



कोसली विधानसभा क्षेत्र के लोगों का ताउम्र रहूंगा ऋणी – डॉ. अरविंद शर्मा
सांसद बोले, दस साल तक पूर्व सीएम हुड्डा ने कोसली हल्के के लोगों से किया विश्वासघात, भाजपा ने रिकार्ड तोड किया विकास
हर साल में पूरी होगी अहिर रेजिमेंट की मांग, पहले भी संसद में कई बार उठा चुका हूं क्षेत्र के लोगों की यह प्रमुख मांग
झज्जर, 19 मई, अभीतक:- भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कोसली विधानसभा क्षेत्र के लोगों का जो जनसमर्थन मिल रहा है, उसका ताउम्र ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दस साल तक कोसली हलके के लोगों के साथ भेदभाव किया और कोई विकास कार्य नहीं करवाए, लेकिन भाजपा सरकार ने यहां रिकार्ड तोड विकास कार्य करवाए और एम्स तक की आधारशिला रखी गई जोकि तय समय के अंदर पूरी हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोसली क्षेत्र के लिए कई बडे प्रोजैक्ट पाईप लाईन में है, जोकि चार जून के बाद उनकी शुरूआत हो जाएगी। रविवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा कोसली विधानसभा के विभिन्न गांव में आयोजित जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ व लूट की राजनीति की है और इसी के चलते उन्हें सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि कोसली वीरो व शहीदो की कर्मस्थली है और पूरे देश को कोसली पर गर्व है। उन्होंने कहा कि अहिर रेजिमेंट की मांग को लेकर वह पूरी तरह से प्रयासरत है और उन्होंने संसद व रक्षामंत्री के समक्ष भी कई बार इस मांग को उठाया है और उम्मीद है कि जल्द ही क्षेत्र की यह मांग पूरी होगी। सांसद ने कहा कि आज हरियाणा मोदी मय है और प्रधानमंत्री मोदी की आंधी के सामने कांग्रेस कही पर भी नहीं टिक पाएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा कमल खिलाएंगी और प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार शपथ लेगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने साढे नौ साल के शासनकाल के दौरान वे ऐतिहासिक कार्य किए है जो कांग्रेस सपने में नहीं सोच सकती है। कांग्रेस शासनकाल के दौरान तो इतना भ्रष्टाचार था कि हर रोज नया घोटाला सामने आता था। भाजपा शासनकाल के दौरान पारदर्शिता तरीक्के से लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है, चाहे किसान सम्मान निधि हो या फिर मुआवजे की बात हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर समय किसानों के साथ खड़ी रही है। आज प्रदेश में सबसे अधिक फसले सबसे अधिक एमएसपी पर खरीदी जा रही है, ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और विश्व पटल को भारत को एक अलग पहचान मिली है। डॉ अरविंद शर्मा ने दावा किया कि भाजपा चार सौ पार का आंकडा पार करेगी।एल, उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है और पूरे देश में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान किसानों की जमीन को जबरन अधिग्रहण करके उच्च घरानों को सौंपी गई थी और मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया गया था। सांसद ने कहा कि भाजपा ने किसानों को लेकर अनेक योजनाएं चलाई और अधिकतर फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। कांग्रेस की झूठ नहीं चलेगी और देश व प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी, कांग्रेस जनता को डरा कर, झूठ बोलकर और लोगों को गुमराह करके चुनाव जीतना चाहती है, जनता को भय दिखाकर डरा रही है। साथ ही सांसद ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि इन्होंने चालबाजी, बोगस पोलिंग , बूथ कैपचरिंग , लोगों को डरा कर और गुमराह करके चुनाव जीते हैं, लेकिन अब यह लोग पकड़ में आ गए है, लेकिन अब ऐसा नहीं होंगे देंगे।


श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल झज्जर द्वारा तीसरा भव्य श्री श्याम महोत्सव आयोजित
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा..
झज्जर, 19 मई, अभीतक:- श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल की ओर से श्री सनातन धर्म प्राईमरी स्कूल स्थित मनभरी देवी ट्रस्ट परसा वाली चक्की में श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। प्राचीन खाटू श्याम मंदिर के पुजारी विनय तिवारी ने मंत्रोचारण से आयोजन समिति के सदस्यों ने विधिवत पूजन किया। संकीर्तन में श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर भव्य श्याम दरबार में दर्शन किए। समिति के प्रधान विशु गर्ग ने बताया कि गणेश पूजन से आरंभ हुए संकीर्तन में रोहित पुजारी सालासर धाम, रिंकल पुजारी चुलकाना धाम के सानिध्य में आदित्य गोयल पटियाला, प्रकाश मिश्रा कोलकाता, शिवम अग्रवाल रिवाड़ी, अमित म्यूजिकल ग्रुप रिवाड़ी, कृष्णा अग्निहोत्री दिल्ली सतीश एवं टोनी स्थानीय कलाकारों ने एक के बाद एक श्याम भजनों की प्रस्तुति दी। रोहित पुजारी सालासर धाम, रिंकल पुजारी ने श्याम बाबा की गाथा में बताया कि ये हारे के सहारे है। इनके दरबार से कोई निराश नहीं आया। श्याम बाबा का विभिन्न प्रकार के फूलों से भव्य दरबार सजाया गया। बड़ी संख्या में श्याम भक्तो ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तृतीय श्री श्याम महोत्सव में जी ए वी गुरुग्राम इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक, नगर पार्षद वार्ड नौ से सुषमा रानी, मनोहर अहलावत डीघल, ब्लॉक समिति मेंबर डॉक्टर सोनू बागंड, पूर्व पार्षद प्रसिद्ध समाज सेवी तिलक राज गोसाई कार्यक्रम में मुख्यतिथि शिरकत की। मंच का संचालन संजय शर्मा किया। समिति के सदस्यों ने गायक कलाकारों, अतिथि एवं मुख्यतिथि का पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। चेयरमैन प्रदीप कौशिक, मुकेश चावला सहित मंडल के सदस्यों ने बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर तीसरे भव्य श्री श्याम महोत्सव का शुभारम्भ किया। श्याम महोत्सव में मेरे विघ्न विनाशक देवा ,सबसे पहले करें तेरी सेवा, सारे जग में आनंद छाया, तेरी जय हो गजानन देवा, बाजे सुर और ताल, तेरे गुण गायें तेरे लाल, प्रभु भक्ति की अलख जगा देना, मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे३.सतीश एवं टोनी ने गणेश वंदना से भजन गायन आरंभ किया। भजन गायक शिवम अग्रवाल ने दुनिया में देव हजारों है, बजरंग बली तेरा क्या कहना, इनकी शक्ति का क्या कहना, इनकी भक्ति का क्या कहना.., पटियाला से भजन गायक आदित्य गोयल ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा.. कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम मेरी राम जी से कहदेना राम राम..सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया..कोलकाता से अमित मिश्रा ने मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे राम आयेंगे.. साँवरे की महफिल को, सांवरा सजाता है,किस्मत वालो के,घर में श्याम आता हैं..कृष्णा अग्निहोत्री ने दीवाना बना दिया हमें मस्तना बना दिया..भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंडल के प्रधान विशु गर्ग ने उपस्थित श्रद्धालुओं, कलाकारों, अतिथि, मुख्यतिथि, सहयोगियों, एवं पत्रकार बंधुओं ,चरणपादुका सेवा करने वाले भक्तो का इस सफल आयोजन के लिए नगरवासियो का भी आभार व्यक्त किया। आरती के बाद बाबा का 56 भोग लगा प्रसाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर इस मौके पर अजय गर्ग, विशाल सिंघल, शेखू जांगड़ा, नकुल सिंघल, जे के मास्टर, अंकित गुप्ता, यश सिंघल, राजेश अम्बा ऑप्टिकल्स, विशाल एवं मंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्तो ने श्याम महोत्सव का आनंद लिया।


झज्जर में सोमवार को आयोजित हो रही गृह मंत्री अमित शाह की विजय संकल्प जनसभा स्थल का जायजा लेते हुए राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड।
देश के ठाडे गृह मंत्री अमित शाह आज आएंगे झज्जर – धनखड़
अमित शाह का दौरा झज्जर दौरा सभी के लिए गौरव की बात
हरियाणा और दिल्ली की सभी 17 सीटों पर खिलेगा कमल बोले धनखड़
आप पार्टी की सोच महिलाओं के प्रति ठीक नहीं
झज्जर, 19 मई, अभीतक:- देश के सबसे ठाडे गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को झज्जर पहुंच रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह झज्जर से प्रदेशवासियो को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने सोमवार को महर्षि दयानंद स्टेडियम झज्जर में आयोजित हो रही विजय संकल्प जनसभा स्थल का जायजा लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे और हरियाणा की रोहतक सहित सभी दस की दस की सीटों पर कमल खिलाने का आह्वान करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर लोगों में जोश व उत्साह का माहौल है। भारी संख्या में लोग अमित शाह जी सुनने के पहुंचेंगे। अमित शाह के झज्जर आगमन को लेकर धनखड़ ने खुशी जताते हुए शाह को देश का सबसे ठाडा गृहमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि अमित शाह का झज्जर आगमन पूरे संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आंतकवाद को खत्म करने और धारा 370 को हटाने में अमित शाह का अहम योगदान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरियाणा आगमन के बाद प्रदेश की सभी दस सीटें भाजपा की झोली में जाने का धनखड़ ने दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से भाजपा के सभी दस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो गई है। मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में मारपीट के आरोपी वैभव की गिरफ्तारी और अरविंद केजरीवाल की बॉडी लैंगवेज यह दर्शाती है कि दाल में कुछ काला नहीं है बल्कि बहुत कुछ काला है। आप पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं है। मुख्यमंत्री के निवास में ऐसी घटना इनके नेताओं की सोच को प्रकट करती है। धनखड़ ने कहा कि उक्त मामले में केन्द्र सरकार पर आरोप लगाकर केजरीवाल की पार्टी के लोग प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है। लेेकिन वह उनसे यह जरूर पूछना चाहेंगे कि जब मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी हुई तब उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया। उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश धनखड़ को पार्टी की तरफ से दिल्ली का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है। इसी के चलते धनखड़ ने मीडिया के सामने हरियाणा और दिल्ली की सभी 17 सीटें जीतने का दावा भी किया। इस अवसर पर चेयरमैन अरविंद यादव, आनंद सागर, हरी प्रकाश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

कैप्टन शक्ति सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, झज्जर
मतदान दिवस छुट्टी नहीं, लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य निभाने का दिन – जिला निर्वाचन अधिकारी
झज्जर, 19 मई, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण के अंतर्गत प्रदेश में 25 मई को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस छुट्टी नहीं, लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य निभाने का दिन है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम व अपना मतदान केंद्र चेक करना बेहद आसान है। इस प्रक्रिया को घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कई ऑनलाइन सर्विस लॉन्च की हैं जिनके जरिये मतदाता सूची में नाम व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी मतदाता पोलिंग बूथ व मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की वेबसाइट ूूू.रींररंत.दपब.पद चुनाव आयोग की वेबसाइट ूूू.अवजमते.मबप.हवअ.पद पर जाकर इस संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयोग ने देशभर में ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है। मतदाता घर बैठे ही चुनाव आयोग की वेबसाइट ूूू.अवजमते.मबप.हवअ.पद से अपना फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पोलिंग बूथ पर मतदाता वोटर कार्ड के अलावा 11 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर भी वोट डाल सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, मनेरगा कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन आदि शामिल हैं।


झज्जर पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत हत्या के मामले के एक आरोपी सहित विभिन्न मामलों के वांछित 33 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अवैध देसी शराब की 30 पेटी 11 बोतल व नशीला पदार्थ स्मैक 7 ग्राम 20 मिलीग्राम,एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद
झज्जर, 19 मई, अभीतक:- रविवार को झज्जर पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन आईपीएस के आदेश अनुसार लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए, अपराध नियंत्रण हेतु ष्ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिसके तहत झज्जर पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सुलौधा निवासी एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले के आरोपी सहित विभिन्न मामलों के वांछित 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसना और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाये गये इस अभियान में जिले के सभी थाना प्रबंधक चैकी प्रभार ,सीआईए,एएनसी की विभिन्न 59 टीमों का गठन किया गया जिसमें 263 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए विभिन्न मामलों के 33 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें थाना सदर झज्जर के एरिया में सुलौधा निवासी एक व्यक्ति की चोट मार कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को काबू किया गया जिनसे अवैध देशी शराब की 30 पेटी व 11 बोतल बरामद हुई व एक आरोपी को नशीले पदार्थ स्मैक के साथ काबू किया गया जिससे 7 ग्राम 20 मिलीग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। वही एक अन्य मामले में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया जिससे एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुई। इसके अलावा झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों ने विभिन्न मामलों के 6 पीओ,12 बेल जंपरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि जिला में किसी भी प्रकार की अपराधिक वारदात को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा समय-समय पर ऑपरेशन आक्रमण के तहत विशेष छापामार कार्रवाई ऐसे ही चलती रहेगी।

झज्जर पुलिस द्वारा वाहनों पर मतदाता जागरूकता के बैनर लगाकर 100 प्रतिशत मतदान करने के प्रति किया जा रहा जागरूक
झज्जर, 19 मई, अभीतक:- यातायात पुलिस झज्जर द्वारा पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन के मार्गदर्शन में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए यातायात झज्जर प्रभारी नरेश संधु की टीम द्वारा वाहनों पर मतदाता को मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए वाहनों पर मतदाता जागरूकता के बैनर लगाकर मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने का संदेश दिया।



गृहमंत्री भारत सरकार के झज्जर आगमन को मद्देनजर ड्रोन व पैरामोटर उड़ाने पर लगी रोक
झज्जर, 19 मई, अभीतक:- गृहमंत्री भारत सरकार के झज्जर आगमन पर झज्जर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अपनी निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर एतिहात के तौर पर झज्जर में किसी भी तरह का ड्रोन व पैरामोटर उड़ाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। असामाजिक शरारती तत्वों द्वारा ड्रोन ग्लाइडर व पैरामोटर के संभावित दुरुपयोग को रोकने के लिए पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। संशोधित ड्रोन एक्ट 2022 की धारा 24 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने जिले में 20 मई 2024 की सुबह 6 से अगले 14 घंटे तक ड्रोन व पैरामोटर उड़ाने पर अस्थाई रेड जोन घोषित करते हुए पाबंदी लगाई गई है। पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया गृहमंत्री हरियाणा सरकार के झज्जर आगमन के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले में 20 मई को सुबह 6 बजे से (अगले 14 घंटे) तक झज्जर में सभी तरह के ड्रोन, ग्लाइडर व पैरामोटर इत्यादि उड़ाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।इसके संबंध में जिले के सभी थाना प्रबंधकों, चैकी प्रभारियों व अपराध अन्वेषण टीमों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। जो पूरे जिले में ड्रोन, ग्लाइडर व अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस मुलाजिमों और अन्य सरकारी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी से संबंधित कामों के लिए जरूरी होने पर ड्रोन उड़ाने की शर्तों समेत इजाजत होगी। पुलिस मुलाजिम व अन्य सरकारी अधिकारी यदि उनकी कोई बर्दी है तो ड्रोन उड़ाने के मौके पर वर्दी जरूर पहनेंगे।

क्ुरूक्षेत्र लोकसभा में हमारी जीत होगी किसान आंदोलन में शहीद हुए 750 किसानों को सच्ची श्रद्धांजलिः अभय सिंह चैटाला
नवीन जिंदल व सुशील गुप्ता बड़े उद्योगपति हैं, ऐसे लोग सांसद बनकर ऐसे कानून बनाते हैं जिससे पूंजीपतियों को लाभ हो
कुरूक्षेत्र, 19 मई, अभीतक:- इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चैटाला ने रविवार को पिहोवा और शाहबाद हलके के 15 गावों में जाकर चुनाव प्रचार किया। पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में लोग अभय सिंह चैटाला की कार्यशैली और किसान कमेरे के प्रति समर्पण को देखते हुए इनेलो में शामिल हो रहे हैं। रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा और दर्जन भर सरपंचों समेत बड़ी तादाद में लोग कांग्रेस, बीजेपी व अन्य दलों को छोड़ कर इनेलो में शामिल हुए। अभय सिंह चैटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इनेलो को मिल रहे जनसमर्थन से तय है कि इस बार कुरुक्षेत्र में किसान, कमेरे और युवाओं की जीत होगी। इनेलो की जीत होगी। और इनेलो की यह जीत किसान आंदोलन में शहीद हुए 750 किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज समय आ गया है कि केवल अपने व पराये की पहचान करना सीख लो। यदि अपने-पराये की पहचान कर ले तो कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी ही न उतारे। नवीन जिंदल व सुशील गुप्ता बड़े उद्योगपति हैं। ऐसे लोग सांसद बनकर ऐसे कानून बनाते हैं, जिससे पूंजीपतियों को लाभ हो। चैधरी ओमप्रकाश चैटाला ने ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज, पेयजल परियोजनाएं व अन्य जनसुविधाओं के लिए योजनाएं लागू की हैं। एक ओर चैधरी ओमप्रकाश चैटाला थे, जिन्होंने हर तरह की सुख-सुविधा दी। एक तरफ भाजपा की सरकार है। जिसमें हर वर्ग दुखी है। एक समय तक पिहोवा में एक पंचायत थी। उसे खत्म कर नगर पालिका बना दी। इनेलो की जीत पर नगर पालिका खत्म कर पंचायत बनाई जाएगी। इनेलो की सरकार आने पर जिन लोगों ने दिक्कत दी है, उनके खिलाफ जांच करवाएंगे। वे निवेदन करने आए हैं कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में 25 मई को इनेलो के पक्ष में मतदान करें और करवाएं। साथ ही अपने-अपने गांव, वार्ड, बूथ पर काम करें। यदि इनेलो जीत गई तो दो बड़े पंूजीपति वोट मांगने नहीं आएंगे।


कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी।
चुनाव का पर्व-देश का गर्व
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में निर्वाचन आयोग की सकारात्मक पहल – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला स्तर पर निकाले जाएंगे ड्रा, प्रथम विजेता को मिलेगा 10 हजार रुपए का नकद इनाम
जिला में विद्यार्थियों द्वारा सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करने वाले स्कूल को मिलेगा 25 हजार का विशेष पुरस्कार
मतदान के दिन वोट करने के बाद विद्यार्थियों को परिजनों के साथ सेल्फी पोर्टल पर करनी होगी अपलोड
झज्जर, 19 मई, अभीतक:- हरियाणा में छठे चरण के तहत शनिवार, 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय हरियाणा की ओर से सकारात्मक पहल की गई है, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट डालने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रुपए, 5 हजार रुपए और 2500 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपना राष्ट्र धर्म निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपए का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। सेल्फी अपलोड करने के लिए ूूू.बमवींतलंदं.हवअ.पदध् पोर्टल पर एक लिंक बनाया गया है, जो कि मतदान के दिन यानी शनिवार, 25 मई को खुलेगा। लिंक प्रातरू 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने के लिए एक्टिवेट हो जाएगा, जिस पर रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए सजग करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव का पर्व-देश का गर्व शीर्ष वाक्य दिया है। हरियाणा में भी इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाने की पहल की गई है और मतदाताओं को चुनाव मेला देखण जावांगे, सारे वोट डाल के आवांगे जैसे अनेक स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।



कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
गर्मी व लू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ही बेहतर उपाय – डीसी
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गर्मी व लू से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा- आम नागरिक लू से बचाव के लिए एडवाइजरी की करें अनुपालना
झज्जर, 19 मई, अभीतक:- जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म हवा और बढ़ते हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, विशेषकर धूप में घूमने वालों, खिलाड़ियों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी इलाज से बचाव बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में गर्मी व लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी है।
गर्मी में लू से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचे रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें, गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोडकर न जाएं उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलीहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं। डीसी ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें, ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बैचेनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।
हरियाणा शिक्षा निदेशालय के निर्देशों का सख्ती से पालन करें स्कूल संचालक
डीसी ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों (राजकीय व प्राइवेट) के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्कूल संचालक हरियाणा शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए निर्धारित निर्देशों की सख्ती व कड़ाई से पालना करना सुनिश्चित करें।
अपने जानवरों का लू से कैसे करें बचाव
डीसी ने बताया कि जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं, उन्हें सुबह और शाम को घुमाएं जब मौसम ठंडा हो, कुत्ते को गर्म सतह (पटरी, तारकोल की सड़क, गर्म रेत) पर न टहलाएं, किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोड़ें।



चुनाव का पर्व-देश का गर्व
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में निर्वाचन आयोग की सकारात्मक पहल – डीसी
जिला स्तर पर निकाले जाएंगे ड्रा, प्रथम विजेता को मिलेगा 10 हजार रुपए का नकद इनाम
जिला में विद्यार्थियों द्वारा सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करने वाले स्कूल को मिलेगा 25 हजार का विशेष पुरस्कार
मतदान के दिन वोट करने के बाद विद्यार्थियों को परिजनों के साथ सेल्फी पोर्टल पर करनी होगी अपलोड
रेवाड़ी, 19 मई, अभीतक:- हरियाणा में छठे चरण के तहत शनिवार, 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय हरियाणा की ओर से सकारात्मक पहल की गई है, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट डालने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशरू 10 हजार रुपए, 5 हजार रुपए और 2500 सौ रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जिला के सभी मतदाताओं से बढ़चढकर मतदान करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपना राष्ट्र धर्म निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपए का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। सेल्फी अपलोड करने के लिए ूूू.बमवींतलंदं.हवअ.पदध् पोर्टल पर एक लिंक बनाया गया है, जो कि मतदान के दिन यानी शनिवार, 25 मई को खुलेगा। लिंक प्रातरू 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने के लिए एक्टिवेट हो जाएगा, जिस पर रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए सजग करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव का पर्व-देश का गर्व शीर्ष वाक्य दिया है। हरियाणा में भी इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाने की पहल की गई है और मतदाताओं को चुनाव मेला देखण जावांगे, सारे वोट डाल के आवांगे जैसे अनेक स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
रेवाड़ी जिला में हैं 724589 पंजीकृत मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला चुनाव कार्यालय रेवाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेवाड़ी जिला में इस बार कुल 724589 वोटर गुरुग्राम व रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद का चुनाव करेंगे। रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 724589 है, जिनमें 378356 पुरूष, 346225 महिलाएं व 8 थर्ड जेंडर शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र अनुसार आंकड़ों पर नजर डालें तो 72-बावल विस क्षेत्र में कुल 226534 मतदाता हैं, जिनमें 118279 पुरूष, 108254 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर, 73-कोसली विस क्षेत्र में कुल 248574 मतदाता हैं, 129809 पुरूष, 118764 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 74-रेवाड़ी विस क्षेत्र में कुल 249481 मतदाता हैं, जिनमें 130268 पुरूष, 119207 महिलाएं व 6 थर्ड जेंडर हैं।

सरकार बनाने में है मतदाताओं की सीधी भागीदारी – अनुपमा अंजलि
सभी मतदाता 25 मई को लोकसभा आम चुनाव में बढ़चढकर करें मताधिकार का प्रयोग
स्वीप नोडल अधिकारी अनुपमा अंजलि ने मतदाताओं को की मतदान करने की अपील
रेवाड़ी, 19 मई, अभीतक:- अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी अनुपमा अंजलि ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां की संघीय सरकार प्रत्येक पांच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के मतदाताओं की सरकार बनाने में सीधी भागीदारी होती है। एडीसी ने कहा है कि भारतीय संविधान के अनुसार देश में नियमित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को प्राप्त है। चुनाव आयोजित करने एवं चुनाव के बाद के विवादों से संबंधित सभी विषयों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। मतदान जागरूकता अभियान हमें लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझने में मदद करता है। मतदान नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवाज और अवसर देता है। नोडल अधिकारी ने कहा है कि मतदान सभी को सांझा लोकतंत्र में योगदान करने और सरकार को लोगों का अधिक प्रतिनिधि बनाने की अनुमति भी देता है। भारत में, कोई व्यक्ति 18 वर्ष का होने पर मतदान प्रक्रिया में भागीदार बन सकता है। हमें अपनी आवाज सुनने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए मतदान करना चाहिए कि हम जो चाहते हैं उसे लागू किया जाए। मतदान उन मौलिक अधिकारों में से एक है जो हमारा देश हमें प्रदान करता है। इसलिए हम सभी आने वाली 25 तारीख को अपने मतदान जरूर डालें और इस लोकतंत्र के महान पर्व का हिस्सा बनें।


पोलिंग पार्टी ईमानदारी व निष्ठा से करें चुनाव ड्यूटी का निर्वहन – एआरओज
पोलिंग पार्टी को दिया गया चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण, ईवीएम व वीवीपैट की बारीकियों से कराया गया अवगत
रेवाड़ी विस क्षेत्र का प्रशिक्षण राव तुलाराम स्टेडियम परिसर, कोसली विस क्षेत्र का प्रशिक्षण जैन स्कूल व बावल विस क्षेत्र का प्रशिक्षण स्वरांजलि स्कूल बिठवाना में दिया
रेवाड़ी, 19 मई, अभीतक:- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 25 मई को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित की जा रही हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा की देखरेख में प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है और पोलिंग पार्टी को विधानसभा स्तर पर संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र का प्रशिक्षण राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में एआरओ एवं एसडीएम विकास यादव की अध्यक्षता में, कोसली विस क्षेत्र का प्रशिक्षण जैन स्कूल में एआरओ व एसडीएम उदय सिंह तथा बावल विस क्षेत्र का प्रशिक्षण स्वरांजलि स्कूल बिठवाना में एआरओ एवं एसडीएम मनोज कुमार की मौजूदगी में दिया जा रहा है। रेवाड़ी एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी रेवाड़ी विकास यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह तभी संभव है जब बूथ पर मौजूद प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करेे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी चुनाव के लिए शारीरिक रूप के साथ-साथ अपने आप को मानसिक रूप से भी तैयार रखेें। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव हमारे लिए खुद को बेहतर साबित करने व आत्मसंतुष्टि का सुखद अवसर है। एसडीएम विकास यादव ने पोलिंग पार्टियों को चुनाव की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पोलिंग पार्टी को अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करना चाहिए। बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें। मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थान खिडकी से दूर होना चाहिए। जिससे कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। यह ध्यान रखे कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए। कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं। मतदाता के साथ कोई दूसरा आदमी ईवीएम के समीप ना जाए। एएआरओज व एसडीएम ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि पोलिंग पार्टी यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान सुबह सात बजे हर हाल में शुरू हो जाना चाहिए। ऐसे में मतदान से संबंधित मॉक पोल प्रक्रिया सुबह 5.30 बजे शुरू करवा दें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस समय कुछ मतदाता कतार में लगे हुए हैं तो उनको लाइन में पीछे खड़े मतदाता को पर्ची क्रमांक एक से शुरू कर पहले व्यक्ति तक पर्ची नंबर बांट दें। जिससे कि और आदमी लाइन में लगकर खड़े ना हों। उन्होंने कहा कि बूथ पर जाकर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के फार्म पहले दिन ही भरवा लें। इसके लिए फार्म नंबर दस भरा जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रक्रिया बुधवार 22 मई तक जारी रहेगी तथा शुक्रवार 24 मई को पोलिंग पार्टियों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


लू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ही बेहतर उपाय – डीसी
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा- आम नागरिक लू से बचाव के लिए एडवाइजरी की करें अनुपालना
रेवाड़ी, 19 मई, अभीतक:- जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़ते हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है, विशेषकर धूप में घूमने वालों, खिलाडियों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी इलाज से बचाव बेहतर है। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी है।
गर्मी में लू से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचे रहें। उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें, गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोडकर न जाएं उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलीहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं। डीसी ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें, ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बैचेनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।
अपने जानवरों का लू से कैसे करें बचाव – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं, उन्हें सुबह और शाम को घुमाएं जब मौसम ठंडा हो, कुत्ते को गर्म सतह (पटरी, तारकोल की सडक, गर्म रेत) पर न टहलाएं, किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोड़ें।
हरियाणा शिक्षा निदेशालय के निर्देशों की सख्ती व कड़ाई से पालना करें स्कूल संचालक
डीसी ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का फैसला लिया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से पूरे प्रदेश के स्कूलों (राजकीय व प्राइवेट) के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी व लू की विभीषिका से बचाने के लिए 31 मई तक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। इस नए आदेश के तहत एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा दोहरी शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट 7 बजे से 11.30 तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट 11.45 से 4.15 तक रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्कूल संचालक हरियाणा शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए निर्धारित निर्देशों की सख्ती व कड़ाई से पालना करना सुनिश्चित करें।



हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय श्री नीलम संजीव रेड्डी की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए।
राज्यपाल ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय नीलम संजीव रेड्डी की जयन्ती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी
चंडीगढ़, 19 मई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय श्री नीलम संजीव रेड्डी की जयन्ती के अवसर पर हरियाणा राजभवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी। श्री नीलम संजीव रेड्डी ने 1977 से 1982 तक भारत के छठे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। भारत के राष्ट्रपति बनने से पूर्व वे आंध्र राज्य के उपमुख्यमंत्री और संयुक्त आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री, लोकसभा के दो बार के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रहे।