

झज्जर प्रैस वार्ता को संबोधित करते जादुगर शंकर सम्राट।
विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर जादूगरी से देंगे नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
विश्व विख्यात जादूगर शंकर सम्राट के शो का आज से आगाज, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हॉल में हर रोज होंगे दो शो
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से आयोजित हो रहा है जादूगरी का शो, जादूगरी की कला को संरक्षित करना व समाज का मनोरंजन करना उद्देश्य
जिला के लोग निःशुल्क देखें जादूगरी के अद्भुत करतब- जादूगर सम्राट शंकर
झज्जर, 19 जून, अभीतक:- सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से विश्व विख्यात महान जादूगर शंकर सम्राट के शो झज्जर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार से शुरू होंगे। डीसीपी डॉ अर्पित जैन शो का शुभारंभ करेंगे व हर रोज दो शो आयोजित किए जाएंगे, पहला शो दोपहर 1 बजे से व दूसरा शो शाम 7 बजे से शुरु होगा। ये जानकारी जादूगर शंकर सम्राट शंकर ने बुधवार को रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस दौरान सम्राट शंकर ने कई जादूगरी की कला दिखाते हुए पत्रकार वार्ता में मौजूद लोगों को अचंभित कर दिया। जादूगर ने कागज मोडकर उसे असली के 500 रुपए के नोट में बदल डाला और उस 500 के नोट को रगडकर 100-100 के नोटों की एक लड़ी बना दी। जादूगर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जादू केवल एक कला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का ये बेहद सराहनीय कदम है कि वह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से प्रदेश में जादूगरी के कार्यक्रम आयोजित करवा रही है। इस आयोजनों में जादूगरी की कला का प्रचार प्रसार होता है जिससे पीढ़ी दर पीढ़ी कला का विकास होता है। उन्होंने कहा कि लगभग 28000 मेरे द्वारा किए गए शो में से 23000 मैंने चैरिटी के लिए किए हैं। देश पर आई आपदा जैसे फ्लड के लिए, गूंगे बच्चों के स्कूल की मदद के लिए, रेड क्रॉस के लिए या मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के लिए मैंने शो किए हैं। उन्होंने बताया कि उनके शो सामाजिक बुराईयों व पर्यावरण संरक्षण को प्रेरित करने वाले होते हैं। समाज सुधार को लेकर जादूगरी के काफी एपिसोड जोड़े गए हैं जो समाज सुधार का संदेश देते हैं। नशा की प्रवृति, जल बचाओ, पेड़ लगाओ, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ आदि विषयों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बेहतर समाज के निर्माण का संदेश दिया जाएगा। जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि जादू एक ऐसी कला है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखता है। यह सब योग और हाथ की सफाई का कमाल है, इसलिए हमें योग जरूर करना चाहिए। जादू एक शुद्ध कला है। इसमें कुछ हिस्सा सम्मोहन का होता है और कुछ हाथ की सफाई होती है। वह जादू को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न शो के माध्यम से जादू की कला का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में प्रभावी रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस कला को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली स्कूल ऑफ मैजिक चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चे व बड़े मोबाइल व टीवी से चिपके रहते हैं। इस कला को देखना के लिए आना चाहिए। यह कोई अंधविश्वास नहीं है बल्कि वह अंधविश्वास को कला के माध्यम से दूर करते हैं। हम कोई ट्रिक करते हैं तो जादूगर कहलाते हैं और बाबा करता है तो उसे भगवान मान लिया जाता है। इस अवसर पर सम्राट शंकर ने कई जादुई कलाओं का शार्ट प्रदर्शन किया,साथ ही जूनियर सम्राट जगदपाल भाटी ने भी कला पर प्रकाश डाला।
यूँ बने जादूगर सम्राट शंकर
जादूगर शंकर सम्राट का जन्म हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद में हुआ। उन्होंने बताया कि जब वह 12 वर्ष के थे तो क्षेत्र में बंगाल के एक प्रसिद्ध जादूगर शो करने आए। उनके शो को देखकर उन्होंने भी जादूगर बनने की ठान ली और तब से जादूगरी करने के सफर का आगाज हुआ जो सालों से निरंतर चल रहा है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने जादूगरी की कला सीखी। आखिर वर्ष 1974 में उन्होंने अपना स्वयं का पहला शो श्रीकरणपुर (राजस्थान) में आयोजित किया और इसके बाद पीछे मुडकर नहीं देखा। अभी तक अपने जीवन में करीब 30 हजार शो वह कर चुके हैं।

समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान किया
उपायुक्त राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में लगाया गया शिविर
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने भी सुनी शिकायतें
रेवाड़ी, 19 जून, अभीतक:- प्रतिदिन की तरह आज बुधवार को भी लघु सचिवालय परिसर में उपायुक्त राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन व एडीसी अनुपमा अंजलि सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। सुबह नौ बजे से 11 बजे तक आयोजित किए गए समाधान शिविर में रेवाड़ी शहर और आसपास के गांवों से सैकड़ों नागरिक अपनी शिकायतें लेकर आए हुए थे। इनमें से अधिकांश की शिकायत यही थी कि परिवार पहचान पत्र में उनकी आय, जाति व पते को सही नहीं दर्शाया गया है। जिस कारण बच्चों को कॉलेज में एडमिशन लेने में दिक्कत हो रही है। ग्रामवासियों ने बिजली-पानी से संबंधित शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखीं। कुछ लोग अपना अलग राशन कार्ड बनवाने, जमीन की रजिस्ट्री व इंतकाल आदि करवाने की एप्लीकेशन लेकर आए हुए थे। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन को ग्रामवासियों ने लड़ाई-झगड़ों के मामलों में निष्पक्ष पुलिस जांच करवाए जाने के लिए ज्ञापन दिया। एडीसी ने फैमिली आईडी की शिकायतों को तुरंत हल करवाया। समाधान शिविर में अधिकारियों को प्राप्त हुई सभी शिकायतों का निवारण करने के निर्देश दिए गए। जिला रेवाड़ी के नागरिकों ने सरकार इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि अब त्वरित गति से शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। समय पर अपने काम हो जाने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं।


तन, मन और आत्मा के तल पर मानव जीवन को विकसित करता है योग – एडीसी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की करवाई गई फाइनल रिहर्सल
एडीसी अनुपमा अंजलि ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को किया रवाना
रेवाड़ी, 19 जून, अभीतक:-योग से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक तीन स्तर पर विकास होता है। योग शरीर से मन और मन से आत्मा के तल तक पहुंचने का सुगम मार्ग है। प्रत्येक व्यक्ति को रोजाना योगाभ्यास व प्राणायाम का अभ्यास कर स्वयं की उन्नति करनी चाहिए। कर्नल राव रामसिंह चैक पर आज सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की फाइनल रिहर्सल शुरू होने से पहले मैराथन दौड़ को रवाना करते हुए एडीसी अनुपमा अंजलि ने ये शब्द कहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वर्ष 2015 में 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तय किया गया था। तब से लेकर आज तक भारत ही नहीं विश्व के दो सौ से अधिक देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। मैराथन में भाग ले रहे धावकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे और किशोर आयु के लडके-लड़कियों को इस आयोजन में सम्मिलित किया गया है। इसका यही उद्देश्य है कि वे योग की महत्ता को समझें और जीवन में नियमित रूप से लंबे समय तक योग करें। उनको देखकर बाकी बच्चों को भी योग करने की प्रेरणा मिलेगी। एडीसी ने बताया कि 21 जून को उपायुक्त राहुल हुड्डड्ढा के मार्गदर्शन में जिलास्तर पर और खंडस्तर पर योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन रेस के लिए खिलाडियों को रवाना किया। पुलिस सुरक्षा और एंबुलेंस वाहन के साथ स्थानीय कन्हैयालाल पोसवाल चैक, पं. भगवत दयाल शर्मा चैक व राव अभय सिंह चैक से होते हुए राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में इस मैराथन का समापन हुआ। यहां मंच पर डा. राकेश छिल्लर ने डा. युद्धवीर सिंह और पिंकी यादव के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार योग दिवस की रिहर्सल करवाई। नागरिकों को खड़े होकर, बैठकर व लेटकर योगासन की सरल विधियां करवाई गई, जिनका अभ्यास कर वे स्वस्थ रह सकें। प्राणायाम, ध्यान व परमात्मा का आभार व्यक्त करते हुए रिहर्सल का समापन हुआ। स्टेडियम परिसर में एडीसी ने योग दिवस की तैयारियों का अवलोकन किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर राजकीय एवं सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं से सैकड़ों छात्र-छात्राएं आए हुए थे। कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दिनेश सिंह, जिला खेल अधिकारी मदनपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल धूपिया, डा. बसंत सोनी, एईओ भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, प्राचार्य सत्यवीर नाहडिया, दयाराम आर्य, चरणसिंह, प्रदीप शर्मा सहित आयुष, शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य व खेल विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

नीट पेपर लीक और धांधली के खिलाफ के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रर्दशन*
*नीट रिजल्ट में हुई गड़बड़ी ने लाखों बच्चों का भरोसा तोड़ा: अश्वनी देशवाल*
*बीजेपी सरकार ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पर भी सवालिया निशान लगाए : अश्वनी देशवाल*
*बिहार में प्रश्न पत्र के लिए छात्रों से 30 से 50 लाख रुपए लिए गए : हरीश कुमार*
*केंद्र सरकार इतने बड़े भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रही: हरीश कुमार*
*सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कराई जाए: हरीश कुमार*
*झज्जर, 19 जून*आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संगठन मंत्री अश्वनी दूल्हेड़ा के नेतृत्व में नीट पेपर लीक व धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ताओं शामिल हुए। अश्वनी दूल्हेड़ा ने कहा कि हाल ही में देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल परीक्षा नीट के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी ने देश के लाखों बच्चों का भरोसा तोड़ दिया है। बीजेपी सरकार में देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। लाखों बच्चे और अभिभावक इसकी वजह से मानसिक तनाव में हैं। 1583 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए और कई जगह से परीक्षा में गड़बड़ी की खबरें आने पर देश के लाखों बच्चों का भविष्य खतरे में है। 24 लाख बच्चों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए 12वीं के बच्चे प्री-मेडिकल नीट एग्जाम देते हैं। नीट की परीक्षा देश के प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिना जाता है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं सुना गया कि पैसे देकर पीएमटी एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार गुजरात के गोधरा, बिहार के पटना और उत्तर प्रदेश से परीक्षा में बड़े घोटाले की खबर आ रही है। बिहार पुलिस ने भी माना है कि नीट के प्रश्न पत्र के लिए छात्रों से 30 से 50 लाख रुपए लिए गए। गुजरात के गोधरा में एग्जम सेंटर के डिप्टी सुपरीटेंडेंट खुद इस भ्रष्टाचार में शामिल थे। केंद्र सरकार सब कुछ जानती हुई भी भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रही है। जिला अध्यक्ष हरीश कुमार कहा कि नीट के परिणाम 14 जून को आने थे, लेकिन इसे दस दिन पहले यानि 4 जून को ही जारी कर दिया गया। ताकि मीडिया चुनावी नतीजों में लगी रहे और भाजपा के पेपर लीक की चर्चा न हो। इसलिए एनटीए ने जानबूझकर 4 जून को नतीजे जारी किए। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि किन कारणों से 14 जून की जगह 4 जून को नीट के नतीजे जारी किए गए। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय और उसके अधीन आने वाले एनटीए ने भाजपा शासित राज्यों में उसके नेताओं के साथ मिलकर देश के लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए आम आदमी पार्टी मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कराई जाए। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इस प्रदर्शन में मास्टर रणबीर गुलिया, कुलदीप छिक्कारा, उमराव बेरी, हरीश कुमार, अभिता द्विजा, राजबाला, डॉ रविंद्र राज्याण, चंद्रमोहन, एडवोकेट सुनील शर्मा,वेद होलदार, संजीव, छिक्कारा, सुनील लखेरा, शैलेश , संदीप, नवीन दलाल, मुंशी राम सैनी, राजेश प्रजापत, हरीश तंवर व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भैंस चोरी के मामले में अंतर राज्यीय गिरोह का 5 हजार रूपये के इनामी बदमाश सहित तीन आरोपी चढ़े झज्जर पुलिस के हत्थे
आरोपियों ने भैंस चोरी की 30 से अधिक वारदातों का किया खुलासा, झज्जर जिले में भैंस चोरी की 22 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
झज्जर, 19 जून, अभीतक:- झज्जर जिला के पुलिस उपायुक्त डा. अर्पित जैन के कुशल मार्गदर्शन में सीआईए-2 बहादुरगढ़ की टीम ने भैस चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों से पूछताछ में हरियाणा के अलग-2 जिलों में भैंस चोरी की 30 से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है। अकेले झज्जर जिला में इन आरोपियों ने भैंस चोरी की 22 वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें से एक आरोपी 5 हजार रूपये का इनामी बदमाश है। पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसीपी शमशेर सिंह ने बताया कि 14 जून 2024 को जगबीर निवासी गिजाडौद जिला झज्जर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 13 जून की रात को उसने अपनी भैस अपने मकान के सामने बांध रखी थी। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में चैक किया तो भैंस वहां पर नहीं मिली जिसके बाद वह अपने भाई के लड़के के साथ गांव की फिरनी पर पहुंचा जहां पर तीन-चार लड़के भैस को पिकअप गाड़ी में चढ़ा रहे थे। जब उन्होंने इस का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मार पिटाई की और उनका पर्स छीनकर भैस को लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना के आधार पर थाना सदर झज्जर में आरोपियों के खिलाफ लूटपाट का आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उपरोक्त मामले में पकड़े गए
इसके बाद आज झज्जर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी छारा बाईपास पर खड़ी है जो किसी भैस चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक रविंद्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक आजाद सिंह की सीआईए-2 बहादुरगढ़ टीम छारा बाईपास के नजदीक पहुंची तो वहां पर एक पिकअप गाड़ी खड़ी दिखाई दी। इस पिकअप का एक व्यक्ति द्वारा टायर बदला जा रहा था और दो व्यक्ति गाड़ी में बैठे हुए थे। इनकी गाड़ी के आगे HR63D6909 और पीछे UP12BT825 अलग-अलग नंबर लगे हुए थे। सीआईए की टीम को आरोपियों पर शक हुआ और उनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने हरियाणा में भैंस चोरी की वारदातों का खुलासा किया। आरोपियों की पहचान रिवान पुत्र रहिश निवासी बघरा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, फैजान पुत्र रहिश निवासी तितावी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश तथा रिजवान (इनामी बदमाश) पुत्र ईसोफ निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द कस्बा कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। इनमे से दो आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वहीं तीसरे आरोपी रिजवान पुत्र रहिश को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों ने रोहतक, सोनीपत, झज्जर, पानीपत अलग अलग जगह से भैस चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ।

सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन – डीसी
गणतंत्र दिवस पर की जाएगी पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री की घोषणा
रेवाड़ी, 19 जून, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामतः पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2024 है। नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवार्ड.जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्रध्विषय में विशिष्ट और अनन्य उपलब्धियोंध्सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। डीसी ने बताया कि कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रोंध्विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियोंध्सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवार्ड जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमा अवार्डं.ओवी.इनध्अबाउट अवार्ड एएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।

कांग्रेस परिवार में शामिल हुई आप नेत्री
रोहतक, 19 जून, अभीतक:- आम आदमी पार्टी रोहतक की महिला जिला अध्यक्ष कविता शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी का दामन थामा। इस दौरान उनके साथ जिला महिला उपाध्यक्ष अनीता देवी, जिला महिला उपाध्यक्ष सीमा रानी, जिला महिला उपाध्यक्ष सुनीता पांचाल, जिला संयुक्त सचिव सुनीता जांगड़ा, ब्लॉक प्रधान रीना देवी, ब्लॉक प्रधान सुनीति जांगड़ा, ब्लॉक प्रधान मीरा देवी, वार्ड अध्यक्ष सुनहरी देवी, किसान विंग से जिला उपाध्यक्ष अजमेर सिंह आदि पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। आप सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत है और सभी को पार्टी में उचित मान-सम्मान मिलेगा।

जिला कैथल की हमारी बेटी राखी धीमान बनी एचसीएस
परीक्षा पास करने वाली कलायत शहर की पहली बेटी
हरियाणा प्रदेश में 35 वें रैंक के साथ पास की परीक्षा,
बीसी-ए वर्ग में पाया दूसरा स्थान
बिटिया राखी को लोगों द्वारा दी जा रही बधाई एवं शुभकामनाएँ।

पानीपत की बेटी शिवानी पांचाल बनी एचसीएस
शिवानी पांचाल के पिता की हो चुकी है मौत,
मां आंगनवाड़ी में करती हैं काम, चाचा ने पढ़ाया
भोडवाल माजरी की रहने वाली है शिवानी
एचसीएस ने देर रात घोषित किया रिजल्ट
बीसी-ए कैटेगरी से एचसीएस बनी शिवानी पांचाल
शिवानी ने बीसी-ए कैटेगरी में हासिल किया प्रथम स्थान

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जींद से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज जिला जींद में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अयोध्या के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बस को रवाना करने से पहले बस में सवार तीर्थ यात्रियों से बात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने तीर्थ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना भी उसी का एक हिस्सा है, जिसमें प्रदेश सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रही है। इस योजना में वे परिवार शामिल हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए तक या इससे कम है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर लाखों श्रद्धालु निःशुल्क देश के विभिन्न प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। इस योजना से श्रद्धालुओं की आस्था को भी सम्मान मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है।योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अभी तक अनेक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं को सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से एक-एक किट बैग भी उपलब्ध करवाया गया।
बुजुर्गों ने कहा- भाजपा सरकार के कारण ही मिला तीर्थ यात्रा पर जाने का सौभाग्य
तीर्थ यात्रा के लिए बस में सवार होकर रवाना हुए बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। बुजुर्गों ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री और प्रदेश की भाजपा सरकार की वजह से ही संभव हुआ है। सरकार का यह बहुत ही बढ़िया कदम है। सरकार के इस कदम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। सरकार की वजह से उनको रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। इसी प्रकार से सफीदों निवासी सीयाराम ने कहा कि यह सरकार गरीब हितैषी है, जो गरीबों को तीर्थ यात्रा करवा रही है। जींद निवासी अशोक कुमार के चेहरे पर भी तीर्थ यात्रा पर जाने की खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजना तो चलती रहनी चाहिए। इस दौरान श्रम मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण पंवार, विधायक डॉ कृष्ण लाल मिढ़ा, श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन, श्रम आयुक्त श्री मनीराम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के आलाधिकारी और अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री ने चै. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में किया 19.20 करोड़ रुपए की लागत से बने इंटरनेशनल गेस्ट हाऊस का उद्घाटन
50 हजार स्कवेयर फीट में बना है नया आधुनिक सुविधाओं सुशज्जित गेस्ट हाऊस
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने जिला जींद में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह के दौरान चै. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के नवनिर्मित इंटरनेशनल गेस्ट हाऊस का उद्घाटन किया। इस गेस्ट हाऊस के निर्माण पर 19 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत आई है। गेस्ट हाऊस के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। विश्वविद्यालय परिसर में बना यह गेस्ट हाऊस बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा या अन्य किसी भी क्षेत्र में समय के अनुरूप सुविधाओं की डिमांड बढ़ती है, सरकार इन सुविधाओं को पूरा करने के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार चहुंमुखी विकास करवा रही है। यह गेस्ट हाऊस विश्वविद्यालय की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा। उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित गेस्ट हाऊस करीब 50 हजार स्कवेयर फीट में बना है। यह पूर्णरूप से वातानुकूलित और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुशज्जित है। इसमें 40 कमरे बनाए गए हैं। इसके अलावा, इसके परिसर में हरियाली का पूरा ध्यान रखा गया है, जो एक तरह से पर्यावरण संरक्षण का भी प्रतीक है।

जादू एक कला है, हाथ की सफाई का है खेल – सम्राट शंकर
सम्राट शंकर बोले, फेरो के समय अपनी शादी के समय अपनी पत्नी को ही गायब कर दिया था।
आधा घंटा पीछे कर दी थीं घड़ियां
झज्जऱ, 19 जून, अभीतक:- सम्राट शंकर देश के ऐसे जादूगर हैं जो निरंतर अपनी जादू कला को समर्पित हैं। देश-विदेश में अब तक असंख्य जादुई शो कर चुके सम्राट शंकर जिस भव्यता से अपने शो करते हैं, उसके लिए उन्हें देश का नंबर वन जादूगर कहा जाता है। उनका जादू देश की अनेक बड़ी हस्तियाँ भी देख चुकी हैं। जिनमें प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, रामनाथ कोविन्द, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जे पी नड़ड़ा तक कितने ही नाम हैं। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ साथ धर्मेन्द्र, हेमा मलिनी, मनोज कुमार, अनिल कपूर, जूही चावला और कटरीना कैफ जैसी बहुत सी फिल्म हस्तियाँ भी उनके जादू से मंत्र मुग्ध हो चुकी हैं। शंकर के जादू की खास बात यह भी है कि उसे कितनी ही बार देख लें। लेकिन उसमें दिलचस्पी बराबर बनी रहती है। सम्राट शंकर बताते हैं, मैंने जब 1973-74 के दौर में अपने जादुई खेलों की शुरुआत की थी। तभी से यह फैसला लिया था कि जादू के प्रति लोगों की जो भ्रांतियाँ हैं, जो अंधविश्वास है उसे दूर करूंगा। बहुत से लोग जादू को तंत्र-मंत्र यानि जादू-टोने का खेल मानते हैं। लेकिन मैं शुरू से कहता आया हूँ कि जादू एक कला है। हाथ की सफाई का खेल है। सम्राट शंकर हमेशा अपने शो मे यह बात कहता रहा हुं कि जादू कोई तंत्र-मंत्र का खेल नही है, यह एक कला है जिसे हाथ की सफाई और कुछ यंत्रो की सहायता से किया जाता है।
लंदन में आधा घंटा पीछे कर दी थीं घड़ियां
सम्राट शंकर ने कहा कि लंदन में एक बार शो में पहुंचने में आधे घंटे की देरी हो गई, ..लोग नाराज न हो गए, ..बोलने लगे भारतीय जादूगर को वक्त की कद्र नहीं है। देश पर बात आई तो हॉल में जितने भी लोग थे सबकी घड़ियों का टाइम आधा घंटा पीछे कर दिया।
मंडप से दुल्हन कर दी थी गायब
देश और विदेश में अपने जादू की कला का डंका बजा चुके जादूगर सम्राट अपनी शादी के समय भी जादूगरी की आदत से बाज नहीं आए फेरो के समय अपनी शादी के समय अपनी पत्नी को ही गायब कर दिया था। मजाकिया अंदाज में बोले, शादी के दौरान मंडप में दुल्हन को ही गायब कर दिया था। मुझे आज भी अपने शो करने में वैसी ही सुखद अनुभूति होती है, जैसे बरसों पहले होती थी। उन्होंने अपनी भेंट में बताया कि उन्हें इस कार्य के लिए संतुष्टि महसूस होती है और जब तक जीवन है वह इस कला को जीवित रखेगें। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना जनसंपर्क भाषा एवं विभाग के सौजन्य से उनका जादुई शो वीरवार, 20 जून से 23 जून तक दोपहर 1 बजे तथा सायं 7 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर हाल में यह शो लोगों के मनोरंजन के लिए निशुल्क आयोजित किया जा रहा है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप सिंह ने झज्जर जिला वासियों से जादूगर सम्राट शंकर के द्वारा आयोजित जादू शो का लाभ उठाने का आहवान किया है।

24 जून से बूपनियां में आयोजित होगी केसरी दंगल प्रतियोगिता
झज्जऱ, 19 जून, अभीतक:- जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक ने बताया है कि झज्जर में जिला स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता, जिलाकुमार व केसरी दंगल (पुरूष व महिला) प्रतियोगिता 23 से 25 जून तक जयबीर अखाड़ा, बूपनियां में आयोजित होगी। कुश्ति की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों द्वारा अपने जिला के निवासी होने के प्रमाण संबंधित दस्तावेज दिखाने होंगे। उन्होंने बताया कि जिला का रिहायशी प्रमाण पत्र या बिजली का बिल, ड्राईविंग लाईसेन्स, पासपोर्ट तथा बैंक खाता की कॉपी लेकर आनी अनिवार्य है। डीएसओ ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ी की जन्मतिथि आयु वर्ग 17 के लिये जनवरी 2007 से मान्य होगी तथा आयु वर्ग 21 के लिये जनवरी 2023 से मान्य होगी। सभी खिलाडियों के वजन दिनांक 23 जून को सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक लिये जायेगे तथा बाउट 23 जून को प्रातः दस बजे शुरू हो जायेगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जो पहलवान विजेता होंगे वे राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा, कुमार एवं केसरी दंगल में भाग लेगें।

हरियाणा राज्य परिवहन झज्जर की कर्मशाला में आयोजित योग दिवस की रिहर्सल में योग करते हुए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह व आमजन।
योग दिवस की रिहर्सल: बस स्टैंड वर्कशॉप प्रांगण में सामूहिक रूप से किया योगाभ्यास
योग को अपनाकर जीवन को स्वस्थ बनाएं लोग – डीसी
योग प्रोटोकॉल के बाद डीसी ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी
योग प्रोटोकॉल में उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने किया योग
झज्जऱ, 19 जून, अभीतक:- जिले में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है। बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम की बस स्टैंड वर्कशॉप प्रांगण में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस अवसर पर मैराथन भी आयोजित की गई व उपायुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए मैराथन को रवाना किया गया। स्वस्थ जीवन का संदेश देते हुए रंगीन गुब्बारों के गुच्छ को डीसी द्वारा आसमान में छोड़ा गया। डीसी ने बताया कि हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला व ब्लॉक स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल के तहत योगाभ्यास करवाया। रिहर्सल का शुभारंभ डीसी कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। योग प्रशिक्षक बलदेवा द्वारा योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास करवाया गया। इस दौरान उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने भी योग प्रोटोकॉल में हिस्सा लेते हुए योगाभ्यास किया। इसके अलावा जिला के अन्य अधिकारी भी रिहर्सल में शामिल हुए। इस दौरान उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपाद आसन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम तथा ध्यान लगवाया गया। कार्यक्रम में नागरिकों के अलावा, स्कूल विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। उपायुक्त ने कहा कि रिहर्सल के दौरान योग दिवस की तैयारियों को लेकर सारी व्यवस्था को अच्छे से देखा है। जिला प्रशासन योग दिवस के आयोजन को लेकर पूरी तरह से तैयार है व पूरे हर्षोल्लास के साथ योग दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और स्वस्थ जीवन की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए। योग ही स्वस्थ जीवन का आधार है। योग दिवस की तैयारियों के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि सभी विभाग अपने से संबंधित प्रबंधन व व्यवस्था को दुरुस्त रखें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही जिस भी विभाग को जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ क्रियान्वित करें। वहीं बादली खंड के लिए रिहर्सल गांव देवरखाना स्थित केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान परिसर में होगी, जबकि बेरी में नई अनाज मंडी परिसर, बहादुरगढ़ में डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, माछरौली व मातनहेल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, साल्हावास स्थित आईटीआई में 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर सुबह सात बजे से आठ बजे तक अंतिम अभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ इंद्रजीत रोहिल्ला, डीएसओ ललिता मलिक, डीईओ राजेश खन्ना, एसीपी शमशेर सिंह सहित काफी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।


नौकरीपेशा लोगों के लिए एमबीए करने का सुनहरी अवसर – डॉ धर्म पाल
एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है इग्नू का एमबीए पाठ्यक्रम – डॉ धर्म पाल
झज्जऱ, 19 जून, अभीतक:- इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू की मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), लगभग सभी संभावित शिक्षार्थियों और नियोक्ताओं के लिए जाना जाता है। इग्नू का एमबीए प्रोग्राम एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है। उद्योग के साथ-साथ रोजगार बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, प्रबंधन संकाय ने एमबीए प्रोग्राम को पूरी तरह से पुनर्गठित किया है। एआईसीटीई मॉडल पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, प्रमुख प्रबंधन संस्थानों और चिकित्सकों के कुछ शीर्ष शिक्षाविदों की भागीदारी के साथ पुनर्गठन किया गया था। इग्नू द्वारा पेश किए जाने वाले एमबीए प्रोग्राम एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त प्रोग्राम हैं। ये पारंपरिक विश्वविद्यालयों और प्रतिष्ठित एमबीए संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले एमबीए कार्यक्रमों के बराबर हैं। विश्वविद्यालय पांच विशेषज्ञताओं में एमबीए कार्यक्रम प्रदान करता हैरू मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, संचालन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन और सेवा प्रबंधन। ये प्रोग्राम डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड दोनों में पेश किए जाते हैं। एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश काफी आसान है क्योंकि किसी भी प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने की आवश्यकता नहीं है। एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कोई एंट्रेंस एक्साम देने की जरुरत नहीं है ढ्ढ किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएशन पास विद्यार्थी एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकता है अलग से कोई अनुभव की कोई जरूरत नहीं है ढ्ढ कार्यक्रम की अवधि न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष तक है। कार्यक्रम सेमेस्टर वार पेश किया जाता है और चार सेमेस्टर में से प्रत्येक में सात पाठ्यक्रम होते हैं। एमबीए कोर्स की फीस बहुत सस्ती है यानी रु 15500 प्रति सेमेस्टर है सभी पाठ्यक्रमों को पूरी तरह से संशोधित किया गया है और नवीनतम सिद्धांतों, तथ्यों और आंकड़ों के साथ अद्यतित हैं। कार्यक्रम को इस तरह से संरचित किया गया है कि यह रोजगार पाने के लिए नए स्नातकों के लिए फायदेमंद है, जबकि काम करने वाले पेशेवरों के मूल्य का लाभ मिलता है। जब जीवन भर सीखने की बात आती है तो यह एक आकर्षक रूप से डिजाइन किया गया कार्यक्रम है। इग्नू ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट ूूू.पहदवन.ंब.पद पर जाकर ले सकते है

झज्जर में समाधान शिविरः डीसी के नेतृत्व में नागरिकों की समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान
समाधान शिविर में आमजन की समस्या का हो रहा समाधान
समाधान शिविर में शिकायतों का समाधान होने पर आमजन के चेहरे खिले
नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला प्रशासन गंभीर- डीसी
अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी समाधान करने के निर्देश
झज्जऱ, 19 जून, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में काफी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे जिनकी सुनवाई डीसी कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा की गई। इस दौरान जिला के तमाम अधिकारी शिविर में मौजूद रहे और समस्याओं के मौके पर जिन समस्याओं का समाधान हो सकता था उनका त्वरित समाधान किया गया। शिकायतों का मौके पर ही निदान पर पर नागरिक खुश नजर आए और कहा कि सरकार की ये बेहतर प्रयास है जिसके द्वारा शिकायतों का बिना विलंब समाधान संभव है। समाधान शिविर के दौरान नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड की समस्याओं के अलावा पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं भी लेकर पहुंचे। मौके पर डीसीपी डॉ अर्पित जैन भी मौजूद रहे व पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित शिविर में करीब 168 शिकायतें आई। शिविर में शिकायत लेकर पहुंची झज्जर शहर निवासी आशा ने कहा कि उसकी परिवार पहचान पत्र में आय ज्यादा दर्शाई गई थी, जिस कारण राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनने में परेशानी आ रही थी। इस समस्या का समाधान शिविर में मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इसके अलावा अपनी शिकायत लेकर पहुंचे वार्ड नंबर 6 निवासी प्रभुदयाल ने कहा कि उसका राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा था। इस बारे में समाधान शिविर में शिकायत पर सुनवाई की गई और तत्काल समाधान किया गया। डीघल निवासी बिजेंद्र ने कहा कि शिविर में बेटे की पेंशन को लेकर शिकायत लेकर आया था, मौके पर ही अधिकारियों द्वारा शिकायत पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। गांव मारोच्छ निवासी कर्मबीर ने कहा कि उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा था इस समस्या को लेकर काफी दिनों से परेशान था, लेकिन बुधवार को समाधान शिविर में शिकायत पर सुनवाई करते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए जिसके बाद समस्या का समाधान कर दिया गया। डीसी ने कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में आ रहे हैं और जिला प्रशासन समस्याओं के निदान को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। आमजन की समस्याओं को लेकर जिला के अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार द्वारा समाधान शिविर को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिनकी पालना सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का मौके पर निदान संभव नहीं होता उनके समाधान के लिए निर्धारित समय में समाधान किए गए हैं। इसके अलावा नीतिगत मामलों से संबंधित समस्याओं के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है।

हरियाणा के मुख्य सचिव ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों और पात्र खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के निर्देश जारी किए
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा विज्ञापित ग्रुप सी पदों के लिए किसी भी वर्ष में पात्र उत्कृष्ट खिलाड़ियों (ओएसपी) और पात्र खिलाड़ियों (ईएसपी) को 3 प्रतिशत का अलग कोटा देने का निर्णय लिया है। इस प्रयोजन के लिए, खेल एवं युवा मामले विभाग एक अलग कोटा बनाएगा तथा किसी भी वर्ष में एचएसएससी द्वारा भर्ती किए गए कुल ग्रुप सी पदों के 3 प्रतिशत के बराबर ओएसपी और ईएसपी के लिए एक अलग भर्ती अभियान के लिए एचएसएससी को मांग भेजेगा। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, गृह विभाग, खेल विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, जेल विभाग, वन एवं वन्यजीव विभाग तथा ऊर्जा विभाग में कोटा लागू होगा। ऐसे पदों की संख्या एचएसएससी द्वारा भर्ती किए जाने वाले कुल ग्रुप सी पदों का 3 प्रतिशत होगी। ये पद केवल इन्हीं विभागों के लिए विज्ञापित किए जाएंगे। पत्र में आगे कहा गया है कि “इस अलग कोटे के अंतर्गत, खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना संख्या जीएसआर 4ध्संविधानध्अनुच्छेद 309ध्2021, दिनांक 26.02.2021, अर्थात् “हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (ग्रुप ए, बी और सी) सेवा नियम, 2021 के अंतर्गत ग्रुप सी पदों पर नियुक्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों (ओएसपी) को पहली वरीयता दी जाएगी। पत्र में कहा गया है कि एक बार हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (ग्रुप ए, बी और सी) सेवा नियम, 2021 के तहत ग्रुप सी के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति हो जाने के बाद, इस अलग कोटे के अंतर्गत शेष पदों के लिए (एचएसएससी द्वारा किसी दिए गए वर्ष में भर्ती किए गए ग्रुप सी के पदों का 3ः) खेल विभाग उस समय हरियाणा सरकार के मौजूदा निर्देशों के अनुसार इन पदों के लिए एक अलग रोस्टर रजिस्टर बनाएगा और एक चयन प्रक्रिया द्वारा अलग से भर्ती करने के लिए एचएसएससी को एक मांग भी भेजेगा जिसमें केवल उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) और योग्य खिलाड़ी (ईएसपी) उम्मीदवारों को ही आवेदन करने की अनुमति होगी। इन निर्देशों के प्रयोजन के लिए, ष्ईएसपीष् का तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है, जिसने खेल विभाग, हरियाणा की अधिसूचना दिनांक 25.05.2018 या समय-समय पर संशोधित के तहत ग्रेड श्सीश् या इससे ऊपर का खेल उन्नयन प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

भैंस चोरी के मामले में अंतर राज्यीय गिरोह का 5 हजार रूपये के इनामी बदमाश सहित तीन आरोपी चढ़े झज्जर पुलिस के हत्थे
आरोपियों ने भैंस चोरी की 30 से अधिक वारदातों का किया खुलासा, झज्जर जिले में भैंस चोरी की 22 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
झज्जर, 19 जून, अभीतक:- झज्जर जिला के पुलिस उपायुक्त डा. अर्पित जैन के कुशल मार्गदर्शन में सीआईए-2 बहादुरगढ़ की टीम ने भैस चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों से पूछताछ में हरियाणा के अलग-2 जिलों में भैंस चोरी की 30 से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है। अकेले झज्जर जिला में इन आरोपियों ने भैंस चोरी की 22 वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें से एक आरोपी 5 हजार रूपये का इनामी बदमाश है। पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसीपी शमशेर सिंह ने बताया कि 14 जून 2024 को जगबीर निवासी गिजाडौद जिला झज्जर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 13 जून की रात को उसने अपनी भैस अपने मकान के सामने बांध रखी थी। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में चैक किया तो भैंस वहां पर नहीं मिली जिसके बाद वह अपने भाई के लड़के के साथ गांव की फिरनी पर पहुंचा जहां पर तीन-चार लड़के भैस को पिकअप गाड़ी में चढ़ा रहे थे। जब उन्होंने इस का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मार पिटाई की और उनका पर्स छीनकर भैस को लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना के आधार पर थाना सदर झज्जर में आरोपियों के खिलाफ लूटपाट का आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उपरोक्त मामले में पकड़े गए
इसके बाद आज झज्जर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी छारा बाईपास पर खड़ी है जो किसी भैस चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक रविंद्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक आजाद सिंह की सीआईए-2 बहादुरगढ़ टीम छारा बाईपास के नजदीक पहुंची तो वहां पर एक पिकअप गाड़ी खड़ी दिखाई दी। इस पिकअप का एक व्यक्ति द्वारा टायर बदला जा रहा था और दो व्यक्ति गाड़ी में बैठे हुए थे। इनकी गाड़ी के आगे भ्त्63क्6909 और पीछे न्च्12ठज्825 अलग-अलग नंबर लगे हुए थे। सीआईए की टीम को आरोपियों पर शक हुआ और उनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने हरियाणा में भैंस चोरी की वारदातों का खुलासा किया। आरोपियों की पहचान रिवान पुत्र रहिश निवासी बघरा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, फैजान पुत्र रहिश निवासी तितावी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश तथा रिजवान (इनामी बदमाश) पुत्र ईसोफ निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द कस्बा कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। इनमे से दो आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वहीं तीसरे आरोपी रिजवान पुत्र रहिश को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों ने रोहतक, सोनीपत, झज्जर, पानीपत अलग अलग जगह से भैस चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ।
मुख्यमंत्री नायब सिंह हिसार में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह 21 जून, 2024 को महाराणा प्रताप स्टेडियम, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 18 गांवों में योग एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त, 72 योग एवं व्यायामशालाओं की नींव रखेंगे। आयुष विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा योग को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2015 में निर्णय लिया गया कि हरियाणा के सभी 6500 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं स्थापित की जाएंगी। योग एवं व्यायामशालाओं के निर्माण का कार्य विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रथम चरण में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 1121 गांवो में योग एवं व्यायामशालाएं स्थापित करने हेतू भूमि चिन्हित की गई और अब तक 714 योग एवं व्यायामशालाएं स्थापित कर दी गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा इन सभी योग एवं व्यायामशालाओं में आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है और 877 आयुष योग सहायक इन योग एवं व्यायामशालाओं में कार्यरत हैं।

हरियाणा ने अटल भूजल योजना के तहत दी 184.24 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन निधि उपयोग योजना को मंजूरी
गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र में दो अत्याधुनिक जल गुणवत्ता प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं, जिससे जल गुणवत्ता परीक्षण और निगरानी की क्षमता में वृद्धि हुई है
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने कहा केंद्र सरकार ने अटल भूजल योजना (ए.बी.वाई.) के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए प्रदेश की सराहना की है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के 14 जिलों के 36 खंडों की 1,647 ग्राम पंचायतों में भूजल पुनर्भरण को बढ़ाना, जल उपयोग दक्षता में सुधार करना और सतत जल प्रबंधन प्रथाओं को प्रोत्साहन देना है। श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने आज यहां अटल भूजल योजना की राज्य अंतर विभागीय संचालन समिति (एस.आई.एस.सी.) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। बैठक में 184.24 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन उपयोग योजना को मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को आगामी मानसून सीजन के दौरान बारिश के अतिरिक्त पानी का उचित भंडारण और उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ डॉ. सतबीर सिंह कादियान ने बैठक में बताया कि पिछले मानसून सीजन के दौरान अतिरिक्त वर्षा जल का 50 प्रतिशत उपयोग पानी की कमी वाले क्षेत्रों में किया गया। बैठक के दौरान बताया गया कि 184.24 करोड़ की प्रोत्साहन उपयोग योजना में से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को 122.09 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें नदी तल पुनर्भरण, तालाब पुनर्भरण और भंडारण टैंकों, जलाशयों, इंजेक्शन वैल, रिचार्ज बोरवेल, डग वैल के निर्माण और चेक डैम के जीर्णोद्धार या कायाकल्प पर केंद्रित 48 परियोजनाओं के लिए 96.30 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। इसके अतिरिक्त, जल उपयोग दक्षता और प्रबंधन को बढ़ाने के लिए 4,000 एआई और आईओटी सक्षम पंप कंट्रोलर्स की स्थापना के लिए भी 16.79 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। वास्तविक समय पर भूजल निगरानी की सुविधा के लिए 178 पीजोमीटर के निर्माण और डिजिटल वाटर लेवल रिकॉर्डर (डी.डब्ल्यू.एल.आर.) की स्थापना के लिए 9.00 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह, सूक्षम सिंचाई एवं कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण (मिकाडा) को 62.15 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें गोठड़ा मोहब्बताबाद गांव में झरना मंदिर और गांव पावटा (खिन्नी वाली) जैसे रणनीतिक स्थानों पर वर्षा जल संचयन और रिसाव टैंकों के निर्माण के अलावा गोठड़ा मोहब्बताबाद में सीता खोली में वाटरशेड के विकास के लिए 13.69 करोड़ रुपए, 300 बोरवेल के माध्यम से नहर के पानी का उपयोग करके कृत्रिम भूजल पुनर्भरण के लिए 20.11 करोड़ रुपए, अत्यधिक दोहन वाले खंडों में नहर की सीमाओं के साथ सिंचाई आउटलेट पर 100 कृत्रिम पुनर्भरण संरचनाओं के निर्माण के लिए 5.71 करोड़ रुपए शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, नांगल चैधरी ब्लॉक के विभिन्न गांवों में 10 नहर भंडारण टैंकों पर सौर ऊर्जा संचालित सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना के लिए 22.64 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा, राज्य अंतर विभागीय संचालन समिति ने भूमिगत पाइपलाइन और जल संरक्षण के कार्यों के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को 97.02 करोड़ रुपये पुनः आवंटित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।इसी प्रकार, सूचना, शिक्षा, संचार (आई.ई.सी.) के अंतर्गत 9.9 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा डी.एस.आर. और फसल विविधीकरण पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों पर 1.08 करोड़ रुपये की आईईसी निधि का उपयोग शामिल है।वित्त वर्ष 2024-25 में, हरियाणा राज्य ने संस्थागत सुदृढ़ीकरण और क्षमता निर्माण बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी वार्षिक कार्य योजना का विस्तृत विवरण दिया है। इसमें 207.17 करोड़ रुपये के कुल आवंटन में से 72.70 करोड़ रुपये की निधि उपयोग योजना एस.आई.एस.सी. के साथ सांझा की गई है। इस योजना में बताया गया है कि राज्य के भीतर विभिन्न क्षेत्रों में संस्थागत क्षमताओं को मजबूत करने के लिए इन निधियों का रणनीतिक रूप से उपयोग कैसे किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय परियोजना प्रबंधन इकाई (एन.पी.एम.यू.) ने संवितरण से जुड़े संकेतकों से सम्बद्ध विशिष्ट लक्ष्यों को मंजूरी दी है, जिसमें कुल 90.82 करोड़ रुपये के वित्तीय लक्ष्य शामिल हैं। प्रगति की निगरानी और समग्र ए.डब्ल्यू.पी. उद्देश्यों के साथ संरेखित संसाधनों के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए ये लक्ष्य अभिन्न हैं। कुल मिलाकर, इन पहलों के लिए नियोजित व्यय 163.52 करोड़ रुपये है, जो हरियाणा में सतत विकास और शासन सुधार के लिए वित्तीय संसाधनों का लाभ उठाने हेतु एक व्यापक दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। बैठक में बताया गया कि हरियाणा में अटल भूजल योजना के लिए वर्ष 2020-21 से 2024-25 की अवधि के लिए 677.69 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है। इसमें से 207.17 करोड़ रुपये संस्थागत सुदृढ़ीकरण और क्षमता निर्माण के लिए निर्धारित हैं, जबकि 470.52 करोड़ रुपये विभिन्न प्रोत्साहनों के लिए आवंटित किए गए हैं। इस योजना के तहत हरियाणा के अनुकरणीय प्रदर्शन के चलते, 144.85 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की गई है, जिससे अब तक कुल प्रोत्साहन निधि 615.37 करोड़ रुपये हो गई है। पांच खंडों और 90 ग्राम पंचायतों में भूजल स्तर में वृद्धि देखी गई है, जो योजना के हस्तक्षेपों के सकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है। इसी तरह, 1,647 वर्षामापी यंत्रों, 2,000 जल प्रवाह मीटर और 1,647 भूजल गुणवत्ता परीक्षण किट्स की स्थापना से निगरानी के बुनियादी ढांचे में काफी सुधार हुआ है, जिससे भूजल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन और आकलन संभव हुआ है। गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र में दो अत्याधुनिक जल गुणवत्ता प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं, जिससे जल गुणवत्ता जांच और निगरानी की क्षमता बढ़ गई है। बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग तथा शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरुण गुप्ता, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, केंद्रीय भूजल बोर्ड, वन एवं वन्यजीव विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा – शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री से मिला वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट ऑफ प्राइवेट एडिड कॉलेजिज का प्रतिनिधमंडल
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने बताया कि प्रदेश की उच्चतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक तथा गैर – शैक्षणिक क्षेत्र के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री ने आज उस वक्त दी जब वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट ऑफ प्राइवेट एडिड कॉलेजिज का एक प्रतिनिधमंडल उनसे मिलने आया हुआ था। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ कैथल विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री लीला राम, एसोसिएशन के प्रेजिडेंट पूर्व विधायक श्री तेजवीर सिंह, महासचिव सरदार ए एस ओबेरॉय भी शामिल थे। शिक्षा मंत्री से ष्वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट ऑफ प्राइवेट एडिड कॉलेजिजष् ने मांग की कि प्रदेश के गवर्नमेंट एडिड कॉलेजों में शैक्षणिक तथा गैर – शैक्षणिक स्वीकृत पदों में से रिक्त पड़े पदों को भरने की अनुमति दी जाए ताकि विद्यार्थियों की पढाई प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 में उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से राज्य के सभी गवर्नमेंट एडिड प्राइवेट कॉलेजों को एक पत्र भेजकर आगामी आदेशों तक शैक्षणिक तथा गैर – शैक्षणिक स्टॉफ की भर्ती न करने के निर्देश दिए गए थे। पहले दी गई अनुमति को भी वापस ले लिया गया था। निदेशक के इन निर्देशों के कारण अब प्रदेश के गवर्नमेंट एडिड प्राइवेट कॉलेजों में रिक्त पड़े (शैक्षणिक तथा गैर – शैक्षणिक) पदों को न भरने के कारण विद्यार्थियों की पढाई प्रभावित हो रही है। शिक्षा मंत्री ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले का अध्ययन करवा कर सकारात्मक कार्रवाई करेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में उच्चतर शिक्षा में कई बदलाव लाकर युवाओं को आत्मनिर्भर करने की दिशा में कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 7 वर्षों के दौरान हरियाणा में सकल नामांकन अनुपात (ळतवेे म्दतवसउमदज त्ंजपव) (जीईआर) में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। हरियाणा में जीईआर 32 प्रतिशत है, जिसमें से अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार महिला जीईआर 34.8 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय जीईआर 27.5 प्रतिशत और राष्ट्रीय महिला जीईआर 27.8 प्रतिशत है। हमारा लक्ष्य वर्ष 2025 तक जीईआर 50 प्रतिशत करना है।

एमडीयू में प्रवेश परीक्षा 20 जून को
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए अंग्रेजी चार वर्षीय पाठ्यक्रम, बी. कॉम चार वर्षीय पाठ्यक्रम तथा यूटीडी एवं सीपीएएस, गुरूग्राम में एलएलबी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि 20 जून को प्रातरू 10 बजे से 11.15 बजे तक बीए अंग्रेजी चार वर्षीय, दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय (केवल यूटीडी व सीपीएएस-गुरूग्राम) तथा अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक बीकॉम चार वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 जून को बीएससी गणित चार वर्षीय, बीएससी सांख्यिकी चार वर्षीय, बीबीए चार वर्षीय, बीएचएमसीटी चार वर्षीय, बीटीटीएम चार वर्षीय तथा एमएचएमसीटी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 24 जून को बीसीए चार वर्षीय, बीएफए पेंटिंग चार वर्षीय, बीए इकोनोमिक्स चार वर्षीय तथा बीए लोक प्रशासन चार वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 25 जून को बीए संस्कृत चार वर्षीय, बीए इतिहास चार वर्षीय तथा बीएससी जेनेटिक्स चार वर्षीय पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी को मिला प्रतिष्ठित स्कोच अवार्ड
शिक्षा मंत्री ने दी बोर्ड अधिकारियों , कर्मचारियों और अध्यापकों को दी बधाई
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी को परीक्षाओं में नकल रोकने एवं पारदर्शिता हेतु अपनाई गई उत्कृष्ट तकनीक के लिए प्रतिष्ठित स्कोच अवार्ड मिला है। हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को परीक्षाओं में नकल रोकने एवं पारदर्शिता लाने के लिए अपनाई गई नई तकनीक क्यू-आर कोड व अल्फा न्यूमेरिक कोड के लिए बहुचर्चित स्कोच ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित सर्वोच्च स्कोच अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड 13 जुलाई, 2024 को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्कोच सम्मान समारोह में दिया जाएगा। उन्होंने इस सम्मान के लिए राज्य सरकार के प्रयासों के अलावा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों और अध्यापकों को बधाई दी है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कोच ग्रुप द्वारा दिए जाने वाला या सम्मान भारत का एक सच्चा स्वतन्त्र सम्मान है जो अपनी कठोर और स्वतन्त्र परिणाम आधारित मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए जाना जाता है। अधिकांश राज्यों और संगठनों को वरिष्ठतम स्तरों पर यह सर्वोच्च स्वतन्त्र सम्मान प्राप्त होता है। यह राज्य के विभिन्न विभागों, नगर निगमों, पंचायतों आदि द्वारा लागू की गई परियोजनाओं की वार्षिक स्कोच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट में राज्यस्तरीय रैंकिंग निर्धारित करता है, जिसे गुणवत्ता का स्वर्ण मानक माना जाता है। श्रीमती सीमा त्रिखा ने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने एवं पारदर्शिता लाने के लिए क्यू-आर कोड व अल्फा न्यूमेरिक कोड की तकनीक को अपनाया गया था। इस तकनीक से नकल के मामले लगभग न के बराबर हुए हैं तथा रिकार्ड समय में परीक्षा परीणाम को जारी करने में भी सफलता प्राप्त की है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा बोर्ड को इतिहास में पहली बार परीक्षाओं मे किए गए सुधारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्कोच अवार्ड से नवाजा गया है जिससे शिक्षा बोर्ड को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है। इस पद्धति को अब देश के कई शिक्षा बोर्डों द्वारा अपनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों की वजह से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज देश के अग्रणी शिक्षा बोर्डों की पंक्ति में अपनी जगह बनाने में सफल हुआ है। उन्होंने बोर्ड की इस उपलब्धि के लिए बोर्ड के सभी अधिकारियोंध्कर्मचारियों की सराहना की व उन्हें स्कोच अवार्ड जीतने पर बधाई दी है।
नौकरीपेशा लोगों के लिए एमबीए करने का सुनहरी अवसर – डॉ धर्म पाल
एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है इग्नू का एमबीए पाठ्यक्रम
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा के करनाल में स्थित इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्मपाल ने बताया की इग्नू की मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), लगभग सभी संभावित शिक्षार्थियों और नियोक्ताओं के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर जाना जाता है। उद्योग के साथ-साथ रोजगार बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, प्रबंधन संकाय ने एमबीए प्रोग्राम को पूरी तरह से पुनर्गठित किया है। एआईसीटीई मॉडल पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, प्रमुख प्रबंधन संस्थानों और चिकित्सकों के कुछ शीर्ष शिक्षाविदों की भागीदारी के साथ पुनर्गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि इग्नू द्वारा पेश किए जाने वाला एमबीए प्रोग्राम एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त प्रोग्राम हैं। ये पारंपरिक विश्वविद्यालयों और प्रतिष्ठित एमबीए संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले एमबीए कार्यक्रमों के बराबर हैं। यह विश्वविद्यालय पांच विशेषज्ञताओं में एमबीए कार्यक्रम प्रदान करता है , इनमे मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, संचालन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन और सेवा प्रबंधन शामिल है। ये प्रोग्राम डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड, दोनों में करवाए जाते हैं। एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश काफी आसान है क्योंकि किसी भी प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने की आवश्यकता नहीं है। एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम देने की जरुरत नहीं है प् किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएशन पास विद्यार्थी एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकता है, अलग से कोई अनुभव की कोई जरूरत नहीं है। कार्यक्रम की अवधि न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष तक है। कार्यक्रम सेमेस्टर वार पेश किया जाता है और चार सेमेस्टर में से प्रत्येक में सात पाठ्यक्रम होते हैं। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट ूूू.पहदवन.ंब.पद पर जाकर ले सकते है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जींद से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज जिला जींद में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अयोध्या के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बस को रवाना करने से पहले बस में सवार तीर्थ यात्रियों से बात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने तीर्थ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना भी उसी का एक हिस्सा है, जिसमें प्रदेश सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रही है। इस योजना में वे परिवार शामिल हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए तक या इससे कम है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर लाखों श्रद्धालु निःशुल्क देश के विभिन्न प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। इस योजना से श्रद्धालुओं की आस्था को भी सम्मान मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है।योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अभी तक अनेक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं को सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से एक-एक किट बैग भी उपलब्ध करवाया गया।
बुजुर्गों ने कहा- भाजपा सरकार के कारण ही मिला तीर्थ यात्रा पर जाने का सौभाग्य
तीर्थ यात्रा के लिए बस में सवार होकर रवाना हुए बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। बुजुर्गों ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री और प्रदेश की भाजपा सरकार की वजह से ही संभव हुआ है। सरकार का यह बहुत ही बढ़िया कदम है। सरकार के इस कदम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। सरकार की वजह से उनको रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। इसी प्रकार से सफीदों निवासी सीयाराम ने कहा कि यह सरकार गरीब हितैषी है, जो गरीबों को तीर्थ यात्रा करवा रही है। जींद निवासी अशोक कुमार के चेहरे पर भी तीर्थ यात्रा पर जाने की खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजना तो चलती रहनी चाहिए। इस दौरान श्रम मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण पंवार, विधायक डॉ कृष्ण लाल मिढ़ा, श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन, श्रम आयुक्त श्री मनीराम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के आलाधिकारी और अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने चै. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में किया 19.20 करोड़ रुपए की लागत से बने इंटरनेशनल गेस्ट हाऊस का उद्घाटन
50 हजार स्कवेयर फीट में बना है नया आधुनिक सुविधाओं सुशज्जित गेस्ट हाऊस
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने जिला जींद में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह के दौरान चै. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के नवनिर्मित इंटरनेशनल गेस्ट हाऊस का उद्घाटन किया। इस गेस्ट हाऊस के निर्माण पर 19 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत आई है। गेस्ट हाऊस के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। विश्वविद्यालय परिसर में बना यह गेस्ट हाऊस बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा या अन्य किसी भी क्षेत्र में समय के अनुरूप सुविधाओं की डिमांड बढ़ती है, सरकार इन सुविधाओं को पूरा करने के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार चहुंमुखी विकास करवा रही है। यह गेस्ट हाऊस विश्वविद्यालय की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा। उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित गेस्ट हाऊस करीब 50 हजार स्कवेयर फीट में बना है। यह पूर्णरूप से वातानुकूलित और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुशज्जित है। इसमें 40 कमरे बनाए गए हैं। इसके अलावा, इसके परिसर में हरियाली का पूरा ध्यान रखा गया है, जो एक तरह से पर्यावरण संरक्षण का भी प्रतीक है।
प्रदेशभर के श्रमिकों को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात, 18 योजनाओं के तहत 1 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को वितरित की लगभग 80 करोड़ रुपये की राशि
जींद में आयोजित हुआ श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह
मुख्यमंत्री ने 2 नई योजनाओं का किया शुभारंभ, अब निर्माण श्रमिकों को पंजीकरण करने पर दी जाएगी 1100 रुपये की वित्तीय सहायता
कन्यादान एवं विवाह सहायता योजना के तहत 1 लाख 1 हजार रुपये में से अब 75 प्रतिशत राशि विवाह के तीन दिन पूर्व मिलेगी
कांग्रेसी नेता जब पोर्टल को बंद करने की बात करते हैं तो भ्रष्टाचार की बू नजर आती है- नायब सिंह
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा के श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए आज सरकार द्वारा जींद में राज्य स्तरीय श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस समारोह में मुख्यमंत्री ने 18 योजनाओं के तहत 1,02,629 श्रमिकों को 79.69 करोड़ रुपये के लाभ की राशि सीधे उनके खातों में जारी की। समारोह में मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से विभिन्न योजनाओं के लिए लाभार्थियों को चैक वितरित किए और बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी की चाबी सौंपी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दो नई योजनाओं नामतः मुख्यमंत्री श्रमिक पंजीकरण प्रोत्साहन योजना और कन्यादान एवं विवाह सहायता योजना की भी शुरुआत की। मुख्यमंत्री श्रमिक पंजीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत अब निर्माण श्रमिकों को पंजीकरण करने पर 1100 रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी। साथ ही, कन्यादान एवं विवाह सहायता योजना के तहत श्रमिकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 1 लाख 1 हजार रुपये की राशि दी जाएगी, जिसमें से 75 प्रतिशत राशि विवाह के तीन दिन पूर्व मिलेगी। इस समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य और श्रम मंत्री श्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे। श्री नायब सिंह ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे कि जिन श्रमिकों को किसी भी कारणवश कोई लाभ नहीं मिला है, उनकी सूची तैयार की जाए और सभी को एक साथ लाभ जारी किया जाए। आज जारी किए गए लाभों में 42,166 महिलाओं के खातों में सिलाई मशीन के लिए 15 करोड़ 7 लाख रुपये, साईकिल योजना के तहत 19,925 श्रमिकों को 9.95 करोड़ रुपये, औजार खरीदने के लिए 19,880 श्रमिकों को 15.90 करोड़ रुपये, पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए 3068 बच्चों को 2.96 करोड़ रुपये, इलेक्ट्रिक स्कूटर योजना के तहत ई-स्कूटर की खरीद के लिए 1446 बच्चों को 7.23 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में डाली गई है। इसी प्रकार, बेटी की शादी के लिए वित्तीय सहायता और कन्यादान योजना के तहत आज 1206 श्रमिकों के खातों में 12.18 करोड़ रुपये, पंजीकृत श्रमिक के मेधावी बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत 379 बच्चों को 1.25 करोड़ रुपये, पुत्र की शादी के लिए वित्तीय सहायता योजना के तहत 34 श्रमिकों को 7 लाख रुपये की राशि सीधे उनके खातों में डाली गई है। इसके अलावा, अन्य योजनाओं के तहत भी कई करोड़ों रुपये के लाभ दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत श्रमिकों को भी अयोध्या दर्शन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हमारी डबल ईंजन की सरकार लगातार नागरिकों को योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पिछले 10 वर्षों में जिस प्रकार से प्रदेश में काम किए हैं, समान रूप से हर व्यक्ति का विकास करने का काम किया है और पोर्टल के माध्यम से आज श्रमिकों के खातों में योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है।
कांग्रेसी नेता जब पोर्टल को बंद करने की बात करते हैं तो भ्रष्टाचार की बू नजर आती है
श्री नायब सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल के नेता कहते हैं कि जब वे सत्ता में आएंगे तो वे पोर्टल को बंद कर देंगे। कांग्रेस के नेता भूपेंद्र हुड्डा जब पोर्टल को बंद करने की बात करते हैं तो भ्रष्टाचार की बू नजर आती है। क्योंकि जब कांग्रेस की सरकार थी, उस समय श्रमिकों को लाभ नहीं पहुंचता था, परंतु हमारी सरकार ने पोर्टल के माध्यम से हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले लगभग 10 वर्षों में श्रमिकों के लिए आयुष्मान कार्ड और चिरायु योजना के तहत लाभ प्रदान किया है।
कांग्रेस के लोग गुमराह करके वोट लेने का काम करते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोगों को प्लॉट देने की बात कही, लेकिन उन्हें न तो प्लॉट का कब्जा दिया, न ही कोई कागज दिया, उन्हें उनके हालात पर छोड़ दिया। लेकिन हमारी सरकार ने ऐसे सभी लोगों को चिह्नित कर उन्हें 100-100 गज के प्लॉट दिए और उनके कब्जा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। इसके अलावा, जिन गांवों में जमीन नहीं है, ऐसे लोगों के खातों में प्लॉट खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की राशि भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग गुमराह करके वोट लेने का काम करते हैं, जबकि हमारी सरकार ने हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब के हित में मजबूत फैसले ले रही है और इसी के कारण आज लोगों का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हमारी डबल ईंजन की सरकार पर विश्वास बढ़ा है। उन्होंने नागरिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अब आपके लाभ को कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने कहा कि हैप्पी परियोजना शुरू कर हरियाणा सरकार ने एक लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार के हर सदस्य को प्रति वर्ष 1 हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का भी शुभारंभ किया जा चुका है। इसके तहत 1,80,000 रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार मुफ्त में योजना का लाभ उठा पाएंगे। एक लाख 80 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को इस योजना के तहत बीस हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली के बिल का मासिक चार्ज हटाने का फैसला लिया है। अब जितने युनिट बिजली की खपत होगी, उतना ही बिल उपभोक्ता से लिया जाएगा।
हरियाणा प्रदेश को बुलंदियों पर ले जाने में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान – श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा
इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य और श्रम मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आज के इस ऐतिहासिक दिन पर मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश किसानों और मजदूरों का प्रदेश है और इस हरियाणा प्रदेश को बुलंदियों पर ले जाने में हमारे श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। श्रमिकों की बदौलत आज सुई से लेकर हवाई जहाज तक के पुर्जे हरियाणा में बनाने का काम हो रहा है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार, जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा, श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन, श्रम आयुक्त हरियाणा श्री मनीराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।
श्रुति चैधरी के साथ कांग्रेस विधायक किरण चैधरी ने जॉइन की भाजपा
दिल्ली़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा के पूर्व सीएम चैधरी बंसीलाल की पुत्रवधु व तोशाम से विधायक किरण चैधरी और उनकी पूर्व सांसद बेटी श्रुति चैधरी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। किरण चैधरी और श्रुति ने बीती शाम (18 जून) को कांग्रेस छोड़ी। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा भेजा। जिसमें किरण ने लिखा कि यहां पार्टी को निजी जागीर की तरह चला रहे हैं। मुझे बेइज्जत किया गया। किरण चैधरी लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी श्रुति चैधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने के बाद से ही नाराज दिख रही थी। किरण ने खुलकर मीडिया के सामने कई बार राजनीतिक तौर पर उन्हें खत्म करने की साजिश रचने के आरोप लगाए। किरण चैधरी को भाजपा हरियाणा से राज्यसभा भेज सकती है। श्रुति चैधरी को तोशाम से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने 10 में से 5 सीटें जीती थी। इसके अलावा 90 विधानसभा में से 46 पर कांग्रेस और 44 भाजपा जीती थी। ऐसे में 3 महीने बाद विस चुनाव में कांग्रेस के लिए माहौल अच्छा माना जा रहा था लेकिन अब पूर्व सीएम बंसीलाल परिवार का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र सिंह नागर मौजूद रहे।
किरण चैधरी का शरीर कांग्रेस में था, लेकिन उनका मन हमेशा बीजेपी में ही रहा है – मनोहर लाल
किरण चैधरी और उनकी बेटी श्रुति चैधरी के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से हरियाणा में एक बार फिर से राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई है। एक और जहां बीजेपी को मां-बेटी के रुप में बंसीलाल परिवार की विरासत मिलना तय है। वहीं,किरण चैधरी और उनकी बेटी श्रुति चैधरी के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से हरियाणा में एक बार फिर से राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई है। एक और जहां बीजेपी को मां-बेटी के रुप में बंसीलाल परिवार की विरासत मिलना तय है। वहीं, मां-बेटी के ज्वाइनिंग के मौके पर बीजेपी नेताओं ने खुले मन से किरण चैधरी और श्रुति चैधरी की तारीफ की। इस दौरान किरण चैधरी और श्रुति चैधरी समेत तमाम नेताओं ने खुलकर अपने मन के विचार भी जाहिर किए। अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल करने के बाद किरण चैधरी ने जहां बीजेपी हाई कमान का धन्यवाद किया। वहीं, उन्होंने बताया कि कांग्रेस छोड़कर वह बीजेपी में क्यों शामिल हुई ? किरण चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रेरित होकर और उनकी ओर से 2047 तक विकसित भारत बनाने को लेकर चलाई जा रही मुहिम के अलावा कईं अन्य काम है, जिनसे वह प्रभावित हुई हैं। किरण ने उम्मीद जताई की पीएम मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत विश्व में सबसे आगे चमकेगा। प्रधानमंत्री ने देश और जनहित में जो काम किए है, उसी के कारण केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की एतिहासिक सरकार बनी है। उनके काम को देखते हुए ही जनता ने फिर से तीसरी बार उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है कि वह विकसित भारत को 2047 तक तेजी से आगे लेकर जाएं। कांग्रेस की तेज तर्रार नेता और पूर्व मंत्री किरण चैधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मीडिया के समक्ष बड़ा खुलासा किया। किरण चैधरी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराए जाने के समय मनोहर लाल ने कहा कि भले ही किरण चैधरी का शरीर कांग्रेस में था, लेकिन उनका मन हमेशा बीजेपी में ही रहा है। मनोहर लाल ने कहा कि उनका किरण चैधरी के साथ परिचय कोई नया नहीं, बल्कि बंसीलाल के साथ काम किए जाने के दौरान से है। बता दें कि हरियाणा में 1996 से 1998 तक हरियाणा विकास पार्टी और बीजेपी की गठबंधन की सरकार थी। उसी दौरान मनोहर लाल और नरेंद्र मोदी की बंसीलाल के साथ मुलाकात हुई थी। मनोहर लाल ने कहा कि इसके अलावा साढ़े 9 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर काम किए जाने के दौरान भी उनका किरण चैधरी से अच्छा परिचय हो गया था। भले ही विधानसभा में सत्र के दौरान उनका आपस में आमना-सामना होता था, लेकिन बाद में पता चल जाता था वह दोनों एक दूसरे को क्या कहना चाहते हैं। अब वह एक बड़े परिवार में शामिल हो गई है। उन्होंने कहा कि यहां कोई नया और पुराना नहीं होता। बीजेपी में सबका बराबर का सम्मान होता है।
श्रुति चैधरी ने बताया क्यो छोड़ी कांग्रेस ?
कांग्रेस से सांसद रही श्रुति चैधरी अपनी विधायक मां किरण चैधरी और सैकड़ों समर्थकों के साथ आज बीजेपी में शामिल हो गई। हालांकि इसकी अटकले पिछले काफी दिनों से लगाई जा रही थी। भले ही श्रुति चैधरी शांत थी, लेकिन किरण चैधरी जिस प्रकार से खुलकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सीएम और अन्य नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थी, उससे ये साफ था कि आने वाले दिनों में वह जरूर कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं। 18 जून की शाम को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर इसका खुलासा भी कर दिया। आज दिल्ली में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद श्रुति चैधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की जमकर तारीफ की। इस दौरान श्रुति ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से काफी प्रभावित थी। उन्होंने देश की भलाई के लिए कईं एतिहासिक फैसले लेकर विश्व में भारत का नाम चमकाया। इसीलिए पीएम की नीतियों से प्रेरित होकर और मनोहर लाल से प्रेरणा व आशीर्वाद लेकर उनके कामों को देखकर उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। श्रुति ने कहा कि मनोहर लाल ने चैधरी बंसीलाल की तरह ही ईमानदारी के साथ काम किया। इसके अलावा उनके लिए ये भी गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल उनके दादा चैधरी बंसीलाल के साथ काम कर चुके हैं। इसलिए उनके नेतृत्व में वह देश और प्रदेश को मजबूती देने के लिए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
बीजेपी होगी मजबूत
किरण और श्रुति चैधरी को बीजेपी में शामिल कराए जाने के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि वह सब मिलकर एक परिवार की तरह से हरियाणा को मजबूत करने का काम करेंगे। किरण चैधरी के अनुभव से हरियाणा में बीजेपी और मजबूत होगी। किरण चैधरी के सभी समर्थकों के कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने पर सैनी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम कर वह सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे। हरियाणा की राजनीति में चैधरी बंसीलाल का विशेष प्रभावरू ब्ड नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केन्द्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में तोशाम की विधायक किरण चैधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चैधरी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली हैहरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केन्द्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में तोशाम की विधायक किरण चैधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चैधरी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ, हरियाणा के लोकसभा चुनाव सहप्रभारी रहे पूर्व सांसद सुरेन्द्र नागर तथा पूर्व सांसद अनुराधा चैधरी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस छोड़कर आईं दोनों नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चैधरी बंसीलाल परिवार का पूरा समय हरियाणा की राजनीति को समर्पित रहा है। किरण चैधरी व श्रुति चैधरी के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। भाजपा परिवार में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। हरियाणा की मजबूती और विकास के लिए मिलकर कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चैधरी बंसीलाल व उनके परिवार का हरियाणा की राजनीति में विशेष प्रभाव रहा है। उन्होंने कहा कि किरण चैधरी व श्रुति चैधरी के साथ मिलकर भाजपा एक परिवार की तरह हरियाणा को मजबूत करने का काम करेगी।
शरीर कांग्रेस में तो मन भाजपा में रहा
केन्द्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है, जब हरियाणा की दो प्रमुख हस्तियां भाजपा में शामिल हो रही हैं, इससे हरियाणा में पार्टी को मजबूती मिलेगी। किरण चैधरी के साथ उन्होंने विधानसभा में काम किया है। साढ़े नौ वर्षो तक उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किरण चैधरी के कार्य करने के तरीके को देखा है। किरण चैधरी शरीर से भले ही कांग्रेस में रही हों, पर वे प्रदेश सरकार के कार्यों से हमेशा प्रभावित रही, इसलिए कह सकते हैं कि उनका मन पहले से ही भाजपा की नीतियों में रहा। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा में नए और पुराने का कोई विषय नहीं होता है। पार्टी में सभी को पूरा मान-सम्मान मिलता है। प्रदेश को किरण और श्रुति के भाजपा में आने से लाभ मिलेगा। मनोहर लाल ने कहा कि चैधरी बंसीलाल के साथ उन्होंने बहुत काम किया है। वर्ष 1996 से 1998 के शासनकाल में जब उनकी भाजपा के साथ सांझी सरकार थी तब उनके साथ काम करने का मौका मिला था। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प से प्रभावित होकर ज्वाइन की भाजपा – किरण
पांच बार विधायक रही किरण चैधरी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकासकारी नीतियों विशेषकर विकसित भारत के संकल्प से प्रभावित हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इसी सोच के साथ देश की जनता ने तीसरी बार उन्हें सत्ता सौंपी। प्रधानमंत्री के साथ उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यों की भी खुलकर प्रशंसा की और कहा कि पर्ची-खर्ची का सिस्टम खत्म कर उन्होंने नई दिशा दी है। इसलिए आज का युवा उज्ज्वल भविष्य देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चैधरी बंसीलाल के साथ काम किया है। चैधरी बंसीलाल की तरह ही मनोहर लाल ने भी ईमानदारी से अच्छा कार्य किया है। किरण चैधरी ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। करीब 20 साल पहले उन्होंने हरियाणा विकास पार्टी का कांग्रेस में विलय करवाया था, अब वह साथ छोड़ दिया है। अब भाजपा की नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे और तीसरी बार भाजपा हरियाणा में जीत का परचम लहराएगी। प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक फैसले लिए, देश का नाम चमकाया – श्रुति
पूर्व सांसद श्रुति चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशहित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। पूरे विश्व में भारत का नाम चमकाया है। वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही है। उनके लिए गौरव की बात है कि चैधरी बंसीलाल के साथ श्री मनोहर लाल काम कर चुके हैं। चैधरी बंसीलाल व चैधरी सुरेन्द्र सिंह ने हरियाणा को विकसित बनाने के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि हम भाजपा में इसलिए जुड़ रहे हैं कि देश-प्रदेश को मजबूती के साथ आगे बढ़ा सकें।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृत
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष-2025 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय हिदायतों अनुसार खेल, समाज सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति तथा नवाचार में असाधारण योगदान करने वाले बच्चों की इन पुरस्कारों के लिए सिफारिशें भेजी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवदेन करने के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ंूंतके.हवअ.पद पर 31 जुलाई, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन के लिए बच्चे की आयु 31,जुलाई, 2024 तक 5 वर्ष से अधिक तथा 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। वह भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, पात्र आवेदक की घटना या उपलब्धि आवेदन के लिए जारी तिथि के दो वर्ष के अंदर होनी चाहिए। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट ूूू.ूबक.दपब.पद से प्राप्त की जा सकती है।
‘समाधान शिविरों में जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समितियों के आम सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करें – मुख्य सचिव
समाधान शिविरों की हो वीडियोग्राफी’
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला मुख्यालयों तथा उप-मंडलों में आयोजित ‘समाधान शिविरों’ में जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समितियों के आम सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी जिले बेहतर निगरानी के लिए उपस्थित होने वाले ऐसे सदस्यों की सूची उनके कार्यालय के साथ साझा करें। मुख्य सचिव आज यहां प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जा रहे ‘समाधान शिविरों’ के दौरान जन शिकायतों के समाधान की प्रगति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडल आयुक्तों तथा उपायुक्तों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए श्री प्रसाद ने उपायुक्तों को दैनिक समाधान शिविरों की वीडियोग्राफी करवाने तथा भविष्य के संदर्भ के लिए इन रिकॉर्डिंग को संभालकर रखने की सलाह दी। उन्होंने सभी जिलों को अन्य विभागों की सहभागिता के कारण ‘अनसुलझी’ के रूप में वर्गीकृत शिकायतों का डेटा संकलित करने के भी निर्देश दिए। यह डेटा विभागवार और श्रेणीवार तरीके से संकलित किया जाएगा। शिकायत समाधान में तेजी लाने के लिए, मुख्य सचिव ने सभी जिलों को अपने लंबित शिकायत डेटा को विभाग और प्रकार के अनुसार वर्गीकृत करके, उनके समाधान के लिए जिम्मेदार संबंधित विभागों को भेजने को कहा। सुचारू समन्वय और समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव कार्यालय को जानकारी दी जाएगी। सर्वोत्तम प्रथाओं की जानकारी साझा करने को प्रोत्साहित करने के लिए, श्री प्रसाद ने सभी जिलों से समाधान प्रकोष्ठ टीम द्वारा पहले से उपलब्ध कराए गए गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी सफलता की कहानियों को साझा करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी जिलों को समाधान प्रकोष्ठ आईटी टीम द्वारा विकसित एप्लिकेशन में अपने लीगेसी डेटा को दर्ज करने को प्राथमिकता देने की भी सलाह दी। बैठक में मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. डी. सुरेश, हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे, सतर्कता विभाग की विशेष सचिव डॉ. प्रियंका सोनी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सचिव तथा निगरानी एवं समन्वय की संयुक्त सचिव श्रीमती मीनाक्षी राज समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

दिव्य वाणी वा सत्संग श्री महंत स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज तपोभूमि रंजमसं धाम वाले शनिवार 29 जून, 2024 अनाज मंडी झज्जर पर आप सभी भगत बहन भाई सांय 4 बजे से 6 बजे तक पहुंच कर अपना जीवन सफल बनाए ऐसा मोका बार बार नही मिलता सभी को लेकर पहुंचे सत साहेब।

अब नशीले पदार्थों की खरीद फिरौत करने वालों की खैर नहीं,झज्जर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की सहायता से चलाया सर्च अभियान
बहादुरगढ़, 19 जून, अभीतक:- नशा विरोधी अभियान के तहत झज्जर पुलिस लगातार युवाओं व आमजन को नशीले पदार्थ के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर रही है वहीं झज्जर पुलिस द्वारा नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिस संबंध में झज्जर पुलिस को डेहा बस्ती में नशीला पदार्थ बेचने के बारे में कई शिकायत मिली थी जिस पर संज्ञान लेते हुए बहादुरगढ़ जोन के पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा एसीपी प्रदीप कुमार की देखरेख में एंटीनारकोटिक सेल की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ सर्च अभियान चलाया। जिसमें एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक महलावत व उसकी टीम ने झुग्गी झोपड़ियां और संदिग्ध स्थानों पर पहुंचकर गहनता से जांच की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा मिश्रा के दिशा निर्देशन में बृहस्पतिवार की अलसुबह सर्च अभियान चलाया जिसमें डॉग स्क्वायड की पुलिस टीम भी शामिल रही। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों को काबू करने व नशा की तस्करी को रोकने के लिए जिले भर में इस तरह के सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस क्षेत्र में नशीला पदार्थ बेचने की कई शिकायतें मिली थी। आज चलाये गये इस सर्च अभियान के दौरान झज्जर पुलिस ने डेहा बस्ती के एरिया से एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ करीब 150 ग्राम गंजा के साथ काबू किया गया है। इसके खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। झज्जर पुलिस को मिली सूचना के आधार पर आज यह सर्च अभियान चलाया गया और भविष्य में भी इस तरह के सर्च अभियान चलाए जाते रहेंगे इस दौरान एसीपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं भी नशीले पदार्थ बेचने वालों की सूचना मिलती है तो आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन, डायल 112 या झज्जर पुलिस द्वारा जारी किया गया मोबाइल नंबर 8930 30 50 20 पर भी इसकी जानकारी दे सकते हो आपके द्वारा दी गई सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
झज्जर पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक आरोपी को अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 19 जून, अभीतक:- झज्जर पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टॉफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक रिषिपाल ने बताया कि स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी। कि एक व्यक्ति झज्जर मोड़ बहादुरगढ़ की तरफ से पैदल-पैदल आता दिखाई दिया। जिसने पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा जिसे स्पेशल स्टाफ की टीम ने शक की बिनाह पर मौके पर ही काबू कर लिया और पकड़े गए व्यक्ति की मौके पर तलाशी ली गई तो उससे एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान पुनीत निवासी खटीक मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सशस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक महिला आरोपी काबू
झज्जर, 19 जून, अभीतक:- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक महिला आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया है। एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक महिला आरोपी को थाना शहर झज्जर के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनाकोटिक सेल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक दीपक महलावत ने बताया कि एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना शहर झज्जर के एरिया में मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली कि एक महिला मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करती है। वह अंदरुनी बाईपास झज्जर श्मशान घाट के पास बेचने की फिराक में खड़ी है।इस गुप्त सूचना के आधार पर एंटीनारकोटिक सेल झज्जर में तैनात उप निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा अंदरुनी बाईपास झज्जर श्मशान घाट के एरिया से मादक पदार्थ गांजा के साथ एक महिला को काबू किया गया। पकड़ी गई महिला के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़ी गई उपरोक्त महिला की तलाशी महिला कर्मचारी के द्वारा ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 242 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ी गई महिला आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। पकड़ी गई महिला आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
ट्रैक्टर से जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 19 जून, अभीतक:- थाना माछरौली के एरिया में ट्रैक्टर से जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माछरौली उप निरीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि पूर्ण सिंह निवासी लुहारी जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 17 जून 2024 को अपने भाइयों के साथ पैमाइश करके खेत में पोल लगा रहे थे तो मेरी बेटी पानी और खाना लेकर हमारे पास आई। तभी हमारे खेत के पड़ोसी चंद्रभान व अन्य निवासी लोहारी आए और हमारे लगाए हुए पोलो को पाड़ने लगे। हमने मना किया तो उन्होंने हमारे ऊपर हमला कर दिया और कहने लगे आज इनको जान से मार दो और जमीन पर कब्जा कर लो उन्होंने कहा कि चंद्रभान ट्रैक्टर लेकर आया और इन सभी को कुचल दे तभी चंद्रभान महिंद्रा ट्रैक्टर लेकर आया और बड़ी तेज रफ्तार से हमारी तरफ आया और जान से मारने की नीयत से मेरे सगे भाई रविंद्र पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। हमने इधर-उधर होकर जान बचाई। चंद्रभान ट्रैक्टर से हमें कुचलने का प्रयास करता रहा।जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान चंद्रभान निवासी लौहारी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया ट्रैक्टर बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

झज्जर पुलिस द्वारा लेन चैंज की उल्लघंना करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर लेन चैंज के 116 चालानों सहित यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 276वाहन चालको के काटे गए चालान
बहादुरगढ़, 19 जून, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के आदेशानुसार और यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी एसीपी अखिल कुमार के नेतृत्व में बहादुरगढ़ पुलिस ने लेन चैंज का उल्लघंना करने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात प्रबंधक निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा मंगलवार को लेने चैन के संबंध में एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत लेन चैंजिंग के वाहन चालको के चालान काटे गए है। इसके अतिरिक्त मोटर वाहन अधिनियमो के तहत नियमो की उल्लघना करने वाले लैंन चेंज के 116, रॉन्ग साइड 43, बिना नंबर प्लेट 17 सहित 276 वाहन चालको के चालान काटे गये है व यातायात पुलिस टीम द्वारा वाहन चालको को जागरुक किया गया है। उन्होने वाहन चालको को बताया कि भारी वाहनो को अपनी निर्धारित बाई लेन मे चलांए। वाहन चालक लेन चैंज करने का उलंलघन ना करे। निर्धारित लेन मे चलाने से खुद की व दूसरो की जिंदगी सुरक्षित रहती है। गाडी चलाते समय हमेशा स्पीड का ध्यान रखे। तेजध्ओवर स्पीड मे चलाने से एक्सीटेंड की सम्भावन ज्यादा होती है। अपनी गाडी को धीमी व निर्धारित गति मे चलाये ताकि सब सुरक्षित रहे। मोटर वाहन अधिनियमो की पालना करे। दुपहिया वाहन चलाते हुए प्रत्येक व्यक्ति हेलमेट का प्रयोग करें। कार व अन्य फोर व्हीलर में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। गाड़ी को चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न किया जाए। गाड़ी को अपनी लाइन में रखें। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। वाहन को ओवर स्पीड व ओवरलोड न करें। चालक के पास उपयुक्त वाहन को चलाने का लाइसेंस होना चाहिए। झज्जर पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि सभी यातायात नियमों का पालन करे व झज्जर पुलिस का सहयोग करे।

दयानंद खेल स्टेडियम झज्जर के खिलाड़ियों को एसीपी अखिल कुमार ने नशे के दुष्प्रभाव बारे दी जानकारी
कॉमनवेल्थ गेम बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल विजेता व अन्य खिलाड़ियों ने पुलिस की नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम की प्रशंसा की
झज्जर, 19 जून, अभीतक:- यातायात पर्यवेक्षक अधिकारी एसीपी अखिल कुमार ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दयानंद खेल स्टेडियम झज्जर में खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए उन्हें किसी प्रकार का नशा न करने बारे जानकारी देते हुए कहा कि नशा एक गंभीर बीमारी है हमें इससे दूर रहना चाहिए खिलाड़ियों के लिए तो नशा एक अभिशाप है। अगर आप किसी प्रकार का नशा करते हो तो आपका ग्राउंड में मेहनत करना बेकार है क्योंकि मैं खुद नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी का 2017 से मेंबर हूं। वहां पर हर चीज की बारीकी से जांच होती है और अगर कोई किसी प्रकार का नशे का प्रयोग करता है तो एसे खेलाडी को खेल से बाहर कर दिया जाता है। इसलिए नशे से दूर रहते हुए आप लोग दिल जान से मेहनत करें अपने माता-पिता की उम्मीद पर खरा उतरे और अपने माता-पिता समाज और देश का नाम रोशन करें। इस दौरान उनके साथ यातायात प्रभारी नरेश संधु ने भी नशे के बारे में बताते हुए कहा कि नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इसलिए हमें नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस दौरान जिला झज्जर से खिलाड़ी सागर अहलावत बॉक्सिंग गेम में सिल्वर मेडल विजेता व अन्य खिलाड़ियों ने भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी और झज्जर पुलिस के नशा मुक्त भारत अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह झज्जर पुलिस के द्वारा लोगों की भलाई के लिए एक बहुत ही सराहनीय कार्य है हम सभी झज्जर पुलिस की इस कार्य शैली को दिल से धन्यवाद करते हैं। इस दौरान वहां पर कोच हितेश व भारी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।
सरकारी भर्तियों में 5 नंबरों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,
एचएसएससी ने मांगा समय, कोर्ट ने दी अगली तारीख
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- हरियाणा सरकार की भर्तियों के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है। एचएसएससी द्वारा इस मामले में अपीलें दायर की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसबीएन भट्टी द्वारा मामले की सुनवाई की गई। सरकार की ओर से कहा गया कि मामले की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी जाए। दो अन्य याचिकाएं भी शामिल की गई हैं, लेकिन वह आज की सुनवाई के लिए लिस्ट नहीं हो पाई है। जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि सभी याचिकाओं को एक साथ सूचीबद्ध करके सोमवार के लिए डेट तय कर दी।’सामाजिक व आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर जारी विस्तृत आदेश में हाईकोर्ट ने कहा था कि यह एक प्रकार से आरक्षण देने जैसा है। जब आर्थिक पिछड़ा वर्ग के तहत राज्य सरकार ने आरक्षण का लाभ दिया है तो क्यों यह आर्टिफिशियल श्रेणी बनाई जा रही है। हाईकोर्ट ने कहा था कि यह फायदा देने से पहले न तो कोई डाटा एकत्रित किया गया और न ही कोई आयोग बनाया गया। इस प्रकार, पहले सीईटी में 5 अंकों का और फिर भर्ती परीक्षा में 2.5 अंकों का लाभ तो भर्ती का परिणाम पूरी तरह से बदल देगा। इन अंकों का फायदा देते हुए केवल पीपीपी धारकों को ही योग्य माना गया है जो संविधान के अनुसार सही नहीं है। नियुक्ति में किसी फायदे को राज्य के लोगों तक सीमित नहीं रखा जा सकता है। एक बार अनुच्छेद 15 और 16 तथा नीति निर्देशक सिद्धांत पूरे भारत में लागू होते हैं। जहां सभी नागरिक रोजगार पाने के हकदार हों, वहां राज्य सरकार को सार्वजनिक रोजगार में नागरिकता के आधार पर विशेष आरक्षण लागू करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। हाईकोर्ट ने सभी पदों के लिए नए सिरे से आवेदन मांगने और 6 माह के भीतर भर्ती पूरी करने का हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेश से नियुक्ति पा चुके 23000 कर्मचारियों को नए सिरे आयोजित होने वाली भर्ती पूरी होने तक सेवा में बनाए रखने का आदेश दिया था यदि वे दोबारा आयोजित परीक्षा में पास होकर अपना स्थान नहीं बना पाते हैं तो उन्हें बर्खास्त करने का हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती के लिए कुल 401 श्रेणियों की भर्ती निकाली गई थी। समान प्रकार की भर्तियों को क्लब करते हुए आयोग ने इन श्रेणियों के कुल 63 ग्रुप बनाए थे। ग्रुप सी के 32 हजार पद, इसी श्रेणी में टीजीटी के 7471 पद शामिल हैं। इनके अलावा, ग्रुप डी के 13 हजार से अधिक पद हैं। इनमें से ग्रुप सी के 10 हजार और ग्रुप डी के 13 हजार पदों पर अंतिम परिणाम जारी करने के बाद इनको नियुक्ति भी दी जा चुकी है। हाईकोर्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए अब हरियाणा के मुख्य सचिव को परीक्षा आयोजित करने में अनुभवी व्यक्ति को कर्मचारी चयन आयोग का सचिव नियुक्त करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने सुझाव देते हुए कहा कि किसी यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पारदर्शिता और एकरूपता बनाए रखने के लिए हाईकोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया है कि वह अपने अधिकारियों व सदस्यों को अपनी मर्जी से निर्णय लेने का कोई अधिकार न देते हुए अपनी परीक्षाओं के संचालन के लिए नियम बनाए।

भाजपा सरकार हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है – अभय सिंह चैटाला
एचसीएस भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली की जताई आशंका, अपने चहेतों के साथ-साथ बाहर के प्रदेश के लोगों का किया जा रहा है चयन
एचपीएससी जैसी सरकारी नौकरियां देने वाली संवैधानिक संस्था के चेयरमैन के पद समेत कई आयोगों के चेयरमैन के पदों पर भी हरियाणा से बाहर के लोगों को किया हुआ है नियुक्त
नीट की परीक्षा में की गई धांधली को कोर्ट ने भी माना है कि गड़बड़ी की गई है
कौशल विकास रोजगार बहुत बड़ा फ्रॉड का अड्डा बना रखा है जिसमें कोई मेरिट नहीं देखी जाती
चंडीगढ़, 19 जून, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने एचसीएस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि एचसीएस पेपर में आगे-पीछे बैठे अभ्यार्थियों का इतनी बड़ी तादाद में पास होना, उसके बाद उन्हीं को इंटरव्यू में सबसे ज्यादा अंक दे कर उनका चयन करना, चयन किए गए एचसीएस कैंडिडेटस की संख्या, सूची और उनके पते न बताना, वहीं एससी और बीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के लिए जहां तीन गुना कैंडिडेट को बुलाना चाहिए था वहां जितने पद थे उतने ही लोगों को बुला कर उनका चयन कर देना यह साफ दर्शाता है कि बड़े पैमाने पर धांधली की गई है और अपने चहेतों के साथ-साथ बाहर के प्रदेश के लोगों का चयन किया जा रहा है। इससे पहले भी असिस्टेंट प्रोफेसर के 18 में से 11, एसडीओ इलेक्ट्रिकल के 80 में से 78 फिर 99 में से 77 और टैक्निकल लेक्चरर पदों पर 157 में से 103, बागवानी ऑफिसर के 26 में से 12, बीडीपीओ के 7 में से 4 पदों पर बाहर के लोगों को लगाया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों पर ही बाहर के लोगों का चयन नहीं किया बल्कि एचपीएससी जैसी सरकारी नौकरियां देने वाली संवैधानिक संस्था के चेयरमैन के पद समेत कई आयोगों के चेयरमैन के पदों पर भी हरियाणा से बाहर के लोगों को नियुक्त कर रखा है। कौशल विकास रोजगार बहुत बड़ा फ्रॉड का अड्डा बना रखा है जिसमें कोई मेरिट नहीं देखी जाती पहले बाहर के लोगों का जाली पहचान पत्र बनवाते हैं और फिर उन्हें हरियाणा का बताकर सरकारी नौकरियां दे रहे हैं। आज भी हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा स्थाई पद खाली पड़े हैं जिसमें पुलिस महकमें में 60 हजार और शिक्षा विभाग में 35 हजार के लगभग पद खाली पड़े हैं। नीट की परीक्षा में की गई धांधली को कोर्ट ने भी माना है कि गड़बड़ी की गई है। कितने बड़े पैमाने पर नीट पेपर घोटाला किया गया है उसका इससे बड़ा सबूत और क्या होगा कि इस घोटाले में हरियाणा के बीजेपी के नेता के स्कूल में बने सेंटर से आधा दर्जन बच्चे पूरे देश में टॉप कर गए। इससे पहले भी दो दर्जन से अधिक पेपर लीक घोटाले किए जा चुके हैं।