Haryana Abhitak News 14/04/24

संविधान बचाओ जन आक्रोश रैली में दीपेंद्र हुड्डा ने किया ‘जय भीम’ का उद्घोष
हजारों लोगों ने ली इसबार संविधान बचाने के लिए वोट करने की शपथ
संविधान को बदलने व कुचलना की मानसिकता वाली बीजेपी को जनता वोट की चोट से देगी जवाब- दीपेंद्र हुड्डा
बीजेपी सांसद ने खुद पूर्व मंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय पर लगाया था 300 करोड़ के अमृत घोटाले का आरोप- दीपेंद्र हुड्डा
बीजेपी सरकार ने ना कोई काम किया, ना किसी का सम्मान किया- दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक लोकसभा के नतीजे से पड़ेगी हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की नींव, फिर बनेगी कांग्रेस सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
हुड्डा सरकार ने किया बाबा साहेब की सीख को अमलीजामा पहनाने का काम- भुक्कल
हुड्डा सरकार ने दिया 20 लाख एससी, ओबीसी व गरीब बच्चों को देश में सबसे ज्यादा वजीफा व मुफ्त शिक्षा- भुक्कल
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- हर एक हरियाणवी इसबार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बचाने के लिए अपना वोट करेगा। संविधान को बदलने व कुचलना की मानसिकता रखने वाली बीजेपी को जनता वोट की चोट से जवाब देगी। ये ऐलान किया है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने। दीपेंद्र हुड्डा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर झज्जर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक गीता भुक्कल ने इस ‘संविधान बचाओ जन आक्रोश रैली’ का आयोजन करवाया था। इस मौके सांसद दीपेंद्र ने ‘जय भीम’ के उद्घोष के साथ हजारों लोगों को संविधान की रक्षा के लिए शपथ दिलाई। लोगों ने शपथ ली कि कि इसबार वो अपना वोट संविधान की रक्षा के लिए करेंगे। संविधान को बदलने की साजिश रचने वाली ताकतों को वो कभी कामयाब नहीं होने देंगे। अपने संबोधन में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के नेता खुले मंचों से 400 पार सीटें मिलने पर संविधान को बदलने का ऐलान कर रहे हैं। हर वर्ग को समानता का अधिकार व वंचित वर्गों को आरक्षण देने वाले संविधान को बीजेपी खत्म करना चाहती है। ऐसे में संविधान की रक्षा करना बाबासाहेब अंबेडकर को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति और भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी 2014 में जो नारे देकर सत्ता में आई थी, आज ठीक इसके विपरीत काम कर रही है। बीजेपी ने कालाधन देश में लाने का वादा किया था, लेकिन आज कालेधन वालों को बीजेपी में शामिल करवाया जा रहा है। बीजेपी ने बेटी बचाने का वादा किया था, लेकिन आज देश का मान बढ़ाने वाली पहलवान बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा जा रहा है। बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन उन किसानों की शहादत लेने का काम किया जा रहा है। बीजेपी ने युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन आज युवाओं को मजदूरी करने के लिए युद्ध क्षेत्र इजराइल में भेजा जा रहा है। बीजेपी ने भ्रष्टाचार मिटाने का दावा किया था, लेकिन आज खुद रोहतक से बीजेपी सांसद, बीजेपी के ही एक पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय पर 300 करोड़ के अमृत घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। खुद सत्ता की सहयोगी रही जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम सरकार पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगा रहे हैं। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 10 साल में मौजूदा सरकार ने पूरे हरियाणा में एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिसके नाम पर यह जनता के बीच जाकर वोट मांगे जा सकें। खासतौर पर रोहतक लोकसभा के साथ भाजपा ने भयंकर भेदभाव किया। बीजेपी सरकार ने ना कोई काम किया और ना ही किसी वर्ग का सम्मान किया। किसान, मजदूर, कर्मचारी, सफाईकर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, अध्यापक और सरपंच समेत हर वर्ग से सरकार ने लाठी और अहंकार की भाषा में बात की। बाबासाहेब द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए जिस भी वर्ग ने सरकार के विरुद्ध आवाज उठाई। उसे बीजेपी ने असंवैधानिक तरीकों से कुचलने का काम किया। लेकिन इसबार लोकसभा चुनाव के नतीजे से हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की नींव पड़ जाएगी। फिर से हरियाणा में हुड्डा साहब के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनेगी। फिर से रोहतक समेत पूरा हरियाणा विकास की पटरी पर सरपट दौड़ेगा। इस मौके पर गीता भुक्कल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमेशा लोगों को शिक्षित बनने का संदेश दिया। उनकी सीख को अमलीजामा पहनाने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 20 लाख एससी, ओबीसी व गरीब बच्चों को देश में सबसे ज्यादा वजीफा देने की योजना चलाई। कांग्रेस सरकार ने अंबेडकर मेधावी छात्र योजना की शुरुआत की। बाबा साहेब के नाम पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित की गई और गांव-गांव में स्कूल खोले गए। हरियाणा के इतिहास में सबसे ज्यादा अध्यापकों की भर्तियां हुड्डा सरकार के दौरान हुईं। ऐसे कार्यों के चलते वंचित वर्गों के बच्चे मुफ्त शिक्षा का लाभ उठा सकें और आगे बढ़े। यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है। भुक्कल ने रोहतक लोकसभा में दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सांसद दीपेंद्र ने झज्जर में एम्स, आईआईएम, 4 कॉलेज, 3 आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज, कई स्कूल, रेलवे लाइन, मेट्रो लाइन, एनटीपीसी प्लांट, सड़कें, बाईपास, पुल, आरओबी, कई धर्मशालाएं, चैपाल समेत अनगिनत विकास के कार्य किए। उनके कार्यकाल में रोहतक लोकसभा के भीतर 20 से ज्यादा बड़े उद्योग स्थापित हुए, जिनमें आज भी हजारों युवा रोजगार पा रहे हैं। लेकिन मौजूदा भाजपा सांसद ने वोट लेने के बाद 5 साल कभी रोहतक की सुध नहीं ली। विकास के लिए कोई बड़ी परियोजना लाना तो बहुत दूर की बात है, भाजपा सांसद ने कभी रोहतक की आवाज तक लोकसभा में नहीं उठाई। इसलिए इस बार रोहतक की जनता ने कांग्रेस को भारी मतों से विजय बनाने का मन बना लिया है। संविधान बचाओ रैली में आज विधायक डॉ. रघुवीर कादयान, जगबीर सिंह मलिक, आफताब अहमद, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, विधायक बलबीर वाल्मिकी, जयवीर वाल्मिकी, कुलदीप वत्स, नीरज शर्मा, इंदुराज नरवाल समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

विकसित भारत का रोडमैप है भाजपा का संकल्प पत्र – धनखड़
हर वर्ग समृद्धि की ओर बढ़े यह मोदी की गांरटी
समान नागरिक संहिता का कानून भाजपा का संकल्प- बोले संकल्प समिति सदस्य धनखड़
धनखड़ ने देश-प्रदेशवासियों को दी बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और बैसाखी की शुभकामनाएं
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प है भाजपा का मेनिफेस्टो। हर वर्ग के कल्याण की मोदी की गारंटी है भाजपा का मेनिफेस्टो। भाजपा मेनिफेस्टो समिति सदस्य औमप्रकाश धनखड़ ने मेनिफेस्टो के लोकार्पण उपरांत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हर भारतीय की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना मोदी का मिशन है। हमारे मेनिफेस्टो में बुजुर्गों का सम्मान, युवाओं के अरमान, महिलाओं का सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण और खेत खलिहान का उत्थान, समान नागरिक संहिता का कानून बनाना, अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए देश के विकास की गति और प्रगति को बढ़ाने का संकल्प है। राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने देश-प्रदेशवासियों को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और बैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के सपनों का भारत हकीकत में बदले यह मोदी की गारंटी है। नई तकनीक और नवाचार को अपनाते हुए भारत अगले पांच वर्षों में हर चीज का वैश्विक हब बनकर उभरे , यही हमारा का संकल्प है। वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल हो, यह हर भारतीय का सपना है और भाजपा का संकल्प। पिछले दस वर्षों में केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने यह करके दिखाया है। भारत को दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, पीएम किसान सम्मान नीधि के पैसे सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे, फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा लाभ मूल्य दिया। फसल बीमा योजना लागू की, भूमि की सेहत के कार्ड बनाए, नीम कोटेड और नैनो यूरिया किसानों तक पंहुचाया,गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ नागरिकों को फ्री राशन दिया और अगले पांच वर्षों तक जारी रखने का संकल्प लिया गया है। कोरोना का संकट काल हो या अन्य जटिल वैश्विक विषयों पर भारत का दृष्टिड्ढकोण। दुनिया ने मोदी सरकार के प्रयासों को सराहा है। उन्होने कहा कि मोदी का संकल्प है कि अगले पांच वर्षों भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने और इसमें हर भारतीय की भागीदारी हो। मेनिफेस्टो समिति सदस्य धनखड़ ने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि भारत की संस्कृति, संस्कार, विरासत और विकास का पहिया तेजी से एक साथ घूमे। सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून यानि समान नागरिक संहिता हमारा संकल्प है। उत्तराखंड में हमारी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड यानि समान नागरिक संहिता कानून बनाकर लागू कर दिया है। अब पूरे देश में कानून बनाकर लागू करना भाजपा का संकल्प है। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन किया जाएगा और हर पात्र को नागरिकता दी जाएगी। बुजुर्गों को आयुष्मान भारत में शामिल करना, मुद्रा लोन की राशि 20 रूपये तक बढ़ाना, गुणवतापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल व खिलाडियों का विकास,सुशासन, ईज ऑफ लिविंग, सुरक्षित भारत, सुशासन, विश्वस्तरीय ढांचागत विकास, पर्यावरण संरक्षण व संतुलन मोदी की गारंटी है। धनखड़ ने कहा कि सबका साथ – सबका विकास और सबका विश्वास भाजपा 400 पार, फिर से तीसरी बार मोदी सरकार का नारा हर भारतीय का नारा बन चुका है।
हरियाणा के किसान को संकल्प पत्र की पहली कॉपी मिली
धनखड़ ने कहा कि यह हर्ष और गौरव की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैसाखी के पावन पर्व पर भाजपा के संकल्प पत्र -24 का लोकार्पण करते ही पहली कॉपी बादली हलके के किसान रामवीर सुपुत्र लखीराम गांव सिलानी पाना केशो जिला झज्जर हरियाणा निवासी को सौंपी। यह अन्नदाता के प्रति पीएम मोदी के सम्मान भाव को दर्शाता है। पीएम मोदी ने अमृतकाल में किसानों की आय बढ़ाने का संकल्प फिर दोहराया है।

सिलानी केशो के किसान रामबीर को भाजपा संकल्प पत्र 24 की प्रथम प्रति सौंपते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

भाजपा के घोषणा पत्र की प्रथम प्रति सिलानी केशो के किसान के नाम
पीएम मोदी ने दिल्ली में घोषणा पत्र का लोकार्पण करते ही किसान रामवीर को सौंपी पहली कॉपी
मोदी और धनखड़ ने किसानों के लिए बहुत किया – बोले रामबीर
बहुत खुश हूं और भाग्यशाली मानता हूं अपने आपको -बोले किसान रामबीर
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में पीएम मोदी ने पार्टी के संकल्प पत्र -24 का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, मेनिफेस्टो समिति अध्यक्ष एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सचिव एवं घोषणा पत्र समिति सदस्य औमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में लोकार्पण किया। लोकार्पण होते ही मंच पर सिलानी केशो के किसान रामबीर को मंच बुलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र की प्रथम कॉपी सौंपी। पीएम मोदी ने किसान रामबीर से पूछा कै से हो और किसान कैसे हैं। रामबीर बोले बहुत खुश हूं यहां आकर और अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं। किसान आपसे और औमप्रकाश धनखड़ से बहुत राजी सै। आपने किसानों के लिए बहुत अच्छी नीति बनाई हैं और आय बढी है। कृषि मंत्री रहते औमप्रकाश धनखड़ ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया। पूरे हरियाणा के किसान औमप्रकाश धनखड़ को याद करते हैं। किसान रामबीर ने कहा कि पहले फसल खराबे का मुआवजा बहुत कम मिलता था। कभी 100 रूपये तो कभी 400 रूपये मिलता था। पीएम मोदी ने फसल बीमा योजना बनाई तो गेंहू की फसल खराब होने पर मुझे एक एकड़ का 28 हजार रूपये मुआवजा मिला। किसान ने कहा कि छह हजार रूपये हर वर्ष सीधे बैंक खाते में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में मेरी भैंस की मौत हो गई मैंने भैंस का बीमा करवाया हुआ था, मुझे 70 हजार रूपये मिला, मेरे जैसे गरीब किसान को बड़ी राहत मिली। किसान क्रेडिट कार्ड बनने से महंगे ब्याज पर खाद बीज के लिए लोन नहीं लेना पड़ता, अब फसल बेचो पैसे सीधे बैंक खाते में आ रहे हैं।
पहले कई कई महीने लग जाते थे पैसे मिलने में
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने किसान रामबीर से पूछा कि खेती बाड़ी ठीक सै, गेंहू काट लिए, तो किसान रामबीर ने कहा आज पीएम मोदी से मिलकर बहुत खुशी हो रही है। इब जाके खेती भी संभाल लूंगा। रामबीर ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र की पहली कॉपी पीएम मोदी के हाथों से बादली हलके को मिली है। यह सिलानी केशो, पूरे बादली हलके, जिला झज्जर और हरियाणा के किसानों का हौसला बढ़ाने वाली बात है। उन्होंने कहा कि पहले यूरिया के लिए लठ बजते थे, अब नैनो यूरिया आने से आराम से यूरिया मिलता है। नैनो यूरिया से खेत की डीमक भी खत्म हो रही है।


जिला भर में तीसरे दिन भी चला चेकिंग अभियान
नियमों की अवहेलना मिलने पर 10 स्कूल बसों के हुए चालान, एक को किया इंपाउंड
जिला शिक्षा विभाग ने एक प्राइवेट स्कूल को नोटिस किया जारी
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के नेतृत्व में सडक सुरक्षा नियमों की पालना को सुनिश्चित करने व सडक दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य को लेकर जिला में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना के लिए चलाए गए अभियान के तहत स्कूल बसों के चालक व परिचालक के लिए जारी किये गये निर्देशों की पालना करने बारे अवगत करवाया जा रहा है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में रविवार को सुरक्षित स्कूल वाहन नीति, मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य संबंधित नियमों की अवहेलना के आरोपों में कुल 10 स्कूल वाहनों के चालान किए गए हैं तथा एक स्कूल वाहन को इंपाउंड किया गया। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा विभाग द्वारा एक प्राईवेट को स्कूल को नोटिस जारी किया गया है। बैसाखी को अवकाश था और अवकाश के दिन झज्जर में एक प्राईवेट खुलने की रिपोर्ट मीडिया में प्रकाशित हुई थी। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा विभाग ने कर्ण पब्लिक स्कूल झज्जर के प्राचार्य को नोटिस भेजते हुए 15 अप्रैल 24 को जिला शिक्षा कार्यालय में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। चैकिंग अभियान के तहत कुल 142 स्कूल वाहनों की चैकिंग की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में संचालित सभी प्राईवेट स्कूलों के वाहनों की शत-प्रतिशत चैकिंग होगी। उन्होंने बताया कि स्कूल बसों द्वारा स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन के मध्येनजर जिला में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा विशेष रुप से कड़ी निगाह रखी जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि स्कूल बसों के चालकों व परिचालकों के साथ ही छात्रों व अन्य मौजूद स्कूल अध्यापकों को भी ट्रैफिक नियमों बारें अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा।

संस्कारम विश्वविद्यालय सर्वांगीण विकास का दूसरा नाम – अभिमन्यु यादव, ओएसडी मुख्यमंत्री
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- संस्कारम् विश्वविद्यालय पाटौदा (झज्जर) में रविवार को सायंकाल 6 बजे स्टार नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम मे चार चाँद लगाने के लिए प्रसिद्ध पंजाबी गायक जस्सी गिल और वालिवुड कलाकार अमायरा दस्तूर ने शिरकत की और मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित हजारों दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमे बत्तौर मुख्यातिथि श्री अभिमन्यु यादव (ओएसडी मुख्यमंत्री) शामिल हुए। संस्कारम् विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. महिपाल जी हमेशा बच्चो के सर्वागीण विकास के बारे मे सोचते है। पढाई के साथ – साथ बच्चो के अन्दर की प्रतिभा को निखारने का प्रयास करते है और बच्चो के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखते है। कुलाधिपति डाॅ महिपाल यादव ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी अभिभावकों और नौजवान बच्चों को बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अथक प्रयास करते रहना चाहिए और अपने जीवन को बगैर किसी तनाव के और बगैर किसी चिंता के जीना चाहिए। हम केवल मेहनत में विश्वास रखें और मेहनत करने वाले हमारे युवा ही इतिहास रचते हैं। इस कार्यक्रम मे सभी के लिए एंट्री फ्री रखी गई। इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या में दर्शको ने आनंद उठाया और सभी अतिथिगण, कलाकारों और मौजूद सभी दर्शको ने संस्कारम् विश्वविद्यालय और यहाँ पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की जम कर तारीफ व सराहना की। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डाॅ पीके शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी अभिभावकों, बच्चों, आगन्तुको का धन्यवाद किया और उन्हे विश्वास दिलाया कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम विश्वविद्यालय समय-समय पर करवाता रहेगा। विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के निदेशक रामावतार यादव, अजीत सिंह और गुरदयाल सहित सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली..
हर्षोल्लास और खुशियों का त्यौहार है वैसाखी का पावन पर्व – पवन कौशिक
प्रधान हिमांशु हंस ने सभी को वैसाखी के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में महाआरती एवं नवरात्र के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। पण्डित पवन कौशिक ने कहा कि मां कात्यायनी की शक्ति बड़ी ही अनोखी है। ब्रजभूमि की कन्याओं ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम को पाने के लिए इनकी आराधना की गई थी। भगवान श्री कृष्ण ने भी देवी कात्यायनी की पूजा की थी। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दिनों में व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा करने वाले व्यक्ति के दुख दूर होते है। वैसे तो किसी भी समय की गई भक्ति का फल अवश्य मिलता है, लेकिन नवरात्रों के दिनों में व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से विशेष फल मिलता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं और नगर पार्षद एवं समिति के प्रधान हिमांशु हंस ने मां कात्यायनी की पूजा की और माता का आशीर्वाद लिया। कौशिक ने वैसाखी के महत्व के बारे में बताया कि वैसाखी को हर्षोल्लास और खुशियों का त्यौहार माना जाता है। उन्होंने कहा कि इन पर्वो के साथ धार्मिक कथाएं और पौराणिक परम्पराएं जुड़ी है। मन्दिर प्रबंधक सुधांशु हंस ने बताया कि आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में ताराचंद भूटानी, राजेद्र वधवा, हरीश अरोड़ा, सुरेंद्र गम्भीरिया, दिनेश दुजाना, हरीश कौशिक, डॉ. रिंकू नन्दा, योगेश रंजन ने मां भगवती के भजनों की प्रस्तुति दी। दिनेश दुजाना ने अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गाये भारती ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती। हरीश कौशिक ने स्वरचित मेरे घर म फेरा लादे मात मनने दर्श दिखादे..भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इससे पूर्व बाबा के परम भक्त मन्दिर समिति के संरक्षक श्रवण मदान ने ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाबा चालीसा महाआरती के उपरांत भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु हंस ने वैसाखी के पावन पर्व की श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भक्तों के सहयोग से हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन किया जाता हैं। समिति के संरक्षक श्रवण मदान, विद्वान पण्डित श्रीभगवान कौशिक, प्रधान हिमांशु हंस, अमित पाहवा, राहुल शास्त्री, खुशीअघी, गुलशन वधवा, डॉ. धर्मराज यादव, आदर्श वर्मा, नरेन्द्र पाहवा, गौतम आर्य, वी के शर्मा, पदम् खट्टर, शिवम तनेजा, दीपक बजाज, जितेंद्र ग्रोवर, लीलावन्ती मल्होत्रा, आशीष चावला, ममता वर्मा, शकुंतला वर्मा, नरेन्द्र चावला, जोगिंद्र जगमाती, प्रिंस काठपालिया, सुधांशु हंस, मनीष महता, कमल लता शर्मा, कोमल चुघ, रेनु शर्मा, लीशा वर्मा, तन्नू वर्मा, वंशिका गोसाई, वीना वर्मा, उषा- नीलम काठपालिया संगीता वर्मा, पूनम चुघ, रोजी नारंग, पूनम-अनिल छाबड़ा, डॉ. रिंकू नन्दा, तरुण मल्होत्रा, अशोक काठपालिया, वीरेन्द्र वर्मा, जस्सी सैनी, सतीश वर्मा, सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

विकसित भारत का रोडमैप है भाजपा का संकल्प पत्र – धनखड़
हर वर्ग समृद्धि की ओर बढ़े यह मोदी की गारंटी
समान नागरिक संहिता का कानून भाजपा का संकल्प- बोले संकल्प समिति सदस्य धनखड़
धनखड़ ने देश-प्रदेशवासियों को दी बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और बैसाखी की शुभकामनाएं
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प है भाजपा का मेनिफेस्टो। हर वर्ग के कल्याण की मोदी की गारंटी है भाजपा का मेनिफेस्टो। भाजपा मेनिफेस्टो समिति सदस्य औमप्रकाश धनखड़ ने मेनिफेस्टो के लोकार्पण उपरांत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हर भारतीय की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना मोदी का मिशन है। हमारे मेनिफेस्टो में बुजुर्गों का सम्मान, युवाओं के अरमान, महिलाओं का सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण और खेत खलिहान का उत्थान, समान नागरिक संहिता का कानून बनाना, अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए देश के विकास की गति और प्रगति को बढ़ाने का संकल्प है। राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने देश-प्रदेशवासियों को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और बैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के सपनों का भारत हकीकत में बदले यह मोदी की गारंटी है। नई तकनीक और नवाचार को अपनाते हुए भारत अगले पांच वर्षों में हर चीज का वैश्विक हब बनकर उभरे, यही हमारा का संकल्प है। वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल हो, यह हर भारतीय का सपना है और भाजपा का संकल्प। पिछले दस वर्षों में केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने वह करके दिखाया है। भारत को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे, फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा लाभ मूल्य दिया। फसल बीमा योजना लागू की, भूमि की सेहत के कार्ड बनाए, नीम कोटेड और नैनो यूरिया किसानों तक पंहुचाया,गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ नागरिकों को फ्री राशन दिया और अगले पांच वर्षों तक जारी रखने का संकल्प लिया गया है। कोरोना का संकट काल हो या अन्य जटिल वैश्विक विषयों पर भारत का दृष्टिकोण। दुनिया ने मोदी सरकार के प्रयासों को सराहा है। उन्होंने कहा कि मोदी का संकल्प है कि अगले पांच वर्षों भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने और इसमें हर भारतीय की भागीदारी हो। मेनिफेस्टो समिति सदस्य धनखड़ ने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि भारत की संस्कृति, संस्कार, विरासत और विकास का पहिया तेजी से एक साथ घूमे। सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून यानि समान नागरिक संहिता हमारा संकल्प है। उत्तराखंड में हमारी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड यानि समान नागरिक संहिता कानून बनाकर लागू कर दिया है। अब पूरे देश में कानून बनाकर लागू करना भाजपा का संकल्प है। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन किया जाएगा और हर पात्र को नागरिकता दी जाएगी। बुजुर्गों को आयुष्मान भारत में शामिल करना, मुद्रा लोन की राशि 20 रूपये तक बढ़ाना, गुणवतापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल व खिलाडियों का विकास,सुशासन, ईज ऑफ लिविंग, सुरक्षित भारत, सुशासन, विश्वस्तरीय ढांचागत विकास, पर्यावरण संरक्षण व संतुलन मोदी की गारंटी है। धनखड़ ने कहा कि सबका साथ – सबका विकास और सबका विश्वास भाजपा 400 पार, फिर से तीसरी बार मोदी सरकार का नारा हर भारतीय का नारा बन चुका है।
हरियाणा के किसान को संकल्प पत्र की पहली कॉपी मिली
धनखड़ ने कहा कि यह हर्ष और गौरव की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैसाखी के पावन पर्व पर भाजपा के संकल्प पत्र -24 का लोकार्पण करते ही पहली कॉपी बादली हलके के किसान रामवीर सुपुत्र लखीराम गांव सिलानी पाना केशो जिला झज्जर हरियाणा निवासी को सौंपी। यह अन्नदाता के प्रति पीएम मोदी के सम्मान भाव को दर्शाता है। पीएम मोदी ने अमृत काल में किसानों की आय बढ़ाने का संकल्प फिर दोहराया है।

सीलिंग प्लान के तहत बहादुरगढ़ में 45 स्थानों पर नाकाबंदी करके झज्जर पुलिस द्वारा की गई संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच
बहादुरगढ़, 14 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस की ओर से शनिवार की शाम को सीलिंग प्लान के तहत चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच की गई। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार जिला में सीलिंग प्लान के तहत विशेष नाकाबंदी की गई। सीलिंग प्लान के तहत 13 अप्रैल की शाम को 6 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक बहादुरगढ़ में विशेष नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिला पुलिस बहादुरगढ़ में चिन्हित 45 स्थानों पर नाके लगाए गए जिन पर नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए। इस अभियान के तहत विशेष तौर पर बहादुरगढ़ क्षेत्र में पुलिस की टीमें पूरी तरह चैकस व सतर्क नजर आई तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही। सिलिंग प्लान अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने स्वयं शहर बहादुरगढ़ व अन्य क्षेत्रों में जाकर पुलिस की कार्य प्रणाली को जांचा तथा शहर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव व मौजूदा हालात को देखते हुए कड़ी नाकाबंदी कर विशेष रूप से संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की गई। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट लगे व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर विशेष निगाह रखी गई। चैकिंग के दौरान यातायात नियमों की आवेहला करने वाले वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी घटना दुर्घटना से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है साथ ही सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है।

 

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
वही एक अन्य मामले में हथियार सप्लायर भी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 14 अप्रैल, अभीतक:- सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी।उसी दौरान हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली कि मोहित निवासी कनौंदा अवैध हथियार लिए हुए खैरपुर मोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम मौके पर पहुंची और उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ अवैध देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। वही सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा बीते दिनों थाना आसौदा के एरिया से एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसमें आगामी कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही राजेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को भी सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी मांडोठी के तौर पर की गई आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


लावारिस हालत में घूमते हुए बच्चे को सकुशल किया परिजनों के हवाले
बहादुरगढ़, 14 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा पुलिस का नारा सेवा सुरक्षा सहयोग को सार्थक करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिग बच्चे को उनके परिजनों के हवाले किया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि एक नाबालिग बच्चे को जो की बहादुरगढ़ क्षेत्र में लावारिस हालत में घूम रहा था कुछ व्यक्तियों द्वारा उसे थाने में लाया गया था। जिसने बताया कि वह पुट्टी जिला रांची झारखंड का निवासी है और रोहतक में अपनी बहन के पास आया हुआ था जो की आईएमटी चैक रोहतक के पास रहती हैं। उसके जीजा ने उसे अपने किसी परिचित के पास नांगलोई भेज दिया था जो वहां पर रास्ता भटकने के कारण पैदल-पैदल बहादुरगढ़ आ गया और अपनी बहन का पूरा पता बताने में असमर्थ था इसलिए थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक जगवेंद्र की पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लड़के को लेकर आईएमटी चैक रोहतक पहुंची जहां पर बच्चे के बताए गए स्थान पर जाकर उसको उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। अपने लड़के को सहकुशल पाकर उसके परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।

बेरी मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध , चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
पुलिस उपायुक्त ने दिए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश
बेरी मेले की सुरक्षा के लिए 722 जवानों को किया गया है तैनात
बेरी, 14 अप्रैल, अभीतक:- जन आस्था के केन्द्र माँ भीमेश्वरी देवी मन्दिर बेरी में नवरात्र मेला का शुभारंभ हो चूका है। माँ भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का भी बेरी पहुँचना शुरू हो चूका है। नवरात्रों में जिला झज्जर के बेरी कस्बा में माँ भीमेश्वरी देवी के मन्दिर में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के मध्यनजर झज्जर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किये गए हैं। पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन के आदेशानुसार बेरी मेला क्षेत्र को अलग अलग सैक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सैक्टर में अलग अलग सुरक्षा प्रबन्धों के तहत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मेला के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिस बल की टुकड़ियों को भी सशस्त्र तैनात किया गया है। मेला के दौरान कानून एवम शांति व्यवस्था बनाये रखने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्येनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानो को तैनात किया गया है। पुलिस उपायुक्त झज्जर के आदेशानुसार मेला क्षेत्र में कानुन व्यवस्था बनाये रखने तथा मेला व माता के मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उदेश्य से पुरे मेला क्षेत्र को अलग-अलग खण्डों में बांटा गया है। प्रत्येक खण्ड में सुरक्षा के अलग अलग इन्तजाम किये गए है। पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा स्वयं मेले की सुरक्षा की देखरेख की जा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त शुभम सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त संजय कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त गुलाब सिंह भी मेला क्षेत्र में कानुन व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए मौजूद रहेगें। मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित तरीके से अंदर व बाहर वाले मन्दिर में आने जाने के लिए जगह जगह बैरिगेटिंग की गई है। बैरिगेट्स के अन्दर कतारों में खड़े श्रद्धालुओं की भीड़ को बीच बीच में रोककर अलग अलग हिस्सों में विभाजित करके चलाया गया है ताकि कतारों में खड़ी भीड़ में किसी प्रकार की अव्यवस्था या धक्का मुक्की की स्थिति ना बने। सुरक्षा के मध्येनजर पुरे मेला क्षेत्र को चारों तरफ से नाकेबंदी करके सील कर दिया गया है। पुलिस कर्मचारियों की तैनाती इस प्रकार से की गई है कि पुरे मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सके। मेला में आने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उदेश्य से पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में चल रहे बच्चों के बाल उतरवाने वाले स्थान पर भी सुरक्षा के अलग से प्रबन्ध किये गए है। पुलिस उपायुक्त झज्जर के आदेशानुसार मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए तीन अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। झज्जर, जहाजगढ़, दुबलधन तथा रिटोली कबूलपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए स्टेडियम के पास खाली ग्राउण्ड में पार्किंग बनाई गई है। गांव डीघल व गॉच्छी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए बेरी में गोच्छी रोड़ पर बने हर्बल पार्क के आसपास खाली जमीन पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गांव दुजाना की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए बेरी दुजाना रोड़ पर पुलिस नाका के पास खाली जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मेला में अपराधिक एवं शरारती तथा असामाजिक प्रवृति के व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनको दबोचने के लिए सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा मेला में प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष रुप से प्रशिक्षित पुलिस बल की टुकड़ी को आवश्यक साजोसामान सहित बेरी में रिजर्व रखा गया है। इसके अतिरिक्त एम्बुलैंस, फायर ब्रिगेड तथा क्रेन को भी बेरी में रिजर्व रखा गया है। मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मचारियों की सुविधा के लिए बेरी में ही अस्थाई पुलिस लाईन बनाई गई है। जिसमे पुलिस कर्मचारियों के लिए ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था की गई है। बेरी मेला क्षेत्र में आमजन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा करना, श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में होने पर अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना होने देना, यातायात के आवागमन को सुचारू बनाये रखना, असामाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए किसी तरह की अव्यवस्था को रोकना तथा हर हाल में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखना स्थानीय पुलिस का प्रमुख उदेश्य है। इसके लिए मेला में आने वाले भक्तजनों एवं आमजन से कानुन व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए तैनात किये गए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील करते हुऐ कहा गया कि पुलिस हर पल आमजन सहित मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।


अभियान के तहत पांच बच्चों का रेस्क्यू किया                                                                                                                                    झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- बेरी माता भीमेश्वरी देवी मेला में भिक्षा मांगने वाले बच्चों की तादाद बढ़ रही है इसे ध्यान में रखते हुए राज्य अपराध शाखा व एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत माता भीमेश्वरी देवी मेला में भिक्षा मांगते हुए पांच बच्चों का रेस्क्यू किया गया। इन बच्चों को काउंसलिंग के लिए बाल समिति झज्जर ले जाया गया। वहां इनके परिवार वालों को भी बुलाया गया। काउंसलिंग के बाद बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया। इस मौके पर जिला अंश काउंसलर संदीप जांगड़ा, बाल समिति मेंबर श्रीमती वीना, कर्मजीत छिल्लर, सरोज मौजूद रहे।

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव मनाया
संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ और इंडिया जीताओ के नारे के साथ मनाया
भाजपा बाबा साहेब के संविधान और वोट डालने के अधिकार को खत्म करना चाहती है – हरीश कुमार
बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए विपक्ष एकजुट हुआ – हरीश कुमार’
बाबा साहेब के संविधान ने गरीबों की आवाज को मजबूत किया – हरीश कुमार’
संविधान को बचाने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट दें – सुरेन्द्र नागल’
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- आम आदमी पार्टी की ओर से संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ और इंडिया जिताओ नारे के साथ रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडिया गठबंधन की सभी पार्टी के पदाधिकारियों ने डॉ. आंबेडकर को याद किया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरीश कुमार कहा कि आज बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर का गुणगान न केवल हिंदुस्तान बल्कि पूरा विश्व करता है। बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से बताया है कि किस प्रकार न्यायपालिका चले, प्रशासन चले, कैसे शिक्षा का प्रबंध हो और कैसे देश की संसद चले। परंतु आज भाजपा सरकार बाबा साहेब के संविधान को खत्म करने में लगी है। इसलिए भाजपा को अब इस देश की सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा घमंडी सरकार है। भाजपा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटती है, दो दो सिटिंग मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करती है। चलते चुनाव में मुख्य दल कांग्रेस के खाते सीज करती है। बाबा साहेब ने जो वोट डालने का अधिकार सबको दिया था, भाजपा उसको खत्म करने का प्रयास कर रही है। हरीश कुमार ने कहा कि कुछ साल पहले भाजपा ने देश से आरक्षण खत्म करने का भी षड्यंत्र रचा था। उस समय भी सारा विपक्ष इक्ट्ठा हुआ था और भाजपा को अपनी बात वापस लेनी पड़ी थी। आज भी संविधान को बचाने के लिए सारा विपक्ष इक्ट्ठा हुआ है और इंडिया गठबंधन के नाम से चुनाव लड़ रहा है। आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन को जीताने के लिए पूरी मेहनत से लगा हुआ है। ष्इंडियाष् गठबंधन बाबा साहेब के संविधान को बदलने की साजिश को कामयाब नहीं नहीं होने देंगे। बाबा साहेब द्वारा लिखा संविधान कोई कागज नहीं बल्कि भेदभाव, छुआछूत के खिलाफ एक आवाज और गरीबों के लिए एक नई जिंदगी का मसौदा है। लेकिन भाजपा और भाजपा के सांसद कह रहे हैं कि यदि हमारी 400 सीटें आ गई तो संविधान को बदल देंगे। सुरेन्द्र नागल ने कहा कि यदि ऐसे लोगों को हम सबने मिलकर नहीं रोका तो ये बाबा साहेब के सपनों को धाराशाई कर देंगे। ये लोग बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संविधान को तोड़ना चाहते हैं और शोषित वर्ग के आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस बार भाजपा सरकार आई तो वोट का राज खत्म हो जाएगा। संविधान को बचाने के लिए और आपके बच्चों के भविष्य के लिए एक एक वोट इंडिया गठबंधन को दें। इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष अभिता, रज्ये धौड़, उमराव बेरी, हैप्पी लोहचब, राजा, सतीश, नान्नहे, सुनील, शैलेश, राजेश, रामकिशन, संजय, मंगत राम, राजपाल, जशवंत, जितेंद्र, ऐडवोकेट जोगिंद्र तंवर, भीम, सुरेंद्र, बजीर, नरेश, मास्टर संदीप, हरीश तंवर भी उपस्थित रहे।


एचएल सिटी बहादुरगढ क्राफ्ट मेले का समापन, रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन
बहादुरगढ, 14 अप्रैल, अभीतक:- एचएल सिटी बहादुरगढ क्राफ्ट मेले का समापन आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्त हो गया। समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर राठी परिवार से कपूर राठी व जितेंद्र राठी इंडियन नेशनल लोकदल के नेता शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि में शिल्पकार व बुनकरों से खुलकर बात की स कपूर राठी ने बताया कि हमारा परिवार भारतीय हास्य शिल्पकार एवं बूनकरों के साथ हैं। हमारे काका चैधरी नफे सिंह राठी हमेशा हमसे कहते थे कि बहादुरगढ़ में आए किसी भी शिल्पकार एवं बुनकर को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमेशा हमारे राष्ट्र की धरोहर समझते थे, हमसे कहते थे जो संग्रहालय में इतनी पुरानी वस्तुएं शिल्प कलाएं आप देखते हैं वह कहीं इन शिल्पकारों द्वारा बनाया गया है। भविष्य में बहादुरगढ़ में जो काम हो रहा है, हो सकता है विश्व के किसी संग्रहालय में हमें देखने को मिले। इस परंपरा को निभाते हुए हम आज हस्तशिल्प मेले केे समापन पर आए हैं और हरियाणा प्रदेश में सभी राज्यों से आये शिल्पकार एवं बुनकरों का सम्मान करते हैं और हम आशा भी करते हैं की आने वाले समय में हस्तशिल्प एवं सांस्कृतिक उत्सव 2024 में हम इनका एक बार फिर से सम्मान कर सके।
बहादुरगढ़ राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित शिल्पकार बोंदवाल परिवार करते आ रहे हैं
यह हरियाणवी संस्कृति लोक नृत्य को अन्य राज्यों के साथ जोड़ रहा है। जिससे हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ बहादुरगढ़ और झज्जर जिले का भी नाम होता है। स्कूल और कॉलेज की छात्र एवं छात्राओं ने लोक नृत्य करके मन मोह लिया है। हम आशा करते हैं कि इससे भी अच्छे कार्यक्रम भविष्य में होंगे। न केवल झज्जर जिले में ही नहीं अन्य जिलों में भी कार्यक्रम को हम भविष्य में शुरू करने का प्रयास करेंगे। सभी लोक कलाओं को एक ताने-बाने में बूनता है।

नरेश सोनी दुजाना बने मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिला प्रधान                                                                                                          झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- रविवार को झज्जर के श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के मुख्य संरक्षक जोगेन्दर सिंह वर्मा रोहतक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज प्रदेश अध्यक्ष लखीराम सोनी प्रदेश महेन्द्रगढ महामंत्री जयपाल लाम्बा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकुमार लाम्बा महम वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगेन्दर भामा स्वर्णकार संघ के मुख्य संरक्षक अशोक नम्बरदार आदि प्रदेश पदाधिकारियों ने शिरकत् की। ओडिटर भूपसिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिले से आये सभी स्वर्णकारों ने इस बैठक में बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस बैठक में मैढ क्षैत्रिय स्वर्णकार समाज की कार्यकारणी का गठन किया गया। मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के संरक्षक जोगेन्दर वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लखीराम सोनी, महामन्त्री जयपाल लाम्बा, कोषाध्यक्ष राजकुमार लाम्बा के दिशानिर्देशों एवम् आए हुए सभी झज्जर जिले के समाज के प्रभुत्व स्वर्णकारों के सलाह मशविरा करने के उपरान्त नरेश सोनी दुजाना को मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का सर्व सम्मति से जिला प्रधान नियुक्त किया गया। वहीं डाक्टर सुभाष सोनी को झज्जर तहसील प्रधान, पारस सोनी बिलोचपुरा को मातनहेल तहसील प्रधान एवम् रविन्दर सोनी बामनोला को बादली तहसील प्रधान सर्व सम्मति से चुना गया। वहीं रवीन्द्र सोनी को झज्जर जिला मिडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक को संबोधित करते जोगेन्दर वर्मा ने कहा कि हमने हमारे समाज के अपने आदिपुरुष श्री अजमीढ जी महाराज की जयन्ती पर हर शहर में शोभायात्रा निकालना व उनके बारे में समाज में जोर- शोर से प्रचार प्रसार करना। प्रदेश अध्यक्ष लखीराम सोनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने आपसी मत भेदों को भुला कर समाज के संगठन को मजबूत करने के लिए एकमत होकर मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की हर जिलों व तहसीलों जा कर संगठन की कार्यकारिणी का गठन करना है। संगठन में समाज के रिटायर्ड व्यक्तियों को संगठन में जोड़ना। संगठन में धरातल पर समाज हित के कार्यों को और गति देने का काम करेंगें। राजकुमार लाम्बा ने कहा कि सामाजिक ताना – बाना बनाये रखने के लिए हमारे समाज के सम्मानित बुजुर्गों का मान-सम्मान करना। छोट्टे स्वर्णकारों को रोजगार, शिक्षा व. सरकारी योजनाओं से समस्त समय-समय पर जागृत करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। प्रदेश महामंत्री जयपाल लाम्बा ने कहा कि हस्तशिल्प कारीगरों के लिए पहचान पत्र हेतु समय-समय सम्मेलन करना, हर जिले में एक कष्ट निवारण कमेटी का गठन करना होगा। जिसमें आज समाज में विवाह सम्बंधित व आपसी मतभेदों को लेकर आ रही दिक्कतों का निवारण हो सके। इस अवसर अवसर पर आये हुए सम्मानित बुजुर्गों को फुल मालाओं से स्वागत और सम्मान स्वरूप शौल भेंट की। जोगेन्दर वर्मा रोहतक, लखीराम सोनी महेंद्रगढ, राजकुमार लाम्बा महम, जोगेन्दर भामा फतेहाबाद, खेमचन्द सोनी सोनीपत, दयानन्द सोनी नारनौल, नरेश दादरी तोय को श्रीमहाराजा अजमीढ़ रत्न से सम्मानित किया गया। इस बैठक में राधेश्याम शास्त्री, मास्टर प्रताप सिंह, सुरजन सिंह सिलाना, रत्न सिंह वर्मा, डाक्टर गौरीशंकर, पूर्व पार्षद महेंद्र सोनी, मदन सोनी मुकेश सोनी, नरेश सोनी राजेंद्र सोनी, सन्जय सोनी, प्रदीप सोनी, रोहतास सेढा, रणधीर सेढा सुरेंद्र सोनी, धर्मचन्द सेढा, अधिवक्ता कुलदीप राणा, गगन वर्मा, डाक्टर नरेश सोनी, राजकुमार सोनी, विनोद सोनी, अशोक सोनी, नीरज सोनी, राजेश सोनी, रमेश सोनी, अनूज बलती वाला दिनेश मारौत आदि सैकड़ों स्वर्णकारों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।


जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों मे 53043 मीट्रिक टन गेहूं और 40530.83 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई
उठान कार्य में तेजी लाएं खरीद एजेंसियां – बोले डीसी
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में शनिवार रात तक 53043 मीट्रिक टन गेहूं तथा 40530.83 मीट्रिक टन सरसों की आवक हो चुकी है। इस गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला की मंडियों से अभी तक 1518 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हुो चुका है। जबकि खरीद की गई सरसों 52 प्रतिशत उठान हो चुका है। डीसी ने कहा कि गेहूं आवक एकाएक बढ़ रही है। अगर मंडी में जगह कम पड़ी तो अन्य स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से खरीद व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में झज्जर अनाज मण्डी में 17980 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 4194 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 2082 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 4385 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 10314 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 6162 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 5719 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 532 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 1676 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। वहीं सरसों की आवक बारे जानकारी देते उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1247 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 3444.20 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 12926 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 16400.56 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 6512.1 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई। डीसी ने कहा खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने खरीद एजेंसियों को उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर एडीसी सलोनी शर्मा, सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

चुनाव का पर्व-देश का गर्व
जिला में वोट बनवाने के लिए आगे आ रहे युवा
22 जनवरी को हुए अंतिम प्रकाशन के बाद 8891 युवाओं ने बनवाया वोटरू सलोनी शर्मा
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- एडीसी एवं स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा ने स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं में अपना वोट बनवाने के लिए उत्साह का माहौल है। केवल युवाओं को प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ था। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार और डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में ज्यादा से ज्यादा पात्र युवाओं का वोट बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। ऐसे युवा जिनकी आयु एक अप्रैल को 18 वर्ष की हो चुकी है, ऐसे युवा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने के पात्र हैं। एडीसी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अच्छे परिणाम आ रहे हैं और जिलाभर में अंतिम प्रकाशन के बाद अभी आठ हजार 891 पात्र युवाओं ने अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाया है। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल तक जो भी युवा या व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा लेगा वह 25 मई को लोकसभा के लिए होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को हुआ था, 23 जनवरी से आज तक 8891 युवाओं ने वोट बनवाने के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 4556 पुरुष हैं व 4335 महिलाएं हैं। आंकड़ों से स्पष्ट है कि महिलाएं भी वोट बनवाने के प्रति जागरूक हैं। एडीसी ने बताया कि जागरूकता अभियान को शिक्षण संस्थानों के छात्रों के अलावा अन्य वर्गों के लोगों का भी काफी समर्थन मिल रहा है। शिक्षण संस्थानों व निजी प्रतिष्ठान जागरूकता अभियान में सहभागी बनने के लिए स्वयं आगे आ रहे हैं जो बेहद सकारात्मक है। निजी व सरकारी प्रतिष्ठानों में मतदाता शपथ कार्यक्रम, जागरूकता रैली, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता आदि का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बैठक में मौजूद एसडीएम एंव एआरओ को निर्देश देते हुए कहा कि हर प्रकार के कार्यक्रमों में स्वीप कार्यक्रम के बारे में जरूर जागरूक करें। बैठक में एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत चहल, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
रविवार को लघु सचिवालय सभागार में स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।

 

अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी-कर्नल दीपक कटारिया
पंजीकृत आवेदक रवपदपदकपंदंतउल.दपब.पद पर डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि जिन युवाओं ने सेना में अग्विीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। उक्त सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट रवपदपदकपंदंतउल.दपब.पद अपलोड कर दिए गए हैं। भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में दी गई ई-मेल आईडी पर भी जानकारी भेज दी गई है। कर्नल दीपक ने बताया कि अभ्यर्थी अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो वह सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रवेश परीक्षा में भाग लेते समय अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर बताए गए दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करें।

 

जे-फॉर्म कटने के 72 घंटे के अंदर किसानों की पेमेंट सुनिश्चित की जाए – मुख्य सचिव
मंडी से फसल उठान में भी तेजी बरतें
किसानों की सुविधा का रखें पूरा ख्याल
चंडीगढ़, 14 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद ने प्रशासनिक सचिवों, सभी जिलों के उपायुक्तों तथा रबी-फसल की खरीद से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान की फसल का जे-फॉर्म कटने के 72 घंटे के अंदर-अंदर फसल का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अनाज मंडियों से फसलों का समय पर उठान करने और किसानों की हर सुविधा का पूरा ख्याल रखने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव आज चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों एवं अन्य अधिकारियों से रबी-फसल की खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा -बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री टीवीएसएन प्रसाद ने इस अवसर पर वैशाखी पर्व और डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं भी दी। मुख्य सचिव ने आगे कहा कि इस बार प्रदेश में गेहूं की बम्पर फसल हुई है इसलिए मंडियों में बिक्री के लिए अधिक फसल आने की उम्मीद है, ऐसे में अधिकारियों को अपनी पूरी तैयारी रखनी चाहिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने उपायुक्तों से अपने-अपने जिला में मंडियों की व्यवस्थाओं का फीडबैक लेते हुए कहा कि जहां पर भी कोई समस्या आती है तो अपने मंडलायुक्तों तथा स्पेशल नियुक्त किये गए प्रशासनिक सचिवों से मार्गदर्शन लेकर जल्द से जल्द समाधान का प्रयास करें। उन्होंने प्रशासनिक सचिवों को भी समय -समय पर अपने अधीन मंडियों की विजिट करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ष्मेरी फसल मेरा ब्यौराष् पोर्टल पर किसानों द्वारा रजिस्टर की गई फसल का 15 अप्रैल शाम तक वेरिफिकेशन कर लें। उन्होंने कहा कि किसानों की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए मंडी में सस्ती दरों पर चाय -खाना उपलब्ध करवाने के लिए अटल कैंटीन शुरू करने और पेयजल की व्यवस्था की जाए। उन्होंने उपायुक्तों से बारदाना समेत अन्य आवश्यक चीजों के बारे में पूछताछ की और जहां थोड़ी-बहुत कमी पाई गई वहां पर जल्द से जल्द उसको पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद ने फसल खरीद से संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को अपनी फसल की बिक्री करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, साथ ही फसलों का भुगतान निर्धारित अवधि में हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने खरीदी गई फसल का समय पर उठान करने के निर्देश देते हुए कहा कि जे-फॉर्म कटने के 72 घंटे के अंदर-अंदर फसल के मालिक के बैंक खाते में भुगतान हो जाना चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए सायलो को भी खरीद केंद्र बनाया गया है जहाँ पर किसान सीधा अपनी फसल बेचने के लिए ले जा सकता है। उन्होंने आगे यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में गेहूं की खरीद के लिए 417 मंडी अथवा खरीद केंद्र, सरसों के लिए 107, चना के लिए 11 तथा जौ के लिए 25 मंडियां खोल दी गई हैं। इस अवसर पर बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत वाल्गद, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, भारतीय खाद्य निगम की रीजनल मैनेजर शरणदीप कौर बराड़, हरियाणा पर्यटन विभाग के विशेष सचिव श्री प्रभजोत सिंह, कृषि विभाग के निदेशक श्री राजनारायण कौशिक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के निदेशक श्री मुकुल कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा कई प्रशासनिक सचिव तथा सभी जिलों के उपायुक्त एवं खरीद एजेंसियों के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।

हर वोट होता है कीमती, कभी-कभार मामूली अंतर से भी हो जाती है जीत – अनुराग अग्रवाल
प्रदेश में 1 करोड़ 99 लाख 35 हजार 770 पंजीकृत मतदाता                                                                                                               चंडीगढ़, 14 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने प्रदेश के 1 करोड़ 99 लाख 35 हजार 770 पंजीकृत मतदाताओं से अपील की है कि वे 25 मई, 2024 को होने वाले हरियाणा में होने वाले लोकसभा के आम चुनावों में बढ़-चढकर मतदान करें क्योंकि लोकतंत्र में हर वोट कीमती होता है और यहां तक कि कभी-कभार तो प्रत्याशी मामूली अंतर से भी जीत दर्ज करता है। श्री अनुराग अग्रवाल चुनाव प्रबन्धों को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र का पर्व-देश का गर्व में अपना योगदान देने के लिए आगे आएं। प्रदेश में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 460 है। हरियाणा में अम्बाला लोकसभा के अंतर्गत 76, कुरूक्षेत्र लोकसभा में 23, सिरसा लोकसभा में 40, हिसार लोकसभा में 11, करनाल लोकसभा में 37, सोनीपत लोकसभा में 44, रोहतक लोकसभा में 21, भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा में 13, गुडगांव लोकसभा में 78 तथा फरीदाबाद लोकसभा में 117 ट्रांसजेंडर पंजीकृत मतदाता हैं। श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में गुडगांव लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 25 लाख 38 हजार 463 पंजीकृत मतदाता हैं, जबकि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 24 लाख 4 हजार 733 पंजीकृत मतदाता हैं। इसी प्रकार, अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 82 हजार 414 पंजीकृत मतदाता हैं। कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 85 हजार 273 पंजीकृत मतदाता हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 28 हजार 529 पंजीकृत मतदाता हैं। हिसार लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 81 हजार 605 पंजीकृत मतदाता हैं। करनाल में लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 92 हजार 684 पंजीकृत मतदाता हैं। सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 57 हजार 818 पंजीकृत मतदाता हैं। रोहतक लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 80 हजार 357 पंजीकृत मतदाता हैं तथा भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 83 हजार 894 पंजीकृत मतदाता हैं।
आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के प्रति भी सी-विजल हो रहा है कारगर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजल ऐप बनाई गई है। इस ऐप के माध्यम से कहीं पर यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की जानकारी नागरिकों को होती है तो वे इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस शिकायत का निपटान 100 मिनट के अंदर विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 1666 शिकायतें सी-विजल ऐप पर विभाग को प्राप्त हुई हैं, जिनमें से अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 1383 शिकायतों को सही पाया गया और उनका निपटान नियमानुसार किया गया। इनमें अम्बाला जिले में 348, भिवानी जिले में 53, फरीदाबाद में 62, फतेहाबाद में 64, गुरुग्राम में 98, हिसार में 103, झज्जर में 21, जींद में 34, कैथल में 33, करनाल में 16, कुरूक्षेत्र में 44, महेन्द्रगढ़ में 3, नूंह में 39, पलवल में 38, पंचकूला में 96, पानीपत में 10, रेवाड़ी में 6, रोहतक में 63, सिरसा में 367, सोनीपत में 116 तथा यमुनानगर में 52 शिकायतें नागरिकों ने दर्ज करवाई हैं।


भावना एवं शीतल को किया सम्मानित
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- रविवार को भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर विकास नगर में दो सगी बहनों द्वारा अपने अपने संकाय में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने सम्मानित किया गया। राजबीर दहिया ने बेटियों को सम्मानित करते हुए कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलते हुए बेटियों ने झज्जर जिले का नाम रोशन किया है। भावना ने कला स्नातक द्वितीय वर्ष में तथा उनकी छोटी बहन शीतल ने बीएससी कैमेस्ट्री आनर्स के प्रथम वर्ष में एमडीयू में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सम्मान समारोह कों संबोधित करते हुए रमेश जाखड़ ने कहा कि आमजन के बच्चे प्रतिभाओं की टकसाल हैं, उनकों तराशने की जरूरत है। समारोह का संचालन विरेन्द्र ने कियां।आयोजन में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिसमें विजेंद्र, दर्शना, राजेंद्र जुलाना,, तेजराम, नवबहार, जयपाल गुढ़ा, विजय विद्रोही, जयभगवान, शमशेर, राज सिंह जाखड़, राजबीर दहिया, दोनो लड़कियों को मोमेंटो और पगड़ी आनंद मोहन सैनी, जयभगवान, सुशीला, मुकेश, सुरेंद्र,लाला, निर्मला, सूबेदार महावीर, जयसिंह, जगबीर धनखड़, सुभाष नंबरदार, रणधीर रायपुर सहित सैकड़ों सम्मानित जन उपस्थित रहे।

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाई
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर अंबेडकर चैक पर संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर केक काटकर बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। भाजपा, कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न संगठनों के बाबा साहेब को श्रद्धा के साथ याद किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री एवं पूर्व मंत्री कांता देवी, भाजपा नेता रमेश भगाना, जिला महामंत्री रामफल सैनी, मनीष बंसल भाजपा नेता एवं सदस्य ग्रीवेंस कमेटी, अनिल मातनहेल, केशव सिंघल, पार्षद हेमंत भगाना, रघुबीर सैनी, विनीत पोपली, रवि बेरी गेट, महेंद्र सिंह, गौरव भगाना, सतबीर सेनी, पीताम्बर चैहान, राजकुमार एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मेहनत हमेशा रंग लाती है और मेहनत कर आगे बढ़ने वालों को मिलती है हमेशा सफलता
तनीषा जांगड़ा के स्वागत में उमड़ी भीड़ लोगों ने बिठाया सर आंखों पर’
तनीषा जांगड़ा बरहाना ने 6 अप्रैल को रोहतक में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप बॉक्सिंग में उत्तराखंड की बबीता फरस्वान को 4-1 से हरा जीता था गोल्ड’
तनीषा जांगड़ा ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पहुंची तो गांव में हुआ भव्य स्वागत’
डीघल टोल प्लाजा से रोड शो के माध्यम से ले जाया गया गांव बरहाणा में ढोल नगाड़ों के साथ
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में खेलों इंडिया आरईसी प्रोग्राम के जरिए नेशनल ओपन हंट बॉक्सिंग चैंपियनशिप चल रही है। इस चैंपियनशिप में शनिवार को सब जूनियर गर्ल्स और बॉयजश् और जूनियर बॉयज के सेमीफाइनल मुकाबले करवाए गए।15 विभिन्न भारवर्गों में मुकाबले हुए हैं। 180 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में विजेता खिलाड़ियों ने आज फाइनल मुकाबलों में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में देशभर से चार विभिन्न रीजनल चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल में विजेता खिलाड़ियों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई और फाइनल से कड़ा मुकाबला के साथ दमखम दिखाया और जीत हासिल कर मेडल हाथ लगाया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बरहाना गांव की तनीषा जांगड़ा ने 54-57 किलोग्राम भार वर्ग में उतराखंड की बॉक्सर बबीता फरसवान को फाइनल मुकाबला में 4-1 से हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया। तनीषा जांगड़ा पिछले 3 साल से रोहतक के स्टार बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब में कोच दीपक छिकारा और मनोज कादियान की देख रेख अभ्यास कर रही है। तनीषा जांगड़ा मुख्यतः जिले के बेरी ब्लॉक बरहाना गांव की राकेश ठेकेदार की पुत्री और जगदीश जांगड़ा की पोती है। तनीषा जांगड़ा के गोल्ड लाने पर बरहाणा गांव की ओर डीघल टोल प्लाजा पर फूलमाला एवं नोटों की माला से भव्य स्वागत किया गया और ढोल नगाड़ों के साथ रोड शो करते हुए अपने गांव पहुंची। गांव के नगर खेड़ा शीतल दास मंदिर में पहुंची और मंदिर माता टेकर आशीर्वाद लिया महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर आरता किया गया व मंदिर प्रांगण में महन्त प्रकाश गिरी महाराज एवं गांव के सरपंच संदीप कुमार शास्त्री की अध्यक्षता भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर गांव की से सिर पर पगड़ी पहनाई गई। पंचायत की ओर से कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप से पहुंचे अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा जिला अध्यक्ष प्रवीण जांगड़ा एवं कोच दीपक छिक्कारा,मनोज कादयान,एक्शन भिवानी गौरव लांबा,कोच रवि नरवाल का फूल माला पहनाकर पगड़ी बांध स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार जांगड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में किसी से काम नहीं है और मेहनत हमेशा रंग लाती है और मेहनत कर आगे बढ़ने वालों को हमेशा सफलता प्राप्त होती है इसलिए प्रत्येक योद्धा को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम मित्रता क्लीनिक जिला अर्श काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने करते हुए उपस्थित माता-पिता एवं बच्चों को जागरूक किया और तनीषा जांगड़ा को बधाई दी। स्वागत सम्मान समारोह में पूर्व सरपंच जोगेंद्र प्रधान, तनीषा जांगड़ा के दादा जगदीश जांगड़ा, पिता राकेश जांगड़ा ठेकेदार, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल, प्रदीप अहलावत डीघल, सोनी सरपंच दुजाना,रामपाल अहलावत, बलवान मुछला, ब्रह्मा अहलावत, जिला पार्षद अमित अहलावत जेई जय भगवान जे ई,बरहाना गांव के सरपंच संदीप शास्त्री, जिला किशोर काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा, राजेश दारा,रतन जांगड़ा, भूरा जांगड़ा सांडा पहलवान, राजेश जांगड़ा ठेकेदार, हैप्पी पहलवान व बहुत से लोगों ने तनीषा जांगड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी एवं साथ ही कोच दीपक छिक्कारा, मनोज कादयान व परिवार को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।


नारी का सम्मान ही सच्ची नवरात्र पूजा होती है – बीके सुमित्रा
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- नवरात्र के पावन पर्व पर जिला झज्जर के गांव ढाकला के स्कूल में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजयोगिनी बीके सुमित्रा व दिल्ली से राजयोगिनी बीके रजनी ने शिरक्त की और नवरात्र के महत्व पर प्रकाश डाला। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बीके सुमित्रा बहन ने कहा कि आज हम नवरात्र में तो हम नो देवीयों की पूजा करते हैं लेकिन वास्तव में नारी का सम्मान ही नवरात्र की सच्ची पूजा होती है। उन्होंने कहा कि हमें नारी को भी मां व बहन की दृष्टि से देखना चाहिए। बीके सुमित्रा ने कहा कि मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक मानी जाती है। नवरात्रि आध्यात्मिक का संदेश है बुराई पर अच्छाई की जीत। उन्होंने लोगों से कहा कि वर्तमान जीवन को सुखमय बनाने के लिए अध्यात्म एक सुलभ और सुगम मार्ग है। जिसके माध्यम से इंसान अपनी जिंदगी को स्वस्थ भी रख सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली से राजयोगिनी बीके रजनी बहन ने कहा कि कहा कि नवरात्र में भक्तगण मां की दिल से आराधना करते हैं। जीवन को सात्विक रखकर 9 दिन तक व्रत-उपवास करते हैं। सभी बहनों का स्वागत करते हुए इस बार मां दुर्गा को अपने दुर्गुणों का दान देकर उनके सच्चे आशीर्वाद के अधिकारी बनने की अपील की। इस अवसर पर बीके उमा, बीके सुरेश, बीके प्रीति, बीके आरती, बीके सरोज, बीके सतनारायण शर्मा, बीके मूलचंद, बीके रविन्द्र, बीके नवीन व मीडिया प्रभारी बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

किसानों ने बाबा साहेब की जयंती व भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा का जन्मदिन केक काटकर मनाया
डॉ. अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे – सतीश छिकारा’
बहादुरगढ, 14 अप्रैल, अभीतक:- शहर के ट्रिपल सी मेट्रोप्लेक्स में भारतीय किसान संघ कार्यालय पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा का 59वां जन्मदिन और बाबा साहेब की जयंती किसानों, कार्यकर्ताओ ने केक काटकर मनाई। भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा व किसानों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन में सदा ही सर्वसमाज व विशेष रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के अधिकारों को लेकर कभी कोई समझौता नहीं किया। बाबा साहेब ने शक्तिशाली व देश के सभी नागरिकों के लिए सम्मान अधिकार प्रदान करने वाले संविधान की रचना की जिसके लिए बाबा साहेब को सदा सम्मान से याद किया जाएगा। किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। अंबेडकर समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाओं आदि को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भारत की आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई। भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि बाबा साहेब ने देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका मानना था कि सभी जाति के लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो। इस अवसर पर एडवोकेट विक्रम छिल्लर, पुरुषोतम छिकारा, महाबीर जून, धर्मवीर, सुनील अहलावत, विजय, सचिन, मिकी, बिट्टू, रमेश बराही, सुरेंद्र मास्टर, नवीन रोहद, बिजेंद्र दलाल आदि मौजूद रहें।

असहाय व गरीबों मसीहा बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 135 वें जन्मदिवस पर बनाया रेखाचित्र
झज्जर, 14 अप्रैल, अभीतक:- गुरूवार को दलित, असहाय व मजदूर वर्ग के मसीहा बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 135 वें जन्मदिवस पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर उनका रेखाचित्र बनाया। डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल, 1891 में एक दलित परिवार में हुआ था। उन्होंने काफी संघर्ष करके अपनी शिक्षा पूरी की व वकालत करने लगे। भारतवर्ष की आजादी के लिए उन्होंने अनेकों आंदोलनों में भाग लिया। आजादी मिलने के बाद उन्होनें भारत के संविधान बनवाने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर गाँव भदाना,भदानी के नागरिकों ने बाबासाहेब जी के जन्मदिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन कर आम जन के बीच भगवान से शांति की कामना की। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवदत शर्मा, केशव शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा आदि ने मिलकर भीमराव अम्बेडकर जी को शत-शत नमन किया।


बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता घर से वोटिंग का चुन सकते हैं विकल्प – जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 14 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत चुनाव आयोग द्वारा 18वें लोकसभा आम चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट पेपर द्वारा घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई। उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने एरिया में यह सुनिश्चित करे की इन वर्गों की कितने मतदाता ऐसे हैं जो घर से मतदान करने के इच्छुक हैं। भारत चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित वर्ग के जो मतदाता घर से मतदान करने का आवेदन करते हैं उनका घर से ही मतदान सुनिश्चित किया जाए। डीसी ने कहा कि बीएलओ द्वारा युवाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल तक एक अप्रैल को 18 वर्ष पूरी कर चुके युवा अपना वोट बनवाकर आगामी 25 मई को लोकसभा आम चुनाव में मतदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्तमान में वोट ट्रांसफर के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिन मतदाताओं को अपने वोट अन्य स्थान पर ट्रांसफर करवाना है वह भी इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट, एप के माध्यम से या फिर इलेक्शन कार्यालय में ऑफलाइन मोड से निर्धारित फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं।

चुनाव का पर्व-देश का गर्व
चुनाव लडने वाली राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों को करनी होगी आचार संहिता की सख्ती से पालना रू जिला निर्वाचन अधिकारी
नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 25000 व एससी उम्मीदवार के लिए 12500 होगी प्रतिभूति राशि
रेवाड़ी, 14 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2024 के लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व राजनीतिक पार्टियों को इसकी पालना करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगा वैसे ही उसके चुनावी खर्चे की गणना आरंभ हो जाएगी उसके लिए उम्मीदवारों को अलग से बिल खाते का ब्यौरा देना होगा। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रतिभूति राशि 25 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 12 हजार 500 रुपए होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार 95 लाख रुपए तक की राशि खर्च कर सकता है। उम्मीदवारों को अपने खर्चे का विवरण चुनाव कार्यालय में जमा करवाना होगा।
स्टार कैंपेनर के लिए वाहन उपयोग के लिए लेनी होगी अनुमति रू डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र भरते समय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को फॉर्म 26 एफिडेविट के रूप में भरकर देना होगा जिसे नोटरी या क्लास वन मजिस्ट्रेट से सत्यापित करवाना होगा। स्टार कैंपेनर के लिए वाहन के उपयोग के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अनुमति प्राप्त करनी होगी। चुनाव के दिन एक वाहन में चालक सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों की अनुमति होगी। चुनाव रैलियों के लिए उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्थान निर्धारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किए हैं जिनमें वोटर हेल्पलाइन, सक्षम ईसीआई, सी विजिल, वोटर टर्न आउट, अपने प्रत्याशी के बारे में जाने शामिल है। इन एप्लीकेशन से मतदाताओं को घर बैठे तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाने की सुविधा दी गई है।

रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी में आज से 20 अप्रैल तक जारी रहेगी सरसों खरीद, जिला प्रशासन ने जारी किया आगामी रोस्टर
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 14 अप्रैल, अभीतक:-एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से जारी किए गए गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं।
इस प्रकार रहेगा रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी का रोस्टर
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने बताया सोमवार 15 अप्रैल को नैनसुखपुरा (मुण्डावास), गंगायचा जाट, मस्तापुर, टहना दीपालपुर, बासदूदा, मनेठी, पाडला, नांगल जमालपुर, नन्दरामपुरबास, मालहेडा, कापडीवास, रोजका, बालियर कलां, बालियर खुर्द, बिहारीपुर, डाबडी, पातुहेडा, झाबुआ, बीड झाबुआ, खिजूरी, मंगलवार 16 अप्रैल को मसानी, खटावली, खलियावास, खोल, मंदौला, बोहका, श्रीनगर, कोलाना, उंचा, रसूली, ततारपुर खालसा, जोनियावास, गुरदास माजरा, कोनसीवास, भटेडा, देहलावास, गुलाबपुरा, टांकडी, दुल्हेडा कलां, दुल्हेडा खुर्द, बखापुर, बुधवार 17 अप्रैल को नांगल, मूंदी, बटौडी, खालेटा, कढू, प्राणपुरा उर्फ गोपालपुर, नंगला मायण, मायण, अहरोद, गोबिन्दपुरी, चिताडूंगरा, माजरा मुस्तिल भालखी, भालखी, पाली, गोठडा टप्पा खोरी, रोलियावास, आलियावास, बवाना गुर्जर, ढाणी सांतो, कुण्डल, खरखडी भीवा, गुरूवार 18 अप्रैल को जौनावास, डयोडई, भवाडी, छुरियावास, गुमीना, मैलावास, राजपुरा ईस्तमुरार, शहबाजपुर ईस्तमुरार, लालपुर, डवाना, बिठवाना, धामलाका, देवलावास, बैरियावास, आलमगीरपुर, राजगढ, लोधाना, पिथनवास, बखापुर, शुक्रवार 19 अप्रैल को जडथल, साल्हावास, आसियाकि टप्पा जडथल, खिजूरी निखरी, रालियावास, डूंगरवास, मुण्डियाखेडा, लाधूवास गुर्जर, काठूवास, माजरी दूदा, घटाल महनियावास, गढी अलावलपुर, हांसाका, सुलखा, कमालपुर, बावल तथा शनिवार 20 अप्रैल को रेवाड़ी, नयागावं दौलतपुर, ढालियावास, झांझनवास, पिवरा, खातीवास, पोखरपुर, कुतुबपुर मौला के किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी। यदि कोई किसान किसी कारण से आपने शैड्यूल में सरसों नहीं बेच पाया है तो वह किसान शनिवार 20 अप्रैल को अपनी फसल बेच सकता है। प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।

न्यायिक परिसर में 11 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाड़ी, 14 अप्रैल, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 11 मई को रेवाड़ी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।

 

 

कोसली अनाज मंडी में मंगलवार से होगी सरसों फसल की सरकारी खरीद
आज अनाज मंडी में होगा केवल उठान कार्य
कोसली, 14 अप्रैल, अभीतक:- सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी कोसली नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मुल्य 5650ध्- रुपये प्रति क्विन्टल तथा 8 क्विन्टल प्रति एकड़ के हिसाब से सरकारी नियमों के अनुसार एक दिन में अधिकतम 25 क्विन्टल की खरीद की जायेगी। सरसों की खरीद गावों के रोस्टर (16 अप्रैल से 20 अप्रैल) के हिसाब से की जायेगी ताकि किसानों को सगस्या ना हो। सभी किसान अपनी सरसों की पैदावार अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक किसी भी समय अपनी फसल मण्डी में ला सकता है (जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है) केवल वही किसान नई अनाज मण्डी कोसली में अपनी सरसों लेकर आयें ताकि किसानों को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। किसानों से अनुरोध है कि मण्ड़ी में आने के लिये गेट न0.2 (हुड्डा ग्राउण्ड़) व बाहर जाने के लिये गेट न0.1 का इस्तेमाल करें। सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मंगलवार 16 अप्रैल को कवांली, खुशपुरा, मशीत, खुर्शीदनगर, लिसान, बुधवार 17 अप्रैल को गोठड़ा, फतेहपुरी टप्पा डहिना, रामपुरी, काहड़ी, पहराजवास, गुरुवार 18 अप्रैल को जाटुसाना, रसुलपुर, बिरड़, चांग, ढाणी साल्हावास, निमौठ, हुमांयुपुर, शुक्रवार 19 अप्रैल को जमालपुर, मालियाकी, सैदपुर, चांदावास, मोहदीनपुर, गादला, चैकी नं0 2 तथा शनिवार 20 अप्रैल को बासौता, कुमरौदा, परखोतमपुर, मांडिया खुर्द, खेडा आलमपुर, चैकी न0.1, कन्हौरा, धनीरवास गांव के किसानों की सरसों की खरीद की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनाज मण्डी कोसली में सरसों व गेहूँ की आवक अधिक होने के कारण उपायुक्त के निर्देशों अनुसार सोमवार 15 अप्रैल को अनाज मण्डी कोसली में सरसों की फसल के गेटपास जारी नहीं किए जाएंगे, मण्ड़ी में केवल उठान कार्य किया जाएगा ताकी मण्ड़ी में आने वाले किसानों को अपनी फसल बिकी में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। कोई भी किसान सोमवार 15 अप्रैल को अपनी सरसों की फसल को मण्ड़ी में ना लेकर आयें। मंगलवार 16 अप्रैल से रोस्टर अनुसार खरीद प्रक्रिया जारी रहेगी।

संविधान बचाओ तानाशाह हटाओ – मदन सिंह
रेवाड़ी, 14 अप्रैल, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के रेवाड़ी जिले के कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी कार्यालय डहीना में डाॅ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर संविधान बचाओ, तानाशाह हटाओ कार्यक्रम अभियान के साथ बनाया गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री
अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपनी मनमानी व तानाशाही दिखाते हुए जेल भेज दिया गया। मौजूदा सरकार चाहे कितना भी अन्याय करले हम केजरीवाल जी के सच्चे सिपाही है। एक केजरीवाल को जेल में डाला है लेकिन सरकार को यह नहीं पता की अब हर घर से केजरीवाल निकलेगा। जब तक श्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकल नहीं आयेगा तब तक हमारा संघर्ष चलता रहेगा। अध्यक्ष ने बताया कि मौजूदा सरकार ने अपनी मनमानी करते हुए सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओ को बिना किसी सबूतों के झूठे केस बनाकर फसाया जा रही है। जबकि आज तक किसी के पास एक भी पैसा नहीं मिला। जिला सचिव व प्रदेश ज्वानिंग कमेटी मेंबर सीए हिम्मत यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरी तानाशाही पर उतर आई है और विपक्ष को खत्म करना चाहती है। जो सरासर लोकतन्त्र की हत्या कर रही है। देश की जनता 2024 के चुनावो में इसका जबाब देगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बुरी तरह से डरी हुई है और यह विपक्ष को खत्म करना चाहती है जिस कारण आप पार्टी के नेताओं को एक-एक करके झूठा आरोप लगा कर जेल में बंद कर लोकतन्त्र की हत्या कर रही है। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी मनोज अन्ना, जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ रविन्द्र बढ़ालियां, एक्स सरपंच डहीना पप्पू यादव, छंनराज, अनिल, सुनील वकील रजनिस, संजय, जसवंत सिंह, कैलाश सह सचिव कपिल, रमेश आजाद अन्य पर पदाधिकारी कार्यकर्ता व गांव के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *