Haryana Abhitak News 15/04/24

वोटर टर्नआउट एप से जाने रियल टाइम मतदान प्रतिशत
राज्य, लोकसभा क्षेत्र व जिलेवार देख सकेंगे वोटर टर्नआउट
यूजर्स को वोटर टर्नआउट सोशल मीडिया पर शेयर करने की भी सुविधा
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने हेतु कई बड़े कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में वोटर टर्नआउट एप लॉन्च की है जिसकी मदद से मतदान के दौरान रियल टाइम में यह जाना जा सकता है कि वोटरों की संख्या कितनी है और कहां-कितने प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा मतदान प्रतिशत के आंकड़ों को यूजर फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप, जीमेल आदि सोशल मीडिया द्वारा साझा भी कर सकता है। डीसी ने बताया कि मतदान के आंकड़े दर्ज करने के अलग-अलग समय स्लॉट निर्धारित हैं जैसे सुबह नौ बजे, सुबह 11 बजे, दोपहर एक बजे, अपराह्न 3 बजे, शाम 5 बजे और शाम 7 बजे। इन सभी प्रविष्टियों को निर्वाचन अधिकारीध्सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय स्लॉट में पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इसके बाद मतदान की समाप्ति के बाद, सिस्टम विस्तृत मतदान रिपोर्ट – निर्वाचन क्षेत्रवार और मतदान केंद्र के अनुसार प्रविष्ट किया जाएगा, जिसमें कुल मतदाताओं के मुकाबले पुरुष, महिला और तृतीय लिंग संख्या के साथ आंकड़ों को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वोटर टर्नआउट एप को गूगल प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी यह एप डाउनलोड करने की सुविधा है।
वोटर टर्नआउट एप का फोटो

 

अवैध शराब की रोकथाम के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध – डीसी
आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर जिला प्रशासन सख्त
चैकिंग के लिए एफएसटी व एसएसटी कर रही हैं निगरानी, जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए लागू आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब के आवागमन की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को गश्त बढ़ाने व कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। डीसी ने बताया कि जिला स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तर पर दूरभाष नंबर 01251-295092 और 01276-298200 पर अवैध शराब की शिकायत या सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा अवैध शराब की शिकायतों के निदान के लिए आमजन टोल फ्री नंबर 1800-1022- 012 व फोन नंबर 0172-4112222 पर अवैध शराब से संबंधित शिकायत या सूचना दे सकता है। कंट्रोल रूम पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति शराब की किसी भी अवैध आवाजाही, बिक्री के संबन्ध में अपनी सूचना दे सकता है। व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। इस दौरान अगर कहीं भी अवैध शराब पाई गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाते हुए जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली।

लोकगीतों के माध्यम से मतदान का महत्व बता रही भजन मंडली
स्थानीय लोक संस्कृति में प्रचार अभियान होता है प्रभावी
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में प्रभावी बढ़ोतरी के लिए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देशन में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीमें लगातार सार्वजनिक स्थानों पर जाकर गीत, संगीत के माध्यम से वोट का महत्व बताते हुए आमजन को मतदान के प्रति जागरूक कर रही है। बेरी उपमंडल में स्थित माता भीमेश्वरी मंदिर में नवरात्रि के दौरान भी विभाग की भजन मंडली जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके अलावा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में सक्रियता के साथ भजन मंडली अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकतंत्र में वोट का महत्व बता रही है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में विभाग विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। सोशल मीडिया पर मतदान व मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न जानकारी पोस्ट की जा रही है। इसके अलावा विभाग की भजन मंडली टीमें लोक धुनों के माध्यम से जनमानस को जागरूक कर रही हैं। नवरात्रि के अवसर पर बेरी स्थिति माता मां भीमेश्वरी का मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं के समक्ष भी मतदान का महत्व बताने के लिए गीत-संगीत के जरिये प्रस्तुति देते हुए जागरूकता अभियान चला रही है। डीआईपीआरओ ने बताया कि बेरी माता मंदिर में नवरात्र के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं ऐसे में भजन मंडली स्पेशल जागरूकता अभियान चला रही है। उन्होंने ने बताया कि लोक संस्कृति से जुड़े गीतों से आमजन ज्यादा गहरे से जुड़ा हुआ होता है ऐसे में स्थानीय लोक गीतों के माध्यम से ही आमजन को मतदान करने व वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भजन मंडली ने लोकसभा चुनाव को लेकर स्पेशल गीतों का निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि विभाग पूरी गंभीरता के साथ जागरूकता अभियान चला रहा है।

ऐसे लोगों को आखिर कौन मुख्यमंत्री बनाएगा, जिन्होंने प्रदेश को विकास की पटरी से उतारने का किया काम – अरविंद शर्मा
सांसद बोले, दीपेंद्र हुड्डा झूठे आंकड़े पेश कर जनता के बीच सहानुभूति लेना प्रयास कर रहे, कांग्रेस को साफ दिखाई दे रही है हार
प्रदेश की जनता सजग व समझदार है और दीपेन्द्र हुड्डा के झूठे झांसे में नहीं आएगी, चार सौ पार का आंकड़ा पार करेगी भाजपा, तीसरी बार बनेगी सरकार
पिता-पुत्र को हजम नहीं हो रहा है रोहतक लोकसभा क्षेत्र का विकास, जनसंपर्क के दौरान भाजपा के प्रति लोगों को मिल रहा है अपार जनसमर्थन
बहादुरगढ़ के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में सांसद अरविंद शर्मा ने की शिरकत, मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री
बहादुरगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि दस साल तक प्रदेश की जनता को कांग्रेस शासन काल के दौरान जिस तरह से लूटने काम किया है उसे भूली नहीं है और अब वही लोग जनता के बीच जाकर मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं ऐसे लोगों को आखिर कौन मुख्यमंत्री बनाएगा, जिन्होंने इस तरह से प्रदेश को विकास की पटरी से उतारने का काम किया है। साथ ही भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशान साधा और कहा कि कांग्रेस के नेताओं में कोई बदलाव नहीं आया है और नहीं कांग्रेस की नीतियों में कोई बदलाव तो हुआ ही नहीं, वही मैदान है और वही घोड़े है। भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा केवल झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपने लेने से कुछ नहीं होता, अगर कांग्रेस शासन काल के दौरान प्रदेश की जनता के लिए अच्छे कार्य किए होते आज कांग्रेस को यह दिन नहीं देखना पड़ता। इसके अलावा सांसद ने कहा कि रोहतक सीट पर कांग्रेस को अपनी हार का अंदेशा साफ दिखाई दे रहा है और अब कांग्रेस नेता भय का माहौल बनाना चाहते है। सोमवार को सांसद अरविंद शर्मा ने बहादुरगढ़ के गांव कसार, सराय औरंगाबाद, टांडाहेडी, मांडौठी, नूना माजरा, सौलधा, डाबौदा कलां, लोवा खुर्द, बालौर, सिदिपुर, लोका कलां, ईसरहेड़ी आदि में जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजना शुरू की और पूरे प्रदेश में एक सामान विकास कार्य कराए हैं जो कि अपने आप में एक मिसाल है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर देश व प्रदेश की जनता को पूरा विश्वास है। प्रधानमंत्री ने जो भी गारंटी दी है, उसे पूरा किया है। प्रधानमंत्री मोदी की मुख्य गारंटी भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना है और इसी उदेश्य से सरकार प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी गलत काम करेगा उसे वैसा ही नतीजा भुगतना पड़ेगा। आज विपक्षी नेता भी अपने गलत कामों का नतीजा भुगत रहे है। सांसद निधि के खर्च करने को लेकर सांसद ने कहा कि उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए पांच साल के दौरान करीब 17 करोड़ रुपये की ग्रांट सांसद निधि से जारी की है और अब सिर्फ सांसद निधि के करीब 45 हजार रूपये ही बाकि बचे है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा सांसद निधि के पुराने आंकड़े दिखाकर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। साथ ही दीपेंद्र हुड्डा को भी पता है कि इतनी राशि खर्च हुई है, लेकिन वह अपनी हार से डरे हुए है और इसलिए झूठे आंकड़े पेश कर जनता के बीच सहानुभूति लेना प्रयास कर रहे है। प्रदेश की जनता सजग व समझदार है और दीपेन्द्र हुड्डा के झूठे झांसे में नहीं आएगी।
कांगे्रस शासन काल में हुआ भ्रष्ट्राचार- शर्मा
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि वे चार बार सांसद चुने गए है और उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और यह बात प्रदेश की जनता भी मानती है। उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन को नहीं भूली है, कांग्रेस शासन काल के दौरान किस तरह से भ्रष्ट्राचार होता था और नौकरी के लिए खर्ची-पर्ची चलती थी, आज उसी का परिणाम है कि कांग्रेस नेताओ को जनता के सामने रोना पड़ रहा है, अगर कांग्रेस शासन काल के दौरान जनहित में कार्य किये होते तो आज उन्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते ही आज भारत को विश्व में अलग पहचान मिली है, प्रधानमंत्री मोदी की ही गारंटी है, जोकि अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति को योजनाओं को लाभ मिल रहा है। नहीं तो एक समय में कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार विकास कार्यो के लिए एक रुपया भेजती है तो जनता तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते है, इससे बड़ा भ्रष्ट्राचार का क्या सबूत हो सकता है।


संस्कारम विश्वविद्यालय सर्वांगीण विकास का दूसरा नाम – अभिमन्यु यादव, ओएसडी मुख्यमंत्री
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- संस्कारम् विश्वविद्यालय पाटौदा (झज्जर) में दिनांक 14 अप्रैल 2024, रविवार को सायंकाल 6 बजे स्टार नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम मे चार चाँद लगाने के लिए प्रसिद्ध पंजाबी गायक जस्सी गिल और वालिवुड कलाकार अमायरा दस्तूर ने शिरकत की और मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित हजारों दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमे बत्तौर मुख्यअतिथि श्री अभिमन्यु यादव (ओ एस डी मुख्यमंत्री) शामिल हुए। संस्कारम् विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. महिपाल जी हमेशा बच्चो के सर्वागीण विकास के बारे मे सोचते है। पढाई के साथ – साथ बच्चो के अन्दर की प्रतिभा को निखारने का प्रयास करते है और बच्चो के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखते है। कुलाधिपति जी ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी अभिभावकों और नौजवान बच्चों को बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अथक प्रयास करते रहना चाहिए और अपने जीवन को बगैर किसी तनाव के और बगैर किसी चिंता के जीना चाहिए। हम केवल मेहनत में विश्वास रखें और मेहनत करने वाले हमारे युवा ही इतिहास रचते हैं। इस कार्यक्रम मे सभी के लिए एंट्री फ्री रखी गई। इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या में दर्शको ने आनंद उठाया और सभी अतिथिगण, कलाकारों और मौजूद सभी दर्शको ने संस्कारम् विश्वविद्यालय और यहाँ पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की जम कर तारीफ व सराहना की। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डाक्टर पीके शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी अभिभावकों, बच्चों, आगन्तुको का धन्यवाद किया और उन्हंे विश्वास दिलाया कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम विश्वविद्यालय समय-समय पर करवाता रहेगा। विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम पर संस्था के निदेशक रामावतार यादव, अजीत सिंह और गुरदयाल सहित सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे


रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्र
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- संस्कारम् विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. महिपाल जी के परम पूजनीय पिताजी स्वर्गीय मास्टर दयानंद जी की पुण्य तिथि पर संस्कारम् हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान शिविर की शुरुवात मुख्यातिथि श्री अभिमन्यु यादव (ओ एस डी मुख्यमंत्री) के द्वारा रक्तदान करके की गई। इसमें क्षेत्र के सभी नौजवान साथियों को इस पुण्य कार्य के लिए आमंत्रित किया गया। यह रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसाइटी और सिविल हस्पताल झज्जर के सहयोग से पूर्ण किया गया। आपका रक्तदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है और आप अपने जीवन में रक्तदान करके पुण्य कमा सकते है। इस रक्तदान में लगभग 100 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। इस कार्यक्रम में संस्कारम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ महिपाल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका उत्साह वर्धन किया। डॉ महिपाल ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इससे गरीब लोगो की सहायता होती है। उन्होंने कहा की ऐसा शिविर लगते रहेंगे और जितना ज्यादा हो सके रक्तदान के लिए लोगो को प्रोत्साहित करेंगे। सुनील कादयान, अजीत, अतर पूर्व सरपंच, रामोतार यादव (यादव सभा प्रधान), डॉ पवन (मेडिकल अफसर) और उनकी पूरी टीम इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस रक्तदान शिविर में युवाओं का जोश देखने को मिला। बहुत से युवाओं का रक्तदान अगली बार लिया जायेगा। अतर सिंह (खेरी खुम्मार) की तीन पीढ़ियों ने एक दिन में रक्तदान देकर मिसाल कायम की। सोमबीर ने भी 51वी बार रक्तदान दे कर आज की युवा पीढ़ी को प्रभावित किया। जैसा की आप जानते है रक्तदान एक पुण्य का काम तो है ही पर इससे शरीर में खून की सफाई भी होती है। स्वास्थ्य में भावात्मक रूप से भी सुधार होता है और मानसिक तनाव कम होता है और देखा गया है कि अक्सर रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर और दिल के दौरे का जोखिम कम हो सकता है।

संस्कारम विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया                                                                                                झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- आज संस्कारम विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया, क्षेत्र के लगभग छात्रों ने बढ़ चढ़ कर के भाग लिया, जैसा की हम सब जानते है की झज्जर क्षेत्र को अब एक विश्वविद्यालय की सौगात मिल गई है जिससे अब बच्चो को कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है। संस्था के प्रमुख डॉ महिपाल का मानना है कि हमारे छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देना हमारा कर्त्तव्य है और ये छात्रों का अधिकार है। बच्चों के स्कॉलरशिप रिजल्ट के आधार पर उन्हें स्कॉलरशिप दी गई और उनके अभिभावकों को करियर परामर्श भी दिए गए। बच्चों ने पूरे विश्वविद्यालय का दौरा किया और वो बहुत ही खुश थे और अभिभावकों का कहना था कि संस्कारम विश्वविद्यालय ने तो बड़ी बड़ी संस्थाओं को पीछे छोड़ दिया है और उनके मन में एक प्रकार से संतुष्टि दिखाई दी कि हमारा बच्चा अब सुरक्षित हाथों में है, एक ऐसी संस्था में है जहा हर प्रकार कि सुविधाएं, शांत वातावरण, प्रशिक्षित स्टाफ, आधुनिक लैब इत्यादि। इस अवसर पर संस्था के कुलाधिपति और सभी स्टाफ ने मिलकर कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

कासनी समाज कल्याण सेवा समिती का प्रथम स्थापना दिवस गांव कासनी मे धुम-धाम से मनाया गया                                              झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- कासनी समाज कल्याण सेवा समिती का प्रथम स्थापना दिवस गांव कासनी मे धुम-धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के लिए गांव से बाहर रहने वाले सभी व्यक्तियो व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को भी समिति की तरफ से निमन्त्रण पत्र भेजा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाज सेवी शमशेर कासनी ने शिरकत की व रिबन काट कर कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने कहा कि जब भी और जो भी डियूटी गांव व समिती उनकी लगायेगी वह हमेशा तत्पर मिलेंगे। इस दौरान बालक, बालिकाओं के लिए विभिन्न वर्ग की कबड्डी, दौड़ प्रतियोगिता, महिलाओ के लिए मटका दौड़ व 75 वर्ष से उपर के बुजुर्गो के लिए तेज चाल का आयोजन भी किया गया। विजेताओ के समिती की तरफ से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया व खेल प्रांगन मे पहुंचे गांव के तमाम बुजुर्गो को छडी दे कर भी सम्मानित किया गया। गांव की सरपंच अनिल देवी ने अपने भाषण मे कहा कि समिति ने पिछले एक साल मे शिक्षा, समाज हित व खेल क्षेत्र मे काफी सराहनीय कार्य किया है। यह समिती का ही प्रयास है की, आज हमारे गांव के सभी युवा बच्चे खेल प्रांगन मे इतनी भारी संख्या मे एकत्रित है। प्रधान उमेद सिंह ने ग्राम पंचायत की तरफ से समिती के प्रत्येक सदस्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिती के प्रधान दिलबाग थानेदार ने अपने भाषण मंे कहा की समिती का मुख्य लक्ष्य युवाओ को खेल से जोड़ना है,ताकि हमारी युवा पीढी नशे अन्य कुरीतियो से दुर रह सके, उन्होने कहा की समिती के द्वारा साल भर मे विभिन्न तरह के 13-14 इवेंट करवाएं हैं। अपने अध्यक्षीय भाषण मंे समिती के मुख्य सलाहकार कमांडोर (रिटायर्ड नेवी) ने कहा कि जो पौधा हमने एक साल पहले लगाया था व जड़ें पकड़ चुका है, आमजन के सहयोग से समिति आने वाले समय में और अच्छे-2 कार्य, खेल, शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र मंे करवाएगी। इस दौरान गांव की सरपंच अनिल देवी, प्रधान उमेद सिह कासनी, मुख्य अतिथि शमशेर सिह, प्राइवेट स्कुल एसोसिएशन झज्जर के प्रधान सुखबीर मास्टर, रिटायर्ड कमांडोर राजसिंह धनखङ, जिला झज्जर के पूर्व कांग्रेस के युवा अध्यक्ष दीपक धनखङ के अलावा श्री दिलबाग सिह, सुबेदार मेजर (रिटायर्ड) रामचन्द्र, श्री हंसराज (रिटायर्ड सुबेदार) श्री राजकुमार, श्री पवन पहलवान, श्री रमेश पहलवान, पूर्व सैनिक कुलदीप धनखड, श्री संदीप पहलवान, श्री परमजीत, श्री होशियार सिह, श्री दलीप सिह, श्री रणवीर धनखड, श्री रामेश्वर, गांव कासनी के तमाम शिक्षण, चिकित्सीय संस्थान, समितियों, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ गांव के काफी अन्य गणमान्य महिला व पुरूष उपस्थित रहे।

नेहरू कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में यूथ रेडक्रास क्लब तथा जिला रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 26 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान परोपकार का कार्य है जो कई लोगों को स्वस्थ रखता है और उनके जीवन को बचाने में मदद करता है। बहुत से लोगों को तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तदान करके हम आसानी से उन्हें जीवनदान दे सकते हैं। यह आत्मिक संतुष्टि प्रदान करता है, जिसे रक्तदान करने वाला ही अनुभव कर सकता है। रक्तदान करने वाला व्यक्ति समाज में दूसरों के लिए प्रेरक होता है। रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ रेडक्रास क्लब के प्रभारी प्राध्यापक सुनील कुमार तथा प्राध्यापिका डॉ. ज्योति, जिला रेडक्रास सोसायटी के हेल्थ एजुकेटर दीपक कुमार, सिविल अस्पताल, झज्जर से डॉ. रेखा, नर्सिंग ऑफिसर ममता, अशोक, मीनाक्षी, राखी, तनिषा, पूजा, सीमा और मोहित के सहयोग से हुआ। महाविद्यालय के स्टाफ ने भी रक्तदान किया और विद्यार्थियों ने भी शिविर में भाग लिया।

बहादुरगढ़ में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में जाचं और एफआईआर के लिए लिखा पत्र – डीसी
राजस्व रिकार्ड के अनुसार बालौर की भूमि पर अवैध कालोनी काटने का आरोप
अवैध कालोनी की नहीं होगी रजिस्ट्री, खरीददार स्वयं होंगे जिम्मेदार
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के संज्ञान में बालौर गांव की भूमि पर अवैध कालोनी काटने का मामला आया है। जिला नगर योजनाकार विभाग को आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व विभाग को अवैध कालोनी में कोई रजिस्ट्री नहीं करने के आदेश दिए गए हैं। डीसी ने कहा कि अवैध कालोनी प्लाट की खरीद फरोख्त न करें, अगर कोई ऐसा कार्य करता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। डीटीपी अंजु ने बताया कि अवैध कॉलोनी काटने के मामले में बहादुरगढ़ स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के निकट ओम एसोसिएट (प्रविंद्र दहिया) के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग को शिकायत दी गई है। शिकायत में अवैध कालोनी के खसरा नंबर सहित अन्य जानकारी दी गई है। पुलिस विभाग विभाग से शिकायत में पूरी तरह जांच करने और आरोपियों के विरूद्घ एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा डेवलेपमेंट एंड रेगुलाइजेशन ऑफ अर्बन एक्ट 1975 का उल्लंघन है। डीटीपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए ओम एसोसिएट (परविंद्र दहिया) के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी कर तलब किया है। विभाग ने 7 दिनों के अंदर कॉलोनाइजर को डीटीपी कार्यालय में तलब होने के नोटिस भी दिया गया है।

जिला भर में तीसरे दिन 266 स्कूल वाहनों को किया चैक – डीसी
नियमों की अवहेलना मिलने पर 17 स्कूल बसों के हुए चालान, एक को किया इंपाउंड
जिला शिक्षा विभाग ने एक प्राइवेट स्कूल को नोटिस किया जारी
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के नेतृत्व में सडक सुरक्षा नियमों की पालना को सुनिश्चित करने व सडक दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य को लेकर जिला में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना के लिए चलाए गए अभियान के तहत स्कूल बसों के चालक व परिचालक के लिए जारी किये गये निर्देशों की पालना करने बारे अवगत करवाया जा रहा है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में सोमवार को सुरक्षित स्कूल वाहन नीति, मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य संबंधित नियमों की अवहेलना के आरोपों में कुल 17 स्कूल वाहनों के चालान किए गए हैं तथा एक स्कूल वाहन को इंपाउंड किया गया। चैकिंग अभियान के तहत कुल 266 स्कूल वाहनों की चैकिंग की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में संचालित सभी प्राईवेट स्कूलों के वाहनों की शत-प्रतिशत चैकिंग होगी। उन्होंने बताया कि स्कूल बसों द्वारा स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन के मध्येनजर जिला में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा विशेष रुप से कड़ी निगाह रखी जा रही है।

 

उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 16 अप्रैल को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक मंगलवार 16 अप्रैल सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी।

सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में मलेरिया की रोकथाम विषय पर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।

जिलाभर में चलेगा मलेरिया मुक्ति अभियान – एडीसी
गंबूसिया मछलियों को छोड़ा जाएगा तालाबों में, मच्छर का लार्वा खा जाती है मछली
जागरूकता के लिए स्कूलों व बसों में लगेंगे पोस्टर
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:-एडीसी सोलनी शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक का आयोजन लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में हुआ। मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया की रोकथाम हेतु विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई। एडीसी ने मीटिंग में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ मलेरिया रोकथाम हेतु प्लानिंग बनाकर कार्य करने की निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि जिले में प्रभावी ढंग से मलेरिया व मच्छर जनित अन्य रोगों के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग प्रभावी ढंग से कार्य कर रहा है। मच्छर के लार्वा की रोकथाम के लिए चिह्नित गांवों के तालाबों में गंबूसिया मछली को छोड़ा जाएगा। यह मछली पानी में लार्वा को खा जाती है और मलेरिया नियंत्रण में सहायक है। इस संबंध में जिला मत्स्य पालन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह गांवों के बड़े तालाब को चिह्नित करते हुए उनमें गंबूसिया मछली छोड़े ताकि तालाब में लार्वा पैदा ना हो। उन्होंने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 500 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है जिसमें से कोई भी व्यक्ति मलेरिया पॉजिटिव नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग ने पूरे हरियाणा में सर्वाधिक सैंपलिंग करते हुए स्क्रीनिंग का बेहतर कार्य किया था व इस साल भी विभाग ब्लड टेस्ट के अलावा, फॉगिंग, स्प्रे आदि गतिविधियों के द्वारा मलेरिया की रोकथाम के कार्य में लगा हुआ है। उन्होंने बताया की बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मलेरिया संभावित मरीज की तुरंत पहचान करते हुए इलाज शुरू किया जाए। एडीसी ने बताया कि पूरे जिले में मलेरिया रोकथाम हेतु 143 टीमें फील्ड में कार्यरत हैं। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन टीएस बागड़ी, जीएम रोडवेज संजीव कुमार, एक्सईएन (जनस्वास्थ्य विभाग) ओम सिंह राणा, डीईओ राजेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
स्कूल व रोडवेज बसों में लगेंगे पोस्टर
एडीसी ने कहा कि मलेरिया बीमारी फैलाने वाले मच्छर को पनपने के रोकने के लिए आमजन को जागरूक करना जरूरी है। इसके लिए रोडवेज की बसों में मलेरिया उन्मूलन को लेकर जागरूक करने वाले पोस्टर लगाए जाएंगे। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में भी मलेरिया के प्रति छात्रों को अवेयर किया जाएगा व पोस्टर लगाए जाएंगे। छात्रों को प्रत्येक रविवार को अपने घर पर सूखा दिवस(ड्राई डे) मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दिन छात्रों को सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमलों इत्यादि को एकत्र पानी को सुखाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

 

हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस की अधिकारियों के साथ बैठक, स्कूल संचालकों को व्यवस्था सुधारने के लिए मिला 10 दिन का समय
परिवहन मंत्री असीम गोयल से मिलने के बाद एचपीएससी के पदाधिकारियों ने रखी थी स्कूल संचालकों की बात
मंत्री के आदेशों के बाद एसीएस ट्रांसपोर्ट व एसीएस एजुकेशन के साथ हुई एचपीएससी मैंबरों की मीटिंग
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- कनीना स्कूली बस हादसे के बाद प्रदेश भर में हरियाणा सरकार द्वारा निजी स्कूल संचालकों द्वारा चलाई जा रही बसों की चैकिंग शुरू की गई। जिसमें कई स्कूलों की बसों को इम्पाउंड किया गया तो कई बसों के चालान किए गए। इसी बीच हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रैंस के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री असीम गोयल से मुलाकात की और स्कूल संचालकों का पक्ष रखा। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवहन मंत्री असीम गोयल ने तुरंत एचपीएससी के पदाधिकारियों व एसीएस ट्रांसपोर्ट एवं एसीएस एजुकेशन के साथ मीटिंग करवाई। एचपीएससी व अधिकारियों के बीच चली मीटिंग के दौरान परिवहन मंत्री असीम गोयल द्वारा विशेषतौर पर नियुक्त किए गए रितेश गोयल भी विशेषतौर पर मौजूद रहे। चंडीगढ़ में आयोजित की गई इस मीटिंग के बाद सोमवार शाम को सहमति बन गई कि स्कूल संचालकों को अपने वाहनों के दस्तावेजों को पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। उसके बाद चैकिंग अभियान चलाएंगे और खामिया मिलने पर चालान व वाहनों को इम्पाउंड किया जाएगा। परिवहन मंत्री असीम गोयल के आदेशों के बाद सोमवार को चंडीगढ़ में एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र व अन्य पदाधिकारियों के साथ एसीएस ट्रांसपोर्ट एवं एसीएस एजुकेशन की मीटिग हुई। मीटिंग के दौरान सुरेश चंद्र ने बताया कि कनीना हादसे के बाद स्कूलों की तुरंत चैकिंग शुरू कर दी गई है, सरकार द्वारा नई स्कूल ट्रांसपोर्ट पॉलिसी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि नई पॉलिसी के तहत सभी दस्तावेजों को पूरा करने के लिए कम से कम 10 दिन का समय दिया जाए। सुरेश चंद्र ने कहा कि 10 दिनों में जिन भी स्कूल बसों में खामिया हैं, उन्हें दूर कर दिया जाएगा। करीब एक घंटा चली बैठक के बाद स्कूल एजुकेशन के कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मीटिंग से निकले के बाद मीडिया से बात करते हुए सुरेश चंद्र ने कहा कि वह हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का विशेषतौर पर धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने एचपीएससी के पदाधिकारियों की बात को सुना और तुरंत स्कूल संचालकों की परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करवाई। उन्होंने कहा कि असीम गोयल की पॉजिटिव सोच के कारण है कि स्कूलों को दस्तावेज पूरा करने के लिए 10 दिन का समय मिल पाया है। मीटिंग के दौरान परिवहन मंत्री असीम गोयल द्वारा मीटिंग के लिए विशेषतौर पर नियुक्त किए गए रितेष गोयल, एचपीएससी के जोनल इंचार्ज प्रशांत मुंजाल, सेकेटरी डिपिन राय, विभू भट्टनागर, राजीव कुमार, दीपक कुमार, प्रवक्ता सौरभ कपूर मौजूद रहे।


हरियाणा के राज्यपाल सोमवार को रेल से पहुँचें गुरुग्राम से चण्डीगढ़
रेल के सफर का लुत्फ उठाने के साथ रेलवे में सुविधाओं के इजाफे का किया अवलोकन
गुरुग्राम में राज्यपाल से वार्तालाप के दौरान यात्रियों ने भी रेलवे में दी जा रही सुविधाओं की सराहना
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज सोमवार को गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर रेल से तय किया। उन्होंने गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए कार या हवाई जहाज की बजाए वन्दे भारत ट्रेन से सफर करने को तरजीह दी। उनके इस सफर में उनके साथ अन्य सदस्यगण भी शामिल रहें। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने इस रेल यात्रा के दौरान अन्य यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन में दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया और पिछले कुछ समय में रेलवे व्यवस्था में हुए सुधारों का भी अनुभव हासिल किया। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के लिए अन्य परिवहन साधनों की अपेक्षा रेल की यात्रा ज्यादा सुविधाजनक एवं आरामदायक है। वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद पहले की अपेक्षा रेल यात्रा में समय की बचत भी होने लगी है। उन्होंने कहा कि रेल में दी जा रही सुविधाओं, खान-पान व वातावरण सराहनीय रहा और यात्रा में थकावट भी नहीं हई। सफर में समय का सदुपयोग करते हुए दो घंटे में सरकारी कार्यों को भी निपटाया गया। गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक का रेल सफर पूरा होने पर राज्यपाल श्री दत्तात्रेय का चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक श्री संजीव कुमार चैधरी, श्री सुभाष पवार, श्री आदित्य महरा, सुश्री शिखा सिन्हा सहित अन्य रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वागत किया और उन्हें रेलवे सुविधा के बारे में अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के राज्यपाल श्री दत्तात्रेय भारत सरकार में रेल राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। उस समय और आज की रेल सेवा में हुए बदलाव को समझने और जानने के लिए उन्होंने सोमवार को वन्दे भारत ट्रेन से गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने का निर्णय लिया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को रेल जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधा का भरपूर लाभ उठाने के बारे में प्रेरित किया।


भीमेश्वरी देवी मेले में हर रोज अपनों से मिला रहा खोया-पाया केंद्र
श्रद्धालुओं के लिए मेला संबंधी जानकारी में मददगार साबित हो रहा 9991807835 हेल्प लाइन नंबर
बेरी (झज्जर ),15 अप्रैल। धर्मनगरी बेरी में प्रथम नवरात्र से चल रहे माता भीमेश्वरी देवी मेला में किसी कारण अपनों से बिछुड़े श्रद्धालुओं को परिजनों से मिलाने में मंदिर परिसर में प्रशासन और सूचना,जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित खोया- पाया केंद्र सक्रिय भूमिका निभा रहा है। मेला में हर रोज भीड़ के चलते किसी कारणवश अपने सगे संबंधियों और साथियों से अलग होने के कारण खोया पाया केंद्र में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस द्वारा खोजकर केंद्र के माध्यम से तुरंत परिजनों को सौंपा जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा हेल्प लाइन नम्बर 9991807835 जारी किया गया है, जिस पर खोया पाया संबंधी जानकारी सांझा करने के अलावा मेला में देवी दर्शन,मुंडन संस्कार, गठजोड़े की जात लगवाने,मंदिर खुलने का समय,मंदिर तक पहुचने का रास्ता के अलावा अन्य जानकारी श्रद्धालु जुटा रहे हैं। मेला में खोया पाया केंद्र के साथ ही पुलिस का गजब क्विक रेस्पॉन्स दिखाई दे रहा है। यहां पर तैनात पुलिस कर्मी न केवल सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं, बलिक मेले में अपनों से बिछुड़ने वालों को भी चंद मिनटों में ढूंढकर मिलाने का काम कर रहे हैं। हेल्प लाइन पर गुमशुदगी की शिकायत आते ही पुलिस द्वारा बच्चों को ढूंढकर तुरन्त खोया पाया केंद्र में लाकर परिजनों को सौंपा जा रहा है।मेले की व्यवस्था संभाल रहे एसडीएम रविंद्र मलिक ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर के अलावा अगर किसी का बच्चा या अन्य सामान गुम होता है पाया जाता है, तो उसकी सूचना नियंत्रण कक्ष में दी जक सकती है। मेले में आए फुटफॉल की बात की जाए तो अब तक लगभग असंख्य श्रद्धालु मेले में माता भीमेश्वरी देवी के दर्शनार्थ आ चुके हैं। इस दौरान मेला परिसर में स्थापित खोया पाया केंद्रों पर अनेक लोगों ने सहायता की गुहार लगाई। पुलिस द्वारा सेवा, सुरक्षा और सहयोग की टैग लाइन को चरितार्थ करते हुए चंद मिनटों में ही श्रद्धालुओं की समस्या का त्वरित गति से समाधान किया जा रहा है।
खोया पाया केंद्र में अब तक आईं 35 से ज्यादा शिकायतें
मेला परिसर में स्थापित किए गए खोया पाया केंद्र में नौ अप्रैल से अब तक 35 से ज्यादा नागरिकों ने बच्चों की परिजनों से बिछुड़ जाने संबंधी अपनी समस्याएं दर्ज कराई, जिसे पुलिस की कम्युनिकेशन टीम के सदस्यों ने तुरंत सूचना के आदान- प्रदान से मामलों का जल्द समाधान किया। कुल मिलाकर यही कहा जाएगा कि मेला में आने वाले माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को खुद का ध्यान रखना जरूरी है,मगर फिर भी खोया पाया केंद्र के जरिये पुलिस टीम द्वारा नागरिकों की समस्या का अतिशीघ्र समाधान किया जा रहा है।
बेरी सिथत माता भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में स्थापित खोया -पाया केंद्र में अपनों से बिछुड़े बच्चे को ढूंढकर परिजनों को सौंपती पुलिस।

बेरी सिथत माता भीमेश्वरी देवी मेले को लेकर सोमवार को अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह। साथ में हैं डीसीपी डॉ अर्पित जैन।
माता भीमेश्वरी देवी के भीतरी मंदिर में पूजा अर्चना करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और डीसीपी डॉ अर्पित जैन।

माता भीमेश्वरी देवी मेला में श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से होंगे देवी दर्शन – डीसी
अष्टमी को लगने वाले मेला की तैयारियों को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने डीसीपी डॉ अर्पित जैन के साथ लिया तैयारियों का जायजा
माता भीमेश्वरी देवी के भीतरी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की
बेरी, 15 अप्रैल, अभीतक:- धर्मनगरी बेरी में मां भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में मंगलवार दुर्गा अष्टमी के चलते मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह बेरी पहुँचे और डीसीपी डॉ अर्पित जैन के साथ प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और डीसीपी डॉ अर्पित जैन ने मंदिर में माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस बीच एसडीएम रविंद्र मलिक ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह को अब तक की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवरात्रि पर्व के चलते अष्टमी और नवमी को श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मेला की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि मेला में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो,इसके लिए प्रशासन सजग और सतर्क है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी बेरी में वर्ष में दो बार लगने वाले माता भीमेश्वरी देवी मेला में भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनार्थ बेरी पहुंचते हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा,श्रद्धालुओं के लिए टोकन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कैप्टन शक्ति सिंह ने दोहराया कि बेरी देवी मेला में विशेषकर सप्तमी से लेकर नवमी तक मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में मेला के पिछले अनुभवों के आधार पर श्रद्धालुओं का अनुमान लगाते हुए मेला परिसर में सुरक्षा, पेयजल, अग्निशमन, अस्थाई शौचालय, सीसीटीवी, पार्किंग, साफ सफाई, दोनों मंदिरों में रात्रि के समय प्रकाश की समुचित व्यवस्था आदि प्रबंधों को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं रहनी चाहिए।
मेला में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एम्बुलेंस के साथ ही डॉक्टरों की टीम रहेगी मौजूद
डीसी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी से पर्याप्त स्टाफ,आवश्यक दवाएं, एम्बुलेंस और मेडिकल में बेड की उपलब्धता की जानकारी ली।
मेला में सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम – डीसीपी
डीसीपी डॉ अर्पित जैन ने मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेले में पार्किंग और वाहनों की आवाजाही को लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मेले में आने वाले नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी नाकों और विभिन्न पॉइंट्स को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की मजबूती के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र मलिक,एसीपी बेरी प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार जोगेंद्र धनखड़,एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र,मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित पुरषोत्तम वशिष्ठ, नगरपालिका सचिव ललित गोयल,एमई सुनील लाठर, एएसआई अनिल शर्मा,नपा जेई रोहित लोहचब सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी वर्ग को जागरूक होने की जरूरत है – प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा’
सतीश छिकारा बोले- पेड़ लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी जरूरी’
किसानो की आगामी बैठक झज्जर की छोटूराम धर्मशाला में 27 अप्रैल को होगी’
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य राष्ट्रीय पर्यावरण प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन योद्धा टीम की और से प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे राष्ट्रीय संयोजक कमल सिंह यादव व जिलाध्यक्ष सत्यवीर आर्य की अध्यक्षता मे झज्जर शहर के बाबा प्रसादगिरी मंदिर मे बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने शिरकत की। भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा व कमल यादव ने कहा कि हरियाणा और केरल ही देश के ऐसे राज्य है जहाँ पर वन को बढ़ावा देने के लिए योजना चलाई जा रही है। इस कड़ी में सरकार ने प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के पेड़ो की पेंशन शुरू की है। जागरूकता के आभाव में काफी किसान जो हरियाणा सरकार की प्राण वायु देवता योजना है। इसके योजना के पात्र है वह अब तक वंचित रहे है। जबकि पूरे हरियाणा में लगभग 3940 पेड़ो की पेंशन बनाई गई है। जो कि अपर्याप्त है पूरे हरियाणा में लगभग सरकारी व गैर सरकारी 4,25,00000 (सवा चार करोड़) पेड़ है। जिसमे से लगभग 30,00000 (तीस लाख) पेड़ विभाग की योजना की शर्ते पूरे करते है। हरियाणा राज्य में सबसे ज्यादा पेड़ो की पेंशन रेवाड़ी जिले की 641 व सबसे कम पलवल जिले की 30 पेड़ो की बनी हुई है। जो कि कुल हरियाणा के आधे पेड़ इन जिलों में है। हिसार जिले का कुछ हिस्सा भी इसमें सम्मलित है। इन जिलों की जाटी या जंड वृक्ष विरासत धरोहर के रूप में मिले है। इस पेड़ को इन जिलों का चंदन घोषित किया जाये। किसानो को जागरूक करने के लिए उन्होंने बताया कि जिन वृक्षों की मोटाई 80 सेंटीमीटर से अधिक है। जैसे – जाल, जाटी, खैर, रोहंज, रोहेड़ा, लसेहड़ा की मोटाई 80 सेंटीमीटर से अधिक है। वे सभी प्राण वायु देवता योजना के पात्र है। जिन पेड़ो की मोटाई जैसे नीम, शीशम, सांगवान, फ्रांस, जामुन, अमलतास, कीकर इत्यादि पेड़ो की मोटाई 150 सेंटीमीटर से अधिक है। वह ष्प्राण वायु देवताष् योजना के पात्र है। जिन पेड़ो की मोटाई 200 सेंटीमीटर से अधिक है जैसे- बड़, पीपल, गुलहर, पिलखण, जामुन, आम इत्यादि इस योजना के पात्र है। भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पेड़ लगाना आम बात है, पेड़ बचाना खास बात है। जल है तो कल है। वृक्ष है तो हर पल है इसलिए हमारा परम् कर्तव्य बनता है कि हम पेड़ों का संरक्षण करें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए. हमारा प्रयास रहेगा की इस योजना को प्रदेश के हर किसानों तक पहुंचाया जाए ताकि पर्यावरण सुधरे और जीव जंतु स्वस्थ रहें। आगामी बैठक 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे छोटू राम धर्मशाला झज्जर में होंगी। सतीश छिकारा ने बताया कि आए हुए सभी किसानों को बताया गया की अग्रिम बैठक में सभी अपने फार्म भर के लेके आए ताकि उनकी पेंशन भी शुरू हो सके। इस अवसर पर प्रेम धनखड़, कुलदीप दरोगा, हवा सिंह साहब कोट, रमेश कटारिया, रविंदर, सुरेंद्र सोनी, मोनू कादयान, महाबीर, श्री भगवान खानपुर, रवि बहुझोलरी, प्रवीण नौगांवा, बादली ब्लॉक अध्यक्ष धर्मबीर, पवन गुलिया, नीलम रुड़ियावास आदि मौजूद रहें।

रेवाड़ी में जिला के प्राइवेट स्कूल संचालकों को बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देते डीसी राहुल हुड्डा।

स्कूल संचालक सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों को जल्द करवाएं इंप्लीमेंट – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने स्कूल संचालकों की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की अवहेलना पर संबंधित स्कूल संचालक के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई
असुरक्षित वाहन सडक पर मिला तो होगी कार्रवाई, वाहन होगा जब्त
स्कूल संचालक जिला प्रशासन को देंगे सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की अनुपालना का शपथ पत्र
रेवाड़ी, 15 अप्रैल, अभीतक:- स्कूल वाहन के कारण होने वाली सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सरकार के निर्देशानुसार सजग एवं सतर्क है। किसी भी रूप से नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूल संचालकों को सचेत करते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने विद्यार्थियों के लिए घर से स्कूल तक आने-जाने के दौरान सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को जिला में संचालित विभिन्न प्राईवेट स्कूल संचालकों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी हुड्डा ने कहा कि स्कूल संचालक व प्रबंधक अपने विद्यालयों में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों में जो भी खामियां व कमी है उन्हें वे जल्द से जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए तय नियमों की पालना हर हाल में करनी होगी, अवहेलना पर कोई माफी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि पूर्व होने उपरांत भी जिन विद्यालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित मानकों व मापदंडों में कमी पाई जाती है तो जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सुरक्षित माहौल प्रदान करना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि बच्चों के अभिभावक व परिजन चाहते हैं कि जैसा सुरक्षित माहौल उनके बच्चों को घर पर मिलता है वैसा ही सुरक्षित माहौल उन्हें विद्यालयों में मिलें ताकि उनके बच्चे सुरक्षित माहौल में अपनी पढ़ाई कर सकें और उनके अभिभावक व परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर बेचिंत रहें। उन्होंने कहा कि अभिभावक व परिजन अपने बच्चों को 6 से 8 घंटे आपको सौपते हैं। ऐसे में घर से स्कूल तक उनको सुरक्षित ले जाना व लाना तथा स्कूल में सुरक्षित माहौल प्रदान करना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे बच्चे का एडमिशन करवाने से पूर्व इस बात की पूरी जांच करें कि जिस स्कूल व स्कूल बस में उनका बच्चा स्कूल जाएगा, वह सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के मानकों व मापदंडों पर खरा उतरता है या नहीं, वह स्कूल उनके बच्चों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है या नहीं। वहां का स्टाफ कैसा है, इसके उपरांत ही अपने बच्चों को एडमिशन उस स्कूल में करवाएं।
विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त – डीसी
डीसी ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने स्कूल संचालकोंध्प्रबंधकों के साथ मीटिंग में बहुत ही स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। स्कूल संचालकों को सरकार द्वारा तय मानकों को पूरा करने वाली स्कूल बसों का ही संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहनों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश जारी कर रखे हैं। उन्हांने कहा कि सभी स्कूल संचालक स्कूल वाहनों की फिटनेस को अपडेट रखें व ड्राइवरों का समय-समय पर मेडिकल करवाएं। स्कूल संचालक या प्रबंधक अपने सभी वाहनों के सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की शत-प्रतिशत अनुपालना का शपथ पत्र प्रशासन को देंगे। विद्यालयों के असुरक्षित वाहन सडकपर मिलें तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, फस्र्ट एड बॉक्स, जीपीएस सिस्टम, प्रशिक्षित चालक, परिचालक आदि सभी मानकों पर खरा उतरने वाली स्कूल वाहनों को जिला की सडकों पर चलने की इजाजत दी जाएगी। स्कूल बसों द्वारा स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन के मध्येनजर जिला में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से कड़ी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने बैठक में स्कूल संचालकों की समस्याएं व सुझाव भी सुने।
ये रहे मौजूद
बैठक में एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली उदय सिंह, आरटीए सचिव गजेंद्र सिंह, डीईओ महेंद्र सिंह खनगवाल सहित जिला के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के संचालक मौजूद रहे।

टीम सोशल मीडिया की निगरानी पर रखें विशेष फोकस – जिला निर्वाचन अधिकारी
किसी के पक्ष या खिलाफ में नहीं चला सकते वीडियो, भ्रामक सामग्री का नहीं कर सकते प्रसारण
रेवाड़ी, 15 अप्रैल, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने संबंधित टीम के अधिकारियों को सोशल मीडिया की निगरानी पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर आने वाले विज्ञापनों का खर्चा भी संबंधित उम्मीदवार या पार्टी के खाते में जोड़ा जाएगा। डीसी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि अखबार, टेलीविजन व रेडियो की तरह सोशल मीडिया पर भी चुनाव के दौरान प्रचार किया जाता है, जिस पर राशि खर्च होती है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जिला में गठित टीम इस बारे लोकसभा आम चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें और किसी भी तरह का विज्ञापन मिलने पर उसकी रिपोर्ट खर्च के ब्यौरे सहित खर्चा निगरानी टीम को देना सुनिश्चित करें। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित उम्मीदवार या पार्टी के खाते में उस विज्ञापन का खर्चा जोड़ दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हाल ही में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पष्ट किया है कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान सोशल मीडिया की निगरानी बहुत जरूरी है। सोशल मीडिया पर भी कई बार चुनाव के दौरान यूट्यूब वीडियो प्लेटफॉर्म आदि पर उम्मीदवार व पार्टी चुनाव का प्रचार करते हैं। निगरानी टीम को यदि ऐसे चैनल या वीडियो मिलते हैं जो किसी प्रत्याशी या राजनीतिक दल का समर्थन करते हों या जाति, धर्म विशेष के पक्ष में या कोई भ्रामक सामग्री दर्शाते हो या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हों तो उस स्थिति में संबंधित यूट्यूब चैनल चलाने वाले के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाकर कार्यवाही की जाएगी।
चुनाव के दौरान मीडियाकर्मियों को निभानी चाहिए निष्पक्ष भूमिका – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता एक समान रूप से सभी लोगों पर लागू होती है, जिसमें समाचार पत्र, टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया भी शामिल है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मीडिया के सभी माध्यमों में चुनाव में एक समानता होनी चाहिए। मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित होने वाली खबर, किसी के पक्ष में या किसी के खिलाफ नहीं होनी चाहिए। ऐसी खबरें छापने या चलाने से परहेज किया जाए, जो किसी धर्म, जाति या समुदाय के पक्ष एवं विपक्ष में हों। साथ ही किसी भी खबर को प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले उसकी पुष्टि कर लेनी चाहिए। सभी उम्मीदवारों एवं पार्टियों को एक समान स्थान देना चाहिए। साथ ही चुनाव के दौरान मीडियाकर्मियों को निष्पक्ष भूमिका निभाते हुए भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।


चुनाव का पर्व-देश का गर्व
मतदाता जागरूकता संकल्प के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहे विद्यार्थी
जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी
राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी, कोसली व पाली के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता शपथ के माध्यम से आमजन को किया जागरूक
रेवाड़ी, 15 अप्रैल, अभीतक:- जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला में लगातार स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम ‘वोट डालने जरूर जाएं..’ का संदेश लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंच रही है तथा लोक गीतों, भजनों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक कर रही है। जिला प्रशासन रेवाड़ी व विभाग की ओर से विभिन्न प्रचार माध्यमों व सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाताओं को वोट डालने के प्रति उत्साहित किया जा रहा है ताकि जिला में मतदान प्रतिशत में प्रभावी बढ़ोतरी हो। स्वीप गतिविधियों के लिए एडीसी अनुपमा अंजलि बतौर नोडल अधिकारी कार्य करते हुए गतिविधियों के सफल आयोजन की मॉनिटरिंग कर रही हैं। जिले के प्रत्येक मतदाता को प्रेरित व जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए एक-एक मतदाता तक पहुंच कर उनके वोट की महत्ता और लोकतंत्र के महापर्व के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि चुनाव पर्व देश का गर्व थीम को सही मायनों में चरितार्थ किया जा सके। इसी कड़ी में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढने वाले विद्यार्थी स्वयं भी बढ़चढकर मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता शपथ ले रहे हैं साथ ही जिला के आम नागरिकों को भी बढ़चढकर मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी, राजकीय महाविद्यालय कोसली, व राजकीय महाविद्यालय पाली के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता शपथ के माध्यम से जिला के आमजन को मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित किया। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय कोसली के प्राचार्य डा. सुधीर कुमार यादव, उप-प्राचार्य डा. विवेक कुमार, सुरेंद्र कुमार, डा. लाजवंती, नागेश कुमार, संजीव कुमार, डा. संध्या, प्रीति, नीलम यादव, रेनू यादव आदि मौजूद रहे। बहुतकनीकी व इंजीनियरिंग संस्थानों में मतदाता जागरूकता शपथ का शेड्यूल तैयार मतदाता जागरूकता अभियान की दिशा में स्वीप गतिविधियों के तहत मंगलवार, 16 अप्रैल को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धामलाका, राव बिरेंद्र सिंह इंजीनियरिंग संस्थान जैनाबाद में, गुरूवार 18 अप्रैल को आरडीएस पब्लिक गल्र्स कालेज रेवाड़ी, श्रीकृष्ण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कंवाली व राजकीय महाविद्यालय बावल में, शुक्रवार 19 अप्रैल को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रिजनल सैंटर भगत फूल सिंह महिला महाविद्यालय कृष्ण नगर, राजकीय महिला महाविद्यालय बावल में, शनिवार 20 अप्रैल को केएलपी कालेज रेवाड़ी, अहीर कालेज रेवाड़ी, राजकीय महिला महाविद्यालय गुरावड़ा, सोमवार 22 अप्रैल को राजकीय महिला महाविद्यालय खरखड़ा, राजकीय महिला महाविद्यालय कोसली व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहड़ में तथा मंगलवार 23 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी व राजकीय महिला महाविद्यालय जाटूसाना में विद्यार्थी स्वयं बढ़चढकर मतदान करने का संकल्प लेने के साथ-साथ आमजन को भी मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित करेंगे।
मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी है जिला प्रशासन का उद्देश्य
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बावल व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र तथा रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आने वाले वाले कोसली विधानसभा क्षेत्र में स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। उन्होंने बताया कि 18वें लोकसभा आम चुनाव में पिछले चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं। मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।
लोक विधा से किया जा रहा है जागरूक
स्वीप गतिविधियों के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीम द्वारा गांव-गांव जाकर ग्रामीण मतदाताओं को लोकगीतों, भजनों व आम बोलचाल की भाषा में 25 मई को मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया। इसके अलावा स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न विभागों की ओर से डोर-टू-डोर संपर्क करते हुए, रोडवेज बसों पर मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री लगाकर, मुनादी करवाकर, मतदाता जागरूकता शपथ दिलाकर, व्याख्यान, हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रृंखला, रंगोली, नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

ब्राह्मण सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक
रेवाड़ी, 15 अप्रैल, अभीतक:- ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में सभा पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने कहा कि आगामी 10 मई अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्रीपरशुराम जी प्रकोटत्सव पर हवन यज्ञ का आयोजन ब्रह्मगढ स्थित मंदिर में आयोजित किया जाएगा।सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कनीना के नजदीक हुए स्कूल बस दुर्घटना हादसे में बच्चों की हुई दर्दनाक मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।बैठक में कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा, महिला विंग प्रधान सरोज भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज जितेंद्र तिवारी, संदीप भारद्वाज कुंड, जयकुमार कौशिक मैनेजर, सुरेश शर्मा सहायक, मैनेजर दीपक शर्मा संगवाडी सहायक मैनेजर, दिनेश वशिष्ठ,नरेश वशिष्ठ राजेश शर्मा, सतीश भारद्वाज उपस्थित रहे।

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेवाड़ी में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सुनील और एएसआई कमल सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज रेवाड़ी जिला में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सुनील और एएसआई कमल सिंह को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियो के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। ये दोनों आरोपी सदर पुलिस थाना, रेवाड़ी में तैनात थे। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि आरोपी सब इंस्पेक्टर सुनील तथा एएसआई कमल सिंह द्वारा गैंबलिंग एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करने का डर दिखाकर शिकायतकर्ता से मासिक तौर पर रिश्वत की मांग की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई और उन्हें 50000 के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की गई। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर-1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

हरियाणा के राज्यपाल सोमवार को रेल से पहुँचें गुरुग्राम से चण्डीगढ़
रेल के सफर का लुत्फ उठाने के साथ रेलवे में सुविधाओं के इजाफे का किया अवलोकन
गुरुग्राम में राज्यपाल से वार्तालाप के दौरान यात्रियों ने भी रेलवे में दी जा रही सुविधाओं की सराहना
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर रेल से तय किया। उन्होंने गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए कार या हवाई जहाज की बजाए वन्दे भारत ट्रेन से सफर करने को तरजीह दी। उनके इस सफर में उनके साथ अन्य सदस्यगण भी शामिल रहें। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने इस रेल यात्रा के दौरान अन्य यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन में दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया और पिछले कुछ समय में रेलवे व्यवस्था में हुए सुधारों का भी अनुभव हासिल किया। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के लिए अन्य परिवहन साधनों की अपेक्षा रेल की यात्रा ज्यादा सुविधाजनक एवं आरामदायक है। वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद पहले की अपेक्षा रेल यात्रा में समय की बचत भी होने लगी है। उन्होंने कहा कि रेल में दी जा रही सुविधाओं, खान-पान व वातावरण सराहनीय रहा और यात्रा में थकावट भी नहीं हई। सफर में समय का सदुपयोग करते हुए दो घंटे में सरकारी कार्यों को भी निपटाया गया। गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक का रेल सफर पूरा होने पर राज्यपाल श्री दत्तात्रेय का चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक श्री संजीव कुमार चैधरी, श्री सुभाष पवार, श्री आदित्य महरा, सुश्री शिखा सिन्हा सहित अन्य रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वागत किया और उन्हें रेलवे सुविधा के बारे में अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के राज्यपाल श्री दत्तात्रेय भारत सरकार में रेल राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। उस समय और आज की रेल सेवा में हुए बदलाव को समझने और जानने के लिए उन्होंने सोमवार को वन्दे भारत ट्रेन से गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने का निर्णय लिया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को रेल जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधा का भरपूर लाभ उठाने के बारे में प्रेरित किया।

हरियाणा पुलिस के सार्थक प्रयासों से साइबर फ्रॉड की 71 लाख रुपये की राशि मूल खाता धारक को मिली वापस
साइबर सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए फॉलो करें हरियाणा पुलिस का सोशल मीडिया हैंडल
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- साइबर सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु हरियाणा पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों को अपनी जमा पूंजी को साइबर फ्रॉड में ना गंवाना पड़े। हरियाणा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से रोजाना साइबर अपराधियों द्वारा फ्रॉड करने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग साइबर फ्रॉड का शिकार ना हो। इसके लिए पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है परिणामस्वरूप अब साइबर फ्रॉड रोकने संबंधी किए गए कार्यों के उत्कृष्ट परिणाम सामने आने लगे हैं। इसका हाल ही में एक उदाहरण देखने को मिला जब साइबर फ्रॉड का शिकार हुए एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट की 71 लाख रुपये की राशि को वापस करवाया गया। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने हरियाणा पुलिस का कोटि-कोटि आभार जताया है।
क्या था मामला-
यह मामला गुरुग्राम से संबंधित है। दिनांक 16 फरवरी 2024 को गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध पूर्व में एक लिखित शिकायत दी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अच्छे रिटर्न का प्रलोभन देकर एक ऐप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करने के लिए कहा गया जिसके झांसे में आकर वह साइबर ठगी का शिकार हो गया। इस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान के निर्देशानुसार साइबर अपराध पूर्व थाना में तैनात निरीक्षक सवित कुमार की टीम ने कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को 22 मार्च 2024 को जयपुर से पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान ’मकवाना हर्षद रमेश भाई निवासी काडिया प्लॉट पोरबंदर (गुजरात), निकुंज मनसुख भाई चैहान निवासी राजीव नगर पोरबंदर, (गुजरात) व खान जुबेर जमशेद निवासी इस्लामपुरा शाहपुर नगर, वलसाड (गुजरात)’ के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से ठगी गई लगभग 71 लाख रुपए की राशि को शिकायतकर्ता को वापस लौटाया गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है। शिकायतकर्ता ने साइबर अपराध थाना पूर्व गुरुग्राम की टीम द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की और कहा कि हरियाणा पुलिस ने पूरी मेहनत, ईमानदारी तथा लगन के साथ प्रभावी कार्रवाई की है जिसके चलते साइबर ठगों के चंगुल से 71 लाख रुपए की राशि उन्हें त्वरित वापस मिली है।
साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में जानने के लिए फॉलों करें हरियाणा पुलिस का सोशल मीडिया हैंडल
हरियाणा पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि वे सतर्क रहें क्योंकि साइबर अपराधियों द्वारा रोजाना नए-नए तरीके अपनाते हुए लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है, इसलिए लोग किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी प्रकार के लिंक पर क्लिक ना करें, ना ही कोई मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। इसके अलावा, किसी व्यक्ति से अपने बैंक खाता संबंधी निजी जानकारी अथवा ओटीपी भी शेयर ना करें। साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले अलग-2 तरीकों के बारे में लोगों को हरियाणा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडलस द्वारा वीडियो आदि के माध्यम से निरंतर जानकारी दी जा रही है ताकि लोग साइबर अपराधियों के झांसे में ना आएं और सतर्क रहें। अतः लोगों से निवेदन है कि वह हरियाणा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल को जरूर फॉलो करें ताकि उन्हें निरंतर जानकारी मिलती रहे।

 

पी सी मीणा आईएएस को पितृशोक
श्रद्धांजलि सभा 25 अप्रैल को मलकेड़ा जिला सीकर, राजस्थान में होगी
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के आईएएस अधिकारी श्री पीसी मीणा के पिता श्री मोती लाल मीणा गत सांय स्वर्ग सिधार गए। 86 वर्षीय मोती लाल मीणा कुछ समय से बीमार थे उनका गुरुग्राम में इलाज चल रहा था। सभी दायित्वों का बखूबी निर्वाह करते हुए वे अपना भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनके दो सुपुत्र और तीन सुपुत्रियां, पौत्र, पौत्री, नाती, नातिन आदि हैं। उनके बडे सुपुत्र श्री कैलाश चंद मीणा प्रिन्सिपल और छोटे सुपुत्र पी सी मीणा भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में सेवारत हैं। आज उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मलकेड़ा, राजस्थान के जिला सीकर में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में समाज के गणमान्य, सुमित कुमार एचसीएस, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मुख्यालय एवं ऑपरेशन सर्किलों के अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता और उप मंडल अधिकारी आदि शामिल हुए। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा के लिए शांति प्रार्थना की और पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की तथा इस कठिन समय से उबरने की प्रार्थनाएं की। स्वर्गीय मोती लाल मीणा जी की आत्मिक शांति के लिए तीये की बैठक मंगलवार, 16 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक उनके राजस्थान निवास स्थान मां दुर्गा फार्म हाउस, गांव मलकेड़ा, जिला सीकर में होगी तथा श्रद्धांजलि सभा गुरुवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12 से 01 बजे तक निवास स्थान पर ही होगी।

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता घर से वोटिंग का चुन सकते हैं विकल्प – मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18वें लोकसभा आम चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट पेपर द्वारा घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई। बीएलओ अपने एरिया में यह सुनिश्चित करे की इन वर्गों की कितने मतदाता ऐसे हैं जो घर से मतदान करने के इच्छुक हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वर्ग के जो मतदाता घर से मतदान करने का आवेदन करते हैं उनका घर से ही मतदान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा युवाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया जाए। एक अप्रैल को 18 वर्ष पूरी कर चुके युवा 26 अप्रैल तक अपना वोट बनवा कर आगामी 25 मई को लोकसभा आम चुनाव में मतदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्तमान में वोट ट्रांसफर के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिन मतदाताओं को अपने वोट अन्य स्थान पर ट्रांसफर करवाना है वह भी चुनाव आयोग की वेबसाइट, एप के माध्यम से या फिर चुनाव कार्यालय में ऑफलाइन मोड से निर्धारित फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं।

 

 

एमएचयू को मिला उत्कृष्ट उद्यान विश्वविद्यालय का अवार्ड
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल द्वारा बागवानी क्षेत्रों में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए कृषि व्यापार शिखर सम्मेलन एवं पुरस्कार नामक संस्था द्वारा होटल पार्क हयात, हैदराबाद भारत में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के उद्यान विभागों में से एमएचयू को उत्कृष्ट उद्यान विश्वविद्यालय का पुरस्कार से नवाजा गया जो हरियाणा के लिए बड़े गर्व की बात है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एमएचयू बागवानी के क्षेत्र फल, सब्जियों, फूलों एवं औषधीय पौधों पर महत्वपूर्ण कार्य कर रहा हैं। एमएचयू राज्य की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए गंभीरता से लगा हुआ हैं। विश्वविद्यालय ने गत वर्षों में कई नई तकनीकों को बनाने के लिए अनुसंधान कार्य किए है। जिनके अब सुखद परिणाम आने शुरू हो चुके है।
उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी उपलब्धि गत दिनों जैविक सूक्ष्म जीवों में अनुसंधान में मिली। एमएचयू ने कई अच्छे सूक्ष्म जीव सम्बधित जैव आदानों की पहचान की हैं। जिनका सफलतापूर्वक बागवानी के क्षेत्र में प्रयोग करके फसलों को सुरक्षित एवं गुणवत्ता का उत्पादन लिया जा सकेगा, जैसे कि इसके उपयोग से खेतों में 20 से 25 प्रतिशत कम रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता होगी। इन उपलब्धियों के कारण कृषि व्यापार शिखर सम्मेलन एवं पुरस्कार नामक संस्था ने एमएचयू को उत्कृष्ट उद्यान विश्वविद्यालय का अवार्ड देकर सम्मानित किया है। एमएचयू की पूरी टीम किसानों तक बागवानी के क्षेत्र में प्रयोग होने वाली उन्नत तकनीकों को पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एमएचयू का मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता युक्त पैदावार को बढ़ाना है। जिससे कम खर्च में आमदनी बढ़े, किसान आर्थिक तौर पर खुशहाल हो। उन्होंने बताया कि किसानों में बागवानी खेती की ओर रूझान बढ़ रहा है जो आने वाली पीढियों के लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं होगा। उन्होंने किसान भाईयों से आग्रह किया कि बागवानी सम्बधित समस्याओं के लिए वे एमएचयू के वैज्ञानिकों से संपर्क करे, समस्या का निवारण पाने में सहयोग प्राप्त करें।

राज्य में लगभग 9.73 लाख एम.टी गेहूं तथा 5.43 लाख एम.टी सरसों की हुई खरीद
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा की सभी मण्डियों में खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और अब तक सभी खरीद एजेंसियों द्वारा लगभग 9.73 लाख एम.टी गेहूं तथा लगभग 5.43 लाख एम.टी सरसों की खरीद की जा चुकी है जिसका उठान निर्धारित समय अवधि में करवाया जा रहा है। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की सभी मण्डियों में रबी की फसलों की खरीद हेतू प्रर्याप्त मात्रा में क्रेटस, तीरपाल, बोरियां सहित अन्य आवश्यक सामान एवं उपकरण उपलब्ध है। विभाग द्वारा सभी खरीद एजेंसियों को रबी की फसलों की खरीद के दौरान बारिश, आंधी ओर तुफान से फसलों को बचाने के लिए पहले ही सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। अब तक बारिश के कारण किसी भी मण्डी में फसलों के नुकसान होने बारे कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों की मण्डियों में नियमित निरीक्षण करने के लिए वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारियों को तैनात किया गया है और प्रशासकीय अधिकारी समय समय पर उनको आबंटित जिलों का दौरा कर मंडियों का जायजा ले रहे है ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की समस्या न आए। इसके अलावा खरीद की गई फसल का भुगतान 72 घण्टे के अन्दर करने के निर्देश दिए गए है। अब तक लगभग 1500 करोड रुपए की राशि किसानों को फसल खरीद पर वितरित कर दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए 417 केन्द्र बनाए गए है। इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए सरसों की खरीद के लिए 107, चने की खरीद के लिए 11 तथा जौ की खरीद के लिए 25 खरीद केन्द्र बनाए गए है।

 

 

दुर्गा अष्टमी को हरियाणा के सभी स्कूल 16 अप्रैल को 2 घण्टे देरी से खुलेंगे
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- दुर्गा अष्टमी पर्व को देखते हुए हरियाणा के सभी स्कूल 16 अप्रैल को 2 घण्टे देरी से खुलेंगे। बदला हुआ समय विद्यार्थियों व अध्यापकों दोनों पर ही लागू होगा। प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक का होगा। वहीं सामान्य दिनों में स्कूल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक लगते हैं। विभाग ने दुर्गा अष्टमी के त्योहार को देखते हुए दो घण्टे की छूट दी है।

जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामनवमी और हनुमान जयंती पर धारा 144 लागू – पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन   झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- जिला झज्जर में रामनवमी और हनुमान जयंती के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा जिले में धारा 144 लगा दी गई है। जिसके दौरान अगर कोई रामनवमी पर जुलूस निकलता है तो उससे पहले इसकी परमिशन लेनी अनिवार्य है जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त ने स्पष्ट करते हुए कहा कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नहीं निकला जाएगा अगर कोई ऐसा करता हुआ मिलता है तो उनके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर ने सभी थाना प्रबंधकों चैकी प्रभारियो सीआईए की सभी यूनिट को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रामनवमी पर किसी भी शरारती तत्वों द्वारा आपसी भाईचारे को खराब करने की कोशिश की जाती है तो उन्हें चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पन्नी नजर होगी। अगर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से भी किसी प्रकार की अफवाह फलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। परमिशन लेने पर रामनवमी पर डीजे व लाउडस्पीकर का प्रयोग ध्वनी मानको के आधार किया जा सकता है।

 


बादली विधायक कुलदीप वत्स ने बोला बीजेपी पर हमला, भाई दीपेंद्र हुड्डा के लिए मांग रहे समर्थन                                                            बादली विधायक कुलदीप वत्स लोकसभा चुनाव के तैयारियों में जुटे
बादली़, 15 अप्रैल, अभीतक:- बादली विधायक कुलदीप वत्स लोकसभा चुनाव के तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस दौरान कुलदीप वत्स लगातार अपने विधानसभा में डोर टू डोर कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से मिलकर भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए वोट मांग रहे हैं। कुलदीप वत्स लगातार बादली के जनता से भारतीय जनता पार्टी और रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा पर लगातार हमला बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुलदीप वत्स ने अपने भाषण में कहा कि यदि हरियाणा और रोहतक का कोई विकास कर सकता है तो वो भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा ही कर सकते हैं। इस दौरान कुलदीप वत्स ने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो उस समय हरियाणा की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में हुआ करता था, जबसे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तबसे प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया हैं। वही कुलदीप वत्स ने बादली के बदहाल सड़क व्यवस्था को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से सड़कों का भी दशा खराब हो गई है। यदि रोहतक और हरियाणा की हालत सुधारना चाहते हैं तो एकबार फिर से कांग्रेस पार्टी को और रोहतक से भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजई बनाइए। इस दौरान कुलदीप वत्स ने ईश्वर सिंह जांगड़ा ग्राम ढाकला को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई । वहीं कुलदीप वत्स के साथ डोर टू डोर कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रिटायर्ड डीआईजी धरमपाल ढाकला, जिला पार्षद अंकुर गुभाना, कुलदीप सरपंच (फतेहपुर), हितेश गुलिया (याकूबपुर), चेतानंद बाढ़सा, मुरारी बुपनिया, बबलू लाड़पुर, परजीत गुलिया उर्फ काला प्रधान (लाड़पुर) मोटा कोच (लाड़पुर), जितेंद्र सरपंच (गंगाडवा), कुलदीप बुपनिया, जयवीर नम्बरदार पाहसौर, विनोद मौजी ढाकला मौजूद रहें।

गौ तस्कर को दबोच कर
पिकअप से पांच गोवंश किये बरामद
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 15 अप्रैल, अभीतक:- राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रैणी थाना द्वारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रैणी पुलिस व गौरक्षकों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गौकशी के लिए ले जा रहे पांच गौवंशो सहित पिकअप व तस्कर को धरदबोचा। भौंरंगी धाम गौशाला राजगढ़ व बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पंडित ने बताया कि अलवर गौ रक्षा दल व रैणी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन बड़ी गाय व दो बछड़ों सहित पिकअप व तस्कर को दबोचा जिसे रैणी पुलिस को सौंप दिया। रैणी थाने के एएसआई हीरालाल मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक पिकअप में पांच गौवंश भरकर ले जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो पाया की एक पिकअप खड़ी थी। जिसमें तीन बड़ी गाये व दो बछडे थे। इस संबंध में गायों को लाने के लिए रवन्ना व परमिशन होना नहीं बताया।व खुद को जयपुर ग्रामीण निवासी श्रवण पुत्र मदनलाल बावरिया होना बताया जो गाय को गोकशी के लिए फिरोजपुर झिरका ले जाना बता रहा था। रैणी पुलिस ने पिकअप को जप्त कर व तस्कर को गिरफ्तार कर गोवंश को राजगढ़ कस्बे की भौरंगी धाम गौशाला पहुंचाया। बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिला अध्यक्ष नागपाल शर्मा ने बताया कि बृजवासी गौ रक्षक सेना के गौरक्षक व गौ सेवक अब रात रात भर गश्त देते रहते हैं। जिससे गौमाता की सुरक्षा हो सके। ओर गौ माता को गौराष्ट्र माता घोषित करवाया जा सके।

 

रैणी के लुहारवाला गांव के पास दुर्घटना में दो बाइकों की टक्कर में 03 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 15 अप्रैल, अभीतक:- रैणी उपखंड क्षेत्र के रैणी माचाड़ी सड़क मार्ग के मध्य लुहारवाला बास के पास दो बाइकों की टक्कर होने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ चिकित्सालय से अलवर रैफर कर दिया गया। चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार रैणी निवासी जीतू पुत्र गिरधारी लाल बैरवा बाईक पर सवार होकर रैणी से माचाड़ी की ओर आ रहा था।रास्ते में लुहारवाला बास के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। बाईकों की भीषण टक्कर होने से जीतू बैरवा व दूसरी बाइक पर सवार रैणी के दानपुर गांव निवासी शिवचरण योगी तथा उसका समधी महुवा के बालाहेडी गांव निवासी छोटे लाल योगी घायल हो गये । तीनो घायलों को एंबुलेंस 108 से उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जीतू बैरवा व शिवचरण योगी को राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया।


भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की शोभायात्रा का प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी को दिया निमंत्रण…
10 मई को शोभायात्रा..
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 15 अप्रैल, अभीतक:- अलवर जिला ब्राह्मण सभा अलवर के तत्वाधान में तीन दिवसीय भगवान श्री परशुराम जी का अवतरण दिवस महोत्सव 08 मई 2024 से 10 मई 2024 तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा। अलवर जिला ब्राह्मण सभा महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि भगवान श्री परशुराम अवतरण दिवस के लिए आयोजन समिति बनाई गई है। आयोजक समिति में विनोद शर्मा संयोजक एवं सहसंयोजक गोपाल शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष एवं कपिल शर्मा, झमन लाल शर्मा कोषाध्यक्ष, ओपी शर्मा महामंत्री को शामिल किया गया हैस शोभायात्रा आयोजन के क्रम में भगवान गणेश जी का आह्वान कर तीन दिवसीय कार्यक्रम का श्री गणेश निमंत्रण के साथ समाज में किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष विशंभर दयाल वशिष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाशदीप मिश्रा, महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा, बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष झंमनलाल शर्मा,सुनील शर्मा,सचिन शर्मा उपस्थित रहे। भगवान परशुराम के अवतरन महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम 08 मई 2024 बुधवार को ब्राह्मण छात्रावास एवं परशुराम भवन दिल्ली दरवाजा पर ध्वज स्थापना के साथ प्रारंभ होंगा। कार्यक्रम प्रारंभ में रामचरितमानस पाठ दिल्ली दरवाजा स्थित भगवान परशुराम के मंदिर में सुबह 8ः30 से किया जाएगा। तत्पश्चात रक्तदान शिविर सुबह 9ः30 बजे ब्राह्मण छात्रावास में,मेडिकल कैंप 9ः30 बजे एवं मेहंदी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 12ः15 बजे ब्राह्मण छात्रावास में एवं फल वितरण शाम 4ः15 बजे सामान्य चिकित्सालय अलवर में एवं भजन संध्या रात्रि 7रू15बजे परशुराम भगवान के मंदिर ब्राह्मण छात्रावास में प्रारंभ होगी। इसी क्रम में दिनांक 09 मई 2024 गुरुवार को चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा आठवीं तक पर्यावरण विषय पर एवं कक्षा नवी से 12वीं तक सनातन धर्म एवं संस्कृति विषय पर ब्राह्मण छात्रावास में सुबह 9ः15 बजे आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात रामचरितमानस पाठ समापन एवं 108 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम परशुराम भगवान के मंदिर दिल्ली दरवाजे में आयोजित होगा। इसके पश्चात शाम को दुपहिया विशाल वाहन रैली श्री परशुराम सर्किल अलवर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों में होते हुए अशोक स्तंभ सर्कल पर पहुंचेगी। जहां पर दीप उत्सव कार्यक्रम 1100 दीपक जलाकर भव्य रूप से अशोक स्तंभ सर्कल को सजाकर आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में 10 मई 2024 शुक्रवार को भगवान परशुराम जी का अक्षय तृतीया के अवसर पर अभिषेक कर शाम 4ः15 बजे शोभायात्रा बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए निकाली जाएगी। जिसमें भगवान परशुराम जी का रथ एवं भव्य शिव तांडव एवं अघोरी नृत्य व विभिन्न झांकियां व विभिन्न जगह महा आरती कार्यक्रम एवं शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत होंगा। शोभायात्रा के दौरान हजारों महिलाएं एवं पुरुष भाग लेंगे। शोभा यात्रा का समापन ब्राह्मण छात्रावास श्री परशुराम सर्किल अलवर पर होंगा।

रैणी एसडीओ नवनीत कुमार ने सभी बीएलओ और बूथ सुपरवाइजर तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो की ली मिटिंग
आमजन से जनसम्पर्क कर मतदान प्रतिशत बढाने पर दिया जोर
वीडीओ,पटवारी,आगनबाडी कार्यकर्ताओ को भी बीएलओ का पूरा सहयोग करने को दिए सख्त निर्देश
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 15 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा चुनाव -2024 को ध्यान मे रखते हुए रैणी उपखण्ड अधिकारी मतदान प्रतिशत को बढाने के बहुत ही ज्यादा गंभीर प्रतीत हो रहा है इसलिए लगातार ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो से सम्पर्क बनाए हुए है और लगातार आमजन से भी सम्पर्क कर मतदान के प्रति जागरूक कर रहे है तथा अपने अधिनस्थ सभी कर्मचारियोध्अधिकारियो व सरपंचगणो से भी मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसी क्रम मे सोमवार को पंचायत समिति रैणी सभागार मे रैणी ब्लॉक के वो सभी बीएलओ जिनके बूथ पर पिछले लोकसभा चुनाव मे वोट प्रतिशत कम रहा था उन सभी बीएलओ तथा बूथ सुपरवाइजर और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी,रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा,रैणी बीडीओ रामजीलाल मीना (एडिशनल चार्ज),रैणी सीबीईओ राजेन्द्र कुमार मीना,रैणी बीसीएमओ डाक्टर रामस्वरूप मीना,सीडीपीओ, नगरपालिका कार्मिको सहित सभी विभागीय अधिकारियो की भी मिटिंग बुलाई और रैणी एसडीओ नवनीत कुमार ने साफ शब्दो मे सभी से अपील की कि सभी प्रयास करे और कैसे भी इस बार मतदान प्रतिशत बहुत ही ज्यादा होना चाहिए। इस दौरान एसडीओ ने सभी के सामने ऐलान किया कि जिनका वोट प्रतिशत अच्छा रहेगा उन 05 बीएलओ को 15 अगस्त को सम्मानित भी किया जावेगा। इस दौरान एसडीओ ने एक-एक कर सभी बीएलओ और बूथ सुपरवाइजर से बातचीत की और उनको आने वाली समस्याओ को नोट कर रैणी बीडीओ और सीबीईओ को भी उनकी समस्याओ को समझ कर हर संभव सहयोग देने के निर्देश दिए तथा सभी बीएलओ को बोला गया कि सम्बन्धित पंचायत प्रशासन आपका भरपूर सहयोग करेगा और यदि कोई पटवारी अथवा ग्राम विकास अधिकारी अथवा आगनबाडी कार्यकर्ताओ मे से इस बाबत आपको सहयोग नही देते है तो तुरंत ही मुझे अवगत करावे। हेलाटोली का सहयोग लेते रहे तथा मतदान के दिन बूथ पर नही रहकर आप सभी फील्ड मे रहकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करते रहे। बाहर रहने वाले मतदाताओ से लगातार संपर्क बनाये रखे और उन सभी बाहर रहने वाले मतदाताओ का एक व्हाट्सप ग्रुप बनाकर लगातार वोट डालने के लिए प्रेरित करते रहे। मतदान प्रतिशत बढाने वालो का मेरे द्वारा भी सम्मान किया जावेगा एवं कलेक्टर सहाब को भी उनके नाम भेजे जायेगे जिनका मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा। रैणी एसडीओ नवनीत कुमार ने मिडिया के माध्यम से आमजन से अपील की है कि आने वाली 19 अप्रैल को अपने सारे कामकाज छोड़कर सबसे पहले मतदान अवश्य ही करे ।

 


डॉक्टर किरोड़ीलाल मीना और गोलमा देवी बीरम की माता (बहड़को) में शाम 05 बजे विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे – बन्नाराम मीना
भाजपा लो.स.उम्मीदवार भूपेन्द्र यादव के समर्थन मे वोट डालने की करेंगे अपील
बन्नाराम मीना ने सोमवार दोपहर मे भी बीजेपी कार्यकर्ताओ की बीरम की माता मंदिर पर ली है मिटिंग और फील्ड मे भी लगातार कार्यकर्ताओ के साथ किया है जनसंपर्क
जनसभा के दौरान हेलीकॉप्टर से आयेंगे किरोड़ीलाल व गोलमा देवी तथा ढांचा दंगल का भी होगा आयोजन
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 15 अप्रैल, अभीतक:- अलवर लो.स. क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव के समर्थन मे मंगलवार शाम 05 बजे राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र के रैणी- उपखंड क्षेत्र मे स्थित बहड़को कला मे बीरम की माता मंदिर के पास एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डाक्टर किरोड़ीलाल मीना और गोलमा देवी पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा सम्बोधित किया जावेगा और राजगढ- लक्षमणगढ विधानसभा क्षेत्र के सभी आमजन से भाजपा उम्मीदवार भूपेन्द्र यादव के समर्थन मे मतदान करने की अपील करेंगे और मोदी सरकार को एक बार फिर से बनाने का आह्वान करेंगे। इस दौरान डाक्टर किरोड़ीलाल मीना द्वारा एसटीध्एससीध्ओबीसी वर्ग को आश्वस्त किया जावेगा कि मोदी सरकार मे आरक्षण के साथ बिल्कुल भी किसी भी तरह से छेडछाड नही किया जायेगा। इस जनसभा के लिए बन्नाराम मीना लगातार पिछले तीन चार दिन से आमजन से जनसम्पर्क कर रहा है और सोमवार को भी बन्नाराम ने बीरम की माता के मंदिर पर बीजेपी कार्यकर्ताओ की मिटिंग ली और जनसभा के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सोपी गई तथा इसके तुरंत बाद ही बन्नाराम राजगढ- लक्षमणगढ क्षेत्र मे आमजन से जनसम्पर्क के लिए निकल पड़े और आमजन से लगातार संपर्क बनाए हुए है तथा भूपेन्द्र यादव के समर्थन मे वोट डालकर एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए आमजन से अपील कर रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *