बेरी हल्के का खत्म होगा सूखा, खिलेगा कमल – नीलम अहलावत
प्रदेश में तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार – नीलम अहलावत
झज्जर, 21 अगस्त, अभीतक:- दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान एवं महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलम अहलावत नें क्षेत्र के गांव अच्छेज व पहाड़ीपुर गांव में लोगो के बीच पहुंचकर सूबे की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि जिस प्रकार सरकार बिना किसी भेदभाव के चाहे किसी हल्के में भाजपा का विधायक हो या विपक्ष का उन सभी हल्को में समान विकास कराने का काम किया है, बिना खर्ची-पर्ची के भ्रष्टाचार रहित तरीके के नौकरियां देने का काम किया है और चैतरफा विकास कि बयार बह रही है उसको देखते हुए बेरी हल्के में भी कमल खिलाने का काम क्षेत्रवासी करेंगें। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी नें हरियाणा में अनेक ऐसे जनहित के काम किए है जिनसे अंतिम और वंचित वर्ग हमेशा अछूता रहा था। भाजपा ने शुरुवात से ही मिशन मोड में काम किया है। पहले की सरकारों में पर्ची व खर्ची का बोलबाला था। जबकि भाजपा राज में युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां मिली। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस कुप्रथा को समाप्त किया। भाजपा सरकार नें पूरे प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां देकर युवाओं के साथ न्याय किया। नीलम अहलावत क्षेत्र के गांव-गांव जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने का काम कर रहीं हैं। नीलम अहलावत ने कहा कि भाजपा की नीतियों की बदौलत जनता का सरकार में विश्वास बढ़ा है जिसके मद्देनजर आगामी विधानसभा चुनाव मे तीसरी बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र का साकार किया। भाजपा सरकार ने हर-वर्ग को राहत देने का प्रयास किया।
संकुल मुखिया की एफएलएन कार्यकम के सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका’
झज्जर, 21 अगस्त, अभीतक:- खण्ड बहादुरगढ़ की बीपीआईयू समीक्षा मीटिंग का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में जिला झज्जर एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर डॉ सुदर्शन पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सभी बीआरपी व एबीआरसी तथा सभी क्लस्टर मुखिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में सुदर्शन पूनिया ने कहा कि सीआरसी की निपुण कार्यक्रम के सफल संचालन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है और विभागीय निर्देशानुसार उनको भी अब स्कूल विजिट करते हुए निपुण हरियाणा मेंटर एप पर अपनी निरीक्षण रिपोर्ट अपडेट करनी है। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से मेंटर एप के उपयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक व मेंटर का साझा प्रयास ही हमारे बच्चों के चहुँमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। डॉ सुदर्शन पुनिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों में सभी शिक्षक व बच्चों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने निपुण डैशबोर्ड के बारे में विस्तारपूर्वक बताया एवं सभी सीआरसी को उनके हर माह विजिट टारगेट के बारे में अवगत करवाया।सक्षम सहयोगी सुमन ने शिक्षक संदर्शिका एवं वर्कबुक के उचित उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक से समझाया। साथ ही एबीआरसी नीलम द्वारा जुलाई महीने में खंड बहादुरगढ़ में मेंटर्स द्वारा की गई तीसरी कक्षा का प्रवाहपूर्ण पठन ड्राइव का परिणाम प्रस्तुत किया गया। सभी क्लस्टर मुखिया ने अपने क्लस्टर के विद्यालयों के निरीक्षण से संबंधित अनुभव भी सांझा किए। मीटिंग में सभी क्लस्टर मुखिया, एबीआरसी, बीआरपी सहित खंड कार्यालय से कविता, प्रवीण आदि भी उपस्थित रहे।
tKxOa54cz1 Date of joining letter to DEO
सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का पालन करना व दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य – पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार
झज्जर, 21 अगस्त, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस ने यातायात के नियमों का पालन करना क्यों है जरूरी व यातायात के नियमों का पालन न करने से आमजन को होने वाली हानी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी शहर का यातायात सुव्यवस्थित रह सके। इसके लिए यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है, क्योंकि छोटी सी भी गलती हो जाने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। यातायात के नियमों के पालन के अभाव में किसी की भी जान जा सकती है जिसका खामियाजा परिवार के लोगों को भुगतना पड़ सकता है। इसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने से ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात पायी जा सकती है।अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटना की संभावना भी कम होगी और सही-सलामत आप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं। विशेष कर मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए।सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख मागों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला रखा है।वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनें। मार्गों पर वाहनों की गति को नियंत्रण में रखें। कभी ओवरटेक न करें।आंकड़े बताते हैं कि ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज और अनियंत्रित रफ्तार के कारण ही होती हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन भी इसमें एक बड़ा कारण है। यातायात के निर्देशों का पालन करने से खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी सुरक्षित रख सकते हैं। जो चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं, ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाता है। जो लोग यातायात नियमों को तोड़ते हुए पाए जाते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाता है। यह अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग मोटरसाइकिल पर पूरे परिवार को ही बिठा लेते हैं। चार-चार बच्चों को एक साथ बिठा लेते हैं। यह उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। खुद व परिवार की सुरक्षा के साथ औरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना जरूरी है। किसी भी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत भर नहीं होती, पूरा परिवार उजड़ जाता है।
वाहन चलाते समय निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें
1.वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग जरूर करें
2.शराब पीकर कभी भी वाहन नहीं चलाएं।
3.वाहन नियंत्रित गति में व निर्धारित साइड में ही वाहन चलाएं।
4.कभी भी वाहन को ओवरटेक न करें।
5.यातायात नियमों का पालन करें।
6.जेब्रा क्रासिंग का पालन करें।
7. चैराहे और दो मुहान पर स्पीड कम रखें।
8. वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करें।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षित यात्रा करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात के नियमों कि अनदेखी नहीं करनी चाहिए। ओवरटेक कभी नहीं करें। ओवरटेक और लहरिया कट वाहन चलाने पर जुर्माना का प्रावधान है। आप यातायात के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित अपने परिवार के पास पहुंचे इसके लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता के अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
जिला के 54 पुलिस कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा, 54 एएसआई बने एसआई
बहादुरगढ़, 21 अगस्त, अभीतक:- झज्जर जिला पुलिस में तैनात 54 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। पुलिस कमिश्नर झज्जर बी सतीश बालन के अनुमोदन व निर्देशानुसार झज्जर जिला के 54 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति देकर उन्हें उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। झज्जर जिले में पदोन्नति जिन 54 कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है उनमें एएसआई पुनीत कुमार 857, राजेश कुमार 799, साधुराम 552, सतीश कुमार 814, कृष्ण 26, लोकमणी 889, कुलदीप 198, अशोक 1158,देवेंद्र173, मनवीर530, पदम कुमार 140, सतवीर124, सज्जन सिंह605, सतीश कुमार 274, पवन कुमार278, कर्मवीर 220, गौतम 888, संजय 974, राजकुमार 372, विनोद 719, जगदीश 263, नरेश 504, मनोज 1067, तानसिंह 439, सज्जन सुनील 765, सुनील 963, संदीप 209, रविंद्र 874, सतवीर 925, सज्जन 709, मनजीत 04, दिलावर 537, विजय 953, अमित 851, रामनिवास 290, अनिल कुमार 11, जसदेव 706, पंकज 797, धर्मवीर 831, सत्यवान 682, शमशेर 825, जितेंद्र 844, वीरेंद्र 931, अतर सिंह 451, सुनील 277, भरपूर 534, राजेंद्र 83, व चार महिला कर्मचारी मंजू 582, मुनेश 1149, सुनीता 908, रीना 993 झज्जर को सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली है। पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस ने पदोन्नती पाने वाले कर्मचारियों को स्टार लगाकर उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपेक्षा करता हूं कि नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थानाध्चैकी में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग व निष्पक्षता के सूत्र पर चलकर सभी पुलिस विभाग की छवि को निखारने का कार्य करेंगे।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 21 अगस्त, अभीतक:- मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपीयो को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश ने बताया कि राहुल निवासी गांव लड़रावन कि 25 जून 2024 स्वस्तिक हॉस्पिटल के सामने से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुभाष की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया। प्रोडक्शन वांरट पर लिए गये आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल पहले ही चैकी शहर बेरी की पुलिस टीम ने बरामद कर ली है। आरोपियों से मौका घटनास्थल की निशानदेही करवाई गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील व शिवम दोनों निवासी बेरी जिला झज्जर को निशानदेही के बाद वापिस अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पंचकूला
मेनफिस्टो कमेटी की बैठक के बाद प्रेसवार्ता
एक सुझाव की पेटी रखी जाएगी – ओपी धनखड़
22 जिलों में रखी जाएगी पेटी – ओपी धनखड़
सभी जिलों के हिसाब से ड्यूटी लगेगी- ओपी धनखड़
महिलाओं से जुड़े हुए सुझाव की ड्यूटी किरण चैधरी देखेगी – ओपी धनखड़
आज अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई – ओपी धनखड़
सभी बड़े नेताओं की ड्यूटी लगाई गई- ओपी धनखड़
हर ब्लॉक, केंद्रों तक जाएगी संकल्प पत्र रथ यात्रा- ओपी धनखड़
बीजेपी कार्यालय में सुझाव पेटी रखी जाएगी – ओपी धनखड़
एक मिस कॉल नंबर से लिंक भेज कर सुझाव दे सकेंगे- ओपी धनखड़
रोहतक में 29 अगस्त को घोषणा पत्र की दूसरी बैठक होगी – ओपी धनखड़
स्थानीय मुद्दों को लेकर भी चर्चा की जाएगी- ओपी धनखड़
एक सप्ताह में संकल्प पत्र को लेकर सुझाव देंगे -ओपी धनखड़
29 तारीख को अगली बैठक होगी- ओपी धनखड़
7 दिन का समय सबको दिया जाएगा- ओपी धनखड़
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
चुनाव लोकतंत्र का आधार है और इसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता – डीसी
डीसी ने चुनाव तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
फील्ड में अलर्ट मोड पर रहें टीमें, एमसीसी उल्लंघन की शिकायतों का त्वरित समाधान करे
झज्जर, 21 अगस्त, अभीतक:- आगामी विधानसभा चुनाव को सुचारु और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले के सभी विभागाध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से चुनावी कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव लोकतंत्र का आधार है और इसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक के दौरान चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, जिसमें मतदान केंद्रों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और मतदान कर्मचारियों की तैनाती पर चर्चा की गई। डीसी ने कहा सभी विभाग चुनाव ड्यूटी के लिए अपनी कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी की जानकारी पूरी गंभीरता के साथ त्रुटि रहित भेजें। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों में आदर्श आचार संहिता की सौ फीसद पालन सुनिश्चित करें व किसी भी प्रकार की राजनीतिक चुनाव प्रचार सामग्री पब्लिक प्रॉपर्टी पर नहीं लगी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एफएसटी टीमें बूथों पर विजिट अवश्य करें व कोई कमी नजर आने पर सूचित करें ताकि समय रहते व्यवस्था दुरुस्त की जा सकें। सी-विजिल की शिकायतों पर एक्शन लेने के बाद तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। इस मौके पर डीसीपी शशांक कुमार साव, एसडीएम रविंद्र यादव, डीएमसी परवेश कादयान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशां तंवर, इलेक्शन नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष मौजूद रहें
कोई भी नया कार्य व टेंडर नहीं होगा
डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के दौरान किसी भी नए विकास कार्य की शुरुआत ना करें और ना ही किसी कार्य का टेंडर करें। उन्होंने कहा कि जो कार्य आचार संहिता लगने से पूर्व शुरू हो चुके हैं वह प्रगति पर रहेंगे। इसके अलावा कोई नया विकास कार्य नहीं होगा।
चुनाव ड्यूटी में तैनात स्टाफ का मतदान सुनिश्चित करें
डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले स्टाफ का मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी कर रहे स्टाफ को फॉर्म 12 व 12 ए के जरिये मतदान की सुविधा होगी। जिले से बाहर के कर्मचारी बैलेट पेपर के जरिये मतदान कर सकेंगे। इन कर्मचारियों लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
सेक्टर सुपरवाइजर क्षेत्र का निरीक्षण करें
डीसी ने कहा कि सभी सेक्टर सुपरवाइजर की जल्दी संबंधित एसडीएम मीटिंग लेंगे। सभी सेक्टर अपने क्षेत्रों का गहनता के साथ दौरा करें ताकि क्षेत्र से सही से वाकिफ हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी एफएसटी व एसएसटी टीमें पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करें। चुनाव आयोग द्वारा सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है।
शपथ पत्र लेकर प्रकाशित करनी होगी चुनाव प्रचार सामग्री
चुनाव प्रचार सामग्री में प्लास्टिक का इस्तेमाल प्रतिबंधित
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत जिलाधीश ने पारित किए आदेश
झज्जर, 21 अगस्त, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव सामग्री के प्रकाशन को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए हैं। आदेशों के तहत प्रकाशकों को जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के नियमों की पालना करनी होगी। चुनाव सामग्री पर प्रकाशक को प्रकाशक के साथ-साथ प्रकाशित करवाने वाले व्यक्ति, संस्थान या पार्टी आदि का नाम एवं पता भी प्रकाशित करना होगा। इसके अलावा प्रकाशक को चुनाव सामग्री प्रकाशित करवाने वाले का एक शपथ पत्र भी लेना होगा जिसमें दो व्यक्तियों के हस्ताक्षर होने अनिवार्य होंगे जो उक्त व्यक्ति को निजी तौर पर जानता हो। आदेशों के अनुसार निर्धारित समय अवधि में प्रकाशन को राज्य स्तर पर मुख्य चुनाव अधिकारी व जिला स्तर पर प्रकाशन करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचना देनी होगी। इसके अलावा प्लास्टिक से किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री का निर्माण करने पर प्रतिबंध है। इन आदेशों की अनुपालना नहीं किए जाने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई होगी। प्रिंटिंग को लेकर ये आदेश सरकारी प्रिंटिंग प्रेस पर लागू नहीं होंगे।
बिना अनुमति चुनाव प्रचार पर सख्ती, फ्लाइंग स्क्वाड टीमें करेंगी कार्रवाई
बगैर अनुमति चुनाव प्रचार सामग्री लगाने पर रोक, डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
जिलाधीश के आदेश : प्रिवेंशन ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत बिना अनुमति प्रचार पर होगी कानूनी कार्रवाई
झज्जर, 21 अगस्त, अभीतक:- विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में बिना अनुमति के किसी भी निजी भवन और संपत्ति पर झंडा, पोस्टर, बैनर सहित दीवारों पर स्लोगन इत्यादि लिखने पर प्रिवेंशन ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पुलिस व संबंधित एजेंसियों को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। चुनाव के मद्देनजर गठित एफएसटी टीमों को भी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। डीसीपी मुख्यालय को फ्लाइंग स्क्वाड गठन करने के आदेश जारी किए। फ्लाइंग स्क्वायड सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव से संबंधित पोस्टर, बैनर लगाने वालों पर आदर्श आचार संहिता के तहत एक्शन लेगी। किसी भी भवन पर इस तरह की प्रचार सामग्री लगाने के लिए मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र अथवा स्वीकृति पत्र अवश्य लेना होगा। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश अनुसार अनुमति लिए बिना लगाए गए झंडे और अन्य सामग्री के लिए संबंधित उम्मीदवार, पार्टी, व्यक्ति या संगठन के विरुद्ध डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई प्रत्याशी निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के प्रचार सामग्री लगाता है, तो भारतीय दंड संहिता की धारा 425, 426, 527 और 433 के तहत तथा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट और म्यूनिसिपल नियमावली के तहत भी कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है। किसी भी सार्वजनिक भवन अथवा संपत्ति पर चुनाव प्रचार संबंधी किसी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाना भी गैरकानूनी है। इसके अतिरिक्त किसी भी साइन बोर्ड, मील पत्थर, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, हाइवे, नोटिस बोर्ड और यात्रियों व आम जनता की सुविधा के लिए लगाए गए नोटिस बोर्ड इत्यादि पर भी इस तरह की चुनाव प्रचार सामग्री लगाना उक्त एक्ट की परिभाषा में आता है। चुनाव के दौरान निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री को प्रयोग करने के लिए संबंधित संपत्ति मालिक व निर्धारित प्रक्रिया के तहत अनुमति लेना अनिवार्य है।
रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार रहेगा प्रतिबंधित
जिलाधीश ने धारा 163 के तहत जारी किए आदेश, लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार के लिए लेनी होगी अनुमति
झज्जर, 21 अगस्त, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार से संबंध में भारतीय नागरिक संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए उचित प्रतिबंध लगाए हैं। आदेशों के अनुसार चुनाव अवधि के दौरान, लाउडस्पीकर का उपयोग, चाहे वह किसी भी प्रकार के वाहनों पर लगाया गया हो, या चुनाव प्रचार के लिए सार्वजनिक बैठकों में स्थिर स्थिति में किया गया हो, केवल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। लाउडस्पीकर के द्वारा रात्रि 10 से सुबह 6 बजे के बीच चुनाव प्रचार व अन्य गतिविधि नहीं की जा सकेगी। आदेशों की उल्लंघना पर लाउडस्पीकरों को उपकरणों सहित जब्त कर लिया जाएगा। सभी राजनीतिक दल, उम्मीदवार और ट्रक, टेम्पो, कार, टैक्सी, वैन, तिपहिया वाहन, स्कूटर, साइकिल, रिक्शा आदि सहित चलती गाड़ी पर लाउडस्पीकर का उपयोग करने की संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी से पूर्वानुमान लेनी होगी व पंजीकरण पहचान संख्या सूचित करनी होगी। अगर कोई भी वाहन जिस पर उक्त लिखित परमिट के बिना लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाता है, उसे लाउडस्पीकर और उपकरणों के साथ तुरंत जब्त कर लिया जाएगा। राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं, समर्थकों और समर्थकों द्वारा उपरोक्त निर्देश के किसी भी उल्लंघन या गैर-अनुपालन को गंभीरता से लिया जाएगा और भारतीय न्याय संहिता 223 और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस और अन्य लोक सेवकों पर लागू नहीं होगा।
शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 163 लागू
झज्जर, 21 अगस्त, अभीतक:- जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में धारा 163 लागू करते हुए बगैर अनुमति के पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने सहित अन्य प्रतिबंध लगाए हैं। आदेशों के तहत नागरिकों के घातक हथियार, फायर आर्म, गंडासा, किरपाण, चाकू, कुल्हाड़ी, जेली, लाठी लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अन्य कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। जिलाधीश द्वारा भारतीय सुरक्षा संहिता 2023 के तहत पारित यह आदेश आगामी 43 दिनों तक लागू रहेंगे।
बिना अनुमति चुनाव प्रचार पर सख्ती, फ्लाइंग स्क्वाड टीमें करेंगी कार्रवाई
बगैर अनुमति चुनाव प्रचार सामग्री लगाने पर रोक, डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
जिलाधीश के आदेशरू प्रिवेंशन ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत बिना अनुमति प्रचार पर होगी कानूनी कार्रवाई
झज्जर, 21 अगस्त, अभीतक:- विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में बिना अनुमति के किसी भी निजी भवन और संपत्ति पर झंडा, पोस्टर, बैनर सहित दीवारों पर स्लोगन इत्यादि लिखने पर प्रिवेंशन ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पुलिस व संबंधित एजेंसियों को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। चुनाव के मद्देनजर गठित एफएसटी टीमों को भी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वायड सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव से संबंधित पोस्टर, बैनर लगाने वालों पर आदर्श आचार संहिता के तहत एक्शन लेगी। किसी भी भवन पर इस तरह की प्रचार सामग्री लगाने के लिए मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र अथवा स्वीकृति पत्र अवश्य लेना होगा। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश अनुसार अनुमति लिए बिना लगाए गए झंडे और अन्य सामग्री के लिए संबंधित उम्मीदवार, पार्टी, व्यक्ति या संगठन के विरुद्ध डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई प्रत्याशी निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के प्रचार सामग्री लगाता है, तो भारतीय दंड संहिता की धारा 425, 426, 527 और 433 के तहत तथा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट और म्यूनिसिपल नियमावली के तहत भी कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है। किसी भी सार्वजनिक भवन अथवा संपत्ति पर चुनाव प्रचार संबंधी किसी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाना भी गैरकानूनी है। इसके अतिरिक्त किसी भी साइन बोर्ड, मील पत्थर, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, हाइवे, नोटिस बोर्ड और यात्रियों व आम जनता की सुविधा के लिए लगाए गए नोटिस बोर्ड इत्यादि पर भी इस तरह की चुनाव प्रचार सामग्री लगाना उक्त एक्ट की परिभाषा में आता है। चुनाव के दौरान निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री को प्रयोग करने के लिए संबंधित संपत्ति मालिक व निर्धारित प्रक्रिया के तहत अनुमति लेना अनिवार्य है।
राज्यसभा चुनाव में हरियाणा से भाजपा की किरण चैधरी होंगी उम्मीदवार
चंडीगढ़, 21 अगस्त, अभीतक:- राज्यसभा उपचुनाव में हरियाणा से भाजपा की उम्मीदवार किरण चैधरी ने कहा, वे सबसे पहले भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पीएम मोदी, मनोहर लाल खट्टर, जे.पी. नड्डा और नायब सिंह सैनी समेत सभी विधायकों का धन्यवाद करती हैं। हमारे परिवार का भाजपा के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों से प्रभावित होकर मैं भाजपा में शामिल हुई हूं। हमेशा से मैंने बहुत ईमानदारी और नीयत के साथ काम किया है और आने वाले समय में भी मैं राज्यसभा में हरियाणा के सभी विषयों को उठाऊंगी।
किरण चैधरी ने नामांकन दाखिल किया’
मुख्यमंत्री नायब सैनी रहे मौजूद’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी रहे मौजूद
सह – प्रभारी बिप्लब देब भी विधानसभा में मौजूद
जगाधरी टिकट को लेकर बोले कंवरपाल गुर्जर’
टिकट को लेकर हाई कमान लगा निर्णय – कंवरपाल गुर्जर
बीजेपी ने किया बिना भेदभाव के काम – कंवर पाल गुर्जर
हर क्षेत्र का किया गया विकास – कंवरपाल गुर्जर
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 25 को
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
26 को आ सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट!
जम्मू कश्मीर और हरियाणा को लेकर बैठक
भाजपा मुख्यालय में शाम 7 बजे होगी बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में रहेंगे मौजूद
भाजपा सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही है – अभय सिंह चैटाला
मुख्यमंत्री आचार संहिता लगने के बाद से ही लगातार मतदाताओं को रिझाने के लिए सरकारी नौकरी देने, अधिकारियों के ट्रांसफर करने समेत अन्य लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं
भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में तो सरकारी नौकरियां दी नहीं और अब आचार संहिता लगने के बाद भी वोट लेने के लिए रेवडियां बांट कर युवाओं के साथ छल कर रही है
हरियाणा में लोगों के सामने इनेलो बसपा गठबंधन सबसे विश्वसनीय विकल्प है और जनता इनेलो बसपा पर अपना भरोसा जताकर गठबंधन की सरकार बनाने को पूरी तरह से तैयार है
चंडीगढ़, झज्जर, 21 अगस्त, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने भाजपा सरकार पर आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा हरियाणा में 16 अगस्त को आचार संहिता लगाने के बाद भी भाजपा सरकार लगातार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती आ रही है। आज भी भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री सरकारी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री समेत कोई भी मंत्री सरकारी बिल्डिंग, सरकारी वाहनों का इस्तेमाल समेत मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई भी सरकारी नौकरी देने का विज्ञापन और अन्य लाभ देने की घोषणाएं नहीं कर सकते। लेकिन मुख्यमंत्री आचार संहिता लगने के बाद से ही लगातार मतदाताओं को रिझाने के लिए सरकारी नौकरी देने, अधिकारियों के ट्रांसफर करने समेत अन्य लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ही नारायणगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने जैसी लोकलुभावन घोषणा की हैं। वहीं मंत्री सरकारी भवनों में प्रेस वार्ता कर सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। एक मंत्री ने तो सार्वजनिक तौर पर कहा है कि अगर किसी और दल की सरकार बनी तो भाजपा की केंद्र की सरकार छ महीने में उसे तोड़ कर भाजपा की सरकार बना देगी। उन्होंने हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सरकार द्वारा सरकारी नौकरी देने के लिए घोषणा करने और विज्ञापन देने को सही ठहराने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा चुनाव आयोग भी भाजपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ रहा है। जबकि राष्ट्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में तो सरकारी नौकरियां दी नहीं और अब आचार संहिता लगने के बाद वोट लेने के लिए रेवडियां बांट कर युवाओं के साथ छल कर रही है। आज हरियाणा में लोगों के सामने इनेलो बसपा गठबंधन सबसे विश्वसनीय विकल्प है और जनता इनेलो बसपा पर अपना भरोसा जताकर गठबंधन की सरकार बनाने को पूरी तरह से तैयार है। इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही पहली कलम से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा।
विस चुनाव में प्रत्याशियों की हर चुनावी खर्च गतिविधियों की होगी वीडियोग्राफी
बारीकी से अवलोकन के लिए हर विधानसभा के लिए नोडल अधिकारी के नेतृत्व में वीडियो वीविंग टीम गठित
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने जारी किए आदेश
रेवाड़ी, 21 अगस्त, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में प्रत्याशियों की हर चुनावी गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी और वीडियोग्राफी का भी वीडियो वीविंग टीम द्वारा बारीकी से अवलोकन किया जाएगा। डीसी एवं जिला जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा द्वारा नोडल अधिकारी के नेतृत्व में जिला की तीनों विधानसभाओं बावल, कोसली व रेवाड़ी के लिए अलग-अलग वीडियो वीविंग टीम का भी गठन किया है जो वीडियो का बारीकी से अवलोकन करेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए एमई एमसी धारूहेड़ा सत्यप्रकाश, एमई एमसी बावल सुनील कुमार व जेई एचवीपीएन सतीश कुमार, कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिए एडीओ एएससीओ कार्यालय रेवाड़ी, जेई एचएसएएमबी रेवाड़ी आशुतोष, लिपिक बीडीपीओ नाहड़ कुलदीप सिंह तथा तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीई विजिलेंस सब डिविजन रेवाड़ी, विशाल हुड्डा, लेखाकार डीएफएससी रेवाड़ी सुखपाल व जेई एचएसवीपी रेवाड़ी रोहित कुमार की वीडियो सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। उक्त सभी सर्विलांस टीमें चुनाव प्रक्रिया के दौरान रैलियों, जनसभा और रोड शो व अन्य किसी प्रकार के चुनावी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करवाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा चुनावी जनसभा-रैलियों व रोड शो आदि का आयोजन किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव में होने वाले प्रत्येक खर्च का हिसाब रखा जाएगा और वह चुनावी खर्च में जुड़ेगा। इसी के चलते प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न वीडियो टीमों का गठन किया है तो प्रत्याशियों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करेंगी, जिसमें कुर्सी, पंडाल, मंच और वहां पर दिए जाने जलपान आदि की वीडियोग्राफी करेंगी, जिससे खर्च का पता चल सके। उन्होंने बताया कि चुनावी रैली व जनसभा और रोड शो आदि की वीडियोग्राफी का भी बारीकी से अवलोकन किया जाएगा ताकि सभी प्रकार का खर्च का पता चल जाए।
चुनाव के संबंध में मांगी गई जाने वाली सूचनाएं जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं विभागाध्यक्ष – जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी ने कहा- ड्यूटी के प्रति गंभीर व वफादार रहे अधिकारी व कर्मचारी
झज्जर, 21 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने जिला में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों व बोर्ड, निगम, सरकारी व अर्ध सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा चुनाव-2024 के संबंध में मांगी जाने वाली जरूरी सूचनाएं को बिना किसी विलंब के जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं। सूचनाएं देने में ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत निवार्चन आयोग द्वारा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सरकारी, अर्द्ध सरकारी, बोर्ड व निगम आदि से समय-समय पर जरूरी सूचनाएं मांगी जाती हैं, जिनको निर्धारित समय पर भिजवाना जरूरी होता है। ऐसे में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सूचनाएं प्रदान करने में ढिलाई न बरतें। मांगी जानी वाली जानकारी तुरंत प्रभाव से दें। जिला निर्वाचन अधिकारी आवश्यक जानकारी अविलंब उपलब्ध कराने के साथ-साथ जिला के सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि वे उनकी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। इसके साथ ही अपने-अपने कार्यालय में स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि किसी भी जरूरत के समय उनसे जरूरी कार्य लिया जा सके। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारत निर्वाचन आयोग व हरियाणा चुनाव आयोग को लिखा जाएगा। ऐसे में अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी अपनी-अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर व वफादार रहे।
विधानसभा चुनाव : एमसीएमसी का गठन
पेड न्यूज पर रखेगी विधानसभा चुनाव में पैनी नजर : जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राजनीतिक चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेगी कमेटी
उम्मीदवारों को मतदान या मतदान के पहले दिन विज्ञापन छपवाने की लेनी होगी स्वीकृति
रेवाड़ी, 21 अगस्त, अभीतक:- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा में पहली अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के दौरान उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार पर निरंतर निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी चुनाव के दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राजनीतिक चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेगी। इसके अलावा पेड न्यूज पर कार्रवाई करना व मीडिया माध्यमों पर चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पूर्व प्रमाण पत्र प्रदान करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने आदर्श आचार संहिता के अनुरूप राजनीतिक दलों से प्रचार करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर उम्मीदवार व राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री के प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र लेना होगा वहीं प्रिंट मीडिया में मतदान से पहले व मतदान के दिन प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के लिए भी एमसीएमसी कमेटी से प्री सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस विज्ञापन के लिए भारत निर्वाचन आयोग से रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवारों सहित अन्य उम्मीदवारों को निर्धारित समय पूर्व एमसीएमसी कमेटी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। एमसीएमसी कमेटी विज्ञापन सामग्री की जांच कर अपनी स्वीकृति या अस्वीकृति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि पंपलेट, इश्तहार, बैनर, एलईडी आदि विज्ञापन सामग्री के लिए भी चुनाव आयोग ने दरें निर्धारित की हुई हैं, उसी अनुसार उम्मीदवार के चुनाव खर्च में राशि जोड़ी जाएगी।
राष्ट्रपति ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में 1536 विद्यार्थियों-शोधार्थियों को दी डिग्रियां
भारत की राष्ट्रपति ने चैथी औद्योगिक क्रांति में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर बल दिया
शिक्षण संस्थानों को पूर्व छात्र संघ के योगदान को मजबूत एवं प्रभावशाली बनाना होगा: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु
उच्च शिक्षा सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है हरियाणा की बेटियांः राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़, 21 अगस्त, अभीतक:- भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज कहा कि चैथी औद्योगिक क्रांति की चुनौतियों का सामना करने और इससे पैदा होने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए देश में जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। राष्ट्रपति ने शिक्षण संस्थानों को पूर्व छात्र संघ के योगदान को भी मजबूत एवं प्रभावशाली बनाने का सुझाव दिया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु आज हरियाणा के फरीदाबाद में जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के पंचम दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहीं थी। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल हरियाणा एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर भी उपस्थित रहे। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु की उपस्थिति में विद्यार्थियों को उपाधि, पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये। दीक्षांत समारोह में सभी छात्र-छात्राएं पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में नजर आये, जोकि ड्रेस कोड का हिस्सा था। दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2023 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले 1536 विद्यार्थियों और शोधार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई, जिसमें 998 स्नातक, 525 स्नातकोत्तर और 13 पीएचडी शामिल रहे। डिग्री प्राप्त करने वालों में 874 छात्र और 662 छात्राएं हैं। इसके अलावा, समारोह में दो मेधावी छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया, जिनमें से 75,000 रुपये राशि का एक राज्यपाल-कुलाधिपति स्वर्ण पदक ओवरऑल बीटेक टॉपर छात्रा इशिता जुनेजा को दिया गया तथा 65,000 रुपये राशि का एक मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक ओवरऑल बीटेक गल्र्स टॉपर छात्रा काजल शर्मा को दिया गया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने दीक्षांत समारोह पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में उपाधि प्राप्त कर रहे 13 शोद्यार्थियों में आठ छात्राएं है जो दर्शाता है उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में हमारी बेटियां आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 43 प्रतिशत बेटियां है और वे चाहती है कि यह अनुपात और बेहतर हो। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने विश्वविद्यालय में जे.सी. बोस यंग साइंटिस्ट अवार्ड की शुरूआत तथा शोध के लिए सीड मनी जैसे प्रावधानों का उल्लेख करते हुए शोध को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा औद्योगिक एवं अकादमिक संस्थानों के साथ समझौतों तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा विश्वविद्यालय में स्थापित सेंटर आफ एक्सीलेंस जैसी पहलों का भी उल्लेख किया। राष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा हरित क्रांति का प्रदेश है। इस राज्य ने देश की खाद्यान्न आत्मनिर्भरता में अहम भूमिका निभाई है। चैथी औद्योगिक क्रांति में शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय शोध एवं अनुसंधान में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अन्य संस्थाओं को राह दिखा सकता है। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी अनुसंधान एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नीति में शोध की मानसिकता को मजबूत बनाने के लिए सभी उच्चतर शिक्षण संस्थानों में समग्र शिक्षा, स्नातक पाठ्यक्रमों में शोध एवं इंटर्नशिप के समावेशन आदि पर बल दिया गया है। देश में गुणवत्तायुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना की गई है। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि विश्वविद्यालय द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने तथा उसके लक्ष्यों के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने की पहल की जा रही है। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि यह संस्थान पांच दशकों से अधिक समय से युवाओं को कौशलवान एवं आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों की एक प्रभावशाली सूची है जो देश-विदेश में कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है तथा विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता एवं परामर्श प्रदान करने में मदद कर रहे है। उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षण संस्थानों को पूर्व छात्र संघ की भूमिका एवं योगदान को और अधिक मजबूत एवं प्रभावशाली बनाने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने महान वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस को आधुनिक विज्ञान का अग्रदूत बताते हुए कहा कि जे.सी. बोस का नाम सुनते ही प्रत्येक भारतीय को गर्व की अनुभूति होती है। राष्ट्रपति ने वनस्पति विज्ञान एवं रेडियो विज्ञान में जे.सी. बोस के अध्ययन एवं अनुसंधान का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यार्थी उनके जीवन एवं कार्यों से प्रेरणा लेकर टेक्नोलाॅजी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। शोध गतिविधियों में महिला शोद्यार्थियों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उच्च शिक्षा में प्रदेश की बेटियां आगे बढ़ रही है और शोध में लड़कों की तुलना में उनकी भागीदारी उत्साहनजक है जो दर्शाता है कि हरियाणा की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने प्रौद्योगिकीय स्नातकों से आह्वान किया कि वे देश को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व पटल पर उच्च स्तर पर प्रतिष्ठित करने में अपनी भूमिका निभाये। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि महान वैज्ञानिक जे.सी. बोस के नाम पर इस विश्वविद्यालय का नामकरण इसे वैश्विक पहचान दिलायेगा। उन्होंने दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय को शुभकामनायें दी तथा उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पहले कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने अपने स्वागतीय संबोधन में अतिथियों का अभिनंदन किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुलपति ने विगत वर्षों की विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न गुणवत्ता मानदंडों पर खुद को साबित किया है। इस समय विश्वविद्यालय में 60 से अधिक पाठ्यक्रम पढ़ाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक 2023-24 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 को लागू करने की पहल की है तथा विश्वविद्यालय शोध कार्यों, स्टार्टअप, नवाचार एवं प्लेसमेंट गतिविधियों पर विशेष प्रोत्साहन दे रहा है। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, पुलिस आयुक्त श्री ओ.पी. नरवाल, जिला उपायुक्त श्री विक्रम सिंह, विश्वविद्यालय की विभिन्न निकायों के सदस्य, पूर्व छात्र संघ के सदस्य और जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
सिर्फ नौकरी पाने के लिए नहीं, जीवन को सार्थक बनाने के लिए ज्ञान अर्जित करें – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
हरियाणा के राज्यपाल ने फरीदाबाद के एसलॉन इंस्टिट्यूट के दीक्षांत समारोह तथा लिंग्याज विद्यापीठ द्वारा आयोजित रंगमंच कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
चंडीगढ़, 21 अगस्त, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि एसलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ-साथ सीखने, नवाचार और समग्र विकास का एक प्रतीक है। यह केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं है। यह आध्यात्मिक समुदाय द लास्ट सेंटर की एक प्रबुद्ध समाज के निर्माण की प्रतिबद्धता का एक जीवंत प्रमाण है। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज बुधवार को फरीदाबाद स्थित एसलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसलॉन इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल एवं निदेशक डॉ. सुदर्शन गोस्वामी उपाध्यक्ष प्रकाश, सदस्य बोर्ड ऑफ गवर्नर्स सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेश गर्ग, डीन कॉलेज जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी फरीदाबाद डॉ. तिलकराज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि छात्रों को सिर्फ नौकरी प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए ज्ञान अर्जित करना चाहिए। जब वह इस राह पर अपने कदम आगे बढ़ाएंगे तब वे नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे। राज्यपाल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों और युवा दिमागों को समाज में सकारात्मक योगदान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान आज जो कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक, सीएसई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सीएसई डेटा साइंस, सीएसई साइबर सुरक्षा, सीएसई मशीन लर्निंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, सीएसई और एमई में एम.टेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए आदि विषयों में अपनी शिक्षा पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को उपाधि से अलंकृत कर रहा है। मैं उन सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद की लिंग्याज विद्यापीठ के ऑडिटोरियम रंगमंच का उद्घाटन किया
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज बुधवार को लिंग्याज विद्यापीठ में दीप प्रज्ज्वलित कर तथा रिबन काटकर लिंग्याज विद्यापीठ के ऑडिटोरियम “रंगमंच” का उद्घाटन किया। लिंग्याज विद्यापीठ के चांसलर पिचेश्वर गड़े ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत एकता की प्रार्थना के साथ हुई। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी पढ़ाई के साथ अन्य सांस्कृतिक, कला तथा खेल से जुड़ी गतिविधियों में भी जरूर भाग लें। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों को ऑडिटोरियम के उद्घाटन पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें वेलकम स्पीच, शॉर्ट फिल्म, अभिनंदन और विद्यापीठ के छात्रों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रो-वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) चिन्नैयन रामासुब्रमण्यम, डॉयरेक्टर डॉ. भावीक कुचिपुड़ी, रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सलवान, संयुक्त रजिस्ट्रार, इवेंट काउंसिल प्रमुख, समेत सभी विभाग प्रमुख, सभी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे।