Haryana Abhitak News 02/05/24

संस्कारम् विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह
झज्जर, 02 मई, अभीतक:- वीरवार को संस्कारम् विश्वविद्यालय, पाटोदा मे यू.पी.एस.सी परीक्षा परिणाम में 464 वाँ रैंक हासिल करने वाली झज्जर की बेटी कनिका यादव के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में संस्था के कुलाधिपति डॉ. महिपाल ने कनिका और उनके परिवार को हार्दिक बधाईयाँ देते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। उन्हें संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह व लैपटॉप भेंट मे देकर सम्मानित किया गया। कनिका ने संस्कारम् विश्वविद्यालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे समय में उच्च शिक्षा के लिए हमें झज्जर से बाहर जाना पड़ता था परन्तु डॉ. महिपाल ने झज्जर को विश्वविद्यालय की सौगात देकर समाज को एक बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है। जहाँ सभी सुख सुविधायें उपलब्ध हैं जो विद्यार्थियों को उनके सर्वांगींण विकास के लिए आवश्यक है। कनिका ने अपनी मेहनत और सफलता के किस्से संस्कारम् स्कूल और विश्वविद्यालय के बच्चों को सुनाकर उन्हें उत्साहित किया और साथ ही साथ बताया किस तरह एक सफल भविष्य की तरफ अग्रसर हुआ जा सकता है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय डॉ. महिपाल जी, कुलपति डॉ. पी.के. शर्मा, रामअवतार जी अन्य स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।


शत-प्रतिशत रहा डाॅ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम
छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल करके देश व समाज निर्माण में अपना योगदान देंगे – राजेश भाटिया
फरीदाबाद, 02 मई, अभीतक:- डाॅ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, मार्केट नंबर 1, फरीदाबाद का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा की कई छात्राओं ने मैरिट हासिल की। कक्षा की नेहा पुत्री श्री रमेश कुमार निवासी ए सी नगर ने 500 में से 417 अंक हासिल कर प्रथम स्थान, नेहा चैहान श्री महेश कुमार निवासी एन एच 1 ने 500 में से 385 अंक हासिल कर द्वितीय स्थान, खुशी पुत्री संजय शाह निवासी एन एच 1 ने 500 में से 354 अंक हासिल कर तृतीय स्थान, पूजा पुत्री श्री कामेश्वर निवासी मिलार्ड कॉलोनी ने 500 में से 343 अंक हासिल कर चैथा स्थान विवेक कुमार ने 500 में से 327 अंक व नंदिनी ने 500 में से 278 अंक हासिल किए। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा जताई कि जिन छात्राओं ने 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की है, वह अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ेंगे और शिक्षा हासिल करके देश व समाज निर्माण में अपना योगदान देंगे। प्रधान राजेश भाटिया ने स्कूल के अध्यापकों को भी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें भी इसी प्रकार बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल कमेटी से वी के मलिक, जनक भाटिया, मोक्षित भाटिया, मनोज कुमार रतड़ा, सचिन भाटिया, रंजय भाटिया तथा स्कूल अध्यापकों में निशि अदलक्खा, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नीलम सचदेवा, रेखा जोहरा, नीतू भाटिया, संदीप कौर, रजनी बजाज, इन्दु देसवाल, अशोक, शोभा शर्मा, मोनिका, प्रवेश भाटिया, अनु भाटिया, मान्या रतड़ा, विकास शर्मा, सोनिया ठुकराल, नूपुर सेठी, चाहत, रेखा वाधवा, सीमा भाटिया, सुनीता गगर, रजनी, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा व अन्य शामिल रहे।

 

लघु सचिवालय स्थित सभागार में गुरूवार को आयोजित मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।

चुनाव का पर्व-देश का गर्व
आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना करें अधिकारी -डीसी
लघु सचिवालय सभागार में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व डीसीपी डाॅ अर्पित जैन ने एआरओ व एसीपी की संयुक्त बैठक में दिए निर्देश
झज्जर, 02 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि चुनाव के मद्देेनजर जिला में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके लिए वेयरहाऊसों की नियमित चैकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते पचास हजार रूपए या इससे ज्यादा नगदी के आवागमन के लिए क्यू आर कोड अनिवार्य है,बगैर क्यूआर कोड के कैश मिलने पर जब्त किया जाए। इसके साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी शराब के ठेकों पर नियमित बिक्री की नियमानुसार जांच करना सुनिश्चित करें। डीसी गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक पुलिस आयुक्तों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डीसीपी डा अर्पित जैन और एडीसी सलोनी शर्मा भी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ करें। चुनाव में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। शांतिपूूर्ण मतदान करवाना एक जिम्मेदारी का काम है और प्रत्येक अधिकारी को यह कार्य तल्लीनता से करना चाहिए। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन का पहला कार्य है। उन्हांने कहा कि प्रशासन-पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से जिला के सभी मतदान बूथों की स्थिति का अध्ययन करें और ताकि मतदान के दिन के कानून व्यवस्था ठीक प्रकार से रहे। डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन तंत्र व पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से तैयारियों में लगा हुआ है। निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे टीमों को 24 घंटे तैनात रहते हुए मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रभावी रूप से वाहनों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लोडिंग वाहनों की निगरानी करते हुए प्रतिदिन चैक किए गए वाहनों की रिपोर्ट भी भेजी जाए। उन्होंने संबंधित एआरओ को क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आवश्यक निर्देश दिए। डीसीपी डा अर्पित जैन ने कहा कि मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था है और प्रत्येक बूथ पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर झज्जर जिला की सीमाओं पर विशेष तौर पर पुलिस पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किया जाए। उन्होंने केएमपी पर पैट्रोलिंग और संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम एवं एआरओ झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम एवं एआरओ बादली सतीश यादव, एसडीएम एवं एआरओ बहादुरगढ परमजीत चहल, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी शीतल रानी, पुलिस प्रशासन की ओर से एसीपी बहादुरगढ धर्मबीर सिंह, एसीपी बेरी प्रदीप कुमार, एसीपी झज्जर अनिल कुमार, एसीपी गुलाब सिंह, एसीपी ट्रैफिक अखिल कुमार, एसीपी संजय कुमार, एआईपीआरओ मनप्रीत सिंह, उपतहसीलदार निर्वाचन सुरेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबू
बादली, 02 मई, अभीतक:- नशा विरूद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को अवैध शराब ले जाते हुए काबू करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली उप निरीक्षक रमेशचंद्र ने बताया कि थाना मे तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम ने गस्त पर बाढसा गालिबपुर मोड पर मौजूद थी।इसी दौरान बाढसा की तरफ से एक स्कूटी आती दिखाई दी जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस अपनी स्कूटी को मोडने लगा तो उसे मौके पर काबू करके चेक किया तो स्कूटी पर एक कट्टे में पांच अवैध देशी शराब की पेटी बरामद हुई। जिन में अवैध देशी शराब के पव्वे थे। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवीण निवासी राजस्थान हाल नजफगढ़ दिल्ली के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

अलग-अलग स्थान से अवैध देशी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 11 बोतल 12052 पव्वे बरामद
बहादुरगढ़, 02 मई, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा नशा विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अवैध शराब के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की है जिस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक निवासी परनाला अपनी अशोका लीलैंड गाड़ी में अवैध शराब भरकर दुल्हेडा से बहादुरगढ़ जाएगा जिस गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नारकोटिक सेल की पुलिस टीम ने झज्जर बहादुरगढ़ रोड डिग्गी नूना माजरा के पास नाकाबंदी करके आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी कुछ समय के बाद मिली सूचना के अनुसार अशोक लीलैंड गाड़ी नुना माजरा की तरफ से आती दिखाई थी जिस गाड़ी को रुकवा कर चेक किया गया तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक निवासी दिल्ली हाल परनाला बताया। इसके बाद पुलिस टीम ने अशोका लीलैंड गाड़ी को पीछे से खुलवाकर चेक किया तो उसमें अवैध देशी शराब की पेटियां मिली। जिनकी गिनती करने पर 240 पेटिया अवैध देसी शराब पव्वे बरामद हुए। वहीं थाना सदर बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही राकेश कुमार की पुलिस द्वारा मिली सूचना के आधार पर प्रमोद निवासी राजस्थान हाल माया गार्डन इशरहेड़ी को एक प्लांट के कमरे में शराब बेचते हुए काबू किया गया पकड़े गए आरोपी से अवैध देशी शराब के 52 पव्वे बरामद हुए। वहीं थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी माण्डोठी में तैनात मुख्य सिपाही विक्रम कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध देसी शराब की 11 बोतलों के साथ काबू किया गया पकड़े गए आरोपी की पहचान आशीष निवासी छारा के तौर पर की गई।अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पिकअप गाड़ी में अवैध शराब भरकर ले जाता एक आरोपी काबू
झज्जर, 02 मई, अभीतक:- थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी छुछकवास की टीम ने एक व्यक्ति को गाड़ी में अवैध शराब भरकर ले जाते हुए काबू करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी उप निरीक्षक नितिश कुमार ने बताया कि चैकी की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बिना कागज के अवैध रूप से शराब गाड़ी में भरकर कडौदा ठेके पर भेजता है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही पवन की पुलिस टीम द्वारा कडौदा से भिंडावास की तरफ कडौदा के शराब के ठेके के पास नाकाबंदी की जो कुछ समय बाद मिली सोचने के अनुसार एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दे जिसे पुलिस की टीम ने काबू करके ड्राइवर से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजेश निवासी कुंजियां के तौर पर बताया। इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब की 15 पेटियों में 180 बोतल बरामद हुई। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर आगामी कार्रवाई चैकी मे तैनात सहायक उप निरीक्षक कुलदीप कुमार के द्वारा अमल मे लाई गई इस दौरान सहायक उप निरीक्षक की पुलिस टीम ने आरोपी को अदालत झज्जर में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

मंडियों में 82 प्रतिशत सरसों और 53 प्रतिशत गेंहू का उठान
जिलाभर के खरीद केंद्रों से एक लाख 59 हजार 957 मीट्रिक टन गेहूं और 54 हजार 285.89 मीट्रिक टन सरसों की खरीद
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीद एजेंसियों को गेंहू व सरसों उपज उठान कार्य के दिए निर्देश
झज्जर, 02 मई, अभीतक:- जिलाभर की मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की उपज के उठान के साथ ही खरीद कार्य जारी है। मंडियों और खरीद केंद्रों से एक लाख 59 हजार 957 मीट्रिक टन गेहूं और 54 हजार 285.89 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है,जबकि 84 हजार 802 मीट्रिक टन गेहूं और 44 हजार 568.06 मीट्रिक टन सरसों उपज का उठान हो चुका है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरूवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि झज्जर अनाज मण्डी में 18 हजार 820 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 6017 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 2913 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 23हजार 968 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 6310 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 9934 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 7304 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 969 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8567 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। वहीं जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में झज्जर अनाज मण्डी में 34 हजार 935 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 10588 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 7441 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 36 हजार 698 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 16हजार 163 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 28 हजार 312 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 16 हजार 160 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 973 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8688 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। डीसी ने सरसों उपज उठान की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 977.28 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2352.38 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 11 हजार 17.87 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 8 हजार 620 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 6942 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। वहीं खरीद को लेकर बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1059.35 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 2934.95 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 15 हजार 836.76 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 9 हजार 958.14 मीट्रिक टन तथा ढाकला अनाज मंडी में 10 हजार दो मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की जा चुकी है। डीसी ने दोहराया कि खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो पाए,इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने खरीद एजेंसियों को जल्द से जल्द उठान कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

राशन डिपो और रसोई गैस सिलेंडर के साथ घर-घर पंहुच रहा मतदाता जागृति का संदेश – डीसी
जिला भर में गैस एजेंसियों के गोदाम,कार्यालयों और राशन डिपो की दुकानों के बाहर बैनरों के माध्यम से दिया जा रहा वोट के प्रति जागरूकता का संदेश
झज्जर, 02 मई, अभीतक:- जिलाभर में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और स्वीप अभियान की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम प्रभावी ढंग से चल रहा है। शिक्षण संस्थाओं के साथ साथ राशन डिपो और गैस एजेंसियों पर भी उपभोक्ताओं को वोट का प्रयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान विभिन्न माध्यमों के जरिए घर-घर तक पहुंच रहा है। इस बार रोडवेज,स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, खाद्य आपूर्ति विभाग के अलावा जिले के बेरी, बहादुरगढ़, झज्जर और बादली विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले राशन डिपो और एलपीजी गैस एजेंसियों को भी इस अभियान में शामिल किया गया है। गैस एजेंसियों के बाहर बैनरों के माध्यम से द्मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को गति प्रदान की जा रही है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि गैस एजेंसियों में मिलने वाले गैस सिलेंडर आज प्रत्येक घर की जरूरत है और इस तरह की गतिविधि से अधिक से अधिक लोगों तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गैस गोदाम और कार्यलयों के बाहर बैनर और सिलेंडरों पर जो स्टिकर लगाए जा रहे हैं उन पर वोट का महत्व बताते हुए स्लोगन लिखे हुए हैं। इसके अलावा जिले की शिक्षण संस्थानों का जागरूकता अभियान में पूरा सहयोग मिल रहा है। स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों द्वारा स्टाफ सदस्यों के सहयोग से जागरूकता रैली, पेंटिंग, स्लोगन आदि क्रिएटिव गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वीप अभियान को लेकर जिला वासियों की तरफ से अपार समर्थन मिल रहा है। लोग स्वयं जागरूक हो रहे व अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी है व आमजन से आह्वान है कि वह अधिक से अधिक संख्या में जागरूकता अभियान के सहभागी बनते हुए आगामी 25 मई को होने वाले लोकतंत्र के महा पर्व लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
बेरी स्थित गैस एजेंसी गोदाम के बाहर बैनर के जरिये दिया जा रहा मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर।

झज्जर व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों पोलिंग बूथों पर लगी लाइन की जानकारी देगी वोटर इन क्यू एप
पोलिंग बूथ पर लाइन देख अपनी सुविधानुसार मतदान कर सकेंगे वोटर
झज्जर, 02 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अहम कदम उठा रहा है। 25 मई को मतदान के दिन झज्जर व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग बूथों पर मतदान हेतु लगी वोटरों की लाइन को वोटर इन क्यू एप के जरिये देख सकेंगे। मतदाताओं को वोट डालने के लिए अपनी बारी के लिए अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी व पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए लगी लाइन को देखते हुए सुविधानुसार मतदान हेतु जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वोटर इन क्यू मोबाइल एप को भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रयोग के तौर पर अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है। मोबाइल एप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद एप में बताएगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग कतार में खड़े हुए हैं। इस मोबाइल एप तथा वेबसाइट का पहली बार चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मतदाता को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बादली स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते एडीसी सलोनी शर्मा।

लोकतंत्र में वोट का अमूल्य महत्व – एडीसी
वोट इंडिया की रंगोली बनाकर छात्राओं ने दिया मतदान का संदेश
बादली स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बादली, 02 मई, अभीतक:- जिलाभर में मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत बादली स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वीप अभियान की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान स्कूल परिसर में मतदाता जागरूकता हेतु अनेक गतिविधियां आयोजित की गई जिनमें छात्राओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। विद्यालय पहुंचने पर डीईओ राजेश कुमार और विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने एडीसी का स्वागत किया। एडीसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में वोट का अमूल्य महत्व है और प्रत्येक नागरिक को चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी बरते हुए स्वतंत्र व निष्पक्षता से मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं से आह्वान किया कि अपने परिवार के सदस्यों को वोट के महत्व से अवगत करवाते हुए मतदान हेतु प्रेरित करें। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने वोट इंडिया की सुंदर रंगोली बनाई। एडीसी ने छात्राओं की कला की तारीफ करते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार स्वीप अभियान के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके शैक्षणिक संस्थानों के अलावा अन्य प्रतिष्ठानों में भी जागरूकता हेतु गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

हरियाणा राजभवन में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत गुजरात और महाराष्ट्र स्थापना दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया
चंडीगढ़, 02 मई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा बुधवार सायंकाल हरियाणा राजभवन में भारत के यशस्वी एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मनोभावना व उनके द्वारा लिए गए संकल्प के अनुरूप एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत गुजरात स्थापना दिवस और महाराष्ट्र स्थापना दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। राज्यपाल हरियाणा ने गुजरात प्रदेश एवं महाराष्ट्र प्रदेश के प्रतिनिधियों से बेहद ही आत्मीयता व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करते हुए दोनों राज्यों की महान संस्कृति, परंपराओं, भाषा, शिक्षा, संगीत, पर्यटन, व्यंजन, खेल और स्थानीय प्रथाओं को साझा किया। गुजरात प्रदेश के प्रतिनिधियों ने गुजरात के ऐतिहासिक महत्व के बारे में राज्यपाल को विस्तार से जानकारी प्रदान की। वहीं, महाराष्ट्र प्रदेश के प्रतिनिधियों ने भी महाराष्ट्र प्रदेश के रीति-रिवाजों, संस्कृति एवं सभ्यता से राज्यपाल को रु-ब-रु करवाया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम विभिन्न प्रदेशों के रीती रिवाजों और प्रदेशों की महान संस्कृति एवं सभ्यता, लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव को मजबूत करने और युवाओं में सद्भाव पैदा करने तथा देश को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोए रखने का महान कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में गुजरात एवं महाराष्ट्र के युवाओं ने प्रभावशाली योगदान दिया है। देश के विभिन्न भागों में वे अपनी प्रबंधन क्षमताओं और कुशलताओं से समावेशी विकास को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने प्रतिनिधियों के साथ हरियाणा प्रदेश के चहुमुखी विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं सभ्यता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी देश-प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, सभ्यता, शिक्षा एवं मातृभाषा उसकी पहचान होती है। इसलिए सभी युवाओं और प्रदेशवासियों को चाहिए कि वे इस महान संस्कृति एवं सभ्यता को संजोये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहे। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, एडीसी श्री कृष्ण मोहन, संयुक्त सचिव श्री अमरजीत आईटी सलाहकार श्री भानु जी सीडीएच जगन नाथ बैंस तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


जिला के सभी 724589 वोटर 25 मई को लोकतंत्र का सम्मान करते हुए बढ़चढकर करें मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी
72-बावल में 226534, 73-कोसली में 248574 तथा 74-रेवाड़ी विस में हैं 249481 पंजीकृत मतदाता
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जिला प्रशासन का विशेष फोकस
रेवाड़ी, 02 मई, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से छठे चरण के तहत रेवाड़ी जिला में 25 मई को होने वाले 18वीं लोकसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को भी बढ़चढकर मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाभर में स्वीप गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा चुनावी प्रक्रिया पर पूर्ण फोकस रखते हुए शांतिप्रिय ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय हैं। जिला चुनाव कार्यालय रेवाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेवाड़ी जिला में इस बार कुल 724589 वोटर गुरुग्राम व रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद का चुनाव करेंगे। रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 724589 है, जिनमें 378356 पुरूष, 346225 महिलाएं व 8 थर्ड जेंडर शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र अनुसार आंकड़ों पर नजर डालें तो 72-बावल विस क्षेत्र में कुल 226534 मतदाता हैं, जिनमें 118279 पुरूष, 108254 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर, 73-कोसली विस क्षेत्र में कुल 248574 मतदाता हैं, 129809 पुरूष, 118764 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 74-रेवाड़ी विस क्षेत्र में कुल 249481 मतदाता हैं, जिनमें 130268 पुरूष, 119207 महिलाएं व 6 थर्ड जेंडर हैं। जिला प्रशासन रेवाड़ी की मतदाता सूची में जिला रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र में गांव जलियावास निवासी सूरत सिंह पुत्र सहीराम आयु 109 वर्ष, कोसली विधानसभा क्षेत्र में धवाना निवासी नारायणी पत्नी मोहर सिंह आयु 110 वर्ष तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में गांव गंगायचा अहीर निवासी कस्तूरी देवी पत्नी प्रसादराम आयु 106 वर्ष सबसे उम्रदराज वोटर के रूप में पंजीकृत हैं।

चुनाव ड्यूटी के दौरान पोलिंगध्सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता के मामले में परिवारजन को मिलेगी एक्सग्रेशिया सहायता – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 02 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान हिंसक घटनाओं, बम ब्लास्ट या आतंकवादी घटनाओं या गोलीबारी इत्यादि के कारण मृत्यु हो जाने पर पोलिंगध्सुरक्षा कर्मियों के परिवारजन को एक्सग्रेशिया के तहत 30 लाख रुपए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई सूचना के बारे में डीसी राहुल हुड्डा ने जनहित में विस्तार से जानकारी दी। डीसी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया की ड्यूटी पर किसी अन्य कारणों से मृत्यु हो जाने पर 15 लाख रुपए, असामाजिक तत्वों द्वारा हमले के कारण कर्मचारी के स्थायी दिव्यांग होने पर 15 लाख रुपए तथा शरीर के किसी अंग या आंखों की दृष्टि जाने की स्थिति में 7.5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता परिवारजनों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान दी जाने वाली यह एक्सग्रेशिया राशि केंद्रीय गृह मंत्रालय या राज्य सरकार या अन्य नियोक्ता द्वारा दी जाने वाले अनुकंपा राशि से अतिरिक्त होगी। उन्होंने बताया कि अनुकंपा राशि की प्रक्रिया शुरू करने की जिम्मेवारी जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की होगी और कर्मचारी की मृत्यु, दिव्यांग इत्यादि होने की घटना की तिथि से 10 दिन के अंदर-अंदर आरंभ करनी होगी। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 1 माह के भीतर संबंधित मामले का निपटान सुनिश्चित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग कर्मियों के लिए ट्रेनिंग केंद्र, डिस्पैच तथा रिसिविंग केंद्रों पर स्वास्थ्य देखभाल, फर्स्ट-ऐड इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी और डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ युक्त एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था होगी। साथ ही, सभी चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वेलफेयर व अन्य सुविधाओं के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी की समयावधि चुनावों की घोषणाओं की तिथि से लेकर परिणाम की तिथि तक (दोनों दिनों को शामिल करते हुए) मानी जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न प्रकार की कठिन गतिविधियां शामिल होती हैं, जो विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित चुनाव मशीनरी द्वारा पूरी की जाती हैं। ये कर्मी चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के साथ अपने जीवन को जोखिम में डालने जैसा चुनौतीपूर्ण कार्य करते हैं। उनके द्वारा किए गए योगदान को देखते हुए ही आयोग ने मृत्यु के मामले में मृत कर्मियों के निकट संबंधियों को अनुग्रह राशि के रूप में मुआवजा या गंभीर चोट के परिणामस्वरूप स्थायी विकलांगता के मामले में कर्मियों के लिए सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया है।


चुनाव का पर्व-देश का गर्व
मतदाताओं को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा जिला प्रशासन
जिला भर में प्रभावी रूप से जारी हैं स्वीप गतिविधियां, 25 मई तक चलेंगी
रेवाड़ी, 02 मई, अभीतक:- लोकसभा आम चुनाव में 25 मई के दिन मतदाताओं को जागरूक कर बढ़ चढकर मतदान करने व मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के कलाकार सहित जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के सहयोग से स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) अभियान के तहत आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विभाग के पार्टी कलाकार ढोलक, चिमटा व हारमोनियम की धुनों पर ‘सुण ल्यो भाई सारे मतदाताओं, वोट डाल कै आणा सै, अपणे हाथां तै थमनै भारत का भाग्य बनाना सै…’ जैसे मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले गीत व भजन गाते हुए सहज ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। भजन मंडली कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को बढ़ चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। भजन मंडली कलाकारों ने ग्रामीणों से वोट बनवाने का आह्वड्ढान करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में वोट का शत प्रतिशत प्रयोग करने बारे जागरूक किया। चुनाव के इस महापर्व में मतदाताओं द्वारा सक्रिय भागीदारी रहे इसके लिए निरंतर विभिन्न प्रचार माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

चुनाव का पर्व-देश का गर्व
राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को आचार संहिता की सख्ती से करनी होगी पालना – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों चुनाव प्रचार सामग्री व जनसभा-रैली के लिए स्थान किए गए निर्धारित
रेवाड़ी, 02 मई, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2024 के लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों व राजनीतिक पार्टियों को इसकी पालना करना अनिवार्य है। यह बात डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कही। डीसी ने बताया कि जैसे ही उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगा वैसे ही उसके चुनावी खर्चे की गणना आरंभ हो जाएगी उसके लिए उम्मीदवारों को अलग से बिल खाते का ब्यौरा देना होगा। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रतिभूति राशि 25 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 12 हजार 500 रुपए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार 95 लाख रुपए तक की राशि खर्च कर सकता है। उम्मीदवारों को अपने खर्चे का विवरण चुनाव कार्यालय में जमा करवाना होगा।
प्रचार के लिए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाने सहित जनसभा व रैली के लिए स्थान किए निर्धारित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों व प्रत्याशी के चुनाव से संबंधित प्रचार-प्रचार के लिए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग इत्यादि लगाने सहित जनसभा व रैली के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। राजनीतिक दलों व पार्टी प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के लिए उक्त स्थानों पर प्रचार सामग्री लगाने व जनसभा-रैली करने के लिए संबंधित अधिकारी से अनुमति लेनी अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त निर्धारित स्थानों के अलावा कहीं और प्रचार सामग्री व जनसभा-रैली करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि 72-बावल में पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाने के लिए 174 व जनसभा-रैली के लिए 167 स्थान, 73-कोसली में पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाने के लिए 134 व जनसभा-रैली के लिए 144 स्थान तथा 4 रेवाड़ी में पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाने के लिए 120 व जनसभा-रैली के लिए 87 स्थान निर्धारित किए गए हैं।
स्टार कैंपेनर के लिए वाहन उपयोग करने की लेनी होगी अनुमति – डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्टार कैंपेनर के लिए वाहन के उपयोग के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अनुमति प्राप्त करनी होगी। चुनाव के दिन एक वाहन में चालक सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किए हैं जिनमें वोटर हेल्पलाइन, सक्षम ईसीआई, सी विजिल, वोटर टर्न आउट, अपने प्रत्याशी के बारे में जाने शामिल है। इन एप्लीकेशन की मदद से मतदाताओं को घर बैठे तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाने की सुविधा दी गई है।
चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को किया जा रहा है प्रशिक्षित
जिला प्रशासन द्वारा जिला में लोकसभा आम चुनाव को बेहतर तालमेल व समन्वय के साथ पूर्ण कराने के लिए चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का क्रम जारी है। शहर के जैन पब्लिक स्कूल में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए पीओ-एपीओ को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण देकर चुनावी प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है ताकि किसी अधिकारी-कर्मचारी को चुनाव प्रक्रिया के समय किसी प्रकार की परेशानी न आए और वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी दक्षता व कौशल से कर सकें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार पाल्हावास प्रियंका, नायब तहसीलदार डहीना गिरिशा चैधरी, डीआईओ महेश भारद्वाज व नायब तहसीलदार चुनाव अजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से चैधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने की शिष्टाचार मुलाकात
चंडीगढ़, 02 मई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन में चैधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की तथा राज्यपाल को विश्वविद्यालय की नीतियों, गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कांग्रेस शासन काल की गुंडागर्दी व लूट को नहीं भूल सकती प्रदेश की जनता – अरविंद शर्मा
हरियाणा में भाजपा के पक्ष शत-प्रतिशत माहौल, दस की दस सीटों पर होगी विजय, सीएम बनने का सपना छोड़ दे हुड्डा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार बढ़ रहा है आगे, राम ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया, इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया
सांसद अरविंद शर्मा ने कोसली क्षेत्र के कई गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान, बोले, नामांकन करने आ आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ग्रामीणों को दिया न्यौता
कोसली, 02 मई, अभीतक:- सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री चुनने के लिए होता है, लेकिन पूर्व सीएम हुड्डा दिन में भी सीएम बनने के ही सपने देखते है, लेकिन उनका यह सपना ही रह जाएगा। अब लोकसभा में दस की दस सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी और विधानसभा में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है और कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में पहले ही हार के डर से हिम्मत हार चुके है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था परिवर्तन का ही परिणाम है कि आज भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है और प्रधानमंत्री मोदी के सपने के अनुरूप जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। देश व प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। केंद्र व राज्य सरकार ने पिछले लगभग दस सालों में विकास की कोई कोर कसर नहीं छोडी है। केंद्र व राज्य सरकार ने अंत्योदय को लेकर अनेक योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया है। केंद्र व राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया है। अब लाभार्थियों के खाते में सीधे सरकार की योजनाओं का पैसा पहुंच रहा है, जबकि पिछली सरकारों के दौरान भ्रष्टाचार का बोलबाला था और मीडिया में रोजाना घोटाले को उजागर किया जाता था। वीरवार को सांसद अरविंद शर्मा ने कोसली विधानसभा के गांव देहलावास, गुलाबपुरा, बोडिया कमालपुर, मांडया कलां, रसूली, ढोकिया, बिहारीपुर, हालूहेडा, बेरली खुर्द आदि सहित कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में दस के दस कमल खिलने वाले हैं। देश और हरियाणा का राजनीति माहौल सौ प्रतिशत भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि भारत जिस रास्ते पर चला हुआ है, सपनों को हकीकत में बदल रहा है, बलिदानियों के सपनो को साकार कर रहा है। भारत जिस रास्ते पर अब बढ गया है इस देश का हर नागरिक चाहता है कि भारत अगले पांच साल में आगे बढ़ता चला जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। सांसद ने कहा कि उज्जवला व आयुष्मान भारत जैसी अनेक योजनाओं ने गरीब परिवारों का जीवन बदल डाला है, देश व प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। सांसद ने ग्रामीणों को तीन मई को नामांकन के लिए आंमत्रित किया और बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता आऐंगे।
भारतवासियों के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार
सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार वंचित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवान राम भारत की आत्मा है और राम ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदियों से चली आ रही समस्याओं का समाधान किया है, पांच सौ साल से दुनिया के सनातनी भव्य मंदिर में राम लला के विराजमान होने का इंतजार कर रहे थे। भारतवासियों के इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य रहा कि हम भव्य और दिव्य मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में प्राचीन धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत रहे मंदिरों को जीर्णोंद्धार कर उन्हें अपनी पुरानी गरिमा वापस दिलाकर देश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पटकथा लिखी है और आज दुनिया भारत को विश्व गुरू की दृष्टि से देखने लगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब परिवार मोदी-नायब सरकार की योजनाओं के जरिए समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे है। आयुष्मान और चिरायु योजना ने गरीबों को बीमारी के समय खर्चें की चिंता से मुक्त किया है। साथ ही भाजपा सरकार की नीतियों के फल स्वरूप 25 करोड़ व्यक्ति देश भर में गरीबी से बाहर निकले हैं। उन्होंने योजनाओं का पूरा लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए पारर्दशी योजना बनाई है। हर गरीब व्यक्ति को घर द्वार पर लाभ मिलेगा तथा अब उन्हें भटकना नही पड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश की जनता अभी भूली नहीं है कि किस तरह से कांग्रेस शासन काल में लूट व गुंडागर्दी चलती थी और किसानों की जमीन को जबरन अधिग्रहण किया जाता था।
रोहतक में खोला चुनाव कार्यालय
भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने रेलवे क्रोसिंग के पास राजभवन में चुनाव कार्यालय खुला गया है। हवन-यज्ञ के साथ कार्यालय का शुभारंभ किया। इस असवर पर राजीव जैन, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, रणबीर ढाका, रेणू डाबला, डॉ रीटा शर्मा, सतीश नांदल आदि उपस्थित रहें।

 

चुनाव का पर्व-देश का गर्व, हरियाणा में 25 मई को होगा मतदान- मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
हरियाणा रोडवेज की बसों पर लगी प्रचार सामग्री मतदाताओं को बढ़चढ़ कर मतदान करने के प्रति कर रही है उत्साहित
चण्डीगढ़, 02 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर हरियाणा राज्य परिवहन मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। हरियाणा राज्य परिवहन की विभिन्न जिलों के डिपो से निकलने वाली बसें न केवल हरियाणा राज्य बल्कि देश के अन्य राज्यों के मतदाताओं को भी जागरूक करने में मददगार बन रही हैं। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन की बसों पर मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री लगाई गई है जो मतदाताओं का ध्यान सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं और मतदाताओं को 25 मई मतदान के दिन बढ़चढ़ कर मतदान करने के प्रति जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न बस स्टैंडों से विभिन्न रूटों पर चलने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग व हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणा रोडवेज की बसों पर मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री, बैनर व पोस्टर चस्पा करवाए गए हैं। श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इन पोस्टरों में आम जनता से ‘छुट्टी का दिन समझकर घर पर आराम न फरमाइए-मतदान केंद्र पर मतदान करने आइए’, ‘लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर- उंगली पर नीली लकीर ’ जैसे जागरूकता स्लोगन व टैगलाइन के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है। बसों पर लगी प्रचार-सामग्री के माध्यम से आमजन को मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 की भी जानकारी दी जा रही है।

 

आयुष चिकित्सा अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
चण्डीगढ़, 02 मई, अभीतक:- आयुष निदेशालय हरियाणा द्वारा आयुष चिकित्सा अधिकारियों एवं समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के कौशल को बढ़ाने तथा उनकी क्षमता के निर्माण के लिए एक विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के सहायक प्रोफेसर विषय विशेषज्ञ, डॉ अजीत भदौरिया और आयुष मेडिकल आफिसर जी एच हिसार, डॉ सुखवीर वर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रस्तुतियाँ दी। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य राज्य के आयुष चिकित्सा अधिकारियों और सरकारी आयुष डिस्पेंसरियों में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों के अध्ययन के लिए ईको प्लेटफॉर्म का उपयोग कर इनके बीच इंटरैक्टिव वर्चुअल ज्ञान का आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देना था। इस प्रशिक्षण में विशेषकर हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग, प्रबंधन एवं क्योट पर आधारित आयुष चिकित्सा पद्वति के तहत अधिकारियों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की गई। सहायक प्रोफेसर डॉ भदौरिया ने प्रशिक्षण के दौरान हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग पर एक सूक्ष्म प्रस्तावना भी पेश की। इसके साथ ही उन्होने कैंसर की स्क्रीनिंग के तरीकों के बारे में व्यापक जानकारी दी। प्रशिक्षण के पहले चरण में चुने गए विभिन्न जिलों से 60 समर्पित आयुष अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में आयुर्वेदिक तरीकों का उपयोग करके हाइपरटेंशन के प्रबंधन बारे विस्तार से अवगत करवाया गया। जिसके तहत आयुर्वेदिक उपचार विधियों से जीवन में बेहतर सुधार आता है। आयुष निदेशालय के प्रशिक्षण अधिकारी डॉ चंदन दुआ ने भी उपचार के दौरान मुश्किल मामलों का प्रबंधन करने में उपस्थित लोगों को एक व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्रदान की। प्रशिक्षण सत्र से पूर्व और पश्चात प्रश्नावलियों का उपयोग करके शिक्षण परिणामों का प्रभावी मूल्यांकन किया गया जिससे सुनिश्चित किया गया कि यह कार्यक्रम हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग और प्रबंधन में प्रतिभागियों के कौशल और ज्ञान में सुधार को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि आयुष निदेशालय, हरियाणा, ईको-प्लेटफॉर्म का उपयोग आगामी प्रशिक्षण पहलुओं को जारी रखने के लिए समर्पित है। आयुष विभाग, स्वास्थ्य,शिक्षा और पेशेवर विकास के लिए डिजिटल समाधानों का उपयोग करके स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी सुनिश्चित करता है। आयुष विभाग, प्रदेश के लोगों के लिए बेहतर आयुष विधियों के माध्यम से सुगम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के क्षेत्र में और सार्थक परिणाम लाने में योगदान प्रदान करेगा।

 

मतदान प्रक्रिया में स्कूली बच्चों का भी होगा योगदान, हरियाणा में शुरू हुई नई पहल
मतदान के दिन वोट करने के बाद बच्चों को परिवारजन के साथ सेल्फी करनी होगी अपलोड
जिला स्तर पर निकाले जाएंगे ड्रा, विजेता को मिलेगा 10 हजार रुपये का नकद इनाम
जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का मिलेगा विशेष पुरस्कार
चण्डीगढ़, 02 मई, अभीतक:- हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा एक नई पहल की गई है, जिसमें स्कूली बच्चों को जोड़ा गया है और उन्हें नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी। जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये और 2.5 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। सेल्फी अपलोड करने के लिए https://www-ceoharyana-gov-in/  पोर्टल पर एक लिंक विकसित किया गया है, जोकि मतदान के दिन यानी 25 मई को खुलेगा। प्रातः 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने का लिंक स्कूली बच्चों के लिए खुल जाएगा और रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान अधिकारों के प्रति सजग करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने श्श्चुनाव का पर्व-देश का गर्वश्श् शीर्ष वाक्य दिया है। हरियाणा में भी इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाने की पहल की गई है और मतदाताओं को चुनाव मेला देखण जावांगे, सारे वोट डाल के आवांगे जैसे अनेक स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
हरियाणा में 2 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में 2 करोड़, 41 हजार 353 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1 करोड़ 6 लाख 34 हजार 532 पुरुष, 94 लाख 6 हजार 357 महिला तथा 464 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि गुड़गांव लोकसभा में मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक 25 लाख 66 हजार 159 है, जबकि फरीदाबाद में 24 लाख 24 हजार 281 है। इसी प्रकार, अंबाला लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 19 लाख 92 हजार 252, कुरुक्षेत्र लोकसभा में 17 लाख 92 हजार 160, सिरसा लोकसभा में 19 लाख 34 हजार 614, हिसार में 17 लाख 88 हजार 710, करनाल में 21 लाख 439, सोनीपत में 17 लाख 64 हजार 954, रोहतक में 18 लाख 86 हजार 796 और भिवानी-महेंद्रगढ़ में 19 लाख 90 हजार 988 मतदाता हैं।

 

चुनाव का पर्व-देश का गर्व, हरियाणा में 25 मई को होगा मतदान- मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
हरियाणा रोडवेज की बसों पर लगी प्रचार सामग्री मतदाताओं को बढ़चढ़ कर मतदान करने के प्रति कर रही है उत्साहित
चण्डीगढ़, 02 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर हरियाणा राज्य परिवहन मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। हरियाणा राज्य परिवहन की विभिन्न जिलों के डिपो से निकलने वाली बसें न केवल हरियाणा राज्य बल्कि देश के अन्य राज्यों के मतदाताओं को भी जागरूक करने में मददगार बन रही हैं। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन की बसों पर मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री लगाई गई है जो मतदाताओं का ध्यान सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं और मतदाताओं को 25 मई मतदान के दिन बढ़चढ़ कर मतदान करने के प्रति जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न बस स्टैंडों से विभिन्न रूटों पर चलने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग व हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणा रोडवेज की बसों पर मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री, बैनर व पोस्टर चस्पा करवाए गए हैं। श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इन पोस्टरों में आम जनता से ‘छुट्टी का दिन समझकर घर पर आराम न फरमाइए-मतदान केंद्र पर मतदान करने आइए’, ‘लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर- उंगली पर नीली लकीर’ जैसे जागरूकता स्लोगन व टैगलाइन के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है। बसों पर लगी प्रचार-सामग्री के माध्यम से आमजन को मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 की भी जानकारी दी जा रही है।

केंद्रित करियर काउंसलिंग हेतु सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय में एक सत्र का आयोजन किया गया
चण्डीगढ़, 02 मई, अभीतक:- जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पत्रकारिता और समाज कार्य में उच्च शिक्षा पर केंद्रित करियर काउंसलिंग हेतु सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय में एक सत्र का आयोजन किया गया। मीडिया विभाग में सहायक आचार्य डॉ. सुधीर और समाज कार्य कोर्स के सहायक आचार्य डॉ. के. एम ताबिश ने प्रतिभागियों को मीडिया और समाज कार्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों तथा आने वाली जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों से लैस करने के लिए इस विशेष कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन किया। सत्र में पत्रकारिता और समाज कार्य में उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया, जिसमें अकादमिक कार्यक्रमों की खोजरू प्रतिभागियों को मीडिया और पत्रकारिता में उपलब्ध शैक्षणिक कार्यक्रमों की विविध श्रृंखला, स्नातक और परास्नातक डिग्री, विशेष पाठ्यक्रम और प्रमाणपत्र कार्यक्रम, विभिन्न रुचियों और करियर लक्ष्यों के अनुरूप उद्योग के रुझानों को समझना, मीडिया और पत्रकारिता परिदृश्य को आकार देने वाले नवीनतम रुझानों, चुनौतियों और अवसरों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि पर विशेष चर्चा हुई। करियर को दिशा देने के लिए विशेषज्ञ पैनल चर्चाओं और इंटरैक्टिव कार्यशालाओं ने करियर योजना, नौकरी की संभावनाओं और मीडिया और पत्रकारिता में सफलता के रास्ते पर व्यावहारिक सलाह दी गई , जिससे प्रतिभागियों को अपने भविष्य के करियर के बारे में सूचित निर्णय लेने में सशक्त बनाया गया। समाज कार्य में उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ.ताबिश ने कहा कि समाज कार्य में भविष्य खोजने वाले विद्यार्थियों के लिए रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।

केयू ने कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में स्थापित किए नए आयाम – प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
कला उत्सव 2024 कार्यशाला में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 10 विशेषज्ञ कलाकार युवा कलाकारों को कला की सिखाएंगे बारीकियां
कुलपति ने किया चार दिवसीय कला उत्सव 2024 कार्यशाला का उद्घाटन
चण्डीगढ़, 02 मई, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। कला का व्यावहारिक एवं कौशलात्मक ज्ञान आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक है क्योंकि युवाओं में कौशल विकसित कर ही उनके भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने गुरुवार को केयू सीनेट हॉल में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित चार दिवसीय कला उत्सव 2024 कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विद्यार्थियों की मूल्यपरक शिक्षा सहित अकादमिक, शोध, खेल एवं सांस्कृतिक विकास सहित रोजगारपरक शिक्षा प्रणाली पर जोर दिया है। प्रोफेसर सचदेवा ने कहा कि केयू ने एनईपी 2020 को कैम्पस एवं संबंधित महाविद्यालयों के यूजी प्रोग्राम्स में देश में सर्वप्रथम लागू किया है। वहीं शोध के क्षेत्र में केयू ने 60 से ज्यादा पेटेंट दर्ज कर प्रकाशित भी किए गए हैं। खेल के क्षेत्र में प्रख्यात माका ट्रॉफी में केयू ने लगातार दूसरे वर्ष तीसरा स्थान व 37वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रथम व ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया है जिसमें ललित कला विभाग की भी अहम भूमिका रही। उन्होंने केयू परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति को निर्मित करने वाली ललित कला विभाग की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई भी दी। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सभी विद्यार्थियों से कार्यशाला में आए विशेषज्ञ कलाकारों से कला की बारीकियों को ग्रहण करने का आह्वान किया। इससे पहले युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने कहा कि कुवि कुलपति के नेतृत्व में केयू कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बहुआयामी सफलता प्राप्त कर रहा है। उनके कुशल मार्गदर्शन में ही विद्यार्थियों के बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं कलात्मक विकास के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में युवा कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए केयू में 6 क्लब बनाए गए हैं तथा इनके द्वारा भारतीय कला एवं संस्कृति को नया आयाम देने के प्रयास किए जाएंगे। युवा सांस्कृतिक एवं कार्यक्रम विभाग के उपनिदेशक डॉ. गुरचरण सिंह ने कहा कि युवा कलाकार विद्यार्थियों को कला की बारीकियां सिखाकर उन्हें कला के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों के लिए तैयार करना इस कार्यशाला का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि केयू परिसर में स्थापित की गई स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को निर्मित करने में ललित कला विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन एवं ललित कला विभाग के अध्यक्ष, प्रो. हिम चटर्जी ने बतौर रिसोर्स पर्सन कहा कि केयू कला उत्सव 2024 कार्यशाला के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक धरोहर को विकसित करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है तथा यह युवा कलाकार विद्यार्थियों में कौशलात्मक विकास के लिए वरदान साबित होगी। कला उत्सव 2024 के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला में देशभर के 10 राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ केयू फाइन आर्ट क्लब एवं ललित कला विभाग के छात्रों को चित्रकला से संबंधित अनेक सूक्ष्म पहलुओं को सीखने एवं जानने का अवसर मिला है।

आयोग ने कृषि प्रबंधक पर लगाया 10 हजार रुपए का जुर्माना
निर्धारित सेवा अवधि में सेवा नहीं देने का पाया दोषी
चण्डीगढ़, 02 मई, अभीतक:- हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के कृषि प्रबंधक पर अधिसूचित सेवा निर्धारित समयावधि में न देने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, आवेदक को 5 हजार रुपए का मुआवजा देने का भी निर्णय सुनाया गया है। आयोग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयोग के मुख्य आयुक्त श्री टी.सी. गुप्ता ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया और इस मामले के निपटान के लिए एक सुनवाई की गई। बताया गया है कि इस मामले में भिवानी जिला में पंजाब नेशनल बैंक, बहल के ब्रांच मैनेजर मंजीत और कृषि मैनेजर मुलायम सिंह सहित टेलीफोन के माध्यम से आवेदक ओमवीर शामिल हुए। आवेदक को समय पर ऋण की अदायगी नहीं की गई थी जिसके लिए आयोग ने संज्ञान लिया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आयोग द्वारा पंजाब नेशनल बैंक, रोहतक के सर्कल हैड को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि यह राशि मुलायम सिंह के अप्रैल माह के वेतन में से काटी जाए जो कि वेतन के एक तिहाई से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा शेष राशि की कटौती अगले माह में की जाए। आयोग ने अपने निर्णय में यह भी कहा है कि इन आदेशों की पालना के अंतर्गत चालान इत्यादि की फोटो प्रतियां ईमेल के माध्यम से भिजवाई जाए। इसके अलावा, आयोग ने मंजीत, शाखा प्रबंधक, पीएनबी-बहल, हरियाणा के खिलाफ उपयुक्त अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने की सिफारिश की है और जोनल मैनेजर, पीएनबी, चंडीगढ़ से अनुरोध किया गया है कि इन आदेशों के जारी होने के 30 दिनों के भीतर इस संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में आयोग को सूचित किया जाए। गौरतलब है कि मंजीत अगस्त, 2021 से और मुलायम सिंह 09 जून 2022 से इस शाखा में तैनात हैं। आयोग ने पीएनबी से यह भी कहा है कि इन अधिकारियों को इस शाखा में रखने की वांछनीयता की जांच करें।

 

चुनाव ड्यूटी के दौरान पोलिंग व सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता के मामले में परिवारजन को मिलेगी एक्सग्रेशिया सहायता – अनुराग अग्रवाल
चण्डीगढ़, 02 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान पोलिंगध्सुरक्षा कर्मियों के परिवारजन को एक्सग्रेशिया के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। ड्यूटी के दौरान हिंसक घटनाओं, बम ब्लास्ट या आतंकवादी घटनाओं या गोलीबारी इत्यादि के कारण मृत्यु हो जाने पर परिवारजन को 30 लाख रुपये दिये जाएंगे। इसी प्रकार, डयूटी पर किसी अन्य कारणों से मृत्यु हो जाने पर 15 लाख रुपये, असामाजिक तत्वों के हमले के कारण कर्मचारी के स्थायी दिव्यांगता होने पर परिवारजन को 15 लाख रुपये तथा शरीर के किसी अंग या आंखों की दृष्टि जाने की स्थिति में 7.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता परिवारजनों को प्रदान की जाएगी। श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान दी जाने वाली यह एक्सग्रेशिया राशि केंद्रीय गृह मंत्रालय या राज्य सरकार या अन्य नियोक्ता द्वारा दी जाने वाले अनुकंपा राशि से अतिरिक्त होगी। उन्होंने बताया कि अनुकंपा राशि की प्रक्रिया शुरू करने की जिम्मेवारी जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की होगी और कर्मचारी की मृत्यु, दिव्यांगता इत्यादि होने की घटना की तिथि से 10 दिन के अंदर-अंदर आरंभ करनी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 1 माह के भीतर संबंधित मामले का निपटान सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग कर्मियों के लिए ट्रेनिंग केंद्र, डिस्पैच तथा रिसिविंग केंद्रों पर स्वास्थ्य देखभाल, फर्स्ट-ऐड इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी और डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ युक्त एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था होगी। साथ ही, सभी जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वेलफेयर व अन्य सुविधाओं के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करेंगे और इसकी जानकारी मुख्यालय को देंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव डयूटी की समयावधि चुनावों की घोषणाओं की तिथि से लेकर परिणाम की तिथि तक (दोनों दिनों को शामिल करते हुए) मानी जाएगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि चुनाव के दौरान कठोर गतिविधियां शामिल होती हैं, जो विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित चुनाव मशीनरी द्वारा पूरी की जाती हैं। ये कर्मी चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के साथ अपने जीवन को जोखिम में डालने जैसा चुनौतीपूर्ण कार्य करते हैं। उनके द्वारा किए गए योगदान को देखते हुए ही आयोग ने मृत्यु के मामले में मृत कर्मियों के निकट संबंधियों को अनुग्रह राशि के रूप में मुआवजा या गंभीर चोट के परिणामस्वरूप स्थायी विकलांगता के मामले में कर्मियों के लिए सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *