Haryana Abhitak News 29/06/24

विभिन्न योजनाओं के लाभपात्रों को बांटे जाएंगे प्रमाण पत्र
नेहरू कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री का संबोधन भी होगा लाइव
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार करेंगे लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण
झज्जर, 29 जून, अभीतक:- जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि रविवार को राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, डॉ बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना व विभिन्न पेंशन योजनाओं के नए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। डीसी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पानीपत से लाइव जुड़ेंगे और जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को भी संबोधित करेंगे। डीसी ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहेंगे जिन्हें मुख्य अतिथि प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इस संदर्भ में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एडीसी सलोनी शर्मा ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित करते हुए अलग-अलग कार्यों के लिए ड्यूटी निर्धारित की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।

इंतकाल दर्ज करने के लिए तहसीलों में 30 जून को छुट्टी के दिन भी लगेंगे कैंप – डीसी
कैंप में इंतकाल के लंबित व नए आवेदनों को निपटाने के निर्देश
झज्जर, 29 जून, अभीतक:- जिला के अंतर्गत आने वाली विभिन्न तहसीलों में इंतकाल दर्ज करने के लिए रविवार को विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि कैंप में लंबित इंतकाल के अलावा आम नागरिक द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले इंतकाल के नए आवेदनों का निपटान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी पटवारियों व कानूनगो के माध्यम से तहसील मुख्यालयों पर सभी इंतकाल का निपटान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी सीआरओ भी कैंप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने इंतकाल को लेकर लगाए जाने वाले शिविरों के लिए संबंधित अधिकारियों को गांवों में मुनादी करवाने के निर्देश दिए। सभी पटवारी व कानूनगो को कैंप के दौरान तहसील मुख्यालय में हाजिर रहकर इंतकाल के मामलों को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।.

इग्नू ने एमबीए हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट में किया नया पाठ्यक्रम लांच – डॉ धर्म पाल
झज्जर, 29 जून, अभीतक:- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू ने हाल ही में एमबीए हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एक नया कार्यक्रम लांच किया है इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षित कार्यबल का एक पूल विकसित करना है जिसे निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों, संबंधित संगठनों और अस्पतालों द्वारा कुशल सहायता प्रदान करने और दूरदराज के क्षेत्रों सहित देश भर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए नियोजित किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों के प्रभावी प्रबंधन में प्रमुख मुद्दों की पहचान और विश्लेषण करना है इसके साथ साथ स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में राष्ट्रीय और वैश्विक सोच और अंतर-सांस्कृतिक समझ को प्रोजेक्ट करना। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल, सामाजिक जवाबदेही और नैतिकता प्राप्त करने के लिए बहु-विषयक टीम प्रबंधन के लिए सभी हितधारकों के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करना अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल के संदर्भ में नवीनतम तकनीकों को अपनाना। स्वास्थ्य देखभाल प्रशासन में उभरती और चल रही व्यावसायिक चुनौतियों पर अनुसंधान का उपयोग करके विश्लेषणात्मक और व्यावहारिक दृष्टिकोण के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में नवीन और साक्ष्य आधारित प्रथाओं का विकास करना इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य है इस कार्यक्रम में दाखिला लेने के लिए भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक पास अभ्यर्थी दाखिला ले सकतें है इस कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि 02 वर्ष एवं अधिकतम अवधि 04 वर्ष होगी इस कार्यक्रम में पहले और दूसरे सेमेस्टर की फीस 15,500 रुपये प्रति सेमेस्टर होगी, तीसरे सेमेस्टर की फीस 19,500 रुपये और चैथे सेमेस्टर की फीस 17,500ध्- रुपये होगी।इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट ूूू.पहदवन.ंब.पद पर जाकर 30 जून 2024 तक दाखिला ले सकते है

गाड़ी में अवैध देशी शराब भरकर ले जाते हुए 204 पेटिया के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 29 जून, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गाड़ी में आवैध देशी शराब भरकर ले जाते हुए 204 पेटियों के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने जिला में शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनाकोटिक सेल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक दिपक ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि राधे नामक एक व्यक्ति जो दिल्ली का निवासी है गाड़ी महिंद्रा मैक्सिमो मैं अवैध शराब भरकर पुराना बस स्टैंड बहादुरगढ़ से परनाला की तरफ जाएगा। जिस सूचना पर एंटी नारकोटिक सेल की पुलिस टीम ने परनाला रोड बहादुरगढ़ पर नाकाबंदी की गई। कुछ समय के पश्चात पुराना बस स्टैंड बहादुरगढ़ की ओर से एक महिंद्रा मैक्सिमो गाड़ी आई हुई दिखाई दी जिसको पुलिस पार्टी ने संदेह के आधार पर रुकवाकर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने अपना नाम राधे निवासी रोहिणी दिल्ली बताया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर देशी शराब की 204 पेटी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल मे जा रही है।

स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
दाखिले का शेड्यूल बदला, पहली मेरिट लिस्ट अब 05 जुलाई को आयेगी’
झज्जर, 29 जून, अभीतक:- विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि अभी तक जिन विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया है, वे रविवार तक उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
पहली मेरिट लिस्ट 05 जुलाई को
दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन 02 जुलाई तक होगी। विद्यार्थी यदि अपने ऑनलाइन फार्म में कोई संशोधन करना चाहें तो 01 जुलाई तक कर सकते हैं, जिसके लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 04 जुलाई को जारी होगी जबकि फाइनल मेरिट लिस्ट 05 जुलाई को आयेगी। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे 05 जुलाई से 09 जुलाई तक फीस भर सकेंगे।
दूसरी मेरिट लिस्ट 11 जुलाई को
दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को जारी होगी जबकि फाइनल लिस्ट 11 जुलाई को आयेगी। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे 11 जुलाई से 13 जुलाई तक फीस भर सकेंगे।
ओपन काउंसलिंग 16 जुलाई से
पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद बची खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग 16 जुलाई से शुरू होगी जबकि नए आवेदनों के लिए एडमिशन पोर्टल 17 जुलाई से खुलेगा और 23 जुलाई तक 100 रुपए लेट फीस के साथ दाखिले होंगे। इसके बाद 24 जुलाई से 30 जुलाई तक 100 रूपये लेट फीस के अलावा 100 रूपये प्रतिदिन अतिरिक्त शुल्क लगेगा। कक्षाएं दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिले होने के बाद शुरू होंगी।
अब तक 1975 आवेदन
नेहरू कॉलेज में सात स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इन कक्षाओं की 1200 सीटों पर दाखिले के लिए अब तक 1975 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें बीए की 480 सीटों के लिए 1041, बीएससी फिजिकल साइंस की 300 सीटों के लिए 212, बीएससी लाइफ साइंस की 80 सीटों के लिए 137, बीकॉम की 140 सीटों के लिए 142, बीबीए की 80 सीटों के लिए 118, बीसीए की 80 सीटों के लिए 302 और बीएससी गणित की 40 सीटों के लिए 23 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सेवा-निवृत्ति समारोह मनाया
झज्जर, 29 जून, अभीतक:- पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में आज संस्थान के निदेशक सुरेंदर कुमार खनगवाल की रिटायरमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन कंचन कुमार ने किया। मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक योगेंदर बरनवाल ने बताया कि खनगवाल जी ने पंजाब नेशनल बैंक में 38 साल की सेवा दी। जिसमे उन्होंने भारत के विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश में 11 वर्ष, मुंबई में 2 वर्ष 10 माह, केरल में 3 वर्ष पश्चमी उत्तर प्रदेश में 3 वर्ष, भिवानी में 8 वर्ष, मोखरा में 3 वर्ष, आर सेटी में निदेशक के तौर पर लगभग 4 वर्ष की सेवाए प्रदान की। इस अवसर पर उनके परिवार जन, योगेश पराशर जिला प्रबंधक एनआरएलएम व उनकी पूरी टीम, डॉ. कृष्ण दलाल, पंचकुला एनआरएलएम से, देवेंदर चहल सचिव रेड क्रॉस, जिले सिंह अहलावत वरिष्ठ प्रबंधक पीएनबी, आर सेटी स्टाफ, सनोज कुमार पीएनबी झज्जर भी उपस्थित रहे।


बीजेपी सरकार ने 2014 से 2016 तक सरकारी स्कूलों में 4 लाख बच्चों का फर्जी दाखिला दिखाया – जिला अध्यक्ष मदन सिंह
बच्चों की शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए डकार गई बीजेपी – मदन सिंह
हरियाणा की बीजेपी सरकार शुरू से ही भ्रष्टाचार में डूबी – मदन सिंह
4 लाख फर्जी दाखिले के मामले में दर्ज एफआईआर में पूर्व शिक्षा मंत्री का नाम क्यों नहीं? – कमांडेंट संतोष यादव एक्स सर्विसमैन जिला अध्यक्ष
बीजेपी नेताओं को बचाने में लगी सीबीआई – कमांडेंट संतोष यादव एक्स सर्विसमैन जिला अध्यक्ष
2016 के बाद से स्कूली एडमिशन की भी जांच होनी चाहिए – कमांडेंट संतोष यादव एक्स सर्विसमैन जिला अध्यक्ष
रेवाड़ी, 29 जून, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने शिक्षा घोटाले में सीबीआई एफआईआर पर हरियाणा की बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जब से बीजेपी हरियाणा में शासन में आई है उसी दिन से इन्होंने भ्रष्टाचार और लूट शुरू कर दिया। अब इसके सुबूत भी सामने आ गए हैं। सीबीआई ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं, जब 2014 में बीजेपी सरकार बनी तो तब से लेकर 2016 तक दो साल में सरकारी स्कूलों में 4 लाख बच्चों का फर्जी दाखिला दिखाया गया। इन बच्चों के नाम पर वजीफे, मिड डे मील और वर्दी के पैसे सारा खर्चा सरकारी खातों से निकलते रहे। यहां तक कि इन बच्चों के नाम पर सरकारी टीचर्स हायर किए गए और उनकी तनख्वा को भी डकार गए, करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनने के बाद सबसे पहला भ्रष्टाचार बच्चों की शिक्षा में किया और हमारी नींव खोखली करने के लिए किया। बीजेपी बच्चों की शिक्षा को किस तरीके से बर्बाद कर रही है और कैसे सरकारी स्कूल बंद कर रही है ये सब हमने देखा। लेकिन अब ये सच भी सामने आ गया कि इन बच्चों के नाम पर करोड़ों अरबों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने कहा मैं पूछना चाहता हूं कि सीबीआई ने तीन तीन एफआईआर दर्ज की उसके बावजूद बीजेपी के नेताओं को, उस समय के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को बचा लिया। एफआईआर में उनका नाम नहीं डाला, उनसे पूछताछ नहीं गई, उन पर रेड नहीं की गई और उनकी जांच एनएचआई की गई कि इस करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार में उनका कितना हाथ था। उन्होंने कहा ये सोचने की बात है कि पूरे हरियाणा में स्कूलों में फर्जी दाखिले दिखाए गए। क्या किसी एक इलाके का व्यक्ति या नेता ऐसा कर सकता है? इसके लिए राज्य सरकार का हाथ सिर पर होना जरूरी है। इसके लिए पूर्व शिक्षा मंत्री जो 2014 से 2016 तक शिक्षा मंत्री थे, यदि पूरी तरह से जांच की जाए तो उनका हाथ इस घोटाले में मिलेगा। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ये एफआईआर दर्ज करनी पड़ी है। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एसबीआई तीन महीने में जांच करके रिपोर्ट फाइल करे, लेकिन सीबीआई ने पांच साल लगा दिए। क्योंकि इसमें कहीं ना कहीं बीजेपी के नेता शामिल हैं और इसमें बीजेपी के मंत्री या मुख्यमंत्री का नाम आ रहा होगा। इसलिए इसमें देर की गई। यदि आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कोई सुबूत भी न हो तो तब भी सीबीआई गिरफ्तार कर लेती है, तब भी ईडी रेड कर देती है और झूठे फर्जी केस बनाकर जेल में डाल देती है। और यहां पर सारे रिकॉर्ड और दस्तावेज सामने है। जिसमें पूरा घोटाला साफ नजर आ रहा है और कोट का आदेश भी है, सीबीआई ने तीन तीन एफआईआर भी दर्ज करदी। लेकिन सीबीआई ने इस घोटाले में बीजेपी के किसी नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा देख रहा है कि बीजेपी ने उनके बच्चों के नाम पर कैसे सरकारी खजाने में लूट की है और सरकार शुरू होते ही ये लूट शुरू हो गई थी। ये तो केवल एक मामला है जिसमें कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब ये 2014 में आते ही घोटाला करने लग गए थे तो 10 साल में कितने और किस किस तरह के घोटाले किए होंगे। यदि निष्पक्ष तरीके से इसकी जांच हो जाए तो ये जेल में मिलेंगे। लेकिन ये अपनी सरकार ने जांच नहीं होने देते, क्योंकि एजेंसियां ईडी और सीबीआई इनके हाथ में है। जिस दिन सरकार बदलेगी इनके सारे मामलों की जांच करके जिन्होंने हमारे बच्चों की वर्दी, मिड डे मील के पैसे खाए और जिन्होंने हमारे बच्चों की शिक्षा के नाम पर गबन और भ्रष्टाचार किया उनको जेल में डालने का काम आम आदमी पार्टी करेगी।

पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन – डीसी
चयनित बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
रेवाड़ी, 29 जून, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक हो, को वर्ष 2025 के जनवरी माह में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। डीसी ने बताया कि बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामतरू बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टरध्जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं। सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान, सामाजिक न्याय मंत्रालय, विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्ट्रीय चयन समिति नॉमिनेट कर सकती हैं। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी अवाड्र्सडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती हैं।

28वें महावीर अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित, 30 जुलाई तक करें अप्लाई
विजेता को मिलेगा 10 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह
रेवाड़ी, 29 जून, अभीतक:- उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा 28वें महावीर अवार्ड के लिए चार क्षेत्रों क्रमशरू अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। फाउंडेशन द्वारा चार क्षेत्रों क्रमशरू अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में पुरस्कार महावीर दिए जाने हैं, जिनमें प्रत्येक क्षेत्र में विजेता को 10 लाख रुपए, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि इस अवार्ड के लिए गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए विजेताओं का चयन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएन वेंकटा चालिहा की अध्यक्षता में न्यायपीठ द्वारा किया जाता है। प्रत्येक अवार्ड में 10 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र व एक स्मृति चिह्न दिया जाएगा। इसके लिए नागरिक 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अवार्ड के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर डाक द्वारा भगवान महावीर फाउंडेशन, सियाट हाउस, 961, पूनमल्ली हाई रोड, पुरासावाल्कम, चेन्नई, तमिलनाडु-600084 अथवा ई-मेल दवउपदंजपवदे.इउंिूंतके/हउंपस.बवउ के माध्यम से भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भगवान महावीर फाउंडेशन की वेबसाइट इउंिूंतके.वतहध् पर लॉगिन कर सकते हैं।

जिला परिवेदना समिति की बैठक आज बाल भवन में – डीसी
विद्यालय शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा करेंगीं परिवादों की सुनवाई
रेवाड़ी, 29 जून, अभीतक:- जिला के नागरिकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक रविवार 30 जून को को दोपहर 12 बजे बाल भवन रेवाड़ी स्थित ऑडिटोरियम में हरियाणा की विद्यालय शिक्षा राज्य मंत्री एवं चेयरपर्सन जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति सीमा त्रिखा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में 12 नए व 3 पुराने परिवादों सहित कुल 15 परिवादों की सुनवाई की जाएगी। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 12 नए परिवाद सहित पिछली बैठक में लंबित 3 परिवाद निपटारे के लिए रखे जाएंगे, जिनकी सुनवाई राज्यमंत्री सीमा त्रिखा द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट सहित बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।


नूहं जिले में दो दिनों में तीन हादसों में तीन बच्चों की डूबने से मौत
नूहं, 29 जून, अभीतक:- हरियाणा के नूंह जिले में दो दिनों में तीन अलग-अलग हादसों में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पहला हादसा शुक्रवार सुबह पिनगवां कस्बे में हुआ, यहां बारिश के बाद खेतों में बने एक गड्ढे में पानी भर गया जिसमें नहाते समय एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। दूसरा हादसा शनिवार को फिरोजपुर झिरका के पटपडबास गांव में हुआ। यहां एक पांच साल की मासूम बच्ची घर के पास खेलते समय एक गड्ढे में जा गिरी जिसमें उसकी मौत हो गई। तीसरा हादसा फिरोजपुर झिरका के ही गांव माहोली में घटित हुआ यहां एक 11 साल का बच्चा खेतों के गड्ढों में जमा हुए पानी में नहाते समय डूब गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। 2 दिनों में तीन हादसों को देखते हुए क्षेत्र में मातम पसरा दिखा।

बुटाना ब्रांच नहर में मनरेगा में काम कर रही महिला मजदूर का अचानक पैर फिसलकर गिरने से मौत
सफिदो, 29 जून, अभीतक:- हरियाणा के जींद में सफीदों के पास उरलाना हैड के नजदीक बुटाना ब्रांच नहर में मनरेगा में काम कर रही महिला मजदूर का अचानक पैर फिसलकर गिरने से मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान कमलेश (55) निवासी गांव टीटोखेड़ी के रूप में हुई है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना से सब इंस्पेक्टर दीपक मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की।

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से बरसाना मंदिर में की बदसलूकी
बरसाना, 29 जून, अभीतक:- कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से बरसाना मंदिर में बदसलूकी की गई। धक्का-मुक्की करते हुए उनके अंगवस्त्र खींचे गए। नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया गया। लोग चिल्ला रहे थे कि नाक रगड़वाओ, कान पकड़वाओ…। प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर बरसाना पहुंचे। उन्होंने राधा-रानी के जन्म और विवाह से जुड़े अपने बयान पर माफी मांगी। मंदिर में उन पर इस बात के लिए दबाव बनाया गया कि नाक रगड़कर माफी मांगी जाए। इस घटनाक्रम के दौरान पंडित मिश्रा असहज दिखे। आखिरकार उन्होंने मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी। दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रजवासियों का अभिनंदन किया। हालांकि, मंदिर के रिसीवर प्रवीण गोस्वामी ने कहा- बदसलूकी की बात बिल्कुल गलत है। मंदिर में भीड़ थी, वह अचानक आए थे। उन्होंने राधा-रानी से माफी मांगी, यही ब्रजवासी चाह रहे थे।

मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन ने चलाया महापौधारोपण अभियान, 25 गांवों में किए 625 पौधें रोपित
महापौधारोपण अभियान के तहत आज गांव रानिला में किए जाएंगे 1400 पौधें रोपित : अनिल बलवान साहु
बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए प्रत्येक जन को करने होंगे सांझे प्रयास : अनिल बलवान साहु
चरखी दादरी, 29 जून : एक रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी की औसत सतह का तापमान वर्ष 2030 तक 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा। ये बढ़ोत्तरी पूर्वानुमान से एक दशक पहले ही हो जाएगी। इसके साथ-साथ इस सदी के अंत तक समुंद्र का जलस्तर लगभग दो मीटर तक बढ़ जाएगा। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि ग्लोबल वार्मिंग तेज हो रही है और इसके लिए साफ तौर पर मानव जाति ही जिम्मेवार है। ऐसे में बढ़ते पर्यावरण को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक जन को पौधारोपण मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा संगठन द्वारा वन मंडल चरखी दादरी के सहयोग से संगठन के युवा विंग के अध्यक्ष अनिलबलवान साहु के नेतृत्व में शनिवार को महापौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसके तहत चरखी दादरी जिला के 25 गांवों बौंदकला, बौंद खुर्द, रणकौली, ऊण, निमड़ी, मालपोस, सांजरवास फौगाट, सांकरोड़, लांबा कोहलावास, मिसरी, जयश्री, कमोद, मिर्च, सौफ कांसनी, रावलधी, झिंझर, खातीवास, अचीना, पिगौवा, बास, सांवड़, हिंडौल, समसपुर, भागेश्वरी, लौहरवाड़ा में पौधारोपण अभियान चलाते हुए सभी 25 गांवों में 25-25 (625) पौधों का रोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस बारे में जानकारी देते हुए मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा संगठन के युवा विंग के अध्यक्ष अनिलबलवान साहु ने बताया कि शनिवार को चलाए गए महापौधारोपण अभियान के तहत जिन भी गांावों में पौधों का रोपण किया गया है, वहां पर पौधा रोपित करने वाले व्यक्ति को ही उसके संरक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गई है, ताकि पौधों को पेड़ बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस मानसून के सीजन में मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा संगठन द्वारा जिला में एक लाख पौधें रोपित करने का लक्ष्य लिया गया है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके द्वारा रोपित किए गए पौधें पेड़ बन सकें। साहु ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को सिर्फ पौधारोपण के माध्यम से ही रोका जा सकता है, लेकिन पर्यावरण संरक्षण के लिए सिर्फ पौधारोपण पर्याप्त नहीं, बल्कि रोपित किए गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेवारी भी उठानी होगी, तभी हम आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ हवा का तोहफा दे पाएंगे। अनिल बलवान साहु ने बताया कि महापौधारोपण अभियान के तहत 30 जून को गांव रानिला में भी विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत 1400 पौधों का रोपण करने का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ डीएफओ नवल किशोर व अध्यक्षता रेंजर ऑफिसर हेमंत पारिक, सरपंच संजीत करेंगे। इस अवसर पर सरपंच नरेश, महेंद्र, डा. नरेंद्र, डा. पवन, सुमन, नवीन योगी, प्रवीण योगी, मैनपाल, भूदेव, सरपंच प्रेमपाल, सरपंच अजीत, संदीप सांगवान, सूबेदार मेजर जगबीर सिंह, जयपाल, जगबीर सिंह, महंत चंदनदास, सुनील बल्हारा, नानूराम, पुरूषोत्तम, नारायदत्त तिवारी, सुनील मोठसरा, डा. रोबिन, सुदर्शन सरपंच, अजीत फौजी, नवीन शर्मा, सुरेश परमार, राजेंद्र भट्ट, धर्मपाल, सरपंच संजय, राजेश फौगाट पूर्व सरपंच, प्रीतम यादव, नरेंद्र यादव, वीर सिंह यादव, बबलू यादव, सुकेश यादव, घनश्याम, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र जाखड़, सुंदर चौहान, विजय यादव, महेश चौहान, ब्रह्मपाल परमार, मनेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान जगदीश सरपंच, ललित परमार, अमृतपाल सिंह, हरिनारायण, अनार सिंह तंवर, शेखू परमार, हेमु परमार, विनोद सरपंच, विनोद पूर्व सरपंच, नरेश कोच, डा. नरेश, विरेंद्र, सोनू यादव, ब्रह्मपाल शर्मा सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

 

कई राज्यों में पूरी तरह एक्टिव हुआ मानसून
दिल्ली, 29 जून, अभीतक:- देशभर में कुछ राज्यों को छोड़कर मानसून लगभग पूरी तरह एक्टिव हो चुका है। उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ने से 8 कारें बह गईं। उधर, दिल्ली में 28 जून को 24 घंटों में 9 इंच बारिश हुई, जो जून 1936 में एक दिन में 9.27 इंच बारिश के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है। इससे न केवल जून बल्कि मार्च से अब तक, यानी 4 महीने का कोटा पूरा हो गया। दिल्ली में बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। कल 5 लोगों की जान गई थी। शुक्रवार रात एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के गड्ढे में 3 मजदूर गिर गए थे। बारिश के कारण गड्ढे में पानी भरा था। आज सुबह तीनों मजदूरों के शव निकाले गए। प्डक् ने शनिवार को 27 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक शामिल हैं।

अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं की होंसला- फजाई की, बोले, अपने दम पर चुनाव लड़कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी भाजपा
हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी भाजपा – अमित शाह’
पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने हरियाणा प्रदेश में 2,70,000 करोड रुपए के करवाए विकास कार्य – केंद्रीय गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री पंचकूला में आयोजित विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को कर रहे थे संबोधित
पंचकुला, 29 जून, अभीतक:- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने माता मनसा देवी की भूमि से घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव भाजपा अपने बलबूते लड़कर तीसरी बार हरियाणा में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में अन्य किसी भी पार्टी के साथ समझौता नहीं होगा और हम अकेले ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को हर घर में जाकर प्रत्येक वोटर से वोट की अपील करनी होगी। केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार को पंचकूला में आयोजित विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की दूसरे सत्र की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा कि प्रति व्यक्ति प्रति एकड़ अनाज पैदा करने में ‘‘म्हारे हरियाणा’’ ने रिकॉर्ड बनाया है। देश को रक्षक देने में अनुपातिक तौर पर सबतै आगे म्हारे हरियाणा है। स्वर्ण पदक दिलाने में हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ी आगे हैं। बासमती चावल का उत्पादन सबसे ज्यादा ‘‘म्हारा हरियाणा’’ कर रहा है। लाल डोरे को मालिकाना हक सबसे पहले हरियाणा में दिया गया। आयुष विश्वविद्यालय बनाने के अलावा अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देना हरियाणा के रिकॉर्ड को दर्शाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में किए गए कार्यों से लोगो को अवगत करवाएं। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने हरियाणा प्रदेश में 2,70,000 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में कई असंभव बातों को संभव करके दिखाया है, इनमें अयोध्या का राम मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर की धारा 370 व 35ए को समाप्त करना, सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को संदेश देना, देश में नई शिक्षा नीति को लागू करना शामिल रहा है। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश को पूरे देश में कई महत्वपूर्ण चीजों के लिए जाना जाता है। देश को कई मामलों में हरियाणा ने आत्मनिर्भर बनाया है। अनाज के गोदाम किसानों के द्वारा पैदा किए हुए अन्न से भरे हुए हैं। देश की सेना में हरियाणा के ज्यादा संख्या में जवान हैं। खेल के मैदान में स्वर्ण दिलवाने वाले भी हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ी आगे मिलते हैं। हरियाणा की धरती पर ही कुरुक्षेत्र में गीता का उपदेश दिया गया। महाराजा अग्रसेन, दानवीर कर्ण, गुरु द्रोणाचार्य भी हरियाणा की धरती पर पैदा हुए हैं। कार्यकर्ताओं में जोश और नई ऊर्जा भरते हुए श्री शाह ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बूथ स्तर से मतदाता की कद्र करती है। किसी भी जीत का श्रेय पार्टी अपने बूथ कार्यकर्ता को देती है। इसी कारण कार्यकर्ताओं के समूह को भाजपा में देव दुर्लभ फौज कहा जाता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह खुद को भाजपा पार्टी का समर्पित सिपाही समझकर एक-एक वोट के लिए काम करें। श्री शाह ने कहा कि हमारे जैसे कार्यकर्ता किसी अन्य पार्टी के पास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बड़े गर्व के साथ जनता के बीच जाएं, क्योंकि मोदी और मनोहर-नायब सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे कार्यकर्ताओं को सिर झुकाना पड़े। हमने हर मोर्चे पर देश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हारा हुआ विपक्ष अपने आपको जीता हुआ समझ रहा है यह विपक्ष झूठ फैला रहा है। श्री शाह ने कहा कि हम गरीब कल्याण के आधार पर सरकार बनाएंगे। हरियाणा ने समग्र रूप से विकास किया है। भाजपा सरकार ने युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां दी है और भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा दिया है।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस जनता में भ्रम फैलाकर लोकसभा चुनाव में मिली हार को छिपाने में लगी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में 6 दशक के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता हैं। भाजपा की जीत का आधार पार्टी का सिद्धांत कार्यकर्ताओं का परिश्रम और भाजपा की सरकारों द्वारा किए गए लोक कल्याण के काम हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के नेता कट, कमीशन और करप्शन में लिप्त रहे हैं। पहले हरियाणा में एक सरकार एक जिले के लिए, दूसरी सरकार दूसरे जिले के लिए काम करती थी, लेकिन भाजपा ने 10 वर्षों में पूरे हरियाणा में एक समान काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र में कमल की सरकार बना दी है और अब हरियाणा में भी तीसरी बार कमल की सरकार बनानी है। कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सोनिया की आंखों का तारा (राहुल गांधी) और हुड्डा साहब का सितारा (दीपेंद्र हुड्डा) अब हरियाणा में तारा-सितारा नहीं चलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से जीतना है।


कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मौका परस्त – धमेंद्र प्रधान
विस्तृत कार्यकारिणी की बैठक के पहले सत्र में बोलते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान ने देश की अर्थव्यवस्था में हरियाणा के योगदान की जमकर तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि देश की उन्नति में हरियाणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश में पिछले 10 वर्षों के दौरान अब तक जो भी चुनाव हुए हैं उनमें प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाया है। यहां श्री प्रधान ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को भी घेरा। श्री प्रधान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा के अंदर जो फिफ्टी-फिफ्टी हुआ है, आगे उसको आगे बढ़ाकर 60-40 बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चाहे नीट की परीक्षा हो या अन्य किसी भी प्रकार का मुद्दा हो, उस पर सरकार अपना पक्ष रखने को तैयार है। विपक्ष इन बातों को अपना मुद्दा बनाकर देश में अराजकता फैलाना चाहती है। हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के साथ समझौता कर लेती है और चुनाव के बाद उस समझौते को खत्म कर देती है ये दोनों पार्टी मौकापरस्त है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना की महामारी और दूसरे देशों के बीच हो रहे युद्ध के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई, बड़े-बड़े देशों की कमर टूट गई थी। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस द्वारा आरक्षण खत्म करने के फैलाए गए भ्रम को तोड़ते हुए श्री प्रधान ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधान के रूप में हैं तब तक आरक्षण बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पास वर्ष 2004 से 2014 तक 10 साल में किए गए जमीन घोटाले, दलितों पर अत्याचार, भाई-भतीजावाद के अलावा कोई मुद्दा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदेश के लोगों के बीच में जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार कर कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करना होगा। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमें पार्टी के लिए नए लोगों को जोड़ने का काम करना है। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से 26 जुलाई तक नए वोट बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने समर्थकों की वोट को जोड़ने का काम व जिम्मेदारी को प्रमुखता से निभाना है।

 

10 सालों में किए गए विकास कार्यों के आधार पर तीसरी बार बनाएंगे सरकार – नायब सिंह
विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री ने गिनवाई सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां’
विस्तृत कार्यकारिणी बैठक में बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा 10 सालों में किए गए विकास और जनहित कार्यों के आधार पर तीसरी बार जनता भाजपा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सोच अंत्योदय की है। अंत्योदय की भावना पर चलते हुए हमने पिछले 10 सालों में 50,000 परिवारों को अंत्योदय श्रेणी में चिन्हित किया है। ये वो लोग थे जिनके पास काम करने के लिए कोई पैसा नहीं था। हमारी सरकार ने 50,000 लोगों को परिवार उत्थान योजना के तहत लोन देकर आगे बढ़ने का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर सभी कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता का आभार जताया। नायब सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बहुत-सी समस्या हमारे सामने आई, जो अब हमारे लिए अनुभव देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम पहले से ज्यादा शक्ति लगाकर 10 सालों में किए गए विकास कार्यों के आधार पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से तीसरी बार प्रदेश में कमल का फूल खिलाने का काम करेंगे। सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनवाते हुए श्री सैनी ने कहा कि वर्ष 2014 में बुजुर्गों को 1000 रूपये बुढ़ापा पेंशन के रूप में मिलते थे और अब 2024 में बुजुर्गों को 3000 रूपये बुढ़ापा पेंशन मिल रही है। पिछले साढ़े 9 साल में हमारी सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में 2000 रूपये का इजाफा किया। उन्होंने कहा कि अब बुजुर्गों को पेंशन बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। हमारी सरकार ने ऐसी योजना लागू की जिससे 60 वर्ष पूरे होते ही बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन अपने आप आनी शुरू हो जाती है। प्रदेश के 2,32,000 लोगों की इस योजना के तहत पेंशन बनकर उनके घर पर पहुंची है। प्रदेश में 19 लाख 65,000 बुजुर्गों को बुजुर्ग सम्मान भत्ता मिल रहा है। नायब सैनी ने कहा कि सरकार ने दयालू योजना के तहत 8037 परिवारों को वित्तीय सहायता देकर सहयोग किया है। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को बस में 1000 किलोमीटर फ्री में यात्रा करने का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आयुष्मान कार्ड के साथ चिरायु योजना को लागू किया, जिससे प्रदेश के एक करोड़ 19 लाख लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय परिवार की छत के ऊपर फ्री में सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है। इस योजना के तहत जिस परिवार की आय एक लाख से कम है, उसको 60 हजार रुपए केंद्र सरकार और 50 हजार रूपए प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 47 लाख परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए हैं, जो वर्ष 2014 में 25 लाख 12 हजार कार्ड थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज बीपीएल राशन कार्ड काटे जाने की अफवाह फैला रही हैं जबकि प्रदेश में 10 साल में 21 लाख परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड और बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जब काफी रोजगार बंद हो गए तब सरकार ने रेहडी- फड़ी का काम करने वाले जरूरतमंद परिवारों को बिना ब्याज 10- 10 हजार रुपए की मदद करने का काम किया है। अब तक 1 लाख 41 हजार लोगों को यह सहायता सरकार द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में साढ़े 4 करोड़ लोगों को लाभ दिया है। हरियाणा प्रदेश के 63 हजार लोगों को इस योजना के तहत मकान बनाकर चाबी सौंप दी गई है। अभी 16 हजार मकानों का निर्माण चल रहा है, उनका जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करके चाबी सौंप दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वह सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार का गठन किया जा सके।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने लालच देकर मतदाताओं को बरगलाया – मनोहर लाल’
केंद्रीय आवास एवं शहरी निकाय मंत्री मनोहर लाल ने कहा लोक सभा चुनाव के दौरान प्रदेश में भले ही चुनाव का रिजल्ट फिफ्टी-फिफ्टी रहा हो, पर सही मायने में हम कांग्रेस से आगे हैं। इस चुनाव से कांग्रेस राज्यसभा सांसद की एक सीट हारी है जो भाजपा के खाते में आने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में महिलाओं के खाते में 8500 रुपये भेजने, आरक्षण खत्म करने की अफवाह फैलाकर लोगों को बरगलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब जनता कांग्रेस के फरेब को समझ चुकी है, इसलिए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ कर देगी। मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार जरूरतमंद और अंत्योदय को आगे बढ़ाने वाली विचारधारा की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी ने 1975 में संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब शीघ्र ही प्रदेश में विधानसभा के चुनाव आने वाले हैं और हर कार्यकर्ता को एक-एक घर में जाकर अपने चुनाव का प्रचार करना है और तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनानी है।
ये रहे मौजूद
केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी में राजनीतिक प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, केंदीय मंत्री राव इंद्रजीत, डा. सुधा यादव, संगठन सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद सुभाष बराला, सांसद नवीन जिंदल, महामंत्री मोहनलाल बडोली, सुरेन्द्र पूनिया, अर्चना गुप्ता, सांसद रामचंद्र जांगडा, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, पूर्व मंत्री अनिल विज, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, विधायक लीलाराम गुर्जर, किरण चैधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष पंचकूला दीपक शर्मा, पंचकूला महापौर कुलभूषण गोयल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हरियाणा में बीजेपी की फिर सरकार बनगी, नायब सैनी ही बनेंगे मुख्यमंत्री – शाह
हमें किसी बैसाखी की अब जरूरत नहीं
पंचकूला, 29 जून, अभीतक:- गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पंचकूला में वर्करों की मीटिंग में अमित शाह ने कहा कि भाजपा यहां किसी की बैसाखी पर नहीं चलेगी। भाजपा नायब सैनी की अगुआई में अकेले पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी। इससे शाह ने संकेत दे दिया कि अगर हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी तो नायब सैनी ही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें कि लोकसभा में 10 में से 5 सीटें हारने के बाद पंचकूला में भाजपा की पहली बड़ी मीटिंग हो रही है। इससे पहले शाह के हरियाणा पहुंचने पर ब्ड नायब सैनी ने उनका स्वागत किया। वहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर, राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा और सांसद नवीन जिंदल ने अमित शाह का स्वागत किया। वहीं मीटिंग के पहले सत्र के बारे में भाजपा प्रदेश प्रभारी धमेंद्र प्रधान ने मीडिया से जानकारी साझा की। धमेंद्र प्रधान ने बताया कि आगामी 3 महीने में विधानसभा चुनाव है। इसे देखते हुए 100 दिन का रोडमैप बनाया गया है। 100 दिन में बूथ से लेकर मंडल और विधानसभा वाइज कार्यक्रम होंगे। हर जिले में 5 केंद्रीय मंत्रियों का प्रवास रहेगा। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगी। हरियाणा पीएम मोदी के विजन को लीड करेगा। चुनाव में हमारे प्रतिनिधि जनता के पास जाएंगे। तीसरी बार भी जनता का विश्वास जीतेंगे। पहले सत्र की शुरुआत भाजपा के हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की। इस मौके केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। सत्र की शुरुआत राष्ट्र गीत से हुई। करीब 2 घंटे बाद पहले सत्र का समापन हो गया है। बैठक की शुरुआत में पहले सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। केंद्र की तरह हरियाणा में भी सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को गिनवाया कि किस प्रकार गरीबों के लिए सरकार ने काम किया। बिना सिफारिश नौकरी दी गई और किस तरह इन्फ्रास्ट्रक्चर को हरियाणा में मजबूत किया गया। नायब सैनी से कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने और कांग्रेस द्वारा लोगों में फैलाए गए झूठ का पर्दाफाश करने को कहा।

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी एडमिशन
स्कॉलरशिप-यूनिफॉर्म के नाम पर सरकारी फंड का किया मिसयूज, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर
चंडीगढ, 29 जून, अभीतक:- हरियाणा के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2014 से 2016 के बीच 4 लाख फर्जी दाखिले करने के मामले में चंडीगढ़ सीबीआई ने 3 एफआईआर दर्ज की हैं। छात्रवृति, वर्दी और मिड-डे मील के लिए सरकार से मिलने वाले फंड में गबन के लिए कागजी दाखिले किए गए थे। मामले में सरकारी कर्मी द्वारा गलत दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश रचने समेत भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराएं लगाई गई हैं। इससे पहले स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने कई साल तक इसी मामले की जांच कर 7 एफआईआर दर्ज की थीं। इस मामले में 2 बार विजिलेंस की विशेष जांच टीम भी बनी। 3 स्तर पर जांच कर रिपोर्ट पेश की, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जांच से संतुष्ट नहीं हुआ। हाई कोर्ट ने एक अपील केस में 30 मार्च, 2018 को दर्ज मामले में नवंबर 2019 को फैसला सुनाते हुए जांच ब्ठप् को सौंपी थी। कोर्ट ने सीबीआई को 3 महीने में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। अब करीब 4 साल बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। इन मामलों की जांच सीबीआई की एएसपी सीमा पाहुजा और एएसपी राजीव गुलाटी को सौंपी गई है। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर ब्ठप् ने कार्रवाई की है। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर ब्ठप् ने कार्रवाई की है। कितने का घोटाला? एक दशक बाद भी आंकड़ा स्पष्ट नहीं सालों की जांच के बाद भी अभी तक किसी भी एफआईआर में यह स्पष्ट नहीं है कि कुल कितने का वित्तीय घोटाला हुआ है। इतना जरूर कहा गया कि छात्रवृति, वर्दी, मिड-डे मील के लिए मिलने वाले फंड में गबन किया गया। सीबीआई में दर्ज एफआईआर के मुताबिक हरियाणा के विभिन्न जिलों में 4 लाख से अधिक स्टूडेंट का दाखिला दिखाकर वित्तीय गबन किया गया। गबन करने वालों ने इन 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए अध्यापकों की आवश्यकता दिखाई गई थी। इस मामले में शक के दायरे में प्राथमिक शिक्षा विभाग है। पहले विजिलेंस और अब सीबीआई ने भी किसी को नामजद नहीं किया है। अब फिर से संबंधित जिम्मेदारों से पूछताछ हो सकती है। जून 2015 में शिक्षा विभाग ने 719 गेस्ट टीचरों को हटाने का नोटिस जारी किया। गेस्ट टीचर हाईकोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने 6 जुलाई, 2015 को याचिका खारिज कर दी। रिव्यू पिटीशन भी नहीं मानी। सितंबर, 2015 में डबल बेंच में पहुंचे। सरकार को नोटिस जारी हुआ। वहां जवाब में सरकार ने बताया कि सरकारी स्कूलों में छात्र घट गए हैं। कोर्ट ने रिकॉर्ड मांगा तो सामने आया कि 22 लाख बच्चों में 4 लाख के दाखिले फर्जी हैं। कोर्ट ने सरकारी धन की हेराफेरी की आशंका जताते हुए जांच कराने को कहा, जो उस वक्त नहीं कराई। कोर्ट ने शिक्षा विभाग के एसीएस को बुलाया। ब्लॉक व जिला स्तर पर जांच हुई, कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ तो विजिलेंस को सौंपी। मार्च 2019 में नए सिरे से ैप्ज् बनाने की अनुमति मांगी गई। फिर 200 विजिलेंस कर्मियों ने 12,924 स्कूलों में प्रोफार्मा के जरिये डेटा मिलान किया। करनाल, पानीपत व जींद में 50,687 बच्चे नहीं मिले। अम्बाला में फर्जी दाखिले मिले। हिसार, भिवानी, सिरसा व फतेहाबाद जिलों में 5,735 बच्चे अनुपस्थित मिले। रोहतक, सोनीपत व झज्जर में सब कुछ ठीक मिला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *