इंडो अमेरिकन स्कूल में ओलंपिक में चयनित खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और कारगिल बलिदानियों के नमन हेतु किया ध्वजारोहण
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में ओलंपिक में चयनित खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और कारगिल बलिदानियों के नमन हेतु किया ध्वजारोहण। जैसा कि हम सब जानते हैं कि 26 जुलाई को ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी और कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ का संयोग बन रहा है। झज्जर जिले से चार खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और कारगिल युद्ध में 11 बलिदानियों ने अपने प्राण न्योछावर किए थे। ऐसे में इस दिवस को विशेष मानते हुए खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और बलिदानियों को नमन करते हुए इंडो अमेरिकन स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। स्कूल निदेशक विजेंद्र काद्यान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन बहादुर सैनिकों की शहादत से प्रेरित होकर आज के युवाओं को भी देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने ओलंपिक में चयनित खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी।
एल. ए. स्कूल में कारगिल विजय दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर -9 में कारगिल विजय दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः कालीन सभा में स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की । इसके बाद भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने ग्याहरवीं कक्षा के बच्चों के साथ मिलकर तिरंगे झंडे को फहराने का काम किया। एचओडी रविंद्र लोहचब ने ग्याहरवीं कक्षा के बच्चों को साथ में लेकर भारतीय वीर सैनिकों के शौर्य को सलाम किया। साथ ही उन्होनें कारगिल विजय दिवस के इतिहास के बारे में व भारतीय वीर सैनिकों की गौरव गाथा के बारे में बच्चों को सम्मबोधित किया। स्कूल डीपीई अमित लोहचब ने बच्चों को कारगिल युद्ध में झज्जर व भारत माता के वीर सैनिकों के अदम्य सहास से अवगत कराया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों को बलिदान देने वाले वीर भारतीय सैनिकों को शत-शत नमन किया। इस समस्त कार्यक्रम में स्कूल डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान व पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव का अभिन्य योगदान रहा।
एचडी पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ में कारगिल विजय दिवस पर भव्य समारोह का किया गया आयोजन
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- एचडी पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मानित करना था। इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं। छात्रों द्वारा लगाए गए “जय जवान, जय हिंद” और “हमारे शहीद, हमारे नायक” जैसे प्रेरणादायक नारों से विद्यालय प्रांगण गूँज उठा। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने कहा, “हमारे शहीदों को सलाम, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उनका बलिदान हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।” उन्होंने अपने संदेश में कहा, “कारगिल विजय दिवस हमें हमारे वीर जवानों के अद्वितीय साहस और समर्पण की याद दिलाता है। यह दिन हमें उनके बलिदान को सम्मानित करने और नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का अवसर प्रदान करता है।” प्राचार्या नमिता दास ने कहा, ष्कारगिल युद्ध हमारे सैनिकों के अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। हमें उन सभी वीर जवानों पर गर्व है जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने कहा, ष्इस तरह के आयोजन न केवल हमारे छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उन्हें हमारे देश के इतिहास और उसकी सुरक्षा में सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी जागरूक करते हैं। ष्समारोह का समापन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए और “जय हिंद” के नारों के साथ हुआ।
विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- शुक्रवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक श्री बलवंत सिंह के द्वारा ध्वजारोहण करके की गई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक व देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और सरकार द्वारा चलाई गई महिम एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल में बच्चों को पौधे वितरित किए गए। स्कूल में भी बच्चों द्वारा कई पौधे लगाए गए। अंत में स्कूल प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने बच्चों को कारगिल दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 90 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर जीवन के लिए पेड़ महत्वपूर्ण हैं। पेड़ हमारे सबसे अच्छे मित्र होते हैं जो हमसे कुछ नहीं मांगते बल्कि ये हमें केवल देते हैं। ये हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अतः हमें अपने जीवन में पेड़ अवश्य लगाने चाहिए।
शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को देश के वीर सैनिकों के इतिहास की जानकारी दी गई। कारगिल युद्ध के समय मुश्किल परिस्थितियों में भारत के जवानों द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस के बारे में बताया। तिरंगे की शान के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस संबंध में देश की आजादी से पूर्व के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में श्देश सर्वोपरिश् की भावना को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में हिंदी के प्राध्यापक डॉक्टर प्रवीण खुराना ने कारगिल युद्ध के दौरान हरियाणा के जवानों की भूमिका पर प्रकाश डाला। खुराना ने इस युद्ध मे शहीद हुए सेनानियों, झज्जर जिले की वीर गाथा पहले और दूसरे विश्व युद्ध में विक्टोरिया क्रॉस विजेताओं और झज्जर जिले की वीरांगनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डीपीई सुदीप जाखड़ ने विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त किया। लता मंगेशकर के लोकप्रिय गीत श्ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी, के साथ इस विशेष कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक सुनीता धनखड़, डॉक्टर जय भगवान, वरुण कुमार, मदन अग्रवाल सहित सभी शिक्षक भी मौजूद रहे।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान निदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर के निदेशक उमेश कुमार ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के कामयाब होने की अहम् कड़ी प्रशिक्षण ही होते हैं। प्रशिक्षण इंसान को इस काबिल बनाता है कि वह अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुँच पाए और कामयाबी के उच्च स्तर को अर्जित कर पाए। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा अगस्त माह में डेरी फार्मिंग (पशुपालन) और सिलाई का प्रशिक्षण शुरू किये जा रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आरसेटी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र और उन्हें अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करते है ताकि वो बैंक से लोन लेकर अपना काम शुरू कर सके। पशुपालन के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि और पशुपालन का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया की सकल घरेलु कृषि उत्पाद में पशुपालन का 28-30 प्रतिशत का सराहनीय योगदान है भारत में विश्व की कुल संख्या का 15 प्रतिशत गाय और 53 प्रतिशत भैंसे हैं। उन्होंने दूध और दूध से बने उत्पाद की अच्छी डिमांड के बारे में भी बताया। बेरोजगार युवक, युवतियों जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच है, उनको स्वरोजगार के लिए निशुल्क प्रशिक्षण, नजदीक रेड क्रॉस भवनध्पुरानी तहसील पंचायत भवन के पास दिया जा रहा है। इच्छुक युवक, युवतियों सुनहरे मोके का फायदा उठाएं। इस अवसर पर सतपाल सिंह, कुसुम, आशीष शर्मा और शशी कुमार भी उपस्थित रहे।
डीएवी स्कूल पुलिस लाइन झज्जर में कारगिल विजय दिवस व खेल महाकुंभ ओलम्पिक-2024 के शुभारंभ पर तिरंगा यात्रा निकाली गई
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- झज्जर इलाका दो बातो के लिए दुनिया भर में मशहूर है, एक सेना में शहादत देने के लिए और दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए। आज डीएवी स्कूल पुलिस लाइन झज्जर में कारगिल विजय दिवस की याद में और आज 26 जुलाई को पेरिस में खेल महाकुंभ ओलम्पिक 2024 के शुभ आरंभ के अवसर पर भारतीय खिलाड़ियों के जोश को दुगना करने के लिए व हौसला अफजाई के लिए एक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें पुलिस उपायुक्त श्री लोकेश, कारगिल लड़ाई में वीरता के साथ लड़ते हुए अपने दोनांे हाथ गवाने वाले घायल वीर जवान पुनिया के साथ-साथ दूसरे विश्व युद्ध के वीर नायक की पुत्री, ब्यूरो प्रमुख अमित पोपली भी शामिल हुए। सभी ने बच्चो को देश और जीवन के लिए शहादत एवम खेल दोनो के महत्व को बताया और बच्चो उत्साहवर्धन किया। आज के इस कार्यक्रम का आयोजन डीएवी पुलिस स्कूल झज्जर द्वारा दैनिक समाचार पत्र समूह के साथ मिलकर अयोजित किया। समूह के आह्वान पर जागो झज्जर मंच, द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर जागो झज्जर मंच के युवा साथियों ने भी बढ़चढ़ का हिस्सा लिया।
अग्निवीरों के कल्याण की योजना पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की हरियाणा की प्रशंसा
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बोले, प्रधानमंत्री के मिशन को हरियाणा में रूकने नहीं देंगें
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में दी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि, अग्निवीरों के कल्याण की योजना पर प्रधानमंत्री की प्रशंसा पर जताया आभार
चंडीगढ 26 जुलाई- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अग्निवीर योजना को लेकर हरियाणा की योजनाओं की प्रशंसा करने पर हरियाणा के मुख्यंमत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मिशन को रूकने नहीं देंगे। प्रधानमंत्री का जो विजन है उसे हरियाणा मजबूती से आगे बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अग्निवीर को लेकर प्रदेश ने कई योजनाएं क्रियान्वित की है जिसमें ग्रुप बी, सी और डी की नौकरियों में आरक्षण तथा अग्निवीर द्वारा उद्योग लगाने पर बिना ब्याज पर पांच लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाना शामिल है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडोली व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटली उपस्थित रहे। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश पर प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कारगिल के द्रास में बने युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को कृतज्ञता के साथ नमन किया है। पूरे देश के सोशल मीडिया पर हजारों-लाखों तस्वीरे शहीदों को नमन करने की है परंतु मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शहीदों को श्रद्धांजलि न देते हुए नजर आई। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस शहीदों पर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में सैनिकों को बुलैटपू्र्फ जैकेट व आधुनिक हथियार व तकनीक भी सही रूप से लागू नहीं हो पाई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के कारण आज भारत सेना के उत्पादों को बनाने में आत्मनिर्भर बन रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस की गलतियों को सुधारने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही झूठ फैलाने का काम किया है। कांग्रेस के नेताओं ने राफेल के संबंध में झूठ बोला और बाद में माननीय सुप्रीम कोर्ट में जाकर माफी मांगनी पड़ी।
विकास के मामले में नॉन स्टॉप बना हरियाणा
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है। प्रदेश के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए अब तीन से साढ़े तीन घण्टे का समय लगता है। अब नॉन स्टॉप हरियाणा है और इस विकास की गति को रूकने नहीं देंगें। उन्होंने कहा कि आज वे 2014 के हरियाणा को 2024 के हरियाणा से अलग देखते है।
दुर्घटना के घायलों के अस्पताल का खर्च सरकार उठाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से लोगों को मुहैया करवाई जा रही है। दुर्घटना होने की स्थिति में डायल 112 सेवा के साथ स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को भी जोड़ा गया है। जिसके तहत 93 प्रतिशत समस्याओं का समाधान पांच से सात मिनट के भीतर ही हो जाता है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने वाले व्यक्ति के एडमिट होने पर अस्पताल का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
पूर्व मंत्री धनखड़ पर कांग्रेस विधायक वत्स का बड़ा आरोप
कहा: बादली के विकास पर कुंडली मारकर बैठे है धनखड़
रूझज्जर में मीडिया के रूबरू होकर लगाया आरोप
वत्स बोले, सरकार से जिस काम को पास कराया, धनखड़ ने पैसा वापिस कराया
बादली हलके में चल रहा है बदला-बदली का खेल
प्रतिशोध की भावना से काटे जा रहे है बादली के लोगों के चालान
आने वाले चुनाव में धनखड़ और भाजपा को बादली की जनता सिखाएगी सबक
सरकार के इशारे पर काम करने वाले अधिकारियों को दी वत्स ने खुली चेतावनी
कहा: कांग्रेस की सरकार बनने पर ऐसे अधिकारियों से लिया जाएगा पाई-पाई का हिसाब
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वह बादली हलके के विकास के प्रति कटिबद्ध है, लेकिन जो काम वह पास कराते है उसे धनखड़ साहब अपने इशारे से चंडीगढ़ से ठंडे बस्ते में डलवा देते है। वत्स शुक्रवार को झज्जर के लोकनिर्माण विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने खेत खलियान योजना केे तहत 41 गांवों के लिए पक्कें रास्ते पास कराए थे। उनमें से दो गांव सलौधा और माजरा गांव के पैसे पास होकर भी आ गए थे। लेकिन सियासी खेल में यह ग्रांट ठंडे बस्ते में चली गई और इशारे के तहत हुई कार्रवाई के चलते इस ग्रांट को सरकार द्वारा वापिस मंगवा लिया गया। ऐसे ही सरकार की शिवधाम योजना और गांव के शहीद स्मारक के लिए उन्होंने कई योजनाएं पास कराई थी। लेकिन इन सभी को राजनीतिक साजिश के तहत दोबारा से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बादली हलके में बदला-बदली का खेल चल रहा है। प्रतिशोध की भावना से उन लोगों के लाखों रूपए के चालान ओवरलोडिंग के नाम पर काटे जा रहे है जिन लोगों ने भाजपा के पक्ष में वोट नहीं दिया था। उन्होंने इस दौरान सरकार के इशारे पर काम करने वाले अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी जो प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे है उनकी एक सूची बनाई जा रही है और कांग्रेस की सरकार बनते ही ऐसे अधिकारियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने आने वाले दिनों में ओमप्रकाश धनखड़ व उनके आदमियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का बम्प मीडिया के सामने फोड़ने की बात कही।
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों के साथ सरकार कर रही भेदभाव,जोकि नहीं चलेगा’- जिला प्रवक्ता संदीप कुमार जांगड़ा’
एनएचएम कर्मचारियों ने पहले दिन की हड़ताल में रचा इतिहास जिले भर एनएचएम कर्मी प्रतिशत रहे दरी पर’
एनएचएम कर्मचारियों ने दरी पर एकता दिखाते हुए रोष प्रदर्शन कर कोशा सरकार को’
दूसरे दिन एमडी एनएचएम के साथ वार्ता रही विफल नहीं निकला परिणाम’
’एनएचएम कर्मचारियों ने दिया एकता का परिचय
सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व करने पहुंचे डॉ राकेश कुमार को थमाया ज्ञापन और कोशा गया सरकार’
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर लंबे समय से प्रयास करते हुए सरकार के साथ वार्ता का इंतजार करते रहे और सरकार का विरोध करते रहे। एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला प्रवक्ता संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया कि हरियाणा भर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर लगातार एनएचएम कर्मचारियों सरकार से गुहार लगाते रहे हैं लेकिन सरकार एनएचएम कर्मचारियों के साथ भेदभाव करने का कार्य कर रही है जो की बिल्कुल गलत है एनएचएम कर्मचारियों कार्य करने के क्षेत्र में पहले स्थान पर नाम लिया जाता है लेकिन जब मांगों की बात आती है तो 25 – 30 सालों से भी ज्यादा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के साथ भेदभाव होता रहा है यह भेदभाव सहन नहीं होगा इसलिए राज्य के यहां पर अपनी मांगों को मनवाने के लिए चार दिवसीय हड़ताल का निर्णय लेते हुए आज पहले दिन जिला झज्जर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों ने डॉ भूपेंद्र की अध्यक्षता में बिगुल बजाते हुए सरकार के प्रति विरोध जताया एवं नारेबाजी करते हुए सरकार को कोसा गया। अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर भूपेंद्र ने बताया कि सबसे समस्त एनएचएम कर्मचारियों की एक ही मांग है नियमितीकरण जो कि हमारा हक है इस हक एनएचएम कर्मचारी लेकर रहेंगे इसी को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने हड़ताल का रुख अपनाना पड़ा। एनएचएम कर्मचारियों द्वारा पहले दिन हड़ताल को लेकर बजाए गए बिगुल में स्वास्थ्य विभाग में सभी सेवाएं बाधित रही और मरीज इधर-उधर भटकते रहे। एचसीएमएस डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर एनएचएम में कार्यरत डॉक्टर एवं सीएचओ व अन्य कर्मियों की ड्यूटी स्पेशल ओपीडी के लिए लगा दी गई थी लेकिन एनएचएम की हड़ताल के कारण एनएचएम में कार्यरत सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो गए जिससे स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य ही बिगड़ गया एवं आमजन एवं मरीजों में भाग दौड़ रही और परेशानी का सामना करना पड़ा। एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल में सरकार की ओर से झज्जर का प्रतिनिधित्व करते हुए सरकार में वरिष्ठ नेता डॉ राकेश कुमार, वरिष्ठ नेता डीपी कौशिक व अन्य पार्टी से जुड़े पदाधिकारी पहुंचे एवं भरोसा दिलाया कि सरकार तक आपकी बातें भेजी जाएगी और आपकी जायज मांगे सरकार द्वारा मानव जाएगी। प्रतिनिधित्व डॉ राकेश को एनएचएम कर्मचारियों की ओर से ज्ञापन सौंपते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया गया। एनएचएम कर्मचारियों की मुख्य मांगे इस प्रकार है –
समस्त एन.एच.एम. कर्मचारियों को नियमित किया जाये तथा नियमित किये जाने तक एल.टी.सी., ळतंजनपजल, अर्जित अवकाश, शीशु देखभाल अवकाश, अनुकम्पा सहायता तथा हरियाणा सिविल सर्विस रूल 2016 लागू करते हुये सेवा सुरक्षा प्रदान की जाये।
एन.एच.एम. कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करने की सैधांतिक मंजूरी 2 नवम्बर 2021 सरकार द्वारा प्रदान दी गई है। परन्तु बित विभाग द्वारा इस समेकित किये जाने बारे तुगलगी फरमान जारी किये गये है उन आदेशो को निरस्त करते हुये जल्द से जल्द कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करवाया जाए।
वर्ष 2017 से 2022 तक एन.एच.एम. कर्मचारियों द्वारा किये गये आन्दोलनध् हडताल की अवधि का वेतन डयूटी अवधि मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के अन्य संगठनो की भांति वेतन जारी किया जाए।
एन.एच.एम. कर्मचारियों को कैसलैस मेडिकल सुविधा का लाभ प्रदान किया जाये।
एन.एच.एम. कर्मचारियों के सेवा नियमों में बहुत सी कैटेगरियों की वेतनमान में विसंगती है। अतः वेतन विसंगती दूर की जाये।
एन.एच.एम. के अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारी एवं विशेषज्ञों को एन.एच.एम. सेवा नियमों का लाभ प्रदान किया जाये।
एन.एच.एम. कर्मचारियों की स्थानांतरण निति जल्द से जल्द लागू की जाये।
108 कन्ट्रोल रूम आपरेटर की डयुटी पंचकुला स्थित डायल 112 में लगाई गई है अनुरोध है कि सभी जिलो के आपरेटर की डयुटी उनके स्थानीय जिले में ही लगाई जाये या अन्य समकक्ष पदो पर समायोजित किया जाये।
एन.एच.एम. के अन्तर्गत लगे हुये चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु हरियाणा सरकार के नियमानुसार 60 वर्ष की जाये।
एन.एच.एम. में कार्यरत जिन कर्मचारियों पर क्तमेे ब्वकम लागू है, उनको वर्दी भत्ता प्रदान किया जाये।
आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर के एमओपी को लागू किया जाये और बांड प्रथा को समाप्त किया जाये।
बेरी स्थित लघु सचिवालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते एसडीएम रविंद्र मलिक।
निर्वाचन आयोग ने वोट बनवाने की प्रक्रिया को सरल बनाया – एसडीएम’
एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष की आयु वाले नागरिक अवश्य बनवाएं वोट’
बेरी स्थित लघु सचिवालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित’
बेरी, 26 जुलाई, अभीतक:-एसडीएम एवं निर्वाचन पंजीयन अधिकारी बेरी रविंद्र मलिक की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए बेरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूूचियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में वोटर लिस्टों से एक जुलाई के बाद संबंधित बूथों के बीएलओ द्वारा मृतक मतदाताओं के वोट काटने के लिए फार्म उपलब्ध कराए गए हैं। फार्म संख्या सात से तैयार बेरी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सूची को एक्सल सीट में बूथ वाईज व फार्म संख्या दस में तिथि अनुसार उपलब्ध कराया गया है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सूची का अवलोकन करके अपनी सहमति प्रकट करें,ताकि मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाया है। स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थानों के अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे संस्थानों में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। एसडीएम ने एक जुलाई को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक व युवतियां से वोट बनवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव से पहले अपना वोट अवश्य बनवाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर देश-प्रदेश के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संशोधित मतदाता सूची की तैयारियों को लेकर 3 व 4 अगस्त और 10 व 11 अगस्त को विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन दिनों में बी.एल.ओ विशेष रूप से पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे और वोट बनाने का कार्य करेंगे। राजनीतिक पार्टियों के बूथ लेवल एजेंट भी इन तिथियों पर बीएलओ के साथ संपर्क कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप व चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी नागरिक अपना वोट बनवा सकते हैं। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950 पर कॉल करके भी वोट बनवाने बारे जानकारी हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दो अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा और 16 अगस्त तक दावे व आपत्तियां दी जा सकती हैं। दावे व आपतियों का निपटारा 26 अगस्त व मतदाता सूचियों का प्रकाशन 27 अगस्त, 2024 को होगा। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से मनीष शर्मा व दिनेश शर्मा,कांग्रेस पार्टी से सुरेश सोलंकी व अनिल कुमार और आम आदमी पार्टी से अंकित कुमार,लेखाकार एसएन कौशिक उपस्थित रहे।
गांव दूबलधन बिध्यान में ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को सफाई अभियान में भाग लेते एसडीएम रविंद्र मलिक।
सफाई अभियान में हर वर्ग निभाए सक्रिय भागीदारी – एसडीएम’
गांव दूबलधन बिध्यान में एसडीएम रविन्द्र मलिक ने सफाई अभियान का किया शुभारंभ’
बेरी, 26 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देश अनुसार उपमंडल में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता से जुड़े कार्यों को निरन्तर बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एसडीएम रविंद्र मलिक ने ग्राम पंचायत दूबलधन बिध्यान में सफाई अभियान का शुभारंभ किया।उन्होंने गांव की जाल वाली चैपाल में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस बीच एसडीएम ने मुख्य बाजार की गलियों व नालियों की सफाई में स्वयं श्रमदान कर ग्रामीणों को स्वच्छता ही सेवा का सार्थक संदेश दिया। उन्होंने दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के साथ ही ग्राहकों को कपड़े के थैले प्रयोग में लाने की बात कही।
इस अवसर पर बीडीपीओ राजा राम ने व्यक्तिगत स्वच्छता, घर एवं रसोई के प्रति साफ सफाई रखने के अलावा ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता अभियान में जुड़ने की अपील की। बेरी ब्लाक कोर्डिनेटर पूनम सैनी ने कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दुबलधन सरपंच जगपाल, राजू, सोनू, समाजसेवी रणवीर, मांगेराम, जय भगवान, मास्टर रविंद्र, अनीता, गीता आंगनवाड़ी वर्कर राजबाला स्वच्छाग्रही कृष्ण कुमार, दुकानदार अनूप, विजेंदर ,ग्राम सचिव योगेंद्र, दिलावर सहित अनेक ग्रामीण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। दूसरी ओर ब्लाक कोर्डिनेटर पूनम सैनी ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत दुबलधन किरमान में ब्लॉक समिति अध्यक्ष अंजू देवी ने जनरल चैपाल में ग्रामीणों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। ग्राम पंचायत ढराणा में सरपंच प्रमिला की अध्यक्षता में जनरल चैपाल की साफ सफाई की गई। ग्राम पंचायत अच्छेज, छोछी धांधलान, पलड़ा, बिशान, एमपी माजरा इत्यादि समस्त ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान पूरे जोर-जोर से चलाया जा रहा है।
गाड़ी चोरी के मामले में दो आरोपी काबू, चोरी की गई गाड़ी बरामद
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- थाना शहर झज्जर के एरिया से गाड़ी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफतार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए बेरी प्रभारी निरीक्षक जोगिंद्र ने बताया कि जोगिंदर निवासी जेवली हाल गवालिशन ने शिकायत देते बताया कि 24 जुलाई 2024 को आर्य नगर झज्जर में खड़ी की थी जो सुबह देखी तो वहां पर नहीं मिली।जिसको कोई नाम पता नहीं मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए बेरी में तैनात मुख्य सिपाही जोगिंद्र की टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर रेवाड़ी रोड झज्जर से चोरी की मारुति ईक्को गाड़ी सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र व धर्मवीर निवासी दादनपुर झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस उपायुक्त शशांक कुमार सावन ने झज्जर के सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रबन्धकों के साथ मीटिंग करके दी विस्तृत जानकारी व दिशा-निर्देश
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- झज्जर के लघु सचिवालय में शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त हैडक्वाटर शशांक कुमार सावन ने भारत में लागू हो चुके नए कानूनों के सम्बन्ध में मीटिंग बुलाई गई। इस मिटिंग में झज्जर के दोनों जोन के पुलिस उपायुक्त,सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबन्धक, अपराध शाखाओं के ईन्चार्ज सहित झज्जर के पुलिस विभिन्न विभागों में तैनात अधिकारी उपस्थित रहे। इस मिटिंग में पुलिस उपायुक्त हैडक्वाटर द्वारा मिटिंग में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को नए कानूनों के बारे में उनको बारिकी से समझाते हुए समाधान बताया और हिदायत दी है कि नए कानूनों के बारे में जो जानकारी उन्हें विशेष कोर्स के माध्यम से दी गई है उनका गहनता से अध्ययन करें,ताकि पुलिस कार्यशैली को अधिक प्रभावी बनाकर आरोपियों को सजा दिलाई जा सकें। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के पास आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें और उन्हें न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके और उसका पुलिस पर विश्वास बना रहे। अगर कोई बच्चा,महिला या फिर सीनियर सिटीजन आपके पास कोई शिकायत लेकर आता है तो उसकी हर संभव सहायता करें और अगर वे शिकायत लिखने में असमर्थ है तो उनकी शिकायत लिखवाने में सहायता करें,और इनको अतीशिघ्र न्याय दिलाया जाए और अपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनको सलाखों के पीछे पहुंचाए स महिला विरुद्ध अपराधों की आने वाली शिकायतों पर कर्मचारी तुरंत प्रभाव से काम करें स थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करें,उनकी बातों को सुने और कानून के दायरे में रहकर उनका समाधान करें। इस दौरान पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ जोन मयंक मिश्रा, झज्जर जोन पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार,एसीपी बादली शुभम सिंह आईपीएस, एसीपी अखिल कुमार, एसीपी शमशेर सिंह, एसीपी प्रदीप कुमार, एसीपी धर्मवीर सिंह, एसीपी गुलाब सिंह, एसीपी अखिल कुमार, एसीपी राजेंद्र सिंह, एसीपी संजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
नेहरू कॉलेज के विद्यार्थियों ने पेंचक सिलेट चैंपियनशिप में जीते मेडल
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की बीए द्वितीय वर्ष कक्षा के विद्यार्थियों सचिन, मोहित, जतिन और मोहित कुमार की टीम ने पलवल में आयोजित पेंचक सिलेट राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीता जबकि मोहित, सचिन, जतिन, मोहित कुमार और अभिषेक की टीम ने झज्जर में आयोजित जिला स्तरीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। पेंचक सिलेट मार्शल आर्ट है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक देशों में इसे खेला जाता है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण दूहण और प्रवक्ता डॉ. अरुण कुमार ने उनको बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बेहतरीन खेल नीति के कारण हरियाणा के खिलाड़ी बढ़ा रहे देश का मान – विक्रम कादियान
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पार्धाओं में हरियाणा के खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे है। यह सब केंद्र व हरियाणा सरकार की बेहतरीन खेल नीति के कारण संभव हो पाया है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार जमीनी स्तर पर काम कर रही है। केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय के लिए 3442 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। राष्ट्रीय खेल महासंघों के बजट में 15 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है। साई के बजट में भी 26.83 करोड रुपए की वृद्धि खेल जगत को एक तोहफा है। यह बात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने पीडब्ल्यलूडी रेस्ट हाऊस बेरी में लोगों की समस्याएं सुनने उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया व स्थानीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए नौ सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वर्ष से 20 करोड़ रुपए अधिक है। खेलो इंडिया खेल प्रतिभाओं को तराशने में कारगर माध्यम सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि खेलों के ढांचागत विकास व प्रतिभा निखार प्रयास से ही भारत दुनिया की महान खेल महाशक्ति के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि साई से लेकर खेल मंत्रालय तक के बजट में गुणोत्तर वृद्धि की गई है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को होगा। क्योंकि हरियाणा खेलों में भारत का नेतृत्व कर रहा है। ओलंपिक खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी सबसे ज्यादा संख्या में उतरे हैं। इसलिए पूरे देश की निगाहें हरियाणा के खिलाड़ियों के पदक प्रयासों पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को विश्वास है कि खिलाड़ी उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। इस दौरान प्रवीन सरपंच एमपी माजरा, जितेंद्र पार्षद, प्रवीन सलूजा पार्षद, सुमित, रविंद्र कौशिक, बलराम दूबलधन, दिनेश मलिकपुर, अरुण कुमार, सोनू, पवन, रामरत्न, राजबीर, कृष्ण, दीपक, रेखा, अनीता, धनपति, कपिल एमपी माजरा, बिशन लाल, सचिन दूबलधन, पाले, ईश्वर दुजाना, प्रमोद, बेड़ा सिंह, रमेश बाकरा, मोहित, जयकंवार, मनदीप रेवाड़ी खेड़ा, सोनू, दयानन्द, राजेंद्र, धर्म, बिरेंद्र, पदम दूबलधन, अजीत, श्रीभगवान, दलबीर वजीरपुर सहित अन्य भी मौजूद रहे।
कालाणी नगर विद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के वीर सपूत रणबांकुरों को दी श्रद्धांजलि
जोधपुर, 26 जुलाई, अभीतक:- जोधपुर चामू क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के वीर सपूतों को नमन करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर इवेंट प्रभारी अजयराज सिंह द्वारा भारतीय वीर जवानों, रणबांकुरों की गाथाओं एवं कारगिल युद्ध के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, छात्र – छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा मां भारती के वीर जवानों, रणबांकुरों को याद करते हुए, देशभक्ति के नारों एवं जयकारों के जयघोष से विद्यालय प्रांगण को गुंजायमान बना दिया। इस अवसर पर अध्यापक रूघ सिंह भाटी, मुकेश कुमार, सीताराम, अजय राज, सोमारी देवी, चंपा देवी, छात्र- प्रतिनिधि पिंटू एवं भावना सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कैप्टन शक्ति सिंह, जिलाधीश झज्जर।
भिवानी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिलाधीश ने धारा 163 लागू,
30 जुलाई से 22 अगस्त तक आयोजित होगी परीक्षाएं
रीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में फोटोस्टेट दुकानें रहेंगी बंद
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.इल.इडी) की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व नकल रहित आयोजित करवाने के लिए जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले में भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी के हैं। आदेशों के अनुसार जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में पाबंदियां रहेंगी। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा जारी किए आदेशों में कहा गया है कि 30 जुलाई से 22 अगस्त के मध्य परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षाओं को निर्बाध व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत यह आदेश जारी किए गए हैं, जिसके तहत झज्जर जिला की सीमा में आने वाले सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में 5 या उससे अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। आदेशों में कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की सीमा में आने वाली फोटो स्टेट की दुकान परीक्षाओं के समय बंद रहेगी। आदेशों में कहा गया है कि यह आदेश परीक्षार्थियों ड्यूटी देने वाले स्टाफ व पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जो भी जारी किए गए आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लघु सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
शिक्षण संस्थानों में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी युवा अवश्य बनवाएं वोट – डीसी
आगामी 3 व 4 और 10 व 11 अगस्त को विशेष अभियान में सभी बीएलओ बूथों पर उपस्थित होकर लोगों के दावे व आपत्ति करें प्राप्त
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ली अधिकारियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिलाभर की शिक्षण संस्थाओं विशेषकर कालेज,पोलीटैक्निक, आईटीआई संस्थानों में एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष की आयुु पूरी करनेे वाले विद्यार्थियों के वोट अवश्य बनवाए जाएं,साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को वोटर हैल्पलाइन व पोर्टल की जानकारी दी जाए।
डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया एक जुलाई 2024 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी युवा अपनी वोट अवश्य बनवाएं ताकि हम मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी भूमिका अदा कर सके। उन्होंने फोटोयुुक्त मतदाता सूची को लेकर चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला के बहादुरगढ विधानसभा क्षेत्र में 9 और झज्जर विधानसभा क्षेत्र में 2 बूथों की संख्या बढने से जिला में कुल बूथों की संख्या 807 हो गई है। डीसी ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए।
आगामी 27 अगस्त को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
डीसी ने बताया कि मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन 2 अगस्त को होगा,जबकि आगामी 3 और 4 अगस्त और 10 व 11 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। विशेष अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति अपना वोट बनवा सकता है। किसी प्रकार के दावे व आपतियां 2 अगस्त से 16 अगस्त तक दर्ज करवा सकते हैं,26 अगस्त को दावे व आपत्तियां का निपटारा किया जाएगा,इसके पश्चात 27 अगस्त 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। बैठक में निर्वाचन तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसे अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6ए, आधार से वोट कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, किसी मृतक मतदाता अथवा स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाता द्वारा वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए अवजमते.मबप.हवअ.पद पोर्टल या वोटर हेल्प लाईन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आहवान किया कि वे नागरिकों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में यह अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह चहल, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीएमसी परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, तहसीलदार बादली शिखा रानी, नायब तहसीलदार झज्जर कीर्ति रानी, निर्वाचन कानूनगो सुनील डांगी के अलावा इनेलो के पवन धनखड़, कांग्रेस पार्टी से विकास कुुमार, बसपा से सत्यप्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को रूबरू करा रहे भजन पार्टी कलाकार
जिलाभर में सूचना,जनंसपर्क,भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान जारी
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- वर्तमान प्रदेश सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार व डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान झज्जर जिला के सभी गांवों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियों द्वारा शुक्रवार को गांव माछरोली, दुजाना, बिरधाना, महराना, बोडिया, बाजिदपुर, टप्पाहवेली, दादरीतोय, नंगला,रायपुर, गिजाड़ोद, तामसपुरा, खेड़ी खुम्मार गांवों में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया गया। हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया। डीआईपीआरओ ने बताया कि जिले में विशेष प्रचार अभियान में विभागीय नियमित व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रचार अभियान को उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोकगायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है। गांवों में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में प्रचार कर रही हैं।
सोमवार 29 जुलाई को इन गांवों में पहुंचेंगी भजन मंडली
डीआईपीआरओ ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियों द्वारा हरियाणवी लोकशैली में सोमवार 29 जुलाई को गांव खाजपुर, कूंजिया, काहड़ी, भटेड़ा, खातीवास, कड़ौदा, गिरावड़, जौंधी, खेड़ी आसरा, बीड़ सुनारवाला में प्रचार प्रसार किया जाएगा,जबकि गांव कुलाना व डाबोदा में ड्रामा पार्टी द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की नीतियों से ग्रामीणों को रूबरू कराया जाएगा।
स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में सफाई अभियान चलाते हुए ग्रामीण।
स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में सफाई अभियान जारी, एडीसी ने की अभियान की तारीफ
स्वच्छता से समाज में होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार – एडीसी
स्वच्छता अभियान में ग्रामीणों की काबिल-ए-तारीफ सहभागिता – एडीसी
गलियों, डंपिंग स्टेशनों, धार्मिक स्थानों पर चला जोरदार सफाई अभियान
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान जारी है। जिले के अनेक गांवों में जोर-शोर से विभिन्न विभागों द्वारा स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल गांवों की साफ-सफाई सुनिश्चित करना है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में स्वच्छता के महत्व को भी बढ़ावा देना है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन एडीसी सलोनी शर्मा के दिशा-निर्देशन में जिले में विशेष स्वच्छता अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। एडीसी ने बताया कि स्वच्छता अभियान में ग्रामीणों की जबरदस्त सहभागिता मिल रही है। ग्रामीणों द्वारा सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर सरकारी विभागों, गलियों व सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा वातावरण हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। इसके अलावा, स्वच्छता से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। गांवों में सफाई अभियान से न केवल गांव का पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, बल्कि इससे ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। स्वच्छता अभियान के निरीक्षण के लिए एडीसी स्वयं बहादुरगढ़ ब्लॉक के गांवों में पहुंची और स्वच्छता अभियान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण की तरफ से काफी अच्छा रुझान है और पूरे जोश से स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभा रहे हैं।
अभियान की गतिविधियाँ
स्वच्छता अभियान के तहत हर रोज गांव-गांव में सफाई के काम किए जा रहे हैं। कचरे के सही निपटान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और लोगों को कचरे को सही ढंग से निपटाने की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को कचरे के ढेर को गांवों से साफ किया गया व स्वच्छता ग्राही, वाटर एंड सेनिटेशन कमेटी आदि द्वारा जागरूक किया गया। ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए एकजुट होने के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर भी सफाई अभियान चलाया गया।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हो रहा मौके पर निदान – डीसी
समाधान शिविर में 53 शिकायतें दर्ज, अधिकतर शिकायतों का मौके पर किया समाधान
अब तक 2116 शिकायतों हुआ समाधान, नागरिकों को मिली राहत
झज्जऱ, 26 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान किया। काफी संख्या में नागरिक अपनी विभिन्न विभागों के संबंधित शिकायतें लेकर समाधान शिविर में पहुंचे। जिला प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहे। शिकायतों के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। शिविर में 53 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से अधिकतर शिकायतों पर मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत दी गई। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शिकायत पर पूरा फोकस किया जा रहा है व तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है। पूरा प्रशासन बेहतर तालमेल बनाकर कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में नागरिक शिकायत लेकर आ रहे हैं और उनका समाधान किया जा रहा है। नागरिकों की शिकायतों को लिखने के लिए भी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। हर रोज समाधान प्रकोष्ठ में रिपोर्ट प्रेषित की जाती है। शिकायतों की मॉनिटरिंग के लिए व्यवस्था की गई है और एक्शन टेकन रिपोर्ट तय समय में प्रस्तुत करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। समाधान शिविर में शुक्रवार को 53 शिकायतें दर्ज हुई। वहीं, जिला प्रशासन के पास अभी तक आयोजित हुए समाधान शिविरों में दर्ज हुई शिकायतों में से 2116 शिकायतों का समाधान हो चुका है। डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समाधान शिविर की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की रिपोर्ट समाधान प्रकोष्ठ में भेजी जा रही है और उच्च स्तर पर समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ’ओलम्पिक खेल-2024’ के खिलाड़ियों को दी बधाई
चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हो रहे ओलम्पिक खेलों में सभी चयनित 117 खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि खेल में कोई लूजर नहीं होता सिर्फ विनर और लर्नर होता है। इसी लिए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को पूरे हिम्मत और विश्वास के साथ खेल के मैदान में उतरकर अपनी जीत को हासिल करेगें ऐसा मेरा विश्वास है। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार खेल के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है, जिसका परिणाम है कि ओलम्पिक दल में शामिल खिलाड़ियों में हरियाणा के 25 खिलाड़ी शामिल हैं जोकि कुल खिलाड़ियों का 22 प्रतिशत है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की खेल नीति के तहत सरकार द्वारा ओलम्पिक पदक विजेताओं को स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड़, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 2.5 करोड रूपए की राशि देने वाली नीति की सराहनीय की। इसके साथ ही सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को 15 लाख रूपए की राशि भी दी जाती है। हरियाणा प्रदेश में अनेकों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं। मुझे विश्वास है कि पेरिस ओलम्पिक में भी हरियाणा के खिलाड़ी देश की उम्मीदों पर खरे उतरेगें। उन्होंने खिलाड़ियों को आहवान किया है कि वे ईमानदारी, मेहनत, निष्ठा और लग्न के साथ खेल खेलकर अपने देश-प्रदेश व अपने परिवार का नाम रोशन करें।
समाधान शिविर: पीपीपी, प्रॉपर्टी आईडी, राशन कार्ड सहित अन्य शिकायतों का प्राथमिकता से किया जा रहा समाधान
एसडीएम विकास यादव ने समाधान शिविर में सुनी समस्याएं
रेवाड़ी, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से रेवाड़ी लघु सचिवालय स्थित सभागार में डीसी राहुल हुड्डा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। शुक्रवार को एसडीएम विकास यादव ने समाधान शिविर में नागरिकों की पीपीपी, प्रॉपर्टी आईडी, राशन कार्ड आदि की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई। एसडीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं उनकी शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लिया जाएगा।
देश वीर जवानों व शहीदों का सदैव रहेगा ऋणी – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने कारगिल विजय दिवस पर देश के शहीदों की शहादत को किया नमन
रेवाड़ी, 26 जुलाई, अभीतक:- जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी राहुल हुड्डा ने भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत की सीमा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की शहादत को नमन किया। डीसी ने जारी अपने संदेश में कहा कि देश वीर जवानों व शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा, जिनकी शहादत की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश सेवा करने का जज्बा दक्षिण हरियाणा के खून में है। दक्षिण हरियाणा पूरे विश्व में सैनिकों की खान के नाम से प्रसिद्ध है, जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। आज भी देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। उन्होंने कहा कि फौज, सेना व आर्मी सेना देश सेवा करने के बेहतरीन माध्यम है। डीसी ने कहा कि कहा कि हरियाणा प्राचीन समय से ही योद्धाओं, देशभक्ति और रणबांकुरों की धरती रही है। हरियाणा का इतिहास शहीदों एवं वीरों की शौर्य और वीरता से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के ऐसे ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में 26 जुलाई बहुत ही गर्व का दिन होता है। इस दिन देश के उन वीर जवानों के बलिदान को याद किया जाता है, जिन्होंने बिना किसी परवाह के देश के लिए कारगिल युद्ध के दौरान अपनी जान की बाजी लगा दी थी।
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला में जारी है विशेष प्रचार अभियान
जिला में 31 जुलाई तक जारी रहेगा विशेष प्रचार अभियान, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र किए जा रहे कवर
रेवाड़ी, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को विभागीय भजन पार्टी व सूचीबद्ध पार्टी के माध्यम से गांव-गांव व शहर-शहर में विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से पहुंचाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। विभाग के भजन पार्टी लीडर व कलाकारों ने गांवों में पहुंचकर बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में अंत्योदय की भावना से कार्य किया है ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके। भजन पार्टी कलाकारों ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को विकासात्मक भजनों एवं गीतों के माध्यम से ग्रामीणों के समक्ष रखा, जिसे ग्रामीणों द्वारा खूब सराहा गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा शुक्रवार को टीकला, नैचाना, भुरथला, बालधन कलां, धवाना व निगानियावास में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया गया। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किए गए कार्यक्रमानुसार आधा दर्जन भजन पार्टी द्वारा जिला के सभी खण्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार की जनहितकारी नीतियों व विकासोन्मुखी योजनाओं को सोशल, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ पारंपरिक लोक गायन शैली भजन प्रचार मंडली के माध्यम से भी जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह विशेष प्रचार अभियान जिला में आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
यह रहेगा विशेष प्रचार अभियान आगामी शेड्यूल रू डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि शनिवार 27 जुलाई को खुर्रमपुर, पदैयावास, कान्हड़वास, बेरली कलां, सीहा व गढ़ी अलावलपुर में, सोमवार 29 जुलाई को रूध, बिठवाना, लूला अहीर, दड़ौली, प्राणपुरा व फदनी में, मंगलवार 30 जुलाई को बनीपुर, करनावास, रतनथल, गुडियानी, बुड़ौली व भटसाना में तथा बुधवार 31 जुलाई को सुठाना, जाडरा, मूंदड़ा, ढ़ोकिया, बलवाड़ी व पीथनवास में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक होगा स्पेशल लोक अदालत का आयोजन – अमित वर्मा
सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अमित वर्मा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 26 जुलाई, अभीतक:- सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोमवार 29 जुलाई 2024 से शनिवार 3 अगस्त 2024 तक न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में लंबे समय से चलने वाले केस से संबंधित पार्टियां यदि विशेष लोक अदालत के सामने रखना चाहती है तो वे 28 जुलाई से पहले स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं। सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड के माध्यम से प्री-कंसिलीएटॉरी बैठकें आयोजित की जाएगी जिसमें पार्टियों के मध्य सुलह की संभावनाओं को परखते हुए ऐसे मामलों पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिन मामलों में पार्टी सरकार है ऐसे मामले विशेष लोक अदालत में निपटाए जाने की संभावना है।
स्पेशल लोक अदालत में इन मामलों को किया जाएगा शामिल
सीजेएम ने बताया कि स्पेशल लोक अदालत में श्रम मामले, चेक बाउंस मामले (सेक्शन-138 एन.आई. एक्ट), दुर्घटना क्लेम मामले (मोटर दुर्घटना क्लेम), उपभोक्ता संरक्षण मामले, स्थानान्तरण याचिकाएं (सिविल एवं आपराधिक), धन-वसूली से संबंधित मामले, आपराधिक मिश्रित मामले, अन्य मुआवजा संबंधी मामले, पारिवारिक कानूनी मामले सेवाओं से संबंधित मामले, किराया संबंधी मामले, शैक्षणिक मामले, भरण-पोषण संबंधित मुद्दे, बंधक मामले, भूमि विवाद मामले, अन्य सिविल मामले शामिल किए जाएंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में सम्पर्क या कॉल करें या संबंधित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों या उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति की वेबसाइट पर जाएं व पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, एस.ए.एस. नगर, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, यू.टी., चंडीगढ़ उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ से सम्पर्क करें।
चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन पर कारगिल विजय दिवस रजत जयंती समारोह मनाया गया
राज्यपाल हरियाणा ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी’
चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन में आयोजित एक भव्य पुष्पांजलि समारोह में शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा देश के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। इस समारोह में उन सैनिकों की वीरता और बलिदान को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया और देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी। राज्यपाल ने कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों की बहादुरी और समर्पण को याद रखने के महत्व पर बल देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से उनके वीरतापूर्ण कार्यों से प्रेरणा लेने और देश के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। राज्यपाल ने वीर बलिदानी सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए वीर स्मृति स्थल की विजिटर बुक में भी अपना संदेश अंकित किया।
इस समारोह में सेना की पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा के साथ-साथ स्टेशन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जेसीओ और सैनिक भी मौजूद थे। इस अवसर पर कारगिल युद्ध के दिग्गज और उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने कारगिल के नायकों की विरासत के प्रति अपना सम्मान और प्रतिबद्धता दिखाई।
कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को 1999 के कारगिल युद्ध (ऑपरेशन विजय) में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत को चिन्हित करने और कर्त्तव्य की राह पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। राष्ट्र अपने सैनिकों के दृढ़ संकल्प और अद्वितीय साहस का सम्मान करता है।
बेसहारा नंदी, गौवंश को संस्थानों में भेजने के लिए अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश
राज्य सरकार ने गौशालाओं के विस्तारीकरण व नई गौशाला खोलने के लिए 70 करोड़ रुपये का बजट किया पास
चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार एवं गौ सेवा आयोग का मुख्य उद्देश्य गोवंश के लिए रहने के उचित व्यवस्था, उपचार, हरा चारा व स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए गौशालाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने जींद में आयोजित एक बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नंदीशाला, गौशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करें और कार्य योजना बनाकर सडकों पर घुम रहे बेसहारा गौवंश को नंदी व गौशालाओं में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हम सब का उद्देश्य दूसरी गौ सेवक समितियों के साथ तालमेल बिठाकर गोवंश को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आयोग गौशालाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। राज्य सरकार द्वारा गौशालाओं में विस्तारीकरण व नई गौशाला खोलने के लिए 70 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौवंश की देखभाल के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं तैयार की जा रही है, गऊओंध्नंदियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक नंदीध्गऊओं की टैगिंग करवाएं और गऊशालाओं के प्रतिनिधियों द्वारा जो पोर्टल पर ग्रांट के लिए प्रस्ताव भेजा जाता है उसे एक सप्ताह के अन्दर- अन्दर वैरिफाई कर भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि उन गऊशालाओं में सहायता राशि भेजी जा सके। उन्होंने सरकार द्वारा लागू की गई गौ सेवा आयोग की उपलब्धियों के बारे बताते हुए कहा की प्रदेश की 331 गौशालाओं में सरकार द्वारा सोलर पॉवर प्लांट लगाए गए है और शेष गौशालाओं में जल्द लगाने की योजना हैं जिसका जल्द क्रियान्वयन किया जायेगा व इसके साथ ही राज्य की प्रत्येक गौशाला को दो रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया करवाई जाती है और गौशालाओं द्वारा जमीन खरीदने पर चार प्रतिशत की बजाय एक प्रतिशत रजिस्ट्री खर्च लिया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर सेवा भाव से गौवंश की सेवा करें। उन्होंने सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि गौवंश की सेवा से बढकर कोई सेवा नहीं है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने परीक्षाओं का परिणाम किया जारी
चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने मई 2024 में आयोजित एमएससी गणित सीडीओई जुलाई सर्कल के चैथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएससी गणित सीडीओई ऑनलाइन मोड जुलाई सर्कल के चैथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि एमएससी गणित आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, बीए आनर्स- अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान के दूसरे व चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीए सेमेस्टर के चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी-बायोटेक के दूसरे व चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी आनर्स-कैमिस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जूलोजी के दूसरे व चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस के दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी पास के चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी स्पोर्ट्स साइंस के चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा बैचलर इन सोशल वर्क के चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एमए-अंग्रेजी सीबीसीएस के तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा चैथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएफए ड्राइंग एंड पेंटिंग सीबीसीएस चैथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए-भूगोल व समाजशास्त्र, लोक प्रशासन व एप्लाइड साइकोलोजी सीबीसीएस के तीसरे समेस्टर की री-अपीयर, बीए डीडीई सेमेस्टर के तीसरे व चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीए वार्षिक के दूसरे वर्ष की री-अपीयर, एमएससी आनर्स गणित पंचवर्षीय के चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन पर कारगिल विजय दिवस रजत जयंती समारोह मनाया गया
राज्यपाल हरियाणा ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन में आयोजित एक भव्य पुष्पांजलि समारोह में शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा देश के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। इस समारोह में उन सैनिकों की वीरता और बलिदान को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया और देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी। राज्यपाल ने कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों की बहादुरी और समर्पण को याद रखने के महत्व पर बल देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से उनके वीरतापूर्ण कार्यों से प्रेरणा लेने और देश के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। राज्यपाल ने वीर बलिदानी सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए वीर स्मृति स्थल की विजिटर बुक में भी अपना संदेश अंकित किया। इस समारोह में सेना की पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा के साथ-साथ स्टेशन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जेसीओ और सैनिक भी मौजूद थे। इस अवसर पर कारगिल युद्ध के दिग्गज और उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने कारगिल के नायकों की विरासत के प्रति अपना सम्मान और प्रतिबद्धता दिखाई। कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को 1999 के कारगिल युद्ध (ऑपरेशन विजय) में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत को चिन्हित करने और कर्तव्य की राह पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। राष्ट्र अपने सैनिकों के दृढ़ संकल्प और अद्वितीय साहस का सम्मान करता है।
कृषि मंत्री ने भी शुरू किया एक पेड़ मां के नाम अभियान
कहा, व्यक्ति की सबसे पहली गुरु माँ ही है
चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के कृषि मंत्री श्री कंवरपाल ने शुक्रवार को यमुनानगर जिला के कस्बा छछरौली में ष्एक पेड़ मां के नामष् अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरु माँ ही हैं। ऐसे में मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। ज्ञात रहे कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की देशवासियों से अपील की थी, अब पूरे देश में इसे अभियान के रूप में लिया गया है। श्री कंवर पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की उस मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस मानसून सीजन में एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए जा चुके हैं और यह अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है। इसमें कोई संदेह नहीं कि एक पेड़ मां के नाम अभियान ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा।
पेरिस ओलंपिक 2024: भारत से 115 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, 25 खिलाड़ी केवल हरियाणा के
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी खिलाड़ियों को दी बधाई
2 प्रतिशत जनसंख्या वाले हरियाणा से 22 प्रतिशत खिलाड़ियों का ओलंपिक में जाना हरियाणा के लिए गर्व की बात
हरियाणा सरकार दे रही ओलंपिक पदक विजेताओं को देश में सर्वाधिक पुरस्कार राशिदृ नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- विश्व में खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक 2024 खेलों की शुरुआत 26 जुलाई, 2024 से पेरिस में हो चुकी है, जिसमें कुल 115 खिलाड़ी भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन 115 खिलाड़ियों में से 25 खिलाड़ी केवल हरियाणा से हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश व देश के अन्य खिलाड़ियों को ओलंपिक में जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कामना की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करेंगे और भारत देश का मान सम्मान विश्व में बढ़ाएंगे। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2 प्रतिशत जनसंख्या वाले हरियाणा से 22 प्रतिशत खिलाड़ियों का चयन पूरे हरियाणा राज्य के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और यहां के लोग इस बात को समझते हैं कि इस स्तर की प्रतियोगिता तक पहुंचने के लिए किस तरह की लगन, मेहनत और दृढ़ता की जरूरत होती है। हम ओलंपिक जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों की तैयारी करते समय खिलाड़ियों के सामने आने वाली शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से वाकिफ हैं। इसलिए हमारी सरकार निरंतर विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत को सम्मान देते हुए राज्य सरकार द्वारा ओलंपिक पदक विजेताओं को देश में सर्वाधिक पुरस्कार राशि दी जाती है। ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है। इतना ही नहीं, राज्य सरकार सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी 15 लाख रुपये की राशि देती है।
महिला सिपाही पदों के लिए शारीरिक मापदंड 26 जुलाई से शुरू
पहले दिन 4000 उम्मीदवारों को पीएमटी के लिए बुलाया गया
तीन दिन तक चलेगी पीएमटी
चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने कहा कि 26 जुलाई से हरियाणा पुलिस में महिला सिपाही (सामान्य डयूटी) के 1000 पदों पर भर्ती के लिए पीएमटी परीक्षा पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आरंभ हुई। श्री हिम्मत सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शारीरिक मापदंड के लिए खेल विभाग से महिला कोचों की ड्यूटी लगी है। इसके अलावा अन्य विशेषज्ञ भी पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। आयोग की ओर से ग्रिवेसिंस सुनने के लिए अलग से हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।
उन्होने बताया कि तीन दिन तक पीएमटी का शेड्यूल जारी किया गया है। आयोग का प्रयास है कि पीएमटी के लिए आए उम्मीदवारों के साथ साथ उनके अभिभावक भी प्रबंधों से संतुष्ट होकर जाएं। उन्होने बताया कि 5000 पुरूष सिपाही व 1000 महिला पुलिस सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया को आयोग ने आगे बढ़ाया है। इसी प्रकार सीईटी ग्रुप-सी पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने अपने पदों का विकल्प दिया है, उस पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आयोग द्वारा पीएमटी में सभी मूलभूत जन सुविधाओं के किए गए बेहतरीन प्रबंध- महिला उम्मीदवार
जुलानी, जिला जींद से आई साहिबा ने बताया कि वे दूसरी बार पुलिस भर्ती के लिए आई हैं। स्टेडियम में आयोग द्वारा सभी मूलभूत जन सुविधाओं के बेहतरीन प्रबंध किए गए हैं और सारी प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। इसी प्रकार भिवानी दुर्जनपुर से आई सविता, चरखी दादरी से आई सुनिता व पंचकूला की नेहा ने भी पीएमटी प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। महिला उम्मीदवार की भर्ती होने के कारण उनके अभिभावक भी साथ आए हुए थे। कुछ अभिभावकों ने कहा कि उमस के चलते पानी की जरूरत पड़ती हैं। आयोग द्वारा जगह जगह वाटर कैंपर व पंखों की व्यवस्था की गई।
सरकार ने पिछले 10 वर्षों में प्रदेश का किया एक समान विकास – डॉ. कमल गुप्ता
स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ने शहर में 46 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण के कार्यों का किया उद्घाटन
चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने हिसार में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज का दिन हिसार विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी का दिन है जब हिसार में विभिन्न चैकों पर राष्ट्रीय गौरव के प्रतिरूपों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि वे शहर में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हरियाणा सरकार ने पिछले 10 वर्षो में जो विकास कार्य किए हैं वो डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो पाए हैं। डॉ. कमल गुप्ता ने आज हिसार में 46 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण के तीन कार्यों का उद्घाटन कर हिसार के लोगों को विकास कार्यों की सौगात दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले 10 वर्षों में प्रदेश का एक समान विकास करने पर जोर दे रही हैं। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य व सौंदर्यीकरण के कार्य बड़ी तेजी से किए जा रहे हैं। डॉ. कमल गुप्ता ने तुलसी चैक पर लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बने लाल किले के प्रतिरूप व लक्ष्मीबाई चैक के समीप 17 लाख रुपये की लागत से बने चंद्रयान के प्रतिरूप का उद्घाटन किया गया। इसके बाद सेक्टर 9-11 दिल्ली रोड से एंट्री प्वाइंट पर लगभग 9 लाख रुपये की लागत से बने इंडिया गेट के प्रतिरूप का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जन सेवा की भावना से कार्य करते हुए लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में प्रतिदिन प्रातरू 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि आमजन को आ रही समस्याओं का तुरंत समाधान हो और वे बिना किसी कठिनाई के सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके।
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 5 अगस्त को
चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा मंत्रिमंडल की आगामी बैठक मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 5 अगस्त, 2024 को प्रातः 11.00 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ की चैथी मंजिल पर स्थित मुख्य सभा-कक्ष में होगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा फैसला
अब गरीब लोग सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी लैबस में भी मेडिकल टेस्ट मुफ्त करवा सकेंगे
सरकार द्वारा सिविल अस्पताल को दिए जाने वाले फंड से होगा उन टेस्टों का भुगतान
प्रदेश के लाखों लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में एक और जन हितैषी बड़ा फैसला लिया है। अब गरीब लोग सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी लैबस में भी मेडिकल टेस्ट मुफ्त करवा सकेंगे। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के संज्ञान में आया है कि सिविल अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले गरीब मरीजों को कई बार विभिन्न कारणों से डायग्नोस्टिक सेवाएं नहीं मिल पाती। इसलिए विभाग द्वारा सभी सीएमओ को निर्देश जारी किए गए हैं कि जिले में उपलब्ध मौजूदा संसाधनों को युक्तिसंगत बनाया जाए और आवश्यकता पडने पर स्थानीय निजी प्रयोगशालाओं और रेडियोलॉजिकल केंद्रों को एंपेनलड किया जाए, ताकि सभी लाभार्थियों को डायग्नॉस्टिक सेवाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि अब लाभार्थी सरकारी डॉक्टरध्सीएमओ के प्रिस्क्रिप्शन पर एंपेनेल्ड लैब पर टेस्ट करा सकेंगे। सरकार द्वारा सिविल अस्पताल को दिए जाने वाले फंड से उन टैस्ट का भुगतान किया जाएगा।