कांग्रेस 370 को वापिस लाने का सपना छोड़ दे, कश्मीर में सिर्फ लहराएंगा हमारा तिरंगा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री बोले, आपकी वोट की ताकत है दुश्मनों के तोप व बंदूकों पर लग जाते है ताले, हरियाणा के छोरो को दी खुली छूट, गोलियां गिनने की जरूरत नहीं
मोदी के फैसलों से कांग्रेस व इंडि गठबंधन का फटता है कलेजा, कांग्रेस वाले बने पाकिस्तान के प्रवक्ता, देते है धमकी कि पाकिस्तान के पास है परमाणु बम
यह मोदी का दौर है, हम घर में घुसकर मारते है, कांग्रेस के सारे फैसले तुष्टीकरण के लिए, कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग वाला, मुस्लमानों को किया ओबीसी घोषित
प्रधानमंत्री ने गोहाना में आयोजित विजय संकल्प रैली को किया संबोधित, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील, बोले अधिक से अधिक मतदान के लोगों को करे जागरूक
मोदी ने गोहाना की प्रसिद्ध मातूराम की जलेबी का भी किया जिक्र, बोले, चार जून के बाद सारी की सारी जलेबिया हो जाएगी खत्म, कांग्रेस सत्ता के लिए बौखला रही
गोहाना, 18 मई, अभीतक:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने देशविरोधी एजेंडे को भी छिपा नहीं रही और इनकी हिम्मत को देखिए कह रहे है कि जम्मू कश्मीर में फिर से 370 लागू कर देगे, यानी कांग्रेस फिर से आंतकवाद व खूनखराबा का माहौल बनाना चाहती है, लेकिन देश की जनता ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि मोदी के फैसलों से कांग्रेस व इंडि गठबंधन का कलेजा फटता है। यहां तक कि कांग्रेस के नेता एक तरह से पाकिस्तान के प्रवक्ता बने बैठे है और धमकी देते है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, उन्हें भी पता है कि यह मोदी का दौर है और हम घर में घुसकर मारते है। सीमा पर तैनात हरियाणा के जवानों को खुली छुट दी गई और अब उन्हें गोलियां गिनने की जरुरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सारे फैसले तुष्टीकरण के लिए ले रही है और इनका घोषणा पत्र एक तरह से मुस्लिम लीग वाला है। उन्होंने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एससीएसटी व बीसी का हक छीनकर मुस्लमानों को ओबीसी घोषित कर दिया है और यह पूरे देश में इसे लागू करना चाहते है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोहाना में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रोहतक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा, सोनीपत से प्रत्याशी मोहन लाल बडौली के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा के पक्ष में किया गया एक एक मत राष्ट्र के विकास के लिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने गोहना की प्रसिद्ध मातूराम की जलेबी का भी जिक्र किया और कहा कि जिस तरह से इंडि गठबंधन पांच साल पांच प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे है, यह देश के प्रधानमंत्री का पद है ना की कोई मिठाई खाने का। उन्होंने कहा कि चार जून के बाद मातूराम की जलेबियां खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती युद्ध में भी गीता का ज्ञान सुनाती है, जब मुकाबला सत्य व असत्य के बीच हो तो विजय सत्य की होती है। उन्होंने कहा कि 2024 के कुरूक्षेत्र में आज एक और देश का विकास है और दूसरी और वोट जिहाद है। हरियाणा की जनता जनार्दन मैं आपसे पूछना चाहता हूं, कि एक तरफ विकास की बात तो दूसरी तरफ वोट जिहाद की बात है तो कौन जीतेगा, आपके के जबाव ने तय कर दिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दस साल से सता से बाहर है और पूरी तरह से बौखला रही है। कांग्रेस को पूराने दिन याद आ रहे है, जब शाही परिवार रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाता था। देश की सारी योजनाएं एक ही परिवार के नाम पर होती थी। योजनाओं के नाम पर देश का पैसा कहां जाता था, इन भ्रष्ट लोगों की तिजोरियों में जाता था। कैसे कैसे घोटाले होते थे, जिसे देश की जनता आज तक नहीं भूली है। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से असलियत नही बदलती है, यह इंडि गठबंधन वाले वहीं भ्रष्टाचारी व घोटाले बाजों की जमात है, इन्हे किसी भी कीमत पर सता चाहिए और कीमत क्या है देश की सुरक्षा, देश की स्थिरता, देश का सम्मान और पांच साल में पांच प्रधानमंत्री, यह इनकी सरकार चलाने का फार्मूला है। हर साल नया प्रधानमंत्री आएगा तो क्या करेंगा, सिर्फ घोटाले ही करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने दलितों व पिछडों का आरक्षण सुरक्षित किया, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, कांग्रेस वाले बाबा साहेब की पीठ में छुरा घोंप कर एससी एसटी का आरक्षण मुस्लमानों को देना चाहते है, जिसकी कर्नाटक में शुरूआत भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक कागज पर थप्पा मारकर मुस्लमानों को ओबीसी आरक्षण में शामिल कर दिया, जिससे साफ है कि कांग्रेस ओबीसी का हक छीनकर पूरे देश में लागू करना चाहती है, जिसे किसी कीमत पर जनता पूरा नहीं होने देगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इंडि गठबंधन वालो को आपकी भावनओं की कोई कदर नहीं है। अयोध्या में पांच सौ साल के बाद प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाने की प्रतिक्षा पूरी हुई और रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए, हर हिन्दुस्तानी को खुशी हुई है, लेकिन कांग्रेस नाखुश है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि देश आजाद होने के अगले दिन ही राम मंदिर बनना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने इसमें अंडगा डाला और मामले को अदालत में ले गए। उन्होंने कहा कि लवजिहाद वालो को खुश करने के लिए जितनी रूकावट करनी चाहिए थी उतनी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट ने उदारता पूर्वक अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण दिया तो उन्होंने राम लला का निमंत्रण ठुकरा दिया, उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। दूसरी तरफ इकबाल अंसारी नाम के व्यक्ति ने जीवन भर राम मंदिर के खिलाफ केस लड़ते थे और बाबरी मस्जिद के लिए भी लड़े थे और जब उन्हें राम लाल का निममंत्रण दिया तो वह कार्यक्रम में पहुंचे और हिस्सा लिया। ऐसे कांग्रेस को कौन स्वीकार करेगा, इंडि गठबंधन के नेता खुलेआम ऐसी बात करते है कि राम मंदिर तो बेकार है और उनकी योजना दोबारा से रामलला को कैसे टेंट में भेजा जाए। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी रैली को संबोधित किया।
एल. ए. स्कूल में पीरियॉडिक टेस्ट फर्स्ट एक्जाम परिणाम को लेकर कक्षा प्री -नर्सरी से बाहरवी के बच्चों के लिए पीटीएम का किया गया आयोजन
झज्जर, 18 मई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल,सेक्टर -9, झज्जर में पीरियॉडिक टेस्ट फर्स्ट एक्जाम परिणाम को लेकर कक्षा प्री -नर्सरी से बाहरवी के बच्चों के लिए पीटीएम का आयोजन किया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि बच्चों के लिए न्यू सेशन की शुरुआत को लेकर सभी बच्चों की यह परीक्षा ली गई। जिसका परिणाम सभी अभिभावकों को पेश किया गया। बच्चों के सर्वागींण विकास को लेकर अभिभावकों को अध्यापकों ने अभी सुझाव दिए व उनके सुझावों को नोट किया गया। कक्षा प्री -नर्सरी व नर्सरी के बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स को लेकर मदर -डे सेलिब्रेट किया गया। इस सेलिब्रेशन में पेरेंट्स के लिए म्यूजिकल चेयर, पेपर डांस को लेकर फन एक्टिविटी करवाई गईं। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने सभी अभिभावकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस पीटीएम की सार्थकता के बारे में बताया। स्कूल डायरेक्टर जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने सभी अभिभावकों को स्कूल प्रांगण में पहुँचनें पर आभार व्यक्त किया। इस पीटीएम को सफल बनाने में एचओडी योगेंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव,डीपीई अमित कादयान, संजीत सांगवान व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।
दिल्ली गेट के नजदीक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
झज्जर, 18 मई, अभीतक:- बीते दिनों दिल्ली गेट झज्जर के नजदीक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में थाना शहर झज्जर कि पुलिस टीम द्वारा एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक सदानंद ने बताया कि 9 मई 2024 की शाम को दिल्ली गेट के नजदीक अनुज नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता सतपाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा मौका घटनास्थल का मुआयना करके कई टीमों का गठन किया गया था और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार व सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से जांच करते हुए दो आरोपियों को झज्जर के क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र व रविंद्र निवासी कासनी के तौर पर की गई।जांच में सामने आया था कि चैथी आरोपी एक महिला है इसके बाद थाना में तैनात महिला मुख्य सिपाही को साथ लेकर चैथी महिला आरोपी को खरखौदा के क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। प्राथमिक पूछताछ में इन्होंने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। महिला आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी व मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए महिला सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेशानुसार महिला आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और दोनों आरोपियों धर्मेंद्र व रविंद्र को पुछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
संस्कारम स्कूल में आयोजित किया गया भव्य स्कॉलर सम्मान समारोह, ताम्रपत्र और फूल मालाओं से किया गया अभिभावकों का स्वागत
झज्जर, 18 मई, अभीतक:- शनिवार 18 मई 2024 को संस्कारम पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया ।संस्कारम के विद्यार्थियों ने रिकॉर्डतोड़ उपलब्धियां हासिल करते हुए अपना, अपने अभिभावकों का और स्कूल का नाम ऊंचा किया है। पिछले हफ्ते ही घोषित किए गए बोर्ड के रिजल्ट में दसवीं क्लास में छात्र कनिका और छात्र चिराग में 98.2 प्रतिशत लेकर के अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया है, वहीं 25 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर कीर्तिमान स्थापित किया, 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लेने वाले 53 विद्यार्थी हैं और 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 128 विद्यार्थी हैं। 100 में से 100 नंबर लेने वाले संस्कारम स्कूल से सात विद्यार्थी है। जहां गणित में पांच विद्यार्थियों ने, साइंस में एक विद्यार्थी ने और हिंदी में भी एक विद्यार्थी ने 100 नंबर हासिल किए हैं। इन्हीं विद्यार्थियों की सम्मान में संस्कारम पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्कॉलर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती और संस्कारम के प्रेरणा स्त्रोत मास्टर दयानंद की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजली के साथ की गईद्य अभिभावकगण के लिए अति उत्साह का विषय था कि उन्हें आज उनके बच्चों के नाम से जाना गया। उनके चेहरे की खुशी और गर्व देखते ही बन रहा था कि जिस तरह से आज मंच पर उनके बच्चे उनकी शोभा बढ़ा रहे थे। विद्यार्थियों को प्रोत्साहनपूर्वक शील्ड और ट्रॉफी प्रदान की गई व उनको आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। संस्कारम के विद्यार्थी जहां प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल आने के लिए जाने जाते हैं, वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में भी उन्होंने अपना डंका बजाया हैद्यहे बात हो 12वीं का रिजल्ट की या दसवीं के रिजल्ट की हर परिणाम में संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों में अव्वल स्थान हासिल किया है। 10वीं और 12वीं के शानदार परिणाम पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर महिपाल ने विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है और ज्यादा शिद्दत और ज्यादा मेहनत के साथ काम करने की प्रेरणा दी ताकि आगे आने वाले समय में नई कीर्तिमान स्थापित कर सके।
श्री प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में कार्यक्रम के दौरान भजनों पर झूमते श्रद्धालु
श्री प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में शनिवार मासिक संकीर्तन आयोजित
हम हाथ उठाकर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के..भजन पर मंत्र मुग्ध
झज्जर, 18 मई, अभीतक:- श्री श्याम सेवा प्रचार मंडल झज्जर की ओर सनातन धर्म प्राईमरी स्कूल स्थित श्री प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में शनिवार मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर के पंडित विनय तिवारी ने श्रद्धालुओं को मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं दी और कहा कि मोहिनी एकादशी बहुत ही शुभ फलदायी होती है. माना जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन पूरे विधि विधान से व्रत रखता है, उसके दुख दूर होते है। महिला एवं पुरुषों को एकादशी का व्रत जरूर रखना चाहिए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। संकीर्तन कार्यक्रम में विधायक गीता भुक्कल, सुभाष गुर्जर ने शिरकत की। कार्यक्रम में सोना, ममता वर्मा, सोनिया गेरा, राधा वर्मा एवं मीनाक्षी वर्मा सहित समिति की सदस्यों ने गीता भुक्कल को पटका एवं टिंकू वर्मा ने सुभाष गुर्जर को तिलक लगाकर पटका पहनाकर स्वागत किया। समिति के प्रधान मनोज सोनी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में रोहित कटारिया, सुरेंद्र बुद्धिराजा, धीरज शर्मा, मीनाक्षी वर्मा, अमित जांगड़ा, हेमन्त नन्दा सहित स्थानीय कलाकारों ने अपनी मधुरवाणी बाबा खाटू श्याम के भजनों से गुणगान किया। पण्डित विनय कुमार के सानिध्य में 20 वें शनिवार मासिक संकीर्तन महोत्सव का शुभारंभ हनुमान चालीसा से हुआ। रोहित कटारिया ने गणेश वंदना के साथ संकीर्तन में गायन आरंभ हुआ। भजन गायक सुरेंद्र बुद्धिराजा, ने दिल में तू खाटू श्याम की ज्योति जला के देख आएंगे खाटू श्याम मेरे दिल से बुला के देख.., डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा, माँ गौरा संग गणपति जी को लाना होगा, भक्तों का कष्ट मिटाना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा.., हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे माजी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओं..अमित जांगड़ा ने गुरुदेव सबसे पहले तुमको नमन हमारा, है भावना यही बस विश्वास है हमारा.. मेरी अखियां तरसे तेरे दीदार के लिये, मैं बरसो तड़पा सावरियां तेरे प्यार के लिये.. हम हाथ उठाकर कहते है, हम हो गए खाटू वाले के..मीनाक्षी वर्मा ने हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे माजी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओं..हेमन्त नन्दा ने इतना क्या कम है उपकार तेरा, इतनी की रोटी खाता परिवार मेरा, कैसे मैं भूलूंगा अहसान तेरा, सन्तोष ही जीवन का आधार मेरा.. भजन प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। आरती के बाद चिरमे एवं देसी घी की दाल का विशेष प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस मौके पर मनोज सोनी, राम अवतार गेरा, सन्नी खुराना, अशोक वर्मा, राधिका वर्मा, नंद किशोर सिंघला, सोनिया गेरा, कृष्ण सक्सेना, रवि गेरा, ममता वर्मा, कृष्ण रोहिला, अजय बंसल, सहित काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।
`
झज्जर जिले के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह व डीसीपी अर्पित जैन।
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का किया दौरा
25 मई को मतदान दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद रखने के निर्देश
मतदान को लेकर जिला निर्वाचन तंत्र तैयार, जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियारूजिला निर्वाचन अधिकारी
झज्जर, 18 मई, अभीतक:- लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का दौरा किया। डीसीपी अर्पित जैन भी इस दौरान उनके साथ रहे व क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में पहुंचे जहां स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया व चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिले में लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राजकीय कॉलेज में मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा जिले में क्रिटिकल बूथों की श्रेणी में आने वाले मतदान केंद्रों का दौरा करते हुए 25 मई मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने नेहरू कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल तथा पोलिंग पार्टी रवानगी व वापसी स्थल का निरीक्षण किया व व्यवस्था को दुरुस्त रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी झज्जर रविंद्र यादव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी बादली सतीश यादव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी बेरी रविंद्र मलिक, तहसीलदार शीखा, एसीपी शमशेर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
85 वर्ष की उम्र से अधिक व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर से मतदान की प्रक्रिया शुरु
पहले दिन शनिवार को 100 लोगों ने किया घर से मतदान, सोमवार को भी जारी रहेगी घर से मतदान की प्रक्रिया
जिले में 110 मतदाताओं ने चुना है घर से मतदान का विकल्प
लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक किया मतदानरू जिला निर्वाचन अधिकारी
झज्जर, 18 मई, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि फॉर्म 12-डी भरकर घर से मतदान की विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं का उनके घर से मतदान कराने की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हो गई। पहले दिन 100 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया व लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बने। जिले में चारों विधानसभा (बहादुरगढ़, बेरी, बादली व झज्जर) में 20 मोबाइल पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान करवाया गया। पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई व मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए मतदान किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के साथ ही 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगजनों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी है। इसके लिए अशक्त वोटरों का बीएलओ के माध्यम से घर पर ही फार्म-12 डी उपलब्ध कराए गए थे। जिले में कुल 110 वोटरों ने बीएलओ के जरिये आवेदन करते हुए घर से मतदान का विकल्प चुना है, जिनमें से शनिवार को घर से मतदान के पहले दिन 100 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट पेपर के जरिये अपना मतदान किया। झज्जर विधानसभा क्षेत्र में इस श्रेणी के 22 मतदाताओं ने आवेदन किया था जिनमें से पहले दिन 21 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। बेरी विधानसभा क्षेत्र में 21 मतदाताओं का घर से मतदान के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था जिनमें से पहले दिन 20 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। बादली विधानसभा क्षेत्र में 35 मतदाताओं ने घर से मतदान के लिए आवेदन किया था जिनमें से 31 मतदाताओं ने शनिवार को अपना वोट डाला। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 32 मतदाताओं का आवेदन प्राप्त हुआ था जिनमें से 28 मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता की। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के नियमानुसार जिले में सोमवार को भी मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी व जो मतदाता सोमवार को उपलब्ध होंगे मोबाइल पोलिंग टीमों द्वारा उनकी वोटिंग करवाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फार्म-12 डी भरने वाले अशक्त वोटरों को घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई है। ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए जिले में के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 20 मोबाइल पोलिंग टीमें बनाई गई हैं। जिला की चारों विधानसभा का पोलिंग शेड्यूल तैयार कर इसकी सूचना सभी प्रत्याशियों के साथ साझा किया गया है।
लोकतंत्र में वोट का महत्व समझें व सभी करें मतदान
खेड़ी खुमार गांव निवासी 92 वर्षीय जगदीश ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा कि चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों को घर से ही मतदान करने की बहुत अच्छी पहल की है। निरूसंदेह इससे हमारे जैसे बुजुर्ग भी अपने वोट का सरलता से प्रयोग कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में मतदान करने पर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं व सभी को लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझते हुए हर मतदाता को मतदान करना चाहिए।
घर से मतदान के लिए 20 टीमों का गठन
बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं का घर से मतदान करवाने के लिए जिले की प्रत्येक विधानसभा में 5 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर व पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। सभी मोबाइल टीमों को मतदान के लिए आवश्यक सामग्री की किट प्रदान की गई है व गोपनीय ढंग से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी सामग्री प्रदान की गई है।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दिल्ली बॉर्डर से लगते थाना प्रबंधकों के साथ बहादुरगढ़ एसीपी धर्मवीर सिंह ने कि मीटिंग
बहादुरगढ़, 18 मई, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसीपी बहादुरगढ़ धर्मवीर सिंह ने बहादुरगढ़ जोन के सभी थाना प्रबंधकों व बॉर्डर के लगते दिल्ली के थाना प्रबंधकों के साथ पुलिस कार्यालय बहादुरगढ़ में नको पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें सभी थाना प्रबंधकों, चैकी प्रभारी ने 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली से लगने वाले एरिया पर नाकाबंदी बढ़ाने और उन जगहों को चिन्हित किया गया जहां पर और नाकाबंदी करने की आवश्यकता है। इस दौरान हर तरह की अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष ध्यान रखने सभी थाना प्रबंधकों को आपस में व्हाट्सएप या वायरलेस सेट के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने बारे विस्तार से चर्चा की गई साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान शराब की तस्करी करने वालों पर विशेष निगरानी रखने बारे चर्चा की गई। इस दौरान बहादुरगढ़ जोन के सभी थाना प्रबंधक चैकी प्रभारी व दिल्ली पुलिस के मुंडका, हरिदास नगर, जाफरपुर व कंझावला के थाना प्रबंधक मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा स्पेशल सीलिंग प्लान के तहत विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई
झज्जर, 18 मई, अभीतक:- लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं ऐसे में चुनाव को लेकर झज्जर पुलिस द्वारा भी लगातार नाकाबंदी करके वाहनों की संघन जांच की जा रही है व जिले के मुख्य मार्ग पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी वाहनों की बारिकी से चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम मे शुक्रवार की रात को झज्जर पुलिस की ओर से विशेष सीलिंग प्लान के तहत चिन्हित स्थानों पर नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच की गई। पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार जिला में सीलिंग प्लान के तहत विशेष नाकाबंदी करके देर शाम से अगली सुबह तक झज्जर जिले में विशेष नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना शहर बहादुरगढ़ क्षेत्र में चैकी एमआईई के एरिया से मिली गुप्त सूचना के अनुसार एक वैगनार गाड़ी में शराब की अवैध पेटियां ले जाते हुए एक आरोपी को काबू किया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी एमआईई प्रभारी निरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि चैकी की पुलिस टीम को मिली सूचना के अनुसार कार्रवाई करते हुए चैकी के एरिया से एक व्यक्ति को वैगनार गाड़ी में अवैध देशी शराब की 12 पेटियों व बियर की आठ पेटियों के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रभाकर निवासी मुंडका दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है। इस दौरान झज्जर पुलिस की टीमें पूरी तरह चैकस व सतर्क नजर आई तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही।उन्होंने बताया कि यह अभियान आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी घटना दुर्घटना से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है साथ ही सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है।
कमरे से नकदी व मोबाइल फोन चोरी के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 18 मई, अभीतक:- झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को कमरे से नगदी व मोबाइल फोन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया प्रविंदर निवासी उत्तर प्रदेश हाल किराएदार छिक्कारा कॉलोनी बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 22 अप्रैल 2024 को वह अपने कमरे का ताला बंद करके किसी काम से बाहर गया था जब शाम को उसने वापिस आकर देखा तो उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में रखे बैग में रखी कुछ नगदी व फोन नहीं मिला जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोमबीर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान हिम्मत निवासी राजस्थान हाल लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।
एक दम्पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार
साल्हावास, 18 मई, अभीतक:- गांव बिरहोड निवासी एक दम्पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल सहायक उप निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि रघुवीर निवासी लोहरवाड़ा जिला चरखी दादरी ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरी बहन व जीजा ने अपने लड़के, उनकी पत्नी व रिश्तेदारों से तंग आकर आत्महत्या कर ली जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में आत्महत्या के लिए विवश करने के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेश निवासी गोच्छी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक विरासत में भेज दिया गया।
चोट मार कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी गिरफतार
झज्जर, 18 मई, अभीतक:- थाना सदर झज्जर के एरिया में एक व्यक्ति की गंभीर चोट मार कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि उधार सामान ना देने कि रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गंभीर चोट मारने व गंभीर चोट के कारण हुई हत्या के मामले में एक आरोपी को झज्जर कोर्ट से काबू किया। उन्होंने बताया कि विनोद निवासी सुलौधा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 09 मई2024 की शाम को एक लडका मेरी दुकान पर आया और उसने अपने मोबाईल फोन से मेरी बात अजय निवासी सुलौधा से करवाई और मुझे उधार कोल्ड ड्रिंक देने का दबाव बनाया। जो कि पिछली उधार ना चुकाने के कारण मैनें उधारी से मना कर दी। इसके बाद उसने मुझे अंजाम भुगतने की धमकी दी और रात को सभी दोषीगण एक गिरोह बनाकर रात्री ट्रांसफार्म से बिजली की लाईन काटकर लाठी डंडे, कुल्हाडी, नुकीले हथियार व तेज धारदार हथियार लेकर हमारे घर में जबरन घुस गए और मेरी बहन व माता के साथ मार पिटाई कि और मेरे पिता जी तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा मामले की छानबीन करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गई दिशा निर्देशो की पालना करते हुए थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को झज्जर कोर्ट से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सन्नी निवासी सुलोधा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत से चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
खरीद एजेंसियों ने खरीदा एक लाख 96 हजार 299 मीट्रिक टन गेहूं
आगामी 22 मई तक मंडियों और खरीद केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 18 मई, खंडेलवाल:- जिलाभर की मंडियों और खरीद केंद्रों पर निरंतर गेहूं की आवक जारी है। मंडियों में अब तक एक लाख 96 हजार 299 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। वहीं खरीद एजेंसियों द्वारा 93 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है। किसान अपनी गेहूं उपज 22 मई तक मंडियों और खरीद केंद्रों पर बिक्री के लिए ला सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। डीसी ने गेहूं खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर अनाज मंडी में 44 हजार 694 मीट्रिक टन, बादली अनाज मंडी में 10588 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मंडी में 10004 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 47 हजार 957 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 20726 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 34328 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 18 हजार 36 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 987 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8980 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि झज्जर अनाज मंडी में 43 हजार 69 मीट्रिक टन, बादली अनाज मण्डी में 10526 मीट्रिक टन, ढाकला अनाज मण्डी में 8840 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी 47194 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी से 17953 मीट्रिक टन, माजरा डी खरीद केंद्र पर 28 हजार 619 मीट्रिक टन, छारा खरीद केंद्र पर 15970 एमटी, बहादुरगढ़ अनाज मंडी पर 987 मीट्रिक टन तथा आसौदा खरीद केंद्र पर 8980 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि आगामी 22 मई तक किसान अपनी गेहंू उपज खरीद केंद्रों और मंडियों में बिक्री कर सकते हैं।
कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी,झज्जर।
राजनीतिक दलों को रैली व रोड शो के लिए प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी – जिला निर्वाचन अधिकारी
रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नहीं होगा लाउड स्पीकर का प्रयोग
झज्जर, 18 मई, खंडेलवाल:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में प्रत्येक राजनीतिक पार्टी व उम्मीदवार को निर्वाचन आयोग के नियमों की पालना करनी होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से चुनाव करवाए जाएंगे, जिसमें राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों के साथ-साथ आमजन का सहयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल व उम्मीदवार की कोई रैली या रोड शो का काफिला निकालना है तो उसकी अनुमति संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी से लेनी जरूरी है। रोड शो या काफिला निकालने के दौरान रोड़ जाम नहीं होना चाहिए। जहां पर अस्पताल व ट्रामा सेंटर होगा, वहां से कोई भी राजनीतिक पार्टी रोड शो का काफिला नहीं निकाल सकेगी। इसके अतिरिक्त रात दस बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल अभ्यार्थी द्वारा सार्वजनिक या निजी सम्पत्ति का अतिक्रमण करके नहीं खोला जाएगा। इसके अलावा किसी भी धार्मिक स्थल या परिसर में कोई कार्यालय नहीं खोला जाएगा। किसी भी शैक्षणिक संस्थानध्अस्पताल के समीप कोई कार्यालय नहीं खोला जाएगा।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय में बनाए गए मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
मीडिया मॉनिटरिंग सेल का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
मतदान के दिन स्थापित होगा स्पेशल कंट्रोल रूम, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए दिशा-निर्देश
झज्जर, 18 मई, खंडेलवाल:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मीडिया मॉनिटरिंग हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जिला कार्यालय में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग नियंत्रण कक्षा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ डीएमसी परवेश कादियान,डीआईओ अमित बंसल भी उपस्थित थे। डीसी ने मीडिया मॉनिटरिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अलावा मतदान के दिन जिला मुख्यालय में स्थापित होने वाले कंट्रोल रूम को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मीडिया माध्यमों पर एमसीएमसी कमेटी द्वारा पेड न्यूज व आपत्तिजनक सामग्री की नियमित निगरानी की जा रही है। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए एक्सपर्ट को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन जिला मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जहां से समूचे जिले की मतदान गतिविधियों को मॉनिटर किया जाएगा। इसे लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है व दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं जिनकी निगरानी में पोलिंग प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन तंत्र पूरी तरह से तैयार है। डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़ ने कहा कि मीडिया मॉनिटरिंग सेल जिला निर्वाचन अधिकारी की दिशा-निर्देशन में सक्रियता से कार्य कर रही है व पेड़ न्यूज पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग की रिपोर्ट भेजी जा रही है।
जिला मेें वॉल पेंटिंग, मतदाता निमंत्रण कार्ड से दिया जा रहा मतदान का संदेश
आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूकता गतिविधियां जारी
जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों नामतरू बहादुरगढ़, बेरी, बादली और झज्जर में स्वीप अभियान को मिल रहा बढ़ावा
झज्जर, 18 मई, खंडेलवाल:- जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और स्वीप अभियान की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देशानुसार मतदान के प्रति जागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। बहादुरगढ़ में बीएलओ के माध्यम से जहां वोट डालने के लिए बाकायदा निमंत्रण दिया जा रहा है, वहीं स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर वाल पेंटिंग बनाते हुए आमजन को 25 मई दिन के बढ़चढ़ कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग का लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान कराना है, जिसे पूूरा करने के लिए जागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए आमजन को जागरूकता मुहिम से जोड़ा जा रहा है। सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियों द्वारा निरंतर ग्रामीणों को वोट के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वीप की जिला नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा ने बताया कि जिले के स्कूलों में मतदान करने का संदेश देते हुए वॉल पेंटिंग करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वीप अभियान में आमजन की जबरदस्त सहभागिता देखने को मिल रही है। स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता हेतु अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। झज्जर स्थित राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी लेते हुए मेरा पहला वोट देश के लिए का संदेश दिया। विद्यालय की दीवारों पर मतदान का संदेश देती सुंदर वॉल पेंटिंग कलाकारों द्वारा की गई हैं। इसके अलावा आंगनवाड़ी वर्करों में मतदान जागरूकता को लेकर गजब का जोश देखने को मिल रहा है। बहादुरगढ़ में आंगनबाड़ी वर्करों और बीएलओ द्वारा मतदान के लिए बनाए गए निमंत्रण पत्र का पात्र मतदाताओं को वितरण करते हुए 25 मई को बढचढ कर मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव ढराणा, डीघल और लकडिया में ग्रामीणों को मतदाता निमंत्रण कार्ड वितरण किया गया। वहीं आंगनवाडियों में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। एडीसी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा इस बार अनूठी पहल की गई है जिससे मतदाताओं में मतदान के प्रति रुझान पैदा हो। अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाताओं को मतदान हेतु निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। बीएलओ वोटर इनफार्मेशन स्लिप के वितरण के साथ ही इस कार्ड का वितरण कर रहे हैं। निमंत्रण पत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से सभी मतदाताओं को चुनाव के दिन मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथों पर आने का निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाभर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में स्वीप अभियान कारगर साबित हो रहा है।
जिला के सभी 724589 वोटर 25 मई को लोकतंत्र का सम्मान करते हुए बढ़चढकर करें मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी
72-बावल में 226534, 73-कोसली में 248574 तथा 74-रेवाड़ी विस में हैं 249481 पंजीकृत मतदाता
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जिला प्रशासन का विशेष फोकस
रेवाड़ी, 18 मई, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से छठे चरण के तहत रेवाड़ी जिला में 25 मई को होने वाले 18वीं लोकसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को भी बढ़चढकर मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाभर में स्वीप गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा चुनावी प्रक्रिया पर पूर्ण फोकस रखते हुए शांतिप्रिय ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय हैं। जिला चुनाव कार्यालय रेवाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेवाड़ी जिला में इस बार कुल 724589 वोटर गुरुग्राम व रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद का चुनाव करेंगे। रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 724589 है, जिनमें 378356 पुरूष, 346225 महिलाएं व 8 थर्ड जेंडर शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र अनुसार आंकड़ों पर नजर डालें तो 72-बावल विस क्षेत्र में कुल 226534 मतदाता हैं, जिनमें 118279 पुरूष, 108254 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर, 73-कोसली विस क्षेत्र में कुल 248574 मतदाता हैं, 129809 पुरूष, 118764 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 74-रेवाड़ी विस क्षेत्र में कुल 249481 मतदाता हैं, जिनमें 130268 पुरूष, 119207 महिलाएं व 6 थर्ड जेंडर हैं।
बावल में सूरत सिंह, कोसली में नारायणी देवी व रेवाड़ी में कस्तूरी देवी हैं सबसे उम्रदराज वोटर
जिला प्रशासन रेवाड़ी की मतदाता सूची में जिला रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र में गांव जलियावास निवासी सूरत सिंह पुत्र सहीराम आयु 109 वर्ष, कोसली विधानसभा क्षेत्र में धवाना निवासी नारायणी पत्नी मोहर सिंह आयु 110 वर्ष तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में गांव गंगायचा अहीर निवासी कस्तूरी देवी पत्नी प्रसादराम आयु 106 वर्ष सबसे उम्रदराज वोटर के रूप में पंजीकृत हैं।
मतदाताओं को मतदान के दिन मिलेंगी आवश्यक सुविधाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें शनिवार 25 मई मतदान के दिन विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं को ग्राउंड फ्लोर प मतदान केंद्र, पेजयल, रैम्प की सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, रोशनी व बिजली की सुविधा, मेडिकल किट, मतदान केंद्र पर उचित छाया की व्यवस्था, स्थान व मार्गदर्शन के लिए उचित संकेतक सहित मतदाताओं का गर्मी, हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन किए जाएंगे।
चुनाव ड्यूटी के दौरान पोलिंगध्सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता के मामले में परिवारजन को मिलेगी एक्सग्रेशिया सहायता – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 18 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान हिंसक घटनाओं, बम ब्लास्ट या आतंकवादी घटनाओं या गोलीबारी इत्यादि के कारण मृत्यु हो जाने पर पोलिंगध्सुरक्षा कर्मियों के परिवारजन को एक्सग्रेशिया के तहत 30 लाख रुपए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई सूचना के बारे में डीसी राहुल हुड्डा ने जनहित में विस्तार से जानकारी दी। डीसी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया की ड्यूटी पर किसी अन्य कारणों से मृत्यु हो जाने पर 15 लाख रुपए, असामाजिक तत्वों द्वारा हमले के कारण कर्मचारी के स्थायी दिव्यांग होने पर 15 लाख रुपए तथा शरीर के किसी अंग या आंखों की दृष्टि जाने की स्थिति में 7.5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता परिवारजनों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान दी जाने वाली यह एक्सग्रेशिया राशि केंद्रीय गृह मंत्रालय या राज्य सरकार या अन्य नियोक्ता द्वारा दी जाने वाले अनुकंपा राशि से अतिरिक्त होगी। उन्होंने बताया कि अनुकंपा राशि की प्रक्रिया शुरू करने की जिम्मेवारी जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की होगी और कर्मचारी की मृत्यु, दिव्यांगता इत्यादि होने की घटना की तिथि से 10 दिन के अंदर-अंदर आरंभ करनी होगी। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 1 माह के भीतर संबंधित मामले का निपटान सुनिश्चित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग कर्मियों के लिए ट्रेनिंग केंद्र, डिस्पैच तथा रिसिविंग केंद्रों पर स्वास्थ्य देखभाल, फर्स्ट-ऐड इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी और डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ युक्त एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था होगी। साथ ही, सभी चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वेलफेयर व अन्य सुविधाओं के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी की समयावधि चुनावों की घोषणाओं की तिथि से लेकर परिणाम की तिथि तक (दोनों दिनों को शामिल करते हुए) मानी जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न प्रकार की कठिन गतिविधियां शामिल होती हैं, जो विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित चुनाव मशीनरी द्वारा पूरी की जाती हैं। ये कर्मी चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के साथ अपने जीवन को जोखिम में डालने जैसा चुनौतीपूर्ण कार्य करते हैं। उनके द्वारा किए गए योगदान को देखते हुए ही आयोग ने मृत्यु के मामले में मृत कर्मियों के निकट संबंधियों को अनुग्रह राशि के रूप में मुआवजा या गंभीर चोट के परिणामस्वरूप स्थायी विकलांगता के मामले में कर्मियों के लिए सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया है।
चुनाव का पर्व-देश का गर्व
स्वीप गतिविधियों के माध्यम से वोटरों से सीधा संपर्क साध रहा जिला प्रशासन
मतदाताओं से ‘25 को अवश्य करें मतदान’ का किया जा रहा आह्वान
शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को गांव-गांव जाकर किया जा रहा जागरूक
रेवाड़ी, 18 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में जिला रेवाड़ी में लोकसभा आम चुनाव के तहत जिला प्रशासन सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग सहित अन्य विभागों को साथ लेकर स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियों के माध्यम से वोटरों से सीधा संपर्क साध रहा है। एक ओर जहां सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के लोक कलाकार स्वीप अभियान के तहत आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्वीप अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से भी मतदाताओं को बढ़चढकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। जिलाभर में स्वीप गतिविधियां 25 मई तक जारी रहेंगी। मतदाता जागरूकता की मुहिम के तहत जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम के भजन पार्टी लीडर दीपक कुमार के साथ सदस्य मदनलाल, सतबीर सिंह आदि द्वारा शनिवार को जिला के गांव रोहराई, कारावरा मानकपुर, धनौरा, चिल्हड़, आसियाकी गौरावास, चांदनवास, खेड़ा आलमपुर, पहराजवास में पहुंचकर आम लोगों को मतदाता जागरुकता अभियान के माध्यम से बढ़चढकर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरुक किया गया। इस दौरान स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आमजन को गीतों व भजनों के माध्यम से सार्थक संदेश दिया गया। लोक गीतों के माध्यम से सभी को वोटर हेल्पलाइन एप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। पार्टी कलाकारों की ओर से लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगेें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। कलाकारों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।
पोलिंग पार्टी को आज दिया जाएगा प्रशिक्षण, बताई जाएंगी मतदान प्रक्रिया की बारीकियां
24 को फाइनल प्रशिक्षण लेकर पोलिंग बूथों की ओर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
रेवाड़ी, 18 मई, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में 18वें लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर मास्टर ट्रेनर द्वारा पोलिंग पार्टियों को रविवार 19 मई से प्रशिक्षण दिया जाएगा। पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार 24 मई को अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान प्रक्रिया में प्रयोग होने वाली चुनाव सामग्री सहित पोलिंग बूथ की ओर रवाना कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम चुनाव के तहत हरियाणा प्रदेश में शनिवार 25 मई को मतदान होने हैं। नायब तहसीलदार चुनाव अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुडगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को राव तुलाराम स्टेडियम में तथा बावल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को बावल रोड स्थित विद्यालय में तथा रोहतक लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पोलिंग पार्टियों को सरकुलर रोड स्थित जैन पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रक्रिया बुधवार 22 मई तक चलेगी तथा शुक्रवार 24 मई को पोलिंग पार्टियों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जा रहा बढ़चढकर मतदान करने का संदेश
रेवाड़ी, 18 मई, अभीतक:- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की दिशा में जिला प्रशासन डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। विभिन्न प्रचार माध्यमों से मतदाताओं को जोड़ते हुए उन्हें आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोकसभा आम चुनाव में 25 मई के दिन मतदाताओं को जागरूक कर बढ़चढ़कर मतदान करने व मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करणावास के विद्यार्थियों द्वारा जिले भर में ग्राम व नगर के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को भाकली बस स्टैंड, तिकोना पार्क कोसली, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ कोसली व नाहड़ में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रंगकर्मी सतीश मस्तान के निर्देशन में आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूल के बच्चों ने स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) अभियान के तहत आमजन को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल के विद्यार्थीगण कोमल, रिया, चंचल, संजना, स्वीटी, किशन, रोहित, वंदना, निसीका, एकता व जीया द्वारा लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढकर मतदान करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित व जागरूक किया गया और मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर मठाधीश महराज शिवपुरी जी महाराज, महेंद्र सिंह, पंडित गुरूदत्त, सुकर्मपाल, महावीर, नरेंद्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक जून से
चंडीगढ़, 18 मई, अभीतक:- हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद ,सभी स्कूल पूर्व के वर्षों की भांति 1 जुलाई 2024 से खोले जाएंगे। निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे उक्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें।
मतदाता घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है सुविधा
चंडीगढ़, 18 मई, अभीतक:- लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं की सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न डिजिटल पहलें की गई हैं। इनमें सबसे प्रमुख है ई-एपिक यानि फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल तरीके से प्राप्त करना। अब मतदाता घर बैठे ही अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम गया है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters-eci-gov-in से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। यह डिजिटल वोटर कार्ड मतदान करने के लिए पूरी तरह से मान्य है। डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है। यह ई-एपिक ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के इस पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजिलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि डिजिटल कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत मतदाता को राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल अवजमते.मबप.हवअ.पद पर जाना होगा। नए यूजर को अपने आपको रजिस्टर करना होगा। इसके बाद ई-एपिक डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें। फिर अपना एपिक यानि वोटर कार्ड नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ई-एपिक डाउनलोड का विकल्प आ जाएगा।
कुरुक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का आयोजन
चंडीगढ़, 18 मई, अभीतक:- कुरुक्षेत्र के पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में आज ‘अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्र में श्री कृष्ण संग्रहालय कुरुक्षेत्र के पूर्व प्रभारी राजेंद्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है। श्री राणा ने इस अवसर पर ‘शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए संग्रहालय’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए संग्रहालयों एवं प्राचीन धरोहरों की उपयोगिता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि संग्रहालय बदलते सामाजिक परिवेश में जनमानस को शिक्षित कर समाज, संस्कृति एवं विज्ञान के बीच सामंजस्य स्थापित करते हैं। उन्होंने कहा कि संग्रहालयों का उद्देश्य सर्वप्रथम जनमानस का जानकारी प्रदान करना, तत्पश्चात उनके ज्ञान में वृद्धि करना तथा अंतिम कड़ी के रूप में उनके बौद्धिक विकास में उन्नति करना है। उन्होंने कुरुक्षेत्र के इतिहास तथा प्राचीन धरोहरों के बारे में विशेष रूप से वर्णन किया। केन्द्र के शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार ने संग्रहालयों को हमारे पुर्वजों का रूप बताया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद के आह्वान पर वर्ष 1977 से अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जा रहा हैं। संग्रहालयों के सामने आज प्राचीन धरोहर एवं संस्कृति को नवीनता के साथ प्रस्तुत करने की चुनौती हैं।
हकृवि को 3 डिजाइन विकसित करने पर भारतीय पेटेंट कार्यालय की ओर से मिले प्रमाण-पत्र
वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. काम्बोज ने की सराहना
चंडीगढ़, 18 मई, अभीतक:- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को वर्सेटाइल हैंडी ट्रॉली, स्कॉलर चेयर व मूवेबल मिल्किंग स्टूल नामक 3 डिजाइन विकसित करने पर भारतीय पेटेंट कार्यालय ने डिजाइन का पंजीकरण प्रदान किया है। इन सभी डिजाइन को भारत सरकार की ओर से प्रमाण पत्र मिल गया है। जिसकी डिजाइन संख्या क्रमशः 386671-001, 386669-001 तथा 386668-001 है। इन सभी डिजाइन को विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डा. मंजु महता की देखरेख में दो शोध छात्राओं आयशा और मीनू ने किया।
विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय को एक साथ 3 डिजाइन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों व शोधार्थियों से भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर प्रयासरत रहने की अपील की है ताकि विश्वविद्यालय का नाम यूं ही रोशन होता रहे।
उपरोक्त डिजाइनों की ये हैं मुख्य विशेषताएं
वर्सेटाइल हैंडी ट्रॉलीरू यह ट्रॉली लोहे से बनी है। इसे मांसपेशियों के तनाव और थकान को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह भारी भार को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में मदद करती है। जिससे उत्पादकता बढ़ती है। ट्रॉली के तीनों किनारों पर दिए गए रॉड समर्थन प्रदान करती है, जिससे भारी सामग्री गिरने या फिसलने से बचती है। उल्लेखनीय है कि पहले वाली ट्रॉली जिसमें रॉड नहीं थे व सामग्री गिरने का भी भय रहता था। उस ट्रॉली द्वारा काफी कम मात्रा में सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता था तथा थकान भी होती थी। विद्यार्थियों ने इस प्रक्रिया में अलग-अलग तकनीक का भी अध्ययन किया और उनकी उपयोगिता और स्थिरता की जांच की। स्कॉलर चेयरः इस चेयर के उपयोग के दौरान आराम प्रदान करने के लिए पीछे और सीट पर कुशन लगे हैं। उचित समर्थन के लिए और पीठ पर तनाव को कम करने के लिए कुर्सी के पिछले हिस्से को थोड़ा तिरछा किया गया है। लम्बे समय तक बैठने पर आराम में सुधार के लिए एग्र्रोनोमिक फुट रेस्ट प्रदान किया गया है। इससे थकान कम होती है और पैरों को आराम मिलता है। अध्ययन, ड्राइंग जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए कुर्सी के बाई और एक फोलडेबल पैनल जुड़ा हुआ है। जब पैनल उपयोग में न हो तो उसे वापिस अपनी स्थिति में मोड़ा जा सकता है। यह कुर्सी काम करते समय व्यक्ति के शरीर को सहायता प्रदान करता है और रीड़ की हड्डी में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाता है। मूवेबल मिल्किंग स्टूलः बैठने की सुविधा के लिए स्टूल की सीट गद्देदार बनाई गई है। स्टूल के साथ लगे छोटे पहियों की सहायता से बैठकर स्टूल को घुमाकर दूध को आसानी से निकाला जा सकता है। यह स्टूल लोहे से बना है। इसके एक तरफ गिलास या मग रखने के लिए जगह दी गई है। यह मूवेबल मिल्किंग स्टूल उपयोगकर्ताओं को अनुचित मुद्रा के कारण होने वाले विभिन्न मांसपेशियों के तनाव से बचाता है। यह स्टूल काम करते समय पीठ के निचले हिस्से, कुल्हे के जोड़ो और रीड़ की हड्डी को सहायता प्रदान करता है। स्टूल का मुख्य लाभ व्यक्ति के लिए झुकते और बैठते समय आरामदायक सुरक्षा प्रदान करना है।
भारतीय सेना का बुग्याल फाचू कांडी ट्रैकिंग अभियान शुरू
चंडीगढ़, 18 मई, अभीतक:- सप्त शक्ति कमांड के डॉट ऑन टारगेट डिवीजन की चैदह सदस्यीय टीम ने चुनौतीपूर्ण बुग्याल फाचू कांडी (8936 फीट) ट्रैकिंग अभियान प्रारम्भ किया । बारह दिनों तक चलने वाला यह कठिन ट्रैकिंग अभियान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री घाटी में किया जाएगा। फाचू कांडी पास में मुख्य 3 ट्रैक, जिसमें फुलारा रिज ट्रैक, सरू ताल ट्रैक और फाचू कंडी पास शामिल है। यह अभियान उत्तरकाशी के मोरी से शुरू होकर 156 किमी की दूरी तय करके फाचू कांडी शिखर पर समाप्त होगा। इस टीम में दो कमीशंड अधिकारी, दो जूनियर कमीशंड अधिकारी और दस अन्य रैंक शामिल हैं जिसका नेतृत्व कैप्टन श्रित मिश्रा कर रहे है। इस अभियान को 18 मई 2024 को हिसार छावनी में डॉट ऑन टारगेट डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अमित तलवार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पर्वतारोहण एक साहसिक गतिविधि के रूप में भारतीय सेना द्वारा नियमित रूप से किया जाता है। यह हमारे सैनिकों में वीरता, भाईचारा और लचीलापन पैदा करता है।
91 वर्ष की वृद्धा संतोष सूद ने किया मताधिकार का प्रयोग
चंडीगढ़, 18 मई, अभीतक:- भारतीय निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सिरसा जिला में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे हैं। सिरसा जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत मतदाताओं के मतदान के लिए घर-घर तक टीम पहुंच रही है। शनिवार को 91 वर्ष की वृद्धा संतोष सूद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करके सभी के लिए उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की यह बहुत अच्छी मुहिम है। वृद्धा संतोष सूद के परिवार के सदस्यों ने उनका घर से वोट डलवाने पर भारत निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह का आभार व्यक्त किया।
आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत गुरुग्राम जिला में 61.16 लाख रुपए की 20,104 लीटर अवैध शराब जब्त
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में पांच एफएसटी कर रही काम
चुनाव के दौरान लगाए गए नाकों पर लगातार जांच जारी, पुलिस द्वारा अभी तक कुल 381 एफआईआर दर्ज
चंडीगढ़, 18 मई, अभीतक:- गुरुग्राम जिला में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। चुनावों के मद्धेनजर पूरे जिले में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करते हुए गुरूग्राम जिला प्रशासन ने अब तक 20 हजार 104 लीटर अवैध शराब बरामद कर ली है। जिसकी कीमत करीबन 61 लाख 16 हजार रूपए आंकी गई है। विधानसभावार पांच फ्लाइग स्कावड की टीमें पुलिस के साथ मिलकर लगातार चैकिंग अभियान छेड़े हुए है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर ज्याद कैश लेकर चलना है तो बैंक से ट्रांजैक्शन स्लिप जरूर साथ लेकर चलें, तभी राहत मिल सकती है। अन्यथा कैश जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ साथ महंगे गिफ्ट्स, सोना चांदी व अन्य कीमती सामान साथ लेकर जा रहे हैं तो उसका ब्योरा भी नागरिकों को मालूम होना चाहिए। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने को लेकर एसएसटी टीमों द्वारा पूरी सख्ती बरती जा रही है।
नाकों पर की जा रही वाहनों की चेकिंग
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से चैकस है। विभिन्न एफएसटी टीमों व पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर व जिले से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाके लगाकर जांच की जा रही है ताकि नकदी, अवैध शराब व अन्य सामान बरामद किया जा सके। 16 मई तक पुलिस विभाग द्वारा 53 लाख 43 हजार कीमत की 17 हजार 174 लीटर अवैध शराब की बरामदगी कर 370 एफआईआर की गई है। वहीं एनफोर्समेंट टीम द्वारा इसी अवधि में 2 हजार 930 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। एनफोर्समेंट टीम द्वारा जब्त शराब की कीमत करीब 7 लाख 73 हजार रुपये आंकी गयी है। वहीं संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मतदान के दिन वोट करने के बाद बच्चे परिवारजन के साथ सेल्फी लेकर करें अपलोड
जिला स्तर पर निकाले जाएंगे ड्रा, विजेता को मिलेगा 10 हजार रुपये का नकद इनाम
जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का मिलेगा विशेष पुरस्कार
चंडीगढ़, 18 मई, अभीतक:- हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा एक नई पहल की गई है, जिसमें स्कूली बच्चों को जोड़ा गया है और उन्हें नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी। जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये और 2.5 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। सेल्फी अपलोड करने के लिए https://www-ceoharyana-gov-in/ पोर्टल पर एक लिंक विकसित किया गया है, जोकि मतदान के दिन यानी 25 मई को खुलेगा। प्रातः 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने का लिंक स्कूली बच्चों के लिए खुल जाएगा और रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान अधिकारों के प्रति सजग करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने श्श्चुनाव का पर्व-देश का गर्वश्श् शीर्ष वाक्य दिया है। हरियाणा में भी इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाने की पहल की गई है और मतदाताओं को अनेक स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
बीएलओ वोटर स्लिप के साथ परिवार को सौंपेगा निमंत्रण पत्र
श्री अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव का पर्व-देश का गर्व के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा कार्यालय द्वारा एक और अनूठी पहल की गई है, जिसमें निमंत्रण पत्र तैयार किया है कि भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 25 को भूल न जाना वोट डालने आने को। उन्होने बताया कि बीएलओ वोटर स्लिप के साथ उक्त निमंत्रण पत्र भी परिवार को भेजेगा। निमंत्रण पत्र के पिछली ओर किस प्रकार मतदान करना है, वह पूरी प्रक्रिया अंकित की गई है। मतदान प्रक्रिया में पांच चरण होते हैं। पहले मतदान के लिए लाइन में खड़ा होना है, उसके बात मतदान अधिकारी मतदान सूची में मतदाता के नाम और उसके पहचान के दस्तावेज की जानकारी लेगा। तीसरे चरण में मतदान अधिकारी अंगुली पर नीली स्याही लगाएगा। चैथे चरण में मतदान अधिकारी पर्ची लेगा और अंगुली पर स्याही लगे होने की पुष्टि करेगा। उसके बाद मतदाता ईवीएम पर जाकर अपना वोट डालेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 1 लाख 87 हजार 911 है, जिसमें 1 करोड़ 6 लाख 52 हजार 345 पुरुष, 94 लाख 23 हजार 956 महिला महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 467 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं, जो चुनाव का पर्व-देश का गर्व के महोत्सव में अपने मत का प्रयोग करेंगे।
हम कुरुक्षेत्र लोकसभा का चुनाव जीत रहे हैं: अभय सिंह चैटाला
सांसद बनने के बाद मैं विधानसभा की तर्ज पर लोकसभा में हरियाणा की आवाज उठाउंगा
कैथल, 18 मई, अभीतक:- चुनाव में करीब एक हफ्ता रह गया है और अभय सिंह चैटाला, अर्जुन चैटाला, भाकियू नेता सरदार गुरनाम सिंह चढूनी, सर्वहित आर्य पार्टी्र के अध्यक्ष जसवीर आर्य और मिशन एकता पार्टी की नेता कांता आलड़िया ने चुनावी प्रचार करने में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। शनिवार को इनेलो के प्रत्याशी अभय सिंह चैटाला ने पुंडरी हलका और अर्जुन चैटाला ने कैथल हलका के कई गावों का दौरा किया और इनेलो पार्टी को वोट देने की अपील की। अभय चैटाला ने गांव चुहड़माजरा में गुरु ब्रह्मानंद को नमन किया। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि वे छठी बार इन गांवों में आए हैं और मैं हरियाणा के हर गांव में जा चुका हूं। हर गांव में पांच से दस लोगों को जानता हूं। नवीन जिंदल दस साल सांसद रह चुका है। एक बार भी इन गांवों में नहीं आया। हुड्डा दस साल सीएम रहा और साढ़े नौ साल मनोहर लाल सीएम रहा, वे भी नहीं आए। चैधरी ओमप्रकाश चैटाला सीएम रहते हुए गांव में आए थे। सांसद का फर्ज होता है कि लोगों के बीच में जाएं और अपनी जिम्मवेारी निभाएं। गांव के लोगों की मदद करें। लेकिन नवीन जिंदल व गुप्ता केवल वोट लेने के लिए आए हैं। ये पूंजीपति हैं और वोट लेने के बाद लोगों को भूल जाते हैं और अपने कारोबार को बढ़ाने में लग जाते हैं। हम कुरुक्षेत्र का चुनाव जीत रहे हैं। सांसद बनने के बाद मैं विधानसभा की तर्ज पर लोकसभा में हरियाणा की आवाज उठाउंगा। बाकि सभी अपने-अपने काम निकालते हैं। मैं केवल अकेला मजबूती के साथ लोगों की लड़ाई लड़ रहा हूं। अभय चैटाला ने 25 मई को चश्मे के निशान के सामने का बटन दबाकर वोट देने की अपील की।
इतिहास गवाह है कि पूजींपतियों ने हमेशा अनुसूचित समाज का शोषण किया है: कांता आलड़िया
मिशन एकता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांता आलड़िया ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार नवीन जिंदल और आप पार्टी उम्मीदवार दोनों ही पूंजीपति हैं। इनका मकसद केवल राजनीति में आकर ज्यादा से ज्यादा धन कमाने का है। इतिहास इसका गवाह है कि पूजींपतियों ने अनुसूचित समाज का हमेशा शोषण किया है और आगे भी कभी अनुसूचित वर्ग का हितैषी नहीं हो सकता। अभय सिंह चैटाला ने स्वर्गीय देवीलाल की नीतियों का अनुसरण किया और किसान कमेरे के लिए अपने विधायक पद से इस्तीफा तक दे दिया। उन्होंने कहा कि सदियों से अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, मजदूर का किसान भाईयों से सामाजिक भाईचारा रहा है। भाजपा और कांग्रेस पार्टियों ने हमेशा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, मजदूर और किसान भाईयों में दरार पैदा की है। हमारे सभी समाज का भला तभी होगा जब अभय चैटाला जैसा नेता लोकसभा में हमारी अवाज उठाएगा। रविवार को वो पूंडरी, गुहला और पेहवा में चुनाव प्रचार कर इनेलो को वोट देने की अपील करेंगी।
सांसद धर्मवीर ने लोकसभा में मेरे साथ उठाई है भिवानी महेन्दरगढ़ लोकसभा की आवाज – डिप्टी सीएम राजस्थान
रूहुड़्डा सरकार में भिवानी, दादरी और महेन्द्र गढ़ के साथ हुआ सौतेला व्यवहार – दीया कुमारी
रूविकास के मामले में पाकिस्तान बना रखा था तीनों जिलों को रूराजस्थान डिप्टी सीएम
रूहुड़्डा सरकार में रोहतक में हुआ विकास,इन तीनों के थे बुरे हालात – राजस्थान डिप्टी सीएम
कनीना, 18 मई, अभीतक:- भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सांसद धर्मवीर सिंह के चुनाव प्रचार के रूप में स्टार के रूप में पहुंची राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी। दीया कुमारी ने खेड़ी, भोजावास और बसई गांव सहित अनेक गाँवों में तूफानी दौरा करते हुए कांग्रेस पार्टी को जमकर आड़े हाथ लिया। कहा कि हुड़्डा के समय भिवानी महेन्द्र गढ़ लोकसभा क्षेत्र के साथ जो भेदभाव हुआ उसे हर वर्ग भुला नहीं हैं, कहा कि कांग्रेस समय काल में भिवानी, दादरी और अहरीवाल क्षेत्र को हुड़्डा सरकार ने पाकिस्तान बना कर छोड़ दीया था, जिसके कारण यह क्षेत्र विकास के क्षेत्र में पिछड़ता गया। आज सांसद चैधरी धर्मवीर सिंह के अथक प्रयास से यहाँ कोरिडोर,52डी व अन्य सड़कों का जाल बिछ गया हैं। जिससे यह पिछ ड़ा क्षेत्र एक दूसरे महानगर से जुडा हैं और इससे रोजगार से युवा जुड़ेंगे। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस ने राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकराकर सनातन का अपमान करने का काम किया है। कांग्रेस के राज में केवल भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के अलावा कोई काम नहीं हुआ। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को हरियाणा के भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह के समर्थन में प्रचार किया। भोजावास, खेड़ी, बसी गांव में आयोजित जनसभाओ में उन्होंने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। साथ में कहा की बीजेपी प्रत्यासी धर्मवीर को भी तीसरी बार प्रधानमंत्री जी के साथ देश की सेवा करने का अवसर मिलेगा,इसलिए 25 मई को अपना कीमती वोट धर्मवीर को जरूर देना है। दीया कुमारी ने कहा जनता से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के बावजूद आमजन को देश हित में बाहर निकल कर वोट डालने का कर्तव्य पूरा करना है और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इलाके के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने धर्मवीर सिंह को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि वे धर्मवीर सिंह के साथ सांसद में थीं और उन्होंने हमेशा सदन में क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर समस्याओं का निराकरण करवाया। पिछले दस सालों में एक सांसद के रूप में बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में एम्स स्वीकृत होने से, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। दीया कुमारी ने कहा कि सांसद के रूप में धर्मवीर सिंह केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा, भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद के पुत्र मोहित कुमार, अटेली विधायक सीताराम यादव, डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, डालू सरपंच सहित अनेक गण मान्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।