एल. ए. स्कूल में हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र द्वारा मेडिटेशन क्रियाएं करवाई गई
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र की तरफ से हार्टफुलनेस के कोडिनेटर राजबीर, ट्रेनर केवल सिंह ने मेडिटेशन क्रियाएं करवाई। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि हार्टफुलनेस की तरफ से सभी सीबीएसई स्कूलों में मेडिटेशन क्रियाएं करवाई जा रही हैं। इसी के अंतर्गत आज एल. ए. स्कूल में मेडिटेशन कार्यक्रम करवाया। स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि हमें इस तनावग्रस्त वातावरण में बच्चों के लिए इस तरह के मेडिटेशन कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। आज के इस मेडिटेशन कार्यक्रम में ग्याहरवीं व बाहरवीं के लगभग 200 से अधिक बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। स्कूल संचालक संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि मेडिटेशन व यौगिक क्रियाएँ हमेशा मानव जीवन के लिए बेहतर होती हैं। मैनेजमेंट सदस्यों ने मिलकर कोडिनेटर राजबीर व केवल सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव आदि मौजूद रहे।
जीडी गोयंका स्कूल के बढ़ते आयाम
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में शनिवार को विशेष प्रार्थना सभा में विभिन्न विषय पर आधारित ओलम्पियाड प्रतियोगिता परीक्षाओं में सबसे अधिक अंक एवं पदक सहित प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों का प्रेरक एवं उन्नायक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाशाली छात्रों की श्रृंखला में कक्षा छठवीं से अवि और लक्षिता के साथ आठवीं के छात्र आदित्य ने (एसओएफ) और सिल्वरजॉन ओलंपियाड के द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी परीक्षाओं में उत्साह के साथ भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक निदेशिका उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ खुशियाँ जाहिर करते हुए बताया कि प्रतियोगिताएँ जीवन की सफलता का आधार होती है। इनके आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा एवं कड़ी मेहनत के प्रति आत्मविश्वास बढ़ता है।
एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ के संस्कार सभागार में हेल्दी फूड कंपीटीशन आयोजित किया गया
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- आजकल की जीवनशैली में स्वस्थ आहार का महत्व बढ़ चुका है। अच्छे आहार से सेहत में सुधार होता है और रोगों से बचाव होता है। यह एक ऐसा अहम माध्यम है जो हमें ऊर्जा प्रदान करता है और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। स्वस्थ आहार में फल, सब्जियां, अनाज, दूध और उससे बने पदार्थ शामिल होते हैं, जो विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ के संस्कार सभागार में हेल्दी फूड कंपीटीशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक बलराज फौगाट ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जैसा खाए अन्न वैसा हो मन अर्थात हमारे भोजन का सीधा सा प्रभाव हमारे मन पर और हमारे विचारों पर पड़ता है। अतः हमें सात्विक भोजन करना चाहिए जिससे हमारे अंदर सदाचार जैसी भावनाओं का विकास हो। प्राचार्या नमिता दास ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम सभी को संदेश देना चाहते हैं कि हमें अपने आहार में संतुलित मात्रा में पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए। फल और सब्जियां, अनाज, दूध और उससे बने पदार्थ हमारे शरीर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हमें अपने आहार में तेल, चीनी, और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों का कम मात्रा में उपभोग करना चाहिए। भोजन जीभ को जितना स्वादिष्ट लगता है हमारे पाचन तंत्र के लिए उतना ही नुकसानदेह होता है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को पारंपरिक भोजन दलिया, खिचड़ी, अंकुरित अन्न आदि समय-समय पर देते रहें। स्वस्थ आहार खाने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, मन शांत और जीवन खुशहाल बनता है। इसलिए, हम सभी को स्वस्थ आहार की ओर बढ़ना चाहिए। उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने प्रतियोगी बच्चों के लंच बॉक्स का निरीक्षण करते हुए अभिभावकों के सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि आज का अभिभावक बहुत ही जागरुक है वह खाने के महत्व को समझता है। वह अपने बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना चाहता। हम बड़े सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे अभिभावक मिले हैं जो भोजन के महत्व को समझ कर बच्चों को नित नया और पारंपरिक भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। मैं उन सबको धन्यवाद देना चाहूँगा। इस अवसर पर शास्त्री हरिओम भारद्वाज, मुकेश कुमार, सीमा मलिक, मुकेश रोहिल्ला, सैफाली, योगिता, सतेन्द्रा, रश्मि, सोनु, नीरज, प्रिया, मुन्नी, ललिता, सरस्वती, सन्दीप भारद्वाज, ममता, उषा आदि अध्यापकों का सहयोग सराहनीय रहा।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों के चेहरे बदलने के झांसे में नहीं आएगी जनता, उसने सरकार बदलने का मन बना लिया – दीपेन्द्र हुड्डा
मैं राजनीति नहीं करता, राजधर्म निभाता हूँ – दीपेन्द्र हुड्डा
हमारा नारा है बुढ़ापा पेंशन होगी 6 हजार, मेट्रो होगी रोहतक पार – दीपेन्द्र हुड्डा
बीजेपी संविधान बदलने को 400 पार का नारा लगा रही, हम उसको संविधान का एक शब्द बदलने नहीं देंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
बीजेपी सरकार ने काम कुछ किया नहीं लेकिन अहंकार सातवें आसमान पर है – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- सांसद श्री दीपेंद्र हुड्डा ने आज बेरी हलके के गाँव खरहर, वजीरपुर, बाघपुर, मांगावास, पलड़ा, जहाजगढ़, एमपी माजरा, पहाड़ीपुर, अच्छेज, गोधड़ी, सफीपुर, मलिकपुर, माजरा डी आदि गांवों में चुनाव प्रचार किया और लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता संविधान बदलने के लिए 400 पार के नारे लगा रहे हैं लेकिन हम बाबा साहब के संविधान का एक शब्द भी बदलने नहीं देंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हमारा नारा है बुढ़ापा पेंशन होगी 6 हजार, मेट्रो होगी रोहतक पार। इस सरकार ने हरियाणा को महंगाई, बेरोजगारी, नशा, अपराध, भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना दिया। बीते 10 वर्षों में काम कुछ किया नहीं प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया। बीजेपी नेताओं का अहंकार सातवें आसमान पर है। इस सरकार में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई, किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान चली गई। किसान, मजदूर, महिलाएं, आँगनवाडी वर्कर, खिलाड़ी, कर्मचारी, सरपंच, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चैकीदार हर वर्ग पर सरकार ने लाठियाँ बरसाई। यही कारण है कि लोगों में इस सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है और जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। चुनाव आया तो बीजेपी ने लोगों की इस नाराजगी भांपकर प्रदेश में मुख्यमंत्री, मंत्रियों के चेहरे बदल दिए। लेकिन जनता मुख्यमंत्री और मंत्रियों के चेहरे बदलने के झांसे में नहीं आएगी, उसने सरकार बदलने का मन बना लिया है। इस दौरान विधायक डॉ रघुबीर सिंह कादयान, विधायक कुलदीप वत्स मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वो राजनीति नहीं करते, राजधर्म निभाते हैं। किसी भी राजनीतिक व्यक्ति में 2 चीजें देखी जाती हैं, पहला उसका काम और दूसरा उसका आचरण। बीते 19 वर्षों में लोगों ने मेरा काम भी देखा और आचरण भी देख लिया है। इस बार जनता का साथ, समर्थन आशीर्वाद मिलने पर उनका प्रयास होगा कि दिल्ली में उनके चुनाव क्षेत्र की पहचान और मान-सम्मान देश में ऊंचा हो। झज्जर, रोहतक, कोसली का क्षेत्र नोएडा, गुड़गांव की तर्ज पर आगे बढ़े ताकि इलाके के नौजवानों को कहीं बाहर जाने की जरूरत न पड़े। दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने संकल्प दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, युवाओं के लिए खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती, किसानों की उपज को एमएसपी पर खरीदेंगे। गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट योजना लागू कर उसपर 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे, जनता को परेशान करने वाले पोर्टलों से छुटकारा दिलायेंगे। कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। गरीब परिवारों को पीला कार्ड, खेल-खिलाड़ियों के लिये पदक लाओ, पद पाओ की नीति लागू करेंगे। पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे और जैसे 2005 में सरकार बनने पर हरियाणा से अपराध व अपराधियों का सफाया किया था वैसे ही सारे गुंडे-बदमाशों को हरियाणा से बाहर कर अपराधमुक्त व भयमुक्त हरियाणा बनायेंगे।
मॉक इंटरव्यू का आयोजन
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के प्रबंधन विभाग में बीबीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इसमें 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि मॉक इंटरव्यू से विद्यार्थियों को आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिलती है। महाविद्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण दूहन, एनसीसी अधिकारी डॉ. कविता, प्राध्यापिका डॉ अंजू बाला और प्राध्यापक शिवशंकर ने साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता प्रदीप कुमार, पूनम, सविता और डॉ. रवीन काद्यान मौजूद रहे।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों का किया अभिनंदन
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी ने जिला स्तरीय विधि साक्षरता प्रतियोगिता में पोस्टर मेकिंग में पहला स्थान हासिल किया जबकि एमए मनोविज्ञान की छात्रा अनामिका ने भाषण प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने विजेता विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। विद्यार्थियों ने विधि साक्षरता प्रकोष्ठ प्रभारी प्राध्यापिका प्रियंका, प्राध्यापक प्रदीप यादव, दीपक और निहारिका के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस अवसर पर जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. अमित भारद्वाज भी उपस्थित रहे।
पतंजलि वेलनेस सेंटर पर 28 अप्रैल को श्रीमदभागवत गीता का आयोजन
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- सिलानी रोड़ झज्जर स्थित पतंजलि वेलनेस सेंटर पर 28 अप्रैल को श्रीमदभागवत गीता का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में परम पुज्या साध्वी देव वाणी एवं साध्वी देव गरिमा तीन से छः बजे तक अपनी मधुर वाणी में श्रीमद भागवत गीता ज्ञान पर प्रवचन देगी।
संस्कारम पब्लिक स्कूल में यूपीएससी टॉपर्स में शामिल होकर 375वीं रैंक प्राप्त करने वाले उदित कादयान का किया गया सम्मान समारोह
इससे पहले सीडीएस, एनडीए, हरियाणा सिविल सर्विसेज लिखित परीक्षा में भी पाई है सफलता आयुर्वेदिक हब बनेगा संस्कारम- महिपाल झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में दिनांक 27 अप्रैल 2024 को माहौल काफी मोटिवेशनल रहा और हर विद्यार्थी उत्साहित नजर आया। अवसर था यूपीएससी में 375वीं रैंक प्राप्त कर गाँव दुबलधन के लाडले उदित कादयान को सम्मानित करने का जिसने न सिर्फ अपने माता पिता का बल्कि पुरे झज्जर जिले का मान सम्मान तो बढ़ाया ही साथ ही एक कीर्तिमान भी स्थापित किया। झज्जर में दुबलधन गाँव के आम परिवार से ताल्लुक रखने वाले उदित कादयान ने यह साबित कर दिया कि जब एक बार ठान लेने के बाद कोई भी लक्ष्य बड़ा या नामुमकिन नही होता है। संस्कारम् पब्लिक स्कूल हर क्षेत्र में अनूठी पहल करने में अपना प्रथम स्थान रखता है। इस बार यूपीएससी प्रतिभाओं को सम्मानित करके यह साबित कर दिया कि शिक्षा के किसी भी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की जाए, संस्कारम् हमेशा उपलब्ध्यिों और मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान करने में सैदेव सबसे आगे रहता है। सम्मान समारोह की शुरुआत माँ शारदे को पुष्पांजली के साथ की गई। इस शुभ अवसर पर मौजूद समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों में संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल के साथ साथ रमेश सरपंच खातीवास, रत्नसिंह सरपंच पलडा, रामनिवास सरपंच पलडा, डॉ सुनील कादयान, विरेन्द्र दरोगा पूर्व यादव सभा प्रधान, अजीत सिंह सरपंच चमनपुरा, श्रीकृष्ण, पूर्व सरपंच खेड़ी साधु राम, पूर्व सरपंच खेड़ी अतर सिंह, यादव सभा प्रधान रामावतार, वीर सिंह आदि उदित कादयान को सम्मानित किया और साथ ही आने वाले जीवन के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। संस्कारम के अपने छोटे भाई बहनों से सीधा संवाद करते हुए यूपीएससी के रैंकर उदित ने सफलता का श्रेय अपने परिवार के संघर्ष और माता पिता के सहयोग और समर्पण को दियाद्य बकौल उदित जीवन में हार जीत किसी एक हार या जीत के भरोसे तय नही की जा सकती बल्कि हार हार कुछ सीख तो हर जीत कुछ हौसला अफजाई करती है और लक्ष्य प्राप्ति का रास्ता हाईवे की तरफ साफ सुथरा या सीधा न होकर पथरीले उबड़ खाबड़ रास्तों से निकलता है। उदित ने बताया कि मेरा उद्देश्य आईफएस बनकर देशसेवा का है और पूर्ण विश्वास है अगले प्रयास में सफल हो जाऊंगा। इस मौंके पर मौंजूद संस्थान के चेयरमैन डॉ महिपाल ने बताया कि प्रतिभाओं का स्वागत कदम-कदम पर किया जाएगा। उन्होने उदित कादयान की हार्दिक बधाई देते हुए उन्हे अशोक स्मृतिचिह्न भेंट कर अपने कर्तव्यों के लिए प्रेरित किया और आने वाली पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बताया। डॉ महिपाल अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि आर्युवेद के क्षेत्र में आने वाले समय में संस्कारम एक अनूठी पहचान बनाएगा। केजी से पीएचडी के सपने को साकार करते हुए अगला कदम संस्कारम् समूह का चिकित्सा के क्षेत्र में होगा जहाँ देश-विदेश से आए हुए व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ पहुचाएगा। संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल ने हाल ही में घोषित किया जीईई में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई दी।
पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड झज्जर के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल व जिला एफएलएन समन्वयक डॉक्टर सुदर्शन पूनिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला के समापन अवसर पर बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल ने कहा कि हम सब ने प्रयास किया है कि जिस प्रकार कक्षा 1 -3 तक निपुण मिशन ने सफलता प्राप्त की उसी प्रकार कक्षा 4-5 में भी यह मिशन निपुण के तहत यह प्रशिक्षण बच्चों की सीख स्तर को बढाने के मामले में सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा। जिसके लिए हमने एबीआरसी व बीआरपी के रूप में बेहतरीन प्रशिक्षक की व्यवस्था की है। खंड झज्जर में दूसरे चरण की इस कार्यशाला में 120 शिक्षकों ने भाग लिया। दोनों चरण में कुल मिलाकर 240 शिक्षक प्रशिक्षित हुए। जिनको बीआरपी मीना, रेखा बाल्यान, सत्यवान ,संजय व दिनेश ने शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी शिक्षक प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने विद्यालयों में जाकर बच्चों के साथ बेहतरीन तालमेल के साथ कार्य करेंगे और बच्चों के भाषायी वह गणितीय ज्ञान में वृद्धि करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिला एफएलएन समन्वयक डॉक्टर सुदर्शन पूनिया ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों हमें आप सब पर पूरा भरोसा है और कक्षा 1-3 में 8 वर्ष तक के बच्चों में हम निपुण मिशन की गतिविधियों के बेहतरीन परिणाम देख चुके हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि जब नई शिक्षा नीति के तहत बच्चे कक्षा 6 से व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाएंगे। उससे पूर्व बच्चों का भाषायी समझ गणितीय ज्ञान व उसको दैनिक जीवन में प्रयोग करने का कौशल वह सीख चुके होंगे। जो भविष्य में उनकी पढ़ाई के लिए एक आधारशिला के रूप में कार्य करेगा। कक्षा 4-5 के लिए तैयार की गई अभ्यास पुस्तिकाओं में बच्चों को कल्पनाशीलता की उड़ान भरने के लिए खुला आकाश दिया गया है। जिसमें बच्चों को रटकर नहीं अपितु समझ कर काम करने पर ज्यादा बल दिया गया है। जो भविष्य में बच्चों में एक वैज्ञानिक सोच विकसित करने का कार्य करेगा। इसके साथ ही प्रशिक्षण में न सिर्फ पाठ्यक्रम की विषय वस्तु बल्कि पुस्तकालय से अन्य कहानी, कविता, निबंध, जीवनी आदि की पुस्तक पढ़ने पर भी जोर दिया गया है। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर शिक्षकों ने भी इस बारे में अपने विचार प्रकट किए। जिसमें मुख्य रूप से मनदीप, सविता कुमारी और प्रवीण कुमार ने कहा कि निःसंदेह यह प्रशिक्षण हम सब के कौशल में वृद्धि करने में सहायक रहा है और हम अपने-अपने विद्यालय में जाकर इसको हर बच्चे तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। जिसमें बच्चा खेल-खेल में बिना किसी मानसिक दबाव के ज्यादा सीख सकेगा और उसका दैनिक जीवन में प्रयोग करने में भी सक्षम होगा। शिक्षकों ने भरोसा दिलाया कि चैथी और पांचवीं कक्षाओं को इस शिक्षा सत्र से एफएलएन (मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) के तहत जोड़ा गया है। जिसके तहत बच्चों को समूह में कार्य कराना, प्रोजेक्ट कार्य, प्रश्नोत्तरी, रोल प्ले, खेल, मौखिक-लिखित प्रस्तुतिकरण जैसी गतिविधियों में शामिल किया गया है। बच्चों के शारीरिक विकास के साथ ही अभिव्यक्ति व कल्पनाशीलता तथा भावनाओं को समझने पर बल दिया गया है।
फेरी लगाकर आइसक्रीम बेचने वाले के साथ लूटपाट करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के मार्गदर्शन में थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लूटपाट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक सदानंद ने बताया कि सतबीर पुत्र बीरा निवासी बनत जिला शामली उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि वह झज्जर में किराए पर रहता है और फेरी लगाकर आइसक्रीम बेचता है। 25 अप्रैल 2024 की शाम आइसक्रीम बेचकर वापस अपने घर जा रहा था तभी गुडगांवा रोड फलाई ओवर झज्जर के पास दो लडके अपनी मोटर साईकिल पर आये और जबरदस्ती मेरे दो हजार रुपए छीन लिए और मेरे साथ मार पिटाई करने लगे, रोड पर आने जाने वाले व्यक्ति रुके तो व दोनो लडके अपनी मोटर साईकिल को लेकर वहाँ से भाग गऐ। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी रोहित निवासी जोंधी जिला झज्जर के तौर पर कीगई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुऐ थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक सदानंद ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ गंजा के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक अजीत कुमार की एक पुलिस टीम थाना के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। काबू किए गई व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिन के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 113 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गई आरोपी की पहचान कुलदीप निवासी झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई
ऑपरेशन आक्रमण के तहत विभिन्न मामलों के वांछित 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- शनिवार को पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर, आईपीएस के आदेश अनुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ष्ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिसके तहत झज्जर पुलिस ने पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों के वांछित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसना और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाये गये इस अभियान में जिले के सभी थाना प्रबंधक चैकी प्रभारी सीआईए,एनसी की विभिन्न 19 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 75 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए विभिन्न मामलों के 15 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में करन नामक एक व्यक्ति की चोट मार कर हत्या करके उसे मृत अवस्था में सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार होने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मोबाइल फोन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी से एक मोबाइल फोन बरामद किया और एक पीओ,9 बेल जंपर व एक अन्य मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि जिला में किसी भी प्रकार की अपराधिक वारदात को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा समय-समय पर ऑपरेशन आक्रमण के तहत विशेष छापामार कार्रवाई ऐसे ही चलती रहेगी।
मादक पदार्थ चरस के साथ दो आरोपी काबू, 1 किलो 935 ग्राम चरस बरामद
बेरी, 27 अप्रैल, अभीतक:- नशा विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा दो आरोपियों को मादक पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि एंटीनारकोटिक सैल की की एक टीम थाना बेरी के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि जलालुद्दीन निवासी शेरपुर मोहल्ला पीलीभीत उत्तर प्रदेश व संजय निवासी अहरी जिला झज्जर मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। जलालुद्दीन नशीला पदार्थ लेकर आएगा जिसे संजय अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर बेरी में सप्लाई करेगा। और वह वजीरपुर रास्ते होते हुए जहाजगढ़ जाएगा। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एंटीनारकोटिक सेल की टीम ने देरी जहाजगढ़ रोड ट्रेन के पास नाकाबंदी की और आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने लगे जो कुछ समय बाद मिली सूचना के अनुसार एक पल्सर मोटरसाइकिल पर दो लड़के आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस पार्टी ने रुकवा कर चेक किया तो पल्सर चालक संजय जिसने पिट्ठू बैग टांग रखा था। और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जलालुद्दीन बताया। मिली गुप्त सूचना के अनुसार एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने दोनों व्यक्तियों को मौके पर काबू करके मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 1 किलो 935 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में मामला दर्ज करके आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
शॉर्ट फिल्म दिखाकर विद्यार्थियों को मतदान के लिए किया प्रेरित
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में राजनीति शास्त्र विभाग और जनसंचार विभाग के तत्वाधान में वोट बनवाने और वोट डालने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. अमित भारद्वाज और राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष अशोक कुमार ने फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया। फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों ने मताधिकार के महत्त्व और इसकी राष्ट्र निर्माण में भूमिका के बारे में जानकारी हासिल की। विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे आगामी लोक सभा चुनाव में अपना वोट जरूर डालेंगे। जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. अमित भारद्वाज ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त सहभागिता है। मतदाता लोकतंत्र की नींव है। मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनते हैं, जो देश का शासन चलाते हैं। इसलिए मतदान करना गौरवपूर्ण कार्य है। सही और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया के कारण ही इतनी विविधताओं के बावजूद भारत विश्व का सबसे सफल लोकतंत्र माना जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अनिवार्य रूप से मतदान करें और लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति डालें। राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष अशोक कुमार ने मतदान के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि वोट बनवाना जितना जरूरी है, वोट डालना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के बारे में भी बताया और कहा कि मतदान से ही देश का भविष्य निर्धारित होता है।
संस्कारम वेटरनरी कॉलेज में विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- संस्कारम वेटरनरी कॉलेज में विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस महत्वपूर्ण दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पशुओं के स्वास्थ्य और उनकी चिकित्सा की महत्वता को लोगों के बीच जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर भी आयोजित किया गया,यह एक महत्वपूर्ण कदम था जो पशुओं में होने वाली रेबीज की संभावित संक्रमण से बचाव के लिए उठाया गया। साथ ही, विद्यार्थियों के लिए निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी अद्वितीय कला का प्रदर्शन किया और प्रतिस्पर्धा का महसूस किया। इसके जरिए छात्रों को सामाजिक और बौद्धिक रूप से विकसित होने का अवसर मिला। कुलाधिपति डॉक्टर महिपाल ने छात्रों को पशुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी और उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उन्हें उनकी प्रेरणा और मेहनत की प्रशंसा की। इस प्रकार, इस समारोह ने छात्रों को सामाजिक, वैज्ञानिक, और नैतिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चित्रकला प्रतियोगिता में जैन बाबू ने पहला स्थान प्राप्त किया, निबंध लेखन में अभिनव ने पहला स्थान प्राप्त किया, सांत्वना में मनीष कुमार यादव और नारा प्रयोगिता में मुस्कान ने पहला स्थान प्राप्त किया।
रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा को जीत दिलाने के लिए कुलदीप वत्स कर रहे लगातार डोर टू डोर कार्यक्रम
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- बादली विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक कुलदीप वत्स पिछले कई दिनों से डोर टू डोर कार्यक्रम के माध्यम से भाई दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। यही वजह है कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहतक सीट से अगर भाई दीपेंद्र हुड्डा को जीत हासिल होती है तो उसमे सबसे अधिक बढ़त बादली विधानसभा से होगी। आज कुलदीप वत्स अपने डोर टू डोर कार्यक्रम के दौरान ग्राम बाढ़सा में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से भाई दीपेंद्र हुड्डा को वोट देने के लिए अपील किया। वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी अपनी गारंटी के बारे में बात करते हैं, लेकिन उनकी गारंटी सफल नहीं हुई है। लोगों को उनकी गारंटी नहीं मिली। उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरी की बात कही, लेकिन लोगों को नौकरी नहीं मिली। उन्होंने 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन यह गारंटी भी पूरी नहीं किया। आगे उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों से किये वादे भी पूरे नहीं किये। इसी लिए यदि आप चाहते हैं कि आपका भला हो तो आप भाई दीपेंद्र हुड्डा को और कांग्रेस पार्टी को वोट दे। इस दौरा कुलदीप वत्स ने बाढ़सा में कार्यक्रम के दौरान रिषि, समुंद्र, परमजीत, हरी सिंह फौजी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं विधायक के साथ राजेन्द्र जिला पार्षद, मोटा कोच लाडपुर, रिटायर्ड डी आई जी धर्मपाल ढाकला, जीतू ब्लॉक समिति मैम्बर, सुनील सरपंच खेड़का गुज्जर, रामबीर सरपंच खेड़ी जट्ट, बबलू लाडपुर, चेतनानंद, जोगेंद्र, रणबीर गुलिया, योगेश किन्हा, राजपाल, सोनू, रामनिवास, सुरेंद्र ठेकेदार सिलाना, प्रवेश गुभाना एवं कांग्रेस पार्टी के अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लोगों को बरगलाकर वोट हासिल करना चाहती है कांग्रेस – मुख्यमंत्री नायब सैनी’
मुख्यमंत्री ने बादली में राहुल गांधी और दीपेंद्र हुड्डा को युवराज कहकर घेरा
मुख्यमंत्री नायब सैनी भी गदगद, बोले-दसों सीटों पर खिलेगा कमल
बादली, 27 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि कांग्रेस का काम झूठ बोलना, लोगों को बरगलाकर वोट हासिल करना है। मुख्यमंत्री ने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को इन चुनावों में कांग्रेस के झूठ से सचेत रहना है। सीएम ने दावा किया कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर देश में विकास की गति और तेज होगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी शनिवार को रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद शर्मा के समर्थन में बादली विधानसभा की विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के संयोजन में हुई इस रैली में राजीव जैन, कैप्टन भूपेंद्र, दिनेश घिलोड़ समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 10 सालों में किसान की खुशहाली के लिए काम हुए हैं। युवाओं के रोजगार और युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य हुआ है। महिलाओं को सशक्त करने का काम हुआ है और देश को मजबूत करने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले और बाद के भारत में अंतर साफ नजर आता है। इन 10 सालों में देश ने विकास की नई ऊंचाइयां को छूने का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस राज में कांग्रेसी नेताओं को हरियाणा के लोगों की चिंता नहीं होती थी, बल्कि वह दिल्ली में बैठे अपने आकाओं की हाजिरी भरने में लगे रहते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में एक युवा को नौकरी लगने के लिए पूरा गांव मंत्री और मुख्यमंत्री के चक्कर काटता था, लेकिन हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार बनने के बाद नौकरियों का सिस्टम ऐसा बना दिया गया कि अब किसी को भी कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं है और न ही किसी को कोई पैसे देने की जरूरत है। ऐसे में युवाओं का शिक्षा के प्रति विश्वास पैदा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे लोग हैं, जिन्हें खेती के बारे में कोई ज्ञान नहीं है। कांग्रेस के युवराज ने कहा था कि वह आलू से सोना बनाने की तकनीक लेकर आ रहे हैं और हरियाणा के युवराज ने तो लोकसभा के अंदर यहां तक कह दिया था कि हरियाणा के किसान 2 से 3 फीट तक का आलू पैदा करता है। राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि उनकी सरकार आने पर एक घंटे में देश से गरीबी खत्म कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सीधा पूछा कि ऐसा कौन सा अल्लादीन का चिराग युवराज को मिल गया है, जिसको रगड़ने से देश की गरीबी मिट जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1970 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था और उसके बाद देश में 35 से 40 साल तक इन लोगों का शासन रहा, लेकिन गरीबी नही मिटी, बल्कि गरीबी और ज्यादा बढ़ती चली गई। उन्होंने कहा कि अगर गरीबी हटाने की बात नरेंद्र मोदी करते हैं तो उसमें दम नजर आता है, क्योंकि सरकार ने गरीबों के लिए ऐसी योजना बनाई है, जिससे देश से गरीबी खत्म हो जाएगी। सरकार की इन्हीं नीतियों के कारण देश से 25 करोड लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल पाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चार करोड़ मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाकर गरीबों को दिए। उनके घरों में रसोई गैस और चूल्हा देने का काम किया। हर महीने राशन दिया जा रहा है और हर घर में नल से जल देने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग गांव में कुछ लोगों को बहका कर सरकार के खिलाफ खड़ा करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वह अपने इलाके में विकास के कार्य करवाए, सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों की बात करने वाले लोगों के शासन को किसानों ने अच्छी तरह से देखा है। कांग्रेस के राज में 2 और 5 रुपए के चैक किसानों के लिए आते थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने 10 साल में प्रदेश के किसानों को साढ़े 12 हजार करोड़ रुपए खराब फसलों के मुआवजे के रूप में देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के नाम पर देश के किसानों के खाते में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति की समस्या को समझ कर उसका उचित समाधान करने का काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया, कार्यकर्ताओं के काम करो
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के अधिकारियों को साफ रूप से निर्देश दिए कि वह भाजपा के कार्यकर्ता जब भी कोई काम लेकर आएं तो प्राथमिकता के आधार पर करने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता लोगों के हित के लिए बोलते हैं और लोगों के काम लेकर आते हैं। वह कोई गलत काम करवाने के लिए कभी नहीं आते। ऐसे में अधिकारियों का फर्ज बनता है कि वह लोगों के सामूहिक काम करें। उन्होंने लोगों से कहा कि उनका कोई भी काम हो तो भाजपा के हर कार्यकर्ता और स्थानीय विधायक या चुनाव लड़ चुके व्यक्ति से मिलें। अगर उन्हें लगता है कि उनकी बात को नहीं सुना जा रहा है तो मुख्यमंत्री के दरवाजे 24 घंटे आप लोगों के लिए खुले हैं।
’कांग्रेस ने कभी देश के साथ न्याय नहीं किया’
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र में न्याय की बात करती है, परंतु कांग्रेस राज में सदा अन्याय होता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को खत्म करने और तीन तलाक सिस्टम को समाप्त करने का काम करके देश के लोगों के साथ न्याय करने का काम किया है। उन्होंने रसोई गैस के सिलेंडर, बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि हर मामले में कांग्रेस राज में लोगों के साथ अन्याय होता था लेकिन आज देश के लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
समान नागरिक संहिता कानून में होनी चाहिए रोहतक लोकसभा की भागीदारी – धनखड़
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एव बादली विजय संकल्प रैली संयोजक औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने में रोहतक लोकसभा की भागीदारी थी। अब मोदी जी ने देश में समान नागरिक संहिता का कानून बनाने की बात कही है। मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं हमारी वीरों की भूमि है। यह हरबीर गुलिया, चो बदलू राम, उमराव सिंह, पंडित श्रीराम शर्मा, राव मंगलीराम, ब्रिगेडियर होशियार सिंह जैसे वीर सपूतों की भूमि है। इसलिए इस वीर भूमि की समान नागरिक संहिता कानून में भागीदारी होनी चाहिए। यह भागीदारी 25 मई को कमल का बटन दबाने से होगी। धनखड़ ने कहा कि बादली में शताब्दी रेल की सिटी बजेगी, थोड़ा सा इंतजार कर लो। पलवल से केएमपी एक्सप्रेस वे के साथ दोहरी रेल लाइन डालने का काम शुरू हो चुका है। बादली से शताब्दी में बैठकर चंडीगढ़ पहुंचेंगे। धनखड़ ने कहा कि चार जून के बाद फिर यही पर आकर मुख्यमंत्री बादली बस स्टैंड, कुलाना महिला कॉलेज, पटौदा मॉडल संस्कृति स्कूल सहित हलके के अन्य बाकि कामों का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।
झज्जर तक मेट्रो नहीं ला पाया तो अगला चुनाव नहीं लडूंगा – अरविंद’
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने कहा कि अगर वह झज्जर तक मेट्रो नहीं ला पाए तो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह मेट्रो का विस्तार पहला बादली तक और उसके बाद झज्जर तक करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के संकल्प पत्र की पहली प्रति झज्जर जिले के रामवीर चाहर को देकर इस जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही एक देश-एक कानून संभव है। उन्होंने कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में ओबीसी में मुसलमानों को शामिल करने की कर्नाटक सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे ओबीसी समाज के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा हर वर्ग की हितैषी पार्टी है, इसलिए भाजपा ओबीसी समाज का हक नहीं छिनने देगी।
’मोदी ने बदली देश की तस्वीर – सुधा यादव’
पूर्व सांसद एवं भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्या सुधा यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने का काम किया है। आज विदेश में भारत का सम्मान बढ़ा है और लोगों के पास यह मौका है कि वह 10 के 10 कमल के फूल खिलाकर कांग्रेस की धर्म के आधार पर देश बांटने की राजनीति को समाप्त करें। सुधा ने आह्वान किया कि भाजपा को विकास के नाम पर वोट दें और नरेंद्र मोदी को मजबूत बनाने का काम करें।
मजबूरी में चुनाव लड़ रहे दीपेंद्र – विश्म्बर वाल्मीकि’
हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा मजबूरी में चुनाव लड़ रहे हैं,क्योंकि उनके पिता ने अपनी उम्र का वास्ता देकर चुनाव लड़ने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर बड़े मार्जन से भाजपा की जीत निश्चित है। मंत्री ने कहा कि जितना काम 10 सालों में हुआ है उतना कम पहले 50 सालों में भी नहीं हुआ।
यह रहे मौजूद
इस अवसर जिला प्रभारी कैप्टन भूपेंद्र, जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष कप्तान बिरधाना, पूर्व मन्त्री कांता देवी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सोमवती जाखड़, जिला महामंत्री रामफल सैनी व रतन सागर, रोहतक लोकसभा मीडिया सह-प्रमुख नवीन राठी, विनोद बढ़सा, विनोद भटेड़ा, दिनेश शास्त्री, दिनेश घिलौड सहित प्रमुख पदाधिकारी रहे।
कोसली में विजय संकल्प रैली
कांग्रेस को देश और देश की जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं- नायब सैनी
मोदी सरकार गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार
कोसली, 27 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि केंद्र सरकार गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है और पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने गरीबों के उत्थान, महिलाओं के सशक्तिकरण, युवाओं के विकास और किसानों की खुशहाली के लिए काम किया है। सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ मकान बनाकर देने का काम किया, गरीबों को मुफ्त राशन, हर घर में नल और नल से जल, उज्ज्वला योजना में मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देकर उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने का काम किया है। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सशक्त करने का काम किया है। आज एक करोड़ महिलाएं ष्लखपति दीदीष् बन चुकी हैं। युवाओं को तकनीक के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया गया है और किसानों की खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक लोकसभा क्षेत्र की कोसली विधानसभा में लोकसभा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा के समर्थन में ष्विजय संकल्प रैलीष् में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि अब चुनाव का समय है। कांग्रेस के लोग झूठे वादे और झूठे नारे लेकर लोगों के बीच आएंगे और लोगों को इस बात को समझना होगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि कांग्रेस के झूठे वादे और नारों को नकार दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश और देश की जनता की समस्या से कोई सरोकार कभी नहीं रहा है। आजादी के 65 साल बाद भी देश के 18000 गांव में अंधेरा था। जिन गांवों में बिजली ना हो, पानी न हो, शिक्षा ना हो और स्वास्थ्य सुविधा न हो, ऐसे गांव के लोगों के लिए आजादी का क्या महत्व है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद इन 18000 गांव में बिजली पहुंचाने के लिए ष्मिशन मोड में कार्य किया। मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री इस बात को मानते थे कि उनके कार्यकाल में वह एक रुपया भेजते हैं और नीचे 15 पैसे पहुंचते हैं। यह 85 पैसे रास्ते में कहां जाते थे किसी को नहीं पता। असल में यह 85 पैसे कांग्रेस नेताओं की जेब में जाते थे और लेकिन भाजपा सरकार में अब पूरी राशि देश के विकास पर खर्च हो रही है, जिससे सड़कों का निर्माण हो रहा है। रेलवे और एयर कनेक्टिविटी बढ़ रही है। एम्स बना रहे हैं, मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है और आईआईटी बना रहे हैं तथा किसानों की जिंदगी को खुशहाल करने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया तो वह सबसे पहले रेवाड़ी में आए थे और उन्होंने यहां ष्वन रैंक वन पेंशनष् का वायदा किया था। मोदी जी ने अपने वायदे को निभाते हुए इस योजना को लागू करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां से कोई हाईवे नहीं निकल रहा हो। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाना, राम मंदिर बनाना, सीएए लागू करना आदि सहित अनेक काम किए हैं, जो वास्तव में देश को मजबूत बनाती हैं। रोहतक लोकसभा के अंतर्गत आने वाले अहिरवाल के कोसली विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कहा कि अहिरवाल के भाई देश की सुरक्षा में बॉर्डर पर खड़े रहते हैं। 2014 से पहले सीमा पर पत्थरबाजी होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद आज सीमा पर न तो पत्थरबाजी होती है और ना ही कोई पत्थरबाज नजर आते हैं।
अहीरवाल रेजिमेंट बनाएंगे – अरविंद शर्मा’
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने कोसली विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली में बोलते हुए भविष्य में जल्दी ही अहीरवाल रेजीमेंट के गठन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह व्यक्ति हैं,जो यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर सकते हैं और जिस प्रकार से पिछले कुछ समय में धारा 370 खत्म की गई है, आने वाले दिनों में हम देश में एक व्यक्ति-एक कानून के अंतर्गत यूनिफॉर्म सिविल कोड भी लागू करेंगे। उन्होंने कहा किया कि आने वाले समय में देश ओलंपिक खेलों की भी मेजबानी करेगा। अरविंद शर्मा ने कहा कि कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव ने अनेक मांग रखी है और उन्होंने मुख्यमंत्री से इस बारे में बात की है। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि 2005 से 2014 तक कांग्रेस के शासनकाल में जमकर घोटाले किए गए और 2014 से 2024 तक का समय देश में विकास कार्यों के लिए जाना जाता है।
सनातन में है हर समस्या का समाधान – लक्ष्मण यादव
कोसली से भाजपा विधायक डॉ लक्ष्मण यादव ने कहा कि आज वह लोग वोट मांगने का प्रयास कर रहे हैं जो सनातन धर्म को डेंगू, समस्या या रोग बताने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन कोई समस्या नहीं है बल्कि यहां हर समस्या का समाधान है उन्होंने कहा कि सनातन रोग नहीं है बल्कि योग है। विधायक ने कांग्रेस की दशा पर टिप्पणी करते हुए और कांग्रेस के झूठ को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस का हाल वह है कि एक बार एक आदमी की एक भैंस खो गई और वह अपने बेटे के साथ जब अपनी भैंस को ढूंढते हुए निकलने लगा तो हर मंदिर के सामने भैंस के एक थन का दूध चढ़ाने की मन्नत मांगते हुए आगे बढ़ने लगा । जब चार मंदिरों के बाद उसके लड़के ने कहा कि अब भैंस को ढूंढ कर क्या करेंगे तो व्यक्ति ने कहा कि एक बार भैंस मिल जाए दूध को तो मैं आप देख लूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी चुनाव के दिनों में कोई भी वादा कर लेती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती। कोसली में विजय संकल्प रैली में डॉक्टर रीटा शर्मा, प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संजय सिंह, जिला अध्यक्ष प्रीतम चैहान, पूर्व मंत्री वीर कुमार यादव और विक्रम यादव, पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव, अभिमन्यु, दिनेश गोयल, सरदार सिंह भाला, बलजीत सिंह, सतीश खोला आदि भी मौजूद थे।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में वीसी उपरांत अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
चुनाव का पर्व-देश का गर्व
शराब की अवैध तस्करी व बिक्री पर रोक को लेकर पूरी चैकसी रखें अधिकारी – डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में 25 मई को होने वाले 18वें लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। झज्जर जिला दिल्ली बॉर्डर के साथ लगने के कारण संबंधित अधिकारी जिला में शराब की अवैध तस्करी व बिक्री पर रोक को लेकर पारखी नजर रखते हुए अतिरिक्त चैकसी बरतें। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह शनिवार को मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की वीसी उपरांत संबंधित अधिकारियों बैठक में जरूरी निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर डीसीपी डाॅ अर्पित जैन भी उपस्थित रहे। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालन सुनिश्चित करने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि शराब की अवैध सप्लाई व बिक्री रोकने लिए नाके लगाकर विशेष चेकिंग की जाए।
जिलाभर में एसएसटी व एफएसटी टीमें कर रही निगरानी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब वैंडर नियमों की पूर्ण रूप से पालन करें। जिला में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर रोक के लिए एसएसटी टीमों द्वारा निगरानी करते हुए गश्त बढ़ाई जाए। आबकारी विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखें ताकि जिला में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। आबकारी अधिकारी शराब के ठेकों आदि की पूरी जानकारी पुलिस विभाग को उपलब्ध कराएं।
कंट्रोल रूम में दे सकते हैं अवैध शराब की सप्लाई, बिक्री की सूचना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा की ओर से लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान शराब की अवैध आवाजाही के सम्बन्ध में शिकायतों के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि आमजन लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान आचार संहिता के संचालन के दौरान हरियाणा राज्य में शराब की अवैध आवाजाही, बिक्री से सम्बन्धित शिकायतें देने व प्राप्त करने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा द्वारा प्रधान कार्यालय, पंचकूला में स्थापित राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में दे सकते हैं। शिकायतें ध् सूचना नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 18001022012 (टोल फ्री) 0172-4112222 पर दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष 01251-295092 और 01276-298200 पर कोई भी व्यक्ति शराब की किसी भी अवैध आवाजाही ध् बिक्री व हरियाणा राज्य में अवैध शराब की आवाजाही व बिक्री के सम्बन्ध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है या सूचना दे सकता है।
अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – डीसीपी
डीसीपी डा अर्पित जैन ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में अवैध रूप से शराब की सप्लाई व बिक्री में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों व स्थानों पर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी नजर रखते हुए जिला में अवैध शराब की सप्लाई को रोकने में सजगता रखनी है। पुलिस प्रशासन सहित आबकारी विभाग द्वारा शराब के वैध वेंडर व उनके स्टॉक आदि की निरंतर चेकिंग की जाए। अवैध शराब की बिक्री जैसी गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश शीतल रानी, डीईटीसी इतेंद्र तक्षक व हितेंद्र कुमार, उप तहसीलदार निर्वाचन सुरेंद्र कुमार के अलावा अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर
चुनावी प्रक्रिया के दौरान एमसीएमसी रखेगी पेड न्यूज पर नजर – डीसी
प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर राजनीतिक चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेगी कमेटी
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार पर निरंतर निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी चुनाव के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर राजनीतिक चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेगी। इसके अलावा पेड न्यूज पर कार्रवाई करना व मीडिया माध्यमों पर चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पूर्व प्रमाण पत्र प्रदान करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के अनुरूप राजनीतिक दलों से प्रचार करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर उम्मीदवार व राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री के प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र लेना होगा वहीं प्रिंट मीडिया में मतदान से पहले व मतदान के दिन प्रकाशित होने वाले विज्ञापन का भी प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। प्रचार सामग्री का प्रमाण पत्र लेने के लिए 48 घंटे पहले एमसीएमसी के पास प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित फार्म में आवेदन करना होगा।
सरसों की 77 व गेंहू की 43 प्रतिशत फसल खरीद का हुआ उठान – डीसी
जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1 लाख 25 हजार 122 मीट्रिक टन गेहूं और 50 हजार 443.68 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीद एजेंसियों को गेंहू व सरसों की उपज उठान कार्य में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- जिलाभर की मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की खरीद सुचारू रूप से चल रही है, अब तक 1 लाख 25 हजार 122 मीट्रिक टन गेहूं और 50 हजार 443.68 सरसों की खरीद की जा चुकी है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंडियों से अभी तक 53 हजार 209 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है जबकि खरीद की गई 38 हजार 741.82 मीट्रिक टन सरसों उपज का उठान हो चुका है। डीसी ने बताया कि जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में झज्जर अनाज मण्डी में 25 हजार 841 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 8177 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 5355 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 32 हजार 778 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 15 हजार 388 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 18 हजार 735 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 9812 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 920 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8116 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। डीसी ने सरसों उपज की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1018.71 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2691.95 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 12 हजार 486.51 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 9 हजार 5.65 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 8622.07 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। डीसी ने दोहराया कि खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो पाए, इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने खरीद एजेंसियों को उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
नागरिकों के साथ-साथ पशुओं को भी हीटवेव से बचाना जरूरी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
झज्जर, 27 अप्रैल, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि आमजन के साथ-साथ पशुधन को भी हीट-वेव से बचाना जरूरी है। नागरिक गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सलाह के अनुरूप जरूरी उपाय अपनाएं और खासकर बच्चों का विशेष ख्याल रखें। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है। उपायुक्त ने बताया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार गर्मी व लू से बचने के लिए नागरिक दोपहर के समय विशेषकर 12 से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें। नागरिकों के साथ ही पशुधन को भी गर्मी से बचाव करना है। पशुओं को गर्मी से बचाव के लिए विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
पशुधन को हीटवेव से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी
डीसी ने पशु पालन विभाग को पशुओं का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन के साथ-साथ पशुओं के पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल आदि का भी प्रबंध किया जाए। मवेशियों की सुरक्षा के लिए हीटवेव एक्शन प्लान तैयार करें। गर्मी की स्थितियों के दौरान पशुओं में आने वाली बीमारियों के लक्षण व उससे बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करें। पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित किया जाए और साथ ही केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं का भंडार सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में किसानों एवं पशु पालकों के पशुओं पर भी प्रभाव पड़ता है और उन्हें गर्मी से बचाने की आवश्यकता होती है। इसी परिप्रेक्ष्य में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किसानों एवं पशु पालकों को सलाह दी गई है कि गर्मियों के दिनों में अपने पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए उचित उपाय और प्रबंधन करें।
पशुओं को छायादार वृक्षों के नीचे रखें पशुपालक
दूसरी ओर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ मनीष डबास ने बताया कि किसानों एवं पशुपालकों को सलाह दी गई है कि अपने पशुओं के लिए आवास गृह, पशु शेड की व्यवस्था करें। दोपहर में पशुओं को छायादार वृक्षों के नीचे आराम कराएं। 45 डिग्री से अधिक तापमान होने पर पशुओं के आवास गृह की खिड़की, दरवाजों पर गीले पर्दे से बचाव करें। दुधारू पशुओं के लिए कूलर की व्यवस्था भी की जा सकती है। पशुओं के लिए दिन में 4-5 बार स्वच्छ एवं ठन्डे जल की व्यवस्था करे। पानी की समुचित व्यवस्था होने पर पशुओं को स्नान भी करवाया जा सकता है। पशुओं के आहार में पौष्टिकता वाला भोजन सम्मिलित करें एवं दिन में दो बार गुड़ एवं नमक के पानी का घोल अवश्य पिलाएं। पशुओं को गर्मी के मौसम में मिनरल मिक्चर तथा मल्टी विटामिन अवश्य दें। पशुओं के अस्वस्थ होने पर तुरन्त पशु चिकित्सक से उपचार कराएं।
गांव धांधलान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को स्वीप गतिविधियों को लेकर आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करती स्कूल प्राचार्या।
चुनाव का पर्व-देश का गर्व
मतदाता 25 मई को एक पर्व की तरह मनाएं – प्राचार्य
गांव धांधलान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वीप अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग, स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित
बेरी, 27 अप्रैल, अभीतक:- निकटवर्ती गांव धांधलान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को स्वीप की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा के मार्गदर्शन और एसडीएम रविंद्र मलिक के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्टर मेकिंग, स्लोगन सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय प्राचार्य सुनीता देवी ने बताया कि वोट के प्रति जागरूकता को लेकर विद्यालय में निरन्तर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। प्राचार्या ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महत्व, नागरिकों के मौलिक अधिकार, वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया एवं वोटर कार्ड संबंधी एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान का दिन पर्व की तरह मनाएं और पूरे उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। देश का हर एक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करके ही हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं।
पोस्टर मेकिंग में अंशुल और स्लोगन मुकाबले में नेहा ने मारी बाजी
इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टी द्वारा दी जाने वाली ड्यूटी का तानु, स्वाति,काजल और रिया आदि छात्राओं ने बखूबी निर्वहन किया। वहीं पोस्टर मेकिंग मुकाबले में अंशुल, आफरीन और रितिका ने क्रमशरू पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में नेहा ने प्रथम,स्नेहा ने द्वितीय और अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पीजीटी राकेश कुमार,विनीता रानी,मदालसा, हेमलता,शिव कुमार,संगीता सहित विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
हीटवेव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था की जाए सुनिश्चित – जिला निर्वाचन अधिकारी
बढ़ती गर्मी के प्रभाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने दिए निर्देश
रेवाड़ी, 27 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने मुख्य निर्वाचन विभाग हरियाणा के आदेशों की अनुपालना में जिला के लोकसभा आम चुनाव से संबंधित विभागों व विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान हीटवेव के प्रभाव को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, जहां पर वोटर क्यू में खड़े होंगे, वहां पर मतदाताओं को सीधी धूप से बचाने के लिए पर्याप्त छाया, पेयजल बैठने और पंखों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों जैसे कमजोर मतदाताओं को विशेष सहायता दी जानी चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार दिव्यांग (जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग) और वरिष्ठ नागरिकों, जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है उन्हें घर से ही वोट करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा, सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त वेंटिलेशन सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केंद्र के कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र में गर्मी से संबंधित बीमारियों के लक्षणों को पहचानने और उचित प्रतिक्रिया, प्रक्रियाओं की जानकारी भी शामिल होनी चाहिए। इसके अलावा, हीटवेव के लिए अतिरिक्त संसाधनों और स्थानीय सरकारी एजेंसियों, स्वास्थ्य विभाग और आपातकालीन सेवाओं के साथ समन्वय स्थापित करें।
लोकसभा चुनाव में 40 प्रतिशत दिव्यांगता व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मिलेगा घर से मतदान का विकल्प – जिला निर्वाचन अधिकारी
भारत निर्वाचन आयोग देश के हर योग्य नागरिक को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनाने के लिए कृतसंकल्प
जिला निर्वाचन अधिकारी का मतदाताओं से आह्वान: 25 मई को बढ़चढकर करें मतदान
रेवाड़ी, 27 अप्रैल, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग 18वें लोकसभा आम चुनाव में देश के हर योग्य नागरिक को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनाने के लिए कृतसंकल्प है, जिसके लिए विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य पात्र व्यक्ति मतदान करने से वंचित न रहे, जिसके लिए मतदाताओं को विशेष सुविधाएं प्रदान करते हुए मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
ऐसे उठाएं घर पर मतदान (वैकल्पिक) सुविधा का लाभ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 40 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने के लिए फार्म 12 डी भरकर अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के भीतर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा। दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांगता प्रमाण पत्र की एक प्रति जमा करवानी होगी। बीएलओ मतदाताओं के घर से फार्म-12 डी प्राप्त करेगा। उम्मीदवारों को ऐसे निर्वाचकों की एक सूची भी प्रदान की जाएगी, यदि वे प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त करना चाहते हैं। मतदान अधिकारियों की टीम मतदाता का वोट लेने के लिए उसके पते पर पहुंचेगी। मतदाताओं को उनके दौरे के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया जाएगा। मतदान अधिकारियों के साथ एक वीडियोग्राफर पुलिस सुरक्षा घेरे के साथ रहेगा। उन्होंने सभी से 25 मई मतदान के लिए बढ़चढकर मतदान करने का आह्वान किया।
लू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ही बेहतर उपाय – डीसी
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा- आम नागरिक लू से बचाव के लिए एडवाइजरी की करें अनुपालना
रेवाड़ी, 27 अप्रैल, अभीतक:- जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़ते हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, विशेषकर धूप में घूमने वालों, खिलाडियों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी इलाज से बचाव बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी है।
गर्मी में लू से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचें रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें, गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोडकर न जाएं उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलीहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं। डीसी ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें, ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बेचैनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।
अपने जानवरों का लू से कैसे करें बचाव – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं, उन्हें सुबह और शाम को घुमाएं जब मौसम ठंडा हो, कुत्ते को गर्म सतह (पटरी, तारकोल की सडक, गर्म रेत) पर न टहलाएं, किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोड़ें।
रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी में मंगलवार से होगी सरसों की सरकारी खरीद
अनाज मंडियों में 29 तक नहीं होगा फसल खरीद कार्य
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 27 अप्रैल, अभीतक:- एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650- रुपए प्रति क्विंटल की दर से जारी किए गए गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं। रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में निर्धारित शेड्यूल अनुसार मंगलवार 30 अप्रैल से गुरूवार 2 मई तक किसानों की सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रविवार 28 अप्रैल व सोमवार 29 अप्रैल को मंडियों में खरीद कार्य नहीं किया जाएगा।
इस प्रकार रहेगा रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी का रोस्टर
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने बताया मंगलवार 30 अप्रैल को करावरा मानकपुर, आसियाकी गोरावास, नांगलिया रनमोख, चांनदनास, खेडा आलमपुर, नूरपुर, जैतपुर शेखपुर, जांट, जांटी, राजावास, करनावास, शादीपुर, नैनसुखपुरा (मुण्डावास), गंगायचा जाट, मस्तापुर, टहना दीपालपुर, रोहडाई, बासदूदा, मनेठी, नांगल जमालपुर, पाडला, नन्दरामपुरबांस, मालहेडा, कापडीवास, रोजका, बालियारकलां, बालियारखुर्द, बिहारीपुर, मसानी, खटावली, खलियावास, खोल, मन्दौला, बोहका, श्रीनगर, ढाणी बाढ ठेठर, खुरर्मपुर, इब्राहीमपुर, आसलवास, रानौली, सैदपुर उर्फ जैतपुर, शाहपुर, शेखपुर,भगवानपुर, खेडी डालू सिह, नांगल तेजू, धरचाना, आनन्दपुर, बिशनपुर, खेडामुरार, बुधवार 1 मई को कोलाना, ऊंचा, रसूली, ततारपुर खाालसा, जोनियावास, गुरदास माजरा, कोनसीवास, भठेडा, देहलावास, गुलाबपुरा, नांगल, मूंदी, बांस ध् बटौडी, खालेटा, कढू, प्राणपुरा उर्फ गोपालपुर, नांगला मायण, मायण, अहरोद, गोबिन्दपुरी, चिताडूंगरा, माजरा मुस्तिल भालखी, भालखी, पाली, गोठडा टप्पा खोरी, रोलियावास, आलियावास, जोनावास, डयोडई, भवाडी, छुरियावास, पांवटी, जैतडावास, कसौला, कसौली, पातुहेडा, झाबुआ, बीड झाबुआ, खिजूरी, टांकडी, दुल्हेडा कलां, दुल्हेडा खुर्द तथा गुरूवार 2 मई को बिठवाना, धामलाका, देहलावास, बैरियावास, आलमगिरपुर, जडथल, साल्हावास, आसियाकी टप्पा जडथल, खिजूरी, निखरी, रालियावास, डूंगरवास, मुण्डियाखेडा, लाधूवास गुर्जर, काठूवास, माजरी दूदा, घटाल महनियावस, गढी अलावलपुर, आसका, रेवाडी, नयागांव दौलतपुर, ढालियावास, झांझनवास, पीवरा, खातीवास, पोखरपुर, कुतुबपुरमौला, दोहना, बखापुर, बवाना गुर्जर, ढाणी सांतो, कुण्डल, खरखडी भीवा, राजगढ, लोधाना, पीथनवास, पनवाड, सुलखा, कमालपुर, बावलके किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी। प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।
मतदाता जागरुकता के लिए गुरुग्राम के विकास सदन में वोटर्स पार्क का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ
मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने की गुरूग्राम में स्वीप कार्यक्रम के तहत की गई गतिविधियों की सराहना
गुरुग्राम की तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी तैयार किए जाएंगे वोटर्स पार्क
मुख्य सचिव ने वोटर्स पार्क के शुभारंभ के उपरांत दिलवाई मतदाता जागरुकता की शपथ
चंडीगढ़, 27 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने आज गुरुग्राम के विकास सदन परिसर में सीएसआर ट्रस्ट के सहयोग से बनाए गए वोटर पार्क का उदघाटन किया। इस पार्क में मतदान और लोकसभा चुनाव से संबधित दर्शाई गई सामग्री की मुख्य सचिव ने प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां प्रदेश के अन्य जिलों में भी करवाई जाएंगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव के साथ गुरूग्राम मंडल के आयुक्त आर.सी. बिढ़ान, डीसी निशांत कुमार यादव एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा भी उपस्थित रहे। वोटर पार्क में बनाए गए बूथ पर सर्वप्रथम ईवीएम मशीन और वीवीपैट के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी गई। उन्होंने बैलेट यूनिट से वोट देकर वीवीपैट मशीन से पर्ची भी निकाली। वोटर पार्क में देश की लोकतांत्रिक प्रणाली और गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र के बारे में विस्तृत पाठन सामग्री लगाई गई है। इसमें बताया गया गया कि सबसे पहले चुनाव अक्तूबर 1951 से फरवरी 1952 के बीच करवाए गए थे और उस समय देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन थे। इस चुनाव में 45.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। पार्क में ईवीएम मशीन के इतिहास के बारे में भी बताया गया। इस मशीन का प्रयोग वर्ष 1982 में केरल चुनाव में किया गया था। बाद में वर्ष 2004 में पूरे देश में ईवीएम से चुनाव करवाए गए। वोटर पार्क में जिला में करवाई जा रही स्वीप गतिविधियों के बारे में सचित्र सामग्री दर्शाई गई है। मुख्य सचिव ने यहां बनाए गए सेल्फी प्वाईंट पर हाथ में स्लोगन पट्टिका लेकर फोटो खिंचवाई। स्वीप अभियान के लिए मुख्य सचिव ने गुब्बारे हवा में छोडकर सभी नागरिकों को वोट देने का संदेश दिया। इसके पश्चात उन्होंने वॉल पर पेंट से स्वीप वेलडन लिखकर जिला प्रशासन का उत्साह बढ़ाया। यहां गुरूग्राम लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए ब्रांड एंबेसडर मशहूर सिंगर एमडी देसी और नवीन पूनिया ने गुरूग्राम के लिए बनाए गए स्वीप एंथम मतदान करो..मतदान करो.. की जोशीली प्रस्तुति दी। दो अन्य ब्रांड एंबेसडर युवा शतरंज खिलाड़ी तनिष्का कोटिया व साईकिल पर दूर-दूर तक यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिक सुभाष बिश्रोई को मुख्य सचिव ने स्वीप के कप भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों व खिलाडियों को 25 मई को अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की शपथ दिलवाई।
जिला प्रशासन के प्रयासों से बढ़ेगा इस बार मतदान
मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने कहा कि वोट डालना प्रजातांत्रिक प्रणाली में हर एक नागरिक की सबसे अहम जिम्मेदारी है। वे वोटर पार्क का शुभारंभ करने के पश्चात स्थानी मीडियाकर्मियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिला प्रशासन स्वीप अभियान में सराहनीय गतिविधियों का संचालन कर रहा है और उन्हें विश्वास है कि इस बार मतदान पहले से भी अधिक होगा। उन्होंने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के सभी सुविधाएं सुलभ होनी चाहिए और जो युवा इस बार पहली दफा मतदान करेंगे, उनका उत्साह बढ़ाया जाना चाहिए। इस अवसर पर सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, जिला खेल अधिकारी रामनिवास, चुनाव तहसीलदार राजेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए बढ़ाई जाए सख्ती – मुख्य सचिव
मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने गुरुग्राम के लघु सचिवालय में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान अवैध शराब की रोकथाम के लिए अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
जिला स्तर पर अधिकारी फ्रंट में आकर माइक्रो लेवल तक इंटेलिजेंस बढ़ाए और सीआईडी के इनपुट पर करें कार्रवाई
मुख्य सचिव ने पंचकूला, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगते गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर व सोनीपत के अधिकारियों की बैठक को किया संबोधित
चंडीगढ़, 27 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को प्रलोभन के लिए अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए सख्ती होनी चाहिए। जिला स्तर पर पुलिस कमिश्नर, डीसी, एसपी व आबकारी विभाग के अधिकारी फ्रंट में आकर माइक्रो लेवल तक इंटेलिजेंस बढ़ाए ताकि इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके। उन्होंने यह बात शनिवार को गुरुग्राम के लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में पंचकूला, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगते जिलों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, आबकारी विभाग के प्रधान सचिव श्री देवेंद्र कल्याण तथा पंचकूला, फरीदाबाद, झज्जर व सोनीपत जिलों के पुलिस कमिश्नर व डीसी वीडियो कांफ्रेंस से बैठक में शामिल हुए। श्री टीवीएसएन प्रसाद ने बैठक मे अब तक जब्त की गई अवैध शराब की स्थिति के बारे में जिलावार जानकारी ली। उन्होंने चण्डीगढ़ से बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए कि उन राज्यों में अब तक जब्त शराब मूल रूप से किस राज्य से वहां पहुंची, उसकी जानकारी ली जाए। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व अन्य राज्यों से जिन जिलों की सीमा लगती है वहां पर पहले की अपेक्षा अधिक सतर्कता बरती जाए। उन्होंने विभिन्न जिलों से प्राप्त डेटा का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में अब तक 9 करोड़ रुपए कीमत की 2,78,819 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि अब की गई सख्ती आगामी विधानसभा चुनाव तक काम आएगी। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपना नेटवर्क बढ़ा कर ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अपना इंटेलिजेंस नेटवर्क बढ़ाए और पुराने मामलों की हिस्ट्री निकाले और सीआईडी के इनपुट पर अपनी कार्रवाई करें। उन्होंने गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान के मुख्य संपर्क सडकों की बजाए वैकल्पिक मार्गों की सरप्राइज चेक बढ़ाने के सुझाव की भी प्रशंसा की। गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने मुख्य सचिव को जिला की प्रगति से अवगत कराया। गुरुग्राम में 47 नाके स्थापित किए गए तथा अब तक 14.8 हजार लीटर शराब जब्त की जा चुकी है। इस अवसर पर डीसीपी (क्राइम) विजय प्रताप, डीसीपी (ईस्ट) मयंक गुप्ता, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम सिंह, ओएसडी टू डीसी प्रीति रावत व आबकारी एवं कराधान विभाग व विभिन्न सर्विलांस टीम के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
वोटर इन क्यू एप देगा जानकारी कितनी लंबी है मतदाताओं की लाईन – जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदान के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार
चंडीगढ़, 27 अप्रैल, अभीतक:- निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई वोटर इन क्यू एप के माध्यम से चुनाव के दिन मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ की जानकारी ली जा सकेगी। एप पर जानकारी लेकर मतदाता अपनी सुविधा के अनुसार वोट डालने जा सकेंगे। ऐसे में इस एप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी मदद मिलगी। करनाल के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अहम कदम उठा रहा है। आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा 2024 के आम चुनाव के लिए आयोग की ओर से महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वोटर इन क्यू नामक एप संचालित की गई है। इससे मतदाता चुनाव के दिन मतदान केन्द्रों पर लगने वाली भीड़ को लाइव देख सकते हैं, जिससे मतदाता अपनी सुविधा अनुसार मतदान करने के लिए केन्द्र पर जा सकते हैं। कई बार मतदाता भीड़ को देखकर बगैर वोट डाले ही वापिस चले जाते हैं। लेकिन अब इस ऐप के माध्यम से मतदान केन्द्रों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि वोटर इन क्यू मोबाइल एप को भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रयोग के तौर पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। मोबाइल एप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद एप में बताएगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग कतार में खड़े हुए हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस मोबाइल एप तथा वेबसाइट का पहली बार चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मतदाता को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है। यह प्रयोग सफल रहा तो इस प्रयोग को भविष्य में सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है।
करनाल सहित विभिन्न हलकों में की गई है वोटर्स-इन-क्यू एप की शुरुआत
जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि वोटर इन क्यू मोबाइल एप का पहली बार चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मतदाता को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है। यह प्रयोग सफल रहा तो इस प्रयोग को भविष्य में सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है। प्रारंभिक ट्रायल के रूप में अभी करनाल सहित गुरूग्राम, रोहतक, बहादुरगढ़, कैथल, झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, बडखल, पंचकूला, अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, यमुनानगर, थानेसर, पानीपत और सोनीपत विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स-इन-क्यू एप को शुरू किया गया है।
पोस्टर प्रतियोगिता में बीए द्वितीय की छात्रा आरती रहीं अव्वल
कुवि के आईआई एंड एचएस द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
चंडीगढ़, 27 अप्रैल, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज में फाइन आर्ट्स क्लब द्वारा पहले सत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा नशा मुक्ति व सामाजिक विषयों पर उत्कृष्ट पोस्टर बनाए। दूसरे सत्र में फाइन आर्ट्स क्लब द्वारा विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डीन फैकल्टी ऑफ इंडिक स्टडीज तथा ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राम विरंजन ने विद्यार्थियों को फाइन आर्ट्स विषय की आधारभूत जानकारी दी गई तथा लैंडस्केपिंग, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राईटिंग, रंगोली, स्कल्पचर, कैलीग्राफी, डूडल आर्ट, म्यूरल्स आदि विषयों पर गहनता से प्रकाश डाला। पोस्टर प्रतियोगिता में आरती बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान, मुस्कान बीएससी आनर्स ने दूसरा स्थान तथा वीनू बीए प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन फाइन आर्ट्स क्लब के टीचर इंचार्ज डॉ. मंजू नरवाल व डॉ. ज्ञान चहल के निर्देशन में किया गया।
इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल
चंडीगढ़, 27 अप्रैल, अभीतक:- चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के शिक्षा विभाग के द्वारा वर्ष 2023 -24 में इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है, जो की 12वीं पास विद्यार्थियों को बीएड पाठ्यक्रम कर शिक्षक बनने के स्वप्न को पूरा कर सकता है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा प्रमाणीकृत है। विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर रणजीत कौर ने बताया की इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र को अच्छे शिक्षक प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में दाखिले की न्यूनतम योग्यता 12वीं है। कोई भी 12वीं पास विद्यार्थी इस कार्यक्रम में दाखिला ले सकता है। कार्यक्रम में दाखिला लेने के लिए एनटीए द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का संचालन किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी स्वयं आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए विद्यार्थी ूूू.दजं.ंब.पद तथा ीजजचेरूध्ध्दबमज.ेंउंतजी.ंब.पदध् पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है। जिन विद्यार्थियों का 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित नही हुआ है, वह भी इस आवेदन पत्र को भर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी मुख्यतः 12वीं कक्षा में पढ़े गए तीन विषय, दो भाषा से संबंधित विषय, एक सामान्य ज्ञान का विषय तथा एक शिक्षण कौशल (योग्यता) का चुनाव कर सकता है। यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी तथा पाठ्यक्रम उपरोक्त दी गई वेबसाइट पर उपलब्ध है। चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में दाखिला लेने हेतु एनटीए द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा में भाग लेना आवश्यक है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही विश्वविद्यालय में प्रवेश संभव होगा। विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में इस कार्यक्रम में विद्यार्थी बी.ए बी.एड तथा बी.एस.सी बी.एड में प्रत्येक में (50 सीट) दाखिला ले पाएगा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी अपने स्तर पर विषयो का चुनाव कर सकता है। उन्हें अपना पसंदीदा विषयो का चुनाव करने की छूट दी जाती है। इसके साथ-साथ प्रायोगिक विषयों के लिए लैब की व्यवस्था की गई है। वास्तव में यह कार्यक्रम शिक्षा जगत में तथा शिक्षकों को तैयार करने हेतु भारत सरकार का एक विशिष्ट कार्यक्रम है।
हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने गुरूग्राम में 67 वीं एसजीएफाई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप (अंडर 17) का किया शुभारंभ
हरियाणा की मिट्टी में है कुछ खास बात, यहां जो भी खेला वो वैश्विक स्तर की प्रतियोगिताओं तक पहुँचा- मुख्य सचिव
चंडीगढ़, 27 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने शनिवार को गुरूग्राम के सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 67 वीं एसजीएफाई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप (अंडर17) का शुभारंभ कर प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। गुरूग्राम में 30 अप्रैल तक आयोजित की जा रही इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों सहित 8 विभिन्न शैक्षणिक बोर्ड की कुल 44 टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। मुख्य सचिव के आयोजन स्थल पर पहुँचने पर डीसी निशांत कुमार यादव ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ करने उपरांत देशभर से आए खिलाड़ियों को अपना शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली है कि आप हरियाणा खेलने आए हैं। हरियाणा प्रदेश की मिट्टी में कुछ खास बात है। जितने भी खिलाड़ी यहां किसी प्रतियोगिता शामिल हुए हैं वे वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स व ओलिम्पिक में अपना परचम जरूर लहराते हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गुरूग्राम में हो रही इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के खिलाड़ी भी वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा अवश्य मनवाएँगे। मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। जिसमे इस प्रकार की आयोजन प्रमुख माध्यम है। मुख्य सचिव ने इस दौरान प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की प्रशंसा भी की। इस दौरान उन्होंने शनिवार को प्रतियोगिता में विजेता रही ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केवीएस, मेघालय, गुजरात, चंडीगढ़, तेलांगना, तमिलनाडु, पंजाब की टीम को सम्मानित भी किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में गुरूग्राम के विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा व मलखंभ जैसे कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डिविजनल कमिश्नर आर.एस बिढान, जीएमडीए के सीईओ ए. श्रीनिवास, शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक जितेंद्र दहिया, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।