जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी निमाणा में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का किया गया आयोजन
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी निमाणा के प्रांगण में एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक के सभी बच्चों ने बड़े उल्लास के साथ भाग लिया। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य स्वयं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। एक दिवसीय प्रशिक्षण विद्यालय प्रबंधक श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया एवं डीपी रीना चाहर की निगरानी में कराया गया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम गुलिया ने कहा कि बच्चों के हित के लिए इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन करना बहुत जरूरी है। ट्रेनर्स श्रीमान सत्य प्रकाश एवं प्रेरणा कुमारी ने ताइक्वांडो के विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण देकर बच्चों को आत्मरक्षा का मूल मंत्र दिया। डीपी रीना चाहर ने कहा कि हमारा स्कूल सिर्फ शिक्षक व कर्मचारियों के हित के लिए ही कार्य नहीं कर रहा बल्कि अभिभावकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए आए दिन विभिन्न कार्यक्रम करा कर उत्कृष्ट पहल कर रहा है।
कांग्रेस को अपने 60 साल के शासन में गरीबी हटाने की याद नहीं आई – मनोहर लाल
पूरे विश्व में भारत की जो धाक है,वह भारत की मजबूती का प्रमाण – मनोहर लाल
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि कांग्रेस झूठी घोषणाओं के सहारे अपने चुनावी नैया को पार लगाना चाहती है,लेकिन देश की जनता अब इस बात को भली प्रकार समझने लगी है कि कांग्रेस की घोषणाओं में कोई दम नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को रोहतक लोकसभा उम्मीदवार के लिए विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। झज्जर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि जब से देश में चुनाव की घोषणा हुई है,कांग्रेस बौखलाई हुई है और पिछले कुछ दिनों में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान से उनकी बौखलाहट साफ नजर आती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को एक लाख रुपए प्रति वर्ष देने का वायदा किया है लेकिन कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह महिलाओं को एक-एक लाख रुपए कैसे देंगे,क्योंकि अगर ऐसा किया जाता है तो देश का सारा बजट एक ही झटके में खत्म हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज गरीबी हटाने की बात करती है लेकिन कांग्रेस को अपने 60 साल के शासन में गरीबी हटाने की याद नहीं आई। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता और देश को भी मजबूत किया है। आज पूरे विश्व में भारत की जो धाक है वह भारत की मजबूती का प्रमाण है। आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नतमस्तक होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति लोगों में पैसा बांटने की नहीं है बल्कि लोगों को स्वाबलंबी बनाने की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ट्रेनिंग के जरिए ष्ड्रोन दीदीष् बनाया जा रहा है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है ताकि उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार गरीबों को पैसा बांटने की बजाय सरकार स्टार्टअप और लघु उद्योगों और व्यापारों के माध्यम से उन्हें मजबूत करने का काम कर रही है।
कबूतर बाजी पर सट्टा खाई वाली करते चार आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर कबूतर बाजी करते हुए सट्टा खाई वाली करके जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मंयक मिश्रा आईपीएस द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर कबूतर बाजी करते हुए सट्टा खाई वाली करके जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को काबू किया गया। थाना मे तैनात मुख्य सिपाही रामबीर कुमार की एक पुलिस टीम द्वारा चार आरोपियों को जुआ खेलते हुए नजदीक डेहा बस्ती बहादुरगढ़ चैक के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित, आनंद निवासी परनाला, कर्मवीर निवासी लाइन पर बहादुरगढ़, मनीष निवासी नई बस्ती बहादुरगढ़ के तौर पर की गई।आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो, उनके कब्जे से 13400 रुपये नगद और पोस्ट बरामद हुआ। सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत अपराधिक मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबू,265 बोतल एक पव्वा बरामद
बहादुरगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- नशा विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक्साइज व थाना आसौदा की संयुक्त टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आबकारी निरीक्षक नवीन कुमार के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि खरहर से गढ़ी सांपला रोड पर खेतों में बने एक कमरे में शराब मिली है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना मे तैनात मुख्य सिपाही देवीलाल की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक्साइज की टीम के साथ मिलकर एक व्यक्ति को अवैध देसी, अंग्रेजी व बीयर की 265 बोतल एक पव्वा के साथ काबू किया पकड़े गए आरोपी की पहचान रामनिवास निवासी खरहर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
साइबर फ्रॉड करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड किये 378000 को खाते में करवाया फ्रिज।
दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थान से किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- थाना साइबर झज्जर की पुलिस द्वारा पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रबंधक निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि सिरसा हाल बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है 31 मार्च 2024 को उसके पास उसकी टेलीग्राम आईडी पर एक लड़की का मैसेज आया था। उसने उससे कहा कि वह एक (काल्पनिक नाम) कंपनी से बात कर रही है। उसने बताया कि उनकी कंपनी ऑनलाइन बिडिंग का काम करती है जिसके कहने पर शिकायतकर्ता ने टेलीग्राम की साइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया इसके बाद उसे एक ग्रुप से ऐड कर दिया गया और शिकायतकर्ता को इस साइट पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बोली लगाने को बोला जिसमें एक प्रोडक्ट का प्रॉफिट 107 रूप दिखाया गया और शिकायतकर्ता ने अलग-अलग प्रोडक्ट की बोली लगाकर सबमिट किया जिनका प्रॉफिट अलग-अलग था जो 40 प्रोडक्टों की बोली लगाई गई और साइबर फ्रॉड करने वाले ने शिकायतकर्ता को विश्वास दिलाने के लिए उसका प्रॉफिट 2125 रुपए शिकायतकर्ता के खाते में भेज दिये। साइबर ठग ने इसके बाद शिकायतकर्ता को और ऑनलाइन प्रोडक्ट की बोली लगाने के लिए कहा और अलग-अलग खातों में 675488 रुपए डलवा लिए और शिकायतकर्ता 905999 रुपए और खाते में डालने को कहा और अगर वह ऐसा नहीं करता तो उसके सारे पैसे जमा कर लिए जाएंगे। थाना प्रबंधक ने बताया कि पुलिस को यह शिकायत 20 अप्रैल 2024 को दी गई थी जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज करके उपरोक्त मामले पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की पुलिस टीम द्वारा बैंक से संपर्क करके 21 अप्रैल को ही साइबर ठगो द्वारा जिन खातों में पैसे डलवाए गए थे उन खातों को फ्रिज करवा दिया गया। उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अश्वनी कुमार निवासी दरिया पट्टी जिला मऊ उत्तर प्रदेश और आर्यन निवासी गोकुल नगर वाराणसी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के अलग-अलग खातों में हेरा फेरी किए गए 378 000 रुपए को साइबर थाना झज्जर की टीम ने फ्रिज करवा दिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय मलिक ने कहा कि अगर किसी के साथ भी साइबर फ्रॉड होता है तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या अपने नजदीकी थाना में इसकी सूचना दें ताकि समय रहते पुलिस कार्रवाई करके आपके पैसों को वापिस दिलाया जा सके और किसी भी प्रकार के प्रलोभंद में न आये। आपकी जागरूकता,सतर्कता ही आपका बचाव है
खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को मीटिंग में निर्देश देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
मौसम परिवर्तनशील, गेहूं के उठान में तेजी लाएं खरीद एजेंसियां – डीसी
खरीद एजेंसियों के साथ मीटिंग में डीसी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले की अनाज मंडियों व परचेज सेंटरों पर खरीदी जा रही गेहूं व सरसों के उठान कार्य को लेकर खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। मीटिंग में एफसीआई, हैफेड, हरियाणा वेयरहाउसिंग के अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को कहा कि आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए लिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि किसानों को अनाज बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिये। डीसी ने एजेंसियों को खरीद व स्टोरेज की वर्तमान स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए प्लानिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियां गेहूं की अनुमानित आवक के बारे में आंकड़े एकत्रित करते हुए उसके स्टोरेज का इंतजाम करें। सबसे पहले ऐसी मंडियों में रखे गेहूं का उठान कार्य करें जहां अनाज खुले में पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी से गेट पास के बारे में जानकारी लेते हुए अनुमानित आवक का आंकलन करें। डीसी ने कहा कि मौसम परिवर्तनशील है व बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अनाज मंडियों व परचेज सेंटरों पर खुले में पड़े गेहूं के उठान कार्य में तेजी लाएं। बैठक में एफसीआई के परचेज ऑफिसर डिंपल सैनी, डीएफएससी कुशल पाल बूरा, हैफेड मैनेजर हंसराज, मैनेजर एचडब्ल्यूसी अजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
53 प्रतिशत गेहूं व 77 प्रतिशत सरसों का हुआ उठान, रेक लगने से उठान में आई तेजी
उठान के लिए रेक लगने से गेहूं के उठान में तेजी आई है। वीरवार 25 अप्रैल की शाम तक 53 प्रतिशत गेहूं तथा 77 प्रतिशत सरसों का उठान हुआ था। जिला में मंडियों में अब तक एक लाख 291 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 48 हजार 674.2 सरसों की खरीद की जा चुकी है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंडियों से अभी तक 47 हजार 297 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है जबकि खरीद की गई सरसों 37 हजार 692.29 मीट्रिक टन सरसों उपज का उठान हो चुका है।
बादली देवीलाल द्वार पर शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेते हुए पूर्व कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बादली में जनसभा आज – धनखड़
देवीलाल द्वार बादली में आयोजित जनसभा में संसदीय बोर्ड की सदस्या सुधा यादव, मंत्री विशंभर वाल्मीकि, सांसद डॉ अरविंद शर्मा रहेंगे मौजूद
सीएम की जनसभा में बादली हलके से भारी संख्या में भागीदारी करेंगे हलकावासी
बादली, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार 27 अप्रैल को बादली पहुंच रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सुबह दस बजे देवीलाल द्वार बादली में आयोजित हलका स्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगे। समस्त बादली हलके से भारी संख्या में लोग अपने लोकप्रिय नेताओं के विचार सुनने के लिए पंहुचेगें। राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि बादली की जनसभा में पार्टी संसदीय बोर्ड की सदस्या सुधा यादव, हरियाणा सरकार में मंत्री विशंभर वाल्मीकि, सांसद डॉ अरविंद शर्मा आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी प्रदेश के सभी हलकों में जनसभा कर रहे हैं और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। पूर्व कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर टीम बादली जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है और पूरा हलका जोश व उत्साह के साथ जनसभा में पंहुचेगा। कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी हल्का वासियों को निमंत्रण दिया है। धनखड़ ने जनसभा स्थल का जायजा लेते हुए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान आनंद सागर, डॉ दिनेश घिलौड़ एडवोकेट अरविंद गुलिया,नीटू बादली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिले की गली-गली में गूंज रही मतदाता जागरूकता के नारों व गीतों गूंज
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व टिपर वाहनों के स्पीकरों में गूंज रहे वोट के महत्व के नारे
मतदाता जागरूकतारू बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर हो रहा मतदान अवेयरनेस हेतु अनाउंसमेंट
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में जोशपूर्ण तरीके से जागरूकता अभियान जारी है। समाज के प्रत्येक वर्ग तक वोट के महत्व का संदेश पहुंचाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जागरूकता हेतु ऑडियो क्लिप व गीत रिलीज किए हैं, जिनकी जिले में सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है व अनाउंसमेंट करवाई जा रही है। इसके अलावा शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को वाले टिपर वाहनों पर लगे लाउड स्पीकरों के माध्यम से भी चुनाव जागरूकता के गीतों को आमजन को सुनाया जा रहा है, ताकि वह अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित होकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग बेहतर सामंजस्य के साथ चुनाव को लेकर कार्य कर रहे हैं। विभागों के तालमेल से अनेक जागरूकता की गतिविधियां सुगमता से आयोजित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु कई ऑडियो रिलीज की गई हैं। इन ऑडियो व गीतों में आमजन को मतदान करने व वोट बनवाने के लिए अपील की जा रही है। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए कई एप लॉन्च किए हैं जिनके बारे में ऑडियो के माध्यम से जन-जन को जागरूक किया जा रहा है कि वह घर बैठे एप के माध्यम से चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि चुनाव ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से ऑडियो का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकरों के माध्यम से भी चुनाव आयोग का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है ताकि जिले में सर्वाधिक मतदान हो व चुनाव प्रक्रिया की जानकारी लोग घर बैठे एप्स के माध्यम से प्राप्त कर सकें।
कैप्टन शक्ति सिंह, जिलाधीश झज्जर।
मुख्यमंत्री के आगमन के चलते बादली क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने आगामी 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री हरियाणा के बादली में आगमन को लेकर धारा 144 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। यह पाबंदी हेलीपैड से देवीलाल द्वार तक आवागमन के रास्ते पर और आस-पास के 500 मीटर के दायरे में लागू रहेगी। जिलाधीश कैप्शन शक्ति सिंह द्वारा जारी आदेशों के अनुरूप मुख्यमंत्री हरियाणा हेलीकॉप्टर के माध्यम से 27 अप्रैल को सुबह बादली में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे और जनसभा स्थल देवीलाल द्वार पंहुचेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के चलते 27 अप्रैल को बादली में मानव रहित हवाई वाहन (ड्रोन) के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधीश ने बताया कि ड्रोन के प्रयोग से सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगने की आशंका बनी रहती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बादली शहर के अधिकार क्षेत्र में मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) का आसमान में घूमने देना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह आदेश मुख्यमंत्री के आगमन से चार घंटे पहले और एक घंटा बाद तक जारी रहेंगे। अगर कोई व्यक्ति उपरोक्त आदेशों के उल्लंघन में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के प्रावधान के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
आज संस्कारम वेटनरी कॉलेज में होगा एन्टी रेबीज वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- पाटोदा स्थित संस्कारम वेट्नरी कॉलेज में शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर एन्टी रेबीज वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें व्यक्ति अपने पालतू कुत्तों का फ्री टीकाकरण करवा सकते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य रेबीज रोग का नियंत्रण एवं उन्मूलन रखा गया है। रेबीज रोग से होने वाले बहुमूल्य मानव एवं पशुधन की प्राण रक्षा करना है। साथ ही रेबीज रोग के नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार भी किया जाना है। अस्पताल में लगने वाली एक दिवसीय एंटी रेबीज शिविर में सभी कुत्ता व बिल्ली पालकों से अनुरोध है कि अपने-अपने कुत्तों व बिल्ली को पशु चिकित्सालय में लाकर टीकाकरण अवश्य कराएं।
निःशुल्क चुगा पानी पात्र वितरित करते समाजसेवी धर्मेंद्र बसवाल, पात्र की जानकारी देते हुए बसवाल
पक्षियों की चुगा पानी की व्यवस्था के लिए निःशुल्क वितरित किए पात्र
पशु पक्षियों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है – धर्मेंद्र बसवाल
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- गर्मी का मौसम पक्षियों पर भारी होता है। दाना-पानी न मिलने से कई पक्षीयों की मृत्यु भी जाते है। इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी की अत्यंत आवश्यकता है। इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम पशु-पक्षियों के लिए चुगा पानी की व्यवस्था करें। पक्षियों के लिए पानी चुगा पात्र वितरित किए गए। ये पात्र जीव परोपकार सेवा समिति द्वारा वितरित किए गए। ऐसे में पक्षियों के लिए चलाई गई जीव परोपकार सेवा समिति ने विशेष मुहिम मिशन चुगा पानी के तहत सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी धर्मेंद्र बसवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे व चुगा पात्र निशुल्क बांटे जा रहे। बसवाल का कहना है कि मिशन चुगा पानी का प्रयास है कि पक्षियों की केयर और उनकी सेवा करें। धार्मिक मान्यतानुसार पशु को चारा और पक्षियों को दाना खिलाने से आपकी किस्मत बदल सकती हैं। बाजरा बिल्कुल ना डाले। रोटी के छोटे छोटे टुकड़े डाले, सफेद ज्वारा डाले। पशु पक्षियों की सेवा करने से पुण्य मिलता है। मन को बहुत शांति मिलती है।
एक अच्छी पहल की शुरुआत
नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, पार्षद नरेश प्रजापत, रामपत प्रधान प्रजापत समाज, पार्षद प्रतिनिधि नवीन बिटू छाबड़ा, पार्षद हिमांशु हंस, पार्षद जयपाल, पार्षद दिनेश छिक्कारा, कमल सैनी, वार्ड पार्षद किशोर सैनी ने जीव परोपकार सेवा समिति द्वारा पक्षियों के लिए पानी के पात्र वितरित करके एक अच्छी पहल की जा रही है। चुगा पानी के पात्र वितरित करने से लोगों में पशु-पक्षियों के प्रति जागरूकता आएगी।
चुगा पानी के पात्र वितरित कर रहे नेक कार्य
स्थानीय निवासी प्रधान रमेश सैनी, खाटू श्याम मन्दिर के पण्डित विनय कुमार, हरीश कौशिक, मनोज सोनी, कृष्ण बसवाल, पंडित गुलशन शर्मा, रोहित कटारिया, ओम प्रकाश सैनी, मनोज शटी तलवार, हेमंत नंदा, मनोज दीवान सहित लखदातर मित्र मंडल के सदस्यों ने कहा कि जीव परोपकार सेवा समिति लोगों को जागरूक करने के लिए चुगा पानी के पात्र वितरित करके एक नेक कार्य कर रही है। बता दे कि धर्मेंद्र बसवाल बाबा खाटू श्यामजी जी के जागरण, महोत्सव में मंच संचालन भी करते है साथ ही सरकारी कर्मचारी भी है।
वोटर इन क्यू एप से मतदान केन्द्र पर लाइन की मिलेगी अपडेट -जिला निर्वाचन अधिकारी
अब मतदाताओं को वोट डालने के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए बूथ पर जा सकता है मतदाता
30 शहरी विधानसभा क्षेत्रों में वोटर इन क्यू नामक एप होगी संचालित
रेवाड़ी, 26 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से ‘वोटर इन क्यू’ नाम से एक ऐसी एप लांच की है, जिसके माध्यम से मतदाता मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर जा सकते हैं। अब मतदाताओं को वोट डालने के लिए अपनी बारी के लिए अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।
भारत के निर्वाचन आयोग ने ‘वोटर इन क्यू’ एप प्रयोग की दी स्वीकृति
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी 25 मई को होने वाले 18वें लोकसभा आम चुनाव के लिए आयोग की ओर से महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 30 शहरी विधानसभा क्षेत्रों में वोटर इन क्यू नामक एप संचालित की जाएगी। इससे मतदाता चुनाव के दिन मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ को लाइव देख सकते हैं, जिससे मतदाता अपनी सुविधा अनुसार मतदान करने के लिए केन्द्र पर जा सकते हैं। कई बार मतदाता भीड़ को देखकर वोट डाले बिना ही वापिस चले जाते हैं। लेकिन अब इस एप के माध्यम से मतदान केन्द्रों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि वोटर इन क्यू मोबाइल एप को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भी प्रयोग के तौर पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वोटर इन क्यू मोबाइल एप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद एप में बताएगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग लाइन में लगे हुए हैं।
रेवाड़ी विधानसभा में भी वोटर इन क्यू एप को होगा प्रयोग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया क बताया कि इस मोबाइल एप तथा वेबसाइट का पहली बार चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मतदाता को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिन 30 शहरी विधानसभा क्षेत्रों में ‘वोटर इन क्यू’ एप का प्रयोग होगा उनमें रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र सहित पंचकूला, अम्बाला छावनी, अम्बाला शहर, जगाधरी, यमुनानगर, थानेसर, कैथल, करनाल, पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहरी, सोनीपत, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, दादरी, भिवानी, रोहतक, बहादुरगढ़, झज्जर, नारनौल, पटौदी, बादशाहपुर, गुडगांव, नूंह, पलवल, फरीदाबाद एनआईटी, बडखल तथा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
स्कूल संचालक विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने जिला के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल संचालकों को दिए निर्देश
रेवाड़ी, 26 अप्रैल, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने जिला के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल संचालकों को ग्रीष्म ऋतु के दौरान विद्यार्थियों को लू तथा गर्मी की विभीषिका से बचाने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हेतु आवश्यक कदम उठाने बारे। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु का आरम्भ हो गया है तथा इसका प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने स्कूल संचालकों को निर्देश दिए जिला के विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को गर्मी व लू से बचाने के लिए विशेष ध्यान रखते हुए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें।
स्कूल संचालक इन बातों का रखें विशेष ध्यान
1. किसी भी अवस्था में विद्यार्थियों को धूप में न बिठाया जाए।
2. किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन खुली धूप में न किया जाए।
3. विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए साफ पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
4. सभी विद्यालयों में दिन में तीन बार पानी पीने के लिए घंटी बजाई जाए ताकि सभी विद्यार्थी समय अनुसार पानी पी सकें और शरीर में पानी की मात्रा को बरकरार रख सकें।
5. विद्यालयों में उपलब्ध रेडक्रॉस फंड में से लू से बचाव आदि के लिए ओआरएस के पैकेट्स की व्यवस्था की जाए।
6. सभी विद्यार्थियों के साथ गर्मी से बचने के उपायों पर चर्चा की जाए तथा व्यापक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। आवश्यकतानुसार, स्थानीय स्तर पर आयुष विभाग से सम्पर्क किया जा सकता है।
7. किसी भी आपात स्थिति के संदर्भ में स्थानीय अस्पताल में सम्पर्क की व्यवस्था की जाए तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें।
8. खिडकी को रिफ्लेक्टर जैसे एल्युमीनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढक कर रखें ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके।
9. जिन खिड़कियों व दरवाजों पर दोपहर के समय गर्म हवाएं आती हैं, उन पर पर्दे लगाकर रखें।
10. स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क व सजग रहें।
11. विद्यार्थियों को कभी भी बंद स्कूल वाहन में अकेला न छोड़ें।
12. विद्यार्थियों को निर्देशित करें कि वे विद्यालय के पूर्ण अवकाश के बाद तथा छुट्टियों के दौरान जहां तक संभव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के सम्पर्क से बचें।
13. संतुलित, हल्का व नियमित रूप से पौष्टिक भोजन करें।
14. ऐसी किसी भी स्थिति जब घर से निकलना अपरिहार्य ध् आवश्यक हो तो विद्यार्थी अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से अच्छी तरह ढक कर रखें।
15. कक्षा-कक्ष के बाहर होने वाली बाहरी गतिविधियों को जहां तक संभव हो प्रातः 10 बजे तक अथवा इससे पूर्व करवाना सुनिश्चित किया जाए।
बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क – डीसी
बाल विवाह कराने पर हो सकती है दो साल की कैद व एक लाख का जुर्माना
रेवाड़ी, 26 अप्रैल, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि जिला प्रशासन बाल विवाह रोकने के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। आगामी 10 मई को अक्षय तृतीया (अक्खा तीज) पर विवाह-शादियों के लिए अबूझ सावा व शुभ मुहूर्त होने के चलते बहुत अधिक शादियां होती हैं। ऐसे शुभ मुहूर्त पर बाल विवाह होने का अंदेशा भी बना रहता है। इस दौरान बाल विवाह की रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिला प्रशासन की ओर से बाल विवाह करने व करवाने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी को अक्षय तृतीया पर बाल विवाह को रोकने के लिए पुजारी, गांव के सरपंच व नंबरदार सहित शहर के पूर्व पार्षदों को आगाह करने के साथ-साथ इस तरह की शादी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल के संचालकों, मैरिज पैलेस के मालिकों को निर्देश दिए कि वे अपने यहां आयोजित होने वाले विवाह समारोह के सम्बंध में पहले दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच करें। जांच के दौरान यदि लडके की आयु 21 वर्ष से कम व लडकी की आयु 18 वर्ष से कम है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रखें। डीसी ने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार लडकी की शादी 18 वर्ष व लडके की शादी 21 वर्ष से पहले की जाती है, तो वह कानूनन अपराध है। एक्ट के तहत बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत दो साल की जेल व एक लाख रूपए तक के जुर्माने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह के आयोजन के संबंध में कोई भी व्यक्ति सूचना पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीटीएम, तहसीलदार, नजदीकी पुलिस थानाध्चैकी, आंगनवाड़ी वर्कर, डब्ल्यूसीडीपीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 100, चाइल्ड हेल्पलान नंबर 1098, महिला हैल्पलाईन नंबर 1091 और पुलिस हैल्पलाईन नंबर 112 पर भी दे सकते हैं।
हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना-2022 के तहत जिला स्तरीय कमेटी का हुआ गठन
रेवाड़ी, 26 अप्रैल, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा द्वारा हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना-2022 के तहत पीड़ित को मुआवजा के संबंध में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में डीसी स्वयं क्लेम सेटलमेंट कमिश्नर, संबंधित एसडीएम क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर, पुलिस अधीक्षक सीएमओ रेवाड़ी, आरटीए रेवाड़ी, रमेश वशिष्ठ को जिला स्तरीय कमेटी का सदस्य व ब्रांच मैनेजर एनआईसी रेवाड़ी विनोद कुमार को मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है। कमेटी क्वाटरली मीटिंग करेगी और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करेगी।
खेल को खेल भावना से खेलें खिलाड़ी – एसडीएम विकास यादव
जिला में 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का एसडीएम विकास यादव ने किया उद्घाटन
रेवाड़ी, 26 अप्रैल, अभीतक:- शिक्षा विभाग हरियाणा के तत्वावधान में जिला खेल विभाग के सहयोग से 19 वर्ष आयु के लडकों व लड़कियों की 67वीं नेटबॉल राष्टड्ढ्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का जिला के गांव डोहकी स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन में शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ। एसडीएम विकास यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने की। एसडीएम विकास यादव ने अपने संबोधन में खिलाडियों को प्रेरित व प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल भावना एक दृष्टिकोण है, जो खिलाड़ी को ईमानदारीपूर्वक खेलने, टीम के साथियों और विरोधियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार और सत्यनिष्ठा दिखाने तथा जीत या हार में बड़प्पन के प्रदर्शन की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि सच्ची खेल भावना ही खिलाड़ी को भीड़ से अलग करती है। हमें हार-जीत की परवाह किए बगैर खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। खेल से अनुशासन प्यार-प्रेम भाईचारे की भावना पनपती है जो देश के नव निर्माण में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का वह हिस्सा है जिससे शारीरिक और मानसिक विकास के साथ सफलता की राह में आगे बढ़ते हुए एक मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाते हुए खेल को खेल भावना से खेलने और हारने पर निराश न होते हुए आगे बढने और परिश्रम कर पुनरू अच्छे प्रदर्शन से सफलता अर्जित करने का आह्वान किया। अध्यक्षीय संबोधन में श्री खनगवाल ने रेवाड़ी जिले में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय खेल महोत्सव में पधारे देश भर के खिलाडियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मेजबान विद्यालय के अलावा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास तथा रेवाड़ी (कन्या) की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उद्घाटन सत्र को चार चांद लगा दिए।
टूर्नामेंट में ये 19 टीमें में ले रही है भाग
रेवाड़ी में पहली बार आयोजित की जा रही इस राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग के लडके तथा लड़कियों की नेटबॉल के मुकाबले पांच दिनों तक चलेंगे। इस राष्ट्रीय खेल उत्सव में आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना,विद्या भारती, डीएवी, सीबीएसई तथा आईपीएससी की टीमों के बीच मुकाबले होंगे तथा 30 अप्रैल को समापन सत्र पर विजेता टीमों को प्रस्तुत किया जाएगा। एईओ भूपेंद्र यादव ने बताया कि यदुवंशी शिक्षा निकेतन के अलावा प्रथम स्कूल में संबंधित मैच आयोजित किया जा रहे हैं तथा 30 अप्रैल को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिया के संचालन में आयोजित इस राष्ट्रीय महोत्सव के उद्घाटन सत्र में ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, शपथ, शाब्दिक अभिनंदन, स्वागत गीत, खेल गीत तथा लोक नृत्यों ने समां बांध दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सहायक निदेशक (खेल) शमशेर सिंह, ऑब्जर्वर हिमांशु शुक्ला, जिला खेल अधिकारी मदनपाल, फायर अधिकारी मामचंद, निवर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह, धर्मवीर बल्ड़ोदिया, खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर, राजबाला, राकेश वत्स, मेजबान विद्यालय के प्राचार्य डा. आरएन सिंह, निदेशक मुकेश यादव, कोच चरण सिंह, डा. दुष्यंत आदि उपस्थित रहे।
दीपक जैतोई की जयंती पर हुई अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से दीपक जैतोई: जीवन और चिंतन विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस समारोह के उद्घाटन सत्र में अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा कि दीपक जैतोई के देशभक्ति को समर्पित उन गीतों का प्रकाशन किया जाना चाहिए जो दीपक जैतोई: दीपक स्कूल ऑफ गजल के रूप में जाने जाते हैं। उनके अनेक गीत राष्ट्रीय चेतना से सरोबार हैं। दीपक जैतोई अपनी मूल संस्कृति से जुड़े रहे लेकिन उनका लेखन विस्तृत आयामों वाला था। अभी तक उनके लेखन का सही मूल्यांकन नहीं हुआ है। विश्वविद्यालयों में उनके कृतित्व के मूल्यांकन पर शोध कार्य करवाया जाना चाहिए। अमेरिका से ऑनलाइन जुड़कर सुखविंदर कम्बोज ने दीपक जैतोई के साथ अपने संस्मरणों पर चर्चा की। इसके साथ ही कनाडा से ऑनलाइन जुड़कर सरदार हरदम सिंह मान ने कहा कि दीपक जैतोई का जीवन बहुत ही साधारण था, लेकिन उनका लेखन बहुत ही उच्च कोटि का है। इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के प्रो. योगराज अंगरीश ने कहा कि दीपक जैतोई की लेखनी में राष्ट्र भक्ति के गीत पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके लेखन के चार रूप हैं जिनमें से गीत व नज्म प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि दीपक जैतोई के विचार से उस नज्म, गीत व गजल का कोई महत्व नहीं जिसमें संगीत पैदा न होता हो। गीत जिन्दगी का हर पक्ष उजागर करने वाला होता है। सरदार हरपाल सिंह गिल, निदेशक, पंजाबी प्रकोष्ठ ने कहा कि साहित्य का संकल्प इस दुनिया में प्रकट न होता तो हम मनुष्य को मनुष्य नहीं कह सकते। डाॅ. चितरंजन दयाल सिंह कौशल, निदेशक, संस्कृत प्रकोष्ठ ने कहा कि जो लेखनी छन्द से बंधी हुई हो वही पद्य है, इस दृष्टि से दीपक जैतोई का लेखन सर्वोत्कृष्ट है। सतीश बेदाग ने दीपक जैतोई के साथ बिताए पलों को बखूबी याद किया। डाॅ. कुलविंदर कौर छीना, दीनानगर ने अपने शोध पेपर के माध्यम से बताया कि दीपक जैतोई ने राष्ट्रीय चेतना, देशभक्ति पर प्रकाश डाला और उन्होंने गजलों के माध्यम से गुरुओं की कुर्बानियों का जिक्र किया। निंदर घुगयाणवी ने दीपक जैतोई के साथ अपने संस्मरणों को सांझा करते हुए उनके एक बहुत ही चर्चित गीत के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर डाॅ. हरमीत कौर , डाॅ. गुरमीत सिंह ,प्राचार्या डाॅ. वरिन्द्र कौर , प्रोफेसर अरुण शर्मा, नारायणगढ़ , प्रोफेसर अवतार सिंह , प्रोफेसर खेमराज शर्मा , डाॅ. नरेश कुमार भी उपस्थित थे।
यूएचबीवीएन कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच चेयरमैन 29 अप्रैल को पंचकूला में सुनेगा शिकायतें
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यूएचबीवीएन पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल, 2024 को कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। बिजली निगम के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतरू बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।
हीटवेव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था की जाए-मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
बढ़ती गर्मी के प्रभाव को देखते प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियोंध्उपायुक्तों को दिए निर्देश
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव – 2024 के दौरान हीटवेव के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियोंध्उपायुक्तों को निर्देश दिए गए कि सभी मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त, जहां पर वोटर क्यू में खडे होगे, वहां पर मतदाताओं को सीधी धूप से बचाने के लिए पर्याप्त छाया, बैठने और पंखों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों जैसे कमजोर मतदाताओं को विशेष सहायता दी जानी चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार दिव्यांग (जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग) और वरिष्ठ नागरिकों, जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है उन्हें घर से ही वोट करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा, सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित की जाए। श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मतदान केंद्र के कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र में गर्मी से संबंधित बीमारियों के लक्षणों को पहचानने और उचित प्रतिक्रिया, प्रक्रियाओं की जानकारी भी शामिल होनी चाहिए। इसके अलावा, हीटवेव के लिए अतिरिक्त संसाधनों और स्थानीय सरकारी एजेंसियों, स्वास्थ्य विभाग और आपातकालीन सेवाओं के साथ समन्वय करें।
शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए काम करें संबद्ध शिक्षण संस्थान – कुलपति प्रो. तोमर
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के फरीदाबाद स्थित जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने संबद्ध संस्थानों से राज्य एवं केंद्रीय नियामक निकायों द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के मानकों को बनाए रखने की दिशा में काम करने को कहा है। कुलपति प्रो. तोमर एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पलवल में आयोजित सभी संबद्ध संस्थानों के निदेशक-प्राचार्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक का आयोजन संबद्ध कॉलेजों से संबंधित विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए किया गया था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 के क्रियान्वयन को प्राथमिकता देने पर बल देते हुए प्रो. तोमर ने कहा कि एनईपी-2020 संबद्ध संस्थानों को अकादमिक स्वायत्तता प्राप्त करने का अधिकार देता है। उन्होंने संस्थानों से नियामक निकायों द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करके अकादमिक स्वायत्तता प्राप्त करने के लिए रूपरेखा तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि अकादमिक स्वायत्तता उन्हें अपने अकादमिक-संबंधी निर्णय लेने में अधिक स्वतंत्र बनाएगी। कुलपति ने संस्थानों से नैक और एनबीए मान्यता प्राप्त करने और एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए काम करने के लिए कहा। प्रो. तोमर ने सुझाव दिया कि संबद्ध संस्थान अपने पास उपलब्ध सुविधाओं को आस-पास के संस्थानों के साथ साझा करके अपने संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित कर सकते है। कुलपति ने संबद्ध संस्थानों को उद्योग एवं अनुसंधान संस्थानों के साथ अकादमिक समझौतों करने के लिए प्रेरित करते हुए अनुसंधान एवं नवाचार के लिए पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने पर बल दिया। बैठक में डीन (संस्थान) प्रो. तिलक राज, डीन (अकादमिक) प्रो. अतुल मिश्रा, डीन छात्र कल्याण प्रो. मुनीश वशिष्ठ, परीक्षा नियंत्रक प्रो. कोमर भाटिया, उप कुलसचिव (संबद्धता) मुनीश गुप्ता, एनजीएफ कालेज के निदेशक डॉ. शरद कौशिक के साथ-साथ सभी संबद्ध संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
नेशनल स्कूल बॉयज बास्केटबॉल चैंपियनशिप गुरुग्राम में होगी
मुख्य सचिव करेंगे आज प्रतियोगिता का शुभारंभ
देशभर से प्रतियोगिता में भाग लेने आ रही हैं 44 टीमें
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद 27 अप्रैल को नेशनल स्कूल बॉयज बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 27 से 30 अप्रैल तक 67 वीं नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद इस प्रतियोगिता का शनिवार की शाम 5.30 बजे शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 17 साल से कम आयु के लडकों के वर्ग की होगी। इसमें पूरे देश से कुल 44 टीमें भाग लेने के लिए आ रही हैं। उन्होंने बताया कि तीस अप्रैल को प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा से जापान के टोक्यो विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य की मुलाकात
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा से जापान के टोक्यो विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. ताकाहिरो काटो ने मुलाकात की। डॉ. ताकाहिरो काटो ने बताया कि टोक्यो विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) परियोजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओसीआर तकनीक द्वारा संस्कृत के वर्णो को पढ़ने की विधि को पूर्ण रूप लागू करने व उपयोग में लाने विश्वविद्यालय में आए हैं। वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग के संकाय सदस्यों से इस सदंर्भ में बात करने आए हैं ताकि कम्प्यूटर संस्कृत के वर्णमाला, व्याकरण व वाक्यों की संरचना को पहचान पाएं और इस परियोजना का उद्देश्य वेद, पुराण, उपनिषद, गीता आदि सहित संस्कृत ग्रंथों के विशाल संग्रह को डिजिटल बनाना और दुनिया भर के विद्वानों और शोधकर्ताओं के लिए सुलभ बनाना है। कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की शुरुआत संस्कृत विश्वविद्यालय के रूप में हुई थी। बहु-संकाय विश्वविद्यालय के रूप में बदलते हुए आज विश्वविद्यालय ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वर्तमान में विश्वविद्यालय के 10 संकायों में कुल 49 विभाग हैं जो व्यावसायिक और पारंपरिक पाठ्यक्रमों का मिश्रण प्रदान करते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जवाहरलाल पुस्तकालय के पांडुलिपि विभाग में 15 हजार पांडुलिपियों का विशाल भंडार है जो कि संस्कृत, पालि एवं प्राकृत भाषा में लिखा गया है। ओसीआर तकनीक द्वारा इन ग्रंथों व पांडुलिपियों के ऊपर रिसर्च करने से शोधार्थियों को फायदा मिलेगा और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जल्द ही टोक्यो विश्वविद्यालय के साथ इस संदर्भ में एमओयू करेगा। इस मौके पर लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. तेजेन्द्र शर्मा, प्रो. कृष्णा रंगा व डॉ. तेलू राम मौजूद थे।
कक्षा 9वीं व 11 वीं के छात्रोंध्छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि 3 मई तक बढ़ाई
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से सम्बद्धता प्राप्त राजकीयध्अराजकीय विद्यालयोंध्गुरूकुलोंध्विद्यापीठों द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9वीं व 11 वीं के छात्रोंध्छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2024 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 3 मई 2024 कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि राजकीयध्अराजकीय विद्यालयोंध्गुरूकुलोंध्विद्यापीठों के 9वीं व 11वीं के शैक्षिक सत्र 2023-24 के छात्रोंध्छात्राओं के वार्षिक परीक्षा के अंक 3 मई, 2024 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर दिये गये लिंक पर लॉगिन आई.डी.ध्पासवर्ड से लॉगिन करते हुए ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा छात्रों के अंक ऑनलाइन अपलोड नहीं किए जाते हैं, तो ऐसे छात्रोंध्छात्राओं को बोर्ड की आगामी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बौद्धिक संपदा अधिकारों का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान – प्रो. बी.आर. काम्बोज
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को हस्तशिल्प कुर्सी डिजाइन करने पर मिला पेटेंट कार्यालय से प्रमाण-पत्र
विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय ने अर्जित की उल्लेखनीय उपलब्धि
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- हिसार स्थित चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के शोधार्थियों द्वारा हस्तशिल्प कुर्सी का डिजाइन विकसित करने पर भारतीय पेटेंट कार्यालय ने डिजाइन का पंजीकरण प्रदान किया है। इस डिजाइन को भारत सरकार की ओर से प्रमाण पत्र भी मिल गया है। इसकी डिजाइन संख्या 386667-001 है। कुर्सी का डिजाइन विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डा. मंजु मेहता की देख – रेख में दो शोध छात्राओं आयशा और मीनू जाखड़ ने तैयार किया था। कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि हिसार स्थित विश्वविद्यालय को लगातार मिल रही उपलब्धियां यहां के वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। शोधार्थियों द्वारा विकसित किए गए डिजाइन के पंजीकरण का प्रमाण – पत्र मिलने पर उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक एवं शोधार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प डिजाइन विकसित करने से इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को और आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रो. काम्बोज ने बताया कि विश्वविद्यालय ने विगत वर्षों में 119 तकनीकों के बौद्धिक संपदा अधिकारों की प्राप्ति हेतु भारतीय पेटेंट की डिजाइन व ट्रेडमार्क तथा कॉपीराइट ऑफिस में आवेदन किए। जिनमें से अभी तक 54 तकनीकों के लिए अधिकार प्रदान हुए हैं। पिछले 3 वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय में 6 पेटेंट, 11 कॉपीराइट व 11 डिजाइन सहित कुल 28 बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त हुए। विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार किसी भी राष्ट्र व संस्थान की शोध गुणवत्ता, शैक्षिक स्तर का स्तंभ है। विश्वविद्यालय की वैश्विक रैंकिंग तथा शोधार्थियों के रोजगार क्षमता में महत्वपूर्ण योगदान है। किसी तकनीक को बौद्धिक संपदा अधिकार मिलने में उसकी व्यावसायिक संभावनाएं व विश्वसनीयता में भी बढ़ोतरी होती है। इसलिए वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों में बौद्धिक संपदा बढ़ाने हेतु प्रयास जारी है।
एसीएस विनीत गर्ग ने फतेहाबाद व रतिया की अनाज मंडियों का दौरा कर खरीद प्रबंधों का लिया जायजा
खरीद एजेंसियां गेहूं फसल उठान में लाएं तेजी
एसीएस ने अधिकारियों के साथ बैठक कर खरीद प्रबंधों की समीक्षा की
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा नोडल अधिकारी विनीत गर्ग ने फतेहाबाद जिला की विभिन्न अनाज मंडियों का दौरा कर फसल खरीद का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उचित प्रबंध किए गए है। इसके अलावा फसल उठान भी सुनिश्चित किया जाए। एसीएस ने इससे पहले लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में गेहूं खरीद को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को किसानों की फसल का भुगतान निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला की अनाज मंडियों में स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय, बारदाना आदि की भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने व्यापारियों और किसानों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। एसीएस विनीत गर्ग ने किसानों से आग्रह किया कि किसान मंडियों व खरीद केंद्रों में अपनी फसल को पूरी तरह से सुखाकर और साफ करके ही लाए ताकि खरीद एजेंसियों को उनकी फसल को मौके पर ही खरीदा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को मंडियों में बारदाने आदि की उचित व्यवस्था करने तथा फसल भंडारण की भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
देश में एक समान होगा वोकेशनल एजुकेशन का पाठ्यक्रम- डॉ. राज नेहरू
वोकेशनल एजुकेशन के पाठ्यक्रम, क्रेडिट फ्रेमवर्क और मूल्यांकन विधि के लिए गठित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की समिति की बैठक आयोजित
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- पूरे देश के लिए वोकेशनल एजुकेशन का एक समान पाठ्यक्रम बनाया जाएगा। यह पाठ्यक्रम, क्रेडिट फ्रेमवर्क और मूल्यांकन के मानक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप होंगे। इन तीनों आयामों की ड्राफ्टिंग के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू की अध्यक्षता में गठित यूजीसी कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की कुलपति प्रोफेसर सुप्रिया पटनायक, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस प्रोफेसर भूपिंदर गोदारा, आईआईटी मद्रास की प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस डॉ. वी आर ललीथंबिका, आईआईएम नागपुर के प्रोफेसर प्रशांत गुप्ता और समन्वयक अधिकारी के रूप में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की उप सचिव मोनिका उपस्थित रहे। कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राज नेहरू ने बताया कि समिति अपनी सिफारिश शीघ्र ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को सौंप देगी। इस बैठक में वोकेशनल एजुकेशन के प्रारूप पर व्यापक चिंतन-मंथन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप देश में वोकेशनल एजुकेशन का एक समान प्रारूप बनाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। समिति के अध्यक्ष एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि वोकेशनल एजुकेशन उभरती प्रौद्योगिकी और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार होनी बहुत आवश्यक है। इससे कोर्स रोजगारपरक होंगे और उद्योग को जॉब रेडी मानवीय संसाधन मिलेंगे। साथ ही वोकेशनल एजुकेशन में क्रेडिट फ्रेमवर्क का मानकीकरण भी होगा और मूल्यांकन के मानकों का भी निर्धारण होगा। उन्होंने कहा कि ऑन द जॉब ट्रेनिंग, इंडस्ट्री इंटीग्रेशन, एंटरप्रेन्योरशिप जैसे आयाम वर्तमान में वोकेशनल एजुकेशन के लिए बहुत आवश्यक हैं। यह सब चीजें जुड़ेंगी तो उद्योग को भी फायदा होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि वोकेशनल एजुकेशन के सिस्टम को समसामयिक और एकरूप बनाने को लेकर समिति अपनी सिफारिशें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को भेजेगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में देश के नामचीन विशेषज्ञों ने अपने-अपने सुझाव दिए हैं। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आरएस राठौड़ ने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बहुत से पहलुओं को पहले से ही अपने मॉडल में समाहित कर नए प्रयोग किए हैं।
निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के लिए आयोग सख्त, विभिन्न एजेंसियों द्वारा रखी जा रही कड़ी नजर
अब तक हरियाणा में 25.45 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की गई जब्त
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रति नागरिक भी जागरूक
चुनाव अधिसूचना से पहले ही सी-विजिल पर दे चुके हैं 2541 शिकायतें
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव-2024 को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचाने के लिए आयोग पूरी तरह सख्त है और राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक हरियाणा में 25.45 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब, मादक पदार्थ व नगद राशि जब्त की गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कुल 4.33 करोड़ रुपये की नगद राशि जब्त की गई, जिसमें पुलिस द्वारा 71.21 लाख रुपये, आयकर विभाग द्वारा 81.19 लाख रुपये, आबकारी विभाग द्वारा 3.04 लाख रुपये और डीआरआई द्वारा 278 लाख रुपये की नगद राशि जब्त किया जाना शामिल है। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 8.40 करोड़ रुपये की कीमत की 2,67,821 लीटर से अधिक अवैश शराब पकड़ी गई है। इसमें, पुलिस द्वारा 552.23 लाख रुपये की कीमत की 1,75,140 लीटर तथा आबकारी विभाग द्वारा 288.19 लाख रुपये की कीमत की 92,669 लीटर अवैध शराब पकड़ा जाना शामिल है।
9.38 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ किए जब्त
श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एजेंसियों द्वारा कुल 5,844.44 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 9.38 करोड़ रुपये है। पुलिस द्वारा 9.34 करोड़ रुपये की कीमत के 5839.18 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, एनसीबी ने भी 2 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े हैं, जिनकी कीमत 4 लाख रुपये है। इतना ही नहीं, 1.73 करोड़ रुपये के कीमती सामान और 1.59 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रति नागरिक भी जागरूक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हरियाणा में चुनावों की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होनी है, लेकिन राज्य के मतदाता अभी से बहुत जागरूक हैं। चुनाव अधिसूचना से पहले ही नागरिक सी-विजिल मोबाइल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 2541 शिकायतें आयोग को भेज चुके हैं। इन शिकायतों में से रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा संवीक्षा करने पर 2195 शिकायतें सही पाई गई, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।