Haryana Abhitak News 29/07/24

झज्जर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते मुख्य अतिथि जिले सिंह सैनी। शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सक।

झज्जर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
69 मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच
झज्जऱ, 29 जुलाई, अभीतक:- जिलेभर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन निरंतर जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को आयुष विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) झज्जर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुष विभाग झज्जर द्वारा किया गया। कैंप का शुभारंभ नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला आयुष अधिकारी डॉ इंद्रजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में 69 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले सिंह सैनी ने बताया की आयुष चिकित्सा पद्धतियां अपने सिद्धांतों के अनुसार रोगियों को विभिन्न रोगों का उपचार करते हुए लाभ प्रदान करती हैं यदि हम अपने खान-पान को नियंत्रित और व्यवस्थित कर लेते हैं तो हम अनेक बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं। हमें योग एवं प्राणायाम को अपने जीवन में प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ बने रह सकें। इस बीच मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आयुष्मान अब मंदिर के प्रांगण में पौधारोपण किया गया तथा औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन कुमार ने नागरिकों को वर्षा ऋतुचर्या में खानपान तथा वृद्धावस्था में शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी आहार विहार एवं औषधीय के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि यदि रसोई में उपयोग किए जाने वाले मसाले एवं हमारे आसपास उगने वाले औषधीय पौधों के विषय में जानकारी रखते हुए आवश्यकता पडने पर सही मात्रा तथा अनुपात के साथ उपयोग करें तो हम बीमारियों से अपना बचाव भी कर सकते हैं। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीषा द्वारा उपस्थित वृद्धजनों की निःशुल्क जांच की गई एवं औषधियां वितरित की गई। बीमारियों से संबंधित योग व प्राणायाम की रोगियों को जानकारी दी गई तथा अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर यशपाल, दिनेश, जयपाल, दिनेश यादव पार्षद के अलावा डीपीएम डॉ प्रीति, बिजेंद्र, सुषमा, आशीष, गौतम, लतेश सहित आयुष विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

केसीबी ड्रेन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों की समीक्षा करने फील्ड में उतरे डीसी, केसीबी ड्रेन का किया दौरा
तेज बारिश का पूर्वानुमान, तैयारियां चाक चैबंद रखें अधिकारी – डीसी
झज्जऱ, 29 जुलाई, अभीतक:- बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों की समीक्षा करने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह सोमवार को फील्ड में उतरे व कई गांवों का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने केसीबी ड्रेन का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को ड्रेन के पर्याप्त पंप सेट का प्रबंध करने व तटबंध मजबूत करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए संबंधित विभाग अपनी तैयारी पूरी रखें। सिंचाई विभाग के एसई सतीश जनावा को निर्देश दिए कि अगर जरूरत हो तो पंप किराये पर लेकर तैयार रखें। इसे अलावा केसबी ड्रेन में सफाई करवाने के निर्देश दिए व ट्रनिंग प्वाइंट्स पर मजबूती के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी ड्रेनों और नालों की छंटाई व सफाई का कार्य निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए, ताकि जलभराव की स्थिति पैदा ना हो सके। इस मौके पर एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रतिभा व इशान, एसडीओ अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

महिला जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम परमजीत सिंह।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर कार्यक्रम आयोजित
एसडीएम परमजीत सिंह ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
बहादुरगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में महिला जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपमंडल अधिकारी परमजीत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में पार्षद मोहित राठी भी शामिल हुए, उनके द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ बारे विचार साझा किए गए। करमिंदर कौर, पी0पी0 ओ0 द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में बताया गया। रितु द्वारा पोक्सो एक्ट के गुड व बेड टच के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ0 निवेदित द्वारा मेन्स्ट्रुअल हाइजीन के बारे जानकारी दी गई। डॉ0 प्रदीप द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत चालू सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बहादुरगढ़-शहरी द्वारा पौष्टिक भोजन बारे बताया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं व युवतियों को पौष्टिक भोजन लेना चाहिए। सीमा सुपरवाइजर द्वारा महिला एवं बाल विकास की विभागीय स्कीमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में शामिल हुई लड़कियों की माताओं को चुनरी देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने द्वारा निर्देश दिये कि स्कीमों के बारे में अधिक से अधिक प्रसार कराया जाए।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में सडक सुरक्षा समिति की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

सडक दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाएं अधिकारी -डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सडक सुरक्षा-स्कूल सेफ्टी कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
झज्जऱ, 29 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सडक सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। डीसी लघु सचिवालय स्थित सभागार में सोमवार को सडक सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डीसीपी शशांक कुमार सावन ने बैठक में यातायात संबंधी नियमों की अनुपालना बारे निर्देश दिए। आरटीए सचिव गजेंद्र सिंह ने सडक सुरक्षा को लेकर बिदुवार विस्तार से जानकारी दी। डीसी ने कहा कि बरसाती सीजन के चलते सडकों के दोनों साइड उगी झाडियों की ट्रिमिंग की जाए,ताकि हादसों को रोका जा सके। उन्होंने रोडवेज महाप्रबंधक को बस स्टैंड के प्रवेश और निकासी द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अक्सर बस स्टैंड पर बसों को लेकर अनियमितता की स्थिति पैदा हो जाती है,जिसे रोकना प्रशासन का कार्य है। उन्होंने समय समय पर रोडवेज बस चालकों के स्वास्थ्य जांच के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस बीच उन्होंने स्कूल सेफ्टी को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है।
दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में दिशा सूचक बोर्ड लगवाए संबंधित विभाग
डीसी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले की विशेषकर झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग सहित अन्य सड़क मार्गों की मरम्मत के निर्देश दिए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड और कैटस आई लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सडक सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए। उन्होंने मोटर वाहन नियम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया। डीसी ने यातायात प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने एरिया से संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) व संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सडकों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करें। डीसीपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि यातायात पुलिस को जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। डीसीपी ने कहा कि कोई भी वाहन चालक सडक सुरक्षा व स्वयं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो तत्काल चालान करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिला की सड़कों पर किसी भी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में जान न जाए। यह बहुत पीड़ादायक है। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार सिंह, एसडीएम बहादुरगढ परमजीत सिंह चहल, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीएमसी परवेश कादियान, एसीपी(यातायात) अमित कुमार, डीडीडीपीओ निशा तंवर, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सुमित कुमार, रेडक्रॉस से सहायक सचिव पवन शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में पौधारोपण अभियान की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

जिला को हरा भरा बनाने के लिए 12 अगस्त को विशेष पौधारोपण अभियान – डीसी
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में रोपित होंगे दो लाख पौधे
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
झज्जऱ, 29 जुलाई, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आगामी 12 अगस्त को जिलाभर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा, इस अभियान के तहत जिला में दो लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। ऐसे में सभी विभागों के अधिकारी वर्क प्लान तैयार करते हुए पौधारोपण अभियान को सफल बनाएं। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृृत्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित किए जा रहे हैं,जिला में इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति पौधा रोपित करते हुए अभियान में सहभागी बने। डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पौधारोपण अभियान को लेकर विशेष रूप रेखा तैयार की जाए,खाली पड़ी भूमि को चिन्हित करते हुए पौधरोपण की तैयारी पहले से ही कर ली जाए,जिससे 12 अगस्त को आमजन के सहयोग से पौधारोपण कार्य संपन्न कराया जा सके। पौधारोपण के लिए गांवों में अमृत सरोवर,तालाब आदि जगहों पर पौधारोपण किया जाए। उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के लिए दो लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य है,जिसके चलते सरकारी विभागों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं,स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से बरसाती सीजन में पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सभी किस्मों के पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य, सिंचाई एवं जल संसाधन, खेल, विकास एवं पंचायत विभाग, मत्स्य, रोडवेज, जनस्वास्थ्य,लोक निर्माण,शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभागों में पौधारोपण की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। इस बीच डीएफओ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा मेरी लाईफ नामक पोर्टल लांच किया गया है,इस पोर्टल पर पौधारोपण उपरांत फोटो अपलोड की जानी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह चहल, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीएमसी परवेश कादियान, एसीपी अमित कुमार, डीडीडीपीओ निशा तंवर, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश जनावा, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डीएसओ ललिता मलिक, बीडीपीओ राजाराम, बीडीपीओ उमेद सिंह, युद्धवीर सिंह, पीडब्लुडी के एक्सईएन सुमित कुमार, डीपीएम योगेश पाराशर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह।

समस्याओं के ऑन द स्पॉट समाधान का सशक्त माध्यम बने समाधान शिविर, डीसी ने सुनी समस्याएं
पेंशन, पीपीपी, राशन कार्ड, गली निर्माण, ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने आदि की समस्याएं लेकर शिविर में पहुंचे नागरिक
डीसी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश, शिकायतों की हो रही नियमित मॉनिटरिंग
झज्जऱ, 29 जुलाई, अभीतक:- नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देशों पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को समाधान शिविर में उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में 63 नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए समाधान किया गया। समाधान शिविर में खातीवास निवासी अनीता व मातन निवासी प्रियांशु ने दिव्यांग पेंशन को लेकर शिकायत देते हुए समाधान की फरियाद लगाई। डीसी ने तुरंत सुनवाई करते हुए समाज कल्याण अधिकारी को बिना देरी के कार्रवाई शुरू करते हुए पेंशन बनाने के निर्देश दिए। नया गांव निवासी जितेंद्र ने जमीन पर कब्जा करने की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। रणबीर व शेर सिंह ने बुढ़ापा पेंशन बनवाने की शिकायत दी। साल्हावास निवासी ओमप्रकाश ने ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने में देरी की शिकायत शिविर में दर्ज करवाई। दूबलधन निवासी रोहतास ने गांव में बिजली आपूर्ति का शेड्यूल सही करने की मांग की। इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। खाचरौली गांव निवासी जयभगवान ने गली निर्माण को लेकर शिकायत दी। इसके अलावा इंतकाल, पुलिस विभाग, जमीन रजिस्ट्री आदि की शिकायतें समाधान शिविर में पहुंची। उपायुक्त ने सभी शिकायतों के तुरंत समाधान करते हुए नागरिकों को राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों का रुझान समाधान शिविर को लेकर दिनोंदिन बढ़ रहा है। शिविरों के आयोजन से विभागों में शिकायतें कम हुई हैं और प्रशासन के प्रति नागरिकों में विश्वास में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि शिविर की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है व निर्धारित समय में समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

 

सीबीएसई परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केवीएस के छात्रों को डीसी ने किया सम्मानित
डीसी ने विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला, बोले – जीवन में खूब तरक्की कर देश का नाम रोशन करें
झज्जऱ, 29 जुलाई, अभीतक:- सीबीएसई परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केंद्रीय विद्यालय मातनहेल के विद्यार्थियों को डीसी एवं केवीएस चेयरपर्सन कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य कंवर सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। जिला उपायुक्त ने स्मृति चिन्ह देते हुए प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों की मिठाई खिलाई और हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इसी प्रकार जीवन में मेहनत करें और देश का नाम रोशन करें। इस दौरान 10वीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर साक्षी, दिकांक्षा व साक्षी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अध्यापिका डुमोलिया कांता सिंह, ममता सिंह व सरिता कादयान को भी सम्मानित किया गया। डीसी ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में टीचर व अभिभावकों का भी अहम रोल होता है और वह भी बधाई के पात्र हैं। प्राचार्य कंवर सिंह ने डीसी एवं केवीएस मातनहेल के चेयरपर्सन कैप्टन शक्ति सिंह के समक्ष विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चेयरपर्सन के नेतृत्व में विद्यालय शानदार ढंग से प्रगति कर रहा है व विद्यार्थी स्कूल व क्षेत्र का नाम दूर-दूर तक रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 10वीं परीक्षा परिणाम में विद्यालय पूरे रीजन में दूसरे नंबर पर रहा व प्रदेश में चैथे नंबर पर। विद्यालय का परिणाम सौ फीसदी रहा जो एक बड़ी उपलब्धि है।

विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाते हुए ग्रामीण।

जिले में गांवों को चमकाने के लिए जोर-शोर से चल रहा स्वच्छता अभियान
गांवों में जन – जन तक पहुंच रहा स्वच्छता का संदेश,
कचरा प्वाइंटों को चिह्नित कर नागरिकों को कचरा प्रबंधन को लेकर किया जागरूक
झज्जऱ, 29 जुलाई, अभीतक:- जिले के गांवों को स्वच्छ बनाने व जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में विशेष स्वच्छता अभियान जोर-शोर से जारी है। बीस दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत ग्रामीण आंचल में स्वच्छता के पैमाने को बढ़ाया जाएगा। जिले के ग्रामीणों की इस अभियान के प्रति जबरदस्त सहभागिता देखने में मिल रही है। प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीण स्वच्छता गतिविधियों में पूरा सहयोग कर रहे हैं। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन के अनुसार स्वच्छता अभियान की गतिविधियों का चार्ट तैयार करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को गांवों में स्वच्छता अभियान के तहत उन स्थानों को चिन्हित किया गया जहां ज्यादातर कचरा डंप किया जाता है। उन्होंने कहा कि आमजन को खुले में कचरा फेंकने के नुकसान बताते हुए जागरूक किया जा रहा है ताकि गांवों में कचरा प्रबंधन बेहतर ढंग से किया जा सके। इसके अलावा गांवों में स्वच्छता ग्राही, स्वच्छता कमेटी के सदस्यों व ग्राम पंचायतों द्वारा भी जागरूकता अभियान को लेकर आमजन को अवेयर किया जा रहा है। अभियान के तहत कचरा प्रबंधन के सही तरीके, जैविक और अजैविक कचरे को अलग-अलग करने के महत्व और स्वच्छता से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। खण्ड झज्जर के गांव बोडिया में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी युद्धवीर सिंह की अध्यक्षता में गांव में सफाई अभियान का आगाज हुआ। ग्राम पंचायत में गलियों, व्यायामशालाओं, पार्क, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा बनाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थाओं एवं आमजन को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में हिस्सा लेकर श्रमदान करने और अपने गांव को साफ सुथरा बनाने की मुहिम में शामिल होने का आह्वान गया है। उन्होंने बताया की स्वच्छता ही भारत को उन्नति की ओर लेकर जाएगी, ये आमजन के साथ साथ सरकार व प्रशासन का एक बहुत ही बड़ा कदम है। इसी कड़ी में बेरी खंड के गांवों बीडीपीओ राजाराम के निर्देशानुसार व स्वच्छ भारत मिशन की ब्लाक कोऑर्डिनेटर पूनम सैनी की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में खण्ड समन्वयक बादली सविता ने खण्ड के गांव लगरपुर में, खण्ड समन्वयक माछरोली ने गांव अमादलपुर में स्पेशल स्वच्छता अभियान चलाते हुए स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों में अलख जगाई।
सरकारी इमारतों में चला सफाई अभियान
स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में स्थित सरकारी भवनों में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सरकारी कर्मचारियों ने ग्रामीणों की सहभागिता के साथ सरकारी भवनों में साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। गतिविधि का मुख्य उद्देश्य गांव के प्रत्येक सरकारी भवन को स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद बनाना है। इस दौरान स्कूल, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, और अन्य सरकारी कार्यालयों की सफाई की गई। सरकारी कर्मचारियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें नियमित रूप से सफाई करने की सलाह दी।

आज दा झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरपर्सन नीलम कादयान अहलावत ने जनसंपर्क अभियान’ के तहत ’बेरी विधानसभा के शेरिया गाँव’ में सभी स्नेहिल कार्यकर्ताओं, युवाओं एवं आम जनमानस से मिलकर कुशलक्षेम जाना। युवाओं , बुजुर्ग एवं मातृशक्ति द्वारा दिया गया।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा 31 जुलाई को हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दूसरे चरण की करेंगे शुरुआत
31 जुलाई को शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर शाहाबाद विधानसभा से इस अभियान का होगा श्रीगणेश
हरियाणा मांगे हिसाब अभियान का 30 अगस्त तक 56 हलकों का तूफानी कार्यक्रम हुआ जारी
प्रथम चरण के 13 हलकों में मिले अपार जनसमर्थन से उत्साहित दीपेंद्र हुड्डा भाजपा सरकार के 10 साल के कुशासन के खिलाफ प्रदेश की सभी विधानसभाओं में जा रहे
चंडीगढ़ 29 जुलाई, अभीतक:- सांसद दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर दोपहर बाद शाहाबाद विधानसभा से करेंगे। यह जानकारी हरियाणा कांग्रेस उध्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने देते हुए कहा कि पहले दिन 31 जुलाई को वे अंबाला के सिरसगढ़ से संत गुरु रविदास धर्म अस्थान के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रथम चरण में मिले अपार जनसमर्थन से उत्साहित सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान का 30 अगस्त तक 56 विधानसभाओं में पहुंचने का तूफानी कार्यक्रम जारी किया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पहले चरण में 15 जुलाई से 21 जुलाई तक कुल 13 हलकों में पदयात्रा, जनसभा कर भाजपा सरकार के 10 साल के कुशासन के खिलाफ जनता के सवालों का जवाब और हिसाब मांगा। लेकिन भाजपा सरकार ने आज तक किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। दीपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 3 अगस्त को सुबह नांगल चैधरी विधानसभा शाम को बवानी खेड़ा विधानसभा, 4 अगस्त को सुबह फिरोजपुर झिरका विधानसभा, शाम को बल्लभगढ़ विधानसभा में अभियान चलेगा। 8 अगस्त को शाम को लाडवा विधानसभा, 9 अगस्त को सुबह इन्द्री विधानसभा, दोपहर में पुंडरी विधानसभा, शाम को थानेसर विधानसभा, 10 अगस्त को सुबह बहादुरगढ़ विधानसभा, शाम को बडकल विधानसभा, 11 अगस्त को सुबह पटौदी विधानसभा, शाम को खरखौदा विधानसभा, 12 अगस्त को सुबह इसराना विधानसभा, शाम को सफीदों विधानसभा, 13 अगस्त को सुबह उकलाना विधानसभा, शाम को भिवानी विधानसभा, 14 अगस्त को सुबह तोशाम विधानसभा, शाम को नलवा विधानसभा, 15 अगस्त को रोहतक शहर विधानसभा में प्रभात फेरी निकाली जायेगी, शाम को गोहाना विधानसभा में कार्यक्रम होगा। इसके बाद 16 अगस्त को सुबह पेहोवा विधानसभा, शाम को जगाधरी विधानसभा, 17 अगस्त को सुबह रादौर विधानसभा, शाम को अम्बाला कैंट विधानसभा, 18 अगस्त को सुबह कलायत विधानसभा, शाम को बरवाला विधानसभा, 20 अगस्त को सुबह झज्जर विधानसभा, दोपहर में महेन्द्रगढ़ विधानसभा तथा शाम को बाढडा विधानसभा, 21 अगस्त को सुबह लोहारु विधानसभा, शाम को आदमपुर विधानसभा, 22 अगस्त को सुबह एलनाबाद विधानसभा, दोपहर में रानियां एवं शाम को डबवाली विधानसभा, 23 अगस्त को सुबह कालांवाली विधानसभा, दोपहर में रतिया विधानसभा एवं शाम को फतेहाबाद विधानसभा, 24 अगस्त को सुबह टोहाना विधानसभा, दोपहर में नरवाना विधानसभा एवं शाम को गुहला चीका विधानसभा, 25 अगस्त को सुबह असंध विधानसभा, दोपहर में घरौंडा विधानसभा, शाम को पानीपत शहर विधानसभा, 27 अगस्त को सुबह सोहना विधानसभा, दोपहर में हथीन विधानसभा एवं शाम को तिगांव विधानसभा, 28 अगस्त को सुबह पृथला विधानसभा, दोपहर में फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा, शाम को फरीदाबाद विधानसभा, 29 अगस्त को सुबह गन्नौर विधानसभा, दोपहर में समालखा विधानसभा एवं शाम को निलोखेड़ी विधानसभा, 30 अगस्त को सुबह सढौरा विधानसभा, दोपहर में मुलाना विधानसभा तथा शाम को पंचकुला विधानसभा में अभियान चलेगा। बुवानीवाला ने बताया कि इस अभियान के तहत भाजपा के कुशासन, 10 साल की विफलताओं पर घेरते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी 15 सवालों की चार्जशीट पर बीजेपी सरकार से जवाब मांगते हुए पूछा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में क्यों है? बीजेपी की केंद्र सरकार ने हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य क्यों कहा? घर-घर तक कैसे पहुंचा नशा व ड्रग्स का काला साम्राज्य? देश में सर्वाधिक महंगाई हरियाणा में क्यों? भ्रष्टाचार के जनक व जनता के जी का जंजाल क्यों बने सरकारी पोर्टल व आईडी? चार्जशीट में सवाल पूछा गया है कि भाजपा के 10 साल में हजारों करोड़ के 50 से ज्यादा बड़े घोटाले क्यों? भाजपा काल क्यों बना किसानों का काल? भाजपा ने दलितों और पिछड़े वर्ग की घोर उपेक्षा क्यों की? अग्निपथ और कौशल निगम के जरिए क्यों खत्म की पक्की नौकरियां? हर वर्ग पर लाठी और गोलियां क्यों बरसाई? इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को शून्य पर क्यों लेकर आई बीजेपी? बीजेपी ने 2014 और 2019 की चुनावी घोषणाएं क्यों पूरी नहीं की? बीजेपी ने स्वास्थ्य सेवाओं का दिवालिया क्यों पीटा? बीजेपी ने प्रदेश के शिक्षा तंत्र को बर्बाद क्यों किया? बीजेपी ने देश की सबसे विकसित अर्थव्यवस्था को चैपट क्यों किया?

 

कॉलेजों में दाखिले का आज खास दिन
पीजी कक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि आज
यूजी की ओपन काउंसलिंग का आज अंतिम दिन
झज्जऱ, 29 जुलाई, अभीतक:- विभिन्न कॉलेजों की एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया गया है जबकि पुराने शेड्यूल के अनुसार आज मेरिट लिस्ट जारी होनी थी। उधर स्नातक कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग भी 30 जुलाई तक चलेगी। मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की विभिन्न स्नातकोत्तर कक्षाओं की 370 सीटों के लिए अब तक 595 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें एमए अंग्रेजी के 88, एमए हिंदी के 76, एमए मनोविज्ञान के 51, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार के 33, एमए भूगोल के 81, एमकॉम के 84, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान के 96 और एमएससी गणित के 86 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नेहरू कॉलेज में एमए अंग्रेजी की 30, एमए हिंदी की 30, एमए मनोविज्ञान की 40, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार की 30, एमए भूगोल की 40, एमकॉम की 120, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 और एमएससी गणित की 40 सीटें हैं। दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन 31 जुलाई तक होगी। उधर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग मंगलवार तक चलेगी। नए आवेदन भी 30 जुलाई तक किए जा सकते हैं। नेहरू कॉलेज में स्नातक कक्षाओं की 1200 सीटों में से 615 भर चुकी हैं जबकि 585 खाली हैं। इनमें बीए की 125, बीएससी फिजिकल साइंस की 256, बीएससी लाइफ साइंस की 37, बीएससी गणित की 21, बीकॉम की 103, बीसीए की 04 और बीबीए की 39 सीटें खाली हैं।


सुदर्शन क्रिया के अभ्यास से जीवन मन में शांति, बुद्धि प्रखर व मुस्कान आती है – ब्रहमप्रकाश भारद्वाज
रेवाड़ी, 29 जुलाई, अभीतक:- आर्ट ऑफ लिविंग रेवाड़ी द्वारा गढी बोलनी रोड स्थित अमनगनी सोसाईटी में चलाए जा रहे 6 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम में सभी साधको को आसन, प्राणायाम, ध्यान के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया का अभ्यास शिक्षक उर्मिला भारद्वाज ने करवाया । संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज ने बताया के आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस प्रोग्राम कर व उसके नित्य अभ्यास करने से बहुत से लाभ होते हैं जो की जीवन में सकारात्मक बदलाव व स्थिरता लाने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया की अक्सर हम अपने जीवन में तनाव के कारण होने वाले प्रभाव से अपरिचित रहते हैं। प्राय हमारा मन भूतकाल को लेकर क्रोध या पश्चाताप की जकड़ में रहता है अथवा भविष्य को लेकर चिंतित रहता है। मन के इस व्यवहार के कारण हमारे और हमारे आस पास रहने वाले लोगों पर दुष्प्रभाव तो पड़ता ही है, साथ ही हमारी कार्यकुशलता भी प्रभावित होती है। श्वास हमारे शरीर और मन के बीच की कड़ी है, इसलिए यह मन और नकारात्मक भावनाओं को संभालने का साधन भी है और नौकरी, व्यवसाय, घर या खाली समय में अपनी सही क्षमता को अनुभव करने का माध्यम भी। यह प्रोग्राम करने के बाद जीवन में नित्य सुदर्शन क्रिया अभ्यास से रोजाना की चुनौतियों का सामना करने का व्यवहारिक ज्ञान में इजाफा होता है, तनाव दूर होता है, बेहतर कार्यकुशलता के साथ दृष्टि में स्पष्टता और निर्णय लेने की क्षमता बढती है। मन में शांति, बुद्धि प्रखर, प्रसन्नता और सच्ची मुस्कान बढने लगती है। विद्यार्थियों और विशेष रूप से किशोर अवस्था वाले बच्चों की उम्र में ही यह प्रोग्राम अवश्य करना चाहिए जिससे उनकी शिक्षा तो बेहतर होती ही है व साथ साथ आंतरिक और बाहरी व्यक्तित्व का विकास भी होता है और जीवन में अच्छा और बेहतर इंसान बनने में मदद मिलती है। कार्यक्रम में सुधीर, सदींप यादव, अनु वधवा, शिल्पा रूस्तोगी व कमला अग्रवाल व अन्य स्वयसेवको ने सहयोग किया। भारद्वाज ने अमनगनी सोसाईटी के मैनेजर देवेन्द्र, रेनू, नरेश, प्रमोद व निदेशक त्रिलोक चन्द शर्मा का सहयोग करने का आभार जताया। उन्होने बताया कि अगला हैप्पीनैश प्रोग्राम दिनांक 13 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा।

 

चंडीगढ़ की गद्दी पर बैठने के बाद नेताओं की होती है कोशिश कि उनके अलावा कोई भी नेता किसी अन्य क्षेत्र में पैदा न हो – राव
रेवाड़ी, 29 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि राजनीति में सिद्धांतों को जिंदा रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा और राजनैतिक मसाल युवाओं के हाथों में सौंपनी होगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की गद्दी पर बैठने के बाद नेताओं की कोशिश होती है कि उनके अलावा कोई भी नेता किसी अन्य क्षेत्र में पैदा न हो। उन्होंने ये विचार आज कोसली व जाटूसाना में जनसभाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। राव ने कहा कि उनके परिवार को राजनीति करते हुए करीब सौ वर्ष हो गए है। जनता का प्यार आज भी परिवार पर बरकरार है। उन्होंने मंच पर बैठे नेताओं से भी आग्रह किया कि वे आपसी विवाद खत्म कर क्षेत्र हित के लिए एकजुट होने का काम करे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अहीर रेजिमेंट के लिए उनके पिता ने सत्ता में रहते हुए संसद में इस मामले को उठाया था और मैंने स्वयं सरकार में रहते हुए दिल्ली में धरने पर जाकर समाज की इस माँग को समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि समाज से और भी लोग रक्षा मंत्री रहे, लेकिन उन्होंने अहीर रेजिमेंट की आवाज नहीं उठायी। राव ने कहा कि जब वे रक्षा राज्यमंत्री थे तो सैनिक स्कूल रेवाडी के स्थान पर कहीं और ले जाने की बात नेता किया करते थे, लेकिन उन्होंने रेवाड़ी मे ही सैनिक स्कूल बनवाया। सैनिक स्कूल बनाने में कोसली की महत्वपूर्ण भूमिका थी, क्योंकि क्षेत्र में सबसे अधिक सैनिक यही से हैं। उन्होंने कोसली-भाकली गाँव के आपस में चल रहे विवाद पर कहा कि दोनों गाँव को भाईचारे का परिचय देना चाहिए और वे दोनों गाँव के मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि गाँव और आस पास के गाँव की कमेटी बनाकर इस मुद्दे को भाईचारे से हल निकालना चाहिए। राव ने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा जनता की आवाज को उठाने का राजनैतिक नुकसान भुगता है। उनके पिता राव बीरेन्द्र सिंह ने जब कैरो सिंह सरकार के इस क्षेत्र और हिंदीभाषी लोगों की आवाज उठायी तो उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया। राव ने कहा कि यहाँ से पूर्व विधायक विक्रम सिंह को राज्य सरकार में मंत्री बनाया गया, लेकिन बाद में चंडीगढ़ बैठे लोगों ने कहा कि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप है, लेकिन आज तक इस बारे में कुछ जाँच नहीं हुई। राव ने कहा कि जो इंद्रजीत के साथ रहेगा, उसे भ्रष्टाचारी घोषित कर दिया जाता है और उनके पास चला जाए तो वो गंगा नहाया हो जाता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के शिक्षा केंद्र अहीर कॉलेज पर भी लोगों ने राजनीति की। ऐसा करने वाले लोग केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करते हैं। गाँव की माँगो पर उन्होंने कहा कि वे इस क्षेत्र का वकील बन कर प्रदेश सरकार के सामने उठाऊंगा। सभा को संबोधित करते हुए आरती राव ने कहा कि कोसली के लोगों का प्यार बचपन से उन्हें मिलता रहा है उनके पिता ने जब राजनीति शुरू की तो यहाँ के लोगों ने ही सबसे पहले अपना आशीर्वाद दिया था। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोगों ने संगठित होकर अपनी राजनीतिक ताकत पार्टियों को दिखाने का काम किया है और आने वाले दिनों में भी हमें संगठित होकर ही राजनीतिक फैसला लेने हैं। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा नेता वीर कुमार यादव, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष हुक्म चंद्र यादव, चेयरमैन दुष्यंत यादव, जिला पार्षद जीवन हितैषी, शारदा यादव, पूर्व जिला प्रमुख जगफूल यादव, जिला पार्षद मुकेश यादव, विक्रम चेयरमैन, राजकुमार यादव पूर्व चेयरमैन आदि उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पशु बाघ का प्रतिरूप बनाकर बाघों को बचाने का सन्देश दिया
झज्जर, 29 जुलाई, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर ग्लोबल टाइगर डे, अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पशु बाघ का प्रतिरूप बनाकर बाघों को बचाने का सन्देश दिया। इस रेखाचित्र का शीर्षक था जीयो और जीने दो। अंतरराष्ट्रीय टाइगर डे हर वर्ष 29 जुलाई को मनाया जाता है। इसको मनाने की शुरुआत 2010 में सेंटपिट्सबर्ग में एक टाइगर समिट से हुई। इसको मनाने के पीछे बाघों के प्राकृतिक आवास की रक्षा करना था। भारत में भी टाइगर पश्चमी बंगाल में पाए जाते हैं। भारत में टाइगरों को गणना हर चार वर्षों में कई जाती है। 2006 कि गणना के अनुसार भारत में बाघों की संख्या 1411 थी जो 2014 में बाघों की संख्या बढ़कर 2226 हो गई। इसको जीव वैज्ञानिकों ने विलुप्त प्रजाति की श्रेणी में रखा हुआ है। अतः इनका अवैध शिकार रोक कर इनकी प्रजातियों की पूर्ण रक्षा की जानी चाहिए। इन्हें भी जीने का हक है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, रामनिवास कौशिक, केशव वशिष्ठ, अर्जुन वशिष्ठ, अलीशा वशिष्ठ आदि ने उपस्थित रहकर बाघों की प्रजाति की रक्षा हेतु संकल्प लिया।

28वें महावीर अवार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम 31 जुलाई – डीसी
विजेता को मिलेगा 10 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह
रेवाड़ी, 29 जुलाई, अभीतक:- भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा 28वें महावीर अवार्ड के लिए चार क्षेत्रों क्रमशः अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है। फाउंडेशन द्वारा चार क्षेत्रों क्रमशरू अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में पुरस्कार महावीर दिए जाने हैं, जिनमें प्रत्येक क्षेत्र में विजेता को 10 लाख रुपए, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी डीसी राहुल हुड्डा ने दी। डीसी ने बताया कि इस अवार्ड के लिए गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए विजेताओं का चयन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएन वेंकटा चालिहा की अध्यक्षता में न्यायपीठ द्वारा किया जाता है। प्रत्येक अवार्ड में 10 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र व एक स्मृति चिह्न दिया जाएगा। इसके लिए नागरिक 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। है। अवार्ड के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर डाक द्वारा भगवान महावीर फाउंडेशन, सियाट हाउस, 961, पूनमल्ली हाई रोड, पुरासावाल्कम, चेन्नई, तमिलनाडु-600084 अथवा ई-मेल दवउपदंजपवदे.इउंिूंतके/हउंपस.बवउ के माध्यम से भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भगवान महावीर फाउंडेशन की वेबसाइट इउंिूंतके.वतहध् पर लॉगिन कर सकते हैं।


समाधान शिविर में समस्याओं के समाधान में सजग हैं विभागीय अधिकारी – एसडीएम
एसडीएम विकास यादव ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं
रेवाड़ी, 29 जुलाई, अभीतक:- एसडीएम विकास यादव ने सोमवार को समाधान शिविर में जिला के नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया तथा बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज कर जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। प्रदेश भर में जनता समाधान शिविरों के तहत लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है। शिविरों में समस्याओं को लेकर पहुंच रहे लोगों की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। एसडीएम विकास यादव ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार चल रहे समाधान शिविर में हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक जिला मुख्यालय व उप मंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाकर आमजन की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित कर उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, राजस्व, नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहते हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य समस्याओं के समाधान पर केंद्रित है, ऐसे में विभागीय अधिकारी पूरी सजगता से समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में कारगर कदम उठा रहे हैं।

सट्टा खाईवाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- झज्जर पुलिस कि टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए।थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुभाष की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को नंबर लगाकर सट्टा खाई वाली करने के मामले में पुराना बस स्टैंड बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 790 रुपए नगदी और सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनमोल निवासी कसार के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

घातक चोट मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- थाना सदर बहादुरगढ़ के अंतर्गत आने वाली पुलिस चैकी एचएल सिटी बहादुरगढ़ के क्षेत्र में दो व्यक्तियों को घातक चोट मारने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी एचएल सिटी बहादुरगढ़ उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि रूकेश निवासी नुना माजरा ने शिकायत देते हुए बताया कि 22 जुलाई 2024 की रात को वह घर पर बैठकर पढ़ रहा था। तभी उनके पड़ोस में रहने वाला विकास कुछ लड़कों के साथ आया जो सभी के हाथों में लाठी डंडे व रोड थी।जिनमे से एक लड़के का नाम सुनील था। जिनको देखकर इन्होंने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया इसके बाद सभी गेट को तोड़ने की कोशिश करते हुए शिकायतकर्ता के चाचा का गेट खोलकर घर में घुस गए व तोड़फोड़ करते हुए। तभी उसका चाचा वहां आ गया। इसके बाद उन्होंने उसके चाचा के साथ मार पिटाई शुरू करदी जिसको छुड़ाने के लिए जब वह वहां पर गया तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया और उनको अधमरा करके मौके से फरार हो गए। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालन करते हुए चैकी में तैनात उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास निवासी नुना माजरा व सुनील निवासी लोवा खुर्द के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग डंडा व क्रेटा गाड़ी बरामद की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इस वारदात को जमीनी विवाद की रंजिश को मन में रखते हुए अंजाम दिया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भी दिया गया।

छात्र पुलिस कैडेट के तहत झज्जर पुलिस ने दो स्कूलों के विद्यार्थियों की करवाई परीक्षा
झज्जर, 29 जुलाई, अभीतक:- सोमवार को झज्जर पुलिस द्वारा छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत दो स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, नशे के दुष्प्रभाव और सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक करना है। जिसके लिए झज्जर में छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी शुभम सिंह आईपीएस को सौंपी गई है। जिनके नेतृत्व में यातायात समन्वय उप निरीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा झज्जर में 7 स्कूलों के विद्यार्थियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें उन्हें पुलिस की कार्यशैली व यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों की मदद से पुलिस व जनसमुदाय के बीच समन्वय सेतु का निर्माण करना है। इस कार्यक्रम के तहत मुख्य तौर पर आठवीं व नोंवी कक्षा के छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इसके तहत छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जिसके तहत आज यातायात समन्वय उप निरीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा अलग-अलग स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया गया।जिसमे डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कबलाना के 67 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को एसपीसी के प्रमाण पत्र दिये जाएगे। इस संबंध में यातायात समन्वय सत्य प्रकाश ने बताया कि एनसीसी की तर्ज पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम तैयार किया गया ताकि विद्यार्थियों में पहले से ही ईमानदारी समाज के प्रति अपने कर्तव्य और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी मिल सके और उन्हें आदर्श मूल्य और नैतिकता की शिक्षा देकर पुलिस और स्कूली छात्रों के बीच मजबूत रिश्ता बनाया जा सके।

 

 

व्हाट्सएप डीपी बदलकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 29 जुलाई, अभीतक:- व्हाट्सएप डीपी बदलकर ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए साइबर थाना झज्जर निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि हरीश निवासी शेखपुर जट जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 16 जून को मेरे पास व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया जिसने मुझे बताया कि वह राजेंद्र मेरी बुआ का लड़का बोल हैं। उसे 45000 रुपए की जरूरत है आपको 2 घंटे के बाद वापस कर दूंगा और उसने मुझे एक फोन नंबर दिया और उसमें पैसे डालने के लिए बोला मैंने 45000 रुपए गूगल पे के माध्यम से उसके कहे हुए नंबर पर डाल दिए। इसके बाद उसका फिर से मैसेज आया और उसने पैसे मांगे जिस पर मुझे शक हुआ तो मैंने उसके नंबर पर फोन किया तो उसने बताया कि किसी ने अपने नंबर पर मेरी डीपी लगा रखी है और उसने उससे किसी प्रकार के पैसे नहीं लिए हैं। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर झज्जर में आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए। साइबर थाना झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही मिनाक्षी की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान रूप सिंह निवासी राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मुख्य सिपाही मिनाक्षी ने बताया कि जल्द ही उपरोक्त मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मिनाक्षी ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा बार-बार जागरूकता के अभियान चलाए गए हैं जिसमें उन्हें साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताएं जाते हैं उन्होंने बताया कि आज के आधुनिक युग में हर कोई इंटरनेट का प्रयोग कर रहा है जिसके जहां फायदे भी हैं तो नुकसान भी हैं।आपकी समझदारी आपको साइबर फ्रॉड से बचाने में काफी सहायक है। साइबर फ्रॉड होने पर आप तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी सूचना दें ताकि समय रहते पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशन में कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक सदानंद ने बताया कि धर्मेंद्र निवासी बिस्मा जिला सीतापूरी उतरप्रदेश हाल किरायेदार गाँव साखौल ने शिकायत देते हुए बताया कि 17 जुलाई 2024 की रात को वह साखौल से पटेल नगर बहादुरगढ मे सब्जी लेने के लिए आया था। उस समय उसने अपनी मोटरसाईकिल को सडक के पास खड़ा कर दिया, कुछ समय बाद जब वह सब्जी लेकर वापिस आया तो उसकी मोटरसाईकिल वहा नही मिली। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही सोनू की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को काबू गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की गई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

जाटूसाना में शेड्यूल अनुसार किया जा रहा हैप्पी कार्ड का वितरण
रेवाड़ी, 29 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो के महाप्रबंधक देवदत्त ने बताया कि हैप्पी कार्ड वितरण शेडयूल के तहत मंगलवार 30 जुलाई को नैनसुखपुरा, टहना दीपालपुर, नूरपुर, रसूलपुर, रोझुवास, हालुहेड़ा, आशियाकी गोरावास, जीवड़ा, मालियाकी, भोतवास भोंदू, बेरली कलां, बिहारीपुर, ढोकिया में, बुधवार 31 जुलाई को चैकी नंबर 2, मुंदड़ा खुर्द, लाला, राझूवास, खेड़ा आलमपुर, करावरा, चैकी, पहराजवास, पृथ्वीपुरा, बालधन कलां व मुसेपुर में गुरुवार 1 अगस्त को बोडिया कमालपुर व पाल्हावास में तथा शुक्रवार 2 अगस्त को बेरली खुर्द गांव में हैप्पी कार्ड वितरित किए जाएंगे।

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला में जारी है विशेष प्रचार अभियान
जिला में 31 जुलाई तक जारी रहेगा विशेष प्रचार अभियान-ग्रामीण क्षेत्र किए जा रहे कवर
रेवाड़ी, 29 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को विभागीय भजन पार्टी व सूचीबद्ध पार्टी के माध्यम से गांव-गांव में विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से पहुंचाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। विभाग के भजन पार्टी लीडर व कलाकारों ने गांवों में पहुंचकर बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में अंत्योदय की भावना से कार्य किया है ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके। भजन पार्टी कलाकारों ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को विकासात्मक भजनों एवं गीतों के माध्यम से ग्रामीणों के समक्ष रखा, जिसे ग्रामीणों द्वारा खूब सराहा गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा सोमवार रूध, बिठवाना, लूला अहीर, दड़ौली, प्राणपुरा व फदनी में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया गया। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किए गए कार्यक्रमानुसार आधा दर्जन भजन पार्टी द्वारा जिला के सभी खण्डों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार की जनहितकारी नीतियों व विकासोन्मुखी योजनाओं को सोशल, प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ-साथ पारंपरिक लोक गायन शैली भजन प्रचार मंडली के माध्यम से भी जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह विशेष प्रचार अभियान जिला में आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
31 को होगा विशेष प्रचार अभियान का समापन – डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ ने बताया कि मंगलवार 30 जुलाई को बनीपुर, करनावास, रतनथल, गुडियानी, बुड़ौली व भटसाना में तथा बुधवार 31 जुलाई को सुठाना, जाडरा, मूंदड़ा, ढ़ोकिया, बलवाड़ी व पीथनवास में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।


‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हुआ विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
डीडीपीओ नरेंद्र सारवान ने ग्रामीणों से किया अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान
रेवाड़ी, 29 जुलाई, अभीतक:-एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सोमवार को ग्राम प्राणपुरा-आलियावास स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम की सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सकारात्मक सोच का परिचय दिया। डीडीपीओ नरेंद्र सारवान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए और पेड़-पौधों का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों सेे एक पौधा मां के नाम अभियान में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। गांव की सरपंच रेणु ने गांव के लोगो प्रकृति के प्रति जागरूक होने और पौधारोपण में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। जिला पार्षद भूपेंद्र यादव ने बढ़ते हुए तापमान और जल स्तर में सुधार के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर शाकुंतलम संगीत एवं नाट्य संस्था द्वारा सतीश मस्तान के निर्देशन में राधिका, प्रिया, योगिता, संजय मनचंदा, वेद प्रिय आर्य आदि कलाकारों के द्वारा नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। पौधारोपण अभियान में तरुण यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को तुलसी सहित अन्य पौधे वितरित किए। कार्यक्रम में गांव के पंच सुभाष, रामदत्त पंच, अमरजीत, रामचंद्र जसराम, संदीप यादव, सूबे सिंह, परमिल यादव, ओमकार यादव, चंदर पाल, पंकज, मनजीत यादव, विकास यादव, रामानंद यादव, नरेंद्र कुमार,श्रीमती कांता देवी, कृष्णा देवी आदि उपस्थित रहे।

सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर संरक्षण करना – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह का राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया शुभारंभ
चंडीगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नशा संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। नशे के की समाप्ति के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह में उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि के रूप से संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस समय पूरे समाज के लिए पाश्चात्य संस्कृति व बदलते परिवेश की वजह से युवाओं में नशे का बढ़ता सेवन चिंता का विषय है। राज्य बाल कल्याण परिषद और हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। इसके लिए राज्य बाल कल्याण परिषद निरंतर समाजसेवी व्यक्तियों, छळव्े एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रही हैं। लेकिन नशा मुक्ति की इस मुहिम में सरकार का सहयोग करते हुए प्रदेश के हर एक व्यक्ति को एकजुट होकर लोगों को जागरूक करना होगा। मादक द्रव्यों के सेवन से निपटने के लिए राज्य सरकार भी पूर्णतया प्रतिबद्ध है। मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने के लिए एक समर्पित संगठन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, हरियाणा राज्य मादक द्रव्यों के सेवन रोकथाम सोसायटी की स्थापना की गई है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ इस लड़ाई के प्रमुख पहलों में से एक नशा मुक्त भारत अभियान भी है। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के दुषप्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद भारत सरकार की योजना के तहत नारनौल, रेवाड़ी और सिरसा में नशे के आदी लोगों के लिए तीन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र चला रही है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्य शाखा सिरसा में नशे के आदी लोगों के लिए एक आउटरीच ड्रॉप इन सेंटर और एक समुदाय आधारित पीयर लेड इंटरवेंशन चलाकर समाज कल्याण में अपनी अहम भूमिका निभा रही है, जिसके लिए मैं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ। हम अपने मन में निर्णय कर ले की हम नशे जैसी बुराई को कभी नहीं अपनाएंगे। एक बार मन में निश्चय कर लिया तो इंसान कुछ भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश नारी के सम्मान की धरती है। इस प्रदेश को माँ सरस्वती का वरदान प्राप्त है। इस प्रदेश की महिलाओं ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। समाज में महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए क्योंकि आज के समय में महिला हर क्षेत्र में आगे है चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का। परिवार में महिला जितना आगे बढ़ेगी परिवार और समाज उतना ही आगे बढ़ेगा। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रयासों के साथ हरियाणा सरकार भी नशे के खिलाफ अनेकों योजनाएं चला रही है। सरकार ने मादक पदार्थों की लत के दुषपरिणामों और इसके बढ़ते प्रसार को संज्ञान में लिया है। इसलिए युवाओं और किशोरों को नशे से बचाने के लिए एक राज्य कार्य-योजना शुरू की गई। इस योजना के तीन पहलू हैं- जन जागरूकता अभियान, नशा मुक्ति व पुनर्वास और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई। नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है। नशा मुक्ति व पुनर्वास के लिए प्रदेश में 52 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी नशा मुक्ति वार्ड स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा तेरह जिलों के सिविल अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं। नशा मुक्ति व पुनर्वास के लिए ग्राम व वार्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक मिशन टीमों का गठन किया गया है। नशा पीड़ितों की मदद करने और अपने क्षेत्र में ड्रग पैडलिंग की गतिविधियों के बारे में जनता से जानकारी एकत्र करने के लिए टोल फ्री एंटी-ड्रग हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पहले ही शुरू किया जा चुका है। नशे के उद्देश्य से उपयोग की जाने वाली दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने के लिए राज्य के सभी केमिस्ट स्टोर के लिए एक मोबाइल ऐप श्साथीश् तैयार किया गया है। एक अन्य मोबाइल ऐप श्प्रयासश् का विकास किया गया है। इस ऐप में सभी नशा पीड़ितों का राज्यव्यापी डेटा तैयार किया जा रहा है और यह ऐप नशा तस्करों के बारे में जानकारी देने में भी मदद करेगा। अपराधों, अपराधियों, पीड़ितों आदि से संबंधित सभी गतिविधियों का केंद्रीकृत राज्य डेटाबेस बनाने के लिए एक सॉफ्टवेयर भ्।ॅज्ञ विकसित किया गया है। बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए एक कार्यक्रम ष्धाकड़ष् जो स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के स्तर पर शुरू किया गया है। मने पंचकूला में एक अंतरराज्यीय ड्रग सचिवालय की स्थापना की है। मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए हरियाणा में जिला, रेंज और राज्य स्तर पर एंटी नारकोटिक्स सैल्स स्थापित किए गए हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। यह व्यक्तियों, समुदायों और सरकारी निकायों की सक्रिय भागीदारी की मांग करता है। सहयोग, जागरूकता और प्रभावी पुनर्वास के माध्यम से हम समाज को नशा मुक्त बना सकते हैं। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर समाज में नशे की खिलाफ लड़ाई कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम से सांस्कृतिक प्रस्तुति और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को भी सम्मनित किया गया। इस अवसर पर तिगांव विधायक राजेश नागर, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद महासचिव सुषमा गुप्ता, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्ष परिषा शर्मा, शिक्षाविद डॉ एमपी सिंह, स्कूल डायरेक्टर सुशील जैन, प्रिंसिपल नीलिमा जैन एव आरती सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने चण्डीगढ़ से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन से किया सफर
बोले, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीव्र विकास की गति से आगे बढ़ रहा देश
केन्द्रीय बजट का आमजन व गरीबों को मिलेगा लाभ- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी
चण्डीगढ़ 29 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से विकास कर रहा है। अब देश उभरता भारत, मजबूत भारत व तेज गति का भारत बन रहा है। हर क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया गया है, ट्रेन नेटवर्क मजबूत होने से कुछ ही घंटों में वंदे भारत ट्रेन से चण्डीगढ़ से दिल्ली पहुंच गया हूं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह बात चण्डीगढ़ से दिल्ली के ट्रेन के सफर के बाद रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली पर पत्रकारों से बातचीत में कही। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का अभिवादन स्वीकार किया और उनका कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत के संकल्प के साथ काम कर रहे है। देश में आमजन को सुविधाएं तत्परता से मिलें, इसके लिए अनेक नये प्रकल्प शुरू किए गये हैं। केन्द्रीय बजट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत काल चल रहा है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों, मध्यम वर्ग को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले इस दिशा में प्रधानमंत्री सतत प्रयास कर रहे हैं और यही कारण है कि आज आम नागरिक इन सुविधाओं का लाभ उठा रहा है। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के दस साल के शासनकाल और हमारे दस साल के शासनकाल का आंकलन जनता करेगी। भाजपा ने हरियाणा में विकास को नई गति दी है।

वंदे भारत ट्रेन भारत के तीव्र विकास की है गाथा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में तीव्र गति से विकास हुआ है और वंदे भारत जैसी ट्रेन इसका उदाहरण है। उनका सौभाग्य है कि आज वे वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से अमृतसर-अजमेर वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर देश कमजोर करने का कार्य किया है, जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत मजबूत हुआ है। कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के बारे पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले अपने 10 साल के कार्यकाल का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में गरीब व्यक्ति की थानों में एफआईआर तक नहीं दर्ज होती थी। गरीबों को नौकरी नहीं मिलती थी, किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा नहीं मिलता था और फसलों की एमएसपी भी नहीं मिलती थी। आज 14 फसलों की हरियाणा में एमएसपी पर खरीद होती है। गरीब से गरीब व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने पवित्र संविधान पर बड़ा झूठ बोलकर अपमान किया। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन सुपरिंटेंडेंट डीके सिंह तथा संजीव कुमार चैधरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और प्लेटफार्म तक उनकी अगुवाई की। बार-बार दिल्ली में बैठकों के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों से कई योजनाओं पर चर्चाओं के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली आते रहते हैं। हरियाणा में शीघ्र ही विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

छात्र-छात्राओं के अनिवार्य दस्तावेज सम्बन्धित विद्यालय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आधिकारिक वेबसाईट अपलोड करवाना सुनिश्चित करें: यादव
चंडीगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में सीधा प्रवेश लेने वाले अथवा विद्यालय परिवर्तन किए जाने वाले छात्रोंध्छात्राओं के अनिवार्य दस्तावेज सम्बन्धित विद्यालय प्रवेश दिए जाने की तिथि से एक माह तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट ूूू.इेमीण्वतहण्पद पर दिए गए लिंक पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा दसवीं में दाखिला लेने के लिए कक्षा नौवीं, दसवीं की अंकतालिका, रिपोर्ट कार्ड, एस.एल.सी., टी.सी. की प्रमाणित प्रति एवं अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों की सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित एस.एल.सी., टी.सी. अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। डॉ० यादव ने बताया कि कक्षा बारहवीं में दाखिला लेने हेतु कक्षा दसवीं का प्रमाण पत्र, कक्षा ग्यारहवीं, बारहवीं की अंकतालिकाध्रिपोर्ट कार्ड, एस.एल.सी.ध्टी.सी. की प्रमाणित प्रति एवं अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों की सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित एस.एल.सी.ध्टी.सी. अपलोड करें। इसके अतिरिक्त विद्यालय ऐसे सभी छात्रोंध्छात्राओं के माता-पिता द्वारा नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र भी साथ में अपलोड करवाना जरूरी है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई माह में आयोजित कई परीक्षाओं का परिणाम जारी किया
चंडीगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने मई माह में आयोजित कई परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। इनमें बीबीए एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के दूसरे, चैथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीए एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के दूसरे, चैथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के दूसरे व चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीए बीएड चार वर्षीय पाठ्यक्रम के दूसरे व चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बीएससी बीएड चार वर्षीय के दूसरे व चैथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम शामिल है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति ने 17 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया
चंडीगढ़, 29 जुलाई- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 17 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में फार्मास्यूटिकल साइंसेज से सुकेन्द्र कुमार, हितेश मल्होत्रा, अरूण कुमार, मैनेजमेंट से नेहा कुमारी, शर्मिला, निकिता व प्रियंका आर्य, कामर्स से सुशीला, दलीप कौर व कीर्ति, बॉटनी से ममता, मनोविज्ञान से आशा रानी व राजवंती देवी, समाजशास्त्र से श्याम सुंदर व विमलेश, फिजिकल एजुकेशन से कुश देव व सुरेश कुमार शामिल हैं।

 

वर्तमान सरकार के पौने 10 साल के दौरान विभिन्न पेयजल एवं सीवरेज योजनाओं के प्रभावी और स्थाई इन्फ्रास्टक्चर पर 133343.36 करोड़ खर्च- जनस्वास्थ्य मंत्री
व्यर्थ पानी बहने से रोकने के लिए जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 18 लाख 56 हजार 212 नलों पर लगाई टुटी
दिसंबर 2028 तक शत प्रतिशत उपचारित अपशिष्ट जल का उपयोग करने का लक्ष्य निर्धारित- बनवारी लाल
चंडीगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान सरकार के पौने 10 साल के दौरान विभिन्न पेयजल एवं सीवरेज योजनाओं के प्रभावी और स्थाई इन्फ्रास्टक्चर तैयार करने पर 133343.36 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में 294 नहरी जल पर आधारित परियोजनाओं और 265 टयूबवैल आधारित पेयजल परियोजनाओं के माध्यम से नागरिकों को निर्बाध रूप से पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल सप्लाई करने के लिए 575.50 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। इसके अलावा राज्य में 1508.45 करोड़ रुपए की लागत से 4861 नए टयूबवैल और 1343 बुस्टिंग स्टेशन बनाकर चालू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 14 बड़े-बडे गांवों में पेयजल सप्लाई 70 लीटर से बढाकर 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन की गई है। इसके अलावा 12 गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट सुविधाओं में इजाफा किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी न फैले और स्वच्छ वातावरण भी बना रह सके। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 18 लाख 56 हजार 212 नलों पर टुटी लगाकर पानी को व्यर्थ बहने से रोका गया है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश के पलवल एवं नूंह जिलों के 164 गांवों में निर्बाध रूप से पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए 3 रेनीवेल सफलतापूर्वक शुरू किए गए हैं। इनमें से 2 रेनीवेल गांव मोहना व एक सुलतान गांव के नजदीक लगाया गया है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलवाई गई। इसके साथ ही निर्बाध रूप से और पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई मुहैया करवाई गई। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 21959.71 किलोमीटर लम्बी डीआई पेयजल पाईप लाईन डाली गई है। इसके अलावा, विभिन्न शहरी क्षेत्रों में 72 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू किए गए हैं। इन पर 433.60 करोड़ रुपए की लागत आई है।
पार्कों व बागवानी के अलावा उद्योगों में उपचारित जल का उपयोग करने पर बल
जनस्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में उपचारित अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग करने के लिए वर्ष 2019 में तालमेल जल नीति शुरू की गई। इस नीति के तहत दिसंबर 2028 तक प्रदेश भर में शत प्रतिशत उपचारित अपशिष्ट जल का उपयोग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि इस उपचारित जल को सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जा सके। इस उपचारित अपशिष्ट जल के दोबारा से उपयोग में लाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है ताकि विशेषकर अभावग्रस्त भूजल क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्र में भी उपचारित जल का आसानी से उपयोग किया जा सके। विशेषकर शहरी क्षेत्रों के पार्कों व बागवानी, आदि के अलावा उद्योगों में उपचारित जल का आसानी से उपयोग करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना से राज्य में उपलब्ध पानी का सही सदुपयोग किया जा सकेगा और लोगों के लिए कृषि के साथ अन्य क्षेत्रों में उपचारित जल का आसानी से सुलभ हो सकेगा।
177 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 1500.38 एमएलडी अपशिष्ट जल किया शोध
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 2117.50 एमएलडी की क्षमता वाले 177 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 1500.38 एमएलडी उपचारित अपशिष्ट जल का शोध किया जा रहा है, जिसमें से 281.65 एमएलडी जल का पुनः उपयोग भी शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 तक पुन उपयोग किए जाने वाले उपचारित अपशिष्ट जल की मात्रा लगभग 1004.97 एमएलडी करने पर विभाग द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही है। जल है तो जीवन है, जल के बिना सब कुछ निर्जीव हो जाता है। इसलिए सरकार ने जल बचाओ मुहिम चलाकर लोगों को विशेष रूप से जल का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि भावी पीढ़ी का भविष्य सुखमय बनाया जा सके।

 

प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कर रही है काम -कंवरपाल
चंडीगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। सरकार द्वारा विकासात्मक कार्यों में नित नए-नए आयाम स्थापित कर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार किया है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई अंत्योदय योजना से गरीब परिवारों में खुशहाली आई है। कृषि मंत्री आज यमुनानगर जिला के जगाधरी कस्बा में जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की बिजली एवं पानी से संबंधित, ग्रांट, स्थानांतरण, अनुदान राशि दिलवाने, पेंशन, राशन दिलवाने, पीला राशन कार्ड बनवाने, पक्का मकान बनवाने ,पुलिस विभाग और अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनका निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से जनता के हित में आयुष्मान, उज्जवला, चिरायु, दयालु, निरोगी हरियाणा, फिट भारत, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, अंत्योदय योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष कदम उठा रही है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 7 से 11 अगस्त तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
16 देशों की 19 भाषाओं की फिल्में होंगी प्रदर्शित
चंडीगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र के मार्गदर्शन में 7 से 11 अगस्त,2024 तक 7वां हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग तथा संस्कृति सोसाइटी फॉर आर्ट्स एंड कल्चरल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणवी सिनेमा, कला एवं संस्कृति के विकास को समर्पित हरियाणा का एकमात्र फिल्म महोत्सव कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल एवं सीनेट हॉल में आयोजित किया जाएगा। पांच दिवसीय हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश विदेश की प्रसिद्ध फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फीचर फिल्म, लघु फिल्म, एनीमेशन, वृत्तचित्र, संगीत वीडियो आदि सहित 75 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस समारोह में 16 देशों की 19 भाषाओं की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मीटर रीडर से 5 हजार रूपए जुर्माना वसूलने के दिए आदेश
चंडीगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जाखल (फतेहाबाद) कार्यालय पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आदेश दिए हैं कि मीटर रीडर से 5 हजार रूपए का जुर्माना वसूला जाए। आयोग ने यह जुर्माना उपभोक्ता को हुई असुविधा व अधिसूचित सेवा निर्धारित समय सीमा में न देने और कार्य में देरी करने के कारण लगाया गया है। प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता सोनिका ने बिल रीडिंग से सम्बंधित शिकायत 11 मार्च 2024 को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, जाखल (फतेहाबाद) कार्यालय में दी थी। उन्होंने बताया कि बिल रीडर द्वारा गलत मीटर रीडिंग के आधार पर बिल बनाया गया था। गौरतलब है कि पिछले 2 वर्षो से शिकायतकर्ता का बिल वास्तविक रीडिंग के आधार पर जारी नहीं किया गया था। लेकिन शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि आयोग के मुख्य आयुक्त के समक्ष सुनवाई निर्धारित की गई । सुनवाई के बाद जांच में पाया गया कि मीटर रीडर जीवन दास, जो मीटर रीडिंग रिकॉर्ड करता था और मीटर की स्थिति को चालू दिखाता था, लेकिन उसने जानबूझकर गलत कोड (आर 3) दर्ज किया था, जिसके कारण औसत बिल के आधार पर बिल जनरेट हो रहे थे। आयोग ने माना कि मीटर रीडर की ओर से चूक या धोखाधड़ी स्पष्ट है जिसके कारण उपभोक्ता को असुविधा का सामना करना पड़ा। इसलिए, आयोग ने मीटर रीडर पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और डीएचबीवीएन जाखल (फतेहाबाद) कार्यालय को आदेश दिए मीटर रीडर के वेतन से काट लिया जाए। आयोग ने डीएचबीवीएन फतेहाबाद कार्यालय के एसई को निर्देश दिए कि वे उपभोक्ता को 5 हजार रुपये मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने के बाद आयोग को सूचित करें।

 

हरियाणा सरकार ने राजकीय महाविद्यालय, हिसार का नाम गुरु गौरखनाथ के नाम पर करने का लिया निर्णय
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
चंडीगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने राजकीय महाविद्यालय, हिसार का नाम गुरु गौरखनाथ जी के नाम पर करने का फैसला लिया है। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। उच्चतर शिक्षा विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप राजकीय महाविद्यालय, हिसार का नाम गुरु गौरक्षकनाथ जी के नाम पर रखा गया था, जिसे अब संशोधित कर गुरु गौरखनाथ जी के नाम पर रखा जाएगा।

हरियाणा सरकार ने विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य पुरस्कार की नीति में किया संशोधन
अब 15 वर्ष की बजाय 10 साल होगी सेवा मूल्यांकन की शर्त
नये शिक्षकों को भी मिलेगा पुरस्कृत होने का मौका
हर साल कुल 14 राज्य पुरस्कारों से किया जाएगा सम्मानित, पुरस्कार विजेताओं को मिलेगा 1 लाख रुपये का नगद इनाम, प्रशंसा-प्रत्र
चंडीगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही राज्य विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों और सरकारी सहायता प्राप्त निजी कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों के लिए को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य पुरस्कार की नीति में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी है। संशोधन के अनुसार, नीति में शिक्षकों की सेवाओं का मूल्यांकन करने के लिए 15 वर्ष की शर्त को अब 10 वर्ष कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय से अब नये शिक्षकों को भी पुरस्कार प्राप्त करने का मौका मिलेगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों और सरकारी सहायता प्राप्त निजी कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों की शैक्षणिक, पाठ्यचर्या और पाठ्येतर असाइनमेंट के प्रति उनके योगदान के लिए उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार की योजना चलाई जा रही है। इन पुरस्कारों का उद्देश्य शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संकाय सदस्यों को सम्मानित करना है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत उच्च शिक्षा के वे संकाय जो असाधारण शैक्षणिक दक्षता, शिक्षण की गुणवत्ता और पेशेवर क्षमता, अच्छे आचरण और टीम भावना, स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ाव, नवीन शिक्षण विधियों का उपयोग करते हैं, उन्हें पुरस्कार के लिए अनुशंसित किया जाएगा।
हर साल कुल 14 राज्य पुरस्कारों से किया जाएगा सम्मानित, पुरस्कार विजेताओं को मिलेगा 1 लाख रुपये का नगद इनाम, प्रशंसा प्रत्र
प्रवक्ता ने बताया कि नीति के तहत शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हर साल कुल 14 राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसमें उच्चतर शिक्षा के दायरे में आने वाले राज्य विश्वविद्यालयों को 2 पुरस्कार, सरकारी कॉलेजों को 8 पुरस्कार और हरियाणा के सरकारी सहायता प्राप्त निजी कॉलेजों को 4 पुरस्कार शामिल होंगे। पुरस्कार विजेताओं को 1 लाख रुपये का नगद इनाम, प्रशंसा प्रत्र और शॉल से नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय के तहत विज्ञानध्इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकीध्स्वास्थ्य विज्ञानध्वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय को 1, मानविकीध्सामाजिक विज्ञान संकाय को 1 पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार, सरकारी कॉलेज के विज्ञान संकाय को 2, भाषाध्मानविकीध्सामाजिक विज्ञान संकाय को 4 तथा वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय को 2 पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं, सरकारी सहायता प्राप्त निजी कॉलेज को विज्ञान संकाय में 1, भाषाध्मानविकीध्सामाजिक विज्ञान संकाय में 2 और वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय में 1 पुरस्कार दिया जाएगा।
पुरस्कार के लिए पात्रता मानदंड
प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षक हरियाणा राज्य के अधिकार क्षेत्र में स्थित राज्य विश्वविद्यालयोंध्सरकारी महाविद्यालयोंध्सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत होना चाहिए। सभी नियमित कार्यरत संकाय सदस्य जिन्होंने कम से कम 10 वर्षों तक अध्यापन किया हो और जिनका शिक्षण, शोध और सामान्य रूप से छात्रोंध्समाज के लिए योगदान में उत्कृष्ट रिकॉर्ड हो, वे पुरस्कार के लिए पात्र हैं। हालांकि, एक बार पुरस्कृत शिक्षक इस पुरस्कार के लिए दोबारा पात्र नहीं होगा। शिक्षक पुरस्कार के लिए 4 स्तर शामिल होंगे, जिसमें पिछले 10 सालो के दौरान शैक्षणिक उत्कृष्टता और सेवा रिकॉर्ड, पाठ्येतर उपलब्धियाँ और समाज में योगदान, संस्थागत विकास में योगदान और शोध कार्य के आधार पर कुल 200 स्कोर में से शिक्षकों को स्कोर दिया जाएगा। 50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले शिक्षक इस पुरस्कार के लिए पात्र होंगे।

वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 1 करोड़ 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्यरू नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में वातानुकूलित अग्रसेन भवन का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री, सांसद नवीन जिंदल व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने की कुल 31 लाख अनुदान राशि देने की घोषणा
चंडीगढ़, 29 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 1 करोड़ 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री रविवार को देर रात कुरुक्षेत्र में अग्रवाल धर्मशाला में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत की तरफ से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, सांसद श्री नवीन जिंदल, राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत की तरफ से सेक्टर 8 में बनने वाले वातानुकूलित अग्रसेन भवन का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, सांसद व राज्यमंत्री ने कुल 31 लाख रुपए के अनुदान राशि देने की घोषणा की। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत करनाल में एक साथ 20 हजार और कुरुक्षेत्र में 5 हजार पौधे लगाए गए। प्रत्येक नागरिक को एक-एक पौधा लगाना चाहिए और पौधों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मुहिम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य किया। इतना ही नहीं केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस सरकार ने विकास कार्यों में कभी कमी नहीं आने दी। अभी हाल में ही दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों से देश और प्रदेश के विकास के लिए लंबी चर्चा की है। इस चर्चा के बाद निश्चित ही विकास की गति और तेज होगी। सांसद श्री नवीन जिंदल ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को पूरी दुनिया के लोग जानना और देखना चाहते हैं। इस धर्मस्थली को केंद्र और राज्य सरकार ने पर्यटन के हब के रूप में विकसित करने का काम किया है। कुरुक्षेत्र में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत का अग्रसेन भवन आधुनिक डिजाइन के साथ तैयार किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक और स्थानीय नागरिकों को भवन में उच्चस्तरीय सुविधाएं मिल सकें। राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में स्वागत करते हुए कहा कि यह भवन निश्चित ही समाज के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने थानेसर हल्का के विकास पर पिछले 10 सालों में लगभग 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कार्यक्रम में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सतप्रकाश गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *