Haryana Abhitak News 23/07/24

  

ओलंपियाड प्रतियोगिता में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों का शानदार रहा प्रदर्शन
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- ओलंपियाड प्रतियोगिता में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। कक्षा पांचवी से हंसिका ने गणित में व कक्षा चैथी से प्रिंस ने गणित में स्टेट टॉप किया। कक्षा 9वी से नेहा ने अंग्रेजी में, कक्षा आठवीं से अंशिका ने विज्ञान में, कक्षा सातवीं से जतिन ने विज्ञान में, कक्षा पांचवी से हंसिका ने गणित में, कक्षा चैथी से प्रिंस ने गणित में और कक्षा पांचवी से हर्षित ने विज्ञान में शानदार प्रदर्शन किया व एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा चैथी से दसवीं तक के विद्यार्थी ने अनेक विषयों में जैसे अंग्रेजी, विज्ञान, गणित आदि में शानदार सफलता हासिल की। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने सभी बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया व स्टेट टॉपर को नगद राशि, सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विजेता बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमे स्कूल में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए व अपने स्कूल का तथा अभिभावकों का नाम रोशन करना चाहिए।

एल. ए. स्कूल में सीबीएससी द्वारा एक सप्ताह के कार्यक्रमों का आगाज हुआ
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में सीबीएससी के द्वारा एक सप्ताह के कार्यक्रमों का आगाज हुआ। इन कार्यक्रमों को सभी सीबीएससी स्कूल 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा शपथ के रूप में मना रहे हैं। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान के बताया की स्कूल के सभी बच्चों को तीन वर्ग में विभाजित कर के तीनों वर्गो में अलग- अलग एक्टिवीटी आयोजित करवाई जा रही हैं। आज प्राइमरी विंग में स्पोर्ट्स एक्टिविटी, मिडल विंग में रीडिंग क्लब व सीनियर विंग में स्लोगन राइटिंग कॉम्पिटिशन अयोजित करवाया गया। कार्यक्रमों के संचालन में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व निकिता अरोड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया की बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने कार्यक्रमों में मुख्य निरक्षक की भूमिका अदा की।

एचडी विद्यालय बिरोहड़ में स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- आज एचडी विद्यालय बिरोहड़ प्रांगण में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो महान नेताओं, बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि भारतीय इतिहास के उन महानायकों को स्मरण करने का दिन है जिन्होंने अपने अद्वितीय योगदान से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। तिलक ने श्स्वराज्यश् का नारा दिया और कहा, ष्स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगाष्। तिलक का मानना था कि स्वतंत्रता केवल याचना से नहीं, बल्कि संघर्ष से प्राप्त होगी। उनकी विचारधारा ने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं को प्रेरित किया। आजाद ने कम उम्र में ही स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होकर ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष शुरू किया। तिलक के विचार और आजाद की वीरता ने भारतीय युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। तिलक ने जहां जनता में जागरूकता और एकता का भाव जगाया, वहीं आजाद ने अपने साहस और बलिदान से स्वतंत्रता संग्राम को मजबूत किया। प्राचार्या नमिता दास ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती हमें यह स्मरण कराती है कि हमारे पूर्वजों ने कितने संघर्ष और बलिदान के बाद हमें स्वतंत्रता दिलाई। उनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं कि हम अपने देश की प्रगति और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। आज उनकी जयंती पर, हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके आदर्शों को अपनाते हुए अपने राष्ट्र को समृद्ध और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को विद्यालय परिवार की ओर से दोनों महापुरुषों की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

 

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2024 से रबी 2025-26 की अवधि के लिए बीमा कंपनियों का किया गया चयन
हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 650 नई बसें, 290 करोड़ रुपये से अधिक की आएगी लागत
बैठक में कुल लगभग 1970 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट और वस्तुओं की खरीद को दी गई मंजूरी
विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद लगभग 132 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में प्राकृतिक आपदा के कारण खराब होने वाली फसलों के नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के अंतर्गत आज बीमा कंपनियों का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) में खरीफ 2024 से रबी 2025-26 की अवधि के लिए बीमा कंपनियों के चयन को मंजूरी प्रदान की गई है। इस अवधि के लिए प्रीमियम के रूप में लगभग 1100 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा। किसानों को मात्र 1 से 1.5 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा। शेष प्रीमियम केंद्र और राज्य सरकार देगी। उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) तथा हाई पॉवर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में कुल मिलाकर 1970 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 132 करोड़ रुपये से अधिक की बचत की गई है। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री कंवर पाल, श्री मूलचंद शर्मा, श्री रणजीत सिंह, श्री जे पी दलाल और राज्य मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला भी उपस्थित रहे।
650 बसों की खरीद को भी मिली मंजूरी, 290 करोड़ रुपये से अधिक की आएगी लागत
बैठक में परिवहन विभाग द्वारा हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल करने के लिए रखे गए 150 एसी बसों तथा 500 सामान्य बसों की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इन बसों की खरीद पर लगभग 290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके अलावा, बैठक में खाद्य आपूर्ति, हैफेड, हरियाणा राज्य भण्डारण निगम (एचएसडब्ल्यूसी) आदि खरीद एजेंसियों द्वारा खाद्यानों की सुरक्षा व बरसात से बचाव के लिए मल्टीलेयर कवर व अन्य वस्तुओं की खरीद को भी मंजूरी दी गई। इस पर लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बैठक में पुलिस विभाग द्वारा 2000 महिला बॉडी प्रोटेक्टर, आरएफएसएल भोंडसी, सुनारिया व मधुबन के लिए विशेष उपकरण सहित अन्य वस्तुओं की खरीद को भी मंजूरी दी गई। इन सभी वस्तुओं की खरीद पर लगभग 14 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
जीएमडीए के प्रोजेक्टों को भी मिली मंजूरी
बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर 68-75 में नए सेक्टरों में लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से आरसीसी बॉक्स टाइप मास्टर स्ट्रॉम वाटर ड्रेन का निर्माण और सेक्टर 112-115 में 33 करोड़ रुपए की लागत से आरसीसी बॉक्स टाइप मास्टर स्ट्रॉम वाटर ड्रेन और पंपिंग स्टेशन के निर्माण को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा, गुरुग्राम जिले में सोहना में लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से सब डिवीजन कॉम्प्लेक्स का निर्माण और फरीदाबाद के बड़खल में लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से एसडीओ सिविल कॉम्प्लेक्स के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। बैठक में करनाल जिले में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से कोंड मुनक सलवान असंध रोड का सुदृढ़ीकरण और 30 करोड़ रुपये की लागत से सिरसा ब्रांच के आरडी नंबर 0-88588 तक कंक्रीट साइड लाइनिंग बिछाकर रिमोडलिंग कार्य को भी मंजूरी दी गई है। बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री मोहम्मद शाइन और संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिवों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

यह आम बजट विकसित भारत के निर्माण में एक नया अध्याय लिखेगा- मुख्यमंत्री
यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती और राष्ट्र विकास को नई बुलंदियों पर ले जाने वाला होगा साबित
गरीबों, महिलाओं, किसानों व युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को करेगा फलीभूत
औद्योगिक विकास को नई गति के साथ करेगा रोजगार के अवसरों का होगा सृजन
बजट में बागवानी किस्मों के लिए कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देने पर दिया बल
चण्डीगढ, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एन.डी.ए. सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट गरीबों, महिलाओं, किसानों व युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को फलीभूत करने वाला है। यह आम बजट विकसित भारत के निर्माण में एक नया अध्याय लिखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला और राष्ट्र को विकास की नई बुलंदियों पर ले जाने वाला साबित होगा। मुख्यमंत्री ने नवोन्मेशी और विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि बजट आने वाले समय में कृषि को अधिक लाभकारी बनाने, अर्थव्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने, औद्योगिक विकास को नई गति देकर ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन का विजन देगा। उन्होंने कहा कि बजट में फसलों की जलवायु के अनुकूल 32 कृषि और 109 बागवानी किस्मों के लिए कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। इससे कृषि प्रधान हरियाणा को बड़ा लाभ होगा। इसके अलावा प्राकृतिक खेती के लिए एक करोड़ किसानों को मदद देने का प्रावधान स्वागत योग्य है। प्राकृतिक खेती पर्यावरण के अनुकूल है। इससे बहुमूल्य जल की बचत होती है और आम जनता को शुद्ध अन्न मिलेगा और रसायनिक खाद और कीटनाश्कों पर निर्भरता न होने से किसानों की उत्पादन लागत में भी कमी आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में दलहनों व तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने व इनके भण्डारण व विपणन को सुदृढ़ बनाने की घोषणा से हरियाणा में फसल विविधिकरण को अपना रहे किसानों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। इस बजट में एमएसएमई और विनिर्माण, विशेषकर श्रम-प्रधान विनिर्माण की ओर विशेष ध्यान देना भी स्वागत योग्य कदम है। बजट में एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न ऋण गारंटी योजनाएं और मुद्रा लोन को 10 लाख से 20 लाख करने से छोटे उद्यमियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में रोजगार से संबंधित 3 नई योजनाओं की घोषणा से देश में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। पहली बार रोजगार पाने वाले नव नियुक्त युवाओं को ईपीएफओ के जरिए एक महीने का वेतन (अधिकतम 15000 रुपये) का भुगतान किया जाएगा, जिससे 210 लाख युवा लाभान्वित होंगे। इसके अलावा विनिर्माण क्षेत्र में नव-नियुक्त युवाओं और रोजगार देने वाले को ईपीएफओ में अंशदान के लिए प्रोत्साहित करना भी सराहनीय है। सरकार नियोक्ताओं को ईपीएफओ अंशदान के लिए 2 वर्षों तक 3,000 रुपए प्रतिमाह की प्रतिपूर्ति करेगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए शुरू की गई पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को इस बजट में विशेष बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। यह हरियाणा के गरीब परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को सफल बनाने के लिए केन्द्र सरकार की 60 हजार रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त 40 हजार रुपये की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

युवाओं के सपने साकार करने वाला मोदी का केंद्रीय बजट: कापडीवास
रेवाड़ी, 23 जुलाई, अभीतक:- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कापडीवास ने कहा कि मोदी सरकार के बजट में नए भारत की समृद्धि का संकल्प, अंत्योदय का विजन और देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है। यह बजट प्रमाणित करता है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपनों एवं आकांक्षाओं को समर्पित है। कापडीवास ने कहा कि इस बजट में युवाओं का खासा ध्यान रखा गया है। देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप से लेकर रोजगार की पूरी व्यवस्था की गई है। देश की वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं के सपनों का साकार करने वाला बजट प्रस्तुत किया है। इसका लाभ देश के साथ हरियाणा के युवाओं को भी बड़े स्तर पर मिलेगा।

 

हरियाणवी लोक शैली में सरकार की योजनाओं से जन जन को रूबरू करा रहे भजन पार्टी कलाकार
बुधवार को गांव बाबरा,लुहारी,रईया,कोका,पाटौदा, आदि में प्रचार करेंगी भजन पार्टियां
जिलाभर में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान जारी
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- वर्तमान प्रदेश सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार व डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान झज्जर जिला के सभी गांवों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियों द्वारा मंगलवार को गांव खाचरौली, बेरी, मालियावास, झज्जर शहर, लोहट, ढाणी, (दादरीतोय) नया गांव जाटयान, नया गांव सैनियान गांवों में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया गया। हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान को उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोकगायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है। गांवों में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में प्रचार कर रही हैं।
24 जुलाई बुधवार को इन गांवों में पहुंचेंगी भजन मंडली
डीआईपीआरओ ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियों द्वारा हरियाणवी लोकशैली में बुधवार 24 जुलाई को गांव बाबरा,लुहारी,रईया,कोका, पाटौदा,फोर्टपुरा,अमादलपुर,भदाना,कैमलगढ में प्रचार प्रसार किया जाएगा,जबकि गांव डावला में ड्रामा पार्टी द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की नीतियों से ग्रामीणों को रूबरू कराया जाएगा।
जिला के गांवों में मंगलवार को सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करते भजन पार्टी कलाकार।

 

रोहतक में 24 जुलाई को सुनी जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा संपूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर यशवीर सिंह ने बताया कि जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर बुधवार 24 जुलाई को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रैंस हॉल में प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 24 जुलाई को रोहतक में होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।

कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी झज्जर।

किसान अपनी खरीफ फसलों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कराए पंजीकरण – डीसी
समय से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं किसान – डीसी
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि जो किसान अपने खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं, वे पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करा लें। मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों के पंजीकरण का कार्य जारी है। डीसी ने कहा कि किसान कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। फसल बिक्री के समय सरकार द्वारा केवल पोर्टल पर पंजीकृत किसान से ही खरीद की जाएगी, ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर बेचने के लिए जरूरी है कि जिला के किसान पोर्टल पर अपनी बोई गई खरीफ फसल का ब्यौरा दर्ज करा उसका पंजीकरण अवश्य करवाएं। डीसी ने कहा कि किसान द्वारा पोर्टल पर दर्शाई गई फसल का भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। उन्होंने पंजीकरण के अन्य फायदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के पास सभी किसानों का ब्यौरा आ जाने के बाद फसल खरीद की बेहतर व्यवस्था की जा सके। किसानों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बता दिया जाता है कि उन्हें मंडी में फसल बिक्री के लिए किस दिन आना है। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए भी संबंधित फसल का मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। किसान कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। फसलों का पंजीकरण ीजजचेरूध्ध्ंिेंस.ींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर किया जा सकता है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण पोर्टल पर जाकर स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह,डीसी झज्जर।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई
हरियाणवी भाषा में गीत, जिंगल, रैप, वीडियो बनाकर प्रतिभा दिखाने का मौका
बेटियों के प्रति समाज की सोच बदलने में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की अहम भूमिका – डीसी
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से बड़े स्तर पर समाज में सकारात्मक परिवर्तन आया है। इस अभियान को प्रदेश सरकार द्वारा बड़े मजबूती के साथ चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए हरियाणवी भाषा में गीत, जिंगलत, रैप, वीडियो बनाकर 29 जुलाई तक जमा करवाना होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं को विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। जिनमें गायन, रेडियो जिंगल, गीत, रैप, वीडियो आदि शामिल किया गया है। गायन प्रतियोगिता में संबंधित प्रतिभागी अपनी आवाज में जादू भरें और एक ऐसा गीत रिकार्ड करें, जो बालिकाओं को बचाने और शिक्षित करने के महत्व पर जोर देता हो। रेडियो जिंगल में एक आकर्षक और प्रभावी रेडियो जिंगल बनाएं, जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को घर-घर तक पहुंचाए। गीत में अपनी मौलिकता को निखारें और एक ऐसा गीत बनाएं जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का उत्सव मनाता हो। उन्होनें बताया कि रैप में एक जोशीला रैप लिखकर प्रस्तुत करें, जो बालिकाओं को शिक्षा और सुरक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के महत्व को उजागर करता हो। वीडियो में अपनी रचनात्मकता को उड़ान दें और एक ऐसा वीडियो बनाएं जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिल से दिल तक पहुंचाए। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, महिला मुद्दे, महिला हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, महिला अधिकार, महिलाओं के कानूनी अधिकार, साइबर अपराध, महिलाओं का सशक्तिकरण, लिंग भेदभाव, घरेलू हिंसा, महिला शिक्षा आदि विषय शामिल रही हो। प्रतियोगिता में किसी भी आयुु वर्ग के नागरिक भाग ले सकते हैं और महिलाओं को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
विजेता प्रतिभागियों को मिलेगा नकद पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 5 हजार 100 रुपए, द्वितीय विजेता को 3 हजार 100 रुपए तथा तृतीय विजेता को 2 हजार 100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रस्तुतियां जमा कराने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां लघु सचिवालय स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा ूबकतंकपव2024/हउंपस.बवउ पर ईमेल कर सकते हैं।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।

अभी भी जिनका वोट नहीं बना वे युवा अपना वोट अवश्य बनवाए – जिला निर्वाचन अधिकारी
27, 28 जुलाई व 3, 4 अगस्त को बीएलओ बूथ पर रहेंगे मौजूद
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक व युवतियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा के विधानसभा चुनावों से अपना वोट अवश्य बनवाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर देश-प्रदेश के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संशोधित मतदाता सूची की तैयारियों को लेकर 27 व 28 जुलाई तथा 3 व 4 अगस्त विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन दिनों बीएलओ विशेष रूप से पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे और लोगों के वोट बनाने का कार्य करेंगे और बूथ लेवल एजेंट भी इन तिथियों पर बीएलओ के साथ संपर्क करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने की प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाया है। 1 जुलाई को अर्हथा तिथि मानकर नये वोट बनवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों को 18 वर्ष पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा और 9 अगस्त तक दावे व आपत्तियां दी जा सकती हैं। अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 20 अगस्त, 2024 को होगा। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से भी नागरिक अपना वोट बनवा सकते हैं। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950 पर कॉल करके भी वोट बनवाने बारे जानकारी हासिल की जा सकती है।
 

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम हिन्दी की प्राध्यापिका श्रीमती सुमन शर्मा ने बच्चों को गुरु पूर्णिमा के बारे में विस्तार से बताया तथा महर्षि वेदव्यास के जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल में अंतर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक के सभी बच्चों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन ने प्रथम व शास्त्री सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक के सभी बच्चों ने सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर अपने अध्यापकों के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया व आशीर्वाद प्राप्त किया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने बच्चों को बताया कि हमें अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का आदर सत्कार करना चाहिए तथा उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए व उनके बताए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों द्वारा लंबित मांगों को लेकर 24 जुलाई को जिले भर की सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 2 घंटे के लिए रहेगा पेन डाउन वर्क सस्पेंड’ जिला प्रवक्ता संदीप कुमार जांगड़ा’
सरकार ने अगर मांगे नहीं मानी तो 25 जुलाई को लंबित मांगों को लेकर होगी बड़े आंदोलन की घोषणा’
एनएचएम कर्मचारियों ने सौंपा सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रह्मदीप सिंह को ज्ञापन’
एनएचएम कर्मचारियों संघ जिला अध्यक्ष अरुण वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया

जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में मनाया गया निपुण दिवस
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चैथी वर्षगाँठ पर राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में निपुण सप्ताह 22 से 28 जुलाई तक मनाया जाएगा । जिसके तहत दिनाँक 23-07-2924 को निपुण दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। इस समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करना था।
समारोह की शुरुआत सुबह प्रार्थना सभा में निपुण शपथ से हुई। जिसमें शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावकों के साथ सभी छात्रों ने निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने व ईमानदारी, मेहनत और समर्पण के साथ शिक्षा प्राप्त करने की शपथ ली। इस शपथ में बच्चों ने अपने जीवन में उच्चतम मानवीय मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया।
कहानी कथन
इसके बाद कहानी कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न कहानियों को बड़े ही रोचक और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा भी कहानी सुनाई गई। अपने दादा-दादी से स्कूल प्रांगण में कहानी सुनकर बच्चे बहुत खुश नजर आए।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगता
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर बच्चों को कम मिल पाता है। आज निपुण दिवस के दिन इस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न पात्रों की वेशभूषा धारण कर मंच पर अपना प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपने अभिनय और प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। बच्चों की मौखिक अभिव्यक्ति ने इसे इस प्रतियोगिता को और भी खास बना दिया।
पहाड़े, गिनती, चुटकुले, पहेली प्रतियोगिता
इसके पश्चात पहाड़े, सीधी व उल्टी गिनती, चुटकुले व पहेली प्रतियोगिता में भी बच्चों ने खूब रुचि का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिता में छात्रों ने तेजी के साथ सटीकता का भी प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता ने बच्चों में गणित के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा देने का कार्य किया।
रंगोली
रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला और सृजनशीलता का प्रदर्शन किया। रंगों के साथ साथ फूल-पत्तों व बेकार वस्तुओं से भी बच्चों ने सुंदर रंगोली बनाकर निर्जीव चीजों को भी जीवंत कर दिया। जिसने सभी उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
मिट्टी के खिलौने बनाना
मिट्टी से खेलना तो हर बच्चे को पसंद होता है और मिट्टी से खिलौने बनाने की प्रतियोगिता हो तो बच्चों के लिए बेहद खुशी की बात होती है । आज बच्चों ने मिट्टी से विभिन्न प्रकार के खिलौने बनाए। इस प्रतियोगिता ने बच्चों को भारतीय हस्तशिल्प और परंपरागत कला से परिचित कराया। बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता का उपयोग कर बेहद सुंदर और आकर्षक खिलौने बनाए।
निपुण रामलीला
समारोह का समापन निपुण रामलीला के मंचन से हुआ। बच्चों ने रामायण के विभिन्न प्रसंगों जैसे राम-भरत मिलन, रावण-अंगद संवाद, राम-लक्ष्मण, परशुराम संवाद आदि को जीवंत कर दिखाया। उनके अभिनय और संवाद अदायगी ने अभिभावकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। इस प्रस्तुति ने बच्चों को भारतीय संस्कृति और साहित्य से जोड़ने का कार्य किया।
जिला एफएलएन समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया ने बताया कि निपुण दिवस समारोह सिर्फ कुछ गतिविधियों का आयोजन न होकर बच्चों की प्रतिभा निखारने एवं उनमें नेतृत्व के गुणों का विकास करने का एक सशक्त मंच बन गया। आज बहुत से बच्चों ने एक-साथ अपने अभिभावकों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिससे अभिभावक भी प्रसन्न नजर आए। निपुण दिवस के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अशिकारी सुभाष भारद्वाज और प्राचार्य बी पी राणा ने सभी को बधाई दी।

झज्जर पुलिस से संपर्क करने के लिए नये नंबर हुए जारी’
पुलिस के सभी अधिकारियों के नंबर किए गए जारी, आमजन कर सकते है सम्पर्क’
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- झज्जर को पुलिस कमिश्नरी बनाए जाने के बाद पुलिस के अधिकारियों की संख्या में वृद्धि हुई है और जिसको देखते हुए झज्जर के पुलिस कमिश्नर सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस के अधिकारियों से संपर्क करने में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना हो इसके लिए सरकारी फोन नंबरों की सीरीज में बदलाव किया गया है।
जो इस प्रकार से है
पुलिस आयुक्त झज्जर बी सतीश बालन से संपर्क करने के लिए – 7056667200
डीसीपी क्राइम शशांक कुमार सावन 7056667202
डीसीपी झज्जर लोगेश कुमार 7056667203
डीसीपी बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा 7056667204
एसीपी क्राइम प्रदीप कुमार 7056667206
एसीपी झज्जर शमशेर सिंह7056667207
एसीपी हेडक्वार्टर संजय कुमार7056667208
एसीपी शहर झज्जर धर्मवीर7056667209
एसीपी बेरी अनिल कुमार7056667210
एसीपी गुलाब सिंह7056667211
एसीपी बहादुरगढ़ राजेंद्र सिंह 7056667212
एसीपी बादली शुभम सिंह 7056667213
एसीपी ट्रैफिक अखिल कुमार 7056667214
थाना प्रबंधक शहर झज्जर 7056667218
थाना सदर झज्जर 7056667219
थाना माछरोली 7056667220
थाना साल्हावास 7056667221 थाना बेरी 7056667222
थाना दुजाना 7056667223
थाना शहर बहादुरगढ़ 7056667224
थाना सदर बहादुरगढ़ 7056667225
थाना लाइन पर बहादुरगढ़ 7056667226
थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ 7056667227
थाना आसौदा 7056667228
थाना बादली 7056667229
थाना साइबर झज्जर 7056667230
महिला थाना झज्जर 7056667231
महिला थाना बहादुरगढ़ 7056667232
ट्रैफिक थाना बहादुरगढ़ 7056667233
टट्रैफिक थाना केएमपी 7056667234

झज्जर पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक आरोपी को अवैध पिस्तौल के साथ किया गिरफ्तार
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- झज्जर पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टॉफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक रिषिपाल ने बताया कि पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के आदेशानुसार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम थाना दुजाना के एरिया में बेरी सांपला रोड डिघल मौजूद थी। तभी उन्हें एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर चलने लगा जिसे पुलिस पार्टी ने शक की बिना पर काबू करके उसकी तलाशी ली तो उपरोक्त व्यक्ति से एक अवैध देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र निवासी अटायल के तौर पर की गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले भी सोनीपत के विभिन्न स्थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सशस्त्र अधिनियम के तहत थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बीसीसीआई व फुटवियर कंपनी के मालिकों ने पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा के साथ की बैठक
सीसीटीवी कैमरे लगवाने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया विचार विमर्श
बहादुरगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- मंगलवार को पुलिस उपायुक्त कार्यालय बहादुरगढ़ में पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा बीसीसीआई एसोसिएशन व फुटवियर कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें बीसीसीआई व फुटवियर कंपनी के पदाधिकारी ने शहर बहादुरगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कैमरे लगवाने व उसका पूरा अनुदान देने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की जिस पहल कि पुलिस उपायुक्त द्वारा सहराना की गई। पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा ने बीसीसीआई व फुटवियर के पदाधिकारियों से रूबरू होते हुए उधमियों से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं बारे अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस उपायुक्त श्री मयंक मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए औद्योगिक क्षेत्र में अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। त्वरित पुलिस सहायता के लिए डायल 112 व राइडर क्षेत्र में लगातार 24 घंटे मौजूद है। बैठक में मौजूद पुलिस उपायुक्त ने उद्यमियों से कहा कि प्रत्येक एंट्री पॉइंट व चैक चैराहों तथा सर्विस रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस के स्तर पर औद्योगिक में गश्त भी बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जाएगी।उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक इंडस्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों की पुलिस सत्यापन कराएं तथा यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए और जो कर्मचारी कंपनी में आते हैं उनको यातायात के नियमों की पालना करने करवाने बारे में भी चर्चा की गई।इस अवसर पर एसीपी क्राइम प्रदीप नैन के अलावा बीसीसीआई एसोसिएशन के पदाधिकारी सुभाष जगा प्रेसीडेंस बीसीसीआई, नरेंद्र छिक्कारा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, विकास उर्फ सोनी, पवन मनोज जॉइंट्स सेक्रेटरी, अजय खटक और फुटवियर कंपनी से रिनद्र मिंडा, सोमानी टाइल, कैनटा बेल, एचएनजी, मेरिनो, जिंदल पावर, सुपर सर्कल, पारले-जी, याकोहामा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

युवाओं को व्यवसायिक मार्गदर्शन के लिए अभियान शुरू
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- जिला रोजगार कार्यालय झज्जर द्वारा व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान युवाओं को रोजगार कार्यालय द्वारा करियर संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी डॉ नीलम ने बताया कि मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिलानी में सहायक रोजगार अधिकारी सुनीता कुमारी द्वारा भी रोजगार से सम्बंधित व बच्चों की गंभीर परिस्थितियों का कैसे निवारण किया जाए, इसके बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी योग्यता रूचि व अन्य उपलब्धियों अनुसार सही मार्ग का चुनाव करना चाहिए। इस दौरान युवाओं को समय का सही उपयोग कैसे करें व कठिन परिस्थितयों में अपने दिमाग व विचारों को कैसे संतुलित करें बारे प्रकाश डाला गया। सहायक रोजगार अधिकारी काजल कुन्डू, कुमारी नेहा लडवाल द्वारा भी बच्चों को तकनीकी शिक्षा, स्व-रोजगार व कैरियर संबंधित जानकारी दी गई।
व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रम।

समाधान शिविर में शिकायतें सुनते हुए डीएमसी परवेश कायदान।

शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर में आएं नागरिक
समाधान शिविर त्वरित व प्रभावी समाधान की गारंटी-डीसी
समाधान शिविर में शिकायतों का हो रहा प्राथमिकता से निपटारा
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि समाधान शिविर का जिले में सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। जिला के सभी विभागों के अधिकारी लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद रहते हैं व नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाता है। मंगलवार को आयोजित हुए समाधान शिविर 44 शिकायतें दर्ज हुई जिनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने ‘समाधान प्रकोष्ठ‘ की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की चिंताओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना है। प्रत्येक शिकायत को शिकायतकर्ता की पीपीपी आईडी, संबंधित विभाग और शिकायत के विवरण के साथ दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। नीतिगत मामलों से जुड़ी शिकायतों को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया जा रहा ताकि नियमानुसार उन पर कार्रवाई की जा सके। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि वह अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किये जा रहे शिविर में लेकर आएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी गंभीरता के साथ एक्शन लिया जाता है व जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
बॉक्स
डीसी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं, नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं, पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो वह शिविर में लाई जा सकती है। जिन समस्याओं के मौके पर ही निदान संभव होता है उनका किया जा रहा है व अन्य समस्याओं के मामलों में यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए निर्धारित समय में समाधान के निर्देश दिए जाते हैं।

रेवाड़ी जिला सचिवालय में समाधान शिविर में शिकायतें सुनते डीसी राहुल हुड्डा।

समाधान शिविर में रखी जाने वाली एक-एक समस्या के समाधान पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने समाधान शिविर में सुनी जन शिकायतें
रेवाड़ी, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार की ओर से आमजन मानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारी पूरी तत्परता के साथ दूर कर रहे हैं। समाधान शिविर में रखी जाने वाली एक-एक समस्या के समाधान पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस है। मंगलवार को डीसी राहुल हुड्डा ने समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आपसी सामंजस्य के साथ शिकायतों का समाधान कर रहा है। शिविर को लेकर नागरिकों का रूझान बढ़ा है तथा नागरिक अपनी अर्जी लेकर उनका समाधान करवाने के लिए समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्यदिवस के दिन आयोजन किया जा रहा है। नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। जिला स्तर पर डीसी, एसपी व एडीसी द्वारा तथा उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम द्वारा शिकायतों की सुनवाई की जाती है और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर जिला सचिवालय सभागार में जिला के अधिकारियों की बैठक लेते डीसी राहुल हुड्डा।

देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना से मनाया जाएगा देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर ली अधिकारियों की बैठक
स्वतंत्रता समारोह हेतु प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का करें चयन
रेवाडी, 23 जुलाई, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य व गरिमामयी ढंग से देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ मनाने के लिए मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के राष्ट्रीय पर्व में गरिमामयी उत्कृष्ट व बेहतरीन कार्यक्रमों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होने के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हों। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आवश्यक व्यवस्थाएं समन्वय से पूर्ण करते हुए स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करते हुए पूरी की जाएं। रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित उपमंडल कोसली व बावल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। डीसी ने संबंधित विभागों के निर्देश दिए कि वे मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों की तैयारियों पर विशेष ध्यान दें ताकि दर्शक समारोह के दौरान मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल की साफ-सफाई, सौंदर्यकरण, साज-सज्जा, स्वागत गेट, आसपास की सडकों की मरम्मत, स्टेज प्रबंधन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के नॉमिनेशन 9 अगस्त को सायं 5 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। दिवस समारोह से संबंधित अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति समारोह के सफल आयोजन में सभी अधिकारीगण अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निवर्हन ईमानदारी से करें।
यह रहे मौजूद
बैठक में एसडीएम बावल मनोज कुमर, एसडीएम कासली उदय सिंह, सीटीएम लोकेश कुमार, डीआरओ राकेश कुमार, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, प्रवक्ता डा. ज्योत्सना यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना भी अब सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में हुई शामिल – डीसी
रेवाडी, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना को सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के दायरे में शामिल किया है। साथ ही, इसके तहत प्रदान किए जाने लाभों के लिए 45 दिन की समय-सीमा भी निर्धारित की गई है। मुख्य सचिव की ओर से इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है। डीसी राहुल हुड् डा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी को पदनामित अधिकारी जबकि कार्यक्रम अधिकारी (पोषण), उप-निदेशक को प्रथम शिकायत निवारण प्राधिकारी और संयुक्त निदेशक, अतिरिक्त निदेशक को द्वितीय शिकायत निवारण प्राधिकारी नामित किया गया है।
क्या है मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने गर्भावस्था में मजदूरी के दौरान नुकसान की भरपाई व स्तनपान कराने वाली महिलाओं में पोषण सुनिश्चित करने के लिए ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत दूसरे बच्चे के रूप में लडके को जन्म देने वाली अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने बताया कि अब 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग महिलाओं सहित मनरेगा जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और किसान सम्मान निधि की लाभार्थी महिलाएं भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी। इस योजना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर या आशा वर्कर के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कामगार महिलाओं के लिए पहले से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत पांच हजार रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती थी। अब सरकार द्वारा नियमों में बदलाव कर सहायता राशि दो किस्तों में देने का निर्णय लिया है।

गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी दे रही भजन पार्टियां
सरकार के साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग चला रहा है विशेष प्रचार अभियान
रेवाडी, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत महीने भर चलने वाला यह अभियान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में व डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान रेवाड़ी जिला के गांवों और शहरों के वार्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विशेष प्रचार अभियान के दौरान भजन पार्टियों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है और रिपोर्ट ली जा रही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा मंगलवार 23 जुलाई को नांगल उगरा, जाटूवास, टूमना, बिहारीपुर, मंदौला, व खटावली में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का प्रचार किया गया।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाभर में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए दस्तक दे रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमय मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान का उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोक गायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है। प्रचार अभियान के लिए प्रचार टीम की ड्यूटी लगाई गई है जो जिले के समूचे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में प्रचार कर रही हैं।
विशेष प्रचार अभियान के तहत 31 तक इन-इन गांवों में दस्तक देंगी भजन पार्टी
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि बुधवार 24 जुलाई को गांव रानौली, सहारनवास, छव्वा, हालूहेड़ा, निमोठ व सांपली में, गुरूवार 25 जुलाई को प्राणपुरा, भाड़ावास, झाड़ौदा, बेरली खुर्द, लुहाना व लोहाणा में, शुक्रवार 26 जुलाई को टीकला, नैचाना, भुरथला, बालधन कलां, धवाना व निगानियावास में, शनिवार 27 जुलाई को खुर्रमपुर, पदैयावास, कान्हड़वास, बेरली कलां, सीहा व गढ़ी अलावलपुर में, सोमवार 29 जुलाई को रूध, बिठवाना, लूला अहीर, दड़ौली, प्राणपुरा व फ दनी में, मंगलवार 30 जुलाई को बनीपुर, करनावास, रतनथल, गुडियानी, बुड़ौली व भटसाना में तथा बुधवार 31 जुलाई को सुठाना, जाडरा, मंदड़ा, ढ़ोकिया, बलवाड़ी व पीथनवास में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।

रेवाड़ी में आज होगा जिला स्तरीय एसएमसी ट्रेनिंग एवं कांफ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा होंगी मुख्य अतिथि
रेवाडी, 23 जुलाई, अभीतक:- शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से बुधवार 24 जुलाई को दोपहर 2रू30 बजे रणवीर सिंह हुड्डा चैक के नजदीक जाट धर्मशाला में जिला स्तरीय स्कूल प्रबंधन कमेटी (एसएमसी) का ट्रेनिंग एवं कांफ्रेंस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव करेेंगे तथा चेयरमैन बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा वीपी यादव विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया ने दी।

पर्यावरण संरक्षण में व संतुलन में पेड़-पौधों का अहम रोल – अनंत प्रकाश पांडे
गढ़ी बोलनी में आयोजित 15वें वन महोत्सव में बोले, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक गुरूग्राम अनंत प्रकाश पांडे
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए गए 1500 पौधे
रेवाडी, 23 जुलाई, अभीतक:- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंगलवार को 15वां वन महोत्सव राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी बोलनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक गुरूग्राम अनंत प्रकाश पांडे मुख्य अतिथि रहे तथा पौधारोपण कर समारोह का आगाज किया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत ग्राम पंचायत बोलनी में 1500 पौधे लगाए गए। अतिरिक्त प्रधान अनंत प्रकाश पांडे ने कहा कि पेड़-पौधे पृथ्वी का श्रृंगार है। पर्यावरण संरक्षण व संतुलन में पेड़-पौधो का अहम रोल है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार की आरे से एक पेड़ मां के नाम अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन विशेषकर युवा पर्यावरण के महत्व को समझें और अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने पौधारोपण को पर्यावरण व मानव जीवन के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि पौधारोपण हम सब की सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी है। सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा अपने परिजनों व दोस्तों को इसके लिए प्रेरित करें। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की मुहिम से प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिभावान छात्रों को हरिता प्रतिभा प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर लगभग 450 प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर एसपी रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित, वन मण्डल अधिकारी दीपक प्रभाकर पाटिल, राजबाला, सुरेन्द्र कुमार प्राचार्य बोलनी, कार्यक्रम संयोजक कमल सिंह यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता में भागीदारी की अंतिम तिथि आज
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है प्रतियोगिता का आयोजन
प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को मिलेंगे 5100, 3100 व 2100 रुपए
रेवाडी, 23 जुलाई, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि बुधवार 23 जुलाई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में गायन, रेडियो जिगंल, गीत, रैप और विडियो बनाकर 24 जुलाई तक अपनी प्रविष्टिड्ढयां अपने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजें या ूबकतंकपव2024/हउंपस.बवउ पर ईमेल करें। उन्होंने बताया कि सभी प्रविष्टियां मौलिक और हरियाणवी भाषा में होनी चाहिए। प्रत्येक प्रविष्टि की अवधि एक मिनट होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्रविष्टि स्पष्ट, उच्च गुणवता वाली और थीम के अनुरूप हो। प्रत्येक प्रतिभागी प्रति श्रेणी एक प्रविष्टि जमा करवा सकता है। अपनी प्रविष्टि में अपना नाम, सम्पर्क जानकारी और जिला शामिल करे। प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं, विशेष रूप से महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रस्तुति के लिए विषय इस प्रकार से होगें जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, महिला मुद्दे, महिला हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, महिला अधिकार, महिला के कानूनी अधिकार, छेड़छाड़, पीछा करना, साइबर अपराध, महिलाओं के सशक्तिकरण, लिंग भेदभाव, घरेलू हिंसा और महिला शिक्षा आदि पर आधारित होने चाहिए। शालू यादव ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे उनमें प्रत्येक जिला से प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा जो क्रमशरू प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपए व तृतीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा उनके द्वारा प्रस्तुत की गई प्रविष्टियों को दूसरे लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शित भी किया जाएगा।

अन्नदाता, युवा, गरीब और महिला वर्ग हितैषी बजट – धनखड़
विकसित भारत के निर्माण की नींव को मजबूत करने वाला बजट आया – बोले राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़
किसान बंधु औमप्रकाश धनखड़ ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर पीएम मोदी और वित मंत्री निर्मला सीतारमन का जताया आभार
रेवाडी, 23 जुलाई, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने जनकल्याणकारी बजट पेश किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए किसानों -ग्रामीणों, गरीब वर्ग, युवाओं, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। धनखड़ ने कहा कि आज का बजट ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र की प्रगति में नए आयामों को स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत के निर्माण की नींव रखने वाला का बजट है। यह समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है, विशेषकर किसान, गरीब, महिलाएं, युवा और मध्यम वर्ग के कल्याण पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। यह बजट इन सब वर्गों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन करेगा। बजट ग्रामीण क्षेत्र को और विकसित करेगा। किसानों की जिंदगी बदलेगा। किसान की दृष्टि से अगर देखें तो इसमें सभी पक्षों पर ध्यान दिया गया है, उत्पादन बढ़ाना, क्योंकि लाभ तभी होगा, जब उत्पादन बढ़ेगा, उसके लिए फल-सब्जी और अनाज की 109 नई वैरायटी जारी की जाएगी, जो जलवायु अनुकूल होगी और ग्लोबल वार्मिंग के मौजूदा खतरे में चाहे ज्यादा तापमान हो या कम पानी हो, अच्छा उत्पादन देगी। धनखड़ ने कहा कि न केवल उत्पादन बढ़ाने की बात है, अपितु इस बजट में लागत घटाने के प्रयत्न भी हैं, किसान के समर्थ अनुसार क्रेडिट कार्ड हो या सस्ता ऋण हो, उनके कारण किसानों की लागत घटेगी। किसान बंधु धनखड़ ने कहा कि प्राकृतिक खेती के मिशन में किसानों को प्रशिक्षित करने और प्राकृतिक खेती में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल की कमी पर फोकस होगा। प्राकृतिक खेती होने से लोग बीमारियों से बचेंगे और धरती का स्वास्थ्य भी सुधरेगा। उत्पादन के ठीक दाम देने के लिए एमएसपी पर खरीदी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि कृषि में डिजिटल इंफ्रा तैयार करने की बात कही गई है, जिससे किसान कई परेशानियों से बचेंगे। विशेषकर दलहन-तिलहन का उत्पादन बढ़े और किसानों को भी ठीक दाम मिले, इसलिए उड़द, मसूर, तूर (अरहर) जो किसान पैदा करेंगे, वह पूरी एमएसपी पर खरीद होगी, उसके लिए समृद्धि पोर्टल भी लांच किया गया है। हमारा देश दलहन और तिलहन के उत्पादन में आत्मनिर्भर बने, इस बात का प्रयत्न किया जाएगा। धनखड़ ने कहा कि कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में देखें तो 1.52 लाख करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है, वहीं फर्टिलाइजर सब्सिडी 1.64 लाख करोड़ रु. से भी ज्यादा है, वो अलग से है। कृषि और किसानों के लिए काफी राशि रखी गई है। धनखड़ ने कहा कि बजट में गरीबों के और मकान बनाने का फैसला किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों के 2 करोड़ घर बनेंगे, गरीबों के लिए बजट नवजीवन है। साथ ही, महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से अनेक नए काम प्रारंभ करके महिला सशक्तिकरण करना व गरीब बहनों को लखपति बनाने का अभियान हाथ में लिया गया है प्रधानमंत्री जी का जो तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प है, वो इस बजट के माध्यम से साकार होगा। धनखड़ ने कहा कि इस बजट में ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास पर भी ध्यान दिया गया है। दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत ट्रैनिंग दी जाएगी और जो युवा प्रशिक्षित होंगे, उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा। धनखड़ ने कहा कि ग्रामीण विकास की दृष्टि से भी देखें तो ग्रामीण विकास सेक्टर हेतु कुल 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में सरकार ने विकसित भारत हेतु नौ प्राथमिकताएं रखी है, जिसमें पहली प्राथमिकता कृषि क्षेत्र में उत्पादकता व लचीलापन है। 400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण के साथ ही पांच राज्यों में जन समर्थ आधारित किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके अलावा एफपीओ, सहकारी समितियों और स्टार्ट- अप्स को बढ़ावा देंगे।

विकसित भारत का समग्र रोडमैप है बजट – विक्रम कादियान                                                                                                                                                                                              झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट विकसित भारत के स्वरूप का संतुलित वित्तीय दस्तावेज है। इस बजट में गरीब,महिला युवा व अन्नदाता के हितों को सर्वोपरि रखा गया है। मध्यम वर्ग और रोजगार पीएम मोदी सरकार के बजट के मुख्य फोकस है। इसमें खेती में उत्पादकता ,रोजगार और क्षमता विकास,समग्र मानव संसाधन विकास, सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं,अधोसंरचना,शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा व शोध को प्राथमिकता देने का वित्तीय प्रावधान किया गया है। यह बात केंद्रीय बजट 2024 की तारीफ करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कही। उन्होंने कहा कि इस बजट में शहरी, ग्रामीण, गरीब, अमीर, मध्यम वर्ग, युवा, महिला, छात्र,अनुसूचित, पिछड़े वर्ग सहित सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़कर 20 लाख रुपए कर दिया गया है। पीएम मोदी ने गरीब कल्याण योजना को पांच साल के लिए बढ़ाया गया है जो शोषित व वंचितों के लिए वरदान साबित होगी और 80 करोड़ लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। छात्रों के साढे सात लाख का मॉडल लोन तीन प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा। कौशल विकास के लिए दो लाख करोड़ रुपए की पांच स्कीमें लॉन्च की गई है। बजट में युवाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता देने के वित्तीय प्रावधान इस बजट में समाहित है। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए बजट में विशेष राशि का प्रावधान किया गया है। महंगाई को काबू करने के लिए वित्तीय व्यवस्थाएं इस बजट में की गई है। इस बजट में अंत्योदय उत्थान के मिशन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रबंधन किया गया है। इस बजट में सभी वर्गो की अपेक्षाओं को ध्यान में रखा गया है। यह बजट विकसित भारत की नींव पर विकास की इमारत खड़ी करने में कारगर साबित होगा। भारत इससे विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास में इस बजट में विशेष वित्तीय प्रावधान किए गए हैं। जिससे हरियाणा भारत के विकास में अपना अनूठा योगदान देगा।

 

कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाई गई अलग लेन
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए गए विशेष इंतजाम, 24 घंटे पैट्रोलिंग के दिए गए निर्देश
चण्डीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए उन्हें कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इन निर्देशों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओ की सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो और कानून व्यवस्था सुचारू रहे। इसके साथ ही कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग से लेन बनाई गई है। श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव के लिए रूटों पर सामाजिक संगठनों द्वारा शिविर भी स्थापित किए गए हैं जिनकी कड़ी निगरानी की जा रही है। पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने बताया कि 2 अगस्त को शिवरात्रि का त्यौहार है ऐसे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से पैदल चलकर कावड़ लेकर आते हैं जिसका पवित्र जल भगवान शिव पर चढ़ाया जाएगा। जिन मार्गों से श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ लाई जाती है उन सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधा व कानून व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही दुर्घटना संभावित स्थानों तथा सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों पर यातायात सुचारू रखने के इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं और वहां 24 घंटे पेट्रोलिंग करवाई जा रही है। यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूटों के माध्यम से भी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान पहले से ही तैयार किया जा चुका है। इसके अलावा, टोल आदि पर भी सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं तथा टोलकर्मियों के बीच किसी प्रकार का विवाद ना हो। इसी प्रकार, यात्रा में महिला श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में भाग लेती हैं, ऐसे में पुलिस स्टाफ की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है ताकि उनके साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं ना हो। इसके साथ ही, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए वेल इक्विीप्ड स्ट्राइकिंग रिजर्व तैयार की गई हैं। इस दौरान ऐसे असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखी जा रही है जो कांवड़ियों के भेष में सांप्रदायिक अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। इतना ही नहीं, किसी भी प्रकार के आतंकी हमले एवं सांप्रदायिक घटनाओं से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई हैं। कावड़ यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले संवेदनशील धार्मिक स्थानों पर किसी प्रकार का झगड़ा अथवा सांप्रदायिक दंगे को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्रा में किसी को भी प्रकार के अवैध हथियार साथ में लेकर चलने की अनुमति नहीं है। पुलिस अधिकारियों द्वारा जिलो में कावड़ आयोजन समितियांे के साथ बैठक की जा चुकी है। यात्रा के दौरान एम्बुलेंस तथा फायर ब्रिगेड का भी इंतजाम किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि सभी महत्वपूर्ण नाकों, मोड़ (डायवर्जन) तथा मार्गों आदि पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सभी एसएचओ को निर्देशित किया गया है कि वे कावड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले सभी होटलो, ढाबों पर विजिबल जगह पर खान-पान तथा अन्य जरूरी सामान की रेट लिस्ट लगवाना सुनिश्चित करें ताकि इनके संचालकों तथा श्रद्धालुओ के बीच में किसी प्रकार का तनाव न हो। हरियाणा पुलिस द्वारा कांवड़ियों तथा आमजन से अपील की गई है कि वे पुलिस तथा प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पालना करें ताकि कावंड़ यात्रा सुरक्षित एवं सुरव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

 

गरीबों, युवाओं, महिलाओ व किसानों को समर्पित है बजट- डा. बनवारी लाल
स्वरोजगार स्थापित करने के लिए युवाओं को मिलने वाले ऋण की सीमा बढ़ाकर की 20 लाख
देश को विकसित राष्ट्र बनने की राह में आगे बढने में मिलेगी मजबूती
चण्डीगढ, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा आज लोकसभा में पेश किए गए वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का बजट आंबटित किया गया है। महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कामकाजी छात्रावास बनाए जाएगें। जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह बजट देश को विकसित राष्ट्र बनने की राह में आगे बढाने में मजबूती देगा और भारत में लोकतंत्र मजबूत होगा। इसके अलावा देश युवा शक्ति के साथ आगे बढ़ते हुए निश्चित रूप से वर्ष-2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। इस बार का बजट गरीबों, युवाओं, महिलाओं तथा किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। जनस्वास्थ्यय मंत्री ने कहा कि बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ताकि हमारे युवा स्वावलम्बी बनकर देश को भी आत्मनिर्भर बनाने में अपना अहम योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि औपचारिक क्षेत्रों में पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए दिये जाएगें। डा. बनवारी लाल ने कहा कि देश के युवाओं में कौशल को विकसित करने के लिए कौशल योजना में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत 20 लाख युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर निपुण बनाया जाएगा। इसके अलावा सरकार युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण भी प्रदान करेगी, जिससे हमारे युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए बजट में खेती और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। देश के हर गरीब को भोजन मिले इसी उद्देश्य से सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बजट में पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए एक करोड़ घर बनाए जाएगें। केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने की भी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए युवाओं को मिलने वाले मुद्रा ऋण की सीमा 10 से बढ़ाकर 20 लाख किया गया है ताकि युवा इस स्कीम का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के रोहतक जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही आगामी 24 जुलाई को
मंच रोहतक में एक लाख रुपये से तीन लाख रुपए तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के रोहतक जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के अंतर्गत आने वाले जिलों की शिकायतों का निवारण आगामी 24 जुलाई को किया जाएगा। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर और रोहतक के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण बुधवार को रोहतक स्थित राजीव गांधी विद्युत भवन पॉवर हाउस के कांफ्रेंस हॉल में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में एक लाख रुपये से अधिक और तीन लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा।

अंबाला शहर की सड़कों, गलियों, स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द दुरुस्त करें – असीम गोयल नन्यौला
कहा , राज्य सरकार की ओर पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी
कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के महिला एवं बाल विकास तथा परिवहन मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंबाला शहर की सड़कों , गलियों , स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द दुरुस्त करें , राज्य सरकार की ओर से पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी अधिकारी ने जान-बूझकर अपने कार्य में कोताही बरती तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री गोयल आज चंडीगढ़ में अंबाला शहर के स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, निदेशक श्री यशपाल समेत विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास तथा परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अम्बाला शहर की सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाए, इसके अलावा सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइटें भी ठीक की जाएं ताकि स्थानीय निवासियों को आने -जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है। अंबाला शहर की सफाई व्यवस्था सही नहीं होगी तो गंदगी के कारण जहाँ सीवरेज जाम होने की समस्या पैदा हो सकती है वहीं बीमारियां फैलने की आशंका बन जाती है। उन्होंने कहा कि अंबाला शहर के निवासियों को सुविधा देने के लिए वे हर संभव कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को शहर की खराब एवं पुरानी स्ट्रीट लाइटें ठीक करने तथा आवश्यकता अनुसार नई लाइटें लगाने के भी निर्देश दिए। श्री असीम गोयल नन्यौला ने शहर की टूटी सड़कों एवं गलियों की जल्द से जल्द मरम्मत करने तथा जहां जरुरत हो वहां पर नई बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंबाला शहर में महाराजा अग्रसेन, नेता जी सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य महापुरुषों के स्टेच्यू लगाए जाने के मामले में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की और इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए।

 

हरियाणा में मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना अब सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत चलाई जा रही ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना’ को सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के दायरे में शामिल किया है। साथ ही, इसके तहत प्रदान किए जाने लाभों के लिए 45 दिन की समय-सीमा भी निर्धारित की गई है। मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है। मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना’ के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी को पदनामित अधिकारी जबकि कार्यक्रम अधिकारी (पोषण), उप-निदेशक को प्रथम शिकायत निवारण प्राधिकारी और संयुक्त निदेशक, अतिरिक्त निदेशक को द्वितीय शिकायत निवारण प्राधिकारी नामित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *