अगर हमारी सरकार होती तो बाढ़सा एम्स के मंजूरशुदा 10 संस्थान भी बनकर तैयार हो चुके होते – दीपेंद्र हुड्डा
काँग्रेस में सारे प्रत्याशी अपनी विचारधारा के और कांग्रेसी पृष्ठभूमि के, बीजेपी से प्रत्याशी आयात नहीं करेगी कांग्रेस दृ दीपेन्द्र हुड्डा
बीजेपी सरकार ने बाढ़सा एम्स-2 के बचे हुए 10 संस्थानों के काम में रोड़ा अटकाया – दीपेन्द्र हुड्डा
कांग्रेस सरकार बनते ही बचे हुए सभी मंजूरशुदा संस्थानों का काम युद्धस्तर पर करायेंगे पूरा- दीपेन्द्र हुड्डा
बीजेपी सरकार और इनके सांसद इलाके के विकास के लिए कोई नयी परियोजना नहीं ला पाए दृ दीपेन्द्र हुड्डा
दीपेन्द्र हुड्डा ने बादली हलके के दर्जनों गाँवों में किया चुनाव प्रचार, कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की
झज्जर, 30 अप्रैल, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज बादली हलके के गाँव खेड़का गुज्जर, गोयला कलाँ, शाहपुर, देसलपुर, जगरतपुर, गंगड़वा, लुक्सर, गुभाना, माजरी, बादली, दरियापुर, लगरपुर, देवरखाना, लोहट, बाढ़सा, मुंडाखेड़ा, इस्माइलपुर, फतेहपुर, याकूबपुर आदि गांवों में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि करीब 19 वर्षों के कार्यकाल में लोगों ने उनका काम भी देखा और उनका आचरण भी देखा है। उन्होंने हरियाणा को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा का हब बनाने के लिए बाढ़सा ।प्प्डै-2, राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (छब्प्) के अलावा राष्ट्रीय महत्व के 10 संस्थान मंजूर कराए थे। इसमें से ।प्प्डै-2, राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (छब्प्) का काम पूरा कराकर इन्हें शुरू भी करा दिया लेकिन 2014 में सरकार बदलने के बाद बीजेपी सरकार ने बाढ़सा एम्स-2 के बचे हुए 10 संस्थानों के काम में रोड़ा अटका दिया। अगर हमारी सरकार होती तो बाढ़सा एम्स परिसर के मंजूरशुदा 10 संस्थान भी बनकर तैयार हो चुके होते और एम्स-2, राष्ट्रीय कैंसर संस्थान समेत 600 बेड का नेशनल कार्डियोवैस्कुलर सेंटर, 500 बेड का जनरल पर्पस हॉस्पिटल, 500 बेड का नेशनल ट्रांस्प्लांटेशन सेंटर, 500 बेड का नेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हेल्थ, 500 बेड का डाइजेस्टिव डिजीज सेंटर, 200 बेड का नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर जिरियाटिक्स, कॉम्प्रिहेंसिव रिहेबिलिटेशन सेंटर, 120 बेड का सेंटर फार ब्लड डिसार्डर, सेंटर फॉर लेबोरेटरी मेडिसिन, नेशनल सेंटर फॉर नर्सिंग एजुकेशन एंड रिसर्च जैसे संस्थानों के कारण झज्जर जिला पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं के नक्शे पर चमक रहा होता। दीपेन्द्र हुड्डा ने लोगों को भरोसा दिया कि वे सबके सहयोग से बाढ़सा के सभी मंजूरशुदा संस्थानों के काम को वो युद्धस्तर पर पूरा करायेंगे। इस दौरान विधायक कुलदीप वत्स मौजूद रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 10 साल के शासन के बाद भी बीजेपी के 60 प्रतिशत लोकसभा उम्मीदवार कांग्रेस की पृष्ठभूमि के हैं। ऐसे में बीजेपी नेताओं का ये कहना कि ‘कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे’ बेहद हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि काँग्रेस में सारे प्रत्याशी अपनी विचारधारा के और कांग्रेसी पृष्ठभूमि के हैं, कांग्रेस बीजेपी से प्रत्याशी आयात नहीं करेगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीते 10 वर्षों में बीजेपी सरकार और इनके सांसद इलाके के विकास के लिए कोई नयी परियोजना लेकर नहीं आ पाए। बीजेपी सरकार 10 साल बाद भी हमारे द्वारा मंजूर और बनवाई गई परियोजनाओं का ही फीता काट रही है। क्योंकि इनके पास बताने के लिए भी अपना कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में पारंपरिक स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के लिए झज्जर के देवरखाना गांव में 63.88 करोड़ रुपये की लागत वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (ब्त्प्ल्छ) को यूपीए सरकार से मंजूरी दिलवाकर 2009-10 में जमीन अधिगृहीत कराकर काम शुरू कराया और वर्ष 2014 तक इसका 70ः काम भी पूरा करा दिया था। जिसका उदघाटन कुछ ही महीने पहले प्रधानमन्त्री जी से कराया गया। आज हरियाणा में रिकार्ड बेरोजगारी, महंगाई, नशाखोरी, अपराध और भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में ठश्रच्.श्रश्रच् दोनों ने मिलकर घोटाले किये और ठीक चुनाव के पहले अब अलग होकर एक दूसरे की जांच कराने की बात कह रहे हैं। पूरे प्रदेश में इस सरकार के खिलाफ लोगों में भारी नाराजगी है। इस नाराजगी को देखकर ही चुनाव से पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, सारे मंत्री और तो और गठबंधन भी बदल दिया। लेकिन अब बीजेपी कितने ही चेहरे बदल ले, चुनाव के बाद लोग इस सरकार को बदल देंगे। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में बादली, झज्जर, बहादुरगढ़, महम, कोसली, रोहतक, कलानौर, सांपला समेत 17 शहरों में बाईपास बनवाये और छुछकवास, मातन, सुबाना और बेरी का बाईपास एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से मंजूर करा दिया था। लेकिन 10 साल में 4 मंजूरशुदा बाईपास भी नहीं बनवा पायी बीजेपी सरकार। प्रदेश में कमजोर सरकार के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्ट्री जैसी बड़ी परियोजनाएं हरियाणा से दूसरे प्रदेशों में चली गई। दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने संकल्प दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, युवाओं के लिए खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर समयबद्ध पक्की भर्ती, किसानों की उपज को एमएसपी पर खरीदेंगे। गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट योजना लागू कर उसपर 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे, जनता को परेशान करने वाले पोर्टलों से छुटकारा दिलायेंगे। कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। गरीब परिवारों को पीला कार्ड, खेल-खिलाड़ियों के लिये पदक लाओ, पद पाओ की नीति लागू करेंगे। पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे और जैसे 2005 में सरकार बनने पर हरियाणा से अपराध व अपराधियों का सफाया किया था वैसे ही सारे गुंडे-बदमाशों को हरियाणा से बाहर कर अपराधमुक्त व भयमुक्त हरियाणा बनायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाताओं को सार्वजनिक रूप से भेजे गया निमंत्रण पत्र।
प्रिय मतदाता … भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, वोट डालने आने को
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओं को सार्वजनिक रूप से भेजा स्नेह निमंत्रण पत्र, 25 मई को मतदान की अपील
स्वागत में खड़े होंगे बूथ लेवल अधिकारी, दर्शनाभिलाषी होंगे पीठासीन अधिकारी व मतदान दल के सदस्य
झज्जर, 30 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा चुनाव को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है और चुनाव आयोग उत्सव की भांति औपचारिकताएं करते हुए मतदाताओं को मतदान हेतु आकर्षित कर रहा है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसी उत्सव के निमंत्रण की तरह ही जिले के मतदाताओं को मतदान हेतु निमंत्रण पत्र सार्वजनिक रूप से भेजा है और 25 मई को मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए अपने पोलिंग बूथ पर आने का आह्वान किया है। डीसी ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से सभी मतदाताओं को चुनाव के दिन मताधिकार का प्रयोग करने लिए पोलिंग बूथों पर आने का निमंत्रण दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित बेहद सुंदर ढंग से सुसज्जित निमंत्रण पत्र तैयार किया है जिसमें सभी औपचारिकताएं किसी सामान्य उत्सव के निमंत्रण की तरह ही लिखी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह चुनाव आयोग की एक अनोखी पहल है, जिसके तहत मतदाताओं को इस बार मतदान करने के लिए बुलाने हेतु ब्याह-शादी की तरह निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा इस बार हरियाणा में मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। राज्य में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है और 29 अप्रैल को चुनावों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों मतदाताओं के लिए पेयजल व अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं व गर्मी के मौसम में धूप से बचाव के लिए तैयारी की गई हैं। डीसी ने बताया कि जिले में स्वीप अभियान भी लगातार जारी है जिसके तहत स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एडीसी सलोनी शर्मा की नेतृत्व में अनेक जागरूकता की गतिविधियों का लगातार आयोजन किया जा रहा है और इन गतिविधियों से काफी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं।
चुनाव प्रचार में सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले के चलने की नहीं होगी अनुमति
रोड शो में पशुओं व स्कूल वर्दी में बच्चों को शामिल करने पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध
चंडीगढ़, 30 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व राजनीतिक पार्टियों को चुनाव प्रचार के समय रोड शो, चुनाव रैलियों के लिए जनसाधारण को असुविधा न हो इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि केवल चुनाव प्रचार के लिए दोपहिया वाहनों का उपयोग यातायात नियमों के अनुसार ही करना होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले के चलने की अनुमति नहीं होगी। सभी बड़े वाहनों के काफिलों में यदि कोई केंद्रीय मंत्री, राज्य का मंत्री या अन्य विशेष व्यक्ति शामिल है तो काफिलों को 10 वाहनों में तोड़ा जाएगा और दूसरे काफिले में कम से कम 100 मीटर का फासला होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि एक बाइक पर एक से डेढ़ फीट के झंडे को साथ लेकर चलने की अनुमति होगी। रोड शो के समय जनसाधारण की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाएगा और आधी सड़क पर आवाजाही की अनुमति होगी। रोड शो में पशुओं व स्कूल वर्दी में बच्चों को शामिल करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा। रोड़ शो के दौरान पटाखे फोड़ने व हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।
रात 10 से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक मंचों पर या वाहनों पर लगाए गए लाउडस्पीकरों के प्रयोग पर रात 10 से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हर प्रकार के चुनाव प्रचार पर निगरानी रखेंगे और आयोग को रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से सूचित करेंगे।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं चुनाव आइकन
श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा का मतदाता राजनैतिक रूप से जागरूक है फिर भी आयोग ने भी गैर राजनैतिक विभूतियों को चुनाव का आइकन बनाया है। संयोग से फिल्म अभिनेता राजकुमार राव जो कि राष्ट्रीय आइकन हैं वे मूल रूप से हरियाणा से हैं और ओलंपियन सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा भी हरियाणा के रहने वाले हैं। इसी प्रकार फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना का संबंध से हरियाणा है। उन्होने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जिलों का चुनाव आइकन बनाए। उनका मतदान केंद्रों पर कट आउट व सेल्फी प्वाइंट भी बनाए। इसके अलावा पहली बार मतदान कर रहे युवाओं को चुनाव का पर्व-देश का गर्व के बारे भी जानकारी दें। स्वीप कार्यक्रमों के तहत पेंटिंग, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी इत्यादि की प्रतियोगिताएं आयोजित कराएं और प्रतिभागियों को सम्मानित करें। श्री अग्रवाल ने बताया कि चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न जिलों में चुनाव आइकॉन बनाये गए हैं जो नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इनमें एशियाई गेम्स 2023 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक विजेता पलक को झज्जर जिले के लिए, 19वें एशियाई गेम्स में निशानेबाजी में रजत पदक विजेता आदर्श सिंह को फरीदाबाद जिले के लिए , 19वें सीनियर पैरा पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सुमन देवी व भोपाल में हुई नेशनल स्कूल गेम्स में राज्य की टीम की खिलाडी याशिका को पानीपत जिले के लिए तथा 19वें एशियाई गेम्स में निशानेबाजी में रजत पदक विजेता सरबजोत सिंह को अंबाला जिले के लिए आइकॉन बनाया गया है। इसी प्रकार विश्व चैंपियन में स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान सोनम मलिक को सोनीपत जिले के लिए, ओलम्पिक हॉकी खिलाड़ी सुरिंदर कौर को कुरुक्षेत्र जिले के लिए तथा राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गायकी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान फतेहाबाद के लिए जिला चुनाव आइकॉन बनाया गया है।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित
नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 व स्वयंपाठी का 65.32 प्रतिशत रहा
मुक्त विद्यालय फ्रेश कैटेगरी का परिणाम 35.83 व रि-अपीयर का 48.71 प्रतिशत रहा
चंडीगढ़, 30 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बाद दोपहर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर देख सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वी. पी. यादव ने आज बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सैकण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 213504 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 182136 उत्तीर्ण हुए तथा 6169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 105993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93418 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 88.14 रही, जबकि 107511 छात्रों में से 88718 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 86.17 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.53 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला महेंद्रगढ़ टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज दोपहर बाद से संबंधित विद्यालयों, संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 5672 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 3705 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्मतिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्मतिथि भरते हुए देख सकते हैं।
अवैध शराब के साथ अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी काबू
अवैध शराब अंग्रेजी शराब की 24 बोतल, देसी शराब की 72 बोतल, 3 पव्वे व 24 बीयर बरामद
झज्जर, 30 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों कि पालना करते हुए अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर अपना शिकंजा कसते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थान से तीन आरोपियों को अवैध शराब के साथ काबू किया है। सीआईए बेरी की एक टीम थाना दुजाना के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मारुती रिट्ज गाड़ी में अवैध शराब लेकर रोहतक से झज्जर की तरफ आ रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए बेरी में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की पुलिस टीम ने रोहतक से झज्जर रोड गांव चमनपुरा में जोहड़ के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान मारुति की रिट्ज गाड़ी पर विशेष निगरानी की गई। कुछ समय के पश्चात रोहतक की तरफ से एक गाड़ी आई हुई दिखाई दी जिसको पुलिस पार्टी ने संदेह के आधार पर रुकवा कर चेक किया गया तो उसमें अवैध शराब अंग्रेजी शराब की 24 बोतल, देसी शराब की 49 बोतल व 3 पव्वे व 24 बोतल बीयर बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान घनश्याम निवासी मांगावास जिला झज्जर के तौर पर की गई। वही थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी छुछकवास में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए चैकी के एरिया से अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी से अवैध देसी शराब की 12 बोतल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान टिंकू निवासी छुछकवास जिला झज्जर के तौर पर की गई। वहीं थाना सदर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विश्व प्रकाश की पुलिस टीम ने भदानी छुड़ानी रोड पर ओबीसी भट्ठा के एरिया से एक आरोपी को अवैध शराब देशी की 11 बोतल के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवेश निवासी भदानी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत संबंधित थाना में मामला दर्ज किया गया।
झज्जर पुलिस में तैनात पांच पुलिस कर्मचारी हुए सेवानिवृत
झज्जर, 30 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस विभाग में कार्यरत पाँच पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने पर पुलिस कार्यालय झज्जर में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह के दौरान पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त गुलाब सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने सेवानिवृत कर्मचारी उप निरीक्षक मोहनलाल को मान सम्मान कि प्रतिक पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया। आपको बता दे की मोहनलाल ने करीब 12 साल तक सीनियर सिटीजन सेल में तैनात रहे हैं जिस दौरान उन्होंने समाज सेवा करते हुए उन बूढ़े मां बाप को न्याय दिलवाया है जिनको उनके बच्चों के द्वारा उनकी जमीन जायदाद को अपने नाम करवा कर उनको घर से निकाल दिया था। उन्होंने ऐसे बुजुर्गों को घर में उचित स्थान व सम्मान दिलवाने का कार्य किया। और आज की नई पीढ़ी को भी अपने माता-पिता की सेवा करने के संबंध में समय-समय पर समाज में जाकर समझाया। जिनके सेवा निर्मित होने के दौरान पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने कहां की आपने अपने जीवन का कीमती समय पुलिस विभाग में रहते हुए आमजन की सेवा में समर्पित किया है जिसके लिए पुलिस विभाग आपका सदैव गणी रहेगा। पुलिस विभाग में सम्मान पूर्वक सेवानिवृत होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।सेवानिवृत होने पर आप अपने आप को रिटायरमेंट ना समझे बल्कि खुद को सामाजिक सेवाओं में लिप्त रखें और आमजन को पुलिस विभाग की कार्य शैली से अवगत कराकर आमजन को लाभान्वित करें व अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। इस दौरान पुलिस अधिकारियों सहित सभी शाखाओं के कर्मचारी मौजूद रहे।
मतदाता जागरूकता हेतु जिले में सार्वजनिक स्थान पर लगाया गया बैनर।
चुनाव जागरूकता के बैनरों व पेंटिंग में हरियाणा संस्कृति की झलक
जिले में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए वोटर जागरूकता हेतु बैनर-पोस्टर
झज्जर, 30 अप्रैल, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीप अभियान के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने वाली पेंटिंग के बैनर व पोस्टर चस्पा किए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को वोटिंग के लिए जागृत करने वाले बैनरों को लगाया गया है। उन्होंने बताया की जिले में बड़े स्तर पर स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को वोटिंग को लेकर जागरूक करने के लिए स्लोगन व पेंटिग जारी कर रखे हैं। इन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बैनरों पर बड़े रचनात्मक नारे लिखे हुए हैं, जैसे वोट डालकर आएंगे, अपना फर्ज निभाएंगे आदि। उन्होंने बताया कि हरियाणवी कल्चर की झलक इन जागरूकता सामग्री में मिलती है। डीसी ने कहा कि जागरूकता अभियान को जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों के अलावा बैंकों, स्कूलों,पैट्रोल पंप व निजी प्रतिष्ठानों में भी पोस्टर बैनर लगाते हुए जागरूकता अभियान चल रहा है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
मंडियों में 83 प्रतिशत सरसों और 48 प्रतिशत गेंहू का हुआ उठान
जिलाभर के खरीद केंद्रों से एक लाख 43 हजार 62 मीट्रिक टन गेहूं और 52 हजार 361.82 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीद एजेंसियों को त्वरित गति से गेंहू व सरसों उपज उठान कार्य के दिए निर्देश
झज्जर, 30 अप्रैल, अभीतक:- जिलाभर की मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की उपज के उठान के साथ ही खरीद कार्य जारी है। मंडियों और खरीद केंद्रों से एक लाख 43 हजार 62 मीट्रिक टन गेहूं और 52 हजार 361.82 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है, जबकि 70 हजार 951 मीट्रिक टन गेहूं और 43 हजार 235.28 मीट्रिक टन सरसों उपज का उठान हो चुका है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि झज्जर अनाज मण्डी में 15 हजार 44 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 4967 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 2441 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 20 हजार 686 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 5779 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 7515 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 5763 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 889 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 7868 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। वहीं जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में झज्जर अनाज मण्डी में 32 हजार 568 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 8177 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 5987 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 36 हजार 128 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 16हजार 150 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 22 हजार 906 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 11 हजार 952 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 950 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8245 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। डीसी ने सरसों उपज उठान की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 878.23 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2258.60 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 10 हजार 27.87 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 8 हजार 220 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 5773.05 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। वहीं खरीद को लेकर बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1045.13 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2875.35 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 13 हजार 986.51 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 9 हजार 303.35 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 8830.40 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की जा चुकी है। डीसी ने दोहराया कि खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो पाए,इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने खरीद एजेंसियों को जल्द से जल्द उठान कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
निपुण की सफलता अभिभावकों के विश्वास पर निर्भर है
झज्जर, 30 अप्रैल, अभीतक:- प्राथमिक शिक्षकों के लिए निपुण हरियाणा के तहत चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच का शुभारंभ आज खंड मातनहेल में किया गया। इससे पहले बैच एक में 39 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को कक्षा चार तथा पाँच की पाठ्यचर्या की रूपरेखा से अवगत करवाया जाएगा। इन कक्षाओं की हिन्दी, अंग्रेजी तथा गणित की शिक्षक संदर्शिका, कार्य पुस्तिका, पूरे वर्ष में होने वाले आकलन, शिक्षण-अधिगम सामग्री आदि पर इन चार दिनों में विस्तार से चर्चा होगी। एनसीईआरटी द्वारा तैयार किए गए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के अनुसार शैक्षिक लक्ष्यों, उद्देश्यों तथा दक्षताओं में हुए परिवर्तनों के बारे में भी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया जाएगा। इस अवसर पर जिला एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया भी उपस्थित थे। उन्होंने शिक्षकों को कई गतिविधियों का उदाहरण देते हुए बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों को एफएलएन के महत्व के बारे में जागरूक करने को कहा ताकि अभिभावक को भी पता चले कि हमने कितनी अच्छी पुस्तकें और कार्यपुस्तके दी है, कैसे हम बालगीत और गतिविधियों के माध्यम से पढ़ा रहे है, कैसे हमारे बच्चे निपुण रामलीला और निपुण रिर्पोटिंग कर रहे है और कैसे प्रिंट रिच वातावरण में हम उनको पढ़ा रहे है । अभिभावक भी अपने बच्चे की पढ़ाई में योगदान दें ताकि बच्चा अपनी कक्षा के अनुसार निपुण हो सके। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि निपुण कार्यक्रम की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हम कितने अभिभावकों का विश्वास जीतने में सफल हूए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी मातनहेल डॉ विजय बाला ने सभी शिक्षकों को संजीदगी से प्रशिक्षण लेकर विद्यालयों में इसके सभी आयामों को क्रियान्वित करने को कहा।उन्होंने विद्यार्थी संख्या बढ़ाने पर ध्यान देने के लिए कहा। दूसरे बैच के मास्टर ट्रेनर की भूमिका में बीआरपी वेद प्रकाश, एबीआरसी मोनिका शर्मा तथा सरिता मौजूद रहे और इस प्रशिक्षण के खंड समन्वयक का कार्यभार बीआरपी दिनेश को और तकनीकी समन्वयक का कार्यभार नीरज को सौंपा गया।
श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मैरिट में पाया स्थान
झज्जर, 30 अप्रैल, अभीतक:- मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में 12वीं कक्षा में श्री सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मैरिट में स्थान प्राप्त किया। जिनमें से नेहा सुपुत्री श्री कृष्ण ने 500 में से 471 अंक गीता सुपुत्री श्री देवेंद्र ने 500 में से 457 अंक सुमित सुपुत्र श्री इंद्राज ने 500 में से 453 अंक प्रियंका सुपुत्री श्री आनंद सिंह ने 500 में से 452 अंक दीपांशु सुपुत्र श्री योगेश ने 500 में से 451 अंक प्राप्त किए। पांच विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक और चार विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। कार्यकारिणी के प्रधान श्री प्रकाश चन्द गर्ग ने सभी विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया। कार्यकारिणी सदस्यों, विद्यालय की प्राचार्या एवं अध्यापकों ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर के सभी ग्यारह छात्र एवं छात्राओं ने मैरिट प्राप्त की और स्कूल का नाम रोशन किया। इस मौके पर श्री सनातन धर्म एजुकेशन ट्रस्ट के प्रधान श्री प्रकाश चंद गर्ग, उपप्रधान श्री मनु शर्मा, सचिव विजय गर्ग, सह सचिव श्री संजीव हरित, कोषाध्यक्ष श्री विवेक हरित, कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रदीप हरित, श्री हेमंत गुप्ता, श्री सुभाष वर्मा, श्री रामरत्न शर्मा ने बच्चों के साथ-साथ प्राचार्या नीतू महाजन एवं सभी स्टाफ मेंबर्स की कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामना की।
बेडमिंटन टूर्नामेंट सूचना’
जिला बार एसोसिएशन, झज्जर के सभी सम्मानित सदस्यगणों को सूचित किया जाता है कि जिला बार एसोसिएशन, झज्जर द्वारा एक ’बेडमिंटन डबल्स टूर्नामेंट 2024’ आयोजित करवाया जा रहा है। झज्जर बार से जो अभी अधिवक्तागण झज्जर बार की बेडमिंटन टीम में अपना नाम लिखवाना चाहता हैं। वे सभी अधिवक्तागण ’दिंनाक 06 मई 2024’ तक बार लायब्रेरी में अपना नाम लिखवा सकते हैं। जिनका चयन निर्धारित तिथि पर ट्रायल लेकर किया जायेगा।
नोटः- ट्रायल की तिथि एवं खेल सम्बन्धी सभी शर्ते व नियम दिंनाक 07 मई 2024 को बता दी जाएगी।
प्रधान
जिला बार एसोसिएशन,
झज्जर (हरियाणा)
लोकसभा चुनाव के लिए जेजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
जेजेपी ने बचे पांच प्रत्याशियों को उतारा चुनावी मैदान में
अंबाला लोकसभा से किरण पूनिया होंगी जेजेपी प्रत्याशी
कुरुक्षेत्र से पाला राम सैनी लड़ेंगे चुनाव
करनाल से देवेंद्र कादियान को बनाया जेजेपी उम्मीदवार
सोनीपत लोकसभा से भूपेंद्र मलिक लड़ेंगे चुनाव
रोहतक से जेजेपी युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान होंगे जेजेपी प्रत्याशी
प्रथम सूची में जेजेपी ने सिरसा, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से उम्मीदवार उतारे थे
करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी जेजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की
करनाल से राजेंद्र मदान उर्फ रामा मदान लड़ेंगे चुनाव
ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छारा-झज्जर
झज्जर, 30 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से 30 अप्रैल को सत्र 2023- 24 का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 12वीं कक्षा का परिणाम शत – प्रतिशत रहा है। विद्यालय की तरफ से कुल 28 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 9 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 20 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर सफलता हासिल की। वादी पुत्री सतेंद्र ने 95 प्रतिशत लेकर कॉमर्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया, भावना पुत्री पवन ने 95 प्रतिशत लेकर भी साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर दीपांशी ने 93 प्रतिशत अंक लिए, तीसरे स्थान पर प्रीति 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व संचालक श्रीमती इंदिरा देवी, श्रीमती वंदना और श्री सतेन्द्र कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
आज केएलपी कॉलेज में वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक करेंगे सिंगर एमडी रॉकस्टार – एडीसी
जिला प्रशासन द्वारा हरियाणवी सिंगर एमडी रॉकस्टार को बनाया गया है स्वीप गतिविधियों का जिला आइकॉन
रेवाड़ी, 30 अप्रैल, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग के 18वें लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए रेवाड़ी के सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप (एसवीईईपी) कार्यक्रम के जिला आइकॉन हरियाणवी सिंगर एमडी देसी रॉकस्टार उर्फ मनोज कुमार बुधवार, 1 मई को दोपहर 12 बजे से रेवाड़ी शहर के किशनलाल पब्लिक कॉलेज सभागार में मतदाताओं को ‘मतदान करो-मतदान करो राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो’ थीम सोंग के साथ जागरूक करते नजर आएंगे। इस कार्यक्रम में जिला की शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी भागीदारी करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिला में मतदान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत यूथ आइकॉन हरियाणवी सिंगर एमडी रॉकस्टार को बनाया गया है। जिला रेवाड़ी में मतदान प्रतिशत बढ़ाना सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में एडीसी एवं स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी अनुपमा अंजलि जिला प्रशासन की टीम के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में अपना दायित्व निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जिला में विभिन्न प्रकार की जागरूक गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणवी सिंगर एमडी देशी रॉकस्टार (मनोज कुमार) अब मतदाताओं को 25 मई मतदान के दिन बढ़चढकर मतदान के लिए प्रेरित करते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि एमडी रॉकस्टार स्वयं भी एक युवा हैं. ऐसे में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान व सोशल मीडिया पर युवाओं के लिए उनका संदेश मतदान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगा। एडीसी ने उत्साहपूर्वक कहा, एमडी रॉकस्टार नए व पुराने मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी आकर्षक धुनों और सकारात्मक ऊर्जा के साथ, यह हरियाणवी यूथ आइकॉन युवाओं में मतदान के प्रति जोश, उत्साह व जागरूकता का संचार करेगा।
बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान के लिए भरना होगा फॉर्म 12-डी – जिला निर्वाचन अधिकारी
रिटर्निंग अधिकारी के पास बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को 4 मई तक करना होगा आवेदन
रेवाड़ी, 30 अप्रैल, अभीतक:- जिला में 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के चलते जिला प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। कोई भी योग्य पात्र व्यक्ति मतदान करने से वंचित न रहे, जिसके लिए मतदाताओं को विशेष सुविधाएं प्रदान करते हुए मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 40 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत रखने वाले दिव्यांग व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को घर से मतदान करने के लिए फार्म-12 डी भरकर अपनी सहमति देते हुए अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर यानि शनिवार 4 मई तक रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा। ऐसे में कोई भी उपरोक्त कोई व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे इसके लिए सभी बीएलओ को घर घर जाकर फार्म 12-डी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। फार्म भरने के बाद बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर फार्म-12 डी प्राप्त भी करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति बूथ पर जाकर मतदान करना चाहता है तो उसे फार्म-12 डी भरकर देने को आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांगता प्रमाण पत्र की एक प्रति जमा करवानी होगी। उम्मीदवारों को ऐसे निर्वाचकों की एक सूची भी प्रदान की जाएगी, यदि वे प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त करना चाहते हैं। मतदान अधिकारियों की टीम मतदाता का वोट लेने के लिए उसके पते पर पहुंचेगी। मतदाताओं को उनके दौरे के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया जाएगा।
लोकगीतों के माध्यम से मतदान का आह्वान कर रहे सूचना व जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकार
जिलाभर में 25 मई तक जारी रहेंगी स्वीप गतिविधियां
रेवाड़ी, 30 अप्रैल, अभीतक:- लोकसभा आम चुनाव में 25 मई के दिन मतदाताओं को जागरूक कर बढ़ चढकर मतदान करने व मतदान ग्राफ में बढ़ोतरी के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला में चलाए जा रहे स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के कलाकार गांव-गांव पहुंचकर आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विभाग के पार्टी कलाकार ढोलक, चिमटा व हारमोनियम की बेहतरीन धुनों पर मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले गीत व भजन गाते हुए सहज ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। भजन मंडली कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को बढ़ चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। भजन मंडली कलाकारों ने सोमवार को गांव बोहतवास अहीर में पहुंचकर ग्रामीणों से वोट बनवाने का आह्वड्ढान करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान करने बारे जागरूक किया तथा मतदान करने का संकल्प भी दिलाया। जिला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 25 मई तक स्वीप गतिविधियां जारी रहेंगी। सेवानिवृत्ति उपरांत भी मतदाताओं को जागरूक कर गए लोक कलाकार
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के कलाकार रामानंद सेवानिवृत्ति उपरांत भी मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दे गए। उल्लेखनीय है कि विभाग में सदस्य भजन पार्टी रामानंद की मंगलवार को विभाग से सेवानिवृत्ति थी। लोक कलाकार रामानंद ने अपने परिजनों के साथ ससिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप (एसवीईईपी) के तहत जिला सचिवालय में लगाए गए मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर मतदाताओं को 25 मई के दिन बढ़चढकर मतदान करने का संदेश दिया। सभी ने आमजन से 25 मई के दिन होने वाले लोकसभा आम चनाव में अपने घरों से निकलकर मतदान करने व जिला प्रशासन के शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने में भागीदार बनने का आह्वान किया।
चुनाव ड्यूटी निष्ठापूर्वक निभाएं अधिकारी – एसडीएम
पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग रही जारी
ईवीएम व वीवीपैट की बारीकियों से कराया गया अवगत
रेवाड़ी, 30 अप्रैल, अभीतक:- कोसली के एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी उदय सिंह ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह तभी संभव है जब बूथ पर मौजूद प्रत्येक अधिकारी अपने कार्य का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करेे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी चुनाव के लिए शारीरिक रूप के साथ-साथ अपने आप को मानसिक रूप से भी तैयार रखेें। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव हमारे लिए खुद को बेहतर साबित करने व आत्मसंतुष्टि का सुखद अवसर है। एसडीएम उदय सिंह मंगलवार को दूसरे दिन जैन पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करना चाहिए। बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें। मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थान खिड़की से दूर होना चाहिए। जिससे कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। यह ध्यान रखे कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए। कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं। मतदाता के साथ कोई दूसरा आदमी ईवीएम के समीप ना जाए। एसडीएम ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जाना चाहिए। इसलिए अपनी मॉक पोल की प्रक्रिया सुबह 5ः30 बजे शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस समय कुछ मतदाता कतार में लगे हुए हैं तो उनको लाइन में पीछे खड़े मतदाता को पर्ची क्रमांक एक से शुरू कर पहले व्यक्ति तक पर्ची नंबर बांट दें। जिससे कि और आदमी लाइन में लगकर खड़े ना हों। उन्होंने कहा कि बूथ पर जाकर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के फार्म पहले दिन ही भरवा लें। इसके लिए फार्म नंबर दस भरा जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम एवं एआरओ रेवाड़ी विकास यादव, एसडीएम एवं एआरओ बावल मनोज कुमार, सीटीएम लोकेश कुमार, नायब तहसीलदार पाल्हावास प्रियंका, नायब तहसीलदार डहीना गिरिशा चैधरी, डीआईओ महेश भारद्वाज व नायब तहसीलदार चुनाव अजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ईमानदारी बरतने एवं परिश्रम करने वाले कर्मचारियों को मिलती हमेशा सफलता’ – डीईओ डॉ इंद्रजीत
आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारी करोना योद्धा राधेश्याम हुआ सेवानिवृत’
नौकरी में रहते समय रखना चाहिए हमेशा सभी से मेल मिलाप
झज्जर, 30 अप्रैल, अभीतक:- स्वास्थ्य एवं आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत अटेंडेंट के पद पर एनएचएम कर्मचारी एवं करोना योद्धा राधेश्याम जांगड़ा को विभाग ने सेवानिवृत् पर विदाई देते हुए सम्मानित कर बधाई दी। सेवा निवृत्त कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत रोहिला ने अटेंडेंट राधेश्याम को विदाई पर बधाई देते हुए कहा कि व्यक्ति हमेशा उसकी गुणवत्ता से जाना जाता है व्यक्ति को हमेशा अच्छे व्यवहार के साथ जीवन यापन करना चाहिए एवं कर्मचारियों को हमेशा ईमानदारी करनी चाहिए व सच्चाई से मेहनत करने वाले कर्मचारी को हमेशा सफलता मिलती है इसलिए हमें विभाग में रहकर सभी से मेल मिलाप रखना चाहिए। बता दे की राधेश्याम 22 अगस्त 2009 को आयुर्वेदिक विभाग में अटेंडेंट के पद पर ज्वाइन किया था उसे दिन से लगातार अपनी कड़ी मेहनत के अनुसार विभाग में अपना नाम दर्ज करवाया और कोरोना काल में दिन रात एक कर जिले भर में घर-घर जाकर करोना को खत्म करने के लिए बूस्टर एवं गाढ़ा किट देकर लोगों को स्वस्थ करने के लिए संदेश दिया गया इसलिए इनको करोना योद्धा का नाम दिया गया और लगातार अपनी सेवाओं में नाम कमाया। इसी को लेकर जिला आयुर्वेदिक विभाग में सेवानिवृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला अर्श काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने करते हुए राधेश्याम बधाई देते हुए उनके कार्यों की सरहाना की और अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की गई। विदाई समारोह में पूर्व आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर नरेश शर्मा, जिला योगाचार्य आचार्य बलदेव,डॉ राजपाल,डॉ सुरेंद्र राठी डॉ पवन देशवाल, डॉ निकुंज शर्मा, डॉ बरखा डॉ प्रदीप डीबोदिया डॉक्टर महेश सैनी, डॉ सुधीर डॉ जितेंद्र, डॉ मनोज, एनएचएम जिला अध्यक्ष अरुण वर्मा डीआईईसी मैनेजर अंजू ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कर्मचारी जब विभाग में कार्यरत होता है और जब सेवा निवृत होकर जाता है तो उसकी बड़ी खुशी होती है और इस खुशी के साथ हर कर्मचारी को अपने कार्यालय से घर जाना चाहिए। इस मौके पर एडवोकेट राजपाल जांगड़ा, चेयरमैन तेजसिंह सैनी, जगदीश सैनी, औषधाकारक, कुशल वर्मा, नरेंद्र वर्मा, औषधाकारक पराग, औषधाकारक श्री कृष्णा रविश, योग सहायक दयावती, मनोज कुमार, अरुण कुमार, कुलदीप, जितेंद्र, दीपक कुमार व समस्त आयुर्वेदिक विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
बेदाग सेवानिवृत्ति होना अधिकारी-कर्मचारी के लिए सुःखद क्षण – एसके जोशी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकार रामानंद हुए सेवानिवृत्त
सेवानिवृति सरकारी नौकरी का अहम हिस्सा, बोले डीआईपीआरओ
विभाग के कलाकारों ने लोकगीत के माध्यम से रामानंद को दी शानदार विदाई
रेवाड़ी, 30 अप्रैल, अभीतक:- सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के रेवाड़ी स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में सदस्य भजन पार्टी के पद पर कार्यरत रामानंद 60 वर्ष की आयु पूरी करने उपरांत अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। मंगलवार को एमबीपी रामानंद के सम्मान में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक सतीश कुमार जोशी ने की। सेवानिवृति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व संयुक्त निदेशक सतीश कुमार जोशी ने कहा कि सरकारी सेवा से सेवामुक्त एक स्वत प्रक्रिया होती है। सभी को एक दिन सेवामुक्त होना है लेकिन अधिकारी-कर्मचारी की सेवानिवृति का वो क्षण तब सुखद हो जाता है, जब बेदाग सेवानिवृत्ति होने का अवसर प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि रामानंद विभाग को अपनी सेवाएं देने में सदैव आगे रहे। उन्होंने विभाग के हर छोटे-बड़े कर्मियों, पदाधिकारियों का हमेशा सम्मान किया। वे जहां भी रहे वे कर्मचारियों के बीच अपनी बेहतरीन व स्वच्छ छवि के लिए जाने गए। उन्होंने कर्मचारी के उज्ज्वल भविष्य व सुखद जीवन की कामना की।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने विदाई समारोह में एमबीपी रामानंद को फूल माला व सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने रामानंद को मिलनसार, नेक दिल इंसान व बेहतरीन अधिकारी बताया और उनकी कार्यकुशलता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी की सेवानिवृति सरकारी प्रक्रिया का अहम हिस्सा है तथा सरकारी सेवा में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक निश्चित दिन अपनी सेवा से सेवानिवृत होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब कोई अधिकारी या कर्मचारी नियुक्त होता है, उसकी सेवानिवृति का दिन भी उसी दिन निर्धारित हो जाता है। उन्होंने कहा कि रामानंद ने अपना कार्य पूरी निष्ठा व लग्न से करते हुए विभाग को अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने भगवान से उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं। विभाग के पूर्व एआईपीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर व्यक्ति के जीवन में मील के पत्थर के समान है। उन्होंने कहा कि रामानंद ने अपनी पूरी सेवा बेदाग और अनुशासन के साथ पूरी की है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। ड्यूटी के दौरान नियमित और समय से पहले कार्यालय पहुंचना उनकी खासियत रही। विभाग में काम करते हुए उन्होंने अपने सीनियर के साथ अपने जूनियर को अपने काम से कभी निराश नहीं किया। साथ ही फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ उनका पारिवारिक संबंध बना रहा, जिसका फायदा विभाग को भी मिला। उनके अच्छे समन्वय के कारण सभी विभागीय नीतियां व योजनाएं जनता तक पहुंचने में सफल हुईं। एमबीपी रामानंद ने कहा कि अपने सरकारी सेवाकाल के दौरान उन्हें अपने अधिकारी और कर्मचारी साथियों का हर समय सहयोग मिला, जिसके लिए वे सदा उनके ऋणी रहेंगे। अधिकारियों व कर्मचारियों को चाहिए कि वे निस्वार्थ भाव व निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि उन्हें विभाग में रहते हुए डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य डीआईपीआरओ व प्रशासनिक अधिकारियों से बेहतरीन मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि बेशक आज विभाग से उनकी विदाई हो रही है लेकिन विभाग को जब भी उनकी जरूरत होगी वे विभाग की सेवा करने के लिए हर समय तैयार हैं। इस अवसर पर विभाग के भजन पार्टी कलाकारों ने एमबीपी रामानंद के सम्मान में लोकगीत व भजन प्रस्तुत कर उन्हें शानदार विदाई दी। इस अवसर पर रामानंद के स्वजन, अधीक्षक गुरूग्राम नरेश कुमार, सेवानिवृत तकनीकी सहायक राजेश शर्मा, लेखाकार मनोज कुमार, आईसीएम विक्रम मेहला, आईसीए हितेष, लिपिक प्रदीप कुमार गोयल, लता यादव, आशुलिपिक सतीश कुमार, सीओवीटी दिनेश कुमार, रोहित रावत सहित अन्य स्टाफ सदस्यगण मौजूद रहे।
नेटबॉल के दोनों वर्गों में हरियाणा बना ओवरऑल चैंपियन
दिल्ली की टीम रही उपविजेता, पंजाब व छत्तीसगढ़ रहे तीसरे स्थान पर
पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
रेवाड़ी, 30 अप्रैल, अभीतक:- माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा तथा जिला प्रशासन, रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में यदुवंशी शिक्षा निकेतन में चल रही 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के नेटबॉल अंडर-19 के लडके तथा लड़कियों के दोनों वर्गों में मेजबान हरियाणा की टीम विजेता रही। दोनों ही वर्गों में दिल्ली की टीम उपविजेता बनी। लडकों के वर्ग में पंजाब तथा लड़कियों के वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विकास यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दी। समापन सत्र की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने की तथा खेल विभाग के उपनिदेशक सतबीर सिंह ने विशिष्ट अतिथि तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि एसडीएम विकास यादव ने इस अवसर पर देशभर से आए खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन के निरंतर अभ्यास की प्रेरणा देते हैं। खेल में हार-जीत की बजाय खेल भावना सर्वोपरि रहती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कभी हारते जीतते नहीं, अपितु सीखते हैं। श्री खनगवाल ने सभी प्रतिभागियों, प्रभारियों तथा आयोजन समिति का आभार जताया। इस अवसर पर दिल्ली टीम के मैनेजर प्रवीण नागर तथा छत्तीसगढ़ के कोच शरद कुमार ने इस पांच दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव में आयोजन समिति द्वारा किए गए कुशल प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल से प्रारंभ हुई 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में 19 टीमों के करीब 500 खिलाडियों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। साहित्यकार एवं प्राचार्य सत्यवीर नाहडिया के संचालन में आयोजित इस समापन सत्र में कोच चरणसिंह, एईओ भूपेंद्र यादव, एईईओ सुनील कुमार, सतपाल डीपीई ने विभिन्न प्रभार संभाले। इस अवसर पर यदुवंशी शिक्षा निकेतन तथा प्रथम इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधन समिति को कुशल संयोजन हेतु विशेष रूप से अलंकृत किया गया। समापन सत्र पर इस राष्ट्रीय खेल महोत्सव के ऑब्जर्वर धर्मेंद्र सक्सेना, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, एसडीई रामनिवास,खंड शिक्षा अधिकारी, सत्यपाल धूपिया अरविंद यादव, राकेश वत्स, करण सिंह, राजेश कौशिक, डा. आरएन सिंह, मुकेश कुमारी, राजेंद्र सिंह, हिमांशु यादव, डा. दुष्यंत, अजय शर्मा, सुरेंद्र सिंह, उमेद सिंह, ईश्वर सिंह, सरोज डीपीई तथा आयोजन समिति से जुड़े सभी प्रतिनिधि मौजूद रहे।
राजभवन में विशेष कार्यकारी अधिकारी बखविंदर सिंह, अवर सचिव रामप्रताप और हाउस बियरर कमल कुमार की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई
चंडीगढ़, 30 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय की गरिमामय अध्यक्षता में राजभवन हरियाणा में उनके विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री बखविंदर सिंह, अवर सचिव श्री रामप्रताप और हाउस बियरर श्री कमल कुमार की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री बखविंदर सिंह द्वारा 37 वर्षों की समर्पितभाव से दी गई सेवाओं, श्री राम प्रताप द्वारा 36 वर्षों तक दी गई सरकारी सेवाओं और श्री कमल कुमार द्वारा समर्पित भाव से 23 वर्षों तक दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक मुबारकबाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि आप सब केवल सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्ति को ही सेवानिवृत्ति न समझे बल्कि इसे अपने जीवन की एक नई शुरुआत समझकर जीवन भर समाज के लोगो से जुड़े रहकर समर्पित भाव से समाज सेवा करते रहे। अपने स्वास्थ का ध्यान रखे, किसी प्रकार की चिंता न करे, आनंद से रहे और भगवान पर भरोसा रखें। इस अवसर पर राज्यपाल के एडीसी श्री अमित यशवर्धन, संयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह, आईटी सलाहकार श्री बी.ए भानूशंकर, सीडीएच श्री जगननाथ बैंस सहित राजभवन के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
फसल अवेशष को जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कृषि विभाग ने किया टीमों का गठन
फसल अवशेष को जलाते ही हरसेक द्वारा सेटेलाईट के माध्यम से ली गई तस्वीर किसान के पास भेजी जाएगी
फसल अवशेष को जलाने पर प्रतिबंध लगाने के दिए आदेश
चंडीगढ़, 30 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के सभी जिलों में फसल अवशेष को जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कृषि विभाग ने गांव, खंड व जिला स्तर पर टीमों का गठन किया है। इसके अलावा हरसेक द्वारा सेटेलाईट के फसल अवशेष में आगजनी पर नजर रखी जा रही है। इससे फसल अवशेष में आग लगाने वाले का तुरंत पता चल जाएगा, और जीपीएस लोकेशन किसान के पास भेजी जाएगी। फसल अवशेष में आग लगाने वाले के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के मद्देनजर दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत आदेश पारित कर जिलों में तुरंत प्रभाव से रबी फसल की कटाई के बाद बचे अवशेषध्भूसे को जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। येे आदेश आगामी 25 जून, 2024 तक लागू किए गए हैं। कृषि, राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को फसल अवशेष नहीं जलाने के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जारी आदेशानुसार कृषि विभाग ने फसल अवशेषों में आग लगाने की घटनाओं को रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही किसानों से अपील की गई है कि वे गेहूं के फसल अवशेषों में आग न लगाकर कृषि यंत्रों की सहायता से फसल अवशेषों का प्रबन्धन करें, ताकि आगजनी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। इसके साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाया जा सके तभी हमारा पर्यावरण स्वच्छ रह सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि गेहूं फसल की कटाई के बाद बचे हुई अवशेषध्भूसे को जलाने से उत्पन्न धुआं आसमान में चारों ओर फैल जाता है, जो आमजन के स्वास्थ्य के लिए घातक है। फसल अवशेषों में आगजनी होने पर मानव जीवन तथा संपत्ति को होने वाली हानि की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। फसल की कटाई के बाद बचे अवशेषों को जलाने से पशुओं के चारे की कमी होने की संभावना रहती है। वहीं दूसरी ओर भूसेध्फसल के अवशेष को जलाने से भूमि के मित्र कीट मर जाते हैं, जबकि उनका जिंदा रहना जरूरी है। मित्रकीटों के मर जाने से भूमि की उर्वरक शक्ति कम होने से फसल की पैदावार पर भी प्रभाव पड़ता है।
सी-विजिल बन रही चुनाव आयोग की तीसरी आँख
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की नागरिक भेज रहे हैं शिकायतें
हरियाणा में अब तक 2888 शिकायतें हो चुकी हैं प्राप्त
चंडीगढ़, 30 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि राज्य में लोकसभा आम चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहित का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल मोबाइल एप भी चुनावों के दौरान आयोग के लिए तीसरी आँख का काम कर रही है। सी-विजिल के माध्यम से राज्य में अब तक 2888 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। ज्यों ही उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी मिलती है, त्यों ही वे चुनाव आयोग को अपनी शिकायतें भेजते हैं। इन शिकायतों का 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाता है। आमजन “सी-विजिल” मोबाइल एप के माध्यम से सिस्टम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, यह गौरव की बात है। उन्होंने जिलावार विवरण देते हुए बताया कि सर्वाधित शिकायतें 517 जिला सिरसा से प्राप्त हुई हैं। इसके लिए अलावा, जिला अंबाला से 481, भिवानी से 75, फरीदाबाद से 449, फतेहाबाद से 103, गुड़गांव से 230, हिसार से 172, झज्जर से 34, जींद से 54, कैथल से 67, करनाल से 23, कुरुक्षेत्र से 61, महेंद्रगढ़ से 10, मेवात से 46, पलवल से 74, पंचकूला से 123, पानीपत से 16, रेवाड़ी से 31, रोहतक से 110, सोनीपत से 140 तथा यमुनानगर से 72 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कुल शिकायतों में से 2494 शिकायतों को रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सही पाया गया और इन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि चुनावों को निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी बनाने में नागरिक अपना सहयोग करें। इस सी-विजिल एप को गूगल प्ले स्टोर से एंड्राइड फोन तथा एप स्टोर से आई फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। आमजन फोटो खींच सकते हैं या दो मिनट की वीडियो भी रिकॉर्ड करके इस एप पर अपलोड कर सकते हैं। वह फोटो और वीडियो जीपीएस लोकेशन के साथ एप पर अपलोड हो जाएगी। शिकायत दर्ज करने के 100 मिनटों में शिकायत का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फलाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलेंस टीमों की लाइव जानकारी रहती है और सी-विजिल एप पर जिस स्थान से शिकायत प्राप्त होती है तो निकट टीमें तुरंत वहां पहुंचेंगी।
शहीदी स्मारक का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक हो जाएगा पूरा रू रस्तोगी
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बैठक के बाद दी जानकारी
चंडीगढ़, 30 अप्रैल, अभीतक:- आजादी की पहली लड़ाई के शहीदी स्मारक का सम्पूर्ण कार्य 15 अगस्त तक पूरा किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने अम्बाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अम्बाला छावनी में 22 एकड़ में बनाए जा रहे आजादी की पहली लड़ाई के शहीदी स्मारक स्थल पर एक समीक्षा बैठक के दौरान दी। समीक्षा बैठक में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री मनदीप सिंह बराड़ व लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। बैठक से पूर्व , अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने शहीदी स्मारक का अवलोकन किया और स्मारक में बन रहे म्यूजियम गैलरी, मैमोरियल टावर, ऑडिटोरियम, ओपन एयर थियेटर इत्यादि कार्यों की सूक्ष्म जानकारी ली। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आर्ट वर्क से सम्बन्धित जो गैलरियां यहां पर बनाई जानी हैं, उनको निर्धारित समय अवधि के तहत शेड्यूल बनाकर तैयार करने के निर्देश दिये ताकि इस कार्य सम्बन्धी सरकार द्वारा जो भी स्वीकृति दी जानी है, उसको करवाया जा सके। उन्होंने इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि बैठक किये जाने का मुख्य उद्देश्य कार्य में तीव्रता लाना है। इस दौरान सम्बन्धित एजेंसी के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि आर्ट वर्क से सम्बन्धित यहां पर 21 गैलरियां बनाई जानी हैं, जिनमें से 4 की ड्राइंग तैयार कर दी गई है व 4 की ड्राइंग पर कार्य चल रहा है और इसी सप्ताह इसे पूरा कर लिया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सम्बन्धित एजेंसी को निर्देश दिये कि चार गैलरियों के निर्माण से सम्बन्धित कार्य की रूपरेखा एक सप्ताह के अंदर-अंदर तैयार करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, इसलिये सम्बन्धित एजेंसी जैसे ही गैलरियों की ड्राइंग तैयार करवाकर विभाग को जमा करवाएंगी तो विभाग द्वारा कंसल्टेंट के साथ चर्चा करके और उसका सुझाव जानकर इसे सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेज दिया जाएगा। शहीदी स्मारक के कार्य की प्रगति के लिये समय-समय पर समीक्षा बैठक ली जाएगी और प्रत्येक मास लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी समीक्षा बैठक करेंगे। इसी प्रकार पाक्षिक समीक्षा बैठक महानिदेशक श्री मनदीप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में होगी तथा उच्च अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी ताकि विभिन्न एजेंसियों व विभागों से सामजस्य बनाकर कार्य की प्रगति जानकर उसमें तेजी लाई जा सके। इस मौके पर सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री मनदीप सिंह बराड़ ने भी शहीदी स्मारक से सम्बन्धित चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और यहां पर संबंधित अधिकारियों से जो-जो कार्य किये जा चुके हैं और जो कार्य किये जाने हैं, उनकी भी समीक्षा की। उन्होंने भी कहा कि यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और इस प्रोजेक्ट के तहत सभी कार्यों को बेहतर समन्वय के साथ समय रहते करना है। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजिनियर श्री अनिल दहिया, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक कालिया, अतिरिक्त निदेशक डा0 कुलदीप सैनी, अरुण जग्गा, अधीक्षक अभियंता नवनीत कुमार, कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल, आर्किटेक्चर रेनू के साथ-साथ डीएफआई के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के रोहतक जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 2 मई को रोहतक में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी
मंच 1 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा
चंडीगढ़, 30 अप्रैल, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपए से अधिक और 3 लाख रुपए तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर और रोहतक) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण आगामी 2 मई को मुख्य अभियंता, रोहतक के कार्यालय चैथी मंजिल राजीव गांधी विद्युत भवन रोहतक के कांफ्रेंस हॉल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक, गैर – घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर भी बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा इसीलिए उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे बिजली से संबंधित अपनी समस्याओं के समाधान के लिए 2 मई को होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।
निर्वाचित सुनीता का नाम पंचायत समिति हसनपुर के अध्यक्ष पद पर शेष अवधि के लिए अधिसूचित किया गया
चंडीगढ़, 30 अप्रैल, अभीतक:- राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा द्वारा हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 161 की उप-धारा (4) के तहत 10 अप्रैल, 2024 को हुए चुनाव में निर्वाचित श्रीमती सुनीता पत्नी श्री होराम का नाम पंचायत समिति हसनपुर, जिला पलवल के अध्यक्ष पद पर शेष अवधि के लिए अधिसूचित किया गया है। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।