Haryana Abhitak News 27/07/24

एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में महान वैज्ञानिक एवं मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में महान वैज्ञानिक, दार्शनिक, लेखक, कवि, शिक्षक एवं मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चैथी एवं पाँचवीं कक्षाओं के मध्य सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी बुद्धिमत्ता व ज्ञान का प्रदर्शन किया। छात्रों से सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, भूगोल और वर्तमान घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्राचार्या नमिता दास ने सामान्य ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के बौद्धिक विकास और आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होती हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय के छात्र ज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहे हैं। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम की घोषणा करते हुए उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बताया कि प्रतियोगिता बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक रही और निर्णायकों को निर्णय लेने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा। परिणाम इस प्रकार रहा-प्रथम स्थान पर चिराग, चंचल, गेजल, यश्वी, द्वितीय स्थान पर प्रिंक, काव्या, आशु, भविष्या, तृतीय स्थान पर आयुष, भूमिक, हार्दिक, परम व चतुर्थ स्थान पर-हरेन्द्र, प्रियांश, भाविक, नक्ष आदि ने अपने-अपने समूह में प्रथम, द्वीतीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक बलराज फौगाट ने सभी प्रतिभागियों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शिक्षकों और छात्रों के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने अब्दुल कलाम के अग्रलिखित शब्दों –
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखें, सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दें।
की ओर विद्यार्थियों का ध्यान दिलाते हुए कहा, ‘यह प्रतियोगिता छात्रों को उनकी पढ़ाई के अलावा सामान्य ज्ञान के क्षेत्र में भी प्रगति करने के लिए प्रेरित करेगी।’ और सभी से आग्रह किया कि मिसालमैन के पद चिह्नों पर चल इस देश को आगे बढाने का काम करें। इस दौरान प्राथमिक विभागाध्यक्ष कविता जांगड़ा, प्राथमिक विभागाध्यक्ष पूजा शर्मा, संजना, उषा, बाला, प्रियंका, पूनम, मुन्नी, इंदु, पूजा, पिंकी, ममता, साक्षी, पूजा अरोड़ा, ललिता, सरस्वती, प्रिया, पूजा भारद्वाज, रिंकु, जय वर्मा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


संस्कारम स्कूल में शैक्षणिक सत्र 24-25 के लिए किया गया छात्र परिषद के छात्रों का अधिष्ठापन समारोह
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम स्कूल में शनिवार को इन्वेस्टीचर सेरिमनी का आयोजन बड़े उत्साह पूर्वक किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपराओं को कायम रखते हुए संस्कारम स्कूल ने अपने नए छात्र परिषद का चुनाव किया। छात्रों के सर्वांगींण विकास में नेतृत्व, फैसले लेने की क्षमता, साथियों को साथ लेकर चलने का गुण ये सभी महत्वपूर्ण गुण हैं जिनका एक छात्र में होना आवश्यक है और छात्र परिषद के लिए उम्मीदवारों को इन्हीं कसौटियों पर परखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रव्जल्लन से की गई। विद्यार्थियों में एक अलग ही उत्साह व उमंग सुबह से ही देखी जा रही थी। काफी दिनों से विद्यार्थियों में हेड बॉय, हेड गर्ल को लेकर सुगबुगाहट चल रही थी। अलंकरण समारोह में सिद्धार्थ हेड बॉय, खुशी हेड गर्ल, मुकुल एवं श्रष्टि डिसिप्लिन हेड, हंशिका और विनय कल्चरल हेड, निशु एवं धीरज स्पोर्ट्स हेड माही, साक्षी आर्ट्स हेड के लिए चुने गये। छात्रों के अधिष्ठापन समारोह में संस्कारम समूह के चेयरमैन डॉ महिपाल ने बतौर मुख्यातिथि लीडर्स को बैजेस एवं सेस पहनाकर उनका सम्मान किया। चारों हाउस रिस्पेक्ट हॉउस, ऑनेस्ट हॉउस, करेज हॉउस, ट्रस्ट हॉउस ने अपने-अपने हॉउस छात्र प्रतिनिधियों के नाम घोषित किये। रिस्पेक्ट हाउस से मानसी और रक्षित हॉउस कैप्टेन, अंशिका और पार्थ डिसिप्लिन हेड, तनिष्का और दक्ष कल्चरल हेड, हर्षिता और यश कादयान स्पोर्ट्स हेड, दूसरे हॉउस ट्रूस्ट से तमन्ना और सौम्य हॉउस कैप्टेन, शौर्य और डेलिशा डिसिप्लिन हेड, नीरव और प्रेरणा कल्चरल हेड, दिया और भास्कर स्पोर्ट्स हेड तथा ऑनेस्ट हॉउस से चेतना और हरिओम हॉउस कैप्टेन, कनिका और प्रतीक डिसिप्लिन हेड, हिमांशी और विशेष कल्चरल हेड, माहि और आर्यन स्पोर्ट्स हेड और चैथे हॉउस करेज से साक्षी और वीरेंदर हॉउस कैप्टेन, पायल और आर्यन डिसिप्लिन हेड, रिया और मन कल्चरल हेड, कामना और प्रीतम स्पोर्ट्स हेड चुने गये। संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने नई चुनौतियों और नये अवसरों के लिए छात्र परिषद को प्रोत्साहित किया और वर्तमान समय में अपने अपने क्षेत्र के कामयाब लीडर्स का उदाहरण देते हुए बताया किस प्रकार ये अवसर न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से चुने हुए छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है अपितु दूसरे विद्यार्थियों के लिए भी अनुकरणीय उदहारण बन सकते हैं। विद्यार्थियों को शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों द्वारा अपने आप को रोल मॉडल साबित करने का सुझाव दिया गया ताकि भविष्य के लीडर्स भी उनके नक्शे कदम पर चल सके। कार्यक्रम के समापन से पहले पिछले शैक्षणिक सत्र के ओवरआल विजेता रहे ऑनेस्ट हाउस की हाउस हेड किरण से संस्था के मुख्यातिथि ने स्कूल ध्वज वर्तमान स्कूल हेड बॉय एवं हेड गर्ल को देकर पूरे सत्र के लिए स्कूल के गौरव और मान मर्यादा को बढ़ाने के लिए दिया गया।

   
कांग्रेस कार्यकाल में झज्जर को मिली थी एम्स व नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की सौगात, बीजेपी ने दस राष्ट्रीय संस्थानों को कराया रद्द – गीता भुक्कल
बीजेपी के पास गिनवाने लायक नहीं एक भी काम, हुड्डा के काम गिनवाकर वोट मांग रहे सीएम- गीता भुक्कल
शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, उद्योग के क्षेत्र में कांग्रेस ने किए रिकॉर्डतोड़ काम, बीजेपी ने किया जोरो- गीता भुक्कल
कांग्रेस ने प्रदेश में चार पॉवर प्लांट और एक न्यूक्लियर प्लांट लगाकर प्रदेश को दी थी सरप्लस बिजली – गीता भुक्कल
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- झज्जर से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा है कि 10 साल से सत्ता में बैठी बीजेपी के पास गिनवाने लायक एक भी काम नहीं है। इसलिए अपने कामों का हिसाब देने की बजाए भाजपाई मुख्यंमत्री अपनी रैलियों में हुड्डा सरकार के काम गिनवा रहे हैं। जब लोगों ने इस झूठ को पकड़ लिया तो अब बीजेपी अधिकारियों पर कार्रवाई कर अपनी बौखलाहट निकाल रही है। गीता भुक्कल ने कहा कि अब बीजेपी की सच्चाई जनता के सामने उजागर हो चुकी है। पूरे कार्यकाल में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के दौरान मंजूर हुई और निर्माणाधीन योजनाओं का फीता काटने के अलावा कोई काम नहीं किया। इसीलिए कांग्रेस ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ चार्जशीट में बीजेपी से जो सवाल पूछे थे, उनका आजतक बीजेपी कोई जवाब नहीं दे पाई है। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने हरियाणा मैं 12 नेशनल-इंटरनेशनल लेवल की सरकारी यूनिवर्सिटीज बनवाई थीं। लेकिन बीजेपी ने 10 साल में एक भी बड़ी यूनिवर्सिटी नहीं बनवाई। इसके अलावा महेंद्रगढ़ में नई सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रेवाड़ी में सैनिक स्कूल, 4 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और 6 नए केंद्रीय विद्यालयों के अलावा 6 मेडिकल कॉलेज, एक मेडिकल यूनिवर्सिटी, झज्जर के बाढ़सा गांव में एम्स और नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की सौगात प्रदेश को मिली थी। बीजेपी ने अपने दस साल के शासन में एक भी शिक्षण संस्थान नहीं बनवाएं। प्रदेश को ग्रत में धकलने का काम किया है। गीता भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में किसानों को फसलों का देश में सर्वाधिक मूल्य प्राप्त होता था। किसानों को अपनी मांगों के लिए कभी भी सड़कों पर आने की जरूरत नहीं पड़ी थी। वहीं, बीजेपी ने देश व प्रदेश के किसानों को दस साल में सड़कों को धरना- प्रदर्शन करने पर मजबूर कर दिया है। किसान लंबे से अपनी मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर बैठे है। बीजेपी सरकार इनकी मांगों को मानने की बजाय देश के अन्नदाता पर लाठी-डंडों, आंसू के गैस के गोलों और ठंडे पानी की बौछार से हमला करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस समय हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी थी। उस समय प्रदेश में बिजली का हाहाकार था। भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में 4 पॉवर प्लांट और एक न्यूक्लियर प्लांट लगाकर प्रदेश को सरप्लस बिजली देने का काम किया था। पिछले दस साल में हरियाणा में कोई पॉवर प्लांट लगना तो दूर बीजेपी ने एक नई चिमनी भी नहीं बनाई है। गीता भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 6 आईएमटी स्थापित की और मारुती, एशियन पेंटस, एनटीपीसी, रिलाइंस, होंडा, आईओसी, पेनासोनिक, योकोहामा, डेंसो, जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उद्योगों का निवेश करवाया गया। हरियाणा में बीजेपी राज में कानून व्यवस्था की खस्ता हालात के चलते पिछले दस साल में एक भी बड़ा निवेश प्रदेश में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 81 किलोमीटर मेट्रो लाइन बनाकर प्रदेश के शहरों को मेट्रो से जोड़ने का काम किया था। वहीं, बीजेपी ने दस साल में एक पोल भी मेट्रो को आगे नहीं बढ़ाया है। बीजेपी ने केवल झूठी घोषणाएं और जात-पात की राजनीति करके प्रदेश की जनता का बंटाधार करने का काम किया है।

पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ब्यूटीपार्लर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए किया कार्यक्रम आयोजित
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- आज राही फाऊंडेशन ट्रस्ट की ओर से पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में ब्यूटीपार्लर के प्रशिक्षणार्थियों का हौसला अफजाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राही फाउंडेशन की तरफ से हंसराज ने सभी को संबोधित किया तथा प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार की जानकारी दी। हंसराज ने बताया कि राही फाउंडेशन समाज उत्थान का कार्य कर रही है। सभी प्रशिक्षणार्थियों को डाबर के प्रोडक्ट वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के आत्म-संवर्धन और आत्म-विश्वास को बढ़ावा देना है, साथ ही साथ उनकी खुशी और स्वास्थ्य में योगदान देना है। इस अवसर पर संस्थान से सतपाल सिंह, आशीष रोहिल्ला, आशीष शर्मा, कुसुम आदि मौजूद रहे।

एल. ए. स्कूल में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में झज्जर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार जी विशेष तौर पर मौजूद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एल. ए. स्कूल एन. एस. एस. कोडिनेटर मुकेश शर्मा ने एनएसएस यूनिट के बच्चों को साथ में लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के हाथों से स्कूल प्रांगण में पौधे लगाए। स्कूल के एनएसएस यूनिट के बच्चों ने संकल्प लिया की हम इस वर्षा ऋतु में अपने इर्द-गिर्द पौधे लगाएंगे व दूसरों को भी पौधे लगाकर उनकों प्रेरित करेंगे। सभी अध्यापकों ने जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के साथ मिलकर एक पेड़ माँ के नाम पर लगाने का संकल्प लिया की हम सब अपने घरों व आंगन में पेड़-पौधे लगाएंगे। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम एक इमोशनल अपील है जिससे जुड़कर हमें हमें पेड़-पौधे लगाने चाहिए। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि स्कूल मेंजमेंट सदस्यों ने सभी अध्यापकों को अनेकों फलदार व छायादार पौधे भेंट किए। जिनमे आम, शिशम, अमरुद, पपड़ी, नीम, शहतूत, अम्लतास आदि प्रमुख रहे। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी अध्यापकों संदेश दिया की व ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों को व समाज को मोटिवेट करें की वह अपने इर्द -गिर्द ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाएं व पर्यावरण को बचाएं। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, स्कूल डीपीई अमित लोहचब,संजीत सांगवान के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे।

जिला के गांव छोछी में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं । गांव साल्हावास में सफाई अभियान चलाते बीडीपीओ राहुल मेहरा व ग्रामीण।

जिला में मिशन मोड पर चल रहा विशेष सफाई अभियान
जिला के सभी सात खंडों में प्रतिदिन चलाई जा रही स्वच्छता से जुडी गतिविधियां
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निरन्तर स्वच्छता से जुडी गतिविधियों को बढावा दिया जा रहा है। जिला के सभी सात खंडों बेरी,बहादुरगढ, बादली,मातनहेल,साहलावास, माछरौली और झज्जर में प्रतिदिन शैड्यूल के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को गांव साल्हावास में बीडीपीओ राहुल मेहरा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें एसबीएम की डीपीएम मीनू रानी ने ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता तभी मानी जाएगी,जब इस अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी होगी। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई तक सभी ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चलाकर डंपिंग प्वाईंट से कूड़े के ढेर हटाना,सभी सरकारी भवनों की साफ सफाई करना,धार्मिक स्थलों पर एकत्रित होकर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी रामकिशन,सरपंच साल्हावास सुदेश देवी,सहायक समन्वयक संदीप कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं गांव बिठला में स्वच्छ भारत मिशन की डीपीएम मीनू रानी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। दूसरी ओर बेरी खंड के गांव छोछी में एसबीएम कोर्डिनेटर पूनम सैनी की अगुवाई में सफाई अभियान गया,जिसमें ग्रामीण पुरुष और महिलाओं ने गांव के मंदिर की साफ सफाई की। खंड समन्वयक पूनम सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत छोछी में दादा जय राम मंदिर के पुजारी हरिओम के साथ मिलकर ग्रामीण महिलाओं ने मंदिर परिसर की साफ सफाई में श्रमदान किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सफीपुर, पहाड़ीपुर, बाकरा, धांधलान में स्थित जनरल चैपाल की साफ-सफाई की गई। ग्राम पंचायत दुबलधन बिधयाण में सरपंच जगपाल ने स्वच्छता का बीड़ा उठाते हुए गांव की समस्त गलियों नालियों की सफाई का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत दुबलधन किरमान में सरपंच सुनीता, पंच मनजीत, शमशेर, पवन द्वारा मुख्य गली व जनरल चैपाल की सफाई करवाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी वजीर, सतपाल, सुमित, शकुंतला, शीला, बीरमती रानी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता के लिए 29 जुलाई तक जमा होंगी प्रविष्टियां
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है प्रतियोगिता का आयोजन
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2024 है। महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ उर्मिल सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में गायन, रेडियो जिंगल, गीत, रैप और विडियो बनाकर अपनी प्रविष्टियां जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजें या wcdradio2024@gmail-com पर ईमेल करें। उन्होंने बताया कि सभी प्रविष्टियां मौलिक और हरियाणवी भाषा में होनी चाहिए। प्रत्येक प्रविष्टि की अवधि एक मिनट होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्रविष्टि स्पष्टड्ढ, उच्च गुणवत्ता वाली और थीम के अनुरूप हो। प्रत्येक प्रतिभागी प्रति श्रेणी एक प्रविष्टि जमा करवा सकता है। अपनी प्रविष्टि में अपना नाम, सम्पर्क जानकारी और जिला शामिल करे। प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं, विशेष रूप से महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रस्तुति के लिए विषय इस प्रकार से होंगे जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, महिला मुद्दे, महिला हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, महिला अधिकार, महिला के कानूनी अधिकार, छेड़छाड़, पीछा करना, साइबर अपराध, महिलाओं को सशक्तिकरण, लिंग भेदभाव, घरेलू हिंसा और महिला शिक्षा आदि पर आधारित होने चाहिए। डीपीओ ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे उनमें प्रत्येक जिला से प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा जो क्रमशरू प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपए व तृतीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा उनके द्वारा प्रस्तुत कि गई प्रविष्टियों को दूसरे लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शित भी किया जाएगा।

जिला के गांवों में ड्रामा व भजनों के माध्यम को सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करतेे कलाकार।

 

सरकार की जनहित कारी नीतियां जन जन तक पहुंचा रही भजन पार्टियां – डीआईपीआरओ
आगामी 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष प्रचार अभियान में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को कवर करने का लक्ष्य
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को विभागीय भजन पार्टी व सूचीबद्ध पार्टी के माध्यम से गांव-गांव व शहर-शहर में विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से पहुंचाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि विभाग के भजन पार्टी लीडर व कलाकार इस अभियान के अंतर्गत गांवों में विकास गीतों के माध्यम से बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और प्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में अंत्योदय की भावना से कार्य किया जा रहा है ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके। भजन पार्टी कलाकारों द्वारा सरकार की उपलब्धियों को विकासात्मक भजनों एवं गीतों के माध्यम से ठेठ हरियाणवी शैली में प्रस्तुत किया जा रहा है,जिसकी ग्रामीणों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। डीआईपीआरओ ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किए गए कार्यक्रमानुसार भजन ड्रामा पार्टी द्वारा जिला के सभी खण्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार की जनहितकारी नीतियों व विकासोन्मुखी योजनाओं को सोशल, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ पारंपरिक लोक गायन शैली भजन प्रचार मंडली के माध्यम से भी जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह विशेष प्रचार अभियान जिला में आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
यह रहेगा विशेष प्रचार अभियान आगामी शेडयूल
डीआईपीआरओ ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियों द्वारा हरियाणवी लोक शैली में सोमवार 29 जुलाई को गांव खाजपुर, कूंजिया, काहड़ी, भटेड़ा, खातीवास, कड़ौदा, गिरावड़, जौंधी, खेड़ी आसरा, बीड़ सुनारवाला में प्रचार प्रसार किया जाएगा,जबकि गांव कुलाना व डाबोदा में ड्रामा पार्टी द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की नीतियों से ग्रामीणों को रूबरू कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे गांवों में होने वाले कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

 

घरों व कार्यालयों के आसपास इकट्ठा ना रहने दें पानी
मच्छरजनित बीमारियों को लेकर नागरिक रहे सतर्क – डीसी
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां होती हैं इसलिए नागरिक बरसात के सीजन में कहीं भी अपने आसपास जलभराव ना होने दें क्योंकि विभिन्न जगहों पर जलभराव की वजह से मच्छर पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए पानी के बर्तन, टंकी, घड़ों आदि को ढककर रखे और सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, फ्रिज की ट्रे, पशु व पक्षियों के बर्तन व ड्रमों को खाली करके सुखाएं और फिर उनमें पानी डाले। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने। ठहरे पानी में लारवा नाशक दवा डाले। उन्होंने बताया कि जहा पानी ठहरेगा। वहीं मच्छर पनपेगा और यदि हम पानी ठहरने नहीं देंगे तो मच्छर भी पैदा नहीं होगा।

ओलंपियाड प्रतियोगिता में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन रहा शानदार
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- ओलंपियाड प्रतियोगिता में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। कक्षा पांचवी से हंसिका ने गणित में व कक्षा चैथी से प्रिंस ने गणित में स्टेट टॉप किया। कक्षा 9वी से नेहा ने अंग्रेजी में, कक्षा आठवीं से अंशिका ने विज्ञान में, कक्षा सातवीं से जतिन ने विज्ञान में, कक्षा पांचवी से हंसिका ने गणित में ,कक्षा चैथी से प्रिंस ने गणित में और कक्षा पांचवी से हर्षित ने विज्ञान में शानदार प्रदर्शन किया व एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा चैथी से दसवीं तक के विद्यार्थी ने अनेक विषयों में जैसे अंग्रेजी ,विज्ञान, गणित आदि में शानदार सफलता हासिल की। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने सभी बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया व स्टेट टॉपर को नगद राशि, सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विजेता बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमे स्कूल में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए व अपने स्कूल का तथा अभिभावकों का नाम रोशन करना चाहिए।

DEE orders 27.07.2024 TGT Candidate Documents Verification Schedule TGT फाइनल रिजल्ट घोषित प्रहलाद डांगरा सर

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों के साथ हो रहा भेदभाव सरकार को पड़ सकता है महंगा – जिला प्रवक्ता
एनएचएम कर्मचारियों ने दरी पर एकता दिखाते हुए दूसरे दिन भी रोष प्रदर्शन कर कोशा सरकार को’
एनएचएम कर्मचारियों ने दिया दूसरे दिन भी एकता का परिचय कहा नहीं हटेंगे पीछे
सरकार के साथ हो रही बार-बार वार्ता में नहीं निकल रहा कोई परिणाम नहीं हटेंगे पीछे -जिला प्रधान अरुण वर्मा’
हड़ताल में जिले भर के एनएचएम कर्मचारी दे रहे अपनी शतप्रतिशत उपस्थिति
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर लंबे समय से प्रयास करते हुए सरकार के साथ वार्ता का इंतजार करते रहे और सरकार का विरोध करते हुए आगे बढ़ते रहे,इसीलिए एनएचएम कर्मचारियों ने हड़ताल के दूसरे दिन भी जिले भर से सभी एनएचएम कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी आवाज बुलंद की। एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला प्रवक्ता संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया कि हरियाणा भर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर लगातार एनएचएम कर्मचारी सरकार से गुहार लगाते रहे हैं लेकिन सरकार एनएचएम कर्मचारियों के साथ भेदभाव करने का कार्य कर रही है जो की बिल्कुल गलत है एनएचएम कर्मचारियों के साथ हो रहा भेदभाव सरकार को महंगा पड़ सकता है।इसलिए सरकार तुरंत प्रभाव से एनएचएम कर्मचारियों की मांगे पूरी करें और इन पर विचार करें। एनएचएम कर्मचारियों कार्य करने के क्षेत्र में पहले स्थान पर नाम लिया जाता है लेकिन जब मांगों की बात आती है तो 25 – 30 सालों से भी ज्यादा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के साथ भेदभाव होता रहा है ये भेदभाव सहन नहीं होगा इसलिए राज्य के यहां पर अपनी मांगों को मनवाने के लिए चार दिवसीय हड़ताल का निर्णय लेते हुए आज दूसरे दिन जिला झज्जर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों ने सीएचओ डॉ कृष्ण की अध्यक्षता में दूसरे दिन भी सरकार के प्रति विरोध जताया एवं नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन गया। हड़ताल के दूसरे दिन अध्यक्षता करते हुए सीएचओ डॉक्टर डॉ कृष्ण ने बताया कि सरकार के साथ प्रशासन एनएचएम कर्मचारियों पर दबाव बनाने की ओर अग्रसर है लेकिन हड़ताल में सभी एनएचएम कर्मचारियों एकता दिखाते हुए आगे आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त एनएचएम कर्मचारियों की एक ही मांग है नियमितीकरण जो कि हमारा हक है इस हक एनएचएम कर्मचारी लेकर रहेंगे इसी को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने हड़ताल का रुख अपनाना पड़ा। एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अरुण वर्मा ने हड़ताल में उपस्थित एनएचएम कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों का सांझा मोर्चा रंग लाएगा और कर्मचारियों की मांगे पूरी करवाने के लिए अडिग रहेगा, एनएचएम कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है जिससे कि सरकार की नाकामी साफ-साफ दिखाई दे रही है सरकार हमारी जायज मांगों पर विचार कर उनका पूरा करें। हड़ताल में समर्थन देने के लिए गांव-गांव से जागरुक व्यक्ति एवं संगठन एनएचएम कर्मचारियों के साथ आना शुरू हो गए हैं और कम से कदम मिलाकर आगे पर बढ़ाने का संदेश दिया जा रहा है।
एनएचएम कर्मचारियों की मुख्य मांगे इस प्रकार है –
समस्त एन.एच.एम. कर्मचारियों को नियमित किया जाये तथा नियमित किये जाने तक एल.टी.सी., ळतंजनपजल, अर्जित अवकाश, शीशु देखभाल अवकाश, अनुकम्पा सहायता तथा हरियाणा सिविल सर्विस रूल 2016 लागू करते हुये सेवा सुरक्षा प्रदान की जाये।
एन.एच.एम. कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करने की सैधांतिक मंजूरी 2 नवम्बर 2021 सरकार द्वारा प्रदान दी गई है। परन्तु बित विभाग द्वारा इस समेकित किये जाने बारे तुगलगी फरमान जारी किये गये है उन आदेशो को निरस्त करते हुये जल्द से जल्द कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करवाया जाए।
वर्ष 2017 से 2022 तक एन.एच.एम. कर्मचारियों द्वारा किये गये आन्दोलनध् हडताल की अवधि का वेतन डयूटी अवधि मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के अन्य संगठनो की भांति वेतन जारी किया जाए।
एन.एच.एम. कर्मचारियों को कैसलैस मेडिकल सुविधा का लाभ प्रदान किया जाये।
एन.एच.एम. कर्मचारियों के सेवा नियमों में बहुत सी कैटेगरियों की वेतनमान में विसंगती है। अतः वेतन विसंगती दूर की जाये।
एन.एच.एम. के अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारी एवं विशेषज्ञों को एन.एच.एम. सेवा नियमों का लाभ प्रदान किया जाये।
एन.एच.एम. कर्मचारियों की स्थानांतरण निति जल्द से जल्द लागू की जाये।
108 कन्ट्रोल रूम आपरेटर की डयुटी पंचकुला स्थित डायल 112 में लगाई गई है अनुरोध है कि सभी जिलो के आपरेटर की डयुटी उनके स्थानीय जिले में ही लगाई जाये या अन्य समकक्ष पदो पर समायोजित किया जाये।
एन.एच.एम. के अन्तर्गत लगे हुये चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु हरियाणा सरकार के नियमानुसार 60 वर्ष की जाये।
एन.एच.एम. में कार्यरत जिन कर्मचारियों पर क्तमेे ब्वकम लागू है, उनको वर्दी भत्ता प्रदान किया जाये।
आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर के एसओपी को लागू किया जाये और बांड प्रथा को समाप्त किया जाये।

हम हरियाणवीं अब बिना टेंशन घर बैठे पेंशन पाते हैं….
झज्जर में 76 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को मिल रहा पेंशन का लाभ
अब तक ऑटो मोड से बनी 12 हजार 306 बुजुर्गों की पेंशन – डीसी
सरकार द्वारा बुजुर्गों को प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जा रही है तीन हजार रुपए की राशि
झज्जऱ, 27 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार द्वारा म्हारा हरियाणा नान स्टॉप हरियाणा टैग लाइन के साथ आगे बढते हुए विभिन्न सेवाओं और योजनाओं को निरन्तर गति प्रदान की जा रही है। सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के अलावा विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंद नागरिकों पहुंचे इसके लिए परिवार पहचान पत्र हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में लागू किए गए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत 12 हजार 306 वृद्धजनों की घर बैठे बिठाएं स्वतरू ही बनी है। वृद्धावस्था सहित अन्य पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोडने के बाद अब बुजुर्गों व अन्य लाभ पात्रों को राहत मिली है और उन्हें अब इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। अब आयु व आय के निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले बुजुर्गों की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अब वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, दिव्यांगजनों की दिव्यांग पेंशन सहित कई प्रकार की पेंशन ऑटो मोड में बन रही है। जिला झज्जर में अब तक कुल 12 हजार 306 पात्र बुजुर्गों की पेंशन पीपीपी के माध्यम से बन चुकी है,जबकि जिलाभर में कुल 76 हजार 686 बुजुर्गों को पेंशन का लाभ घर बैठे मिल रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा झज्जर जिला के बुजुर्गों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए की राशि वृद्धावस्था सम्मान पेंशन के रूप में उनके खातों में भेजी जा रही हैं।
अब बुजुर्गों को नहीं लेनी पड़ती पेंशन की टेंशन
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने ऐसी पारदर्शी व्यवस्था की है जिससे हरियाणा के बुजुर्गों को पेंशन के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ती। सरकार द्वारा पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है। सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के लिए आय की पात्रता सीमा अब 3 लाख रुपए वार्षिक निर्धारित की गई है। भविष्य में जो व्यक्ति 60 साल की आयु पूरी कर लेगा तथा पति-पत्नी की आय तीन लाख रुपए वार्षिक से कम होगी, उनकी पेंशन स्वतरू ही शुरू हो जाएगी। जिला में वृद्धावस्था सम्मान पेंशन पाने वाले बुजुर्ग घर बैठे पेंशन का लाभ मिलने से पूरी तरह खुश नजर आ रहे हैं। डीसी ने बुजुर्गों से आह्वान किया कि वे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए किसी भी विभागों के कार्यालय में चक्कर ना लगाएं। इस सम्मान भत्ता के पात्र होते ही विभाग के कर्मचारी स्वयं आपके पास आएंगे,जिसके चलते सरकार की योजना के अनुरूप घर बैठे पेंशन का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण है बदलते भारत की नई तस्वीर – असीम गोयल नन्यौला
ऊर्जा की उड़ान” कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
चंडीगढ़, 27 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि भारत के हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह एक महिला को उसके मूल अधिकार ‘जीने के अधिकार’ का अनुभव करने दें। वे आज हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा फरीदाबाद जिला के सूरजकुंड में “ऊर्जा की उड़ान” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर, दिव्यांग और वंचित लोगों को सम्मानित किया गया। ट्रांसजेंडर और दिव्यांगों द्वारा फैशन शो की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। श्री असीम गोयल नन्यौला ने घोषणा करते हुए फैशन शो के लिए ड्रेस बनाने वाली महिलाओं के लिए सिलाई मशीनों तथा रैंप पर चलने वाली महिलाओं का मेकअप करने वाली थर्ड जेंडर कम्युनिटी के लोगों के लिए मेकअप किट भेंट करने का ऐलान भी किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश नारी के सम्मान की धरती है। इस प्रदेश को माँ सरस्वती का वरदान प्राप्त है। इस प्रदेश की महिलाओं ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। समाज में महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए क्योंकि आज के समय में महिला हर क्षेत्र में आगे है चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का, सरकार द्वारा महिलाओं की उन्नति को प्राथमिकता दी गई है। हरियाणा की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में शानदार काम करके समाज और प्रदेश की उन्नति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। महिला सशक्तिकरण बदलते भारत की नई तस्वीर है। उन्होंने कहा कि जब ब्रम्हा जी ने सृष्टि बनाते हुए इन शक्तियों को हमारे आगे रखा तो आज हम समाज के अंदर रोकने का काम कैसे कर सकते है। नारी सृष्टि की ऊर्जा है। नारी न हो तो सृष्टि का विकास नहीं हो सकता। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण के प्रति संकल्पबद्ध है और इनके हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

 

कांग्रेस दलितों के लिए कैंसर जैसी बीमारी, भाजपा शासन में सुरक्षा – सुदेश कटारिया
रेवाड़ी में मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया को-आर्डिनेटर की अगुवाई में दलितों ने भरी हुंकार
सुदेश कटारिया ने कांग्रेस पर दागे सवाल, मांगा 10 साल के कार्यकाल में हुए अत्याचार का हिसाब
रेवाड़ी, 27 जुलाई, अभीतक:- दलितों को अत्याचार वाला शासन चाहिए या फिर सुशासन? दलितों को पर्ची व खर्ची या फिर मेरिट व योग्यता के आधार पर नौकरी चाहिए? दलितों को दबंगों की दंबगई चाहिए या फिर उनके हकों की पैरवी करने वाली सरकार? ये सवाल मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया को-आर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने शनिवार को रेवाड़ी की सेक्टर चार स्थित महावर धर्मशाला में आयोजित दलित सम्मेलन में दलितों से पूछे। दलितों ने एक सुर में सुशासन और उन्हें सम्मान देने वाली सरकार का साथ देने का संकल्प लिया। दलितों ने संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनावों में वोट की चोट से कांग्रेस से न केवल संविधान का अपमान का बदला लिया जाएगा, बल्कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की हैट्रिक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों के लिए कैंसर जैसी बीमारी है, इस बीमारी को जड़ से नाश करने के लिए दलितों को एकजुट होना होगा और आगामी विधानसभा चुनावों में दलितों को सुशासन और सम्मान के हित में वोट करना होगा। सुदेश कटारिया ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साढ़े 9 साल के कार्यकाल में दलितों के हितों में करवाए गए कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल में दलितों को अत्याचार और दबंगई का सामना करना पड़ता था। मनोहर लाल ने उनकी पीड़ा को समझते हुए अनुसूचित आयोग का गठन किया, अब प्रदेश में किसी भी दलित को भेदभाव या फिर दंबगई का सामना नहीं करना पड़ता था। उन्होंने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि दलितों को हमेशा वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया गया, लेकिन कभी दलितों के सम्मान के लिए कार्य नहीं किया। दलित कर्मी लंबे समय से पदोन्नति में आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी इस मांग को पूरा किया। इसके साथ ही सफाई आयोग के साथ दलितों के होनहार और पढ़े-लिखे युवाओं को मेरिट और योग्यता के आधार पर नौकरी मिली। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कभी सोचा भी नहीं जा सकता था कि दलित युवक बिना किसी पर्ची व खर्ची के प्रथम श्रेणी यानी एचसीएस के पद पर चयनित होगा। मनोहर लाल ने पर्ची व खर्ची की परिपाटी को बदलते हुए मिशन मेरिट पर नौकरी दी, जिससे दलितों के साथ हर वर्ग के होनहार युवाओं को नौकरी मिली।
कांग्रेस राज में दलितों ने सही दंबगई व अत्याचार
सुदेश कटारिया ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में दलितों न केवल दंबगई व अत्याचार सहे। कांग्रेस को भाजपा से हिसाब से मांगने से पहले उनके 10 साल के कार्यकाल में दलितों पर हुए अत्याचार का हिसाब देना चाहिए। कांग्रेस शासन काल के दौरान 2005 का गोहाना कांड, 2006 का महमूदपुर कांड और 2010 में हुआ मिर्चपुर कांड की दशहत आज भी हरियाणा के दलितों के मन से नहीं निकल पाई है। कांग्रेस को हिसाब देना चाहिए कि उनके राज में दलितों पर अत्याचार करने के साथ उनके घरों को जलाया जाता था। कांग्रेस का खुद का हिसाब-किताब बिगड़ा हुआ है और वह भाजपा से हिसाब मांग रही है।
संविधान बदलने के नाम पर कांग्रेस ने दलितों को किया भ्रमित
सुदेश कटारिया ने कहा कि अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने संविधान बदलने के नाम पर दलितों को भ्रमित किया। मगर सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान का अपमान किया। संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बाद राजनीतिक संत मनोहर लाल ने दलितों के हितों को सम्मान देने का काम किया। उन्होंने न केवल दलित महापुरुषों की जयंती सरकारी तौर पर मनाने का फैसला लिया, बल्कि दलितों का मान-सम्मान भी बढ़ाया। राजनीतिक हिस्सेदारी से लेकर पार्टी में दायित्व देने में दलितों को कभी नजरअंदाज नहीं किया। मनोहर लाल ने उन जैसे साधारण से कार्यकर्ता को दलितों की आवाज बुलंद करने का जिम्मा सौंपा तो देश की सबसे बड़ी पंचायत में राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार उनकी पैरवी कर रहे हैं। इसके साथ भाजपा में दलित कृष्ण बेदी को पार्टी का महामंत्री नियुक्त किया गया है।

मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास पर है सरकार का पूरा फोकस – डा. जय कृष्ण अभीर
निदेशक डा. जयकृष्ण अभीर ने किया मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण
मनरेगा कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का रखें पूरा ध्यान – निदेशक डा. अभीर
रेवाड़ी, 27 जुलाई, अभीतक:- मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास की दिशा में हरियाणा सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। सरकार द्वारा ग्रामीण विकास की योजनाओं को धरातल पर लागू करने के साथ ही अकुशल श्रमिकों के लिए मनरेगा के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं। यह बात हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डा. जय कृष्ण अभीर ने कही। डा. अभीर गत दिवस बावल खंड की ग्राम पंचायत रूध में मनरेगा के तहत शमशान घाट के जीर्णोद्धार तथा ग्राम पंचायत रसियावास, नांगल तेजू, रणसी माजरी, रानौली, किशनपुर, पावटी में मनरेगाा के तहत करवाए जा रहे आईबीपी रास्ते के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने निदेशक डा. जय कृष्ण अभीर का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने ग्राम पंचायतों में श्मशान घाट संबंधित कार्य एवं इंटरलॉकिंग टाइल से बनाया जाए जा रहे पक्के रास्तों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव रणसी माजरी में मनरेगा के तहत रेलवे स्टेशन वाले रास्ते निर्माण से लाभान्वित हुए 12 पंचायत के ग्रामीणों को बधाई दी। निदेशक डा. जय कृष्ण अभीर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मनरेगा योजना ग्राम पंचायतों के लिए वरदान है। सभी अकुशल श्रमिक परिवारों को 100 दिन के रोजगार के साथ-साथ स्थाई संपदाओं का निर्माण करवाए जाने का भरपूर प्रयास किया जाए, जिससे गांव के व्यक्तियों का जीवन यापन व रहन-सहन का स्तर सुधारा जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जल संरक्षण से संबंधित ज्यादा से ज्यादा कार्य करवाए जाए ताकि भू-जल स्तर बढ़ाया जा सके। निदेशक ने मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा कार्य कर रहे मजदूरों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा 100 दिन के रोजगार की गारंटी नागरिकों को प्रदान की जाती है, इस योजना का आरंभ देश के गरीब और बेरोजगार परिवारों को आजीविका प्रदान करने हेतु किया गया है। देश के ऐसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें इसके लिए पंजीकरण करना होता है, पंजीकरण होने के पश्चात नागरिकों को जॉब कार्ड प्रदान कर दिया जाता है। इस मौके पर एपीओ अर्जुन लाला, एबीपीओ विपिन, जेइ कुलदीप कुमार एवं लेखा सहायक सोनू कुमार, सरपंच एवं ग्राम सचिव सहित अन्य संबंधित कर्मचारी गण मौजूद रहे।


सरकार व जनता के बीच कड़ी का काम कर रहा सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग
विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से किया जा रहा जागरूक
रेवाड़ी, 27 जुलाई, अभीतक:- सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग सरकार व जनता के बीच कड़ी का काम करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है। हरियाणा सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार चलाया जा रहा विशेष प्रचार अभियान आमजन के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को विभागीय भजन पार्टी व सूचीबद्ध पार्टी के माध्यम से गांव-गांव व शहर-शहर में विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से पहुंचाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में अंत्योदय की भावना से कार्य किया जा रहा है ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके। भजन पार्टी कलाकारों ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को विकासात्मक भजनों एवं गीतों के माध्यम से ग्रामीणों के समक्ष रखा, जिसे ग्रामीणों द्वारा खूब सराहा गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा शनिवार को खुर्रमपुर, पदैयावास, कान्हड़वास, बेरली कलां, सीहा व गढ़ी अलावलपुर में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया गया। विभाग की ओर से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह विशेष प्रचार अभियान जिला में आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
सोमवार को रूध, बिठवाना, लूला अहीर, दड़ौली, प्राणपुरा व फदनी में दस्तक देंगी भजन पार्टी – डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि सोमवार 29 जुलाई को रूध, बिठवाना, लूला अहीर, दड़ौली, प्राणपुरा व फदनी में, मंगलवार 30 जुलाई को बनीपुर, करनावास, रतनथल, गुडियानी, बुड़ौली व भटसाना में तथा बुधवार 31 जुलाई को सुठाना, जाडरा, मूंदड़ा, ढ़ोकिया, बलवाड़ी व पीथनवास में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।

रेवाड़ी में खंड अनुसार किया जा रहा हैप्पी कार्ड का वितरण
लाभार्थियों को शनिवार व रविवार को दिए जा रहे हैप्पी कार्ड
रेवाड़ी, 27 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के लोगों के लिए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) योजना शुरू की हुई है। इस योजना में परिवार पहचान पत्र में एक लाख रुपए से कम की वार्षिक आय वाले परिवारों को हैप्पी कार्ड योजना के तहत हरियाणा रोडवेज की बसों में साल में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही हैं। महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी देवदत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्र नागरिक नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपना कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी द्वारा खंड अनुसार हैप्पी कार्ड का वितरण किया जा रहा है। रेवाड़ी, धारूहेड़ा, खोल व डहीना खंड के पात्र लाभार्थी हरियाणा राज्य परिवहन के रेवाड़ी स्थित बस स्टैंड से नाहड़ व जाटूसाना खंड के पात्र लाभार्थी बस स्टैंड कोसली से तथा बावल खंड के पात्र लाभार्थी बनीपुर चैक स्थित आईएमटी बावल बस स्टैंड से अपना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए शनिवार व रविवार को भी हैप्पी कार्ड योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल जिसमें हैप्पी कार्ड ओटीपी हो साथ लेकर आना होगा। हैप्पी कार्ड के माध्यम से लाभार्थी हरियाणा रोडवेज की बसों में 1000 किमी तक मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।

जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रेवाड़ी, 27 जुलाई, अभीतक:- सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निर्देशक भर्ती कर्नल संदीप कुमार व चिकित्सा भर्ती अधिकारी मेजर अश्विनी कुमार ने बी.आर.सी.एम. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बहल में आयोजित 11 हरियाणा एन.सी.सी. बटालियन के प्रशिक्षण शिविर कैम्प में भाग लिया और कैडेट्स के लिए जागरूकता सहप्रेरक व्याख्यान दिया। इस अवसर पर भारतीय सेना और अग्निपथ योजना में अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। छात्रों के लिए प्रेरक वीडियो की स्क्रीनिंग भी की गई। महिलाओं के लिए भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस, अधिकारी और सैन्य नर्सिंग सेवा के रूप में चयन के बारे में भी जानकारी दी गई। कर्नल कैप्टन संदीप कुमार निर्देशक भर्ती ने विभिन्न पदों की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक व स्टोर कीपर, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन आठवीं पास है। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है वे इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आईटीआई पाठ्यक्रम के लाभ के बारे में जोर दिया। नए भर्ती नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2024-25 भर्ती प्रक्रिया आगामी 4 नवंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक भीम स्टेडियम, भिवानी में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन कंप्यूटर लिखित परीक्षा उत्तीर्ण आवेदको की शारीरिक क्षमता एवं चिकित्सा जांच की जाएगी। इच्छुक युवा अगली भर्ती के लिए डब्लूडब्लूडॉटज्वाईनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन वेबसाईट पर आवेदन कर संकेगे। एनसीसी अभ्यर्थियों के लिए बोनस अंकों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के उपरांत निर्देशक एआरओ चरखी दादरी ने कैंपिंग लोकेशन का दौरा किया। सीओ 11 हरियाणा एन.सी.सी. बटालियन भिवानी कर्नल रणधीर सिंह और सूबेदार मेजर राजेश ठाकुर ने कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग किया।

जाटूसाना ब्लॉक का हैप्पी कार्ड वितरण शेडयूल हुआ जारी
रेवाड़ी, 27 जुलाई, अभीतक:- हैप्पी कार्ड वितरण शेडयूल के तहत रविवार 28 जुलाई को जाटूसाना खंड के गांव चांदनवास, रोहड़ाई, जाटूसाना, कतोपरी, कन्होरी, कन्होरा, गादला, बाबडोली, मुरलीपुर, नांगल पठानी, चांग में सोमवार 29 जुलाई को मस्तापुर, मोहदीनपुर, शादीपुर, सैदपुर, सुमा खेड़ा, पुरखोतमपुर, नांगलिया रणमोख, गुरावड़ा, हांसावास, गोपालपुरा गढ़ी, खुशपुरा, बालधन खुर्द व सिहास में, मंगलवार 30 जुलाई को , नैनसुखपुरा, टहना दीपालपुर, नूरपुर, रसूलपुर, रोझुवास, हालुहेड़ा, आशियाकी गोरावास, जीवड़ा, मालियाकी, भोतवास भोंदू, बेरली कलां, बिहारीपुर, ढोकिया में, बुधवार 31 जुलाई को चैकी नंबर 2, मुंदड़ा खुर्द, लाला, राझूवास, खेड़ा आलमपुर, करावरा, चैकी, पहराजवास, पृथ्वीपुरा, बालधन कलां व मुसेपुर में गुरुवार 1 अगस्त को बोडिया कमालपुर व पाल्हावास में तथा शुक्रवार 2 अगस्त को बेरलीखुर्द गांव में हैप्पी कार्ड वितरित किए जाएंगे।

दीर्घकालीन बजट से प्रशस्त होंगे विकास के रास्ते- वित्त मंत्री जेपी दलाल
दिल्ली झज्जर दादरी लोहारू ग्रीनफील्ड रोड की योजना पर हो रहा विचार
चंडीगढ़, 27 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के वित्त मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि गत 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट प्रत्येक वर्ग के विकास का बजट है। इसके तहत दीर्घकालीन नीतियां बनाकर देश के विकास को अमलीजामा पहनाया जाएगा। यह बजट गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं सहित प्रत्येक वर्ग के लिए बनाया गया है। वित्त मंत्री आज चरखी दादरी में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। श्री जेपी दलाल ने कहा हरियाणा को भी इस बजट से बहुत कुछ मिला है। अगर केवल रेलवे की बात की जाए तो इस बजट में हरियाणा को 3383 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं जोकि 10 साल पहले की सरकारों में केवल 300 करोड़ तक ही सीमित थे। रेलवे के बजट के तहत 1100 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। स्टेशन अपग्रेड करने के लिए भी योजनाएं लाई जा रही हैं जिसके तहत दादरी, भिवानी और लोहारू के स्टेशन भी शामिल हैं। सरकार की कोशिश है कि सभी रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त करके वहां पर ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज बनाया जाए।
बजट में किसान की आमदनी बढ़ाने पर विशेष फोकस किया गया है
वित्त मंत्री ने कहा कि कहा की बजट में किसानों का ध्यान रखते हुए भी योजनाएं बनाई गई है। कैसे किसान की आमदनी बड़े पैदावार करके विदेशों तक उत्पादन भेजे जाएं इस पर विशेष फोकस किया गया है। हरियाणा के किसानों के लिए पहले ही जापान से 3000 करोड़ रुपए की संधि के आधार पर पैदावार प्रोसेसिंग और पैकेजिंग पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान भाइयों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है। हरियाणा देश का पहले ऐसा राज्य है, जहां पर ज्यादातर फसलों का एमएसपी भाव मिलता है। प्रदेश में 32 कृषि और 109 बागवानी किस्म पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि फसलों का उत्पादन यहीं पर हो और किसानों को अच्छे भाव मिले अच्छे बीजों की उपलब्धता किसानों तक हो इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में रोजगार और आधारभूत ढांचों सहित किसानों को सुविधाएं देने पर विशेष फोकस किया गया है। यह बजट मुख्य तौर पर रोजगार बढ़ाने, किसानों की आमदनी बढ़ाने और आधारभूत ढांचे के विकास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हर हिसाब से यह एक दीर्घकालीन बजट है जिसके तहत देश का विकास गति पकड़ेगा। श्री जेपी दलाल ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट से झज्जर, दादरी और बाढ़डा होते हुए लोहारू तक एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की कार्य योजना पर काम चल रहा है। इसके साथ झज्जर दादरी होते हुए लोहारू तक रेलवे लाइन विकसित करने के कार्य के लिए भी सर्वे किया जा रहा है। यही नहीं योजना है कि हिसार के नवनिर्मित एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली तक सीधी ट्रेन की व्यवस्था हो।
कांग्रेस सरकार ने हमेशा प्रदेश के लोगों के साथ किया धोखा
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। इनका एक भर्ती रोको गैंग है जो युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कांग्रेस का काम केवल नौकरियों को बेचना है, जबकि हमारी सरकार मेरिट के आधार पर पात्र लोगों को नौकरी देती है। व्यवस्था परिवर्तन करते हुए सरकार ने गरीबों की भलाई के लिए काम किया है। पहले कांग्रेस के समय गरीबों के बच्चों को नौकरी नहीं मिलती थी। अब केवल मेरिट के आधार पर ही पात्र बच्चों को नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी लोगों को संविधान के नाम पर किसान के नाम पर डराने की कोशिश की लेकिन देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर अपनी मोहर लगाई। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की जब से पंजाब में सरकार बनी है तब से उन्होंने हरियाणा के हिस्से का पानी देने से साफ मना कर दिया है ऐसे में किस आधार पर आम आदमी पार्टी हरियाणा में लोगों का समर्थन मांग सकती है।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को जीरो ड्राप आऊट बनाना मुख्य लक्ष्य – शिक्षा मंत्री
प्रदेश भर में शिक्षा के क्षेत्र में हुए हैं अभूतपूर्व बदलाव व सुधार
शिक्षा मंत्री ने पानीपत व सोनीपत में जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण एवं सम्मेलन को किया सम्बोधित
सरकार के प्रति अभिभावकों के भरोसे का परिणाम, साढ़े 14 हजार सरकारी स्कूलों में 25 लाख बच्चे कर रहे हैं शिक्षा ग्रहण
चंडीगढ़, 27 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने पानीपत के आर्य महाविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण एवं सम्मेलन में आज बतौर मुख्यअतिथि कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल मार्ग दर्शन में प्रदेश भर में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव व सुधार हुआ है। सरकार का लक्ष्य शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश को जीरो ड्रापआउट बनाने का है व इस पर बेहतरीन तरीके से कार्य हो रहा है। वर्तमान में साढे 14 हजार सरकारी स्कूलों में 25 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह सरकार के प्रति अभिभावकों के भरोसे का परिणाम है। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा लगाई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया व बच्चों व जिला स्तरीय स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों को भी सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि जिन सरकारी स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को दाखिला दिलवाने में संकोच करते थे, आज उन स्कूलों के बच्चे आईआईटी में प्रवेश पा रहे हैं। यह अभिभावकों के सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़े विश्वास का परिणाम है। शिक्षा मंत्री ने सोनीपत के मुरथल स्थित दीन बंधु छोटूराम विज्ञान प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में भी जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण एवं सम्मेलन में संबोधित किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे सभी मूलभूत सुविधाएं सरकारी स्कूलों में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही है जो निजी स्कूलों में मिलती हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान प्रदेश में अध्यापकों को टैब मुहैया कराने वाला हरियाणा पहला राज्य है। आज प्रदेश में बच्चे आधुनिक श्क्षिा के साथ जुडकर अपना भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं। प्रदेश में राज्य सरकार की सुलभ नितियों के कारण लोगों को सस्ता इलाज मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे 11 दिन में 22 जिलों को कवर करेंगी व अभिभावकों को शिक्षा के प्रति इन कार्यक्रमों में जागरूक करेंगी। उन्होंने कई अभिावकों से शिक्षा के क्षेत्र को और कैसे अच्छा बना सकते हैं, के सुझाव मांगे। शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में किचन , शेड व रसोई बनाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरकान पंचायत, विकास एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि वर्तमान सरकार में अभिभावकों का रूझान सरकारी स्कूलों की तरफ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सौ में से 80 सफल व्यक्ति सरकारी स्कूलों में पढें है यह गर्व की बात है। अब स्कूलों के वातावरण में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पहले शिक्षा का बजट 8 हजार 398 करोड़ होता था जबकि अब 17 हजार करोड़ से ज्यादा है। मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जिला में 10 स्कूलों को अपग्रेड किया है। इसका लाभ गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों को मिल रहा है। जिले में 27 स्कूलों को हाई टेक किया जा रहा है। पहले सरकारी स्कूलों के 40 प्रतिशत अध्यापक ट्रांसफर के लिए जारे लगाते थे जिससे बच्चों की पढाई प्रभावित होती थी।


सरकार ने किये 15 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी
चंडीगढ़, 27 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 15 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभागों के प्रधान सचिव, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड के सीईओ तथा हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड के ओएसडी श्री विजेंद्र कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। श्री डी सुरेश को आवास आयुक्त हरियाणा भवन, नई दिल्ली और उच्चतर शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। अतिरिक्त आवास आयुक्त हरियाणा भवन, नई दिल्ली और नगर निगम फरीदाबाद की आयुक्त श्रीमती ए. मोना श्रीनिवास को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। पंचकूला के उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकूला के मुख्य प्रशासक श्री यश गर्ग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और हरियाणा वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। श्री सुशील सारवान को कुरुक्षेत्र का उपायुक्त लगाया गया है। श्री पार्थ गुप्ता को अंबाला का उपायुक्त लगाया गया है। मनदीप कौर को फतेहाबाद का उपायुक्त लगाया गया है। पानीपत के उपायुक्त श्री विरेंद्र कुमार दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा निदेशक पर्यावरण और पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। श्री राहुल हुड्डा को उच्चतर शिक्षा विभाग का निदेशक और विशेष सचिव तथा निदेशक तकनीकी शिक्षा लगाया गया है। नेहा सिंह को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक और अतिरिक्त निदेशक, शहरी संपदा पंचकूला लगाया गया है। श्री शांतनु शर्मा को सिरसा का उपायुक्त लगाया गया है। श्री अभिषेक मीणा को रेवाड़ी का उपायुक्त लगाया गया है। श्री राहुल नरवाल को चरखी दादरी का उपायुक्त लगाया गया है। डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ को पलवल का उपायुक्त लगाया गया है। श्री नीरज को करनाल का जिला नगर आयुक्त और नगर निगम करनाल का आयुक्त लगाया गया है। स्थानांतरित एचसीएस अधिकारियों में मन्नत राणा को पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण, पंचकूला का संयुक्त सीईओ लगाया गया है। श्री विश्वनाथ को पंचकूला का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

 

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में रिक्त बची हुई सीटों के लिए ओपन फिजिकल काउंसलिंग सोमवार को
चंडीगढ़, 27 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में विभिन्न विषयों में दाखिला हेतु चल रही प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत रिक्त बची हुई सीटों के लिए ओपन फिजिकल काउंसलिंग सोमवार 29 जुलाई 2024 को संबंधित विभागों में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस काउंसलिंग में उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा जिन्होंने प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म पहले से भरा हुआ है। नए अभ्यर्थियों के प्रवेश पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। यह काउंसलिंग प्रातः 10रू00 बजे से आरंभ होगी। विश्वविद्यालय में अभी 5 वर्षीय एमकॉम, एमबीए, बीबीए, अर्थशास्त्र, योग विभाग, होटल मैनेजमेंट एवं साइंस के विभिन्न संकायो में कुछ सीटें रिक्त बची हुई है जिनका विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश के नियम एवं आरक्षण संबंधी दिशा-निर्देश प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार की गई सूचना विवरणिका के आधार पर ही लागू रहेंगे।

 

आरटीसी भोंडसी में प्रशिक्षु सपाहियों के बैच नंबर-90 का दीक्षांत समारोह आयोजित, 978 प्रशिक्षु सिपाही हुए जनसेवा में समर्पित
इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर तपन कुमार डेका ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत, परेड टुकड़ियों का किया निरीक्षण
वर्दी भत्ते, मोबाइल अलाउंस, यात्रा भत्ते तथा राशन भत्ते में की गई उल्लेखनीय वृद्धि- डीजीपी हरियाणा
समारोह में साइबर क्राईम, स्वच्छता एवं जागरूकता और शिष्टाचार नामक बुकलैट का किया गया विमोचन                                                                                                                              चंडीगढ़, 27 जुलाई, अभीतक:- पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र भौंडसी में प्रशिक्षु सिपाहियों के बैच न. 90ध्एच.पी.ए. का आज दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दीक्षांत समारोह में 978 प्रशिक्षु सिपाही देश सेवा की शपथ लेने के बाद हरियाणा पुलिस में शामिल हो गये हैं। दीक्षांत समारोह में इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर तपन कुमार डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर परेड टुकङियों का निरीक्षण कर सलामी ली । समारोह में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में श्श्साइबर क्राईम स्वच्छता एवं जागरूकता और शिष्टाचार” नामक बुकलेट का विमोचन किया गया। दीक्षांत समारोह में इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर तपन कुमार डेका ने कहा कि पुलिस की नौकरी एक व्यवस्था न होकर जनसेवा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षु बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अत्यंत चुनौती पूर्ण पुलिस सेवा को अपने जीवन यापन का जरिया बनाया है और अपना प्रशिक्षण कुशलतापूर्वक पूरा किया है। उन्होंने प्रशिक्षुओ से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आपकी वास्तविक परीक्षा अब शुरू होगी और मुझे उम्मीद है कि आप पूर्ण जज्बे के साथ अपने दायित्वों को निभाएगें। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओ के अभिभावको को अपनी शुभकामनाये दी जिन्होने अपने बेटों को पुलिस सेवा के लिये प्रेरित किया। उन्होंने समारोह में प्रशिक्षण के दौरान अपनी क्षमताओ व दक्षताओ का कुशलतापूर्वक प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले सिपाहियो व उनके अभिभावको को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने इस मौके पर आरटीसी भोंडसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी भव्य समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी। दीक्षांत समारोह में परेड कमाण्डर प्रशिक्षु सिपाही अमन त्यागी रहे। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, हरियाणा शत्रुजीत कपूर ने कहा कि इस बैच में कुल 978 जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। हरियाणा सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से उच्च शिक्षा प्राप्त जवान हरियाणा पुलिस में शामिल हुए हैं। इनमें से 303 जवान स्नातकोत्तर तथा 646 जवान स्नातक है। प्रशिक्षण में इन रैकरूट सिपाहियों को कानून ड्रिल, कम्प्यूटर, चुनाव डयूटी, हथियारों व बिना हथियारों के आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, बेतार यंत्रों के बारे में जानकारी, फायर फाइटिंग, भीड़ प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ इन्हे योगा, स्मार्ट पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, मानव अधिकार, लिंग भेद तथा मानव व्यवहार आदि के सम्बंध में पूर्णतः प्रशिक्षित किया गया है जो नागरिक हितेषी पुलिस के रूप में जनसेवा में समर्पित रहेंगे। इन जवानों को और अधिक प्रतिभाशाली बनाने के लिये खेल-कूद, जन संवाद, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई है। जवानों को साईबर अपराध विशेषज्ञों द्वारा साईबर फ्राड, एटीएम फ्रॉड आदि अपराधों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हाल ही में कांस्टेबल तथा हैड कांस्टेबल के वर्दी भत्ते को 3000 हजार रूपये से बढ़ाकर 7500 रूपये किया है तथा एएसआई, एसआई, इंस्पेक्टर, डीएसपी का वर्दी भत्ता 4000 रूपये से बढ़ाकर 10 हजार रूपये प्रति वर्ष किया गया है। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों के लिए मोबाइल अलाउंस की सुविधा शुरू की जिसके तहत कांस्टेबल और हैडकांस्टेबल को 200 रूपये, एएसआई को 250, एसआई को 300 तथा इंस्पेक्टर को 400 रूपये प्रतिमाह का मोबाइल अलाउंस दिया जाता है। इसी प्रकार, पुलिसकर्मियों को मिलने वाले यात्रा भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले पुलिसकर्मियों को 10 दिन का यात्रा भत्ता मिलता था जो अब बढ़ाकर 20 दिन कर दिया गया है। आईआरबी और एचएपी के जवानो के राशन भत्ते को 840 रूपये से बढ़ाकर 2100 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी प्रकार, जिला पुलिस के डीएसपी व अन्य पुलिस ईकाईयों के पुलिस अधिकारियों का राशन भत्ता 600 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये कर दिया गया है। पहले एचएपी तथा आईआरबी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को यह भत्ता नहीं दिया जाता था लेकिन अब एचएपी तथा आईआरबी में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी 800 रूपये प्रति माह का राशन भत्ता प्रदान किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस के सभी प्रशिक्षण केन्द्रो में स्थाई व अस्थाई तौर पर नियुक्त प्रशिक्षक कर्मचारियों को मूल वेतन (बेसिक पे) का 20 प्रतिशत की दर से प्रशिक्षण भत्ता मंजूर किया जा चुका है। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चारू बाली ने सभी अतिथियों व प्रशिक्षुओ के अभिभावको का धन्यवाद किया तथा कठिन प्रशिक्षण उपरान्त जन सेवा के लिये तैयार जवानो को उनके उज्जवल भविष्य के लिये हार्दिक शुभकामनाये दी। इस अवसर पर कृष्ण कुमार राव आई.पी.एस. ए.डी.जी.पी, संजय कुमार आई.पी.एस. ए.डी.जी.पी., विकास अरोडा आई.पी.एस., राजेन्द्र कुमार आई.पी.एस., बी सतीश बालन आई.पी.एस., ओम प्रकाश आई.पी.एस., सिमरदीप सिंह आई.पी.एस., सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा प्रशिणार्थियों के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

 

पूर्व की सरकार से वर्तमान सरकार ने दस गुणा अधिक विकास कार्य किए- कंवरपाल
चंडीगढ़, 27 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल ने यमुनानगर जिला के गांव किशनपुरा में करीब 2 करोड़ 78 लाख रुपए के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किये। इस अवसर पर उन्होंने पोंटा साहिब रोड से किशनपुरा गांव तक डेढ़ किलोमीटर लंबी 95 लाख 26 हजार रूपये की लागत में बनी सडक व 8 लाख रुपए की लागत से बने आंगनबाड़ी भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने भूमि पूजन कर एक करोड़ 40 लाख रुपए से बनने वाले सद्भावना मंडप (बारात घर) का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने किशनपुरा से गांव कडकोली तक 34 लाख 88 हजार रुपये से बनने वाले पक्के रास्ते का भी शिलान्यास किया। कृषि मंत्री ने इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले जितने कार्य पूर्व की सरकार में हुए थे, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उससे 10 गुना ज्यादा हुए हैं। उन्होंने बताया कि बिना पर्ची खर्ची के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी युवाओं को मिल रही है।

 

 

अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार कर रही है नई-नई योजनाएं लागू – बिशम्बर सिंह
चंडीगढ़, 27 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री श्री बिशम्बर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए नई-नई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। इससे अंत्योदय परिवारों के घरों में खुशहाली आ रही है। सरकार ने पात्र लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ऑनलाईन सिस्टम लागू किया है और जनकल्याणकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा है। श्री बिशम्बर सिंह शनिवार को भिवानी जिला के बवानीखेड़ा में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को हैप्पी कार्ड भेंट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें अंत्योदय परिवारों के लोग साल में एक हजार कि.मी. की यात्रा फ्री कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वे परिवार आते हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए या इससे कम है। उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों के लोगों को बहुत बड़ा सहारा मिला है। इससे अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को बहुत बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब लोगों के जीवन उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के दौरान जीएम रोड़वेज दीपक कुंडू ने बताया कि भिवानी जिला मुख्यालय से इस जिला में 56 हजार 538 लोगों के हैप्पी कार्ड प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से करीब साढ़े 32 हजार कार्ड दिए जा चुके हैं, शेष की प्रक्रिया जारी है।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से प्रदेश के बुजुर्गों को मिल रहा है तीर्थों के दर्शन का अवसर- प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राई विधायक मोहन लाल बडौली ने हरी झण्डी दिखाकर सोनीपत से अयोध्या धाम के लिए 47 तीर्थ यात्रियों को लेकर जाने वाली वोल्वो बस को किया रवाना
कहा, योजना से प्रदेश के बुजुर्गों को मिल रहा लाभ, हैप्पी कार्ड योजना भी बन रही है वरदान
चंडीगढ़, 27 जुलाई, अभीतक:- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राई से विधायक श्री मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना प्रदेश के लाखों बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में इस योजना के तहत 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थों की यात्रा करवाई जा रही है। अब तक बड़ी संख्या में बुजुर्ग इस योजना का लाभ लेकर तीर्थों के दर्शन कर चुके हैं। श्री मोहन लाल बड़ौली शनिवार को सोनीपत से अयोध्या धाम के लिए 47 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की बस को स्थानीय बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले उन्हें संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। इस योजना का अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत देश की सभ्यता और संस्कृति बड़ी समृद्ध है, जिसमें हजारों साल पुराने वे धार्मिक स्थल हैं, जिनकी पौराणिक मान्यता है। हर धार्मिक प्रवृत्ति का इंसान चाहता है कि उनको ऐसे स्थानों पर जाने का अवसर मिले। यही अवसर सरकार ने प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को निरूशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रही है। इस योजना में वे परिवार आते हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए तक या इससे कम है। उन्होंने कहा कि इस योजना से श्रद्धालुओं की आस्था को भी सम्मान मिल रहा है। बुजुर्ग लोगों को धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इस दौरान श्रद्धालुओं को सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से एक-एक किट भी उपलब्ध करवाई गई। बस में अयोध्या के लिए 47 बुजुर्ग अयोध्या के लिए रवाना हुए। उन्होंने यहां हैप्पी कार्ड का भी जिक्र किया और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गरीब लोगों के उत्थान के लिए हैप्पी कार्ड योजना भी शुरू की है, जिसकी मदद से गरीब परिवार एक साल में एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा कर सकेगा। यह योजना भी गरीबों के लिए वरदान बन रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, एसडीएम अमित कुमार, जीएम रोड़वेज संजय कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर मिलने पर बुजुर्गों ने जताया सरकार का आभार
बस में सवार होने के दौरान बुजुर्गों के चेहरों पर अलग ही खुशी दिखाई दी। आस्था का भाव लिए बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताया। बस में सवार हुए बुजुर्ग विनोद गुप्ता, रणबीर सिंह, रामकंवार, रत्तन सिंह, सूरजमल, दयावती, सुमित्रा, संतोष, शीला, जयपाल, हवासिंह, अजीत सिंह तथा चांदराम ने सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीब हितैषी है, जो गरीबों को तीर्थ यात्रा करवा रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपने खर्च पर अयोध्या नहीं भेजती तो उनको पूरी जिंदगी अयोध्या में जाकर रामलला के दर्शन करने का मौका नहीं मिलता। उनके परिवार में आय के इतने साधन नहीं है।

शोध, नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देना केयू की प्राथमिकता – प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग के बीटेक के छात्रों ने तैयार की इलैक्ट्रिक कार
चंडीगढ़, 27 जुलाई, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि शोध, नवाचार, उद्यमिता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थी हित में स्वरोजगार को लेकर स्टार्टअप, उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु केयू में दो इंक्यूबेशन सेंटर, स्टार्टअप, रोजगार सृजन केन्द्र, सेंटर फॉर ट्रेनिंग, इंटर्नशिप तथा एम्पलायमेंट सैल का गठन किया गया है। यह बात कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने केयू इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग के बीटेक छात्रों द्वारा प्रोजेक्ट के रूप में तैयार की गई इलैक्ट्रिक कार के उद्घाटन अवसर पर कही। प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों एवं विभागाध्यक्ष सहित संकाय सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि केयू छात्रों ने पर्यावरण को संरक्षित करते हुए कम लागत में इलैक्ट्रिक कार को तैयार कर इतिहास रचा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का उद्देश्य स्टार्टअप, नवाचार एवं उद्यमिता द्वारा युवा छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे स्वयं रोजगार प्राप्त कर दूसरों को भी रोजगार प्रदान करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि ईवी कार की लागत 70 हजार रुपये आई है तथा कार में ब्रेक लगाने पर भी रि-जेनेरेटिव ब्रेक्रिंग सिस्टम द्वारा बैटरी चार्ज होती है। भविष्य में विभाग के छात्रों द्वारा इसे सोलर कार में परिवर्तित किया जाएगा तथा इसे पेटेंट भी करवाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *