Haryana Abhitak News 21/07/24

कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी झज्जर।

प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स को 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में कोचिंग सेंटर चलाने वालों के लिए पंजीकरण करना बेहद जरूरी है। सेंटर संचालक 31 अगस्त तक हर हाल में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि बिना पंजीकरण के सेंटर चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन कोचिंग सेंटर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। नई गाइड लाइंस के मुताबिक अब कोई भी कहीं भी कोचिंग सेंटर नहीं खोल पाएगा, इसके लिए उसे रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इन गाइडलाइंस में कोचिंग सेंटर्स संचालकों की मनमानी फीस को लेकर भी नियम बनाए गए हैं। अब वो मनमानी फीस नहीं वसूल पाएंगे।
कोचिंग सेंटर के लिए फायर, स्वास्थ्य विभाग से एनओसी जरूरी
डीसी ने कहा कि आईआईटी जेईई, एमबीबीएस, नीट जैसे प्रोफेशनल कोर्स के लिए कोचिंग सेंटर्स के पास फायर और भवन सुरक्षा संबंधी एनओसी होनी जरूरी है। इसके अलावा कोचिंग सेंटर्स की ओर से परीक्षा और सफलता के दबाव की स्थिति में बच्चों को मनोवैज्ञानिक रूप से काउंसलिंग कराने और उनकी मानसिक सेहत को बेहतर रखने के लिए काउंसलर उपलब्ध कराना होगा।
नियमों की पालना नहीं करने वालों पर लगेगा जुर्माना’
डीसी ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग सेंटर्स खोलने और नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। पहली बार आदेश का उल्लंघन के लिए 25 हजार, दूसरी बार एक लाख और तीसरी बार अपराध के लिए रजिस्ट्रेशन कैंसल करने के साथ भारी जुर्माना के लिए तैयार रहना होगा।

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक – डीसी
पुरस्कार के तहत संस्थान को 51 लाख व व्यक्तिगत स्तर पर मिलेगी 5 लाख की नकद राशि
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और संस्थानों को वर्ष 2025 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने देते हुए बताया कि वर्ष 2025 के लिए सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्ति एवं संस्थान 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भारत में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान और निस्वार्थ सेवा को मान्यता देने तथा उन्हें सम्मानित करने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार नामक एक वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है। इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है। इस पुरस्कार में चयनित संस्था को 51 लाख रुपए नगद और एक प्रमाण पत्र तथा व्यक्तिगत मामले में 5 लाख रुपये नगद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के लिए केवल भारतीय नागरिक और भारतीय संस्थान ही आवेदन के पात्र होंगे। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी व आवेदन के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट अवार्डसडॉटजीओवीडॉटइन पर विजिट कर सकते हैं।

एक पेड़ मां के नाम अभियान में प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण का ले संकल्प – डीसी
बरसाती सीजन के चलते पौधरोपण के लिए यह अनुकल समय
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बरसाती सीजन चल रहा है,यह पौधारोपण के लिए उपयुक्त समय है। प्रत्येक व्यक्ति पौधा रोपित करते हुए उनकी देखभाल का भी संकल्प ले,जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पौधा रोपण अभियान के उपलक्ष्य में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया गया है,हमें अपनी धरा को हरा भरा बनाने के लिए इस अभियान में अपना योगदान देते हुए सफल बनाना है। डीसी ने बताया कि एक पौधा हमें अपनी धरती मां के नाम पर भी अवश्य लगाना चाहिए। वह पौधा बड़ा होकर आम जन को छाया व फल देने के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने में कारगर साबित होगा। उन्होंने दोहराया कि हम आज जो पौधे लगाते हैं तो आने वाले 5 से 10 सालों में वह पौधे हमें ऑक्सीजन , छाया एवम् फल देने का काम करते हैं। उन्होंने सभी कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठन के साथ मिलकर खाली जगह देखकर वहां पर पौधारोपण करवाए। ताकि हम आने वाले समय में अपनी पीढ़ी को शुद्ध वातावरण उपलब्ध करा सके हैं। डीसी ने जिलावासियों और सामाजिक संगठनों के लोगों को जोड़कर एक पौधा मां के नाम की मुहिम को गति प्रदान करने का आह्वान किया।

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल का झज्जर दौरा आज
जिला सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में महिला विरुद्ध अपराध के मामलों में सुनवाई करेंगी उपाध्यक्ष
दोनों पक्षों के साथ जांच अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल 22 जुलाई सोमवार को झज्जर जिला के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह महिला विरुद्ध अपराधों से जुड़े मामलों में सुनवाई करेंगी। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल राज्य महिला आयोग के अधिनियम 2012 के 10 (3) के तहत उपाध्यक्ष द्वारा दुष्कर्म, दहेज प्रताड़ना, शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न के चयनित मामलों में सुनवाई करेंगी। पुलिस विभाग को इन मामलों से जुड़े दोनों पक्षों को सूचित करते हुए सोमवार को जिला सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। शिकायतों से संबंधित इन मामलों की जांच कर रहे डीसीपी, एसएचओ एवं जांच अधिकारियों को रिकॉर्ड सहित सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

पांच राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत
झज्जऱ, 21 जुलाई, अभीतक – गांव बीरड व अकेहडी मदनपुर के बीच स्थित बणी में पांच राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत हो जाने का समाचार है। मोरों की मौत का कारण ग्रामीणों ने अज्ञात बताया है। ग्रामीणों के अनुसार बणी के साथ ही खेतों में किसानों द्वारा धान की फसल लगाई गई है और धान की फसल में दवाई डाली गई थी। माना जा रहा है कि धान में डाले गए जहरीले कीटनाशक के कारण ही मोरों की मौत हो गई। एक साथ पांच मोरों की मौत होने से होने पर ग्रामीणों की चिंता जताई है और मोरों की मौत के कारणों की जांच करने व जहरील दवा के छिड़काव पर रोक लगा जाने की मांग की है।


मुख्यमंत्री ने किया विपक्ष पर कड़ा प्रहार
जिनके खुद के बही खाते खराब हैं वो हिसाब मांग रहे हैं – नायब सिंह सैनी
विपक्ष के पास झूठ बोलने के अलावा और कुछ नहीं – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष के लोगों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जिनके खुद के बही खाते खराब हैं, वे आज वर्तमान सरकार से हिसाब मांगने की बात कर रहे हैं। विपक्ष ने अपने कार्यकाल में विकास के नाम पर केवल लोगों से झूठ बोलकर वोट लेने का काम किया है जबकि असली विकास कार्य तो वर्ष 2014 के बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया है। आज विपक्ष के पास झूठ बोलने के अलावा और कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री धन्यवादी दौरे के दौरान गांव डबरी में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में जनता की उम्मीदों के अनुरूप काम नहीं किया और अब वे झूठ बोलकर जनता से वोट की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास झूठ के अलावा कोई काम नहीं है और ना ही उनके पास कोई मुद्दा है। विपक्ष ने लोकसभा के चुनाव में भी संविधान बदलने की बात कह कर लोगों के बीच में झूठ बोलने का काम किया। जबकि संविधान से छेड़खानी का काम कांग्रेस ने ही किया है। मुख्यमंत्री करनाल में दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को मुख्यमंत्री सबसे पहले सेक्टर 7 स्थित श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे, बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और प्रदेश की जनता की सुख समृद्धि के लिए मंगलमय कामना की। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कल सोमवार से सावन मास शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं है। मुख्यमंत्री इसके बाद एडवोकेट विजय वेदपाल के निवास स्थान पहुंचे जहां पर ढोल नगाड़े बजाकर तथा फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने विधानसभा व लोकसभा चुनाव में करनाल से कमल के फूल को भारी विजय दिलाने के लिए धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री इसके बाद गांव डबरी पहुंचे। वहां पर भी ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा ग्राम पंचायत द्वारा रखी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार एक्शन मोड में है और जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला मुख्यालय व खंड स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं का समाधान के लिए समाधान शिविरों में जाएं और अपनी समस्याएं उपायुक्त के सामने रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबरी गांव में एक करोड़ 35 लाख रुपए के विकास कार्य हो चुके हैं। गांव की पंचायत द्वारा मांग पत्र दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा तथा विकास कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष से गांव में विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस गरीब लोगों को प्लाट देने की बात कह रही है। उन्होंने ना तो उन प्लॉटों का कब्जा दिया और ना ही उनकी रजिस्ट्री सौंपी, जबकि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद हमारी सरकार द्वारा 20 हजार लोगों को उनके प्लॉट के कब्जे दिए गए तथा रजिस्ट्रियां सौंपी गई। इतना ही नहीं जिन लोगों को अब तक प्लॉट नहीं मिले हैं उनके लिए पोर्टल खोल दिया गया है। पंजीकरण के बाद इनको भी प्लॉट दिए जाएंगे जिन गांवों में जमीन नहीं है वहां प्लॉट खरीदने के लिए 1 लाख रुपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हैप्पी स्कीम के तहत 23 लाख परिवारों के 84 लाख गरीब लोगों को एक हजार किलोमीटर प्रतिवर्ष मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री इसके उपरांत सेवा भारती कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए और सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, उपायुक्त उत्तम सिंह व पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, एसडीएम अनुभव मेहता, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, ओएसडी संजय बठला सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बेरी में नगपालिका की पांच दुकानों की खुली बोली कल’
दुकानों को खुली बोली में किराये पर छोड़ा जाएगा’
बेरी, 21 जुलाई, अभीतक:- स्थानीय नगरपालिका द्वारा आगामी 23 जुलाई को सुबह 11 बजे नगरपालिका की पांच दुकानों की खुली बोली आयोजित की जाएगी। नगरपालिका सचिव ललित गोयल ने बताया कि कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाली खुली बोली में जिन दुकानों को किराए पर छोड़ा जाएगा, उनमें दो दुकान लाइब्रेरी प्रथम तल और तीन दुकान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि खुली बोली की समस्त प्रक्रिया नपा कार्यालय में होगी और बोली की सभी शर्तें किसी भी कार्य दिवस को नगरपालिका कार्यालय बेरी में देखी जा सकती है। उन्होंने किराये पर दुकान लेने वाले इच्छुक बोलीदाताओं से खुली बोली में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।

कार्यक्रम में विजेता तैराकों को सम्मानित करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत। कार्यक्रम में अपना संबोधन देते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत।

तैराकी खेल में करियर बना रही युवा पीढ़ी – राव इंद्रजीत सिंह
बहादुरगढ़ स्थित एचएल सिटी में चल रही चार दिवसीय स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा
स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप में गुरुग्राम ने पहले और सोनीपत के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
बहादुरगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- स्थानीय एचएल सिटी में चल रही चार दिवसीय स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में केंद्रीय योजना सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने की। इस बीच स्विमिंग फेडरेशन आफ इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट अनिल खत्री ने मुख्य मेहमानों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी सांझा की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि हमारी अच्छी खेल नीति के कारण खिलाड़ी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अब हरियाणा प्रदेश के गांव और देहात से भी स्विमिंग के खिलाड़ी निकल कर सामने आने लगे हैं,जिससे खेल की इस विधा को युवा पीढ़ी रुचि के साथ भाग ले रही है। उन्होंने दोहराया कि पहले जोहड़ और तालाबों में बच्चे तैरना सीखते थे, गांवों में तालाब और जलाशय ही स्विमिंग पुल होते थे। लेकिन अब बच्चे स्विमिंग को अपना करियर बनाकर खेल रहे है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह खिलाड़ी पदक जीतकर देश का नाम जरूर रोशन करेंगे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने आशा व्यक्त कि भविष्य में भी स्विमिंग गेम्स में देश और प्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम जरूर रोशन करेंगे। हरियाणा स्टेट जूनियर सब जूनियर और सीनियर चैंपियनशिप में 950 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया,जिसमें गुरुग्राम के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। गुरुग्राम जिले ने इस प्रतियोगिता में ओवरऑल प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं झज्जर के खिलाड़ी दूसरे और सोनीपत के खिलाड़ी तीसरे स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर फेडरेशन के महा सचिव महेंद्र पहलवान, निदेशक अमित जून, हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के उपप्रधान रवि सिंह, प्रवीण धनखड़, सुरेश जून, सुनील खत्री, सत्यनारायण शर्मा, विकास खत्री सहित फेडरेशन के सदस्य, खिलाड़ी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नेहरू कॉलेज में एमए पत्रकारिता में दाखिले शुरू
25 जुलाई तक होंगे आवेदन
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। नेहरू कॉलेज के मीडिया प्रभारी एवं जनसंचार प्राध्यापक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि नेहरू कॉलेज, झज्जर जिले का एकमात्र महाविद्यालय है, जहां पत्रकारिता की पढ़ाई होती है। यहां बीए में वैकल्पिक विषय के रूप में पत्रकारिता पहले से ही उपलब्ध है और अब पत्रकारिता एवं जनसंचार में एमए डिग्री कोर्स भी चल रहा है। इस कोर्स की कुल 30 सीटें हैं। दाखिला मेरिट से होगा।
नई शिक्षा नीति के अनुरूप
डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि पत्रकारिता नई शिक्षा नीति के अनुरूप रोजगारोन्मुखी विषय है। मीडिया में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जनसंपर्क और विज्ञापन के क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है। इसके अलावा आज के युग में विद्यार्थियों का मीडिया साक्षर भी होना जरूरी है ताकि वे सही और गलत सूचना में अंतर बता सकें और फेक न्यूज के जाल में न फंसे।
कैसे करें आवेदन
विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल ंकउपेेपवदे.ीपहीमतमकनीतल.ंब.पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन 27 जुलाई तक होगी। मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को जारी होगी। जिन विद्यार्थियों का नाम इस लिस्ट में आएगा, वे 02 अगस्त तक फीस भर सकेंगे। उधर बीए, बीएससी, बीकॉम बीसीए, बीबीए आदि स्नातक कक्षाओं में दाखिले की ओपन काउंसलिंग चल रही है। 30 जुलाई तक नए आवेदन भी किए जा सकते हैं।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरीश कुमार ने प्रेसवार्ता कर ‘अरविंद केजरवाल की गारंटी कार्ड चर्चा की’
केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाएंगे – हरीश कुमार’
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाया अब हरियाणा की बारी – हरीश कुमार’
’दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा जताएगी प्रदेश की जानता – हरीश कुमार’
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरीश कुमार ने प्रेसवार्ता कर ‘केजरीवाल की गारंटी’ कार्ड पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचकूला में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने गारंटी कार्ड लॉन्च किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ष्केजरीवाल की गारंटीष् लॉन्च कर विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया है। आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाने का काम करेगा। दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी प्रदेश की जानता केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा जताएगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी के बारे में कहा कि मुफ्त और 24 घंटे बिजली दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे। पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा। दूसरी गारंटी रू सबको अच्छा और फ्री इलाज दिया जाएगा। दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सब फ्री होगा। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी। तीसरी गारंटी: अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे। सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे। प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा। उन्होंने कहा केजरीवाल की चैथी गारंटी है कि में श्सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे। पांचवी गारंटी में प्रदेश के हर युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मात्र 2 साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया। दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया। लेकिन प्रदेश को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। बीजेपी के राज में हरियाणा अपराध प्रदेश बन गया है। इसलिए अब हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 400 सीट पार का सपना चूर हो चुका है। अब हरियाणा की जनता विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा का विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर और हरियाणा की सभी 90 सीटों के हर बूथ अपनी टीम को मजबूत करने में लगी है। आम आदमी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी शहर बेरी के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी बेरी उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि विक्रम निवासी बिलोचपुरा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया की सीएचसी बेरी में फोर्थ क्लास की नौकरी करता है। 12 जुलाई 2024 ऊ उसने सीएचसी बेरी के मेंन गेट पर मोटरसाइकिल को खड़ी करके अंदर चला गया। जब उसने अपनी मोटरसाइकिल को देखा तो वहां पर नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता नहीं मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं पुलिस उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए। चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक जयपान की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमित निवासी बेरी जिला झज्जर के तौर पर की गई। चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

झज्जर पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत हत्या के मामले के एक आरोपी सहित विभिन्न मामलों के वांछित 35 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अवैध देसी शराब की 12 बोतल व चार अवैध देसी पिस्तौल बरामद
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- शनिवार को झज्जर पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के आदेश अनुसार अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिसके तहत झज्जर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय झज्जर शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले के आरोपी सहित विभिन्न मामलों के वांछित 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसना और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाये गये इस अभियान में जिले के सभी थाना प्रबंधक चैकी प्रभार ,सीआईए, एएनसी की विभिन्न 53 टीमों का गठन किया गया जिसमें 244 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए विभिन्न मामलों के 35 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू किया गया जिससे अवैध देशी शराब की 12 बोतल बरामद हुई। वही तीन अन्य मामले में अवैध हथियार के साथ चार आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों से चार अवैध हथियार व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों ने विभिन्न मामलों के 2 पीओ,17 बेल जंपरो व अन्य मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल। वही दो महिलाओं को जो किसी कारण से अपने घर से चली गई थी उनको सकुशल बरामद करके उनके परिजनों के हवाले किया गया तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 7 लाइन चेंज सहित 48 वाहन चालकों के किए चालान। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शशांक कुमार सावन ने बताया कि जिला में किसी भी प्रकार की अपराधिक वारदात को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा समय-समय पर ऑपरेशन आक्रमण के तहत विशेष छापामार कार्रवाई ऐसे ही चलती रहेगी।


हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में हुई हत्या के मामले में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई आयुष निवासी कबीर बस्ती बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरा भाई करन मेहनत मजदूरी का काम करता है जो 2 साल से अनिल निवासी दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ के पास रह रहा है। अनिल ने डेहा बस्ती में परचून की दुकान कर रखी है। 14 अप्रैल 2024 को मुझे फोन के माध्यम से सूचना मिली कि आपके भाई करन को कुछ व्यक्ति मृत अवस्था में हॉस्पिटल मे लेकर आए और उसे छोड़कर फरार हो गए हैं। मैंने अपने तौर पर जाच की तो पता चला कि मेरे भाई की रितिक व उसके दोस्तों ने मिलकर हत्या की है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के द्वारा अपराधिक घटनाओं पर शीघ्रता से कार्रवाई करने व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान नवीन निवासी बरहाणा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दलाल. मान, देशवाल और सुहाग भाईचारा पंचायत ने रमेश दलाल को दिया समर्थन
भाईचारा पंचायत ने रमेश दलाल का कांग्रेस पार्टी से माँगा विधानसभा चुनाव का टिकट
दलाल भवन, मांडौठी में आयोजित दलाल, देशवाल, मान और सुहाग भाईचारा पंचायत में आपसी भाईचारे व् सौहार्द का शानदार उदहारण देखने को मिला
पंचायत में न केवल दलाल, देशवाल, मान व सुहाग गोत्र के गाँव के लोगों ने शिरकत की, बल्कि दहिया, फौगाट, छिल्लर, छिक्कारा, मलिक, सांगवान गोत्र आदि से भी सर्वजातीय जनता पंचायत में पहुंची
बहादुरगढ, 21 जुलाई, अभीतक:- पंचायत किसान नेता रमेश दलाल के अगले राजनीतिक कदम को लेकर रखी गई थी। पंचायत की अध्यक्षता कटार सिंह मांडौठी ने की। रमेश दलाल के 45 वर्षो के संघर्ष, 36 बिरादरी में उनकी लोकप्रियता व् किसान-मजदूर व् सभी वर्गो के लिए उनके द्वारा की गई सेवाओं को देखते है, पंचायत ने सर्वसम्मिति से फैसला लिया की रमेश दलाल को आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। इस फैसले के पश्चात किसान नेता रमेश दलाल ने पंचायत में उपस्थित जनता के सामने प्रस्ताव रखा की अगर वह चुनाव लडे तो जनता कौनसी पार्टी को चाहती है? पंचायत में मौजूद लोगो से हाथ उठवाकर पुछा गया तो जनता ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपने हाथ उठाए। जनता की तरफ से यह फैसला किया गया की रमेश दलाल को कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए। किसान नेता रमेश दलाल ने पंचायत के फैसले को स्वीकार किया परन्तु साथ में स्पष्ट किया की उन्होंने 45 साल जनता की सेवा की है तथा अपने जीवन को जोखिम में डाल कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारो के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ी है, इसलिए कांग्रेस पार्टी को भी रमेश दलाल को सम्मान के साथ टिकट देना चाहिए। रमेश दलाल ने स्पष्ट किया की सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इस बात का पंचायत में उपस्थित हर व्यक्ति ने हाथ उठा कर समर्थन दिया। रमेश दलाल ने कहा की अगर कांग्रेस पार्टी ने सम्मान दिया तो राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे देश में माहौल बनाने का काम करेंगे। भाईचारे का धन्यवाद करते हुए, रमेश दलाल ने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा कि यदि दलाल, देशवाल, मान, सुहाग, छिल्लर, छिक्कारा व् खत्री गोत्र की 36 बिरादरी से कोई भाई और बहन टिकट ले कर आता है तो रमेश दलाल उस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। अब आगे की रणनीति बनाने के लिए, 11 अगस्त को कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 6, बहादुरगढ़ में पूरे बहादुरगढ़ की विशाल सर्वजाति विशाल पंचायत बुलाई गई है। पंचायत में हर गाँव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे जिसमे मुख्य रूप से आसौधा गाँव से कपूरे प्रधान नौगामा, चेयरमैन दयानन्द व पंडित अत्तर सिंह, रामकुवार मान इस्सरहेड़ी, महताब मान सिद्धिपूर, नफे सिंह देसवाल दुल्हेड़ा, देशवाल खाप लाडौत से खाप प्रधान के पुत्र हंसराज शिवधन, छुड़ानी सरपंच विनोद सुहाग, फौगाट के प्रवक्ता शमशेर सिंह फौगाट, इन्दर सिंह दहिया निलौठी, दलजीत छिल्लर बामड़ौली, कानौंदा से काला छिक्कारा व् संदीप छिक्कारा, दयाकिशन छिल्लर लडरावण, जयंत तंवर डाबौदा, ढिल्लू प्रधान डाबौदा (मलिक), कैपटन जीत छारा, पंडित सतपाल मेहंदीपुर, बौड़ा नम्बरदार मातन, रणधीर रेवाड़ीखेड़ा, संजय सांगवान खरमान पूर्व सरपंच, जय वीरेंदर दलाल डाबौदा कलां, सोनू प्रधान टाण्डाहेड़ी, हरपाल जाखौदा, कुलबीर नम्बरदार नया गाँव उपस्थित रहे।


समाज में एकता और भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करता है राहगीरी – नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री की अगुवाई में एक पेड़ मां के नाम ब्रहमसरोवर के तट पर लगे 5100 पौधे
मुख्यमंत्री ने साइकिल रैली को दी हरी झंडी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व राज्यमंत्री सुभाष सुधा साइकिल चलाकर पहुंचे प्रदर्शनी में
मुख्यमंत्री ने 5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों को राहगीरी में किया सम्मानित
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व राज्यमंत्री सुभाष सुधा को बहनों ने बांधी राखी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर परिषद के स्वच्छता अभियान के बैनर पर किए हस्ताक्षर
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने राहगिरी के प्रत्येक क्षण को बनाया यादगार, …जब मुख्यमंत्री ने सिर पर मटका रखकर परंपरागत खेलों को अपनाने का दिया संदेश
मुख्यमंत्री ने रेडक्रास की तरफ से वितरित की ट्राई साइकिल व अन्य यंत्र
कुलपति सोमनाथ सचदेवा ने मुख्यमंत्री को भेंट की कलाकारों द्वारा मौके पर तैयार की पेंटिंग
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न स्टॉलों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री ने कभी बॉक्सिंग का पंच, कहीं शतरंज की चाल और तीरकमान से लगाया निशाना
हजारों नागरिकों ने कुरुक्षेत्र की राहगीरी को बनाया यादगार और ऐतिहासिक
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज के पल-पल बदलते और आधुनिक दौर में समाज में एकता और भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करने की निहायत जरुरत है। इस समाज में एकता और भाईचारे के रिश्ते को मजबूत करने में राहगीरी जैसे कार्यक्रमों का होना बहुत जरुरी है। इस राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन हर रविवार को किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं राहगीरी जैसे कार्यक्रमों से परपंरागत खेलों, स्वदेशी उत्पादों से आत्मसात होने का भी एक सुनहरी अवसर मिलता है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार को कुरूक्षेत्र जिला प्रशासन की तरफ से ब्रहमसरोवर के अर्जुन चैक पर आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में हजारों लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने जिला खेल विभाग की तरफ से आयोजित साइकिल रैली को अर्जुन चैक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल रैली के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यमंत्री सुभाष सुधा, ओएसडी एवं डीआईजी पंकज नैन, पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि बत्तान, कुलसचिव डा. संजीव शर्मा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर सहित अनेक व्यक्ति साइकिल चलाकर प्रदर्शनी स्थल तक पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री ने राखी बंधवाने के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। यहां पर प्रगतिशील किसान श्री कर्ण सीकरी द्वारा आर्गेनिक खाद के स्टॉल का भी बारीकि से अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, खेल विभाग, शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के हजारों कर्मचारी, विद्यार्थी, शहर के नागरिक और गणमान्य लोगों ने राहगीरी का खूब आनंद लिया और बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ब्रहमसरोवर की फिजा बदल दी। मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम के तहत ब्रहमसरोवर पर पौधारोपण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहगीरी कार्यक्रम आमजन का कार्यक्रम है, इस राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से अनेकता में एकता का समायोजन देखने को मिलता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा अपने प्रोडक्ट के स्टॉल लगाए गए, जहां पर वह अपने सामान को प्रदर्शित कर रही है और राहगीरी कार्यक्रम उनको एक बेहतर मंच उपलब्ध करवा रहा है। देश की युवा पीढ़ी को साईक्लिंग, रस्सा-कस्सी, फुटबॉल, योगा, स्केटिंग आदि खेलों का प्रदर्शन करते देखकर सुखद अनुभूति है कि युवा पीढ़ी खेल की भावना से खेलते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का काम कर रही है और खेलों के माध्यम से नशे जैसी बुराई से दूर रहने का संदेश भी दे रही है। एनसीसी के युवा साथियों का प्रदर्शन मन को लुभाता है तो योग के माध्यम से निरोग रहने का संदेश देते युवा सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करते है। उन्होंने कहा कि वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए हम सबको मिलकर पौधारोपण जैसे कार्यों में बढ़चढकर भाग लेना होगा। हमें अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्म दिवस, वैवाहिक वर्ष गांठ, बड़े-बुजुर्गों की पुण्यतिथि, जयंती दिवस व अन्य मौकों पर संकल्प लेकर पौधारोपण करना चाहिए और उस पौधे की कम से कम 3 साल तक देखरेख करनी चाहिए। सरकार द्वारा प्रदेश में करीब 50 हजार वन मित्र लगाए गए है। यह वन मित्र आमजन द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करने और पौधारोपण करने का काम करेंगे। वन मित्रों को पौधारोपण करने और उसकी परवरिश करने पर प्रति पौधा 20 रुपए और आमजन द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करने पर 10 रुपए प्रति पौधा अदायगी की जाएगी। प्रदेश के एनजीओ, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा आयोजन किया जाना चाहिए। एक पेड़ मां के नाम को समर्पित राहगीरी में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने ब्रहमसरोवर के पावन तट पर पीपल का पेड़ लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को सार्थक बनाने के लिए राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से 5100 पौधारोपण करने का काम किया गया है। इसके साथ-साथ आमजन को भी पौधे वितरित करके अपने घरों के आसपास पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया है। पेड़ों की कटाई ज्यादा होने और पौधारोपण कम होने से वायु प्रदूषण और तापमान में अत्याधिक वृद्घि जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर्यावरण को बचाने और इन समस्याओं को अधिक से अधिक पौधे लगाकर और उनकी देखभाल करके ही हल किया जा सकता है। गत्त दिनों वन महोत्सव में संकल्प लिया गया है कि इस वर्ष मानसून के सीजन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्य के लिए आमजन के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं, एनजीओ का सहयोग लिया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंत में ओएसडी एवं डीआईजी पंकज नैन व उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर अंबाला मंडल की आयुक्त गीता भारती, एडीसी डा. वैशाली शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर, उपाध्यक्ष डीपी चैधरी, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, भाजपा नेता श्यामलाल जांगड़ा, भाजपा के प्रदेश नेता राहुल राणा, नप निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, नपा पिहोवा चेयरमैन आशीष चक्रपाणी, बाबू राम टाया, विनित बजाज, सुरेश सैनी कुक्कू, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, सीईओ जिला परिषद अशोक मुंजाल, डीईओ रोहताश, डीएफओ कुलविंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने 5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों को राहगीरी में किया सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र और हरियाणा का नाम रोशन करने वाले ओलम्पियन हॉकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार पालड़, हॉकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनप्रीत सिंह, शूटिंग की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नैंसी, साइक्लिंग की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिमांशी, कुश्ती की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनदीप को स्मृति चिन्ह देकर प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मानित किया। इस मौके पर ओएसडी एवं डीआईजी पंकज नैन, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक जेएस रंधावा, एडीसी डा. वैशाली शर्मा भी मौजूद थे।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व राज्यमंत्री सुभाष सुधा को बहनों ने बांधी राखी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिला ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। इसमें सबसे पहले राखी का स्टॉल लगाया गया था, यहां पर बहनों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह का तिलक किया और राखी बांधी। इसके बाद राज्यमंत्री सुभाष सुधा को भी तिलक किया और राखी बांधी। इसके अलावा के जिलाध्यक्ष रवि बत्तान, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, भाजपा नेता धर्मबीर डागर को भी बहनों ने राखी बांधी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर परिषद के स्वच्छता अभियान के बैनर पर किए हस्ताक्षर
नगर परिषद थानेसर की तरफ से स्वच्छता का संदेश देने के लिए विशेष स्टॉल लगाया गया और यहां पर एक हस्ताक्षर अभियान को लेकर विशेष पोस्टर लगाया गया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस पोस्टर पर हस्ताक्षर करके लोगों को धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया। इसके साथ ही राज्यमंत्री सुभाष सुधा, नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर और धर्मवीर डागर ने भी स्वच्छता अभियान के इस पोस्टर पर अपने हस्ताक्षर किए। यहां पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने नगर परिषद की तरफ से क्लीन कुरुक्षेत्र-ग्रीन कुरुक्षेत्र के थैले भी वितरित किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने राहगिरी के प्रत्येक क्षण को बनाया यादगार
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने राहगीरी के प्रत्येक क्षण को यादगार बनाने का काम किया। इस राहगीरी में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व हरियाणा कला परिषद की तरफ से हरविंद्र राणा के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों को बांध कर रखा, वहीं डीएवी स्कूल सेक्टर-3 के शिक्षक विकास रल्हान और उनकी टीम ने देशभक्ति के गीत सुनाकर हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ-साथ गीता कन्या स्कूल के राजस्थानी डांस, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर की छात्रा के सोलो डांस, राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के हरियाणवी डांस, भगवान परशुराम कॉलेज और राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल के छात्र-छात्राओं ने भी बेहद उम्दा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
…जब मुख्यमंत्री ने सिर पर मटका रखकर परंपरागत खेलों को अपनाने का दिया संदेश
महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा मटका दौड़ का प्रदर्शन किया गया। इस मटका दौड़ से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने भी मटके को सिर पर रखकर नागरिकों को मटका दौड़ जैसे परंपरागत्त खेलों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री के सहज स्वभाव को देखकर सभी महिलाएं और नागरिक दंग रह गए।
मुख्यमंत्री ने रेडक्रास की तरफ से वितरित की ट्राई साइकिल व अन्य यंत्र
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने रेडक्रास सोसायटी की तरफ से दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और अन्य यंत्र वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी दिव्यांगजनों से मन की बात को साझा किया और सरकार की योजनाओं का मिल रहे लाभ के बारे में चर्चा भी की।
कुलपति सोमनाथ सचदेवा ने मुख्यमंत्री को भेंट की कलाकारों द्वारा मौके पर तैयार की पेंटिंग
कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के विशेष प्रयासों से राहगीरी कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय फाईन आर्टस विभाग व हरियाणा कला परिषद के तत्वाधान में विशेष स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल पर कलाकारों ने मौके पर ही कैनवस पर रंग उकेर कर मुख्यमंत्री नायब सिंह की बेहद शानदार पेंटिंग तैयार की। इस तस्वीर को देखकर मुख्यमंत्री नायब सिंह स्वयं दंग रह गए। इसके बाद कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव डा. संजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को यह पेंटिंग भेंट कर दी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न स्टॉलों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राहगीरी कार्यक्रम के दौरान सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा स्थापित किए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को देखा। इसके साथ-साथ सेल्फ ग्रुप की महिलाओं द्वारा बनाए गए खाद्य प्रोडक्टस को खाकर उनका स्वाद भी चखा। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा लगाए गए राखी मेकिंट के स्टॉल पर ग्रुप की महिलाओं से राखी भी बंधवाई।
मुख्यमंत्री ने कभी बॉक्सिंग का पंच, कहीं शतरंज की चाल और तीरकमान से लगाया निशाना
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राहगीरी में कहीं बाक्सिंग का पंच लगाया, कहीं शतरंज की चाल चली और कहीं तीर-कमान से स्टीक निशाना लगाया और कहीं हॉकी की स्टिक पकड़ी तो कहीं बेटियों के साथ हैंडबॉल खेली। इस राहगिरी में मुख्यमंत्री नायब सिंह ने लगभग 40 मिनट खिलाडियों के बीच बिताए। मुख्यमंत्री ने हैंडबॉल, फुटबॉल, योगा, गुरुकुल के मलखंब, तीरअंदाजी, हॉकी, वुशु, बॉक्सिंग, रेसलिंग, कबड्डी सहित अन्य खेलों का खूब आनंद लिया और खिलाडियों के साथ अपने मन की बात को साझा भी किया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ओलम्पियन सुरेंद्र कुमार पालड़, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनप्रीत, मनीष राणा सहित दर्जनों खिलाडियों ने द्रोणाचार्य स्टेडियम के साथ एस्ट्रोटर्फ लगाने की बात भी कही। सभी खिलाडियों का मुख्यमंत्री नायब सिंह, राज्यमंत्री सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी को अपने बीच पाकर खुशी का ठिकाना ना रहा।


देश-प्रदेश में समान विकास के कार्य कर रही डबल इंजन की सरकार – डा. बनवारी लाल
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में लगातार ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए देश-प्रदेश में समान विकास के कार्य कर रही है। यह सरकार गरीब को मजबूत करने का काम कर रही है। हाल ही में इस दिशा में अनेकों निर्णय लिए गए हैं, जिससे गरीब परिवारों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल रविवार को भालखी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गरीब परिवारों के घर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसे नेट मीटर से जोड़ा जाएगा। इससे खपत के बाद जो बिजली बचती है और वह विभाग को जाती है उसका चार्ज विभाग को देना पड़ेगा। इस योजना से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
अगले दो महीने महत्वपूर्ण, कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लग्न से करें काम – डा. बनवारी लाल’
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा आगामी विधानसभा सभा चुनाव के दृष्टिगत अगले दो माह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। कार्यकर्ता मजबूती के साथ पूरी मेहनत और लग्न के साथ प्रचार में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव 2024 में भी जिला के कर्मठ कार्यकर्ता पार्टी को हरियाणा में तीसरी बार जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबू वीर कुमार यादव, खोल मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, बावल मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, डॉ अरविंद यादव कुंड,जिला महामंत्री सत्यदेव यादव, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप चैहान, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव हेमलता तंवर उपस्थित रहे ।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने प्रेसवार्ता कर अरविंद केजरीवाल की गारंटी कार्ड चर्चा की’
केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाएंगे – मदन सिंह’
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाया अब हरियाणा की बारी – मदन सिंह’
दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा जताएगी प्रदेश की जानता – मदन सिंह’
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने प्रेसवार्ता कर ‘केजरीवाल की गारंटी’ कार्ड पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचकूला में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने गारंटी कार्ड लॉन्च किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ष्केजरीवाल की गारंटीष् लॉन्च कर विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया है। आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाने का काम करेगा। दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी प्रदेश की जानता केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा जताएगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी के बारे में कहा कि मुफ्त और 24 घंटे बिजली दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे। पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा। दूसरी गारंटी रू सबको अच्छा और फ्री इलाज दिया जाएगा। दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सब फ्री होगा। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी। तीसरी गारंटीरू अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे। सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे। प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा। उन्होंने कहा केजरीवाल की चैथी गारंटी है कि में श्सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे। पांचवी गारंटी में प्रदेश के हर युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मात्र 2 साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया। दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया। लेकिन प्रदेश को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। बीजेपी के राज में हरियाणा अपराध प्रदेश बन गया है। इसलिए अब हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 400 सीट पार का सपना चूर हो चुका है। अब हरियाणा की जनता विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा का विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर और हरियाणा की सभी 90 सीटों के हर बूथ अपनी टीम को मजबूत करने में लगी है। आम आदमी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमान्डेंट संतोष यादव जिला अध्यक्ष एक्स सर्विक्स मैन, मनोज अन्ना, मीडिया प्रभारी, सुनील ठेकेदार, नरेश जिला उपाध्यक्ष,आजाद, आदि उपस्थित थे।


सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन – डीसी
पुरस्कार के तहत संस्थान को 51 लाख व व्यक्तिगत स्तर पर मिलेंगे 5 लाख नकद
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और संस्थानों को वर्ष 2025 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के लिए सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्ति एवं संस्थान 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भारत में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान और निस्वार्थ सेवा को मान्यता देने तथा उन्हें सम्मानित करने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार नामक एक वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है। इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है। इस पुरस्कार में चयनित संस्था को 51 लाख रुपए नगद और एक प्रमाण पत्र तथा व्यक्तिगत मामले में 5 लाख रुपये नगद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के लिए केवल भारतीय नागरिक और भारतीय संस्थान ही आवेदन के पात्र होंगे। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी व आवेदन के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट अवार्डसडॉटजीओवीडॉटइन पर विजिट कर सकते हैं।

पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन – डीसी
चयनित बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक हो, को वर्ष 2025 के जनवरी माह में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। डीसी ने बताया कि बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामतरू बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टरध्जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं। सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान, सामाजिक न्याय मंत्रालय, विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्ट्रीय चयन समिति नॉमिनेट कर सकती हैं। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी अवाड्र्सडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती हैं।


28वें महावीर अवार्ड के लिए 30 तक करें आवेदन – डीसी
विजेता को मिलेगा 10 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा 28वें महावीर अवार्ड के लिए चार क्षेत्रों क्रमशरू अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। फाउंडेशन द्वारा चार क्षेत्रों क्रमशरू अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में पुरस्कार महावीर दिए जाने हैं, जिनमें प्रत्येक क्षेत्र में विजेता को 10 लाख रुपए, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि इस अवार्ड के लिए गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए विजेताओं का चयन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएन वेंकटाचालिहा की अध्यक्षता में न्यायपीठ द्वारा किया जाता है। प्रत्येक अवार्ड में 10 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र व एक स्मृति चिह्न दिया जाएगा। इसके लिए नागरिक 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। है। अवार्ड के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर डाक द्वारा भगवान महावीर फाउंडेशन, सियाट हाउस, 961, पूनमल्ली हाई रोड, पुरासावाल्कम, चेन्नई, तमिलनाडु-600084 अथवा ई-मेल दवउपदंजपवदे.इउंिूंतके/हउंपस.बवउ के माध्यम से भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भगवान महावीर फाउंडेशन की वेबसाइट इउंिूंतके.वतहध् पर लॉगिन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सिरसा के सिकंदरपुर डेरे में किया एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ
मुख्यमंत्री के साथ डेरा के सेवादारों ने एक साथ लगाए 20 हजार पौधे
वन मित्र योजना के तहत एक पेड़ लगाने व उसके संरक्षण के लिए वन मित्र को प्रति पेड़ मिलेंगे 20 रुपये
एक पेड़ माँ के नाम योजना के तहत वन मित्र को प्रति पेड़ मिलेंगे 10 रुपये
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए यह जरूरी है कि हम सभी को एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। जितने ज्यादा पेड़-पौधे होंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा। मुख्यमंत्री रविवार को जिला सिरसा में राधा स्वामी डेरा सिकंदरपुर में गुरु पूर्णिमा के दिन आयोजित एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ डेरा राधा स्वामी के सेवादारों ने एक साथ 20 हजार पौधे लगाकर वातावरण प्रदूषण रोकने का संदेश दिया। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा की बड़ा हर्ष का विषय है कि डेरा मानवता की भलाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यक्रमों में भाग ले रहा है। डेरा के सेवादारों का यह प्रयास सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता की सेवा के साथ-साथ हमें पर्यावरण शुद्धता की ओर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि कृषि के लिए जमीन को उपजाऊ रखने में पेड-पौधों और वनों का बड़ा योगदान होता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वनों का विकास करना होगा और पेड़-पौधों की रक्षा करनी होगी। जितने ज्यादा पेड़-पौधे होंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा। आज तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसका एक कारण पेड़ों की कटाई ज्यादा होना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में असंतुलन चिंता का विषय है। उन्होंने पौधारोपण अभियान को एक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि पर्यावरण शुद्ध होगा तो व्यक्ति स्वस्थ होगा। जब व्यक्ति स्वस्थ होगा तो वह राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दे पायेगा।
प्रदेश में सरकार लगाएगी 50 हजार वन मित्र
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार प्रदेश में 50 हजार वन मित्र बनाएगी। वन मित्र गड्ढे खोदकर पेड़ लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी करेंगे। इस कार्य के लिए उन्हें प्रति पेड़ के हिसाब से सरकार द्वारा 20 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत लगये गये पौधे के रखरखाव के लिए भी वन मित्रों को 10 रुपये प्रति पेड़ दिये जायेंगे।
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री ने की थी एक पेड़ मां के नाम योजना की शुरूआत
मुख्यमंत्री ने बताया कि गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड़ मां के नाम से एक अनूठे अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली घरती मां को भी देना होगा। अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी।’मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्प है। इसी के तहत एक पेड़ मां के नाम योजना का हरियाणा में भी अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान दौर में दुनिया में पर्यावरण प्रदूषण चिंता का विषय है। इस वर्ष हरियाणा में भी कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रहा, जो चिंता का विषय है। उन्होंने अपील की है कि हर परिवार कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। इसके साथ-साथ यह संकल्प भी लें कि अपने बच्चे के जन्म दिवस पर, विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर या किसी भी खुशी के अवसर पर पेड़ लगाकर अपनी खुशी को यादगार बनाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।
प्रदेश में इस वर्ष लगाए जाएंगे डेढ़ करोड़ पौधे
मुख्यमंत्री ने बताया कि हर साल प्रदेश सरकार हर घर हरियाली, पौधगिरी जैसे आयोजन करके नागरिकों की भागीदारी से पौधारोपण अभियान चलाती है। इस वर्ष लगभग डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। पेड़ पौधों के ग्रोथ पर नजर रखी जाएगी ताकि हरियाणा में वन क्षेत्र को बढ़ाया जा सके।
हर व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाए – असीम गोयल
इस मौके पर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल ने पौधारोपण अभियान को सामाजिक आंदोलन बताते हुए कहा कि डेरा जिस प्रकार से मानवता की भलाई के लिए अनेक काम कर रहा है, उनमें पर्यावरण सरंक्षण के लिये पौधारोपण अभियान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम गुरु जी के आशीर्वाद से एक साथ इस अभियान का हिस्सा बन रहे है। गुरु जी के विचारों से हमे प्रेरणा मिलती है और हम भलाई के लिए काम कर रहे है। परिवहन मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और प्रदेश को हरा-भरा बनाने व प्रदूषण मुक्त करने की सरकार की मुहिम में अपना अहम योगदान दें, ताकि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर, श्रीमती सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, राधा स्वामी डेरा के जॉनल सेक्रेट्री सरदार गुरमिंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जिला नूंह में मोबाइल इंटरनेट एवं बल्क एस.एम.एस. सेवाएं 22 जुलाई सायं 6 बजे तक रहेंगी निलंबित
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग हरियाणा ने आदेश पारित किए                                                                                                                                                                                              चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग हरियाणा श्री अनुराग रस्तोगी की ओर से जिला नूंह में दूरसंचार अधिनियम – 2023 की धारा 20 (2) एवं दूरसंचार सेवाओं के अस्थाई निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम (1) के तहत मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमएव जीपीआरएस और बल्क एसएमएस (बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज तथा वाइस काॅल को छोड़कर), मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को आज 21 जुलाई सायं 6 बजे से 22 जुलाई 2024 सायं 6 बजे तक निलंबित करने के आदेश पारित किए गए हैं। इस संबंध में उचित कार्यवाही के लिए हरियाणा की सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त श्री धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा द्वारा जिला नूंह क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसा इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग से भड़काऊ सामग्री, झूठी अफवाहों के प्रसार से जिला नूंह में सार्वजनिक संपत्तियों एवं सुविधाओं को नुकसान, कानून एवं शांति व्यवस्था में गड़बड़ी की संभावना को रोकने के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा मोबाइल इंटरनेट सेवाओं से व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी गलत सूचना एवं अफवाहों के प्रसार के साथ भीड़ को इकठ्ठा और संगठित कर किसी अन्य को गंभीर क्षति पहुंचाने, आगजनी या बर्बरता और अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों में शामिल होकर सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की संभावना को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित की गई हैं। सार्वजनिक सुविधा व लोगों की बुनियादी घरेलू जरूरतों के अनुसार व्यक्तिगत एसएमएस, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग एसएमएस, वॉइस कॉल, कॉर्पोरेट और घरेलू ब्रॉडबैंड व लीज लाइनों द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट सेवाओं को इसमें छूट दी गई है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने खंड कृषि कार्यालय का उद्घाटन किया
कहा, किसान समितियां गठित होंगी, किसानों को देंगी प्राकृतिक खेती पर जानकारी
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल ने यमुनानगर स्थित तहसील परिसर प्रताप नगर में खंड कृषि कार्यालय का उद्घाटन किया। कृषि एवं बागवानी अधिकारियों ने श्री कंवरपाल को पुष्प गुच्छ देकर और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि इस कार्यालय के बनने से किसानों को बहुत सुविधा हो जाएगी। किसान – कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। किसानों को कम लागत में फसल का उचित मूल्य दिलवाना सरकार का प्रयास है। कृषि मंत्री ने किसानों से आह्वान किया कि वे फसल अवशेष नहीं जलाएं। फसल अवशेषों को खेतों में जलाने से भूमि की उर्वरक शक्ति कम हो जाती है। भूमि बंजर बन जाती है। किसानों को फसल अवशेषों के निस्तारण के लिए उचित प्रबंध करना चाहिए। अवशेष जलाकर नष्ट करने की प्रक्रिया से वातावरण दूषित होता है और जमीन का कटाव बढ़ता है। इससे सांस की बीमारियां भी बढ़ती हैं। श्री कंवरपाल ने कहा कि जल्द ही किसानों की विभिन्न समितियां गठित की जाएँगी। एक समिति में 20 किसानों को शामिल किया जाएगा। यह समिति अन्य किसानों से बातचीत कर उन्हें कीटनाशकों के प्रयोग को खेतों में कम करने और फसल अवशेष प्रबंधन की दिशा में जानकारी देने का कार्य करेगी। साथ ही खेती से सम्बंधित अन्य विषयों पर किसानों को जानकारियां उपलब्ध कराएंगी।

हरियाणा में बनेगे प्लांट क्लिनिक रू कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल
कृषि सामग्री की गुणवत्ता जांचने के लिए हाईटेक प्रयोगशालाएं बनेंगी
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल ने आज यमुनानगर में आयोजित कृषि कल्याण सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने कृषि एवं बागवानी विभाग के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में हरियाणा मेडिकल काउंसिल की तर्ज पर श्हरियाणा कृषि समितिश् का गठन किया जाएगा। इससे कृषि, शिक्षा और कृषि संबंधित अन्य कार्यों को सुचारु रूप से नियंत्रित किया जा सकेगा। सरकार का यह कदम हरियाणा में कीटनाशकों के उपयोग पर भी रोक लगाएगा और साथ ही कृषि की बढ़ती लागत से किसानों को राहत दिलाएगा। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास प्रयोगशालाएं हैं, परन्तु वे हाईटेक प्रयोगशालाएं नहीं हैं। हमारा प्रयास है कि इन प्रयोगशालाओं में मिट्टी, पानी, पेस्टीसाइड, फर्टिलाइजर की जांच हो सके और उनकी गुणवत्ता को परखा जा सके। यहाँ विश्व स्तर के कृषि उत्पाद की गुणवत्ता की जांच भी हो सकेगी। बागवानी विभाग के तर्ज पर ही कृषि विभाग में भी विश्व स्तरीय टेक्निकल एंड एक्सीलेंस सैंटरस आरम्भ किए जाएंगे जिनमें गन्ना, कपास, ऑयल सीड, मक्का, मोटा अनाज, चावल, कृषि अभियान्त्रिकी शामिल होंगे। जिससे किसानों को अच्छा बीज एवं गुणवत्ता वाले उत्पाद पैदा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाई-टेक एडीओध्एचडीओ ऑफिस बनाए जाएंगे जिसको प्लांट क्लीनिक कहा जाएगा। यहाँ किसान को सभी सुविधा उनके गांव के आस-पास मुहैया करवाई जाएगी। सरकार हर किसान तक पहुंचेगी, किसान को कृषि सुविधाओं के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। अगर किसान को लगता है उसका खरीदा गया कीटनाशी नकली है या ठीक नहीं है तो वह उसकी जाँच करवा सकेगा। किसान की भारी समस्या है कि खाद के साथ उसको दूसरा समान भी लेना पड़ता है। खाद समय पर नहीं मिलना भी अड़चन है। इसके लिए हर ब्लॉक में एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा। इस नंबर पर किसान अपनी समस्या बता सकेंगे और समस्या के समाधान के लिए खंड कृषि अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर सीजन से पहले कृषि विकास अधिकारी और खंड कृषि अधिकारी अपने अधीन क्षेत्र के खाद बीज के स्टॉक की वेरिफिकेशन करेंगे ताकि सीजन के समय किसान को आसानी से खाद बीज मिल सके, कालाबाजारी भी बंद हो सके।

 

कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी में 52 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया
भाजपा राज में विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है जगाधरी विधानसभा रू कृषि मंत्री कंवरपाल
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के कृषि मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास में सड़कों का अहम योगदान होता है। प्रदेश की वर्तमान सरकार ने अपने शासनकाल में नई एवं पुरानी सड़कों के सुदृढीकरण के कार्य को प्राथमिकता से करवाया गया है। वे रविवार को जगाधरी में 52 लाख रुपये के विकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने नगर निगम वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत जगाधरी के बसंत नगर में 28 लाख की लागत से तेजली गांव मुख्य सड़क से सुखबीर के घर तक वाया नवप्रभात स्कूल तक सडक सुदृढीकरण के कार्य और इसी प्रकार वीर नगर में गुप्ता पेट्रोल पंप से पब्लिक हेल्थ के ट्यूबल तक 24 लाख की लागत से होने वाले गली निर्माण व भूमिगत पाइप लाइन डालने के विकास कार्य का नारियल फोडकर शुभारंभ किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सकें। श्री कंवरपाल ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और कुछ कार्य जो शेष रह गए है उन पर तेज गति से कार्य चल रहा है। भाजपा राज में पूरे प्रदेश के साथ – साथ जगाधरी विधानसभा विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में विकास के साथ – साथ जगाधरी हलके के हर गांव को सड़क के साथ जोड़ा गया है।

 

ताऊ देवी लाल खेल परिसर में हो रहा है शारीरिक मापदंड परीक्षा का आयोजन
युवाओं में हरियाणा पुलिस की सेवा करने के लिए भारी उत्साह
पीएमटी परीक्षा के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से किये गए उचित प्रबन्ध
आयोग के चेयरमैन को अपने बीच पाकर परीक्षा देने आए अभियार्थी हुए अचंभित
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- शिवालिक की तहलटी में बसे पंचकूला का ताऊ देवी लाल खेल परिसर वर्ष 2022 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन के बाद पीएमटी परीक्षा के बेहतर प्रबन्धन का उस समय गवाह बना है, जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस खेल स्टेडियम में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस सिपाही (सामान्य डयूटी) के 5000 पदों के लिए आयोजित की जा रही शारीरिक मापदंड परीक्षा में प्रतिदिन हजारों उम्मीदवार अपने अभिभावकों व परिवारजनों के साथ पहुंच रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को 2000 उम्मीदवारों का शारीरिक मापदंड परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद, चरणबद्ध तरीके से इसकी संख्या बढ़ाते हुए अब प्रतिदिन 5000 उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। आयोग द्वारा महिला व पुरूष उम्मीदवारों की पीएमटी परीक्षा का आयोजन का कार्यक्रम 10 अगस्त, 2024 तक प्रस्तावित है। ताऊ देवी लाल खेल परिसर में पीएमटी परीक्षा के लिए आए उम्मीदवारों की भारी भीड़ को देखकर मानो ऐसा प्रतीत होता है कि युवा हरियाणा पुलिस में सेवा करने के लिए उत्साहित हैं। चेयरमैन को इस प्रकार अपने बीच पाकर परीक्षा देने आए अभियार्थी अचंभित हुए हैं क्योंकि इससे पहले दो-तीन बार पीएमटी परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों ने भी कभी परीक्षा के दौरान चेयरमैन को अपने बीच नहीं पाया। महेन्द्रगढ़ जिले के अटेली मंडी से आए धर्मेन्द्र कुमार, झज्जर के पलड़ा से आए रवि यादव, अम्बाला के मनका से आए रोहित, भिवानी के पहलादगढ़ से आए पवन कुमार, सोनीपत के जाटमाजरा से आए सागर, भिवानी से आए अमर, हिसार के गामड़ा से आए सोनू, हिसार के नारनौंद से आए अनुज, जींद से आए हरिकेत, पलवल से आए प्रतीक कुमार, करनाल के बल्ला गावं से आए सर्वीन, गोहाना से आए साहिल के अनुसार वे पहले भी हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए आयोजित परीक्षा में दो-तीन बार शामिल हुए हैं। परंतु इस बार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पीएमटी परीक्षा आयोजित करने के लिए बेहतर प्रबन्ध किये गए हैं। आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में 23 जुलाई, 2024 तक का शारीरिक मापदंड परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण का शैडयूल जारी किया जाएगा। अंतिम चरण में 1000 महिला पुलिस सिपाही (सामान्य डयूटी) के पदों के लिए पीएमटी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के जीरकपुर के सिंहपुरा बस स्टैण्ड से ताऊ देवी लाल खेल परिसर तक आने-जाने की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज की तरफ से विशेष बस व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, देवी नगर की तरफ इंडियन आयल पम्प के नजदीक पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पीने के पानी के टैंकर व मोबाइल टॉयलट भी लगाए गए हैं। शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए आए ‘‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’’ के प्रतिभागी रहे सोनीपत जिले के छोटा बिलाना के हिमांशु कादियान ने कहा कि वे ताऊ देवी लाल खेल परिसर में पहले भी आ चुके हैं और यह स्टेडियम प्रदेश का अत्याधुनिक सुविधा से सुसस्जित स्टेडियम है। उन्होंने कहा कि यह उनका तीसरा अवसर है, जब वे हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में भाग ले रहे हैं। हालांकि, वे दिल्ली पुलिस में अंडर ट्रेनी हैं, फिर भी हरियाणा पुलिस में भर्ती होना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि आयोग की तरफ से इस बार पीएमटी परीक्षा के लिए किये गए प्रबन्धों से वे प्रभावित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पीएमटी परीक्षा के दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह प्रबन्धों का स्वयं जायजा लेते हैं और अभियार्थियों की सुविधा के लिए डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते हैं।

मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सिरसा के सिकंदरपुर डेरे में किया एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ
मुख्यमंत्री के साथ डेरा के सेवादारों ने एक साथ लगाए 20 हजार पौधे
वन मित्र योजना के तहत एक पेड़ लगाने व उसके संरक्षण के लिए वन मित्र को प्रति पेड़ मिलेंगे 20 रुपये
एक पेड़ माँ के नाम योजना के तहत वन मित्र को प्रति पेड़ मिलेंगे 10 रुपये
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए यह जरूरी है कि हम सभी को एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। जितने ज्यादा पेड़-पौधे होंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा। मुख्यमंत्री रविवार को जिला सिरसा में राधा स्वामी डेरा सिकंदरपुर में गुरु पूर्णिमा के दिन आयोजित एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ डेरा राधा स्वामी के सेवादारों ने एक साथ 20 हजार पौधे लगाकर वातावरण प्रदूषण रोकने का संदेश दिया। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा की बड़ा हर्ष का विषय है कि डेरा मानवता की भलाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यक्रमों में भाग ले रहा है। डेरा के सेवादारों का यह प्रयास सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता की सेवा के साथ-साथ हमें पर्यावरण शुद्धता की ओर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि कृषि के लिए जमीन को उपजाऊ रखने में पेड-पौधों और वनों का बड़ा योगदान होता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वनों का विकास करना होगा और पेड़-पौधों की रक्षा करनी होगी। जितने ज्यादा पेड़-पौधे होंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा। आज तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसका एक कारण पेड़ों की कटाई ज्यादा होना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में असंतुलन चिंता का विषय है। उन्होंने पौधारोपण अभियान को एक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि पर्यावरण शुद्ध होगा तो व्यक्ति स्वस्थ होगा। जब व्यक्ति स्वस्थ होगा तो वह राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दे पायेगा।
प्रदेश में सरकार लगाएगी 50 हजार वन मित्र
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार प्रदेश में 50 हजार वन मित्र बनाएगी। वन मित्र गड्ढे खोदकर पेड़ लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी करेंगे। इस कार्य के लिए उन्हें प्रति पेड़ के हिसाब से सरकार द्वारा 20 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत लगये गये पौधे के रखरखाव के लिए भी वन मित्रों को 10 रुपये प्रति पेड़ दिये जायेंगे।
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री ने की थी एक पेड़ मां के नाम योजना की शुरूआत
मुख्यमंत्री ने बताया कि गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड़ मां के नाम से एक अनूठे अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली घरती मां को भी देना होगा। अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी।’मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्प है। इसी के तहत एक पेड़ मां के नाम योजना का हरियाणा में भी अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान दौर में दुनिया में पर्यावरण प्रदूषण चिंता का विषय है। इस वर्ष हरियाणा में भी कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रहा, जो चिंता का विषय है। उन्होंने अपील की है कि हर परिवार कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। इसके साथ-साथ यह संकल्प भी लें कि अपने बच्चे के जन्म दिवस पर, विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर या किसी भी खुशी के अवसर पर पेड़ लगाकर अपनी खुशी को यादगार बनाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।
प्रदेश में इस वर्ष लगाए जाएंगे डेढ़ करोड़ पौधे
मुख्यमंत्री ने बताया कि हर साल प्रदेश सरकार हर घर हरियाली, पौधगिरी जैसे आयोजन करके नागरिकों की भागीदारी से पौधारोपण अभियान चलाती है। इस वर्ष लगभग डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। पेड़ पौधों के ग्रोथ पर नजर रखी जाएगी ताकि हरियाणा में वन क्षेत्र को बढ़ाया जा सके।
हर व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाए – असीम गोयल
इस मौके पर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल ने पौधारोपण अभियान को सामाजिक आंदोलन बताते हुए कहा कि डेरा जिस प्रकार से मानवता की भलाई के लिए अनेक काम कर रहा है, उनमें पर्यावरण सरंक्षण के लिये पौधारोपण अभियान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम गुरु जी के आशीर्वाद से एक साथ इस अभियान का हिस्सा बन रहे है। गुरु जी के विचारों से हमे प्रेरणा मिलती है और हम भलाई के लिए काम कर रहे है। परिवहन मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और प्रदेश को हरा-भरा बनाने व प्रदूषण मुक्त करने की सरकार की मुहिम में अपना अहम योगदान दें, ताकि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर, श्रीमती सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, राधा स्वामी डेरा के जॉनल सेक्रेट्री सरदार गुरमिंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जताया विधायक व पूर्व मंत्री ओपी यादव के पुत्र उमेश यादव के निधन पर शोक
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव के पुत्र श्री उमेश यादव के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने रविवार को नारनौल में उमेश यादव के मोहल्ला खरकड़ी स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि उमेश यादव 44 वर्ष के थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल, डॉ अभय सिंह यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *