जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर अंतर सदनीय नृत्य प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सोंधी-निमाणा में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में अंतर सदनीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अलग-अलग थीम पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चे क्लासिकल, राजस्थानी और फोक डांस के गीतों पर थिरकते नजर आए। कुछ बच्चों ने सोलो डांस पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रिंसिपल प्रीति राठी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस नृत्य का एक वैश्विक उत्सव है जिसे अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान की नृत्य समिति द्वारा बनाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस को पूरे विश्व में मनाने का उद्देश्य अपने आप को तनाव मुक्त रखने का है और इस से तन तथा मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। इस प्रतियोगिता में अब्दुल कलाम सदन के बच्चों ने प्रथम व शास्त्री सदन के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एल. ए. स्कूल झज्जर में बैग मेंटेनेंस कॉम्पिटिशन का किया गया आयोजन
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में बैग मेंटेनेंस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी बुक्स व कॉपी के साथ बैग मेंटन करके दिखाया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि इसमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें फर्स्ट से सावी, रीना, परिधि, नक्श कक्षा सैकिंड से आदित्य, भावी, वंश केशव, कक्षा थर्ड से रुचिता, निधि, वंशु ,कक्षा फोर्थ से भूमिका, हितिशा, कक्षा फिफ्थ से वंशु, अंशिका, रिदम कक्षा सिक्स्थ से अंशिका, हिशांत, उर्वशी, नियति,वैभव कक्षा सेवन्थ से आकाश, करुणा, मानसी, भव्या, मनुश्री, विधि कक्षा आठवी से यश, रजनी, इच्छा, कक्षा नाइन्थ से हर्षित, स्नेहा, शगुन, गरिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्कूल में समय – समय पर बच्चों की कक्षाओं के बीच में अनेकों कम्पीटिशन आयोजित करवाए जाते रहते हैं। इस अवसर पर स्कूल कोडिनेटर रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने बच्चों के कार्य की प्रशंसा कर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भेंट की।
एचडी स्कूल बिरोहड में बहुआयामी कार्यक्रम मिशन बुनियाद के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- एचडी स्कूल बिरोहड के संस्कार सभागार में हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बहुआयामी कार्यक्रम मिशन बुनियाद के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से आवश्यक प्रबंध किए गए। निदेशक बलराज फौगाट व प्राचार्या नमिता दास ने जिले भर से आए विद्यार्थियों और सहयोगी स्टाफ का अभिनंदन किया। स्कूल की ओर से छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। माँ शारदा की वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। डॉ. विजय बाला खण्ड शिक्षा अधिकारी मातनहेल ने बताया कि एच.डी. स्कूल में ‘मिशन बुनियाद’ के तहत तृतीय स्तर की परीक्षा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अपने नाम के अनुसार सच में शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने का काम करता है। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े प्रत्येक सदस्य का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम का तीसरा चरण है जिसमें झज्जर जिले से सभी सरकारी विद्यालयों से आए विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई। इस कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों के मेधावी छात्र जो 8वीं कक्षा पास कर चुके हैं या 8वीं में पढ़ते हैं, परीक्षा दे सकते हैं। और वे बच्चे मिशन बुनियाद में पढ़ते हैं। बुनियाद के बाद ये बच्चे सुपर 100 में पढ़ते हैं और आज तक 400 में से 182 बच्चे आईआईटी, ऐम्स व अन्य सरकारी कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। इस वर्ष सुपर 100 के प्रथम बैच के छात्र शिवम ने युपीएसई में 457 रैंक हासिल की है। जो सुपर 100 के तहत पढ़कर आईआईटी गुवाहटी में सलैक्शन हुआ था। जिसमें यह रैंक उसने बिना किसी कोचिंग के हासिल की है। इसमें सरकार की तरफ से आईआईटी, नीट आदि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम सफल रहा और एच.डी. स्कूल का सहयोग सराहनीय रहा। नवीन मिश्रा प्रैजीडेन्ट विकल्प फाउण्डेशन ने बच्चों को इस परीक्षा के प्रेरित किया व बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार जिला शिक्षा अधिकारी, सुभाष भारद्वाज जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, विनोद कुमार डीपीसी झज्जर, बी.पी. राणा डाईट प्राचार्य, डॉ. विजय बाला खण्ड शिक्षा अधिकारी मातनहेल, बलराज फौगाट निदेशक एच.डी. पब्लिक स्कूल बिरोहड़, नवीन मिश्रा प्रैजीडेन्ट विकल्प फाउण्डेशन, सुरेश पाल सुहाग प्राचार्य बुनियाद सैन्टर मातनहेल, सुरेश सैनी प्राचार्य बुनियाद सैन्टर बहादूरगढ़, जोगिन्द्र सिंह प्राचार्य बुनियाद सैन्टर झज्जर, रामबीर पारासर प्राचार्य बुनियाद सैन्टर दुजाना, प्राचार्या नमिता दास एच.डी. स्कूल बिरोहड़, खण्ड शिक्षा विभाग मातनहेल कार्यालय से विकास, नीरज सीम व काफी संख्या में सरकारी स्कूलों से आए अध्यापकगण उपस्थित रहे।
लोहे का जाल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- थाना शहर झज्जर एरिया से लोहे का जाल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक सदानंद ने बताया कि मानसिंह निवासी दिल्ली गेट झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 28 अप्रैल 2024 को सुबह उसकी दुकान के आगे नाली के ऊपर रखे लोहे के जाल को दो व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा दिए गये दिशा निर्देश की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही नरेश कुमार की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान रोहित निवासी रामपुरा जिला झज्जर व विशाल निवासी भदाना जिला सोनीपत के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से चोरी किया गया लोहे का जाल व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए दोनों आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पानी टैंकर की हलस चोरी के मामले में दो आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से पानी टैंकर की हलस चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि अंकित निवासी कसार ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 27 अप्रैल 2024 को उसने अपने पानी के टैंकर को पीएनबी एटीएम के पास साइड में खड़ा किया था। जब वह अपने पानी के टैंकर को लेने आए तो टैंकर की हलस नहीं मिली। उसको तीन लड़के टाटा ऐस गाड़ी में डालकर ले गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने उपरोक्त मामले की छानबीन तथा अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही बिजेंदर की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान राजीव निवासी नांगलोई दिल्ली व सचिन निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश हाल टिकरी दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से चोरी सुधा सामान व वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी टाटा एस बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार
पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने परेड का निरीक्षण करके ग्राम प्रहरियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- सोमवार को पुलिस लाईन झज्जर में जनरल परेड के दौरान पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के दौरान वर्दी तथा शस्त्र अभ्यास का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जवानों को पैटर्न की वर्दी पहनने व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड के दौरान पुलिस लाइन में एकत्र हुए पुलिस अधिकारियों, थाना प्रबंधको व जवानों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने बारे आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ ने कहा कि सभी अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखें।इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने ग्राम प्रहरियों को उनकी ड्यूटी बारे में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग में सूचनाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए प्रत्येक ग्राम प्रहरी को अपने-अपने क्षेत्र कि प्रत्येक गतिविधि पर नजर होनी चाहिए।प्रत्येक ग्राम प्रहरी को पता होना चाहिए कि उसके क्षेत्र में कौन नशीला पदार्थ बेचता है और कौन अवैध हथियार रखता है। गांवध्वार्ड में कौन दबंग है और कौन बदमाशोंध्अपराधियों व असामाजिक शरारती तत्वों से संबंध रखता है, इस किस्म के व्यक्ति पर उनकी नजर होनी चाहिए। गांवध्वार्ड के मौजिज एवं जिम्मेवार गणमान्य व्यक्तियों से मिलकर उनसे गांव में अराजकता फैलाने वाले शरारती तत्वों के बारे में जानकारी लें और गांवध् वार्ड में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गणमान्य व्यक्तियों की जायज हर तरह की सहायता करें व शरारती तत्वों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करवाई जाए। इसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं व सुविधाओं बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन एरिया में साफ सफाई व स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा की मुख्य मौजूदगी में सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कुमार व अन्य अधिकारीध्कर्मचारी मौजूद रहे।
अवैध रूप से शराब बेचते अलग- अलग स्थानों से 6 आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से शराब बेचते, शराब की बोतलों के साथ 6 आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरुद्ध अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जिला के अलग-अलग स्थानों से 6 आरोपियों को अवैध रूप से शराब बेचते काबू किया। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने झज्जर क्षेत्र से अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से अंग्रेजी ,देशी शराब व बीयर की बोतलें बरामद की गई। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी आसौदा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा अवैध रूप से शराब बेचते एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 24 बोतल व 48 अध्धे देसी शराब बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित निवासी खेडी जसौर के तौर पर की गई। वहीं पुलिस चैकी आसौदा की एक अन्य टीम ने चैकी आसौदा क्षेत्र के में छापामार कार्रवाई करते अवैध रूप से शराब बेचते एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 33 बोतल, 50 अध्धे देशी शराब व 12 बीयर बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सुनील निवासी छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। वहीं पुलिस चैकी आसौदा की अन्य टीम पुलिस चैकी के एरिया में तैनाती थी। मुस्तादी से तैनात पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध शराब बेचते हुए जसौर खेड़ी आसरा रोड के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपों से मौका पर 13 बोतल देशी शराब बरामद। पकड़े गए आरोपों की पहचान रविंद्र निवासी छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। वहीं पुलिस की एक अन्य टीम ने अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना बादली क्षेत्र में स्थित एक भट्ठा पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 11 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी गोयल कला जिला झज्जर के तौर पर की गई। वहीं थाना बादली के अंतर्गत पुलिस चैकी बाढ़शा पुलिस की एक अन्य टीम ने चैकी क्षेत्र के देवरा खाना गाँव लोहट मोड पर बादली की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। व्यक्ति को मौका पर चेक किया गया तो उसके कब्जे से 14 बोतल बीयर बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव निवासी देवरखाना जिला झज्जर के तौर पर की गई। वही थाना सदर बहादुरगढ़ की अन्य टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना के एरिया से अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी से मौका 40 पव्वे अंग्रेजी व 99 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान भारत निवासी माया गार्डन कॉलोनी इसरहेड़ी के तौर पर की गई। पकड़े गए 6 आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।
लोकतंत्र के पर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें मतदाता – डीसी
आगामी 25 मई को वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा कर भी डाला जा सकता है वोट
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उसका नाम मतदाता सूची में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, केवल वही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट 11 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर 25 मई को भी अपना वोट डाल सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता के पास पुराना वोटर कार्ड है तो भी वह वोट डाल सकता है, बशर्ते कि उसका नाम उस क्षेत्र की मतदाता सूची में होना चाहिए। किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है तथा वह वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र दिखाता है तो उसे वोट डालने नहीं दिया जाएगा। कोई भी मतदाता केवल तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि एपिक के अलावा मतदाता आयोग द्वारा निर्दिष्ट 11 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके भी वोट डाल सकते हैं। इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और आधार कार्ड शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट सीईओ.ईसीआई हरियाणा.जीओवी.इन पर विधानसभा अनुसार मतदाता सूचियां अपलोड है, उसे डाउनलोड करके भी कोई व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में चैक कर सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर- 1950 पर कॉल करके भी अपना वोट चैक कर सकते हैं।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
मंडियों और खरीद केंद्रों पर सरसों और गेहूं उपज का उठान कार्य निरन्तर जारी – डीसी
जिलाभर के खरीद केंद्रों से 64 हजार 151 मीट्रिक टन गेहूं और 42 हजार 501.03 मीट्रिक टन सरसों का उठान दर्ज
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीद एजेंसियों को त्वरित गति से गेंहू व सरसों उपज उठान कार्य के दिए निर्देश
झज्जर, 29 अप्रैल। जिलाभर की मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की उपज के उठान के साथ ही खरीद प्रक्रिया जारी है। मंडियों और खरीद केंद्रों से अब तक 64 हजार 151 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है जबकि खरीद की गई 42 हजार 501.03 मीट्रिक टन सरसों उपज का उठान हो चुका है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि मंडियों से अब तक एक लाख 38 हजार 891 मीट्रिक टन गेहूं और 50 हजार 662.09 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है। डीसी ने बताया कि जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में झज्जर अनाज मण्डी में 32 हजार 568 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 8177 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 5987 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 36 हजार 128 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 16हजार 150 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 18 हजार 735 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 11 हजार 952 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 950 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8245 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है, जिनमें झज्जर अनाज मण्डी में 13 हजार 205 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 4517 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 2097 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 19 हजार 90 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 5475 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 6439 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 5291 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 879 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 7159 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। डीसी ने सरसों उपज की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1028.79 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2691.95 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 12 हजार 486.51 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 9 हजार 5.65 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 8830.40 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। अब तक बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 795.03 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2147.60 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 09 हजार 487.87 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 8 हजार 220 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 5479.74 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। डीसी ने दोहराया कि खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो पाए,इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने खरीद एजेंसियों को मौसम को देखते हुए जल्द से जल्द उठान कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
झज्जर स्थित डीआईपीआरओ कार्यालय में केबल ऑपरेटरों के साथ मीटिंग करते हुए डीआईपीआरओ सतीश कुमार।
केबल टीवी व सिनेमाघरों में राजनीतिक विज्ञापन प्रसारित करने से पूर्व लेनी होगी अनुमति
एमसीएमसी से प्रमाणीकृत विज्ञापन ही प्रसारित करें केबल ऑपरेटर व सिनेमाघर संचालक – डीआईपीआरओ
लघु सचिवालय स्थित डीआईपीआरओ कार्यालय में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रसारण को लेकर जिला के केबल ऑपरेटरों व सिनेमा घर संचालकों की बैठक आयोजित
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देश अनुसार जिले के केबल ऑपरेटरों व सिनेमाघर संचालकों के साथ डीआईपीआरओ एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी सचिव सतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में लोकसभा चुनाव के दौरान विज्ञापन प्रसारित करने के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों के बारे में जानकारी दी गई। डीआईपीआरओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी केबल टीवी नेटवर्क द्वारा कोई भी राजनीतिक विज्ञापन पूर्व प्रमाणीकरण के बिना प्रसारित नहीं किए जाएंगे। राजनीतिक विज्ञापनों के प्रसारण से 48 घंटे पूर्व एमसीएमसी कमेटी के समक्ष निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन करना होगा। यदि कोई केबल टीवी नेटवर्क बिना प्री-सर्टिफिकेशन के कोई राजनीतिक विज्ञापन जारी करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्य पेड न्यूज पर नजर रखना है, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। एमसीएमसी प्रिंट, सोशल मीडिया के अतिरिक्त केबल टीवी व सिनेमाघरों पर प्रसारित होने वाले विज्ञापन प्रसारण पर भी निगरानी रख रही है। इस कार्य के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। एमसीएमसी की निगरानी में जो भी पेड न्यूज आएगी वह उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोड़ी जाएगी। इस अवसर पर अमित गुप्ता, अनिल कुमार, जोगिंद्र, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश कुमार, रिंकू जांगड़ा, परमजीत, जितेंद्र, अजीत कुमार सहित जिले के काफी संख्या में केबल ऑपरेटर व सिनेमा संचालक मौजूद रहे।
आमजन को जागरूक करेंगे रोडवेज बसों पर लगे मतदान जागरूकता के पोस्टर – डीसी
बसों पर लगेंगे पोस्टर- आईये, मतदान केंद्र पर हम आपके स्वागत के लिए तैयार हैं
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा मतदाताओं को लेकर जागरूक करने के लिए रोडवेज बसों व सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में यूथ आइकॉन मतदान के महत्व को लेकर आमजन को संदेश दे रहे हैं। रोडवेज बसों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स लगाए गए हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिलाभर में विभिन्न विभागों और जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मतदाताओं को मताधिकार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए वोटरों को जागरूक किया जा रहा है। वोटरों को जागरूक करने के लिए रोडवेज बसों पर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में यूथ आईकॉन आमजन से मतदान हेतु अपील कर रहे हैं। इन पोस्टरों के जरिये चुनाव आयोग द्वारा यूथ आइकन बनाए गए खिलाड़ी व अभिनेता मतदाताओं से 25 मई को मतदान करने का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा क्रिकेटर सचिन. आर तेंदुलकर, एथलीट नीरज चोपड़ा, अभिनेता आयुष्मान खुराना व राजुकमार यादव मतदाताओं से मतदान हेतु अपील करेंगे। उन्होंने बताया की रोडवेज बसों में हर रोज हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं व बसें गांव व शहरों में दूर-दूर के स्थानों तक आवामगन करती है। ऐसे में बसों पर लगने वाले पोस्टर बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।
वोटर जागरूकता हेतु रोडवेज बसों पर लगने वाले पोस्टर।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।
वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को घर से मतदान के लिए भरना होगा फॉर्म 12-डी – जिला निर्वाचन अधिकारी
घर से मतदान के लिए अधिसूचना जारी होने से 5 दिनों के अंदर निर्वाचन अधिकारी को आवेदन
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को मतदान हेतु घर से मतदान करने की (वैकल्पिक) सुविधा प्रदान की है। 40 प्रतिशत दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक फॉर्म 12-डी भरकर रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव हेतु 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। चुनाव आयोग के नियमानुसार नोटिफिकेशन के 5 दिनों के अंदर घर से मतदान हेतु दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को फॉर्म रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन करना होगा। डीसी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा वोटरों की मतदान भागीदारी बढ़ाते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई पहल की गई है। दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को सहूलियत देते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बीएलओ को भी अपने क्षेत्रों में ऐसे दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के फॉर्म भरवाते हुए जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं जो अपने घर से ही मतदान करने के विकल्प का चुनाव करना चाहते हैं। दिव्यांग मतदाताओं को अपने दिव्यांगता सर्टिफिकेट आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। उन्होंने बताया कि जो निर्धारित कैटेगरी में जो मतदाता घर से मतदान का चुनाव करेंगे, उनके घरों पर मतदान अधिकारियों की टीम मतदान करवाने पहुंचेगी व इस पूरी प्रक्रिया की बाकायदा वीडियोग्राफी होगी। मतदाताओं को टीम के आने से पूर्व सूचित कर दिया जाएगा कि किस समय पर टीम मतदान हेतु पहुंचेगी। डीसी ने अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से अपील की और कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सर्वाधिक मतदान ही आधार है।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 30 अप्रैल को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक मंगलवार 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय झज्जर में होगी।
गाँव जाहिदपुर के साहित्यकार राजपाल सिंह गुलिया पटियाला में सम्मानित
पटियाला, 29 अप्रैल, अभीतक:- देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था गीना देवी शोध संस्थान द्वारा भाषा विभाग, पटियाला के तत्वावधान में आयोजित सम्मान- समारोह में प्रमुख साहित्यकार एवं प्रतिष्ठित शिक्षाविद श्री राजपाल सिंह गुलिया को उनके कृतित्व, रचनाधर्मिता व सतत् साहित्य सृजनशीलता हेतु चैधरी गुगन राम सिहाग साहित्य वाचस्पति सम्मान -2024 से सम्मानित किया गया। गीना देवी शोध संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 29 अप्रैल 2024 को देश भर से पधारे साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति में राजपाल सिंह गुलिया को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान – पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉक्टर नरेश सिहाग ने किया। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी श्री राजपाल सिंह गुलिया की विभिन्न विधाओं में चार मौलिक पुस्तकें व बीस संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। देश – विदेश की तमाम पत्र – पत्रिकाओं में आपकी रचनाओं का निरंतर प्रकाशन होता रहता है। आप देश – प्रदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।
सृजन यादव ने थामा कांग्रेस का हाथ
दक्षिण हरियाणा में कांग्रेस होगी मजबूत
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- दक्षिण हरियाणा के कद्दावर नेता, जलयुद्ध नायक व पूर्व विधायक रघु यादव के पुत्र सृजन यादव ने कांग्रेस में आस्था जताते हुए आज सोमवार को चंडीगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में सीएलपी लीडर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन की। सृजन यादव ने बताया कि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। मेरे पिता पूर्व विधायक रघु यादव का दक्षिण हरियाणा में बहुत बड़ा संगठन है जिस से अब हरियाणा में कांग्रेस को ओर ज्यादा मजबूती मिलेगी। कांग्रेस पार्टी लोकसभा की 9 सीटें व एक गठबंधन सीट यानी 10 कि 10 सीटों पर हरियाणा में विजय हासिल करेंगे। दक्षिण हरियाणा की गुरुग्राम, महेंद्रगढ़- भिवानी व रोहतक लोकसभा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपनी युवा टीम व पिता के पुराने साथियों के साथ जमकर प्रचार प्रसार कर उन्हें भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे।
स्वीप गतिविधियों के तहत लघु सचिवालय परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती एडीसी अनुपमा अंजलि।
मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते रेडक्रॉस वांटियर।
चुनाव का पर्व-देश का गर्व
लोकतंत्र की मजबूती के लिए 25 मई को सभी पात्र व्यक्ति करें मतदान – एडीसी
एडीसी अनुपमा अंजलि ने मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रेवाड़ी, 29 अप्रैल, अभीतक:- रेवाड़ी जिला प्रशासन लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है, जिसके लिए जिला में अनेक प्रकार की स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढकर मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में एडीसी एवं स्वीप गतिविधियों की जिला नोडल अधिकारी अनुपमा अंजलि ने सोमवार को डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के साथ मतदाता जागरूकता वाहन को लघु सचिवालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता वाहन गांव-गांव व शहर-शहर जाकर मतदाताओं को शनिवार, 25 मई को मतदान के दिन बढ़चढकर मतदान के लिए जागरूक कर रहा है। एडीसी अनुपमा अंजलि ने मतदाताओं से आह्वान किया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी पात्र मतदाता आने वाली 25 मई को मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि युवाओं सहित वरिष्ठड्ढ नागरिकों, महिलाओं को भी मतदान के दिन पूरी सक्रियता के साथ प्रतिभागिता कर अपने घर, गांव और आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व समृद्ध लोकतंत्र में मतदान आम नागरिक का मौलिक अधिकार है, जिसका प्रयोग उन्हें अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसार में अनेक प्रकार की शासन व्यवस्थाएं प्रचलित है। इसमें लोकतंत्र सबसे सटीक व लोकप्रिय है। लोकतंत्र की सफलता तभी संभव है जब मतदाता जागरूकता हों। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूक होंगे तभी अपना अधिकार को अच्छी तरह से समझेंगे। मतदान पर देश व राज्य का भविष्य निर्भर करता है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाला राष्ट्र भारत है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि शनिवार, 25 मई को स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अपने परिजनों व आस-पास के लोगों को भी स्थानीय मतदान केंद्र पर भेजकर मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करें। इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी महेश गुप्ता, प्रवक्ता सुधीर यादव सहित सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के लोक कलाकार मौजूद रहे।
मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से दिया बढ़चढकर मतदान करने का संदेश
स्वीप के तहत आमजन को मतदान करने बारे जागरूक करने के उद्देश्य से जिला रैडक्रास सोसायटी सचिव महेश गुप्ता व औम प्रकाश गांधी प्रवक्ता के नेतृत्व में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैडक्रास वालियंटरर्ज की सहायता से यह रैली गढ़ी बोलनी रोड, शिव चैक, बाल भवन, ब्रास मार्किट, बस स्टैन्ड से होती हुई रैडक्रास भवन में आकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से सभी को मतदान करने हेतु जागरूक करते हुए बताया गया कि मतदान करना सभी का अधिकार है। 18 वर्ष की आयु से अधिक व्यक्ति, दिव्यांगजन, बुजुर्ग, महिला सभी को मतदान करना चाहिए। वालियंटर स्टाफ द्वारा गांवों में घर-घर जाकर मतदान के प्रति प्रेरित भी किया जा रा है। महेश गुप्ता ने कहा कि मतदान मौलिक अधिकार होने के साथ-साथ हमारे लोकतंत्र के लिए भी महत्वपूर्ण है। कुछ लोग यह महसूस करते है कि हमारे एक वोट से क्या होगा या हमारा वोट कोई मायने नहीं रखता, ऐसा सोच कर हम वोट डालने नहीं जाते। ऐसा करने वाले नहीं जानते कि उनके एक वोट से ही निष्पक्ष और अच्छी सरकार आ सकती है। भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों व बुजुर्गों को मतदान करने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसलिए मतदान बूथों पर व्हीलचेयर व वालिंयटरर्ज उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की जा रही है।
सूचना व जनसंपर्क विभाग का मतदाता जागरूकता अभियान जारी – डीआईपीआरओ
जिलाभर में 25 मई तक जारी रहेंगी स्वीप गतिविधियां
रेवाड़ी, 29 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा आम चुनाव में 25 मई के दिन मतदाताओं को जागरूक कर बढ़ चढकर मतदान करने व मतदान ग्राफ में बढ़ोतरी के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला में चलाए जा रहे स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के कलाकार गांव-गांव पहुंचकर आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के पार्टी कलाकार ढोलक, चिमटा व हारमोनियम की बेहतरीन धुनों पर मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले गीत व भजन गाते हुए सहज ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। भजन मंडली कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को बढ़ चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। भजन मंडली कलाकारों ने सोमवार को गांव गोकलपुर में पहुंचकर ग्रामीणों से वोट बनवाने का आह्वड्ढान करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान करने बारे जागरूक किया तथा मतदान करने का संकल्प भी दिलाया। जिला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 25 मई तक स्वीप गतिविधियां जारी रहेंगी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीओ-एपीओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू –
मतदान करवाना बहुत ही संवेदनशील व जिम्मेदारी का काम – एसडीएम
पीओ व एपीओ को दी गई ईवीएम व वीवीपैट संचालन की ट्रेनिंग
रेवाड़ी, 29 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके, बिना किसी रूकावट व गड़बड़ी के संपन्न कराने के लिए सोमवार को रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित जैन पब्लिक स्कूल में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी विकास यादव की अध्यक्षता में ईवीएम व वीवीपैट का ऑन हैंड प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट की संपूर्ण प्रक्रिया बारे बारीकी से जानकारी दी गई। इसमें ईवीएम और वीवीपैट मशीन को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्हें मतदान के दिन किस तरह से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल करना है, किस तरह से पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मॉक पोल करना है, आदि गतिविधियों की जानकारी दी गई। एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी विकास यादव व बावल एसडीएम एवं एआरओ मनोज कुमार ने पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान करवाना बहुत ही संवेदनशील व जिम्मेदारी का काम है और पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को यह कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव करवाना भी देश सेवा है और संबंधित अधिकारी इस सेवा का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पीठासीन अधिकारी को अपने बूथ पर पहुंचकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करना चाहिए। बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर व स्टीकर इत्यादि नहीं लगा होना चाहिए। यदि कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें। मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थान खिडकी से दूर होना चाहिए ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। यह ध्यान रखे कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए। कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं। यह ध्यान रखें कि मतदाता के साथ कोई दूसरा आदमी ईवीएम के समीप ना जाए। एआरओ ने कहा कि पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जाना चाहिए। इसलिए अपनी मॉक पोल की प्रक्रिया सुबह 5रू30 बजे से शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस समय कुछ मतदाता कतार में लगे हुए हैं तो उनको लाइन में पीछे खड़े मतदाता को पर्ची क्रमांक एक से शुरू कर पहले व्यक्ति तक पर्ची नंबर बांट दें, जिससे कि और मतदाता लाइन में लगकर खड़े ना हों सकें। उन्होंने कहा कि बूथ पर जाकर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के फार्म पहले दिन ही भरवा लें। इसके लिए फार्म नंबर दस भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय लोकतंत्र में मतदान प्रक्रिया का विशेष महत्व है। ऐसे में पोलिंग स्टाफ को मतदान केंद्र पर ऐसा कोई भी आचरण नहीं करना चाहिए जिससे मतदान की पवित्रता पर संशय पैदा हो। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की प्रचार-सामग्री नहीं होनी चाहिए। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की सारी जिम्मेवारी पोलिंग पार्टी की होती है। ऐसे में पोलिंग स्टाफ को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अच्छी प्रकार से अध्ययन अवश्य करें। किसी विषय को लेकर संशय भी हो तो आपस में बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी पीओ-एपीओ को मॉक पोल, 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं-40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने, ईडीसी के लिए फार्म 12-ए, पोस्टल बैलेट के लिए फार्म 12, मतदान केंद्र से संबंधित विभिन्न फार्म के बारे में आवश्यक जानकारी भी दी। इस अवसर पर एसडीएम एवं एआरओ बावल मनोज कुमार, एसडीएम एवं एआरओ कोसली उदय सिंह, सीटीएम लोकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मतदाताओं को भी लेना चाहिए ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण
एसडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित जानकारी लोगों को दी जा रही है। ईवीएम में मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने वाले बटन को दबाकर उसे वोट देता है। ऐसे में वोट उसी प्रत्याशी को पड़ा है या नहीं इसमें वीवीपैट की अहम भूमिका रहती है। ईवीएम में वोट के बटन को दबाने के 7 सेकंड बाद ही वीवीपैट एक पर्ची जनरेट करती है, जो उस चिह्न की रहती है जिसे मतदाता ने वोट दिया है। अगर बटन दबाने के बाद कोई दूसरा चिन्ह वीवीपैट पर दिखे, तो समझ लीजिए कि ईवीएम ठीक नहीं है लेकिन अमूमन ऐसा होता नहीं है। मतदाता ने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, उसी की स्लिप वीवीपैट पर दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने से नए मतदाताओं को वोटिंग के दिन घबराहट भी नहीं होगी। वह तस्सली से मतदान कर सकते हैं। नए मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए।
मोबाइल एप के माध्यम से मतदाता घर बैठे जान सकते हैं चुनाव संबंधी लेटेस्ट अपडेट
ऑनलाईन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बनाया कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन
रेवाड़ी, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मतदाताओं की सुविधा के लिए 18वें लोकसभा आम चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अनेक ऑनलाइन मोबाइल एप शुरू किए हुए हैं जो मतदाताओं के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। इन एप्स का प्रयोग करके मतदाता व उम्मीदवार सरलतम तरीके से घर बैठे ही चुनाव से संबंधित नवीनतम जानकारियां ले सकते है तथा अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 साल का कोई भी युवक या युवती अपना वोट बनवाना चाहता है तो वह वोटस.ईसीआई.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल के नाम से एक मोबाइल एप शुरू किया है। इस मोबाइल एप को डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की कहीं अवहेलना हो रही है तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता है, जिसका निवारण निर्वाचन कार्यालय की ओर से 100 मिनट के अंदर किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन के नाम ऑनलाईन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी एप बनाया है। कोई भी प्रत्याशी इस एप का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस एप पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। इसमें ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अपनी जमानत राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद उम्मीदवार कैंडिडेट सुविधा एप का प्रयोग कर अपने आवेदन की आगामी कार्यवाही पर नजर रख सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारियों के लिए आयोग ने एनकोर के नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसमें उम्मीदवारों का आवश्यक डाटा फीड रहता है। उम्मीदवारों की संपत्ति के विवरण को देखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने शपथ पत्र पोर्टल बनाया है। इस एप पर किसी उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति, हलफनामे को ऑनलाइन देखा जा सकता है।
वोटर हेल्पलाइन एप से डाउनलोड करें मतदाता स्लिप
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ एप के माध्यम से मतदाताओं की डिजिटल पहचान करने की सेवा शुरू की है। मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप को अपने ईपीआईसी कार्ड से जोडकर अपनी मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप में कुल जनसंख्या के अनुपात में बने वोटों की संख्या को देखा जा सकता है। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए आयोग ने पीडब्ल्यूडी एप आरंभ किया है। इस एप का प्रयोग कर दिव्यांगजन अपने नाम, मतदाता पहचान पत्र आदि की जांच कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर इन सभी एप और उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है।
राज्यपाल से गुरू जम्भेशवर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरसी राम बिश्नोई ने शिष्टाचार मुलाकात की
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन हरियाणा में गुरू जम्भेशवर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो0 नरसी राम बिश्नोई ने शिष्टाचार मुलाकात की तथा राज्यपाल को विश्वविद्यालय की नीतियों, गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
समाज में जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है जैन समाज सदैव आगे रहकर मदद करता हैः राज्यपाल हरियाणा
जैन धर्म शांति सद्भावना और भाईचारे का संदेश देने वाला अनोखा धमर्रू बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- हमारे देश में जैन धर्म के अनुयाई अल्पसंख्यक समुदाय में छठे नंबर पर होने के बावजूद भी उद्योग शिक्षा स्वास्थ्य समाज कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और समाज को नई दिशा देने में सदैव अग्रणीय रहा है। जिसके लिए मैं समस्त जैन समाज को और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) हार्दिक बधाई देता हूं। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उदगार शनिवार रात जीरकपुर में होटल त्ंउंकं च्सं्रं में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के 71 वें शुभ शुरुआत स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह में संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर श्री सतपाल जैन अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं पूर्व सांसद जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष श्री सुखराज नाहर अध्यक्ष श्री कांतिलाल ओसवाल नॉर्थ जोन के अध्यक्ष श्री बजरंग बोथरा केएलजे ग्रुप के श्री हेमंत जैन लेडीज विंग की चेयरपर्सन श्रीमती संगीता लालवानी और 71 वें चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष श्री लोकेश जैन सहित अन्य महानुभाव एवम् जैन बंधु भी उपस्थित थे। राज्यपाल हरियाणा ने अंतरराष्ट्रीय संगठन जीतो को हृदय से मुबारकबाद देते हुए कहा कि समाज में जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है जैन समाज सदैव आगे रहकर मदद करता है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि जैन धर्म शांति सद्भावना और भाईचारे का संदेश देने वाला अनोखा धर्म है। राज्यपाल हरियाणा ने कहा कि जैन समुदाय के आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज आचार्य श्री महाश्रमण जी आचार्य डॉक्टर शिव मुनि, आचार्य श्री नित्यानंद जी महाराज प्रमुख उद्योगपति श्री मोतीलाल ओसवाल, गणपत चैधरी अशोका बिल्डकॉन कन्हैया लाल जैन इत्यादि अनेकों महान स्वतंत्रता सेनानियों आध्यात्मिक गुरु साधु साधुओं शिक्षाविदों उद्योगपतियो खिलाड़ियों एवं अन्य विद्वानों ने समर्पित भाव से राष्ट्र की सेवा करके देश व समाज में अपनी अलग-अलग पहचान बनाई है जिसके लिए समस्त जैन समुदाय बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि जैन धर्म हम सबको सिखाता है कि जियो और जीने दो एवम् अहिंसा परमो धर्म जैसे मूल्यों को हम सब अपने जीवन में धारण करे और अपने और समाज में शांति का प्रचार प्रसार करें प वर्तमान में दुनिया के हमास ईरान इजरायल यूक्रेन रूस जैसे विभिन्न देशों में हो रहे इस युद्ध के समय में हम सबको भगवान महावीर के दिखाएं रास्ते पर चलने की बेहद जरूरत है तभी हम सब दुनिया के लोग आपस में सुख शांति आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की भावना से रह पाएंगे। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और और समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं स हमें महिलाओं को अभी और आगे लाने के लिए तेजी से प्रयास करने हैं। अतिरिक्त महा अधिवक्ता पूर्व सांसद श्री सतपाल जैन और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष श्री सुखराज नाहर ने राज्यपाल हरियाणा का स्वागत अभिनंदन करते हुए उनकी कार्यशैली और व्यक्तित्व की सराहना की।
लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता की पालना को लेकर गुरूग्राम में हुई तीन राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक
आपसी समन्वय के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर हुई गहन चर्चा
रिटर्निंग अधिकारी निशांत कुमार यादव ने आपसी समन्वय एवं सूचना तंत्र मजबूत करने पर दिया जोर
तीनों राज्यों की सीमाओं पर अवैध शराब सहित चुनाव को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर भी नजर बनाए रखे पुलिसकर्मी – सीपी विकास अरोड़ा
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर सोमवार को गुरूग्राम लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव व सीपी गुरूग्राम विकास अरोड़ा ने इफ्को चैक स्थित वेस्टिन होटल में दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में चुनाव के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था कैसे सुनिश्चित हो तथा आपसी समन्वय को लेकर विमर्श किया गया। बैठक में फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल, नूह, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, साउथ दिल्ली, अलवर, तिजारा, कोटपूतली, भिवाड़ी, डीग के डीसी व एसएसपी, एसपी एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला सीमा पर सुरक्षा और निगरानी, कानून व्यवस्था बनाये रखने, असामाजिक तत्वों एवं अवैध सामग्रियों की आवाजाही पर रोकथाम के उपाय व राज्य के सीमावर्ती थानों में विभिन्न माध्यमों से सूचना का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की गयी। बैठक में निगरानी व सुरक्षा को लेकर किये जा रहे प्रबंध के बारे में जानकारियां साझा की गयीं। सभी जिलों के डीसी, एसएसपी, एसपी एवं उनके प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बातें रखी तथा चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखने की बात कही। इस दौरान बैठक में सीमा जांच बिंदुओं के साथ आदतन अपराधियों व बदमाशों की सूची उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी निशांत कुमार यादव ने आपसी समन्वय एवं सूचना तंत्र मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में समन्वय, आपसी तालमेल को और बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि सभी सीमावर्ती जिले विभिन्न मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना सुनिश्चित करें। जिससे सीमाओं पर हो रही आवाजाही की मॉनिटरिंग नियमित रूप से होती रहे। साथ ही उन्होंने सीमाओं के बीच नियमित चेकिंग अभियान, पेट्रोलिंग बढ़ाने सहित अन्य गतिविधि बढ़ाने की बात भी कही। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, चेकिंग अभियान, समय-समय पर बैठक करने सहित अन्य गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दौरान खाना डिलीवरी करने वाले विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों की विशेष निगरानी रखी जाए। वहीं चुनाव की निर्धारित तिथि से 48 घंटे पूर्व बॉर्डर पर सभी वाहनों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाए। इसके साथ साथ अधिक मात्रा में शराब की बरामदगी पर एक्साइज विभाग के अधिकारी उसका सोर्स अवश्य पता लगाएं। बैठक में पोस्टल बैलट, इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट, राज्यों से लगी सीमा के आसपास के क्षेत्रों मे पैरोल जम्पर की जानकारी सांझा करने सहित चुनाव में बांधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के सम्बंध में और इनकी गतिविधियों के सम्बंध में चर्चा की गई। इसके अलावा इन पर प्रभावी कार्रवाई करने की कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में सीपी विकास अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात हों। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन करना हमारी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों की सीमाओं पर अवैध शराब सहित चुनाव को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर भी नजर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी सीमावर्ती जिले के पुलिस अधिकारी तीनों राज्यों के शातिर बदमाश हैं, उन पर नजर बनाए रखे। जिससे लोकसभा चुनाव के दौरान कोई आपराधिक वारदात न हो।उन्होंने कहा कि समन्वय और सहयोग से बेहतर परिणाम मिलेंगे। बैठक में नूह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा, रेवाड़ी के डीसी राहुल हुड्डा, झज्जर के डीसी शक्ति सिंह, गुरूग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा सहित विभिन्न जिला के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
केन्द्रीय गृह सचिव द्वारा हीटवेव की तैयारियों को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की समीक्षा की
सार्वजनिक स्थानों, जैसे-बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे- मुख्य सचिव
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों, मजदूरों, गरीबों को लू से बचाने के लिए विभिन्न विभागों के स्तर पर विस्तृत कार्य योजना लागू की है। यह जानकारी आज हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय गृह सचिव द्वारा हीटवेव की तैयारियों को लेकर बुलाई गई सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों की बैठक के बाद दी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में प्रदेश के स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा। स्कूल सुबह जल्दी शुरू होंगे और दोपहर से पहले बंद हो जायेंगे। इस संबंध में सम्बन्धित जिला उपायुक्त अपने जिले की प्राथमिक कक्षाओं के लिए निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगे और बाकी कक्षाओं के लिए भी प्रदेशभर में मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार विभाग मुख्यालय स्तर पर निर्णय लेगा। इस बारे में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों व प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि श्रम आयुक्त ने सभी फील्ड अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है और विशेष रूप से उद्योगों, निर्माण स्थलों और ईंट-भट्ठों में पीक आवर्स के दौरान आराम का समय बढ़ाने के लिए निकटतम अस्पतालध्क्लिनिक का फोन नंबर प्रदर्शित करने के लिए सभी फील्ड अधिकारियों को एक एडवाइजरी भी प्रसारित की गई है। इस एडवाइजरी में किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे लू लगने की स्थिति में श्रमिकों के लिए विशिष्ट स्थानों पर एसीध्कूलर की व्यवस्था करने, श्रमिकों के लिए सभी कार्य परिसरों में पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित करने, लेबर चैक और ईंट-भट्ठों पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने, नियोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में आइस पैक, ओआरएस पैकेट रखने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय से, घर-घर जाकर जागरूकता पैदा करने और युवतियों और महिलाओं को लू के खतरों, इसके संबंधित स्वास्थ्य प्रभावों और एहतियाती उपायों के बारे में शिक्षित करने तथा आंगनवाड़ियों में आई.ई.सी. सामग्री प्रदर्शित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। एकीकृत बाल विकास योजना कार्यकर्ताओं को शिशुओं, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने के साथ हीट वेव से संबंधित जानकारी प्रसारित करने के लिए के लिए कहा गया है ताकि उन्हें डी-हाइड्रेशन से बचाया जा सके। इसके अलावा, हीट वेव पर पर विशेष ध्यान देते हुए सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पीने का पानी और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से प्राथमिक चिकित्सा सुनिश्चित करने, आंगनवाड़ी केंद्रों पर पर्याप्त ओआरएस, जिंक घोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों को दिन में अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए काम के घंटों को पुनर्निर्धारित करने, पीने के पानी की सुविधा, शेड और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं, कार्य स्थलों पर बच्चों की देखभाल की व्यवस्था करने, श्रमिकों में हीटवेव के प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भी क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा हीट वेव के दृष्टिगत पशुधन के लिए सलाह जारी की गई है। इसके अलावा,राज्य के सभी सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारियों, फायर स्टेशन अधिकारियों तथा प्रभारियों को लू व गर्मी से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, ये भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि अग्निशमन केंद्रों में सभी अग्निशमन वाहन व उपकरण चालू हालत में हों। मुख्य सचिव ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों, जैसे-बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में अत्यधिक गर्मी व हीट वेव के लिए ‘क्या करें और क्या न करें’ के सम्बन्ध में सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह जारी की गई है। गर्मी से होने वाले तनाव संबंधी विकारों, रोकथाम और प्रबंधन पर सभी श्रेणियों के स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक करने का काम चल रहा है। सभी जिला नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मामलों की दैनिक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करे। यदि कोई मामला न हो तो शून्य की रिपोर्ट की जानी चाहिए। सिविल सर्जन और जिला नोडल अधिकारियों को आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर जिला मुख्यालय पर मौजूदा नियंत्रण कक्ष हेल्प-डेस्क के रूप में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि खरीफ-2024 के लिए आकस्मिक फसल योजना तैयार कर ली गई है। चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है। फसल को पानी की कमी से बचाने तथा फसल की आवश्यकतानुसार सिंचाई सुविधाओं का उपयोग किया जा रहा है।
ऑपरेशन आक्रमण 9
हरियाणा पुलिस ने बदमाशों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक बार फिर चलाया आप्रेशन आक्रमण
प्रदेश में 6161 पुलिसकर्मियों की 1309 टीमों ने की अलग-2 स्थानों पर रेड, 478 एफआईआर दर्ज, 881 आरोपी दबोचे
नूह पुलिस ने 30 वर्ष से लूट के अभियोग में उद्घोषित अपराधी को पहुंचाया सलाखों के पीछे, फतेहाबाद, भिवानी सहित अन्य जिलों की भी कार्यप्रणाली रही सराहनीय
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा पुलिस द्वारा शनिवार 27 अप्रैल को प्रदेश में बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों पर कार्रवाई करने हेतु ऑपरेशन आक्रमण – 9 चलाया गया। इस दौरान प्रदेशभर में 6161 पुलिसकर्मियों की 1309 टीमों का गठन किया गया एवं इस दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज, जुआ अधिनियम और आम्र्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 478 मुकदमें दर्ज करके 881 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आपे्रशन आक्रमण के तहत नूह पुलिस ने लगभग 30 वर्ष से लूट के अभियोग में वांछित उद्घोषित अपराधी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पुलिस द्वारा आप्रेशन आक्रमण को चलाने से पूर्व अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों बारे जानकारी एकत्र की गई। पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में 6161 पुलिस जवानों की 1309 टीमों ने अपराध को रोकने और अपराधियों की धरपकड़ हेतु 27 अप्रैल को अलसुबह से ही रेड शुरू की गई। यह रेड देर सांय तक चली। हरियाणा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ रेड करते हुए अपराधियों को निशाना बनाया और बेहतर कार्ययोजना के तहत काम किया जिसके अच्छे परिणाम सामने आए। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा आम्र्स एक्ट के तहत 28 एफआईआर दर्ज की गई तथा 32 अवैध असले बरामद किए गए। इसी प्रकार , आप्रेशन आक्रमण के तहत महेन्द्रगढ़ के थाना सतनाली क्षेत्र में 391.96 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, 190 डेटोनेटर तथा 750 मीटर वायर जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने अवैध माइनिंग के लिए विस्फोटक पदार्थ सप्लाई करने वाले आरोपियो को गिरफतार किया है। इस मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी प्रकार, 3 किलो 149 ग्राम गांजा, 22 ग्राम हेरोइन, 1 किलोग्राम 589 अफीम, 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद किए गए तथा इन मामलो में प्रदेश भर में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 3 मोस्ट वांटेड, 3 इनामी बदमाश, 2 साइबर अपराधी, 21 जघन्य अपराधियों को काबू किया। साथ ही, पुलिस ने 75 उद्घोषित अपराधियों और 61 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की। पकडे गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफतारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे। इसके अतिरिक्त, विशेष अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में शामिल 145 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया। आप्रेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए नूह पुलिस ने 30 वर्ष से लूट के अभियोग में उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। नूह पुलिस द्वारा एक 29 साल से उद्घोषित अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस अपराधी द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर जिला नूह में मुकदमा दर्ज था। इसी कड़ी में फतेहाबाद पुलिस ने करीब 28 वर्ष से अवैध हथियारों की तस्करी करने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। फतेहाबाद पुलिस ने एक्साइज एक्ट में करीब 25 साल से उद्दघोषित अपराधी तथा 22 साल से उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है।भिवानी जिला से चोरी के अभियोग में 23 वर्ष से उद्घोषित अपराधी को गिरफतार किया गया है। यह अपराधी राजस्थान पुलिस का उद्घोषित अपराधी था जिसे भिवानी पुलिस द्वारा पकड़ते हुए राजस्थान पुलिस को सौंपा गया है।बहादुरगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए 15 साल पहले हुई हत्या के मामले में वांछित एवं उद्घोषित आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने एक्साइज अधिनियम के तहत 321 एफआईआर दर्ज करते हुए 807 बोतल अंग्रेजी शराब, 6012 बोतल देसी शराब, 2332 बोतल बीयर, और 7645 लीटर लाहन जब्त करके शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाबी हासिल की। इस मामले में 120 लोगों की गिरफतारी की गई। इसी प्रकार, जुआ अधिनियम के तहत 104 मुकद्दमें दर्ज करते हुए 41 आरोपियों की गिरफतारी की गई जिनके कब्जे से पुलिस ने 206860 रुपये की नकदी भी बरामद की। इस अभियान के दौरान लेन ड्राइविंग नियमों की उल्लंघना करने वाले 738 वाहनों के चालान भी किए गए। गौरतलब है कि प्रदेश भर में अपराध और आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर यह अभियान चलाया गया। पुलिस विभाग द्वारा समय समय पर चलाया जाता है इसी कड़ी में यह नौंवा अभियान चलाया गया ताकि प्रदेश की जनता को भयमुक्त वातावरण मिल सके।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में तीन दिवसीय एकल कला प्रदर्शनी ‘होप’ का हुआ शुभारम्भ
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के ललित कला विभाग में आज तीन दिवसीय एकल कला प्रदर्शनी ‘होप’ का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी में दिल्ली से प्रख्यात कलाकार प्रतुल दास ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रदर्शनी में मास्टर्स ऑफ फाइन आट्र्स, मूर्तिकला अंतिम वर्ष के विद्यार्थी सुनील कुमार ने अपना कार्य प्रदर्शित किया जो धातु, पत्थर, माटी, लकड़ी आदि से बनाई गयी हैं। प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरान्त मुख्य अतिथि श्री प्रतुल दास ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी द्वारा मूर्तिकला की यह एक अद्वितीय प्रदर्शनी है जो सांस्कृतिक अनुभव करवाती है जो हमें भी समाज और प्रकृति के लिए गहन चिंतन की ओर अग्रसर करता है। यह एक सराहनीय कार्य है और कहा कि इस सफल आयोजन के लिए आप बधाई के पात्र है। छात्र सुनील कुमार ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से समय के साथ हो रहे बदलाव को बहुत ही शानदार से एकल माध्यम से दिखाने की कोशिश की है। कलाकृतियां बनाने की उनकी प्रक्रिया में वह अपने भीतर और अपने आस-पास के वातावरण में शांति महसूस करते हैं। उन्होंने अपनी मूर्तिकला प्रदर्शनी में दिखाया है कि समाज में किस तरह से बदलाव देखने को मिलता है। ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रामविरंजन ने छात्र कलाकार का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारे संस्थान द्वारा मूर्तिकला की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी रचनात्मकता और नवाचार के माध्यम से व्यावसायिक कला के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना है। कला में नई-नई शेलियां और नए नए माध्यमों का प्रयोग हो रहा है, जिसका प्रयोग विद्यार्थी भी बड़े ही उत्साह से कर रहे हैं तथा इस प्रदर्शनी में उसकी झलक मिल रही है। ऐसे प्रदर्शनियों से विद्यार्थियों तथा अध्यापकों में भी नई ऊर्जा का संचार होता है।
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति ने राज्यपाल से की शिष्टाचार मुलाकात
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन हरियाणा में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो0 नरसी राम बिश्नोई ने शिष्टाचार मुलाकात की तथा राज्यपाल को विश्वविद्यालय की नीतियों, गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इंसान की सबसे बड़ी पूंजी उसका स्वास्थ्य – प्रो. राजबीर सिंह
चंडीगढ़ , 29 अप्रैल – इंसान की सबसे बड़ी पूंजी उसका स्वास्थ्य है। स्वास्थ्य के बगैर हर उपलब्धि अधूरी है। इसलिए स्वास्थ्य के बारे में जागरूक बनें, अपनी सेहत का ख्याल रखें। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने जीवन में स्वास्थ्य की महत्ता से से अवगत करवाते हुए कहा कि जीवन में स्वास्थ्य है तो सब कुछ है। उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासित होकर मानसिक और शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रह सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य में पौष्टिक आहार की भूमिका को अहम बताते हुए वाईआरसी वॉलंटियर्स से हेल्दी फूड खाने, नियमित व्यायाम और योग करने, पर्याप्त नींद लेने का आह्वान किया। डॉ. गजेंद्र सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी, पीजीआईएमएस, रोहतक तथा डॉ. संजय वर्मा, एसएमओ, रीजनल ब्लड सेंटर, करनाल ने समापन सत्र में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत की और इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एमडीयू वाईआरसी की सराहना की। इस सात दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सम्मानित किया। स्लोगन राइटिंग में नेहा प्रथम, दिव्या दूसरे और गुनगुन तीसरे स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में शिवानी ने पहला, मीनू ने दूसरा तथा शीतल ने तीसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप सॉन्ग में यूटीडी की टीम नंबर वन ने पहला, जाट कॉलेज, रोहतक ने दूसरा तथा लाल नाथ हिंदू कॉलेज, रोहतक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लकी स्टार गेम में कृष्णा प्रथम, अंशु दूसरे तथा कुलदीप तीसरे स्थान पर रहे। एक्सटेंपोर में जतिन पहले, सुजीत दूसरे तथा राखी तीसरे स्थान पर रही। सोलो सॉन्ग में अरमान ने पहला, साक्षी ने दूसरा तथा सावन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्किट में जाट कॉलेज, रोहतक की टीम ने पहला, राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक की टीम ने दूसरा तथा यूटीडी की टीम नंबर टू ने तीसरा स्थान हासिल किया। वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में दीपिका ने पहला, वाणी ने दूसरा तथा कुलदीप ने तीसरा स्थान पाया। बेस्ट यूथ बॉयज सावन, बेस्ट यूथ गर्ल्स अंजली, बेस्ट कोऑर्डिनेशन बॉयज मनीष तथा बेस्ट कोऑर्डिनेशन गर्ल्स दिव्यांशी को चुना गया। मनीष को बेस्ट वॉलंटियर्स का खिताब दिया गया। बेस्ट काउंसलर मेल डॉ. दीपक कौशिक और बेस्ट काउंसलर फीमेल डा. कविता को चुना गया।
घर से मतदान के लिए बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को भरना होगा 12-डी फॉर्म
अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर रिटर्निंग अधिकारी के पास करना होगा आवेदन
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा आम चुनाव के चलते स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। कोई भी योग्य पात्र व्यक्ति मतदान करने से वंचित न रहे, जिसके लिए मतदाताओं को विशेष सुविधाएं प्रदान करते हुए मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 40 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत रखने वाले दिव्यांग व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने के लिए फार्म-12 डी भरकर अपनी सहमति देते हुए अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा। ऐसे में कोई भी उपरोक्त व्यक्ति मतदान से अछूता ना रहे इसके लिए सभी बीएलओ को घर घर जाकर फार्म 12-डी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। फार्म भरने के बाद बीएलओ मतदाताओं के घर से फार्म-12 डी प्राप्त भी करेगा। अगर कोई व्यक्ति बूथ पर जाकर मतदान करना चाहता है तो उसे फार्म-12 डी भरकर देने को आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांगता प्रमाण पत्र की एक प्रति जमा करवानी होगी। उम्मीदवारों को ऐसे निर्वाचकों की एक सूची भी प्रदान की जाएगी, यदि वे प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त करना चाहते हैं। मतदान अधिकारियों की टीम मतदाता का वोट लेने के लिए उसके पते पर पहुंचेगी। मतदाताओं को उनके दौरे के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया जाएगा।
हरियाणा में चुनाव नामांकन प्रक्रिया हो चुकी है शुरू- मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
चुनावों के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए एटीएम और लिफ्टों में चपकाये जा रहे स्टीकर
हरियाणा में 62 बैंकों की लगभग 5600 से अधिक शाखाओं का बड़ा नेटवर्क
मताधिकार का प्रयोग करने के लिए एटीएम व बैंकों में ग्राहकों को किया जा रहा जागरूक
बैंकों की तरह मतदाता स्वयं करें केवाईसी
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि राज्य में 25 मई, 2024 को होने वाले लोकसभा आम चुनावों के मतदान में नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग अनूठी पहल शुरू की हुई है। इस बार एटीएम व लिफ्टों में विशेष स्टीकर लगाए गए है, ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान करने के प्रति जागरूक हो। इसके अलावा, विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों के साथ स्कूल के मतदान केंद्र में आकर सेल्फी लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे, इसके लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनावों में राज्य में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ था, जोकि राष्ट्रीय औसत से अधिक था। इस बार हमारा लक्ष्य है कि राज्य में कम से कम 75 प्रतिशत मतदान हो। श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु भारतीय डाक विभाग व इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ समझौता ज्ञापन किया है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को संदेश देना है कि लोकतंत्र में जनता की भागीदारी अहम है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 62 बैंकों की लगभग 5600 से अधिक शाखाओं का बड़ा नेटवर्क है। हर वर्ष बैंक अपने खाताधारकों की केवाईसी करता है उसी तर्ज पर मतदाता भी अपने उम्मीदवार का स्वयं केवाईसी करें। इसके लिए आयोग ने नो योर केंडिडेट मोबाइल एंप तैयार किया है। बैंकों के सहयोग से एटीएम व शाखाओं में पोस्टर व स्टीकर इत्यादि के माध्यम से बैंकों में आने वाले नागरिकों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार का थीम चुनाव का पर्व-देश का गर्व है, इसलिए नागरिकों के मताधिकार के प्रयोग के बिना यह पर्व अधूरा है। जनता को हर पाँच वर्ष बाद यह अवसर मिलता है, इसलिए इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हरियाणा में इस बार 1 करोड़ 99 लाख 95 हजार से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि प्रत्येक मतदाता बिना प्रलोभन व भय के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। राज्य में 19810 मतदान केंद्र हैं।