Haryana Abhitak News 20/03/24

 

72 जातीय अति पिछड़ा वर्ग के साथ भाजपा ने किया विश्वासघात – योगेंद्र योगी
चंडीगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- प्रदेश में मंत्रीमण्डल विस्तार को लेकर अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व कांग्रेसी नेता योगेंद्र योगी ने कहा कि देश व प्रदेश के निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले अति पिछड़ा वर्ग को फिर मायूसी ही हाथ लगी है। प्रदेश में 32 प्रतिशत आबादी रखने वाले इस वर्ग ने ही भाजपा को सत्ता में लाने का काम किया था लेकिन भाजपा के इस साढ़े 9 साल के शासनकाल में इसी वर्ग के हकों पर सबसे ज्यादा कुठाराघात हुआ है। योगेंद्र योगी ने कहा कि इस मन्त्रिमण्डल में वर्ग और जातीय तौर पर देखें तो लगभग 23 से 25 प्रतिशत आबादी रखने वाले जाट समुदाय से 3 मंत्री, 5 से 6 प्रतिशत आबादी रखने वाले पंजाबी समुदाय से साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री और अब दो मंत्री, लगभग इतनी ही आबादी रखने वाले वैश्य समुदाय को स्पीकर व 2 मंत्री मिले हैं जबकि 72 जातियों में बंटे अति पिछड़ा वर्ग जो कि अपनी 32 प्रतिशत आबादी रखता है। इस वर्ग से कोई भी मंत्री न बनाकर भाजपा ने इस वर्ग के साथ विश्वासघात व धोखा करने का कम किया है। योगी ने कहा कि हद तो तब हो गई जब केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड में उप चेयरमैन सैन समाज की बजाय किसी अन्य जाती के व्यक्ति को नियुक्त किया गया है। यह भाजपा सरकार का जातियों में वैमनस्य फैलाने का षड्यंत्र है योगी ने कहा कि बहुत सारे निगम, बोर्ड, आयोग थे, जिनमें अन्य जातियों के व्यक्तित्वों को लगाया जा सकता था लेकिन सैन समाज के लिए बनाये गए। बोर्ड में अन्य जाती के व्यक्ति को लेकर भाजपा सरकार ने सैन समाज का अपमान किया है। इसी प्रकार भाजपा ने सत्ता सम्भालते ही ओबीसी में क्रीमीलेयर की परिभाषा बदलकर 8 लाख की सीमा को 6 लाख कर दी तथा इसमें नौकरी की आय और कृषि आय को जोड़ दिया। इस तरह आरक्षण को खत्म करने का काम किया है। ये सब दिखाता है कि भाजपा का मुखौटा कुछ और है तथा भीतर में कुछ और लेकिन भाजपा की कार्यशैली ने इस मुखौटे को उतार फेंका है। अब अति पिछड़ा वर्ग भी समझ चुका है और चुनावों में जितनी आबादी उतना हक के नारे के साथ वोट से चोट मारने का काम करेगा।

घर से नगदी व आभूषण चोरी के मामले में तीन आरोपी काबू
झज्जऱ, 20 मार्च, अभीतक:- थाना शहर झज्जर के एरिया से नगदी व आभूषण चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक निरीक्षक सदानंद ने बताया कि घर के अंदर से नगदी व आभूषण चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि संजय निवासी दिल्ली गेट डिफेंस कॉलोनी झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 4 अप्रैल 2022 को मेरी मां घर का ताला लगाकर मेरे बड़े भाई के घर सोने चली गई। इस दौरान मेरे घर पर कोई नहीं था।जब मेरी मां घर पर आई तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद फोन के माध्यम से पड़ोसियों ने मेरे को सूचना दी। जब मैने आकर देखा तो घर से नगदी वे सोने चांदी के आभूषण नहीं मिले। जिसको कोई नाम पता नहीं मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने अपराधीक मामलों की गहनता से छानबीन करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में तीन आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रमोद उर्फ छोटा, योगेंद्र उर्फ छोटा व नरेश उर्फ नाहना तीनों निवासी गांव छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

31 मार्च को रात 12 बजे तक ट्रेजरी और ट्रेजरी बैंक खोलने बारे निर्देश

पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा इनेलो में हुए शामिल, इनेलो सुप्रीमो ने माजरा को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनने का नहीं हो रहा विश्वास, पूर्व मुख्यमंत्री को अभी भी मुख्यमंत्री कहकर कर रहे संबोधितरू अभय सिंह चैटाला
कहा – नए मंत्रिमंडल से लोगों के साथ-साथ अनिल विज और भाजपा विधायकों एवं निर्दलीय विधायकों में है बड़ी नाराजगी
आप प्रत्याशी सुशील गुप्ता के बयान पर पलटवार – छाज तो बोले, छलनी भी बोल रही है
सुशील गुप्ता की जमानत जब्त होगी और वो जैसे आए हैं वैसे ही चले जाएंगे
चंडीगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- पूर्व में सीपीएस रहे रामपाल माजरा ने बुधवार को इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अभय सिंह चैटाला ने चंडीगढ़ स्थित इनेलो मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए रामपाल माजरा को इनेलो का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब इनेलो पार्टी की स्थापना की गई थी तब से ही रामपाल माजरा ने जननायक चैधरी देवीलाल और चैधरी ओम प्रकाश चैटाला के साथ मिलकर पूरी लगन और निष्ठा से पार्टी को मजबूत करने का काम किया। इनेलो के प्रति रामपाल माजरा का हमेशा लगाव रहा है। रामपाल माजरा कुछ समय के लिए निष्क्रिय हुए थे लेकिन अब फिर से पार्टी को मजबूत करने के लिए इनेलो के साथ आए हैं। पार्टी के सारे कार्यकर्ताओं की और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चैटाला की यह इच्छा थी पार्टी की कमान रामपाल माजरा को सौंपी जाए। आज से हम सभी इनके नेतृत्व में काम करेंगे। भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री बदलने पर अभय सिंह चैटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि वो 14 फसलें एमएसपी पर खरीद कर रहे हैं। उनके दावों के उलट आज किसानों को सरसों की फसल बेचने पर एमएसपी से 700-750 रुपए कम मिल रहे हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी को किसानों की सरसों की फसल एमएसपी पर खरीदनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए मंत्रिमंडल से लोगों के साथ-साथ अनिल विज और भाजपा विधायकों एवं निर्दलीय विधायकों में बड़ी नाराजगी है। अनिल विज को तो अब तक पार्टी छोड़ देनी चाहिए थी। उनको देखकर लगता है कि वो एक भी दिन इस सरकार को बर्दाश्त नहीं करना चाहते। मुख्यमंत्री को पहले दिन ही कहना चाहिए था कि वो कानून व्यवस्था को लेकर काम करेंगे। नायब सैनी को विश्वास ही नहीं हो रहा है की वो मुख्यमंत्री बन गए हैं और वो पूर्व मुख्यमंत्री को अभी भी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित कर रहे हैं। आप के प्रत्याशी सुशील गुप्ता द्वारा अभय सिंह को बाहरी प्रत्याशी बताने के बयान पर पलटवार करते हुए अभय सिंह चैटाला ने कहा कि छाज तो बोले, छलनी भी बोल रही है। सुशील गुप्ता जब कारोबार करने के लिए दिल्ली गए तो फिर कभी वापस नहीं आए। गुप्ता तो राज्यसभा के सदस्य भी दिल्ली से रहे हैं। मैंने और मेरे बेटे अर्जुन ने पहले भी कुरुक्षेत्र लोकसभा का चुनाव लड़ा है। हरियाणा देवीलाल का लगाया हुआ पौधा है हम प्रदेश के किसी भी हिस्से से चुनाव लड़ सकते हैं। सुशील गुप्ता की जमानत जब्त होगी और वो जैसे आए हैं वैसे ही चले जाएंगे। हम सभी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव लडेंगे।

 

परिवार में कुछ मतभेद हो जाते हैं लेकिन वे कभी भी इनेलो पार्टी से दूर नहीं हुए – रामपाल माजरा
बीजेपी सरकार पर बोला हमला – बीजेपी सरकार पारदर्शिता के आधार पर नौकरियां देने और किसान की आय दुगनी करने के कर रही है झूठे दावे
सच्चाई यह है कि बीजेपी से जवान और किसान समेत सभी वर्ग दुखी हैं
भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर किया बड़ा घोटाला                                                                                                                                                                                                           चंडीगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- प्रदेश अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिलने पर रामपाल माजरा ने कहा कि परिवार में कुछ मतभेद हो जाते हैं लेकिन वे कभी भी इनेलो पार्टी से दूर नहीं हुए। वे चै. देवीलाल के न्याय युद्ध और राजीव लोंगेवाला समझौते के खिलाफ भी शामिल रहे हैं। चैधरी देवीलाल 1982 में बहुमत लेकर आए लेकिन उनकी सरकार नहीं बनने दी गई। हमने तब भी चंडीगढ़ में बड़ा प्रदर्शन किया। अभय चैटाला ने तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ किए गए किसान आंदोलन का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की अध्यक्षता में समर्थन किया और उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद मैने भी बीजेपी छोड़ दी और उनका साथ दिया। आज बीजेपी सरकार पारदर्शिता के आधार पर नौकरियां देने और किसान की आय दुगनी करने के बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन सरकार को समर्थन देने वाले पूंडरी के निर्दलीय विधायक अपने बेटे को नौकरी लगवाने के लिए रिश्वत देते हैं। सच्चाई यह है कि बीजेपी से जवान और किसान समेत सभी वर्ग दुखी हैं। भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर बड़ा घोटाला किया है। ये लोग 400 पार का दावा करते हैं। क्या इन्होंने ईवीएम को हैक कर रखा है? 2019 में बीजेपी ने हरियाणा में 75 सीट जीतने का दावा किया था लेकिन 40 जीत पाई। एसवाईएल का पानी हरियाणा को नहीं मिला। लेकिन राज्य सरकार ने बरसात के दौरान यमुना का पानी राजस्थान देने का समझौता किया है यह प्रदेश की जनता के साथ एक धोखा है। दादूपुर नलवी नहर को बंद कर दिया गया उसमें पानी नहीं है, न ही हांसी बुटाना नहर में पानी है।


डंडों से जानलेवा चोट मारने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जऱ, 20 मार्च, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल के एरिया में घर में घुसकर महिला पर डंडों से हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि खापङवास निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि 7 नवंबर 2023 को मै अपनी सास के साथ अपने घर पर मौजुद थी जो उस समय राकेश, प्रदीप, समेर, व कुछ महिलाएं मोटरसाईकिलो पर आई और आते ही बेवजह गाली गोलच करने लगे व अपने हाथो मे लाठी डंडे लिए हुए थे। जो हमने गाली देने से मना किया तो उन्होंने मेरी सास व मुझ पर हमला कर दिया और हमें चोटे मारी। शोर मचाने पर लोगों को इकट्ठा होते देखे वे सभी मौके से लाठी डंडों सहित फरार हो गए हैं। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सालावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी मेहता नाथ सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू किया पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी कासनी के तौर पर की गई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ कि टीम द्वारा एक आरोपी को थाना आसौदा के एरिया से अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को थाना आसौदा के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रमोद उर्फ काला निवासी खेड़ी जसौर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

फतेहगढ़ के कबड्डी खिलाड़ी मोनू अहलावत नेशनल फेडरेशन कप में लेंगे भाग
बहादुरगढ़ में एस.डी.पी.एफ द्वारा किया जाएगा नेशनल फेडरेशन कप का आयोजन
जींद, 20 मार्च, अभीतक:- जुलाना क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ निवासी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मोनू अहलावत बहादुरगढ़ में आयोजित होने वाले नेशनल फेडरेशन कप में हिस्सा लेने जा रहे हैं। मोनू ने बताया कि फेडरेशन कप का आयोजन स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन द्वारा 10 से 12 मई को के.आर मंगलम स्कूल, बहादुरगढ़ में किया जाएगा जिसमें पूरे भारतवर्ष से अलग अलग राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें जींद जिले से में भी हिस्सा ले रहा हूं। मोनू ने बताया फेडरेशन कप के लिए में दिन रात मेहनत कर रहा हूं ताकि पदक जीतकर माता पिता और गांव का नाम रोशन कर सकूं। फेडरेशन कप के लिए मोनू के कोच संजीत कौशिक ने उनको शुभकामनाएं दी और कहा की मोनू हमारा होनहार खिलाड़ी है जो निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। गांव फतेहगढ़ निवासी मोनू के पिता श्री कृष्ण अहलावत ने कहा है कि हमें बेटे पर गर्व है जिसने हमारा और गांव सहित जींद क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने किया परिवार मिलन समारोह का का आयोजन
जींद, 20 मार्च, अभीतक:- जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने परिवार मिलन समारोह का किया आयोजन किया। कार्यक्रम का आरंभ श्रीमती सीमा पांडेय (श्री हिमांशु पांडेय वी.पी मैन्युफैक्चरिंग की पत्नी), श्रीमती रचना गुप्ता (श्री नवीन गुप्ता प्लांट हेड की पत्नी), श्रीमती पूर्णिमा कौशल (श्री भूपेंद्र कौशल मैन्युफैक्चरिंग एचआर हेड की पत्नी), श्रीमती लता कुमारी (श्री रमेश चंद्र डिप्यूटी जनरल मैनेजर प्रोडक्शन की पत्नी), और श्रीमती सुनीता शर्मा (श्री गौरव शर्मा सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑपरेशनल एक्सीलेंस की माँ) ने दिया, जिन्होंने दीपक की ज्योति जलाकर कार्यक्रम को शुरू किया जिसके बाद गणेश वंदना का गान जोकि श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती शीमा शर्मा और श्रीमती कामिनी पाल द्वारा गाया गया। जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सी.ई.ओ. श्री तरुण अरोड़ा और जयदस वेलनेस के वरिष्ठ एच.आर. हेड श्री सूर्यनारायण ने वर्चुअल रूप में कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को संबोधित किया। उन्होंने जायडस वेलनेस समूह के परिवार के सभी सदस्यों के योगदान की सराहना की और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एक कॉर्पोरेट शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें दिखाया गया कि कैसे गृहणियां अपने पति की सफलता के लिए अपना त्याग करती है और कैसे वे चुनौतीपूर्ण काम के वाबजूद विपरीत परिस्थितियों में अपने पति को ऊर्जावान रखती है। कार्यक्रम का संचालन अनिष्का रैना, अमित सिंह परिहार, गौरव शर्मा और दिग्विजय सिंह द्वारा किया गया था, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान सभी को व्यस्त रखा। कार्यक्रम के बीच में, सीनियर स्टाफ के सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए कि उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी पेशेवर जिंदगी में कैसे मदद की और वी.पी. मैन्युफैक्चरिंग ने सभी को संबोधित किया एवं ग्रहणीयो को उनके पति की पेशेवर जिंदगी में अनूठे योगदान के लिए सराहना की। कार्यक्रम का समापन फूलो का गुलदस्ता और विभिन्न उपहार देकर किया गया। यह कार्यक्रम परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे से अधिक परिचित होने का एक अवसर प्रदान करता है।


नेहरू कॉलेज में शॉर्ट वीडियो मेकिंग, स्लोगन लेखन, रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
झज्जऱ, 20 मार्च, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में सामाजिक विज्ञान समिति के तत्वाधान में शॉर्ट वीडियो मेकिंग, स्लोगन, रंगोली तथा गणित विभाग के तत्वाधान में पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह के मार्गदर्शन में समिति संयोजक डॉ. प्रताप फलसवाल और सदस्य सुनीता बेनीवाल, प्रदीप यादव तथा अशोक कुमार ने इनका आयोजन किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जगदीश राहड़ ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्घन किया और प्रमाण पत्र प्रदान किए। मेरा महाविद्यालय मेरा स्वाभिमान पर केंद्रित शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के अजीत कुमार ने पहला, बीए तृतीय वर्ष के नमय एवं विकास ने दूसरा तथा बीए तृतीय वर्ष के अनिल कुमार एवं सुमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जल संरक्षण पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष के प्रवीण ने पहला, बीए तृतीय वर्ष के नमय ने दूसरा और बीए तृतीय वर्ष की मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। होली पर रंगोली प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की साक्षी ने पहला, बीए तृतीय वर्ष की तन्नू ने दूसरा और बीए द्वितीय वर्ष की कोमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का निर्णय प्राध्यापक श्रीकिशन चाहर, राकेश कुमार और डॉ. अंजू बाला ने किया। स्लोगन प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. श्रीकृष्ण दूहण, शिव शंकर और डॉ. मीनाक्षी ने किया। रंगोली प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान, डॉ. प्रवीण और मोनिका सिंगला ने किया। गणित विभाग में डॉ. संदीप कुमार और डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान के निर्देशन में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की खुशबू ने पहला, बीएससी द्वितीय वर्ष की वर्षा ने दूसरा और बीएससी तृतीय वर्ष की सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राध्यापक शमशेर, डॉ. जयभगवान, डॉ. नरेंद्र, सुरेंद्र कुमार, चिंकी और जीनम ने सहयोग दिया।

गाँव साल्हावास में श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित श्री श्याम बाबा का मेला व प्रथम वार्षिक एथलैटिक प्रतियोगिता मे शिरकत की।

संस्कारम पब्लिक स्कूल में इंटरनेशनल, नेशनल खिलाडियों का किया गया भव्य सम्मान
पारितोषिक वितरण समारोह का भी किया गया आयोजन
झज्जऱ, 20 मार्च, अभीतक:- खातीवास झज्जर स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में प्रतिभाशाली खिलाडियों के लिए पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह पूर्वक किया गया। राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक के रूप में शील्ड, ट्रैकसूट और नगद इनाम देकर के सम्मानित किया गया। संस्कारम पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में देश-विदेश में अपना लोहा मनवा चुका है और अब खेल जगत में भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहा है। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी अतुल ने शटलकॉक में इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीत कर तो छात्रा भूमिका साइकिलिंग में ब्रॉन्ज मेडल विजेता रही है। छात्र हर्षित ने क्रिकेट क्रिकेट चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया है साथ ही अंडर 17 हरियाणा टीम का कप्तान भी रहा है जिसमें संस्कारम का दूसरा विद्यार्थी जीवितेश सिल्वर मेडल विजेता रहा। रक्षित और खुशी दोनों भी क्रिकेट चैंपियनशिप में विजेता रहे हैं। कक्षा बारहवीं की छात्रा तमन्ना शॉट पुट में नेशनल गोल्ड मेडल विजेता रही है और साथ ही साउथ एशियाई चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगीद्य वही वर्षा शॉट पुट नेशनल में सिल्वर मेडल विजेता रही हैद्य कक्षा बारहवीं की ही दूसरी छात्रा माही नेशनल गोल्ड मेडल विजेता रही हैं नेटबॉल में और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। छात्रा माही के साथ साथ हर्षिता,हर्षिता कुमारी, हर्षिता शर्मा भी नेटबाल में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट हैं। कक्षा सातवीं की छात्रा हर्षिता योग चैंपियनशिप में नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल विनर है। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र आर्यन ने राष्ट्रीय स्तर पर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकगण ने प्रोग्राम में चार चांद लगाए। कक्षा तीसरी से सातवीं के विद्यार्थियों ने इस पारितोषिक वितरण समारोह के साथ-साथ अपने इम्तिहान का आखिरी दिन बड़े उत्साह पूर्वक मनाया है। इस तरह के प्रोग्राम को आयोजित करने के लिएअभिभावक गण ने समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। डॉ महिपाल ने अभिभावकगण व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके सभी सपनों को पूरा करने के लिए विदेश से हमारा अनुबंध हो चुका है साथ ही उन्होंने बच्चों से वादा किया कि उनका सिंगापुर का ट्रिप भी जल्द ही जा रहा है। महिपाल ने विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान करते हुए उनके मनोबल को काफी बढ़ाया और आगे भी कामना की कि वे भविष्य में इस तरह के मुकाम हासिल करते रहेंगे। घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि जो भी विद्यार्थी एशिया लेवल पर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल आएगा उसको 50 लाख रुपए की राशि दे जाएगी। इस तरह की पारितोषिक वितरण की घोषणा से विद्यार्थी जोर से भर गए। विद्यार्थियों ने वादा किया कि भविष्य में वो उनके सपनों को जरूर साकार करेंगे।

मीटिंग में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

मतदाताओं को जागरूक करने में राजनीतिक दलों की अहम भूमिका – डीसी
डीसी ने लोस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन प्रतिबंध
आदर्श आचार संहिता का पालन करें सभी पक्ष
प्रत्याशी का चुनावी खर्च 95 लाख रुपये तय, नामांकन दिन से होगी खर्च की गणना
झज्जऱ, 20 मार्च, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लोकसभा चुनाव के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन की समय सारिणी साझा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को पारदर्शी व स्वतंत्र तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किये जा रहे हैं। अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई हैं। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में सभी संबंधित पक्षों का सकारात्मक सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को 95 लाख रुपये तक की धनराशि खर्च करने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके लिए प्रत्याशी को अपना नामांकन भरने से पहले किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में एक नया खाता खुलवाना होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे चुनाव खर्च का सही विवरण रखें । नियमानुसार तीन बार चुनाव खर्च रजिस्टर का निरीक्षण भी कराना होगा। डीसी ने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रचार के लिए स्थलों का निर्धारण किया गया है जिसकी सूची जल्द ही राजनीतिक दलों को उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रचार सामग्री पोस्टर, पंपलेट, फ्लेक्स आदि लगाने के स्थान चिन्हित किए जा रहे है। इसके अलावा लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित समय-सीमा में करना होगा तथा रात दस बजे से सुबह छह बजे तक लाउड स्पीकर का उपयोग करने की मनाही है। चुनावी गतिविधियों के संचालन के लिए उम्मीदवार को रैली स्थल, जनसभा, गाडियों आदि की पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसके लिए सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि लोकल केबल टीवी पर विज्ञापन चलवाने से पहले मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी कमेटी (एमसीएमसी )से प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। डीसी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है। इस नंबर से 24 बाई 7 कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकता है तथा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत भी दर्ज करवा सकता है। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप पर भी अपनी शिकायत अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने-अपने बूथ लेवल सहायक की सूची निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा करवाएं। बूथ एजेंट और काउंटिंग एजेंट की सूची भी समय पर एआरओ के पास जमा कराएं ताकि समय पर पास जारी किए जा सकें। बैठक में एडीसी सलोनी शर्मा, सीटीएम शीतल, बीजेपी से नरेंद्र जाखड़, बसंत कुमार, कांग्रेस से विनय चैधरी, बीएसपी से सत्यप्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी झज्जर।

निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के प्रचार सामग्री लगाना गैर कानूनी – डीसी
प्रॉपर्टी मालिक की लेनी होगी लिखित में पूर्व अनुमति
झज्जऱ, 20 मार्च, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बगैर अनुमति निजी प्रॉपर्टीध्संपत्तियों पर किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री लगाने पर आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निजी संपत्ति पर किसी भी प्रकार का झंडा, बैनर, पोस्टर, स्लोगन, पेंटिंग आदि लगाने के लिए राजनीतिक दलों को प्रॉपर्टी मालिक से पूर्व अनुमति लेनी होगी। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जाए व समय-समय पर चुनाव आयोग द्वारा दिशा निर्देश भेजे जा रहे हैं जिनका गंभीरता से अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि बगैर अनुमति के निजी संपत्तियों पर राजनीतिक दल या उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार का कटऑउट, होर्डिंग, बैनर, झंडा आदि लगाना चुनाव नियमों के खिलाफ है व ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इन चुनाव सामग्री को हटाने जो खर्च होगा वह संपत्ति मालिक से वहन किया जाएगा। इसके अलावा निजी वाहनों पर भी चुनाव से संबंधित प्रचार सामग्री का प्रयोग बगैर अनुमति के नहीं किया जा सकता। जिन वाहनों की राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय से अनुमति ली है, केवल उनका प्रयोग ही चुनाव प्रचार के लिए किया जा सकता है। अगर किसी वाहन पर बगैर अनुमति के चुनाव प्रचार सामग्री लगी मिलती है उम्मीदवार के खिलाफ आईपीसी 171 एच के तहत कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव ड्यूटी को लेकर एसएसटी टीमों को मीटिंग में दिशा निर्देश देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र यादव।

एसडीएम ने एसएसटी टीमों को दिए निर्देश, सामंजस्य के साथ करें ड्यूटी – एसडीएम
चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की होगी नियमित मीटिंगरू एसडीएम
नाकों पर तैनात होंगी स्टेटिक सर्विलांस टीमें, संदेहास्पद वस्तुओं पर रखेंगी नजर
चुनाव की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें अधिकारी
झज्जऱ, 20 मार्च, अभीतक:- 18वें लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी रविंद्र यादव ने स्टेटिक सर्विलांस टीमों के साथ मीटिंग करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये। स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) नाकों पर तैनात रहेंगी व चुनाव के दौरान संदेहास्पद वस्तुओं पर नजर रखेंगी। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इलेक्शन ड्यूटी के दौरान सामंजस्य के साथ कार्य करें व किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनका प्रत्येक अधिकारी गहनता से अध्ययन करें ताकि ड्यूटी को बेहतर ढंग से किया जा सके। एसडीएम ने सी-विजिल एप पर दर्ज होने वाली ऑनलाइन शिकायतों के समाधान को लेकर अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। सी-विजिल पर आने वाली शिकायतें जीआईएस पर आधारित होंगी व अधिकारियों को तय समय के अंदर ही शिकायत पर एक्शन लेना जरूरी है। स्टेटिक सर्विलांस टीमों के अधिकारियों को अपनी टीम सदस्यों के साथ सामंजस्य से प्रभावी ढंग से ड्यूटी करने के एसडीएम ने निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान टीम अधिकारियों को एसडीएम ने पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिये और कहा कि इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी। मीटिंग में एसएसटी टीमों के अधिकारियों सहित कानूनगो (इलेक्शन) सुनील डांगी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जऱ, 20 मार्च, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि मातनहेल चैकी के एरिया में जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि राजेश निवासी मालियावास जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 13 सितंबर 2022 को अपने परिवार के साथ घर पर ही था। इस समय दो लड़के घर का मैन दरवाजा की खिड़की खोलकर अंदर घुस गए। मेरी माता मैन गेट के पास काम कर रही थी तो उससे पूछा संदीप घर पर है मेरी माता ने कहा उससे क्या काम है। इतना कहते ही मेरी माता को धक्का मारा उसने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था तो मेरी माता ने उसका कपड़ा खींचकर हटा दिया। वह लड़का हमारे गांव का रिंकू था। दूसरा लड़का प्रवीण उर्फ मोनू निवासी डीघल था। उनके हाथों में पिस्टल थे इतनी देर में 6-7 लड़के और आ गए और हमारे साथ हाथापाई करने लगे। उनका विरोध करने पर वह सभी हमारे घर के सामने गली में चले गए। आशीष ने रिंकू और प्रवीण से कहा इनको गोली मारो इतना कहते ही रिंकू ने अपने हाथ में लिए हुए पिस्टल से मेरे पिता पर गोली चला दी। प्रवीण ने मेरे ऊपर गोली चला दी जिससे मैं बाल बाल बच गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की छानबीन करने तथा अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को झज्जर कोर्ट से गिरफ्तार करके उसे अदालत के आदेश अनुसार पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ मोनू निवासी डीघल जिला झज्जर के तौर पर की गई। पुलिस रिमांड के पश्चात आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा

चुनाव लडने वाली राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों को करनी होगी आचार संहिता की पालना – जिला निर्वाचन अधिकारी
सामान्य श्रेणी उम्मीदवारों के लिए 25000 व एससी उम्मीदवारों के लिए 12500 होगी प्रतिभूति राशि
रेवाड़ी, 20 मार्च, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2024 के लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व राजनीतिक पार्टियों को इसकी पालना करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगा वैसे ही उसके चुनावी खर्चे की गणना आरंभ हो जाएगी उसके लिए उम्मीदवारों को अलग से बिल खाते का ब्यौरा देना होगा। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रतिभूति राशि 25 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 12 हजार 500 रुपए होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार 95 लाख रुपए तक की राशि खर्च कर सकता है। उम्मीदवारों को अपने खर्चे का विवरण चुनाव कार्यालय में जमा करवाना होगा।
स्टार कैंपेनर के लिए वाहन उपयोग के लिए लेनी होगी अनुमति – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र भरते समय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को फॉर्म 26 एफिडेविट के रूप में भरकर देना होगा जिसे नोटरी या क्लास वन मजिस्ट्रेट से सत्यापित करवाना होगा। स्टार कैंपेनर के लिए वाहन के उपयोग के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अनुमति प्राप्त करनी होगी। चुनाव के दिन एक वाहन में चालक सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों की अनुमति होगी। चुनाव रैलियों के लिए उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्थान निर्धारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किए हैं जिनमें वोटर हेल्पलाइन, सक्षम ईसीआई, सी विजिल, वोटर टर्न आउट, अपने प्रत्याशी के बारे में जाने शामिल है। इन एप्लीकेशन से मतदाताओं को घर बैठे तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाने की सुविधा दी गई है। जिला में कुल 781 मतदान केन्द्र स्थापित होंगे जिनमें सभी जन सुविधाएं मूलरूप से उपलब्ध होंगी। डीसी ने जिला के सभी 720439 मतदाताओं से आह्वान किया है कि आगामी 25 मई, 2024 को होने वाले 18वीं लोकसभा के आम चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है। उल्लेखनीय है कि रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र बावल, कोसली व रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 720439 है, जिनमें 376259 पुरूष, 344175 महिलाएं व 5 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

घर-घर पहुंचाया जाएगा मतदाता जागरूकता संदेश ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’
जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान
रेवाड़ी, 20 मार्च, अभीतक:- लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र में मताधिकार का विशेष महत्व होता है। जिला में बड़ी संख्या में युवा मतदाता इस बार अपने मताधिकार का पहली बार प्रयोग करेंगे। ऐसे में नव मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। डीसी ने बताया कि जिला में स्थित विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर अधिक से अधिक मतदाताओं तक मतदान करने का संदेश पहुंचाएं। जिला की शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ मतदाता जागरूकता को लेकर अन्य प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, इसके अलावा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया मल्टीप्लेक्स के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

कर्नल सरिता यादव का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
डीसी राहुल हुड्डा ने सैनिक बोर्ड की कल्याण अधिकारी के निधन पर जताया शोक
रेवाड़ी, 20 मार्च, अभीतक:- जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड की कल्याण अधिकारी कर्नल सरिता यादव का गत दिवस निधन हो गया था। बुधवार को उनके रेवाड़ी स्थित पैतृक गांव लाधूवास में सैनिक सम्मान, पुलिस गार्द द्वारा सलामी व गन सेल्यूट देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया। डीसी एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड राहुल हुड्डा ने कर्नल सरिता यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करते हुए दिवंगत कर्नल सरिता यादव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व.कर्नल सरिता यादव के अंतिम संस्कार में लाधूवास गांव के समस्त ग्रामीण तथा जिला सैनिक कल्याण विभाग के लिपिक विजयपाल, कल्याण व्यवस्थापक सिकंदर प्रकाश, करण सिंह, अक्षय कुमार, शेर बहादुर, मनोज कुमार, जयभगवान, उमेश कुमार, संदीप कुमार, अमित कुमार, राजवीर, रामजीवन, उमेद, नरेश कुमार व समस्त कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

 

विश्व कबड्डी दिवस हरियाणा के पंचकूला में होगा आयोजित
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय करेंगें शुभारंभ
विश्व कबड्डी दिवस का एचआईपीएसए और विश्व कबड्डी करेंगे संयुक्त रूप से आयोजन
चंडीगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- आगामी 24 मार्च को हरियाणा के पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम में विश्व कबड्डी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय होंगें। होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एचआईपीएसए) और विश्व कबड्डी संगठन इस वर्ष के आयोजन का संयुक्त रूप से आयोजन कर रहे हैं। इस संबंध में एचआईपीएसए की अध्यक्ष सुश्री कॉथी डी सुरेश ने बताया कि इस वर्ष विश्व कबड्डी दिवस समारोह का लक्ष्य एक अनोखा आयोजन करना और कबड्डी प्रदर्शनी मैच में सर्वाधिक खिलाड़ियों को शामिल करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का प्रयास करना है। गिनीज ने 84 खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड बेंचमार्क निर्धारित किया हुआ है। आयोजकों का प्रयास इससे ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल करने का है। इस प्रयास को 24 मार्च को सुबह 11 बजे गिनीज टीम के निर्णायकों की उपस्थिति में शुरू किया जाएगा और सफल होने पर उसी दिन भारत का कबड्डी में विश्व रिकॉर्ड बनेगा। अब तक इस आयोजन के लिए 154 प्रतिभागियों का चयन हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह प्रतीकात्मक रहेगा क्योंकि 77-77 खिलाड़ियों की दो टीमें खेलेंगी जोकि हमारी आजादी के 77वें वर्ष के प्रतीक को दर्शाता है। विश्व कबड्डी संगठन के विभिन्न सदस्य देशों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। विश्व कबड्डी संगठन के अध्यक्ष डॉ. अशोक दास ने बताया कि खेलने वाली दोनों टीमों के नाम टीम अर्जुन और टीम अभिमन्यु है। उन्होंने बताया कि इस कबड्डी खेल विश्व रिकॉर्ड बनने पर कबडडी को ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में शामिल किया जा सकता है, जिसके बाद इस खेल का विस्तार विभिन्न महाद्वीपों के देशों में हो पाएगा। वर्ष 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत ने अपनी उत्सुकता दिखाई है और मेजबान देश ओलंपिक में एक खेल को शामिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि एचआईपीएसए एक वार्षिक फीचर के रूप में एक वैश्विक महिला कबड्डी लीग शुरू करेगा और पहला सीजन भारत में जुलाई के महीने में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दुनिया के 15 से अधिक देशों की महिला प्रतिभागी शामिल होंगी।

 

नैक मूल्यांकन के बाद केयू को प्राप्त हुआ ए-प्लस-प्लस ग्रेड सर्टिफिकेट
चंडीगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) मूल्यांकन के बाद 3.56 स्कोर के साथ सबसे उच्चतम ग्रेड ए-प्लस-प्लस यूनिवर्सिटी होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा राज्य की पहली ए-प्लस-प्लस ग्रेड स्टेट यूनिवर्सिटी बन गई है। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को कड़ी मेहनत से नैक मूल्यांकन में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। वे बुधवार को नैक ए-प्लस-प्लस का नैक के बैंगलोर कार्यालय से सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय में प्रसन्नता प्रकट करते हुए बोल रहे थे। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि भारत देश की सभी 480 स्टेट यूनिवर्सिटी में चैथे चरण में ए-प्लस-प्लस प्राप्त करने वाली 8 यूनिवर्सिटी में शामिल होकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को नैक द्वारा प्राप्त प्रदान किए सर्टिफिकेट के अनुसार 1 फरवरी 2024 से 31 जनवरी 2031 तक ए-प्लस-प्लस ग्रेड मान्यता प्रदान की गई है।

 

प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा स्थापित किया गया इलेक्शन सेल
24 घंटे संचालित किया जाएगा सेल, अलग-2 स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए सेल में लगाए गए नोडल अधिकारी
चंडीगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- हरियाणा प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय, सेक्टर-6, पंचकूला में इलेक्शन सेल स्थापित किया गया है। इस सेल के माध्यम से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी ताकि लोग भय मुक्त होकर निष्पक्ष ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने बताया कि इलेक्शन सेल द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने के साथ-साथ चुनाव संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। सेल के सुपरविजन के लिए स्टेट नोडल ऑफिसर के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था श्री संजय कुमार को तैनात किया गया है जबकि नोडल अधिकारी डीएसपी, कानून एवं व्यवस्था, ममता सौदा को लगाया गया है। इसके अलावा, प्रदेश के सभी जिलों में डीएसपी तथा एएसपी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो पुलिस मुख्यालय में स्थापित किए गए इलेक्शन सेल में निर्धारित बिंदुओं बारे में रोजाना अपने जिलों की रिपोर्ट भेजेंगे। इलेक्शन सेल की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए श्री कपूर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में बनाए गए इलेक्शन सेल के माध्यम से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के तहत जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इलेक्शन सेल द्वारा पुलिस बल की उपलब्धता तथा उसकी तैनाती एवं इससे संबंधित मुद्दो को लेकर जिलों से तालमेल स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही, प्रदेश में अलग-2 स्थानों पर क्रिटिकल (जटिल) क्षेत्रों की पहचान करते हुए वहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय भी लिया जाएगा। इसके साथ ही, जिलों द्वारा उनके द्वारा रोजाना सील होने वाले सामान की रिपोर्ट, चुनाव संबंधी शिकायतें, आदर्श आचार संहिता की पालना, संबंधी रिपोर्ट भी चुनाव सेल को भेजी जाएगी। इलेक्शन सेल 24 घंटे संचालित रहेगा। राजपत्रित अवकाश तथा छुट्टी वाले दिन (शनिवार व रविवार) को भी यहां पर स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए प्रदेश में अलग-2 स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है। आदर्श आचार संहिता की पालना तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे प्रदेश पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। श्री कपूर ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आयोग की सी-विजिल एप के माध्यम से भी चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा रही है। इतना ही नहीं, प्रदेश में सीएपीएफ की 12 कंपनियां भी पहुंच चुकी हैं उनकी अलग-अलग जिलों में तैनाती कर दी गई है। श्री कपूर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में हरियाणा पुलिस का सहयोग करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि लोग बिना डरे और बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

 

निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव करवाने में नागरिक भी करें सहयोग- मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
सी-विजिल मोबाइल एप के माध्यम से आमजन कर सकेंगे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत
चंडीगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में अब आमजन भी आयोग के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। नागरिकों को सतर्क होकर चुनाव में भाग लेना होगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने सी-विजिल मोबाइल एप विकसित किया है। सीविजल मोबाइल एप के माध्यम से आमजन को चुनाव ऑब्जर्वर के समान एक शक्ति प्रदान की है, जिस पर वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। नागरिक अपने मोबइल से फोटो व वीडियो, ऑडियो भी सी-विजिल एप पर भेज सकते हैं। 100 मिनट के अंदर-अंदर संबंधित शिकायत पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक आयोग के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करेंगे और निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी बनाने में सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नागरिक गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लिकेशन को एंड्राइड फोन तथा एप स्टोर से आई फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। आमजन फोटो खींच सकते हैं या दो मिनट की वीडियो भी रिकॉर्ड करके इस एप पर अपलोड कर सकते हैं। वह फोटो और वीडियो जीपीएस लोकेशन के साथ एप पर अपलोड हो जाएगी। शिकायत दर्ज करने के 100 मिनटों में शिकायत का समाधान किया जाएगा। इसके अलावा, संबंधित शिकायत नेशनल ग्रीवांस रिडरेसल सिस्टम पोर्टल पर भी डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि फलाइंग स्कवाइड, सटेटिक सर्विलेंस टीमों की लाइव जानकारी रहती है और सी-विजिल एप पर जिस स्थान से शिकायत प्राप्त होती है तो निकट टीमें तुरंत वहां पहुंचेंगी।
चुनाव प्रक्रिया को लेकर कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके अलावा, 16 नोडल अधिकारी भी पदनामित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य स्तर पर व जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) गठित की गई है, जो चुनाव के दौरान उम्मीदवारों व राजनीतिक पार्टियों द्वारा जारी विज्ञापनों या किसी प्रकार की पेड न्यूज पर निगरानी रखेगी। राज्य स्तर पर गठित एमसीएमसी के चेयरमैन मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं। पीआईबीध्बीओसी के अतिरिक्त महानिदेशकध्निदेशक स्तर के अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी, भारतीय प्रेस परिषद द्वारा नामित विशिष्ट नागरिक या पत्रकार इस कमेटी के सदस्य हैं, जबकि अतिरिक्तध्संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कमेटी के सदस्य सचिव हैं।
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करे मीडिया
श्री अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र के चैथा स्तंभ माने जाने वाले मीडिया की सुविधा के लिए चंडीगढ़ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। जिला स्तर पर भी जिला सूचना जन संपर्क अधिकारी कार्यालय में भी मीडिया सेंटर स्थापित रहेंगे। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ आयोग को भी चुनाव प्रक्रिया से संबंधित समाचारों की पल-पल की जानकारी देंगे। उन्होंने मीडिया से भी अपील की है कि वे चुनाव का पर्व, देश का गर्व में स्वयं शामिल हों और आम जनमानस को भी बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए जागरूक करें।

 

उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 22 मार्च को मुख्य अभियंता रोहतक के कार्यालय  रोहतक के कांफ्रेंस हॉल प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा                                                  चंडीगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर और रोहतक) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 22 मार्च को मुख्य अभियंता रोहतक के कार्यालय चैथी मंजिल राजीव गांधी विद्युत भवन रोहतक के कांफ्रेंस हॉल प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। उन्होंने बताया कि रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।

 

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने 4 आईटी पहलों का किया शुभारंभ
आईटी पहलों का शुभारंभ नागरिकों को न्याय प्रदान करने में प्रौद्योगिकी के उपयोग को अधिकतम करने की न्यायालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है
चंडीगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री गुरमीत सिंह संधावालिया ने डिजिटलाइजेशन मिशन के तहत आज 4 आईटी पहलों का उद्घाटन किया। इन पहलों में उच्च न्यायालय और पंजाब, हरियाणा व यू.टी. चंडीगढ़ के सभी जिला न्यायालयों में हाइब्रिड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, उच्च न्यायालय परिसर में मुफ्त पब्लिक वाई-फाई सुविधा, जिला न्यायालयों के लिए इन्वेंट्री प्रबंधन सॉफ्टवेयर (आईएमएस) और श्न्यूट्रल साइटेशन फेज-प्प् (क्यूआर कोड) का उद्घाटन शामिल है। इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्रीमती लिसा गिल, अध्यक्ष कंप्यूटर समिति, कंप्यूटर समिति के सदस्य और उच्च न्यायालय के सभी अन्य न्यायाधीश उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में पंजाब, हरियाणा और यू.टी. चंडीगढ़ के सभी जिला और सत्र न्यायाधीशों ने भी वर्चुअल मोड के माध्यम से भाग लिया। हाइब्रिड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भौगोलिक बाधाओं को दूर करते हुए प्रतिभागियों को दूरस्थ स्थानों से ही अदालती कार्यवाही में शामिल होने में सक्षम बनाता है और यह दिव्यांग व्यक्तियों या दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद प्रणाली है। इसके अलावा, हाइब्रिड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपयोग से साक्ष्य रिकॉर्डिंग प्रक्रिया सुव्यवस्थित होती है, शेड्यूलिंग संघर्षों, परिवहन मुद्दों और कोर्ट रूम की व्यवस्थता के कारण होने वाली देरी को कम किया जा सकता है, जिसके परिणामस्वरूप न्यायाधीशों और कानूनी पेशेवरों के समय का बेहतर प्रबंधन होता है। इस परियोजना के तहत, प्रत्येक न्यायालय में एकीकृत डिजिटल साउंड सिस्टम और 4के कोडेक सिस्टम के साथ 2 एचडी डिजिटली जूम पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा, प्रत्येक न्यायालय में दो एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं ताकि दूरस्थ स्थानों से उपस्थित होने वाले पक्ष न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं को स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकें। हाइब्रिड मोड के माध्यम से निर्बाध न्यायालय कार्यवाही प्रदान करने के लिए प्रत्येक न्यायालय के लिए समर्पित वी.सी. लिंक विकसित किए गए हैं। यह सुविधा उच्च न्यायालय के सभी न्यायालयों के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और यू.टी. चंडीगढ़ के जिला न्यायालयों में भी लागू की गई है। अधिवक्ताओं और वादियों के लिए उच्च न्यायालय परिसर में मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सुविधा भी शुरू की गई है, जिससे कानूनी संसाधनों व सूचनाओं तक सुगम पहुँच सुनिश्चित हो, इससे अधिवक्ता कानूनी शोध करने, केस फाइलों तक पहुँचने और ग्राहकों के साथ अधिक कुशलता से संवाद करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा मुकदमेबाज भी अपने मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने कानूनी प्रतिनिधियों के साथ सहजता से संवाद कर सकते हैं, जिससे कानूनी सहायता चाहने वालों के लिए वित्तीय बाधाओं को कम करके न्याय तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाया जा सकता है। यह सुविधा कॉरिडोर, न्यायालय कक्षों, सार्वजनिक क्षेत्रों और मध्यस्थता केंद्र और बार एसोसिएशन को कवर करेगी। इस परियोजना के तहत, नवीनतम सुरक्षित वाई-फाई एक्सेस पॉइंट स्थापित किए गए हैं। इन्वेंटरी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर (आईएमएस) जिला न्यायालय में पेपरलैस वितरण, डिलीवरी रखरखाव, एएमसीध्आईटी हार्डवेयर की वारंटी की सुविधा के लिए एक आंतरिक रूप से विकसित सॉफ्टवेयर है। उच्च न्यायालयों में निर्णयध्अंतिम आदेश पर क्यूआर कोड शुरू करने से कानूनी पेशेवरों, शोधकर्ताओं और आम जनता के लिए विस्तृत केस जानकारी तक त्वरित और आसान पहुँच प्रदान करके पारदर्शिता बढ़ेगी। सिर्फ एक स्कैन के साथ, उपयोगकर्ता डिजिटल जजमेंट तक पहुँच सकते हैं। उपर्युक्त आईटी पहलों का शुभारंभ देश के अंतिम नागरिक तक पहुँचने और न्याय प्रदान करने में प्रौद्योगिकी के उपयोग को अधिकतम करने की इस न्यायालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जंगल में चीते लेपर्ड ने लंगूर का किया शिकार
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 20 मार्च, अभीतक:- सरिस्का बाध परियोजना में लेपर्ड (चिते) ने लंगूर का शिकार किया। मंगलवार शाम को सफारी के दौरान पर्यटक इस दृश्य को देख काफी खुश नजर आए। पर्यटकों के लिए मौसम भी एकदम खुशनुमा हो गया है। होली पर्व के पहले ही पर्यटक सरिस्का जंगल घूमने वन्य जीवों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। नेचर गाइड अर्जुन लाल ने बताया कि सरिस्का बाघ परियोजना में इन दिनों लेपर्ड (चितो) की साइटिंग हो रही है। लेपर्ड (चिते) ने शाम की सफारी के दौरान मार्ग में एक लेपर्ड(चिते)की ओर से लंगूर का शिकार करते देखा। पर्यटकों ने अपने मोबाइल में वीडियो और फोटो कैद की।
लंगूर बैठा था रोड के किनारे
पर्यटकों के अनुसार रोड के किनारे लंगूर बैठा था। अचानक एक लेपर्ड(चिते) ने आकर लंगूर पर हमला बोल दिया। लंगूर ने काफी बचने की कोशिश की और रोड पार भी कर गया, लेकिन लेपर्ड (चिते) ने छलांग लगाकर लंगूर पर झपट पड़ा और उसे मुंह में दबोचकर शिकार कर जंगल में एक पेड़ पर चढ़ गया। जहां जिप्सी चला रहे राजू जयराम ने अपनी जिप्सी को रोक लिया और पर्यटक यह दृश्य देखकर काफी खुश हुए। जिसमें दिल्ली से आए पर्यटकों ने सरिस्का बाघ परियोजना में घूमने का आनंद लिया और सरिस्का की सराहना की।

 

राजगढ परशुराम भवन में फाग उत्सव को लेकर हुई बैठक
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 20 मार्च, अभीतक:- राजगढ श्री ब्राह्मण समाज राजगढ़ कि महिला पदाधिकारियों कि एक बैठक राजेश्वरी देवी मिश्रा कि अध्यक्षता में हुई। समाज के सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि फाग उत्सव को लेकर परशुराम भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सभी महिला पदाधिकारीयों ने फाग उत्सव मनाने का निर्णय लिया। महिला अध्यक्ष राजेश्वरी मिश्रा ने फाग उत्सव को लेकर सभी तैयारियां करने की जिम्मेदारी सभी महिला पदाधिकारीयों को सौंपी। फाग उत्सव 21 मार्च दोपहर 2 बजे मनाए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया और यह जिम्मेदारी भी महिला पदाधिकारीयों को दी गई कि समाज की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को घर-घर जाकर सूचना दी जाए। जिससे की फाग उत्सव का आनंद ले सकें। यह कार्यक्रम ब्राह्मण धर्मशाला के परशुराम भवन में करने का निर्णय लिया गया। समाज के अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार ने इस कार्यक्रम की सहमति प्रदान की। बैठक में मदनलाल शर्मा, गौसेवक नागपाल शर्मा, प्रीति शर्मा, वंदना शर्मा, सीता शर्मा, किरण शर्मा, डॉ नीरज शर्मा, मिथलेश जैमन व कई महिला सदस्य उपस्थित रही।

नरेना धाम दादू संप्रदाचार्य एवं संत समाज की उपस्थिति में उत्तराधिकारी घोषित किए जाने पर उमाशंकर दास उर्फ गुड्डू महाराज का किया स्वागत
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 20 मार्च, अभीतक:- बुधवार को ठिकाना गंगा बाग राजगढ के महंत प्रकाश दास महाराज के द्बारा उमाशंकर दास महाराज उर्फ गुड्डू महाराज को दादू सम्प्रदाचार्य एवम संत समाज की उपस्थिति मे नरेना धाम मे उतराधिकारी घोषित किया गया। जिसके उपलक्ष्य में उपस्थित लोगों ने उनका साफा पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान परम पूज्य महंत प्रकाश दास महाराज, राजपुर-धमरेड मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा, महामंत्री कमलेश कुमार जांगिड़, संस्कार सैन, रामसिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

भाजपा पार्टी कार्यालय का हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ उद्धघाटन
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 20 मार्च, अभीतक:- बुधवार को भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन समारोह लवकुश गार्डन में हजारों कार्यकर्ताओं के बीच संम्पन हुआ। राजगढ़ मण्डल महामंत्री प्रदीप शर्मा व मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राहुल दीक्षित ने बताया कि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के राजगढ़ मंडल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वन मंत्री संजय शर्मा व महाराज अमन भारती जी ओर महंत प्रकाश दास महाराज के करकमलो द्वारा किया गया। कार्यालय का फीता काटकर विधिवत पूजा अर्चना कि गई तत्पश्चात आये हुए सभी नेतागणो का मंच पर स्वागत पार्टी के दुपट्टे से स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी रहे बनाराम मीना, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश शर्मा,जिला महामंत्री शिवलाल मीना, अमन भारती जी महाराज, महंत प्रकाशदास महाराज, सुनीता मीना ने अपने उदबोधन में अबकी बार चार सो पार कि बात कही। सभी ने मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए तीसरी बार देश कि कमान मोदी जी के हाथ में देने की बात पर पूर जोर बल दिया। वही कार्यक्रम के मुख्य अथिति राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि मेरा राजगढ़ से बहुत पुराना रिश्ता है और अबकी बार हम सब मिलकर लोकसभा का चुनाव भूपेंद्र यादव जी को जिताकर मोदी जी कि सरकार में भेजेंगे और मोदी जी का अबकी बार चार सो पार के टारगेट को पूरा करेंगे। इस कार्य में राजगढ़ विधानसभा के किसी भी बूथ पर मेरी आवश्यकता पड़े तो आपका ये बेटा हमेशा तैयार रहेगा। वन मंत्री संजय शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओ से आने वाली 27 तारीख को लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव जी के नामांकन रैली में अलवर आने का न्योता पुष्प व पीले चावल देकर किया। कार्यक्रम में सभी 06 मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राहुल दीक्षित, बनवारी मीना, रामसिंह दिनकर, राकेश शर्मा, भजनलाल सैनी, नरपत सिँह, जिले से पंडित जले सिँह प्रकाश अडीचवाल, जितेन्द्र सिँह, अभिराम दीक्षित, मण्डल महामंत्री अजय यादव, चंद्रशेखर सैनी, सतेंद्र सैनी, पूर्व वाईस चैयरमेन प्रदीप शर्मा, बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिला अध्यक्ष नागपाल शर्मा, पदम गुप्ता, व्यापार संघ के अध्यक्ष बसंत गुप्ता, राजेंद्र जैन, अशोक बजाज, जितेन्द्र सैनी, प्रमोद शर्मा, जिला महिला पदाधिकारी पदमा गोयल, डॉ नीरज शर्मा, प्रीति विजय, मीना खंडेलवाल, पार्षद धर्मेद्र सैनी, गौरव कसेरा, धर्मेंद्र रेबारी, अल्का सैनी, अंजुबाला सैनी, प्रीति शर्मा, सुनीता प्रजापत, बैनी सैनी, रूपनारायण मीना, सीमा विजय, प्रभुदयाल शर्मा, मोहन बोहरा, प्रमोद शर्मा, शेखर तमोली, प्रमोद शर्मा व सभी मण्डलो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे और अंत में नगरपालिका चैयरमेन सतीश दुहारिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले पर्यावरण को महत्व देते हुए पौधारोपण भी किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *