Haryana Abhitak News 21/06/24

इंडो अमेरिकन स्कूल में ऑनलाइन मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून शुक्रवार को इंडो अमेरिकन स्कूल में विद्यार्थियों से ऑनलाइन स्कूल विभिन्न योग करवाए गए। इस अवसर पर सभी अभिभावक ऑनलाइन जुड़कर अपने-अपने घरों से इस महत्वपूर्ण दिवस को मना रहे थे। इस मौके पर स्कूल के ही खेल शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उन योगासनों के संबंध में जानकारी साझा की, जिनको रोजाना थोड़ा-थोड़ा करने से अनेक प्रकार के रोगों से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से आग्रह किया कि योग केवल 21 जून को संपन्न करने वाला दिवस नहीं है, इसे वर्ष के 365 दिन अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

वी. के. सीनियर सैकेंडरी स्कूल पाटौदा में ऑनलाइन गतिविधि के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- शुक्रवार को वी. के. सीनियर सैकेंडरी स्कूल पाटौदा में ऑनलाइन गतिविधि के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न तरह की योग क्रियाए करते हुए व योग पर आधारित कविताएं स्लोगन ,निबंध और चार्ट पर योग क्रियाएं दर्शाकर योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के आसन करके रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रबंधक श्री बलवंत सिंह जी ने बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि योग के व्यवस्थित अभ्यास से आप अपनी नकारात्मक सोच को दूर कर सकते हैं जो बदले में आपको आत्मविश्वास देता है और आपकी शारीरिक और मानसिक शक्ति को बढ़ाता है। इससे आत्म-जागरूकता बढ़ती है और आपको अपना ध्यान और एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती हैय योग केवल शरीर की कुछ मुद्राओं या आसन तक सिमित नहीं है। बल्कि यह हमें स्वस्थ और संतुलित जीवन जीना सिखाता है। यह हमें अपनी सांसें, विचारों और भावनाओं को नियंत्रित करना सिखाता है। इससे हम सभी परिस्थितियों में शांत रहना और अपना ध्यान केंद्रित करना सीखते हैं। इसलिए योग विद्यार्थियों के लिए भी उपयुक्त है। अंत में उन्होंने कहा कि योग से बड़ा कोई ऐश्वर्य नहीं, योग से बड़ी कोई सफलता नहीं, योग से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं। अतः हमें स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए योग का अभ्यास करते रहना चाहिए।

झज्जर हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला में आयोजित 10वें योग दिवस कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़।

झज्जर हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला में आयोजित 10वें योग दिवस कार्यक्रम में योग करते मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़।

योग का महत्व दुनिया में हुआ स्थापित, समूचा विश्व कर रहा है योग – ओपी धनखड़
योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास में हजारों लोगों ने किया योग
जीवन में योग को अपनाने से होते हैं अद्भुत फायदे
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बस स्टैंड स्थित वर्कशॉप प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ पहुंचे व अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष जिले सिंह सैनी द्वारा की गई। योग दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। योग स्वयं व समाज के लिए थीम पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बना। हजारों की संख्या में लोग योग कार्यक्रम में शामिल हुए और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के लाइव संबोधन भी हुआ। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से वर्चुअल माध्यम (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के जरिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भाषण को बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में आयोजित कार्यक्रम से लोगों को संबोधित किया। झज्जर में उपस्थित कार्यक्रम में उपस्थित योग साधकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि योग एक यात्रा है व योग के अनेक रूप हैं जैसे ज्ञान योग, कर्म योग, विभूति योग, सांख्य योग आदि। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी ने व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा चारों का ध्यान रखने की बात का संदेश दिया। उनका एकात्म मानव दर्शन मनुष्य को आत्मिक सुख देने की बात करता है और इन चीजों की प्राप्ति का एकमात्र मार्ग योग का है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय परंपरा व संस्कृति के पहचान सदियों पुरानी योग को पूरी दुनिया के सामने लाने का महान कार्य किया है, जिसकी बदौलत आज समूचा विश्व हर साल योग दिवस मना रहा है। झज्जर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में योगाचार्य बलदेव ने योग प्रोटोकॉल की क्रियाओं को कराया। इस अवसर पर धन्यवाद प्रस्ताव आयुष अधिकारी डॉ इंद्रजीत रोहिल्ला ने किया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, एडीसी सलोनी शर्मा, जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोमवती जाखड़, तहसीलदार कीर्ति, जीएम रोडवेज संजीव तिहाल सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जिले में इन स्थानों पर हुए योग दिवस कार्यक्रम
जिला कारागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में, एचएनजी बहादुरगढ़, बाल घर सेक्टर छह, ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स, सभी ग्राम पंचायतों, व्यायामशाला बधाना में भी योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
योग शिविर के बाद हुई वर्कशॉप
योग दिवस के अवसर पर योग शिविर के उपरांत योग विषय को लेकर वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। वर्कशॉप में योग विशेषज्ञ बलदेव सिंह, नरेश कुमार, महावीर शास्त्री ने योग विधाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित योग साधकों को योग एवं प्राणायाम से होने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ इंद्रजीत रोहिल्ला और आयुष अधिकारी डॉ पवन देशवाल ने आयुष विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि योग को अपनाते हुए हमें जीवन में आगे बढना चाहिए। सभी बीमारियों से छुटकारा दिलावने में योग अहम साधन है।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में शुक्रवार को आमजन की समस्याएं सुनते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

समाधान शिविर में 140 शिकायतों पर हुई सुनवाई
बिजली निगम से संबंधित शिकायतों का हुआ मौके पर समाधान
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा – रोजाना आने वाली शिकायतों पर लिया जा रहा है संज्ञान
झज्जर लघु सचिवालय सभागार में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में समाधान शिविर आयोजित
एक ही छत के नीचे सभी अधिकारियों की मौजूदगी से समस्याओं का समाधान हुआ आसान
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला एवं उपमंडल स्तर पर ‘समाधान शिविर’ लगाकर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने जनता की शिकायतों के समाधान के लिए ‘समाधान शिविर’ के रूप में यह पहल की है। रोजाना की भांति डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ‘समाधान शिविर’ लगाकर आमजन की समस्याएं सुनीं। समाधान शिविर में करीब 136 शिकायतों पर सुनवाई हुई व अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बिजली निगम से संबंधित कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। सुलौधा गांव से आए बलबीर खेतों में गुजर रही नीचे लटकी बिजली की तारों की समस्या समाधान शिविर में रखी जिनके समाधान के लिए बिजली निगम के एक्सईएन को निर्देश दिए गए। मौके पर अधिकारियों का द्वारा एक्शन लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा मुण्डाहेड़ा गांव निवासी रामेश्वर ने भी बिजली से संबंधित शिकायत दर्ज करवाई जिस पर अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई करते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया। डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करते हुए उन्हें राहत पहुचाएं। शिविर में आम नागरिकों की प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, बिजली, पानी तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित 136 शिकायतों का निवारण किया गया। इस अवसर पर डीसीपी अर्पित जैन, एडीसी सलोनी शर्मा, सीटीएम शीतल, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, रोडवेज महाप्रबंधक संजीव तिहाल, डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़, सिंचाई विभाग के एसई सतीश जनावा, डीडब्ल्यूओ स्वेता शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

नीट परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आगामी 23 जून को आयोजित होने वाली नीट यानि राष्टड्ढ्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2024 को लेकर जिला में परीक्षा केंद्रों के बाहर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दौ सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागु रहेगी। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा जारी आदेश अनुसार यह परीक्षा 23 जून को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजकर 20 मिनट आयोजित होगी, इस अवधि में परीक्षा केंद्रों की दो सो मीटर की परिधि में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत प्लाटों का ड्रा 24 जून को – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के ड्रा को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
आवेदकों को 24 जून को ड्रा के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे प्लाट
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर आल के उद्देश्य को लेकर शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ से नागरिकों का अपने घर का सपना साकार होगा, ऐसे में पात्र लाभार्थियों को 24 जून को निकाले जाने वाले ड्रा के माध्यम से प्लाट आवंटित किए जाएंगे। डीसी शुक्रवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर की वीसी उपरांत अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत प्लाटों के ड्रा को लेकर अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला में योजना के तहत प्लाटों के ड्रा संबंधित जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि ड्रा को लेकर जरूरी प्रबंध समय रहते पूरे किए जाएं। यह ड्रा 24 जून को निकाला जाएगा। डीसी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ शुरू की गई है। इसके तहत जिला के लगभग 851 आवेदकों ने प्लाटों के लिए आवेदन किया हुआ है,जिनको ड्रा के माध्यम से प्लाट आवंटित किए जाएंगे। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा,डीएमसी परवेश कादियान,डीआरओ प्रमोद चहल,डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

झज्जर हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला में आयोजित 10वें योग दिवस कार्यक्रम के दौरान पार्क कम व्यायामशालाओं का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़।

पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ ने व्यायाम शालाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
व्यायामशालाएं मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संकल्प – ओपी धनखड़
गाँवों में खुलेगी व्यायामशालाएँ, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर ग्रामीण क्षेत्र के विकास और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ ने जिले में कई व्यायाम शाला का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह व्यायाम शाला ग्रामीणों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के हमारे संकल्प का हिस्सा है। इस सुविधा का उपयोग करके ग्रामीण समाज स्वस्थ और अधिक सक्रिय बनेगा। इस मौके पर मुबारकपुर, तामशपुरा, बाघपुर, मदाना खुर्द, चमनपुरा में पार्क कम व्यायामशाला की आधारशिला रखी गई, जबकि धांधलान तथा कलोई में पार्क कम व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया गया। जबकि किलोई, धांधलान, मिल्कपुर गांवों में योगा एवं व्यायाम शालाओं का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के अलावा अन्य आयु वर्ग के लोग भी इन पार्क कम व्यायामशालाओं व योग व्यायामशालाओं का लाभ होगा। ग्रामीण क्षेत्र में शहरों की तर्ज पर एक्सरसाइज के लिए सुविधाओं का अपेक्षाकृत अभाव रहता है इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने समूचे प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर व्यायाम शालाएं खोलने का कार्य किया है।

पुजारी की तेजधार हथियार से सिर व मुंह पर चोट मारकर हत्या
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- गांव चांदौल के मंदिर में रह रहे पुजारी की बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा तेजधार हथियार से सिर व मुंह पर चोट मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद से गांव में सनसनी है और ग्रामीण सहमें में हुए हैं। प्रातः काल घटना की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ में मामला दर्ज किया है और पुलिस द्वारा हत्यारों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है लेकिन देर सायं समाचार लिखे जाने तक के हत्या के पीछे के कारणों और हत्यारों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई थी। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव चांदौल के निर्मल बाबा मंदिर में 65 वर्षीय सुमेर पुत्र नंदराम पुजारी के तौर पर रह रहा था। मृतक सुमेर पुजारी कनड़वास जिला रेवाड़ी का रहने वाला था और रेलवे से सेवानिवृत होने के बाद से वह चांदौल गांव के मंदिर में बतौर पुजारी रहता था। बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा सुमेर की तेजधार हथियार से सिर व मुंह पर चोट मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे के कारणें का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। प्रातः काल जब ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो पुजारी सुमेर का शव खून से लथपथ मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई।

शुक्रवार को गांव बिसहान में पूर्व थल सेना अध्यक्ष दलबीर सुहाग के पिता जी रिटायर्ड सूबेदार रामफल सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़

धनखड़ ने जताया जनरल सुहाग के पिता सूबेदार रामफल के निधन पर शोक
स्व.योद्धा रामफल के जीवन मूल्य युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बोले धनखड़
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने पूर्व थल सेना अध्यक्ष दलबीर सुहाग के पिता जी रिटायर्ड सूबेदार रामफल सिंह के निधन शोक व्यक्त किया। धनखड़ शुक्रवार को जनरल सुहाग के पैतृक निवास गांव बिसहान पहुंचे और शोकाकुल परिवार को अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने के लिए प्रार्थना की। धनखड़ ने जनरल दलबीर सुहाग और उनकी माता इशारी देवी को अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी और आने वाली पीढ़ियों को रिटायर्ड सूबेदार स्व रामफल जी के जीवन मूल्यों पर सदैव गौरव की अनुभूति होती रहेगी। स्व रामफल में आजीवन देश सेवा की भावना अतुलनीय रही। उन्होंने 1962,1965 और 1971 की लड़ाई लड़ी। अपने बेटों और पौतो को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। इनके बड़े बेटे दलबीर सुहाग ने दुनिया की चैथी सबसे बड़ी भारतीय सेना का नेतृत्व करने गौरव प्राप्त हुआ। जनरल सुहाग के कार्यकाल में भारतीय सेना की पाक के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक से हर भारतीय का सीना चैड़ा हो गया था। ऐसा होनहार और साहसी बेटा देश को दिया। ऐसी दिव्य आत्मा को कोटि कोटि नमन।

बादली हलके के तीन सडक मार्गों के सुधारीकरण प्रोजक्ट मंजूर – धनखड़
इन प्रोजेक्ट पर 490 लाख रूपये की धनराशि होगी खर्च
बादली, 21 जून, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि बादली हलके के तीन गांवों के सडक मार्गों के सुधारीकरण के प्रोजेक्ट को प्रशासनिक मंजूरी सरकार द्वारा दी गई है। इन तीनों प्रोजेक्ट पर पर 490 लाख रूपये से अधिक की धनराशि खर्च होगी। तीन सडक मार्गों की मंजूरी देने पर धनखड़ हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया है। धनखड़ ने बताया कि काफी दिनों से इन गांवों के ग्रामीणों की मांग थी कि इन सडक मार्गों के सुधारीकरण जरूरत है। ग्रामीणों की मांग पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार के समक्ष मांग रखी गई और सरकार ने इन सडक मार्गो के सुधारीकरण के प्रोजेक्ट को मंजूर कर दिया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सुधारीकरण कार्य शुरू करवाया जाएगा। धनखड़ ने बताया कि झज्जर बादली रोड से उखलचना कोट सडक मार्ग, उलखचना कोट से सिंकदरपुर सडक मार्ग और झज्जर बादली रोड से सिंकदरपुर सडक मार्ग के सुधारीकरण की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। धनखड़ ने कहा कि उनका प्रयास रहा है कि बादली हलके की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार से मंजूरी कराकर लोगों को सुविधा दी जाए। उन्होंने बताया कि झज्जर कोसली मार्ग का सुधारीकरण कार्य हो रहा है। हलके के अन्य सडक मार्गों पर जहां भी सुधारीकरण की जरूरत है उनको पूरा कराया जाएगा

नाला ओवरफ्लो, सड़क पर बह रहा गंदा बदबूदार पानी
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- ओवरफ्लो हुई नाले से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जो राहगीरों के साथ साथ स्थानीय लोगों की भी परेशानी बढ़ा रही है। समस्या के संबंध में विश्वकर्मा मंदिर मार्ग के निवासी संदीप का कहना है कि नालियां कचरे से भरी पड़ी हैं। नालियों में पॉलीथिन पानी की रुकावट का कारण बन रही है। सफाई न होने से पानी की निकासी बंद है और सड़क पर पानी भरा हुआ है। मुख्य सड़क होने से यहां से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। वही श्रद्धालुओ को विश्वकर्मा मंदिर में गंदे पानी के बीच से होकर जाना पड़ रहा है। यह समस्या पिछले छ महीने से बनी हुई है। उन्होंने बताया कि सफाई के अभाव में ये नाला गंदगी से अटा पड़ा है। इसमें मक्खी-मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियां फैलने का डर है। इस मार्ग पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने बताया कि यदि इन नालों की नियमित सफाई हो तब ही इस समस्या का समाधान संभव है। स्थानीय दुकानदारों एवं वार्ड वासियों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में यूथ रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में प्राचार्य के निर्देशन और प्रशासनिक अधिकारी डा. अनीता फोगाट की अध्यक्षता में यूथ रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रसाशनिक अधिकारी डॉ. अनीता फोगाट ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग से हमारा शारीरिक ही नही बल्कि आध्यात्मिक विकास भी होता है। कार्यक्रम के संयोजक और रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. अमरदीप ने कहा कि योग शांति का अग्रदूत है। योग से मानशिक शांति के साथ साथ सामाजिक शांति का भी सूत्रपात होता है। मानव एवं पूरी वैश्विक प्राणी जगत को स्वस्थ रखने में योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रसाशनिक अधिकारी डॉ. अनीता फोगाट ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग से हमारा शारीरिक ही नही बल्कि आध्यात्मिक विकास भी होता है। एन एन एस प्रभारी डॉ. सवीन और सुनीता ने कहा योग से हम सकारात्मक उर्जा का संचार करके नकारात्मक विचारों को समाप्त करके एक खुशहाल संसार के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। इस अवसर पर डॉ पवन कुमार, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, ने विद्यार्थियों को विभिन्न योगिक किर्याओं जैसे पद्मासन, वज्रासन, गोमुखासन, हस्तपादासन, त्रिकोणासन, वृक्षासन, गरुड़ासन, उत्कटासन, शवासन, सिरसासन, मत्स्यासन, पवनमुक्तासन इत्यादि की जानकारी दी और उनका अभ्यास करवायाद्य डॉ पवन कुमार ने कहा कि हमे योग को दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिए। अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य

नेहरू कॉलेज में योग दिवस मनाया गया
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योगाभ्यास किया गया। महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने विभिन्न योग क्रियाओं ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, भद्रासन, भुजंगासन का अभ्यास किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार पूनिया ने कहा कि योग हमारी प्राचीन भारतीय परंपरा का अंग है। योग से अत्यधिक शारीरिक और मानसिक लाभ होता है तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डॉ. अरुण और बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी मोहित ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया। योग क्लब प्रभारी प्राध्यापक शिव शंकर ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इसके आयोजन में महाविद्यालय की एनसीसी, एनएसएस की दोनों इकाईयों, यूथ रेडक्रॉस क्लब और शारीरिक शिक्षा विभाग ने सक्रिय सहयोग दिया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसीपी बहादुरगढ़ ने लोगों को जीवन को हां और नशे को ना कहने बारे शपथ दिलाई
बहादुरगढ़, 21 जून, अभीतक:- बहादुरगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दौरान एसीपी धर्मवीर ने योग के लिए आए बच्चो व युवाओं को हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि। हरियाणा पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्त भारत एक विशेष पखवाड़ा चला रखा है जिसमें हमारे झज्जर पुलिस के कर्मचारी अपने जिले में गांव-गांव गली गली में जाकर विशेष कर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इसके पीछे का हमारा मुख्य उद्देश्य समाज से नशे को खत्म करना है अगर समाज से नशा खत्म होगा तो अपराध भी अपने आप ही खत्म हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने योग के लिए आए लोगों को नशा न करने के बारे में शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें एहसास है कि हमारे देश में विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाइयां का दुरुपयोग बढ़ रहा है और यह एक चिंता का विषय है आज हम शपथ लेते हैं कि हम नशीली दावों के दुष्प्रयोग की रोकथाम के लिए सहयोग करेंगे हम यह वचन लेते हैं कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार के हानिकारक अथवा नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे हम प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर युवाओं को नशीली दवाइयां के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करेंगे। ताकि भारत का प्रत्येक युवा वर्ग नशा मुक्ति जीवन यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सके आज हम प्रतिज्ञा करते हैं कि नशे से दूर रहेंगे व स्वस्थ जीवन यापन करेंगे जीवन को हां और नशे को ना कहेंगे

रिलायंस ने मनाया 10वा अंतराष्ट्रीय योग दिवस
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दादरी तोए सेक्टर-5 स्थित रिलायंस मॉडल इकोनामिक टाउनशिप कंपनी के कार्यालय में योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान देवरखाना का सहयोग रहा। संस्थान की ओर से मौजूद डॉक्टर यश कुमार डूडेजा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आमजन योग अपना कर स्वस्थ व लंबी आयु पा सकते हैं। संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ शिवकुमार खांडेकर ने योग दिवस के प्रत्येक चिन्ह के बारे में बताया कि दोनों हाथों का जोड़ना योग का वह चिन्ह है जो व्यक्तिगत चेतना का सार्वभौमिक चेतना के साथ योग को प्रतिबिंबित करता है। यह सूर्य ऊर्जा और प्रेरणा के स्रोत का प्रतीक है। यह प्रतीक मानवता के लिए शांति और समरसता को दिखाता है जो कि योग का मूल है। आज योगाभ्यास के प्रोटोकॉल के अंतर्गत ताड़ासन, वक्रासन , उत्तानमंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, उत्तानपाद मुक्त आसन, शवासन, कपालभाति, प्राणायाम, भ्रामरी व ध्यान लगाने की प्रैक्टिस करवाई गई व योगासनों के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में दादरी टॉए पेलपा, बामडोला, सोंधी, नंगला, फतेहपुर, दरियापुर आदि गांव के 125 ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कर्नल रोमन राज्यान जी ने आज की युवा पीढ़ी को, उपस्थित युवाओं व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे नौजवानों को संबोधित करते हुए बताया कि योगासन ही वह चाबी है जो संपूर्ण जीवन को संतुलित विकास की तरफ ले जाती है तथा उन्होंने सभी हाजिर योग्य अभ्यास करने वाले लोगों, बहन बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर रिलायंस की तरफ से सोमवीर सुखाला,लोकेश कापसे, नीलम सिंह, मनीष राघव, वीरेंद्र, राजकुमार, संजय व अक्षय आदि उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने दिलाई योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई – विक्रम कादियान
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- योग भारतवर्ष की सनातन धरोहर है। प्राचीन काल में ऋषि मुनियों ने योग परंपरा से ही मानवता का कल्याण किया था। महर्षि दयानंद सरस्वती और आर्य समाज ने योग की नई परिभाषा विश्व को दी थी। योग के जरिए ही लाखों लोग अपने जीवन को सफल बनाने में कामयाब हुए है। वहीं योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान पीएम नरेंद्र मोदी ने दिलाई। यह बात भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान ने बेरी विश्रामगृह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि योग के जरिए दुनिया को भारत की आध्यात्मिक शक्ति ही नहीं बल्कि नैतिक वह सांस्कृतिक समृद्धि का एहसास हुआ है।आज योग ने पश्चिम के देशों की धारणा बदल दी है। वे भौतिक विकास के अपने पुराने ढर्रे को छोड़कर योग व सनातन को अपना रहे हैं। अब पश्चिम के लोग योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना रहे हैं। हरियाणा में सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर योग दिवस मनाया गया है, जिससे दुनिया को योग का संदेश हरियाणा सरकार ने दिया है। इसके लिए सीएम नायब सिंह सैनी बधाई के पात्र है।

 

आर्ट आफ लिविंग ने मनाया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस
रेवाडी, 21 जून, अभीतक:- आर्ट आफ लिविंग संस्था रेवाडी द्वारा अमनगनी सोसाइटी रेवाडी में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को मनाया गया जिसमें करीब 150 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक प्रविन कुमार ने सभी को योगा व ध्यान का अभ्यास करवाया। सोसायटी के निर्देशक श्री त्रिलोक चन्द शर्मा ने बताया कि वो अपनी सोसायटी में योग व ध्यान को हर दिन दिनचर्या में लाने के लिए रहने वाले परिवारों को प्रेरित करते है। आर्ट आफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक ब्रहमप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नही है बल्कि योगा हमारे जीवन जीने की शैली है। उन्होने बताया हर दिन योग , प्राणायाम ,ध्यान व सुर्दशन क्रिया का अभ्यास मन में शांति ,बुद्धि में तीक्ष्णता , चित की शुद्धि व आत्मबल लाता है उन्होने बताया कि दिनांक 25 जून से हैप्पीनैश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कम्पनी मैनेजर देवेन्द्र , नरेश , आर्ट आफ लिविंग से सुधीर, प्रोमिला, संदीप, लाल किशन व सोसाइटी के परिवारों जिसमें महिला, पुरूष, बच्चे और बुजूर्ग ने भी भाग लिया।

संस्कारम स्कूल खातीवास में सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पंचकुला द्वारा आयोजित की गई जेंडर सेंसेटीवीटी वर्कशॉप एवं ट्रेनिंग सेशन
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पंचकुला द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन के तौर पर डॉ नीरज वोहरा और अनीता सिंह राणा ने अध्यापकों को जेंडर सेंसेटीवीटी विषय पर विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और विभिन्न गतिविधियों द्वारा समाज के सभी वर्गों को समाहित करके चलते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया। ट्रेनिंग सेशन एवं वर्कशॉप की शुरुआत माँ सरस्वती के सामने दीप प्र्व्जल्न्न के साथ किया गया। ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत अनीता सिंह द्वारा की गई। जिसमें सबसे पहले अध्यापकों को समाज में व्याप्त एलजीबीटी व्यक्तियों के साथ होने वाले भेदभाव और उनके जीवन में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों से अवगत कराने के साथ साथ कानूनी पहलुओं पर भी जानकारी दी गई। विभिन्न गतिविधियों के आधार पर समझाने का प्रयास किया गया। किस प्रकार जरूरी है हमारे समाज के लिए हर व्यक्ति के अधिकारों की सुरक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसरों की उपलब्धता। डॉ नीरज ने बाल संरक्षण और अधिकारों को लेकर एक विस्तृत व्याख्यान दिया और विभिन्न कानूनों द्वारा चाइल्ड प्रोटेक्शन और वेलफेयर पर प्रकाश डाला। बाल अधिकार प्राधिकरण और चाइल्ड वेलफेयर पालिसी के साथ साथ न्यू एजुकेशन पालिसी में वर्णित विभिन्न निर्देशों और लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है पर विस्तृत जानकारी और रिसोर्सेज उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल ने आए हुए विशेषज्ञ वक्ताओं का धन्यवाद किया और बताया कितना जरूरी है समज के सभी व्यक्तियों का योगदान और सभी का समाहित होने। न्यू एजुकेशन पालिसी का सन्दर्भ देते हुए डॉ महिपाल ने बताया वर्तमान समय में सस्टेनेबल डेवेलपमेंट गोल्स की प्राप्ति तभी संभव हो पायेगी, जब हर बच्चे को उसका अधिकार मिले और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिले।

 

स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपी काबु, आरोपी से चुराई गई स्कूटी बरामद
बहादुरगढ़, 21 जून, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम द्वारा चोरी कि स्कूटी के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुई थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया की थाना की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लड़का स्कूटी लिए हुए सिविल हॉस्पिटल बहादुरगढ़ में घूम रहा है। हमे शक है कि यह स्कूटी चोरी की हो सकती है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही विकास कुमार की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुनील निवासी का खखाना हाल मॉडल टाउन झज्जर के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह स्कूटी उसने किला कॉलोनी झज्जर से चोरी की है जिस संबंध में राजेश निवासी किला कॉलोनी झज्जर की शिकायत पर थाना शहर झज्जर में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज है।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

झज्जर पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक आरोपी को अवैध पिस्तौल के साथ किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 21 जून, अभीतक:- झज्जर पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टॉफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक रिषिपाल ने बताया कि स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम थाना बादली के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि विकास निवासी खेड़का गुर्जर अवैध हथियार लिए हुए हैं। जो कुछ समय में गांव से दूल्हेडा की तरफ जाएगा। मिली सूचना के अनुसार पुलिस टीम ने गांव के मंदिर के पास नाकाबंदी की जो कुछ समय के बाद एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया जिसे पुलिस पार्टी ने शक की बिना पर काबू करके उसकी तलाशी ली तो उससे एक पिस्तौल बरामद हुआ अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त विकास के तौर पर की गई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सशस्त्र अधिनियम के तहत थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा के तहत दुर्गा शक्ति की टीम ने शहर बहादुरगढ़ के विभिन्न स्थानों पर जाकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दें
बहादुरगढ़, 21 जून, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशन में दुर्गा शक्ति झज्जर की पुलिस टीम ने बहादुरगढ़ जोन में विभिन्न स्थानों पर जाकर युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी और उन्हें किसी भी प्रकार का नशा न करने के लिए प्रोत्साहित किया। दुर्गा शक्ति में तैनात सहायक उप निरीक्षक सरला ने शहर बहादुरगढ़ के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर युवाओं को नशे से दूर रहने व अपने रिश्तेदारों को भी नशे से दूर रखने के लिए जागरूक किया उन्होंने बताया कि नशा एक भयानक बीमारी है जो ढिमक की तरह हमारे शरीर को अंदर ही अंदर खोखला कर देती है जिससे हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो जाती है और हम कई तरह की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। जिसका प्रभाव सीधा हमारे परिवार पर पड़ता है और हमारे बच्चे शिक्षित नहीं हो पाते। क्योंकि बच्चे भी अपने माता-पिता को देखकर उन्हीं की तरह अपना जीवन यापन करने लगते हैं। इसलिए आप लोग नशे को छोड़कर अपने बच्चों पर ध्यान दें उनको अच्छी शिक्षा दें ताकि आने वाले समय में आपके बच्चे कामयाब हो और आपका और समाज का नाम रोशन कर सकें। एक अच्छा नागरिक होने के नाते अगर आपको कहीं पर भी नशीले पदार्थ की खरीद फिरौत की सूचना मिलती है तो आप तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित करें सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।

 

योग दिवस पर बहादुरगढ़ में योग शिविर का हुआ आयोजन
एसडीएम ने किया योग शिविर का शुभारंभ, लोगों ने किया योग
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बहादुरगढ़ स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम परमजीत चहल मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। योग शिविर में नागरिकों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि योग के प्रति एक नई अलख पूरी दुनिया जागृत हुई है जिसका समूचे मानव समाज को फायदा हो रहा है। इस मौके पर एसीपी धर्मवीर सिंह, नाय आमब तहसीलदार रविंद्र, बीडीपीओ उमेद सिंह, जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, चैयरमैन नगर परिषद सरोज राठी, डॉ नीलम, ईओ संजय रोहिल्ला ,बी ईओ मुन्नी देवी, सीडीपीओ सरोज, सुनील कौशिक आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे है।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के नेतृत्व में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
चंडीगढ, 21 जून, अभीतक:- प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार, योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के सबसे भरोसेमंद साधनों में से एक के रूप में उभरा है। ‘योग’ शब्द संस्कृत मूल युज से लिया गया है जिसका अर्थ है ‘जोड़ना’ या ‘एकजुट होना’, जो मन और शरीर की एकता का प्रतीक है, विचार और क्रिया, संयम और पूर्ति, मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 में किए आह्वान और अथक प्रयासों के कारण, 21 जून को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया। तब से ही हर वर्ष भारत समेत पुरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। उसी कड़ी में हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर राज्यपाल के साथ हरियाणा राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग क्रियाएं कर इस दिवस को यादगार बनाया। योग दिवस के अवस पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि योग और अध्यात्म का महत्व हमारे ग्रंथों में बताया गया है। जैसे इस शलोक के माध्यम से योग के महत्व को बताया गया है।
धैर्यं यस्य पिता क्षमा च जननी शान्तिश्चिरं गेहिनी
सत्यं सूनुरयं दया च भगिनी भ्राता मनः संयमः।
शय्या भूमितलं दिशोपि वसनं ज्ञानामृतं भोजनं
एते यस्य कुटिम्बिनः वद सखे कस्माद् भयं योगिनः।।
इस श्लोक का अर्थ है, नियमित रूप से योग का अभ्यास करने से व्यक्ति कुछ बहुत अच्छे गुणों को अपना सकता है, जैसे साहस जो पिता की तरह रक्षा करता है, क्षमा जो एक मां के पास होती है और मानसिक शांति जो एक स्थायी दोस्त बन जाती है। योग के नियमित अभ्यास से सत्य हमारा बच्चा, दया हमारी बहन, आत्म-नियंत्रण हमारे भाई, पृथ्वी हमारा बिस्तर बन जाती है और ज्ञान हमारी भूख को शांत करता है। उन्होंने बताया कि योग को धार्मिक रंग नही देना चाहिए। योग धर्म, जाति से ऊपर है। यह हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा है, यह जीवन में बहुत ही महत्व वाली चीज है। स्कूलों, कालेजों में भी नियमित योग का अभ्यास करवाना चाहिए। योग मन और शरीर दोनों को स्वस्थ रखता है। समाज के प्रत्येक वर्ग को इसे अपनाना चाहिए। आज पुरा विश्व योग को अपना चुका है। राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हमें अपने जीवन में योग को दैनिक क्रिया के रूम में शामिल करना चाहिए। इसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ हमें जीवन में अवश्य मिलता है। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक युग में हम सुख सुविधाओं के पीछे भागते-दौड़ते रहते है, लेकिन इस इस भागदौड़ भरी जिंदगी में भी हमें ‘पहला सुख निरोगी काया’ की युक्ति को नहीं भूलना चाहिए। हमारा शरीर स्वस्थ होगा तभी हम अन्य भौतिक चीजों का सुख ले पाऐंगे। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, एडीसी मोहन कृष्णा पी, डीएसपी सुरक्षा विकास रंगा समेत तमाम कर्मचारी योग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 

बुजुर्गो व युवाओं ने मिलकर योगा गुरु गौतम के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण यौगिक क्रियाएं की
झज्जर, 21 जून, अभीतक:- गाँव भदाना की व्यायामशाला में ग्राम पंचायत भदाना के नेतृत्व में 10वां अंतराष्ट्रीय योगा डे बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। गाँव के बड़े बुजुर्गो व युवाओं ने मिलकर योगा गुरु गौतम के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण यौगिक क्रियाओं को किया। गाँव के सरपंच पवन कुमार ने बताया की गाँव भदाना में प्रतिदिन व्यायाम शाला में योग करवाएं जाते हैं परंतु आज का दिन विशेष हो जाता है क्योंकि आज से दस वर्ष पहले अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारी योग परम्परा को अंतराष्ट्रीय पहचान मिली थी। गाँव के बुजुर्ग पूर्व प्लानिंग ऑफिसर जयदेव शर्मा ने बताया तन -मन का मिलन है योग, हमें अपने व्यस्त समय में से योग के लिए अवश्य समय निकलना चाहिए। आरोग्य भारती संस्था की तरफ से आए हुए श्री कृष्ण जी ने अपने सम्बोधन में पहला सुख निरोगी काया बताया। उन्होंने कहा की हमें आयुर्वेद को अपनाकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाना चाहिए। गाँव के 74 वर्षीय बुजुर्ग बालकिशन ने बताया की वह प्रत्येक दिन योग करते हैं और अपने आप में युवाओं जैसी स्फूर्ति का अनुभव करते है योग बढ़ती उम्र को रोकने का कार्य करता है। गाँव की महिला कमला व रोशनी देवी ने बताया की हमने प्रतिदिन योग करके अपने मोटापे व घुटने के दर्द को कम किया है। उन्होंने कहा की योग से सभी रोग दूर किए जा सकते हैं। इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। गाँव की ही होनहार बेटी हर्षिता व काजल ने म्यूजिक के साथ यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदी अध्यापक आचार्य धर्मेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, नंबरदार मनीष शर्मा, कृष्ण शर्मा, राकेश शर्मा, जीतू शर्मा वंश शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में गाँव के सरपंच पवन कुमार ने अपने हाथों से सभी के लिए नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में लोगों को रिफ्रेशमेंट वितरित की।

 

किरण चैधरी के भाजपा में जाने से भाजपाई और कांग्रेसी दोनों खुश
अपने क्षेत्र में ही किरण का घट रहा प्रभाव, चैधरी बंसीलाल की राजनैतिक विरासत को अब नहीं बढ़ा पा रहा है किरण चैधरी’
ईश्वर धामु’, भिवानी, 21 जून,:- हरियाणा’ की तेज तर्रार महिला नेत्री किरण चैधरी का अपनी बेटी श्रुुति चैधरी के साथ कांग्रेस से चार दशक का नाता तोड़ कर भाजपा में जाने को एक बड़ी राजनैतिक घटना माना जा रहा है। भाजपा में जाने का आधार बेटी को लोकसभा का टिकट न मिलना बनाया गया। अब किरण चैधरी के भाजपा में जाने से भाजपाई भी खुश हैं और कांग्रेसी भी राजी हैं। क्योकि भाजपा को एक मुखर जाट चेहरा मिल गया और कांग्रेसी इसलिए खुश हैं कि हुड्डा का विरोध कम हो गया और सीएम बनने का रास्ता आसान हो गया। लेकिन भाजपा के पास ज्यादा खुश होने का कोई बड़ा कारण तो है नहीं। कारण किरण चैधरी का प्र्रभाव भिवानी और दादरी जिले तक सीमित कहा जा सकता है। लेकिन लोकसभा के चुनाव परिणाम ने इस प्रभाव पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। जाट बाहुल्य क्षेत्र बाढड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह 27 हजार 102 वोटों की लीड ले गए। वहीं किरण चैधरी के अपने विधानसभा क्षेत्र तोशाम मेें भी उनका विरोध का जादू नहीं चल पाया। केवल 8 हजार 63 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी लूज रहे। अगर यंहा दादरी की बात करें तो वहां भी किरण चैधरी राव दान सिंह को नुकसान नहीं पहुंचा पाई। दादरी से भी कांग्रेसी प्रत्याशी को 4 हजार 292 वोटों की लीड मिली। अगर बात करें 2019 केे लोकसभा चुनाव की तो किरण चैधरी की बेटी श्रुति चैधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ क्षेत्र के तहत लगने वाले सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों उनकी हार हुई थी। जब इससे पूर्व 2014 के चुनाव में किरण चैधरी के अपने क्षेत्र तोशाम से श्रुति चैधरी को 10984 वोटों की लीड मिली थी। जबकि खुद किरण चैधरी तोशाम विधानसभा चुनाव में 19 हजार 741 वोटों से जीती थी। इस तरह अगर उनके अपने क्षेत्र तोशाम को आधार मान कर प्राप्त वोटों के आधार पर लोकप्रियता का विश्लेषण करें तो ग्राफ नीचे की ओर जाता दिखाई देगा। मतदाताओं पर किरण चैधरी की ढ़ीली होती पकड़ के पीछे बड़ा कारण चैधरी बंसीलाल की राजनीतिक विरासत को आगे नहीं बढ़ा पाना रहा। लोगों से दूरी भी बड़ा कारण हो सकता है। यह नहीं कि भाजपा नेताओं को इन हालातों का पता न हो परन्तु किरण चैधरी के बहाने कहा जायेगा कि बंसीलाल पुत्रवधु और उनकी पौत्री ने कांग्रेस छोड़ी है। वैसे भी भाजपा की परम्परा रही है कि पहले दूसरी पार्टी से आने वालों को महिमा मंडित किया जायेगा और फिर उसको ढीला छोड़ दिया जाता है। कांग्रेस के दिज्गज नेता बीरेन्द्र सिंह और कुलदीप बिश्रोई के साथ भी यही हुआ? वैसे भी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर अब चैधरी बंसीलाल के गुणगान कर रहे हैं। लेकिन 1996 में जब हविपा और भाजपा गठबंधन की सरकार बनी तो समय मनोहर लाल पार्टी के संगठन सचिव होते थे। उन्होने मुख्यमंत्री बंसीलाल से मिलने का समय मांगा तो उन्होनेे समय नहीं दिया। इससे चैधरी बंसीलाल से नाराज होकर उनको मुख्यमंत्री पद से हटाने के संकल्प के साथ उन्होने अपनी दाढ़ी बढा ली थी। पर राजनीति में अब केवल वर्तमान के तत्कालीन स्वार्थ को देखा जाता है।

हर्षोल्लास से मनाया दसवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस
जोधपुर, 21 जून, अभीतक:- जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबो का गाँव, बालेसर में दसवें योग दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया। योग दिवस की शुरुआत स्थानीय पीईईओ पन्नालाल चैहान ने वैदिक मंत्रोच्चार व दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों एवं ग्रामीणों के लिए आयोजित योग सत्र में दक्ष प्रशिक्षक कैलाश जानी द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। बच्चों व ग्रामीणों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रधानाचार्य चैहान ने संबोधित करते हुए बताया कि श्श्योग एक ऐसी क्रिया है, जो व्यक्ति द्वारा स्वयं की जाती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है। योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। इस मौके पर व्याख्याता रामनिवास, घनश्याम सिंह, जेठुसिंह, भोमसिंह, विरमा राम, नरपत प्रजापत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 27 जून को होगी हरियाणा मंत्री परिषद् की बैठक
चंडीगढ़, 21 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह की अध्यक्षता में आगामी 27 जून को दोपहर 12 बजे हरियाणा मंत्री परिषद् की बैठक हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में होगी।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के नेतृत्व में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
चंडीगढ़, 21 जून, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के नेतृत्व में आज हरियाणा राजभवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के साथ हरियाणा राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग क्रियाएं कर इस दिवस को यादगार बनाया। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 में किए आह्वान और अथक प्रयासों के कारण, 21 जून को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया। तब से ही हर वर्ष भारत समेत पुरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार, योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के सबसे भरोसेमंद साधनों में से एक के रूप में उभरा है। ‘योग’ शब्द संस्कृत मूल युज से लिया गया है जिसका अर्थ है ‘जोड़ना’ या ‘एकजुट होना’, जो मन और शरीर की एकता का प्रतीक है, विचार और क्रिया, संयम और पूर्ति, मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण। उन्होंने बताया कि योग और अध्यात्म का महत्व हमारे ग्रंथों में बताया गया है। जैसे इस शलोक के माध्यम से योग के महत्व को बताया गया है। धैर्यं यस्य पिता क्षमा च जननी शान्तिश्चिरं गेहिनी, सत्यं सूनुरयं दया च भगिनी भ्राता मनः संयमः।, शय्या भूमितलं दिशोपि वसनं ज्ञानामृतं भोजनं, एते यस्य कुटिम्बिनः वद सखे कस्माद् भयं योगिनः।। इस श्लोक का अर्थ है, नियमित रूप से योग का अभ्यास करने से व्यक्ति कुछ बहुत अच्छे गुणों को अपना सकता है, जैसे साहस जो पिता की तरह रक्षा करता है, क्षमा जो एक मां के पास होती है और मानसिक शांति जो एक स्थायी दोस्त बन जाती है। योग के नियमित अभ्यास से सत्य हमारा बच्चा, दया हमारी बहन, आत्म-नियंत्रण हमारे भाई, पृथ्वी हमारा बिस्तर बन जाती है और ज्ञान हमारी भूख को शांत करता है। उन्होंने बताया कि योग को धार्मिक रंग नही देना चाहिए। योग धर्म, जाति से ऊपर है। यह हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा है, यह जीवन में बहुत ही महत्व वाली चीज है। स्कूलों, कालेजों में भी नियमित योग का अभ्यास करवाना चाहिए। योग मन और शरीर दोनों को स्वस्थ रखता है। समाज के प्रत्येक वर्ग को इसे अपनाना चाहिए। आज पुरा विश्व योग को अपना चुका है। राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हमें अपने जीवन में योग को दैनिक क्रिया के रूम में शामिल करना चाहिए। इसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ हमें जीवन में अवश्य मिलता है। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक युग में हम सुख सुविधाओं के पीछे भागते-दौड़ते रहते है, लेकिन इस इस भागदौड़ भरी जिंदगी में भी हमें ‘पहला सुख निरोगी काया’ की युक्ति को नहीं भूलना चाहिए। हमारा शरीर स्वस्थ होगा तभी हम अन्य भौतिक चीजों का सुख ले पाऐंगे। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, एडीसी मोहन कृष्णा पी, डीएसपी सुरक्षा विकास रंगा समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

 

प्रदेशभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया
राज्य स्तरीय समारोह के साथ-साथ जिला और उपमंडल स्तर पर हुए कार्यक्रम
चंडीगढ़, 21 जून, अभीतक:- हरियाणा में आज 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। राज्य स्तरीय समारोह के साथ -साथ जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने जहाँ हिसार में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया , वहीँ उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता तथा हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा भी मौजूद रहे। जिला पंचकूला में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इनके अलावा, जिला यमुनानगर में जिलास्तरीय समारोह में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल, जिला फरीदाबाद में जिलास्तरीय समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री मूल चंद शर्मा, जिला भिवानी में जिला स्तरीय समारोह में वित्त मंत्री श्री जे.पी. दलाल, जिला अंबाला में जिला स्तरीय समारोह में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इसी प्रकार, पलवल में जिलास्तरीय समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, जिला पानीपत में जिलास्तरीय समारोह में विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री श्री महिपाल ढांडा, जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल में जिलास्तरीय समारोह में सिंचाई एवं जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ अभय सिंह यादव, जिला कुरुक्षेत्र में थानेसर में जिलास्तरीय समारोह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा, जिला चरखी दादरी के जिलास्तरीय समारोह में सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अन्त्योदय (सेवा) विभाग के मंत्री श्री बिशम्बर सिंह, जिला गुरुग्राम में जिलास्तरीय समारोह में पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के राज्यमंत्री श्री संजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इनके अलावा, उपमंडल स्तर व जिलों में अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण ने भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करके लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय योग पद्धति को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीयों के साथ साथ दुनियाभर में लोग भारतीय योग पद्धति का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में राज्य सरकार ने योग को प्रोत्साहन देने के लिए एक हजार से अधिक योगशालाएं तैयार की हैं उन्होंने लोगों को योग के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में योग का महत्व और अधिक बढ़ गया है। मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन एक घंटा योग अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन का हिस्सा नहीं, बल्कि अच्छा व स्वस्थ जीवन जीने का तरीका है। प्रतिदिन योग अभ्यास करने से हम स्वस्थ और निरोगी रह सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने दो योजनाओं के तहत लाभार्थियों को जारी की सहायता राशि
ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से 54,000 से ज्यादा किसानों के खातों में भेजी 135 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि
दयालु योजना के तहत 3527 लाभपात्रों के खातों में जारी की 131.24 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि
हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं को सशक्त व मजबूत करने का कर रही काम दृ मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 21 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं को सशक्त व मजबूत करने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे आज हर वर्ग का हमारी सरकार पर विश्वास बढ़ा है। गरीब, किसान, समाज के वंचित वर्ग के हित में अगर कोई सोचता है तो वो श्री नरेंद्र मोदी हैं। मुख्यमंत्री ने आज जिला भिवानी में आयोजित समारोह में किसान कल्याण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से रबी-2024 में क्षतिग्रस्त फसलों की 135 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि सीधे प्रदेशभर के 54,000 से ज्यादा किसानों के खातों में भेजी। साथ ही, उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत भी 3527 पात्र लाभपात्रों के खातों में 131.24 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि जारी की। श्री नायब सिंह ने कहा कि हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों को मजबूत करने का काम लगातार कर रही है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाकर किसानों को सुरक्षित और मजबूत करने का काम किया जा रहा है।
पिछले साढ़े 9 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने किसानों को दिया 12,500 करोड़ रुपये का मुआवजा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार के कार्यकाल में और हमारी सरकार के कार्यकाल में जमीन आसमान का अंतर दिखाई देता है। 10 वर्षों के अंदर कांग्रेस की सरकार ने हरियाणा के किसानों को फसल खराबे के मुआवजे के रूप में मात्र 1100 करोड़ रुपये की राशि ही दी गई थी। जबकि पिछले साढ़े 9 वर्ष के कार्यकाल में हमारी डबल इंजन की सरकार ने 12,500 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है।
डीएपी के रेट बढ़ने पर तब की सरकार ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई
श्री नायब सिंह ने कहा कि जब डीएपी के रेट बढ़ें, उस समय की सरकार ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। वर्ष 2008 और 2009 में डीएपी और यूरिया के रेट कम होते थे, परंतु कांग्रेस की सरकार ने उनके भाव बढ़ा कर उनकी कीमतों को दोगुना कर दिया। उन्होंने किसान हित में एक भी कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि जब डीएपी, यूरिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम बढ़े तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत कैबिनेट की बैठक कर यह निर्णय लिया कि बढ़े हुए भावों का प्रभाव किसानों पर नहीं पड़ेगा, वो सरकार वहन करेगी और उस पर सब्सिडी देने का काम केंद्र सरकार ने किया।
विपक्ष ने एमएसपी को लेकर दुष्प्रचार किया, केंद्र सरकार ने फसलों का एमएसपी लगातार बढ़ाया
श्री नायब सिंह ने कहा कि विपक्ष की ओर से दुष्प्रचार किया गया कि ये सरकार किसान विरोधी है, एमएसपी को खत्म कर देंगे। परन्तु अभी 2 दिन पहले ही केंद्र सरकार ने फसलों का एमएसपी बढ़ाकर किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम करती है।
पूर्व की सरकारों में किसानों को मिलते थे 2 रुपये, 5 रुपये के चैक
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार किसानों के साथ मजाक करती थी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जब मुख्यमंत्री रहे, तो उस समय किसानों को मुआवजे के नाम पर 2-2 रुपये और 5-5 रुपये के चैक भेजकर किसानों के साथ भद्दा मजाक करते थे। जबकि आज हमारी डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हुई फसल के लिए किसानों को 30, 40 और 50 हजार रुपये तक के चैक जाते हैं।
गरीब, किसान, समाज के वंचित वर्ग के हित में अगर कोई सोचता है तो वो हैं श्री नरेंद्र मोदी
श्री नायब सिंह ने कहा कि लगातार तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक के रूप में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, तो सबसे पहला काम उन्होंने किसान कल्याण के लिए किया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये का लाभ दिया। दूसरा काम उन्होंने किया कि आने वाले 5 वर्षों में देश के 3 करोड़ गरीब परिवारों को आवास बना कर देंगे। गरीब, किसान, समाज के वंचित वर्ग के हित में अगर कोई सोचता है तो वो श्री नरेंद्र मोदी हैं।
सरकार गरीब, किसान और हर वर्ग के साथ खड़ी है
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान 2014 में जितनी पैदावार कर रहा था, आज उससे ज्यादा पैदावार कर रहा है और नरेंद्र मोदी की सरकार उसे एमएसपी पर खरीदने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने योजना बनाई, जिसके तहत हरियाणा में किसानों को कृषि संयंत्र, जैसे ट्रैक्टर, रीपर, रोटवीटर इत्यादि को खरीदने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मंडियों को ई-नैम से जोड़ा, जिससे किसान किसी भी मंडी में लाभकारी मूल्य पर अपनी फसल को बेच सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, किसान और हर वर्ग के साथ खड़ी है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं आने देगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह किसानों, गरीबों के हित में कामों को आगे बढ़ा रहे – वित्त मंत्री जेपी दलाल
कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ने किसानों, गरीबों के हित में जो काम शुरू किए, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह उन्हीं कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा बीमे का पैसा किसानों को दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 80 लाख अंत्योदय लोगों को हैप्पी योजना के माध्यम से एक साल के अंदर 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को मेरिट पर नौकरी मिली है। हमने पांच नंबर गरीब परिवारों के युवाओं को दिए। लेकिन कांग्रेस का एक भर्ती रोको गैंग है, जिन्होंने हाईकोर्ट में जाके भर्ती रुकवाई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस भर्ती को फेल नहीं होने देगी। सुप्रीम कोर्ट में जाएगी और जो हमारे बच्चे लगे हैं, उनकी नौकरी बरकरार रखेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान हितैषी सरकार है। उसी का परिणाम है कि 1962 के बाद पहली बार लगातार तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार को लोगों ने आशीर्वाद दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि श्री नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा के गरीब, किसान और समाज के सभी वर्गों के लोग तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे।
प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के साथ हम करेंगे काम – किरण चैधरी
इस अवसर पर तोशाम से विधायक श्रीमती किरण चैधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों व जरूरतमंदों के लिए दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) चलाई है, जिसके तहत आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने प्रदेश के ऐसे पात्र परिवारों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। ये बहुत ही लाभदायक योजना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत को जो संकल्प लिया है, इसी संकल्प के साथ हमने आगे काम करना है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों, महिलाओं, नौजवानों के हित के लिए लगातार काम कर रही है। बिना खर्ची-पर्ची युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। ये सारे काम आने वाले समय में हरियाणा को बहुत तेजी से आगे लेकर जाएगा। आने वाले समय में भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ बीजेपी का हाथ मजबूत करेंगे, बीजेपी की सरकार बनेगी और जनहित के काम को हम आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर सांसद चैधरी धर्मबीर सिंह, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निगम फरीदाबाद में तैनात लिपिक अश्वनी को 25000 रुपए की रिश्वत माँगने व इनमें से 5000 रुपये लेने के आरोप में किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 21 जून, अभीतक:- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज नगर निगम फरीदाबाद कार्यालय में कार्यरत लिपिक अश्वनी को 25000 की रिश्वत माँगने व इनमें से 5000 लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना मिली कि आरोपी अश्वनी द्वारा शिकायतकर्ता से जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने के बदले में 25000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस मामले में 5000 की रिश्वत अश्वनी द्वारा सतबीर के माध्यम से पहले ही ली जा चुकी थी। टीम ने तथ्यों की जांच की तथा आरोपी अश्वनी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दूसरा आरोपी सतबीर फरार है। एसीबी की टीम द्वारा इस संबंध में सभी साक्ष्य एकत्रित करते हुए कार्रवाई की जा रही है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की बदले में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

 

उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए                                           चंडीगढ़, 21 जून, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। निगम के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई 25 जून,2024 को अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय में करेंगे। इनमें मुख्यतरू बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

 

हकृवि में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चंडीगढ़, 21 जून, अभीतक:- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा योग प्रोटोकोल के अनुसार विभिन्न मुद्राओं एवं प्राणायाम क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। इस वर्ष योग दिवस का थीम ‘योग- स्वयं और समाज के लिए’ रखा गया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य योगाभ्यास के साथ-साथ लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह दिवस योग के अभ्यास के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। उन्होंने बताया कि योग भारत के ऋषि- मुनियों द्वारा विश्व को दिया गया एक अनमोल उपहार है। यह स्वस्थ जीवन जीने की कला व विज्ञान है। इससे हमारी सोच, कार्य, ज्ञान और समर्पण को बल मिलता है जो हमें बेहतर इंसान बनाने में सहायक है। प्रतिदिन प्रातःरू योग करने से हम पूरे दिन आलस्य को दूर करके ऊर्जावान व तनाव मुक्त रह सकते हैं। नियमित योग करने से व्यक्ति अनेक प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। वर्तमान समय में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए योग एक अच्छा प्रयास है। विश्व में सर्वप्रथम योग की शुरुआत भारत से ही हुई थी। तब ऋषि-मुनियों ने इसकी महत्वता को समझा था और इसका प्रसार किया था।

सरकार का ध्येय योग के जरिये हर व्यक्ति को रखना है स्वस्थ-नायब सिंह
प्रदेश में 60 दिनों में 100 और व्यायामशालाएं खोली जाएंगी
अब तक प्रदेश में हैं 714 व्यायामशालाएं संचालित, 1121 स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है
योग न सिर्फ जीवन का हिस्सा है, बल्कि जीवन जीने का भी है तरीका-मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह                                                              चंडीगढ़, 21 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि प्रदेश में आगामी 60 दिनों में 100 और व्यायामशालाएं खोली जाएंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनमे नियमित योग का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री आज हिसार में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में योग अभ्यास करने आए योग साधकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1121 स्थानों को चिन्हित करके व्यायामशालाएं खोली गई है और इनमें से 714 व्यायामशालाओं में नियमित योग हो रहा है। हरियाणा सरकार का प्रदेश में घर-घर तक योग को पहुंचाने का ध्येय है और इसी के जरिये लोगों को स्वस्थ भी करना है। योग जीवन का न सिर्फ अहम हिस्सा है, बल्कि जीवन जीने का भी तरीका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा से प्रस्ताव पारित कराया था, जिसका विश्व के 177 देशों ने समर्थन किया था। आज पूरी दुनिया के 217 देश 21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहे हैं। इसी के तहत आज पार्कों, सभागारों, घरों, मुहल्लों, पंचायतों के अंदर साधकों ने योग का अभ्यास किया गया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि लोगों को योग से जोड़ने और उनके स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से सरकार ने 877 आयुष योग सहायकों की नियुक्तियां की हैं, जो कि प्रतिदिन योग सिखाएंगे। इसके बाद योग सहायक आयुष डिस्पेंसरी में आने वाले रोगियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए योग के महत्व की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय जब कोई दवा व वैक्सीन नहीं थी, तब लोगों ने इस बीमारी से निजात के लिए योग को अपनाया और बीमारी से काफी हद तक छुटकारा भी पाया। आज योग एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। वर्तमान दौर में सभी की जिंदगी भाग-दौड़ की हो गई है, जिससे मन में तनाव भी रहता है। योग न सिर्फ तनाव को दूर करता है, बल्कि शरीर में ऊर्जा भी पैदा करता है। अगर शरीर स्वस्थ रहता है तो जीवन में विकास की गति भी तीव्र रहती है। संकल्प लेना चाहिए कि हमें योग के जरिये आगे बढ़ना है।
करें योग, रहें निरोग
मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि योग को अपने प्रतिदिन की दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि योग से शरीर को बीमार होने से बचाया जा सके। इसलिए करें योग, रहें निरोग। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि योग को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। हर रोज प्रार्थना सभा से पहले पांच मिनट विद्यार्थियों को योग अभ्यास करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि योग पद्धति भारत की प्राचीन विधा है और योग गुरु बाबा रामदेव ने न केवल भारत के लोगों को बल्कि विश्व के लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। उसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूर दृष्टि से योग को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम स्वयं के लिए योग व समाज के लिए योग है।
योग कर शरीर को बनाए स्वस्थ-स्वास्थ्य मंत्री
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के योग एवं व्यायामशालाओं के खोलने की प्रक्रिया के बारे गोवा, मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में जानकारी लेने में रुचि दिखाई है। गीता के संदेश में भी योग महत्व के बारे में बताया गया है। आज निरोग रहने के लिए योग करना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने किया पुस्तिका का विमोचन
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने हरियाणा योग आयोग की पुस्तिका योग प्रोटोकॉल का विमोचन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हिसार जिले की दो और व्यायामशालाओं का उद्घाटन तथा दो व्यायामशालाओं का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा उन्होंने योग कार्यक्रम के दौरान योग की प्रस्तुति देने वाले स्कूली छात्रों को दो लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने योग से जुड़ी कई सामाजिक संस्थानों को भी सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने स्वयं किया योगाभ्यास
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने लोगों के बीच बैठ कर ही योग किया और श्रीनगर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के लोगों के दिए गए संदेश को उद्बोधन भी सुना। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन जयवीर आर्य तथा स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने भी संबोधित किया।

सचिवालय परिसर में कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए लगेंगे योग शिविर
स्वास्थ्य बेहतर होगा, कार्य-कुशलता भी बढ़ेगी
चंडीगढ़, 21 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने कहा कि चंडीगढ़ स्थित सचिवालय परिसर में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा और कार्य-कुशलता भी बढ़ेगी। श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद आज यहां हरियाणा निवास में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 के अवसर पर हरियाणा सिविल सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयोजित योग शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है। इस अवसर पर श्रीनगर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हिसार से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि व्यक्ति मानसिक रूप से भी मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में रोजाना लम्बे समय तक बैठकर कार्य करते हैं। ऐसे में एक निश्चित समय में योगासन और प्राणायाम उनकी कार्य-कुशलता बढ़ाने के साथ-साथ उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पहली बार हरियाणा सिविल सचिवालय के स्टाफ के लिए योग शिविर आयोजन किया गया है। श्री प्रसाद ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी संकल्प लें कि वे योग को न केवल अपने जीवन में अपनाएंगे बल्कि दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि घर-घर तक पहुंचाया जा सके। इससे पूर्व, योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रोटोकॉल के अन्तर्गत विभिन्न आसन और प्राणायाम करवाए गए। उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकरूपता के साथ एकाग्र मन से आसन और प्राणायाम किया।

 

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन
भारत ने दुनिया को दिखाई वसुधैव कुटुंबकम की राह रू विधायक लक्ष्मण सिंह यादव
योगाभ्यास और प्राणायाम करने का संकल्प लिया हजारों ने
रेवाड़ी, 21 जून, अभीतक:- राव तुलाराम स्टेडियम में अंतर्राष्टड्ढ्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन में आज सुबह दो हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं, खिलाडियों व आम नागरिकों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीसी अनुपमा अंजलि ने की। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि योग भारत देश की एक पुरातन विधा है, जिसको आज दो सौ से अधिक देशों ने आत्मसात कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वर्ष 2015 में यूएनओ ने 21 जून का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तय किया था। तब से लेकर आज तक भारत सहित विश्व के अनेक देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम व सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संतु निरामया की विचारधारा का प्रसार करने वाला भारत आज दुनिया की महाशक्तियों में से एक है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश तेजी से उन्नति के शिखर की ओर आगे बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आज भारत की बात को ध्यान से सुना जाता है और महत्वपूर्ण मामलों में प्रधानमंत्री की राय ली जाती है। कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह की अगुवाई में हरियाणा सरकार ने व्यापक स्तर पर योग दिवस का आयोजन करवाया है। जिस समय प्रदेश कोविड की चपेट में था, उस वक्त योग ने ही लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखा था। अन्यथा बहुत सी जानें जा सकती थी। योगाभ्यास को हर एक नागरिक अपनी दिनचर्या में शामिल रहे, जिससे कि वह स्वस्थ जीवन जी सके। इससे पहले राव तुलाराम स्टेडियम के मंच पर दीप प्रज्जवलित कर विधायक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ अरविंद यादव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह का संबोधन एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित किया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दिनेश सिंह ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव, जिला खेल अधिकारी मदनपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल धूपिया, प्राचार्य सत्यवीर नाहडिया, डा. अशोक रंगा, नरेंद्र गुलिया इत्यादि मौजूद रहे। योग शिक्षक राकेश छिल्लर, युद्धवीर सिंह व पिंकी यादव ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन तथा प्राणायाम करवाया। समारोह के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, नव सृष्टि योग संस्थान, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, आर्य समाज आदि संस्थाओं के सदस्यों सहित पुलिस, खेल, आयुष, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

default
default
default
default

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ रेवाड़ी जिला
जिला व खंड स्तर पर गरिमामयी ढंग से मनाया गया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
रेवाड़ी, 21 जून, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तर व खंड स्तर पर ‘योग स्वयं व समाज’ के लिए थीम पर 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन हुआ। जिला व खंड स्तरीय योग दिवस समारोह में सामाजिक समरसता, एकता व भाईचारे की झलक दिखाई दी। जिला स्तरीय कार्यक्रम राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। खंड बावल का कार्यक्रम पीएमश्री राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में आयोजित हुआ, जिसमें डिविजनल कमिश्नर आर.सी. बिढ़ान मुख्य अतिथि रहे। राजीव गांधी खेल स्टेडियम कोसली में आयोजित हुए खंड स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम उदय सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा में आयोजित हुए कार्यक्रम में डीईटीसी लक्ष्मीनारायण, खंड जाटूसाना में सीटीएम लोकेश कुमार, खंड खोल के बीएल राजकीय वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय में एसडीएम मनोज कुमार तथा खंड डहीना के गांव कंवाली के खेल मैदान में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में डीडीपीओ नरेंद्र सारवान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जिलाभर के लोगों ने पार्कों और खुले स्थानों पर एकत्र होकर योग किया और निरोगी होने का संकल्प लिया।
योग से मन को मिलती है शांति और आनंद – आर.सी. बिढ़ान
खंड बावल में आयोजित कार्यक्रम में गुरुग्राम के डिविजनल कमिश्नर आर.सी. बिढ़ान ने योग प्रोटोकॉल का आमजन के साथ अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत योग गुरु बनने की दिशा में बढ़ रहा है और विदेशों में हमारे भारतवर्ष का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व के नागरिक एक साथ योग कर रहे हैं। योग से मन को आनंद और शांति मिलती है। इससे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। सभी नागरिकों को योग के लिए समय निकालना चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग का आह्वान किया कि प्रतिदिन योग करने का संकल्प लें और निरोग रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर व खंड स्तर पर 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सुंदर आयोजन किया गया है, जिसके लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा सामाजिक संस्थाएं बधाई की पात्र हैं। उन्होंने उत्कृष्ट योग प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कोसली उपमंडल के एसडीएम उदय सिंह ने उपस्थित योग प्रशिक्षुओं से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि योग हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। नियमित रूप से योग करने से आदमी का वजन संतुलित रहता है। उसके बालों और त्वचा में चमक बनी रहती है। योग के साथ- साथ हमें अपने खान-पान का ध्यान रखना जरूरी है। बावल के एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि योग के साथ सभी स्वस्थ रहें और आनंदमय जीवन बिताएं। योग हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। यह केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया अनुपम आशीर्वाद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व स्तर पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शारीरिक बल और मानसिक सदगुण व्यक्ति के विकास का आधार हंै।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएसपी जयसिंह, तहसीलदार जितेंद्र धनखड़, बीईओ राजेंद्र शर्मा, बीआरसी राजेंद्र यादव, योग नोडल अधिकारी डॉ. नरेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चैहान, मा. हुकुमचंद यादव, बलजीत यादव, पूर्व वाइस चांसलर डा. रमेश यादव, एसएचओ राजेंद्र कुमार, समता, ममता कोच, सतवीर सिंह इंदौरा, जितेंद्र भारद्वाज, मा. भूप सिंह मौजूद रहे।

10वें योग दिवस पर जिला रेवाड़ी को मिली 3 करोड़ की पार्क एवं व्यायामशालाओं की सौगात
पीडब्ल्यूडी मंत्री डा. बनवारी लाल ने बावल के 5 गांवों में रखी पार्क एवं व्यायामशालाओं की आधारशिला
58 लाख रुपए की लागत से हुआ दो पार्क एवं व्यायामशाला का उद्घाटन
रेवाड़ी, 21 जून, अभीतक:- हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व पीडब्ल्यूडी मंत्री डा. बनवारी लाल ने शुक्रवार को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलावासियों को स्वस्थ एवं तंदुरूस्त बनाने के लिए बावल में आयोजित कार्यक्रम में 2.41 करोड़ रुपए की लागत से 5 पार्क एवं व्यायामशालाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने गांव बिशनपुर, किशनपुर, नांगल उगरा, पावटी व मंगलेश्वर में पार्क कम व्यायामशालाओं का शिलान्यास किया। पीडब्ल्यूडी मंत्री डा. बनवारी लाल ने लोगों को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग एक बहुत पुरानी विधा है। हमारे ऋषि-मुनियों ने इसकी खोज की। योग के माध्यम से हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को लेकर आमजन को जागरूक किया, आज पूरी दुनिया में 170 से भी ज्यादा देश हैं, जिन्होंने योगा में अपना विश्वास व्यक्त किया है। पूरी दुनिया में आज योग को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों को सेहतमंद रखने के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चला रही हैं, जिनका लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है।
गांव बुडौली व खरखड़ा की पार्क एवं व्यायामशालाओं का हुआ उद्घाटन
10वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बुडौली में कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने 29 लाख रुपए की लागत से पार्क एवं व्यायामशाला का उद्घाटन किया। वहीं गांव खरखड़ा में भी 29 लाख रुपए की लागत से पार्क एवं व्यायामशाला का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, एक्सईएन पंचायती राज नरेंद्र गुलिया, एसडीओ पंचायती राज बावल संजय कुमार, जेई पीआर हरिओम, मंडलाध्यक्ष अमरजीत, हीरालाल पनवाड़, कुलदीप चैहान, सुरेंद्र प्राणपुरा, रामसिंह सांभरिया विभिन्न गांवों के सरपंच मौजूद रहे।

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नागरिकों को दिया नशा मुक्ति का संदेश
रेवाड़ी, 21 जून, अभीतक:- राव तुलाराम स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित 10वें जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के के अवसर पर रेवाड़ी पुलिस प्रशासन की ओर से नागरिकों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। पुलिस विभाग की ओर से एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला में नशा मुक्ति के लिए 26 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर नागरिकों को नशे के प्रकार, नशा से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *