Haryana Abhitak News 21/04/24

मुख्यमंत्री की दबंगों को चेतावनी
फोन पर व्यापारियों को धमकाने वाले दबंगईयों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे: मुख्यमंत्री नायब सैनी
कड़े परिणाम भुगतने को तैयार रहें दबंगई: नायब सैनी
बहादुरगढ़ की सफल जनसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कांग्रेस पर जमकर बरसे
कांग्रेस को बताया राजस्थान में 4000 किसानों की हत्यारी पार्टी
मोदी सरकार व प्रदेश सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से गरीबों को लाभ पहुंचाने का काम किया
लोकसभा प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने भी गिनाए मोदी सरकार में हुए काम
बहादुरगढ़, 21 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व्यापारियों को मिल रही धमकियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए चेतावनी दी है कि या तो दबंगई-दबंगई छोड़ दें या फिर कड़े परिणाम भुगतान के लिए तैयार रहें। पुलिस किसी भी सूरत में किसी भी दबंगई को नहीं बख्शेगी। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि व्यापारियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। सीएम सैनी रविवार को रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद शर्मा के समर्थन में बहादुरगढ़ में आयोजित “विजय संकल्प रैली“ को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्यकर्ताओं से प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें व करनाल विधानसभा सीट बड़े अंतराल से जीतने का आह्वान करते हुए कहा कि हर घर जाकर लोगों को साधने का काम करें, ताकि भाजपा की बड़ी जीत सुनिश्चित हो सके। नायब सैनी ने कहा कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि उनके पास टिकट लेने वाला कोई नहीं है। कोई चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता। इसलिए कांग्रेस अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल के दौरान सबका विकास किया है और योजनाबद्ध तरीके से गरीबों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 55-60 साल में जो कांग्रेस देश में गरीबी कम नहीं कर पाई, वो अब कैसे एक झटके में गरीबी कम कर देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को अब बताना चाहिए कि अब उनके पास ऐसा कौन सा अलादीन का चिराग है, जिसके सहारे वह एक झटके में गरीबी को खत्म करने का काम करेंगे। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के इस झूठ से लोगों को बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस 55 साल में गरीबी नहीं हटा पाई लेकिन, भाजपा ने अपने 10 सालों में गरीबों के लिए अनेकों योजनाएं बनाई जिनमें मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। चारों तरफ हाईवे, ग्रीनफील्ड हाईवे, सुपर एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं। बहादुरगढ़ में केएमपी और केजीपी के माध्यम से यातायात सुगम हुआ है और लोगों को काफी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर नल योजना के तहत स्वच्छ जल पहुंचाने का काम किया है। स्वामित्व योजना के तहत यहां के किराएदार लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिया गया है।
मोदी सरकार ने किसानों को मजबूत किया
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूत करने का काम किया है। 2 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में सीधे दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में किसानों को दो रुपए के चेक मिलते थे। जबकि मनोहर सरकार ने करोड़ों रुपए किसानों को खराब फसल का मुआवजा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को लेकर किस प्रकार से ठगने का काम करती है, इस बात का उदाहरण यह है कि राजस्थान में 5 साल पहले चुनाव में कांग्रेस ने कर्ज माफी का नारा देकर वोट हड़पने का काम किया, लेकिन किसी का एक रुपया भी कर्ज माफ नहीं किया। जिससे हुआ यह है कि 16000 किसानों की जमीन कुर्क हो गई और 4000 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम कर रही है जबकि मोदी सरकार बनने के बाद विकास की गति बढ़ी है।
सांसद अरविंद शर्मा ने मोदी और नायब सरकार की जमकर की प्रशंसा
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ अरविंद शर्मा ने केंद्र सरकार के कामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि धारा 370 को खत्म करना, राम मंदिर का निर्माण, महिला आरक्षण, सड़क-रेल और एयर कनेक्टिविटी कुछ ऐसे कार्य हैं, जिससे लोगों में भाजपा के प्रति विश्वास और बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार सरकार ने बिना खर्ची, बिना पर्ची नौकरी देने का काम किया है ऐसा काम पहले कोई भी सरकार नहीं कर पाई।
कांग्रेस का झूठा अब चलने वाला नहीं – धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस का अब कोई भी झूठ चलने वाला नहीं है,क्योंकि देश और प्रदेश की जनता ने देख लिया है कि किसान गरीब और मजदूर का हितैषी केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में मंत्री के दरवाजे भी लोगों के लिए खुले नहीं होते थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री का दरवाजा भी पूरे हरियाणा के लोगों के लिए खुला हुआ है।
2 लाख वोटों से जीता दो, केंद्र में मंत्री बनेंगे – जैन
लोकसभा प्रभारी राजीव जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में बाप-बेटा यानी कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दोनों हारे थे। इस बार फिर दीपेंद्र को हरा दो, कांग्रेस का हरियाणा में कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोगों का इस बार जो मूड है, उस हिसाब से डॉक्टर अरविंद शर्मा 2 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव में जीत दर्ज करेंगे और केंद्र सरकार में मंत्री बनेंगे।
लोग भाजपा सरकार की नीतियों से खुश
भाजपा के जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा में बिना खर्ची और बिना पर्ची नौकरियां मिलने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि आज लोग भाजपा सरकार की नीतियों में विश्वास करते हैं। जिस प्रकार से भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के विकास का कार्य किया है उससे हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत तय है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉक्टर अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीता शर्मा, बलबीर सिंह एडवोकेट, नगर परिषद अध्यक्ष सरोज राठी, जिला परिषद अध्यक्ष कप्तान बिरधाना, जिला प्रभारी भूपेंद्र कैप्टन, नीना राठी, वीरेंद्र दलाल, जसवीर सैनी, संजीव सैनी, नगर पार्षद अशोक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

स्वच्छ जल स्वच्छ कल नंदी निशुल्क सेवा आरंभ
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- पूर्व विधायक बनारसी दास मार्ग स्थित बेरी गेट में नंदी आर ओ का शुद्ध पेय जल हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आरंभ हो गया है। वार्ड 12 के नगर पार्षद नरेश वाल्मिकी ने बताया कि इस प्लांट में नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी के सहयोग से तैयार किया गया है। नंदी आर ओ पेय जल निशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। स्वच्छ जल स्वच्छ कल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा सरकार एवं नंदी के सहयोग से वार्ड 12 में नगर पार्षद नरेश कुमार वाल्मिकी के प्रयासों से एवं जिले सिंह सैनी के सहयोग से आरंभ किया गया है।


एक शाम लखदातार के नाम चतुर्थ श्री श्याम वार्षिक महोत्सव आयोजित
बाबा खाटू श्याम जी के वार्षिक महोत्सव में झमें श्रद्धालु
गायकों ने खाटू श्याम के भजनों से बांधा समा
मुख्यतिथि, वशिष्ठ अतिथि के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर किया सम्मानित
बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय.. भजन पर नाचें भक्त
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- जगमग रोशनी और सतरंगी पुष्पों से सजे श्याम बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं ने पावन ज्योत के दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे..मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे..बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय..पकड़ लो हाथ बनवारी..सांवली सूरत पे मोहन दिल दिल दीवाना हो गया…खाटू वाला श्याम मेरे घर आया..भक्तों को दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या..कहा रखोगे बाबा हारों की अन्य प्रसिद्ध भजनों पर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। जय बाबा लखदातार मित्र मंडल झज्जर की ओर से सीताराम गेट स्थित पंचायती धर्मशाला में एक शाम लखदातार के नाम चतुर्थ श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यतिथि, वशिष्ठ अतिथि, अतिथियों, नगर पार्षदों एवं गणमान्य लोगों का समिति की ओर से स्मृति चिन्ह, शाल पहनाकर एवं पटका पहनाकर सम्मान किया गया। वशिष्ठ अतिथि के तौर पर रोहतक लोकसभा के सासंद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने शिरकत की और उनके साथ केशव सिंघल, पार्षद मीतू शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। सांसद ने श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। समिति के सदस्यों को भव्य आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि श्याम बाबा का आशीर्वाद कवच की तरह है। श्याम बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की श्रद्धा दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जो भक्त बाबा की दोनों समय ज्योत जलाता है बाबा उसके घर में मौज ही मौज कर देते है। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज के 101 वर्षीय समाजसेवी अमरसिंह सैनी ने मुख्यतिथि के रूप में श्याम बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित की। पंडित राजू ने मंत्रोच्चारण कर विधिवत पूजन कराया। भजन गायक भारत खुराना के मंच पर पहुंचते ही श्याम बाबा के जयकारों से परिसर गूंजने लगा। रोहित कटारिया, हेमन्त नन्दा झज्जर,भारत खुराना नारनौल, नीलम दीदी वृंदावन, अमित म्यूजिकल ग्रुप रिवाड़ी, यनिक सैनी चंडीगढ़ आमन्त्रित भजन गायकों ने भी सुरों के रंग बिखेरे। भजन गायक रोहित कटारिया, हेमन्त नन्दा ने गजानंद महाराज पधारों, कीर्तन की तैयारी है गणपति वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंच का संचालन धर्मेंद्र बसवाल द्वारा किया गया। मंडल के सदस्यों ने अमर सिंह सैनी एवं मुख्यतिथि कुणाल भादो डेलीगेट विधायक गीता भुक्कल, सुभाष गुर्जर, भारत सोनी, भारत दिवान स्मृति स्वरूप पटका एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि श्री श्याम महोत्सव में मुझें हाजरी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। समिति के सदस्यो का आभार व्यक्त किया। श्री श्याम के सजे भव्य दरबार में आरती के उपरांत छप्पन भोग का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस अवसर पर मंडल के प्रधान मुकेश सैनी, राजकुमार, हरप्रीत ने श्री श्याम महोत्सव में उपस्थित श्रद्धालुओं, सहयोगियों एवं चरणपादुका सेवा करने वाले श्याम भक्तों का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रथम विश्व युद्ध में शहादत के 107 साल
ड्यूटी थी रसोई घर में, कूद पड़े युद्ध में
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- साल 1917, अप्रैल की 21 तारीख। इराक के विशाल रेगिस्तान में प्रथम विश्व युद्ध का मोर्चा। उस दिन लड़ाई पर भेजी जाने वाली सैनिक टुकड़ी में छारा गांव के 22 वर्षीय युवक नन्दलाल की ड्यूटी रसोईघर में थी लेकिन उनमें युद्ध में भाग लेने का जोश इतना ज्यादा था कि वे अपने उच्च अधिकारियों से अनुरोध करके लड़ाई के मोर्चे पर गये और अपूर्व वीरता दिखाकर शहीद हो गये और मरणोपरांत ब्रिटिश सरकार से प्रशंसा पत्र प्राप्त किया। भोपाल इन्फेंटरी की प्रथम बटालियन में सेवारत शहीद नन्दलाल का नाम इराक के बसरा मेमोरियल पर अंकित है। स्व. नन्दलाल के पौत्र और राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में प्राध्यापक डॉ. अमित भारद्वाज ने अपने दादा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि प्रथम विश्वयुद्ध में भेजे गये सैनिकों में से 306 सैनिक छारावासी थे, जिनमें से 24 वीरगति को प्राप्त हुए। उस जमाने में फोटो खिंचवाना दुर्लभ था, इसलिए उनकी छवि केवल स्मृतियों में है। डॉ. अमित ने बताया कि दादाजी के शहीद होने के बाद दादी सरूपी देवी को मेडल, प्रशंसा पत्र, 24 रूपये प्रतिमाह पेंशन और कुछ जमीन सम्मान स्वरूप मिली थी, जिसके सहारे उन्होंने गुजर-बसर किया। अनपढ़ दादीजी को केवल उनके शहीद होने की सूचना मिली, शहादत की तिथि और सही स्थान की कोई जानकारी नहीं थी। सौ साल बाद कामनवेल्थ वार ग्रेव कमीशन की वेबसाइट जब दादा नन्दलाल के बारे में जानकारी मिली तो डॉ. अमित की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गौरतलब है कि प्रथम विश्व युद्ध अधिकतर विदेशी मोर्चों पर लड़ा गया था। सैनिकों ने भारत से बाहर जाकर ब्रिटिश साम्राज्य की रक्षा की और अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये। वे पूरी दुनिया में अलग-अलग जगह लड़े। अधिकतर सैनिक इराक के बसरा क्षेत्र में शहीद हुए थे। बसरा के वार मेमोरियल को सद्दाम हुसैन के शासनकाल में तोड़कर दोबारा स्थापित किया गया लेकिन इसकी मूल संरचना पूरी तरह नष्ट हो गई और इस पर दर्ज कई शहीदों के नाम भी स्पष्ट नहीं हैं। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हरियाणा में विशेष भर्ती केंद्र खोले गये थे। अंग्रेजों ने अपने स्वार्थवश इस क्षेत्र का खूब लाभ उठाया और यहां के नौजवानों को सेना में भर्ती किया। मार्शल फर्डिनेंड फोच ने भारतीय सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा था कि अपने घरों को लौटें और बताएं कि कैसे आपके देशवासियों ने हमारी भूमि को अपने खून से सराबोर किया, कैसे उन्होंने अपनी उत्साही भावना से इसे दुश्मन से बचायाय पूरे भारत को बताएं कि हम सभी मृतकों की कब्रों की श्रद्धापूर्वक देखभाल करेंगे। हम उनके बलिदान की स्मृति को संजोकर रखेंगे। उन्होंने हमें रास्ता दिखाया, उन्होंने अंतिम जीत की ओर पहला कदम उठाया।

कैप्टन शक्ति सिंह,
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।

लोकतंत्र के पर्व में मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं नागरिक – डीसी
मताधिकार के लिए नागरिक के पास वोटर आईडी कार्ड जरूरी
वोट बनवाने में महज छह दिन समय शेष,26 अप्रैल तक पात्र व्यक्ति बनवा सकते हैं अपना वोट
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी मतदाता हैं।
लोकतंत्र के पर्व में हर नागरिक मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह सुनिश्चित कर ले कि उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, केवल वही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र (एपिक कार्ड) नहीं है तो वह निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर भी अपना वोट डाल सकता है। मताधिकार के लिए 18 साल से अधिक आयु के नागरिक के पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है। इसलिए अभी भी किसी नागरिक का वोटर कार्ड नहीं बना है तो वह तुरंत अपना वोटर कार्ड बनवाए, ताकि चुनाव में मत का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने में महज छह दिन का समय शेष बचा हैऐसे में नागरिक 26 अप्रैल 2024 तक अपना वोट बनवा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पात्र व्यक्ति अपने क्षेत्र के संबंधित बी.एल.ओ, निर्वाचन पंजीयन अधिकारी, सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी के पास फॉर्म-6 भरकर वोट बनवा सकते हैं। यह फॉर्म मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय विभाग की वेबसाइट सीईओ हरियाणा.जीओवी.इन पर उपलब्ध है, जो डाउनलोड किए जा सकते हैं। वोट बनवाने के लिए दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, अपने निवास और आयु प्रमाण पत्र के साथ ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वोट बनवाने से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर- 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता के पास पुराना एपिक कार्ड है तो भी वह वोट डाल सकता है, उसका नाम उस क्षेत्र की मतदाता सूची में होना चाहिए। किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है तथा वह वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र दिखाता है तो उसे वोट डालने नहीं दिया जाएगा। कोई भी मतदाता केवल तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। एपिक कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज दिखाकर भी डाल सकते हैं। सीईओ हरियाणा की वैबसाइट पर नागरिक अपने वोट की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

गांव धांधलान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के चलते पोस्टर मेकिंग और स्लोगन मुकाबले में भाग लेती छात्राएं।

अभिभावकों व पड़ोसियों को 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित करें विद्यार्थी – प्राचार्या
स्कूली विद्यार्थियों ने स्लोगन और पोस्टर के जरिये दिया जागरूकता का संदेश
गांव धांधलान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बेरी, 21 अप्रैल, अभीतक:- निकटवर्ती गांव धांधलान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एसडीएम रविंद्र मलिक के मार्गदर्शन और बीईओ अशोक कादियान के निर्देश अनुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्टर मेकिंग, स्लोगन सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय प्राचार्या सुनीता देवी ने वोट के प्रति जागरूकता को लेकर शिक्षकों और विद्यार्थियों को वोट के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। प्राचार्या ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महत्व, नागरिकों के मौलिक अधिकार, वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया एवं वोटर कार्ड संबंधी एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को चुनाव आयोग द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन एप व हेल्पलाइन नंबर 1950 की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे घरों में जाकर अपने अभिभावकों व पड़ोसियों को आगामी 25 मई को घरों से निकाल कर मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित करें। मतदान का दिन पर्व की तरह मनाएं और पूरे उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। देश का हर एक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करके ही हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने मताधिकार के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने अपने संदेश में कहा कि आओ मिलकर करें मतदान-भारत राष्ट्र पर करें अभिमान, आओ मिलकर अलख जगाएं-शत प्रतिशत मतदान कराएं आदि स्लोगनों के माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
’कार्यक्रम में इन शिक्षकों की रही मौजूदगी’
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी विनीता कुमारी,कमलेश रानी,नीता देवी,सुमन रानी,मोनिका,राजवंती सहित विद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

 

बहादुरगढ़ स्थित वार्ड 28 में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाती सुपरवाइजर।

वोटरों को 25 मई को शत- प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ
महिला बाल विकास विभाग द्वारा शहर के महावीर पार्क वार्ड 28 में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
बहादुरगढ़, 21 अप्रैल, अभीतक:- इन दिनों जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के कुशल मार्गदर्शन और एडीसी एवं स्वीप कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा के दिशा निर्देशानुसार वोट के प्रति जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर जारी हैं। इसी कड़ी में शहर के महावीर पार्क वार्ड 28 में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विभाग की सुपरवाइजर सुमित्रा देवी ने नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया और उन्हें निष्पक्ष भाव से मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सी-विजिल एप के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को बताया कि सरकार बनाने में आम नागरिक का महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि हमारे द्वारा किये मतदान के द्वारा ही सरकार बनती व हमें हमारे वोट का उचित प्रयोग करना है। युवाओं को बताया गया कि हमें धर्म व भाषा का न देखते हुए अपने मजबूत लोकतंत्र को एक अपनी इच्छाओं व भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान करना है। कार्यक्रम का समापन करते हुए एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया व लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक कर नागरिकों से हस्ताक्षर करवाये व लोगों को निष्पक्ष भाव से 25 मई को शत प्रतिशत व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पार्षद प्रवीण कुमार के अलावा वार्ड के अनेक मतदाता उपस्थित थे।

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान – राजेश भाटिया
ब्यापार मंडल फरीदाबाद ने बैठक करके व्यापारियों व दुकानदारों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील
फरीदाबाद, 21 अप्रैल, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में ब्यापार मंडल फरीदाबाद की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया सहित अन्य व्यापारियों व दुकानदारों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। बैठक का मुद्दा लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाने के प्रति जागरुक करना था। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी को मतदान करना चाहिए क्योंकि जितना ज्यादा मतदान होगा, उतनी ही मजबूत सरकार देश को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश में चुनाव उत्सव के रूप में मनाया जाता है और इस चुनावी उत्सव में हम सभी को हिस्सा लेना चाहिए और दूसरों को भी इसमें भागेदारी निभाने के लिए जागरुक करना चाहिए। श्री भाटिया ने व्यापारियों व दुकानदारों से कहा कि वह अपनी दैनिक दिनचर्या के व्यस्त कार्यक्रम में से मतदान के दिन वोट डालने के लिए समय निकाले और ज्यादा से ज्यादा मतदान करे। बैठक में सभी व्यापारियों ने एक स्वर में भाटिया का समर्थन करते हुए विश्वास दिलाया कि वह इस बार चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि जो भी ग्राहक वोट डालने के अगले दिन मार्केट में दुकानों पर खरीदारी करने आएगा उसे डिस्काउंट दिया जाएगा। इस पर मतदाता नीरज भाटिया जवाहर कॉलोनी, 1 नंबर से हरमीत सिंह, जावेद खान रंजय भाटिया, 5 नंबर से बंसीलाल कुकरेजा व अन्य व्यापारी भाइयों ने मतदाताओं को 10ः की छूट देने का वादा किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने शहर के व्यापारियों की मीटिंग करके उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए कहा था, इसी को लेकर अब व्यापारियों ने मीटिंग करके आगे की रुपरेखा तय की और अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लिया। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह मतदान बढ़ाने के हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं वे चाहते हैं की हर संस्था, व्यापारी वर्ग, नौकरी-शुदा, सभी मतदान के दिन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। इस बैठक मेंबंसीलाल कुकरेजा, अमर बजाज, संजीव ग्रोवर, आई एस जैन, सोमनाथ ग्रोवर, पवन मटोलिया, आर के मल्होत्रा, नीरज भाटिया, बॉबी सितोरिया, नंदराम पाहिल, अनिल चावला, हरीश भाटिया, राम मेहर, सुनील तंवर, नीरज मिगलानी, बी एन मिश्रा, अनिल अरोड़ा, अजय शर्मा, आशु, रंजय भाटिया, प्रेम बब्बर, हरेंद्र भाटिया (राजू), भरत कपूर, हरीश भाटिया, नीरज भाटिया, किशन खन्ना, जनक भाटिया, रजनी खन्ना, शैला कपूर, भव्य मलिक, सचिन भाटिया, जानवी भाटिया, प्रेम बब्बर, निखिल ढींगरा, मानव रहेजा, पर्व अरोडा, साहिल भाटिया, करण आहूजा, कार्तिक कपूर, ध्रुव चिटकारा, मानव ठाकुर, साहिल भाटिया, अनमोल गुलाटी, मनीश कपूर, सुजल मनोचा, मुकुल कपूर, आशीष भाटिया, चिराग वधवा, कृष्णा कुमार, दीपांशु भाटिया, ध्रुव आचार्य, मयंक डंग, ध्रुव शर्मा, रविंद्र गुलाटी, संदीप भाटिया, आशीष आशी, जतिन गांधी, गौरव गुलाटी, अरविंद शर्मा, राहुल मक्कड़, अनुज नागपाल, जतिन मलिक व स्कूल की अध्यापिकाओं में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, निशि अदलखा, प्रवेश भाटिया, मोनिका, रजनी बजाज, अनु भाटिया, इंदु देशवाल, नीलम सचदेवा, नीतू भाटिया, नूपुर, चाहत, रेखा वाधवा, रेखा जोहरा, सीमा भाटिया, श्वेता कौर, अशोक बैसला, विकास शर्मा, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, विशाल भाटिया व अन्य अतिथिगण शामिल रहे। प्राचीन शक्ति सिद्ध पीठ मां मनसा देवी मंदिर मोहल्ला नई बस्ती में अष्टमी को माता का जागरण के बाद रविवार को माता का भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया। महिला मंडल की सरिता रुस्तगी, किरण शर्मा, कुसुम,सुनीता, पूनम, अनीता, पिंकी, सुमित्रा लक्ष्य सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से भंडारा प्रसाद का आयोजन किया। महिला पुरुषों के साथ साथ भंडारा प्रसाद वितरण में छोटे बच्चों का खूब सहयोग किया। मंदिर पुजारी पंडित विजय कुमार ने बताया कि मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा रविवार को भंडारे प्रसाद का आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

आज बीएमजी मॉल में वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक करेंगे सिंगर एमडी रॉकस्टार – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला प्रशासन द्वारा हरियाणवी सिंगर एमडी रॉकस्टार को बनाया गया है स्वीप गतिविधियों का जिला ब्रांड एंबेसडर
रेवाड़ी, 21 अप्रैल, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग के 18वें लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए रेवाड़ी के सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप (एसवीईईपी) कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर एवं जाने-माने हरियाणवी सिंगर एमडी देसी रॉकस्टार उर्फ मनोज कुमार सोमवार 22 अप्रैल को प्रातरू 10 बजे से रेवाड़ी शहर के बीएमजी मॉल में ऑडी-4 में मतदाताओं को श्मतदान करो-मतदान करो राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनोश् थीम सोंग के साथ जागरूक करते नजर आएंगे। इस कार्यक्रम में जिला की आधा दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी भी भागीदारी करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिला में मतदान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के लिए यूथ आइकॉन हरियाणवी सिंगर एमडी रॉकस्टार को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। जिला रेवाड़ी में मतदान प्रतिशतता बढ़ाना सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में 100ः मतदान के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जिला में विभिन्न प्रकार की जागरूक गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणवी सिंगर एमडी देशी रॉकस्टार (मनोज कुमार) अब मतदाताओं को 25 मई मतदान के दिन बढ़चढकर मतदान के लिए प्रेरित करते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि एमडी रॉकस्टार स्वयं भी एक युवा हैं। ऐसे में जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान व सोशल मीडिया पर युवाओं के लिए उनका संदेश मतदान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगा। उन्होंने उत्साहपूर्वक कहा, एमडी रॉकस्टार नए व पुराने मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी आकर्षक धुनों और सकारात्मक ऊर्जा के साथ, यह हरियाणवी यूथ आइकन युवाओं में मतदान के प्रति जोश, उत्साह व जागरूकता का संचार करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के साथ ही जिला प्रशासन ने डिजीटल तकनीक के साथ युवाओं के बीच पहुंचने की कारगर रणनीति भी बनाई है जिसके तहत लोगों को एसएमएस व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मतदाता जागरूकता सन्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से हर पहलू को कवर किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों को मताधिकार के प्रति प्रेरित किया जा सके।

यू आर द वन लिखकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करें नव मतदाता – जिला निर्वाचन अधिकारी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए शुरू की गई अनूठी पहल
रेवाड़ी, 21 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं को अपना वोट बनवाने और लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए श्टर्निंग 18श् और श्यू आर द वनश् जैसे स्लोगन देकर सोशल मीडिया के जरिए एक अनूठी पहल की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि टर्निंग 18 का अर्थ है कि युवा अब अपनी नई भूमिका निभाते हुए जिम्मेदारी के साथ वोट करें और अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि को चुनें। मतदाताओं की जागरूकता के लिए निर्वाचन आयोग इस बार फील्ड में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी पूर्णतः सक्रिय है। निर्वाचन आयोग का इस बार मतदान के लिए नए मतदाताओं को आकर्षित करने पर पूरा जोर है। जो युवा 18 से 30 साल की आयु के हैं, उनके लिए आयोग ने मतदान करने पर श्यू आर द वनश् के नाम से नया स्लोगन दिया है। ये युवा आगामी 18वें लोकसभा आम चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर उंगली पर लगे स्याही के निशान सहित श्यू आर द वनश् लिखकर सोशल मीडिया में फोटो अपलोड कर सकते हैं।

रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी में मंगलवार से होगी सरसों की सरकारी खरीद, जिला प्रशासन ने जारी किया आगामी रोस्टर
आज अनाज मंडी में होगा केवल उठान कार्य
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 21 अप्रैल, अभीतक:- एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650- रुपए प्रति क्विंटल की दर से जारी किए गए गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं। रेवाड़ी स्थित नई अनाज मंडी में 23 अप्रैल से 24 अप्रैल तक तथा बावल स्थित नई अनाज मंडी में 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक किसानों की सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोमवार 22 अप्रैल को सरसों की फसल खरीद के गेटपास जारी नहीं किए जाएंगे, मण्ड़ी में केवल उठान कार्य किया जाएगा ताकी मण्ड़ी में आने वाले किसानों को अपनी फसल बिकी में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
इस प्रकार रहेगा रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी का रोस्टर
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने बताया मंगलवार 23 अप्रैल को हुसैनपुर, नारायणपुर, गंगोली, डालियाकी, चांदावास, धामलावास, कालुवास, हांसाका, लिसाना, बुढपुर, गज्जीवास, कमालपुर, वाढजेवू, आसपुर, चांदपुर, ढाणी सुन्दरोज, सुन्दरोज, बाढ सुन्दरोज, रामगढ भगवानपुर, चित्रपुरी, डोहकी, नयागांव, गिन्दोखर, हरजीपुर, ठोठवाल, दाना आलमपुर, नंगली गोधा, असदपुर, जलालपुर, सुठाना, जालियावास, आरामनगर, सुठानी, ढाणी सुठाणी, खेडी धरचाना, प्रयागंपुरा, नरसिंहपुर गढी, माहेनपुर, केशोपुर, बगथला, हरचनदपुर, ओढी, नैहचाना, बुधवार 24 अप्रैल को आकेडा, खरखडा, खडगवास, बालावास अहीर, घुडकावास, मुण्ढलिया, खलीलपुरी, खोरी, चिमनावास, माखरीया, धारूहेडा, महेश्वरी, भटसाना, रसगण, लाखनौर, अकबरपुर, नान्धा, बलवाडी, पीथडावास, मालपुरा, डुमावास, कुतुबपुर जागीर, फिदेडी, रूध, कनूका, बालावास, सांझरपुर, मोहम्मदपुर, खरखडी, खण्डोडा, बहरामपुर भडंगी, कालडावास, आसरा का माजरा, धारण, चांदूवास, गुरूवार 25 अप्रैल को बधराना, बेरवाल, चिरहाडा, रामसिंहपुरा, रसियावास, साबन, मुकन्दपुर बसई, बनीपुर, बाधौज, किशनपुर, रायपुर, गुर्जर माजरी, जयसिंहपुर खेडा, शुक्रवार 26 अप्रैल को तिहाडा, नागंल उगरा, नांगल शहबाजपुर, नंगलीपरसापुर, अलावलपुर, सुवासेहडी, प्राणपुरा, खेडी मोतला, गोबिन्दपुर, मंगलेश्वर, रघुनाथपुरा, टीकला, रणसीमाजरी, बिदावास तथा शनिवार 27 अप्रैल को खुरर्मपुर, इब्राहीमपुर, आसलवास, रानौली, सैदपुर उर्फ जैतपुर, शाहपुर, शेखपुर, भगवानपुर, खेडी डालू सिह, नांगल तेजू, धरचाना, आनन्दपुर, बिशनपुर के किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी। प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।

 

कोसली अनाज मंडी में मंगलवार से होगी सरसों फसल की सरकारी खरीद
आज अनाज मंडी में होगा केवल उठान कार्य
कोसली, 21 अप्रैल, अभीतक:- सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी कोसली नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मुल्य 5650 रुपये प्रति क्विन्टल तथा 8 क्विन्टल प्रति एकड़ के हिसाब से सरकारी नियमों के अनुसार एक दिन में अधिकतम 25 क्विन्टल की खरीद की जायेगी। सरसों की खरीद गावों के रोस्टर (23 अप्रैल से 24 अप्रैल) के हिसाब से की जायेगी ताकि किसानों को सगस्या ना हो। सभी किसान अपनी सरसों की पैदावार अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक किसी भी समय अपनी फसल मण्डी में ला सकता है (जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है) केवल वही किसान नई अनाज मण्डी कोसली में अपनी सरसों लेकर आयें ताकि किसानों को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मंगलवार 23 अप्रैल को गुडीयानी, गोपालपुर गाजी, गूगोढ, गुरावडा, जैनाबाद, बैरमपुर, सुमाखेडा, मोहदीनपुर, जखाला, बहोतवास भोन्दू, कान्हडवास, सीहा, अहमदपुर पडतल, कतोपुरीं बुर्जग, धयाना, सुर्खपुर तथा बुधवार 24 अप्रैल को गांव बव्वा, बहाला, बाबडोली, बास, औलांत, आशियाकी गौरावास, भंडगी, बिसोहा, भाकली, भूरियावास, बालधन कॅला, बेरली खुर्द, दखोरा, गढी, भूरथला, छव्वा के किसानों की सरसों की खरीद की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनाज मण्डी कोसली में आवक अधिक होने के कारण सोमवार 22 अप्रैल को अनाज मण्डी कोसली में सरसों की फसल के गेटपास जारी नहीं किए जाएंगे, मण्ड़ी में केवल उठान कार्य किया जाएगा ताकी मण्ड़ी में आने वाले किसानों को अपनी फसल बिकी में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। कोई भी किसान सोमवार 22 अप्रैल को अपनी सरसों की फसल को मण्ड़ी में ना लेकर आयें। मंगलवार 23 व 24 अप्रैल को रोस्टर अनुसार खरीद प्रक्रिया जारी रहेगी।

 

रेवाड़ी व बावल के सभी टैंको एवं जोहडो को पानी से भरा, गर्मी में नहीं रहेगी पेयजल की समस्या
रेवाड़ी, 21 अप्रैल, अभीतक:- जल सेवाएं मंडल नंबर – 2, रेवाड़ी की जेएलएन कैनाल एवं उनकी सभी ऑफ्टेक्स में नहरी पानी चलाकर जल सेवाएं मण्डल नंबर 2 के अधीन सभी टैंक्स और तालाब भर दिये गये हैं जिससे अप्रैल, मई महीने में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता जय प्रकाश तंवर ने बताया कि जिला रेवाड़ी के कालका गांव मे बने रेवाड़ी शहर के 5 टैंक, खेड़ी मोतला, बधराना,खिजूरी, हुडा रेवाड़ी, लालपुर, एचएसआईआईडीसी बावल, पुलिस लाइन रेवाड़ी, फिदेड़ी, मांढ़ईया कलां, बांबड़, फदनी, सहबाजपुर खालसा, बैरियावास, जाटूवास, रामपुरा, धारूहेड़ा व सांपली खेड़ा मुरार, बावल शहर, रघूनाथपुरा में 5 टैंक इत्यादि समेत सभी 29 वाटर वर्क्स टैंक को पानी से लबालब भर दिया गया है। इस डिवीजन के अंदर पड़ने वाले सभी 29 जलघर टैंक एवं 78 जोहडो को पानी से भर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जेएलएन कैनाल में पानी की सप्लाई अब 14 मई तक 24 दिन के लिए बंद रहेगी। इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी और बावल के कार्यकारी अभियंता को भी सूचित कर दिया गया है व पब्लिक हेल्थ विभाग को अगले टर्न का नहरी पानी आने तक जलघर के पानी को सुचारू रूप से बाँटने की सलाह दी हैं ताकि आमजान को पानी की किल्लत ना उठानी पड़े।

अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में फसल उठान के कार्य को दें गति – डीसी
गेहूं व सरसों की आवक, खरीद, उठान व भुगतान की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अनाज मंडियों और फसल खरीद केंद्रों में फसल उठान के कार्य को विशेष रूप से गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि दो दिन के भीतर जिला भर की मंडियों से खरीद की गई फसल उठान सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने योजनाबद्घ तरीके से आगे बढने के निर्देश देते हुए विस्तार से उठान कार्य की समीक्षा की। शनिवार की सुबह हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने राज्य में फसल आवक-खरीद-उठान को लेकर प्रदेश स्तरीय समीक्षात्मक बैठक ली, जिसमें उन्होंने फसल उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा देते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिला की सभी अनाज मंडियों तथा खरीद केंद्रों में गेहूं और सरसों की आवक व उठान की मंडी वाइज रिपोर्ट के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में अभी तक 57 हजार 623 हजार मिट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है और 14 हजार 792 हजार मिट्रिक टन गेहूं का उठान भी हो चुका है। जबकि 41 हजार 740 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है और 29 हजार 326 एमटी सरसों का उठान हो चुका है। डी सी ने कहा कि अगले दो दिनों में बाकि गेहूं व सरसों का उठान सुनिश्चित करना है। उन्होंने खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों को भी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंथन किया कि जिला में कितने अनलोडिंग प्वाईंट्स की उपलब्धता है। उन्होंने खरीद एजेंसियो को निर्देश दिए कि वे इन दो दिनों के लिए विशेष प्रबंध करें। साथ ही निर्धारित समयसीमा में भी वृद्धि करें। इसके अलावा उन्होंने गेहूं व सरसों की आवक , खरीद और भुगतान के लिए भी जरूरी निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीएफएससी कुशलपाल बूरा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 21 अप्रैल, अभीतक:- सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी।उसी दौरान हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली कि मोहित निवासी पुरानी सब्जी मंडी रोहतक अवैध हथियार लिए हुए बेरी बहादुरगढ़ रोड नजदीक पीडीएम फ्लाईओवर बहादुरगढ़ के नजदीक किसी के इंतजार में खड़ा है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम मौके पर पहुंची और उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार देसी पिस्तौल बरामद हुआ अवैध देशी पिस्तौल के साथ पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

पशु क्रूरता के मामले में एक आरोपी दो गायों सहित काबू
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गश्त के दौरान गौ रक्षा दल से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पशु क्रूरता के लिए टाटा ऐस गाड़ी में दो गायों को ले जाते हुए चालक सहित गाड़ी को काबू करने में सफलता हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर उप निरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि अनिल निवासी झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि वह 20 अप्रैल 2024 को गुड़गांव रोड झज्जर गौशाला पर मौजूद था तभी एक टाटा एस गाड़ी गौशाला के पास से जाती दिखाई थी जिसे शक की बिनाह पर जब मैंने टाटा एस गाड़ी को रुकवाकर चैक किया तो उसमें दो गाय मिली। जिस सूचना पर थाना मे तैनात उप निरीक्षक योमेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा मौका पर पहुंचकर गाड़ी को चैक किया गया और गाड़ी चालक से उपरोक्त गायों के बारे में पूछताछ की गई तो गाड़ी चालक इस संबंध में कुछ भी नहीं बता पाया और ना ही बिल पेश कर सका। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा पशु तस्करी के लिए ले जाने के मामले में गाड़ी सहित पकड़े आरोपी की पहचान सोनू गिरी निवासी दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज करके उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया । माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


लूटपाट के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम द्वारा लूटपाट के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी को माननीय अदालत द्वारा 20 अगस्त 2016 को उद्घोषित आरोपी घोषित किया गया था। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक सदानंद ने बताया कि जगबीर निवासी फरमाना जिला रोहतक ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 11 नवंबर 2015 को अर्थ मूवर्स ऑफिस के सामने एक हाईवा मे गाड़ी का हेल्पर मंगल सिंह सो रहा था। जिसे तीन व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती उसके हाथ पैर और आंखों पर पट्टी बांधकर बंधक बनाकर ले गए और रास्ते में उसको उतार दिया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में थाना शहर झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक पवनवीर की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुब्बी निवासी चिल्लावली जिला मेवात के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

मतदाता लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी – कैप्टन शक्ति सिंह
पात्र व्यक्ति 26 अप्रैल तक बनवा सकते हैं वोट – बोले निर्वाचन अधिकारी
मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर ही किया जा सकेगा मताधिकार का प्रयोग
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी मतदाता हैं, इसलिए अभी भी यदि किसी नागरिक का वोटर कार्ड नहीं बना है तो वे तुरंत अपना वोटर कार्ड बनवा लें ताकि चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन युवाओं की आयु एक अपै्रल को 18 वर्ष की हो चुकी है ऐसे युवा 26 अप्रैल, 2024 तक अपना वोट बनवा सकते हैं और लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति संबंधित बी.एल.ओ, निर्वाचन पंजीयन अधिकारी, सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी के पास फॉर्म-6 भरकर वोट बनवा सकते हैं। यह फॉर्म मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जो डाउनलोड किए जा सकते हैं। वोट बनवाने के लिए दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, अपने निवास और आयु प्रमाण पत्र के साथ ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वोट बनवाने से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर-1950 पर संपर्क कर सकते हैं।
मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर ही किया जा सकेगा मताधिकार का प्रयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी 1 ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, केवल वही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र (एपिक) नहीं है तो वह निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर भी अपना वोट डाल सकता है। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता के पास पुराना एपिक कार्ड है तो भी वह वोट डाल सकता है, बशर्ते कि उसका नाम उस क्षेत्र की मतदाता सूची में होना चाहिए। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है तथा वह वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र दिखाता है तो उसे वोट डालने नहीं दिया जाएगा। कोई भी मतदाता केवल तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।
एपिक कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज दिखाकर भी डाल सकते हैं वोट
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि एपिक कार्ड के अलावा मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके भी वोट डाल सकते हैं। इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकोंध्एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और आधार कार्ड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीईओ हरियाणा की वैबसाइट पर नागरिक अपने वोट की जानकारी त्वरित गति व आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसकी सहायता से वोटर अपना एपिक नंबर डाल कर बड़ी आसानी से अपना वोट चैक कर सकते हैं। यदि कोई अपना एपिक नंबर भूल गया है तो भी वह अपना नाम व पिता-पति आदि का नाम भरकर अपना वोट चैक कर सकता है। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950 पर कॉल करके भी अपना वोट चैक कर सकते हैं।

स्लोगन में हिमांशी व भाषण मुकाबले में पुष्कर ने बाजी मारी
स्वीप गतिविधियों को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाटोदा, दुजाना और माजरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- जिला भर में आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और स्वीप की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देश अनुसार स्वीप गतिविधियां जारी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को गांव पाटोदा, दुजाना राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरी में भी स्वीप के अंतर्गत प्रतियोगिता आयोजित की गई।
गांव पाटोदा स्कूल में स्लोगन मुकाबले में हिमांशी व लक्की ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण मुकाबले में कक्षा नौवीं के पुष्कर, कविता लेखन में इसी कक्षा की कीर्ती ने बाजी मारी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दस जमा एक की कुसुम ने पहला, दस जमा दो की रौनक ने दूसरा तथा कक्षा नोवी के लक्ष्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
गांव पाटोदा, दुजाना व माजरी स्थित विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।

यूनियन से जुड़े पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा यूनियन के स्तर पर करवाए जाने का लिया गया निर्णय – प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स
बहादुरगढ़ में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन
पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से जल्द सौंपा जाएगा मांगपत्र – मनमोहन कथूरिया प्रदेशाध्यक्ष
बहादुरगढ, 21 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने यूनियन से जुड़े सभी पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा यूनियन के स्तर पर करवाने का निर्णय लिया है। पत्रकारों की एक्रीडेशन, पेंशन, जिला स्तर पर प्रैस क्लब बनाकर उनका संचालन जिला पत्रकारों के कमेटी बनाकर उनके हाथ में देने व कैशलैस स्वास्थ्य बीमा जैसी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर उन्हे हल करवाया जाएगा। यह बात यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन कथूरिया व संरक्षक सोमनाथ शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी की बहादुरगढ़ में हुई बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। बहादुरगढ़ के गणपति धाम परिसर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का संचालन पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अजय मल्होत्रा व यूनियन के महासचिव इंद्रवेश दुहन ने करते हुए यूनियन के भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर कार्यकारिणी सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर बहादुरगढ़ जिला इकाई के पत्रकारों को हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के नए पहचान पत्रों को वितरित करने के साथ ही बहादुरगढ़ को यूनियन संगठन के स्तर पर झज्जर से अलग जिला इकाई बनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के डायरेक्टर व प्रसिद्ध सर्जन डा. मुनीष शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक गुप्ता व जिला सूचना एव जनसंपर्क अधिकारी सतीश सहवाग ने इस मौके पर कहा कि पत्रकारों को सकारात्मक नजरिया अपनाते हुए पत्रकारिता में नवाचार को शामिल करना चाहिए तथा बढ़ते हुए डिजिटल मीडिया पर भी अपने प्लेटफॉर्म बनाने चाहिए, ताकि बदलती हुई पत्रकारिता परिदृश्य में मुख्य धारा के पत्रकार अपनी प्रासंगिकता बनाए रख सकें। इस मौके पर बहादुरगढ़ जिला इकाई के जिला प्रधान शील भारद्वाज, सोनीपत से पत्रकार नरेंद्र राणा, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शर्मा, पत्रकार देवेेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार गुलशन वर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को कार्यकारिणी बैठक में रखा। उन्होंने बताया कि अपराधिक केस दर्ज होने पर पत्रकारों की पेंशन नहीं बनने व जिन पत्रकारों का ईपीएफ कट रहा है उन पत्रकारों को पेंशन कटने संबंधी नियमों को वापिस लिया जाना चाहिए। वही हर जिले में राजस्थान राज्य की तर्ज पर प्रैस क्लब बनाकर उनका संचालन जिला स्तर पर गठित पत्रकारों की कमेटियों के माध्यम से करवाया जाना चाहिए तथा पत्रकारों के पंजीकरण को ब्लॉक स्तर तक करके इनका सरलीकरण किया जाना चाहिए। जो संस्थाएं पत्रकारों के एक्रीडेशन को लेकर लिखकर नहीं देती, उनकी मान्यता का निर्धारण जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से पुष्ठि करके किया जाना चाहिए। पत्रकारों की विभिन्न मांगों को जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर उनके सामने रखने की बात यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन कथूरिया ने कही। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यूनियन पिछले दो से तीन सालों में दो दर्जन के लगभग पत्रकारों को आर्थिक मदद पहुंचा चुकी है। इसके अलावा पत्रकारों की पेंशन का 10 हजार से 15 हजार किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाकर इसे पूरा करवाए जाने का कार्य भी यूनियन के स्तर पर किया गया है। इस मौके पर भिवानी जिला इकाई के प्रधान अजय सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोमबीर शर्मा, मनमोहन खंडेलवाल, प्रवीण धनखड़, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शर्मा, प्रदीप धनखड, सरदार कृष्ण सिंह, अनिल शर्मा, सुभाष बजाज, महेश चुग, प्रदीप धनखड़, प्रेम काठपालिया, मनोज कौशिक, प्रमोद शर्मा, पंकज रोहिल्ला, विपिन कुमार, नरेश कुमार, ललित कुमार, मनीष कुमार, राय सिंह थरान, कुलदीप खरखोदा, संजय शर्मा, सुशील वत्स, रोहित विद्यार्थी, राकेश पंवार, गौरव शर्मा, हरीश रोहिल्ला, रवि कुमार, महेश चुघ, सुभाष चंद्र बजाज, राकेश कुमार, धीरज शर्मा, योगेंद्र सैनी, गुलशन वर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

जीडी गोयंका स्कूल के छात्र सचिन ने नेशनल यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में रचा इतिहास
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- वैसे तो गोयंका स्कूल के छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, लेकिन अगर खेल जगत की बात हो तो शायद आज गोयंका स्कूल का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा। इस बार स्कूल के बारहवीं के छात्र सचिन ने दैदीप्यमान सितारे की तरह हरियाणा क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया है। झज्जर जिले के झामरी गाँव के निवासी सचिन ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) द्वारा आयोजित 38 वें नेशनल यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप संस्करण में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया। चैंपियनशिप 9 से 15 अप्रैल तक राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, पुदुचेरी में आयोजित की गई थी, जहाँ टीम हरियाणा ने तीसरा स्थान प्राप्त करके 1 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि, ट्रॉफी, पदक, प्रमाण पत्र और अन्य हैम्पर्स हासिल किए। इस अवसर पर छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उज्ज्वल भविष्य लिए शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। छात्र सचिन के स्कूल पहुँचने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विजेता छात्र ने अपनी जीत का श्रेय गोयंका स्कूल प्रबंधन और अपने माता-पिता सहित बास्केटबॉल के अनुभवी एवं प्रशिक्षित कोच राजेश कुमार और शारीरिक शिक्षक अनुराग सिंह तोमर को दिया। जिनके कुशल मार्गदर्शन, संरक्षण एवं निर्देशन में यह सब निरंतर अभ्यास के साथ कठिनतम परिश्रम से संभव हो पाया है। कार्यक्रम के अंत में शैक्षिक निदेशिका सरोज सिंह ने बताया कि टीम के साथ मिलकर लक्ष्य को हासिल करना निश्चित ही चुनौतीपूर्ण कार्य है लेकि अपनी लगन और परिश्रम से ही यह संभव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *