जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया
बादली़, 22 जुलाई, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम हिन्दी की प्राध्यापिका श्रीमती सुमन शर्मा ने बच्चों को गुरु पूर्णिमा के बारे में विस्तार से बताया तथा महर्षि वेदव्यास के जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल में अंतर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक के सभी बच्चों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन ने प्रथम व शास्त्री सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक के सभी बच्चों ने सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर अपने अध्यापकों के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया व आशीर्वाद प्राप्त किया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने बच्चों को बताया कि हमें अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का आदर सत्कार करना चाहिए तथा उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए व उनके बताए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए।
कावड़ यात्रा को सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए झज्जर पुलिस ने किए व्यापक प्रबन्ध: पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार सावन
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर चल रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा एव कावड़ यात्रा को सुचारू एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं। नीलकंठ, हरिद्वार से कांवड़ लेकर चले श्रद्धालु को झज्जर जिला में बिना किसी बाधा के रास्ता उपलब्ध कराने तथा यातायात को सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कावड़ यात्रियों के आराम व सुविधा के लिए बनाए गए प्रत्येक सेवा शिविर का पुलिस द्वारा लगातार निगाह रखते हुए निरीक्षण भी किया जाएगा। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के संबंध में पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किया गए हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा एवं यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के आदेश अनुसार पुलिस उपायुक्त हैडक्वाटरध्क्राइम श्री शशांक कुमार सावंन द्वारा जिला के सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें उन्होंने झज्जर जिला में जिन मार्गों पर कांवड़ लेकर श्रद्धालु गुजरेंगे उन सड़क मार्गों पर पुलिस द्वारा लगातार निगरानी एवं गश्त कि जाएगी। प्रत्येक थाना प्रबंधक व चैकी प्रभारी अपने-2 इलाका में शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त बनाये रखने के लिए प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखेंगे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जहां भी जरूरत होगी कांवड़ियों को पैदल चलने के लिए सुरक्षित मार्ग उपलब्ध करवाने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए गए है। कांवड़ शिविर व पार्किंग मुख्य सड़क से दूर होने चाहिए ताकि किसी प्रकार से यातायात में कोई अवरोध उत्पन्न ना हो। कांवड़ शिविर सड़क के केवल बाईं तरफ लगने चाहिए। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर लगातार 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी ताकि कोई भी असमाजिक अथवा शरारती तत्त्व कावड़ियों के वेष में किसी तरह से शांति भंग करने की कोशिश ना करें। पुलिस उपायुक्त ने यातायात सहित सभी थाना प्रबंधको व चैकी प्रभारियों को आदेश देते हुए कहा कि कावड़ियों की वेशभूषा में बदनियती से अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वाले असमाजिक शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि कोई मार्ग किसी भी कारण से अवरुद्ध हो जाता है तो कावड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में जिला में कावड़ यात्रा के दौरान अव्यवस्था की स्थित्ति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। जिला में कावड़ यात्रा को हर हाल में सुचारु एवं सुरक्षित बनाये रखा जाएगा। झज्जर जिला में कांवड़ यात्रा को निर्बाध एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने को मध्येनजर रखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर विशेष सुरक्षा नाके लगाए गये है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जिन मार्गों पर कांवड़ियो की ज्यादा संख्या में चलने की संभावना है उन मार्गो को चिन्हित करके विशेष निगरानी रखी जाएगी झज्जर जिल में ऐसे 10 मार्ग चिन्हित किए गए हैं जिनका इस्तेमाल अधिकतर कावड़िए करते आए हैं जो निम्न प्रकार से हैं –
1. सांपला से रेवाड़ी रोड वाया छारा, जोन्धी, झज्जर, सुबाना से कोसली।
2. झज्जर से रेवाड़ी वाया माछरौली, कुलाना।
3. रोहतक से डीघल, बेरी, छूछकवास, सासरोली।
4. रोहतक से झज्जर वाया डीघल, महराना चैक दुजाना।
5. सोहटी बॉर्डर से बहादुरगढ़ वाया कानौन्दा, कुलासी।
6. रोहतक से बेरी वाया रिटोली कबूलपुर।
7. सांपला से बेरी वाया बहराना, डीघल
8. झज्जर वाया दुल्हेड़ा, कबलाना।
9. सोनीपत से केएमपी होते हुए जिला गुरुग्राम।
10. बहादुरगढ़ से बादली वाया गुभाना माजरी आदि प्रमुख है।
उन्होंने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के संबंध में जिला के अधिकारियों, थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जो निम्न प्रकार से हैं जिन सड़क मार्गों से कांवड़ लेकर श्रद्धालु गुजरेंगे उन रास्तों पर पुलिस द्वारा निरंतर गश्त करते हुए प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखी जाए। कांवड़ यात्रियों के रास्तों पर पीसीआर व राइडर्स की गश्त लगातार 24 घंटे तैनात रहेगी। महिला कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। किसी भी कावड़ यात्री को किसी भी तरह का नाजायज हथियार नहीं रखने दिया जाएगा। जिस मार्ग पर कावड़ यात्री चल रहे होंगे, उस पर गति रोधक लगाकर वाहनों को धीमी गति से चलाया जाए। सड़क पर जहां भी कावड़ियों के क्रोसिंग पॉइंट हैं उन स्थानों को चिन्हित करके रस्से व कोण लगवाए जाए। कांवड़ सेवा शिविर में कहीं भी बिजली की कोई भी तार का जोड़ खुला या नंगा नहीं होना चाहिए। ताकि कोई दुर्घटना का कारण न बने। किसी भी शिविर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाए। कांवड़ सेवा शिविर के लिए परमिशन अत्यंत आवश्यक है।कावड़ सेवा शिविर मुख्य सड़क से कम से कम 50 फुट की निर्धारित दूरी पर लगाया जाए। जहां तक हो सके शिविरों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करवाई जाए। शिविरों में संचालकों द्वारा एक रजिस्टर रखा जाए। जिसमें शिविर में आने वाले प्रत्येक कावड़ यात्री की जानकारी का इंद्राज किया जाए। शिविर व आसपास के एरिया में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। ट्रक यूनियन के प्रधानों, ट्रांसपोर्टरों के मालिकों, ऑटो, जीप व कैब चालको से संपर्क करके यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी वाहन चालक कावड़ यात्रा के दौरान नशा करके वाहन न चलाए। अपने वाहन को ठीक दिशा में व धीमी गति से चलाएं। वहीं यातायात पुलिस के जवानों द्वारा एल्कोसेंसर मीटर से वाहनों की लगातार चैकिंग भी की जाए। किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए दंगा विरोधी उपकरणों व आवश्यक साजो सामान सहित पुलिस बल को रिजर्व रखा जाए। प्रत्येक थाना प्रबंधक अपने एरिया में लगे सभी कावड़ सेवा शिविर संचालकों से लगातार संपर्क रखेंगे। किसी प्रकार की त्वरित पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर संपर्क किया जाए।
झज्जर जिला के 10 कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के आदेशानुसार झज्जर जिला के एक सहायक उप निरीक्षक, मुख्य सिपाही व दो सिपाहियो को पदोन्नति का तोहफा देकर उन्हें उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक व मुख्य सिपाही के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन द्वारा कार्यकारी लिपिक के तौर पर लेखा शाखा(अकाउंट ब्रांच) में तैनात सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार 22 रोहतक को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली, वहीं मुख्य सिपाही प्रीति 47 झज्जर को सहायक उप निरीक्षक, सिपाही सरला 987 झज्जर व दिनेश 370 झज्जर को मुख्य सिपाही के तौर पर पदोन्नत किया गया। वही कार्यकारी लिपिक संवर्ग (इंग्लिश ब्रांच) में तैनात मुख्य सिपाही कुलदीप 582 झज्जर, मुख्य सिपाही मोनिका 210 झज्जर, खुशबू 1779 झज्जर, नीतु 19 भिवानी व नवीन 85 दादरी, प्रवेश 10 दादरी को सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति किया गया। सहायक उप निरीक्षक व उप निरीक्षक बने पुलिस कर्मचारियों को पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार सावंन द्वारा उनका हौसला अफजाई करते हुए स्टार लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और उन्हें अपने कार्य को और बेहतर ढंग से पुरी निष्ठा व ईमानदारी से करने के लिए कहा। इस दौरान स्थापना शाखा प्रभारी अशोक कुमार व लेखा शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
सरकारी योजनाओं का नागरिकों को अविलंब लाभ मिले: डीसी
चीफ सेक्रेटरी ने वीसी के जरिये की हैप्पी कार्ड वितरण व समाधान शिविर की समीक्षा
योजनाओं को लागू करने में बेहतरीन कार्य करने पर जिला प्रशासन को मिली सराहना
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- नागरिकों को सरकारी योजनाओं का समय लाभ समय पर मिले व उनकी समस्याओं का बिना देरी के समाधान करते हुए राहत प्रदान की जाए। सरकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू किया जाए जिससे नागरिकों को सुविधा मिले। डीसी ने चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने जिले में हैप्पी कार्ड वितरण व समाधान शिविर की शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और जिला प्रशासन के बेहतरीन कार्य करने पर सराहना की। वीसी उपरांत डीसी ने कहा कि सरकार सरकारी नागरिकों की सुविधाओं व उनकी समस्याओं के समय पर समाधान को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के जरिये नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जा रहा है। करीब 84 प्रतिशत समस्याओं का निदान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की जा चुकी है और लंबित मामलों में जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी परवेश कादयान, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गांवों में होगा हैप्पी कार्ड वितरण, बनेगा शेड्यूल
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने हैप्पी कार्ड वितरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मीटिंग में मौजूद रोडवेज अधिकारियों को गांवों में स्पेशल कैंप लगाकर हैप्पी कार्ड वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही गांवों का क्लस्टर बनाकर कार्ड वितरण शुरू किया जाएगा। इसका पूरा शेड्यूल जल्द जिला प्रशासन द्वारा जारी किया जाए। उन्होंने कहा की इससे कार्ड वितरण का कार्य तेज होगा और पात्र लाभार्थियों को कार्ड वितरित होने पर वह रोडवेज में तय कि.मी तक निशुल्क सफर कर सकेंगे।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में वीसी में मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी।
महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सुनी पीडित महिलाओं की शिकायतें
झज्जर व रेवाड़ी जिले की 10 शिकायतों पर की सुनवाई,
तीन मामलों को सुलझाया, दो की आयोग में होगी सुनवाई
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में महिला विरुद्ध अपराध के मामलों में सुनवाई की। शिकायतकर्ता महिला व आरोपी पक्ष दोनों को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। इस दौरान एसीपी शुभम व पुलिस जांच अधिकारी मौजूद रहे। उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने जिला झज्जर व रेवाड़ी के 10 मामलों में सुनवाई की। एक मामले में सुनवाई करते हुए मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को बदलने के निर्देश दिए। इसके अलावा तीन मामलों को दोनों पक्षों की सहमति के साथ बंद करने के निर्देश दिए। तीन मामलों को वहीं मौके पर सुलझाया गया। इसके अलावा दो मामलों में दोनों पक्षों को अगली सुनवाई के लिए महिला आयोग में पंचकूला में हाजिर होने के निर्देश दिए गए। शिकायतकर्ता महिलाओं से पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार के बारे में भी पूछा। जिस पर सभी शिकायतकर्ताओं ने कहा कि पुलिस द्वारा जांच के दौरान बेहतर व्यवहार किया जा रहा है। उन्हें अधिकारियों से कहा कि महिलाओं की परिवेदनाएं सुनकर संबंधित अधिकारी यथाशीघ्र समस्या का समाधान करें। महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों का समय पर निराकरण होना चाहिए। उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक से बढकर एक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आयोग में आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता को पूरी गंभीरता के साथ सुना जाता है। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडन से जुड़े मामलों में महिलाओं को आगे आना चाहिए और अपनी हक की बात कहनी चाहिए।
महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल महिला विरुद्ध अपराधों के मामलों में सुनवाई करते हुए।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एडीसी सलोनी शर्मा।
समाधान शिविर में डीसी व एडीसी ने सुनी समस्याएं, शिविर में 44 शिकायतें दर्ज
नागरिकों की समस्याओं का समाधान शिविर में हुआ निपटारा
समाधान शिविर के प्रति बढ़ता जा रहा है नागरिकों रुझान, त्वरित कार्रवाई होने से नागरिक खुश
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एडीसी सलोनी शर्मा ने शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए प्राथमिकता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में पीपीपी, ग्रामीण समस्याओं, पुलिस विभाग आदि से संबंधित 44 शिकायतें दर्ज हुई। समाधान शिविर के प्रति नागरिकों का रुझान बढ़ रहा है। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नागरिक हर रोज शिकायत लेकर समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं। रुडियावास गांव के बीआर आम्बेडकर समिति के सदस्यों ने समाधान शिविर में गांव में निर्माणाधीन बीआर आम्बेडकर भवन की छत का निर्माण ग्राम पंचायत के माध्यम से कराने की मांग की। जिस पर सुनवाई करते हुए डीसी ने डीडीपीओ को मामले में एक्शन लेने के निर्देश दिए। टांडाहेड़ी गांव निवासी रणधीर ने माइनर की रिपेयरिंग करवाने के लिए समाधान शिविर में शिकायत दी। इस मामले में सिंचाई विभाग को समाधान करने के निर्देश दिए गए। बहु गांव निवासी वेद प्रकाश ने गांव के निकट खुले शराब के ठेके को शिफ्ट करवाने की मांग रखी। झज्जर निवासी सुरेंद्र ने प्ले स्कूल खोलने की अनुमति प्राप्त करने के संबंध में शिकायत दी। इस मामले में संबंधित विभागों जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए मंजूरी देने के निर्देश दिए। बिरहोड़ गांव निवासी साहेब सिंह ने राशन कार्ड बनवाने की शिकायत दी। इसके अलावा भी विभिन्न समस्याओं को लेकर नागरिक शिविर में पहुंचे। सभी नागरिकों की शिकायतों पर पूरी गंभीरता के साथ डीसी द्वारा सुनवाई की गई और उन्हें जल्द समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान डीएमसी प्रवेश कादयान, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, डीआरओ प्रमोद चहल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन के विभागों द्वारा समाधान शिविर की शिकायतों का तेजी से समाधान किया जा रहा है। अभी तक कुल 1339 शिकायतों का समाधान हो चुका है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी अधिकतर समस्याओं का समाधान शिविर में ही कर देते हैं व जिनका मौके पर समाधान संभव नहीं होता उन्हें निर्धारित अवधि में सुलझा रहे हैं।
जिला के कस्बा बेरी में सोमवार को सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करते विभागीय पार्टी के कलाकार।
विशेष प्रचार अभियान : आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से किया जा रहा जागरूक
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग चला रहा है विशेष प्रचार अभियान
मंगलवार को गांव खाचरौली,बेरी,मालियावास,झज्जर शहर में दस्तक देंगी भजन पार्टियां
बेरी, 22 जुलाई, अभीतक:- वर्तमान प्रदेश सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार व डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान झज्जर जिला के सभी गांवों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियों द्वारा सोमवार को गांव गवालीसन, खेड़ी होशदारपुर, बेरी के वार्ड तीन व सात, माजरा, किलडौद, जहादपुर, खखाना, सिलोठी, डाबोदा खुर्द, मांडोठी व खुडडन गांवों में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया गया। हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान को उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोक गायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है। गांवों में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में प्रचार कर रही हैं।
मंगलवार 23 जुलाई को इन गांवों में पहुंचेंगी भजन मंडली
डीआईपीआरओ ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियों द्वारा हरियाणवी लोकशैली में मंगलवार 23 जुलाई को गांव खाचरौली,बेरी,मालियावास,झज्जर शहर,लोहट,ढाणी,(दादरीतोय)नया गांव जाटयान,नया गांव सैनियान में प्रचार प्रसार किया जाएगा,जबकि गांव डावला में ड्रामा पार्टी द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की नीतियों से ग्रामीणों को रूबरू कराया जाएगा।
उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक झज्जर में 23 जुलाई को
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल झज्जर द्वारा 23 जुलाई को उपभोक्ता कष्टड्ढ निवारण फोरम की बैठक का आयोजन होगा। अधीक्षण अभियंता यशबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार 23 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम झज्जर के कार्यालय में क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं (बिजली चोरी को छोडकर) सुनी जाएंगी।
आयुष आरोगय मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सक।
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 15 सिंतबर तक लगेंगे स्वास्थ्य जांच शिविर
गांव कुलाना, बुपनिया और आसौदा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर(आयुष) द्वारा चिकित्सा शिविरों 15 सितंबर तक किया जाएगा। इसी श्रृंखला में सोमवार को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) गांव आसौदा ,बुपनिया तथा कुलाना में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया,जिसमें चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शिविर में आने वाले बुजुर्ग रोगियों को निशुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया तथा रोग अनुसार औषधि तथा रोग अनुसार योग करवाया गया। शिविर में रोगियों की निशुल्क खून की जांच तथा मधुमेह की जांच की गई और वर्षा ऋतु के अनुसार खान-पान तथा जीवन शैली के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर आयुष अधिकारी डा पवन देशवाल, डा संगीता, डा ऊषा रानी सहित आयुष विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
घरेलु गैस उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता जरूरी : एएफएसओ
जिलाभर के एलपीजी वितरकों को दिए निर्देश
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- जिला में घरेलू गैस उपभोक्ताओं की सुरक्षा के मद्देनजर इंडियन आयल कंपनी द्वारा बेसिक सेफ्टी अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें रसोई में लगे गैस उपकरणों की जांच सुनिश्चित की जा रही है। एएफएसओ अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला के सभी गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपने ग्राहकों की सुरक्षा की सुरक्षा सुनिश्चित करें। कोई भी एलपीजी ग्राहक असुरक्षित नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि घरों में गैस सिलेंडर खड़ी अवस्था में नहीं होना चाहिए और गैस चुल्हा स्लैब पर सिलेंडर की ऊंचाई से ज्यादा ऊंचा होना जरूरी है,जोकि सुरक्षा के मापदंडों में शामिल है। इसके अलावा रसोई घर में कोई ज्वलनशील सामान नहीं होना चाहिए,जिससे की आग लगने का खतरा हो,वहीं सुरक्षा नाली पांच साल से अधिक पुरानी है,तो ग्राहक को तुरन्त बदलनी होगी। उन्होंने एजेंसी संचालकों को उपभोक्ताओं को जागरूकता पर बल दिया है।
मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक और आरोपी काबू
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी शहर बेरी के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी बेरी उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि विक्रम निवासी बिलोचपुरा जिला झज्जर ने शिकायत सीएचसी बेरी से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत शिकायत दी थी। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं पुलिस उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए। चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक जयपान की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन निवासी भागलपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। चोरी की गई मोटरसाइकिल को पहले ही बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
स्नातकोत्तर कक्षाओं के आवेदन करें 25 जुलाई तक
स्नातक कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग 30 जुलाई तक
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- विभिन्न कॉलेजों की एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया जारी है। उच्चतर शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। उधर स्नातक कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग 30 जुलाई तक चलेगी। मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की विभिन्न स्नातकोत्तर कक्षाओं की 370 सीटों के लिए 287 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें एमए अंग्रेजी के 47, एमए हिंदी के 31, एमए मनोविज्ञान के 20, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार के 13, एमए भूगोल के 41, एमकॉम के 42, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान के 44 और एमएससी गणित के 49 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नेहरू कॉलेज में एमए अंग्रेजी की 30, एमए हिंदी की 30, एमए मनोविज्ञान की 40, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार की 30, एमए भूगोल की 40, एमकॉम की 120, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 और एमएससी गणित की 40 सीटें हैं। उधर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग चल रही है। नए आवेदन भी 30 जुलाई तक किए जा सकते हैं। नेहरू कॉलेज में स्नातक कक्षाओं की 1200 सीटों में से 491 भर चुकी हैं जबकि 709 खाली हैं। इनमें बीए की 202, बीएससी फिजिकल साइंस की 261, बीएससी लाइफ साइंस की 48, बीएससी गणित की 32, बीकॉम की 105, बीसीए की 09 और बीबीए की 52 सीटें खाली हैं।
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) पाली में वृद्धावस्था स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन
रेवाड़ी, 22 जुलाई, अभीतक:- महानिदेशक आयुष हरियाणा के आदेशानुसार आयुष विभाग, रेवाड़ी में कार्यरत कुल 13 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) में जुलाई, 2024 से 15 सितम्बर, 2024 तक प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) में दो-दो वृद्धावस्था स्वास्थ्य कैम्प लगाने है। जिसके तहत आज सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पाली में एक निःशुल्क वृद्धावस्था स्वास्थ्य कैम्प’’ का आयोजन किया गया है। इस कैम्प का आयोजन आयुष विभाग के तत्वाधान में शुभारंभ किया गया है। जिसके अन्तर्गत गाॅंव व आस-पास के बुजुर्गों के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं औषधियाॅं वितरण की गई है। इस कैम्प के अन्दर प्रौढ़ अवस्था में होने वाली बीमारियाॅं संबंधी रोगों का भी विशेषतः उपचार किया गया है और इसी के साथ बुजुर्ग व्यक्तियों के स्वास्थ्य हेतू जोडो, दृष्टि, श्रवण, छाती व रक्त से संबंधित बीमारियों का मूल्यांकन किया गया तथा ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन समेत अन्य जाॅंच भी की गई है। इस कैम्प में बुजुर्गों की क्राॅनिक जैसी पुरानी बीमारियों के बारे में उचित सलाह देना व गठिया रोग, मधुमेह के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस अवसर पर योग सहायकों द्वारा भी शरीर एवं स्वास्थ्य में ऋतुचर्या के बदलाव के संबंध पर योगाभ्यास करवाया गया है तथा उनसे संबंधित बीमारियों हेतू रोगियों को आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट व होम्योपैथिक फार्मासिस्ट निःशुल्क औषधियों वितरण की गई है।
रेवाड़ी में समाधान शिविर के दौरान जन समस्याओं को सुनकर शिकायतों का निवारण करते डीसी राहुल हुड्डा।
समाधान शिविर के माध्यम से जनसेवा का दायित्व निभा रही सरकार – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का मौके पर करवाया समाधान
प्रत्येक कार्य दिवस पर लघु सचिवालय में सुबह 9 से 11 बजे लगाया जा रहा है समाधान शिविर
रेवाड़ी, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सभागार में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में डीसी राहुल हुड्डा ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से जनसेवा को समर्पित होकर प्रशासन व सरकार अपना दायित्व निभा रही है। डीसी राहुल हुड्डा ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ मौके पर समाधान सुनिश्चित किया और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का गठन किया है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना है। शिविर में आने वाली शिकायतों की अपडेट रिपोर्ट सरकार द्वारा बनाए गए समाधान प्रकोष्ठ के पोर्टल पर अपडेट की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का शिकायतकर्ता की पीपीपी आईडी, संबंधित विभाग और शिकायत के विवरण के साथ दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने जिला के आमजन से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं उनकी शिकायतों पर मौके पर ही संज्ञान लिया जा रहा है। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं, पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो शिविर में उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है। यानि लोगों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय अथवा एक कक्ष से दूसरे कक्ष या एक टेबल से दूसरी टेबल पर जाने की जरूरत नहीं है।
गाँव बुपनिया में जल चैपाल को सम्बोधित करते जिला कन्सल्टेंट श्याम अहलावत।
जल चैपाल के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक
जल संरक्षण के प्रति आम लोग हों जागरूक,तभी बचेगा जल – श्याम अहलावत
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- आम जन को जल संरक्षण व पेयजल संबंधित अन्य मुद्दों पर जागरूकता हेतु जल चैपाल का आयोजन किया जा रहा है। यह बात जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला कन्सल्टेंट श्याम अहलावत ने गाँव खेड़का गुर्जर में जल चोपाल के दौरान ग्रामीणों को कही। उन्होंने जल चैपाल कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आम जन को जल संरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर जागरूक करने के लिए विभिन्न विभागों के सहयोग से जल चैपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बीआरसी मीनू वत्स ने उपस्थित ग्रामीणों को जल कि शुद्धता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पानी के क्लोरीनेशन, पानी कि एफटीके के माध्यम से शुद्धता जांच आदि के बारे में जानकारी दी। वहीँ श्री अहलावत ने जल संकट को लेकर उसकी भयावहता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के 22 में से 14 जिले,141 में से 85 ब्लॉक व 7030 गांव में से 1948 गांव गिरते भुजल स्तर के कारण डार्क जोन में चले गए हैं। इस गंभीर संकट से बचने का एक ही तरीका है जल संरक्षण व वर्षा जल का संचय करना स जल चैपाल कार्यक्रम में जानकारी देते हुए जिला सलाहकार श्याम अहलावत ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक के विभिन्न गांव में जल चैपाल कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किये जा रहे हंै। इन कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत सचिव के साथ-साथ खण्ड स्तर पर तैनात विभाग के बीआरसी द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में बीआरसी मीनू वत्स द्वारा ब्लॉक बादली, बीआरसी सुनील कुमार बहादुरगढ़, बीआरसी पूजा ब्लॉक बेरी, बीआरसी प्रमिला ब्लॉक झज्जर, बीआरसी विक्रम देशवाल ब्लॉक माच्छरौली, सरला ब्लॉक मातनहेल, दिनेश ब्लॉक साल्हावास जल चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्य में उनका सहयोग विभाग के साथ कार्य कर रही इम्प्लीमेंट स्पोर्ट एजेंसी सेपिंग कैरियर एजुकेशन सोशयटी के सोशॉलोजिस्ट कर रहे हैँ। अहलावत ने बताया कि आज तक एक दर्जन से ज्यादा गांव में जल चैपाल का आयोजन किया जा चुका है। खेड़का गुर्जर के अलावा बीआरसी पूजा द्वारा बेरी ब्लोक के मदाना खुर्द में जल चैपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी। वहीँ बीआरसी प्रमिला द्वारा गाँव ओरंगपुर में बीआरसी विक्रम देशवाल ने माछरोली ब्लाॅक के गाँव छपार में बीआरसी सुनील द्वारा बहादुरगढ़ ब्लाॅक के बीर बरख्ताबाद जाटयान में व दिनेश द्वारा फतेहपुरी में जल चोपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
रेवाड़ी जिला में प्रचार अभियान के तहत गांव में प्रस्तुति देते हुए भजन प्रचार टीम।
विशेष प्रचार अभियान
हरियाणे मै आयुष्मान कार्ड बनाया, गरीब फूला नहीं समाया, जन धन योजना लाया जय हो नायब सरकार..
भजन पार्टियों द्वारा हरियाणवी धुनों के साथ विशेष प्रचार अभियान के जरिये, जन-जन तक पहुंच रही सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से चलाया जा रहा है विशेष प्रचार अभियान
मंगलवार को गांव नांगल उगरा, जाटूवास, टूमना, बिहारीपुर, मंदौला, व खटावली में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की देेगी जानकारी
रेवाड़ी, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ व डीसी राहुल हुड्डा के कुशल मार्गदर्शन में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला में हरियाणे मै आयुष्मान कार्ड बनाया, गरीब फूला नहीं समाया, जन धन योजना लाया जय हो म्हारी नायब सरकार…हरियाणा नै देखण आवै, देख तरक्की हरियाणे की सब सहरावैं.. भजन पार्टियों द्वारा हरियाणवी धुनों के साथ विशेष प्रचार अभियान के जरिये, जन-जन तक सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी पहुंचाई जा रही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी ने एलबीपी दीपक कुमार के नेतृत्व में खंड बावल के गांव तथा सूचीबद्ध भजन पार्टी संदीप कुमार एंड पार्टी रेवाड़ी खंड, हरिश्चंद्र एंड पार्टी नाहड़ खंड, श्यामलाल एंड पार्टी खंड जाटूसाना, देशराज एंड पार्टी खंड खोल व डहीना व राज सिंह एंड पार्टी खंड धारूहेड़ा के गांवों को कवर कर रहे हैं। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने विशेष प्रचार अभियान बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणवी लोक धुनों पर आधारित गीतों के द्वारा भजन पार्टियां जोर-शोर से सरकारी योजनाओं व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। गांव-गांव में जाकर प्रचार पार्टियां आमजन को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला गांवों में प्रचार अभियान के तहत भजन पार्टियों ने सार्वजनिक स्थानों पर प्रस्तुतियां दी गई है। डीआईपीआरओ ने बताया कि भजन पार्टियों द्वारा विशेष रूप से हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत करवाया जा रहा है। सामाजिक कुरीतियों जैसे भ्रूण हत्या को लेकर बेटा-बेटी में फर्क कोण सा, भ्रूण हत्या सा नर्क कोणसा आदि गीतों के जरिये आमजन में जागरूकता की अलख जगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भजन पार्टियों के साथ विशेष रूप से खंड प्रचार कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है जो विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से आमजन को जागरूक करते हैं।
31 तक का रह रहेगा शेड्यूल
एक माह के विशेष प्रचार अभियान के शेड्यूल के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा मंगलवार 23 जुलाई को नांगल उगरा, जाटूवास, टूमना, बिहारीपुर, मंदौला, व खटावली में, बुधवार 24 जुलाई को गांव रानौली, सहारनवास, छव्वा, हालूहेड़ा, निमोठ व सांपली में, गुरूवार 25 जुलाई को प्राणपुरा, भाड़ावास, झाड़ौदा, बेरली खुर्द, लुहाना व लोहाणा में, शुक्रवार 26 जुलाई को टीकला, नैचाना, भुरथला, बालधन कलां, धवाना व निगानियावास में, शनिवार 27 जुलाई को खुर्रमपुर, पदैयावास, कान्हड़वास, बेरली कलां, सीहा व गढ़ी अलावलपुर में, सोमवार 29 जुलाई को रूध, बिठवाना, लूला अहीर, दड़ौली, प्राणपुरा व फ दनी में, मंगलवार 30 जुलाई को बनीपुर, करनावास, रतनथल, गुडियानी, बुड़ौली व भटसाना में तथा बुधवार 31 जुलाई को सुठाना, जाडरा, मंदड़ा, ढ़ोकिया, बलवाड़ी व पीथनवास में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता के लिए भागीदारी की अंतिम तिथि 24 जुलाई
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित होगी प्रतियोगिता
रेवाड़ी, 22 जुलाई, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता शुरू की गई है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालू यादव ने दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में गायन, रेडियो जिगंल, गीत, रैप और वीडियो बनाकर 24 जुलाई तक अपनी प्रविष्टि अपने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजें या ूबकतंकपव2024/हउंपस.बवउ पर ईमेल करें। उन्होंने बताया कि सभी प्रविष्टियां मौलिक और हरियाणवी भाषा में होनी चाहिए। प्रत्येक प्रविष्टि की अवधि एक मिनट होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्रविष्टि स्पष्टड्ढ, उच्च गुणवता वाली और थीम के अनुरूप हो। प्रत्येक प्रतिभागी प्रति श्रेणी एक प्रविष्टि जमा करवा सकता है। अपनी प्रविष्टि में अपना नाम, सम्पर्क जानकारी और जिला शामिल करे। प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं, विशेष रूप से महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रस्तुति के लिए विषय इस प्रकार से होंगे जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, महिला मुद्दे, महिला हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, महिला अधिकार, महिला के कानूनी अधिकार, छेड़छाड़, पीछा करना, साइबर अपराध, महिलाओं के सशक्तिकरण, लिंग भेदभाव, घरेलू हिंसा और महिला शिक्षा आदि पर आधारित होने चाहिए। शालू यादव ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे उनमें प्रत्येक जिला से प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा जो क्रमशरू प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपए व तृतीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा उनके द्वारा प्रस्तुत कि गई प्रविष्टियों को दूसरे लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शित भी किया जाएगा।
रोजगार विभाग का साप्ताहिक व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम शुरू
रेवाड़ी, 22 जुलाई, अभीतक:- रोजगार विभाग हरियाणा की ओर से बच्चों को रोजगार के प्रति आकर्षित करने के लिए साप्ताहिक व्यावसायिक रोजगार मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी मनीता यादव ने देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है और 26 जुलाई तक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम द्वारा विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व आईटीआई के विद्यार्थियों को उनके जीवन के लक्ष्य निर्धारण और उनके कैरियर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को स्वरोजगार के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान डीएचओ मनदीप यादव, जिला रोजगार अधिकारी मनीता यादव, एआईएफ राजकुमार आदि के द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार प्रशिक्षण व ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में जानकारी दी जा रही है।
आने वाले दिनों में होंगी 50 हजार नई भर्तियां – मुख्यमंत्री
झूठ बोलकर गुमराह करने वालों से जनता रहे सावधान- नायब सिंह सैनी
करनाल, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों के हित में अनेक निर्णय लिये हैं। आज प्रदेश में बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। आने वाले समय में प्रदेश में 50 हजार और भर्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री आज जिला करनाल में आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को 100-100 गज के प्लाट देने का केवल वादा किया, न प्लाटों के कागज दिये और न कब्जा। जबकि हमारी सरकार ने ऐसे 20 हजार लोगों को प्लाटों का कब्जा भी दिया और कागज भी। जो बच गए हैं, उन्हें भी प्लाट दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 2 किलोवाट तक के कनेक्शनधारकों को बिजली सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा। जितनी यूनिट खपत होगी उसी का बिल भरना पड़ेगा। एक महीने तक उपभोक्ता के बाहर जाने पर उसका बिल शून्य आयेगा। इतना ही नहीं, सरकार ने 1.80 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर 2 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस कार्य पर एक लाख रुपये खर्च आता है जिसमें से 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी हरियाणा सरकार वहन करेगी। सोलर पैनल से यदि बिजली खपत होने के बाद बिजली बचती है तो उसे विद्युत निगम खरीदेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में एक लाख रुपये वार्षिक आय से कम वाले 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को हैप्पी कार्ड देकर राज्य परिवहन की बसों में एक साल में 1000 किमी तक की मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शहरों में गरीबों को 30-30 वर्ग गज के प्लाट दिये जा रहे हैं। 14 शहरों में 15 हजार लोगों को प्लाट दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आज आयुष्मान भारत-चिरायु योजना का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। सरकार 1.80 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की बेटियों की शिक्षा का पूरा खर्च उठा रही है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर भ्रम फैला रही है। उनके समय में न तो बिजली मिलती थी और गैस सिलेंडर के लिए लोगों को लम्बी लाइनें लगती थी। आज हमारी डबल इंजन की सरकार में 24 घंटे बिजली मिल रही है और रसोई गैस सिलेंडर भी सहजता से मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहा कि जिनके बहीखाते खराब हैं वही दूसरों का हिसाब पूछ रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को गाली भी देते हैं और गले भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने संविधान की प्रति उठाकर लोगों से बार-बार कहा कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो संविधान खत्म हो जायेगा। जबकि वास्तविकता यह है कि श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों से संविधान के अनुरूप देश चलाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो संविधान भूल जाती है। इस मौके पर विधायक श्री हरविंद्र कल्याण, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री संजय बठला, उपायुक्त श्री उत्तम सिंह, एसपी श्री मोहित हांडा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
ग्रामीण क्षेत्र में चैपालों के निर्माण के लिए सरकार ने मंजूर किए 900 करोड़ रूपए – नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किया धन्यवादी दौरा, लाखों रूपए के विकास कार्यों की दी सौगात
चण्डीगढ़, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में हर वर्ग की चैपालों के निर्माण कार्य को लेकर सरकार ने 900 करोड़ रूपए की राशि जारी की है और जल्द ही ग्राम पंचायतों के खातों में पंहुच जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया है अब गांवों के लोगों को भी शहर की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश व प्रदेश में तेज गति से विकास हो और उस विकास की गाथा में कोई भी गांव पीछे ना रहे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सोमवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव रतनगढ़, सिंदुरिया पैलेस व सैनी धर्मशाला में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लाखों रूपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लाभार्थियों को मकान बनाकर देने का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा। गांवों के विकास को और तेज गति से आगे बढ़ाना है। सरकार द्वारा लगातार ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका फायदा सीधा लाभार्थियों तक पंहुच रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन परिवारों का बिजली कनेक्शन दो किलोवाट तक है, उनके बिजली बिल में से सरचार्ज माफ कर दिया गया है अब जितने यूनिट खर्च होंगे उतने का ही बिल आएगा, जिसका फायदा प्रदेश के लाखों परिवारों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने की अनेक घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव रतनगढ़ में विकास कार्यों के लिए 21 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने एक निजी संस्थान में आयोजित सेन समाज के कार्यक्रम में ऑल इंडिया बाबा सेन भगत धर्मशाला के लिए कुरूक्षेत्र में तथा ठाकुर महासभा करनाल में धर्मशाला बनाने के लिए जमीन देने की घोषणा की। इसी प्रकार सैनी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में 11 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर घरौंडे के विधायक हरविंद्र कल्याण, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, ओएसडी संजय बठला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं समाज को देती हैं नई दिशा – नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री आज धन्यवादी दौरे के दौरान सैक्टर 9 स्थित ब्रह्म कुमारी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे, कार्यक्रम में की 11 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा
चण्डीगढ़, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं समाज को नई राह दिखाती हैं। इतना ही नहीं लोगों को अच्छी शिक्षा व संस्कार और सही रास्ता दिखाकर उनके जीवन में बदलाव लाने का कार्य कर रही हैं व सामाजिक बुराइयों को दूर करने तथा लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाती हैं। इन संस्थाओं में ब्रह्म कुमारी संस्था भी एक है। मुख्यमंत्री आज धन्यवादी दौरे के दौरान सैक्टर 9, करनाल स्थित ब्रह्म कुमारी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं अंधकार में डूबे लोगों के जीवन में प्रकाश लाने का काम करती हैं। सामाजिक संस्थाएं समाज में फैली बुराइयों को खत्म करना अपना ध्येय समझती हैं। ब्रह्म कुमारी संस्था भी न केवल लोगों में जागरूकता ला रही है, बल्कि सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में अहम भूमिका निभा रही है। इतना ही नहीं यह संस्था किसानों को जैविक खेती करने तथा फसलों में कम से कम रासायनिक दवाइयों का प्रयोग करने के प्रति भी जागरूक करती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में वन विभाग ने धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर करीब 20 हजार पौधे ऑक्सीवन पार्क में लगाने का कार्य किया और इस कार्य में ब्रह्म कुमारी संस्था ने भी बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया है। मुख्यमंत्री ने ब्रह्म कुमारी आश्रम के लिए 11 लाख रूपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का आह्वान किया है कि एक पेड़ मां के नाम लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इस संकल्प को पूरा करने के लिए हर परिवार अपने छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यक्रम में एक पौधा अपने बच्चों के नाम लगाएं और उन पौधों का संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की इस दौड़ में पर्यावरण दूषित हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए पौधों का रोपण ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि जहां पौधे अधिक होते हैं, वहां वातावरण तो शुद्ध होता ही है, वहां बीमारियां भी कम होती हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में अबकी बार तापमान 50 डिग्री पर पंहुच गया था जो कि एक रेड सिग्नल है, जिससे सचेत होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दूषित होने के कारण आज ऋतुओं के समय में भी बदलाव हो रहा है और निरंतर भूजल भी घटता जा रहा है। घटते भूजल को लेकर हमें आने वाली पीढ़ी के बारे में चिंता करनी होगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश को विकसित देश बनाने का जो संकल्प लिया है उस संकल्प को पूरा करने के लिए देश की जनता ने लोकसभा के चुनाव में एक-एक वोट कमल के फूल पर दिया है, जिसकी बदौलत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि 21वीं सदी में भारत देश दुनिया का सिरमौर बने। उन्होंने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि करनाल की जनता ने लोकसभा के चुनाव में श्री मनोहर लाल व करनाल विधानसभा के उपचुनाव में मुझे विजयी बनाकर एक नहीं दो-दो कमल के फूल खिलाने का काम किया है, जिसकी बदौलत श्री मनोहर लाल दिल्ली पंहुचे और मुझे चंडीगढ़ भेजा। इसके लिए मैं करनाल की जनता का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। ब्रह्म कुमारी आश्रम की प्रभारी निर्मल दीदी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि सौम्य स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी श्री नायब सिंह सैनी आज प्रदेश की जनता के दिलो-दिमाग पर छा गए हैं जिनकी सहनशीलता, कर्मठता और ईमानदारी से जनता की सेवा करने की चर्चाएं हर गली-मोहल्ले में हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आश्रम में मुख्यमंत्री के आगमन से श्रद्धापूर्ण एक ऊर्जा का संचार हुआ। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, ओएसडी संजय बठला, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
25 जुलाई को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे मुख्यमंत्री
चण्डीगढ़, 22 जुलाई, अभीतक:- गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में राज्य स्तरीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई, 2024 को गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह मुख्यअतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता विशेषतौर पर उपस्थिति रहेंगे तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे
हरियाणा के मुख्य सचिव ने की एच.के.आर.एन.एल. बोर्ड बैठक की अध्यक्षता
नौकरियों की व्यापक सूची तैयार करने के दिए निर्देश
एचकेआरएन विभिन्न विभागों के लिए जल्द करेगा 13,500 कार्मिकों की नियुक्ति
चण्डीगढ़, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) को विभिन्न विभागों की कौशल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नौकरियों की एक व्यापक सूची तैयार करने के लिए प्रशासनिक सचिवों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की 7वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री प्रसाद ने संगठन को और अधिक पेशेवर तरीके से काम करने और बिना देरी के मैनपावर की आवश्यकताओं को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। निगम विदेश मंत्रालय के अधीन प्रवासी संरक्षक से भर्ती एजेंट लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में है, जो उसे अपने स्तर पर विदेश में नौकरी के इच्छुक युवाओं को नियुक्त करने में सक्षम बनाएगा। निगम ने एनएसडीसी के माध्यम से विदेश में नियुक्ति के लिए 228 नौकरी चाहने वालों का चयन किया है। भावी जरूरतों को देखते हुए, एच.के.आर.एन. ने निजी क्षेत्र और विदेशी बाजारों में भविष्य की मैनपावर की जरूरतों को समझने की योजना बनाई है। उम्मीदवारों को हरियाणा कौशल विकास मिशन और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण के माध्यम से जरूरी कौशल से लैस किया जाएगा, जिससे प्रदेश के युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ेगी। एच.के.आर.एन. का मुख्य उद्देश्य लोगों को विदेशों में नौकरी के लिए निजी एजेंटों द्वारा लिए जाने वाले भारी कमीशन के बोझ से राहत दिलाना है। एच.के.आर.एन.एल. पोर्टल का उद्देश्य सरकारी, निजी और ओवरसीज सैक्टर के नियोक्ताओं को नौकरी चाहने वालों के साथ एक मंच पर लाना और मात्र एक क्लिक से नौकरी खोजने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। बैठक में बताया गया कि निगम ने विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों आदि में 1.25 लाख कर्मियों को तैनात किया है। इनमें से 36,000 से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग से और 34,700 से अधिक पिछड़ा वर्ग से हैं। इसके अतिरिक्त, निगम ने स्वास्थ्य विभाग, खान एवं भूविज्ञान विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और हरियाणा फोरेंसिक लैब से संबंधित 51 नई नौकरी भूमिकाओं को अंतिम रूप दिया है। इसके अलावा, निगम को विभिन्न विभागों से विभिन्न श्रेणियों के 13,500 से अधिक मैनपावर के लिए मांग-पत्र प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जल्द ही भरा जाएगा। निगम द्वारा जल्द ही सेक्टर 5, एमडीसी, पंचकूला में अपना कार्यालय भवन भी बनाया जाएगा। बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव, श्री विजेंद्र कुमार, मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री डी सुरेश, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव डॉ आदित्य दहिया, विशेष सचिव निगरानी एवं समन्वय डॉ प्रियंका सोनी सहित निगम के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
हरियाणा के मुख्य सचिव ने की एच.के.आर.एन.एल. बोर्ड बैठक की अध्यक्षता
नौकरियों की व्यापक सूची तैयार करने के दिए निर्देश
एचकेआरएन विभिन्न विभागों के लिए जल्द करेगा 13,500 कार्मिकों की नियुक्ति
चंडीगढ़, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) को विभिन्न विभागों की कौशल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नौकरियों की एक व्यापक सूची तैयार करने के लिए प्रशासनिक सचिवों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की 7वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री प्रसाद ने संगठन को और अधिक पेशेवर तरीके से काम करने और बिना देरी के मैनपावर की आवश्यकताओं को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। निगम विदेश मंत्रालय के अधीन प्रवासी संरक्षक से भर्ती एजेंट लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में है, जो उसे अपने स्तर पर विदेश में नौकरी के इच्छुक युवाओं को नियुक्त करने में सक्षम बनाएगा। निगम ने एनएसडीसी के माध्यम से विदेश में नियुक्ति के लिए 228 नौकरी चाहने वालों का चयन किया है। भावी जरूरतों को देखते हुए, एच.के.आर.एन. ने निजी क्षेत्र और विदेशी बाजारों में भविष्य की मैनपावर की जरूरतों को समझने की योजना बनाई है। उम्मीदवारों को हरियाणा कौशल विकास मिशन और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण के माध्यम से जरूरी कौशल से लैस किया जाएगा, जिससे प्रदेश के युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ेगी। एच.के.आर.एन. का मुख्य उद्देश्य लोगों को विदेशों में नौकरी के लिए निजी एजेंटों द्वारा लिए जाने वाले भारी कमीशन के बोझ से राहत दिलाना है। एच.के.आर.एन.एल. पोर्टल का उद्देश्य सरकारी, निजी और ओवरसीज सैक्टर के नियोक्ताओं को नौकरी चाहने वालों के साथ एक मंच पर लाना और मात्र एक क्लिक से नौकरी खोजने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। बैठक में बताया गया कि निगम ने विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों आदि में 1.25 लाख कर्मियों को तैनात किया है। इनमें से 36,000 से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग से और 34,700 से अधिक पिछड़ा वर्ग से हैं। इसके अतिरिक्त, निगम ने स्वास्थ्य विभाग, खान एवं भूविज्ञान विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और हरियाणा फोरेंसिक लैब से संबंधित 51 नई नौकरी भूमिकाओं को अंतिम रूप दिया है। इसके अलावा, निगम को विभिन्न विभागों से विभिन्न श्रेणियों के 13,500 से अधिक मैनपावर के लिए मांग-पत्र प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जल्द ही भरा जाएगा। निगम द्वारा जल्द ही सेक्टर 5, एमडीसी, पंचकूला में अपना कार्यालय भवन भी बनाया जाएगा। बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव, श्री विजेंद्र कुमार, मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री डी सुरेश, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव डॉ आदित्य दहिया, विशेष सचिव निगरानी एवं समन्वय डॉ प्रियंका सोनी सहित निगम के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
25 जुलाई को होगा ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन
अभी भी जिनका वोट नहीं बना वे युवा अपना वोट अवश्य बनवाएं – पंकज अग्रवाल
स्कूलों में भी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों को भी वोट बनवाने के लिए करें प्रेरित
वोट डालने के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी
चण्डीगढ़, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक व युवतियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा के विधानसभा चुनावों से पहला अपना वोट अवश्य बनवाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर देश-प्रदेश के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा और 9 अगस्त तक दावें व आपत्तियां दी जा सकती हैं। अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 20 अगस्त, 2024 को होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज यहां आगामी विधानसभा आम चुनावों के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, श्रम, महिला एवं बाल विकास और सेवा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने की प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाया है। पहले 1 जनवरी को अर्हथा तिथि मानकर साल में एक बार वोट बनवाने की प्रक्रिया थी, लेकिन अब साल में 4 बार यानि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्तूबर को अर्हथा तिथि मानकर नये वोट बनवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए जिस प्रकार विद्यार्थियों के लिए एसएमएस जाते हैं, उसी तरह स्कूल मुखिया ये सुनिश्चित करें कि ज्यों ही बच्चे 18 साल की आयु पूरी करता है, बच्चों के पास वोट बनवाने के लिए एसएमएस जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिनको आयोग द्वारा डेडिकेटिड एईआरओ की जिम्मेवारी दी गई है, वे भी लोगों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व पचंकूला में संगठित क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों की संख्या अधिक है, वहां पर श्रम विभाग वोट बनवाने या पता बदलने के लिए अभियान चलाएं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संशोधित मतदाता सूची की तैयारियों को लेकर 27 व 28 जुलाई तथा 3 व 4 अगस्त विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन दिनों बीएलओ विशेष रूप से पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे और लोगों के वोट बनाने का कार्य करेंगे और बूथ लेवल एजेंट भी इन तिथियों पर बीएलओ के साथ संपर्क करें। श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि 13 जुलाई को भारत निर्वाचन आयोग की टीम भी विधानसभा आम चुनावों की तैयारियों को लेकर हरियाणा का दौरा कर चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तभी से निरंतर चुनाव की तैयारियों को लेकर सजग है। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से भी नागरिक अपना वोट बनवा सकते हैं। इसके अलावा, वोटर हेल्पालाइन नंबर-1950 पर कॉल करके भी वोट बनवाने बारे जानकारी हासिल की जा सकती है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती हेमा शर्मा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अपूर्व, माध्यमिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) डॉ रिचा राठी, उच्चतर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) श्री नवदीप सिंह और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण के प्रति संकल्पबद्ध – असीम गोयल
विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल महिलाओं को किया सम्मानित
चण्डीगढ़, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री असीम गोयल ने कहा राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण के प्रति संकल्पबद्ध है और इनके हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। श्री गोयल आज अम्बाला जिला के नारायणगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षत्रों में गौरव प्राप्त महिलाओं को सम्मानित करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान विभागीय आयुक्त व सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार (आई.ए.एस), निदेशक श्रीमती मोनिका मालिक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री असीम गोयल ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के लाभार्थियों के लिए जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मजदूरी की क्षति के बदले में नकद राशि को प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है ताकि गर्भवती गरीब महिला को अपनी गर्भावस्था के दौरान काम न करना पड़े। इसके अंतर्गत गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को पहले दो जीवित बच्चों के लिए लाभ दिया जाएगा बशर्ते कि दूसरी संतान एक लड़की हो। पहले बच्चे के जन्म पर 5000 रुपए की राशि दो किस्तों में और दूसरे बच्चे (लड़की) 6000 रुपए जन्म के बाद एक किस्त में दिए जाएंगे। श्री असीम गोयल ने आज शिक्षा ऋण योजना ,विधवाओं के लिए ऋण योजना, हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना की लाभार्थियों को सहायता राशि के चैक वितरित किए। इसके अतिरिक्त, बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शहरी व ग्रामीण किशोरी बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया है जिन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक तथा 10़2 कक्षा की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं की उन्नति को प्राथमिकता दी गई है। हरियाणा की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में शानदार काम करके समाज और प्रदेश की उन्नति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। सरकार ने राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न कार्य किए हैं। विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार (आई.ए.एस.) ने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को छात्रावास शुल्क में दी 50 प्रतिशत की छूट
चण्डीगढ़, 22 जुलाई, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट देने की निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को हितों को ध्यान में रखते हुए छात्रावास शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को छात्रावास फॉर्म भरने के साथ ही बीपीएल श्रेणी, नवीनतम आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र तथा परिवार पहचान संबंधित दस्तावेजों जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित छात्रावास के वॉर्डन द्वारा बीपीएल श्रेणी से संबंधित सभी दस्तावेजों की सत्यता जांचने के बाद ही छात्रावास शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
यूएचबीवीएन सर्कल फोरम उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन 23 को अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय में सुनेगें शिकायतें
चण्डीगढ़, 22 जुलाई, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यूएचबीवीएन सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 23 जुलाई को अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पंचकूला में की जाएगी। बिजली निगम के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतःरू बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से संबंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।
हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सोहना (गुरूग्राम) में कार्यरत जेई व सीए पर लगाया 13 हजार रुपए का जुर्माना
आयोग ने बिल संशोधन से सम्बंधित एक शिकायतध्अपील पर लिया संज्ञान
चण्डीगढ़, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सोहना (गुरूग्राम) में कार्यरत जेई मुस्तकीम व कमर्शियल सहायक (सीए) दीपक कुमार पर 13 हजार रूपये का जुर्माना लगाया, जिसमें से जेई पर 10 हजार रुपये और कमर्शियल सहायक (सीए) पर 3 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आयोग ने यह जुर्माना आवेदक को अधिसूचित सेवा निर्धारित समय सीमा में न देने व बिना किसी उचित कार्यवाही के अपील का निपटान करने के कारण लगाया गया। प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक कैलाश ने बिल संशोधन से सम्बंधित शिकायत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सोहना (गुरूग्राम) कार्यालय में दी गई थी। उन्होंने बताया कि एमआरबीडी एजेंसी के मीटर रीडर ने जुलाई, 2022 में गलत तरीके से 1491 (केडब्लूएच) दर्ज किया, जबकि वास्तविक रीडिंग 779 (केडब्लूएच) थी। 18 जुलाई 2022 से लेकर 3 दिसंबर, 2022 तक एमसीओ को अपडेट नहीं किया। जिससे समय पर मामला तथा सही बिल बनाने में देरी की गई। चूंकि आयोग उपरोक्त प्रतिक्रिया से संतुष्ट नहीं था, इसलिए आगे की जांच के लिए आयोग के मुख्य आयुक्त के समक्ष सुनवाई निर्धारित की गई थी। जांच मे ंपाया कि सीए, जेई, एसडीओ और एक्सईएन की ओर से बिल संशोधन के मामले में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। आयोग ने तत्कालीन एसडीओ लियाकत अली और एक्सईएन गौरव चैधरी को हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के तहत निर्धारित अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन करने में विफल पाया तथा इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की। आयोग ने कहा कि मुख्य दोष जेई मुस्तकीम का है, जिन्होंने पांच महीने तक न तो एम.सी.ओ. में प्रवेश किया और न ही इसे स्वीकृत करवाया। इस शिकायत को पांच महीने तक लंबित रखने का उनके पास कोई उचित कारण नहीं साबित हुआ। आयोग ने यह भी पाया कि कमर्शियल सहायक (सीए) दीपक कुमार ने भी इस मामले में अनदेखी कि, क्योंकि वह इस मामले में नामित अधिकारी हैं।
आज से उपलब्ध होगे डी.एल.एड. परीक्षा के प्रवेश-पत्र
बोर्ड की वेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं परीक्षार्थी
भिवानी, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2022 द्वितीय वर्ष की नियमित एवं प्रवेश वर्ष-2019, 2020, 2021 व 2022 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाओं के पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) संस्था की लॉग-इन आई0डी0 पर आज से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सभी सम्बन्धित संस्थाध्कॉलेज के प्राचार्यध्मुखिया सभी छात्र-अध्यापकों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर दिए गए लिंक से अपना यूजर आई0डी0 पासवर्ड प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। सम्बन्धित छात्र-अध्यापक अपने प्रवेश-पत्र बारे संस्था से सम्पर्क करें।
डी.एल.एड. (नियमित, रि-अपीयर, मर्सी चांस) छात्र-अध्यापकों की संख्या
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बताया कि डी.एल.एड. परीक्षाओं का संचालन 30 जुलाई से 22 अगस्त, 2024 तक करवाया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा। प्रदेशभर में 65 परीक्षा केन्द्रों पर 20914 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं में 10360 छात्राएं एवं 10554 छात्र शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि छात्र-अध्यापक प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढकरध्समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। संस्था के मुखिया व छात्र-अध्यापक इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट ए-4 साईज पेपर पर फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है। सभी छात्र-अध्यापक अपने आधार कार्डध्फोटो आई.डी. में अपने विवरणों को अपडेट करवाना सुनिश्चित करें, बिना अपडेशन छात्र-अध्यापक को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि छात्र-अध्यापक परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर आदि का प्रयोग वर्जित होगा। छात्र-अध्यापकों की गहन तलाशी ली जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे छात्र-अध्यापक जो टपेनंससल पउचंपतमक, क्लेसमÛपब ंदक ैचंेजपब, क्मं ि- क्नउइ, च्मतउंदमदजसल क्पेंइसमक वित ॅतपजपदह ूपजी जीमपत वूद ींदके श्रेणियों के अन्तर्गत आते है तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ब्.ड.व्.) द्वारा चिकित्सा प्रमाण-पत्र में उनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिक प्रमाणित की गई है तथा लेखक लेना चाहते हैं, तो सम्बन्धित कॉलेजध्शिक्षण संस्था के प्राचार्यध्प्रतिनिधि द्वारा दिव्यांग छात्र-अध्यापक के लिए लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेजध्प्रलेख जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण-पत्र, दो नवीनतम फोटो (एक सत्यापित), फोटो आई०डी० पत्राचार व स्थाई पता सहित सम्बन्धित दस्तावेज परीक्षा से दो दिन पूर्व लेखक की स्वीकृति केन्द्र अधीक्षक से लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिस छात्र को लेखक के रूप में लिया जाना है, उसकी आयु परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले छात्र-अध्यापक से कम हो एवं शैक्षणिक योग्यता वरिष्ठ माध्यमिक (10़2) से अधिक न हो। स्वीकृति के बिना छात्र-अध्यापक के लेखक को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि संस्थाध्कॉलेज के प्राचार्यध्मुखिया इस बात के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे कि ऐसे सभी छात्र-अध्यापक जो निर्धारित विनियमध्नियमों अनुसार परीक्षा हेतु योग्यध्पात्र नहीं हैं, उनके अनुक्रमांक जारी न किए जाए। ऐसे मामलों के छात्र-अध्यापकों के अनुक्रमांक कॉलेजध्संस्था के मुखिया द्वारा रिपोर्ट सहित बोर्ड कार्यालय को परीक्षा शुरू होने से पूर्व हर अवस्था में वापिस भेजे जाने हैं। डॉ० यादव ने आगे बताया कि डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (नियमित, रि-अपीयर, मर्सी चांस) परीक्षा जुलाई-2024 से सम्बन्धित छात्र-अध्यापकों की बाह्य प्रायोगिक परीक्षाएं सम्बन्धित डाइट एवं आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित शिक्षण संस्था में संचालित करवाई जाएगी। सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थाएं प्रायोगिक परीक्षा बारे सभी छात्र-अध्यापकों को समय पर सूचना देना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षण संस्थाएं छात्र-अध्यापकों के आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक ऑनलाइन भरने के लिए 23 अगस्त से 31 अगस्त, 2024 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर विजिट करें। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपये प्रति शिक्षण संस्था जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएंगी। किसी शिक्षण संस्था को निर्धारित तिथि तक आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक भरने में तकनीकी कारणों से कठिनाई आती है तो इसके निवारण हेतु ईमेल कसमकमÛंउ2017/हउंपस.बवउ व दूरभाष नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एक दिवसीय परीक्षा जुलाई-2024 का परिणाम आज घोषित
परीक्षा परिणाम रहा 50.92 प्रतिशत
भिवानी़, 22 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जुलाई-2024 में आयोजित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 50.92 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर देखा जा सकता है। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 20749 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 12563 छात्र एवं 8186 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर के 75 केन्द्रों पर 03 जुलाई, 2024 को संचालित करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 20749 परीक्षार्थियों में से 10566 उत्तीर्ण हुए तथा 9198 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 12563 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 6190 छात्र पास हुए व 5717 छात्रों की कंपार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 49.27 रही तथा 8186 प्रविष्ट छात्राओं में से 4376 पास हुई व 3481 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 53.46 रही। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का डिजिटल अंकन करवाया गया हैं। डिजिटल अंकन की पद्धति के प्रयोग के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम रिकार्ड समय में घोषित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुनरूजांचध्पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
शिव प्रताप बिश्नोई ने राउमावि ठाडिया में उप प्रधानाचार्य का पदभार संभाला
जोधपुऱ, 22 जुलाई, अभीतक:- जोधपुर क्षेत्र की ठाडिया ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिव प्रताप बिश्नोई ने चामू मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबू लाल शर्मा एवं प्रधानाचर्य सुभाष चन्द्र बिश्नोई की सादर उपस्थिति में उप प्रधानाचार्य पद पर पदभार ग्रहण किया। स्थानीय विद्यालय में काफी लंबे समय से उप प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा था। रिक्त पद पर शिक्षा विभाग में उप प्रधानाचार्य की डीपीसी से पदोन्नति उपरांत बिश्नोई ने कार्यग्रहण किया। इससे पूर्व बिश्नोई मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय चामू में आरपी पद पर कार्यरत थे। पदभार संभालने के दौरान उप प्रधानाचार्य बिश्नोई एवं सीबीईओ शर्मा ने पेड़ पौधों को धरती का श्रृंगार बताते हुए विद्यालय स्टाफ के साथ पौधारोपण किया और बताया कि विद्यालय में नामांकन बढ़ाने, शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासियों द्वारा नवनियुक्त उप प्रधानाचार्य बिश्नोई का बहुमान करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी योगेन्द्र कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र सोलंकी, विजय सिंह, वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई, अर्जुन सिंह, स्वरूप सिंह, गोमंद राम, लिखमा राम, राधे लाल, काना राम, प्रकाश, संगीता, ममता, बहादुर सिंह, सुरजा राम, उमेदा राम सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार पुलिस सिपाही भर्ती में ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवारों के साथ कर रही है धोखा – अभय सिंह चैटाला
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट पुराने बताकर उन्हें आरक्षण दिए जाने से कर दिया है वंचित
साजिश के तहत पुलिस सिपाही भर्ती के लिए चल रही शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) प्रक्रिया में बीसीए और अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवारों की हाइट मापने में बड़े स्तर पर की जा रही है गड़बड़ी
चंडीगढ़, 22 जुलाई, अभीतक:- इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चैटाला ने कहा कि भाजपा सरकार एक साजिश के तहत पुलिस सिपाही भर्ती के लिए चल रही शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) प्रक्रिया में उम्मीदवारों की हाइट मापने में बड़े स्तर पर गड़बड़ी कर रही है। बहुत सारे बीसीए और अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवारों ने 2022 के मुकाबले 2024 में हाइट मापने में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें कई उम्मीदवारों की पहले 2022 में जो हाइट मापी गई थी उसके मुकाबले अब 2024 में दिए गए शारीरिक माप परीक्षण में कम दिखाई जा रही है। मीडिया में छपी रिपोर्ट में कई उम्मीदवारों ने सबूत के तौर पर 2022 और 2024 के हाइट माप के सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किए हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस सिपाही भर्ती में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट पुराने बताकर उन्हें आरक्षण दिए जाने से वंचित कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि वंचित उम्मीदवारों ने सरकार से इस मामले को लेकर गुहार भी लगाई है लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अभय सिंह चैटाला ने भाजपा सरकार पर सभी भर्तियों में भेदभाव करने और अपने चहेतों और बाहर प्रदेश के लोगों को नौकरियों में भर्ती करने के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि अपने आप को ओबीसी का हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार ओबीसी उम्मीदवारों के साथ ही धोखा कर रही है। भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को बरगलाने के सभी ओछे हथकंडे अपनाती है। आज प्रदेश में इनेलो और बसपा का गठबंधन सबसे मजबूत है। आने वाली सरकार जन हितैषी इनेलो-बसपा गठबंधन की ही बनेगी और आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता वोट की चोट मार कर भाजपा का प्रदेश से सूपड़ा साफ कर देगी।
नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए
क्लर्कों के शांति पूर्ण पैदल यात्रा के जत्थे को बर्बरतापूर्ण तरीके से किया गिरफ्तार
झज्जर जिला में लिपिकीय कर्मचारियों में भारी रोष, जिला मुख्यालयों पर सरकार की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन’
आप नेता अनुराग ढांडा ने ट्वीट कर सरकार के तानाशाही रवैए की निंदा की, लिपिक वर्ग की मांग को जायज ठहराया’
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- लघु सचिवालय झज्जर में रविवार को सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते जिला प्रधान मोहित गुलिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के आह्वान पर 35400 की मांग को लेकर लिपिकीय कर्मचारियों के पैदल यात्रा 21 जुलाई को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास घेराव करने जा रही थी, जिसको सरकार के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा सैकड़ों कर्मचारियों को बर्बरतापूर्ण तरीके से गिरफ्तार कर लिया है जिससे कर्मचारियों में रोष दोगुना बढ़ गया है,आज सभी जिला मुख्यालयों पर इक्कठा होकर लिपिकीय कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के सामने हरियाणा सरकार मुर्दाबाद, तानाशाही सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध दर्ज कराया, कर्मचारीयों का कहना है कि हमारी राज्य कार्यकारिणी शांति पूर्ण तरीके से जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाह रही थी,सरकार की मंशा कर्मचारियों के प्रति बेहद नकारात्मक है ,हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना बेहद निंदनीय है,आप नेता अनुराग ढांडा ने ट्वीट कर लिपिक वर्गीय कर्मचारीयों की मांग को जायज ठहराया और सरकार तानाशाही रवैए की घोर निन्दा की, क्लेरिकल एसोसिएशन से सुरेंद्र सुहाग उपप्रधान राज्य कमेटी का कहना है कि अब यह आंदोलन ओर तेज होगा,यदि जल्दी ही हमारे साथियों का छोड़ा नहीं जाता और मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो आगामी समय में पूरा का पूरा लिपिक वर्गीय कर्मचारी 28 जुलाई को चंडीगढ़ कुच करने को मजबूर होगा,जिसके लिए पूर्ण रूप से सरकार जिम्मेदार होगी। इस विरोध प्रदर्शन में सत्यदेव राठी, यशपाल सिंह, धर्मेंद्र ढाका, आनंद कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप गुलिया, जयपाल, योगपल, रोहतास, विकास कुमार, जोगिंदर, बलजीत, विष्णु, प्रदीप, तेजपाल, गजेंद्र, प्रवेश, अरुण कौशल, सुरेश, कर्मबीर आदि लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्री महावीर कौशिक जी को भिवानी जिला उपायुक्त नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं स्वागत’
राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस मनाया
पन्ना, पवई, 22 जुलाई, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र-छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस हर वर्ष 22 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन अर्थात 22 जुलाई, 1947 को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को भारत के संविधान द्वारा अपनाया (अंगीकृत) गया था। रुतिरंगाश् भारत का राष्ट्रीय ध्वज है जो तीन रंगों से बना है इसलिए हम इसे तिरंगा कहते हैं। तिरंगे में सबसे ऊपर गहरा केसरिया, बीच में सफेद और सबसे नीचे गहरा हरा रंग बराबर अनुपात में है। ध्वज को साधारण भाषा में झंडा भी कहा जाता है। झंडे की चैड़ाई और लम्बाई का अनुपात 2: 3 है। सफेद पट्टी के केंद्र में गहरा नीले रंग का चक्र है, जिसका प्रारूप महान सम्राट अशोक मौर्य की राजधानी सारनाथ में स्थापित सिंह के शीर्षफलक के चक्र में दिखने वाले चक्र की भांति है। चक्र की परिधि लगभग सफेद पट्टी की चैड़ाई के बराबर है। चक्र में 24 तीलियाँ हैं। आज के कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे, गायत्री शर्मा एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
जल चैपाल के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
प्रदेश भर में हो रहा जल चैपाल का आयोजन
जल संरक्षण के प्रति आम लोग हों जागरूक, तभी बचेगा जल – श्याम अहलावत
झज्जर, 22 जुलाई, अभीतक:- आम जन को जल संरक्षण व पेयजल संबंधित अन्य मुद्दों पर जागरूकता हेतु जल चैपाल का आयोजन किया जा रहा है। यह बात जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के झज्जर परिमंडल के अधीक्षक अभियंता अमित श्योकन्द ने कही स उन्होंने जल चैपाल कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आम जन को जल संरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर जागरूक करने के लिए विभिन्न विभागों के सहयोग से जल चैपाल का आयोजन किया जा रहा है स इसमें मुख्य रूप से जल के संरक्षण, पेयजल की शुद्धता एवं गुणवत्ता जाँच, पेयजल की कमी व घटते जल स्तर, स्वच्छता, ऑडीएफ के प्रति जागरूकता व पेयजल की अशुद्धता से होने वाले डायरिया जैसे रोगों की रोकथाम व बचाव आदि विभिन्न पहलुओं पर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है स उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के 22 में से 14 जिले, 141 में से 85 ब्लॉक व 7030 गांव में से 1948 गांव गिरते भुजल स्तर के कारण डार्क जोन में चले गए हैँ। इस गंभीर संकट से बचने का एक ही तरीका है जल संरक्षण व वर्षा जल का संचय करना स उन्होंने कहा कि जल संरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर जनजागरूकता हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत कार्यरत जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की 8 लोगों की टीम जिला सलाहकार श्याम अहलावत के नेतृत्व में गांव गाँव जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है स जनजागरूकता के इस क्रम में ही जिले के विभिन्न ब्लॉक के अनेक गांव में खण्ड समन्वयक के द्वारा जल चैपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग मुख्य रूप से शामिल हैँ। जल चैपाल कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला सलाहकार श्याम अहलावत ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक के विभिन्न गांव में जल चैपाल कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किये जा रहे है। इन कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत सचिव के साथ साथ खण्ड स्तर पर तैनात विभाग के बीआरसी द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में बीआरसी मीनू वत्स द्वारा ब्लॉक बादली, बीआरसी सुनील कुमार बहादुरगढ़, बीआरसी पूजा ब्लॉक बेरी, बीआरसी परमिला ब्लॉक झज्जर, बीआरसी विक्रम देशवाल ब्लॉक माच्छरौली, सरला ब्लॉक मातनहेल, दिनेश ब्लॉक साल्हावास जल चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्य में उनका सहयोग विभाग के साथ कार्य कर रही इम्प्लीमेंट स्पोर्ट एजेंसी सेपिंग कैरियर एजुकेशन सोशयटी के सोशॉलोजिस्ट कर रहे हैँ। अहलावत ने बताया कि आज तक 1 दर्जन से ज्यादा गांव में जल चैपाल का आयोजन किया जा चुका है।