एनएचएम कर्मचारी 24 जून को लगाएंगे काले बिल्ले
झज्जऱ, 23 जून, अभीतक:- एनएचएम कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी सरकार के प्रति 24 जून को काले बिल्ले लगाकर सरकार के प्रति जिले भर में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। एनएचएम कर्मचारी संगठन प्रवक्ता ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों की लंबे समय से सरकार से मांग की जा रही है की लंबित मांगे पूरी करें लेकिन सरकार का रवया ठीक नहीं है इसलिए पूरे हरियाणा भर में एनएचएम कर्मचारियों काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन करेंगे। इस पंक्ति में झज्जर जिले में कार्यरत एनएचएम कर्मचारी सरकार के प्रति काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन करेंगे और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। एनएचएम कर्मचारियों बारी-बारी सरकार से अपनी मांगों को लेकर अड़ी हुई है लेकिन सरकार एनएचएम कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं कर रही इसको लेकर एनएचएम कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष है, जब तक सरकार एनएचएम कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक सरकार से लड़ने का सिलसिला रणनीति तैयार कर जारी रहेगा।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी।
एडवोकेट बलबीर सिंह ने पुण्यतिथि पर किया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन
बहादुरगढ़़, 23 जून, अभीतक:- वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने नमन करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी व हरियाणा की नायब सरकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ऊंचे आदर्श, दूरदर्शी सोच, देश सेवा की भावना, उच्च विचार देश के करोड़ों नागरिकों को आज भी राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों में भारतीयता के चिंतन की छाप थी। राजनीति में मूल्य, विचारधारा, समर्पण और ध्येय की जो परिभाषाएं उन्होंने रखीं, वह आज भी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक राष्ट्र एक विधान तथा एक राष्ट्र एक झंडा के पक्षधर थे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन को आत्मसात करके युवा पीढ़ी को राष्ट्र की तरक्की व उन्नति के लिए सेवा तथा समर्पण की भावना से काम करना चाहिए।
बादली निवासी वाटर ऑपरेटर को गोली मारने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
गाड़ी में आए चार लड़कों ने पारिवारिक रंजिश के कारण मारी थी संदीप को गोली
दो आरोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद
बादली, 23 जून, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशानुसार व एसीपी शुभम सिंह आईपीएस की देखरेख में कार्रवाई करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम द्वारा बीते शुक्रवार को घर से ड्यूटी पर (दादनपुर पंप हाउस) जा रहे वाटर ऑपरेटर संदीप को गोली मारने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हैं थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वाटर ऑपरेटर संदीप निवासी बादली ने शिकायत देते हुए बताया कि वह 21 जून 2024 को अपनी ड्यूटी पर दादनपुर पंप हाउस के लिए घर से चला था की पाहसौर गांव के बस स्टैंड के नजदीक पीछे से स्विफ्ट गाड़ी आई जिन्होंने गाड़ी को मेरी मोटरसाइकिल के आगे लगा दिया। जिस कारण से मैंने भी अपनी मोटरसाइकिल रोक ली स्विफ्ट गाड़ी में से मेरे ही गांव का रोबीन, सज्जन, प्रशांत व एक अन्य व्यक्ति बाहर निकाला जिनमें से सज्जन ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल कर मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर फायर कर दिया जो गोली मेरे हाथ की बाजू पर लगी इसके बाद मैं भाग कर झाड़ियां में छप गया उन लोगों ने भी मेरा पीछा किया उनके जाने के बाद मैंने अपने चाचा के लड़के को फोन पर सूचित किया। इसके बाद वह मुझे इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना बादली में जानलेवा हमला करने के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर तत्परता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशानिर्देशों व एसीपी शुभम सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना बादली में तैनात सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान प्रशांत निवासी बादली व पंकज निवासी मुंडाखेड़ा के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कुछ समय पहले आपसी पारिवारिक विवाद की रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट गाड़ी बरामद की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में थाना बादली प्रबंधक ने बताया कि इस मामले की कार्रवाई अभी जारी है जल्द ही उपरोक्त वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मोबाइल फोन और नगदी छीनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, छीना गया मोबाइल फोन और नगदी बरामद
बहादुरगढ़, 23 जून, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम द्वारा शहर बहादुरगढ़ से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और नकदी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ उप निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि महेश निवासी जन्जापुर जिला मधुबनी बिहार हाल किराएदार सत्यम पुरम कॉलोनी दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने सेक्टर 9 मोड बहादुरगढ़ पर चाय की दुकान कर रखी है 21 जून 2024 को व दुकान बंद करके टिकरी बॉर्डर पर किसी काम के लिए गया था जब वह टिकरी बॉर्डर से वापस घर आ रहा था तो सैनिक स्कूल के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल ने आकर उसकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल रोक दी और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे लड़के ने उसका मोबाइल फोन और पैसे छीन लिये और मौके से फरार हो गए। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा अपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को चैकी में तैनात उपनिरीक्षक संजय की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गये आरोपियों की पहचान मनीष व प्रविंद्र निवासी कानौंदा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों से छीना गया मोबाइल फोन और छीनी गई नगदी में से ₹900 बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पट्टा पेंन से पैसे लगाकर सट्टा खाई वाली करने के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 23 जून, अभीतक:- झज्जर पुलिस कि टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर पट्टा और पेन से दाव लगाकर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक संदीप ने बताया कि सट्टा खाई वाली करने वालों कि धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र की पुलिस टीम द्वारा एक एक आरोपी को पट्टा पेंन से पैसे दांव पर लगाकर सट्टा खाई वाली करने के मामले में पुलिया नंबर 3 बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1070 रुपए नगदी, पेन और पट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान योगेश निवासी जाखोदा के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
नीट परीक्षा के लिए आए परीक्षार्थियों के परिजनों को एसीपी शमशेर सिंह ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में दिए विस्तृत जानकारी
झज्जर, 23 जून, अभीतक:- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रविवार को पुलिस लाइन झज्जर में नीट के पेपर के लिए आए परीक्षार्थियों के परिजनों को पुलिस लाइन झज्जर में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में एसीपी शमशेर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि नशा एक अभिशाप है हम सबको मिलकर इसे समाज से दूर भगाना है और एक नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है। इसके लिए प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा कि कहीं आपका बच्चा किसी प्रकार का नशा तो नहीं कर रहा। इससे पहले आपको खुद नशे से दूर होना होगा क्योंकि अगर आप खुद नशा करते हो तो आप अपने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में ठीक से नहीं बता पाओगे और ना ही आपके बच्चे आपकी बात मानेंगे इसलिए सबसे पहले आप खुद स्वयं को नशे से दूर करें फिर अपने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दें। उन्होंने बताया कि शुरुआत में तो युवा थोड़ा-थोड़ा नशा करते हैं और उन्हें खुद यह नहीं पता होता कि वह कब इस नशे की लत में पड़ गये है। और भी फिर इस नशे की पूर्ति के लिए अपराध की तरफ बढ़ जाते हैं क्योंकि नशे की पूर्ति के लिए उन्हें पैसों की जरूरत पड़ती है और पैसों के लिए वे चोरी, लूटपाट, छीना-झपटी जैसी वारदातों को अंजाम देने लग जाते हैं। क्योंकि उनके ऊपर नशा भारी हो गया है। फिर वे इसकी पूर्ति के लिए अपराध की तरफ चले जाते हैं। इसलिए हमें किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए और ना ही अपने किसी परिचित को किसी प्रकार का नशा करने देना चाहिए।
गाँव सूरहेती में 627 वीं कबीर जयंती मनाई गई
झज्जर, 23 जून, अभीतक:- आज गाँव सूरहेती में 627 वीं कबीर जयंती मनाई गई। हरिजन चैपाल में कमेटी के मेंबरों श्री प्रभु, श्री राम किशन, करतार, श्री जिले दरोगा, धर्मबीर, जगदीश, रामनिवास, राज ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। वह इस मौके पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर एफसीआई सदस्य श्री संत सुरेहती पगड़ी बांधकर व कबीरदास जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्कृति संत सुरेहती ने कहा कि कबीरदास जी ने हमेशा सत्य का मार्ग दिखाया है। उन्होंने बताया है कि मनुष्य में दया भावना होना ही जीवन का सत्य हैं। इंसान परमात्मा की नजर में सब एक हैं कर्मों से ही मनुष्य के व्यक्तित्व के अच्छे वह बुरा होने का पता चलता है इसलिये हमें सदा सद्भावना से एक दूसरे के साथ रहना चाहिए।
ऑपरेशन आक्रमण के तहत विभिन्न मामलों के 29 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दो अवैध देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 11 अवैध देशी शराब की बोतल 96 पव्वे, अंग्रेजी के छः अध्धे व 308 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद
यातायात के नियमों का पालन न करने पर 105 वाहन चालकों के किए चालान
झज्जर, 23 जून, अभीतक:- रविवार को पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर, आईपीएस के आदेश अनुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ष्ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिसके तहत झज्जर पुलिस ने पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों के 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसना और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाये गये इस अभियान में जिले के सभी थाना प्रबंधक चैकी प्रभारी सीआईए,एनसी की विभिन्न 49 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 214 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए विभिन्न मामलों के 29आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमे स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम द्वारा थाना बेरी के एरिया से दो आरोपियों को दो अवैध देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूसों के साथ काबू किया गया। वहीं थाना दुजाना के एरिया से एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब की 11 बोतलों के साथ काबू किया गया। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी मांडोठी की पुलिस टीम ने 96 पव्वे देशी व अंग्रेजी के छः अध्धो के साथ एक आरोपी को किया काबू। वहीं एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने थाना आसौदा के के एरिये से नशीला पदार्थ गांजा 308 ग्राम के साथ एक आरोपी को किया काबू और 2 पीओ,6 बेल जंपर व 16 अन्य मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की और झज्जर पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का पालन न करने पर 105 चालकों के चालान किए गए जिनमें से लेने चेंज के बीस चालकों के चालान किए गए। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि जिला में किसी भी प्रकार की अपराधिक वारदात को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा समय-समय पर ऑपरेशन आक्रमण के तहत विशेष छापामार कार्रवाई ऐसे ही चलती रहेगी।
जेजेपी नेता नसीब उर्फ सोनू ने बाबा बलखङी के ज्येष्ठ पूर्णिमा के वार्षिक भंडारे में प्रशाद ग्रहण किया
झज्जर, 23 जून, अभीतक:- जेजेपी नेता नसीब उर्फ सोनू ने आज हल्का झज्जर के गांव मातनहेल आश्रम देबलिया बाबा बलखङी ज्येष्ठ पूर्णिमा के वार्षिक भंडारे में सम्मलित होकर प्रशाद ग्रहण किया और बङे बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया। समस्त गांव मातनहेल कमेटी ने पगड़ी बांधकर मान सम्मान किया। उससे लिए सदैव ऋणी रहूंगा। इस अवसर पर प्रधान जयवीर सिंह, बलवान सिंह वाल्मिकी, हरियाणा यूथ काग्रेस जिला प्रवक्ता आकाश मातनहेल, प्रधान श्री जगपाल सिंह सरपंच, सत्यनारायण, धर्म सिंह रणखङा प्रदेश महासचिव आदि उपस्थित रहे।
बेरी विधानसभा कार्यकर्ताओं ने किया धर्मेंद्र प्रधान का जोरदार स्वागत झज्जर, 23 जून, अभीतक:- रविवार को आईएमटी चैक पर बेरी विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के ने पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान के नेतृत्व में धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, नायब सिंह सैनी का जोरदार स्वागत किया। विक्रम कादियान ने हरियाणा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को गदा भेंट करते हुए हरियाणा आगमन पर स्वागत किया। धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी पारी का आपके आशीर्वाद सेआगाज किया है। अब हरियाणा में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद देकर हरियाणा के विकास को सुनिश्चित करें क्योंकि भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अंत्योदय के सपने को साकार कर सकती हैं। उन्होंने विक्रम कादियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे जुझारू युवा दिन-रात आमजन की सेवा में लगे हुए है। अबकी बार आपने बेरी हलके की में कमल खिला करके हरियाणा में भाजपा की सरकार को सुनिश्चित करना है। वहीं रोहतक जिले में कमल का फूल खिला करके भाजपा को मजबूत करके देश को विकास की ओर अग्रसर करना है। उन्होंने विक्रम कादियान और बेरी हलके की जनता का आभार व्यक्त किया। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि विक्रम कादियान जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बदौलत से ही भाजपा झज्जर जिले के गांव-गांव में पहुंची है। आज घर-घर में कमल के फूल के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंच गया है। इसके लिए बेरी हलके के भाजपा कार्यकर्ता बधाई के पात्र है।
जादूगर सम्राट शंकर ने राम बाग मोक्ष धाम में किया पौधरोपण
सम्राट शंकर ने कहा रू मोक्ष धाम में पौधारोपण करना मेरा सौभाग्य
आप और हम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निमंत्रण पर अपनी टीम के सदस्यों के साथ पौधारोपण करने पंहुचे थे सम्राट शंकर
झज्जर, 23 जून, अभीतक:- आधुनिक युग में विभिन्न मंचों पर मनोरंजन के साधन लोगों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन परिवार संग मैजिक शो देखना एक अलग ही आनंद की अनुभूति देता है। जादू भारत की एक अद्भुत कला है। इसे जीवंत रखने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर जादू के शो दिखाए जा रहे है। यह बात विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर ने शनिवार को पौधारोपण करते हुए गाजिकमाल राम बाग मोक्ष धाम में कही। जादूगर सम्राट शंकर ने श्मशान घाट में पौधारोपण कर लोगों को पौधे लगाने और पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। जादूगर शंकर ने मोक्ष धाम सेवा समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मोक्ष धाम झज्जर में पौधारोपण करना मेरा सौभाग्य है। झज्जर के लोगों ने मुझें प्यार और सम्मान दिया है, मैं आप सभी का आभारी हूं। बता दे कि मिशन छाया, रामबाग %