तंबाकू बिक्री के नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें अधिकारी – डीसी
झज्जर, 22 जून, अभीतक:- तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों को देखते हुए, प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू निषेध को लेकर बड़े कदम उठाए हैं। तंबाकू सेवन से जुड़े जोखिमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण नियम और कानून लागू किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा इन नियमों की पालना सुनिश्चित करने की निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य संगठन युवाओं पर तंबाकू उद्योग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ कार्य कर रहे हैं। तंबाकू व उसके उत्पादनों का सेवन स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार से हानिकारक है। भारत में तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। इस उम्र से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को तम्बाकू उत्पाद बेचना अवैध है। नियमानुसार सभी तंबाकू उत्पादों के पैकेज पर बड़े और स्पष्ट चेतावनी संकेत होने चाहिए, जो तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरों की जानकारी दें। तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन, प्रमोशन, और स्पॉन्सरशिप पर सख्त प्रतिबंध है। तंबाकू उत्पादों का किसी भी रूप में प्रचार करना अवैध है। सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों, और सार्वजनिक परिवहन में धूम्रपान करना प्रतिबंधित है। शिक्षण संस्थानों से 100 गज की दूरी के भीतर तंबाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित है। तंबाकू उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री पर सख्त निगरानी और नियम लागू हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे तंबाकू का सेवन न करें और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक रहें। तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में उठाए गए इन कदमों का समर्थन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। तंबाकू निषेध केवल एक स्वास्थ्य नीति नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण का आधार है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने तंबाकू निषेध के लिए कई जागरूकता अभियान भी चलाए हैं, जिसमें युवाओं और बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इन अभियानों का उद्देश्य तंबाकू सेवन को रोकना और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है।
सार्वजनिक स्थानों व परिवहन में तंबाकू उत्पाद प्रतिबंधित
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि तंबाकू उत्पादन के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। शिक्षण संस्थानों के आसपास निर्धारित सीमा में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूर्णत प्रतिबंधित है। तंबाकू उत्पादों का सेवन व बिक्री सार्वजनिक परिवहन में भी प्रतिबंधित है इस संबंध में रोडवेज प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
संत कबीर दास के प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री ने गरीबों को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए की अनेक घोषणाएं
गोहाना में संत कबीर के नाम पर होगा एक चैक का निर्माण- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह
सरकारी नौकरियों में बैकलाग को जल्द से जल्द किया जाएगा पूरा- मुख्यमंत्री
डबल इंजन की सरकार संत कबीर दास की शिक्षाओं व दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सर्व समाज के हित में कर रही है काम- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 22 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि संत कबीरदास जी के 626वें प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करते हुए प्रदेश सरकार की अंत्योदय की भावना को धरातल पर उतारते हुए गरीब व्यक्ति को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए कई घोणाएं की, जिनमें मुख्यतः गोहाना में संत कबीर के नाम से चैक का निर्माण, गोहाना धानक शिक्षा सभा को लाइब्रेरी व लंगर हाल का निर्माण के लिए 31 लाख रुपये की राशि, भूमि उपलब्ध होने पर रोहतक-जींद रोड पर बाईपास का निर्माण और सरकारी नौकरियों में बैकलाग को जल्द से जल्द पूरा किया करना शामिल है। इसके अलावा प्रथम व द्वितीय श्रेणी की पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने के लिए न्यायालय में सरकार द्वारा पूरजोर पैरवी करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री आज सोनीपत के गोहाना में आयोजित राज्यस्तरीय संत कबीरदास जयंती समारोह में जनसमूह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने संत कबीर दास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार संत कबीर दास की शिक्षाओं व दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सर्व समाज के हित में काम कर रही है। गरीब व्यक्ति को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं।
कबीर जी के दोहों के एक-एक शब्द है प्रेरणादायक
उन्होंने कहा कि संत कबीर जी का पूरा जीवन समाज में फैले अंधविश्वास, जात-पात व रूढ़ीवादी परंपराओं को समाप्त करने के लिए समर्पित रहा, ताकि समस्त समाज का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि कबीर जी के दोहों के एक-एक शब्द प्रेरणादायक है और हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उनकी शिक्षाओं में संस्कृति और संस्कार भी है।
कई राजनैतिक दल अपने स्वार्थ के लिए समाज में भेद-भाव फैलाने का कर रहे हैं काम
उन्होंने कहा कि संत कबीर सर्वधर्म संभाव के प्रतीक हैं। हमारे देश में विभिन्न जाति, सम्प्रदायों के मानने वाले लोग रहते हैं और सभी के हृदय में भगवान का वास है। इसलिए हमें बिना भेद-भाव के मानवता से प्रेम करना चाहिए। परंतु उन्हें दुख हैं कि कई राजनैतिक दल महापुरुषों के नाम पर भी राजनीति करके समाज में भेद-भाव फैलाने का काम कर रहे हैं, ताकि वे अपने राजनैतिक स्वार्थ को पूरा कर सके। ऐसे लोगों से सर्तक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक नागरिक के तौर पर सभी संवैधानिक अधिकार देने की रचना करने वाले संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीम राव आंबेडकर के दर्शन को भी उन्होंने नहीं बख्शा और संविधान बदलने का दुष्प्रचार किया। उन्होंने कहा कि संविधान कोई किताब मात्र नहीं बल्कि भारत माता की आत्मा है, लेकिन राजनैतिक स्वार्थ के लिए गलत प्रचार करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई राजनैतिक दलों को देश में शांति और विकास नहीं भाता है, बल्कि उन्हें भेदभाव व अशांति चाहिए। उनका मानना है कि देश में जितनी अशांति और भेदभाव होगा। उतना ही उन्हें राजनैतिक लाभ मिलेगा।
सरकार महापुरुषों की जीवनी व शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कर रही है कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुषों की जीवनी व शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने महापुरुष सम्मान प्रचार-प्रसार योजना लागू की है, जिसके तहत महापुरुषों की जंयतियों को सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में श्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास, सबका प्रयास के मूल मंत्र को अपनाते हुए देश को आगे बढ़ाया है। उन्हीं से प्रेरित होकर प्रदेश सरकार ने हरियाणा एक हरियाणवी एक के संकल्प को लेकर अंत्योदय भावना के साथ संवैधानिक व नैतिक दायित्व को निभाते हुए गरीबों के कल्याण के कार्य किए हैं, ताकि वे समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें।
प्रदेश में गरीब भूखा न सोये, इसलिए 45 लाख बीपीएल परिवारों को दिया जा रहा है मुफ्त राशन
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब व्यक्ति भूखा पेट न सोए इसके लिए सरकार ने 45 लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त राशन दिया है। 12 लाख बीपीएल परिवारों की माताओं व बहनों को एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाए हैं। एक लाख से कम आय वाले 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में हर वर्ष 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा अंत्योत्य परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) लागू की है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गरीब व्यक्ति को मुफ्त इलाज करवाने के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करके हुए चिरायु योजना लागू की गई है, जिसके तहत गरीब व्यक्तियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इतना ही नहीं निरोगी हरियाणा योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने घर-घर जाकर करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य की मुफ्त में जांच की है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों को 100-100 गज के प्लाट देने का वादा किया था, ज्यादातर लाभार्थियों को न प्लाट दिया और न कब्जा पत्र उपलब्ध कराए। परंतु हमारी सरकार ने 20 हजार ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित किया और हाल ही में सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में 7000 से अधिक लाभार्थियों को मौके पर कब्जा पत्र सौंपे थे। शेष बचे हुए लाभार्थी जिनके गांव में पंचायत की जमीन उपलब्ध नहीं है उन्हें 100 गज का प्लाट खरीदने के लिए एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता उनके खाते में डाली जाएगी। इसके अलावा योजना के तहत नए लाभार्थियों की सहायता के लिए पोर्टल शुरू किया है। पंजीकृत लाभार्थियों के सत्यापन के बाद उन्हें भी प्लाट दिए जाएंगे।
देश में अगले पांच सालों में तीन करोड़ लोगों को कराई जाएगी छत मुहैया
उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ मकान बनाकर दिए हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही श्री मोदी ने अगले पांच वर्षों में 3 करोड़ मकान बनाकर देने का संकल्प किया है। उन्होंने कहा कि कोराना काल में जब रेहड़ी-फड़ी वालों पर कमाने का संकट आया था तो प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इसका संज्ञान लिया और प्रधानमंत्री स्वः निधि योजना के तहत उन्हें बिना ब्याज के 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उलब्ध कराई। मुख्यमंत्री ने स्मरण कराया कि आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत सरकार तीन बेटियों तक के जन्म पर 21000- 21000 रुपये की राशि बेटी के खाते में जमा कराती है, ताकि वह राशि बेटी की शादी के समय काम आ सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने ई-गर्वनेंस के क्षेत्र में अनेक पहल की है, अब घर बैठे ही लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी होते ही स्वत ही लाभार्थी के खाते में 3000 हजार रुपये मासिक पेंशन डाल दी जाती है। इसी प्रकार से अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत मिलने वाली पेंशन का लाभ सीधा उनके बैंक खातों में पहुंच रहा है, जिससे उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने से निजात मिली है। कार्यक्रम के दौरान धानक समाज शिक्षा सभा गोहाना और धान समाज हरियाणा तथा सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री अमरजीत सिंह ने समाज की ओर से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा।
किसी भी गरीब के साथ नहीं होने दूंगा अन्याय- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब से अन्याय नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी सचेत किया है कि वे अपने व्यवहार में बदलाव लाएं। किसी भी प्रकार की शिकायत सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी जिलों के डीसी व एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर लगाएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके। वे स्वयं हर रोज 22 जिलों की प्रगति रिपोर्ट की मोनीटरिंग कर रहे हैं। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर किसी भी समय चंडीगढ़ में उनके संत कबीर कुटीर निवास में आ सकते हैं। इस मौके पर सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) राज्य मंत्री श्री बिसम्भर सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब इस बात का प्रतीक है कि प्रदेश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति श्रेणी में 46 जातियां आती हैं और सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों के दाखिले में आरक्षण का लाभ दिया है, जिससे समाज के लोगों को लाभ मिला रहा है। इस मौके पर राज्य सभा सांसद श्री रामचंद्र जागड़ा और राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने भी संबोधित किया। समारोह में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायक व पदम श्री से सम्मानित अनवर खान ने कबीर भजन की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 22 जून, अभीतक:- झज्जर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्ति को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक संदीप ने बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में थाना क्षेत्र से काबू किया गया। काबू किए गए व्यक्ति की पहचान अनिल निवासी संत कबीर बस्ती बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। वही थाना में तैनात मुख्य सिपाही विकास कुमार की दूसरी टीम द्वारा एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में काबू किया पकड़े गए आरोपी की पहचान रणवीर निवासी कुबेर कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
माइक्रो प्लास्टिक मनुष्य के प्रत्येक अंग में घुसा, प्लास्टिक के अति सूक्ष्म कण मनुष्य की प्रजनन क्षमता पर भी डाल रहे हैं प्रभाव – ओ पी सिहाग
पंचकूला, 22 जून, अभीतक:- यह तो काफी सालों से सभी को ज्ञात है कि पॉलीथिन तथा प्लास्टिक संसार के सभी प्राणियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है तथा इसके कारण मानव जाति, वन्य जीव जंतुओं सहित समुद्र के अंदर रहने वाले जीवों के जीवन पर भी खतरा मंडराने लगा है। इसने हमारे पर्यावरण को भी प्रदुषित कर दिया है। इस बारे चर्चा करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि संसार भर के वैज्ञानिक लगातर पॉलीथिन तथा प्लास्टिक के अति अधिक प्रयोग से जनजीवन के ऊपर पड़ने वाले विनाशकारी प्रभाव बारे अनुसंधान कर रहे हैं। सिहाग ने बताया कि चीन तथा इटली के वैज्ञानिकों ने अपनी खोज में दावा किया है कि जो मनुष्य ज्यादा पॉलीथिन या प्लास्टिक का प्रयोग अपने खाने पीने के सामान की पैकिंग के लिए करते हैं या प्लास्टिक के बने बर्तनों में खाना खाते हैं या कोल्ड ड्रिंक एवं पानी पीते हैं या घरों में पीने के पानी के स्टोरेज के लिए प्लास्टिक की टंकी का प्रयोग करते हैं, उनके मस्तिष्क तथा ह्रदय एवं माँ के दूध में भी माइक्रोप्लास्टिक के अत्यंत सूक्ष्मकण मिले हैं जो कि स्वस्थ जिंदगी जीने के लिये बहुत ही हानिकारक है। सिहाग ने आगे बताया कि इन माइक्रोप्लास्टिक के सूक्ष्मकणों की ह्दय तथा धमनियों में मौजूदगी के कारण मनुष्यों को दिल का दौरा तथा स्ट्रोक के जोखिम ज्यादा बढ़ जाते हैं। ओपी सिहाग ने कहा कि शोधकर्ताओं ने इस बारे पूरी स्टडी करके जो रिपोर्ट प्रस्तुत की है वो काफी चैकाने वाली है उस रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोप्लास्टिक के अति सूक्ष्मकण मनुष्यों के प्रजनन करने में सहायक अंगों में भी पाए गए हैं जो कि मनुष्य की प्रजनन क्षमता को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगे। ओ पी सिहाग ने कहा कि प्लास्टिक के अति अधिक प्रयोग से जहां धरती पर मानव जाति को बेहद खतरा पैदा हो गया है वहीं इस ब्रम्हाण्ड में विचरने वाले हर जीव के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। इसके अत्यधिक प्रयोग ने नदियों, समुद्ररो में रहने वाले जीवों तथा धरती पर उगने वाले पेड़ पौधों एवं फसलों के लिए भी नया खतरा पैदा कर दिया है। ओपी सिहाग ने बताया कि हमारे देश में हर रोज लगभग 25980 टन तथा पूरे साल में लगभग 34 लाख टन पॉलिथीनध् प्लास्टिक का कचरा पैदा होता है। जिसमें से केवल 60 प्रतिशत रीसाइक्लिंग के लिए प्रयोग होता है बाकी का 40 प्रतिशत कचरा यू ही गलियों, नालियों, सडकों, नहरों, पार्क या खुले स्थानो, जंगलो, नदियों तथा समुद्र में फेंक दिया जाता है या बहा दिया जाता है। उन्होंने ने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक भी आमतौर बिना किसी रोक टोक के जनता, रेहड़ी फङी वालों या दुकानदारों द्वारा प्रयोग किया जाता है। सिहाग ने कहा कि अगर पंचकूला की बात करे तो यहां हर रोज लगभग 2.5 टन पॉलीथिन प्रयोग में लाया जाता है जिसमें ज्यादातर घटिया किस्म का प्रतिबंधित पॉलीथिन, प्लास्टिक होता है। उन्होंने कहा कि अगर हमे स्वस्थ जीवन जीना है तथा सारे संसार को इस विनाशकारी प्लास्टिक से बचाना है तो हमे इसके प्रयोग से बचना होगा, सरकार को भी जो कायदे कानून पॉलीथिन, प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे बनाए है, जो प्रतिबंध लगाए हैं उनको सख्ती से बिना देरी किए लागू करना होगा।
गाँव सूरहेती में 627 वीं कबीर जयंती मनाई गई
झज्जर, 22 जून, अभीतक:- आज गाँव सूरहेती में 627 वीं कबीर जयंती मनाई गई। हरिजन चैपाल में कमेटी के मेंबरों श्री प्रभु, श्री राम किशन, करतार, श्री जिले दरोगा, धर्मबीर, जगदीश, रामनिवास, राज ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। वह इस मौके पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर एफसीआई सदस्य श्री संत सुरेहती पगड़ी बांधकर व कबीरदास जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्कृति संत सुरेहती ने कहा कि कबीरदास जी ने हमेशा सत्य का मार्ग दिखाया है। उन्होंने बताया है कि मनुष्य में दया भावना होना ही जीवन का सत्य हैं। इंसान परमात्मा की नजर में सब एक हैं कर्मों से ही मनुष्य के व्यक्तित्व के अच्छे वह बुरा होने का पता चलता है इसलिये हमें सदा सद्भावना से एक दूसरे के साथ रहना चाहिए।
गाँव सूरहेती में 627 वीं कबीर जयंती मनाई गई
झज्जर, 22 जून, अभीतक:- आज गाँव सूरहेती में 627 वीं कबीर जयंती मनाई गई। हरिजन चैपाल में कमेटी के मेंबरों श्री प्रभु, श्री राम किशन, करतार, श्री जिले दरोगा, धर्मबीर, जगदीश, रामनिवास, राज ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। वह इस मौके पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर एफसीआई सदस्य श्री संत सुरेहती पगड़ी बांधकर व कबीरदास जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्कृति संत सुरेहती ने कहा कि कबीरदास जी ने हमेशा सत्य का मार्ग दिखाया है। उन्होंने बताया है कि मनुष्य में दया भावना होना ही जीवन का सत्य हैं। इंसान परमात्मा की नजर में सब एक हैं कर्मों से ही मनुष्य के व्यक्तित्व के अच्छे वह बुरा होने का पता चलता है इसलिये हमें सदा सद्भावना से एक दूसरे के साथ रहना चाहिए।
अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलों के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से चोरी की गई दोनों मोटरसाइकिल बरामद
झज्जर, 22 जून, अभीतक:- शहर झज्जर के अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर झज्जर की दो अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना में तैनात मुख्य सिपाही लाल सिंह की पुलिस टीम द्वारा रमेश निवासी सिलानी केशो की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए। झज्जर कोर्ट से चुराई गई मोटरसाइकिल के मामले में राजवंत निवासी कबलाना जिला झज्जर को गिरफ्तार करके उससे चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। वहीं थाना की दूसरी टीम में तैनात मुख्य सिपाही अनूप कुमार की पुलिस टीम द्वारा राजेश निवासी रणखंडा के द्वारा मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शमशेर सिंह निवासी भदानी को गिरफ्तार करके उससे चोरी सुधा मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
महिला विरोधी है कांग्रेस पार्टी – नीलम अहलावत
झज्जर, 22 जून, अभीतक:- भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य महिला मोर्चा एवं झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने कहा हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने महिलाओं के लिए कहे अपशब्द उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाते हैं वहीं महिलाओं की आलोचना करते हुए कहा कि हमारा देश पुरुष प्रधान देश है यदि उन्हें इतिहास पता होता तो वह यह बात जानते की हमारे शास्त्रों में भी महिलाओं को प्रथम स्थान दिया है जैसे राम से पहले सीता, कृष्ण के पहले राधा का नाम लिया जाता है और यह भी कहा गया है यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः, अर्थात जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं।और यदि उन्हें कांग्रेस का इतिहास पता होता तो वह महिलाओं के लिए नहीं बोलते क्योंकि कांग्रेस को पहले इंदिरा गांधी और अब सोनिया गांधी चला रही हैं, वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिलाओं को 33ः आरक्षण दिया क्योंकि उन्हें विश्वास है कि महिलाएं देश की विरासत को संभाल सकती हैं यह बात कांग्रेस के नेताओं के गले से हजम नहीं हो रही, भाजपा में महिलाओं के सम्मान को देखते हुए ही किरण चैधरी जैसी बड़ी नेता ने भाजपा का दामन थामा किरण चैधरी का कांग्रेस पार्टी छोड़ने कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है जिससे वह बोखलाये हुए हैं और महिलाओं के लिए गलत ब्यानबाजी कर रहे हैं, कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं को यह सोचना होगा कि जो आज किरण चैधरी के साथ हुआ वही कल उनके साथ भी हो सकता है वक्त रहते ही कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं को अपनी बेड़ियां तोड़ भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए क्योंकि भाजपा ही देश में एक मात्र परिवार है जिसमें पुरुषों से पहले महिलाओं को मान सम्मान वह इज्जत दी जाती है।
अवैध हथियार तीन देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 22 जून, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा तीन अवैध देसी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र ने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना बादली के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि विराट निवासी खेडका गुर्जर,दुल्हेडा खेड़का गुर्जर रोड पर खड़ा है जिसके पास अवैध हथियार है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईए टू की पुलिस टीम ने मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त स्थान पर पहुंचकर एक व्यक्ति को काबू किया पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उससे तीन देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बादली में सशस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मूर्ति स्थापना दिवस् के उपलक्ष्य में वार्षिक भंडारा आयोजित
हवन लोक जीवन में सुख शांति का प्रतीक – विनय तिवारी
झज्जर, 22 जून, अभीतक:- श्री श्याम प्रचार मंडल शनिवार मासिक संकीर्तन झज्जर द्वारा हरिपुरा महोल्ला स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने श्री राधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति स्थापना का वार्षिकोत्सव मनाया गया। मंदिर में सुबह हवन का आयोजन किया गया। प्राचीन खाटू श्याम मंदिर के पुजारी विनय तिवारी ने मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ संपूर्ण किया। भक्तजनों ने आहुति डाल क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की। आनंद सिंगला ने बताया कि मंदिर में बाबा खाटू श्याम जी मूर्ति स्थापना के प्रथम वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में हवन, आरती के बाद कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया। पंडित विनय तिवारी ने कहा कि हिंदू धर्म में हवन का महत्व है। हवन यज्ञ लोक जीवन में सुख शांति का प्रतीक है। वेदो में कहा गया है कि सुख शांति स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना के लिए हवन करना हिंदू धर्म में प्रमुख कर्म माना जाता है। हवन की अग्नि से आपके आस पास की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है और जीवन में खुशहाली आती है। हवन कराने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद आपके परिवार पर बना रहता है। हवन करने से पहले स्वच्छता का ध्यान रखा जाना जरूरी है।
नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से परेशानी
झज्जर, 22 जून, अभीतक:- शहर के पुरानी नगर पालिका घंटाघर के पास कोओप्रेटिव बैंक क्षेत्र के आस पास नाली चोक होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। दूसरी ओर जब भी सड़क से कोई वाहन निकलता है तो गंदा पानी या तो आसपास खड़े लोगों के उपर उछलता है या फिर वहा खड़े दुपहिया वाहन पर जा गिरता है। स्थानीय निवासियों नूर नागपाल, विनय अरोड़ा, किशन सलूजा, प्रवीन यादव, नोनी भाटिया ने बताया कि सारे शहर का गंदा पानी यहीं से निकलता है लेकिन नाली चोक होने के कारण पानी सड़क पर ही भरा रहता है। जिससे आसपास के लोग बदबू के कारण परेशान रहते हैं। सुबह-शाम जिस समय नाली में पानी का अत्यधिक बहाव होता है, नाली का गंदा बदबूदार सड़क पर जमा हो जाता है। जिससे दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होता है और ग्राहकों को सामना खरीदने में बड़ी परेशानी होती है। सबसे अधिक परेशानी पैदल चलने वालों को होती है। उन्हें सड़क पर भरे गंदे पानी से आना-जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है।
छोटू राम नगर बहादुरगढ़ में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
बहादुरगढ, 22 जून, अभीतक:- सेवा भारती झज्जर के मार्गदर्शन में एचएसआईएल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और फ्री दवाई देने का आयोजन छोटू राम नगर बहादुरगढ़ में किया गया। यह कार्यक्रम सेवा भारती के नगर उपाध्यक्ष धर्मवीर देशवाल के द्वारा गरीब लोगों के लिए किया गया। एचएसआईएल बहादुरगढ़ के द्वारा सीएसआर के तहत यह कार्यक्रम किया गया। इस सेवा कार्य का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा भारतीय किसान संघ एवं सेवा भारती जिला अध्यक्ष डॉ रमेश लाठर के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि सेवा भारती द्वारा पूरे देश में इस तरह के कमजोर व गरीब लोगों के लिए सेवा के अनेक प्रकल्प चलाए जा रहे हैं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक और स्वावलंबन के तहत। उन्होंने कहा कि एचएसआईएल दोबारा यह पुन्य का कार्य बहुत ही सराहनीय है और बहादुरगढ़ में अनेक औद्योगिक संस्थान है। जिनको भी समाज हित में धरातल पर जाकर काम करने की जरूरत है। इस मौके पर कृष्ण वीर राठौर अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रवासी मंच, कुलबीर जून जिला सचिव सेवा भारती झज्जर, वीरेंद्र कटारिया नगर अध्यक्ष सेवा भारती बहादुरगढ़, नागेंद्र लकड़ा वकील सह नगर कार्यवाहक, नरेश राठी, नीरज मलिक, मुख्य चिकित्सा डॉक्टर उमेश शर्मा व उनकी पूरी टीम मौजूद रही।

साइबर ठगों से सावधान रहें आमजन, 1930 पर दें साइबर धोखाधड़ी की सूचना – डीसी
साइबर क्राइम से बचने का सर्वोत्तम विकल्प है 1930 हेल्पलाइन
रेवाड़ी, 22 जून, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को ध्यान में रखते जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के चलते अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के लालच व झांसे में आकर स्वयं का नुकसान कर बैठते हैं। ऐसे में आमजन पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि यदि संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। डीसी ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढिया ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडित को त्वरित सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पीडित व्यक्ति साइबर क्राइमकी वेबसाइट ूूू.बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना – केएलपी कॉलेज में 24 को निकाला जाएगा ऑनलाइन ड्रा
रेवाड़ी, 22 जून, अभीतक:-एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि डीसी राहुल हुड्डा के आदेश की अनुपालना में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सोमवार 24 जून को दोपहर 12 बजे शहर के केएलपी कॉलेज में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लेटफार्म पर प्लाट आवंटन के लिए कमेटी के समक्ष ऑनलाइन ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने इस संबंध में एसपी रेवाड़ी को सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एस्टेट मैनेजर डीएचएफए रेवाड़ी एवं सदस्य सचिव को पूरी ऑनलाइन ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्सईएन डीएचबीवीएन को बिजली सप्लाई के पुख्ता प्रबंध करने के साथ-साथ पावर बैकअप के साथ जनरेटर सेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
17 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जनस्वास्थ्य मंत्री ने
जमीन उपलब्ध होने पर बनवाया जाएगा वाटर टैंक – डा. बनवारी लाल
रेवाड़ी जलघर परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम’
रेवाड़ी, 22 जून, अभीतक:- लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने आज रेवाड़ी जलघर परिसर में 17 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दक्षिण हरियाणा के घर-घर तक पानी पहुंचाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर को नल से जल देने के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम को लागू किया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में इस मिशन को सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज नया गांव में एक करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बन कर तैयार हुए नए जल घर का शुभारंभ किया गया है। इस जल घर के बनने से नया गांव और आसपास रहने वाले ग्रामीणों को उनके घर पर 70 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से नहरी पानी की सप्लाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए रेवाड़ी जलघर परिसर में करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से नए कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसका आज शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार रेवाड़ी शहर के रामपुरा और वार्ड 24 से 31 तक की आबादी के लिए बनाए गए एसटीपी प्लांट की क्षमता को 6.5 एमएलडी से बढ़ाकर 10 एमएलडी का किया जा रहा है। जिस पर 10 करोड़ 31 लाख 55 हजार की राशि खर्च होगी। इस कार्य का भी आज शिलान्यास हुआ। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि आम जन को पानी बेकार बहाने की बजाय जल का संरक्षण करना चाहिए। उनका प्रयास है कि रेवाड़ी शहर में सुचारू जलापूर्ति के लिए वाटर स्टोरेज टैंक का निर्माण करवाया जाए। इस परियोजना के लिए जमीन मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। लोगों को भी अपने घरों में बरसात का पानी इकट्ठा करके रखना चाहिए। नया जल घर देने के लिए नया गांव की पंचायत ने मंत्री डा. बनवारी लाल को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश राठी, कार्यकारी अभियंता विनय प्रकाश, रविन्द्र गोठवाल, अशोक यादव, एसडीओ इंद्रजीत यादव, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, एवं चेयरमैन जितेंद्र, दलेल सिंह चैहान, नगर पार्षद कुसुम लता, सतेंद्र, सरपंच विशुपाल इत्यादि मौजूद रहे।
दिल्ली जाते समय सोनीपत के गांव दोदवा में पहुंचा मुख्यमंत्री नायब सिंह का काफिला
मुख्यमंत्री ने गांव के स्कूल को आठवीं से प्रमोट कर दसवीं कक्षा तक करने की घोषणा की
किसान, मजदूर व महिलाओं के हित के लिए काम कर रही है वर्तमान सरकार- नायब सिंह
चंडीगढ़, 22 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब, किसान, मजदूर व महिलाओं के हित के लिए काम कर रही है। प्रत्येक वर्ग के हित के लिए नई योजनाएं बनाई गई हैं और उन्हें लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह शनिवार को जिला सोनीपत के गांव दोदवा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गोहाना से दिल्ली जाते समय मुख्यमंत्री ने गांव के लोगों से अचानक मिलने का कार्यक्रम बनाया। उन्होंने इस अवसर पर गांव के लोगों की मांग पर गांव के राजकीय स्कूल को मिडिल से दसवीं कक्षा तक अपग्रेड करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक राजकीय स्कूलों में दाखिला करवाएं। सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षित स्टाफ है और बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच द्वारा विकास कार्यों हेतु जितने भी एस्टीमेट भेजे गए हैं उनका पैसा अगले दो-तीन दिन में रिलीज कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी ग्रामीणों का अभिवादन किया और बुजुर्गों व महिलाओं से आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर राई से विधायक श्री मोहनलाल बडोली ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और गांव में पहुंचने पर धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर गांव के लोगों ने पगड़ी व फूल मालाएं पहनाकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह का स्वागत किया। बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं भी उन्हें आशीर्वाद देने के लिए पहुंची। इस अवसर पर गांव के सरपंच रमेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ की बजट पूर्व बैठक
हरियाणा के वित्त मंत्री जे पी दलाल ने लिया बैठक में हिस्सा
2023-24 में अखिल भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में हरियाणा का हिस्सा 3.7 प्रतिशत और कुल जीएसटी संग्रह में 6 प्रतिशत का योगदान
जे पी दलाल ने एनसीआर में परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार से हरियाणा को सहयोग करने का रखा सुझाव
चंडीगढ़, 22 जून, अभीतक:- केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों (विधायकमंडल सहित) के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व बैठक हुई। हरियाणा के वित्त मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल भी इस बैठक में शामिल हुए। श्री जय प्रकाश दलाल ने बैठक में कहा कि हरियाणा भारत की जनसंख्या का 2.09 प्रतिशत और कुल भौगोलिक क्षेत्र का 1.34 प्रतिशत वाला एक छोटा राज्य है, फिर भी 2023-24 में अखिल भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में हरियाणा के जीएसडीपी का हिस्सा 3.7 प्रतिशत है और कुल जीएसटी संग्रह में हरियाणा का योगदान 6 प्रतिशत है। श्री जे पी दलाल ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और संबंधित पेंशन को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है, जो देश में सबसे अधिक है। लाभार्थियों की कुल संख्या भी बढ़कर लगभग 32 लाख हो गई है। इसी तरह, कई सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के लिए बजट प्रावधान बढ़ाकर लगभग 12,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो 2024-25 के कुल बजट का 6.30 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2021-22 और 2022-23 के लिए नवंबर 2022 में 250 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया था, जो कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं पर किए गए कुल व्यय 8821.16 करोड़ रुपये का 2.83 प्रतिशत है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि भारत सरकार से अनुरोध है कि या तो भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता की दर बढ़ाई जाए या इस मद में राज्य का बोझ साझा किया जाए।
हरियाणा सरकार दिल्ली को मानदंडों के अनुसार पर्याप्त पानी की आपूर्ति कर रही सुनिश्चित
श्री जे पी दलाल ने कहा कि हरियाणा एनसीआर का अभिन्न अंग है, क्योंकि राज्य का 57 प्रतिशत भूभाग (14 जिले) एनसीआर में आता है। वर्तमान में, एनसीआर की बुनियादी ढांचे, जलापूर्ति और स्वच्छता, शहरी विकास और कनेक्टिविटी आवश्यकताओं की मांग को पूरा करने के लिए अपने सीमित संसाधनों से काफी मात्रा में संसाधन खर्च किए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार दिल्ली को मानदंडों के अनुसार पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करती है। इसके अलावा, राज्य को अपने एनसीआर क्षेत्र के अनियंत्रित और तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण प्रदूषण के स्तर, भूजल स्तर में गिरावट आदि को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ती है। इसके लिए राज्य सरकार एनसीआर के लिए अनुदान सहायता के अतिरिक्त आवंटन की मांग करती है।
एनसीआर में परियोजनाओं के क्रियान्वयन भारत सरकार करे हरियाणा को सहयोग
श्री जे पी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने के लिए दिल्ली के आसपास केएमपी एक्सप्रेस विकसित किया है। कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ ही पलवल से सोनीपत तक संशोधित अनुमानित लागत 11,600 करोड़ रुपये की लागत की 122 किलोमीटर की हरियाणा रेल ऑर्बिटल कॉरिडोर की प्रमुख परियोजना पर भी काम चल रहा है। 1000 एकड़ के क्षेत्र में नारनौल में एकीकृत मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब, सोनीपत के गन्नौर में इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट, क्षेत्रीय रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में दिल्ली-पानीपत फास्ट रेल कॉरिडोर एनसीआर में कार्यान्वित की जा रही अन्य प्रमुख परियोजनाएं हैं। इसलिए, भारत सरकार द्वारा एनसीआर में इन प्रमुख परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए हरियाणा को विशेष अनुदान सहायता देने पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना को भविष्य में भी जारी रखा जाना चाहिए, क्योंकि यह राज्यों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए प्रोत्साहन देता है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस योजना के तहत राज्य को आवंटन जीएसटी संग्रह में राज्य के लगभग 6 प्रतिशत योगदान या 2023-24 में राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में 3.7 प्रतिशत के योगदान के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने और ईज ऑफ लिविंग में सुधार करने के लिए भारत सरकार के साथ सहयोग करने के लिए सभी प्रयास करेगी।
बल्लभगढ़ के विकास कार्यों में लापरवाही नहीं होगी सहन – कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
मंत्री ने किया सीवरेज, पेयजल सप्लाई से जुड़ी हुई लाइनों के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण
चंडीगढ़, 22 जून, अभीतक:- हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ के विकास कार्यों में कोई भी लापरवाही सहन नहीं होगी। अधिकारी निर्धारित समय पर विकास कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। मंत्री श्री मूलचंद शर्मा आज बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था और पीने के पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर रहे थे। मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शहर के नाले, डिस्पोजलों और पीने के पानी की लाइन का संयुक्त निरीक्षण किया। मंत्री ने नेशनल हाईवे मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेसवे, डीआरडीए, एफएमडीए और नगर निगम के अधिकारियों के साथ सेक्टर- 3 तिगांव अंडरपास के अलावा सेक्टर- 64 डिस्पोजल नियर चंदावली अडरपास का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सीवर के पानी की निकासी का उचित प्रबंध कराएं। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से आने वाले 5 दिन में धरातल पर प्रगति रिपोर्ट दिखाने के लिए भी निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि शहर में फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरणध् एफएमडीए द्वारा सीवर लाइन की सफाई का कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से शहर के कुछ स्थान पर सीवर का पानी खुले में बहने की शिकायत आ रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने उपरोक्त विभागों के अधिकारियों के साथ मौके का औचक निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे की तरफ से दिल्ली बड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेस निर्माणाधीन का कार्य चला हुआ है। उसी के कारण सीवर के पानी की निकासी,नाले के पानी की निकासी और पीने के पानी की समस्या आई थी, जिसे दुरुस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी की तरफ से कमलकांत और उनकी इंजीनियर विंग टीम, नगर निगम के चीफ इंजीनियर वीके कर्दम व अधिकारी भी मौजूद रहे।
स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को अपनाकर गरीब के घर में हर रोज दिवाली मनवाने का लें संकल्परू विकास एवं पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा
गरीबी उन्मूलन के साथ भारत को विकसित बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को दें मजबूती-मंत्री ढांडा
सूरजकुंड में सीएक्सओ मीट में मंत्री ढांडा ने महिलाओं को सशक्त बनाने में मांगा उद्योगपतियों से सहयोग
चंडीगढ़, 22 जून, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने उद्योगपतियों तथा समाज के समर्थ लोगों का आह्वान किया कि वे स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को अपनाकर गरीब के घर में हर रोज दिवाली मनवाने का संकल्प लें, सरकार भी गरीबों की भलाई के लिए तत्पर है। गरीबी उन्मूलन के साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को मजबूत बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करें। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री महिपाल ढांडा आज फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित स्वयं सहायता समूहों की सीएक्सओ मीट को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में किया गया। सीएक्सओ मीट का शुभारंभ करते हुए श्री ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत को पुनरू विश्व गुरू बनाने के लिए देश की आधी आबादी (महिलाओं) को सशक्त बनाना होगा, जिसमें उद्योगपतियों का विशेष सहयोग अपेक्षित है। इसके लिए करोड़ों बहनों को लखपति दीदी बनाना है, जिसके लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सफल प्रयास जारी है। प्रदेश में लगभग छह लाख बहनों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है। अब सांझा बाजार स्थापित करके समूहों की बहनों को और अधिक अवसर प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी जिलों में पॉश इलाकों में समूहों की बहनों के लिए काउंटर दिलवाने की व्यवस्था की जाए। पंचायत मंत्री ने कहा कि को-आपरेटिव विभाग भी उनके पास है, जिसके माध्यम से किसानों की आय में वृद्घि के लिए प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे नगदी फसलों को लेकर किसानों के लिए एक पॉलिसी का निर्माण करवायेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि एनसीआर में दूध-दही-घी की अत्यधिक मांग है, जिसे पूरा करने लिए वीटा बूथों को स्थापित करवाएंगे। सब्जियों की मांग को पूरा करने के लिए भी किसानों के सहयोग से नीतिबद्घ तरीके से काम करेंगे। उन्होंने अपने हैचरी उद्योग का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विभिन्न उदाहरणों से समझाने का प्रयास किया कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। प्रतिभाशाली युवाओं को सही प्लेटफार्म व अवसर प्रदान करने की जरूरत है। एक लाख रुपये से कम आय वाले लाखों परिवार है जिनमें रहने वाले युवाओं में हुनर की कोई कमी नहीं है। उनके हुनर को निखारने के लिए सरकार सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि गोबरधन योजना के तहत विद्युत उत्पादन की दिशा में कदम बढ़ायेंगे। मंत्री ने कहा कि मिट्टी के बर्तन बनाने वाली स्वयं सहायता समूहों की बहनों की कला की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी बहन पुनरू पुरानी परंपरा की ओर लौटने का संदेश दे रही हैं, ताकि हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे। यदि हम मिट्टी के बर्तनों में भोजन करेंगे तो 95 प्रतिशत बिमारियों को घर से दूर रख सकते हैं। युवाओं व महिलाओं को कौशल विकास देने के लिए कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने तो कौशल विकास के लिए पलवल में विश्वविद्यालय की स्थापना की है। इस दौरान कौशल विकास भारत सरकार के निदेशक एसके तिवारी तथा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की सीईओ डा. अमरिंदर कौर ने अपने संबोधन में विस्तृत रूप में स्वयं सहायता समूहों तथा युवाओं के कौशल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी। सीएक्सओ मीट के दूसरे सत्र में विस्तार से कौशल विकास पर चर्चा की गई। साथ में स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाने पर मंथन किया गया। इस मौके पर कौशल प्रशिक्षण लेकर नौकरी हासिल करने वाले युवाओं सहित इस दिशा में बेहतरीन योगदान देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मंत्री ढांडा ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थापित विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
दिल्ली जाते समय सोनीपत के गांव दोदवा में पहुंचा मुख्यमंत्री नायब सिंह का काफिला
मुख्यमंत्री ने गांव के स्कूल को आठवीं से प्रमोट कर दसवीं कक्षा तक करने की घोषणा की
किसान, मजदूर व महिलाओं के हित के लिए काम कर रही है वर्तमान सरकार- नायब सिंह
चंडीगढ़, 22 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब, किसान, मजदूर व महिलाओं के हित के लिए काम कर रही है। प्रत्येक वर्ग के हित के लिए नई योजनाएं बनाई गई हैं और उन्हें लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह शनिवार को जिला सोनीपत के गांव दोदवा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गोहाना से दिल्ली जाते समय मुख्यमंत्री ने गांव के लोगों से अचानक मिलने का कार्यक्रम बनाया। उन्होंने इस अवसर पर गांव के लोगों की मांग पर गांव के राजकीय स्कूल को मिडिल से दसवीं कक्षा तक अपग्रेड करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक राजकीय स्कूलों में दाखिला करवाएं। सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षित स्टाफ है और बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच द्वारा विकास कार्यों हेतु जितने भी एस्टीमेट भेजे गए हैं उनका पैसा अगले दो-तीन दिन में रिलीज कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी ग्रामीणों का अभिवादन किया और बुजुर्गों व महिलाओं से आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर राई से विधायक श्री मोहनलाल बडोली ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और गांव में पहुंचने पर धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर गांव के लोगों ने पगड़ी व फूल मालाएं पहनाकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह का स्वागत किया। बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं भी उन्हें आशीर्वाद देने के लिए पहुंची। इस अवसर पर गांव के सरपंच रमेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
डॉ बनवारी लाल ने 17 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
चंडीगढ़, 22 जून, अभीतक:- हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज रेवाड़ी जलघर परिसर में 17 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर घर को नल से जल देने के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम को लागू किया था। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में इस मिशन को सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज नया गांव में एक करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बन कर तैयार हुए नए जल घर का शुभारंभ किया गया है। इस जल घर के बनने से नया गांव और आसपास रहने वाले ग्रामीणों को उनके घर पर 70 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से नहरी पानी की सप्लाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए रेवाड़ी जलघर परिसर में करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से नए कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसका आज शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार रेवाड़ी शहर के रामपुरा और वार्ड 24 से 31 तक की आबादी के लिए बनाए गए एसटीपी प्लांट की क्षमता को 6.5 एमएलडी से बढ़ाकर 10 एमएलडी का किया जा रहा है। जिस पर 10 करोड़ 31 लाख 55 हजार की राशि खर्च होगी। इस कार्य का भी आज शिलान्यास हुआ। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि आम जन को पानी बेकार बहाने की बजाय जल का संरक्षण करना चाहिए। उनका प्रयास है कि रेवाड़ी शहर में सुचारू जलापूर्ति के लिए वाटर स्टोरेज टैंक का निर्माण करवाया जाए। इस परियोजना के लिए जमीन मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। लोगों को भी अपने घरों में बरसात का पानी इकट्ठा करके रखना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने हिसार, जींद, कैथल और सिरसा जिलों में ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लिए दी 126 करोड़ रुपये की मंजूरी
राज्य सरकार की इन परियोजनाओं से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार होगा और उन्हें मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं
चंडीगढ़, 22 जून, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत 126 करोड़ रुपये की लागत की 22 प्रमुख परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी। इन परियोजनाओं से हिसार, जींद, कैथल और सिरसा जिलों में बुनियादी ढांचे का विकास कराया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हिसार के गांव सिसाय में 14.25 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना के तहत बालसमंद शाखा से पानी की व्यवस्था की जाएगी। यह योजना जल जीवन मिशन के अनुरूप है। इसके अलावा 3.90 करोड़ रुपये और 1.50 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से नारनौंद और हांसी में विभिन्न ढाणियों में घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) किए जाएंगे। इसी तरह से 4.10 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि 46.59 करोड़ रुपये की लागत से सिरसा जिले के (मंडी डबवाली और कालांवाली) गांवों भारूखेड़ा, चोरमार खेड़ा, देसू जोधा, गदराना, हबुआना, जोत्तांवाली, खतरावान, मंगियाना, मसीतां, नौरंग और सुखचैन को 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन (एलपीसीडी) की बढ़ी हुई जलापूर्ति का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार से 13.65 करोड़ रुपये की लागत से सिरसा जिले के झोड़ा रोही, गिदरांवाली और रगुआना (कालांवाली) गांवों के ग्रामीणों को 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन (एलपीसीडी) की बेहतर पेयजल आपूर्ति का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कैथल जिले के पट्टी डोगरान गांव में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन (एलपीसीडी) के साथ पेयजल आपूर्ति बढ़ाने के लिए 3.30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जिला जींद के अशरफगढ़ और संडील गांवों के लिए क्रमशः 2.12 करोड़ और 4.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, ताकि 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन (एलपीसीडी) पेयजल मिल सके। राज्य सरकार के इस प्रयास से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार होगा और उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।
सर्वसम्मति से श्रीमति काजल चुनी गई जिला परिषद पानीपत की अध्यक्षा
राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा अधिसूचना जारी
चंडीगढ़, 22 जून, अभीतक:- हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 161 की उपधारा (4) के तहत प्रावधानों के अनुरूप श्रीमति काजल को जिला परिषद पानीपत की अध्यक्षा के रूप में उसके पूर्वाधिकारी की शेष अवधि के लिए अधिसूचित किया है। राज्य चुनाव आयोग, हरियाणा द्वारा जारी इस आशय की एक अधिसूचना अनुसार 14 जून 2024 को हुए चुनाव में श्रीमति काजल को सर्वसम्मति से जिला परिषद पानीपत की अध्यक्षा चुना गया था।
विश्व वर्षा-वन दिवस
पन्ना-पवई, 22 जून, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में विश्व वर्षा वन दिवस के अवसर पर पौधारोपण करते हुए शिक्षक सतानंद पाठक ने प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्षा-वन वो जंगल हैं, जहां न्यूनतम सामान्य वार्षिक वर्षा 68-78 इंच के बीच है। पृथ्वी पर वर्षा-वनों के निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका है। विश्व के पशु-पौधों की सभी प्रजातियों का 40 से 75 प्रतिशत इन्हीं वर्षा-वनों का मूल प्रवासी है। वर्षा-वनों को पृथ्वी का आभूषण और संसार का सब से बड़ा औषधि-शाला कहा गया है, क्यों कि एक चैथाई प्राकृतिक औषधियों की खोज यहीं हुई है। विश्व के कुल ऑक्सीजन का 28 प्रतिशत वर्षा-वनों से ही मिलता है। पूर्वोत्तर भारत में प्रचुर मात्रा में वर्षा-वन हैं।

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया
झज्जऱ, 22 जून, अभीतक:- आज राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में रेड रिब्बन क्लब और यूथ रेड क्रॉस के सयुंक्त तत्वावधान में युवा उत्सव 2024 के अंतर्गत नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पखवाड़ा में एच आई वी व एड्स की राष्ट्रीय हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया। रेड रिब्बन क्लब और यूथ रेड क्रॉस के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग से एचआईवी व एड्स जैसी घातक बिमारियाँ हो सकती है। इससे सम्बन्धित सभी जानकारी कोई व्यक्ति या विद्यार्थी राष्ट्रीय निःशुल्क हेल्पलाइन 1097 पर मात्र एक फोन से प्राप्त कर सकते है। महाविद्यालय प्रशासनिक अधिकारी डा. अनीता रानी ने कहा कि एचआईवी व एड्स और अवैध व्यापार के आजकल तमाम खबरें मिलती है, जिनमे अधूरी जानकारी के कारण समस्याएं बढ़ जाती है। परन्तु अब बदलती डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया पर भी बहुत सी जानकारी उपलब्ध है और गूगल प्ले स्टोर में नाकों एड्स एप्प भी उपलब्ध है जहाँ से जानकारी और जागरूकता विद्यार्थी प्राप्त करके समय पर संभल सकते है। इस अवसर पर डा. नरेंद्र सिंह, डा. सवीन, डा. रीना, डा. पवन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
पेपर लीक पर 10 साल की कैद, एक करोड़ तक जुर्माना… केंद्र ने लागू किया कानून, जानें- नकलची छात्रों पर क्या होगा एक्शन नई दिल्ली, 22 जून, अभीतक:- केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 को अधिसूचित किया, जिसका उद्देश्य देश भर में आयोजित होने वाले प्रतियोगी और सामान्य प्रवेश परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को रोकना है। इस साल फरवरी में संसद से यह कानून पारित हुआ था, जो 21 जून 2024 से प्रभाव में आ गया है। इस कानून के तहत सार्वजनिक परीक्षाओं में होने वाली धोखाधड़ी (नकल) पर अंकुश लगाने के लिए न्यूनतम 3 से 5 साल की कैद की सजा का प्रस्ताव है और पेपर लीक गिरोह में शामिल लोगों को 5 से 10 साल की कैद और न्यूनतम 1 करोड़ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. यदि कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह कोई संगठित अपराध करता है, जिसमें परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, सेवा प्रदाता, या कोई अन्य संस्थान शामिल है, तो उन्हें कम से कम 5 साल की कैद की सजा दी जाएगी, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
कानून में संपत्ति कुर्क करने का भी प्रावधान
कानून कहता है कि जुर्माना 1 करोड़ रुपये से कम नहीं होगा. किसी संस्थान के संगठित पेपर लीक अपराध में शामिल पाए जाने पर उसकी संपत्ति कुर्क करने और जब्त करने का भी प्रावधान कानून में है और परीक्षा की लागत भी उस संस्थान से वसूली जाएगी। हालांकि, यह कानून परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को दंडात्मक प्रावधानों से बचाता है। अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई होगी। कानून अनुचित साधनों को, पेपर या आंसर की लीक करना, अनधिकृत संचार के माध्यम से परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की सहायता करना, कंप्यूटर नेटवर्क या अन्य उपकरणों के साथ छेड़छाड़ करना, प्रॉक्सी उम्मीदवार बैठाना (किसी सॉल्वर को कैंडीडेट की जगह परीक्षा में बैठाना), फर्जी परीक्षा आयोजित कराना, परीक्षा सूची या रैंक को लेकर नकली दस्तावेज जारी करना और योग्यता दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने के रूप में परिभाषित करता है।
इस कानून के अंतर्गत आएंगी ये सभी परीक्षाएं
सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के अंतर्गत आने वाले अपराध गैर-जमानती हैं। डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) या एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) रैंक का अधिकारी अधिनियम के तहत किसी भी अपराध की जांच कर सकता है। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार के पास किसी भी जांच को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की शक्ति है। संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग (ैैब्), रेलवे, बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित सभी कंप्यूटर-आधारित परीक्षाएं इस अधिनियम के अंतर्गत आती हैं।
प्लेटफॉर्म टिकट पर कर में छूट, फेक इनवॉइस पर लगाम
जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसलंे
नई दिल्ली, 22 जून, अभीतक:- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 53वीं मीटिंग शनिवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। इस मीटिंग के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी और अहम फैसलों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सोलर कूकर पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने को मंजूरी दे दी गई है।
देश में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू
वहीं, जीएसटी अधिनियम की धारा 73 के तहत जारी किए गए डिमांड नोटिस के लिए ब्याज और जुर्माना माफ करने की सिफारिश की गई है. इसके अलावा फेक इनवॉइस पर रोक लगाने के लिए चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू किया जाएगा। इस बार की बैठक में व्यापार सुविधा, करदाताओं को राहत से संबंधित निर्णय लिए गए। जीएसटी अपील न्यायाधिकरण के लिए 20 लाख रुपये की मौद्रिक सीमा की सिफारिश की गई है। छोटे करदाताओं के लिए जीएसटीआर-4, वित्त वर्ष 24-25 के लिए समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि यह बैठक आठ महीने के अंतराल के बाद हुई है. जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक सात अक्टूबर, 2023 को हुई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फेक इनवॉइस पर रोक लगाने के लिए चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2017-18, 2018-19, 2019-20 के लिए डिमांड नोटिस पर ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया जाएगा, अगर 31 मार्च 2025 तक टैक्स का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा अन्य एजेंडों पर चर्चा के लिए काउंसिल की अगली बैठक अगस्त में आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
जीएसटी काउंसिल के बड़े फैसले
काउंसिल ने सभी सोलर कुकर पर 12ः जीएसटी निर्धारित करने की सिफारिश की है, चाहे इसमें एकल या दोहरी ऊर्जा स्रोत हो।
भारतीय रेलवे द्वारा आम आदमी को प्रदान की जाने वाली सेवाएं, प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, क्लाकरूम सेवाओं, बैटरी चालित कार सेवाओं को जीएसटी से छूट दी जा रही है। शैक्षणिक संस्थानों के बाहर के छात्रों के लिए छात्रावासों को भी छूट दी जा रही है। आवास सेवाओं की आपूर्ति का मूल्य प्रति व्यक्ति प्रति माह 20,000 रुपये तक है। ये सेवाएं न्यूनतम 90 दिनों की निरंतर अवधि के लिए आपूर्ति की जाती हैं। काउंसिल ने डपसा बंदे पर एक समान 12 फीसदी की दर निर्धारित करने की सिफारिश की है। काउंसिल ने सभी कार्टन बॉक्स पर 12 फीसदी की दर निर्धारित की है। फायर स्प्रिंकलर सहित सभी प्रकार के स्प्रिंकलर पर 12 फीसदी की दर लागू होगी। सभी सोलर कुकर पर 12 फीसदी जीएसटी दर लागू होगी। जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित ळवड अगली बैठक में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की अध्यक्षता बिहार के उपमुख्यमंत्री करेंगे।
जयंती पर संत कबीरदास का रेखाचित्र गाँव भदाना की चैपाल में बनाया
झज्जर, 22 जून, अभीतक:- शनिवार को संत कबीर जी की जयंती पर गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर संत कबीरदास का रेखाचित्र अपने गाँव भदाना की चैपाल में बनाया। कबीरदास जी की 627 वीं जयंती पूरे भारत वर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। कबीरदास जी का जन्म वाराणसी में एक जुलाहा परिवार में हुआ था। जुलाहा जाति सूत कातकर कपड़ा बुनने का कार्य करती थी। उनकी माता का नाम नीमा, पिता का नाम नीरू था। उनकी पत्नी का नाम लोई था। उनके दो बच्चे थे जिनका नाम कमाल व कमाली था। वह एक समाज सुधारक, कवि व ऐसे सन्त थे जिनकी रचनाओं ने अनन्त भक्ति सन्देश दिया। जन-जन को द्वेष, आडम्बर मुक्त कर समाज में समानता लाने का प्रयास किया। उन्होंने अपनी रचनाओं से सभी को प्रभावित किया। उनकी रचनाएं व दोहे आज भी हिंदी साहित्य में विधार्थियों को पढाए जाते हैं। कबीरदास ने समाज में भटके हुए लोगों को सच्चा मार्ग दिखाकर उनका जीवन भव सागर से पार उतार दिया। उनकी मृत्यु मगहर में हुई। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा,सूबेदार सुभाष शर्मा, श्रीभगवान कौशिक, रमेश कौशिक, मास्टर वेदप्रकाश, वेदपाल (बेदु), गोपाल, अंकुश, केशव शर्मा, धीरज, सचिन, रवि वशिष्ठ, नशीब कौशिक, धर्म कौशिक, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि उपस्थित रहकर संत कबीरदास को सच्चे मन से नमन किया।
जयप्रकाश पुरुष प्रधान मानसिकता से ग्रस्त हैं जो महिलाओं को पैर की जूती समझते हैं – सुनैना चैटाला
ऐसे नेता कभी भी समान रूप से समाज का विकास नहीं करवा सकते क्योंकि वो हमेशा महिला और पुरुष में अंतर रखते हैं और महिलाओं को निचले पायदान पर रखने का काम करते हैं
कांग्रेस पार्टी सांसद जयप्रकाश की टिप्पणी पर अपना स्पष्टीकरण दे, अगर यह कांग्रेस पार्टी का अधिकारिक बयान है तो राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, अगर नहीं तो फिर सांसद जयप्रकाश सभी महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे
चंडीगढ़, 22 जून, अभीतक:- इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चैटाला ने हिसार से कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी द्वारा विरासत महिलाओं की नहीं, पुरूषों की होती है जैसे दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जयप्रकाश पुरुष प्रधान मानसिकता से ग्रस्त हैं। जेपी शायद यह भूल गए है कि जिस कांग्रेस पार्टी से वो संबंध रखते हैं उस पार्टी की कमान संभालने वाली इंदिरा गांधी ही थी। उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु के बाद सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली। वो दोनो ही महिला थी। सांसद जयप्रकाश द्वारा इस तरह से महिलाओं पर ओछी टिप्पणी करना बेहद अशोभनीय और निंदनीय है। यह उनकी उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने जैसे कहा कि पुरुष ही विरासत को संभालते हैं तो वो इस बात का भी ध्यान रखें कि पुरूष को पैदा करने वाली भी महिला ही होती हैं। ऐसे नेता कभी भी समान रूप से समाज का विकास नहीं करवा सकते क्योंकि वो हमेशा महिला और पुरुष में अंतर रखते हैं। ऐसे लोग महिलाओं को हमेशा अपने पैर की जूती समझते हैं और महिलाओं को निचले पायदान पर रखने का ही काम करते हैं। सुनैना चैटाला ने कहा कि आज संसार के सभी देश महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं और भारत देश भी उनमें से एक है। कांग्रेस पार्टी को भी उनके सांसद जयप्रकाश की टिप्पणी पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए कि क्या यह उनकी पार्टी का अधिकारिक बयान है, अगर यह कांग्रेस पार्टी का अधिकारिक बयान है तो राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। अगर नहीं तो फिर सांसद जयप्रकाश देश की सभी महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो आने वाले चुनावों में महिलाएं कांग्रेस पार्टी को आइना दिखा देंगी।