



एल. ए. में पीरियॉडिक टेस्ट फर्स्ट एक्जाम व मैनेजमेंट टेस्ट परिणाम को लेकर बच्चों के लिए पीटीएम का किया आयोजन
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल, सेक्टर -9, झज्जर में पीरियॉडिक टेस्ट फर्स्ट एक्जाम व मैनेजमेंट टेस्ट परिणाम को लेकर कक्षा थर्ड से बाहरवी के बच्चों के लिए पीटीएम का आयोजन किया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि बच्चों के लिए परफॉर्मेंश को लेकर सभी बच्चों की यह परीक्षा ली गई। जिसका परिणाम सभी अभिभावकों को पेश किया गया। बच्चों के सर्वागींण विकास को लेकर अभिभावकों को अध्यापकों ने अभी सुझाव दिए व उनके सुझावों को नोट किया गया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने सभी अभिभावकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस पीटीएम की सार्थकता के बारे में बताया । स्कूल डायरेक्टर जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने सभी अभिभावकों को स्कूल प्रांगण में पहुँचनें पर आभार व्यक्त किया। इस पीटीएम को सफल बनाने में एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव,डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।

निर्विरोध नवीन शर्मा चुने गए रेवाड़ी मीडिया क्लब के प्रधान
शर्मा ने पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का किया आह्वान
रेवाड़ी, 16 अगस्त, अभीतक:- स्वतंत्रता दिवस के दिन वीरवार को रेवाड़ी मीडिया क्लब की बैठक गढ़ी बोलनी रोड स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह मे हुई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्याम बाठला की अध्यक्षता में जहां संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई, वही सभा के नए प्रधान पद के चुनाव भी कराए गए। निर्विरोध संपन्न हुए इस चुनाव में नवीन शर्मा को प्रधान चुना गया। सभी मौजूद पत्रकार साथियों ने फूल माला पहनकर शुभकामनाए दीं और नवीन को अपनी कार्यकारिणी के गठन का अधिकार भी दिया। इस दौरान अधिकतर पत्रकार लोक निर्माण विश्राम ग्रह में मौजूद रहे। नवीन ने निर्विरोध प्रधान चुने जाने पर सभी वरिष्ठ साथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि जो विश्वास आपने मेरे ऊपर दिखाया है, उस पर पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरने का काम करुंगा। वहीं संगठन को मजबूत करने के लिए सभी वरिष्ठ साथियों के मागदर्शन से अन्य साथियों को रेवाड़ी मीडिया क्लब में जोड़ने का प्रयास रहेगा। नवीन को प्रधान बनाए जाने पर कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल, कोसली विधायक लक्ष्मण यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पूर्व सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री पंडित रामबिलास शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव, इनेलो जिला प्रधान राजपाल यादव, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट जसबीर यादव एवं कई राजनीतिक और सामाजिक संगठन के लोगों ने बधाई दी।


आसौदा के राजकीय कन्या स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि एडवोकेट बलबीर सिंह के शिरकत करने से संबंधित फोटो।
वीर शहीदों का ऋणी रहेगा राष्ट्र – एडवोकेट बलबीर सिंह
एडवोकेट बलबीर सिंह ने हलके के गांव आसौदा में राजकीय कन्या विद्यालय में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
एडवोकेट बलबीर सिंह ने छात्राओं, बेटियों व माताओं का सम्मान किया
बहादुरगढ़, 16 अगस्त, अभीतक:- वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट बलबीर सिंह ने हलके के गांव आसौदा के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने शहीद मंगलीराम की समाधि पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। स्कूल में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था और तब से ही 15 अगस्त का दिन पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाकर आजादी के आंदोलन में शहीद हुए सभी वीरों को नमन किया जाता है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा की राष्ट्र सदा उन वीर शहीदों का ऋणी रहेगा जिन्होंने आजादी के आंदोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया तथा आजादी के बाद भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीर शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक नागरिक के मन में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया गया था जिसके अंतर्गत 11 से 15 अगस्त तक स्कूल, कॉलेज, व्यापारिक संस्थान, व घरों पर लोगों ने तिरंगा लगाकर आजादी के नायकों को सम्मान के साथ याद करते हुए वीर शहीदों को नमन किया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने छात्राओं को एकता में अखंडता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमारे मन में पहले राष्ट्र और उसके बाद परिवार की भावना होनी चाहिए ताकि भारत देश पूरे विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सके। स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में 150 छात्राओं द्वारा राष्ट्र व देश भक्ति से सरोबार कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर एडवोकेट बलबीर सिंह ने कक्षा पहली से 12वीं तक परीक्षा परिणाम में पहले ,दूसरे व तीसरे स्थान पर रही 70 बेटियों को सम्मानित किया। समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि एडवोकेट बलबीर सिंह ने स्कूल के प्राचार्य जगवीर सिंह व समस्त स्टाफ का भी सम्मान किया। इसके अलावा एडवोकेट बलबीर सिंह ने एक वर्ष व इससे कम की बेटियों व माताओं का भी सम्मान किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि एडवोकेट बलबीर सिंह का स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।


धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ती है भाईचारे की भावना – राजकुमार कटारिया
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- महापुरुषों की कोई जाति नहीं होती, उन पर सभी का हक होता है। यह बात भाजपा नेता राजकुमार ने शुक्रवार को शहर के प्रेम मंदिर में चतुर्थ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने से एकता व भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को भी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए प्रेरित करें ताकि वे नशा आदि गतिविधियों से भी दूर रह सकें। श्री लैय्या बिरादरी सेवार्थ समिति व श्री प्रेम मंदिर ट्रस्ट के इस वार्षिकोत्सव में पहुंचने पर राजकुमार कटारिया को लैय्या बिरादरी के पदाधिकारी उमेश नंदवानी, हरबंस लाल, किशनलाल शर्मा, हिमांशु हंस आदि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
Transfer list of Naib Tehsildars-1



ह्यूमन हेल्थ वेलफेयर ट्रस्ट व रेलवे सुरक्षा बल जीआरपी वार्डन संगठन रेवाड़ी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया
रेवाडी, 16 अगस्त, अभीतक:- ह्यूमन हेल्थ वेलफेयर ट्रस्ट रेवाड़ी रेलवे सुरक्षा बल जीआरपी वार्डन संगठन रेवाड़ी द्वारा रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने बताया कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य को सभी लोगों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए इससे किसी अन्य व्यक्ति को जीवनदान मिलता है तथा रक्तदान करने वाले को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि उन्हें रक्तदान शिविर की प्रेरणा महा निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल जयपुर ज्योति कुमार सतीजा से मिली और उन्हें का अनुकरण करते हुए हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल रेवाड़ी निरीक्षक व वी के जांगड़े, हरियाणा राज्य ब्लड डोनेशन सब कमेटी के सदस्य व ह्यूमन हेल्प वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक बलजीत सैनी, प्रधान अजीत शर्मा, दीपक लाल,नीरज यादव प्रदीप कुमार हेमंत राठी, दीपक सैनी, चिराग सैनी, दिनेश वशिष्ठ, प्रकाश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल तथा आरपीएफ मित्र एवं रेल वार्डन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य रमेश वशिष्ठ मुख्य रूप से मौजूद रहे। ह्यूमन हेल्प वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।


लोगों ने घरों की छतों पर तिरंगा फहराकर दिया अनेकता में एकता का परिचय – राजकुमार कटारिया
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- देश को आजाद कराने में अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। इसलिए हमें उनके बलिदान को कभी भुलाना नहीं चाहिए। यह बात भाजपा नेता राजकुमार कटारिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुंडाहेड़ा के विद्यार्थियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए। स्कूल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे राजकुमार कटारिया ने ध्वजारोहण करते हुए कहा कि हमें देश की आन, बान और शान को बनाए रखने के मामल में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिलावासियों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन कर जहां लोगों को जागरुक किया गया वहीं अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहराकर अनेकता में एकता का परिचय दिया है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले सभी वीर शहीदों को नमन किया। इससे पहले स्कूल प्राचार्य सतबीर सिंह व जिला पार्षद संजय जांगड़ा द्वारा जहां राजकुमार कटारिया का फूलमालाओं से स्वागत किया वहीं स्कूली छात्रा द्वारा तिलक लगाकर उनका अभिनंदन भी किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुकेश नागपाल व महावीर कटारिया भी मौजूद रहे।

निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने में चुनाव दलों की अहम भूमिका – एडीसी
एडीसी ने राजनीतिक दलों की मीटिंग में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ की मीटिंग
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में राजनीतिक पार्टियों की अहम भूमिका है। राजनीतिक पार्टियों का पारदर्शी, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुके है और राजनीतिक पार्टियों का प्रचार अभियान भी तेज होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी संपन्न करवाया जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन हो चुका है, 16 अगस्त तक इन सूचियों के लिए दावे व आपत्तियां दर्ज की गई हैं। अब 26 अगस्त को दावे व आपत्तियों के निपटान उपरांत 27 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। यह जानकारी एडीसी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठक में दी। अवसर पर एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव के अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व चुनाव कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।


भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की ओर से हरियाणा के 15वीं विधानसभा आम चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की ओर से हरियाणा के 15वीं विधानसभा आम चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही संपूर्ण हरियाणा प्रदेश सहित झज्जर जिला में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 को चुनाव होंगे तथा शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, जिसकी सभी को सख्ती से पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला की चार विधानसभा सीट बेरी, बहादुरगढ़, झज्जर और बादली के लिए चुनाव होंगे। ऐसे में हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से गुरूवार 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा गुरूवार 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत मंगलवार 1 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा शुक्रवार 4 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
शांतिपूर्ण चुनाव कराना मुख्य लक्ष्यरू जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएगी।

रिलायंस ने धूमधाम से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- रिलायंस मॉडल इकोनामिक टाउनशिप तथा रिलायंस फाउंडेशन ने दादरी तोए सेक्टर 5 स्थित कार्यालय में 15 अगस्त को 78 वां स्वतंत्रता दिवस 105 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराकर बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाइस प्रेसिडेंट कर्नल रोमेल राज्याण तथा विशिष्ठ अतिथि के रुप मे रंग महल कंपनी के सीईओ राकेश सचदेवा व राधेश्याम रहे। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी व उपस्थित जनसमुहो को रिलायंस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व उपस्थित सेवानिवृत्ति सैनिकों को देश के सच्चे सपूत बताया। श्री सचदेवा ने कहा कि हमें अपने वीर सैनिकों के अनेक बलिदानों के उपरांत ही हमें आजादी मिली है हमें इस पर्व को विशेष गौरव के साथ मनाना चाहिए। इस अवसर पर मॉडल इकोनामिक टाउनशिप प्रोजेक्ट क्षेत्र से आए अनेक ग्रामीणों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, राजकीय स्कूल मुंडाखेड़ा, पेल्पा,बामनोला, दादरी तोए आदि स्कूलों ने भी हिस्सा लिया। गांव लोहट तथा बाढ़सा की महिलाओं ने विशेष भागीदारी की, इस अवसर पर संदीप मास्टर सरस्वती ओमवती पूजा हिमानी उमा प्रनील, प्रंजली शकुंतला सुनीता आदि अध्यापक उपस्थित रहे। रिलायंस की ओर से सोमवीर सुखाला, अरविंद लोकेश कापसे संजय गुलाटी राजकुमार मनीष शिवकुमार वीरेंद्र अनिल शर्मा तथा अक्षय व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

जननायक जनता पार्टी ने कवंरभान उर्फ मिंटू ठेकेदार को बनाया झज्जर का प्रभारी
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- जननायक जनता पार्टी द्वारा कवंरभान उर्फ मिंटू ठेकेदार खेड़ी आसरा को हल्का झज्जर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर कवंरभान उर्फ मिंटू ठेकेदार खेड़ी आसरा ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चैटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला, प्रदेश प्रभारी़े राकेश जाखड़ और झज्जर जिला अध्यक्ष उपेंद्र कादयान का आभार जताया है और कहा हे कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व को वे विश्वास दिलाते हैं कि अपनी जिम्मेवारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा।


हरियाणा में चुनाव आयोग की पीसी के बाद क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने की हड़ताल स्थगित’
01 अक्टूबर को हरियाणा में होंगे विधानसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू’
सम्मानजनक वेतनमान की मांग के लिए 5 दिनों तक चली सफल हड़ताल
आज आचार संहिता लगने पर की गई स्थगित’
मौजूदा सरकार से लिपिक वर्ग हुआ खासा नाराज’
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सम्मानजनक वेतनमान के लिए जारी हड़ताल को स्थगित कर दिया है,एसोसिएशन के राज्य प्रधान बलजीत जुन ने चुनाव आयोग अनुसार 01 अक्टूबर 2024 को हरियाणा विधानसभा चुनाव होंगे और आज से ही हरियाणा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिसका पालन करते हैं क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने लिपिक वर्गीय कर्मचारीयों की जायज मांग के 12 अगस्त से पूरे प्रदेश में सभी जिलों के लघु सचिवालय के सामने शुरू की गई हड़ताल को स्थगित कर दिया है,राज्य प्रधान ने मौजूदा सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए, लिपिक वर्ग के हकों लड़ाई लड़ रहे सभी विभागों, बोर्डों नगर निकायों और विश्वविद्यालयों के लिपिकीय कर्मचारियों का धन्यवाद किया।’
हरियाणा विधानसभा के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर को
4 अक्टूबर को होगी मतगणना, 5 सितंबर से नामांकन
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। वोटिंग 1 अक्टूबर और काउंटिंग यानी मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त (ब्म्ब्) राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा चुनाव में नामांकन के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगा। इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन भरने का अंतिम दिन 12 सितंबर होगा। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी। 16 सितंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। चुनावों के ऐलान के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। हरियाणा में पिछले 3 बार से 12 सितंबर के बाद इलेक्शन की घोषणा होती रही है। नतीजे 15 अक्टूबर के बाद आते रहे हैं। इस बार घोषणा 1 महीने एडवांस हो रही है। सीईसी राजीव कुमार ने यह भी बताया कि 27 अगस्त को हरियाणा की फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी। जिन लोगों ने वोटर कार्ड नहीं बनवाए हैं, उनके पास अभी भी समय है। नामांकन शुरू होने से पहले वे आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त की 6 अहम बातें’
1. सीईसी ने कहा कि देश में पहली बार स्लम और मल्टीस्टोरीज हाउसिंग सोसाइटीज में पोलिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत शामिल हैं। ये शहरी इलाके हैं।
2. उन्होंने कहा कि सभी बूथों में पीने के पानी, मेल और फीमेल बाथरूम, कतारों के खड़े लोगों के लिए शेड की व्यवस्था होगी।
3. 85 से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी। इसमें पॉलिटिकल पार्टी के एजेंट्स साथ जा सकते हैं। इसकी वीडियोग्राफी होगी।
4. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हरियाणा में 10 हजार 321 मतदाता सौ साल की उम्र से ऊपर हैं। हम उन्हें नमन करते हैं।
5. सीईसी ने आगे कहा कि ड्रग्स और शराब को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। सभी 20,629 पोलिंग स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
6. हरियाणा एथलीट्स की लैंड है। यहां के खिलाड़ियों ने ओलिंपिक में देश का नाम चमकाया है। मतदान बढ़ाने में भी उनका सहयोग रहेगा।
सैनी सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर तक
2019 में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 21 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था। राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म होगा।

राज्य में 2 टर्म से सरकार चला रही भाजपा’
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा में अभी भाजपा की सरकार चल रही है। 2014 में भाजपा ने 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। इसके बाद 2019 में भाजपा बहुमत से चूक गई। भाजपा को 40 ही सीटें मिली लेकिन जजपा के साथ गठबंधन कर भाजपा ने सरकार बना ली। हालांकि दो महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर सहमति न बनने की वजह से गठबंधन टूट चुका है। भाजपा निर्दलीय और गोपाल कांडा की हलोपा की मदद से सरकार चला रही है। कांग्रेस के भले ही 29 विधायक हैं लेकिन इनमें से तोशाम की विधायक किरण चैधरी भाजपा में शामिल हो चुकी हैं।
भाजपा जल्दी उम्मीदवार घोषित करेगी
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा जल्द उम्मीदवार घोषित करेगी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा अपने उम्मीदवारों को प्रचार के लिए खुला टाइम देना चाहती है। इसके लिए अब किसी भी वक्त भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। हरियाणा में भाजपा सरकार के 2 टर्म में मनोहर लाल खट्टर सीएम बने। हालांकि दूसरी टर्म में उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले हटाकर नायब सैनी को सीएम बना दिया गया। हरियाणा में भाजपा सरकार के 2 टर्म में मनोहर लाल खट्टर सीएम बने। हालांकि दूसरी टर्म में उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले हटाकर नायब सैनी को सीएम बना दिया गया।
भाजपा में नायब सैनी करेंगे अगुआई, कांग्रेस में हुड्डा-सैलजा की लड़ाई
हरियाणा विधानसभा चुनाव को भाजपा सीएम नायब सैनी की अगुआई में लड़ेगी। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह कुछ दिन पहले पंचकूला में ऐलान कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस में अभी सीएम कुर्सी को लेकर लड़ाई चल रही है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा इसके प्रबल दावेदार हैं लेकिन सिरसा सांसद कुमारी सैलजा भी रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह की मदद से इसके लिए दावा ठोक रही है। कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर किसी को सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है।
इनेलो बसपा गठबंधन विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से है तैयार – अभय सिंह चैटाला
समय से पहले चुनाव की घोषणा हरियाणा की भाजपा सरकार की बौखलाहट दर्शाती है, अगर समय पर चुनाव होते तो विधानसभा का सत्र बुलाना पड़ता और भाजपा सरकार सत्र का सामना नहीं करना चाहती थी
आज हरियाणा में लोगों के सामने इनेलो बसपा गठबंधन सबसे विश्वसनीय विकल्प है और जनता इनेलो बसपा पर अपना भरोसा जताकर गठबंधन की सरकार बनाने को पूरी तरह से तैयार है
चंडीगढ़, 16 अगस्त, अभीतक:- मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की घोषणा करने का स्वागत करते हुए इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। समय से पहले चुनाव की घोषणा हरियाणा की भाजपा सरकार की बौखलाहट को भी दर्शाती है क्योंकि अगर समय पर चुनाव होते तो सरकार को विधानसभा का सत्र भी बुलाना पड़ता और भाजपा सरकार विधानसभा सत्र का सामना नहीं करना चाहती थी। अगर विधानसभा सत्र होता तो इनेलो पार्टी भाजपा सरकार द्वारा किए गए गलत कामों का कच्चा चिट्ठा सदन में रखती जिससे भाजपा सरकार की फजीहत होना तय था। भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर को हटा कर नायब सैनी को मुख्यमंत्री ओबीसी मतदाताओं को रिझाने और उनको अपने पक्ष में करने के लिए बनाया था। लेकिन भाजपा सरकार की यह चाल भी पूरी तरह से विफल रही है। नायब सैनी कुल 76 दिन के लिए मुख्यमंत्री रहे और इन्होंने इस दौरान हरियाणा की जनता के लिए कोई काम नहीं किया उलटा सारा ध्यान अखबारों और मीडिया में बड़े बड़े विज्ञापन देने में लगा दिया। विज्ञापनों में सिवाय झूठे प्रचार के कुछ नहीं था। आज ओबीसी ही नहीं बल्कि हरियाणा के सभी वर्ग भाजपा की कार्यशैली से बेहद परेशान हो चुके हैं और भाजपा को अबकी बार जड़ से उखाड़ फेंकने को तैयार बैठे हैं। आज हरियाणा में लोगों के सामने इनेलो बसपा गठबंधन सबसे विश्वसनीय विकल्प है और जनता इनेलो बसपा पर अपना भरोसा जताकर गठबंधन की सरकार बनाने को पूरी तरह से तैयार है। इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही पहली कलम से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा।


हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम थीम के साथ अवश्य लगाएं -डा. बनवारी लाल
रेवाड़ी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण के दौरान लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने किया आह्वान
जिला प्रशासन की ओर से रेवाड़ी में जनभागीदारी से चलाया गया मेगा प्लांटेशन ड्राइव
एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ रहा प्रदेशवासी, बोले लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल
रेवाड़ी, 16 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा सरकार में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ राष्ट्रव्यापी अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया है। हरियाणा सरकार ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर है। सरकार की ओर से आज प्रदेशभर में महा पौधारोपण अभियान चलाकर पौधारोपण किया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश का हर नागरिक ‘एक पेड़ मां के नाम’ से जुड़ रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि सभी अपनी मां के नाम से एक पेड़ अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण करते हुए पर्यावरण संरक्षण में आहुति डालें। लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल शुक्रवार को वन विभाग की ओर से रेवाड़ी शहर के रेजांग ला पार्क के नजदीक ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत चलाए गए मेगा प्लांटेशन ड्राइव में बतौर मुख्य अतिथि पौधारोपण करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे जनभागीदारी के कार्यों से ही स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण का माहौल बनता है। ऐसे में पौधारोपण कर न केवल हम पर्यावरण को बचाएंगे बल्कि वानिकीकरण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के प्रति सरकार गंभीर है और यह अभियान लगातार चलता रहेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश के जिला कैथल में आयोजित राज्य स्तरीय मेगा प्लांटेशन ड्राइव का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के जन-जन से इस मेगा प्लांटेशन ड्राइव से जुड़ने का आह्वान किया। अभियान में रेजांग ला पार्क समिति सहित अन्य सामाजिक समितियों व विद्यालयों ने भी भागीदारी निभाते हुए पौधारोपण किया गया।
जलवायु परिवर्तन को रोकने का काम करेगा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान
लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने सभी नागरिकों से इस महा अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी पौधारोपण करने उपरांत अपनी माता जी, अपने परिजन को साथ लेकर सेल्फी लें और उसे पोर्टल पर अपलोड करें। इससे अन्य लोग भी पौधारोपण के प्रति प्रेरित होंगे। शासन-प्रशासन द्वारा बताए गए निर्धारित स्थानों पर पौधे लगाएं, प्रशासन व सरकार द्वारा उनकी देखभाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी के बारे में भी सोचना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण आज पूरी दुनिया के लिए चिंता बना हुआ है। कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड ने ओजोन के स्तर को कम करने का काम किया है, जिससे पृथ्वी पर गर्मी बढ़ने लगी है और जलवायु परिवर्तन को अनुभव किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान जलवायु परिवर्तन को रोकने का काम करेगा।
पौधों का अपने बच्चों की तरह करें पालन – लोक निर्माण मंत्री
लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान केवल अभियान न रहकर अब पूरे देश में जन आंदोलन बन गया है। यह अभियान हमारी मां और धरती मां के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण हैं। आज पूरे देश में हर व्यक्ति अपनी मां और धरती मां दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पौध-रोपण करना सरल है, लेकिन उन्हें बड़ा करना कठिन। पौध-रोपण करने वाले सभी प्रतिभागियों से आग्रह है कि उनके द्वारा लगाएं गए पौधों का अपने बेटों की तरह पालन करें। यह पौधा आगे चलकर एक मां की तरह आपकी चिंता व देखभाल करेगा। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में इतने बड़े स्तर पर पौधे लगाना अपने आप में अभूतपूर्व हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अनूठे आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई और शुभकामनाएं दी।
रेवाड़ी में वन क्षेत्र को बढ़ावा दे रहा जिला प्रशासन – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान हम सबके लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि हम सबको पर्यावरण संरक्षण के प्रति सोचना चाहिए और अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से रेवाड़ी में वन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। रेवाड़ी जिला ने जनभागीदारी से पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री श्री मोदी के सपने को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया है। जिला में एक साथ दो लाख पौधे लगाने का अभियान प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव, डीएफओ दीपक प्रभाकर पाटिल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त – डीसी
सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान को मिलेगा 5 लाख रुपए का पुरस्कार
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार
रेवाड़ी, 16 अगस्त, अभीतक:- केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए 31 अगस्त ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इच्छुक पशुपालक 31 अगस्त तक राष्ट्रीय अवार्ड पोर्टल ंूंतके.हवअ.पद के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत, दूध उत्पादक किसानों, डेयरी सहकारी समितियोंध्एफपीओ और कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों (एआईटी) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस विभाग ने 2024 के दौरान तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान करने का क्रम जारी रखते हुए पंजीकृत स्वदेशी मवेशी, मुर्रा भैंस नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस), दूध उत्पादक कंपनी (एमपीसी), डेयरी किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) व सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) को इसमें शामिल किया है। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 में पहली दो श्रेणियों यानी सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएसध्एफपीओध्एमपीसी को योग्यता प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें प्रथम स्थान के लिए पांच लाख रुपए, दूसरे स्थान के लिए तीन लाख रुपए व तीसरे स्थान के लिए दो लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी के मामले में तीनों श्रेणियों को योग्यता प्रमाणपत्र और एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवंबर के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। पात्रता मानदंड और नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइटंूंतके.हवअ.पद पर देखी जा सकती हैं।
सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन – डीसी
पुरस्कार के तहत संस्थान को 51 लाख व व्यक्तिगत स्तर पर मिलेंगे 5 लाख नकद
रेवाड़ी, 16 अगस्त, अभीतक:- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और संस्थानों को वर्ष 2025 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के लिए सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्ति एवं संस्थान 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भारत में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान और निस्वार्थ सेवा को मान्यता देने तथा उन्हें सम्मानित करने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार नामक एक वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है। इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है। इस पुरस्कार में चयनित संस्था को 51 लाख रुपए नगद और एक प्रमाण पत्र तथा व्यक्तिगत मामले में 5 लाख रुपये नगद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के लिए केवल भारतीय नागरिक और भारतीय संस्थान ही आवेदन के पात्र होंगे। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी व आवेदन के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट अवार्डसडॉटजीओवीडॉटइन पर विजिट कर सकते हैं।


जिला में नॉन स्टॉप जारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान
एक विभागीय पार्टी व 5 सूचीबद्ध पार्टी रोजाना गांव-गांव दे रही दस्तक
जिला में 31 अगस्त तक जारी है नॉन स्टॉप हरियाणा सरकार के विशेष प्रचार अभियान का द्वितीय चरण
रेवाड़ी, 16 अगस्त, अभीतक:- नॉन स्टॉप हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में शुरू किया गया विशेष प्रचार अभियान द्वितीय चरण के तहत 31 अगस्त तक नॉन स्टॉप जारी रहेगा। विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में व रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में दूसरे चरण के तहत एक माह तक चलने वाले विशेष प्रचार अभियान में भजन पार्टी कलाकार रेवाड़ी जिला के ग्रामीण क्षेत्र को कवर करते हुए आमजन को हरियाणवी लोक शैली में नॉन स्टॉप हरियाणा सरकार की योजनाएं व उपलब्धियां गिनवाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के मद्देनजर एक विभागीय भजन पार्टी तथा 5 सूचीबद्ध भजन पार्टी द्वारा लोगों को वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से रूबरू कराया जा रहा है। विशेष प्रचार अभियान के तहत रेवाड़ी जिला के सभी विकास खंडों रेवाड़ी, बावल, नाहड़, जाटूसाना, खोल, डहीना व धारूहेड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टी द्वारा प्रत्येक दिवस पर एक गांव में प्रभावी रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में आमजन को हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सुविधाओं, सेवाओं व योजनाओं के साथ ही जनहितकारी उपलब्धियों के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार के द्वारा जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी उनके घर द्वार तक जागरूकता माध्यम से पहुंचाना ही विशेष प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
यह रहेगा विशेष प्रचार अभियान का आगामी शेड्यूल
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने विशेष प्रचार अभियान के द्वितीय चरण के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि भजन पार्टी शनिवार 17 अगस्त को खरखड़ी, देवलावास, बास रतनथल, मुरलीपुर, मामडिया ठेठर व जोनियावास में, मंगलवार 20 अगस्त को खेड़ामुरार, ढालियावास, सहादतनगर, मुसेपुर, मामडिया आसमपुर व कसौली में, बुधवार 21 अगस्त को मंगलेश्वर, गंगायचा अहीर, शादीपुर, नांगलिया रणमौख, मायन व काठूवास में, गुरूवार 22 अगस्त को गांव मोहम्मदपुर, गिंदोखर, सुर्खपुर, रसूली, नांधा व खलियावास में, शुक्रवार 23 अगस्त को नरसिंहपुर गढ़ी, गोकलपुर, उष्मापुर, शाीदपुर, राजपुरा इस्तमुरार व पंच गांव में तथा शनिवार 24 अगस्त को पनवाड़, हुसैनपुर, भोतवास अहीर, सीहास, शहबाजपुर इस्तमुरार व राजपुरा आलमगीरपुर में, सोमवार 26 अगस्त को गांव पातूहेड़ा, रामगढ़, बोहका, सूमाखेड़ा, आलियावास व साल्हावास में, मंगलवार 27 अगस्त को रघुनाथपुरा, रामपुरा, डहीना, टहना, बांस व सुनारिया में, बुधवार 28 अगस्त को साबन, जाट सायरवास, दखौरा, जैनाबाद, बिटौड़ी व ततारपुर खालसा में, गुरूवार 29 अगस्त को गांव सांझरपुर, जाटी, देहलावास, मोतला कलां, औलांत व फतेहपुरी में, शुक्रवार 30 अगस्त को शेखपुर, कालाका, ढाणी ठेठरबाद, मोतला खुर्द, सुंदरोज व गोठड़ा में तथा शनिवार 31 अगस्त को सूबासेड़ी, कालूवास, दीदौली, मूंदी, ढाणी सुंदरोज व गुलाबपुरा में पहुंचकर आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग ने की 15वीं हरियाणा विधानसभा आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा – डीसी
हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट पर 1 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 4 अक्टूबर को घोषित होंगे नतीेजें
डीसी अभिषेक मीणा ने ली चुनाव प्रक्रिया में शामिल संबंधित अधिकारियों की बैठक
जिला रेवाड़ी की तीन विधानसभा सीट 72-बावल, 73 कोसली व 74 रेवाड़ी के लिए होंगे चुनाव
रेवाड़ी, 16 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की ओर से हरियाणा के 15वीं विधानसभा आम चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही संपूर्ण हरियाणा प्रदेश सहित रेवाड़ी जिला में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है। डीसी अभिषेक मीणा शुक्रवार को विधानसभा आम चुनाव के चुनाव के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 को चुनाव होंगे तथा शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, जिसकी सभी को सख्ती से पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला की तीन विधानसभा सीट 72-बावल, 73 कोसली व 74 रेवाड़ी के लिए चुनाव होंगे। ऐसे में हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से गुरूवार 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा गुरूवार 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत मंगलवार 1 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा शुक्रवार 4 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
शांतिपूर्ण चुनाव कराना मुख्य लक्ष्य – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला में विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी उम्मीदवार को पैसों का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा और विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों अथवा उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले हर खर्च की पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। उम्मीदवार जाति और धर्म के आधार पर वोट डालने की अपील न करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव लडने वाली सभी पार्टियों व उम्मीदवारों को चुनाव कैंपेन के दौरान व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचना चाहिए। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व बिना प्रलोभन के चुनाव करवाना भारत निर्वाचन आयोग की प्रमुख प्राथमिकता है जिसकी अनुपालना प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से सुनिश्चित की जाएगी।
शहरी क्षेत्रों में शहरी निकाय व ग्रामीण क्षेत्र में डीडीपीओ हटवाएं प्रचार सामग्री
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों से सम्बन्धित सरकारी संपत्तियों पर प्रचार-प्रसार की सामग्री को हटवाने के नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ एवं एसडीएम को निर्देश दिए है कि गांव और शहरों से प्रचार-प्रसार सामग्री हटवाने के लिए टीमों का गठन करें और नियमानुसार राजनीतिक पार्टियों से संबंधित और सरकार के विकास कार्यों से संबंधित सामग्री को हटवाएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र के लिए जिला नगर आयुक्त को निर्धारित अवधि में प्रचार सामग्री हटवाने के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रचार-प्रसार सामग्री हटवाने के बाद प्रमाण पत्र भी देने को कहा। बैठक में एसडीएम एवं एआरओ रेवाड़ी विकास यादव, सीटीएम लोकेश कुमार, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार चुनाव अजय कुमार उपस्थित रहे।


निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने में चुनाव दलों की अहम भूमिका – एडीसी
एडीसी ने राजनीतिक दलों की मीटिंग में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ की मीटिंग
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में राजनीतिक पार्टियों की अहम भूमिका है। राजनीतिक पार्टियों का पारदर्शी, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुके है और राजनीतिक पार्टियों का प्रचार अभियान भी तेज होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी संपन्न करवाया जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन हो चुका है, 16 अगस्त तक इन सूचियों के लिए दावे व आपत्तियां दर्ज की गई हैं। अब 26 अगस्त को दावे व आपत्तियों के निपटान उपरांत 27 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। यह जानकारी एडीसी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साप्ताहिक बैठक में दी। अवसर पर एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव के अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि व चुनाव कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।
भारत निर्वाचन आयोग ने की 15वीं हरियाणा विधानसभा आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा – डीसी
हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट पर 1 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 4 अक्टूबर को घोषित होंगे नतीजे
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
जिला झज्जर की चार विधानसभा सीट बेरी, बहादुरगढ़, झज्जर और बादली के लिए होंगे चुनाव
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की ओर से हरियाणा के 15वीं विधानसभा आम चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही संपूर्ण हरियाणा प्रदेश सहित झज्जर जिला में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 को चुनाव होंगे तथा शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, जिसकी सभी को सख्ती से पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला की चार विधानसभा सीट बेरी, बहादुरगढ़, झज्जर और बादली के लिए चुनाव होंगे। ऐसे में हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से गुरूवार 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा गुरूवार 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत मंगलवार 1 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा शुक्रवार 4 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
शांतिपूर्ण चुनाव कराना मुख्य लक्ष्य – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएगी।

पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर विशाल रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि
झज्जर, 16 अगस्त, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाकर अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की। मुकेश शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी का जन्म 25 दिसम्बर, 1924 में ग्वालियर, मध्यप्रदेश में हुआ था। वह बचपन से माँ भारती की सेवा के प्रति समर्पित रहते थे। उनका अंदाज व कार्य करने का तरीका हर किसी को अपनी और आकर्षित करता था। प्रधानमंत्री के पद पर रहते उन्होंने पोखरण विस्फोट के द्वारा भारत को परमाणु सम्पन राष्ट्र बनाया। कारगिल युद्ध में भी उन्होंने अपने अंदाज से पाकिस्तान को झुकने के लिए मजबूर कर दिया था। उनके कार्य के आधार पर पहले उनकों पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया फिर बाद में उनकों भारतरत्न से अलंकृत किया गया। वह एक श्रेष्ठ कवि भी थे। इस चैपाल रंगोली में देवीदत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, सहजराम शर्मा, राजेश शर्मा, रमेश कौशिक, राधेश्याम कौशिक, नशीब कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को नमन किया।
