Haryana Abhitak News 17/04/24

अम्बेडकर चैक पर राम नवमी पर भंडारे का आयोजन
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- अम्बेडकर चैक पर श्री रामनवमी के अवसर पर बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में आस पास के लोगों ने सब्जी पूड़ी, चावल छोले और खीर का स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण किया। रमेश राघड़, प्रसिद्ध समाज सेवी गगन वर्मा ने बताया कि प्रभु श्री राम जी की कृपा से अंबेडकर चैक पर दुकानदारों के आपसी सहयोग से टेंट एवं मेज लगाकर भंडारा आयोजित किया गया। वर्मा ने बताया कि भंडारे में सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह स्टील की प्लेटो का उपयोग किया गया। इस मौके पर रमेश राघड़, फौजा सिंह सरदार, गगन वर्मा, पवन रमेश सैन मोनू, अशोक, राजेश, बंसी सैन, काले, अशोक डोगरा, मनीष मेहता, रविंद्र बिरला सहित अन्य लोगों ने भंडारे में सहयोग सेवा की। फौजा सिंह, रमेश राघड़ ने भंडारे में सहयोग करने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
अम्बेडकर चैक भंडारे में प्रसाद वितरित करते हुए समाजसेवक

प्राचीन शक्ति सिद्ध पीठ मां मनसा देवी मंदिर में अष्टमी को माता का जागरण किया गया
रेवाड़ी, 17 अप्रैल, अभीतक:- चैत्र नवरात्रों के शुभारंभ से मोहल्ला नई बस्ती स्थित प्राचीन शक्ति सिद्ध पीठ मां मनसा देवी मंदिर में अष्टमी को माता का जागरण किया गया। तक रोजाना महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का किया गया। अष्टमी की रात्रि को महिला मंडल की सरिता रुस्तगी व किरण शर्मा सहित अन्य महिला श्रद्धालुओं द्वारा संगीतमय भजन कीर्तन किया जाता रहा। उन्होंने बताया कि अर्धरात्रि तक महिला श्रद्धालुओं द्वारा संगीतमय भजन कीर्तन के साथ जागरण किया। जागरण में सुंदर मनमोहक भजनों पर महिला श्रद्धालु झूमकर नाची। जागरण में छोटे बच्चों माही, जीया, सौम्या, रिशु, श्रेया ने सुंदर झांकियो की प्रस्तुति दी।जागरण में अर्धरात्रि को आरती कर प्रसाद वितरण कर संपूर्ण किया। मंदिर पुजारी पंडित विजय कुमार ने बताया कि मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा रविवार 21 अप्रैल को प्रातः 12 बजे से भंडारे प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

स्वीप अभियान में शिक्षण संस्थाओं निभा रहे अहम भूमिका – डीसी
जिले में स्वीप अभियान के तहत हर रोज गतिविधियों से आमजन को जागरूक कर रही संस्थाएं
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि स्वीप अभियान में जिले की शिक्षण संस्थाएं अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। स्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई आदि संस्थानों में आए दिन मतदाता जागृति हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जो सराहनीय है। डीसी ने बताया कि जिले में स्वीप अभियान एडीसी सलोनी शर्मा के अगुवाई में चलाया जा रहा है। एडीसी ने बताया कि शिक्षण संस्थाएं जागरूकता अभियान में सबसे अहम भूमिका में होते हैं क्योंकि यहां हजारों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थी पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण प्रतियोगिताएं, जागरूकता रैली आदि गतिविधियों के द्वारा समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं जिसके बड़े सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं और पात्र युवा वोट बनवाने के लिए आगे आ रहे हैं। इसके अलावा मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिक्षण संस्थाओं के अलावा सरकारी विभागों द्वारा भी स्वीप अभियान को लेकर बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। विभिन्न विभाग मतदाता शपथ कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवा रहे हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर व स्टीकर लगाए गए हैं जिससे आमजन में वोट के महत्व को लेकर जागृति पैदा हो और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आगे आएं।
स्कूल में जागरूकता अभियान चलाते हुए विद्यार्थी


नेशनल ओपन स्कूल की परीक्षा को लेकर आगामी 22 मई तक धारा 144 लागू
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- जिलाधीश एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नेशनल ओपन स्कूल की माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक व वोकेशनल कोर्सों की परीक्षाओं मद्देनजर आगामी 22 मई तक निषेधाज्ञा लागू की है। माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक व वोकेशनल कोर्सों की परीक्षा आगामी 22 मई तक दोपहर 2.30 बजे से सांय 5ः30 बजे तक आयोजित होंगी। जिलाधीश एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने परीक्षा को लेकर दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में बिना उद्देश्य निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने व फोटोस्टेट की दुकानों की दुकानों के संचालन पर मनाही के आदेश जारी किए है। जारी आदेशों में कहा कि गया है कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या पांच अधिक नागरिक एकत्रित होने और किसी प्रकार का हथियार या हथियार की तरह उपयोग होने वाली वस्तु लेकर चलने पर पाबंदी लगा दी गई है। ड्यूटी पर तैनात जनसेवक व पुलिसकर्मी इन आदेशों से मुक्त रहेंगे। इन आदेशों की उल्लंघना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मेला में बीएलओ के सहयोग से मतदान के प्रति जागरूक करते थर्ड जेंडर समुदाय के लोग।

मतदान में थर्ड जेंडर समेत सभी वर्गों की भागीदारी ही लोकतंत्र का आधार – एआरओ
बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मेला में स्वीप अभियान के तहत थर्ड जेंडर ने मतदाताओं को वोट के प्रति किया जागरूक
बेरी, 17 अप्रैल, अभीतक:- बेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहित जिला भर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और स्वीप अभियान की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा की अगुवाई में मतदाता जागरूकता अभियान तेज गति से चल रहा है,जिसमें समाज के हर वर्ग को शामिल किया जा रहा है। इसी कड़ी में बेरी में चल रहे माता भीमेश्वरी देवी मेला में थर्ड जेंडर समुदाय ने भी बीएलओ के सहयोग से नागरिकों को वोट के प्रति जागरूक किया। 67- बेरी विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र मलिक ने बताया बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मेला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से थर्ड जेंडर के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता अभियान चलाया गया। नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान करने के साथ ही 18 वर्ष पूरी कर चुके थर्ड जेंडर के सदस्यों को अपना वोट बनाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। एसडीएम ने बताया बेरी क्षेत्र में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। एक अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष पूरी कर रहे युवाओं की चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं,गैस एजेंसियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, समाज के सभी वर्गों की मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी करने के उद्देश्य से महिला, पुरुषों व थर्ड जेंडर समुदायों को स्वीप अभियान के तहत जागरूक करते हुए उन्हें अधिक से अधिक मतदान करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया जा रहा है। वहीं स्वीप अभियान में थर्ड जेंडर समुदाय द्वारा बीएलओ के साथ बेरी देवी मेला परिसर में अन्य समुदायों को भी मतदान में भागीदारी करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया गया।

अब बिचला बाजार क्षेत्र के व्यापारियों व वार्डवासियों को नहीं झेलनी पड़ेगी बिजली लो वोल्टेज की समस्या
विभाग द्वारा बिचला बाजार क्षेत्र के लिए लगाया एक हजार केवीए का ट्रांसफॉर्मर व 11केवी वीसीवी
व्यापारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला को करवाया था समस्या से अवगत
लोढ़ बढने के कारण बिचला बाजार क्षेत्र में रहती थी लो वोल्टेज व फ्यूज उडने की समस्या रू दीपक अग्रवाल तौला
भिवानी, 17 अप्रैल, अभीतक:- पिछले लंबे समय से बिजली समस्या को झेल रहे स्थानीय बिचला बाजार के व्यापारियों व वार्डवासियों को अब लो वोल्टेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि व्यापारियों द्वारा जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला को लिखित में समस्या से अवगत करवाने के बाद अब इस समस्या का स्थाई समाधान करवाते हुए बिजली विभाग द्वारा बिचला बाजार क्षेत्र में एक हजार केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर व 11केवी वीसीवी भी लगाया गया है, जिससे इस क्षेत्र में बिजली वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि कई माह पूर्व स्थानीय बिचला बाजार के व्यापारियों ने उन्हे बिजली वोल्टेज की समस्या से लिखित में अवगत करवाया था। व्यापारियों ने कहा कि अधिक लोढ़ बढने के कारण बिचला बाजार क्षेत्र में बिजली वोल्टेज की समस्या व फ्यूज उडने की समस्या आम है। जिसके चलते व्यापारियों के दुकानों में रखे इलेक्ट्रॉनिक आईटम खराब होने के साथ उनकी परेशानी भी बढ़ रही है। जिसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से सूचित करवाया तथा बिजली विभाग द्वारा व्यापारियों की इस समस्या का समाधान करते हुए एक हजार केवीए का नया ट्रांसफार्मर व 11केवी का वीसीबी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अब बिचला बाजार क्षेत्र के व्यापारियों को बिजली समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। तौला ने कहा कि पिछले वर्ष इस क्षेत्र में 630केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया था तथा मोटी काली केबल भी बदली गई थी, लेकिन लोढ़ बढने के कारण बिजली ट्रिप हो रही थी, लेकिन एक हजार केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर व 11 केवी वीसीबी से इस क्षेत्र में बिजली समस्या का समाधान हो गया है। जिसके लिए उन्होंने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों व टीम का आभार जताया। इस अवसर पर बिजली विभाग से जेई ओमपाल, फोरमैन, विभाग के कर्मचारियों के अलावा रामवतार गुप्ता, सुशील जैन सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

रामनवमी और नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने कुल देवी माँ शेरावाली बन्भौरी के दर्शन किए और सुख, शांति, समृद्धी की मनोकामना की।


गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन को किया नमन
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में पूर्व राष्ट्रपति महान शिक्षाविद भारत रतन डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर नमन किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति थे। वह भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षा विद महान दार्शनिक थे। उनके इन्ही गुणों के कारण 1954 में भारत सरकार ने इन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपने छात्रों को मंत्र मुगध कर दिया करते थे। वे छात्रों को प्रेरित करते थे कि उच्च नैतिक मूल्यों को अपने आचरण में उतारे डॉक्टर राधाकृष्णन 1952 में भारत के पहले उपराष्ट्रपति बने। उन्हें 1954 में भारत रतन से सम्मानित किया गया। उन्होंने 1962 में भारत के राष्ट्रपति के पद को सुशोभित किया। 17 अप्रैल 1975 को उनका देहांत हो गया। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान, प्रधान सतबीर, रणबीर, नीटू, मोन्टी, फुल कुमार, सत्यवान मौजूद रहे।

गोली मारने व हथियार के बल पर लूटपाट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 17 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गोली मारकर, हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी सेक्टर 16ध्17 बहादुरगढ़ प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जनवरी 2024 में एक व्यक्ति को गोली मारकर उसके साथ लूटपाट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। उन्होंने बताया कि महेश निवासी जोन्ती दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया था कि सेक्टर 16 के पास दो व्यक्तियों द्वारा उनको गोली मारकर उनके साथ लुटपाट करने की कोशिश की गई है। परंतु गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों को इकट्ठा होते देख दोनों लड़के अपने हथियारों सहित भाग कर मेरी गाड़ी से कुछ दूरी पर दिल्ली रोहतक रोड की तरफ सड़क के किनारे खड़ी सफेद रंग की गाड़ी में बैठकर मौका से फरार हो गए। जिस शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर कार्रवाई करके तथा वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर काबू किया गया। चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक राज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी कुणाल निवासी खैरपुर जिला झज्जर को जो पहले से ही किसी आपराधिक मामले में रोहिणी जेल दिल्ली में बंद है। जिसको प्रोडक्शन वारंट में लेकर बहादुरगढ़ कोर्ट से पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के पश्चात आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


क्राइम मीटिंग में पुलिस उपायुक्त ने दिए वांछित अपराधियों को पकड़ने के निर्देश
लंबित मुकदमों का तत्परता से कार्रवाई करके निपटारा करने के निर्देश
रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर कार्रवाई के करने के दिए निर्देश
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- मंगलवार को देर शाम तक चली मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस द्वारा सभी थाना प्रबंधकों, सीआईए व चैकी प्रभारियो को अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा लंबित मामलों का तत्परता से कार्रवाई करके जल्द से जल्द निपटारा करने के दिशा निर्देश दिए गए। लघु सचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त ने थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों तथा अपराध अन्वेषण टीम के प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने एरिया में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर हर सम्भव कार्रवाई करें। उन्होंने पीसीआर व राइडर्स को आबादी वाले क्षेत्रों में तैनात करके तथा अलग अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके अपराधों की रोकथाम करने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपायुक्त ने महिला विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि महिला विरुद्ध अपराध की किसी भी प्रकार की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए। महिला विरुद्ध अपराध की सूचना पर तुरंत एफआईआर दर्ज करके वांछित दोषी को गिरफ्तार करने के लिए गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जाए ।मीटिंग में सभी थानों में दर्ज अपराधिक मुकदमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने लंबित मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने के दिशा निर्देश किए। लंबित मामलों के वांछित दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व लंबित मामलों का शीघ्रता से निपटारा करने के सख्त निर्देश दिए गए।इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों को अपने अपने थाना के वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के दिशा निर्देश किए। उन्होंने कहा कि वांछित, अति वांछित तथा उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाए। विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाए। थाना स्तर पर प्रत्येक अनुसंधान अधिकारी के लिए उद्घोषित अपराधी व बैल जंपर आरोपियों को पकड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने कहा कि रात्रि को 10 बजे के बाद अगर कोई डीजे बजाता हुआ पाया जाता है तो संबंधित थाना प्रबंधक द्वारा उसके खिलाफ कानून कारवाई अमल ने लाने के दिए दिशा निर्देश है। इस दौरान सभी थाना प्रबंधक व सीआईए यूनिट मौजूद रही।

 

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी काबू, आरोपी से मोटरसाइकिल का इंजन बरामद
बहादुरगढ़, 17 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस चैकी प्रभारी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ उप निरीक्षक सत्यवीर ने बताया कि अमित निवासी बहलंबा जिला रोहतक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मोटरसाइकिल चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी में तैनात मुख्य सिपाही अनिल की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव निवासी विकास नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से मोटरसाइकिल का इंजन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

स्वीप अभियान में शिक्षण संस्थाओं निभा रहे अहम भूमिका -डीसी
जिले में स्वीप अभियान के तहत हर रोज गतिविधियों से आमजन को जागरूक कर रही संस्थाएं
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि स्वीप अभियान में जिले की शिक्षण संस्थाएं अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। स्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई आदि संस्थानों में आए दिन मतदाता जागृति हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जो सराहनीय है। डीसी ने बताया कि जिले में स्वीप अभियान एडीसी सलोनी शर्मा के अगुवाई में चलाया जा रहा है। एडीसी ने बताया कि शिक्षण संस्थाएं जागरूकता अभियान में सबसे अहम भूमिका में होते हैं क्योंकि यहां हजारों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थी पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण प्रतियोगिताएं, जागरूकता रैली आदि गतिविधियों के द्वारा समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं जिसके बड़े सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं और पात्र युवा वोट बनवाने के लिए आगे आ रहे हैं। इसके अलावा मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिक्षण संस्थाओं के अलावा सरकारी विभागों द्वारा भी स्वीप अभियान को लेकर बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। विभिन्न विभाग मतदाता शपथ कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवा रहे हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर व स्टीकर लगाए गए हैं जिससे आमजन में वोट के महत्व को लेकर जागृति पैदा हो और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आगे आएं।
स्कूल में जागरूकता अभियान चलाते हुए विद्यार्थी

चुनाव का पर्व-देश का गर्व
राजनीतिक दल व उम्मीदवार क्या करना है-क्या नहीं करना’ की कड़ाई से करें अनुपालना – जिला निर्वाचन अधिकारी’
शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आपसी तालमेल से करें सहयोग’
रेवाड़ी, 17 अप्रैल, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव-2024 लड़ने वाले उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के लिए चुनाव के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना (डूज एंड डोंट्स) के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों का चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को अनुपालना करनी अनिवार्य व आवश्यक है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को सार्वजनिक स्थानों जैसे कि मैदान और हेलीपैड निष्पक्ष रूप से उपलब्ध होना चाहिए। चुनाव के दौरान, अन्य राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की आलोचना केवल उनकी नीतियों, कार्यक्रमों, पिछले रिकॉर्ड और कार्यों तक ही सीमित रहनी चाहिए। इसके अलावा, शांतिपूर्ण और विवेकपूर्ण घरेलू जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति के अधिकार की पूरी तरह से रक्षा की जानी चाहिए। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह से सूचित किया जाना चाहिए और प्रस्तावित बैठक के समय व स्थान की आवश्यक अनुमति समय रहते सही तरीके से ली जानी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित बैठक के स्थान पर यदि कोई प्रतिबंधात्मक या निषेधात्मक आदेश लागू हैं तो उन आदेशों का सम्मान किया जाना चाहिए। इसी प्रकार, प्रस्तावित बैठकों के लिए लाउडस्पीकर या ऐसी किसी अन्य सुविधा के उपयोग के लिए अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए और बैठकों में गड़बड़ी या अव्यवस्था पैदा करने वाले व्यक्तियों से निपटने में पुलिस सहायता प्राप्त की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी जुलूस को शुरू करने और समाप्त करने के समय व स्थान तथा मार्ग को अग्रिम रूप से फाइनल किया जाना चाहिए और पुलिस अधिकारियों से पूर्व अनुमति प्राप्त करनी चाहिए। जुलूस का मार्ग यातायात को बाधित नहीं करना चाहिए।
’शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारियों का करें सहयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी चुनाव अधिकारियों को सहयोग किया जाना चाहिए। साथ ही, चुनाव में लगे सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को बैज या पहचान पत्र दिखाना होगा। मतदाताओं को जारी अनौपचारिक पहचान पर्ची सादे (सफेद) कागज पर होनी चाहिए और जिस पर पार्टी का कोई नाम और निशान या उम्मीदवार का नाम नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, प्रचार अभियान की अवधि के दौरान और मतदान के दिन वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। चुनाव के संचालन के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या को निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी, जोनलध्सेक्टर मजिस्ट्रेट, मुख्य निर्वाचन अधिकारी या भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि चुनाव के विभिन्न पहलुओं से संबंधित सभी मामलों में निर्वाचन आयोग या रिटर्निंग ऑफिसर या जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश या दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाना चाहिए। चुनाव प्रचार अवधि के समाप्त होने के उपरांत, यदि कोई व्यक्ति मतदाता या चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार या उम्मीदवार का चुनाव एजेंट नहीं है तो उस व्यक्ति को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ना होगा।
चुनाव की पवित्रता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नकद लेन-देन से बचें राजनीतिक दल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को क्या नहीं करना चाहिए, की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी आधिकारिक काम को चुनाव प्रचार या चुनावी गतिविधियों के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए और वित्तीय या अन्य किसी प्रकार का कोई प्रलोभन मतदाता को नहीं दिया जाना चाहिए। मतदाताओं की जाति या सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जानी चाहिए और न ही कोई ऐसी गतिविधि जो मौजूदा मतभेदों को बढ़ा सकती है या विभिन्न जातियों, समुदायों, धार्मिक और भाषाई समूहों के बीच आपसी द्वेष पैदा करती हो या तनाव पैदा करती हो, ऐसी कोई गतिविधि नहीं की जानी चाहिए। चुनाव की पवित्रता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राजनीतिक दलों को यह सलाह दी जाती है कि वे नकद लेन-देन से बचें और अपने उम्मीदवारों, एजेंट, कर्मियों और पदाधिकारियों को निर्देश दें कि चुनाव के दौरान वे बड़ी मात्रा में नगद राशि अपने साथ न रखें। इसके अलावा, अन्य राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों द्वारा आयोजित सार्वजनिक बैठकों या जुलूसों में बाधा नहीं डालनी चाहिए। अन्य राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा लगाए गए पोस्टरों को हटाना या विकृत नहीं किया जाना चाहिए। वाहनों पर रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकरों का उपयोग नहीं होना चाहिए।

चुनाव का पर्व-देश का गर्व
एमसीएमसी कमेटी की अनुमति से ही विज्ञापनों का प्रसारण करेंगे केबल ऑपरेटर व सिनेमाघर संचालक – जिला निर्वाचन अधिकारी’
नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति या व्यक्तियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई’
रेवाड़ी, 17 अप्रैल, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में जिला में जिलास्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) बनाई गई है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं इस कमेटी के चेयरमैन हैं। जिला में कोई भी केबल ऑपरेटर व सिनेमा घर संचालक बिना एमसीएमसी कमेटी की अनुमति व प्रमाण पत्र के केबल व सिनेमा घर में किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं चला सकता है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को पारदर्शिता, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी नागरिकों को भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के आदेशों की पालना करनी होगी। इसके साथ ही जिला के सभी केबल ऑपरेटरों को एमसीएमसी कमेटी के माध्यम से समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों का पालन निर्धारित समय पर करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कमेटी केबल चैनलों की गहनता से मॉनिटरिंग करेगी और केबल पर चलने वाले प्रत्येक विज्ञापन पर एमसीएमसी कमेटी की कड़ी नजर रहेगी। इसी प्रकार प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को भी अपने द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले पंफलैट, पोस्टर, बैनर आदि का विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवाना होगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान केबल ऑपरेटर और सिनेमा हॉल संचालक एमसीएमसी कमेटी के प्रमाण पत्र के बगैर किसी भी विज्ञापन का प्रसारण नहीं कर सकते। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि केबल ऑपरेटर व सिनेमा घर संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है या केबल ऑपरेटर व सिनेमा संचालक के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो तुरंत उस केबल ऑपरेटर व सिनेमा संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कमेटी द्वारा विज्ञापन के लिए जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र पर संबंधित सक्षम अधिकारी की मोहर व हस्ताक्षर होंगे और साथ ही विज्ञापन की सीडी पर भी मोहर व हस्ताक्षर होंगे। केबल ऑपरेटर को विशेष ध्यान रखना है कि केवल मोहर व हस्ताक्षर वाली सीडी को ही विज्ञापन के तौर पर चलाना है। सभी केबल ऑपरेटरों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों सहित केबल टीवी नेटवर्क रेगुलेशन एक्ट की पालना सुनिश्चित करनी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विज्ञापन प्रसारण के लिए संबंधित उम्मीदवार को एनेक्सचर-ए में आवेदन करना होगा, जिस पर विचार करके एमसीएमसी कमेटी विज्ञापन प्रसारण के लिए एनेक्सचर बी फार्म में प्रमाण पत्र देगी। विज्ञापन प्रसारण का प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदनकर्ता को प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन की दो प्रतियां सीडी में देनी होंगी। साथ ही सीडी में दी गई प्रचार सामग्री की स्क्रिप्ट की दो प्रतियां भी आवेदन के साथ जमा करवानी होंगी। राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पंजीकृत राजनीतिक पार्टी व उनके उम्मीदवारों को विज्ञापन प्रमाण पत्र के लिए प्रसारण के कम से कम तीन दिन पहले आवेदन करना होगा। विज्ञापन प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों पर एमसीएमसी कमेटी तीन दिन के अंदर फैसला लेगी। अगर किसी विज्ञापन के प्रसारण पर कमेटी को आपत्ति है तो वह आवेदन को निरस्त कर सकती है या फिर विज्ञापन को दुरुस्त करने के लिए संबंधित उम्मीदवार को लिख सकती है। इसके लिए संबंधित पक्ष को 24 घंटे का समय दिया जाएगा और उसे विज्ञापन को दुरुस्त करके दोबारा आवेदन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल वर्जन डाउनलोड करना हुआ सरल – डीसी’
भारत चुनाव आयोग ने वोटर्स को दी हुई है ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने की ऑनलाइन सुविधा’
रेवाड़ी, 17 अप्रैल, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु की हुई है। मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम हो गई है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकता है। खास बात यह है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजीलॉकर में अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी करवाया जा सकता है। डीसी ने बताया कि ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजीलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है। जिला के नए वोटर राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल ईसीआई.जीओवी.इन पर विजिट कर यह कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नए यूजर को पहले इस पोर्टल में अपना नाम रजिस्टर करना होगा। अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रैफरेंस नंबर को दर्ज करें। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।


कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
भागवत कथा के श्रवण से होता है शुभ कर्मो का उदय – आचार्य विनय मिश्र’
भिवानी, 17 अप्रैल, अभीतक:- स्थानीय लिबर्टी सिनेमा रोड स्थित कुंगडिया मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें अनेक महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। 7 दिवसीय कथा में आचार्य विनय मिश्र कथा का वाचन करेंगे। आज से आरंभ हुई श्रीमद भागवत कथा में कथा वाचन करते हुए कथावाचक आचार्य विनय मिश्र ने कहा कि हिंदू रीति के अनुसार जब भी कोई पूजा की जाती है तो उसमें कलश की स्थापना करना अनिवार्य है, क्योंकि जल से भरे कलश को मानव शरीर का प्रतीक माना जाता है। कलश को शांति का संदेश वाहक भी माना जाता है। कथा के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं, अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मो का उदय भी होता है। उन्होंने कहा कि कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था। जहां संतकुमारों ने भागवत का प्रवचन करते हुए नारद के मन का संशय दूर किया। इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया तथा प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुए। विनय मिश्र ने कहा कि कथा के श्रवण से जीव के सभी पाप मिट जाते हैं। इस अवसर पर आचार्य रमेश मिश्र, वेद मिश्रा, मनोज मिश्रा, मुकेश जांगड़ा, इंद्रेज, आशुतोष शर्मा,दीपक मिश्रा,नर सिंह साहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

नवरात्रों में मां दुर्गा की पूजा कर कन्याओं को कराया भोजन
गौमाता को गौ राष्ट्रमाता घोषित करवाने की करी प्रार्थना
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 17 अप्रैल, अभीतक:- राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बों में जन-जन की आस्था और श्रद्धा के प्रतीक चैत्रीय नौ दिवसीय नवरात्रों पर घट स्थापना कर महिला पुरुष व बच्चों ने नौ दिवसीय नवरात्रे कर नो दिनों तक नौ देवियों की पूजा अर्चना कर तथा अष्टमी व नवमी को कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन प्रसादी खिलाकर श्रद्धानुसार कन्याओं को भेट देकर उनके चरणों को छुकर व धोकर कन्याओं का आशीर्वाद लिया। पंडित समर्थलाल शर्मा टैहटडा वाले ने बताया कि नवरात्रे करने वाले श्रद्धालुओं ने नौ दिनों तक अपने परिवार की कुशलता और गौमाता को राष्ट्र गौमाता घोषित करवाने के लिए की प्रार्थना कर वृत रखा।इस तरह नो दिवसीय नवरात्रे संपन्न हुए। नवरात्रों में घर -घर में पकवान बनाकर माता की पूजा अर्चना कर ज्योत देखकर माता का आशीर्वाद लिया। उसके बाद भोजन प्रसादी ग्रहण की। नवरात्रों के अवसर पर श्रीमती शकुंतला देवी,गीता देवी,चिना शर्मा,कन्नू प्रिया,सुमन देवी,सावित्री देवी,नीता देवी, सहित अनेक भक्त श्रद्धालुओं ने गौ माता को गौराष्ट्र माता घोषित करवायें जाने की मांग करते हुए देश व परिवार की कुशलता की कामना की।

पटारी की डूंगरी स्थित श्री श्री 1008 श्री सीताराम जी व ठाकुर जी महाराज मंदिर में नवरात्रों पर किया विशेष कार्यक्रम।
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 17 अप्रैल, अभीतक:- राजगढ़ उपखंड के पटारी की डूगरी स्थित श्री श्री 1008 श्री सीताराम जी महाराज, ठाकुरजी महाराज मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाटोत्सव के शुभ अवसर पर दिनांक 17 अप्रैल 2024 को मंदिर प्रांगण में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सुंदरकांड के पाठ हारमोनियम, ढोलक, बाजे, के साथ संपन्न हुए उसके बाद हवन यज्ञ कर श्री सीताराम जी महाराज की आरती कर भजन सत्संग का कार्यक्रम चला महिलाएं भजन सत्संग में नाचते गाते हुए श्री सीताराम जी महाराज,श्री हनुमान जी महाराज के भजनों में झूम उठी तत्पश्चात श्री सीताराम जी महाराज के भोजन प्रसादी का भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया। यह सभी जानकारी मीडिया को श्री श्री 1008 श्री सीताराम जी महाराज के पुजारी समर्थलाल शर्मा गांव टैहटडा द्वारा मीडिया कर्मी प्रदीप शर्मा व नागपाल शर्मा को देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम नवरात्रों व गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के लिए करवाया गया। पंडित समर्थलाल टैहटडा ने बताया कि नवरात्रे पर कार्यक्रम तो हर वर्ष होता है। लेकिन अब की बार गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के लिए विशेष कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा,बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा अखिलेश वशिष्ठ, पंडित समर्थलाल शर्मा टैहटडा, गणेश शर्मा, जितेंद्र सोनी, रामकिशन सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


इंग्लिश स्पैल बी प्रतियोगिता के विजेता छात्र हुए सम्मानित
झज्जऱ, 17 अप्रैल, अभीतक:- जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में मंगलवार को इंग्लिश स्पैल बी प्रतियोगिता के विजेता छात्रों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्पैल बी का उद्देश्य इंग्लिश के शब्दकोश की वर्तनी का तदनुसार शुद्ध उच्चारण कौशल को विकसित करने के लिए छात्रों को एक सार्थक मंच प्रदान करना है। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने वरियता प्रमाण पत्र सहित 7 गोल्ड मैडल और 4-4 सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मैडल जीतकर अपना नाम मेरिट सूची में बनाया। इस मौके पर शैक्षिक निदेशिका सरोज सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों को अपने कौशल को निखारने और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए सकारात्मक रूप से आकर्षित करती है।

मतदान है महादान, जागरूक मतदाता निर्माण करता है सशक्त लोकतंत्र का संस्कारम के चेयरमैन डॉ महिपाल ने प्रेरित किया बच्चों को
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर के अग्रणी शिक्षण संसथान संस्कारम पब्लिक स्कूल में मतदान अभिप्रेरणा आधारित रंगोली ब स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए रंगोली मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आने वाले मतदान को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संस्कारम समूह ने अनूठी पहल करते हुए इस अभियान की शुरुआत की है। मतदान किसी भी लोकतंत्र को सुचारू रूप से चलने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है इसी को मध्यनजर करते हुए संस्कारम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों में विभिन्न प्रेरणादायक स्लोगन लेखन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया, वही अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए रंगोली बनाने वाले विद्यार्थियों ने अपने रंगों के माध्यम से मतदाताओं को आकर्षित किया। विद्यार्थियों ने एक दूसरे से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। ऐसी जीवंत रचनाएं देखकर के निर्णायक वर्ग के लिए बड़ा मुश्किल था विजेताओं का चयन करना। रंगोली प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कक्षा तीन से पांच वर्ग में प्रथम स्थान रूद्र, द्वितीय स्थान इशिका व तृतीय स्थान भूमिका ने प्राप्त किया। वहीं कक्षा 6 से 8 वर्ग में अक्षत, यहाना ने प्रथम स्थान ,लक्षिता द्वितीय स्थान व सुशील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 12 वर्ग में निकिता प्रथम स्थान, हर्षिता द्वितीय स्थान व सुजीता ने तृतीय स्थान हासिल किया है। स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में मतदाताओं को जागरुक करते हुए कक्षा तीन से पांच वर्ग में प्रिंश, याचना प्रथम स्थान पर मानव व योग्यता द्वितीय स्थान पर और वंदना ने तृतीय के स्थान हासिल किया है वही कक्षा 6 से 8 वर्ग में अनुष्का ने प्रथम स्थान हासिल किया सोनाक्षी ने दूसरा स्थान व जयंत ने तीसरा स्थान हासिल किया है। कक्षा 9 से 12 वर्ग में मन्नत, प्राची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, खुशबू, कुसुम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है व अनुष्का, मीनल तृतीय स्थान पर रहे हैं। मौके पर मौजूद संस्कारम समूह के अध्यक्ष डॉ महिपाल ने विद्यार्थियों को एक जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं उन्होंने बताया कि किसी भी लोकतंत्र की उम्मीद एक स्वस्थ मतदान से शुरू होती है इसलिए मतदान की अहमियत को बताने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ महिपाल ने भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहने का आश्वासन दिया।


साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी – पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा
साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत सूचना देंरू- पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा
बहादुरगढ़, 17 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा आम नागरिक को साइबर क्राइम से बचाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है परंतु फिर भी थोड़े से लालच में आकर पढ़े लिखे लोग भी साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने बताया कि साईबर ठगों के निशाने पर हर वह व्यक्ति है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग और कभी किसी व्यक्ति की ई-मैल, व्यटसअप, फेसबुक आईडी को हैक करके शातिर उनको साईबर ठगी का शिकार बनाने से नहीं चुकते। आजकल साइबर ठगी इन्स्टाग्राम पर ग्रुप बनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं । ऐसे में आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा न करें। व्हाट्सएप पर किसी भी अज्ञात नम्बर से आई किसी भी प्रकार की विडियो या ऑडियो कॉल को रिसीव ना करें। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि साइबर जालसाजी से बचने का सबसे बेहतर तरीका है उसके बारे में जागरूक होना। उसके बाद भी आप के साथ अगर ठगी हो जाये तो घबराने की बजाए साईबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें। अगर साइबर हेल्पलाइन पर समय रहते शिकायत की जाए तो आम आदमी की मेहनत की कमाई बचाई जा सकती है। 1930 पर तुरन्त शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है। आगे बताते हुए पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ ने बताया कि आजकल टास्क पूरा करने के नाम पर सबसे ज्यादा फ्रॉड चला हुआ है आपको टेलीग्राम ग्रुप के साथ जोड़ा जाएगा, आपको पैसा डबल करने की वीडियो दिखाई जाएगी,जिसमें आपको टास्क पूरा करने के लिए कहा जाएगा और ठगी करने वाले द्वारा आपका यूजर आईडी पासवर्ड बनवाया जाएगा जो की एक एक्सेस लिंक ही होता है। जिसमें शुरुआत में छोटी राशि को लगाने के लिए कहा जाएगा जैसे ही आप छोटा अमाउंट उनको देते हैं। वह आपको राशि बढ़ाकर आपके खाते में पैसा डाल देते हैं। इस तरह दो-तीन बार आपके खातों में पैसों का आदान-प्रदान होगा जिससे आप उनके जाल में फसते चले जाओगे और फिर एक बड़ा अमाउंट डालने के लिए कहा जाएगा जैसे ही आप बड़ा अमाउंट डालोगे तो आगे से कहा जाएगा कि आपके पैसे तब निकलेंगे जब आप और अमाउंट डालोगे इस तरह एक बहुत बड़ी राशि आप उनको दे देते हो तब उस यूजर आईडी व पासवर्ड को डीएक्टिवेट करके आपके सारी राशि को ले लेंगे और आपके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो जाएगा।इसलिए झज्जर पुलिस की आमजन से अपील है कि टास्क इन्वेस्टमेंट में पैसे लगाने से बचे, किसी भी प्रकार के प्रलोभंद में ना आए और घर बैठे कमाने के चक्कर में किसी के बताए लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल का एक्सेस नहीं दे हमारी समझदारी ही हमारा बचाव है।

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार – राजेश भाटिया
हर्षोल्लास से मनाया गया सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 एवं ब्यापार मंडल के प्रधान का जन्मदिवस
फरीदाबाद, 17 अप्रैल, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया का जन्मदिवस आज मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहर के गणमान्य लोगों ने फूलों के गुलदस्ते, केक काटकर व मिठाईयां खिलाकर श्री भाटिया का जन्मदिवस मनाया और उनकी दीर्घायु की कामना की। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में राजेश भाटिया को बधाईयां देने वालों का तांता लग गया, जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, लोगों की तादाद भी बढ़ती गई, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, दुकानदार, व्यापारी, राजनैतिक दलों के लोग बडी संख्या में राजेश भाटिया को बधाई देने पहुंचे। इससे पूर्व राजेश भाटिया ने सुबह मंदिर में पूजा अर्चना की और महामाई का गुणगान करके आर्शीवाद लिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए राजेश भाटिया ने कहा कि उनके जीवन का आधार यह है कि सबका साथ और सबका विकास हो, इसी नीति के तहत वह कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज लोगों के प्यार और आर्शीवाद की बदौलत ही इस मुकाम पर है और मंदिर समिति, ब्यापार मंडल सहित अनेकों सामाजिक व राजनैतिक पदों पर आसीन है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करने का जहां उन्हें अवसर मिलता है, हमेशा तैयार रहते है। उन्होंने कहा कि वह निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते है, जो भी लोग उनके पास आते है, वह पूरी तरह से उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत रहते है। जन्मदिवस पर लोगों के मिले प्यार व सम्मान के लिए उन्होंने लोगों का दिल से शुक्रिया किया। इस शुभ अवसर पर कांग्रेस नेता विजय प्रताप, अनीश पाल, बंसीलाल कुकरेजा, सीमा सितोरिया, संजीव ग्रोवर, राहुल झा, इंद्र चावला, श्याम बांगा, दीपक भाटिया, कैलाश गुगलानी, राजू भाटिया, दर्शन लाल कुकरेजा, रजनीश ढींगरा, तिलक भाटिया, सुभाष चंद्र भाटिया, राधेश्याम भाटिया, सोमनाथ ग्रोवर, राजेश आहूजा, सरदार मनीष सिंह, राधिका बहल, लोचन भाटिया, जे.के. भाटिया, अनुराग गर्ग, अमर बजाज, असगर सरपंच, सनी चावला, सत्येंद्र दुग्गल, हरीश भाटिया, नीरज भाटिया, सुनील दत्त तंवर, रवि कपूर, कुलदीप गुलाटी, अनिल अरोड़ा, किशन खन्ना, जनक भाटिया, रजनी खन्ना, शैला कपूर, अजय शर्मा, भव्य मलिक, भरत कपूर, सचिन भाटिया, जानवी भाटिया, प्रेम बब्बर, निखिल ढींगरा, मानव रहेजा, पर्व अरोडा, साहिल भाटिया, करण आहूजा, कार्तिक कपूर, ध्रुव चिटकारा, मानव ठाकुर, साहिल भाटिया, अनमोल गुलाटी, मनीश कपूर, सुजल मनोचा, मुकुल कपूर, आशीष भाटिया, चिराग वधवा, कृष्णा कुमार, दीपांशु भाटिया, ध्रुव आचार्य, मयंक डंग, ध्रुव शर्मा, प्रेम बब्बर, रविंद्र गुलाटी, संदीप भाटिया, आशीष आशी, जतिन गांधी, गौरव गुलाटी, अरविंद शर्मा, राहुल मक्कड़, अनुज नागपाल, जतिन मलिक व स्कूल की अध्यापिकाओं में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, निशि अदलखा, प्रवेश भाटिया, मोनिका, रजनी बजाज, अनु भाटिया, इंदु देशवाल, नीलम सचदेवा, नीतू भाटिया, नूपुर, चाहत, रेखा वाधवा, रेखा जोहरा, सीमा भाटिया, श्वेता कौर, अशोक बैसला, विकास शर्मा, राकेश मेहंदीरत्ता, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, विशाल भाटिया व अन्य अतिथिगण शामिल रहे।

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की रोहतक टीम ने पंचायती राज विभाग की क्लर्क निशा को 39 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
आरोपी ने ठेकेदार से 11 लाख रुपये के बकाया बिल पास करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी
चंडीगढ़, 17 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की रोहतक टीम ने जिला सोनीपत के पंचायती राज विभाग में कार्यरत क्लर्क निशा को 39 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी निशा द्वारा ठेकेदार से 11 लाख रुपये का बकाया बिल पास करने के बदले में 39,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसे लेते हुए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई।

 

हकृवि की उन्नत तकनीकों व नवाचारों से कांगो गणराज्य के किसानों को मिलेगा लाभरू प्रो. बी.आर. काम्बोज
कांगो गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल ने किया हकृवि का दौरा
चंडीगढ़, 17 अप्रैल, अभीतक:- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की उन्नत कृषि तकनीकों, शोध कार्यों व नवाचारों का कांगो गणराज्य के किसानों को भी लाभ मिलेगा। इसी कड़ी में कांगो गणराज्य के राजदूत वाबेंगा कालेबो थियो के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज से मुलाकात की। इस बैठक में हकृवि के अधिकारियों सहित हरियाणा के प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को विश्वविद्यालय द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे शोध कार्यों एवं उन्नत किस्म के बीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल को बासमती चावल एवं मक्का की खेती में खासतौर पर सहयोग देने पर चर्चा हुई। बैठक में सदस्यों ने कृषि क्षेत्र में निवेश करने के लिए विशेष रूप से केन्द्रीय कृषि अनुसंधान और कृषि व्यवसाय से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों को स्थापित करने में रूचि दिखाई। उन्होंने कहा कि चावल उत्पादन के लिए संसाधनों का पता लगाने और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की सुविधा के लिए हरियाणा के प्रगतिशील किसानों एवं कांगो के बीच सहयोग बढ़ाने हेतु विस्तार से बातचीत की गई। कांगो गणराज्य के राजदूत वाबेंगा कालेबो थियो ने बताया कि प्रतिनिधि मंडलों के मध्य हुई बैठक से अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने, वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों एवं किसानों से जुड़े विभिन्न महत्वाकांक्षी कार्यों को गति मिलेगी। विश्वविद्यालय की उन्नत तकनीकों व नवाचारों से कांगो गणराज्य की कृषि संबंधित तकनीकों व उपकरणों में काफी सुधार आएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों बारे विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

 

रिमोट सेंसिंग और जीआईएस का अनुप्रयोग विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित
चंडीगढ़, 17 अप्रैल, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज के भूगोल विभाग, द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस का अनुप्रयोग विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता सहायक प्रोफेसर डॉ. तेजपाल ने विभिन्न क्षेत्रों में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस प्रौद्योगिकियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और समकालीन भौगोलिक अध्ययनों में उनके महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर अमृत सिंह ,डॉ. कुलविंदर कौर, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. नितांत गौर भी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम में बाबा साहेब को किया नमन, अर्पित किए श्रद्धासुमन
सरकारी कर्मचारियों के प्रोफेशनल स्किल को किया जायेगा अपग्रेड
बाबा साहेब की तरह हमेशा कठिन लक्ष्य लेकर चलें
चंडीगढ़, 17 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद ने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि बतौर मुख्य सचिव यह उनका पहला पब्लिक समारोह है और संविधान निर्माता के जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। मुख्य सचिव आज यहां भारत रत्न डा. बी आर अम्बेडकर के 133 वें जन्मोत्सव पर हरियाणा सिविल सचिवालय एससीध् एसटी कर्मचारी वेल्फेयर एसोसिएशन चण्डीगढ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान श्री देवेन्द्र कल्याण, विशेष सचिव वित श्री जयवीर आर्य, विशेष सचिव पर्सोनल एवं प्रशिक्षण श्री प्रभजोत सिंह, विशेष सचिव कृषि विभाग डा. मुनीष नागपाल, संयुक्त सचिव तरुण पांवरिया, विशेष सचिव प्रशासन संवर्तक सिंह, सीनियर कमांडर योगेश प्रकाश सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य सचिव ने कहा कि यह बड़े की गर्व की बात है कि बाबा साहेब कोलम्बिया विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले देश के पहले व्यक्ति थे। लन्दन में अर्थशास्त्र की डिग्री हासिल करते समय जिस आवास में वे रहे उसे स्मारक स्थल बनाया गया है। बाबा साहेब ने संविधान द्वारा भारत को विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश का दर्जा दिलवाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के ष्शिक्षित बनोष् आचरण को आदर्श मानते हुए सरकारी कर्मचारियों के प्रोफेशनल स्किल को अपग्रेड किया जाएगा ताकि प्रदेश का कर्मचारी सबसे अधिक निपुण होकर बेहतर ढंग से जनता की सेवा कर उनके आदर्शों पर खरा उतर सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार प्रदेश के कर्मचारियों को सबसे अधिक निपुण और कामयाब होने का खिताब हासिल होगा। इसके अलावा बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज को एक सूत्र में पिरोते हुए सामाजिक समरसता और सदाचार पर बल दिया जाएगा। मुख्य सचिव ने कर्मचारियों को सरकार की रीढ बताते हुए कहा कि अगर कर्मचारी एकजुट होकर टीम भावना से जनता की सेवा करें तो प्रदेश का चहुँमुखी विकास सुनिश्चित होगा और देशभर में हरियाणा का और अधिक गौरव बढेगा। वह हमारे लिए बड़ा ही प्रतिष्ठा और गौरवमय क्षण होगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी कार्य के लिए किसी भी समय बेझिझक निर्भय होकर उनसे मिल सकते हैं। इसके लिए उनके द्वार सदैव खुले है। श्री प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब की तरह हमेशा कठिन लक्ष्य लेकर चलना चाहिए तभी हम हर बाधाओं को पार करते हुए वांछित मुकाम हासिल कर सकते है। बाबा साहेब ने कठिन परिस्थितियों में देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में कार्य किया। इसलिए शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए हमें उच्च शिक्षित होने के साथ साथ अन्य युवाओं को भी शिक्षित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने प्रदेशवासियों को अष्टमी की बधाई दी। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान दीपेन्द्र मलिक, महासचिव मैनपाल सिहाग, आल इंडिया अम्बेडकर महासभा चण्डीगढ के प्रधान सत्यवान सरोहा, चेयरमैन सत्येन्द्र प्रदीप, सुरेश दहिया, नरेश नरवाल, डा. नरेन्द्र, मंजीत कौर, निधि, चरणजीत कौर, धमेन्द्र्र सिहं, सुरेश मोरका, हरिकिशन शर्मा, कर्मबीर बरवाल सहित सैंकड़ो की सख्या में कर्मचारी एवं अधिकरी मौजूद रहे।

नवरात्रों में मां दुर्गा की पूजा कर कन्याओं को कराया भोजन।
गौमाता को गौ राष्ट्रमाता घोषित करवाने की करी प्रार्थना।
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 17 अप्रैल, अभीतक:- राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बों में जन-जन की आस्था और श्रद्धा के प्रतीक चैत्रीय नौ दिवसीय नवरात्रों पर घट स्थापना कर महिला पुरुष व बच्चों ने नौ दिवसीय नवरात्रे कर नो दिनों तक नौ देवियों की पूजा अर्चना कर तथा अष्टमी व नवमी को कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन प्रसादी खिलाकर श्रद्धानुसार कन्याओं को भेट देकर उनके चरणों को छुकर व धोकर कन्याओं का आशीर्वाद लिया। पंडित समर्थलाल शर्मा टैहटडा वाले ने बताया कि नवरात्रे करने वाले श्रद्धालुओं ने नौ दिनों तक अपने परिवार की कुशलता और गौमाता को राष्ट्र गौमाता घोषित करवाने के लिए की प्रार्थना कर वृत रखा। इस तरह नो दिवसीय नवरात्रे संपन्न हुए। नवरात्रों में घर -घर में पकवान बनाकर माता की पूजा अर्चना कर ज्योत देखकर माता का आशीर्वाद लिया। उसके बाद भोजन प्रसादी ग्रहण की। नवरात्रों के अवसर पर श्रीमती शकुंतला देवी, गीता देवी, चिना शर्मा, कन्नू प्रिया, सुमन देवी, सावित्री देवी, नीता देवी, सहित अनेक भक्त श्रद्धालुओं ने गौ माता को गौराष्ट्र माता घोषित करवायें जाने की मांग करते हुए देश व परिवार की कुशलता की कामना की।

पटारी की डूंगरी स्थित श्री श्री 1008 श्री सीताराम जी व ठाकुर जी महाराज मंदिर में नवरात्रों पर किया विशेष कार्यक्रम
नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 17 अप्रैल, अभीतक:- राजगढ़ उपखंड के पटारी की डूगरी स्थित श्री श्री 1008 श्री सीताराम जी महाराज, ठाकुरजी महाराज मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाटोत्सव के शुभ अवसर पर दिनांक 17 अप्रैल 2024 को मंदिर प्रांगण में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सुंदरकांड के पाठ हारमोनियम, ढोलक,बाजे, के साथ संपन्न हुए उसके बाद हवन यज्ञ कर श्री सीताराम जी महाराज की आरती कर भजन सत्संग का कार्यक्रम चला महिलाएं भजन सत्संग में नाचते गाते हुए श्री सीताराम जी महाराज,श्री हनुमान जी महाराज के भजनों में झूम उठी तत्पश्चात श्री सीताराम जी महाराज के भोजन प्रसादी का भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया। यह सभी जानकारी मीडिया को श्री श्री 1008 श्री सीताराम जी महाराज के पुजारी समर्थलाल शर्मा गांव टैहटडा द्वारा मीडिया कर्मी प्रदीप शर्मा व नागपाल शर्मा को देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम नवरात्रों व गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के लिए करवाया गया। पंडित समर्थलाल टैहटडा ने बताया कि नवरात्रे पर कार्यक्रम तो हर वर्ष होता है। लेकिन अब की बार गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के लिए विशेष कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर प्रदीप शर्मा,बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा अखिलेश वशिष्ठ, पंडित समर्थलाल शर्मा टैहटडा, गणेश शर्मा, जितेंद्र सोनी, रामकिशन सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *