Haryana Abhitak News 15/08/24

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौधी-निमाना में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौधी- निमाना के प्रांगण मे78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया, प्रधानाचार्या प्रीति राठी ने ध्वजारोहण किया व बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। राष्ट्रगान के साथ सभी ने मिलकर देश के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रदर्शन किया छोटे-छोटे बच्चों ने अपने देशभक्ति की कविताओं से तिरंगे को सलामी दी। छात्राओं ने भारत की एकता और अखंडता को दर्शाते हुए अपने गाने के माध्यम से अलग-अलग राज्यों की झांकियां प्रस्तुत की। अंतर सदनीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अब्दुल कलाम ने प्रथम शास्त्री सदन ने द्वितीय व विवेकानंद सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों को अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनने के लिए पुरस्कृत किया गया। स्कूल संचालिका नीलम जितेंद्र गुलिया ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को देशभक्ति, अनुशासन और समर्पण की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

संघर्ष ही सफलता की कुंजी है, जो व्यक्ति जितना संघर्ष करता है उसे जीत मिलने का बहुत ज्यादा चांस होता है – सुरेंद्र सिंधु
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक:- संघर्ष ही सफलता की कुंजी है जो व्यक्ति जितना संघर्ष करता है अंत में उसे जीत मिलने का बहुत ही ज्यादा चांस होता है। यह कहना है एमपीएचई एसोसिएशन झज्जर के जिला प्रधान सुरेंद्र सिंधु का। सुरेंद्र सिंधु आज बड़ा नागरिक हॉस्पिटल झज्जर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल में समर्थन करने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ संगठन के राज्य उप प्रधान अजय कुमार, अशोक कुमार, रामनिवास सिंह, बलराज, जगमाल सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर अनिल कुमार, आनन्द कुमार, धीरज, आजाद सिंह, परमेंद्र जाखड़, सावन कुमार, कृष्ण कुमार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकता ने भी समर्थन किया। समर्थन करने के लिए इस कर्मचारियों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हड़ताली कर्मचारियों का हौसला अफजाई करने के लिए उनको 3200 रुपए का योगदान दिया।जगमाल सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर ने सरकार को आगाह किया की समय रहते इनकी जायज मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा करें ताकि आमजन को स्वास्थ संबंधी सेवाएं मिल सके नही तो कर्मचारियों को एक बड़े आंदोलन करने के लिए मजबूर ना करें। अशोक कुमार और रामनिवास हेल्थ इंस्पेक्टर ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सरकार द्वारा चलाए गए स्वास्थ्य कार्यक्रम हड़ताली कर्मचारियों के कारण जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसका एक उदाहरण सरकारी हॉस्पिटलों में लगने वाली मरीजों की लंबी लाइनें है।उन्होंने बताया कि सरकार एक तरफ तो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ इतने लंबे अंतराल से हड़ताल पर बैठी महिला कर्मचारियों की मांगे नहीं मान रही है।

विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में स्वतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक:- वीरवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में 78वां स्वतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्र दृ छात्राओं ने देशभक्ति गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की। बच्चों ने देशभक्ति गानों पर भव्य नृत्य की प्रस्तुति दी। बच्चों ने देशभक्ति पर भाषण, स्लोगन, कविता व शायरी पर प्रस्तुति देकर हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए महानुभवों को याद किया। इसके बाद प्रबंधक बलवंत सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। तिरंगा यात्रा की सबसे पहली टुकड़ी मे एनसीसी इंचार्ज श्रीमती कृष्णा के नेतृत्व में एनसीसी कैंडेट्स ने एयरफोर्स, नेवी, आर्मी की ड्रेस में मार्च पास्ट किया। स्कूल के सभी बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा शुरू की। यात्रा विद्यालय से लेकर पाटोदा गांव खेडी सुल्तानपुर गांव ढाणी सैनीयान से होते हुए कहाडी माछरौली कुलाना और फिर विद्यालय आकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में बच्चों ने देशभक्ति के नारो से वातावरण देशभक्तिमय रहा। सभी स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने हाथों तिरंअगा लेकर देशभक्ति से ओतप्रोत जोरदार नारे भी लगाए। रास्ते में प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने गांव के गणमान्य लोगों को को तिरंगा देकर सेल्फी ली और भारत माता की जय के नारे लगाए। और गांव वालों को आजादी के महत्व को बताया। अंत में प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को तिरंगा यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न होने पर धन्यवाद किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और बताया कि देशभर में चलाया जा रहा तिरंगा अभियान एक सार्थक पहल है। इस अभियान के माध्यम से एक ओर जहां देशभक्ति की लो हर दिल में जलाने का कार्य किया जा रहा है, वहीं देश को आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तिरंगा यात्रा में स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों के साथ-साथ ग्रामीणों का जोश भी देखते ही बनता था। अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।


संस्कारम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, डॉ जेनिस और जज फक्करुदीन रहे मुख्य अतिथि
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक:- संस्कारम स्कूल में अपने देश का 78वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके परिजन मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मांटेनेग्रो की राजदूत डा.जेनिस दरबारी, संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के मुख्य अध्यक्ष डॉक्टर महिपाल, जनाब फखरुद्दीन (एडीएसजे), मंजीत सिंह बल्हारा (एईसी), कर्नल योगेंद्र सिंह व उदित आर्य (सीएसएस), उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में ध्वजारोहण किया गया व बच्चों ने परेड करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। साथ ही उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया। ध्वजारोहण के बाद आजादी के जश्न में डूबे स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नौनिहालों के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिधानों में सुसज्जित होकर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों में देशभक्ति का भाव स्पष्ट नजर आया। हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। छात्रों ने योग का विशेष कार्यक्रम पेश किया। स्वतंत्रता दिवस के इस जश्न में बच्चों के परिजनों ने बड़े ही गर्व और उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन ने मौजूद सभी लोगों को उत्साहित कर दिया। मौजूद अभिभावकों ने भी तालियां बजा कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। संस्कारम ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर महिपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर बच्चों को संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि यह दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ संकल्प का प्रतीक है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अथक प्रयास किए। 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है आज का दिन इस राष्ट्र को आजाद कराने वाले उन सैकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का भी है। जिन्होंने स्वतंत्र भारत के सपने को साकार करने के लिए खुशी-खुशी अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। समारोह के दौरान स्कूल के मेधावी छात्रों को, जिन्होंने अपने परिवार तथा विद्यालय का नाम गौरवांवित किया है, उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और नकद ईनाम कि घोषणा की गई। उन परिजनों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने स्वतंत्रता सैनानियों के रूप में देश की सेवा में अपना योगदान दिया हैं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में डा.जेनिस दरबारी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की ओर से जिस तरीके से देशभक्ति के गीतों पर कोरियोग्राफी पेश की गई है वह काबिले तारीफ है। जिसके लिए बच्चों तथा स्कूल के स्टाफ सदस्यों की सख्त मेहनत साफ नजर आ रही है। जिसका श्रेय स्कूल प्रबंधक को जाता है। उन्होंने बच्चों को देश के प्रति हर परिस्थिति में सदैव ईमानदार बने रहने एवं समाज हित में काम करने के लिए प्रेरित किया जिससे उनके परिवार, समाज और देश का नाम रोशन हो सके।   एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज जनाब फकरुद्दीन ने आजादी के असली अर्थ को समझने के लिए और आजादी पाने में दी गई कुर्बानियों और बलिदानों को जाया न जाने देने का आह्वान किया।

यमुनानगर में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया ध्वजारोहण
राज्यपाल ने वीर सैनिकों की वीरांगनाओं व परिजनों को किया सम्मानित
राज्यपाल ने वीर सैनिकों की शहादत को किया नमन व शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
चण्डीगढ़, 15 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने यमुनानगर के तेजली स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट की परेड का नेतृत्व एएसपी डॉ. राजेश मोहन ने किया। सर्वप्रथम महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शहीद स्मारक स्थल, पुलिस लाइन में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। महामहिम राज्यपाल ने वीरांगनाओं एवं वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करते हुए वीर सैनिकों के बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। महामहिम राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा राष्ट्र देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। उन्होंने कहा कि मैं इस पावन अवसर पर, आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं और उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं, आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम वर्ष 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के वीर जवानों का इस देश की रक्षा में अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी वर्ष 1962, 1965 और 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी में निरंतर योगदान दिया है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आईईडी ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह राशि बढ़ाकर पचास लाख रुपए की गई है। ’अग्निवीर योजना’ के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतू आठ लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास’ और ’हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हर एक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया गया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। आज जनता का सरकार से सीधा संपर्क है। आज हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब परिवारों को बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, हैप्पी कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। उन्होंने कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाडियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां भी दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है। सरकार द्वारा रेवाड़ी में प्रदेश का पहला एम्स स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा पंचकूला, पलवल, फतेहाबाद तथा चरखी दादरी में भी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। गुरुग्राम के गांव खेडकी माजरा में भी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल स्थापित किया जायेगा। राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में ’प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले गए है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को सौ-सौ वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में तीस-तीस वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधा देने के लिए हैप्पी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। गरीब परिवारों के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाने के लिए ’मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा’ योजना चलाई हुई है। इसमें बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए सरकार के खर्च पर ले जाया जाता है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए ’चिराग योजना’ चलाई गई है। यही नहीं, कौशल रोजगार निगम के तहत कच्चे कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा, कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिसम्बर 2018 से शुरू हुई ’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत अब तक हरियाणा के लगभग 20 लाख किसानों को 17 किस्तों के रूप में 5693.59 करोड़ रुपये की राशि पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी किसानों के खाते में भारत सरकार द्वारा स्थानान्तरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं की योग्यता को पूरा मान-सम्मान दिया है। अब तक 1 लाख 44 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब, अंत्योदय के जीवन को सुगम करना सरकार का लक्ष्य है। ’उज्जवला योजना’ के तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। राज्यपाल ने इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महामहिम राज्यपाल ने कार्यक्रम से खुश होकर विद्यार्थियों के लिए मिठाई हेतु 5 लाख रुपये देने व स्कूली विद्यार्थियों के लिए अगले दिन के अवकाश की घोषणा की। इस अवसर पर डीजीपी शत्रुजीत कपूर, अम्बाला रेंज के आईजी शिवास कविराज, डीसी कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एडीसी आयुष सिन्हा, जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठसका, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम के पूर्व मेयर मदन चैहान, पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, भाजपा नेता रामेश्वर चैहान, सीओ जिला परिषद पंकज सेतिया, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शिल्पा गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

नेहरू कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित
कर्त्तव्य पालन से होती है देश सेवा – डॉ दलबीर सिंह
पराधीनता सपने में भी सुख नहीं देती – डॉ. दलबीर सिंह
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता अनमोल है और पराधीनता सपने में भी सुख नहीं देती। स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के कारण ही आज हम आजाद हैं। उनके बलिदान का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता। राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए स्वतंत्रता आवश्यक है। हम अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से पूरा करके देश की सेवा कर सकते हैं। मंच संचालन डॉ. मीनाक्षी ने किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने डॉ. तमसा और डॉ. टीना चावला के मार्गदर्शन में देशभक्ति समूह गान प्रस्तुत किए। विद्यार्थी मुस्कान और खुशी ने युगल गीत, दामिनी ने रागनी, अखिलेश ने गीत, सचिन ने गीत, रचना ने कविता, कपिल ने कव्वाली तथा वर्षा और अन्य विद्यार्थियों ने गीत प्रस्तुत किए। डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान, सुरीला, सुनीता बेनीवाल, डॉ. मनोज कुमार और सुदेश कुमारी ने भी अपने ओजस्वी वक्तव्यों और कविताओं से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। नन्ही मनस्वी ने भी कविता सुनाई। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुरेंद्र कुमार पूनिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग, संगीत विभाग, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस इकाई एक और दो के स्वयंसेवकों ने सहयोग दिया।

बादली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
महान देशभक्तों से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी – जसवंत पठानिया
गरीब, अंत्योदय के जीवन को सुगम बनाना सरकार का एकमात्र लक्ष्य- बोले पठानिया
बादली स्थित चैधरी धीरपाल राजकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन जसवंत पठानिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
हर घर तिरंगा अभियान को समर्पित रहा उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
बादली, 15 अगस्त, अभीतक:- उपमंडल मुख्यालय स्थित चैधरी धीरपाल राजकीय महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन जसवंत पठानिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस बीच कार्यक्रम में पहुचने पर एसडीएम सतीश यादव और एसीपी प्रदीप कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर चेयरमैन जसवंत पठानिया ने बादली क्षेत्र वासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बादली क्षेत्र के विकास में योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद सहित देश पर अपने प्राण अर्पित करने वाले हजारों बलिदानियों को देश हमेशा याद करता रहेगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष महत्व का दिन है। इस दिन भारत माता के महान सपूतों ने देश को अंग्रेजों के शासन से मुक्त करवाया था। उन्होंने युवा पीढ़ी से महान देशभक्तों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार का एकमात्र लक्ष्य गरीब, अंत्योदय के जीवन को सुगम करना है। सरकार द्वारा उज्जवला योजना के तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। इससे अधिक की राशि हर माह लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से वापस दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढी प्रेरणा हासिल करे, इसके लिए अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर लम्बे समय तक गरीब कल्याण की बातें तो की जाती रही, लेकिन उनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया गया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गौ-पालक किसानों को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है और सरकार ने किसानों का आबियाना माफ कर दिया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीणों की आय का पशुपालन एक प्रमुख साधन है। पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर ’पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ शुरू की है। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज विश्व खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाडियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। पेरिस ओलम्पिक में भी हमारे खिलाडियों ने सबसे अधिक पदक जीते हैं। मुख्य अतिथि जसवंत पठानिया ने कहा कि उपचारित अपशिष्ट जल के पुनरू उपयोग करने की नीति के तहत प्रदेश में दिसंबर 2028 तक शत-प्रतिशत उपचारित अपशिष्ट जल का उपयोग करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि इस उपचारित जल को सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि बादली क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए सरकार प्रभावी रूप से काम कर रही है,यहां अनेक विकास कार्यों को निरन्तर गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया। वहीं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किक बॉक्सिंग कोच जसवंत सिंह, राष्ट्रीय मेडल विजेता खिलाड़ी मधु कुमारी, साक्षी रानी, रौनक कुमार, दक्ष गुलिया के अलावा पत्रकार व छायाकार, कर्मचारियों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान उपमंडल के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक समिति चेयरमैन निर्मला रानी, भाजपा जिला मंडल प्रभारी मास्टर सुनील गुलिया के अलावा तहसीलदार शिखा रानी, बीडीपीओ, अधीक्षक धर्मबीर सिंह गुलिया सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

झज्जर में धूम-धाम से मनाया गया आजादी का 78 वां पर्व
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किया ध्वजारोहण
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को किया नमन
देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
‘सबका साथ-सबका विकास’और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूल मंत्र पर चल रही सरकार – रामचंद्र जांगड़ा
जिले के खिलाडियों ने ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन कर किया देश का नाम रोशन – रामचंद्र जांगड़ा
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शिरकत की। मुख्य अतिथि जांगड़ा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमें स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत और नृत्य के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया और राष्ट्र के प्रति गर्व की भावना को जागृत किया। सांसद जांगड़ा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आज यहां ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। आज का दिन स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और देश के विकास में उनके योगदान को याद करना है। उन्होंने कहा कि आज हम उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन हमें देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है। भाषण में श्री जांगड़ा ने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया और बताया कि किस प्रकार ये योजनाएं आम नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है। गीता के कर्म के संदेश की इस पावन भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं रहा है। इसी के अनुरूप हम प्रदेश में आपसी प्यार, प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की बयार बहाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। पिछले लगभग 10 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो।
उन्होंने कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मेडल जीतने वाले खिलाडियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। पेरिस ओलम्पिक में भी हमारे देश के खिलाडियों ने सबसे अधिक पदक जीते हैं। झज्जर जिले के खिलाडियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिले के दो खिलाडियों ने तीन पदक जीते हैं। मनु भाकर ने शूटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक हासिल किए हैं व अमन सहरावत ने कुश्ती की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। इन पदक विजेता खिलाडियों को मैं देश का नाम रोशन करने वाली शानदार उपलब्धियों पर अपनी और से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेता सैनिकों, आपातकाल पीडितों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाडियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों, समाजसेवियों आदि को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपने इतिहास और संस्कृति से जुडने की प्रेरणा भी देते हैं। समारोह के समापन पर राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री कांता देवी, जिलाध्यक्ष राजपाल जांगडा, जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना, नगर परिषद चेयरपर्सन जिले सिंह सैनी, विधानसभा प्रभारी दिनेश शेखावत, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा प्रवीन जांगडा, राज्य उपप्रधान ओबीसी मोर्चा नीरज भगत, मण्डल अध्यक्ष केशव सिंघल, पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, पूर्व चेयरमैन प्रवीन गर्ग, धर्मबीर राठौर के अलावा प्रशासन की तरफ से ने पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर ये रहे उपस्थित
एडीसी सलोनी शर्मा, डीसीपी मयंक मिश्रा, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एसपी शुभम, एसडीएम रविंद्र यादव, डीएमसी परवेश कादयान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, डीईओ राजेश खन्ना, मास्टर महेंद्र आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

गाँव भुरावास’
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीमती गीता भुक्कल’ विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने गाँव भुरावास में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण’ किया और संबंधित किया। गाँव भुरावास में ’सामुदायिक केंद्र’ की आधारशिला रखी। इस मौके पर एसीपी राजबीर सिंह जाखड़, सरपंच श्रीमती सुनील देवी, श्री राम गोपाल, एडवोकेट बलबीर सिंह जाखड़, हवलदार परवीन, सरपंच जय सिंह पहलवान, श्री जय भगवान प्रधान, श्री ओमप्रकाश, श्री कृष्ण नंबरदार व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

एनएचएम कर्मचारी है स्वास्थ्य के प्रहरी सरकार को दिया संदेश – संदीप कुमार जांगड़ा’
हड़ताल 21वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने आमजन को स्वस्थ रखने के लिए किया रक्तदान’
22वें दिन भी जारी रहेगा धरना, एनएचएम कर्मचारियों शहर में निकालेंगे रोष मार्च – जिला प्रधान अरुण वर्मा’
एनएचएम कर्मचारियों द्वारा दी जा रही सभी सेवाएं 21 दिनों से पड़ी है ठप’
एनएचएम कर्मचारियों की मांग जल्दी करें पक्का
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक:- एनएचएम कर्मचारियों द्वारा लगातार मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल को 20 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार सरकार कोई सुध नहीं ले रही है, इसलिए जिला स्तर पर 21वें दिन हड़ताल में स्टाफ नर्स पिंकी की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने धरना स्थल पर प्रदर्शन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान करते हुए हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। एनएचएम कर्मचारी संगठन के जिला प्रवक्ता संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया कि एनएचएम कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर 20 दिन से हड़ताल में लगातार सरकार के प्रति विरोध जता रहे ह।ैं एनएचएम कर्मचारियों द्वारा दी जा रही, सभी सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हुई हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई भी एनएचएम कर्मचारियों के लिए संदेश नहीं आया है। इसीलिए हरियाणा भर के एनएचएम कर्मचारियों द्वारा सरकार का विरोध करते हुए 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आम जन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिला स्तर पर रक्तदान शिविर में महिला कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़ के भाग लिया ब्लड बैंक को 50 यूनिट की सूचना दी गई थी, जबकि 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सरकार संदेश देते हुए कहा एनएचएम कर्मचारी हैं स्वास्थ्य के प्रहरी’ और सरकार को चुनौती देते हुए कर्मचारियों ने कहा सरकार अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो आमजन के बीच होगा पोल खोल कार्यक्रम और आंदोलन रहेगा जारी। एनएचएम कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों द्वारा सरकार के प्रति विरोध जताते हुए लगातार 21 दिन हो चुके हैं। सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो कर्मचारी द्वारा लगातार सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया जाएगा व आंदोलन जारी रहेगा,सरकार 22 दिन होने उपरांत भी नहीं मानती है तो हड़ताल को आगे बढ़ाया जाएगा। 22वें दिन भी सरकार के खिलाफ शहर में रोष प्रदर्शन कर मार्च निकाला जाएगा

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में 78 वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक:- आज महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अनिता रानी की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में 78 वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक और इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप ने बताया कि 78वां भारतीय स्वतंत्रता दिवस ब्रिटिश शासन से सात दशकों से अधिक की स्वतंत्रता को दर्शाता है। यह राष्ट्र की विकास, एकता, और लोकतंत्र की यात्रा का प्रतीक है। यह दिन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों का सम्मान करता है और भारत की प्रगति और शांति, समृद्धि, और वैश्विक नेतृत्व के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का उत्सव मनाता है। 1857 के विद्रोह से आजादी के आन्दोलन को जो चिंगारी जली थी, वो 1947 तक आते आते एक ज्वालामुखी बन चुकी थी, जिसका अग्रेजों के पास भारतवर्ष का आजाद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प था ही नही। इसलिए हमे जो आजादी मिली है वह खैरात में नही मिली बल्कि एक लम्बे और सजीव संघर्ष से मिली है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनीता रानी ने कहा कि 1885 से कांग्रेस की स्थापना से और फिर नरमदल और गरमदल एवं भगत सिंह जैसे लाखों बलिदानों से हमे आजादी मिली है। इस अवसर पर डॉ. अमरदीप ने समस्त चतुर्थ श्रेणी के कमर्चारियों को विशेष उपहार प्रदान किये। इस कार्यक्रम में डॉ. नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

बहादुरगढ़ में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
विधायक निर्मल रानी ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्रों ने दिया देशभक्ति का संदेश
बहादुरगढ़, 15 अगस्त, अभीतक:- 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय डॉ भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में धूम-धाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गन्नौर से विधायक निर्मल रानी ने शिरकत की। मुख्य अतिथि निर्मल रानी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। समारोह में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया और राष्ट्र के प्रति गर्व की भावना को जागृत किया। विधायक निर्मल रानी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आज यहां ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। इस पावन अवसर पर, आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करती हूं और उन वीर सैनिकों को भी सलाम करती हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं, आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढी प्रेरणा हासिल करे, इसके लिए अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा हैं। विधायक निर्मल रानी ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया और बताया कि किस प्रकार ये योजनाएं आम नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है। गीता के कर्म के संदेश की इस पावन भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं रहा है। इसी के अनुरूप हम प्रदेश में आपसी प्यार, प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की बयार बहाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मेडल जीतने वाले खिलाडियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। पेरिस ओलम्पिक में भी हमारे देश के खिलाडियों ने सबसे अधिक पदक जीते हैं। झज्जर जिले के खिलाडियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिले के दो खिलाडियों ने तीन पदक जीते हैं। मनु भाकर ने शूटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक हासिल किए हैं व अमन सहरावत ने कुश्ती की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। इन पदक विजेता खिलाडियों को मैं देश का नाम रोशन करने वाली शानदार उपलब्धियों पर अपनी और से बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं।
समारोह के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाडियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों, समाजसेवियों आदि को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपने इतिहास और संस्कृति से जुडने की प्रेरणा भी देते हैं। समारोह के समापन पर राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
समारोह में ये रहें उपस्थित
एसडीएम परमजीत चहल, एसीपी राजेंद्र सिंह, तहसीलदार जगदीश बिश्नोई, नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, बीडीपीओ उमेद सिंह, ईओ संजय रोहिल्ला, नगर परिषद चेयरमैन सरोज राठी, वाइस चेयरमैन राजपाल शर्मा उर्फ पालेराम शर्मा, बीईओ मुन्नी देवी, पार्षद अशोक शर्मा, कविता और पूजा सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

रेवती नगरी व रेजांगला के शौर्य के प्रतीक रेवाड़ी में ध्वजारोहण गौरवमय पल – सुमित्रा चैहान
हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चैहान ने रेवाड़ी में किया ध्वजारोहण
रेवाड़ी, बावल व कोसली में राष्ट्रप्रेम व देशभक्ति के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
हर घर तिरंगा थीम के तहत उपमंडल कोसली में विधायक अटेली सीताराम यादव व बावल में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण
रेवाड़ी, 15 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चैहान ने कहा कि रेवती नगरी व रेजांगला के वीरों के सर्वोच्च बलिदान की धरा रेवाड़ी पर आकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने का जो उन्हें अवसर मिला वह उनके लिए गौरवमयी पल है। स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय ध्वज के गौरवगान और राष्ट्र की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों का स्मरण करने का दिन है। उन्होंने कहा कि अमर शहीद राव तुलाराम जैसी महान विभूतियों व भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों के त्याग और बलिदान की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। युवा पीढ़ी का दायित्व है कि वो वीर सपूतों के बलिदान को चिरस्थायी बनाने के लिए अपने अंदर राष्टड्ढ्र प्रेम व देशभक्ति की भावना को और मजबूत करें। चेयरपर्सन सुमित्रा चैहान गुरूवार को रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित 78वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हर घर तिरंगा अभियान की मुहिम के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत अपना शुभ संदेश दे रही थी। उन्होंने अपने संदेश में जहां देश की एकता व अखंडता को बनाए रखते हुए जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी वहीं देश व प्रदेश के विकास की गौरवगाथा को आमजन के साथ सांझा किया। समारोह में युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को सम्मानित भी किया गया। समारोह से पहले चेयरपर्सन सुमित्रा चैहान ने बावल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर बलिदानियों व वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया। चेयरपर्सन ने अपने संदेश में कहा कि सरकार ने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। यहां मैं आपको बताना चाहूंगी की कि रेवाड़ी जिला वीर सैनिकों की भूमि है और देश की सीमाओं पर रेवाड़ी जिले का सैनिक सजग प्रहरी के रूप में देश की सीमाओं पर खड़ा है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतु 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया है।
जन-जन को सरकार की योजनाओं व सेवाओं का सरल तरीके से मिल रहा लाभ
सुमित्रा चैहान ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है। गीता के कर्म के संदेश की इस पावन भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं रहा है। इसी के अनुरूप हम प्रदेश में आपसी प्यार, प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की बयार बहाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। पिछले लगभग 10 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो।
रेवाड़ी जिला को मोदी सरकार में मिली देश के 22वें एम्स की सौगात
चेयरपर्सन सुमित्रा चैहान ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करते हुए रेवाड़ी जिला को देश की 22वें एम्स की सौगात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने दी है। सरकार द्वारा हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं।
हर वर्ग का ख्याल रख रही प्रदेश की नायब सरकार
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए चिराग योजना चलाई गई है। कौशल रोजगार निगम के तहत कच्चे कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा, कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लेने वाला हरियाणा पहला राज्य – सुमित्रा चैहान
चेयरपर्सन सुमित्रा चैहान ने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को जोड़ दिया गया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना‘ शुरू की गई है।
उपमंडल स्तर पर मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर भी भारत देश की आजादी का त्यौहार 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपमंडल कोसली में मनाए गए उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में अटेली से विधायक सीताराम यादव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं बावल उपमंडल में आयोजित उपमंडलीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई।
यह रहे मौजूद
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, नप चेयरपर्सन पूनम यादव, पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन डा. अरविंद यादव सहित जिला प्रशासन की ओर से आईजी राजेंद्र सिंह, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी गौरव राजपुरोहित, जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव, सीटीएम लोकेश, डीईओ कपिल पूनिया, रोडवेज जीएम देवदत्त, सीएमओ डा.सुरेंद्र यादव, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसपी डाॅ. रविंद्र व डीएसपी पवन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे। समारोह में मंच संचालन साहित्यकार एवं प्राचार्य सत्यवीर नाहडिया द्वारा किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह: एक भारत श्रेष्ठ भारत का दिखा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सार्थक संदेश
मुख्यातिथि को ध्वजारोहण का चित्र त्वरित भेंट कर किया अभिनंदन
रेवाड़ी, 15 अगस्त, अभीतक:- रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। समारोह में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया के नेतृत्व में व सांस्कृतिक टीम की नोडल अधिकारी एवँ प्रवक्ता डा. ज्योत्सना यादव के कुशल मार्गदर्शन में एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी गई। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चैहान ने प्रतिभागी विद्यार्थियों पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया।
समारोह में मुख्य अतिथि को भेंट किया छाया चित्र
जिला प्रशासन की ओर से डीसी अभिषेक मीणा व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने समारोह की मुख्य अतिथि हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चैहान को राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के चंद मिनटों बाद ही राष्ट्रीय ध्वजारोहण का छाया चित्र प्रदान करते हुए उनका जिला में अभिनंदन किया गया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाई दी राष्ट्रीय एकता
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में होली चाइल्ड विद्यालय रेवाड़ी द्वारा जश्न-ए-आजादी नृत्य कदम-कदम बढ़ाए जा…, जैन कवमावि द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य मैं तो नाच-गाणे आई…, रोजलैंड पब्लिक स्कूल द्वारा मिश्रित लोक नृत्य, एमएलपी विद्यालय रेवाड़ी द्वारा पर्यावरण संकल्प नृत्य मत काटा मुझे दुख होता है… तथा पीएम श्री रा.व.मा.वि. रेवाड़ी द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य रत्न कटोरी घी जलै… की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चैहान ने किया सम्मानित
रेवाड़ी, 15 अगस्त, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चैहान ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने एचवीपीएनएल रेवाड़ी के कार्यकारी अभियंता संजय यादव, सामाजिक कार्यों में सराहनीय कार्य के लिए यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, एसआरआई फाउंडेशन की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पूजा कुमारी, पुलिस विभाग से निरीक्षक मुकेश चंद, उप निरीक्षक रामचंद्र, महिला सहायक उप निरीक्षक रचना, सहायक उप निरीक्षक सचिन, स्वास्थ्य विभाग से उप सिविल सर्जन डा अशोक कुमार, सहायक जिला न्यायवादी सचिन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनावास की नुक्कड़ नाटक टीम, थियेटर आर्टिस्ट सतीश कुमार, प्राचार्य डा लक्ष्मी नारायण, जिला रेडक्रास सोसायटी के तहत दीपा भारद्वाज, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से सहायक परियोजना अधिकारी रविंद्र, जिला नागरिक संसाधन सूचना प्रबंधक दीपक चैहान, उपायुक्त कार्यालय से सेवादार अनिल कुमार, एसडीएम कार्यालय बावल से हलका पटवारी अशोक कुमार, रोडवेज विभाग की ओर से जीएम देवदत्त सहित पूरी टीम, खेल विभाग से कोच चरण सिंह, नगर परिषद से सीएसआई सुधीर, सफाई कर्मचारी अजीत व अनिता, हीरो मोटो कैप, मींडा ग्रुप, असाई, यूबी बेवरेज, साईजमस मेडिकेयर, मुसाशी बावल, आरसीसीआई आईएमटी रेवाडी, जीएम पीएनबी, उजाला सिंगनेस अस्पताल, बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन कुसुमलता शर्मा को सम्मानित किया।

 

स्वतंत्रता दिवस पर अभिषेक मीणा ने कैंप कार्यालय में किया राष्टड्ढ्रीय ध्वजारोहण
रेवाड़ी, 15 अगस्त, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने भारत देश की आजादी के पर्व व हर घर तिरंगा अभियान के तहत रेवाड़ी स्थित कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते हुए जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों को याद करते हुए नमन किया। उन्होंने देश की सीमाओं पर मुस्तैदी से तैनात वीर जवानों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए खुशी का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है। हर घर-हर कार्यालय में तिरंगा है। हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा हुआ है। पूरा देश देश भक्ति के रंग में सराबोर है। उन्होंने कहा कि जिला में हर घर तिरंगा अभियान पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। जिलाभर में तिरंगा यात्राएं निकालकर देश की आन-बान-शान तिरंगा के महत्व बारे आमजन को जागरूक किया गया।

 

गाँव भदाना में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे झंडे को लेकर प्रभात फेरी निकली गई
झज्जर, 15 अगस्त, अभीतक:- गाँव भदाना में 15 अगस्त के पावन अवसर पर गाँव के सरपंच पवन कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक श्याम सुंदर, अध्यापक कुकुमल व ग्राम पंचायत के सदस्य व बड़े बुजुर्गों ने मिलकर 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रातःकालीन समय में गाँव में से तिरंगे झंडे को लेकर प्रभात फेरी निकली गई। गाँव के सरपंच पवन कुमार ने सबसे पहले तिरंगे झंडे को फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गाँव के राजकीय प्राथमिक स्कूल प्रांगण में शहीद स्मारक स्थल के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही सभी गाँव के लोगों ने शपथ ग्रहण कर शहीदों को अपना नमन किया। गाँव के बुजुर्ग सहजराम,रामकिशन, वेदपाल व धर्मपाल ने अपना वक्तव्य पेश कर सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनायें भेंट की। गाँव के सरपंच पवन कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स प्राप्त करेगा उसको ग्राम पंचायत भदाना की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। पंचायत के इस फैसले की सभी ने प्रशंसा की। स्कूल के बच्चों व गाँव के मल्टीटेलेंटिड बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रदान कर पूरे वातावरण को देशभक्ति मय बना दिया। इसके बाद अध्यपकों ने पंचायत सदस्यों को साथ में लेकर ग्रुप सोंग में प्रथम आने पर हेमा, कनिष्का, परीशा, एकल कार्यक्रम में हिमांशु की प्रथम पोजीसन आने पर ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। गाँव के बुजुर्ग सहजराम शर्मा ने राजकीय प्राथमिक स्कूल में पंचायत द्वारा वाटर कूलर लगवाने व स्टेज तैयार करवाने पर पंचायत के सभी सदस्यों की तारीफ की। कार्यक्रम में स्टेज संचालन भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में गाँव के सभी गणमान्य व्यक्ति व पंच धर्मेंद्र, राकेश, धर्मपाल, राधाकृष्ण, संगीता, कामनी, अंजू रानी ने साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

देवरखाना स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस- महेश कुमार
बादली, 15 अगस्त, अभीतक:- बादली उपमंडल के गांव देवरखाना में राजकीय उच्च विद्यालय देवरखाना में 78वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सरपंच ज्योति ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में बहुत से वीर सैनिकों ने अपनी जान की आहुति दी है जिसका कर्ज हम कभी नही उतार सकते हम अपने राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा रखने के लिए प्राण की बाजी लगा देंगे इससे पहले कक्षा 10वीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं पूजा ने ध्वजारोहण किया। मेरा पहला स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात लड़कियों को प्रथम पंक्ति में बैठ कर पौधारोपण करवाया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर श्री अजीत सिंह शर्मा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए इनाम वितरित किया। मुख्य अध्यापक श्री महेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से करते हुए धन्यवाद किया इस कार्यक्रम की संयोजक श्री नरेंद्र, अरुण कुमार, प्रवीन कुमार, बबिता, गीता, मोनू, अनुज, मोहित गुलिया, नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, कंवर सिंह,किरण एवं समस्त विद्यालय परिवार के साथ साथ गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण
पन्ना-पवई, 15 अगस्त, अभीतक:- आज शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा विकासखंड पवई जिला पन्ना के प्रांगण में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया तथा इस अवसर पर क्रांतिकारी वीर शहीदों की याद में पौधारोपण किया गया। इस दिवस की पूर्व संध्या पर भी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या माया खरे ने बच्चों को क्रांतिकारियों के बलिदान के महत्व को बताते हुए उन्हें तन-मन-धन से कर्तव्य पथ पर ईमानदारी से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

सभी देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
बहादुरगढ, 15 अगस्त, अभीतक:- आज बहादुरगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह ने अपने पैतृक गाँव आसौदा के सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और शहीद मंगलीराम की समाधि पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले अमर सेनानियों को कोटिशः नमन किया। विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 150 बेटियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एडवोकेट बलबीर सिंह जी ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया और कक्षा 1 से 12वीं तक में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली 70 बेटियों को भी सम्मानित किया। साथ ही, विद्यालय के प्रिंसिपल जगवीर सिंह जी और पूरे स्टाफ को भी सम्मानित किया गया, और गाँव की एक साल से कम आयु वाली बेटियों और उनकी माताओं को भी सम्मानित किया गया। बलबीर सिंह ने इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों और गाँववासियों को स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की प्रेरणादायक गाथाओं से अवगत कराया और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का स्मरण किया। उनका यह कदम देश के प्रति उनकी गहरी निष्ठा और सम्मान को दर्शाता है।

बेरी में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह’
माता भीमेश्वरी देवी की धरा पर ध्वजारोहण से हो रही गर्व की अनुभूति – वेदप्रकाश फुला
स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी बलिदानियों की गौरवगाथा – बोले मुख्य अतिथि
बेरी में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में हरको फेड हरियाणा के चेयरमैन वेदप्रकाश फुलां ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी’
बेरी, 15 अगस्त, अभीतक:- हर घर तिरंगा थीम के साथ भागलपुरी चैक स्थित खेल स्टेडियम में गुरुवार को 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हरको फेड हरियाणा के चेयरमैन वेदप्रकाश फुलां ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी और हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने एसीपी अनिल कुमार के साथ परेड का निरीक्षण भी किया। इस बीच कार्यक्रम में पहुँचने पर एसडीएम रविंद्र मलिक ने मुख्य अतिथि का उपमंडल प्रशासन की तरफ से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वेदप्रकाश फुलां ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के साथ-साथ उन जांबाज जवानों को नमन किया,जिन्होंने आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। उन्होंने कहा कि आज बेरी में माता भीमेश्वरी देवी की पावन धरा पर ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया गया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने किसानों का आबियाना माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, अंत्योदय के जीवन को सुगम करना ही सरकार का लक्ष्य है। उज्जवला योजना के तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। इससे अधिक की राशि हर माह लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से वापस दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पेरिस ओलम्पिक में भी हमारे खिलाडियों ने सबसे अधिक पदक जीते हैं, झज्जर जिले के दो खिलाडियों ने तीन पदक जीते हैं। मनु भाकर ने शूटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक हासिल किए है व अमन सहरावत ने कुश्ती की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को देश का नाम रोशन करने वाली शानदार उपलब्धियों पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसडीएम रविंद्र मलिक ने मुख्य अतिथि एवं हरको फेड के चेयरमैन वेदप्रकाश फुलां को उपमंडल प्रशासन की तरफ से शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया।
मार्च पास्ट,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बांधा समां
समारोह में सरस्वती शिशु मंदिर, बेरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल, बीआरपीएस दुजाना, सीआर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा,राजकीय माध्यमिक विद्यालय माजरा सहित बेरी उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए देशभक्ति गीत, समुह गान,समूह नृत्य की शानदार तरीके से प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी, जबकि हरियाणा पुलिस,होमगार्ड और एनसीसी कैडिटों और स्काउट की टुकड़ी ने परेड में भाग लिया। नशा मुक्ति पर आधारित कार्यक्रम में दर्शकों का जोश देखते ही बन रहा था। बेरी स्कूल के छात्र सत्यवान ने देश भक्ति रागनी से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने गांव दुजाना में पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा नम्बरदार के आवास पर ग्रामीणों से मुलाकात की।
इन गणमान्य व्यक्तियों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानी ओमप्रकाश निवासी डीघल के अलावा कार्यक्रम में विभिन्न विधाओ में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों और सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
समारोह में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान, समाजसेवी देवेंद्र उर्फ बिल्लू कादियान, पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा नम्बरदार, प्रदीप अहलावत, राजेन्द्र शर्मा बाघपुर, रेणुका पंडित, मंडल अध्यक्ष हरीश दलाल, दिनेश शर्मा, अशोक शर्मा बाकरा, एससी मोर्चा सचिव नीतू रानी,रविंद्र कौशिक दूबलधन,गौशाला प्रधान राजीव मित्तल,नितिन बंसल, भाजपा महिला नेत्री राजबाला रानी के अलावा उपमंडल प्रशासन की ओर से बीडीपीओ राजाराम, नायब तहसीलदार जोगेंद्र धनखड़, नगरपालिका सचिव ललित गोयल, बीईओ अशोक कादयान, कृषि अधिकारी डॉ अशोक रोहिल्ला, एसईपीओ सत्यवान सिंह, सीडीपीओ सबिता मलिक, एएसआर बिजेंद्र नांदल, शिक्षा विभाग से रविंद्र कौशिक, जेई रोहित लोहचब, अनामिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।