यूट्रिनो भौतिकी और डिटेक्टर सिमुलेशन अध्ययन में अभिनव योगदान दिया है। गोयल पुरस्कार आयोजन समिति के संयोजक प्रोफेसर संजीव अरोड़ा ने कहा कि गोयल पुरस्कारों की स्थापना स्वर्गीय श्री राम एस. गोयल, 1990 में अमेरिका में बसे एनआरआई द्वारा की गई थी। प्रोफेसर संजीव अरोड़ा ने बताया कि पुरस्कार समारोह जल्द ही केयू में आयोजित किया जाएगा जब सभी 8 वैज्ञानिक व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार प्राप्त करेंगे।


माचाड़ी कस्बे में मनाया भव्य श्री श्याम महोत्सव
कलश यात्रा व निशान यात्रा के बाद रात्रि को हुआ भव्य श्याम जागरण
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 18 मार्च, अभीतक:- प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे में ईशवाना की ओर जाने वाले सड़क मार्ग स्थित हनुमान मंदिर पर युवा श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में तथा समस्त श्याम प्रेमियो के सहयोग से द्वितीय भव्य श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले 17 मार्च के दिन सुबह नंगेश्वर धाम आश्रम माचाड़ी कस्बे से भव्य कलश यात्रा एवं निशान यात्रा बैंड बाजे की धुन पर निकली गई। कलश यात्रा एवं निशान यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची। 251महिलाएं सर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा के दौरान, कलश यात्रा के साथ रथयात्रा में बैठकर बाबा श्याम ने नगर भ्रमण किया और ग्रामीणों के द्वारा कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई और जगह-जगह ठंडे मीठे शरबत पानी की व्यवस्था की गई। श्याम भक्त गुलाल से होली खेलते हुए व नाचते गाते हुए व बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके बाद रात्रि 8रू00 बजे माचाड़ी युवा श्याम समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की गई उसके बाद आमंत्रित कलाकार कमलेश तिवारी आभानेरी ने मणिहारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया का भजन गाकर,व रोशनी शर्मा ने मेरो लागयो मुरलिया वालों भजन गाकर ओर जे.के. चैधरी बांदीकुई ने-हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं भजन गाकर, तथा आशीष शर्मा अलवर ने भी एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया कलाकारों के द्वारा रात्रि से सुबह 4 बजे तक बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया गया उसके बाद बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया और बाबा की छप्पन भोग झांकी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर श्याम भक्तों व गौ भक्तों द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के प्रदेश सचिव का गौ भक्तों ने किया सम्मान
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट’
माचाड़ी अलवर, 18 मार्च, अभीतक:- दौसा – बृजवासी गौशाला भारत संगठन के राजस्थान प्रदेश सचिव सुरेश पुजारी का सभी गौ भक्तों ने माला पहना करके स्वागत किया। एवं संकल्प लिया की गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित की जावे। सभी गौ भक्तों ने प्रतिज्ञा की कि हम बृजवासी गौशाला संगठन भारत के हर गौभक्त कंधे से कंधा मिला करके गौ सेवा करेंगे तथा ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज ने जो शपथ ग्रहण की है उसमें राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं से अपील करेंगे कि अपने क्षेत्र में ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन की टीम बनाऐगे और गौ माता की रक्षा और सेवा करेंगे। संत धर्म दास महाराज दौसा जिले में आये थे उनका स्वभाव इतना अच्छा था कि मानो अपने घर के सदस्य हो। छः घंटे उनके साथ रहने का मौका मिला था लेकिन ऐसा लगता है कि हर पल उनके साथ रहूं। भारत देश के हजारों संगठन चल रहे हैं लेकिन ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन जैसा कोई संगठन नहीं है।क्योंकि ऐसा संत हमने अपने जीवन में नहीं देखा जो निस्वार्थ भाव से गौ माताओं के लिए जीवनदान कर दें। तथा सर्व समाज और सर्व जीव जन्तुओ की सेवा और रक्षा करें। उनके साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश कुमार पारिक और राष्ट्रीय संगठन मंत्री महिला मोर्चा पूजा पारिक, बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिला अध्यक्ष नागपाल शर्मा की भी बहुत अच्छी कार्य शैली है।


राजस्थान में आज पानी की बहुत बड़ी समस्या है उस पर सरकार को विशेषतोर ध्यान देना चाहिए
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
राजगढ़, 18 मार्च, अभीतक:- संपूर्ण राजस्थान में आज पानी की बहुत बड़ी समस्या हो गई है इसके जिम्मेदार हम स्वयं है। हमने पर्यावरण की क्षति का कभी ध्यान नहीं दिया हमें जल को बचाने के लिए अपने क्षेत्र में जोहड़, पोखर, बावड़ी, तालाब, एनिकट व बांधों को गहरा करना होगा तथा उनके अतिक्रमण को हटाना होगा जिससे बरसात के जल का अधिक संचय हो सके व जलस्तर ऊंचा उठ सके आज अलसुबह ही महिला पुरुष कई किलोमीटर दूर से साइकिलों पर व सिर पर मटके रखकर लंबे समय तक नंबर आने के बाद पानी ला रहे हैं। हमें जल को बचाने के लिए छोटी- छोटी बातों पर ध्यान देना होगा। विश्व जल आयोग के सदस्य नेहपाल सिंह ने स्कूल वह कॉलेज में छात्रों को बताया कि ब्रूशवास, सेविंग करते समय बर्तन धोते समय नल को बंद रखना चाहिए तथा टपकती हुए नलों को शीघ्र सही करना चाहिए शावर की जगह बाल्टी उपयोग करना चाहिए ,शौचालय में भी बाल्टी से पानी डालना चाहिए गाड़ी धोते समय भी मग का प्रयोग करना चाहिए वाशिंग मशीन आ-रो का प्रयोग कम करना चाहिए। इनसे पानी ज्यादा खर्च होता है पानी की टंकियां पर अलार्म लगाना चाहिए तथा इन्हें भरते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। गांव की नालियां के पानी को गड्ढा बनाकर एकत्रित करना चाहिए तथा जल को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए। इसमें युवाओं, छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, वकीलों व रिटायर्ड व्यक्तियों तथा सभी पर्यावरण प्रेमियों को आगे आना होगा। अवकाश के दिन अपने क्षेत्र के जोहड़, नदियों, बावड़ियों, तालाबों व बांधों में श्रमदान देना होगा जिससे बरसात के जल को संचित कर सके घरों की छतो से आने वाले पानी को कुंडो से जोड़ना होगा बरसात का जल शुद्ध जल होता है इससे कपड़े, बर्तन आदि अच्छे साफ होते हैं तथा इसे शौचालय में प्रयुक्त करें जल है अनमोल समझे इसका मोल पश्चिमी राजस्थान में टाकों के पानी को लंबे समय तक उपयोग में लेते हैं सिंचाई के लिए खेतों में गड्ढा बनाकर इसे एकत्रित करें ड्रिप स्प्रिंकलर सिंचाई द्वारा पानी के वाष्पीकरण को रोक सकते हैं। हरियालो राजस्थान द्वारा अधिक से अधिक पौधारोपण हुआ है तथा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी हमें ओजोन क्षति को बचाना होगा। फ्रीऑन सीएफसी रेफ्रिजरेटर से निकलती है इनका उपयोग कम करना होगा। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना द्वारा जो 13 जिलों को जल मिलेगा उसके लिए सभी बांधों व भराव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करना होगा स्कूल कॉलेज सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी प्रक्रमों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डेवलप करना होगा भारत के जल पुरुष डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि देशवासियों को पानी देने की योजना आम चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को करनी चाहिए तथा नदी, तालाब नेहरों को संरक्षित करने में अपना योगदान देना होगा जिससे भारत पानी में आत्मनिर्भर बने,लोगों के सहयोग से शेरनी व पार्वती नदी को आज पुनर्जीवित किया गया है सबको मिलकर पानी बचाने की पहल करनी होगी। जल पुरुष डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूरी दुनिया बाढ़ और सूखा के संकट से जूझ रही है इनको पानीदार बनाना है।।सबको मिलकर जल संरक्षण के काम करने वाले लोगों की एक बड़ी टीम तैयार करनी होगी। मिडिया कर्मि नागपाल शर्मा को यह जानकारी नेहपाल सिंह शिक्षाविद पर्यावरण विद् कानूनविद द्वारा दी गई।

माचड़ी कस्बे में शिव मन्दिर में हुई श्रीमद्भागवत महापुराण कथा
दुसरे दिन 24 अवतार, नारद जी का पूर्व चरित्र, व्यास जी द्वारा श्रीमदद्भागवत लिखना, परिक्षित का जन्म के बारे में दी जानकारी
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 18 मार्च, अभीतक:- प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे के माली बांस रैणी चैराहे पर स्थित शिव मंदिर पर 18 मार्च 2024 रविवार से 24 मार्च 2024 रविवार तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा के दुसरे दिन परीक्षित बने भरत लाल सैनी व उनकी पत्नी बत्तो देवी ने पूजा अर्चना की उसके बाद कथा वाचिका श्रीमती प्रेमलता शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का वाचन किया गया जिसमें कथा वाचिका श्रीमती प्रेमलता शर्मा ने 24 अवतार नारद जी का पूर्ण चरित्र व्यास जी द्वारा श्रीमद् भागवत लिखना राजा परीक्षित का जन्म आदि कथा को विस्तार से बताया गया। कस्बा निवासी मनोज सैनी व श्रीनारायण सैनी ने बताया की 24 मार्च रविवार को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा और कथा का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रहेगा। कथा के दौरान मास्टर हीरालाल सैनी, कालूराम सैनी, प्रेमचंद सैनी, कमलेश सैनी, उमराव सैनी, ओम प्रकाश सैनी, नागराज शर्मा, राजू भाई, लक्ष्मी नारायण सैनी, प्यारेलाल सैनी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *